Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

आडवाणी, जोशी, उमा पर चलेगा आपराधिक साजिश का मुकदमा

$
0
0
advani-joshi-uma-face-criminal-conspiracy-case
लखनऊ 30 मई, अयोध्या में विवादित ढांचा ध्वस्त किये जाने के मामले पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती सहित 12 आरोपियों पर आज आरोप तय होने के साथ ही उन पर अापराधिक साजिश का मुकदमा चलेगा जिसकी सुनवाई प्रतिदिन होगी, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने श्री आडवाणी समेत 12 आरोपियों पर आपराधिक साजिश के आरोप तय करते हुए उन्हें जमानत दे दी। अदालत ने श्री आडवाणी, श्री जोशी, विनय कटियार, विष्णुहरि डालमिया, उमा भारती और साध्वी ऋतम्भरा के खिलाफ आपराधिक साजिश (120 बी) और डा़ रामबिलास दास बेदान्ती, बैकुण्ठ लाल शर्मा उर्फ प्रेम, चम्पत राय बंसल, महन्त नृत्य गोपालदास, सतीश प्रधान और धर्मदास पर आपराधिक साजिश के साथ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 153ए, 153बी, 295, 295ए तथा 505 के तहत आज आरोप तय किये । श्री आडवाणी, श्री जोशी, श्री कटियार, सुश्री उमा भारती, साध्वी ऋतम्भरा और विष्णुहरि डालमिया के ऊपर धारा 153ए, 152बी, 147, 149 और 505 के तहत रायबरेली में सीबीआई की विशेष अदालत में पहले ही आरोप तय हो गये थे। श्री आडवाणी और पांच अन्य आरोपियों ने कहा कि वे कानून का पालन करने वाले लोग हैं। इसलिये जमानत पर छोड दिया जाये। सीबीआई ने उनके जमानत प्रार्थनापत्र का विरोध किया लेकिन अदालत ने कहा कि आरोपी धारा 153ए, 153बी, 147, 149 और 505 में जमानत पर हैं इसलिये समस्त तथ्यों और परिस्थितियों के आधार पर आरोपियों के जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार किये जाते हैं। उन्हें 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा किया जाता है।


भारतीय नौसेना ने बचाये 33 बंगलादेशी नागरिक

$
0
0
indian-navy-rescued-33-bangaladeshi
नयी दिल्ली 31 मई, बंगलादेश में राहत और बचाव अभियान में जुटी भारतीय नाैसेना ने भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोरा’ की चपेट में आये 33 बंगलादेशी नागरिकों को बचाया है। भारतीय नौसेना और विदेश मंत्रालय के अनुसार राहत बचाव अभियान चला रहे नौसेना के जलपोत आईएनएस सुमित्रा ने 33 बंगलादेशी नागरिकों को बचाया है जिनमें महिला , बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। बंगलादेश में तूफान से हुई तबाही के बाद से आईएनएस सुमित्रा बचाव अभियान में जुटा हुआ है। मोरा तूफान 30 मई को बंगलादेश के तटीय क्षेत्र से टकराया था जिससे जान माल का भारी नुकसान हुआ है। नौसेना के अनुसार आईएनएस सुमित्रा चटगांव के दक्षिणी क्षेत्रों में अभियान चला रहा है। इस दौरान बचाये गये एक व्यक्ति की नाडी नहीं चल रही थी और बचावकर्मियों ने उसे कृत्रिम श्वांस देकर जलपोत पर वेंटिलेटर मशीन पर रखा है। बचाये गये सभी लोग तटीय क्षेत्रों से लहरों की चपेट में आकर समुद्र में बह गये थे। 

शिखर से फिसला शेयर बाजार

$
0
0
Sensex-Nifty-close-lower-on-caution-ahead-of-Q4-GDP-data
मुंबई 31 मई, अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मिलेजुले संकेतों के बीच मुनाफावसूली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13.60 अंक की गिरावट के साथ 31,145.80 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 3.30 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,621.25 अंक पर बंद हुआ । सेंसेक्स 63.11 अंक की बढ़त के साथ 31,222.51 अंक पर खुला । कारोबार के दौरान यह धातु समूह में रही गिरावट के कारण 31,107.48 अंक के निचले स्तर तक गया और यूटिलिटीज समूह में रही लिवाली के दम पर इसने 31,255.28 अंक के उच्चतम स्तर को भी छुआ। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.04 प्रतिशत यानी 13.60 अंकों की गिरावट के साथ 31,145.80 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। निफ्टी की शुरुआत 12 अंक की बढ़त के साथ 9,636.55 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह 9,609.60 अंक के निचले स्तर और 9,649.60 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति पर यह 0.03 प्रतिशत यानी 3.30 अंक लुढ़ककर 9,621.25 अंक पर बंद हुआ। बड़ी कंपनियों की तुलना में मंझोली कंपनियों और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिड कैप 0.94 प्रतिशत यानी 135.53 अंक चढ़कर 14,625.29 अंक पर बंद हुआ । स्मॉल कैप 156.17 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,954.36 अंक पर बंद हुआ । बीएसई में कुल 2,851 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,379 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,290 गिरावट में रहे। शेष 182 कंपनियों के शेयर स्थिर रहे । 

जैन हिन्दू संस्कृति का अभिन्न अंग: गणि राजेन्द्र विजय

$
0
0
  • राष्ट्रीय अल्पसंख्य आयोग के सदस्य बनने पर सुनील सिंघी का अभिनंदन

jain-hindu-relegion
नई दिल्ली, 30 मई, सुखी परिवार अभियान के प्रणेता, प्रख्यात जैन संत गणि राजेन्द्र विजय ने कहा कि जैन धार्मिक अल्पसंख्यक हंै। लेकिन वे हिन्दू संस्कृति का अभिन्न अंग हैं। शिक्षा, सेवा एवं जनकल्याण के कार्यों में सक्रियता से संलग्न इस समाज को सरकारी स्तर पर जिस तरह का प्रोत्साहन एवं प्राथमिकता मिलनी चाहिए, न मिलने के कारण ही जैन समाज अल्पसंख्यक का दर्जा पाने के लिए प्रयासरत रहा है और उसे सफलता मिली है। राष्ट्रीय एकता एवं उसके समग्र विकास में जैन समाज सदैव अग्रणी रहा है। आज जब श्री नरेन्द्रजी मोदी के नेतृत्व में एक नये भारत को निर्मित करने के अभिनव उपक्रम किये जा रहे हैं जैन समाज का उसमें हर संभव सहयोग रहेगा।  गणि राजेन्द्र विजयजी कंस्टीट्यूशन क्लब में भारत सरकार के द्वारा श्री सुनील सिंघी को राष्ट्रीय अल्पसंख्य आयोग का सदस्य बनाये जाने पर समग्र जैन समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य श्री मेघराज जैन ने की। गणि राजेन्द्र विजय ने श्री सुनील सिंघी को अपना आशीर्वाद प्रदत्त करते हुए कहा कि एक सक्षम व्यक्ति को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। हमें भारत का स्वर्णिम विकास करना है, उसको संगठित करना है, सुदृढ़ करना है और उसकी पहचान भारतीयता के रूप में स्थापित करनी है। इसके लिए अब अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक जैसे विचारों से हमें ऊपर उठने की जरूरत है।


श्री सुनील सिंघी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार सभी वर्गों के लोगों के विकास का काम कर रही है और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के माध्यम से भी विकास की लहर को आगे बढ़ाते हुए अल्पसंख्यकों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यों का लाभ दिलाने का भरपूर प्रयास रहेगा। उन्होंने आयोग में आ रही सभी शिकायतांे का समय पर निदान किये जाने का भी आश्वासन दिया। श्री सिंघी ने समग्र जैन समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जैन समाज के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहेंगे। सांसद श्री मेघराज जैन ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में दायित्व और कर्तव्यबोध जागे, तभी लोकतंत्र को सशक्त किया जा सकता है। यही वक्त है जब राष्ट्रीय एकता को संगठित किया जाना जरूरी है। अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक की राजनीति देश के लिए घातक है। राष्ट्रीयता के आधार पर वह हर व्यक्ति हिन्दू है जिसे हिन्दुस्तान की नागरिकता प्राप्त है और जिसकी मातृभूमि हिन्दुस्तान है। जैन समाज को हिन्दू धर्म से पृथक करके नहीं देखा जा सकता। जाति व धर्म के आधार पर इंसान को बांटने की नहीं, जोड़ने की जरूरत है। हमारा संविधान भी राष्ट्रीय एकता पर बल देता है, उसमें जाति एवं सम्प्रदाय का कोई अवकाश नहीं है। जैन सभा दिल्ली के प्रो. रतन जैन ने जैन समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त होने के लिए किये गये संघर्ष की पूरी दास्तान प्रस्तुत की।

इस अवसर पर श्री सुनील सिंघी का भव्य अभिनंदन करते हुए अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। जैन समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा दिये जाने एवं श्री सुनील सिंघी जैसे व्यक्तित्व को आयोग का सदस्य बनाये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए उनका शाॅल, साहित्य एवं गुलदस्ते से स्वागत किया गया। मूर्तिपूजक जैन समाज की ओर से श्री राजकुमार जैन, जैन युवक संघ की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरेशभाई शाह, दिल्ली शाखा के अध्यक्ष श्री कैलाश मुथा, संस्थापक अध्यक्ष श्री ललित नाहटा, तेरापंथ समाज की ओर से श्री गोविंद बाफना, श्री सुखराज सेठिया, श्री संपतमल नाहटा, दिगम्बर जैन समाज की ओर से श्री मनेन्द्र जैन, पंजाब केसरी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री स्वदेशभूषण जैन, जीतो की ओर से श्री किशोर कोचर, सुखी परिवार फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री ललित गर्ग आदि ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए श्री सिंघी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के संयोजन में श्री नितीन दुगड़ का उल्लेखनीय सहयोग रहा। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 मई

