Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहजेब हसन स्पाट फिक्सिंग के संदेह में निलंबित

$
0
0
pakistan-batsman-hasan-ban-spot-fixing
कराची, 17 मार्च, पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहजेब हसन आज चौथे खिलाड़ी बने जिन्हें पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के चलते अस्थाई रूप से निलंबित किया गया और आरोप पत्र दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि उसने हसन को आज आरोप का नोटिस जारी किया और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में हिस्सा लेने से तुरंत प्रभाव से अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है। बयान के अनुसार, ‘‘शाहजेब पर संहिता के नियम 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.5 के उल्लंघन के आरोप हैं और आरोप के नोटिस का जवाब देने के लिए उनके पास 14 दिन का समय है।’’ शाहजेब से पहले पीसीबी पाकिस्तान के मौजूद खिलाड़ियों शारजील खान, खालिद लतीफ और मोहम्मद इरफान को इन्हीं आरोप में निलंबित कर चुका है।


साइना सीआरपीएफ जवानों के परिवार को छह लाख रूपये दान में देंगी

$
0
0
saina-donate-6-lakhs-to-jawan
नयी दिल्ली, 17 मार्च, लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल ने छह लाख रूपये -प्रत्येक को 50,000 रूपये- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 12 जवानों के परिवारों को दान देने का फैसला किया है जो पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में मारे गये थे। साइना आज 27 साल की हो गयी। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते जो कुछ हुआ, उससे उन्हें काफी दुख हुआ और यह उन परिवारों के लिये छोटा सा योगदान है जो इतने दुख से गुजर रहे हैं। साइना ने कहा, ‘‘मेरा दिल उन जवानों के लिये दुखी है जो हमें सुरक्षित रखने के लिये अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं। मैं उन जवानों को वापस नहीं ला सकती जिन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी जान गंवा दी लेकिन मैं छोटी सी राशि के रूप में उन परिवारों को यह छह लाख रूपये की राशि दान में देना चाहती हूं। ’’ बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सुकमा मुठभेड़ में 12 सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के लिये कल 1.08 करोड़ रूपये दान में दिये थे।

उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई एक ‘विकल्प’ : टिलरसन

$
0
0
arms-action-against-north-korea-tillerson
सोल, 17 मार्च, अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने आज कहा कि परमाणु हथियार से लैस उत्तर कोरिया से खतरा अगर बढ़ता है तो उसके खिलाफ अमेरिका द्वारा सैन्य कार्रवाई का ‘‘विकल्प’’ भी खुला है। एशियाई दौरे पर आये अमेरिकी विदेश मंत्री की इस कड़ी टिप्पणी को अलग-थलग पड़े इस राष्ट्र को लेकर अमेरिकी नीति में बड़े बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले हफ्ते प्योंगयांग द्वारा किये गये मिसाइल परीक्षण को जापान स्थित अमेरिकी ठिकानों पर हमले का अ5यास बताये जाने के बीच टिलरसन का यह दौरा हो रहा है। दक्षिण कोरिया को उत्तर से बचाने के लिए करीब 28 हजार सैनिक वहां मौजूद हैं लेकिन राजधानी सोल प्यांेगयांग के तोपखाने की जद में है और विश्लेषकों का मानना है कि कोई भी झड़प तेजी से फैल सकती है और इसमें बड़े पैमाने पर जनहानि हो सकती है। टिलरसन ने कहा कि अमेरिका का ‘‘रणनीतिक धर्य’’ अब खत्म हो चुका है। पिछले बराक ओबामा प्रशासन ने पहले यह रणनीति अपना रखी थी। टिलरसन ने दक्षिण कोरियाई समकक्ष युन ब्यूंग-से के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम कूटनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक उपायों की नयी श्रृंखला को टटोल रहे हैं। सभी विकल्प खुले हुये हैं।’’ 

