सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक टेक गैजेट की दुनिया का सबसे बड़ा सौदा करने को तैयार है। फेसबुक 19 अरब अमेरिकी डॉलर (आज अमेरिकी डॉलर की दर के हिसाब से करीब 1178 अरब रुपए) में मोबाइल मैसेजिंग सर्विस 'वॉट्सएप'को खरीदने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए अमेरिका के सेक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) में जरूरी कागजात जमा किए हैं। वॉट्सएप की शुरुआत अगस्त, 2009 में की गई थी। इस कंपनी में मालिकों को मिलाकर कुल 55 लोग काम करते हैं। कंपनी का दफ्तर अमेरिका के कैलिफोर्निया में है।
-19 अरब अमेरिकी डॉलर की रकम में 12 अरब अमेरिकी डॉलर के फेसबुक के शेयर, 4 अरब अमेरिकी डॉलर की रकम नकद और 3 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के शेयर वॉट्सएप के मालिक और कर्मचारियों को डील के चार साल बाद दिए जाएंगे।
-19 अरब अमेरिकी डॉलर की रकम फेसबुक के कुल बाजार कीमत की 9 फीसदी रकम के बराबर है।
-इस सौदे के बाद भी वॉट्सएप की सुविधा इसी ब्रैंड नेम के साथ बाजार में उपलब्ध रहेगी। सौदे की वजह से सिर्फ इसके मालिकाना हक में बदलाव होगा।
-यह स्मार्टफोन मोबाइल मैसेजिंग सर्विस है।
-इसमें मालिक समेत कुल 55 लोग काम करते हैं।
-वॉट्सएप के जरिए टेक्स्ट मैसेज, इमेज भेजने, वीडियो और ऑडियो मीडिया मैसेज भेजे जाते हैं।
-गूगल एंड्राएड, ब्लैकबेरी ओएस, एपल आईओएस, नोकिया आशा फोन के चुनिंदा प्लेटफॉर्म और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन पर वॉट्सएप डाउनलोड किया जा सकता है।
-वॉट्सएप के प्लेटफॉर्म पर रोजाना एक अरब से ज्यादा मैसेज भेजे या रिसीव किए जाते हैं।
वाट्सएप की लोकप्रियता दुनिया में लगभग 45 करोड़ लोगों के बीच है, जिसे देखते हुए फेसबुक ने इसे खरीदने की प्लानिंग की है। वाट्सएप के जरिए टेक्स्ट मैसेज, इमेज, वीडियो और ऑडियो भेजने की सहूलियत के चलते यह तेजी से पॉपुलर हुआ। वॉट्सएप पेड मोबाइस मैसेजिंग सर्विस है। मतलब इसके इस्तेमाल के एवज में आपको एक तय रकम चुकानी होती है। भारत में इस सर्विस के लिए आप रजिस्टर करते हैं तो पहले महीने यह मुफ्त उपलब्ध है और दूसरे महीने से 15 रुपए महीने के हिसाब से रकम अदा कर आप इस सर्विस का मजा ले सकते हैं। इस सर्विस ने टेलीकॉम कंपनियों के एसएमएस मार्केट को बुरी तरह से प्रभावित करना शुरू कर दिया है।