Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

नोएडा में सुपरटेक के दो टावरों को ध्वस्त करने के आदेश

$
0
0

allahabad high court
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने रियल स्टेट कंपनी सुपरटेक को बड़ा झटका देते हुए नोएडा में उसके दो टावरों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। इन दोनों टावरों में 500 से ज्यादा फ्लैट हैं। इनरल्ड कोर्ट ओनर वेल्फेयर एसोसिएशन की तरफ से दायर याचिका में सुपरटेक पर आरोप लगाया था कि नियमों की अनदेखी करते हुए, उसने नोएडा के सेक्टर 93 में इन दोनों टावरों (टावर 16 और 17) का निर्माण किया।

न्यायालय ने पूरे मामले की सुनवाई के दौरान पाया कि सुपरटेक द्वारा बनाए जा रहे इन दोनों टावरों में नियमों का खुला उल्लंघन हुआ। बताया जा रहा है कि इन टावरों का करीब 75 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

वकील अमित सक्सेना ने कहा कि न्यायालय ने इस मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि अगले तीन महीने के अंदर इन दोनों टावरों को ध्वस्त किया जाए। साथ ही जिन निवेशकों ने इनमें पैसे लगाए हैं उन्हें 14 फीसदी ब्याज के साथ उनका पूरा पैसा वापस किया जाए। सक्सेना के मुताबिक अदालत ने यह भी निर्देश दिए कि नोएडा अथॉरिटी और सुपरटेक के उन अधिकारियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया।

गुजरात दंगे पर नए एसआईटी गठन की याचिका खारिज

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उस याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया, जिसमें 28 फरवरी, 2002 को हुए गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार के समय कथितरूप से जानबूझकर कार्रवाई न करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जांच के लिए नए एसआईटी के गठन की मांग की गई थी। मौजूदा एसआईटी मोदी को क्लीन चिट दे चुका है। न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू और एस.ए. बोबडे की पीठ ने अधिवक्ता फातिमा ए. द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया और कहा कि इस मुद्दे पर एसआईटी का फिर से गठन अच्छा नहीं होगा।

स्वयं अदालत में पेश हुईं फातिमा ने तीन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के साथ एसआईटी गठित करने का आग्रह किया। न्यायमूर्ति दत्तू ने पूछा कि तीन न्यायाधीश उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय के होंगे। फातिमा ने कहा कि तीन सेवानिवृत्त न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय के होंगे। इस पर न्यायमूर्ति दत्तू ने कहा कि हमारे पास नहीं हैं और याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया। न्यायालय ने हालांकि अधिवक्ता को याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी।

उल्लेखनीय है कि गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार में 28 फरवरी, 2002 को पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी सहित 37 लोग मारे गए थे। याचिका एहसान जाफरी की विधवा जाकिया जाफरी की ओर से दायर की गई थी।

नेहरू, राजीव के भी कई गोपनीय मामले : रविशंकर

$
0
0

ravi shankar prasad
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने साफतौर पर कांग्रेस को चेतावनी देते हुए शुक्रवार को कहा कि पं. नेहरू और राजीव गांधी के भी कई ऐसे गोपनीय मामले हैं, जिन्हें जनता के सामने लाया जा सकता है। लेकिन भाजपा के लोग संस्कार वाले हैं और वे किसी के निजी जीवन के मामले में हस्तक्षेप नहीं करते। प्रसाद ने वाराणसी में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन के बारे में उनके बड़े भाई सोमाभाई दामोदरदास मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि देश सेवा के लिए ही नरेंद्र भाई ने अपना परिवार त्याग दिया। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग इस तरह की टिप्पणी से परहेज करें। भाजपा के पास भी पं. जवाहर लाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक के कई गोपनीय मामले हैं, जिन्हें जनता के सामने लाया जा सकता है। लेकिन भाजपा इस तरह की निम्नस्तरीय राजनीति नहीं करती है। 

प्रसाद ने कहा कि इस बार राजग की सरकार केंद्र में बनने जा रही है और भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है। गौरतलब है कि रविशंकर प्रसाद का यह बयान राहुल गांधी के उस बयान के बाद आया है जिसे उन्होंने डोडा रैली में दिया था। राहुल ने रैली में मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा था कि आखिर इतने वर्षों तक उन्होंने इस बात को क्यों छिपाए रखा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने आडवाणी को निकाला और अडाणी को रख लिया।

अमित शाह, आज़म खान पर प्रतिबंध, सपा करेगी अपील

$
0
0

Amit-Shah-Azam
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और उप्र मामलों के प्रभारी अमित शाह और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के उप्र में चुनाव प्रचार पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी है। सपा जहां आयोग से पुनर्विचार की अपील करेगी वहीं भाजपा अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस बीच विरोधियों ने आयोग के इस कदम का स्वागत किया है। सपा ने निर्वाचन आयोग से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। पार्टी ने बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि आजम खान एक धर्मनिरपेक्ष नेता हैं और उनके चुनावी कार्यक्रमों पर रोक नहीं लगाई जानी चाहिए। पार्टी ने यह भी कहा है कि अमित शाह सांप्रदायिकता के मुखिया हैं।

इधर, भाजपा के नेता अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि निर्वाचन आयोग का आदेश अभी नहीं मिला है। जब आदेश मिल जाएगा तब उसका अध्ययन किया जाएगा और पार्टी आगे की रणनीति तय की जाएगी।

इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने आयोग के इस निर्देश का स्वागत किया है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सांप्रदायिकता की आग में देश को झोंकने वाले बयान पर चुनाव आयोग ने जो रोक लगाई है उसका पार्टी स्वागत करती है और इस प्रकार के बयानों पर रोक लगाई जानी चाहिए।

कांग्रेस के प्रवक्ता परवेज अहमद खान ने कहा है कि अमित शाह और आजम खान देश बांटने वाले लोग हैं। निर्वाचन आयोग ने दोनों नेताओं के प्रचार पर रोक लगाई और हम इसका स्वागत करते हैं।  उन्होंने कहा कि भारत एक महान संस्कृतियों वाला देश है और इसकी महानता के पीछे एक मानवतावादी दृष्टि काम करती है और यही धर्मनिरपेक्षता कहलाती है। 

मोदी को मुख्यमंत्री पर से हटाना चाहते थे वाजपेयी : कांग्रेस

$
0
0

atal bihari vajpayee
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अग्रणी नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताजा हमला बोलते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 2002 के गुजरात दंगों के बाद उन्हें (मोदी को) मुख्यमंत्री पद से 'हटाना'चाहते थे। भाजपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर यह कहते हुए पटलवार किया है कि अपने नेताओं को भूल चुकी कांग्रेस अब उनके नेताओं की प्रसंशा करने में जुटी है।

कांग्रेस की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक लेख में वातपेयी की तारीफ की गई है और कहा गया है कि भाजपा में इसके संस्थापक अध्यक्ष 'के कद की बराबरी'करने वाला एक भी नेता नहीं है। इसमें यह भी कहा गया है कि मोदी की गुजरात दंगों में विफलता के कारण 2004 के लोकसभा चुनाव में पराजय हुई। लेख में कहा गया है, "राजग को कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के हाथों 2004 में पराजय मिली। वाजपेयी जानते थे कि पराजय का कारण क्या है। वह कारण गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सांप्रदायिकता पर नियंत्रण पाने में विफलता थी।" 

लेख में वाजपेयी द्वारा मनाली में दिए गए बयान को उद्धृत किया गया है जिसमें उन्होंने कहा था, "कुछ लोग उन्हें (मोदी को) हटाना चाहते हैं। मेरा भी यही विचार है।"पार्टी ने कहा है कि इस बात की पुष्टि अब भाजपा से बर्खास्त नेता जसवंत सिंह ने भी कर दी है। 'मोदी ने राजधर्म नहीं निभाया'शीर्षक लेख के साथ वाजपेयी की तस्वीर प्रकाशित की गई है।

लेख में सवाल उठाया गया है, "यह इस सवाल को पैदा करता है कि किस तरह एक व्यक्ति जिसे पार्टी का सबसे कद्दावर नेता मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहता था उसे प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बना दिया गया।""भाजपा शायद अटल बिहारी वाजपेयी को भूल गई। लेकिन हर भारतीय को उस वक्ति के बारे में उठाए गए सवाल को याद रखना चाहिए जो आज भाजपा का प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी है।"

