Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

परिवार की उन्नति के लिए बेटियों का सर्वांगीण विकास जरूरी : कुशवाहा

$
0
0
daughter-development-importnt-kushwaha
डेहरी ऑन सोन 04 जुलाई, केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने महिला शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए आज कहा कि परिवार की उन्नति के लिए बेटियों का सर्वांगीण विकास जरूरी है। श्री कुशवाहा ने डालमियानगर स्थित अल्पसंख्यक बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने महिला शिक्षा को केन्द्र में रखकर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना चलाई है। उन्होंने कहा कि घर की बेटियां जितना परिवार को महसूस करती है, बेटे नहीं करते। समाज को भी बेटियों का महत्व समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों के अध्ययन के लिए जो भी जरूरी होगा उसे पूरा किया जायेगा। केन्द्रीय मंत्री ने कटार में होनहार छात्रा मनसा की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटना समाज के लिए कलंक है। उन्होंने छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा, “बेटिया तुम हिम्मत से काम करो, पढ़ाई में आगे बढ़ो। कठिनाइयां आएंगी पर आगे बढ़कर समाज को बताना है कि इस तरह के दरिंदों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।”


शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने को लेकर गोड्डा के उपायुक्त को नोटिस

$
0
0
notice-to-godda-dc
रांची 04 जुलाई, मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों के समाधान में बरती जा रही लापरवाही को लेकर गोड्डा के उपायुक्त को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने आज यहां सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह से शिकायतों के समाधान करने में गोड्डा का प्रदर्शन बेहतर नहीं है। प्रदर्शन में सुधार के लिए मोहलत देने के बावजूद गंभीरता नहीं दिखाई गई। इसी को लेकर गोड्डा के उपायुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। श्री वर्णवाल ने इसके अलावा मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के नोडल पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोडल अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा के दौरान अनुपस्थित थे। वहीं, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के नोडल पदाधिकारी को शिकायतों का त्वरित समाधान कराकर प्रदर्शन में सुधार करने को कहा गया। पूर्वी सिंहभूम एवं पलामू जिले के नोडल पदाधिकारी को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए सप्ताहभर की मोहलत दी गई है। 

बिहार : कॉल सेंटर से ठगी करने वाले तीन हाईटेक जालसाज गिरफ्तार

$
0
0
call-center-hitech-fraud-arrested-in-patna
पटना 04 जुलाई, बिहार में राजधानी पटना से संचालित एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने तीन हाईटेक जालसाजों को गिरफ्तार किया है।  वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा इलाके में एक कॉल सेंटर बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा था। गिरोह के हाईटेक जालसाज एक वेबसाइट से डाटा लेकर जन्मतिथि समेत अन्य तरह की डेटा में गड़बड़ी बताकर ठीक करने के बहाने अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीयों को झांसे में लेकर छह सौ डॉलर से लेकर एक हजार डॉलर (करीब 65,000 रुपये) की मांग करते थे। उन्होंने बताया कि जालसाज वेस्टर्न यूनियन के माध्यम से ट्रांजेक्शन करते थे। श्री महाराज ने बताया कि इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राकेश कुमार दूबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिनमें कई तकनीकी जानकारी रखने वाले अधिकारियों को भी शामिल किया गया। विशेष टीम ने गोपनीय तरीके से गिरोह की जानकारी जुटानी शुरु की। इसी दौरान पता चला कि पाटलिपुत्रा थाना के चन्द्रावती इन्कलेव में ऑल वायस टेक कम्युनिकेशन प्राईवेट लिमिटेड के मालिक अशीष कुमार इस कॉल सेंटर को संचालित कर रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉल सेंटर पर छापेमारी कर आशीष गुप्ता को शराब का सेवन करते हुए गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान कॉल सेंटर से 11 कम्प्यूटर समेत अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के क्रम में आशीष ने पूरे मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि इस सेंटर के माध्यम से डेटा वेंडरों से संपर्क कर वह प्रवासी भारतीयों को कॉल कर खुद को आव्रजन विभाग का अधिकारी बताता था। इस दौरान लोगों को उनके यात्रा के दौरान जन्मतिथि समेत अन्य तरह की डेटा में गड़बड़ी होने का धौंस दिखाकर उसे ठीक करने के एवज में डॉलर की मांग की जाती थी। श्री महाराज ने बताया कि आशीष की निशानदेही पर एक अन्य कॉल सेंटर में छापेमारी कर प्रबंधक रवीन्द्र कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान कॉल सेंटर से 23 कंप्यूटर के अलावा अन्य सामान जब्त किये गये हैं। पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के बाद गिरोह में शामिल युवक विक्रांत को गिरफ्तार किया गया है। 

