Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

आईपीएल नीलामी : सबसे महंगे बिके युवराज, 14 करोड़ कीमत !!

$
0
0

ipl auction 2014
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण की नीलामी प्रक्रिया में 14 करोड़ रुपये में खरीदा। यह नीलामी प्रक्रिया बुधवार को बेंगलुरू में चल रही है। शीर्ष खिलाड़ियों के पहले सेट में युवराज को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा गया है। इसके बाद इंगलैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं जिन्हें देल्ही डेयरडेविल्स ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा है। 

डेयरडेविल्स ने भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज और पूर्व में चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रह चुके मुरली विजय को पांच करोड़ रुपये में खरीदा। विजय नीलामी के दौरान बिकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। इस नीलामी प्रक्रिया में महेला जयवर्धने को किसी टीम ने नहीं खरीदा।  आस्ट्रेलिया के एजेश मैच के हीरो मिचेल जॉनसन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा और जबकि उनके हमवतन डेविड वार्नर 5.5 करोड़ रुपये में बिके, उन्हें सनराइज हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है।

इधर, भारतीय बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक कालिस को 5.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। नीलामी प्रक्रिया में 514 खिलाड़ियों की सूची में (169 भारतीय और 50 विदेशी खिलाड़ी) 219 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले खेल चुके हैं और 292 (255 भारतीय और 37 नए खिलाड़ी) नए खिलाड़ी हैं। 

इस सूची में 16 शीर्ष खिलाड़ी हैं जिन्हें आठ-आठ खिलाड़ियों के दो सेट में विभाजित किया गया है। 11 भारतीयों सहित 30 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका अधिकतम आधार मूल्य दो करोड़ रुपये (लगभग 3,20,000 डॉलर) है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>