Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

लगातार दूसरे दिन भी रेकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए मार्केट

$
0
0
एशियाई मार्केट में तेजी की बदौलत भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को भी रेकॉर्ड बनाना जारी रखा और लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स रेकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 13 अंक चढ़कर अपने ऑल टाइम हाई 22,715 पर बंद हुआ। आज सुबह सेंसेक्स 27.12 अंकों की तेजी के साथ 22,729.46 पर खुला था। बुधवार को भी सेंसेक्स 358.89 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 22702.34 पर बंद हुआ था।

मजबूत शुरुआत के बाद निफ्टी भी आज .20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ अपने ऑल टाईम हाई 6,796.400 पर बंद हुआ। बुधवार को भी निफ्टी 101 अंकों की जबर्दस्त उछाल के साथ 6,796 के लेवल पर बंद हुआ था। बीएसई में पावर, कैपिटल गुड्स, रीयल्टी, ऑइल ऐंड गैस, ऑटो और पीएसयू के शेयरों में तेजी का रुख रहा जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, टेक, आईटी और हेल्थकेयर के शेयरों में बिकवाली हावी रही और इनके शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

हमें अच्छे मतदान की उम्मीद : वी.एस.संपत

$
0
0

v s sampath
देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी.एस.संपत ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण के साथ मतदान के आंकड़े में वृद्धि की उम्मीद जताई है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम प्रत्येक चरण में अच्छे मतदान की उम्मीद कर रहे हैं।"

संपत ने कहा कि 14 राज्यों में मतदान बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि देश के कुछ संवेदनशील इलाकों में मतदान चल रहा है।

उन्होंने कहा, "जनता अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य को पूरा करने के लिए हमेशा आगे आई है। हमें पूरी उम्मीद है कि वे इस बार भी ऐसा कर निष्पक्ष मतदान करेंगे।"

मोदी की लहर सिर्फ विज्ञापनों, मीडिया में : कमलनाथ

$
0
0

kamal nath campaign
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री कमलनाथ का कहना है कि देश में मोदी की कोई लहर नहीं है। यदि ऐसा है भी तो यह केवल विज्ञापनों और मीडिया तक सीमित है। केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में वोट डालने के बाद कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का पिछले 34 वर्षो से स्नेह और प्यार मिल रहा है और उन्हें भरोसा है कि इस बार के चुनाव में भी उन्हें प्यार हासिल होगा। 

कमलनाथ ने संयुक्त प्रगतिशाली गठबंधन (संप्रग) सरकार की योजनाओं और पिछले 10 वर्षो में संप्रग सरकार की ओर से किए गए जनहितकारी कार्यो की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की देश में कोई लहर नहीं है। यह लहर सिर्फ मीडिया और विज्ञापनों में ही है। 

छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में कमलनाथ का मुकाबला भाजपा के चौधरी चंद्रभान सिंह से है। कमलनाथ पिछले 34 वर्षो से यहां का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। 1980 के बाद से अब तक उन्होंने एक चुनाव को छोड़कर यहां से सभी चुनाव जीते हैं। 

झारखंड के गुमला में कांस्टेबल ने 3 साथियों को गोली मारी

$
0
0

jharkhand map
झारखंड के गुमला जिले में एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर अपने तीन साथी पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के कांस्टेबल विकास तिवारी की बुधवार रात किसी बात पर साथी पुलिसकर्मियों के साथ बहस हो गई, जिसके बाद तैश में आए तिवारी ने अपनी स्वचालित रायफल उठाई और तीनों पुलिसकर्मियों सहायक उप-निरीक्षक रतन कुमार कुशवाहा, हेड कांस्टेबल शंभू कुमार और कांस्टेबल चंदन कुमार को गोली मार दी।

वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। गोलीबारी की घटना रांची से करीब 130 किलोमीटर आगे गुमला जिले के गुरदारैई पुलिस थाने में हुई। यहां आईआरबी बटालियन को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है।

तृणमूल कार्यकर्ता ने चुनाव अधिकारी पर हमला किया

$
0
0

west bengal map
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कथित रूप से निर्वाचन आयोग के अधिकारियों पर हमला किया। जिले के अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव अधिकारियों ने मालदा दक्षिण से तृणमूल प्रत्याशी मोअज्जिम हुसैन की रैली पर आपत्ति की, जिसके बाद उन पर हमला हुआ। यह घटना जिले के मानिकचक इलाके में तब घटी जब चुनाव आयोग की टीम ने मोटरबाइक रैली पर आपत्ति जताई। मोटरबाइक रैली प्रतिबंधित है। जैसे ही अधिकारियों ने आपत्ति की, तृणमूल के कई कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

घटना की पुष्टि करते हुए मालदा के जिला दंडाधिकारी एस.के. द्विवेदी ने कहा, "इस बारे में प्रखंड विकास अधिकारी से रिपोर्ट मांगी जा रही है और जो भी कसूरवार पाया जाएगा उसे दंड दिया जाएगा।"कैमरे पर दिखाई देने के बावजूद हुसैन ने घटनास्थल पर मौजूद होने से इनकार किया है। यह घटना तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एक रैली में चुनाव आयोग से 'अपमान'का बदला लेने की बात करने के एक दिन बाद घटी है। आयोग ने राज्य सरकार को आठ अधिकारियों का तबादला करने को कहा था।

राज्य सरकार द्वारा तबादला आदेश पर अमल करने के बाद बुधवार को बनर्जी ने एक रैली में कहा था, "हमारे पुलिस अधीक्षकों और जिला दंडाधिकारियों का तबादला कराकर आपने जो हमारा अपमान किया है उसका बदला लिया जाएगा। लेकिन यह बैलेट के जरिए होगा न कि बुलेट के जरिए।"कांग्रेस और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने इस घटना को लेकर बनर्जी की आलोचना की है और आयोग से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

कारगिल पर आजम के बयान का मुलायम ने किया समर्थन

$
0
0

mulayam singh in ghaziabad
कारगिल युद्घ लेकर विवादित बयान देने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान का समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव ने समर्थन करते हुए कहा कि आजम ने कुछ गलत नहीं कहा है। मुरादाबाद में गुरुवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा, "आजम ने जो कहा उसमें कुछ गलत नहीं है। मैं उनकी बात का पूरा समर्थन करता है।"

गौरतलब है कि आजम ने बीते दिनों गाजियाबाद में एक जनसभा के दौरान कहा था कि कारगिल युद्घ मुसलमान सैनिकों की वजह से जीता जा सका। सपा नेता एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजम के बयान से किनारा करते हुए कहा था कि कारगिल की जीत भारतीय सैनिकों की जीत थी। उसमें हर धर्म के लोग शामिल थे।

माना जा रहा है कि मुलायम मुसलमानों को लुभाने के लिए आजम खान के बयान का समर्थन कर रहे हैं। गौरतलब है कि आजम के बयान की हर तरफ निंदा हुई थी और चुनाव आयोग ने आजम से उनके विवादित बयान को लेकर 11 अप्रैल तक जवाब मांगा है।

भाजपा का गुब्बारा फूट जाएगा : राहुल गांधी

$
0
0

rahul gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का गुब्बारा फूट जाएगा, जैसे 2004 और 2009 के आम चुनाव में हुआ था। राहुल यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2004 और 2009 में देश को गुमराह किया था, लेकिन इसका गुब्बारा फूट गया। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राहुल ने कहा, "हमने 15 करोड़ लोगों को गरीबी से उबारा। यह कोई छोटा काम नहीं है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कमजोरों, गरीबों और किसानों के लिए है।

राहुल ने कहा, "हममें और विपक्ष में एक अंतर है। हम सबकी चिंता करते हैं, लेकिन वे चुनिंदा लोगों के लिए ही राजनीति करते हैं। वे गुजरात के विकास के बारे में बात करते हैं और हम गरीबों और दलितों व महिलाओं को अधिकार देने के बारे में बात करते हैं।"राहुल ने गुजरात के वडोदरा और उत्तर प्रदेश के वाराणसी से भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

मोदी ने एक बयान में कहा था, 'मैं (मोदी) प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता, मैं चौकीदार बनना चाहता हूं।'उनके इस बयान पर टिप्पणी करते हुए राहुल ने उनका नाम लिए बिना कहा, "भाजपा तिजोरी के चौकीदार के बारे में बात करती है, लेकिन मैंने सुना है कि चौकीदार भी चोरी करते हैं। हम (कांग्रेस) सभी भारतीयों को सशक्त बनाना चाहते हैं।"उन्होंने कहा, "जब राज्य में हमारी सरकार थी, हमने मुफ्त दवाओं की योजना शुरू की थी। क्या अब भाजपा की सरकार में आपको मुफ्त दवा मिल रही है..नहीं..भाजपा केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए सरकार चलाती है, गरीबों और दलितों के लिए नहीं।"

उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के बारे में बात करती है। लेकिन अपने शासन वाले राज्यों के भ्रष्टाचार को नहीं देखती। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी रैली को संबोधित किया।

मोदी का बंगाल झारखण्ड दौरा, कांग्रेस ममता पर वार !!!

$
0
0

modi in ranchi
सिलीगुड़ी,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने जनता के भरोसे को तोड़ा है। मोदी ने बनर्जी का उपहास करते हुए कहा कि तृणमूल का परिवर्तन धोखा है। मोदी सिलीगुड़ी के माटीगारा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, "जब बंगाल में परिवर्तन की लहर चली, तो मुझे लगा राज्य का अच्छा वक्त आने वाला है। लेकिन, जिस तरह वामदलों ने बंगाल को बर्बाद कर रखा था, क्या तृणमूल कांग्रेस के दो साल के शासन के दौरान उसमें थोड़ा भी बदलाव आया है?" मोदी ने कहा, "ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि सत्ता में आने के बाद तृणमूल वोट बैंक की राजनीति में डूब गई। यह जनता से साथ बहुत बड़ा धोखा है।" मोदी ने कहा कि इस समय केंद्र को एक मजबूत सरकार, एक मास्टरजी की दरकार है।

उन्होंने कहा, "यदि आप इन्हें (तृणमूल कांग्रेस सरकार) को सही रास्ते पर लाना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली में एक बड़े मास्टरजी को बैठाना होगा। यदि केंद्र में शक्तिशाली, ईमानदार और विकासवादी सरकार होगी, तो भटके हुए लोग सही रास्ते पर आने को मजबूर हो जाएंगे।"मोदी ने कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री वैसे तो कांग्रेस और वाम मोर्चे की भी आलोचना करती हैं, लेकिन जब तक मोदी की आलोचना दिन में सौ बार न कर लें, उनका खाना हजम नहीं होता। इस खेल को वोट बैंक की राजनीति कहते हैं।"मोदी ने शारदा चिटफंट घोटाले और सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण घोटाले का मुद्दा भी उठाया, जो तृणमूल कांग्रेस के शासन में प्रकाश में आया था।

मोदी ने राज्य के चाय उद्योग को बर्बाद करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास चाय उद्योग और पर्यटन के जरिये संभव है। उन्होंने कहा, "मेरी प्राथमिकता चाय उद्योग है, ऐसा नहीं होता तो मैं आज आपके सामने खड़ा नहीं होता। आप ही की तरह मैं भी एक चायवाला हूं।"मोदी ने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने का आग्रह करते हुए कहा, "हमने खोखला परिवर्तन देखा है, अब असल में परिवर्तन लाने का समय है। मैं मुख्यमंत्री, वाम मोर्चे और कांग्रेस को बताना चाहता हूं कि आप हम पर जितना ज्यादा कीचड़ डालेंगे, बंगाल में उतने ही कमल खिलेंगे।"

रांची, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि पिछले 10 वर्षो से भारत में काले जादूगर का शासन रहा है। मोदी ने सोनिया के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा एक ऐसे जादूगर को लेकर आई है, जो रातभर में सबकुछ बदल देने का दावा करता है। मोदी ने कहा, "केंद्र में 10 साल से काले जादूगर का शासन रहा है।" मोदी ने गुरुवार को झारखंड की स्टील सिटी जमशेदपुर में एक चुनावी रैली के संबोधित करते हुए कहा, "रोजगार की अवसर खत्म हो गए हैं। किसानों का पलायन बढ़ गया है। सैनिक मारे जा रहे हैं।"

उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, "देश का भाग्य बदलना है तो देश की खातिर काले जादूगर को सत्ता से हटाना होगा। इस बार लोगों ने फैसला कर लिया है और कांग्रेस के लिए खुद को बचा पाना मुश्किल होगा।" मोदी ने मतदाताओं की सहानुभूति पाने के लिए कहा, "मैं एक गरीब परिवार में पैदा हुआ हूं और गरीबी की दुदर्शा को बेहतर समझता हूं। जो लोग मंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, वे गरीबों का दर्द नहीं समझ सकते।"

उन्होंने लागों से महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने का आग्रह किया। मोदी ने कहा, "गांधी जी जानते थे कि कांग्रेस के नेता देश को नहीं चला पाएंगे। इसलिए वह कांग्रेस पार्टी को भंग करना चाहते थे। यह समय गांधी जी के सपने को पूरा करने का है।" मोदी ने स्टील सिटी की दुगर्ति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।उन्होंने कहा, "यदि केंद्र सही नीतियां लागू करती, तो जमशेदपुर ऑटोमोबाइल उद्योग आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार की नजर में होता।"

