जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को जो हुआ वह शर्मसार करने के लिए काफी था। स्पीकर के निर्देश पर हंगामा कर रहे प्रमुख विपक्षी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायकों को सदन से बाहर निकाल रहे एक मार्शल को पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्वमंत्री सैयद बशीर अहमद ने दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। उस समय सदन में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी मौजूद थीं। अपने दल के विधायकों को सदन से बाहर निकाले जाने से नाराज महबूबा ने अन्य विधायक के साथ वाकआउट कर दिया।
विधानसभा में प्रश्नकाल समाप्त होते ही राजपोरा के पीडीपी विधायक सैयद बशीर अपनी सीट पर खड़े हो गए। उन्होंने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए राशन का मुद्दा उठाने का प्रयास किया, लेकिन स्पीकर मुबारक गुल ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। इससे उत्तेजित होकर वह सदन के बीच आ पहुंचे। स्पीकर ने दो-तीन बार उन्हें वापस लौटने के लिए कहा, लेकिन पीडीपी विधायक अपनी बात कहते रहे। इस पर स्पीकर ने मार्शलों से कहा कि वे उन्हें बाहर ले जाएं। मार्शलों ने स्पीकर के आदेश पर अमल करते हुए उन्हें बाहर ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान विधायक बशीर ने मार्शलों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी और थप्पड़ जड़ दिए। अंतत: हंगामा करने वाले सभी विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया।
‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। मैं तो जगटी में रह रहे कश्मीरी पंडित विस्थापितों को राशन न मिलने से हो रही परेशानी की तरफ ध्यान दिलाना चाहता था, लेकिन स्पीकर हमें बोलने ही नहीं दे रहे थे।’
-सैयद बशीर अहमद, विधायक