बिहार के अरवल जिला के मेहंदिया थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक मुखिया और अंचल कार्यालय के एक कर्मचारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मुखिया के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बम्भई पंचायत के मुखिया नन्हे शर्मा अंचल कार्यालय के एक कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार के साथ मोटरसाईकिल से अपने गांव जा रहे थे। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 पर स्थित मड़ैल गांव के नजदीक रात में दोनों को घायल अवस्था में पाया, पास में ही उनकी मोटरसाइकिल भी मौजूद था। इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुखिया के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मरने के कारणों का खुलासा हो पाएगा।