अमित शाह ने दी याचिका वापस लेने की अर्जी

$
0
0

amit shah
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और उप्र मामलों के प्रभारी अमित शाह ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में गुरुवार को अपनी याचिका वापस लेने की अर्जी दाखिल की है। शाह ने बुधवार को ही न्यायालय में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को चुनौती दी थी। इस मामले में गुरुवार दोपहर बाद याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन उससे पहले ही शाह ने अपनी याचिका वापस लेने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल कर दी। 

आरोप है कि शाह ने बीते दिनों बिजनौर और शामली में जाट समुदाय के लोगों से इस चुनाव में बदला लेने के लिए कहा। इस मामले में दोनों जिलों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। राजनीतिक दलों की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने उप्र सरकार से बयान का वीडियो तलब कर शाह से 9 अप्रैल तक जवाब मांगा था। 

शाह की तरफ से अपने बचाव में कहा गया कि बदला लेने के लिए कहने का उनका मतलब बदलाव से था। शाह ने उप्र सरकार पर वीडियो में छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि अमित शाह के मामले को लेकर ही बुधवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग से मिला था। ऐसा माना जा रहा है कि आयोग से आश्वासन मिलने के बाद ही शाह ने याचिका वापस लेने के लिए अदालत में अपनी अर्जी लगाई है।

दुष्कर्म के मामलों में फांसी की सजा गलत : मुलायम

$
0
0

mulayam singh yadav
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने इस चुनावी मौसम में दुष्कर्म को 'बड़ा गुनाह'न मानते हुए एक बेतुका बयान देकर विकृत मानसिकता वाले युवकों का हौसला बढ़ा दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि दुष्कर्म के मामलों में आरोपी को फांसी नहीं होनी चाहिए, लड़कों से कभी-कभार गलती हो जाती है। हाल में मुंबई की एक निचली अदालत द्वारा दुष्कर्म के तीन आरोपियों को फांसी की सजा सुनाए जाने का हवाला देते हुए मुलायम ने मुरादाबाद में चुनावी जनसभा में कहा, "दुष्कर्म के मामलों में क्या फांसी दी जाएगी? लड़के हैं, गलती हो जाती है।"

सपा प्रमुख ने कहा, "सपा अगर केंद्र की सत्ता में आई तो ऐसे कानून को बदलने की कोशिश की जाएगी।"उन्होंने कहा, "कई बार दुष्कर्म की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी जाती है। हम सत्ता में आए तो झूठी रिपोर्ट लिखाने वालों को दंडित करेंगे।"इस दौरान मुलायम ने मुरादाबाद से अपनी पार्टी की उम्मीदवार डा.एच़ टी़ हसन को दबंगई से प्रचार करने की सलाह दी। उन्होंने ने कहा, "हसन साहब, आप डक्टरी के पेशे से संबंध रखते हैं। आप बहुत सीधे हैं। जरा दबंगई से चुनाव प्रचार करिए।"

भाजपा ने हमारे घोषणापत्र की नकल की : : राहुल गांधी

$
0
0

rahul gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमारी पार्टी के घोषणापत्र की नकल की है और उसका एकमात्र उद्देश्य नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा का 'गुब्बारा'फूट जाएगा, जैसा कि 2004 और 2009 के आम चुनाव में हुआ था। राहुल ने जयपुर से 400 किलोमीटर दूर उदयपुर में एक रैली में कहा, "हमें घोषणापत्र बनाने में छह महीने लग गए। इसे तैयार करने के लिए हम देशभर में घूमे, लोगों से मिले और जाना कि वे क्या चाहते हैं। उनकी मांगें और जरूरतों को समझते हुए हमने घोषणापत्र तैयार किया लेकिन भाजपा ने हमारे घोषणापत्र की नकल कर ली।" राहुल ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ हाथ के चिह्न को हटाकर कमल लगा दिया और घोषणापत्र तैयार कर दिया। 

उन्होंने कहा, "वे एक रैंक एक पेंशन की बात करते हैं, जबकि हमने इसे लागू कर दिया है। वे विनिर्माण कॉरीडोर बनाने की बात कर रहे हैं जबकि हमने औद्योगिक कॉरीडोर पर काम शुरू कर दिया है।"मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा का एकमात्र उद्देश्य संघ (आरएसएस) के एक पूर्व प्रचारक को जैसे-तैसे प्रधानमंत्री पद पर बिठा देने का है।  उन्होंने कहा, "उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि देश में गरीबी है और अब भी लोग भूख से मर रहे हैं। वह केवल 'एक व्यक्ति'के लिए सत्ता हासिल करना चाहते हैं।"इससे पहले झुंझुनू में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2004 और 2009 में देश को गुमराह किया था, लेकिन इसका गुब्बारा फूट गया।

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राहुल ने कहा, "हमने 15 करोड़ लोगों को गरीबी से उबारा। यह कोई छोटा काम नहीं है।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कमजोरों, गरीबों और किसानों के लिए है। राहुल ने कहा, "हममें और विपक्ष में एक अंतर है। हम सबकी चिंता करते हैं, लेकिन वे चुनिंदा लोगों के लिए ही राजनीति करते हैं। वे गुजरात के विकास के बारे में बात करते हैं और हम गरीबों और दलितों व महिलाओं को अधिकार देने के बारे में बात करते हैं।"राहुल ने गुजरात के वडोदरा और उत्तर प्रदेश के वाराणसी से भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

मोदी ने एक बयान में कहा था, 'मैं (मोदी) प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता, मैं चौकीदार बनना चाहता हूं।'उनके इस बयान पर टिप्पणी करते हुए राहुल ने उनका नाम लिए बिना कहा, "भाजपा तिजोरी के चौकीदार के बारे में बात करती है, लेकिन मैंने सुना है कि चौकीदार भी चोरी करते हैं। हम (कांग्रेस) सभी भारतीयों को सशक्त बनाना चाहते हैं।"उन्होंने कहा, "जब राज्य में हमारी सरकार थी, हमने मुफ्त दवाओं की योजना शुरू की थी। क्या अब भाजपा की सरकार में आपको मुफ्त दवा मिल रही है..नहीं..भाजपा केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए सरकार चलाती है, गरीबों और दलितों के लिए नहीं।"

उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के बारे में बात करती है। लेकिन उसे अपने शासन वाले राज्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार नहीं दिखती। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी रैली को संबोधित किया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अप्रैल)

$
0
0
मानव श्रृंखला बनाकर स्वास्थ्य विभाग ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेष

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देष पर आयोजित मानव श्रृंखला में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लेकर जागरूकता संदेष को प्रसारित किया। इस अवसर पर ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र सीहोर की प्रषिक्षु ए.एन. एम. तथा विभागीय  कर्मचारियों ने लिसा टाॅकीज चैराहा पर एक किलोमीटर से अधिक की मानव श्रृंखला बनाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर मतदाता जागरूकता संदषों के तहत विभिन्न नारे लिखें फ्लेक्स के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेष प्रसारित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता रथ भी रवाना किया गया। जागरूकता रथ के माध्यम से  मतदाता जागरूकता संदषांे का संपूर्ण सीहोर जिले में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। विभाग द्वारा जिले के समस्त बी.एल.ओ. को उपलब्ध कराने के लिए मतदाता जागरूकता पोस्टर भी जिला स्वीप समिति को उपलब्ध कराएं गए है तथा विभगीय बैठकों तथा ग्रामीण स्तर पर ग्राम सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समितियों के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैठकों का आयोजन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 

खिताबी भिड़ंत आज सीहोर और आष्टा के बीच, टेबिल-टेनिस प्रतियोगिता में अनिरुद्ध बने विजेता

sehore news
सीहोर। आष्टा के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी तरण की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत स्टार क्रिकेट टीम ने एक तरफा सेमीफाइनल मुकाबले में लवकुश क्रिकेट टीम को 32 रन के विशाल स्कोर से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। वही टेबिल टेनिस की खिताबी भिड़ंत में अनिरुद्ध ने ईशान को 4-0 से करारी शिकस्त देते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। मु यालय स्थित श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय के खेल परिसर में गुरुवार को क्वाटर फाइनल मुकाबला लवकुश और डीएनडी क्रिकेट टीम के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लवकुश क्रिकेट टीम ने निर्धारित 10 ओवर के इस मैच में प्रशांत की 26 रन, रवि की 12 रन और विजय की 16 रनों की पारी की बदौलत 99 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएनडी क्रिकेट टीम 88 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई। लवकुश क्रिकेट टीम की ओर से हरफनमौला क्रिकेट प्रशांत ने उ दा गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट प्राप्त किए। वही सेमीफाइनल मुकाबले में हरिहर क्रिकेट टीम फंदा और सहारा क्रिकेट टीम सीहोर के मध्य मुकाबला खेला गया। जिसमें सहारा क्रिकेट टीम ने हरिहर को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा एक अन्य सेमीफाइनल में स्टार क्रिकेट टीम आष्टा और लवकुश क्रिकेट टीम के मध्य मुकाबला खेला गया। जिसमें स्टार क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तरुण की 51 रन और नीरज की 35 रन की पारी की बदौलत 119 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लवकुश क्रिकेट टीम 100 पर ही ढेर हो गई। 

खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन 
इस अवसर पर श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर मुकेश तिवारी, डीन जीआर सोलेकर, खेल प्रभारी संजय राठौर, खेल अधिकारी डा. मिनाक्षी पाठक ने आज की टीम के मैन आफ मैच के खिलाड़ी तरण, प्रशांत और योगेश को पुरस्कृत करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

खिताबी भिड़ंत सीहोर और आष्टा क्रिकेट टीम के मध्य
इस संबंध में जानकारी देते हुए फोक्सी कार्निवाल के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि शुक्रवार को खेल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्टार क्रिकेट टीम आष्टा और सहारा क्रिकेट टीम सीहोर के मध्य खेला जाएगा। वही टेबिल टेनिस मुकाबले में गुरुवार को फाइनल मुकाबले अनिरुद्ध ने ईशान को 4-0 के विशाल अंतर से शिकस्त दी। 

ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण 15 से

सीहोर। नगर सहित आस-पास के क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट के टिप्स देने के लिए आगामी 15 अपै्रल से नगर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आगामी 15 अपै्रल से जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीए मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि शिविर की सफलता के लिए क्लब के चेयरमैन प्रमोद पटेल ने एक समिति का गठन किया हैं। जिसमें वीरेन्द्र वर्मा, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अतुल तिवारी, अमित कटारिया, आशीष शर्मा और मदन कुशवाहा आदि को शामिल किया हैं। शिविर में शामिल होने वाले खिलाड़ी बीएसआई पर आकर संपर्क कर सकते हैं।  

खुषामदा में हनुमान जयंती पर होगें धार्मिक कार्यक्रम

सीहोर ष्ष्यामपुर तहसील के ग्राम खुषामदा में प्रतिवर्प अनुसार इस वर्प भी हनुमान जयंती उत्साह एवं उमंग से मनाई जाएगी । आयोजन समिति  के सदस्य सौदान सिह खुषामदा ने बताया कि मगलवार को हनुमान जंयती के अवसर पर मंदिर परिसर में स्थापित प्रतिमा का मन मोहक श्रंगार किया जाएगा साथ ही मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत साज सज्जा की जाएगी साथ ही राम भक्त हनुमान की महाआरती कर महा प्रसादी का भोग लगाया जाएगा साथ ही कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किये जायेंगे। इसी दौरान भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर महा बली हनुमान की आराधना की जाएगी एवं विष्व के कल्याणार्थ प्रार्थना की जाएगी। आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी बन्धुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करें।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (10 अप्रैल)

$
0
0
हिमाचल दिवस समारोह में डीसी फहरायेंगे ध्वज 

ऊना, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    डीसी अभिषेक जैन 15 अप्रैल को प्रात: 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) ऊना के मैदान में मनाये जाने वाले जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व सकाउट एंड गाइड की टुकडिय़ां भव्य मार्चपास्ट प्रस्तुत करेंगी और विभिन्न शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थी देशभक्ति व प्रदेश की लोक-संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। 

एचपीसीए के माध्यम से किए गए गलत कार्यों की परतें वर्तमान प्रदेश सरकार के सत्ता में आने के साथ ही खुलनी शुरू