जम्मू कश्मीर विस अध्यक्ष ने मीडिया से मांगी माफी, खत्म हुआ बहिष्कार

$
0
0
media-ends-j-k-assembly-boycott-after-speaker-apologises
श्रीनगर, 04 जुलाई, जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता की ओर से मीडिया से माफी मांग लिये जाने के बाद मीडियाकर्मियों ने आज सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का निर्णय वापस ले लिया। राज्य में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू किये जाने के मुद्दे पर विधानसभा और विधान परिषद का चार दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया था। इस सत्र को कवर करने वाले पत्रकारों को राज्य सरकार ने कैमरों और मोबाइल फोन को सदन के अन्दर ले जाने की अनुमति नहीं दी जिसके खिलाफ संपूर्ण मीडिया ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। सरकार ने मीडियाकर्मियों के बहिष्कार को देखते हुए उन्हें मोबाइल फोन और कैमरों के साथ सदन में जाने की अनुमति दे दी। इसके बावजूद मीडियाकर्मी सदन में नहीं लौटे और अध्यक्ष से मिलने की मांग की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे मुलाकात करके माफी मांगी और आश्वासन दिया कि मीडिया पर दोबारा ऐसी रोक नहीं लगायी जाएगी। इससे पहले आज नेशनल कांफ्रेंस समेत विपक्षी पार्टियों के सदस्य मीडिया पर प्रतिबंध लगाये जाने के लिए गठबंधन सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए देखे गये। विपक्षी सदस्यों ने पूछा,“ प्रेस कहां है।” इसके बाद मीडियाकर्मियों ने दोनों सदनों की कार्यवाहियों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया और स्थानीय,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों के मीडियाकर्मियों ने प्रेस गैलरी से बाहर निकल गये। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री अब्दुल रहमान वीरी और सूचना मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली ने विधानसभा के बाहर मीडियाकर्मियों से मिलकर उनसे बहिष्कार का निर्णय वापस लेने का अनुरोध किया। उन्हाेंने कहा कि सरकार ने वीडियो कैमरे, कैमरे और मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दे दी है लिहाजा मीडियाकर्मियों को बहिष्कार खत्म कर देना चाहिए।

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की अधिसूचना जारी

$
0
0
notification-for-the-election-of-vice-president
नयी दिल्ली 04 जुलाई, चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी कर दी। उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जुलायी है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 19 जुलाई को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 जुलाई है और मतदान पांच अगस्त को होगा। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव शमशेर के शरीफ निर्वाचन अधिकारी बनाये गए हैं। राज्यसभा सचिवालय में अतिरिक्त सचिव मुकुल पाण्डेय और संयुक्त सचिव रोहतास सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। नामांकन पत्र संसद भवन के कमरा संख्या 29 में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक भरे जायेंगे। उम्मीदवारों को नामांकन पत्र भरते समय अपना मतदाता पत्र और 15 हजार जमानत की राशि भी जमा करनी होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की सूचना उम्मीदवार को लिखित तौर पर देनी होगा अथवा उम्मीदवार की ओर से उसका कोई प्रस्तावक या अनुमोदक भी सुचना दे सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा: नोट बदलने का एक मौका दिया जा सकता है क्या

$
0
0
supreme-court-asked-can-there-be-a-chance-to-change-the-note
नयी दिल्ली, 04 जुलाई, उच्चतम न्यायालय ने आज केंद्र सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक से आज यह जानना चाहा कि क्या 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बदलने के लिए एक अवसर दिया जा सकता है? मुख्य न्यायाधीश जे एस केहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने पूछा कि अपना नोट न बदल पाने के संदर्भ में उचित कारण देने वालों को क्या एक और मौका दिया जा सकता है? न्यायालय ने इस बाबत दो सप्ताह के भीतर जवाब देने का निर्देश देते हुए कहा, “आपने (केंद्र ने) ऐसे लोगों को एक मौका उपलब्ध कराने का वादा किया था। आप अपनी जुबान से पीछे नहीं हट सकते।” केंद्र सरकार ने इस बाबत सुनवाई की अगली तारीख 18 जुलाई तक जवाबी हलफनामा दायर करने की बात कहीं। न्यायमूर्ति केहर ने सुनवाई के दौरान कहा कि यदि कोई व्यक्ति यह साबित कर देता है कि उसे 31 दिसम्बर तक अपने पैसे बदलने में वास्तविक समस्या थी, तो उन्हें एक मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “आप (केंद्र) उचित तरीके से की गयी किसी व्यक्ति की कमाई को यों ही बेकार नहीं जाने दे सकते।” इस पर सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार अलग-अलग मामलों के संदर्भ में विचार करने को तैयार है, लेकिन न्यायालय को हर किसी को नोट बदलने का मौका उपलब्ध कराने के लिए निर्देश नहीं देना चाहिए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत वर्ष आठ नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा की थी और लोगों को 31 दिसम्बर तक नोट बदलने का मौका दिया था।