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडू ने कहा, "कांग्रेस अपने नेताओं को भूल चुकी है..अब सुबह में वे आडवाणी, शाम को अटलीजी को याद करते हैं..कल सुषमाजी को तब फिर मोदीजी याद आएंगे।"इसी पार्टी के मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस में मुद्दों की कमी पड़ गई है। नकवी ने कहा, "पहले यही कांग्रेस कहती थी कि वाजपेयी अच्छे हैं लेकिन भाजपा बुरी है। अब वे कह रहे हैं भाजपा तो अच्छी पर मोदी बुरे हैं।"

भाजपा घोषणा पत्र के जरिए देश में फूट डालने की कोशिश कर रही है। : प्रधानमंत्री

$
0
0

Manmohan-Singh1
उत्तर प्रदेश में पहली बार चुनाव प्रचार करने पीलीभीत पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा घोषणा पत्र के जरिए देश में फूट डालने की कोशिश कर रही है। मनमोहन सिंह ने पीलीभीत में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव के शुरुआत के दिन भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया और उसमें काफी बड़ी-बड़ी बातें कही गई हैं और कई चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। 

प्रधानमंत्री ने कहा, "देश में असली मुद्दों की चर्चा नहीं हो रही है। बिना उप्र के विकास के देश का विकास सम्भव नहीं है। हमारी सरकार का काम पिछली सरकारों से बेहतर रहा है लेकिन हमारी उपलब्धियों पर चर्चा नहीं हो रही है। हमारा रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।"उन्होंने कहा, "हमने ऐसी स्थिति में देश की अर्थव्यवस्था को सम्भाले रखा जब पूरी दुनिया में दो बार आर्थिक मंदी छायी हुई थी। विपरीत परिस्थतियों में भी हमने अच्छा काम करके दिखाया है और देश के हर तबके को विकास की धारा से जोड़ने का प्रयास किया है।" 

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में गरीबी पहले की तुलना में काफी कम हुई है। देश में गरीबों की संख्या में 14 करोड़ की कमी दर्ज की गई है जो किसी भी सरकार के लिए अच्छी बात है।  उन्होंने दावा किया कि देश के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए तेजी से काम हो रहा है और आने वाले समय में इसका परिणाम देखने को मिलेगा। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए-2 ने अच्छा काम किया लेकिन सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। गरीबी दूर करने के लिए देश की आर्थिक तरक्की बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके बिना रोजगार सम्भव नहीं है। 

प्रतिबंध पर पुनर्विचार का अनुरोध करेंगे अमित शाह

$
0
0

amit shah
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अमित शाह ने शनिवार को कहा कि वह निर्वाचन आयोग से अपील करेंगे कि उत्तर प्रदेश में रैली, सभा और प्रचार करने पर उनपर लगाए गए प्रतिबंध पर फिर से विचार करे। निर्वाचन आयोग ने शाह और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान पर प्रदेश में रैली व रोडशो करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। शाह ने एक समाचार चैनल से कहा, "निर्वाचन आयोग ने मुझसे शनिवार शाम तक जवाब मांगा है। मैं फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करूंगा। मैं उन्हें बताऊंगा कि किस संदर्भ में वे बयान दिए गए थे।"

उन्होंने कहा, "मैं निर्वाचन आयोग का सम्मान करता हूं इसलिए मैं नोटिस मिलने के बाद से कोई रैली नहीं कर रहा। मैं सिर्फ आयोग से समय और मेरे भाषण की रिकार्डिग मांग रहा हूं ताकि मैं उन्हें बता सकूं कि किस संदर्भ में वे बयान दिए गए थे। मेरे पास मेरे बयान के जायज जवाब हैं, और मैं इसे आयोग को भेजूंगा।"निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार से आजम और शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भी कहा है। 

गैस, पेट्रोलियम से राजस्थान बनेगा देश का गौरव : मोदी

$
0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पेट्रोलियम एवं गैस के लिए राजस्थान में आधारभूत संरचना के विकास पर जोर देते हुए कहा कि इस राज्य की असीमित संभावना देश को नई मजबूती दे सकती है और राज्य को देश का गौरव बना सकती है। 

उन्होंने बाड़मेर जिले के पचपद्रा में रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे पता है कि आप कितने परिश्रमी हैं और आपके लिए पानी कितना जरूरी है। हम नदियों को जोड़ना चाहते हैं। हम नदियों को जोड़ने का अटल बिहारी वाजपेयी का सपना पूरा करना चाहते हैं। यह देश को नई मजबूती दे सकता है।"

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, "पानी, गैस और पेट्रोल इस प्रदेश को देश का गौरव बना सकता है। यही हमारी वास्तविक प्राथमिकता है।"मोदी ने कहा कि जनता वोट बैंक की राजनीति के लिए नहीं बल्कि सुशासन के लिए वोट देने का फैसला कर चुकी है। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे इस बात से बेहद तकलीफ होती है कि वोट बैंक की राजनीति देश को कमजोर करती है और अलगाव पैदा करती है। हमें इससे भारत को बचाने की जरूरत है।"

राहुल गांधी ने अमेठी से पर्चा भरा

$
0
0

rahul nomination
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अमेठी संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। राहुल के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका वाड्रा और बहनोई राबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। इससे पूर्व राहुल अपना नामांकन दाखिल करने के लिए शनिवार को विशेष विमान से सुल्तानपुर पहुंचे। वहां से वह सपरिवार रोड शो करते हुए 12 बजे अमेठी के गौरीगंज पहुंचे।

प्रियंका गांधी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास पर तंज कसा और कहा कि अमेठी में मेहमान आए हैं, इसलिए यहां की जनता को उनका स्वागत करना चाहिए। वह यहां पर्यटन के लिए आए हैं, कुछ दिनों में चले जाएंगे। इस दौरान हजारों कार्यकर्ता पहले ही राहुल का इंतजार कर रहे थे। राहुल के काफिले के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी जिन्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। 

राहुल के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने करीब 14 टन गुलाब के फूलों की व्यवस्था की थी, जो उनके रोड शो के दौरान उनके काफिले पर बरसाए गए। राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं। तीसरी बार उन्होंने यहां से अपना पर्चा दाखिल किया। अमेठी नेहरू-गांधी परिवार की परम्परागत सीट मानी जाती है।  उल्लेखनीय है कि भाजपा ने अमेठी से स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को चुनाव मैदान में उतारा है। 

गुलजार को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार

$
0
0

gulzar
जाने-माने कवि और फिल्म गीतकार गुलजार को 2013 के दादासाहेब पुरस्कार लिए चुना गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यहां शनिवार को यह घोषणा की। बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी गुलजार का पूरा नाम संपूरन सिंह कालरा है। वह गीतकार, निर्देशक, पटकथा लेखक, निर्माता और कवि हैं। गुजलार दादासाहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले 45वें व्यक्ति हैं।

भारत सरकार द्वारा यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा की प्रगति और विकास में योगदान के लिए दिया जाता है।

संधु ने शॉटगन विश्व कप में स्वर्ण पर लगाया निशाना

$
0
0

manavjit singh sandhu
मानवजीत सिंह संधु ने यहां आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में दो बार के चैम्पियन आस्ट्रेलियाई माइकल डायमंड को पछाड़ते हुए ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल कर लिया। भारतीय निशानेबाज संधु ने शुक्रवार को अपने एक दिन के पूर्व स्कोर (72) से आगे खेलना शुरू किया। संधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी दो चरणों में 25 और 24 का स्कोर किया। क्वालिफाइंग चरण में संधु तीसरे स्थान पर रहे थे। शॉटगन विश्व कप में संधु का स्कोर 24, 25, 23, 25 और 24 रहा। आखिरी चरण में संधु ने राष्ट्रमंडल खेलों में पांच बार के विजेता डायमंड द्वारा लगाए गए 9 निशानों की अपेक्षा 13 निशाने लगाकर जीत हासिल की।

राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित संधु इससे पहले 2006 में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा संधु एशियन चैम्पियनशिप-2012 में स्वर्ण पदक तथा पटियाला में आयोजित एशियन शॉटगन चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान हासिल कर चुके हैं।

शॉटगन विश्व कप के महिला वर्ग में भारतीय निशानेबाज श्रेयषी सिंह छठे स्थान पर रहीं। ट्रैप स्पर्धा के आखिरी चरण में वह सिर्फ आठ निशाने लगाने में कामयाब रहीं। प्रतियोगिता का डबल ट्रैप स्पर्धा 13-14 अप्रैल को आयोजित होगी, जिसमें रंजन सोढ़ी, मोढ़ असाब और अंकुल मित्तल भारतीय चुनौती पेश करेंगे। एक वर्ष में शॉटगन के कुल चार विश्व कप आयोजनों में से यह एक है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
जांच से घबरा कर भाजपा के नेता व एचपीसीए के पदाधिकारी हताशा में इस तरह की बेबुनियाद बयानवाजी कर रहें

