राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 14 फरवरी को
होशंगाबाद/12,फरवरी,2014/ कलेक्टर श्री राहुल जैन की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन 14 फरवरी को प्रात: 11 बजे से रेवा सभा कक्ष में होगा। सर्वसंबंधितो को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।
अटल बाल पालक सम्मेलन एवं सुपोषण शिविर पिपरिया में 16 फरवरी को
होशंगाबाद/12,फरवरी,2014/ कलेक्टर श्री राहुल जैन की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में 16 फरवरी को दोपहर 11 बजे से अटल बाल पालक सम्मेलन एवं कुपोषित बच्चो के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है।
सार्वजनिक कक्ष निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति
होशंगाबाद/12,फरवरी,2014/ विधानसभा क्षेत्र विकास योजना के तहत सोहागपुर विधानसभा के विधायक श्री विजयपाल सिंह की अनुशंसा पर बाबई क्षेत्र की ग्रामपंचायत बुधनी के ग्राम खेड़ा (पथरई) में सार्वजनिक कक्ष निर्माण के लिए एक लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। कार्य के लिए नोडल एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाबई को बनाया गया है।