राष्ट्रपति चुने जाने पर राजनीति से ऊपर उठकर करूंगा काम : कोविंद

$
0
0
if-elected-will-work-without-any-political-affiliations---kovind
हैदराबाद, 04 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद ने आज कहा कि यदि वह राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो राजनीति से ऊपर उठकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे। श्री कोविंद ने यहां तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसदों, विधायकों और नेताओं की बैठक काे संबोधित करते हुए यह बात कही। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दौरे पर आए श्री काेविंद ने कहा कि बिहार के राज्यपाल के पद पर रहते हुए भी उन्होंने बिना किसी राजनीतिक झुकाव के अपने कर्त्तव्यों का पालन किया। इस बैठक में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के अलावा केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू और बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद थे। इससे पहले आज यहां पहुंचे श्री कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा, तेलुगु देशम पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस के विधायकों और नेताओं से मुलाकात की। गौरतलब है कि दोनों तेलुगु भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दल टीआरएस और टीडीपी ने पहले ही राष्ट्रपति चुनाव में श्री कोविंद को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। श्री कोविंद ने कहा कि कई महान एवं उत्कृष्ट व्यक्तित्व वाले लोग राष्ट्रपति के पद पर रहे हैं। श्री कोविंद ने कहा कि वह राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रपति पद की गरिमा को बनाए रखने का पूरा प्रयास करेंगे। राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार के रूप में श्री काेविंद के नाम की घोषणा होने के बाद टीआरएस ने उनको समर्थन देने की घोषणा कर दी थी। इसके लिए श्री कोविंद ने श्री राव को धन्यवाद भी दिया। श्री कोविंद को समर्थन देने के लिए श्री वेंकैया नायडू ने भाजपा की ओर से श्री राव को धन्यवाद दिया। गरीब परिवार में जन्में श्री कोविंद इससे पहले बिहार के राज्यपाल के पद पर रह चुके हैं। श्री काेविंद दो बार राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा वह उच्चतम न्यायालय में वकील भी रह चुके हैं।

मोदी की विदेश यात्राओं से देश को लाभ नहीं : कांग्रेस

$
0
0
no-benifit-by-modi-tour-congress
नयी दिल्ली, 04 जुलाई, कांग्रेस ने विदेश यात्राओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज जमकर हमला करते हुए आज कहा कि उनकी ताबड़तोड़ यात्राओं से देश को कोई लाभ नहीं हो रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि श्री मोदी लगातार विदेश दौरे पर हैं लेकिन उनकी यात्रा से देश को लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी की विदेश यात्राओं का फिलहाल कहीं कोई लाभ दिखायी नहीं दे रहा है। श्री माकन ने कहा कि प्रधानमंत्री अब तक पांच दर्जन से अधिक विदेश यात्राएं कर चुके हैं लेकिन इन यात्राओं से देश की जनता को कोई लाभ मिला है यह नजर नहीं आ रहा है। सिर्फ टेलीविजन चैनलों पर ही ‘मोदी मोदी’ नारों के साथ प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं को देखा जा रहा है। इन यात्राओं से देश का कितना फायदा हुअा है यह तो समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल कोई लाभ नजर नहीं आ रहा है। श्री मोदी आज दोपहर इजरायल एवं जर्मनी के हैम्बर्ग में जी-20 की बैठक में भाग लेने पांच दिनों की विदेश यात्रा पर रवाना हुए हैं। इससे पहले पर 25-26 जून को अमेरिका की यात्रा पर गये थे। 


भारतीय उच्चायोग में पहली बार साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन।

$
0
0
litreture-meet-in-ambassy-london
भारतीय उच्चायोग के वर्तमान हिन्दी एवं संस्कृति अधिकारी श्री तरुण कुमार ने एक नई शुरूआत करते हुए भारतीय उच्चायोग में एक साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो. विनीता सिन्हा (अंग्रेज़ी विभाग) एवं डॉ. रेखा सेठी (एसोसिएट प्रोफ़ेसर - हिन्दी) ने विशेष तौर से भाग लिया। गोष्ठी के विषय थे "साहित्य में जेण्डर की अवधारणा"एवं "साहित्य की वाचिक परम्परा"।  डॉ. सेठी ने जेण्डर की अवधारणा पर अपनी बात रखी और प्रो. सिन्हा ने वाचिक परम्परा पर।  कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ मीडियाकर्मी श्री कैलाश बुधवार ने की और संचालन स्वयं मैनें यानि कि तेजेन्द्र शर्मा ने। तरुण कुमार  जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में प्रो. श्याम मनोहर पाण्डेय, मोहन राणा (बाथ), डॉ अरुणा अजितसरिया (एमबीई), शिखा वार्ष्णेय, एवं उषा राजे सक्सेना ने आमंत्रित अतिथियों के सामने ख़ासे महत्वपूर्ण सवाल रखे। संचालक के रूप में मैनें स्वयं भी प्रो. सिन्हा एवं प्रो. सेठी से सवाल किये। कुल मिला कर कार्यक्रम सफल रहा और सभी का मानना था कि  उच्चायोग को भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों का आयोजन भी करते रहना चाहिये।