$
0
0
मोटर सायकिल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
         
jhabua news
झाबुआ ।  कस्बा झाबुआ मे दिनांक 25.4.17 की दरम्यानी रात्री मे पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी मे अज्ञात बदमाश, दिपक पिता चन्द्रशेखर तानपुरे की मो.सा.क्र. एमपी-45 एमएच-4509 व मनीष पिता गोविंद पाल की मो.सा. एमपी-45 एमजे-1099 चुराकर ले गये जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली झाबुआ मे चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । कस्बा में लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा रात्रि में एम्बुश/चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया था। दिनांक 28.4.17  को वाहन चैकिंग की गई चैकिंग के दौरान प्र.आर. 491 राजेश आर. 202 महेन्द्र के द्वारा जेल चैराहे पर एक व्यक्ति को मो.सा.क्र. एमपी-45 एमएफ-3786 से जाते रोका व तस्दीक की तो उसने अपना नाम सुरेश उर्फ सुरु पिता नजरु अलावा भील, उम्र 22 साल, नि. काकडवा थाना टांडा जिला धार का रहने वाला बताया बारिकी से पुछताछ पर अपने साथी राकेश पिता रेवसिहं अलावा भील, उम्र 20 साल, थावरिया पिता रामसिहं भील, उम्र 25 साल, निलेश पिता शंकर भील, उम्र 19 साल, करण पिता जालम भील, उम्र 19 साल तथा हसरु पिता लालु अमलियार, निवासीगण काकडवा के साथ मो.सा. चोरी करने आना व उक्त मो.सा. हुडा मोहल्ला से चुराकर ले जाना बताया जिसे मय मो.सा. के थाना लाया गया प्रातः फरियादी जाकिर पिता लियाकत हुसैन नि. मारुती नगर झाबुआ की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर अपहर्त मो.सा. आरोपी सुरेश के कब्जे से जप्त की गई । प्रकरण मे विवेचना के दौरान दिनांक 28.5.17  को शेष आरोपीयों की तलाश के दौरान आरोपी राकेश पिता रेवसिहं अलावा भील, उम्र 20 साल, नि. काकडवा को दबिश देकर पकडा व थाने लाकर मोटर साइकिलों के बारे मे बारिकी से पुछताछ की गई, पुछताछ पर आरोपी राकेश ने अपने साथी निलेश, थावरिया, करण, हतरु, के साथ झाबुआ से 8 मो.सा. चुराना एक मो.सा. थांदला, एक मो.सा माछलिया, एक मो.सा. किशनगंज इन्दौर, एक मो.सा. बदनावर धार, एक मो.सा. दाहोद गुजरात के अतिरिक्त एक मो.सा. परवलिया थाना काकनवानी से मारपीट कर लुटना स्वीकार किया अभी तक विवेचना से चोरी लुट की कुल 13 मोटर साइकिले, कुल किमती 5 लाख को पते मे लाकर अभी तक बरामद किया जा चुका है। एक प्रकरण मे आरोपी राकेश के द्वारा उदयगढ निवासी धर्मेन्द्र पिता विक्रम वसुनिया, उम्र 25 साल को 9000 रुपये मे बैचने पर जप्त कर धर्मेन्द्र को धारा 411 भादवि मे गिरफ्तार किया गया है। उक्त उल्लेखनीय सफलता में एस.डी.ओ.पी झाबुआ, श्री एस.आर. परिहार, थाना प्रभारी कोतवाली, श्री रमेश चंद्र भास्करे एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है। दिनांक 28.05.2017 को रात्रि चेकिंग के दौरान मोटर साईकिल चोर सूरज को मय चोरी की मोटर साईकिल के साथ पकड़ने वाले प्र.आर. 491 राजेश एवं आर. 202 महेन्द्र को पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री महेश चंद जैन द्वारा 5,000-5,000/-रू. का नगद ईनाम तथा आरोपी राकेश को पकड़ने तथा राकेश की निशानदेही से 08 मोटर साईकिल बरामद करने वाली टीम को      10,000/-रू. का नगद ईनाम दिया गया है।  


ओवर लोड वहनो पर पुलिस ने की बडी कारवाही बनाए चालान

झाबुआ । जिले मेें ओवरलोडिंग का मुख्य कारण जीपों व अन्य सवारी वाहनों में अनाधिकृत रूप से कैरियर तथा फुटरेस्ट लगे होना है। ओवरलोडिंग की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए पुलिस अधीक्षक, श्री महेश चंद जैन द्वारा प्रभावी अभियान प्रारंभ किया गया है। दिनांक 29.05.2017 को शाम 04ः00 बजे से 06ः00 बजे तक पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने थानो के सामने चेकिंग कर सवारी वाहनों पर लगे कैरियर तथा फुटरेस्ट को निकलवाया तथा जो कैरियर एवं फुटरेस्ट वेल्ड किये हुये थे उन्हे वेल्डिंग मशीन से कटवाकर निकलवाया गया। अभियान में दिनांक 29.05.2017 को थाना कोतवाली के द्वारा 05 चालान बनाए जाकर 2,500/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 01 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना रानापुर के द्वारा 08 चालान बनाए जाकर 4,000/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 01 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना कालीदेवी के द्वारा 02 चालान बनाए जाकर 1,000/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया।
थाना थांदला के द्वारा 01 चालान बनाए जाकर 1,000/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 16 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना काकनवानी के द्वारा 02 चालान बनाए जाकर 1,000/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 01 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना मेघनगर के द्वारा 02 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना पेटलावद के द्वारा 25 चालान बनाए जाकर 9,250/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 11 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना रायपुरिया के द्वारा 02 चालान बनाए जाकर 1,000/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 02 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना कल्याणपुरा के द्वारा 05 चालान बनाए जाकर 2,500/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 05 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। थाना यातायात के द्वारा 24 चालान बनाए जाकर 8,250/-रू. समन शुल्क वसूल किया गया और 04 वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए। अभियान के दौरान यह भी देखने में आया कि टाटा मैजिक जैसे छोटे वाहन पर भी ओवरलोडिंग के लिए कैरियर लगाए गए हैं, जिन्हे गैस कटर से काटकर हटाया गया है। अभियान के तहत यह कार्यवाही तब तक जारी रहेगी, जब तक कि अंतिम वाहन से अनाधिकृत कैरियर व फुटरेस्ट नहीं निकाल दिए जाते। जिस सवारी वाहन पर पूर्व में कैरियर व फुटरेस्ट लगाने के कारण चालानी कार्यवाही कर कैरियर व फुटरेस्ट हटाए गए है, यदि उस वाहन स्वामी द्वारा दोबारा अपने वाहन पर अनाधिकृत रूप से कैरियर व फुटरेस्ट लगाया जाता है तो संबंधित के परमिट व लायसेंस निरस्तीकरण करवाकर वाहन जब्ती की कार्यवाही की जावेगी। पुलिस अधीक्षक, श्री महेश चंद जैन द्वारा थाना प्रभारी रानापुर के द्वारा सबसे अधिक 20 कैरियर व फुटरेस्ट हटाए जाने की सराहनीय कार्यवाही करने पर थाना रानापुर की टीम को 500/-रू. का नगद ईनाम दिया गया व थाना प्रभारी कालीदेवी के द्वारा किसी भी वाहन से कैरियर व फुटरेस्ट नही हटाए जाने पर निंदा की सजा दी गई।

जनसुनवाई में आवेदक पहुॅचे समस्या लेकर, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लिए आवेदन

jhabua news
झाबुआ । आज 30 मई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना  सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं एडीएम श्री दिलीप कपसे ने लिये। आवेदको से आवदेन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में आये दिव्यांग जनो से नीचे प्रथम तल पर ही आवेदन लिये गये । महिलाओं एवं बुजूर्गों के आवेदन पहले लिये गये। जनसुनवाई में दलमा पति बंसतसिंह निवासी गोलाछोटी तहसील झाबुआ ने वर्षाकाल प्रारम्भ होने में पूर्व भूमि का सीमाकंन करवाने के लिए आवेदन दिया । बुची पति सतरिया निवासी उमरिया दरबार तहसील झाबुआ ने ग्राम वगई छोटी के अरिया पिता बदिया पिता बिजू , नाथू पिता बारिया, दिनेश पिता बारिया ,मुन सिंह पिता नाथू द्वारा डाकन कह कर जान से मारने की धमकी देने पर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजी बद्ध करवाने के लिए आवेदन दिया । केकु पिता रामू निवासी बिजलपुर तहसील झाबुआ ने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास सचिव सरपंच द्वारा नहीं दिये जाने की शिकायत की एवं आवास स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया ग्राम गवसर ब्लाक राणापुर के ग्रामीण सीया, आरिया, सामा एवं रेवला ने ग्राम पंचायत भवन पर से बारिया पिता गुला का कब्जा हटवाने के लिए आवेदन दिया दिव्यांग सावित्री मेड़ा पिता लालू निवासी रायपुरिया तहसील पटेलावद ने स्वीकृत राशि का भुगतान करने के लिए आवेदन दिया। अदिया पिता गुला निवासी गवसर तहसील राणापुर ने बिजली कनेक्शन कटवाने एवं जमा राशि दिलवाने के लिए आवेदन दिया । ग्राम झिरावदिया एवं बडी हीडी तहसील झाबुआ के ग्रामीणों मोहनसिंह पिता अनसिंह, बिजू बाई पति मोहन, भारत सिंह पिता मोहनसिंह, रमदा पुत्री मोहनसिंह, काली पति भारत, पानु पिता धनसिंह, कबु बाई पति पानु, राकेश, पारू पिता धुमसिंह, वंदना पति पारू, महेश पिता रडू, हीराबाई पति महेश, मानसिंह लसु वाखला ने जनसुनवाई में बताया कि ठेकेदार रमेश पिता रतनीया सभी को 500 रू प्रतिदिन की दर से मजदूरी करने गुजरात ले गया था, हम सभी को रमेश द्वारा ढाई महीने की मजदूरी का भुगतान नही किया गया। भुगतान करवाने के लिए ग्रामीणो ने जनसुनवाई में आवेदन दिया ।    


सब्जी मण्डी में एवं फल मण्डी के पास कपडे एवं पेपर की थैलिया अवश्य रखे -- कलेक्टर

झाबुआ । शासन द्वारा प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद व्यापारी एवं ग्राहको को सामान बेचने एवं खरीदने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी नगरीय निकाय सीएमओ थांदला, पेटलावद, मेघनगर, राणापुर, झाबुआ, को सब्जी मण्डी एवं फल मण्डी के पास कपडे की थैलिया एवं पेपर की थैलियों की दुकान लगवाने के लिए निर्देशित किया।

पम्प उर्जीकरण के लिए आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । अनुसूचित जनजाति के ऐसे हितग्राही जिनके कुओ में सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी है, किन्तु विद्युत लाईन नहीं होने से सिंचाई नहीं कर पा रहे है। ऐसे हितग्राहियों को आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा पंप उर्जीकरण योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जावेगा। चार हितग्राहियों पर 25 के.व्ही का ट्रांस्फार्मर लगाया जावेगा। आवेदन के साथ कुओ का फोटो, जल उपलब्धता प्रमाण-पत्र, खसरा नकल की काॅपी लगाकर आवेदन विकास खण्ड कार्यालय पेटलावद, थांदला, झाबुआ, रामा एवं रानापुर में जमा करे।