ऊना, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    20 सूत्राी कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने कहा कि एचपीसीए के माध्यम से किए गए गलत कार्यों की परतें वर्तमान प्रदेश सरकार के सत्ता में आने के साथ ही खुलनी शुरू हो गई थीं। एचपीसीए और पूर्व भाजपा सरकार के गठजोड़ ने जो अनियमितताएं बरतीं, उसकी गाज़ से अब कुछ लोग विचलित हो गए हैं। वह कभी दुष्प्रचार तो कभी आंदोलन की ध्मकी देकर जनता का ध्यान इस मामले से हटाकर जांच को प्रभावित करने में लगे हुए हैं।रामलाल ठाकुर ने एचपीसीए प्रवक्ता के उस बयान पर हैरानी जताई जिसमें उन्होंने एचपीसीए के कब्जे में लीज से कम भूमि होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एचपीसीए प्रवक्ता जानबूझ कर गलत आंकड़े देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि सच्चाई वह भी जानते हैं। ऐसा लगता है कि उनका बयान एचपीसीए के बचाव में न होकर भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर है। ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए 40,000 वर्ग किलोमीटर भूमि की आवश्यकता होती है। इसके विपरीत, एचपीसीए को ध्र्मशाला में 49,118 वर्गमीटर भूमि लीज पर दी गई। एचपीसीए ने 45915 वर्गमीटर क्षेत्रा में स्टेडियम का निर्माण किया और 3023 वर्गमीटर शेष भूमि पर अवैध् कब्जा किया हुआ है। एचपीसीए के अनुसार उन्होंने 3023 वर्गमीटर भूमि के कब्जे को छोड़ दिया है, लेकिन एसोसिएशन के प्रवक्ता को यह बताना चाहिए कि इस भूमि को यदि छोड़ दिया गया है तो अभी तक इसे सरकार के नाम पर वापस क्यों नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पुलिस द्वारा एचपीसीए के खिलापफ मामला दर्ज किया गया है उसमें अभी भी 2303 तथा विजीलेंस द्वारा दायर मुकद्दमे के तहत 720 वर्गमीटर भूमि अभी भी एचपीसीए के अवै( कब्जे में है। यह सरकारी भूमि है और अगर एचपीसीए सही है तो उन्हें कुल 3023 वर्गमीटर भूमि का कब्जा छोडक़र सरकार के नाम कर देनी चाहिए थी। अपनी गलतियों को छुपाने के लिए सही तथ्यों को न बताकर एचपीसीए भाजपा के प्रवक्ता के तौर कार्य कर रही है, जो किसी भी खेल संस्था की सेहत के लिए ठीक नहीं है। स्पष्ट है कि भाजपा के चंद नेताओं के इशारे पर चुनाव के दौरान एचपीसीए, अनुराग ठाकुर के पक्ष में हवा बनाने की कोशिश कर रही है। संस्था के नाम पर इन लोगों ने न केवल खेल को ही बदनाम किया है बल्कि जमकर अनियमितताएं भी की हैं, जिसके लिए प्रदेश की जनता उन्हें कभी मापफ नहीं करेगी।

12 अप्रैल को श्री वीरभद्र सिंह हमीरपुर जिला के बडसर विधान सभा क्षेत्र में 

ऊना, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के स्टार चुनाव प्रचारक श्री वीरभद्र सिंह लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान 12 अप्रैल को श्री वीरभद्र सिंह हमीरपुर जिला के बडसर विधान सभा क्षेत्र में प्रात: 10.30 बजे बडसर, दोपहर 12.30 बिजड, 1.30 गलोर, 3.00 बसराल, सांय 6.00 कुथेडा, में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा रात्रि ठहराव हमीरपुर में होगा। 13 अपैल को प्रात: 10.15 बजे लाम्बलू, दोपहर 12.00 चम्बोह, 1.30 बजे भरेडी, 3.00 लदरोरे, सांय 4.30 पंडवीं, 6.00 बजे ताल में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे और रात्रि ठहराव हमीरपुर में करेंगे।  14 अप्रैल को प्रात: 10.15 बजे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र राणा के नांमकन भरने के अवसर पर श्री वीरभद्र सिंह जी भी मौजूद रहेगें। तत्पशचात श्री वीरभद्र सिंह दोपहर 12.00 टिहरा, 2.00 बजे रखोह, 4.00 सुजाओ पिपलू व सांय 6.00 मण्डप में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेगें और रात्री ठहराव हमीरपुर में करेगें।   श्री वीरभद्र सिंह 15 अप्रैल को प्रात: 10.30 मोहल, दोपहर 12.30 बजे हरीपुर, 2.00 बजे बददल ठोर, सांय 4.30 बजे परागपुर, 6.30 बजे रक्कर,  में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगें तथा इस दिन रात्री ठहराव बिलासपुर में रहेगा।  

भाजपा के पीएम पद के उ मीद्वार नरेंद्र मोदी की ऊना में 

ऊना, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    भाजपा के पीएम पद के उ मीद्वार नरेंद्र मोदी की ऊना में होने वाली थ्री-डी प्रचार रैली की तैयारियों का प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने जायजा लिया। सत्ती ने कहा कि नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को शाम छह बजे ऊना की जनता व मतदाताओं को अपना संबोधन देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष तकनीक की स्टेज लगाई जा रही है। सत्ती ने कहा कि भाजपा सत्ता में आने पर क्या योजनाएं लागु करेगी, इसका घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है और नरेंद्र मोदी ने हिमाचल इसमें विशेष स्थान दिया है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी की इस नई तकनीक की रैली के लिए बस अड्डा चौक के निकट गलुआ मोड़ वार्ड नंबर तीन में स्थान चिन्हित किया गया है। जहां शाम छह बजे नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उ मीदवार नरेंद्र मोदी के विचारों को हर जगह लोग सुनना चाहते है। इसीलिए इस नई तकनीक का प्रयोग कर इस रैली का आयोजन ऊना में किया गया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की के विचार सुनने के लिए सभी लोग आंमत्रित है। इस अवसर पर उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा, जिला महामंत्री यशपाल राणा, मंडल अध्यक्ष रमेश भडौलिया, प्रदेश भाजयुमों उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, तिलक राज सैणी, नवीन पुरी, नवदीप कश्यप, बलविंद्र गोल्ड़ी, विनोद पुरी, सुखविंद्र काला, शिंद्र पाल, राजकुमार पठानिया, सुखविंद्र सांगरा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महादेव मंदिर में पांच दिवसीय शिव महिमा शुरू, -शिव कथा है निर्मल पावन भजन झूमी संंगत
  • -भक्ति लेनदेन की नही, ब्लकि श्रद्धा निष्ठा की है: जंयति भारती

ऊना, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    उत्तर भारत के प्रसिद्व प्राचीन महादेव मंदिर अप्पर कोटला कलां में पाच दिवसीय शिव महिमा कथा वीरवार को विधि पूर्वक पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। मंदिर के मंहत मंगलानंद महाराज जी के देखरेख में हो रही इस कथा में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने उनका आशीर्वाद भी लिया। शिव कथा के पहले दिन दिव्य ’योति जागृति संस्थान की साध्वी जंयति भारती ने भावुकता के साथ शिव महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव भोले है और जल्द ही श्रद्धालुओं पर प्रसन्न होते है। कथा के दौरान साध्वी ने शिव कथा है निर्मल पावन व राम सिया राम का भजन गाकर श्रद्धालुओं को शिव की भक्ति में रंग दिया। जयंति भारती ने कहा कि शिव की कथा सुनने से कोटि-कोटि पाप धूल जाते है और ओम नम: शिवाय मंत्र के जाप से मुक्ति के मार्ग खुल जाते है। उन्होंने कहा कि शिव का नाम कष्टों को नष्ट करने वाला है। जयंति भारती ने कहा कि जिस प्रकार मजदूर और स्वामी का संबध काम और पैसा का होता है, और इसमें दोनो का कोई हित नही जुडा रहता है, वहीं भक्त और भगवान का रिशता लेनदेन का नही, ब्लकि यह रिशता भाव, श्रद्धा, निष्ठा से जुड़ा होता है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से हमें कभी मांगना नही चाहिए, क्योंकि भक्त की भक्ति से खुश होकर भगवान शिव स्वयं उनके कष्ट दूर करते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स‘ची श्रद्धा रखकर भगवान शिव की भक्ति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इंसान चतुर है और वह अपने लिए हर सुविधा जुटाना चाहता है, लेकिन भक्त चतुर नही होता, वह ागवान की खुशी में ही ाुश रहता है। जयंति भारती ने कहा कि अंहकार से प्रभु नही मिलते है, ब्लकि सेवा करने व सत्संग में भाग लेने से भगवान का दर्शन होता है। उन्होंने कहा कि भक्त को संतो की शरण में रहना चाहिए, इससे मन को शंाति मिलती है और ईश्वर की चर्चा करने का मार्ग भी मिलता है। इस अवसर पर मंहत मंगलानंद महाराज ने कहा कि भगवान शिव की भक्ति का मार्ग जितना सरल है, उतना ही कठिन है।

धूमल पर आरोप लगाया कि झूठ वोलना उनकी आदत रही

himachal news
 ऊना, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर आरोप लगाया कि झूठ वोलना उनकी आदत रही है, अपने षासनकाल के दौरान उन्होंने उन पर झूठे मामले बनाये पुलिस और सरकारी मषीनरी का खुलकर दुरूपयोग किया। उन्होंने कहा कि आज जब उनके भ्रश्टाचार की जांच हो रही है तो उससे वे पूरी तरह घवराये हुए है और अनाप-षनाप वयानवाजी करने में जुटे हुए है।  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ऊना जिला के हरोली, टाहलीवाल व अन्य कई जगहों में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल ने अपने षासनकाल के दौरान पूरी तरह बदले की भावना से कार्य किया, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जो लोग किसी पार्टी को वोट नही देते उनकी रक्षा करना भी किसी सरकार का दायित्व होता है उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार लोगों का अपना अधिकार है और वे किसी भी दल को अपनी निजी स्वतं़त्रता से दे सकते हैं।   मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदष्ेा क्रिकेट एसोस्एिष्न का उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने केवल क्रिकेट के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई है उन्होंने कहा कि एचपीसीए को पहले उनके पुत्र अनुराग ने सोसायटी में रजिस्टडऱ् करवाया और वाद में गुपचुप तरीके से हिमाचल क्रिकेट एसोस्एिष्न के नाम से लिमटिड कम्पनी बना दिया उन्होंने कहा कि धूमल व अनुराग ने प्रदेष के खिलाडियों के साथ धोखा तो किया ही साथ में प्रदेष की करोडों रूपये की सम्पती हथियाने की कोषिष की । मुख्यमंत्री ने कहा कि वे किसी भी सूरत में प्रदेष की एक इंच जमीन को भी इस प्रकार से जाने नही देंगे।  इससे पूर्व हरोली के विधायक उद्योग मंत्री मुकेष अग्निहोत्री ने जनसभा करते हुए कहा कि आज प्रदेष में धूमल व अनुराग को मोदी के नाम पर वोट मांगने पड़ रहे हैं क्योंकि अपने आप में उनके पास प्रदेष के लोगों से मागने के लिए कुछ भी नही है। धूमल और अनुराग इतने असहाये है कि मोदी के नाम पर वोट मांगने को मजबूर है। मुकेष ने कहा कि हरोली क्षेत्र का विकास कांग्रेस और वीरभद्र सरकार की देन है। मुख्यमंत्री ने हरोली को एक बडा मान-सम्मान दिया है हरोली के लोग और वह खुद मुख्यमंत्री के साथ चट्टान की तरह खड़्े है।  जनसभाओं में उमड़ी भीड़ से गदगद मुकेष अन्हिोत्री ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से राजेन्द्र राणा की जीत को देखते हुए धूमल व अनुराग बौखलाये हुए हैं और प्रदेष सरकार पर अनाप-षनाप वयानवाजी करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी न तो प्रधानमंत्री बबने है और न ही प्रदेष सरकार को उनसे कोई डर है प्रदेष सरकार चटटान की तरह मजबूत है और वीरभद्र सिहं के नेतृत्व में मजबूती से खड़ी है। 

चुनाव में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों ने किया पूर्वाभ्यास

हमीरपुर, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    लोक सभा निर्वाचन-2014 के लिये नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बड़सर में प्रथम चरण का पूर्वाभ्यास सहायक रिटर्निंग अधिकारी  एवं एसडीएम सोनिया ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । पूर्वाभ्यास में सैक्टर आफिसर पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों सहित लगभग 500 अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया । पूर्वाभ्यास में पीठासीन अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश पुस्तिका प्रदान की गई। पूर्वाभ्यास के दौरान सहायक रिटर्निंग आफिसर ने निर्वाचन कर्मियों को उनके द्वारा निर्वहन किये जाने वो कार्यों को जिम्मेवारी से पूर्ण करने के निर्देश दिये और कहा कि पीठासीन अधिकारी निर्देश पुस्तिका का गहन अध्ययन करें , फिर भी कोई शंका हो तो कार्यालय में तैनात अधिकारियों से शंका के समाधान के लिये सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। पूर्वाभ्यास में तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा इलैक्ट्रोनिक्स  वोटिंग मशीन को संचालित करने का भी प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास 26 अप्रैल, 2014 को दिया जाएगा। 

रैली जुलूस के अनुमति हेतु सिंगल विंडो सिस्टम : उपायुक्त
  • चुनाव व्यय पर नजऱ रखने हेतु अधिकारी व कर्मचारी तैनात

