अपने कार्यो से बेहतर करें जिले की तस्वीर-कलेक्टर
पन्ना 10 फरवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने समयवधि पत्रों के निराकरण तथा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ सौंपे गए उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। विभागीय योजनाओं की शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति 28 फरवरी तक अनिवार्य रूप से करें। गरीबांे हित संवर्धन के लिए लागू योजनाओं का संवेदनशीलता से क्रियान्वयन करें। अपने कार्यो और उपलब्धियों से जिले की तस्वीर को बेहतर बनाने का प्रयास करें। कलेक्टर ने कहा कि आवेदन पत्रों का निराकरण तय समय सीमा में करें। शासकीय पत्र एक दिवस, विभाग प्रमुख तथा कमिश्नर महोदय के पत्र दो दिवस एवं कलेक्ट्रेट से प्राप्त पत्रों का तीन दिवस की समय सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण करें। यदि निराकरण में अधिक समय की आवश्यकता है तो वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए अंतरिम प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। विभागीय समीक्षा बैठक नियमित रूप से आयोजित कर निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा करें। केवल खानापूर्ति के लिए बैठकें आयोजित न करें। कलेक्टर सोमवार तथा मंगलवार के दिवस कलेक्ट्रेट कार्यालय में रहेंगे। शेष दिनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण होगा। सभी अधिकारी भी नियमित रूप से भ्रमण करें। विभिन्न अधिकारी एक साथ मिलकर सेक्टर टूरिंग के अनुसार भ्रमण करें। सभी जिला अधिकारी अपना अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। अनुमोदित कार्यक्रम के अनुसार भ्रमण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करंे। भ्रमण के समय विभागीय योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन, आंगनवाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान तथा पेयजल व्यवस्था के संबंध में भी प्रतिवेदन दें। कलेक्टर ने कहा कि समय अवधि पत्रों का निर्धारित अवधि में ही निराकरण करके प्रतिवेदन अनिवार्य रूप प्रस्तुत करें। अपने कार्यालय के अभिलेखों को व्यवस्थित रखें। कर्मचारियों के स्वत्वों के भुगतान समय पर सुनिश्चित करें। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के दिवस ही पीपीओ प्रदान करें। पेंशन अधिकारी पेंशन के लंबित सभी प्रकरणों का परीक्षण कर उनका एक माह में अनिवार्य रूप से निराकरण कराएं। जन सुनवाई जिला के साथ साथ खण्ड स्तर पर भी आयोजित करें। इनमें प्राप्त पत्रों का भी एक सप्ताह में निराकरण कराएं। न्यायालयीन प्रकरणों में जबाव दावा समय पर प्रस्तुत करें। दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर अधिकारी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहें। गरीबों के हित संवर्धन में लापरवाही सहन नही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण के साथ-साथ रात्रि विश्राम भी करें। छात्रावासों का भ्रमण के दौरान अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें। बडे निर्माण कार्यो का कार्यपालन यंत्री स्वयं निरीक्षण करें। केवल अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों पर ही हस्ताक्षर न करें। स्वयं मौके पर जाकर निर्माण कार्यो की प्रगति देखें। प्रत्येक अधिकारी प्रतिदिन और प्रति सप्ताह के लक्ष्यों का निर्धारण कर इनकी पूर्ति सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने पोषण आहार के वितरण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा उचित मूल्य दुकानों की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जी का दौरा कार्यक्रम संशोधित
पन्ना 10 फरवरी 14/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का 13 फरवरी को जिले का प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से संशोधित कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के लिए 28 फरवरी की तिथि प्रस्तावित की गई है। कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत विवरण पृथक से जारी किया जाएगा।
अवकाश तथा मुख्यालय छोडने पर प्रतिबंध
पन्ना 10 फरवरी 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी कार्यालय प्रमुखों के अवकाश तथा मुख्यालय छोडने पर प्रतिबंध के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में 28 फरवरी को शासन द्वारा आओ बनाए मध्य प्रदेश सम्मेलन की तिथि निर्धारित की गई है। इसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान भी भाग लेंगे। इसे दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारी कलेक्टर कार्यालय से लिखित अनुमति प्राप्त करने के बाद ही अवकाश पर जाएंगे। मुख्यालय से बाहर जाने के लिए भी अनिवार्य रूप से अनुमति प्राप्त करें। बिना सूचना के अवकाश अथवा मुख्यालय से बाहर जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
किसानों को लाभ देगी अटूट बंधन योजना, सिंचाई के लिए अटूट बंधन योजना से मिलेगा कनेक्शन
पन्ना 10 फरवरी 14/खेती का लाभ का धन्धा बनाने के लिए किसानों को अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं। इस क्रम में पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा अटूट बंधन योजना के तहत किसानों को कम राशि में अस्थाई विद्युत कनेक्शन दिए जा रहे हैं। योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालन यंत्री शरद बिसेन ने बताया कि इस योजना से किसान अस्थाई कनेक्शन से भी कम राशि देकर साल भर के लिए बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। अस्थाई कनेक्शन 12 माह के लिए 2 हार्सपावर के पम्प के लिए 2400 रूपये तथा 3 हार्सपावर के लिए 3600 रूपये की राशि देनी होगी। किसान 5 हार्सपावर के पम्प के लिए केवल 6 हजार रूपये जमा करके साल भर के लिए अस्थाई कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए एक हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को बिजली के बिलों में विशेष छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि घरेलु बिजली कनेक्शनों में भी बीपीएल परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति के गरीब परिवारों को 25 यूनिट बिजली निःशुल्क प्रदान की जाएगी। योजना के पात्र उपभोक्ता निकटवर्ती विद्युत वितरण केन्द्र से सम्पर्क करके इसका लाभ उठाएं।
