वित्तीय वर्ष 2012-13 में गेहूं के सर्वश्रेष्ठ उत्पादन के लिए भारत सरकार ने बिहार राज्य को 'कृषि कर्मण पुरस्कार'से पुरस्कृत किया है। यह पुरस्कार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित 'एग्रो फारेस्ट्री कांग्रेस 2014'के मौके पर प्रदान किया। कृषि कर्मण पुरस्कार में संबंधित राज्य के कृषि विभाग को एक करोड़ रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। बिहार सरकार की ओर से इस पुरस्कार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्राप्त किया।
राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस मौके पर राज्य के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त जयराम लाल मीणा, प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह भी उपस्थित थे। गेहूं में सर्वश्रेष्ठ उत्पादकता प्राप्त करने वाले पुरुष कृषक वर्ग में समस्तीपुर जिले के इलमासनगर ग्राम के मोहम्मद जहिद खान एवं महिला कृषक वर्ग में समस्तीपुर जिले के सिलौत ग्राम की कल्पना प्रकाश को भी राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं प्रत्येक कृषक को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इनके द्वारा गेहूं में क्रमश: 128़ 20 क्विंटल एवं 106़ 00 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादकता प्राप्त की गई है। दोनों कृषकों को एक-एक लाख रुपये की राशि भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी बिहार राज्य को वर्ष 2011-12 में धान के सर्वश्रेष्ठ उत्पादन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा गया था।