धर्मशाला, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी पालरासू ने सूचित किया है कि राजनीतिक दलों/ अभ्यर्थियों को जनसभा, रैली, जुलूस, लाउडस्पीकर के प्रयोग, निर्वाचन अभियान के दौरान गाडिय़ों के इस्तेमाल तथा अव्यापारिक विमानन/ हैलिपैड की अनुमति के लिये उनके कार्यालय में सिंगल विंडों सिस्टम का आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला के समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों (एसडीएम) को भी राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु अनुमति के लिये अधिगृहित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि लोक प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 की धारा 159 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये चुनाव व्यय हेतु टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस टीम में पीओ, डीआरडीए, सुरेन्द्र कुमार वालिया, सहायक प्रबन्धक, एसबीआई, जसमीत सिंह, प्रबन्धक पीएनबी योल, अनिल कुमार बतौर सहायक व्यय पर्यवेक्षक कार्य करेंंगे। इसके अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) टीआर आचार्य, उप रजिस्ट्रार को-आप्रेटिव सोसाईटीज एसके रांगड़ा इस टीम में बतौर लाईजन अधिकारी शामिल होंगे।

टांडा फायरिंग रेंज में 24 और 25 अपै्रल को फायरिंग का पूर्वाभ्यास

धर्मशाला, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    सहायक आयुक्त एकता कपटा ने जानकारी दी कि टांडा फायरिंग रेंज में 24 और 25 अपै्रल को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक 56 एपीओ द्वारा फायरिंग का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान इस क्षेत्र के आस-पास मे रहने वाले लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान इस क्षेत्र में न स्वयं जाएं और न ही अपने मवेशियों को जाने दें।

महात्मा गांधी पार्क से काली माता मंदिर तक पार्किंग प्रतिबन्धित : उपायुक्त

धर्मशाला, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के नियम 194 व 196 के अन्र्तगत प्राप्त शक्तियों को प्रयोग करते हुये जिला दण्डाधिकारी सी पालरासू ने कोतवाली बाजार में महात्मा गांधी पार्क (गांधी चौंक) से काली माता मंदिर तक वाहन खड़े करने पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने कहा कि प्राय: यह देखने में आ रहा है कि बड़ी संख्या में छोटे व मध्यम वाहन कोतवाली बाजार में विभिन्न स्थानों पर बेवजह खड़े रहते हैं तथा कई वाहन सामान उतारने व चढ़ाने के लिये लम्बे समय तक इस मार्ग पर पार्क किये जाते हैं जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम लगने से आम जनता तथा पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सी पालरासू ने कहा कि इन बेतरतीब वाहनों की पार्किंग की वजह से इस मार्ग से अपने निवास स्थान पर आने-जाने वाले प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों को भी असुविधा का सामना करना पड रहा है तथा कई मर्तबा यह देखने में आया है कि इस मार्ग पर रोगी वाहनों तथा अति-विश्ष्ठि व्यक्तियों के आवागमन में भी इस बेतरतीब पार्किंग की वजह से रूकावट आई है।

चन्द्र कुमार काफि समय से समाज सेवा में लीन

जयसिंहपुर, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत आयोजित जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष जसवन्त सिंह डडवाल के अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियोंए पंचायत के चुने हुए प्रधानोंए जिला पार्षद व समिति पार्षदों के अलावा काफी संख्या मे महिलाओं भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा लोकसभा के प्रत्याशी चैधरी चन्द्र कुमार काफि समय से समाज सेवा में लीन हैं तथा कई बार सरकार में कांगड़ा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं तथा कांगड़ाए चम्बा क्षेत्र के लिए बडी परियोजनाओं को अमलीजाम पहनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग अपने.अपने क्षेत्र में जाकर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं जैसे मनरेगाए खाद्य सुरक्षा कानूनए सूचना का अधिकारए महिला बिलए लोकपाल इत्यादी का जमकर प्रचार करें तथा कांग्रेस प्रत्याशी को भारी से भारी बहुमत से चुनाव जितानें में सहयोग करेगें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए हम पंचायत व बूथ स्तर तक अभियान चलाएगें। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत को आजादी व आजादी के बाद देश को संवारने वाली व महिलाओं व युवाओं को अधिक से अधिक अधिकार देने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विचारधारा की पार्टी है जो देश के विकास में विश्वास रखती है।

डीएसपी रमन शर्मा अनुमति कक्ष के प्रभारी नियुक्त 

हमीरपुर, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने आम लोकसभा चुनाव=2014 तथा विधान सभा क्षेत्र 37-सुजानपुर के उप-चुनाव के दृष्टिगत चुनावों के दौरान राजनैतिक पार्टियों / उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए सिंगल बिंडो के तहत अनुमति कक्ष की स्थापना कर दी गई है।  अनुमति कक्ष में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रमन शर्मा  ( 94180 -81788 ) को प्रभारी, जिला योजना अधिकारी रविन्द्र कुमार (94181-58451) सदस्य , एमसी हमीरपुर के  कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार (94180-31727) सदस्य, अग्रिश्मन अधिकारी देवी चंद शर्मा (94183-30507)सदस्य, और वरिष्ठ सहायक उपायुक्त कार्यालय ज्योति प्रकाश (94181-90282), वरिष्ठ सहायक चीफ ई0 पीडब्ल्युडी कार्यालय राजेश कुमार (94186-16216), उपाुयक्त कार्यालय योजना शाखा के सुरेन्द्र कुमार (98055-38076) तथा उपायुक्त कार्यालय के  पृथी चंद को अनुमति में सहयोगी स्टाफ के तौर पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सैल का कार्य चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक जारी रहेगा । उन्होंने बताया कि अनुमति कक्ष से राजनैतिक पार्टियां/उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिये गाडिय़ों के प्रयोग, जनसभाएं/रैलियां /जलूस और /लाऊडस्पीकर तथा नॉन कर्मिशियल /रिमोट/ अनकंट्रोलड एयरपोर्टस /हेलीपैड का प्रयोग करने के लिये स्वीकृति लेनी होगी।  उन्होंने कहा है कि अनुमति कक्ष संबन्धित कार्य के लिये राजनीतिक पार्टियों/ उम्मीदवारों से प्राप्त आवेदनों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्वीकृति प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि संबन्धित कार्य के लिये  स्वीकृति प्रदान करने से पूर्व अनुमति कक्ष प्रभारी को फायर विभाग, स्थानीय निकाय, लैण्ड ऑईंग एजेंसी, बिल्डिंग, परिसर तथा ग्राऊंड इत्यादि की कलीयरेंस लेकर 36 घण्टे के भीतर आवेदन कर्ता को अनुमति  प्रदान करनी होगी।  

एसडीएम कार्यालय बड़सर  में 12 अप्रैल को मैगा अदालत 

हमीरपुर, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    राजस्व  मामलों से संबन्धित अपीलों के समाधान के लिये 12 अप्रैल को उपमण्डल अधिकारी , बड़सर में  राजस्व मैगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी एसडीएम, बड़सर सोनिया ठाकुर ने दी।   उन्होंने बताया कि मैगा लोक अदालत में राजस्व से संबन्धित सभी मामलों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबन्धित मामले के निपटारे के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित दिनांक स्थल पर पहुंच कर मैगा लोग अदालत का लाभ अर्जित करें। उन्होंने कहा कि मैगा लोक अदालत में कोई भी व्यक्ति राजस्व से संबन्धित अपना मामला रख सकता है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (10 अप्रैल)

$
0
0
राजनीति की बिसात पर यु़़द्ध के लिए सज चुके है सेनापति
  • कांग्रेस प्रत्याशी करेंगे 14  से 19 अप्रैल के बीच नामांकन
  • भाजपा प्रत्याशी करंेगे 12 व 17 अप्रैल को नामांकन

देहरादून, 10 अप्रैल। उत्तराखण्ड की पांचांे लोकसभा सीटों पर कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद राजनीति की बिसात पर मोहरे सज गये हैं। आगामी सात मई को राज्य की पांचांे लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। 16वीें लोकसभा के लिए प्रदेश में भाजपा ने जहां तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को मैदान में उतारा है, वहीं भाजपा ने अल्मोड़ा-पिथौड़ागढ़ लोक सभा सीट से विधायक सहित निवर्तमान सांसद को उतारा है जबकि कांग्रेस ने दो निवर्तमान सांसदांे व मुख्यमंत्री की पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र सहित एक मंत्री को मैदान में उतारा है। प्रदेश की राजनीति के शतरंज पर मोहरे सज चुके हैं और मोहरांे ने चालंे भी चलनी शुरू कर दी हैं। कांगे्रस के सेनापतियों का नामांकन 14 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच होगा तो वहीं भाजपा के सेनापतियों का नामांकन 12 व 17 अप्रैल को अपने अपने लोकसभा सीट के नामांकन केन्द्र पर होगा। गौरतलब हो कि प्रत्याशियों के नामों की घोषणा में जहां भाजपा सबसे आगे रही वहीं कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर बीते दिन तक जद्दोजहद रही। यही कारण है कि भाजपा प्रत्याशियों ने जहां एक माह पूर्व से ही अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया था वहीं कांग्रेस को यह अभियान आज से शुरू करना पड रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री हरीश रावत भी स्वयं बीते एक माह से चुनावी अभियान के तहत राज्य के उन तमाम इलाकों तक हो आये हंै जहां तक भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भी नहीं पहुंच पाये। राजनीति की बिसात पर यदि मोहरों पर नजर दौड़ायी जाय तो पौड़ी लोक सभा सीट से जहां भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद खण्डूरी को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत उनके सामने है। जबकि आप पार्टी ने डा. राकेश नेगी पर दांव खेला है। वहीं बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से छीनी टिहरी लोकसभा सीट पर निवर्तमान सांसद व टिहरी  राजघराने की बहू महारानी राजलक्ष्मी शाह को एक बार फिर मैदान में उतार कर कांग्रेस के सामने मुसीबत पैदा कर दी है। यहां से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत बहुगुणा को मैदान में उतारा है। यह बात दीगर है कि टिहरी लोकसभा सीट पर आजादी के बाद से अब तक हुए लोकसभा चुनावों में अधिकतम समय व सांसद टिहरी राजघराने के नाम ही रहा है। यहां से आप पार्टी ने अनूप नौटियाल को मैदान में उतारा है। राज्य की अन्र्तराष्ट्रीय महत्व की धार्मिक नगरांे से जुडी हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक को मैदान में उतारा है तो वहीं कांगे्रस की ओर से मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत मैदान में हंै। मुख्यमंत्री की लोकसभा सीट होने के नाते उनके सामने इस सीट को जहां कांगे्रस के पक्ष में बचाने का दारोमदार है। वहीं भाजपा के सामने इस सीट को जीतना प्रतिष्ठा का सवाल बना है। हालांकि मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार्यस्थली होने के नाते भाजपा के सामने खासी चुनौती भी है। यहां से आप पार्टी ने राज्य की पूर्व पुलिस महानिदेशक कंचन चैधरी भटटाचार्या को मैदान में उतारा है। कुमांयू मंडल की नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर कांगे्रस का कड़ा मुकाबला भाजपा के साथ है। यहां से भाजपा ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य सभा सदस्य भगत सिंह कोश्यारी को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने निवर्तमान लोकसभा सदस्य व चन्दवंशीय राज परिवार के के.सी.सिंह बाबा को मैदान में उतारा है। के.सी.सिंह बाबा इस लोकसभा सीट से जहां तीसरी बार मैदान में हैं तो वहीं भाजपा के भगत सिंह कोश्यारी अपने लम्बे राजनैतिक जीवन को यह पहला चुनाव लड़ रहे हंै। इससे पूर्व वे जहां उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के सदस्य के रूप में विधान सभा सदस्य रहे तो वहीं वे भाजपा कोटे सेे प्रदेश से राज्य सभा के लिए भेजे गये। इस सीट से आप पार्टी ने राज्य आंदोलनकारी व कवि गीतकार बल्ली सिंह चीमा को मैदान में उतारा है। वहीं इसी मंडल की अल्मोडा पिथौरागढ सीट से कांग्रेस ने जहां निवर्तमान लोकसभा सदस्य व राज्य आंदोलनकारी प्रदीप टम्टा को मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने पूर्व मंत्री व विधायक अजय टम्टा पर एक बार फिर दांव खेला है। इस सीट से आप पार्टी ने हरीश आर्या को मैदान में उतारा है। राज्य की पांचो लोकसभा सीटों पर नाम वापसी की तिथि के बाद स्पष्ट तस्वीर सामने आयेगी क्योंकि अभी कई अन्य दलों के प्रत्याशी सहित कई निर्दलीय प्रत्याशी भी जोर आजमाइश व बड़े दलों के गुणा-भाग को खराब करने के लिए मैदान में उतरेंगे। लेकिन यह तस्वीर तो लगभग साफ ही नजर आ रही है कि राजनीति की बिसात पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस बीच ही सिमटकर रह जायेगा। राज्य में आप पार्टी राज्य में अपनी दस्तक देने मात्र के लिए चुनाव मैदान में नजर आ रही है। यदि राज्य की पांचों लोकसभा सीटों के इतिहास पर नजर दौड़ायी जाए तो देश की आजादी के बाद से अब तक का परिदृश्य जो सामने आता है उसके अनुसार प्रदेश की लोकसभा सीटों पर अधिकांश समय भाजपा और कांग्रेस के बीच ही टक्कर रही है। 