शिमला ,12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा के आधारहीन ब्यान ”राज्यपाल को हटाया जाए, एचपीसीए घोटाले में संलिप्तता के मामले में अभियोजन स्वीकृति प्रदान करने के महामहिम राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह के निर्णय पर उंगुली उठाने” व उसका पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल द्वारा समर्थन किऐ जाने की घटना को हिमाचल प्रदेश के इतिहास मे बहुत ही शर्मनाक घटना करार दिया है और इसकी कड़े शब्दों में निन्दा की है तथा इस शर्मनाक घटना से एचपीसीए के पदाधिकारियों व भाजपा द्वारा एक दूसरे का समर्थन कर एक दूसरे का पूरक होने की बात कही है। उन्होंनें कहा कि जांच से घबरा कर भाजपा के नेता व एचपीसीए के पदाधिकारी हताशा में इस तरह की बेबुनियाद बयानवाजी कर रहें हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि 2007 से 2012 तक तत्कालिन भाजपा सरकार के संरक्षण में प्रदेश में कई तरह के माफिया उभर कर सामने आये जिसमें क्रिकेट माफिया मुख्य माफिया के रूप में पनपा। उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल और उनक पुत्र अनुराग ठाकुर ने सता और सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करते अपने राजनैतिक व व्यावसायिक हित साधने के लिए एचपीसीए का अंधाधुंध इस्तेमाल किया, इसके लिए अनुराग ठाकुर ने सभी कानूनों व नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एचपीसीए सोसाईटी को व्यावसायिक उपक्रम (कम्पनी) में तबदील किया जबकि कानून मे सोसाईटी को कम्पनी में परिवर्तित करने का प्रावधान ही नही है, इतना ही नही इन्होंने अपना हित साधने के लिए एचपीसीए के पूरे संविधान को ही बदल डाला और अपने चेहतांे व राज्य के बाहरी लोगों को इसका आजीवन सदस्य बनाकर इन्हें वोट का अधिकार देकर हिमाचलियों को उनके अधिकारों से वंचित किया और इस लोकतांत्रिक संस्था को छिन्न-भिन्न कर इस पर एक ही परिवार ने अपना कब्जा जमा लिया। उन्होंने कहा कि इससे धूमल परिवार की मंशा साफ नजर आती है कि वह सता में हो या न हो पर एचपीसीए पर उनका हक बना रहे। उन्होंने कहा कि सरकार के रौब के चलते सरकारी भवनों को गिराया गया और जो जमीन सरकार ने खिलाड़ीयों के लिए खेल परिसर बनाने लिए आबंटित की थी उस पर अनुराग ठाकुर ने पांच सितारा होटल बनाकर उसका व्यावसायिक इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर हिमाचल की जनता को बताऐं कि धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए बीसीसीआई ने कितना पैसा दिया और बाकी पैसा कहां से आया जनता यह जानना चाहती है, जिसके बारे में अनुराग ठाकुर ने आज तक नही बताया है। उन्होंने कहा कि इस सारे प्रकरण में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि जहां तक कांग्रेस की बात है तो कांग्रेस पार्टी ने इस प्रकरण को अपने आरोप पत्र में पूरे तथ्यों के साथ व विधानसभा के अन्दर और बाहर बार-बार उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषण पत्र में लोगों से भ्रष्टाचार के विरूद्व शून्य सहनशीलता अपनाने का वायदा किया था और इस मामले की निष्पक्ष जांज करने की बात कही थी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही एचपीसीए के इसे मामले को विजिलैंस जांच के लिए भेजा तथा जिसमें बहुत गहन अध्यन करने के बाद विजिलैंस ने बहुत सारी अनिमिताऐ पाई और दोषी लोगों के खिलाफ साक्ष्य इक्कठे करने के बाद ही इसे अभियोजन स्वीकृति के लिए राज्यपाल को भेजा। उन्होंने कहा कि यह हमारा दायित्य बनता है कि हम जनता के सामने सच्चाई लाऐ तथा जिन्होंने कुछ गलत नही किया है उन्हें डरने की जरूरत नही है और जो दोषी है उन्हे बक्शा नही जाऐगा और कानून अपना काम पूरी निष्पक्षता के साथ कर रहा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि राज्यपाल का पद किसी भी प्रदेश का संवैधानिक प्रमुख का पद होता है और वह पद राजनीति से उपर होता है और उनके किसी भी निर्णय पर सवाल उठाना अलोकतंात्रिक है। उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल द्वारा कोई भी निर्णय बहुत ही विवेकपूर्ण तरीके और कानून के जानकारों की परामर्श के द्वारा निष्पक्षता से लिया जाता है।

7 मई को प्रात: 7 बजे से सायं छ: बजे तक होगा मतदान- सी$पॉलरासु

himachal news
धर्मशाला, 12 अप्रैल : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सी$पॉलरासु ने जानकारी देते हुए बताया कि 16वीं लोकसभा के लिए 7 मई को प्रात: 7 बजे से सायं छ: बजे तक मतदान होगा । निर्वाचन संचालन नियम, 1961 कानूनी नियम और आदेश का प्रारूप जारी करते हुए उन्होंने जानकारी दी है कि कांगड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा के सदस्य के होने वाले निर्वाचन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि नामनिर्देशन-पत्र रिटर्निंग आफिसर एवं अतिरिक्त उपायुक्त को अभ्यार्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) 19 अपै्रल, 2014 शनिवार से अपश्चात् (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक उपायुक्त कार्यालय परिसर में कमरा नम्बर 802 में परिदत्त किए जा सकेंगे। 13 व 15 अपै्रल को अवकाश होने के कारण नोमीनेशन नहीं होंगे। जिला निर्चाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगे तथा नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) के कार्यालय में 21 अपै्रल, 2014 को प्रात: 11 बजे किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नाम वापस लेने की सूचना या तो अभ्यार्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभ्यार्थी द्वारा जो अभ्यार्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, जिला निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त, कांगड़ा के कार्यालय में 23 अपै्रल को 3 बजे अपराह्न के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी।
              
पेयजल स्रोतों के क्लोरिनेशन जरूरी : उपायुक्त
  • सुजानपुर में साफ सफाई की उचित व्यवस्था करने भी दिए निर्देश    

हमीरपुर, 11 जनवरी। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने सुजानपुर क्षेत्र के सभी पेयजल स्रोतों के क्लोरिनेशन के दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। इस बाबत शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में स्वास्थ्य एवं आईपीएच विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक भी आयोजित की गई। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि गर्मियों में जल जनित रोगों पर अंकुश लगाने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश नगर परिषद के अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रवासी मजदूरों की बस्तियों के आसपास ब्लीङ्क्षचग पाउडर का छिडक़ाव करने के लिए भी कहा गया है वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नियमित तौर पर भी पीलिया के रोगियों के उपचार की उपयुक्त व्यवस्था करने के लिए कहा गया है और लोगों को जल जनित रोगों से बचाव बारे जागरूक करने के लिए भी अभियान आरंभ करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि एसडीएम तथा तहसीलदार सुजानपर को सुजानपुर नगर परिषद में साफ सफाई, क्लोरिनेशन तथा ब्लीचिंग पाउडर के छिडक़ाव बारे दिए गए दिशा निर्देशों के कार्यान्वयन को लेकर नियमित रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा गया है। जल जनित रोगों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर डा चांद प्रकाश शर्मा, एससी आईपीएच सुभाष चौधरी, सीएमओ डा कटवाल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के व्यय पर अभय कुमार रखेंगे नजऱ