मिथिला की संस्कृति का रंगमंच सौराठ सभा का जीर्णोद्दार

$
0
0
saurath sabha, सौराठ सभा
बिहार के मिथिलांचल मे इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध एवं एतिहासिक सौराठ सभा, जो मधुबनी जिला मुख्यालय से लगभग 5 कि0 मी0 की दूरी पर अवस्थित है, में अद्भुत रौनकता एक लम्बे अर्से बाद देखने को मिला और इस रौनकता के अन्दर सम्पूर्ण मिथिला में आई वैचारिक जागृति एवं अपने संास्कृतिक धरोहर के प्रति इनका आकर्षण स्पष्ट रुप से झलक उठा। इस जागृति को लाने में, सौराठ सभा के पुर्नउत्थान या यू कहे कि जीर्णोद्दार में मिथिलालोक फाउन्डेशन के चैयरमैन डा0 बीरबल झा की भूमिका महत्ती रही है। इस वर्ष के आरम्भ से ही इन्होने ‘‘चलू सौराठ सभा अभियान’’ का सफल संचालन एवं स्वरचित गीत ‘‘प्रीतम नेने चलू हमरो सौराठ सभा’’ जिसको स्वरबद्ध किया गायिका ज्योति मिश्रा ने, के माध्यम से इस सभा की गरिमा का बखान कर इसे जन-जन तक पहुचाया।


जैसा कि हम सभी जानते है, विवाह संस्कार एक बडा़ ही पवित्र संस्कार है, एवं इससे संस्कारित होने के उपरान्त ही मनुष्य (नर-नारी) अपने वंश परम्परा को आगे बढ़ाता है। यह अपने परिवार के निर्माण हेतू एक सामाजिक स्वीकृति है, सृष्टि क्रम को आगे बढ़ाने की एक व्यवस्था है। आज जिस सामूहिक विवाह प्रचलन को हम भारत के विभिन्न प्रदेशो एवं सम्प्रदायो मे देखते है, इसकी महत्ता को समझकर मिथिला विभूतियो ने अपने समाज में सैराठ सभा के रुप में आदिकाल में ही इसे प्रतिष्ठित कर रखा था। इसबार सभागाछी में 365 जोड़ी शादियाँ तय हुई, जो कि एक रिकार्ड है। सभा का उद्घाटन कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सर्वनारायण झा ने की। श्री झा ने 700 साल पुरानी वैवाहिक पंजीकरण व्यवस्था के डिजिटाइजेशन की वकालत भी की।

मिथिलालोक फाउन्डेशन के चैयरमैन डा0 झा ने कहा कि मिथिला इस पावन-पुनीत वसुधा पर एक क्षेत्र ही नही अपितु एक जीवन दर्शन है, जगत् जननी सीता की जन्म भूमि एवं भगवान श्री राम के विवाहोत्सव की गरिमा से मंडित यह धरा-क्षेत्र सम्पूर्ण विश्व मानव समुदाय को जिन्दगी जीना सिखाती है, यहाँ विपन्नता में सम्पन्नता है, उन्होने आगे कहा कि जीवन मे विवाह संस्था को मजबूत कर ही समाज को सुदृढ़ किया जा सकता है। विवाह-विच्छेद का अनुपात विश्व के अन्य क्षेत्रो की तुलना में यहाँ नगण्य है, और यही हमारी विशिष्टता है। डा0 झा ने जहाँ एक ओर सौराठ सभा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए एक पत्र लिख कर केन्द्र सरकार से माग की है, वही बिहार सरकार से यहाँ एक बहुउद्देशीय भवन बनाने की भी माँग की है।

