दो दर्जन से अधिक कराटे खिलाड़ियों ने जीते बेल्ट
सीहोर। नगर के बीएसआई हेल्थ एंड स्पोर्ट्स मैदान में मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन आफ मार्शल आर्ट संस्था द्वारा बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कराटे कोच लखन ठाकुर, मु य रेफरी सोनू शर्मा, विमला ठाकुर और हेमंत कुशवाहा आदि ने यहां मौजूद जिले के उ दा कराटे खिलाड़ियों का बेल्ट स्तरीय परीक्षा में चयन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि रविवार को बीएसआई मैदान पर मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन आफ मार्शल आर्ट संस्था में जिला स्तरीय कराटे बेल्ट परीक्षा में बेल्टधारियों में येलो बेल्टधारी अमन जैन, शिवम, योगेश गोस्वामी, दुष्यंत चौहान, निखिल मीणा, सचिन रघुवंशी, शिवम रघुवंशी, नितिन रघुवंशी, अभिषेक प्रजापति, आशीष मीणा, अजय विश्वकर्मा, अंकित डाया, शिवम मीणा, मधुर विश्वकर्मा, अमन वर्मा, अंकित वर्मा, महेश परमार, सचिन परमार, अमित परमार, अभिषेक सोलंकी, आदित्य परमार। वही ओरेंज बेल्ट में अजहर खान और सौरभ पटेल एवं सुमित मेवाड़ा तथा जितेन्द्र वर्मा शामिल है। इन बेल्टधारियों ने लगातार छह घंटे अ यास के बाद बेल्ट प्राप्त किए है। इस अवसर पर अनेक खेलप्रेमियों ने कराटे बेल्टधारियों को बधाई दी है।