भूटान सरकार पांच सदस्यीय शिष्टमंडल का टिहरी दौरा
  • भूटान में हाईड्रो क्षेत्र में अपार संभावनाए: लियोनोपो नारबू वांगचुक

नई टिहरी/देहरादून, 10 अप्रैल(निस)। भूटान सरकार के वाणिज्य व विदेश मामलों के मंत्री लियोनोपो नारबू वांगचुक सहित पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने टिहरी दौरे के आखिरी दिन नई टिहरी स्थित नव दुर्गा मंदिर के दर्शन कर मन्नते मांगी। उन्होंने मंदिर में नारियल व चुनरी भी भंेट की। बताते चलें कि भूटान एवं भारत सरकार द्वारा भूटान में 100000(दस हजार मेगावाट) की जल विद्युत परियोजना बनाई जा रही है जिसका अनुबंध भी हो चुका है। वांगचुक ने कहा कि टीएचडीसी इंडिया ने टिहरी में विशाल बांध बनाया है और इसी के अध्ययन के लिए टीम यहां आई है। उनके अनुसार भूटान में हाईड्रो क्षेत्र में अपार संभावनाएं है और भारत व भूटान सरकार उक्त परियोजना को सफलतापूवर्क बनाएगी। उन्होंने कहा कि भागीरथीपुरम स्थित टीएचडीसी हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को उक्त परियोजना में नौकरी दी जाएगी, क्योंकि यह संस्थान एशिया का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज है। इसके बाद शिष्टमंडल कलक्ट्रेट व टीएचडीसी के वीवीआईपी अतिथिगृह भी गए। इस मौके पर उनके टीएचडीसी के डीजीएम वीके गुप्ता, एजीएम डीएसएम कुंडू, मैनेजर गणेश भट्ट ाहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे। 

घोटालों की सरकार में चेहरा बदला है चरित्र नहीं - नेता प्र्रतिपक्ष

देहरादून, 10 अपै्रल (निस)। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने प्रदेश के मुखिया हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम बताये कि अब तक वो कितने गांवों को पुनर्वासित किये है जबकि 278 गांव प्रभावित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से प्रदेश ही नही पूरा देश त्रस्त है। ये सरकार बनने से लेकर आज तक भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबी हुई है। यही नही सरकार ने अपना चुनावी फंड जुटाने के लिए आबकारी नीति को ही बदलकर डाली। इसमें करोड़ों का अंडर टेबल एग्रीमेन्ट हुआ है। जिसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में एक संयुक्त प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष व चुनाव संचालन समिति के संयोजक अजय भट्ट, सह संयोजक मदन कौशिक, मुन्ना सिंह चैहान, धन सिंह रावत ने कांग्रेस सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा कि केवल चेहरा बदला है चरित्र नही। उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई अन्तर्विरोध नही है। हम सभी लोग प्रदेश भर में  पार्टी के पक्ष में पूरी दमखम से अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस की घोषणा पत्र से अपने घोषणा पत्र को बेहतर बताते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि दिल्ली में पीएम और सीएम की टीम काम करेगी। इसके साथ ही पर्वतीय और दूर दराज के क्षेत्रों की समस्याओं को ख्याल रखा गया है जबकि कांग्रेस में उत्तराखण्ड के बारे में कही उल्लेख ही नही किया गया है।  अजय भट्ट ने हरीश रावत से पूछा कि सीएम साहब बताये कि शिलान्यास व लोकार्पण को छोड़ कर आपदा के दर्द से कराह रहे कितने गांवों को ढ़ाई महीने में पुनर्वासित किये है जबकि 278 गंाव पुर्नवासित होने को है। उन्होंने कहा कि नये मुखिया एक भी गांव को पुर्नवासित नही किये है और गुजरात से विकास की तुलना कर रहे है। जबकि गुजरात के सीएम नरेन्द्र मोदी आपदा के समय सरकार से काम करने का अनुरोध किया था लेकिन प्रदेश सरकार ने राजनीतिक बिदेष के चलते उन्हें काम करने से मना कर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर आरोप जड़ते हुए कहा कि सिडकुल के अरबों की जमीन घोटालों को चेहरा बदलने के बाद भी एक व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के सिडकुल हरिद्वार में सन 2006 की रेट पर वर्ष 2014 में रजिस्ट्री करा दी गई है इससे बड़ा हेराफेरी क्या हो सकता है। जिससे करोड़ों का राजस्व नुकसान हुआ। इससे आगे बढ़ते हुए चुनावी फंड एकत्र करने के लिए आबकारी नीति को कैबिनेट के बिना एपु्रवल के बदल दिया गया जबकि उस सयम आचार संहिता लग गया था। उन्होंने सीएम से पूछते कहा कि किसके सह पर शासनादेश जारी हुआ बताये। अगर यह मामला उनके संज्ञान में नही था तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेष अग्रवाल, चुनाव प्रवक्ता मुकेश महेन्दू्र सहित आदि लोक मौजूद रहे। 

हेमकुंड साहिब यात्रा की राह आसान नही

गोपेश्वर/देहरादून, 10 अपै्रल (निस)। पिछले साल जून में आई आपदा के बाद मार्गाे का सुधारीकरण न होने से इस बार हेमकुंड साहिब यात्रा की राह आसान नहीं है। 25 मई को हेमकुंड के कपाट खुलने हैं, लेकिन तैयारियों के नाम पर अभी पुल व रास्ता निर्माण का काम आधा अधूरा है। पिछले साल जून में आई आपदा से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अलकनंदा नदी व पुष्पगंगा में पुल बह गए थे। बीते साल अस्थाई पुल से वहां फंसे लोगों को निकाला गया था वहीं बाद में वैली ब्रिज से खच्चरों को निकालकर प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, लेकिन इस बार यात्रा को लेकर जमीनी हकीकत यह है कि अभी तक न तो अलकनंदा नदी पर स्थाई पुल बन पाया है और न ही भ्यूंडार में बहा एक किलोमीटर रास्ता ही बन पाया है। अलकनंदा नदी पर पुल बनाने का काम लोक निर्माण विभाग कर रहा है। अगर यह पुल समय पर नहीं बन पाया तो घोड़ा खच्चर हेमकुंड साहिब मार्ग पर नहीं जा पाएंगे। हेमकुंड साहिब पैदल यात्रा मार्ग में भ्यूंडार के पास पुष्पगंगा में भी पुल बह गया था। वहीं 5 सौ मीटर रास्ता भी चलने लायक नहीं था। पिछले साल लोगों को भ्यूंडार से एक किलोमीटर पहले से पार कराकर अस्थाई पगडंडी से निकाला गया था। लोक निर्माण विभाग इस बार इसी पगडंडी को यात्रा मार्ग के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। भ्यूंडार से पहले पुष्पगंगा पर पुल बनाने का काम अभी तक शुरू ही नहीं हुआ है। ऐसे में साफ है कि बल्लियों के सहारे हेमकुंड साहिब यात्रा पर आए यात्रियों को आवाजाही पर खतरों से खेलना होगा। भ्यूंडार के पास पुष्पगंगा में लोक निर्माण विभाग ने लकड़ी के फट्टे व बल्लियों के सहारे फिलहाल अस्थाई पुल बनाया है। यहां पर गार्डर पुल प्रस्तावित है। हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर अलकनंदा नदी में निर्माणाधीन पुल का सामान साइड पर पहुंच चुका है। पुल निर्माण कार्याे में गति दी जा रही है। मैं स्वयं गोविंदघाट में मौजूद हूं। भ्यूंडार में भी पुल निर्माण जल्द ही हो जाएगा। हम सही समय पर यात्रा पैदल मार्ग को दुरुस्त कर देंगे।

महिलाओं को मतदान हेतु जागरूक करने पर दिया बल

गोपेश्वर/देहरादून 10 अप्रैल (निस)। निर्वाचन आयोग से नियुक्त जागरूकता आब्जर्वर रीना सोनोवाल ने महिलाओं को मतदान हेतु जागरूक करने पर बल देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय बोली के माध्यम से स्लोेगन नुकड नाटकों के माध्यम से अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को जागरूक किया जाय। इस मौके पर उन्होंन 18 वर्ष से ऊपर के सभी मतदाताओं को भी अपनी मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करने की बात कही। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि जागरूक होकर अपने आस-पड़ौस में भी सभी लोगों को मतदान के लिए पे्ररित करें। जिलाधिकारी से चुनाव संबंधी तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि सभी टीमें सामंजस्य से काम कर चुनाव को निष्पक्ष एंव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न करवाऐं। इस अवसर पर जिलाधिकारी चमोली ने कहा कि चुनाव के लिए गांव-गांव जाकर लोगांे को जागरूक किया जायेगा वहीं आपदा प्रभावित गांवों में सर्वे करने के बाद मतदान केंद्र निश्चित किये जोयंगे तथा चारधाम यात्रा और मतदान की चुनौती से भी प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने मतदाताओ से कहा कि मतदान के पश्चात् अन्य लोगों को भी अमिट स्याही का प्रदर्शन करते हुए मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में जिन पोलिंग बूथों पर 50 फीसदी से कम मतदान हुआ है उन क्षेत्र में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान हेतु जागरूक किया जायेगा। वहीं जिन गंावों में चुनाव बहिष्कार हुआ था उन गांवों की समस्या को देखते हुए उन्हें मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जायेगा।आब्जर्वर सोनोवाल ने सिमली तथा बगोली में पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर पेयजल, विद्युत की व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधिकारियों को सभी पोलिंग बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण दौरान उनके साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक चमोली, उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग आदि मौजूद थे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन, एसपी सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी, मोहम्मद असलम, प्रभारी अधिकारी आशीष चैहान, उपजिलाधिकारी चमोली अवधेश कुमार, उपजिलाधिकारी गैरसेंण, कर्णप्रयाग, पोखरी के साथ सभी प्रभारी अधिकारी निर्वाचन उपस्थित थे। 

निशंक ने अपने चुनाव प्रचार हेतु किया रोड़ शो

uttrakhand news
ऋषिकेश/देहरादून 10 अप्रैल (निस)। भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने चुनाव अभियान के दौरान हरिपुरकलां से श्यामपुर क्षेत्र में अपने भारी समर्थकों के साथ रोड़ शो कर जनसम्पर्क किया। इसके पश्चात् श्यामपुर में शहीद स्थल पर आयोजित एक जनसभा के दौरान काफी संख्या में कांग्रेस सहित अन्य दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर  रमेश पोखरियाल निशंक ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में होने वाला लोकसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है। यह सत्ता व व्यवस्था परिवर्तन का महासंग्राम है। जिसका निर्णय युवाओं सहित सभी मतदाताओं द्वारा दिए जाने वाले लोकतांंित्रक प्रक्रिया के तहत मत से तय होगा। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान पर दबाया गया बटन युवाओं  व्यापारियों, किसानों का भविष्य तय करेगा।  जिससे देश के लिए एक पूर्ण बहुमत वाली अनुभवी, ईमानदार, स्थायी व मजबूत सरकार मोदी के नेतृत्व में बनेगी। उन्होने मतदाताओं से अपील की कि सात मई को होने वाले लोकतंत्र के महासग्रांम मे आपको चुप नहीं बैठना है और घरों से निकलकर पहले मतदान फिर जलपान करना है। इसके लिए अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी प्रेरणा देनी है । निंशक ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 67 वर्षों से देश पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने देश की राजनीति को भ्रष्टाचार के दलदल मंे धकेल दिया है। जिसने करोड़ो रूपये की लूट कर घोटाले बाजों की सरकार होने का खिताब जीता है। रोड शो के दौरान भाजपा उम्मीदवार निशंक का हरिपुरकलां, रायवाला, श्यामपुर आईडीपीएल, वीरभद्र नेपाली तिराहे पर जोरदार ढोल, ढमाऊ व आतिशबाजी के बीच पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल, किशन सिंह नेगी, प्रदीप धस्माना, रजनिश शर्मा, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे तो वहीं शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड नवनिर्माण समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम गौनियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस व अन्य दलों के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

चारधाम यात्रा वाहनों के लिए निजी कम्पनियों से मांगे सुझाव

ऋषिकेश/देहरादून 10 अप्रैल (निस)। मई माह से गढ़वाल के विख्यात चारधाम बद्री-केदार गंगोत्री-यमनोत्री यात्रा पर जाने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड 25 अपै्रल से बनने प्रारम्भ हो जायेगें। यह निर्देश परिवहन विभाग के आरटीओ ने परिवहन कंपनियों को देते हुए संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के संचालन के लिए निजी कंपनियो से लिखित शर्तें और सुझाव मांगे है। आरटीओ डीसी पठोई ने मई के पहले सप्ताह मंे शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के दृष्टिगत निजी परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधियो की बैठक ली। उन्होने यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए कंपनी प्रतिनिधियों से सुझाव के साथ ही सहयोग मांगा, बताया कि बीते वर्षाें की तरह इस बार भी यात्राकाल में 60 प्रतिशत बसें लोकल रूटों और 40 फीसदी बसें यात्रा में संचालित की जाएगी। जिससे यात्राकाल में लोकल यात्रियों को आवागमन में दिक्कतें न हो। इस पर कुछ परिवहन कंपनियों ने एतराज भी जताया है। उनका कहना था कि वर्तमान में ठेका वाहन और मैक्सी कैब वाहन भी यात्रा के संचालित किए जा रहे हैं। लिहाजा उक्त मानो को बदला जाना चाहिए। बैठक में एआरटीओ शैलेश तिवारी, एके जायसवाल, टीजीएमओ अध्यक्ष विजयपाल धनै, जीएमओ अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, यातायात अध्यक्ष कुंवर सिंह, संजय ध्यानी, सुधीर राय, चंदन सिंह पंवार, चरण सिंह, संजय शास्त्री, बलवीर सिंह नेगी, राधेश्याम व्यास मौजूद थे। 