निर्माण कार्यो के लिए राशि जारी
पन्ना 10 फरवरी 14/वाटर शेड मिशन के तहत पन्ना विकासखण्ड में निर्माण कार्यो के लिए राशि जारी कर दी गई है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि ग्राम अम्हाई में लूज बोल्डर बांध तथा गेबियन निर्माण के लिए 4 लाख 20 हजार एवं ग्राम हरदुआ मंे 2 लाख 88 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। ग्राम भवानीपुर में 3 चेक डेमों के निर्माण के लिए 11 लाख 66 हजार की राशि जारी की गई है। उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं।
संकट ग्रस्त महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण का अवसर 12 फरवरी तक
पन्ना 10 फरवरी 14/संकट ग्रस्त महिलाओं के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना लागू की गई है। इसके तहत निराश्रित, बलात्कार से पीडित, एसिड हमले तथा दहेज प्रताडना की शिकार, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जेल से रिहा महिलाएं तथा आश्रय गृह एवं अनुरंक्षण गृह में रहने वाली बालिकाओं तथा महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में जिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण का लाभ उठाने के लिए पात्र महिलाएं 12 फरवरी तक जिला सशक्तिकरण कार्यालय में आवेदन पत्र दे सकती हैं। महिलाओं को फार्मेसी, नर्सिंग, ब्युटीशियन, कम्प्यूटर, फिजियो थैरेपी, आईटीआई पाठ्य क्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए महिला का लक्षित समूह में होना आवश्यक है। इसके साथ -साथ उसके परिवार का मुखिया आयकर दाता नही होना चाहिए। सामान्य वर्ग की पात्र महिलाओं को अधिकतम 43 वर्ष तथा विधवा परित्यक्ता, तलाकशुदा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछडा वर्ग की महिलाओं को अधिकतम 48 वर्ष की आयु तक प्रशिक्षण का अवसर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक है। कम पढी लिखी अथवा निरक्षर महिलाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पीडित महिलाओं का कल्याण सबकी नैतिक जिम्मेदारी है-कलेक्टर
- पीडित महिला को दें आत्म निर्भर बनने का अवसर-कलेक्टर
पन्ना 10 फरवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में संकट ग्रस्त महिलाओं के प्रशिक्षण के 28 आवेदन पत्रों को मंजूरी दी गई। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के हितों के प्रति संवेदनशीलता से कार्य करें। जो महिला विभिन्न कारणों सामाजिक बुराईयों और अपराधों का शिकार है उसका कल्याण सबका नैतिक दायित्व है। जिले की पीडित महिलाओं का आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सर्वेक्षण कराके अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित कराएं। मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना से पीडित महिलाओं को अपना जीवन संवारने का अवसर दिया है। इन महिलाओं को स्वरोजगार का उचित प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्म निर्भर बनने का अवसर प्रदान करें। कलेक्टर ने कहा कि योजना हालही में लागू हुई है इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। अधिक से अधिक पीडित महिलाओं को इस योजना से जोडकर उन्हें स्वरोजगार का प्रशिक्षण दें। स्वरोजगार स्थापित कराने में भी सहयोग प्रदान करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने कहा कि परिवार परामर्श केन्द्र तथा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पात्र महिलाओं की सूची प्राप्त करके इन्हें भी स्वरोजगार का अवसर दें। बैठक में जिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के तहत 59 महिलाओं के आवेदन पत्र विभिन्न तरह के व्यवसायिक प्रशिक्षणों के लिए प्राप्त हुए हैं। इनमें से 28 पात्र महिलाओं का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है। इन्हें शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उन्हें स्वरोजगार का अवसर देने के लिए शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से जोडने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास के लिए सबकी भागीदारी आवश्यक-कलेक्टर
- व्यवसायियों की भागीदारी से ही होगा जिले का विकास-कलेक्टर
पन्ना 10 फरवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने नगर के प्रमुख व्यवसायियों एवं व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ जिले के विकास के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि व्यवसायियों की सक्रिय भागीदारी से ही जिले का विकास संभव होगा। प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार जिले के विकास में योगदान दें। जिला मुख्यालय में शीघ्र ही आओ बनाए अपना मध्य प्रदेश सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आमजनता से प्रदेश के चहुमूखी विकास के संबंध में सीधा संवाद करेंगे। सम्मेलन में जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव सभी वर्ग प्रस्तुत करें। सबके सहयोग और भागीदारी से ही विकास के सपने पूरे होंगे। कलेक्टर ने कहा कि बाजार को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ व्यवसायियों की भी है। दुकानदान सडकों पर अतिक्रमण न करें। व्यवसायिक गतिविधियां दुकान से ही संचालित करें। हाट बाजार में भी दुकानें व्यवस्थित रहें। पन्ना नगर की साफ-सफाई और सुन्दर बनाने में व्यवसायी भी योगदान दें। घरों तथा दुकानों को साफ-सुथरा रखें। आओ बनाए मध्य प्रदेश एक विचार है इससे जुडकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। बैठक में व्यवसायियों द्वारा जिले में बडे उद्योगों की स्थापना, रेलवे लाईन, हीरा तथा पत्थर खदानों को पुनः चालू कराने, पन्ना बस स्टैण्ड में पेयजल की व्यवस्था, बाला जी मंदिर के जीर्णोद्धार तथा कैरोसिन की खुली बिक्री के लिए दुकान प्रारंभ कराने का सुझाव दिया गया। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, मेडिकल एसोसिएशन, पेट्रोल पम्प संचालक तथा विभिन्न व्यवसायी उपस्थित रहे।