31 मई से 9 जून तक बिजली पंचायते आयोजित होगी

झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार विद्युत वितरण कंपनी के झाबुआ वृत के कार्यक्षेत्र जिसमें कि झाबुआ जिले की 375 एवं अलीराजपुर की 278 ग्राम पंचायतों में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत चतुर्थ चरण में आयोजित होने वाली ग्राम संसद के दौरान ‘‘बिजली पंचायत‘‘ का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जा रहा है। अधीक्षण यंत्री आर.एस.तोमर ने अवगत कराया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 31 मई से 9 जून की अवधि में आयोजित की जा रही बिजली पंचायतों में क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण की दिशा में सकारात्मक पहल की जायेगी। बिजली उपभोक्ता उनके बिजली बिल संबंधी बंद-खराब मीटर से संबंधित, वोल्टेज कम-ज्यादा होने की समस्या, नया कनेक्शन प्राप्त करने संबंधी ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी, विद्युत संयोजन का नाम/भार परिवर्तन संबंधी, संयोजनो को स्थाई रूप से विच्छेदित कराने और विद्युत संबंधी अन्य समसरूाओं के संबंध में बिजली पंचायतों में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगे तथा इन समसयाओं का बिजली पंचायतों में उपस्थित कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी यथासंभव मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास करेगे एवं जिन समस्याओं का निराकरण मौके पर नहीं हो सकेगा, उन्हें पंजीबद्ध किया जाकर उनके निराकरण की दिशा में उचित कार्यवाही की जायेगी। जनप्रतिनिधियों एवं उपभोक्ताओं से यह अपील भी की गई है कि वे शासन के निर्देशानुसार विद्युत वितरण कंपनी की ओर से आयोजित की जा रही इन बिजली पंचायतों में समस्या निराकरण हेतु उपस्थित रहे ताकि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सेवाये दिए जाने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर
  • जिला चिकित्सालय से राजवाडा चैक तक रैली का आयोजन किया जाएगा

झाबुआ । आगामी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा। प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण श्री अली ने बताया कि राज्य शासन द्वारा पूर्व वर्षो की भांति आगामी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन-जन में बढती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बिडी सिगरेट के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराना है। इस दिवस पर तम्बाकू के सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम, रैली, पोस्टर, नुक्कड नाटक, का आयोजन किया जायेगा। झाबुआ शहर में जनजागरूकता रैली का आयोजन 31 मई को सायं 6.30 बजे जिला चिकित्सालय से राजवाडा चैक तक किया जाएगा। राजवाडा चैक पर ध्रमुपान निषेध संबंधी नुक्कड नाटक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। 

नगरीय क्षेत्रो में मतदाताओं को ईव्हीएम का प्रशिक्षण दिया गया

झाबुआ । आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाताओं को ईव्ही एम मशीन से वोटिंग करने के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्रो झाबुआ, थादला, पेटलावद एवं राणापुर में आज ईव्ही एम का प्रदर्शन कर मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया गया। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगरीय क्षेत्रो में सभी गली मोहल्लो में 16 जून तक ईव्हीएम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा।

31 मई को प्रातः 10ः30 बजे से दूरदर्शन पर  मुख्यमंत्री श्री चैहान के संबोधन का लाईव टेलीकास्ट होगा

झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चोैहान सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रदेश वासिंयों को संबोधित करेगे। मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण 31 मई को प्रातः 10.30 बजे से दूरदर्शन पर किया जाएगा। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी एसडीएम एवं सभी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद को लाईव टेलीकास्ट देखने की व्यवस्था प्रत्येक ग्राम पंचायत में सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है

 सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों का निराकरण एल 1 पर ही करना सुनिश्चित करे
  • समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । सभी कार्यालय प्रमुख सी.एम. हेल्प लाइन के प्रकरणो का निराकरण एल-1 स्तर पर ही शिकायतकत्र्ता से बात करके करना सुनिश्चित करे।  उक्त निर्देश कलेक्टर श्री सक्सेना ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करे।  मनरेगा योजनांतंर्गत जिले में सडक किनारे, तालाब किनारे, नहर किनारे, शांतिधाम, खेल मैदान, छात्रावास, विद्यालय, सामुदायिक भवन के पास वृक्षारोपण कार्य किया जाना है। पौधे की रक्षा के लिए एक पौधा रक्षक की नियुक्ति की जाना है। इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में विभागवार समयावधि पत्र, सी.एम.हेल्पलाइन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्देश दिये की लंबित समयावधि पत्र के प्रकरण की फाईल उन्हें अवलोकन के लिए प्रस्तुत करे एवं अनुमोदन के बाद ही प्रकरण का निराकरण कर टीएल की लंंिबत सूची से प्रकरण को विलोपित किया जाएगा।

बाल विवाह की सूचना नहीं देने पर दो आंगनवाडी कार्यकत्र्ता पद से पृथक

झाबुआ । बाल विवाह की सूचना समय पूर्व वरिष्ठ कार्यालय को नहीं दिये जाने के कारण दो आगनवाडी कार्यकत्ताओ को पद से पृथक कर दिया गया है। आंगनवाडी कार्याकत्र्ताओं चैकीदारो एवं तडवी को कलेक्टर द्वारा विकासखण्ड वार बैठके आयोजित कर समझाया गया था कि बाल विवाह होता है तो समय से पूर्व सूचना देना सुनिश्चित करे। लेकिन ग्राम फुलधावडी में 15 मई 2017 को बाल विवाह की सूचना अन्य व्यक्ति द्वारा वरिष्ठ कार्यालय को दी गई थी लेकिन आंगनवाडी कार्यकत्र्ताओ द्वारा सूचना नहीं देने व विवाह संपन्न होने के कारण श्रीमती किरण पति नेपाल भुरिया आंगनवाडी कार्यकत्र्ता स्कूल फलिया एवं श्रीमती ललीता पति राकेश भुरिया उप.आंगनवाडी कार्यकत्र्ता हदरू फलिया ग्राम फूलधावडी को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आर एस जमरा द्वारा पद से पृथक कर दिया गया है। जिले के सीडीपीओ, पर्यवेक्षक, एवं आंगनवाडी कार्यकताओं को भी निर्देशित किया गया है कि इस प्रकार की लापरवाही की जाती है तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जावेगी बाल विवाह की सूचना समय पूर्व दी जाना सुनिश्चित करे।

चतुर्थ चरण की ग्राम संसद 31 मई से 9 जून तक

झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार समस्त ग्राम पंचायतो में चतुर्थ चरण की ग्राम संसद 31 मई 2017 से 09 जून 2017 तक आयोजित की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायतों में ग्राम संसद आयोजन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा नोडल एवं कलस्टर अधिकारी नियुक्त किये गये है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियुक्त प्रत्येक कलस्टर अधिकारी को अपने कलस्टर से संबंधित ग्राम पंचायतों में 31 मई से 09 जून 2017 तक आयोजित की जाने वाली प्रत्येक ग्राम संसद में अनिवार्यतः उपस्थित रहने हेतु आदेशित किया गया। इन ग्राम संसदों में पूर्व के तीन चरणों में की गई कार्यवाही की समीक्षा, पालन प्रतिवेदन और प्रगति का लेखा जोखा ग्राम संसद के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा साथ ही दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायतों को गरीबी मुक्त करने की कार्ययोजना प्रस्तुत की जावेगी। इन ग्राम संसदो में हितग्राही मूलक योजनाओं के मापदण्डों के अनुसार पात्र हितग्राहीयों को स्वीकृति/लाभ पत्र एवं देय लाभ वितरित किये जायेगे। ग्राम संसद प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी।

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत 31 मई को मुख्यमंत्री श्री चैहान करेगे संबोधित प्रातः 10ः30 बजे से दूरदर्शन पर होगा लाईव टेलीकास्ट

झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चोैहान सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रदेश वासिंयों को संबोधित करेगे। मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण 31 मई को प्रातः 10.30 बजे से दूरदर्शन पर किया जाएगा। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी एसडीएम एवं सभी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद को लाईव टेलीकास्ट देखने की व्यवस्था प्रत्येक ग्राम पंचायत में सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।

कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 2 जून को जिले के भ्रमण पर

झाबुआ। श्री गौरीशंकर बिसेन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन 2 जुून को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री बिसेन 2 जून को अपरान्ह 3.30 बजे झाबुआ पहुंचकर जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में सम्मिलित होगे। तत्पश्चात सर्किट हाउस पर जनप्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत धार जिले के लिए प्रस्थान करेगे।

तालाबो के किनारे फलदार पौधे रोपे जायेगे, ‘‘तालाबों के सौदर्यीकरण के लिए कलेक्टर एसपी ने मौके पर क्रियान्वयन एजेन्सी को दिये निर्देश

झाबुआ । शहर के बीचो बीच स्थित छोटे तालाब एवं सर्किट हाउस के पास बडे तालाब के सौदर्यीकरण के कार्य ने अब अपनी गति पकड ली है। जल्द ही ठेकेदार द्वारा तालाबों के सौदर्यीकरण के लिए काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन, सीएमओ नगरपालिका श्री निगवाल सहित इंजीनियर एवं संबंधित ठेकेदार ने आज मौके पर जाकर तालाबों का निरीक्षण कर काम की कार्य योजना बनाई कलेक्टर श्री सक्सेना ने ठेकेदार को निर्देशित किया की बसाहट का सीवेज तालाब के पानी में नहीं मिले ऐसी व्यवस्था करे। छोटे तालाब में बैक साइट पर स्नान घाट का निर्माण किया जाये। दोनो तालाबों के किनारे फलदार पौधो का रोपण करे। काम एवं मटेरियल गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।

बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित

झाबुआ। अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोलंकी ने बताया कि तहसील/अनुविभाग पेटलावद क्षेत्रान्तर्गत अतिवृष्टि बाढ की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए मानिटरिंग के लिए तहसील/अनुविभाग पेटलावद पर तहसीलदार पेटलावद के कक्ष में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। श्री जितेन्द्र अलावा नायब तहसीलदार को बाढ़ नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष के दुरभाष क्रमांक 07391-265447 है। प्रभारी अधिकारी के मोबाईन नं. 9691455867 है। ई-मेल ेकउण्चमजसंूंक195/हउंपसण्बवउ पर किया जा सकता है।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 31 मई को

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 31 मई 2017 को प्रातः 11.00 बजे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में सुनिश्चित किया गया है। बैठक में वर्ष 2016-17 रबी मौसम में किये गये कार्यो की समिति द्वारा समीक्षा की जावेगी एवं आगामी वर्ष 2017-18 खरीफ मौसम में किये जाने वाले कार्यो की प्रस्तावित कार्ययोजना प्रस्तुत कर समीक्षा की जाएगी।

31 मई को अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा
  • जिला चिकित्सालय से राजवाडा चैक तक रैली का आयोजन किया जाएगा

झाबुआ । आगामी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा। प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण श्री अली ने बताया कि राज्य शासन द्वारा पूर्व वर्षो की भांति आगामी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन-जन में बढती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बिडी सिगरेट के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराना है। इस दिवस पर तम्बाकू के सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम, रैली, पोस्टर, नुक्कड नाटक, का आयोजन किया जायेगा। झाबुआ शहर में जनजागरूकता रैली का आयोजन 31 मई को सायं 6.30 बजे जिला चिकित्सालय से राजवाडा चैक तक किया जाएगा। राजवाडा चैक पर ध्रमुपान निषेध संबंधी नुक्कड नाटक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

