Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

राजगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 फरवरी )

$
0
0
योजनाआंे एवं कार्यक्त्रमांे के क्त्रियान्वयन के  ्रति गंभीर रहंे-कलेक्टर
  • टी.एल. बैठक सम् न्न

rajgarh news
राजग़ढ ०९ फरवरी,२०१४   शासन की कल्याणकारी एवं जनहितैषी कार्यक्त्रमांे के क्त्रियान्वयन मंे संबंधित अधिकारी-कर्मचारी गंभीर रहंे । वास्तविक एवं  ात्रांे को लाभ  हुंचे,यह सुनिश्चित करंे । यह निर्देश यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंे आयोजित समय सीमा मंे निराकरण संबंधित साप्ताहिक बैठक मंे कलेक्टर श्री आनन्द कुमार र्श्मा द्वारा दिए गये । श्री शर्मा हितग्राही मूलक योजनाआंे के लक्ष्यांे एवं उ लब्धियांे की समीक्षा कर रहे थे । बैठक मंे मुख्य कार्य ालन अधिकारी जिला  ंचायत श्री इलैया राजा टी,अ र कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान,अनुविभागीय अधिकारी राजग़ढ,सारंग ुर,डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी मौजूद थे । उन्हांेने फसल कटाई  ्रयोगांे की स्थिति की समीक्षा के दौरान अधीक्षक भू-अभिलेख को आकस्मिक निरीक्षण करने और फसल कटाई  ्रयोगांे की वास्तविक स्थिति जानने के निर्देश दिए । उन्हांेने कहा कि जहां खाना- ूर्ति अथवा वास्तविक फसल कटाई  ्रयोग नहीं दिखंे वहां संबंधितांे के विरूद्ध कार्रवाई की जाए । इसके साथ ही उन्हांेने खरीफ फसल की तैयारी के लिये आवश्यक जानकारियां उ  संचालक कृषि से ली तथा आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर  र कलेक्टर श्री शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा  ंेशन  ्रकरण एवं राष्ट्रीय  रिवार सहायता के  ्रकरणांे मंे संवेदनशीलता के साथ  ्रकरणांे का निराकरण शीघ्र निराकरण करने के निर्देशित किया ।

राजग़ढ अंत्योदय मेले मंे केरियर कांउसलिंग भी
जिला मुख्यालय मंे आयोजित होने वाले अंत्योदय मेले मंे स्नातक एवं स्नातकांेत्तर, ॉलीटेक्निक, महाविद्यालयांे के युवाआंे के लिये मार्गदर्शक शिविर भी लगाया जाएगा तथा केरियर कॉउसलिंग भी की जाएगी । इस उद्देश्य से आवश्यक व्यवस्थायंे करने के निर्देश बैठक मंे जिला रोजगार अधिकारी को दिए गए ।

 ्रशिक्षण १४ से
बैठक मंे उ  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन २०१४ के मद्देनजर  ीठासीन अधिकारियांे एवं मतदान अधिकारियांे का  ्रशिक्षण १४ फरवरी,२०१४ से  ्रार�भ हांेगे । उन्हांेने बताया कि विधानसभावार  ्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन  ्रशिक्षण के लिये उ लब्ध कराई जाएंगी  तथा ५०-५० के समूह मंे  ्रशिक्षण दिया जाएगा । जिला निर्वचन अधिकारी श्री शर्मा द्वारा ९ वीं एवं ११ वीं की  रीक्षाआंे को देखते हुये  ्रशिक्षण के लिये स्थान के लिये समन्वय कर  ्रशिक्षण के लिये समय एवं स्थल निर्धारित करने के निर्देश दिये ।

राष्ट्रीय ग्रामीण  ेयजल जागरूकता सप्ताह २० से
  •  ेयजल संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित
  • विभिन्न गतिविधियां हांेगी संचालित कार्यशाला सम् न्न

rajgarh news
राजग़ढ १० फरवरी,२०१४   जिले मंे २० से २५ फरवरी २०१४ तक राष्ट्रीय ग्रामीण  ेयजल जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा । इस अवधि मंे जल संरक्षण  एवं जल संवर्धन, ेयजल ोतांे का रख-रखाव,जल गुणवत्ता जांचने, ेयजल का सुरक्षित उ योग,ठोस एवं तरल अ शिष्ट का उचित  ्रबंधन,स्वच्छता,गंदे  ानी की निकासी,नल कनेक्शन के लिये ग्रामीणांे को  ्रेरित करना,बंद  ़डी नल जल योजनाआंे को चालू करने आदि विषयांे  र ग्रामीणजनांे को जानकारी देने एवं जागरूक करने का कार्य किया जाएगा । इस उद्देश्य से जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंे कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने की  । इस अवसर  र मुख्य कार्य ालन अधिकारी जिला  ंचायत श्री इलैया राजा टी,एसडीएम राजग़ढ श्री आर. ी. अहिरवार एवं सारंग ुर एसडीएम श्री एल.एस.टेकाम,डिप्टी कलेक्टर श्रीमति अंजली शाह सहित विभिन्न विभागांे के कार्यलय  ्रमुख मौजूद थे । जागरूकता सप्ताह मंे क्त्रियान्वित होने वाली गतिविधियांे को सफलता  ूर्वक सम् न्न कराने स्वयं सेवी संस्थाआंे,आंगनबाडी कार्यकर्ताआंे,स्वसहायता समूहांे,जनअभियान  रिषद के समहित समूहांे को भी शामिल करने के निर्देश कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा दिये गये । उन्हांेने कार्य ालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री संजीव गुप्ता को विभिन्न अधिकारियांे के अ ेक्षानुसार दायित्व निर्धारित कराएं जाने के लिये निर्देशित किया । कार्यशाला का संचालन कार्य ालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री संजीव गुप्ता ने किया तथा कार्यशाला के  ्रारम्भ मंे राष्ट्रीय ग्रामीण  ेयजल जागरूकता सप्ताह के उद्देश्यांे एवं सफलता के लिये तैयार कार्य योजना की जानकारी दी ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles