इराक में सोमवार को हुई विस्फोट की अलग-अलग घटनाओं में संसद अध्यक्ष बाल-बाल बच गए, जबकि 25 बंदूकधारियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस सूत्र ने बताया कि उत्तरी प्रांत निनेवेह में अध्यक्ष ओसामा अल-नुजैफी और उनके भाई गवर्नर अथील अल-नुजैफी के काफिले के नजदीक विस्फोट हुए।
विस्फोट से काफिले का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और अध्यक्ष के दो बॉडीगार्ड घायल हो गए जबकि दोनों भाईयों को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बगदाद में एक लोकप्रिय रेस्तरां में हुए विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए। एक अन्य घटना में बगदाद के व्यापारिक केंद्र में सेना के एक कर्नल के वाहन में बम विस्फोट होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
दिन की शुरुआत में सुन्नी बहुल सलाहुद्दीन प्रांत के पुलिस सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि समारा शहर में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में अलकायदा के 25 बंदूकधारियों की मौत हो गई।