प्लास्टिक थेैलिया एवं ग्लास जप्त

झाबुआ । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय इन्दौर के वैज्ञानिक श्री अतुल काटिया, सीएमओ नगरपालिका श्री निगवाल, तहसीलदार श्रीमती अंजली गुप्ता एवं नगरपालिका के प्रशासनिक अमले ने आज झाबुआ के बाजार में पाॅलीथीन पर प्रतिबंध होने के बाद भी पाॅलीथीन का उपयोग करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए प्लास्टिक थैलिया एवं प्लास्टिक के ग्लास जप्त करने की कार्यवाही की। वैभव प्लास्टिक दुकान मेन बाजार झाबुआ से डिस्पोजल ग्लास, गेंदालाल पन्नालाल की दुकान से डिस्पोजल ग्लास, हाजी हब्बास हसनभाई की दुकान से प्लास्टिक थैलिया, पाश्र्वनाथ किराना दुकान से प्लास्टिक थैलिया, महावीर क्लाथ स्टोर्स से प्लास्टिक थैलिया, लक्की ट्रेडर्स से प्लास्टिक थैलिया, आयुषी किराना, जगदीश राठौर लक्ष्मीबाई मार्ग महावीर एजेन्सी, वरूण एजेन्सी, मालवीय किराना दुकान, राजेन्द्र केन्डी से प्लास्टिक थैलिया जप्त की गई।

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ । जिले में 14 अप्रैल से 29 मई तक ग्राम उदय से भारत उदय अभियान तीन चरणो में चलाया गया। अभियान के दूसरे चरण में ग्राम संसद में प्राप्त हुए आवेदनो के निराकरण एवं बनाई गई द्विवर्षीय योजना की समीक्षा के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के लिए बनाये गये नोडल अधिकारी सभी एसडीएम एवं सभी जनपद सीईओ उपस्थित थे। बैठक में जनपद पंचायत वार ग्राम संसद में वर्ष 2017-18 एवं वर्ष 2018-19 के लिए बनाई गई, कार्ययोजना की ग्राम पंचायत वार समीक्षा की गई एवं कार्ययोजना अनुसार काम तत्काल प्रारंभ करवाने के निर्देश कलेक्टर श्री सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में ग्राम संसद के दोैरान प्राप्त आवेदनो की भी समीक्षा की गई एवं प्राप्त आवेदनो के निराकरण की स्थिति की अद्यतन जानकारी पंचायत के पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये।

नगरीय क्षेत्रो में मतदाताओं को ईव्हीएम का प्रशिक्षण दिया गया

झाबुआ । आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाताओं को ईव्ही एम मशीन से वोटिंग करने के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्रो झाबुआ, थादला, पेटलावद एवं राणापुर में आज ईव्ही एम का प्रदर्शन कर मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया गया। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगरीय क्षेत्रो में सभी गली मोहल्लो में 16 जून तक ईव्हीएम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्व
       
झाबुआ ।  फरियादिया ने बताया कि आरोपी कैलाश पिता दितिया निनामा नि. सजेली मोटा गांव ने फरि. का रास्ता रोककर बुरी नियत से हाथ पकडा व मना करने पर अश्लील गालिया देकर जान से मारने की धमकी दी व फरि. का मोबाईल ले लिया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 237/17 धारा 354,341,294,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना का अपराध पंजीबद्व

झाबुआ । फरियादी संजय पिता नरेन्द्र निवासी थांदला ने बताया कि आरोपी बस क्र.एमपी-45 पी-1950 का चालक बस को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया फरि. को टक्कर मार कर चोट पहुचा सकता था। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 238/17 धारा 279 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के चार अपराध पंजीबद्ध
         
झाबुआ । आरोपी ईल्लुसिंह पिता मन्नुसिंह उम्र 19 साल नि. बिजलपुर के अवैध कब्जे से 200रू0/- की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 168/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राजेश पिता अमरदास चंद्रावत निवासी कालीदेवी के अवैध कब्जे से 1100/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रं. 94/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सकरा पिता कालु भुरिया नि. छापरी के अवैध कब्जे से 800/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रं. 95/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राकेश पिता बाबु किहोरी उम्र 35 साल नि. साड के अवैध कब्जे से 880/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रं. 96/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मधुबनी : भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया

$
0
0
bjp-madhubani-safai-abhiyan
मधुबनी (दिनेश सिंह) - जिले मॆ भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा , स्वक्षता अभियान एवं पार्टी के तीन सालों के उपलब्धियों की दी विस्तॄत जानकारी । मालूम हो की पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर जिले मॆ पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह जगह सफाई अभियान चलाकर स्वक्षता के प्रति लोगों को जागरूक किया। वहीँ सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष अपने टीम के साथ घूम - घूम कर सरकार के उपलब्धियों और नाकामियों की जानकारी दी । इसी के तहत राजनगर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार कुन्दन के नेतृत्व मॆ शहर के भगवती स्थान , प्राथमिक विद्यालय नरकटिया एवं अन्य जगहों पर सफाई अभियान चलाया । वहीँ सीमरी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष संजय पासवान के साथ ,पंचायत के सभी तेरह वार्डो मॆ घूम कर मोदी सरकार के तीन साल के उपलब्धियों की जानकारी देते नजर आये एवं सरकार के उपलब्धि एवं नाकामी का पोस्टर जगह जगह चिपकाते नजर आये ।

कामरेड बद्री नारायण लाल की स्मृति में श्रधांजलि सभा

$
0
0
condolance-to-comrade-badri-narayan-lal
पटना 31 मई, यह सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्य सचिव एवं पूर्व एम.एल.सी. की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करती है और उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करती है। बद्री नारायण लाल का देहान्त वेल्लौर (तमिलनाडु) अस्पताल में 21 मई, 2017 को 79 वर्ष की अवस्था में हो गया। उनका जन्म 13 जून, 1937 को वत्र्तमान शेखपुरा जिला के रामपुर गाँव में हुआ था। उनका बचपन आर्थिक संकट में गुजरा । तमाम पारिवारिक संकटों को झेलते हुए उन्होंने एम.ए. तक की षिक्षा ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने शेखपुरा स्थित एक प्रतिष्ठित उच्च विद्यालय में षिक्षक के रूप में नियुक्ति पाई। इसी दौरान वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत नेता का॰ जनार्दन चैधरी के संपर्क में आये और माक्र्सवाद-लेनिनवाद की विचारधारा से प्रभावित होकर 1961 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। तब से का॰ बद्री नारायण लाल जीवन पर्यंत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बने रहे। षिक्षक की नौकरी मिल जाने से उनके परिवार और शुभचिन्तकों में यह प्रसन्नता खिल उठी कि अब आर्थिक संकट से उन्हें और उनके परिवार को मुक्ति मिल जायगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जल्द ही वे षिक्षक की नौकरी छोड़कर अपनी पार्टी के पूरावक्ती कार्यकत्र्ता बनकर हजारीबाग चले गये। वे हजारीबाग में मजदूर आंदोलन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संगठन से गहरे रूप से जुड़ गये। शीघ्र ही वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की हजारीबाग जिला परिषद के सचिव चुन लिये गए। 

माक्र्सवाद-लेनिनवाद की विचारधारा के प्रति समर्पण, अगाध कत्र्तव्यनिष्ठा  और उनकी कुषल सांगठनिक क्षमता से प्रभावित होकर पार्टी के राज्य नेतृत्व ने पार्टी का काम करने के लिए उन्हें हजारीबाग जिला से पटना राज्यकेन्द्र में बुला लिया। यहां भी वे अपनी कत्र्तव्य निष्ठा, अनुषासन, पार्टी के प्रति समर्पण की बदौलत पार्टी के राज्य सचिवमंडल के सदस्य बने। इसके बाद वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव तथा पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चुने गुए। का॰ बद्री नारायण लाल 1992 से 2004 तक लगातार दो बार बिहार विधान परिषद के सदस्य भी चुने गए। का॰ बद्री नारायण लाल का जीवन आंदोलनों और संघर्षों से भरा रहा। उन्होंने गरीबी, अभाव, सामंती शोषण और उत्पीड़न तथा पंूजीवादी लूट-खसोट की पीड़ा को बहुत करीब से देखा और भोगा था। इसलिए हर तरह के शोषण से मानव समाज को मुक्ति दिलाने की छटपटाहट उनमें थी। माक्र्सवाद-लेनिनवाद का रास्ता उन्हें मिल गया था। इस उद्देष्य की प्राप्ति के लिए होने वाले  आंदोलनों और संघर्षों में जहां भी और जब भी भाग लेने का उन्हें मौका मिला वे बेधड़क कूद पड़े । जन संघर्षों और जन आंदोलनों के क्रम उन्हें कई बार पुलिस की लाठियाँ खानी पड़ीं, गिरफ्तार होना पड़ा और जेल के षिकंजों में बन्द होना पड़ा। 
संकटों में जीने की अद्भुत कला  का॰ बद्री नारायण लाल में थी। आमतौर से संकटों से भरा जीवन लोगों के लिए बोझ बन जाता है; लेकिन का॰ बद्री नारायण लाल संकटों की बीहड़ झाड़ी में रहते हुए भी अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए जीते रहे। कभी अपने जीवन को बोझ नहीं माना। आर्थिक संकट हो, पारिवारिक संकट हो, शारीरिक संकट  हो या मानसिक संकट हो उन्होंने अपने  उन संकटों को किसी के सामने नहीं प्रकट होने दिया।  उनका सारा जीवन सादा, सरल और सुलभ रहा। पार्टी के उच्च पदों पर तथा बारह वर्षों तक विधायक रहने के बावजूद उनके रहन सहन, वेषभूषा, आचार विचार में कोई फर्क नहीं आया। उपभोक्तावादी संस्कृति कभी भी उनके पास फटक नहीं पाई। जातियता, धर्मांधता, अंधविष्वास, साम्प्रदायिकता, भ्रष्टाचार और हर प्रकार के शोषण से उन्हें संख्त नफरत थी। इसीलिए इन दुर्गुणों के खिलाफ सचेत और संघर्षषील रहे। शोषितपीड़ित, किसान, मजदूर, मेहतनकष तथा समाज के अन्य कमजोर वर्ग उनके आंदोलन के प्रिय पात्र रहे। वह बहुत ही मिलनसार स्वभाव के थे। इसीलिए साधारण व्यक्ति भी बेझिझक उनसे मिला करते थे। लोगों से मिलते समय जाति, धर्म, राजनीतिक सम्बद्धता का भेदभाव उनमें नहीं था। मगर विचारधारा स्तर पर उन्होंने कभी भी किसी प्रकार का समझौता नहीं किया। का॰ बद्री नारायण लाल के नेतृत्व में मजदूर आंदोलन, सामाजिक न्याय का  आंदोलन, दलित आंदोलन, जनवादी आंदोलन और वामपंथी आंदोलन को बिहार में एक नयी ऊँचाई मिली। उनके राजनीतिक आंदोलन के कई पक्ष थे। वैचारिक संघर्षों में वे अकेले भी कभी पीछे नहीं रहें। वाम-जनवादी विकल्प के निर्माण के आंदोलन में वामपंथी दलों और नेताओं के साथ संघर्ष करते दिखे। विभिन्न जन समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं और कार्यकत्र्ताओं के बीच में लड़ते दिखाई पड़े, तो कभी जन समस्याओं और लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के प्रष्न पर वाम-जनवादी दलों और शक्तियों के व्यापक आंदोलन में भी उन्हें देखा गया ।  उनकी मृत्यु से वामपंथी आंदोलन, जनवादी आंदोलन, किसान और मजदूर आंदोलन की अपूरणीय क्षति हुई है। का॰ बद्री नारायण लाल ने अपने संघर्षपूर्ण जीवन की बहुमूल्य गाथा को लिपिबद्ध नहीं किया। अब उनकी स्मृतियाँ ही पूरे समाज को प्रेरणा देती रहेगी। जिस उद्देष्य के लिए वे आजीवन संघर्ष करते रहे उस पूरा होना अभी बाकी है, उसे पूरा करने का संकल्प लेते हुए श्रद्धांजलि सभा में शामिल हमलोग का॰ बद्री नारायण लाल को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