नौ दिवसीय सौराठ सभा (25 जून से 3 जुलाई 2017) में प्रत्येक दिन अनूठे कार्यक्रम हुए। 28 जून के कार्यक्रम में 8वी सदी के मिथिला विभूति पं0 मंडन मिश्र एवं आदि गुरु शंकराचार्य के बीच हुए शास्त्रार्थ के दृश्य को पुनर्जिवीत करने का प्रयास काफी उल्लेखनीय है, जिसमे संस्कृत के दिग्गज विद्वानो  के संग मधुबनी के जिलाधिकारी श्री श्रीसत कपील अशोक, सभा के पंजीकारो के संग चटाई पर बैठे नजर आए। सभा मे महिलाओ की भागीदारी भी सराहनीय थी। स्थानीय समाचार पत्रो में सभा से जुड़ी खबरो को इस बार प्रमुखता से छापा गया एवं शोसल मिडिया पर भी यह छाया रहा। अंत में, सौराठ सभा में नवजीवन संचार को और भी अधिक उल्लास के साथ आगे बढ़ाते हुए डा0 झा ने कहा कि भविष्य में सीतास्वयंवर की परम्परा को सभा में पुनर्जीवित करेंगे एवं इस सभा में वर-वधू दोनो की उपस्थिति से दहेज मुक्त समाज का निर्माण होगा। इसे हाईटेक बनाने पर भी इन्होने बल दिया।

मधुबनी जिला प्रशासन शहर की नारकियता के लिए गंभीर

$
0
0
madhubani-officials-serious-on-madhubani-kanal-jam
मधुबनी : सदर अस्पताल में लगातार हो रहे जल जमाव को जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है. सदर अस्पताल कर्मी व आने वाले मरीजों को इस परेशानी से निजात दिलाने के दिशा में जिला पदाधिकारी व विभाग ने कवायद शुरू कर दिया है. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, पटना से ड्रेनेज के आये अभियंता व एसडीओ अभिलाषा नारायण शर्मा ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया व जल निकासी को लेकर व्यापक योजना बनाने का निर्देश दिया. मास्टर प्लान के तहत होगा जल समस्या का निदान. सदर अस्पताल के जल समस्या से निजात के लिए मास्टर प्लान बनाया जायेगा. जिसके तहत ड्रेनेज सिस्टम के द्वारा जल निकासी का प्लान बनाया जायेगा. सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डो में डीएम ने स्वयं जल जमाव की फोटोग्राफी की.  वहीं ड्रेनेज के अभियंता ने जल निकासी के लिये संभावित नालों, जगहों व ड्रेनेज सिस्टम लगाने को ले व्यापक तौर पर पूरे परिसर का निरीक्षण भी किया. हालांकि  अस्पताल परिसर में जल जमाव होने के कारण इसमें अधिकारियों को परेशानी भी हुई. 


अन्य वार्डों का भी लिया जायजा. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल का मुख्य परिसर, इएनटी, टीबी, कालाजार वार्ड, डीआईओ कार्यालय, जिला दवा भंडार का भी निरीक्षण किया.  ज्ञात हो कि जल निकासी नहीं होने के कारण पूरे परिसर में जल-जमाव की समस्या है. अस्पताल परिसर के जल निकासी को लेकर डीएम काफी गंभीर है. इससे पूर्व भी डीएम ने सदर अस्पताल के निरीक्षण क्रम में जल-जमाव की समस्या से रू ब रू हुए थे और उन्होंने इसके समस्या का समुचित निदान के लिए आश्वासन भी दिया था. बारिश होने के कारण इन दिनों सदर अस्पताल के पूरे परिसर में जल जमाव है. ओपीडी आने जाने वाले मरीजों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं सीएस को भी अपने कार्यालय में जाने में दिक्कत हो रहा है. इसी प्रकार एएनएम स्कूल परिसर में भी जल जमाव है.  इधर, जल जमाव के कारण सदर अस्पताल में कचड़ा व अन्य अपशिष्ट पदार्थ के सड़ने से सरांध निकल रहा है. जिससे लोगों को रहने में भी दिक्कत हो रही है.  

वायुसेना का हेलीकाॅप्टर असम में लापता

$
0
0
iaf-chopper-missing-in-assam
तेजपुर/ नयी दिल्ली, 04 जुलाई, अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ राहत कार्य में तैनात भारतीय वायु सेना का एक हेलीकाॅप्टर आज असम में लापता हो गया। हेलीकाॅप्टर पर पायलट सहित तीन वायुसेना कर्मी सवार थे, जिनका अभी कुछ पता नहीं चला है। सोनितपुर उपायुक्त एम. के. डेका ने बताया कि हेलीकाप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर और पापुम पारा जिले के सागली इलाके में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए सलोनीबाड़ी से सुबह उड़ान भरी थी। दोपहर बाद तीन बजकर पचास मिनट पर हेलीकाॅप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उस समय संपर्क टूट गया , जब वह वापसी में सोनितपुर जिले के ऊपर से गुजर रहा था। उन्होंने बताया कि लापता हेलीकाॅप्टर को ढूंढने के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत स्तर से लेकर सभी मैदानी स्तर के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। इस दौरान एक अन्य घटना में सीमा सुरक्षा बल के एमआई -17 हेलीकाप्टर को खराब मौसम के कारण अरुणाचल प्रदेश के ही ईटानगर के निकट एक खेत में आपात स्थिति में उतारना पड़ा। इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू समेत आठ लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। श्री रिजिजू ने घटना के बाद ट्वीट करके यह जानकारी दी । घटना के बाद श्री रिजिजू ने ट्वीट करके कहा , मौसम काफी खराब है। मैं सुरक्षित हूं। भगवान और अनुभवी पायलट का शुक्रिया।’ उन्होंने कहा कि वायु सेना के लापता हेलीकाॅप्टर की तलाश में पूरा राज्य प्रशासन जुटा हुआ है।

