किंगफिशर एयरलाइन्स को दिसंबर 2013 की तीसरी तिमाही में 822.42 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। गौरतलब है कि कंपनी का परिचालन पिछले साल भर से अधिक समय से बंद है।
किंगफिशर ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि विमानन कंपनी को पिछले साल इसी तिमाही में 755.17 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कारोबार पिछले साल की इसी अवधि की तरह शून्य रहा।
समीक्षाधीन अवधि में किंगफिशर की वित्तीय लागत ऋण पर ब्याज आदि: 350.99 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की इसी तिमाही में यह लागत 401.26 करोड़ रुपए थी।