धर्मशाला, 12 अप्रैल : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा, सी$पॉलरासु ने बताया कि 16वें लोकसभा निर्वाचन के लिए कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों के व्यय पर निगरानी रखने के लिए अभय कुमार व्यय पर्यवेक्षक आज धर्मशाला पहुंच गए हैं, जहां वह पहले चरण में 12 अपै्रल से 7 मई व दूसरे चरण में 15 जून से 22 जून तक रहेंगे। इस अंतराल में वह प्रत्याशियों द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए किए जा रहे व्यय पर निगरानी रखेंगे। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात सहायक व्यय पर्यवेक्षक इनके दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगे तथा समय-समय पर इन्हें ही रिपोर्ट सौंपेंगे। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से किसी भी प्रकार के अनावश्यक चुनावी खर्चे संबंधी शिकायत उनके मोबाईल नम्बर-9816582024 अथवा दूरभाष नम्बर-01892-226080 पर की जा सकती है। उपायुक्त ने बताया कि आचार संहित के उल्लघन एवं अनावश्यक व्यय से संबंधित शिकायत हेतु टॉल-फ्री नम्बर-1800-180-8017 स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस संदर्भ में इस नम्बर पर शिकायत दर्ज करवा सकता है। यह नम्बर चौबीस घंटे उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसके नम्बर क्रमश: 01892-223318, 222541 और 222581 हैं।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
टीपीएस रावत के कांग्रेस में जाने से बदले समीकरण
  • कांग्रेस के दो-दो फौजी अधिकारियों के निशाने पर होंगे एक खंण्डूड़ी

t p s rawat
देहरादून,12 अप्रैल। पौड़ी गढ़वाल के पूर्व सांसद और उत्तराखंड रक्षा मोर्चा का गठन कर भाजपा को 2012 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने से रोकने वाले तेजपाल सिंह रावत यानी टिप्पसी के कांग्रेस का दामन थामने से इस सीट पर चुनावी समीकरण बदल गया है। उनके कांग्रेस में आने के बाद पौड़ी से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (रिटायर्ड) भुवनचंद्र खंडूड़ी की राहें कठिन हो गई हैं। इस सीट पर कांग्रेसी प्रत्याशी हरक सिंह रावत के साथ जहां टीपीएस रावत खड़े होंगे वहीं अब उनके साथ फौजी अधिकारी गंभीर सिंह नेगी में रहेंगे, यानी कांग्रेस के दो-दो फौजी अधिकारियों के निशाने पर होंगे एक खंण्डूड़ी।   शनिवार को गढ़वाल के मजबूत नेता और पूर्व सांसद टीपीएस रावत ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की उपस्थिति में पार्टी ज्वाॅइन की इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता गंभीर सिंह नेगी और उत्तराखंड के प्रभारी राजीव शुक्ला भी उपस्थित रहे। हालांकि पिछले दिनों टीपीएस रावत ने अपनी पार्टी उत्तराखंड रक्षा मोर्चा का विलय आम आदमी पार्टी में कर दिया था और ये चर्चा थी कि वे आम आदमी पार्टी के टिकट पर पौड़ी गढ़वाल सीट पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन बाद में आम आदमी पार्टी ने वहां से हेमवतीनन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. राकेश सिंह को मैदान में उतार दिया। आम आदमी पार्टी के इस कदम के बाद कयास लगाया जा रहा था कि टीपीएस कांग्रेस में चले जाएंगे। बताते चले कि टीपीएस रावत पहले कांग्रेस में ही थे और 2002 से 2007 के बीच प्रदेश की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे, बाद में उन्होंने 2007 में राज्य में भाजपा की सरकार बनने और बीसी खंडूड़ी के मुख्यमंत्री बनने पर अपनी विधानसभा धूमाकोट से इस्तीफा दे दिया जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी चुनाव लड़े और जीते। खंडूड़ी उस समय गढ़वाल के सांसद थे और मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी खाली हुई सीट के उपचुनाव में टीपीएस रावत ने जीत दर्ज की और सांसद बने। टीपीएस रावत के कांग्रे्रस में आने के बाद कांग्रेस खेमे में उत्साह है जबकि भाजपा नेताओं ने उन्हें आधारहीन नेता करार देते हुए उनके कांग्रेस ज्वाॅइन करने से किसी प्रकार के नुकसान से इंकार किया है। भाजपा के टिहरी लोकसभा के संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि टीपीएस उसी तरह पार्टी बदल रहे है जिस तरह कोई व्यक्ति किराए का मकान। उन्होंने कहा कि बार बार दल बदलने से उनकी विश्वसनीयता समाप्त हो गई है। दोनो पार्टियों के दावे प्रतिदावों को छोड़ दे तो प्रदेश के राजनीतिक विश्लेषकों का मानना कुछ अलग है। उनका कहना है कि पौड़ी गढ़वाल सीट डा. हरक सिंह रावत के मैदान में आने और टीपीएस रावत के कांग्रेस से जुड़ने के बाद भाजपा के लिए कठिन हो गई है। उनका तर्क है गढ़वाल में एक तो पूर्व फौजी और सैन्य कर्मियों की संख्या अधिक है दूसरा पूरी लोकसभा में क्षत्रीय मतदाताओं की संख्या भी निर्णायक है। अभी तक जहां खंडूड़ी के साथ फौजी मतदाताओं का अच्छा वोट बैंक था वहीं क्षत्रीय मतदाता भी उनके साथ थे। टीपीएस के आने फौजी वोट बैंक भी प्रभावित होगा और डा. हरक सिंह के आने से क्षत्रिय मतों में भी सेंध लगनी तय है। इसलिए कांग्रेस ने डा. रावत को मैदान में उतार कर टीपीएस रावत को पार्टी में शामिल कर भाजपा के लिए कठिनाई खड़ी करने में सफलता पाई है। 

प्रदेश में चुनाव अधिसूचना जारी,12 से 19 अप्रैल तक होगा नामांकन

देहरादून,12 अप्रैल,(निस)। प्रदेश में आज 16वीं लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव की अधिूसचना जारी हो गई। अधिसूचना के जारी होते ही राजनीतिक दलों से  नेताओं के मैदान में कूदने की भी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। 
आज जारी हुई चुनाव अधिसूचना के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चलेगी। हालांकि नामांकन के लिए जो समय मिला है वह 12 अप्रैल से लेकर 19 अपै्रल 2014 तक लगभग 8 दिन का है लेकिन इस बीच 13,14 और 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने के चलते लोगों को नामांकन के लिए महज पांच दिन ही मिलेगा। इस तरह राज्य में पांच दिन नामांकन की गहमागहमी देखी जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी और नाम वापसी की कार्यवाही 23 अप्रैल को होगी। 7 मई को पांचो सीटों पर चुनाव होगा और 16 मई को मतगणना होगी।

प्रदेश में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मुख्यमंत्री भी कर रहे पत्नी के लिए प्रचार

देहरादून,12 अप्रैल,(निस)। प्रदेश में चल रही चुनावी सरगर्मी में आज चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होते ही और तेजी आ गई। प्रमुख दलो सहित अन्य क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवार और उनके समर्थक अब सड़को पर उतर कर डोर टू डोर प्रचार और जनसंपर्क में लग गए है। इस घर घर प्रचार अभियान में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक,बीसी खंडूड़ी,भगत सिंह कोश्यारी,कांग्रेस के मुख्यमंत्री पुत्र साकेत बहुगुणा और खुद मुख्यमंत्री हरीश रावत के नाम शामिल हैं। भाजपा नेता जहां बहुत पहले ही उम्मीदवार घोषित हो जाने के कारण अपना रोड शो जैसे प्रचार माध्यम का उपयोग कर चुके है वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों की विलंब से घोषणा के चलते उनके प्रत्याशी रोड शो की बजाय हर मतदाता के घर तक पहुंचने की योजना पर अमल कर रहे हैं। इस क्रम में आज टिहरी गढ़वाल से कांग्रेस उम्मीदवार साकेत बहुगुणा ने राजपुर विधानसभा में घर घर जाकर अपने लिए वोट मांगी। दूसरी तरफ हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी और मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत के लिए खुद उनके पति मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया और भाजपा पर वार करते हुए रेणुका रावत के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने भी धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया। भाजपा के हरिद्वार से उम्मीदवार डा. रमेश पोखरियाल निशंक और टिहरी से माला राजलक्ष्मी शाह ने भी अपने अपने क्षेत्रों में जगह-जगह सघन जनसंपर्क कर वोट मांगे। 