बिहार : इंटर परीक्षाफल गड़बड़ी पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने निकाला आक्रोश मार्च,

$
0
0
बी॰एस॰ई॰बी॰ चेयरमैन का पुतला फूंका, राज्य के कई हिस्सों में सड़क पर उतरे छात्र, उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतनावनी, शिक्षामंत्री के इस्तीफे की ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने की मांग। कल भी जारी रहेगा प्रदर्शन, 2 जून को समिति कार्यालय का घेराव।



aisf-protest-for-inter-result-bihar
पटना, 31 मई, इटर परीक्षाफल मंे व्यापक पैमाने पर हुई गड़बड़ी के खिलाफ आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के राज्यव्यापी आह्वान पर राज्य के कई हिस्सों में छात्र-छात्राएँ सड़क पर उतरे तथा शिक्षा मंत्री एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष का पुतला फूंक अपने आक्रोश को जाहिर किया। परीक्षाफल में गड़बड़ी के खिलाफ ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। आज पहले दिन इंटर उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर पटना, बेगूसराय, छपरा, दरभंगा, कई जिलों मंे ए॰आई॰एस॰एफ॰ के छात्र सड़क पर उतरे। पटना में आज पटना वि॰वि॰ गेट से ए॰आई॰एस॰एफ॰ के छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला। जो अशाोक राजपथ में पी॰एम॰सी॰एच॰, बी॰एन॰ काॅलेज होत हुए गांधी मैदान के समीप स्थित शहीद भगत सिंह चैक पहुंचा। शहीद भगत सिंह चैक पर परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का पुतला दहन कर छात्रों ने आक्रोश जाहिर किया। चिलिचिलाती धूप में छात्रों के चेहरे गुस्से से तमतमाया हुआ था। पुतला दहन के पश्चात् सभा को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि इंटर परीक्षाफल मंे व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी राज्य के छात्र-छात्राओं के साथ क्रूरतम मजाक है। सरकार व परीक्षा समिति जिस बेशर्मी से इसे जायज ठहराने पर तुली है वह गैर जिम्मेदाराना है। इंटर उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्मूल्यांकन की मांग करते हुए कहा कि शिक्षामंत्री के बयान को यदि सही माना जाए तो उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तिफा दे देना चाहिए। आनन-फानन में जैसे-तैसे उत्तरपुस्तिकाओ का मूल्यांकन कराया गया है। वित्तरहित व माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने मूल्यांकन बहिष्कार किया था और समिति व सरकार ने मिडिल स्कूल, प्राइमरी स्कूल एवं प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों से मूल्यांकन कराया है। 2 जून को परीक्षा समिति के घेराव की चेतावनी देते हुए कल 1 जून को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में सड़क पर उतर प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमाराज ने कहा कि लालकेश्वर- परमेश्वर की कोटि के लोग अभी भी सरकार के दुलारे बने हुए हैं। राज्य सरकार निजी स्कूलों के उद्योग को पसारने के लिए बिहार बोर्ड के रिजल्ट को गड़बड़ की है। इसी राज्य में दूसरे बोर्ड के छात्रों का जितना शानदार रिजल्ट आया है वह गौर करने लायक है। अध्यक्षता मीर सैफ ने की।

मौके पर मौजूद प्रतियोगी परीक्षार्थी संघ के राज्य संयोजक सुभाष पासवान ने कहा कि इंटर परीक्षाफल में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। छात्र-छात्राओं के भविष्य अंधकार में चला गया है। लगातार छात्र-छात्राओं पर बिहार सरकार शोषण करते जा रहा है। मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ धोखा हो रहा है। हम इसे बरदाश्त नहीं करेंगे। सभा को ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव रंजीत पंडित, राज्य परिषद् सदस्य संदीप कुमार, राज कपूर, अतुल बिहारी मिश्रा, विकास सिंह, प्रशांत कुमार, चंदन कुमार गिरि, श्याम कुमार, आदित्य कुमार, प्रशांत राज, राहुल कुमार ने भी संबोधित किया।

इंटरमीडिएट के छात्रों पर बर्बर पुलिसिया लाठीचार्ज निंदनीय: माले

$
0
0

  • बिहार में शिक्षा के साथ हो रहे खिलवाड़ का लगतार हो रहा पर्दाफाश.

cpi-ml-kunal
पटना 31 मई, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि एक तो इंटर की परीक्षा का रिजल्ट बेहद खराब है, उसपर छात्रों पर बर्बर तरीके से लाठियां चलाना, कहां का न्याय है? उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इंटर की परीक्षा में छात्रों को नंबर दिए गए हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि परीक्षा मूल्यांकन में भारी गड़बड़ी व विसंगतियां हैं. परीक्षाओं के आयोजन का मामला हो या फिर बिहार की आम शिक्षा का सवाल हो, छात्रों की परेशानियों से सरकार का कोईस सरोकार नहीं रह गया है. पिछले कई दिनों से स्कूल में अवैध कब्जे से त्रस्त छात्र-छात्रायें भोजपुर जिले में सड़क पर स्कूल लगा रहे हैं, लेकिन अब तक जिला प्रशासन पर कोई असर ही नहीं पड़ रहा है. टाॅपर घोटाला, बीएसएससी घोटाला आदि घोटालों और कई परीक्षाफलों में हुई विसंगतियों ने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि सरकार बिहार की शिक्षा के साथ आपराधिक खिलवाड़ कर रही है और उसे पैसा कमाने का धंधा बना लिया है. उन्होंने आगे कहा कि जब आज इंटर की परीक्षाफल के प्रकाशन के बाद पूरे बिहार में छात्रों का आंदोनल फूट पड़ा है, सरकार डैमेज कंट्रोल में लगी हुई है. निश्चित रूप से उसे परीक्षा का पुर्नमूल्यांकन कराना चाहिए, ताकि छात्रों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो.

मधुबनी : अखिल भारतीय विधार्थी द्वारा मुख्यमंत्री नितिश कुमार का पुतला दहन|

$
0
0
abvp-protest-madhubani
मधुबनी : आज 31 मई को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकताओ के साथ अशोक कुशवाहा जिला संयोजक अखिल भारतीय विधार्थी मधुबनी के द्वारा इंटर के रिजल्ट मे गरबरी होने,8लाख छात्रोंफेल हुआ है जो कि काॅपी चेक करने के लिए प्राथमिक विधालयो के शिक्षक को लगाया गया,जिसका नतिजा ये हुआ है जिससे कई छात्रों की आगे की सपना टुट चुकी है जिसका जिम्मेदार मुख्यमंत्री को ठहराया . 25मई को अपहरन हुई नैन्सी कुमारी जो 28मई को नदि किनारे मिला जो 7वी कक्षा की छात्राथी जिसके साथ काफी अन्याय हुआ है बताते हुए कहे कि मासूम नैन्सी छात्रा कि कातिल आरोपी पवन झा और लालू झा पकङा गया है उसे फांसी दिलाने की मांग की है और कहै अगर नैन्सी मासूम छात्रा के साथ उचित न्याय नही मिला तो अखिल भारतीय विधार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी और करेगी भी उपस्थित अशोक कुशवाहा पवन पांडे गोपाल झा पंकज कुमार रजनीश कुमार और अन्य कार्यकर्ता मिलकर आक्रोश पूर्वक मधुबनी रेलवे स्टेशन के पास बीच चौराहे पर मुख्यमंत्री नितिश कुमार का पुतला दहन किया उनके प्रशासनिक व्यवस्था को भी विफल बताया|

मधुबनी : बाढ़ प्रभावी क्षेत्र में नाव निबंधन के लिए शिविर

$
0
0
camp-for-boat-registration-madhubani
मधुबनी, 31 मई; मुख्य सचिव बिहार तथा परिवहन विभाग, बिहार द्वारा जारी निदेष के आलोक में जिला पदाधिकारी मधुबनी द्वारा जिला अंतर्गत सर्वाधिक बाढ़  प्रभावी क्षेत्र में जून,2017 में सरकारी एवं निजी नावों के निबंधन के लिए चार स्थान  पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। पहला शिविर झंझारपुर अनुमंडल के मद्येपुर अंचल में 5 जून, 17 को, दूसरा बेनीपट्रटी अनुमंडल के विस्फी अंचल में, 7 जून,17  को तीसरा विस्फी फुलपरास अंचल में 12 जून,17 को तथा चौथा शिविर झंझारपुर अनुमंडल  के झंझारपुर अंचल में 27 जून,17 को आयोजित किया जाएगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारी नाव निबंधन पदाधिकारी के रूप में नामित हंै। जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियांे को निदेष दिया है कि वे सभी परिचालन योग्य नाव का निबंधन। नवीकरण हेतु निर्धारित प्रपत्र में निर्धारित तिथि से पूर्व नाव निबंधन पदा0 सह- अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष  आवेदन प्रस्तुत करना सुनिष्चित करें। नाव निबंधन के पष्चात नाव पर निबंधन संख्या निष्चित रूप से उत्कीर्ण किया  जाए। निर्धारित तिथि तक यदि सभी परिचालन योग्य नाव का निबंधन नहीं होता है तो संबंधित अंचल अधिकारी की कर्तव्यहीनता समझी जाएगी। षिविर में जिला परिवहन पदा0 तथा मोटरयान निरीक्षक, मधुबनी भी उपस्थित रहेंगे।