सिद्धपीठ लाटू दिवेता के कपाट 15 अप्रैल को खुलेंगे

गोपेश्वर/ देहरादून, 10 अप्रैल (निस)। विकास खंड देवाल के वांण गांव में स्थित सिद्धपीठ लाटू देवता मंदिर के कपाट 15 अप्रैल को पूर्णिमा के दिन एक दिन के लिए खुलेंगे उसी दिन पूजा के उपरांत कपाट बंद कर दिये जाएंगे। मां नंदा राजराजेश्वरी के धर्म भाई लाटू का मंदिर देवाल के वांण गांव में स्थित है और प्रत्येक वर्ष वैशाख पूर्णिमा को एक दिन के खोलने की परंपरा है। उसी दिन पंडित विधिविधान के साथ पूजा करते हैं और मंदिर के पुजारी आंख में पट्टी बांध कर कपाट खोलकर पूजा की प्रक्रिया पूरी करते हैं। ग्रामीण बलवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि 15 अप्रैल मंगलवार को शुभलग्नानुसार 11 बजकर 40 मिनट पर मंदिर के पुजारी खीम सिंह नेगी व भूमियाल के अवतारी थान सिंह आंखों में पट्टी बांध कर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर कपाट खोलेंगे, जबकि पंडित उमेश कुनियाल व रमेश कुनियाल पूजा कर सांय कपाट बंद करेगें। इस अवसर पर गांव में एक दिवसीय बोरी मेले का भी आयोजन किया जाएगा।

रेणूका को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने पर कांग्रेसियों ने जताया हर्ष 

ऋषिकेश/देहरादून, 10 अप्रैल (निस)। हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस हाईकमान द्वारा रेणूका रावत को उम्मीदवार बनाये जाने पर कांग्रेसियों ने हर्ष जताते हुए रावत को विजयी बनाने की कांग्रेसजनों से अपील की। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान कांग्रेस के प्रदेश राज्यमंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि समस्त कांग्रेसजन एकजुट होकर आपसी मतभेदों को भुलाते हुए कांग्रेस प्रत्याशीयों को पांचों लोकसभा सीट पर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाते हुए हरिद्वार लोकसभा सीट पर श्रीमती रेणूका रावत को टिकट देकर महिलाओं को सम्मान दिया है। वहीं पूनम उनियाल ने कहा कि महिलाओं को भारी संख्या में अपनी भागीदारी निभानी होगी तथा पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए घर घर प्रचार करना होगा।  इस अवसर पर  एम.एन.फारूखी, सनत शास्त्री, मनीष शर्मा, प्यारेलाल जुगरान, जयेन्द्र रमोला, आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अप्रैल)

$
0
0
च्ूानाव प्रचार हूआ हाईटेक, पार्टीया कर रही हे लोकगीतो व नूक्कड नाटको से प्रचार

jhabua news
पारा---गूरूवार को नगर का हाटबाजर का दिन होने राजनितिक दलो ने अपने  लोक लूभावने हाईटेक चूनाव प्रचार से आम जनता को आकृषित करना शूरू कर दिया हे ।भाजपा व कांग्रेस दोनो राजनितिक दलो ने अपनी परंपरागत प्रचार शेली मे बदलाव लाकर डीजे साउन्ड के साथ लोकगीतो व नूक्कड नाटको के माध्यम से अपनी बात कहने व आम आदमी के दिमाग पेठ जमाने का नया तरीका निकाल लिया हे।इसी क्रम मे अभी मतदान का दिन दूर हे पर कांग्रेस ने अपने चूनावी रथ मे डीजे साउड के माध्यम से आज हाटबाजार अपने चूनाव चिन्ह सहीत प्रत्याशी का प्रचार किया वही भाजपा के लिए भोपाल से आई स्पंदन नूक्कड नाटक मण्डली ने अपने नाटको के माध्यम से केन्द्र सरकार की नाकामीयो एव शिवराज सिह चैहान व प्रघान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की उपलबधियो  का बखान कर आमजन को वोट मे बदलने कि कोशीश की। इस प्रकार से आम जनता से सिधे संवाद स्थापित कर अपनी बात को समझाने का एक अलग ही तरीका अपनाया जो कि जनता को कितना समझमे आया यह तो मतदान के बाद ही पता चलेगा।

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर जिलों को आवंटित कर दिये 47 करोड़

झाबुआ ---- प्रदेश कांगे्रस कमेटी के पदाधिकारीयों ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को चुनावी फायदा दिलवाने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य सरकार के आदिम जाति कल्याण विभाग के अधीन कार्यरत आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना संचालनालय, भोपाल द्वारा अनुसूचित जनजाति हेतु विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत 22 मार्च 2014 को सभी 51 जिलों को 47 करोड़ 10 लाख रूपये की धनराशि जारी की गई है, जबकि आदर्श आचार संहिता  5 मार्च 2014 को प्रभावशील हो चुकी थी। इस तरह आदिमजाति क्षेत्रीय विकास योजना संचालनालय ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार एवं प्रदेष अनुषासन समिति सदस्य एवं चुनाव संचालक रमेष डोषी, सांसद प्रतिनिधि विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्ता हर्श भट्ट ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रदेष मीडिया प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस 47 करोड़ 10 लाख की धनराशि से आदिवासी क्षेत्रों की एक करोड़ 22 लाख से अधिक जनसंख्या को विद्युतीकरण योजना का लाभ मिलना संभावित है। ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी इस बड़ी धनराशि के आवंटन को लेकर आदिवासियों को गुमराह कर रही है कि यह धनराशि भाजपा की सरकार ने दी है, जबकि यह पैसा कांगे्रसनीत यूपीए सरकार से राज्य को मिला है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार ने कहा हैकि भाजपा कई बार आचार सहिता का उल्लंघन कर रही है परंतु उन पर अभी तक कोइ ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है।

लाउड स्पीकर के उपयोग के संबंध में निर्देश जारी

झाबुआ---कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान राजनीतिक दल उम्मीदवार और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा लाउड स्पीकर के उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश दिए है। चुनाव प्रचार के लियें किसी निर्धारित स्थान या वाहनों पर लगे लाउड स्पीकरों का उपयोग ग्रामीण क्षैत्रो में प्रातः 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक तथा अन्य क्षैत्रों, नगर निगम,नगर पालिका की सीमा में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जा सकता है। आयोग द्वारा निर्धारित समय से अधिक उपयोग होने पर लाउड स्पीकर व उससे जुडी मशीनों को जब्त किया जायेगा। राजैतिक दलों या उम्मीदवारों द्वारा अन्य किसी व्यक्ति के वाहन पर लाउड स्पीकर लगाया जाता है तो उन वाहनों के रजिस्ट्रेशन नम्बर देकर अनुमति लेनी होगी और अनुमति पत्र में उस नम्बर को लिखना होगा। यदि कोई वाहन बगैर अनुमति पत्र के लाउड स्पीकर का प्रयोग करते है तो उस वाहन को लाउड स्पीकर सहित जब्त करने की कार्रवाई की जाए। लाउड स्पीकर के उपयोग की अनुमति स्थानीय प्रशासन द्वारा दी जायेगी। जबकि पुलिस को यह सुनिश्चित करना होगा कि निर्देशों के पालन के बिना लाउड स्पीकर वाहन का उपयोग न हो। राजनैतिक दल और उम्मीदवार लाउड स्पीकर का उपयोग इस तरह से करे जिससे विद्यार्थियो की पढाई में व्यवधान न आए। लाउड स्पीकर का उपयोग करते समय अस्पताल परिसर जैसे संवेदनशील क्षैत्रों का भी विशेष ध्यान रखा जाये।

वैकल्पिक दस्तावेज से कर सकेगे मतदान, मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य

झाबुआ,---प्रदेश में तीन चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे मतदाता जिनका नाम एवं फोटो वोटर लिस्ट में शामिल है किन्तु उनके पास ऐंपिक कार्ड नहीं है तो वे वैकल्पिक दस्तावेजों के जरिये मतदान कर सकेगे। भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे मतदाताओं को मतदान की सुविधा देने के लिये वैकल्पिक दस्तावेज प्रस्तुत किये जाने की सुविधा दी है। आयोग ने निर्देश में कहा है कि वैकल्पिक दस्तावेज प्रस्तुत करने की सुविधा उन्हीं मतदाताओं को होगी, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। यह है वैकल्पिक दस्तावेज:- पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, शासकीय, सार्वजनिक सेक्टर लिमिटेड कम्पनी का परिचय पत्र, बैंक व डाकघर द्वारा फोटो सहित जारी पासबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड, एमपीआर के अधीन आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड,मनरेगा जाब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड फोटों प्रस्तुत कर मतदाता मतदान कर सकता है।

तय हो गया कौन सी मशीन किस मतदान केन्द्र पर जाएगी, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रेण्डमाइजेशन संपन्न

झाबुआ--- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने 09 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का विधान सभा क्षैत्र वार एवं मतदान केन्द्रवार द्वितीय रेण्डमाईजेशन करवाया। द्वितीय रेण्डमाइजेशन से यह सुनिश्चित हो गया है कि किस नम्बर की मशीन किस मतदान केन्द्र पर जाएगी। रेण्डमाईजेशन निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित साफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन किया गया। रेण्डमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक श्री घनाराम, श्री भगेलुराम शास्त्री एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति में किया गया। रेण्डमाईजेशन के समय पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी सिह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री एच एल कन्नौज, प्रभारी अधिकारी ई.वी.एम. श्री बलराम चैहान, सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार, थंादला श्री पी.एस चैहान, पेटलावद श्री एनएस राजावत, सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

सूचना के अधिकार की जानकारी नहीं दिये जाने पर लिपिक श्री परमार निलंबित
  • अपीलीय अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने की कार्यवाही

झाबुआ ----सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदक को डीपीसी कार्यालय से 30 दिवस में जानकारी नहीं दी जाने के कारण आवेदक ने अपिलीय अधिकारी के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया। अपीलिय अधिकारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने सुनवाई के दौरान पाया कि आवेदक ने सूचना के अधिकार के अन्तर्गत जानकारी प्राप्त करने के लिए 20/11/2013 को अपना आवेदन पत्र डीपीसी एवं लोक सूचना अधिकारी को प्रस्तुत किया था। अपीलार्थी को अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप समय सीमा में जानकारी नहीं दी गई। लोक सूचना अधिकारी द्वारा जवाब में बताया गया कि कार्यालय में अधिनियम के लिये प्रभारी लिपक श्री अमित परमार द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र के निराकरण के लिये बार-बार कहे जाने पर भी आवेदक को जानकारी नहीं दी गई। अतः अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने एवं वरिष्ठ के आदेशों की अवहेलना करने के कारण श्री अमित परमार को सिविल सेवा आचरण नियम के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने निलंबित कर विभागीय जांच संबंधी आदेश पारित कर दिया है एवं कार्यवाही के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को जांच हेतु आदेशित कर प्रतिवेदन 7 दिवस में प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया है। अधिनियमों के प्रावधानों के तहत अपीलार्थी को चाही गई जानकारी निःशुल्क उपलब्घ करवाने के लिये लोक सूचना अधिकारी डीपीसी कार्यालय को आदेशित किया हैै। जानकारी पर होने वाले व्यय का वहन डीपीसी एवं श्री अमित परमार को आधा-आधा करने के लिये आदेश पारित किया।

 10 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु ईनाम की उद्घोषणा 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि जिले के स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्थाई वारंटियों को चिन्हित किया गया। 07 स्थाई वारंटियों पर प्रत्येक पर 500/- रू0 कुल 3500/- रू0 की उद्घोषणा, 03 स्थाई वारंटियों प्रत्येक पर 2,000/- रू0 कुल 6,000/- रू0 की उद्घोषणा, इस प्रकार कुल 9500/- रू0 की उद्घोषणा 10 स्थाई वारंटियों पर जारी की गई है। स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु उद्घोषणा आदेश आज दिनांक 09.04.2014 को जारी किया गया है। जिन स्थाई वारंटियों पर ईनाम जारी किया गया है, उनकी सूची संलग्न है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता से यह अपील की है कि उक्त ईनामी स्थाई  वारंटियों को गिरफ्तार करवाने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा। जनता का कोई भी व्यक्ति संबंधित थाने पर या पुलिस कण्ट्रोल रूम को दूरभाष क्रमांक 07392-243169 पर सूचना दे सकता है।