नामांकन के पहले दिन 16 ने लिए प्रपत्र तो एक ने भरा नामांकन

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। टिहरी लोक सभा संसदीय क्षेत्र के लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 के लिए शनिवार को नामाकंन के पहले दिन 16 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन प्रपत्र लिये गये जबकि मात्र एक प्रत्याशी सतेन्द्र शर्मा नया दौर पार्टी द्वारा अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डाॅ. बी.वी.आर.सी पुरूषोतम ने बताया कि शनिवार को नामांकन पत्र प्राप्ति एवं नामाकंन के प्रथम दिन 16 प्रत्याशियों द्वारा 31 नामाकंन फार्म प्राप्त किये गये तथा एक प्रत्याशी सतेन्द्र शर्मा द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। शनिवार को नामांकन प्रपत्र लेने करने वालों में ब्रहम देव झा, कंुवर जनपेन्द्र सिंह, काग्रंेस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा , नन्द किशोर गर्ग, नवनीत गुसाई, सतेन्द्र शर्मा, अनूप नौटियाल, शिव प्रसाद देवली मो. युसूफ, लियाकत, शीशपाल सिंह बी.एस.पी प्रत्याशी., राजीव गुप्ता,भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, के अलावा गौरव पुण्डीर, सुशील गुप्ता, तथा हुकुम चन्द्र के प्रतिनिधियों द्वारा नामाकंन पत्र लिए गये । नामाकंन कक्ष में सहायक रिर्टनिग अधिकारी एन.एस डागी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, आदि उपस्थित थे।  

कांग्रेस का प्रचार करेगा पैरा मोटर ट्रªाइक, कांग्रेस भवन में किया गया पैरा मोटर ट्रªाइक का ड्रेमोशट्रेशन

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। प्रत्याशी चयन होने के बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रचार को गति देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पैरा मोटर ट्रªाइक का ड्रेमोशट्रेशन किया गया। आगामी 14 अप्रैल से पैरा मोटर ट्रªाइक विधिवत कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार करना शुरू कर देगा। शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पैरा मोटर ट्रªाइक का ड्रेमोशट्रेशन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री (प्रशासन) विजय सारस्वत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक परिस्थितियां भिन्न होने के कारण हर क्षेत्र तक अपनी बातों को पहुंचा पाना सम्भव नहीं हो पाता है, लिहाजा पैरा मोटर ट्रªाइक के माध्यम से ऐसे दुर्गम स्थानों पर जनता तक अपनी बात पहुंचाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में इसके माध्यम से कांग्रेस यूपीए-1 व 2 के साथ ही उत्तराखंड सरकार की दो वर्ष की पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा एवं मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के द्वारा किए गये अभूतपूर्व विकास कार्यों की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराने के साथ ही पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार भी आसानी से किया जा सकेगा। विजय सारस्वत ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार में स्वैच्छिक सेवा दे रहे शिलांग निवासी निकोलाई सिंह प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे, जिसकी शुरूआत आगामी 14 अप्रैल को देहरादून से होगी। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य व पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा संयुक्त रूप से पैरा मोटर ट्रªाइक कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय मंत्री व विधायक भी मौजूद रहेगे। पैरा मोटर ट्रªाइक के पायलट निकोलाई सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पैरा मोटर ट्रªाइक में 40 की स्पीड निर्धारित है और इसे सुबह व शाम को उड़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 5 फीट से लेकर 18 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकने वाले पैरा मोटर ट्रªाइक को पहाड़ी क्षेत्रों में 2 घंटे मैदानी क्षेत्रों में 3 घंटे तक उड़ाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में पैरा मोटर ट्राइक में 150 किलोग्राम तक के दो पैसेंजर व इतने ही वजन की प्रचार सामग्री लेकर उड़ान भर सकता है। इस अवसर पर कांग्रेस के सांसद व प्रदेश सह प्रभारी चैधरी लाल सिंह, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री (प्रशासन) विजय सारस्वत, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, सह प्रभारी आईटी सैल सरदार अमरजीत सिंह, मयूर कपिल, महंत विनय सारस्वत, अंजना वालिया, अरूण चमोली, नंद किशोर जाटव, योगेश शर्मा, सीताराम ठेकेदार, वेदप्रकाश धींगड़ा, नटवर खान आदि उपस्थित थे। 

बैशाखी की दी शुभकामना 

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी ने बैशाखी पर्व की पूर्व संध्या पर राज्य के सभी नागरिकों विशेषतः कृषि व्यवसाय से जुड़े लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है। राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि कृषि और कृषकों से जुड़ा यह पर्व कृषकों के जीवन में इतनी खुशहाली और शांति लाये कि देश का कोई भी नागरिक भूख से मरने की स्थिति तक न पहुँचे। 

ठुकराल के समक्ष दर्जनों लोगों ने थामा भाजपा का दामन

रूद्रपुर/देहरादून,12 अप्रैल(निस)। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल के समक्ष तराई विहार और प्रीत विहार कालोनी के दर्जनों लोगों ने भाजपा नेता प्रसादी लाल कोली और अजय गुप्ता के प्रयासों से कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा में शामिल हुए दर्जनों लोगों का स्वागत करते हुए विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा सबक सिखाने के लिए बेताब है। देश की जनता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। मोदी के नेतृत्व में भारत की खोई हुई पहचान फिर वापस लौटेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुशासन में आम जनता का जीना दूभर हो गया है। भ्रष्टाचार और महंगाई की मार से जनता कराह रही है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह कोश्यारी को विजयी बनाने के लिए जी जान से जुटने का आहवान करते हुए कहा कि कोश्यारी की जीत ऐतिहासिक होगी। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रदीप त्यागी, सत्यपाल शर्मा, फरीद भाई, जसविंदर सिंह, बलकार सिंह, सुबोधन सक्सेना, देवेन्द्र जैन, राजेश शर्मा, हरेन्द्र मठपाल आदि थे। 

खंडूडी 17 को भरेंगे नामांकन

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। भाजपा प्रदेश महामंत्री और चुनाव संयोजक ज्ञान सिंह नेगी ने कहा कि पौड़ी संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भुवन चंद्र खंडूड़ी 17 अप्रैल को नामांकन कराएंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत और सतपाल महाराज रहेंगे। उन्होंने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा राज्य की पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

जनसम्पर्क कर मांगे वोट

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 18 धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के वार्ड नं0-42 कारगी में काली मंदिर निकट महन्त इन्द्रेश चिकित्सालय, देहरादून के पास से मंत्री दिनेश अग्रवाल ने जनसमूह के साथ जनसंम्पर्क अभियान कर क्षेत्रवासियों से कांग्रेस प्रत्याशी रेणुका रावत के पक्ष में वोट डालकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने टी0एच0डी0सी0 कालोनी में क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करतेे हुए लोगों से कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि कांगे्रस पार्टी हमेशा से ही विकास की बात करती आयी है तथा हमेशा से विकास को गति प्रदान करने का कार्य गरीबों के हित में किया है। उन्होंने कहा कि देश की गरीब जनता हमेशा से ही कांग्रेस के साथ रही है तथा इस बार के लोकसभा चुनाव में जनता का प्यार पुनः एक बार वोट में तब्दील होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही विकास कार्यांे को तवज्जो देती आई है। पदयात्रा में शामिल सभी कार्यकर्ताओं में अत्यधिक उत्साह देखा गया। पदयात्रा में पूरन सिंह रावत, राकेश मोर्य, संजय मौर्य, रामू पाण्डे, बंटी शर्मा, अजय डोभाल, मामचन्द, ललित भद्री, गुरमीत बग्गा, सुरेन्द्र रांगड, संजय दत्ता, डिम्पल सब्बरवाल, सीताराम नौटियाल, श्रीमती कमलेश, घन्नी माला, गीता थापा, बिरेन्द्र ंिसह, भगवान सिंह आदि मौजूद थे।

टीपीएस रावत ने की कांग्रेस में वापसी

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। आखिरकार टीपीएस रावत की कांग्रेस में वापसी हो गई है। अब वे अपनी पूरी ताकत कांग्रेस के प्रत्याशियों के प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोकेगे। इससे भाजपा को गहरा झटका लगा है।
शनिवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ टीपीएस रावत तथा पौड़ी सीट से टिकट कटने से नाराज चल रहे गंभीर सिंह नेगी ने दस जनपथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। जिसके बाद औपचारिक घोषणा करते हुए राजीव शुक्ला ने बताया कि टीपीएस ने कांग्रेस में आने की इच्छा जतायी थी लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा न होने के कारण बागियों की वापसी पर कोई विचार नही ंकिया जा रहा था। अब जब कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है तो उसके बाद कांग्रेस छोड़ कर गये कार्यकर्ताओं व पूर्व पदाधिकारियों की वापसी के दरवाजे भी खुल गये हैं। इन कार्यकर्ताओं की वापसी राष्ट्रीय नेतृत्व की अनुमति के बाद ही हो रही है।  राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला का कहना है कि केन्द्र सरकार ने जो एक रैंक एक पेंशन का निर्णय लिया है उससे पूर्व सैनिकों व अधिकारियों में सरकार के प्रति सकारात्मक संदेश गया है। इससे पूर्व सैनिकों, अधिकारियों के साथ ही सीमा पर तैनात सैनिकों में भी कांग्रेस के प्रति रूझान बढ़ा है। उनका कहना था कि टीपीएस रावत पूर्व सैन्य अधिकारी हैं और उनकी कांग्रेस में वापसी से पार्टी को इस चुनाव में काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर सिंह नेगी की भी नाराजगी दूर हो गयी है और अब वे भी पौड़ी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में पूरी तैयारी के
साथ उतरेंगे।