कंसास ने 16 मार्च को दी भारतीय-अमेरिकी सराहना दिवस के रूप में मान्यता

$
0
0
16-march-indo-us-day-kansas
वाशिंगटन, 17 मार्च, अमेरिका के कंसास राज्य ने 16 मार्च को भारतीय-अमेरिकी प्रशंसा दिवस के रूप में मान्यता दी है, जिसका मकसद पिछले माह घृणा अपराध में मारे गए भारतीय नागरिक श्रीनिवास कुचिभोटला को सम्मान देना है। कुचिभोटला :32: की एक पूर्व नौसैनिक ने 22 फरवरी को गोली मार कर हत्या कर दी थी इस घटना में कुचिभोटला का मित्र आलोक मदसानी और बीच बचाव करने आए अमेरिकी नागरिक इयान ग्रिलोट घायल हो गए थे। हमले के पहले पूर्व नौसैनिक चिल्लाया था,‘‘मेरे देश से बाहर जाओ।’’ कंसास के गवर्नर सैम ब्राउनबैक ने कहा कि हिंसा की मूखर्तापूर्ण घटना राज्य को ‘‘विभाजित अथवा परिभाषित नहीं करती। उन्होंने कहा,‘‘ भारतीय समुदाय के अद्वितीय योगदान ने कंसास को बेहतर स्थान बनाया है और हम उनके शुक्रगुजार हैं।’’ गवर्नर ने इस अवसर पर राजधानी टोपेका में आयोजित कार्यक्रम में कहा,‘‘ इस प्रकार की घटनाएं हमारे साझा मूल्यों और मान्यताओं , मानवता की गरिमा..को कम नहीं कर सकतीं। हम कंसास राज्य में भारतीय समुदाय के लोगों का स्वागत और उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।’’ इस कार्यक्रम में मदसानी और ग्रिलोट भी मौजूद थे। गवर्नर ने जान के नुकसान और मदसानी के घायल होने की घटना के लिए सरेआम माफी मांगी। ब्राउनबैक ने 16 मार्च को भारतीय-अमेरिकी प्रशंसा दिवस के रूप में मान्यता देने संबंधी घोषणा करते हुए कहा,‘‘ मैं इयान ग्रिलोट को बीच बचाव का साहसिक प्रयास करने के लिए धन्यवाद देता हूं और आलोक तथा इयान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इसबीच ह्यूस्टन में इंडिया हाउस में कुचिभोटला की याद में मोमबत्तियां जलाई गईं। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

चीन ने गिलगित बाल्तिस्तान पर पाकिस्तान की योजना पर चुप्पी साधी

$
0
0
china-silent-on-gilgit
बीजिंग, 17 मार्च, चीन ने गिलगित-बाल्तिस्तान क्षेत्र को अपना पांचवा प्रांत बनाने की पाकिस्तान की योजना पर आज कोई भी सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान भारत एवं पाकिस्तान के बीच वार्ता के माध्यम से होना चाहिए। जब पाकिस्तान की योजना के बारे में पूछा गया तो चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘‘आपके प्रश्न का सार कश्मीर मुद्दे के बारे में है। इस मुद्दे पर चीन की स्थिति निरंतर एवं स्पष्ट है।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमारा मानना है कि ‘‘ यह भारत और पाकिस्तान के बीच इतिहास से छूट गया मुद्दा है। इसका समाधान दोनों देशों के बीच उपयुक्त ढंग से वार्ता के माध्यम से होना चाहिए।’’ गिलगित बाल्तिस्तान क्षेत्र से गुजरने वाली 46 अरब डालर की चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे :सीपीईसी:, जिस पर भारत ने चीन के सामने विरोध दर्ज कराया है, के बारे में हुआ ने कहा, ‘‘सीपीईसी प्रासंगिक :कश्मीर: मुद्दे पर चीन का रूख नहीं प्रभावित करेगा।’’ पाकिस्तान से आने वाली खबरों के अनुसार इन दोनों क्षेत्रों की कानूनी स्थिति को लेकर चीन के दबाव के बाद गिलगित बाल्तिस्तान को नये प्रांत के रूप में शामिल करने का फैसला किया गया। ये दोनों ही चेत्र सीपीईसी के हिस्से हैं। भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की सीमा पर स्थित गिलगित बाल्तिस्तान क्षेत्र को पांचवां प्रांत बनाने की उसकी किसी भी संभावित कोशिश को कल पूरी तरह अस्वीकार्य करार दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने नयी दिल्ली में कहा कि ऐसा कोई भी कदम जम्मू कश्मीर के हिस्सों पर पाकिस्तान के कब्जे की अवैधता को नहीं ढक पाएगा और उसे इन क्षेत्रों को अवश्य ही अविलंब खाली करना चाहिए।

सर्जिकल स्ट्राइक रक्षा तैयारी का उदाहरण, पूरी दक्षता से की गयी : सरकार

$
0
0
serjical-strike-was-example-governemtn
नयी दिल्ली, 17 मार्च, सरकार ने आज कहा कि भारतीय सेना द्वारा पिछले वर्ष पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक विशिष्ट सूचना के आधार पर की गयी थी और पूरी दक्षता एवं सटीक ढंग से इस अभियान को पूरा किया गया। सूचना में कहा गया था कि पीओके में शिविरों में मौजूद आतंकवादी भारत में विभिन्न हिस्सों को निशाना बनाने की ताक में हैं। रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पूरी दक्षता के साथ की गइर्ं और लक्ष्यों पर निशाना साधा गया एवं उन्हें पूरी तरह से ध्वस्त किया गया। इस दौरान भारतीय बलों में किसी की मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया। वर्ष 2017.18 के लिए रक्षा मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांग पर चर्चा का जवाब देते हुए रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि बदलती भू.राजनीतिक परिस्थिति में भारत के समक्ष कई तरह की सुरक्षा चुनौतियां हंै और रक्षा बल इस पर सतत नजर रखते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की रक्षा तैयारियों में कोई कमी नहीं है और मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम सीमापार आतंकवाद, अलगावावाद समेत किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सीमापार सेना की सर्जिकल स्ट्राइक हमारी सैन्य तैयारी का उदाहरण है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादन एवं निर्माण को भी प्राथमिकता दी जा रही है। हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी के अनुरूप हमारी रक्षा खरीद नीति भी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण है कि स्वदेशी वेंडरों को 90 रक्षा अनुबंध प्रदान किये गए हैं जो करीब 80 हजार करोड़ रूपये के हैं। मंत्री के जवाब के बाद सदन ने रक्षा मंत्रालय की अनुदान की मांगों को मंजूरी दे दी।