इजरायल में नेतन्याहू ने किया मोदी का भव्य स्वागत, इसे ऐतिहासिक दिन बताया

$
0
0
netanyahu-welcomes-modi-in-a-grand-way
तेल अवीव 04 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इजरायल की ऐतिहासिक यात्रा पर आज यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोटोकॉल तोड़ कर गर्मजोशी से उनकी अगवानी की और कहा कि इजरायल के लोग 70 वर्ष से भारतीय प्रधानमंत्री की प्रतीक्षा कर रहे थे। श्री मोदी इजरायल की तीन दिन की यात्रा पर अपराह्न तेल अवीव पहुंचे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली इजरायल यात्रा है। बेन गुरियन हवाई अड्डे पर विमान से उतरते ही श्री नेतन्याहू ने बहुत गर्मजोशी से श्री मोदी का हाथ थाम लिया और उनसे गले मिले। फिर दोनों नेताओं को इजरायली सेना की टुकड़ी ने सलामी दी और दोनों देशों की राष्ट्रगान की धुन बजायी। मेज़बान प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे पर ही बने एक पंडाल में श्री मोदी का स्वागत करते हुए हिन्दी में कहा, “इजरायल में आपका स्वागत है मेरे दोस्त”। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है। इजरायल सत्तर साल से भारतीय प्रधानमंत्री की प्रतीक्षा कर रहा था। श्री नेतन्याहू ने कहा, “हम भारत से प्रेम करते हैं, अापकी संस्कृति, इतिहास, लोकतंत्र और प्रगति के लिये प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं।” उन्होंने भारत एवं इजरायल को स्वाभाविक मित्र बताते हुए सहयोग का नया सूत्र गढ़ा। ‘आई स्क्वायर’ यानी भारत एवं इजरायल और ‘टी स्क्वायर’ प्रतिभा एवं प्रौद्योगिकी’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दृढ़ विश्वास है कि हमारे जनजीवन के ये समीकरण हमारी साझेदारी की सफलता तय करेंगे। हमारे लोगों की प्रतिभा से हम बहुत बेहतर कर सकते हैं। इजरायली प्रधानमंत्री ने श्री मोदी को विश्व का एक महान नेता बताते हुए कहा, “ आप भारत के महान नेता हैं और विश्व के महान नेता हैं। ” उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच एक दूसरे के प्रति लगाव है और दोनों देश तेजी से अागे बढ़ रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि श्री मोदी ने उनसे पहली मुलाकात के दौरान कहा था कि दोनों देशों के संबंधों के लिए आसमान एक सीमा है ,लेकिन आज वे कहना चाहते हैं कि इसके लिए आसमान की सीमा नहीं है , क्योंकि दोनों देश अंतरिक्ष में भी सहयोग कर रहे हैं।

चीन में गैस पाइपलाइन में विस्फोट, 05 मरे, 89 घायल

$
0
0
china-gas-pipeline-blast-05-killed-89-injured
शंघाई. 05 जुलाई, चीन के उत्तरपूर्व क्षेत्र में एक गैस पाइपलाइन में विस्फोट हाेने से पांच लोगों की मौत हो गयी और 89 अन्य घायल हो गये। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने आज अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस सप्ताह इस तरह की यह दूसरी घटना हुई है। यह विस्फोट कल जिलिन प्रांत के शोंगयुआन शहर में हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। विस्फोट के कारण निकटवर्ती अस्पताल के मरीज और कर्मचारी प्रभावित हुए है। पाइपलाइन के मालिक का नाम नहीं दिया गया हैं। इस संबंध में हालांकि विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है और इस घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।