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखा धड़ी

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से दो लोगों ने लाखों रूपए हड़प लिए। पीडित पक्ष ने इस आशय का मुकदमा पुलिस में दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार निवासी जयपाल सिंह पुत्र स्व. बख्तावर सिंह ने क्लेमनटाउन थाने में महेश पुत्र रामसिंह निवासी करनपुर व निशांत के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज करा दिया है। जयपाल ने पुलिस को बताया कि महेश व निशांत ने टर्नर रोड पर आफिस खोल रखा है। इसी दौरान उसकी इन दोनांे से जान पहचान हुई इन दोनो ने जयपाल व उसके मित्र को कहा कि वह लोग विदेश भेजने व वहंा पर नौकरी लगवाने का काम करते है। तथा तुम्हारे बेटो को भी विदेश में नौकरी लगवा देगे ंइस काम में खर्च के लिये महेश व निशांत ने उनसे 2 लाख 20 हजार रूपये ले लिये। जब काफी दिनों तक जयपाल व उसके मित्र के बेटों को जब विदेश नही भेजा गया तो दोनों ने महेश और निशांत से इस बात का तकाजा किया तो उन्होने जयपाल सिंह को 2 लाख रूपये का चैक दे दिया जो की बांउस हो गया इसके बाद जयपाल ने महेश व निशांत के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है।

बैंक लाॅकर से रिवाल्वर बरामद

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के एक बैंक लाॅकर से रिवाल्वर बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार पीएनबी शाखा घंटाघर से प्रबंधक ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि सुभाष रोड निवासी सतीश चन्द्र ने वर्ष 2002 में बैंक में 5 लाॅकर लिये थे लेकिन इसके बाद कभी भी वापस नहीं आये न ही तब से किराया जमा करवाया। जिस पर बैंक ने कई बार सुभाष रोड वाले पते पर सतीश चन्द्र के नाम पर सूचना भेजी पर कोई भी बैंक में उपस्थित नहीं हुआ। इस पर कोतवाली पुलिस की ओर से धारा चैकी प्रभारी बैंक पहंुचे और अपने सामने लाॅकर को तुड़वाया। पांच में चार लाॅकर तो खाली निकले लेकिन एक लाॅकर में एक विदेशी रिवाल्वर बरामद हुआ। पुलिस ने रिवाल्वर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सिटी पेट्रोल यूनिट के खिलाफ दिया ज्ञापन 

देहरादून,12 अप्रैल(निस)। सिटी पेट्रोल यूनिट के खिलाफ आरोपों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने भी यूनिट की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट से सिटी पुलिस की पहचान चालान काटने तक ही सीमित न करने की बात कही है। इस ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने सुझाव दिये हैं कि तेज रफ्तार बाई कों के पीछे अपनी गाड़ी न दौड़ा कर उनका नंबर नोट कर कार्यवाही करें। एक जगह पर खड़े हो कर चालान न काटें। नोपार्किंंग में खड़े वाहनों को हटाने में ध्यान दिया जाये। मोहल्लों, गलियों वलोगों के घरों के बाहर कम चालान काटे जायें। शहर में हो रहे अपराधों चोरी, नशाखोरी, चैन स्नेचिंग व जुआरियों पर ध्यान दिया जाये। समाज में अकेले रह रहे बुजुर्गों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाये। संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि सिटी पुलिस की पहचान केवल चालान काटने तक ही सीमित न रखी जाये। ज्ञापन देने वालों में यशस्वी शर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, भूपेन्द्र नेगी गौरव, चारूकुमार, सौरभ, उमा शंकर, दीपक, अमन,आशीष नेगी, नितिन, प्रदीप राणा, श्यामसिंह चैहान तथा मोहित रावत आदि शामिल थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
निर्वाचन तैयारियों का जायजा, मतदाताओं को बुनियादी सुविधाएं, मुहैया कराएं-श्री बंसल

vidisha news
मध्यप्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस0एस0बंसल ने शनिवार को विदिशा के कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक आहूत कर लोकसभा एवं विधानसभा उप चुनाव की की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर विदिशा विधानसभा उप चुनाव हेतु नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री रामकुमार बैनीवाल के अलावा डिप्टी सीईओ श्री एस0एस0रावत भी मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने जिले में निर्वाचन कार्यो के सम्पादन हेतु क्रियान्वित व्यवस्थाओं की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होने कहा कि निर्वाचन निष्पक्ष हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। जिले के सभी मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें का आव्हान स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने क्रिटिकल एवं बल्नरेविल मतदान केन्द्रों पर आयोग के दिशा निर्देशानुसार की गई तैयारियों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मतदानकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है जिन कर्मचारियों की ड््यूटी लगाई गई है उन्हें आयोग की मंशानुसार ईडीसी, डाकमत पत्र जारी करने की व्यवस्था क्रियान्वित है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि गर्मियों को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर पेजजल आपूर्ति के साथ-साथ मतदाताओं के लिए छावं और ओआरएस के पैकेट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराएं जा रहे है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस0एस0बंसलने कहा कि मतदान केन्द्रों को आदर्श बनाएं। मतदाताओं को जो बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जानी है का अक्षरशः क्रियान्वयन हो। सभी मतदाता अपने मतों का उपयोग करें का संदेश मतदाताओं तक पहुंचाएं। सीनियर सिटीजन एवं गर्भवती महिला मतदाताओं की पृृथक से लाइन लगाई जाएं ताकि वे शीघ्रता से अपने मत दे सकंें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर गाइड की भी व्यवस्था की जाएं ताकि मतदाता किसी भी प्रकार से परेशान ना हों। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि हरेक सेक्टर मजिस्टेªट के पास अतिरिक्त ईव्हीएम मशीन हो ताकि उनके कार्य क्षेत्र के किसी भी मतदान केन्द्र की मशीन खराब होती है तो अविलम्ब बदली जा सकें। यदि किसी सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अतिरिक्त मशीन उपलब्ध कराई जाती है तो उन्हें पुनः दूसरी मशीन उपलब्ध कराई जाएं ताकि सेक्टर मजिस्टेªट के पास अतिरिक्त मशीन उपलब्ध रहें। 

शिकायते संग्रहित
श्री बंसल ने कहा कि जिला मुख्यालय की तर्ज पर प्रत्येक विधानसभाओं में कंट्रोल कक्ष बनाएं गए है जिला मुख्यालय पर दर्ज की जाने वाली शिकायतों में तहसीलों के कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों के रिकार्ड को संग्रहित किया जाएं इसी प्रकार सीधे वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी रिकार्ड जिला मुख्यालय पर संग्रहण करने की व्यवस्था क्रियान्वित की जाएं।

बेवकास्ंिटग
श्री बंसल ने कहा कि  चिन्हित किए गए क्रिटिकल एवं बल्नरेविल मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस को बेवकास्ंिटग के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं के अलावा सामान्य मतदान केन्द्रों पर लेपटाप के माध्यम से रिकार्डिग की व्यवस्था क्रियान्वित की जाएं। 

सिंगल विण्डो
श्री बंसल ने निर्वाचन के दौरान प्रचार-प्रसार हेतु अभ्यर्थियांे को त्वरित अनुमतियां प्राप्त हो सकें के उद्धेश्य से क्रियान्वित सिंगल विण्डों के संबंध में भी गहन पूछताछ की। उन्हांेने जानना चाहा कि सिंगल विण्डों के माध्यम से किन कार्यों का संपादन किया जा रहा है। 