 जुआ खेलते सात आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार 

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी कदीर पिता अच्चर खां उम्र 30 वर्ष एवं अन्य 07 निवासीगण सातेर को ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए  हार-जीत का दांव लगाते हुए थाना पेटलावद द्वारा  रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से नगदी 13,080/- रूपये व ताश की गड्डी जप्त की गई। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 133/14, धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एक आरोपी फरार हो गया।

देशी कट्टा एवं 04 कारतूस जप्त, आरोपी गिरफ्तार 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी दयाराम पिता भुरा भील, उम्र 35 वर्ष निवासी हात्यादेली को बिना लायसेंसी एक बारह बोर देशी कट्टा एवं 04 जिंदा कारतूस लेकर घुमते हुए थाना कालीदेवी पुलिस द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 64/14, धारा 25-ए, 27-आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण/बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--फरियादी ने बताया कि अपर्हता उम्रं 18 वर्ष निवासी झाबुआ अपने घर से बस स्टेण्ड जाने का कहकर निकली थी, जो वापस नही आई, गुमशुदगी क्र. 9/14 की जांच, कथन गवाहन व दस्तयाब होने पर आरोपी सूरज शर्मा, निवासी माधौपुरा के विरूद्ध अप0 363, 366,376-ढ का पाया जाने पर कायमी कर विवेचना में लिया गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 246/14, धारा 363,366,376-ढ भादवि व 3/4 ले.अप. सर. अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पूरानी रंजिश के चलते घर को लगाई आग

झाबूआ--फरियादी मुनसिंह पिता अंदरू बारिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी खेडी ने बताया कि आरोपी जानिया पिता वेलिया बारिया एवं अन्य 02, निवासी खेडी ने घर में पुरानी मारपीट की रंजिश को लेकर मकान में आग लगा दी, जिससे उसका खाने का सामान व चांदी की रकम जल गई। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 247/14, धारा 436 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

5555 लड्डूआंे के नैवेद्य के साथ देवधर्मराज की उतारी महा आरती 

झाबुआ ----प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 9 अप्रेल बुधवार को सायंकाल गोपाल चैक स्थित श्री देवधर्मराज मंदिर मंे लक्ष्मीबाई मार्ग के रहवासियों द्वारा सार्वजनिक रूप  से सैकडो वर्ष पूराने, अंचल के एक मात्र देवधर्म राज का जन्म जयन्ती का कार्यक्रम उल्लास के साथ मनाया गया ।सार्वजनिक रूप  से मनाये गये देवधर्मराज जन्म जयन्ती के अवसर पर 5555 लड्डूओं की प्रसादी अर्पित की गई तथा महाआरती का आयोजन किया गया । महाआरती मे मुख्य अतिथि के रूप  में क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे एवं सार्वजनिक गणेश मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री उपस्थित थे । महाआरती में सैकडों की संख्या में श्रद्धालु जनों ने भाग लिया । समिति की ओर से प्रत्येक श्रद्धालु को लड्डूओं की प्रसादी का वितरण किया गया वही ठण्डाई का वितरण भी हुआ। देवधर्मराज मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए श्री पुखराजमल कांठी ने बताया कि धर्मराज अर्थात युधीष्ठिर का एक मात्र मंदिर झाबुआ में ही सैकडो वर्ष पूर्व राजाशाही के समय स्थापित किया गया था । देव धर्मराज की प्रतिमा पाषाण या अन्य धातु से निर्मित नही होकर यह कवेलू से बनाई गई प्रतिमा है । गवली समाज की इस मदिर पर अत्यन्त ही आस्था है । पूराने समय में गायो-भैसों की बीमारी होने या उनके द्वारा दुध नही देने पर इस मंदिर मे मन्नत ली जाती थी और चमत्कारिक तरिके से पशु स्वस्थ हो जाते थे । पहले यहां वट वृक्ष के नीचे कवेलू की प्रतिमायें ओटले पर थी बाद में इस स्थान का काया कल्प करवाया गया और पुखराजमल कांठी आदि के प्रयासों से यह स्थान एक भव्य मंदिर के रूप में स्थापित हो चुका है ।आज भी सरदारपुर आदि स्थानों से गोपालक यहां मन्नत उतारने आते है ,औेर मन्नत उतार कर यही खाना बना कर खाते है। धर्मराज युधीष्ठिर के इस मंदिर का राजाशाही के समय से बडा महत्व रहा है और गोपालक इस मंदिर में श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना करते है । गाय-भैस के जनने पर पहला दुध इसी मंदिर पर चढाया जाता है और इससे पशु की आरोग्यता बनी रहती है। श्री पुखराजमल कांठी एवं परिवार के साथ ही लक्ष्मीबाई मार्ग के नागरिकों द्वारा इस मंदिर के जिर्णोद्धार के साथ ही प्रति वर्ष दोनों नवरात्री में यहां आध्यात्मिक आयोजन होते है । आगामी जन्म जयंति 29 मार्च 2015 को आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम के सरंक्षक मांगीलाल कांठी के अनुसार महा आरती मे भक्तों ने आननिदत हो कर झुमते हुए कार्यक्रम का लाभ उठाया । उक्त जानकारी उत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेष संघवी ने दी ।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अप्रैल)

$
0
0
चार उप मतदान केन्द्र बनाए गए

vidisha news
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को भेजे गए प्रस्ताव का आयोग द्वारा अनुमोदन करने केे उपरांत विदिशा नगर में चार उप मतदान केन्द्र बनाएं गए हैं। ज्ञातव्य हो कि चार मतदान केन्द्रों पर 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण इन मतदान केन्द्रों के उप मतदान केन्द्र बनाए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने विदिशा नगर में बनाए गए चार उप मतदान केन्द्रों के संबंध में बताया है कि मतदान केन्द्र क्रमांक-144 नगर विदिशा -56 जो श्रीराम नगर में शासकीय पशु चिकित्सालय कक्ष में स्थापित है का उप मतदान केन्द्र क्रमांक-144(क) नगर विदिशा -57 श्रीराम नगर के नवीन पशु चिकित्सालय कक्ष (पश्चिमी खण्ड) में बनाया गया है उप मतदान केन्द्र पर नगर विदिशा वार्ड-20 सरस्वती शिशु मंदिर प्रभात दाल मील सरस्वती नगर के 420 मतदाता अपने मतांे का उपयोग करेंगे। मतदान केन्द्र क्रमांक-178 नगर विदिशा-90 जो शा0 कार्यालय सिंचाई विभाग के लेखा कक्ष में स्थापित है उक्त मतदान केन्द्र का उप मतदान केन्द्र क्रमांक-178(क) नगर विदिशा 90 उप मतदान केन्द्र कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग उप संभाग क्रमंाक-दो कक्ष में स्थापित किया गया है इस उप मतदान केन्द्र पर नगर विदिशा वार्ड क्रमांक-31 एसएटीआई के पीछे शिवनगर, गुरूदेव काॅलोनी के 543 मतदाता अपने मतो का उपयोग करेंगे। मतदान केन्द्र क्रमांक-180 नगर विदिशा-92 जो शासकीय कन्या प्रा0शाला (उ0ख0) खरी फाटक में स्थापित है जिसका उप मतदान केन्द्र क्रमांक-180(क) नगर विदिशा-92 शा0कन्या प्रा0शाला (द0ख0) खरी फाटक में बनाया गया है। इस मतदान केन्द्र पर नगर विदिशा वार्ड क्रमांक-31 हलाॅली काॅलोनी के पीछे भाग-एक (गली नं0 एक से तीन) मकान नं0-165 से 300/1 तक के कुल 855 मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे। मतदान केन्द्र क्रमांक-181 नगर विदिशा-93 जो शासकीय कन्या प्रा0शाला (द0ख0) खरी फाटक विदिशा में स्थापित है जिसका उप मतदान केन्द्र क्रमांक-181(क) नगर विदिशा-93 जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र स्टोर कक्ष में बनाया गया है। नवीन बनाए गए उप मतदान केन्द्र पर नगर विदिशा वार्ड क्रमांक-31 हलाली काॅलोनी के पीछे भाग-एक (गली नं0-चार से 11 तक) मकान नं0-476 से अंत तक एवं करैया खेड़ा रोड़ विदिशा के सभी 817 मतदाता अपने मतों का उपयोग करेगे। 

निर्वाचन व्यवस्थाओें का प्रेक्षक द्वारा जायजा

संसदीय क्षेत्र क्रमंाक-05 सागर के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभाओं के लिए आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री आनंद कुमार चक्रवर्ती ने गुरूवार को जिले में क्रियान्वित निर्वाचन व्यवस्थाओं की समीक्षा कलेक्टेªट चेम्बर मेें की। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने विधानसभा कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद में निर्वाचन कार्यो को ध्यानगत रखते हुए क्रियान्वित किए गए कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि शमशाबाद विधानसभा के मतदानकर्मियों के लिए निर्वाचन सामग्री का वितरण कार्य विदिशा के एसएसएल जैन काॅलेज से किया जायेगा वहीं स्ट्रांग रूम भी एसएसएल जैन काॅलेज में बनाया गया है जहां मतदान समाप्ति के उपरांत ईव्हीएम मशीनों को जमा कराया जायेगा। तीनों विधानसभाओं के मतदानकर्मियों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी है। उन्होंने मतदान सामग्री के वितरण हेतु क्रियान्वित की जाने वाली व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराए जाने के उद्धेश्य से किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार तीनों विधानसभाओं के कुल 713 मतदान केन्द्रो के 15 प्रतिशत मतदान केन्द्रांे को क्रिटिकल, बल्नरेबिल की श्रेणी में रखा गया है उन्होंने बताया कि ऐसे मतदान केन्द्रों पर सीएसएफ, एसएएफ फोर्स तैनात की जायेगी। तीनों विधानसभाओं के क्षेत्रातर्गत 15 पुलिस थाने आते है जिन पर रिस्पाॅस मोबाइल टीम तैनात रहेगी इसके अलावा तीनो विधानसभा क्षेत्रो में 97-97 सेक्टर तथा सेक्टर मजिस्टेªट एवं पुलिस मोबाइल टीम भ्रमण करेगी। ऐसे मतदान केन्द्र जिन पर किसी भी कंपनी के नेटवर्क के माध्यम से सम्पर्क नही हो सकता है उन क्षेत्रों के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। प्रेक्षक श्री चक्रवर्ती ने कहा कि आयोग द्वारा जिन निर्धारित प्रपत्रों में जानकारियां चाही गई है उन्हें समय सीमा में भिजवाना सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए जो बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है का क्रियान्वयन समय सीमा में हो। बैठक में अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद के सहायक रिटर्निंग आफीसर, लटेरी एसडीएम श्री विवेक रघुवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा के अलावा तीनों विधानसभाओं के एसडीओपी मौजूद थे।

ईव्हीएम सीलिंग कार्य 12 से 

विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले की आने वाली दोनों विधानसभाओं के साथ-साथ विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन हेतु मतदान मशीनों को तैयार करने के लिए ईव्हीएम मशीनों की सीलिंग एवं केन्डिडेट सेटिंग कार्यक्रम 12 से 14 अपै्रल के मध्य एसएसएल जैन काॅलेज के गेम्स हाल में प्रातः नौ बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा द्वारा अभ्यर्थियों से स्वंय अथवा उनके द्वारा नियुक्त चुनाव एजेण्ट सीलिंग स्थल पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। इस दौरान जिन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान रखा जायेगा उनमें ईव्हीएम तैयारी स्थल पर आपकी अथवा आपके द्वारा अधिकृृत निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति ही मान्य होगी। अन्य किसी प्रतिनिधि या सहयोगी का प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा। ईव्हीएम तैयारी एक चरणबद्व प्रक्रिया है अतः निर्धारित समय का विशेष ध्यान रखा जाये। आपके विलम्बसे पहुंचने पर प्रारंभ की गई प्रक्रिया को पुनः दोहराया नहीं जायेगा। आपको जारी किया गया यह सूचना पत्र ईव्हीएम तैयारी स्थल पर आपका अथवा आपकेे द्वारा अधिकृृत निर्वाचन अभिकर्ता का प्रवेश पत्र भी आवश्यक होगा। अशासकीय सदस्यों की अनुपस्थिति की दशा में भी ईव्हीएम तैयारी का कार्य निर्धारित समय पर ही प्रारंभ किया जायेगा इत्यादि शामिल है।

प्रशिक्षण जारी 

संसदीय क्षेत्र क्रमांक-05 सागर के अंतर्गत जिले की तीनों विधानसभाओें में मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराएं जाने के उद्धेश्य से मतदानकर्मियों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी है। शमशाबाद विधानसभा क्षेत्रातंर्गत जिन मतदानकर्मियों की ड््यूटी लगाई गई है उनके लिए जिला मुख्यालय पर एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागृृह में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस मतदानकर्मियों के लिए मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली तैयारियों, ईव्हीएम के संचालन एवं सीलिंग करने की प्रायोगिक जानकारियां दी गई। वही विभिन्न लिफाफो में अंकित की जाने वाली जानकारियों के साथ-साथ पीठासीन की डायरी तैयार करने की जानकारी मास्टर टेªनर्सो द्वारा दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान मास्टर टेªनर्सो द्वारा किया गया।

