६८ आवेदको से रूबरू हुये कलेक्टर जनसुवाई मंे
राजग़ढ ११ फरवरी,२०१४ जिला कार्यालय राजग़ढ मंे आयोजित जन सुनवाई मंे कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने विभिन्न ग्रामीण अंचलांे से आये ६८ आवेदकांे से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया । कलेक्टर श्री शर्मा ने जनसुवाई मंे आये आवेदकांे के आवेदनांे र ्राथमिकता एवं गंभीरता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश जिला अधिकारियांे को दिये । इस मौके र आवेदकांे द्वारा ऋण ुस्तिका ्रदान करने,इंदिरा आवास उ लब्ध कराने,वृद्धावस्था ंेशन स्वीकृत करने तथा वृद्धावस्था ंेशन की राशि ब़ढाने,विकलांग ंेशन,मुआवजा, राज्य बीमारी सहायता निधि से आर्थिक सहायता उ लब्ध कराने आदि से संबंधित आवेदन ्रस्तुत किये । इस दौरान ग्राम टांडीकला के ग्रामीणांे द्वारा सर ंच/सचिव द्वारा जाबकार्ड के माध्यम से फर्जी राशि निकालने की शिकायत र जन द ंचायत राजग़ढ के सीईओ को जांच करने के निर्देश दिये । इसी ्रकार ग्राम ंचायत टीकरिया ( चोर) के ग्रामीणजनांे द्वारा ग्राम के स्कूल मंे दस्थ शिक्षक द्वारा स्कूल बाउण्ड्री मंे नवीन भवन निर्माण किये जाने की शिकायत र कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को ्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये । इस अवसर र एसडीएम राजग़ढ श्री आर. ी. अहिरवार सहित जिला अधिकारी मौजूद थे ।
ग्राम ंचायत लि�बोदा की सर ंच द से ृथक, आगामी ६ वर्षो के लिये निर्वाचन ल़डने से अयोग्य घोषित
राजग़ढ ११ फरवरी,२०१४ खिलची ुर जन द ंचायत की ग्राम ंचायत लि�बोदा की सर ंच श्रीमति चन्द्रकलाबाई ति यशवंतसिंह चौहान को अनुविभागीय अधिकारी सुश्री माधवी नागेन्द्र द्वारा रेकार्ड मंे हेराफेरी करना,वित्तीय अनियमितता करने का दोष सिद्ध होने के कारण म. ्र. ंचायत राज अधिनियम एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत सर ंच द से ृथक कर आगामी ६ वर्षो के निये निर्वाचन ल़डने के लिये अयोग्य घोषित कर दिया गया है । एसडीएम सुश्री नागेन्द्र ने मुख्य कार्य ालन अधिकारी जन द ंचायत खिलची ुर को आदेशित किया है कि संबंधित सर ंच के कार्यकाल मंे जितनी भी राशि का आहरण हुआ है,उनका उ योग नही होने र धारा ९२ के तहत वसूली की कार्रवाई की जावे ।
लेब टेक्नीशियन एवं एड्स काउंसलरांे की सूची वेबसाईड र अ लोड
राजग़ढ ११ फरवरी,२०१४ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.ए.के.दीक्षित ने जानकारी दी है कि एनआरएचएम कार्यक्त्रम अन्तर्गत लेब टेक्नीशियन एवं जिला एड्स कार्यक्त्रम अन्तर्गत एड्स काउंसलर के दांे हेतु ्राप्त आवेदनांे की सूची तैयार कर जिले की वेबसाईड र 222.ह्म्ड्डद्भद्दड्डह्म्द्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ र अ लोड की जा चुकी है । उन्हांेने बताया कि किसी भी आवेदक को कोई आ त्ति हो तो सूची ्रकाशित होने के के ७ दिवस की अवधि मंे अ नी आ त्ति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मंे ्रस्तुत कर सकते हैं ।