विधायक दल कल उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में निर्णय करेगा : मौर्य

$
0
0
mla-tomorw-will-decide-leader-keshav-morya
नयी दिल्ली, 17 मार्च, उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि पार्टी विधायक दल कल मुख्यमंत्री के बारे में निर्णय करेगा। मौर्य ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘विधायक दल अपनी बैठक में इस बारे में निर्णय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। शपथ ग्रहण समारोह 19 मार्च को होगा और इस समारोह में पार्टी के सभी राष्ट्रीय नेता हिस्सा लेंगे। ’’ मौर्य को कल उस समय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि अब वे पूरी तरह से ठीक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ समस्या आ गई थी और मुझे कल अस्पताल ले जाया गया। आज मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं। ’’ उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के बारे में बार बार पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि कल 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी। आपको कल पता चल जायेगा कि सरकार का मुखिया कौन होगा।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मुझे जो जिम्मेदारी दी गई थी, उसे मैंने पूरा किया।

प्रधानमंत्री ने नेपाल को विकास में सहयोग का आश्वासन दिया

$
0
0
pm-assure-nepal-for-help
नयी दिल्ली, 17 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नेपाल को आश्वासन दिया कि देश के सामाजिक..आर्थिक विकास में वह पूरा सहयोग देंगे। नेपाल के उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री बिमलेंद्र निधि ने आज मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने यह आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि निधि ने प्रधानमंत्री को नेपाल की हाल की घटनाओं से अवगत कराया। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत वषरें पुरानी मित्रता को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और नेपाल के सामाजिक..आर्थिक विकास में भारत उसका पूरा सहयोग करेगा।’’


पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने न्यायमूर्ति कर्णन को सौंपा जमानती वारंट, न्यायाधीश ने ठुकराया

$
0
0
justice-reject-karnan-warrent
कोलकाता, 17 मार्च पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक :डीजीपी: ने आज अवमानना के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सीएस कर्णन को उच्चतम न्यायालय द्वारा 31 मार्च को उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जारी जमानती वारंट सौंपा। हालांकि डीजीपी सुरजीत कार पुरकायस्थ द्वारा न्यायमूर्ति कर्णन को उनके आवास सौंपे गये वारंट को न्यायाधीश ने ‘‘ठुकरा दिया।’’ शीर्ष अदालत ने 10 मार्च को भारत के न्यायपालिका के इतिहास के इस अभूतपूर्व आदेश में यह वारंट जारी किया था। कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार और डीआईजी :सीआईडी: राजेश कुमार के साथ डीजीपी न्यू टाउन एरिया स्थित न्यायमूर्ति कर्णन के आवास पर पहुंचे और उन्हें वारंट सौंपा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘ डीजीपी ने न्यायमूर्ति कर्णन के खिलाफ जारी जमानती वारंट आज सुबह न्यू टाउन स्थित उनके आवास पर उन्हें सौंप दिया।’’ जब तीनों पुलिस अधिकारी न्यायमूर्ति के आवास पर पहुंचे, उस वक्त वहां बडी संख्या में पुलिस बल तैनात था। स्वत: संज्ञान से अवमानना कार्यवाही शुरू करने और जमानती वारंट जारी करने वाली प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली सात न्यायाधीशों की पीठ को लिखे पत्र में न्यायमूर्ति कर्णन ने कहा कि वह वारंट को ठुकराते हैं। न्यायमूर्ति कर्णन ने पत्र में न्यायाधीशांे को संबोधित करते हुए कहा कि 10 मार्च 2017 को स्वत: संज्ञान की अवमानना कार्यवाही के तहत आपके जमानती आदेश को लेकर आज कलकत्ता उच्च न्यायालय के शीर्ष पुलिस अधिकारी 31 मार्च 2017 को सुबह साढे दस बजे के लिए जमानती वारंट निष्पादित करने हेतु मेरे आवास पर आए थे। न्यायमूर्ति कर्णन ने कहा, ‘‘मैंने वैध कारण बताकर इसे अस्वीकार कर दिया।’’ इस बीच न्यायमूर्ति कर्णन ने उनका न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्य रोकने पर उच्चतम न्यायालय के सात न्यायाधीशों से 14 करोड़ रूपये का मुआवजा मांगा है।