मधुबनी : परिवहन वाहनों की जाॅच करने के लिए जल्द ही अभियान

$
0
0
vehicle-inspection-campaign-soon-madhubani
मधुबनी, 31 मई; परिवहन वाहनों की जाॅच करने, परमिट की शर्तों को लागू करने तथा प्रमादियों के परमिट को रद्द करने की अनुषंसा करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी श्री सुजीत कुमार जल्द ही अभियान चलाएंगे। उन्होने कहा कि दिनांक-27.05.2017 को नालंदा जिले में बस में आग लगने की जो दुर्घटना हुई थी, का संज्ञान लेते हुए राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा मोटरयान अधिनियम, 1988 तथा  केंद्रीय मोटरवाहन नियमावली 1989, बिहार मोटरगाड़ी नियमावली 1992 में दिए प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने का निदेष प्राप्त हुआ है। निदेष में कहा गया हैं कि बस में ज्वलनषील पदाथों का परिवहन नहीं किया जाए  तथा अग्निषमन यंत्र तथा आपातकालीन द्वार की समुचित व्यवस्था की जाए। परिवहन विभाग द्वारा परमिट पर शर्ते विशेष रूप से उद्घृत किया जाता है, जिसका अनुपालन वाहन स्वामियों को करना है। जाॅच पदाधिकारियों को सभी बिंदु की जाॅच करनी है। परिवहन आयुक्त ने कहा है कि नियम का उल्लंघन करने वाले संचालकों के विरूद्ध परमिट रद्द करने की अनुषंसा साक्ष्य सहित किया जाय।

मधुबनी : एक बेटी के नाम से गाँव का नाम हुआ रौशन

$
0
0
madhubani-daughter-neha-kumari-topper-in-board
मधुबनी (दिनेश सिंह) -एक गाँव ऐसा जहाँ कभी जमींदारो के बड़े बड़े बागानों के लिये पहचाने जाते थे । परंतु आज गाँव की एक बेटी के नाम से इस गाँव का पहचान एवं नाम रौशन हुआ है । मै बात कर रहा हूँ , राजनगर प्रखंड अन्तर्गत पटवारा दक्षिण पंचायत के महराजगंज गाँव की । जहाँ की बेटी ने बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 मॆ राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहरा दिया है । वो बेटी है नेहा कुमारी । सुमन कुमार मिश्र की सुपुत्री नेहा कुमारी ने बताया कि मैने कभी सोचा भी नहीँ था कि वो टॉप करेगी। उम्मीद की थी कि अच्छे नम्बरों से पास करूँगी , परंतु टॉपर बनना एक तरह से सरप्राइज है । उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने चाचा भगीरथ मिश्र एवं दादी को दिया । नेहा कुमारी ने इंटरमीडिएट कला की परीक्षा  मॆ 81.4 प्रतिशत अंको के साथ पास कर एक नयी उपलब्धि हासिल की है । उनसे पूछा कि आगे वो क्या करना चाहती है तो हँसते हुए जवाब दी कि आगे वो यहीं से पढाई करना चाहती है । क्योंकि लड़कियों के लिये बाहर जाकर पढ़ाई करना  महफूज़ नहीँ रहा । वो शिक्षिका बनना चाहती है । वो कहती है की शिक्षक बनकर गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दूँगी । उन्होने कहा कि बच्चों मॆ लगन और मेहनत हो तो कोई भी मुकाम पाया जा सकता है । लड़कियां किसी से कम नहीँ होती । दृढ़ संकल्प हो तो लड़कियों कूछ भी कर सकती है ।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई

$
0
0
सभी के सहयोग से प्रदेश को ग्रामीण विकास में अव्वल लाने का लक्ष्य . 
  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, ग्रामोदय अभियान का सीहोर जिले के अहमदपुर में समापन 

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष में सरकार जनता की मूलभूत आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा, मकान, पढा़ई-लिखाई और दवाई की समुचित व्यवस्था करने के लिये प्रतिबद्ध है । वे आज सीहोर जिले के ग्राम अहमदपुर में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के समापन अवसर पर आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, लोक निर्माण विभाग के मंत्री और सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, विधायक श्री सुदेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती mfeZyk मरेठा, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आर.एस.जुलानिया सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे । श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को ग्राम विकास के क्षेत्र में देश में नम्बर एक पर लाने के लिये सभी का सहयोग जरूरी है । सरपंच- पंचों को अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों का भी निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिए । श्री चौहान ने ग्रामोंदय अभियान के समापन अवसर पर ग्रामीणों को संकल्प दिलाया कि वे अपने गांव में साफ सफाई, वृक्षारोपण जैसे जनहित के कार्यों पर विशेष ध्यान  देंगे । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की 22805ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम संसदों में 25 लाख सत्तर हजार आवेदन व्यक्तिगत मांग तथा 3 लाख 33 हजार आवेदन सामुदायिक कार्य से संबंधित प्राप्त हुए । ग्राम पंचायतवार आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है । एक जून से दस जून तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में अधिकारी जाकर ग्रामीणों को उनके आवेदनों पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा अधिकारी देंगे । सभी जिलों में प्रभारी मंत्री आवेदनों पर हुई कार्रवाई का 5 जून से औचक निरीक्षण भी करेंगे ।        श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में चालू वित्त वर्ष के दौरान 7 लाख पात्र गरीब ग्रामीणों को मकान बनाने के लिये राशि उपलब्ध कराई जा रही है । लक्ष्य है कि वर्ष 2022 तक कोई भी पात्र व्यक्ति आवासहीन न रहे । मकान बनाने का पैसा सीधे हितग्राही के खाते में जमा किया  जायेगा । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर घोषणा की कि विभिन्न आवास योजनाओं के अंतर्गत मकान बनाने वाले हितग्राही यदि मकान के परिसर में पांच फलदार पेड़ लगाते हैं तो उन्हें पांच हजार रूपये अतिरिक्त दिये जायेंगे । ग्रामीण क्षेत्र में चलाये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब छोटे मोटे कार्यों के लिये ग्राम पंचायतों को अधिकार सम्पन्न कर दिया गया है । ग्राम पंचायतों को दो लाख रूपये लागत से नल-जल योजनाएं सुधरवाने के अधिकार दे दिए गए हैं । सरपंचों को ग्राम सचिवों की सी.आर.लिखने के अधिकार दिये गये हैं । श्री चौहान ने स्पष्ट किया कि जहां एक ओर सरकार अच्छा कार्य करने वाले सरपंचों को पुरूस्कार देगी, वहीं सामुदायिक विकास या गरीब व्यक्ति के हित लाभ से जुड़ी योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले पंच-सरपंचों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी । उन्होंने कहा कि अब अविवादित नामांतरण के अधिकार भी ग्राम पंचायतों को विकेन्द्रित कर दिये     गये हैं । श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अभी तक प्रदेश सात हजार ग्राम पंचायतों, 46 जनपद पंचायतों सहित छ: जिले ओ.डी.एफ.घोषित किए जा चुके हैं । स्वच्छ भारत मिशन में ग्राम पंचायतों की सक्रिय भूमिका और ग्रामवासियों में जागरूकता को देखते हुए पूरे प्रदेश को इस वर्ष गांधी जयंती तक ओ.डी.एफ. करने का लक्ष्य है । उन्होंने इस अवसर पर सीहोर सहित भोपाल, बुरहानपुर, आगर-मालवा, नीमच और खरगौन जिलों को ओ.डी.एफ.घोषित किया । इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 15 अप्रैल से प्रारंभ होकर 31 मई को समापन हो रहा है । सभी 52 हजार गांवों में ग्रामसभा और ग्राम संसद के माध्यम से हितग्राहीमूलक योजनाओं, सार्वजनिक कार्यक्रमों का माननीय मुख्यमंत्री समग्र रूप से विचार कर निर्णय करने वाले हैं । ग्राम उदय से भारत उदय के अंतर्गत आम लोगों किसानों को योजनाओं का लाभ लेने के लिये शहरों के चक्कर ना लगाने पड़े इसके लिए उनके ग्राम में प्रशासन जाकर उनकी सरकार की योजनाओं और हितग्राही लाभ योजनाओं की सूची में जोड़ा जा रहा है । श्री भार्गव ने कहा प्रदेश में रोटी, कपड़ा, मकान की कोई समस्या नहीं रहेगी । प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रत्येक गरीब को मकान मिलेंगे । प्रदेश में कोई बिना मकान जमीन के नहीं रहेगा । श्री भार्गव ने कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान मील का पत्थर साबित होगा । श्री भार्गव ने कहा कि आम जन अपने हितों के प्रति जागरूक रहें, सरकार उनके हित संरक्षण के लिये सदा आगे है । आभार प्रदर्शन प्रदेश के लोक निर्माण और सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने किया । उन्होंने कहा कि कल रात को तेज बारिश होने के कारण कार्यक्रम के होने में ही संदेह होने लगा था किन्तु मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस कार्यक्रम को हर हालत में करने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री श्री चौहान, मंत्रीद्वय श्री गोपाल भार्गव, श्री रामपाल सिंह ने मण्डी परिसर में वृक्षारोपण किया । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभांवितों को चैक वितरित किए ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में सीहोर कलेक्टर श्री सुदाम खाडे ने बताया कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान सीहोर जिले में 32310 आवेदन विभिन्न मांगों के संबंध में प्राप्त हुए थे । इनमें से 20606 आवेदन स्वीकृत कर उन पर कार्रवाई की जा रही है । पात्रता न होने के कारण 9174 आवेदन अस्वीकृत कर दिये गये हैं । ग्रामीणों को उनके द्वारा दिये गये आवेदनों पर की गई कार्रवाई से अवगत कराने के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर जानकारी देने की व्यवस्था की गई है । कार्यक्रम को सीहोर विधायक श्री सुदेश राय ने भी संबोधित किया! कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप चैहान ने किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जसपाल अरोरा, पूर्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा, पूर्व विधायक श्री मदनलाल त्यागी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सीताराम यादव, श्री मायाराम गौर, भाजपा जिला प्रवक्ता श्री राजकुमार गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसपी श्री मनीष कपूरिया सहित अन्य अधिकारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे! 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई

$
0
0
मुख्यमंत्री जी के भाषण का जिले में लाइव प्रसारण हुआ

vidisha news
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के भाषण का जिले की सभी ग्राम पंचायतों में लाइव प्रसारण हुआ है।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने सीहोर जिले के अहमदपुर में दिए गए भाषण का विदिशा जिले के ग्रामीणजनों एवं अन्य नागरिकों द्वारा देखा और सुना गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ग्राम पंचायत सुनपुरा में आयोजित समापन कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने एवं ग्रामीणजनों ने भी मुख्यमंत्री जी के भाषण को सीधा टीव्ही पर देखा और सुना। कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्रामीणजनों से संवाद स्थापित किया और ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के संबंध में पूछताछ की। ग्राम के श्री मालम सिंह शिल्पकार ने बिजली की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराया। ग्रामवासियों से चर्चा के उपरांत कलेक्टर श्री सुचारी ने ऊर्जा विभाग के जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिए कि ग्राम में विद्युत लाइन हेतु आवश्यक दो खंभे स्थापित कराने और केबल बिछाने की कार्यवाही 15 दिवस के भीतर पूरी की जाएं। ग्रामवासियों ने बताया कि उनके द्वारा अपने घरो में शौचालयों का निर्माण कराया गया है। किन्तु मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी विगत दो माह से मिली नही है।कलेक्टर श्री सुचारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मौके पर परियोजना अधिकारी से मोबाइल से सम्पर्क किया और उन्हेें सख्त हिदायत दी कि तीन दिवस के भीतर ग्राम के सभी तीस मजदूरों की भुगतान प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएं अन्यथ आपके खिलाफ कठोरा कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सुचारी को अनेक ग्रामवासियों ने आवास दिलाए जाने हेतु आग्रह किया। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के डाटा अनुसार हितग्राहियों को आवास स्वीकृत की कार्यवाही श्रृंखलाबद्व की जा रही है। इस वर्ष अभी 21 आवास स्वीकृत किए गए है इसी प्रकार क्रमबद्व तरीके से हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 तक ऐसे सभी हितग्राहियों को आवास आंवटित करने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्राम के प्राथमिक विद्यालय की दीवार से सड़क बन जाने के कारण ऊंचाई अधिक हो गई है जिस कारण से वर्षारूपी जल स्कूल में भरेगा कि शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया और सड़क निर्माण ऐजेन्सी को निर्देशित किया गया है कि वर्षारूपी जल स्कूल में ना भरेे के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराए जाएं। इस अवसर पर एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत अन्य विभागों के अधिकारी, पंच-सरपंच एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।


पत्रकारवार्ता आज

मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु एक जुलाई से विशेष अभियान जिले में क्रियान्वित किया जाएगा। ततसंबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्ययोजना एवं कैलेण्डर के अनुसार प्रेस कांफे्रस का आयोजन गुरूवार को किया गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि एक जून को ततसंबंध में पत्रकारवार्ता का आयोजन कलेक्टेªट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से किया गया है। कलेक्टर श्री सुचारी ने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया कि वे पत्रकारवार्ता में शामिल होकर अपने बहुमूल्य सुझावों से अवगत कराएं। 

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों की बैठक आज

मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु एक जुलाई से विशेष अभियान जिले में क्रियान्वित किया जाएगा। ततसंबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्ययोजना एवं कैलेण्डर के अनुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक एक जून को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में आहूत यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। कि जानकारी देते उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एचपी वर्मा ने बताया कि जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों को बैठक में उपस्थित होने की सूचनाएं प्रेषित की जा चुकी है। 

मलेरिया प्रदर्शनी का आयोजन

जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप मंे मनाने हेतु मासांत तक मलेरिया निरोधक कार्यक्रमों का आयोजन जिले में किया जाएगा। जिसकी शुरूआत एक जून को मलेरिया प्रदर्शनी एवं प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर की जाएगी।  कलेक्टर श्री अनिल सुचारी जिला अस्पताल प्रागंण में गुरूवार की प्रातः नौ बजे मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे एवं यहां लगाई गई मलेरिया निरोधक प्रदर्शनी का मुआयना करेंगे।

नषामुक्ति जनजागृति से ही संभव-इन्दिरा शर्मा

vidisha news
विदिषा-31 मई 2017/अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस पर सामाजिक संस्था अजन्ता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति द्वारा विदिषा रेल्वे स्टेषन परिसर में नषामुक्ति षिविर एवं प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाॅ. डीके शर्मा एवं डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया ने नषे की गिरफ्त में फसे लोगों को नषे की लत छोड़ने का परामर्ष देते हुए उपचार कराने के उपाय बताए। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने कहा कि सरकार का नषामुक्ति अभियान जनजागरण से ही सफल होगा। सरकारी प्रयासों के अतिरिक्त सामाजिक एवं आध्यात्मिक जनजागृति भी अत्यावष्यक है। नषा एक ऐसी सामाजिक बुराई है, जो ना केवल व्यक्ति के शरीर का पतन करता है, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी गर्त में ले जाता है। उन्होंने दृढ़ इच्छाषक्ति को नषामुक्ति का सबसे कारगर उपाय बताते हुए सभी से सभी प्रकार के नषे त्यागने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध चित्रकार वेदप्रकाष शर्मा द्वारा बनाए नषामुक्ति के प्रेरक चित्रों की प्रदर्षनी लगाई गई, जिसमें प्रभावी नषे संबंधी संदेष दिए गए। ‘‘एग्रीमेन्ट रोज कराना एक्सीडेंट‘‘ चित्र पटल दर्षकों के मस्तिष्क पर सीधे प्रभाव डालते देखे गए। इस अवसर पर शाजापुर से आए नषामुक्ति के चिकित्सक डाॅ. राहुल देषमुख ने भी परामर्ष प्रदान किया। उन्होंने योग को भी नषामुक्ति का एक कारगर उपाए बताया। कार्यक्रम के समापन पर संस्था सचिव एडवोकेट केबी भट्ट ने आभार व्यक्त किया। 

माँ वैत्रवती गंगा की जयंती गंगा-दषहरा पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

विदिषा-31 मई 2017/माँ वैत्रवती (बेतवा) गंगा की जयंती गंगा-दषहरा पर 4 जून रविवार को स्थानीय माँ वैत्रवती तट स्थित शनिदेव मंदिर के समीप बड़वाले घाट पर धर्मश्री के तत्वावधान में उत्सव के रूप में उत्साहपूर्वक मनाई जाएगी। सायंकाल 6 बजे माँ वैत्रवती गंगा का परम्परागत मंत्रोच्चार अभिषेक होगा। तत्पष्चात 6.30 बजे महागंगा आरती होगी। माँ वैत्रवती गंगा मंगल आरती सेवा समिति के संयोजक भजन गायक पं. मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि इसी अवसर और स्थल पर रात्रि 7 बजे आमंत्रित अतिथियों के उद्बोधन होंगे। तत्पष्चात रात्रि 8.30 बजे भजन संध्या प्रारंभ होगी। रात्रि 10.30 बजे उत्सव का शुभ समापन प्रसादी वितरण के साथ होगा। पं. मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवसर पर नित्य गंगा आरती के मार्गदर्षक दिवंगत वरिष्ठ धर्माधिकारी पं. गोविन्द प्रसाद चतुर्वेदी शास्त्रीजी तथा बेतवा माता के लिए आजीवन संघर्षरत रहे नित्य गंगा आरती के प्रेरणास्रोत बेतवा बाबा के नाम से सुविख्यात स्व. पं. मदनलाल शर्मा को श्रद्धा सुमन भी समर्पित किए जाएंगे। सेवा समिति के संचालक चरणसिंह लोधी ने बताया कि इस समग्र समारोह में राज्यमंत्री सूर्यप्रकाष मीणा मुख्य अतिथि होंगे तथा ग्यारसपुर के जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेष कटारे अध्यक्षता करेंगे। विदिषा नगरपालिका अध्यक्ष मुकेष टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरणसिंह दांगी, विधायक कल्याण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेष सोनी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्यामसुन्दर शर्मा तथा श्रीमती रमादेवी ठाकुर विषिष्ट अतिथि होंगे। वरिष्ठ समाजसेवी अभिभाषक पं. लक्ष्मीनारायण दण्डोतिया, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कटारे तथा उद्योगपति राकेष शर्मा सेवा समिति के संरक्षक के नाते विषेष रूप से उपस्थित रहकर समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।


वर्ष 2009 से निरंतर जारी है बेतवा गंगा की नित्य मंगल आरती
पतित पावती वैत्रवती के शनिदेव मंदिर के समीप स्थित बड़वाले घाट पर माँ वैत्रवती गंगा मंगलआरती समिति द्वारा समिति संयोजक पं. मनीष चतुर्वेदी के कुषल नेतृत्व में हरियाली अमावस्या 22 जुलाई 2009 से बेतवा गंगा माँ की नित्य सायंकाल आरती निरंतर हो रही है। इस मध्य विषेष अवधि की पूर्णता, यथा प्रत्येक 50 दिन की पूर्णता पर महाआरतियां भी सतत जारी रही हैं। भगवान श्री रामजी तथा श्री लक्ष्मणजी की पावन चरणरज से सम्पन्न श्री चरणतीर्थ धाम को देष के लोकप्रिय पुनीत तीर्थ धाम के रूप में स्थापित किए जाने हेतु यह आरती की जा रही है। माँ बेतवा को सदानीरा तथा निर्मल, स्वच्छ बनाने के साथ माँ नर्मदा में माँ वैत्रवती के विलय हेतु निरंतर प्रयास इस आरती के माध्यम से किए जा रहे हैं। क्षेत्र की विषिष्ट पौराणिक, आध्यात्मिक-धार्मिक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक विरासत से देषवासियों सहित समूचे संसार को अवगत कराने के प्रयास भी आरती के माध्यम से किए जा रहे हैं। हरियाली अमावस्या, गंगा दषहरा आदि विषेष पर्वों पर महाआरती सहित अवसरानुकूल विषेष आध्यात्मिक आयोजन भी इस दौरान जारी रहे। वैत्रवती सहित देष की सभी नदियों को परम पतित पावनी माँ गंगा के समान स्थान प्रदान कराने, प्रत्येक नदी के समुचित संरक्षण, सम्बर्द्धन हेतु जनजागरण भी जारी है। समिति का सदस्यता अभियान भी प्रगति पर है। 

दुमका : जिला स्कूल, दुमका की अब तक की यह सबसे बड़ी उपलब्धी रही : प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता

$
0
0
  • सूबे में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गुंजन पाल ने उप राजधानी दुमका को किया गौरवान्वित। 

gunjan-dumka-topper
दुमका (अमरेन्द्र सुमन), जिला स्कूल, दुमका का छात्र गंुजन पाल ने मैट्रिक परीक्षा 2017 में 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सूबे में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया। रानीबहाल (दुमका) निवासी व एक मोटर मैकेनिक का बेटा गंुजन पाल ने अपने माता-पिता के साथ ग्रांट स्टेट मुहल्ला, दुमका में रहकर अपनी पढ़ाई की और शिखर पर पहुँच गया। दिन मंगलवार को स्टेट टाॅपर के रुप में खुद को पाकर वह फूले नहीं समा रहा था। अपनी इस बेजोड़ उपलब्धी का सारा श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों को वह देता है। महंगे प्राईवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को चुनौती देते हुए  टाॅपर छात्र गंुजन पाल ने कहा कि जरुरी नहीं कि महंगे व फीट-फाट वाले स्कूलों में पढ़ने वाले छा़़त्र ही अच्छा कर सकते हैं। उसने कहा मनोयोग से किया गया काम व्यक्ति को उसके लक्ष्य तक अवश्य पहुँचा देता है। यह दिगर बात है कि गंुजन पाल को इस बात का कोई अहसास था कि वह स्टेट टाॅपर के रुप में अपनी पहचान बनाएगा। उसने कहा उसे सिर्फ इस बात का इल्म था कि वह अच्छे अंकों से पास करेगा, किन्तु इतनी बड़ी उपलब्धी हासिल कर वह अपने माता-पिता, गुरुजनों व स्कूल का नाम रौशन करेगा कतई विश्वास न था। विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार जी कहते हैं ’’बच्चे में सबसे बड़ी खासियत थी कि वह अपना क्लास कभी नहीं छोड़ता था। स्पेशल क्लास तो और भी नहीं। इसकी दूसरी सबसे बड़ी खूबी थी वह मनोयोग से पढ़ता था। प्राचार्य अजय कुमार जी इस बात को स्वीकार करते हैं कि उन्हें गंुजन में भावी टाॅपर की संभावना हमेशा दिखलाई पड़ती थी। मालूम हो, झारखण्ड अधिविद्य परिसद् राँची द्वारा जारी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 2017 के परिणाम में $ 2 जिला स्कूल, दुमका के विद्यार्थियों ,ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैट्रिक की परीक्षा में इस विद्यायल से 89..2 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 62. 16 प्रतिशत छात्र सफल रहे। मैट्रिक की परीक्षा में जिला में सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्रों में मेधावी छात्र गुुंजन पाल ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्टेट टाॅपर का खिताब अपने नाम कर लिया। इस विद्यालय में दूसरा सर्वाधिक अंक प्राप्त बनमाली साहा ने  92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। गंुजन पाल ने जहाँ एक ओर 479 अंक प्राप्त किये वहीं बनमाली साहा ने 463 अंक प्राप्त किये। 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रुपक कुमार ने विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। रुपक कुमार ने कुल 461 अंक प्राप्त किये। इस विद्यालय के टाॅप टेन में उत्तम कुमार झा को 89.60 प्रतिशत, शशिकांत पंडित को 88.60 प्रतिशत,  पीयूश सिन्हा को 86.40 प्रतिशत, सनोज मुर्मू को 63.60 प्रतिशत, तनवीर अली को 83.20 प्रतिशत, शिवम शर्मा को 83 पतिशत व विशाल शर्मा को 82.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रौशन कुमार ने प्रथम, 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रकाश मंडल ने द्वितीय व 74.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। $ 2 जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, शिक्षक मो0 अईनुल अंसारी, परीक्षा प्रभारी संजय सिन्हा, डा0 सतयेन्द्र ंिसह, दिलीप झा, नीलाम्बर कुमार साहा व रघुनंदन मंडल ने बिद्यार्थियों की इस उपलब्धी पर उन्हें बधाई दी। प्राचार्य ने कहा गंुजन पाल के पक्ष में गए परिणाम से पूरा विद्यालय परिवार के साथ-साथ उप राजधानी दुमका का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा अब तक के उनके शिक्षकीय कार्य में यह पहला अवसर है जब उनके विद्यालय के एक छात्र ने स्टेट टाॅपर के रुप में अपना परचम लहराया है। उन्होंने कहा $ 2 जिला स्कूल में यदि गंुजन पाल आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता है तो यह विद्यालय खुद को गौरवान्वित महसूस करेगा। उन्होंने कहा इण्टर की पढ़ाई के लिये यह विद्यालय उसका निःशुल्क एडमिशन लेगा। पुस्तकों सहित अन्य तमाम तरह की सुविधाएँ विद्यालय की ओर से उपलब्घ करायी जाऐगी। इसी विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा में 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रौशन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्टर स्तरीय $ 2 नेशनल उच्च विद्यालय, दुमका के माध्यमिक परीक्षा में प्रथम दस विद्यार्थियों में सरोज कुमार मंडल ने 426 अंक प्राप्त किये। राजीव नयन ने 415 अंक, प्रशान्त कुमार मंडल ने 412, उज्जवल मुर्मू ने 409, अमन अंसारी ने 407, जयन्त कुमार ने 402, प्रदीप शर्मा ने 401, संजीत टुडू ने 398, निवास कुमार ने 396 व सौरभ कुमार ने 395 अंक प्राप्त किये। आईएससी में जूही कुमारी ने 403, प्रकाश यादव ने 401, मौसम मिश्रा ने 391, चंदन शर्मा ने 387, साक्षी भारती ने 386, भावना भारती ने 386, मकसूद अंसारी ने 385, सोम सोरेन ने 380, सुधा रानी ने 380 अंक प्राप्त किये। टिंकु कुमार गुप्ता दसवें स्थान पर रहे। 

दुमका : भारतीय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर लोगों ने दी बधाई

$
0
0
all-india-kisan-andolan-president
पिछले 20 वर्षों से विभिन्न समाजिक क्षेत्रों में सक्रिय अमरेन्द्र कुमार यादव को भारतीय किसान आंदोलन का प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) नियुक्त किया गया है। भाकिआ के राष्ट्रीय महासचिव संदीप भारद्वाज ने पत्र भेज कर श्री यादव को इसकी जानकारी दी। नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व एमपी कैलाश यादव, उपाध्यक्ष नीरज यादव,  आईटी प्रभारी बॉलीवुड के असिस्टेंट डायरेक्टर राकेश शर्मा सहित संरक्षक मंडली के अन्ना हजारे, मेघा पाठकर, अरुंधति राय व अन्य जुड़े पदाधिकारियों-समाजसेवियों का आभार प्रकट किया है। भारतीय किसान आंदोलन को देशहित, जनहित, युवा, गरीब, किसान व  महिलाओं के सम्मान हित में कार्य करने का संकल्प लेते हुए श्री यादव ने कहा कि किसानों की समाजिक व आर्थिक लड़ाई मिल कर लड़ने एवं प्रदेश के दलित, पिछड़े, अति पिछड़े, कमजोर व असहाय किसानों की आवाज बनेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में किसान आंदोलन खड़ा करने का श्रेय स्वामी सहजानंद सरस्वती को जाता है। उन्होंने अंग्रजी दासता के खिलाफ किसानों को जमींदारों के शोषण से मुक्त करा कर आंदोलन की शुरुआत की थी।  स्वामी दयानन्द सरस्वती ने रोटी को ही भगवान कहा और किसानों को भगवान से बढ़कर बताया। श्री यादव के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर गौरव मिश्रा, असलम परवेज, लक्ष्मण पासवान, शम्भू प्रसाद यादव, प्रवीर कुमार वर्मा, जीतेश कुमार दास, राधा हरिजन, निर्मला देवी, विमला रानी मरांडी, सुबोध यादव, राजेश यादव, पंकज यादव, रामसुंदर पंडित, कंचन यादव व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया। उपरोक्त ने उम्मीद जतायी कि सौंपी गई जिम्मेवारी को वे बखूबी निभाऐगें।

मधुबनी : रखवारी गाव निवासी प्रवीण कुमार इंटर में जिले में सातवां स्थान पर

$
0
0
pravin-kumar-7th-in-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढ़ी।( मोo आलम अंसारी ) प्रखंड के रखवारी गाव निवासी  प्रवीण कुमार इंटर विज्ञान संकाय में 379 अंक लाकर जिला में सातवा व् अंधराठाढी प्रखंड में पहला स्थान हासिल किया है। स्थानीय नेनाद्त्त जनता महाविद्यालय के छात्र हैं। आइ आई टी परीक्षा भी पास हो चूका है उनका रैंक 35769 हैं। सिभिल ट्रेड से आइ आइ टी करने की  मंसा है। उनके पिता बिरेन्द्र प्रसाद साधारण किसान है । खेती -वारी के अलावे किताब दुकान करता है। माँ सुधिरा देवी हॉउस वाइफ हैं।प्रवीन तीन भाई बहनों में मझले है। बड़ी बहन स्नातक प्रथम खंड उतीर्ण हैं। छोटे भाई मैट्रिक के छात्र हैं।

काबुल में बम विस्फोट में 64 लोगों की मौत

$
0
0
kabul-blast-64-dead
काबुल, 31 मई, काबुल के राजनयिक इलाके में आज हुए शक्तिशाली विस्फोट में मरने वालों का आंकड़ा 64 तक पहुंच गया। विस्फोट में घायल 320 लोगों में महिलाएं और बच्चे भी हैं। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि फिदायीन हमलावर ने जानबाक स्क्वेयर पर सुबह लगभग साढ़े आठ बजे विस्फोटकों से लदे एक वाहन में विस्फोट कर दिया। बयान में कहा गया, ‘‘50 से अधिक वाहन या तो पूरी तरह नष्ट हो गए या फिर क्षतिग्रस्त हो गए।’’

मोदी सरकार ने माना बोस की मृत्यु 1945 में हुई

$
0
0
government-answer-bose-died-in-plane-crash-in-1945
नयी दिल्ली-कोलकाता, 31 मई, नेताजी की मौत से जुड़े विवाद के बीच सरकार ने आज कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 1945 में एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था। वहीं नेताजी के परपोते और भाजपा नेता चंद्र बोस ने नेताजी के निधन पर केंद्र सरकार के बयान को खारिज करते हुये उनके लापता होने के पीछे के सच का पता लगाने के लिये विशेष जांच दल गठित करने की मांग की है। उधर कांग्रेस ने राजग सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि वह फिर से इतिहास लिखने की कोशिश कर रही है। कोलकाता के एक निवासी द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में गृह मंत्रालय ने कहा कि नेताजी की मौत की जांच करने वाली विभिन्न समितियों की रिपोर्ट पर विचार करने के बाद सरकार इस नतीजे पर पहुंची है कि नेताजी की मौत विमान हादसे में हुई । बहुत से लोगों का मानना था कि नेताजी इस हादसे में बच गये थे। मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा कि शाहनवाज समिति, न्यायमूर्ति जीडी खोसला आयोग और न्यायमूर्ति मुखर्जी जांच आयोग की रिपोर्ट पर विचार के बाद सरकार इस नतीजे पर पहुंची कि विमान हादसे में उनकी मौत हो गई थी। उसने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि 1897 में पैदा हुये बोस ‘गुमनामी बाबा’ के भेष में रहे। मंत्रालय के जवाब में कहा गया, ‘‘मुखर्जी आयोग इस नतीजे पर पहुंचा कि गुमनामी बाबा: भगवानजी नेताजी सुभाष चंद्र बोस नहीं थे।’’ गृह मंत्रालय की वेबसाइट एमएचए.एनआईसी.आईएन और मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट की पृष्ठ संख्या 114-122 पर गुमनामी बाबा और भगवानजी के बारे में जानकारी उपलब्ध है।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images