दावे-आ त्ति १७ फरवरी तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंे ्रस्तुत करंे
राजगढ ११ फरवरी,२०१४ ग्रामीण क्षेत्र मंे कार्यरत स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत वरिष्ठ अध्या क,अध्या क,सहायक अध्या क के १२ वर्ष ूर्ण होने र क्त्रमोन्नति के ्रस्ताव मंे ्रथम दावा आ त्ति ्राप्त होने के बाद सूची मंे सुधार किया जाकर नये ्रस्ताव ्राप्त होने र नाम जोडे गये हैं । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार सुधार उ रान्त नये नाम जो़डने के साथ ही सूची एजुकेशन ोर्टल र ्रकाशित की जा चुकी है । उन्हांेने कहा है कि सूची मंे किसी भी ्रकार की त्रुटी हो तो १७ फरवरी,२०१४ तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंे ्रस्तुत कर सकते हैं ।
२४६ बुनकरांे का हुआ स्वास्थ्य रीक्षण
राजग़ढ ११ फरवरी,२०१४ आईसीआईसीआई (लोम्बार्ड) भो ाल द्वारा जिला हाथकरघा कार्यालय सारंग ुर के माध्यम से ़ढाना क्लस्टर के हाथकरघा बुनकरांे का बनुकर स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत बीमित बुनकरांे के स्वास्थ्य रीक्षण शिविर का आयोजन गत दिवस किया गया । सहायक संचालक जिला हाथकरघा सारंग ुर द्वारा दी गई जानकारी अनुसार स्वास्थ्य रीक्षण शिविर मंे २४६ हाथकरघा बुनकरांे का सर्दी,खांसी,बुखर,उल्टी-दस्त,ब्लड ्रेशर,डायबिटीज,आंख,नाक,कान आदि एवं महिलाआंे का कमजोरी व ी रोग से संबंधित बीमारी रीक्षण किया गया साथ ही सुगर ब्लड ्रेशर,मलेरिया आदि की नि:शुल्क जांच की गई । शिविर मंे मरीजांे को नि:शुल्क दवाईयांे का भी किया गया । इस मौके र आईसीआईसीआई (लोम्बार्ड) भो ाल श्री राजेश जायसवाल,इन्दौर श्री सेवेयो एम्ब्रोस,सहायक संचालक हाथकरघा,सारंग ुर श्री अब्दुल हनीफ कुरैशी, श्री मकसूद अहमद चौधरी,श्री आसिफ खान सहित ़ढाना बुनकर सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री अब्दुल हमीद अंसारी उ स्थित थे ।
विशेष बी.टी.सी. ाठ्यक्त्रम ्रवेश हेतु अंतिम तिथि १७ फरवरी
राजग़ढ ११ फरवरी,२०१४ राज्य शिक्षा केन्द्र भो ाल द्वारा जिले की ्राथमिक शालाआंे मंे कार्यरत सहायक शिक्षक,शिक्षाकर्मी-:३,सहायक अध्या क,संविदा शिक्षक-३ जो बी.एङ योग्यताधारी है एवं डी.एङ नही हैं के लिये ६ माह का विशेष बी.टी.सी. ाठ्यक्त्रम संचालित किया जा रहा है । ्राचार्य डाइट श्री नारायण मासतकर ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भो ाल के निर्देशनुसार माध्यमिक विद्यालय मंे कार्यरत ऐसे संविदा शिक्षक वर्ग-३,सहायक अध्या कांे को भी विशेष बी.टी.सी. ाठ्यक्त्रम मंे ्रवेश दिया जना है । उन्हांेने कहा है कि जो बी.एङ स्नातक व बी.एड अर्हता रखते हैं एवं जिनके द्वारा समय सीमा मंे आवेदन नही किया गया है,ऐसे शिक्षक १७ फरवरी तक विशेष बी.टी.सी. ाठ्यक्त्रम हेतु आवेदन कर सकते हैं ।