उ. काेरिया ने किया परमाणु मिसाइल परीक्षण

$
0
0
n-kereiya-nuclear-missile-test
सोल 05 जुलाई, उत्तर कोरिया ने आज दावा किया कि उसका अंतर महादेशीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) बड़े परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। देश की सरकरी संवाद समिति केसीएनए के मुताबिक उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि इस सफल परीक्षण ने उनके देश ने रणनीतिक हथियारों की क्षमता पूरी कर ली है जिसमें परमाणु और हाइड्रोजन बम और आईसीबीएम शामिल हैं। किम ने कहा कि प्योंगयांग अमेरिका के साथ उन हथियारों को छोड़ने के लिए तब तक बातचीत नहीं करेगा जब तक वाशिंगटन उत्तर कोरिया के खिलाफ अपनी शत्रुतापूर्ण नीति को त्याग नहीं देता। उन्होंने कहा, “ हमारें अधिकारियों, वैज्ञानिकों और तकनीशियनों से अमेरिका नाराज होगा ... क्योंकि उन्होंने उसके ‘स्वतंत्रता दिवस’ पर यह ‘उपहार’ दिया है।


त्रिपाठी ने राजनाथ से की बात,ममता के रवैये पर जतायी हैरानी

$
0
0
tripathi-talked-to-rajnath-wondering-about-mamta-s-attitude
नयी दिल्ली/कोलकाता.05 जुलाई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों के बाद राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात करके इन आरोपों पर हैरानी जतायी है। सूत्रों ने बताया कि श्री त्रिपाठी ने श्री सिंह से बात करके उन्हें बताया कि वह मुख्यमंत्री के आरोपों से आश्चर्यचकित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का रवैया और भाषा शैली हैरान करने वाली है। कोलकाता में राजभवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है,“ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कल मुख्यमंत्री द्वारा इस्तेमाल की गयी भाषा और उनके रवैये पर राज्यपाल आश्चर्यचकित है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच बातचीत सामान्यत: गोपनीय होती है और किसी से भी इसका खुलासा किये जाने की उम्मीद नहीं होती।” आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल संवैधानिक पद से बंधे रहने के कारण राज्य के मामलों में मूक दर्शक नहीं बने रह सकते है। मीडिया रिपोर्टो के अनुसार सुश्री बनर्जी ने कल राज्यपाल की निंदा करते हुए आरोप लगाया था कि राज्यपाल ने उन्हें धमकी दी हैं। उन्होंने कहा था,“राज्यपाल ने मुझे फोन पर धमकी दी है। राज्यपाल संवैधानिक पद पर होने के बावजूद भाजपा के पक्ष में बाेल रहे है। मैंने उनसे कह दिया है कि वह इस तरह से बात नहीं कर सकते है।” मुख्यमंत्री के इन आरोपों के कुछ ही देर बाद राजभवन से यह बयान जारी हुआ।

बदुरिया हिंसा: अहलूवालिया ने प्रशासनिक ढिलाई की निंदा की

$
0
0
baduria-violence-ahluwalia-administrative-slowdown-condemnation
नयी दिल्ली 05 जुलाई, पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग लोकसभा सीट से सांसद एस एस अहलूवालिया ने पश्चिम बंगाल में उत्तरी 24 परगना जिले के बदुरिया में हुई हिंसा को काबू में करने के लिए प्रशासनिक ढिलाई पर रोष जताते हुए आज कहा कि राज्य सरकार दार्जिलिंग हिल्स में सैन्य कार्रवाई के आदेश देने में अधिक तत्पर थी। भारतीय जनता पार्टी के सांसद श्री अहलूवालिया ने यहां यूनीवार्ता से कहा,“ बदुरिया में स्थिति गंभीर है। मैंने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है और उनसे केन्द्रीय हस्तक्षेप तथा जरूरत होने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को मौके पर भेजने का आग्रह किया है।” संसदीय मामले और केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री अहलूवालिया ने कहा कि वह बदुरिया क्षेत्र में विकास की गति को बनाये रखेंगे। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग में सैन्य तैनाती पर बहुत तत्परता दिखायी गयी जहां लोग भाषा मुद्दे पर विरोध कर रहे थे लेकिन यहां ऐसी मुस्तैदी नहीं दिखायी गयी। सूत्रों ने यहां बताया कि फेसबुक पर एक ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट को लेकर बसीरहाट अनुमंडल के बदुरिया में कल दो समुदायों के सदस्यों के बीच हिंसा भड़क गई थी। स्थिति पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलाें के लगभग 300 जवानों को वहां भेजा गया। श्री अहलूवालिया ने कहा,“ मैं कल देर रात तक कुछ स्थानीय पुलिस अधिकारियों के संपर्क में था। स्थिति खतरनाक हो सकती थी लेकिन लोगों ने शांति बनाये रखी।” उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों से सतर्कता बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के खिलाफ जो आरोप लगाये है वे दुर्भाग्यपूर्ण है। सुश्री बनर्जी ने कल राज्यपाल की निंदा करते हुए कहा आरोप लगाया था कि राज्यपाल ने उन्हें धमकी दी हैं। उन्होंने कहा था,“राज्यपाल ने मुझे फोन पर धमकी दी है। राज्यपाल संवैधानिक पद पर होने के बावजूद भाजपा के पक्ष में बाेल रहे है। मैंने उनसे कह दिया है कि वह इस तरह से बात नहीं कर सकते है।”