रांची : टेस्ट देखने पहुंचे नक्सल प्रभावित इलाके के 250 बच्चे

$
0
0
250-trible-kids-watch-test-match-in-ranchi
रांची,17 मार्च, सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों के 250 स्कूली बच्चों ने झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को खेल का जमकर लुत्फ उठाया।  रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी की पहल पर रांची के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुंडू तमाड़ राहे और अनगड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्र, छात्राएं सुबह नौ बजे ही मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच गये। रांची के एसएसपी खुद स्कूली बच्चों के साथ स्टेडियम पहुंचे और स्टेडियम के अंदर ले जाकर बच्चों को बैठाया। इस मौके पर एसएसपी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के कई युवा विभिन्न क्षेत्रों में भारत का नाम रौशन कर रहे हैं। ऐसे में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी अपनी आंखों से देश-विदेश के सेलिब्रिटी को देखकर प्रेरणा ले सकेंगे इसलिए उन्हें एक अवसर प्रदान करने की कोशिश की गयी है। रांची के जेएससीए स्टेडियम में हो रहे पहले टेस्ट मैच देखने पहुंचे स्कूली छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। कुछ बच्चों ने बताया कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें स्टेडियम में आकर मैच देखने का अवसर मिल पाएगा। बच्चों ने बताया कि टीवी के माध्यम से उन्होंने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को देखा था लेकिन आज आंखों के सामने मैच देखकर मजा आ गया। बच्चों ने मैच दिखाने के लिए रांची पुलिस का आभार व्यक्त किया। स्टेडियम में मैच देखने आने वाले बच्चों में बेड़ो एसएस हाई स्कूल कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और तमाड़ क्षेत्र के कई स्कूलों के बच्चे शामिल थे। मैच देखने पहुंचे बच्चों के हाथों में तिरंगा झंडा था और कई बच्चों ने अपने गालों पर तिरंगा पेंट करा रखा था। स्टेडियम पहुंचने पर बच्चे ‘भारत जीतेगा’ के नारे लगा रहे थे। 

रांची : स्कैन कराने गये विराट की झलक पाने उमड़ी भारी भीड़

$
0
0
rush-to-wtch-virot-in-rnchi
रांची ,17 मार्च, आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां चल रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन चोटिल हुये भारतीय कप्तान विराट कोहली जब रात को यहां अस्पताल में अपने कंधे की चोट का स्कैन कराने पहुंचे तो उनकी झलक पाने के लिये भारी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ उमड़ गयी। 28 वर्षीय विराट मौजूदा समय में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ कहे जा सकते हैं और प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वह अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से कहीं न कहीं अपने आदर्श मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की भरपाई करने में सफल रहे हैं। विराट जब यहां पहुंचे तो अस्पताल परिसर में भारी संख्या में लोग जमा हो गये और अपने इस चहेते खिलाड़ी का दीदार करने और उन्हें छूने के लिये, उनके पास जाने की भरसक कोशिश करते दिखे। कड़ी सुरक्षा के बीच विराट अस्पताल से निकलकर सीधे अपनी कार में चले गये। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने विराट की तुलना प्रीमियर लीग फुटबालरों से करते हुए कहा कि भारत में क्रिकेटरों का प्रशंसकों के दिलों में स्थान प्रीमियर लीग फुटबालरों से कहीं ज्यादा ऊंचा है। उल्लेखनीय है कि स्टार बल्लेबाज विराट को पहले दिन लंच के बाद मैच के दौरान फील्डिंग करते हुये दांये कंधे में चोट लग गयी थी जिसका स्कैन कराया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उम्मीद जतायी थी कि विराट इलाज के बाद शेष टेस्ट में हिस्सा ले सकेंगे। 

धोनी के होटल में आग के बाद हजारे मैचों में बदलाव

$
0
0
fire-in-dhoni-hotel
नयी दिल्ली, 17 मार्च, झारखंड क्रिकेट टीम के होटल में शुक्रवार सुबह आग की घटना के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित टीम के बाकी खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन इस घटना की वजह से घरेलू विजय हजारे ट्राफी के सेमीफाइनल और फाइनल मैच के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है। यह घटना शुक्रवार सुबह की है जब राजधानी के द्वारका स्थित ‘वेलकम’ होटल के बेसमेंट में साढ़े छह बजे आग लग गयी। इसी होटल में धोनी और उनकी टीम के सदस्य ठहरे हुए थे। अाग की खबर लगते ही दमकल की 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन टीम के खिलाड़ियों की किट जलने की खबर है। धोनी और बाकी के सभी खिलाड़ियों को होटल से तुरंत ही बाहर निकाल लिया गया लेकिन जल्दबाजी में उनका सामान, किट और कपड़े अादि होटल में ही छूट गये।


