शिकायतों के निराकरण में देर होने पर होगी सख्त कार्रवाई
- टी.एल. की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़, 10 फरवरी 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी पी.जी. सैल सहित टी.एल. में दर्ज शिकायतों का निरकारण समय सीमा में करायें । उन्होंने कहा कि शिकायतों के निराकरण में देर होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। आपने कहा शिकायतों को निराकरण समय सीमा में नहीं होने पर निलंबन की कार्रवाई भी प्रस्तावित की जा सकती है । उन्होंने कहा सभी जिला प्रमुख अपने-अपने विभाग में शिकायतों के निराकरण हेतु जिम्मेदारी निर्धारित करते हुये एक सिस्टम बनायें जिससे शिकायतों का निराकरण त्वरित गति से हो सके । डाॅ0 खाडे ने आज टी.एल. की बैठक में ये निर्देश दिये।
अंत्योदय मेला 20 को मुख्यमंत्री आयेंगे
डाॅ0 खाडे ने बताया कि आगामी 20 फरवरी को जिले में अंत्योदय मेला आयोजित किया जायेगा । इस मेले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान भी आयेंगे । उन्होंने कहा सभी विभाग इस हेतु तैयारी रखें । आपने कहा कि मेले में सभी विभागों एवं वर्गों के लोगों का प्रतिनिधित्व रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी विभाग हितग्राही मूलक योजनाओं में लोगों को लाभान्वित करायें तथा विकास संबंधी प्रदर्शनी भी लगायें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, एस. डी. एम. टीकमगढ श्री एम.एस.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी.भानिया, श्री एफ.डी.जाधव, तहसीलदार टीकमगढ श्री राकेश शुक्लार्, इ. ई. डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एस. चैरसिया, आर. ई. एस. श्री जे.पी. रोहित , पी.डब्लू.डी. श्री किशन वर्मा, पी.एच.ई. श्री महेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डा.ॅ आर एन नीखरा, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी. क.े ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी श्री आर के त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बी एन सिह, सहायक संचालक उद्यान श्री एस के कुशवाहा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिह, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., सहायक संचालक मत्स्य श्री ए. के. त्यागी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री आर. क.े खरे, जिला खाद्य अधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 10 फरवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
स्वाध्यायी छात्रों की परीक्षा हेतु केन्द्राध्यक्ष नियुक्त
टीकमगढ़, 10 फरवरी 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र, म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार जिला टीकमगढ़ की कक्षा 5वीं एवं 8वीं के स्वाध्यायी छात्रों को परीक्षा हेतु फार्म भरने, अग्रेषण करने, शुल्क संग्रह एवं संपूर्ण परीक्षा व्यवस्था हेतु परीक्षा केंद्र उमावि क्रमांक-2 टीकमगढ़ निर्धारित करते हुये प्राचार्य उमावि क्रमांक-2 टीकमगढ़ को ही केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राचार्य उमावि क्र-2 टीकमगढ़ छात्रों के प्रवेश पत्र, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं आदि की नियमानुसार व्यवस्था कर परीक्षा का मूल्यांकन कराकर परीक्षा परिणाम जिला कार्यालय में जमा करायेंगे।
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2014 हेतु खाद्यान्न जारी
टीकमगढ़, 10 फरवरी 2014।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया के निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में माह जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2014 के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन बांटने हेतु स्व-सहायता समूहों के लिये खाद्यान्न का आबंटन किया गया है। प्राथमिक शालाओं हेतु 8519.90 क्विंटल गेहूं एवं 1638.91 क्विंटल चावल जारी किया गया है तथा माध्यमिक शालाओं हेतु 6815.92 क्विंटल गेहूं एवं 1269.23 क्विंटल चावल जारी किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायतों को निर्देश दिये गये हैं कि तत्काल खाद्यान्न उठाव अधिकार पत्र जारी कर स्व-सहायता समूहों को खाद्यान्न प्रदान करने की व्यवस्था करें। सभी बीआरसीसी को मासिक रूप से लीड एवं लिंक समितियों के माध्यम से शालावार खाद्यान्न जारी करने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
विद्युत मीटरों से छेड़खानी करने वाले गिरोह को जेल भेजा गया
टीकमगढ़, 10 फरवरी 2014।कार्यपालन यंत्री, म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. टीकमगढ़ ने बताया है कि विद्युत मीटरों से छेड़खानी एवं गति धीमी करने वाले गरोह को गतदिवस नगर में विद्युत अधिकारियों एवं पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया । जिसे तहसीलदार टीकमगढ़ के समक्ष जमानत हेतु प्रस्तुत किया गया किंतु इनकी जमानत निरस्त होने पर जेल भेजा गया तथा विद्युत कंपनी के अधिकारियों द्वारा विशेष विद्युत न्यायालय में इस गिरोह के विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136, 138डी में परिवाद पेश किया गया है ।