कम्यूनिकेशन प्लान
जिले में तैयार किए गए कम्यूनिकेशन प्लान का भी श्री बंसल द्वारा जायजा लिया गया। उन्होंने बैठक के दौरान ही सेक्टर मजिस्टेªट से मोबाईल से सम्पर्क कर कम्यूनिकेशन प्लान की प्रायोगिक जानकारी प्राप्त की। उन्हांेने कम्यूनिकेशन प्लान के नोड््ल अधिकारी से कहा कि वे सूचीबद्ध नम्बरों का सतत परीक्षण करें ताकि प्लान में कोई त्रुुटि ना हों। इसी प्रकार श्री बंसल ने जिला मुख्यालय के शिकायत एवं अनुवीक्षण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 18002337017 पर भी सम्पर्क कर जानकारियां प्राप्त कीं। डिप्टी सीईओ श्री एस0एस0रावत ने कहा कि आयोग की मंशा है कि मतदाताओं को त्यौहार जैसा महौल प्रतीत हो। अतः मतदाता मतदान केन्द्र पर आएं तो उन्हें अच्छा माहौल मिले कि और भी निर्वाचनकर्मी ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के उपरांत निर्धारित प्रपत्रों में जानकारियां आयोग को प्रेषित करना अनिवार्य है अतः उक्त कार्य समय सीमा में सुनिश्चित किया जाएं। उन्हांेने आयोग द्वारा रिपोर्टिगं के लिए निर्धारित प्रपत्रों की जानकारियां दी साथ ही कितने कर्मचारियों को ईडीसी जारी किया गया है के संबंध में पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कानून व्यवस्था को ध्यानगत रखते हुए जिले में की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृृत जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक क्रिटिकल मतदान केन्द्रांे पर दो-दो वर्दीधारी जवान मय रायफल सहित तैनात किए जायेंगे। सामान्य मतदान केन्द्रों पर एक वर्दीधारी नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में  सेक्टर मजिस्टेªट मोबाइल एवं पुलिस मोबाइल क्रमशः 97-97 गठित की गई है जो क्षेत्रों का सघन भ्रमण करेगी इसके अलावा प्रत्येक थानों मंे एक-एक रिस्पांस मोबाइल यूनिट भी मौजूद रहेगी। उन्होंने एमसीसी के तहत अब तक की गई कार्यवाही से भी अवगत कराया। इसी प्रकार एमसीएमसी के माध्यम से क्रियान्वित की गई कार्यवाही की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शशिभूषण सिंह के अलावा समस्त एआरओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा और विभिन्न प्रकोष्ठों के नोड््ल अधिकारी मौजूद थे।


vidisha news
मतदान केन्द्र का निरीक्षण

मध्यप्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस0एस0बंसल और डिप्टी सीईओ श्री एस0एस0रावत ने संयुक्त रूप से ग्राम टीलाखेड़ी के पंचायत भवन में बनाएं गए मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां क्रियान्वित व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि उक्त मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केन्द्र में परिवर्तित करें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

श्री बंसल की पहल पर मतदान हेतु राजी हुए
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बंसल मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के उपरांत वापिस आ रहे थे तभी टीलाखेडी मुख्य मार्ग पर महिलाओं के द्वारा मार्ग अवरूद्व कर अपनी बात की ओर श्री बंसल का ध्यान आकर्षित कराया। महिलाओं ने मतदान बहिष्कार करने की बात कही। श्री बसंल ने कहा कि आयोग की मंशा है कि सभी मतदाता अपने मत का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि अपना श्रेष्ठ प्रतिनिधि चुनने का जो अधिकार कानूनन आप सबकों प्राप्त है उसका उपयोग करें और निर्वाचित प्रतिनिधि से सम्पर्क कर समस्याओं का समाधान कराएं। वर्तमान मंे आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण किसी भी प्रकार का आश्वासन नही दिया जा सकता से कलेक्टर श्री ओझा ने महिलाओं को अवगत कराया। श्री बंसल और कलेक्टर की समझाईंश पर महिलाओं ने अपने मत का उपयोग करने का आश्वासन दिया। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 अप्रैल)

$
0
0
2 मई को सर्व ब्राह्मण समाज का  रिचय सम्मेलन व  रिचय  त्रिका का  ्रकाशन 

सीहोर :- ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग एवं संस्कार मंच भो ाल द्वारा  रशुराम जयंती (अक्षय तृतीया) के अवसर  र सर्व ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य यूवक युवतियों के उत्कृष्ट रिश्तों के लिये  रिचय सम्मेलन एवं  रिचय  त्रिका  ्रकाशित की जा रही है । उक्त  त्रिका के विषय में जानकारी देते हुुए  ंडित सुनील शर्मा (सोनू) ने बताया कि आज जीवन की अति व्यस्तता में विवाह जैसे  वित्र व महत्व ूर्ण धार्मिक संस्कार के लिये  रिचय  त्रिका का  ्रकाशन हमारे लिये  थ  ्रदशक की भांति है ।  रिचय  त्रिका व  रिचय सम्मेलन से संबंधित जानकारी व फार्म दी  फोटो स्टूडियो व ताहेरी मेडिकल सीहोर से  ्राप्त कर सकते हैं ।  उक्त  त्रिका में अ ना बायोडाटा जमा करने की अंतिम तिथि 20 अ ्रेल 2014 है.। उक्त आयोजन  रशुराम मंदिर शिवाजी नगर भो ाल में रखा गया है जो कि 2 मई को  ्रात: 10:30 बजे  ्रारम्भ होगा।

शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी-डॉ.अप्पू कुट्टन 

sehore news
सीहोर। शिक्षा जहा मानवता बढ़ाती है, वहीं खेल से मानव जीवन का अस्तित्व सुदृढ़ होता है। मानव के लिए शिक्षा तथा खेल दोनों आवश्यक है। वर्तमान समय में शिक्षा तथा खेल एक दूसरे के पूरक हो गए हैं। शिक्षा में खेल का काफी महत्व बढ़ गया है। शिक्षा के लिए मानव को स्वस्थ्य होना भी जरूरी है। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास का होता है। उक्त विचार मु यालय के श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय के विशाल परिसर में जारी फोक्सी कार्निवाल 2014 के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में पधारे मेनिट के निर्देशक अप्पू कुट्टन ने कहे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में शामिल पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ने कहा कि शिक्षा खेल के बिना बेजान पड़ती है। सिर्फ शिक्षा से व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है। शिक्षा के साथ खेल भी अनिवार्य है। आज जितने लोग शिक्षा से अपनी ऊंची मंजिल को छू रहे हैं उससे कहीं ज्यादा लोग खेलकूद से यह मंजिल हासिल किए हैं। मेरी प्रसिद्ध का राज भी खेल हैं, खेलों में टीम विजेता होती हैं, एक खिलाड़ी नही। इसलिए मिलकर उ दा खेल का प्रदर्शन करना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन जीआर सेलोकर, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी दाउद मोह मद, प्रोफसर संजय राठौर, डॉ. मीनाक्षी पाठक, डा.नीले चौबे, एनके रुसिया, सीके त्यागी, नीलेश चौबे, जयकरण सिंह, गजेन्द्र सिंह, पूनम ऋषीश्वर, संजय ऋषीश्वर, डॉ.गोपाल शर्मा, जीएस लोधी, प्रियंका झंवर, प्रियंका पाण्डे, स्वाती द्विवेदी, सुनील शाह, निलेश ठाकुर, नीरज मिश्रा, जितेन्द्र लोधी, आनंद शर्मा आदि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पुष्पेन्द्र शर्मा ने किया। 

दौड़ लगाकर दिया मतदान का संदेश

इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि शनिवार को फोक्सी कार्निवाल के अवसर पर सुबह सात बजे नगर के लीसा टाकिज चौराहे से मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें भाग लेने वालों ने निष्पक्ष रूप से मतदान करने का संदेश दिया। 

यह रहे विजेता
sehore news
श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित फोक्सी कार्निवाल खेल महाकुंभ में शतरंज प्रतियोगिता के विजेता हिमांशु रावत, उप विजेता रोहित देशमुख, कैरम प्रतियोगिता के विजेता समीर उद्दीन, उप विजेता सौरभ राठौर, बैडमिन्टन में विजेता हेमंत परमार और उपविजेता हिमांशु मुकाती, कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता सेवदा टीम और उपविजेता पचपिपलिया टीम, टेबल टेनिस में विजेता अनिरुद्ध चौहान और उपविजेता ईशान जैन और खेल महा कुंभ में क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता सहारा क्रिकेट टीम सीहोर और उपविजेता स्टार क्रिकेट टीम आष्टा रही। जिनको अतिथियों ने पुरस्कृत कर स मानित किया। वही शनिवार को आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में सात किलोमीटर दौड़ में विजेता रहे गोपी और उप विजेता रवि शामिल थे। जिनको पुरस्कार दिया। 