इस बीच झारखंड के बल्लेबाज इशांक जग्गी ने पूरी घटना की जानकारी देते हुये कहा“ हमें मैच से पहले सुबह साढ़े सात बजे होटल की लॉबी में इकठ्ठा होना था लेकिन हमें प्रत्युष सिंह ने सुबह सात बजे आकर अपने अपने कमरों में रहने के लिये कहा क्योंकि उस समय ग्राउंड फ्लोर की लॉबी में धुआं भर चुका था। यह बहुत तेजी से फैल गया और हमारी सातवीं मंजिल तक पहुंच गया। हमारे चारों ओर धुआं ही था और हम कुछ नहीं देख पा रहे थे।” उन्होंने कहा“ हमें इसका इसलिये पता नहीं चला क्योंकि कोई फायर अलार्म ही नहीं बजा। लेकिन जलने की तेज बदबू आ रही थी और फिर हमें तुरंत ही बाहर निकलने के लिये कहा गया। जब हम बाहर निकले तब हमें जाकर आग की गंभीरता का पता चल पाया।” आग की घटना के तुरंत बाद ही झारखंड के कप्तान धोनी, बाकी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को बाहर निकालकर पालम ग्राउंड पर ले जाया गया जहां फिलहाल टीम ठहरी हुई है। 
धोनी विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में झारखंड की टीम की कप्तानी कर रहे हैं जिसका बंगाल की टीम के साथ शुक्रवार को पालम क्रिकेट ग्राउंड पर सेमीफाइनल मैच होना था। लेकिन इस बीच मैच को अब शनिवार तक के लिये टाल दिया गया है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि आग की घटना के बाद खिलाड़ी फिलहाल मैच खेलने की स्थिति में नहीं है और अब मैच को एक दिन के लिये टाल दिया गया है। बोर्ड ने साथ ही बताया कि इस घटना में मैच अधिकारी या खिलाड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बीसीसीआई ने बताया कि 17 मार्च को झारखंड तथा बंगाल के बीच पालम ग्राउंड पर जो विजय हजारे सेमीफाइनल मैच होना था उसे अब 18 मार्च को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम मैदान पर खेला जाएगा। इसके अलावा टूर्नामेंट का फाइनल अब 20 मार्च, सोमवार को आयोजित होगा। पहले यह मैच कोटला मैदान पर रविवार 19 मार्च को खेला जाना था। 

बीएसएनएल का बड़ा धमाका

$
0
0
bsnl-data-blast
नयी दिल्ली 17 मार्च, दूरसंचार क्षेत्र में जारी गलाकाट प्रतिस्पर्धा को तेज करते हुये सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने प्रीपेड ग्राहकाें के लिए अब तक का सबसे बड़ा धमाका के तहत 339 रुपये में बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड काॅलिंग और हर दिन दो जीबी डाटा देने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहाँ जारी बयान में कहा कि यह ऑफर 16 मार्च से 90 दिनों के लिए वैध है और राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्घ है। इसके तहत बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड काॅलिंग के साथ ही हर दिन दो जीबी डाटा मिलेगा। इस तरह कंपनी 28 दिनों में 56 जीबी डाटा देगी। यह नया काम्बो विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) 339 रुपये का है जिसकी वैधता 28 दिन है। बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक आर.के. मित्तल ने यह घोषणा करते हुये कहा कि ग्राहकों के सभी वर्गों के लिए सस्ती तथा बेहतर मोबाइल सेवायें देने के लिए बीएसएनएल प्रतिबद्ध है। देश में टेलीकाॅम उद्याेग के मौजूदा ट्रेंड को देखते हुये अपने ग्राहकों को बेहतर मूल्य का आॅफ़र दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दो जीबी डाटा प्रति दिन देने वाला यह सबसे अच्छा आॅफ़र है। इसके तहत दूसरे नेटवर्क पर प्रतिदिन 25 मिनट नि:शुल्क काॅल करने की सुविधा दी जायेगी और उसके बाद 25 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लगेगा। 

बिखर जाते हैं कई परिवार, विस्थापन कानून में संशोधन जरूरी : साय

$
0
0
change-in-law-needed-nand-kumar-saay
पत्थलगांव, 17 मार्च , राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय का कहना है कि आदिवासियों को उनकी भूमि से विस्थापन के लिए कानून में संशोधन की आवश्यकता है। आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए श्री साय ने कहा कि विस्थापन की स्थिति में आदिवासियों को भूमि से प्राप्त होने वाले लाभ में प्रथम शेयर धारक बनाना चाहिए। वहीं प्रभावित का नाम भू स्वामी के रूप में दर्ज रहना चाहिए। आदिवासियों को उनकी भूमि से विस्थापन के लिए कानून में संशोधन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भूमि विस्थापन के बाद प्रभावित परिवार को पुनः स्थापित होने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। अनेक परिवार इस चुनौती का सामना नहीं कर पाने से बिखर जाते हैं। इस बात का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए कि आदिवासियों को उनकी भूमि से बेदखल नहीं किया जाए। किसी बहुमूल्य खनिज संपदा को निकालने के लिए यदि विस्थापन आवश्यक हो तो भूमि से प्रभावित का नाम विलोपित किए बिना उन्हे प्रथम शेयर धारक घोषित करना चाहिए। लाभांश राशि से प्रभावित परिवार अपने परिवार का बेहतर भरण पोषण और बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया करा सकता है। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बाक्साइड खनिज का उत्खनन करने से यहां की हरियाली तथा सैकड़ों आदिवासी परिवार के लोगों पर सीधा असर पड़ेगा। यहां खनन अनुमति देना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जनजातियों में महज मात्रा की त्रुटि के चलते उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके सुधार के लिए सभी जनजातियों की पुनः सूची तैयार कराई जाएगी। इसमें लिपिकीय त्रुटि के सुधार कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। 

