कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ के प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में वी. एम. सुधीरन ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता यह तय करने की होगी कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाए।
सुधीरन (65) ने कहा, "मेरा पहला कार्यक्रम शनिवार को एक विशेष सम्मेलन आयोजित करना है जिसे सोनिया गांधी संबोधित करेंगी। इसी के साथ लोकसभा के लिए हमारा अभियान शुरू हो जाएगा।"सुधीरन ने राज्य के गृह मंत्री रमेश चेन्निथला की जगह ली है। चेन्निथला ने नौ वर्षो तक केरल में प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व किया।