बीएलओ द्वारा जारी पर्ची मान्य

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए बताया है कि यदि कोई मतदाता बीएलओ द्वारा हस्ताक्षरयुक्त जारी की गई मतदाता पर्ची लेकर मतदान केन्द्र पर आता है तो उसें मतदान देने से वंचित नही किया जा सकता। मतदाता पर्ची पर संबंधित मतदाता की फोटो होना अनिवार्य है।

ईनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पंजीबद्ध प्रकरणों के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तार कराने में मदद करने वालो को नगद राशि से पुरस्कृृत करने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी द्वारा फरार दो अपराधियों की सूचना देने पर पुरस्कृृत करने की घोषणा की है जिसमें करारिया थाना में पंजीबद्ध अपराध के अज्ञात फरार आरोपी की सूचना देने पर पांच हजार रूपए तथा दीपनाखेड़ा थाना में पंजीबद्ध प्रकरण का फरार आरोपी लालाराम पुत्र भवूती अहिरवार निवासी बरखेड़ा नागन की जानकारी देने वाले को ढाई हजार रूपए की नगद राशि से पुरस्कृृत किया जायेगा।

रावण दहन के बाद हुआ राम का राज्याभिषेक

vidisha news
सिरोंज। महामाई माता के दरबार में आयोजित चैत्र नवरात्री महोत्सव रामलीला में रावण के विशाल पुतले के दहन के साथ हुआ। रावण दहन के उपरांत रात चार बजे करीब श्री राम का राज्याभिषेक किया गया। माता के दरबार में सारी रात हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लीला तथा मेले का आनंद लिया। श्री विद्या शतचंडी दुर्गा महायज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर आयोजित भंडारा रात तीन बजे तक चलता रहा। रात भर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धाुओं के आने का क्रम चलता रहा। ये श्रद्धालु टेªकटर-टालियों में सवार होकर माता के दरबार मे पहुंच रहे थे। यहां पर बनाए गए गालों में महामाई सेवा समिति के सदस्यों सहित करीब दो हजार परोसदार सेवा कार्य करते दिखाई दिए।। भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत श्रद्धालुओं के कदम सीधे यहां पर आयोजित रामलीला में पहुंच रहे थे। बुधवार को लीला में हनुमान द्वारा लंका दहन के उपरांत गुरूवार को आयोजित लीला में श्री राम और लखनलाल नल और नील द्वारा बनाए गए सेतु से होते हुए लंका में पहंुचते है। यहां पर राम और रावण की सेना के बीच भयंकर युद्ध का वृंदावन के कलाकारों द्वारा बड़ा ही मार्मिक मंचन किया गया। कुंभकरण और मेघनाद के वध के उपरांत रावण वध की लीला के पूर्व कथा व्यास पद्मश्री हरगोविंद महाराज द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को श्री राम के अवतार की आश्यकता तथा रामायण के मर्म से अवगत कराया गया। कलाकारों द्वारा राम-रावण युद्ध का बड़ा ही रोमांचकारी चित्रण मंच पर प्रस्तुत किया गया। मंच पर रावण वध की लीला के उपरांत डेम के किनारे पर निर्मित रावण के 30 फीट ऊंचे पुतले का दहन श्री राम द्वारा किया गया। पुतला दहन के पहले इंद्रधनुषी आतिशबाजी का लुत्फ भी जनसमुदाय ने उठाया। इस दौरान सम्पूर्ण परिसर राम के जयकारों से गूंजता रहा। रावण दहन के उपरांत श्री राम लक्ष्मण जी को बग्घी में बिठाकर मंच पर बनाई गई अयोध्या नगरी तक लाया गया। बग्घी को समिति के संरक्षक लक्ष्मीकांत शर्मा तथा अन्य सदस्यों द्वारा सारथी बनकर लाया जा रहा था। उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर श्री राम का स्वागत किया गया। मंच पर बनी अयोध्या नगरी में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्री राम का राज्याभिषेक सम्पन्न हुआ। उपस्थित श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से रघुनंदन की आरती उतारी तथा पूजन किया। सुबह चार बजे हुए राज्याभिषेक के कार्यक्रम के उपरंात समिति संरक्षक लक्ष्मीकांत शर्मा ने महामाई सेवा समिति की और से श्रद्धालुओं तथा सहयोगियों का आभार भी व्यक्त किया गया। 

आप की टोपी पहन सोनी मुसीबत में फंसीं

$
0
0

soni sori aap
छत्तीसगढ़ के बस्तर सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार सोनी सोरी पार्टी की टोपी पहनकर मतदान करने पहुंचीं। निर्वाचन अधिकारी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी.डी. सिंह ने बताया कि यदि सोनी सोरी ने 'आप'की टोपी लगाकर मतदान किया है तो वह आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

नक्सलियों को मदद पहुंचाने के मामले में कई महीने जेल में गुजार चुकीं सोनी इसलिए भी चर्चा में आई थीं, क्योंकि उन्होंने पुलिस अभिरक्षा में उनके साथ हुए अन्याय को दुनिया के सामने रखा था। उन्होंने एक पत्र लिखकर कहा था कि पुलिस थाने में उनके गुप्तांगों में पत्थर ठूंसे गए। 

सोनी अब आप की उम्मीदवार बनकर कांग्रेस के दीपक कर्मा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिनेश कश्यप को कड़ी टक्कर दे रही हैं। सोनी के समर्थन में देशभर के एनजीओ ने बस्तर में डेरा जमाया। चुनाव लड़ने में सोनी को आर्थिक मदद देने के लिए कई देसी और विदेशी संगठन और संस्थाएं आगे आईं।

नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की अपील के बावजूद गुरुवार को बस्तर क्षेत्र में हुए अच्छे मतदान से सोनी काफी उत्साहित हैं। परिणाम जानने के लिए लोगों को अब 16 मई का इंतजार है। 

झारखंड में प्रथम चरण में 58 फीसदी मतदान

$
0
0

jharkhand first phase vote
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत झारखंड में नक्सलियों के बहिष्कार के बावजूद कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया। राज्य में पहले चरण में नक्सल प्रभावित चार सीटों के लिए गुरुवार को 58.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, "राज्य की चार सीटों के लिए कुल 58.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। कोडरमा में सबसे अधिक 60.97 फीसदी मतदान हुआ वहीं पलामू, लोहरदगा एवं चतरा में 59.30, 59 एवं 53.88 फीसदी मतदान हुआ।" राज्य में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और अपराह्न चार बजे संपन्न हुआ। कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। 

निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "मतदान केंद्रों पर 1,193 वीडियो कैमरा लगाए गए। 271 केंद्रों पर वेबकास्टिंग हुई और 1,189 कैमरा भी लगाए गए।"इन संसदीय सीट पर 56,47,736 मतदाता हैं और 62 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।  सुचारु मतदान के लिए लगभग 40,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी और छह हेलिकॉप्टर की सेवाएं ली गईं, जिनमें से दो हवाई सर्वेक्षण में लगे रहे।  मतदाताओं ने 2,134 संवेदनशील सहित 7,058 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

इस चरण में मुख्य उम्मीदवारों में राज्य के पूर्व पुलिस प्रमुख वी.डी. राम (भाजपा), पूर्व नक्सली नेता कामेश्वर बैठा (तृणमूल कांग्रेस), मनोज भुइया (राष्ट्रीय जनता दल) हैं। वर्ष 2009 में इन चार सीटों में से भाजपा ने दो सीटें जीती थीं, एक सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिली थी और एक निर्दलीय ने जीती थी। 

वाराणसी : मोदी-केजरीवाल की राह से मुख्तार हटे

$
0
0

mukhtar ansari
उत्तर प्रदेश में पूर्वाचल के बाहुबली नेता और विधायक मुख्तार अंसारी वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। गुजारात के मुख्यमंत्री मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के अलावा इस सीट पर कांग्रेस की ओर से आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अजय राय मैदान में हैं, जिनके खिलाफ 17 मुकदमे दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने यहां से कैलाश चौरसिया को उम्मीदवार बनाया है।

कौमी एकता दल के राष्ट्रीय संरक्षक अफजाल अंसारी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी वाराणसी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि किसी साझा उम्मीदवार को वह अपना समर्थन देंगे। बयान में अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह 'साझा उम्मीदवार'कौन होगा। बयान में हालांकि यह कहा गया है कि धर्मनिरपेक्ष दलों से बातचीत हो रही है और किसी साझा उम्मीदवार को समर्थन दिया जाएगा।

पिछले आम चुनाव में मुख्तार अंसारी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को कड़ी टक्कर दी थी और वह केवल 18 हजार मतों से चुनाव हारे थे। मुख्तार के राह से हट जाने के बाद अब इस सीट पर मोदी, केजरीवाल, अजय राय और कैलाश चौरसिया के बीच चौकोना मुकाबला त्रिकोणात्मक संघर्ष देखने को मिलेगा। अगर कोई साझा धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार घोषित होता है तो मोदी को कड़ी टक्कर मिल सकती है। मोदी अगर जीत जाते हैं तो उन्हें दो में से एक सीट छोड़नी ही होगी। कयास लगाया जा रहा है कि मोदी अपने गृह प्रदेश गुजरात की वडोदरा सीट न छोड़कर वाराणसी की सीट ही छोड़ेंगे और ऐसे में यहां कुछ ही समय बाद फिर से चुनाव होगा। 

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही कौमी एकता दल ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मुलायम सिंह को पत्र लिखकर एक साझा उम्मीदवार खड़ा किए जाने की मांग की थी, लेकिन किसी की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद कौमी एकता दल ने फैसला लिया कि मुख्तार अंसारी को मैदान से हट जाना चाहिए, ताकि धर्मनिरपेक्ष मत बंटने न पाए। मुख्तार और अजय राय में पुरानी दुश्मनी है, इसलिए राय को अल्पसंख्यकों का मत मिलने की संभावना कम है। मुजफ्फरनगर दंगे के बाद सपा से चिढ़े अल्पसंख्यक मतदाता चौरसिया को शायद ही पसंद करेंगे। ऐसे में केजरीवाल को साझा उम्मीदवार 'मान लिए जाने'की पूरी संभावना है।

बिहार में प्रथम चरण में 58 फीसदी मतदान

$
0
0

vote in bihar
बिहार में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव में छह सीटों के लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसके साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई जिसमें लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। प्रथम चरण में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान शुरू होने के पूर्व नक्सलियों द्वारा किए गए एक बारूदी सुरंग विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) के दो जवान शहीद हो गए। 

बिहार के प्रथम चरण के चुनाव के दौरान 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया। सासाराम संसदीय क्षेत्र में जहां सबसे अधिक 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं औरंगाबाद में 51 प्रतिशत, जमुई और नवादा में 52-52, गया में 54 प्रतिशत तथा काराकाट में 52़ 25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत दिए। पिछले लोकसभ चुनाव के दौरान बिहार में 44़ 4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। 

सुबह के समय कम मतदाता अपने घरों से निकले, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों पर बढ़ती गई। प्रथम चरण के चुनाव के साथ ही कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। इस चरण में 10 महिला सहित 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनमें कांग्रेस प्रत्याशी और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गिरिराज सिंह, छेदी पासवान, जनता दल (युनाइटेड) के उदय नारायण चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के चिराग पासवान, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की कांति सिंह शामिल हैं। 

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आऱ लक्ष्मणन ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से कोई बड़ी घटना की सूचना नहीं है। बिहार के सासाराम (सुरक्षित), काराकाट, औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा, और जुमई (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र में हो रहे मतदान के दौरान 93 लाख 29 हजार 760 मतदाताओं के लिए 10,215 मतदान केंद्र बनाए गए।  सासाराम और काराकाट संसदीय क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर विकास के नाम पर वोट बहिष्कार करने की भी खबर है। नवादा संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पुलिस और अपराधियों के बीच झड़प हुई। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

इस बीच सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बमों के मिलने का सिलसिला जारी है। गया जिले के विभिन्न इलाकों से पांच, औरंगाबाद से दो और जमुई के चकाई क्षेत्र से पांच बम बरामद किए जा चुके हैं, जिन्हें निष्किय कर दिया गया है। इस बीच सुरक्षा कारणों से जमुई और नवादा संसदीय क्षेत्र के 22 मतदान केंद्रों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। इधर, मतदान प्रारंभ होने के पूर्व नक्सलियों ने गुरुवार तड़के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए, जबकि सात अन्य जवान घायल हो गए। 

सीआरपीएफ के जवान सुबह जमुई संसदीय क्षेत्र क्षेत्र में चुनाव कराने जा रहे थे, जैसे ही उनका वाहन भीमबांध जंगल में पहुंचा नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। नक्सलियों ने लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर में एक स्कूल के भवन को उड़ा दिया जिसमें पुलिस का कैम्प था। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस कैम्प के सभी जवान जमुई संसदीय क्षेत्र में मतदान कराने में गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां से पुलिस ने तीन बम भी बरामद किए हैं। 

प्रथम चरण के चुनाव को लेकर 46 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया तथा 486 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। नक्सल प्रभावित इलाकों में अपराह्न् चार बजे तक, जबकि सामान्य क्षेत्रों में छह बजे तक मतदान हुआ। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी। 
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images