सपा अध्यक्ष अखिलेश के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने जताई आस्था

$
0
0
worker-trust-in-akhilesh
लखनऊ,17 मार्च, उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा का चुनाव हारने के बावजूद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं, नेताओं और नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आज यहां जारी बयान में कहा है कि पिछले एक सप्ताह से अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों, नेताओं और नव निर्वाचित विधायको से भेंट कर चुके हैं। सभी ने श्री यादव के नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था जताई है । उन्होंने बताया कि इस प्रकार के चुनाव परिणामों की किसी को उम्मीद नहीं थी, इसके बावजूद पार्टी के कार्यकर्ता आज भी श्री यादव के प्रति अपनी आस्था जता रहे है। श्री चाैधरी ने कहा कि गांवों में किसानों को लगता है कि उनके साथ छल हुआ हैं। उन्हें यकीन है कि गरीबों और किसानों के हित के लिये श्री यादव के अलावा कोई दूसरा नेता नहीं मिल सकता। लोगों का मानना है कि उन्होंने गरीबों और महिलाओं के हित में पूरी ईमानदारी से काम किया है। उन्होंने कहा कि “ये क्या से क्या हो गया जहां चमन था सहरा हो गया।”


मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी की हार से निवर्तमान मुख्यमंत्री से आकर मिलनेवाली महिलायें अपनी समाजवादी पेंशन , छात्रायें कन्या विद्याधन के लिए , कौशल प्रशिक्षण का लाभ पाने वाले और जनहित की तमाम योजनाओं से लाभान्वितों को अपना सब कुछ खोया-खोया सा लगता है। मुख्यमंत्री सभी को सांत्वना देते हैं और परेशान न होने का भरोसा दिलाते है। गाजीपुर से आए हुए कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष से कहा कि गाजीपुर से वाराणसी तक पशु पालकों के घरों में दो दिन तक चूल्हा नहीं जला। श्री अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से निराश न होने और नये जोश के साथ पुनः संगठन को मजबूती देने में जुटने की सलाह दी। बड़ी संख्या में नौजवान और अल्पसंख्यक अपने युवा नेता से मिलने लगातार आ रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनके द्वारा किया गया मतदान कहां गुम हो गए। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अचंभित है कि सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल पर दिया गया मतदान कमल में कैसे बदल गये। राजनीति में शायद यह पहली घटना है जिस पर लोगों को सहसा इस अप्रत्याशित परिणाम से विश्वास नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह उजाले पर अंधेर राज का अगाज जैसा है। किसानों को अपना भविष्य अनिश्चित दिखता है। बीमारों को अस्पतालों में इलाज और 108 नं0 की सुविधा खोने का डर सताने लगा है। महिलाएं समाजवादी पेंशन काे लेकर सहमी हुई है। कलाकार, साहित्यकार, किसान आदि अखिलेश यादव में ही उन्हें अपना भविष्य दिखता था और अब भी भरोसा है कि आगे उनकी जिंदगी में बेहतर बदलाव आएंगे। 

उत्तर प्रदेश : पुलिस पर गायत्री के बाद अब अरूण वर्मा और अयूब के खिलाफ कार्रवाई का दबाव

$
0
0
up-police-pressure-for-arun-verma-ayuub
लखनऊ, 17 मार्च, सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी उत्तर प्रदेश के निवर्तमान परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस पर सुलतानपुर के विधायक रहे अरूण वर्मा तथा पीस पार्टी के अध्यक्ष डा0 अयूब के खिलाफ शिकंजा कसने का दबाव बढता जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार निवर्तमान विधायक अरूण वर्मा तथा पीस पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डा अयूब पर दुष्कर्म का अारोप है । इस बीच पीड़िता की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है । पुलिस आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जायेगी। सामूहिक दुष्कर्म की 20 वर्षीय पीडिता का शव स्थानीय स्कूल के पास से बरामद होने के बाद पिछले महीने समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अरूण वर्मा के खिलाफ सुलतानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया था। पीड़िता द्वारा वर्ष 2013 में मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराये अपने बयान में कहा था कि सुलतानपुर में उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले आठ लोगों में अरूण वर्मा भी एक था। उस समय वह नाबालिग थी। 

