Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फरवरी )

सभी अधिकारी, कर्मचारी ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करें-कलेक्टर
  • प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति 15 मार्च तक कर ली जाए-कलेक्टर श्री मिश्रा

पन्ना 12 फरवरी 14/पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 32 किलो मीटर दूर स्थित अजयगढ जनपद पंचायत पहुंचकर कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा विभागीय अधिकारियों की बैठक में शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि शासकीय अधिकारी और कर्मचारी शासन और आमजनता के सेवक है। प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को ईमानदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आमजनता की सेवा करें।कलेक्टर श्री मिश्रा ने विकास एवं निर्माण कार्य कराने वाले विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्तायुक्त कराएं। 50 लाख रूपये लागत से बनने वाले भवनों को बनाने में समय को चार भागों में बांटकर दो माह में पूर्ण कराएं। इसी प्रकार 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो में 8 माह से अधिक का समय नही लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब निर्माण कार्यो में समय अधिक लगाया जाता है तो उसकी लागत बढ जाती है। इसी तरह गुणवत्ता में कमी भी आती है। उन्होंने जल संवर्धन संरक्षण के कार्यो के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी तालाब, स्टाप डेम, परकुलेशन टेंक आदि का निर्माण कराया जाए उनमें समय सीमा, गुणवत्ता के साथ-साथ उपयोगिता का भी ध्यान रखा जाए। कई बार इस तरह के बांध या तालाब बनाए जाते है जिनमें पानी का भराव ही नही होता। इस तरह के अनुपयोगी कार्य कराने वाले सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री मिश्रा ने दूसरे चरण में अन्य विभागों की बैठक कर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सहकारिता, विद्युत, नगरीय निकाय, सामाजिक न्याय विभाग आदि में संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से दिए जाने वाले बच्चों को पोषण आहार एवं अन्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की। इसी प्रकार शिक्षा विभाग में संचालित निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, सायकिल वितरण, छात्रवृत्ति, मध्यान्ह भोजन आदि के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी केन्द्रों में दर्ज बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होने के साथ-साथ उन्हें आंगनवाडी केन्द्र से मिलने वाली सभी तरह की सुविधाएं निर्धारित मापदण्ड अनुसार मिलनी चाहिए। इसी प्रकार उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा बच्चों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रखी हैं उनका शत-प्रतिशत लाभ दिया जाए। मध्यान्ह भोजन में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता की कमी बर्दाश्त नही की जाएगी। बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग अपनी गतिविधियों को निरंतर सक्रिय रखें। समय पर बच्चों और महिलाओं को टीकाकरण एवं अन्य दवाएं दी जाए। इन सभी विभागों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं सुपरवाईजर निरंतर भ्रमण कर मानीटरिंग करें। स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की कम उपस्थिति पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पात्र पेंशनधारियों को पेंशन का लाभ दिया जाए। संबंधित विभाग सूचीकरण का भी कार्य करें जिससे बार-बार आवेदन लोग न दें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक में नामांकन, बंटवारा, सीमांकन, भूमि अधिग्रहण आदि कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सभी काम समय सीमा में पूरे किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत सारे निर्माण भूमि का बगैर डायवर्सन कराए ही हो जाता है। इस पर राजस्व अधिकारी, कर्मचारी विशेष ध्यान रखें। बगैर डायवर्सन के निर्माण कार्य नही होने दें। उन्होंने पटवारियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे निरंतर अपने हल्का क्षेत्र में रहकर भ्रमण करें और लोगों से मिलकर उनकी राजस्व से जुडी समस्याओं का निराकरण करते रहें। इसी प्रकार उन्होंने राजस्व अधिकारियों से राजस्व वसूली में कडाई लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के अंत में सभी विभागीय अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी विभिन्न विभागों में आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें तो सभी के लक्ष्य समय पर पूरे हो जाएंगे और परिणाम भी दिखने लगेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तरह की योजनाओं के लक्ष्य तथा विभागों को प्राप्त बजट का उपयोग 15 मार्च तक शत-प्रतिशत कर लिया जाए। इसी प्रकार स्वरोजगारमूलक तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं का लक्ष्य भी 15 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाए। सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नाथूराम गौड के साथ सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

