बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि तेलंगाना राज्य के गठन के मुद्दे पर अस्वस्थ एवं गलत परंपरा की शुरुआत हुई है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान की धारा- 3 के अनुसार केन्द्र सरकार को राज्यों के पुनर्गठन का अधिकार है लेकिन राज्यों का पुनर्गठन स्वस्थ परंपरा को अपनाया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर गलत परंपरा की नींव डाली है। भाजपा और कांग्रेस के बहुमत के कारण लोकसभा से तेलंगाना बिल पास हुआ। उन्होंने कहा कि हम तेलंगाना के विरोधी नहीं हैं लेकिन गलत परंपरा अपनाए जाने के पक्ष में नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि जलता दल (युनाइटेड) पूरी प्रक्रिया में साझीदार नहीं है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर तेलंगाना समर्थकों एवं तेलंगाना विरोधियों की भावनाएं भड़की एवं अशांति का वातावरण बना।