मणिपुर में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित

$
0
0
manipur-flood-life-influence
इम्फाल 05 जुलाई, मणिपुर में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है। अधिकतर क्षेत्रों में पानी भरने तथा भूस्खलन होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन और स्वयं सेवी संस्थाएं बाढ़ प्रभावित लोगों तक सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन बड़े पैमाने पर हुये भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों पर यातायात बाधित है। इस कारण से राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मेें पिछले पांच दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। इस बीच राज्य सरकार ने संकट के समय में ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने के कारण एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाये हुए है। राज्य सरकार ने इसे राज्य आपदा घोषित कर दिया हैं तथा मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने केंद्र सरकार से इसे भीषण आपदा घोषित करने की अपील की है।

वकीलों की हड़ताल के चलते मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्वयं की पैरवी, फैसला सुरक्षित

$
0
0
lawyer-strike-narottam-mishra-lobbying-decision-safe
ग्वालियर, 05 जुलाई, मध्यप्रदेश के जनसंपर्क, संसदीय कार्य और जलसंसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा की ओर से चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ दायर मामले में आज मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ ने सभी पक्षों की ओर से तर्क सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। इसके पहले वकीलों की हड़ताल के चलते श्री मिश्रा ने आज स्वयं अपनी पैरवी की। श्री मिश्रा की ओर से वकील अदालत पहुंचे, लेकिन हड़ताल कर रहे वकीलों ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया, जिसके बाद श्री मिश्रा ने आयोग के फैसले के खिलाफ अंतरिम राहत दिए जाने संबंधित याचिका पर स्वयं अपनी पैरवी की। उनके खिलाफ चुनाव अायोग में याचिका दायर करने वाले राजेंद्र भारती ने भी खुद ही अपना पक्ष रखा। न्यायाधीश विवेक अग्रवाल की पीठ में चुनाव अायोग की ओर से पेश हुए अधिकारियों ने अपना जवाब पेश किया। सभी पक्षों के तर्क सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। श्री मिश्रा ने आयोग द्वारा उनकी सदस्यता अयोग्य घोषित किए जाने के फैसले के खिलाफ 27 जून को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ में याचिका दाखिल की थी। श्री मिश्रा के पास आयोग के फैसले के खिलाफ अदालत में जाने का विकल्प खुला था। चुनाव आयोग ने श्री मिश्रा को चुनावी खर्च की गलत जानकारी देने के मामले में विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित करते हुए उनके तीन साल तक चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी है। उनके विरुद्ध कांग्रेस के राजेन्द्र भारती ने 2009 में आयोग के समक्ष एक याचिका दायर कर कहा था कि श्री मिश्रा ने 2008 के विधानसभा चुनाव के खर्चे का सही ब्योरा नहीं दिया है।

मोदी ने नेतन्याहू को ऐतिहासिक अवशेष उपहार में दिये

$
0
0
modi-netanyahu-historical-relics-gifts
तेल अवीव/यरूशलम 05 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल रात अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू को केरल से ले जाये गये ऐतिहासिक अवशेषों के दो सेटों के प्रतिरूप उपहार में दिये। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा कि इस भेंट में तांबे की प्लेटों के दो अलग-अलग सेट थे। तांबे की प्लेटों का पहला सेट भारत में कोचीन के यहूदियों की निशानी है। समझा जाता है कि इसमे हिंदू राजा चेरामन पेरूमल द्वारा यहूदी नेता जोसेफ रब्बन को अनुवांशिक आधार पर दिए गए विशेषाधिकारों का वर्णन है। यहूदियों के पारंपरिक दस्तावेजों के अनुसार बाद में जोसेफ रब्बन को शिंगली का राजकुमार बना दिया गया था। तांबे की प्लेटों का दूसरा सेट भारत के साथ यहूदियों के व्यापार के इतिहास का प्राचीन दस्तावेज है। ये प्लेटें स्थानीय हिंदू शासक द्वारा चर्च को दी गयी जमीन और कर संबंधी विशेषाधिकारों के बारे में वर्णन करती हैं। ये प्लेटें कोल्लम से पश्चिमी एशिया के साथ होने वाले व्यापार तथा भारतीय व्यापार संघों के बारे में भी बताती है।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images