प्रभारी मंत्री डाॅ0 शेजवार आज लेंगे बैठक

पन्ना 12 फरवरी 14/पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. गौरी शंकर शेजवार मंत्री वन एवं जैव विविधता विभाग 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। प्रभारी मंत्री शाम 6 बजे पन्ना से कार द्वारा प्रस्थान कर रात 8 बजे सतना पहुंचकर रात 8.50 बजे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

पीडित को राहत राशि मंजूर

पन्ना 12 फरवरी 14/तहसीलदार गुनौर के प्रतिवेदन अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर ने मृतक पुत्तू पिता मल्ला ढीमर के वैध वारिश पुत्र राज किशोर ढीमर पिता पुत्तू एवं पुत्री प्रीति पिता पुत्तू ढीमर ना.व. पालक चाचा मोना पिता मल्ला ढीमर निवासी सलेहा तहसील गुनौर जिला पन्ना को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है। यह राहत राशि एसडीएम गुनौर द्वारा राजस्व परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधानों के तहत तहसीलदार गुनौर के जांच प्रतिवेदन के आधार पर मंजूर की गई है।  

परामर्श दात्री समिति की बैठक 21 को

पन्ना 12 फरवरी 14/जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक 21 फरवरी को दोपहर 2.45 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर आर.के. मिश्रा करेंगे। बैठक में 20 सितंबर 13 की कार्यवाही विवरणी के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव। शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं में वर्ष 2013-14 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों में ऋण वितरण की अद्यतन जानकारी। शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं में वर्ष 2013-14 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों में ऋण स्वीकृति, वितरण की अद्यतन जानकारी। फायनेंश्यिल इन्क्लकूजन हेतु अपने सेवा क्षेत्रों के शैडो एरिया में खोली जाने वाली अल्ट्रा स्माल शाखाएं तथा बैंकिंग सुविधा। डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजना हेतु सेवा क्षेत्रों के खाते खोलने की समीक्षा। बैंक अधिकृत ग्राहक सेवा केन्द्र खोलना जहां पर लिंक शाखा के माध्यम से सभी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जा सके तथा अल्ट्रास्माल शाखाओं में परिवर्तित करना। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्राप्त प्रकरणों में निराकरण की समीक्षा। आर.आर.सी. दर्ज प्रकरणों में ऋण वसूली शिविर लगाने एवं ऋण वसूली की आॅनलाईन प्रवृष्टि की प्रगति विषय पर चर्चा की जाएगी। बैठक में समस्त संबंधितों से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समस्त शाखा प्रबंधक शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत ऋण स्वीकृति, वितरण की प्रगति साथ में लाएं। 

सैद्धांतिक परीक्षाएं 25 एवं 26 फरवरी को 

पन्ना 12 फरवरी 14/प्रदेश स्थित शासकीय एवं निजी आईटीआई में समेस्टर पद्धति के अनुसार आॅल ट्रेड्स टेस्ट आॅफ क्राफ्टमेन की सैद्धांतिक परीक्षाएं 25 एवं 26 फरवरी 14 को आयोजित की जाएगी। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए तहसीलदार पन्ना को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया है। संबंधित पर्यवेक्षक अधिकारी को निर्देशित किया है कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आयोजन के संबंध में समग्र रूप से निगरानी रखें। परीक्षा केन्द्र में यदि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था हो तो तत्काल कलेक्टर, अपर कलेक्टर को अवगत कराएं। 

दो दुकानों की नीलामी 83 लाख 11 हजार रूपये से अधिक

पन्ना 12 फरवरी 14/जिले की देशी एवं विदेशी मदिरा 13 मदिरा समूहों के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी। प्राप्त निविदाओं कों कलेक्टर आर.के. मिश्रा कि अध्यक्षता में खोला गया। देशी मदिरा ककरहटी समूह क्रमांक 14 के लिए प्राप्त दो निविदाओं में से अनिल तिवारी निवासी टीकमगढ की निविदा उच्चतम 83 लाख 11 हजार 500 रूपये को स्वीकृत किया गया है। इस समूह में दो देशी मदिरा दुकानें ककरहटी एवं कटन शामिल है। यह निविदा वर्ष 2014-15 के लिए स्वीकृत की गई है। वर्तमान में जिले के 12 मदिरा समूह का निष्पादन होना शेष है। इनमें 9 विदेशी एवं 21 देशी मदिरा दुकानें शामिल है। इन दुकानों का आरक्षित मूल्य 35 करोड 85 लाख 36 हजार 709 रूपये है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>