Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फरवरी )

$
0
0
अंत्योदय मेले में सभी व्यवस्थायें दुरूस्त हों: कलेक्टर डाॅ0 खाडे
  • विभागवार लगेंगे मेले एवं प्रदर्शनियां, पुलिस परेड ग्राउंड पर 20 फरवरी को लगेगा अंत्योदय मेला, मेले में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 12 फरवरी 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा अंत्योदय मेले में सभी व्यवस्थायें दुरूस्त हों यह सभी विभाग सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा इस दौरान सभी पात्र हितग्राहियों के साथ ही समाज के सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया जाये तथा उन्हें अलग-अलग निर्धारित समूहों में बैठाया जाये। आपने कहा इस दौरान बैठक व्यवस्था, आने-जाने की व्यवस्था, पानी आदि की व्यवस्था एकदम दुरूस्त हो जिससे आगंतुको को असुविधा न हो । उन्होंने आज मेला स्थल स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर स्थल निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिये । उल्लेखनीय है कि आगामी 20 फरवरी को स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर अंत्योदय मेला आयोजित किया जायेगा । इस मेले में म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान भी शामिल होंगे ।

विभागवार लगेंगे मेले एवं प्रदर्शनियां
डाॅ0 खाडे ने कहा कि इस दौरान सभी संबंधित विभाग अपने विभाग से संबंधित विकास योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियां लगायेंगे । उन्होंने कहा इस दौरान विकलांगों को पात्रतानुसार लाभान्वित करने हेतु स्पर्श मेला, स्वास्थ्य मेला तथा कृषि मेला भी लगाया जायेगा जिसमें हितग्राहियों को मौके पर ही पात्रतानुसार लाभ दिलाया जायेगा । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, एस. डी. एम. टीकमगढ श्री एम.एस.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी.भानिया, श्री एफ.डी.जाधव, तहसीलदार टीकमगढ श्री राकेश शुक्लार्, इ. ई. डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एस. चैरसिया, आर. ई. एस. श्री जे.पी. रोहित , पी.डब्लू.डी. श्री किशन वर्मा, पी.एच.ई. श्री महेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डा.ॅ आर एन नीखरा, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी. क.े ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी श्री आर के त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बी एन सिह, सहायक संचालक उद्यान  श्री एस के कुशवाहा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिह, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., सहायक संचालक मत्स्य श्री ए. के. त्यागी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री आर. क.े खरे, जिला खाद्य अधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षायें एक मार्च से

टीकमगढ़, 12 फरवरी 2014। माध्यमिक शिक्षा मंडल म0प्र0 भोपाल के निर्देशानुसार कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षायें एक मार्च 2014 तथा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षायें 20 फरवरी 2014 से प्रारंभ हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़ ने इन परीक्षाओं में सम्मिलित जिले के छात्र-छात्राओं की जानकारी अवगत कराई है जिसमें संपूर्ण जिले में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिये कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे के मार्गदर्शन में परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये है । जिनमें नकल पर पूर्ण पावंदी के हिसाब से परीक्षा केंद्र चुने गये है । पूरे जिले में हाईस्कूल के नियमित परीक्षार्थी 18435 एवं स्वाधायी छात्रों की संख्या 3665 है । इसी प्रकार कक्षा 12वीं में नियमित परीक्षार्थी 8286 एवं स्वाधायी परीक्षार्थी के रूप में 2539 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है। इस प्रकार जिले में कुल 22100 हाईस्कूल परीक्षा में एवं 10825 हा.से.परीक्षा में परीक्षार्थीं सम्मिलित होगे । नकल विहीन परीक्षा एवं परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान मंे रखते हुये इस वर्ष कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र मंे 41 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 18 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है । जिले में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में कुल 36149 परीक्षार्थीं सम्मिलित होंगे । परीक्षा हेतु गोपनीय सामग्री शास.उ.मा.वि.उत्कृष्ट. क्र.1 से वितरित की जा रही है, जो वितरण पश्चात निर्धारित थानों मे सुरक्षित रखी जायेगी ।

रीडर श्री चन्द्र प्रकाश नायक निलंबित

टीकमगढ़, 12 फरवरी 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने रीडर नायब तहसीलदार कार्यालय पृथ्वीपुर श्री चन्द्रप्रकाश नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील निवाड़ी नियत किया गया है तथा इनको निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा । ज्ञातव्य है कि श्री नायक के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक विपुस्था लोकायुक्त सागर द्वारा कार्रवाई की गई तथा कलेक्टर, टीकमगढ़ को इस संबंध में सूचित किया गया ।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 12 फरवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना का शुभारंभ, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी

टीकमगढ़, 12 फरवरी 2014। किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडि़त महिलाओं को यदि पारिवारिक सहायता नहीं मिलती है तो जीवन यापन करने के सभी रास्ते बंद हो जाते हैं एवं ऐसी कठिन परिस्थितियों में परिवार एवं समाज में पुनस्र्थापित होने हेतु विशेष सहयोग की आवश्यकता होती है । यदि किसी भी पीडि़त महिला की आत्म निर्भरता को बढ़ावा देने के लिये कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ दिया जाये तो वह स्वयं के साथ साथ अपने परिवार का भी भरण पोषण कर सकती है। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रितुजा चैहान ने बताया कि इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना प्रारंभ की गई है। 

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन, जमा करने की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी
श्रीमती चैहान ने बताया कि इच्छुक महिला आवेदन संबंधित परियोजना अधिकारी (एकीकृत बाल विकास सेवा)/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, 73, वैशाली नगर, नगरपालिका कार्यालय कार्यालय के पीछे, टीकमगढ़ में जमा कर सकती हैं अथवा वेबसाईट ूूूण्उचूमण्पद पर भी आॅनलाईन आवेदन किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि इस सबंध में संबंधित परियोजना अधिकारी (एकीकृत बाल विकास सेवा), जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय, 73, वैशाली नगर, नपा कार्यालय के पीछे, टीकमगढ़ तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि., कलेक्ट्रेट कार्यालय प्रथम तल टीकमगढ़ से संपर्क किया जा सकता है । 

स्वयंसेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी, दावे/आपत्तियां 17 फरवरी तक ली जायेंगी 

टीकमगढ़, 12 फरवरी 2014। जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ के जिला परियोजना समन्वयक श्री एस.के. सक्सेना ने बताया है कि आयुक्त राज्य शिक्षा कंेद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों हेतु स्वयं सेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह सूची जिला शिक्षा केंद्र, टीकमगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इस संबंध में 17 फरवरी 2014 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>