राज्यपाल राम नाईक ने किया संस्कृति उत्सव का उद्घाटन

$
0
0
ram-naik-inaugurate-cultural-festival
लखनऊ 17 मार्च, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि यह सुखद संयोग है कि संस्कृति उत्सव के समापन समारोह के दिन आगामी 19 मार्च को प्रदेश के नये मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। श्री नाईक ने आज संत गाडगे प्रेक्षागृह में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संस्कृति उत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह सुखद संयोग है कि संस्कृति उत्सव 17 मार्च से 19 मार्च तक चलेगा। 19 मार्च को सायं 4.30 बजे प्रदेश में नये मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमण्डल का शपथ ग्रहण समारोह भी कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित किया जायेगा। राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश संस्कृति की दृष्टि से सम्पन्न प्रदेश है। दिल्ली देश की राजनीतिक राजधानी है, मुंबई आर्थिक राजधानी है, काशी सांस्कृतिक राजधानी है और लखनऊ कला और संस्कृति की राजधानी है। यहां विविध कला और भाषा हैं। यहां की अवधी पाक कला भी अपनी विशेषता रखती है। अन्य स्थानों से आये कलाकार लखनऊ की विशेषताओं का भी लाभ उठाते हैं। श्री नाईक ने कहा कि प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें हरियाणा के संस्कृति विभाग तथा केन्द्र सरकार के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र भी परस्पर सहयोगी हैं। तीन संस्थाओं का एक साथ कार्यक्रम करना त्रिवेणी संगम जैसा है। इस तीन दिन के उत्सव में बहुत कुछ देखने को मिलेगा। उन्होंने उत्सव में सम्मिलित होने आये सभी कलाकारों का अभिनंदन किया। राज्यपाल ने कहा कि होली का उत्सव कुछ दिन पूर्व समाप्त हुआ है। कुछ दिनों के बाद भारतीय नववर्ष प्रारम्भ होगा। उन्होंने सभी को आने वाले नववर्ष की बधाई देते हुये कहा कि संस्कृति और कला की अपनी पहचान होती है। देश में 64 से ज्यादा कलाएं विद्यमान हैं। ऐसे आयोजन से कलाकारों के ज्ञान का विस्तार होता है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान की दृष्टि से इस तरह के आयोजन निरन्तर आयोजित होते रहने चाहिये। इससे पूर्व राज्यपाल ने कला प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम में राजेश पाल की जादूगरी तथा प्राचीन अवधी लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अच्छे लाल सोनी, सचिव संस्कृति विभाग हरिओम, कुलपति भातखण्डे सुश्री श्रुति सडोलीकर काटकर, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की संयुक्त निदेशक श्रीमती अनुराधा गोयल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

उत्तर प्रदेश में नये मंत्रिमण्डल की शपथ 19 मार्च को

$
0
0
timorow-new-governemnt-in-uttar-pradesh
लखनऊ, 17 मार्च, उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री और मंत्रिमण्डल का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 19 मार्च को शाम पांच बजे कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित होगा, समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के आने की संभावना है। इससे पहले कल लोक भवन में नव निर्वाचित विधायकों की बैठक में भाजपा विधानमण्डल दल के नेता का चयन किया जायेगा। विधायकों की बैठक के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मोदी मंत्रिमण्डल में नगर विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू और पार्टी महामंत्री तथा राज्यसभा सदस्य भूपेन्द्र यादव भी मौजूद रहेंगे। भाजपा के 312 विधायक चुने गये हैं जबकि उसके गठबंधन अपना दल के नौ और भारतीय समाज पार्टी(भासपा) के चार विधायक चुनाव जीते हैं। इस बीच, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री बनने से साफ इन्कार कर दिया है। श्री सिंह ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने का सवाल ही नहीं उठता। वह जहां हैं खुश हैं और पूरी क्षमता से देश की सेवा कर रहे हैं। श्री सिंह के इन्कार के बाद अब रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का नाम इस पद की रेस में सबसे आगे है। हालांकि, इस पद के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी लिया जा रहा है। कुछ लोगों का मत है कि 2019 के चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्राह्मण चेहरे पर भी दांव लगा सकते हैं और ऐसा मानने वाले केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगमंत्री कलराज मिश्र को उपयुक्त बता रहे हैं। इन अटकलों के बीच सभी नेता यह कहते हैं कि जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहेंगे, मुख्यमंत्री वही होगा। वे यह भी कहते हैं कि मुख्यमंत्री का नाम श्री मोदी ने तय कर लिया होगा। उनके अलावा इसकी सटीक जानकारी यदि किसी को होगी तो वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह होंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को भी इसकी जानकारी हो सकती है। 