विश्वविद्यालय की हाकी टीम को मिलेगी कोचिंग 
इस अवसर पर यहां पर मौजूद नगर के गौरव पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी दाउद मोह मद ने घोषण करते हुए कहा कि वहां श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय की हाकी टीम को तैयार करने के लिए अपनी सेवाएं देंगे।  

बिहार में प्रचार के लिए 14 अप्रैल को आएंगे आडवाणी

$
0
0

lal krishn advani
बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से छह सीटों पर प्रथम चरण के तहत चुनाव हो जाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने स्टार प्रचारकों को बिहार लाने की योजना बनाई है। भाजपा अब बिहार में चुनाव प्रचार के लिए वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उतारने जा रही है। भाजपा के बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शनिवार को बताया कि पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी 14 अप्रैल को बिहार के बांका और कटिहार संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे। 

उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह आरा और बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि आडवाणी के बिहार में अब तक प्रचार के लिए नहीं आने के कारण विपक्ष ने कई सवाल भी खड़े किए थे। 

भाजपा की ओर से अब तक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और राजनाथ सिंह आ चुके हैं।  भाजपा के एक नेता की माने तो बिहार में प्रचार के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और सुषमा स्वराज भी आएंगी। 

अमर सिंह के लिए फतेहपुर सीकरी में रोड शो करेंगे अजित

$
0
0
amar singh
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह 13 व 14 अप्रैल को फतेहपुर सीकरी सीट से उम्मीदवार अमर सिंह के प्रचार प्रसार के लिए रोड शो में शामिल होंगे तथा 15 अप्रैल को अमरोहा से उम्मीदवार राकेश टिकैत के प्रचार प्रसार में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उनके साथ सांसद अमर सिंह व जया प्रदा भी मौजूद होंगी।

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने बताया कि 16 अप्रैल को सिंह फतेहपुर सीकरी में क्रमश: 12 बजे मेड़ाकुर, 1 बजे खैरागढ़, 2 बजे फतेहाबाद और 3 बजे फतेहपुर सीकरी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उनके साथ सांसद जयन्त चैधरी, राजबब्बर भी मौजूद रहेंगे। चौहान ने बताया कि अजित सिंह ने मथुरा के छाता निवासी अभय पाल सिंह को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का महासचिव मनोनीत किया है। 

अमेठी से पारिवारिक रिश्ता, अच्छी जीत होगी : राहुल

$
0
0

rahul nomination amethi
उत्तर प्रदेश की अमेठी संसदीय सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी से उनका पारिवारिक रिश्ता है और यहां से उनकी अच्छी जीत होगी। परचा भरने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए राहुल ने यह बातें कही। राहुल ने अपने बयान का बचाव करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने उन पर निजी हमला नहीं किया है। 

राहुल ने कहा, "मैंने किसी पर निजी हमला नहीं किया है। उन्होंने पिछले चुनावों के दौरान शपथ पत्र में उसका जिक्र नहीं किया था और वही बातें हमने कही हैं।"राहुल ने कहा कि वर्ष 2004 और 2009 में भी सर्वे में कांगेस की हार दिखाई गई थी लेकिन बाद में आश्चर्यजनक परिणाम सामने आए थे और इस बार भी आएंगे। उप्र में ध्रुवीकरण को लेकर हो रही कोशिशों के बीच राहुल ने कहा, "ध्रुवीकरण की कोशिशें तो हमेशा होती हैं लेकिन हम लोगों को इससे बाहर निकालते हैं।" 

उन्होंने अमेठीवासियों को विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र का और अधिक विकास किया जाएगा और खासतौर से युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन किया जाएगा। राहुल के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका वाड्रा और बहनोई राबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।  इससे पूर्व राहुल अपना नामांकन दाखिल करने के लिए शनिवार को विशेष विमान से सुल्तानपुर पहुंचे। वहां से वह सपरिवार रोड शो करते हुए 12 बजे अमेठी के गौरीगंज पहुंचे।

प्रियंका गांधी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी में मेहमान आए हैं इसलिए यहां की जनता को उनका स्वागत करना चाहिए। वह यहां पर्यटन के लिए आए हैं, कुछ दिनों में चले जाएंगे। इस दौरान हजारों कार्यकर्ता पहले से ही राहुल का इंतजार कर रहे थे। राहुल के काफिले के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी जिन्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। 

राहुल के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने करीब 14 टन गुलाब के फूलों की व्यवस्था की थी, जो उनके रोड शो के दौरान उनके काफिले पर बरसाए गए। राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं। तीसरी बार उन्होंने यहां से अपना परचा दाखिल किया। अमेठी नेहरू-गांधी परिवार की परम्परागत सीट मानी जाती है।  उल्लेखनीय है कि भाजपा ने अमेठी से मशूहर स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी उतारा है वहीं आम आदमी पार्टी से कुमार विश्वास चुनाव मैदान में हैं। 

स्मृति और विश्वास पर्यटन के लिए आए हैं अमेठी : प्रियंका

$
0
0
priyanka rahul in amethi
अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी के नामांकन के समय अनुपस्थित रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को भाई राहुल गांधी के नामांकन के दौरान न सिर्फ अपनी मां और पति राबर्ट वाड्रा के साथ नजर आईं बल्कि उन्होंने राहुल के रोड शो के दौरान जनता का अभिभावन भी किया।

प्रियंका ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुमार विश्वास पर भी व्यंग कसा और कहा कि अमेठी में मेहमान आए हैं, इसलिए यहां की जनता को उनका स्वागत करना चाहिए। प्रियंका ने स्मृति और कुमार विश्वास को लेकर यह भी कहा कि वह यहां पर्यटन के लिए आए हैं, कुछ दिनों में चले जाएंगे। वहीं राहुल ने भी अमेठी से अपने पारिवारिक रिश्ते और क्षेत्र में किये गए विकास, विशेष रूप से महिलाओं को लेकर किये काम का जिक्र किया। 

सांसद भाई के निर्वाचन क्षेत्र में प्रियंका पहले की तरह सक्रिय नजर आयीं और रोड शो के दौरान कई बार उन्होंने राहुल का ध्यान चारों तरफ से आ रही समर्थकों की आवाजों की ओर दिलाया। अमेठी में पूरा गांधी परिवार आने के कारण कांग्रेस कार्यकतरओ का जोश भी देखते बन रहा था। राहुल के स्वागत और समर्थन में पूरे रोड शो के दौरान गुलाब की पंखुड़ियां उड़ती नजर आयीं, जिससे उनकी गाड़ी की छत तक भर गयी। भाई-बहन की जोड़ी भी जनता के स्वागत के जहां अभिभूत नजर आयीं, वहीं बाद में मीडिया से बातचीत में प्रिंयका ने राहुल गांधी की फिर से जीत का दावा किया। 

सवर्णो की बात करने वालों को नहीं दिखता सवर्णो का दर्द

$
0
0
uttar pradesh map
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुनील राय ने सवर्णो की बात करनी पार्टियों सपा, भाजपा और बसपा पर गरीब सवर्णो की अनदेखी का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार ने लोकसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में सवर्ण आयोग बनाने की बात कही है। वहीं बसपा ने गरीब सवर्णो को आर्थिक सुधार पर आरक्षण देने का मुद्दा उठाया है। उधर भाजपा भी सवर्णो की बात करती थक नहीं रही है। इन सबके के बाद भी ये पार्टियां आजमगढ़ के गरीब ब्राह्मण पाठक परिवार को नजरअंदाज कर रही है। 

उन्होंने कहा कि आजमगढ के दीदारगंज के बरदह में चार साल पहले पुलिस हिरासत में दो सगे भाई विपुल और अतुल की हत्या कर दी जाती है। पिता को जेल में डाल दिया गया। यही नहीं उनके घर को अराजक तत्वों ने फूंक दिया। जिससे पाठक परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया। लेकिन आज तक उन्हें न्याय नहीं मिला। न ही किसी राजनीतिक दल ने उनका मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि एक बार सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं आजमगढ में इस पीड़ित परिवार से मिल चुके हैं और उन्होंने वादा भी किया था कि सपा सरकार बनने पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। लेकिन सरकार बनने के दो साल बाद भी मामला जस का तस है। राय ने कहा कि पाठक परिवार को अभी न्याय नहीं मिला तो जिस दिन सपा मुखिया आजमगढ में अपना नामांकन करेंगे वह पीड़ित पाठक परिवार के साथ कचहरी में भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images