राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानिया की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर किया गया। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यहां एक अदालत को यह जानकारी दी। पुलिस ने महानगर दंडाधिकारी पवन कुमार को बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों सन्नी उप्पल, पवन, सुंदर और फरमान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने अदालत को बताया कि नीडो के शव परीक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, नीडी की मौत सर में लगे गंभीर अंदरूनी जख्मों के कारण हुई।
इस मामले में पुलिस ने तीन फरवरी को पवन, सुंदर और फरमान को गिरफ्तार कर लिया था, तथा उनके खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। तीनों आरोपियों को अदालत ने पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अदालत ने मंगलवार को चौथे आरोपी सन्नी उप्पल को भी 25 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अरुणाचल के 19 वर्षीय छात्र नीडो की दक्षिणी दिल्ली के व्यस्ततम इलाके लाजपत नगर में उसकी पोशाक को लेकर छिड़े विवाद के बाद कुछ दुकानदारों ने बुरी तरह पिटाई की थी, जिसके अगले दिन, 30 जनवरी को नीडो की एक अस्पताल में मौत हो गई। दिल्ली उच्च न्यायालय को सोमवार को बताया गया था कि तानिया के सर, फेफड़े और चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं।
नीडो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अदालत को बताया, "नीडो को नौ अंदरूनी गंभीर जख्म लगे थे, जबकि बाहरी चोट सामान्य थे। सर में लगी चोट के कारण नीडो की मौत हुई। नीडो के शरीर में हालांकि किसी तरह का जहरीला पदार्थ नहीं पाया गया।"बचाव पक्ष के वकील द्वारा तैयारी के लिए समय मांगे जाने पर विशेष अदालत ने आरोपियों पवन और सुंदर की जमानत याचिका पर सुनवाई 14 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी।
वकील शलभ गुप्ता ने विशेष अदालत से कहा कि चूंकि पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, इसलिए उन्हें मुकदमे की तैयारी के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय की जरूरत है।