राजनीतिक विश्लेषक और भाजपा मामलों के जानकार सुरेन्द्र दीक्षित का कहना है कि चुनाव में अति पिछडे वर्ग का व्यापक समर्थन मिला है इसलिये मुख्यमंत्री भी उसी वर्ग का हो सकता है। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ, भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना, भाजपा उपाध्यक्ष और लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा, मथुरा से विधायक चुने गये श्रीकांत शर्मा तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र और इलाहाबाद से विधायक चुने गये सिद्धार्थ नाथ सिंह का नाम चर्चा में है। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि हो सकता है हरियाणा की तरह कोई ऐसा चेहरा भी सामने लाया जा सकता है जो आमतौर पर सुर्खियों में न रहता हो। इन अटकलों के बीच मनोज सिन्हा का नाम मुख्यमंत्री पद के लिये लगभग तय माना जा रहा है। उधर, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांशीराम स्मृति उपवन में शपथ ग्रहण समारोह राजनीतिक कारणों से आयोजित किया जा रहा है। उपवन में मंत्रिमण्डल का शपथ ग्रहण समारोह पहली बार आयोजित हाे रहा है। कांशीराम की उत्तराधिकारी और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती सूबे की चार बार मुख्यमंत्री रही हैं, उन्होंने एक बार भी उपवन में शपथ नहीं लिया। विश्लेषक इस कदम को दलितों में पैठ बढ़ाने की कोशिश के रुप में देख रहे हैं। दलितों का एक बड़ा समूह कांशीराम को अपना आदर्श मानता है। माना जा रहा है कि समाज के इस तबके को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने कांशीराम स्मृति उपवन में शपथ ग्रहण समारोह रखा है। डा0 भीमराव अम्बेडकर से जुडे पांच स्थानों को पंचतीर्थ के रुप में विकसित करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना को भी इसी नजरिये से जोड़कर देखा जा रहा है। 

विपक्षियों ने माना, 2019 में मोदी से अकेले पार पाना मुश्किल

$
0
0
need-gthbndhan-for-modi-opposition
लखनऊ 17 मार्च, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिकस्त खाये विपक्ष ने मान लिया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी से अकेले पार पाना मुश्किल होगा इसलिए महागबन्धन की चर्चा चल निकली है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मोदी की आंधी को थामने के लिए कांग्रेस, समाजवादी पार्टी(सपा), बहुजन समाज पार्टी(बसपा) और राष्ट्रीय लोकदल(रालोद) को एक मंच पर आ जाना चाहिए जबकि रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डा0 मसूद कहते हैं कि मोदी के खिलाफ 2019 में अकेले लड़ने पर विपक्ष की लुटिया डूब सकती है। लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल(राजद) भी इसी मत का पक्षधर है। राजद के अशोक सिंह कहते हैं कि विपक्षी दलों को एक मंच पर आकर श्री मोदी को करारा जवाब देना चाहिए। कांग्रेस नेता राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गैर भाजपा दलों को एक साथ मिलकर लड़ना चाहिए ताकि मोदी की बयार को थामा जा सके। 


श्री सिंह ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को महागठबन्धन की पहल करनी चाहिए और इसके लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा अध्यक्ष मायावती, रालोद अध्यक्ष चौ0 अजित सिंह समेत अन्य छोटे-छोटे दलों को भी एक मंच पर लाकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनानी चाहिए। सपा के डा0 राकेश कहते हैं कि उनकी पार्टी भाजपा से अकेले लड़ने में सक्षम है लेकिन यदि महागठन्धन बन जाये तो कोई बुराई नहीं है। उनका दावा है कि हारने के बावजूद उत्तर प्रदेश में सपा को वोट काफी मिले हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा की 160 से अधिक ऐसी सीटें हैं जहां सपा दूसरे नम्बर पर रही है। इस सबके बावजूद भाजपा को रोकने के लिए गठबन्धन बन जाये तो कोई बुराई नहीं है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को 39 दशमलव सात, बसपा को 22 दशमलव दो, सपा को 21 दशमलव आठ और कांग्रेस को छह दशमलव दो प्रतिशत वोट मिले हैं। तीनों दलों को मिले वोटों का प्रतिशत 50 दशमलव दो है जो भाजपा के मतों से करीब 11 फीसदी अधिक है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सूर्यकान्त पाण्डेय भी वर्तमान राजनीतिक माहौल में महागठबन्धन को जरुरी बताते हैं और कहते हैं कि भाजपा को 2019 में सत्ता में आने से रोकने के लिए इसके शिवाय कोई दूसरा रास्ता ही नहीं है। 

बिहार में भारी मात्रा में शराब बरामद , चार गिरफ्तार

$
0
0
heavy-alcohal-recoverd-bihar
पटना 17 मार्च, बिहार के समस्तीपुर और सीवान जिले की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर एक ट्रक चालक और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है । समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर चौक के निकट से कल देर रात पुलिस ने एक ट्रक से सात हजार 445 विदेशी शराब की बोतले बरामद की । पुलिस उपाधीक्षक मो.तनवीर अहमद ने आज बताया कि बरामद शराब की बोतलें हरियाणा से दरभंगा के बहेड़ी ले जायी जा रही थी । इस मामले मे ट्रक चालक हरियाणा निवासी सुखबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। सीवान से मिली सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र से आज तड़के दो मोटरसाइकिल पर शराब लेकर आ रहे तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने दोनो मोटरसाइकिल पर थैले में छुपा कर रखी गयी विभिन्न ब्रांडों की 250 बोतल विदेशी शराब बरामद की जो उत्तर प्रदेश से लायी जा रही थी। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है । पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में रोहित कुमार ,शिवम कुमार और सावन कुमार शामिल हैं । सभी तस्कर स्थानीय बताये जाते हैं । पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है । 

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>