Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (27 अप्रैल)

$
0
0
देश में भाजपा को मोदी फोबिया हो गया : वीरभद्र सिंह

शिमला 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।   म्ुाख्यमत्रीं वीरभद्र सिंह ने आशंका व्यक्त की है कि जिस प्रकार देश में आज मोदी का मीडिया प्रचार चल रहा है। कहीं इसका पैसा विदेशों से तो नहीं आ रहा है। भाजपा को यह सपष्ट करना चाहिए कि उसके पास इतना पैसा कहां से आया। चुनाव आयोग को भी इसकी पूरी जानकारी लेनी चाहिए। अगर चुनाव आयोग ऐसा नहीं करता है तो साफ है कि चुनाव आयोग अपना दायित्व सही ढंग से नहीं निभा रहा है। मंडी संसदीय क्षेत्र के बंजार विधानसभा के ठरास, सैंज ,बंजार में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि मोदी के पास प्रचार के लिए इतना धन कहां से आ रहा है। अगर यह पैसा विदेशों से आ रहा तो यह भारत की राजनीति के लिए यह एक बडा खतरा होंगा। यह देश की राजनीती को दूषित करने का भी एक षडयंत्र हो सकता है जो देश के लोकतंत्र के लिए एक बडा खतरा है।मुख्यमत्रीं ने कहा कि हिन्दुस्तान के इतिहास में संभवत यह पहली बार भाजपा का सबसे मंहगा चुनाव होगा। देश में मोदी को लेकर एक अजीब सी धारणा पैदा की जा रही है मानो मोदी सब समस्याओं का समाधान हैं। आज देश में भाजपा को मोदी फोबिया हो गया है। भाजपा पार्टी नाम पर नहीं मोदी के नाम पर चुनाव लड रही है। उन्होंने कहा कि देश को धर्मनिरपेक्ष व राष्टावादी सरकार की आवश्यकता है जो देश को एकजुट रख सके। देश में आज जितना भी विकास हुआ है सब कांग्रेस पार्टी की देन रहा है।मुख्यमत्रीं ने पूर्व मुख्यमत्रीं प्रेम कुमार धूमल की आलोचना करते हुए कहा कि वह आज ख्याली प्लाव पका रहे हैं। वह आए दिनों 16 मई के बाद प्रदेश व देश में कांग्रेस सरकारों को चलता करने की धमकियां दे रहें हैै। वह पूरी इतरह बौखलाए हैं क्योंकि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की मजबूत पकड है और यहां भारी मतों से कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने भाजपा से पूछा कि वह बताएं अपने शासनकाल के दौरान उन्होंने प्रदेश को क्या दिया। भाजपा ने अपने शासनकाल के दौरान केवल कांग्रेस की योजनाओं का नामकरण किया जबकि जन्मदाता कांग्रेस रही । मुूख्यमत्रीं ने भाजपा से पूछा कि वह बताएं कि अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश में कितने स्कूल ,कालेज ,अस्पताल खोले या प्रदेश को कौन सी योजना दी। मुख्यमत्रीं ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही फरेब व झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया और यही वजह रही कि उन्होंने एक वर्ष पहले प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा के मिशन रिपीट को डीफीट में बदला। मुख्यमत्रीं वीरभद्र सिंह ने लोगों का आहवाहन किया कि वे सांसद प्रतिभा सिंह को भारी मतों से विजय बनाऐं और केन्द्र में यूपीए सरकार के गठन में अपनी भूमिका निभाएं।

हिमाचल में मोदी की नहीं बल्कि सोनिया की लहर : सुधीर

himachal news
धर्मशाला 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  -शहरीविकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने आज धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र के गांव चैतडंू में कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार के पक्ष में मतदान तथा वर्तमान कांग्रेस सरकार की नीतियों का प्रचार करते हुए जनसभा को सम्बोधित किया। सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने एक वर्ष के कार्यकाल में जो विकास किया है उसके लिए अगले चार वर्षो तक निरन्तर प्रयास करना भी वर्तमान सरकार का उद्देश्य है, जिसके लिए यूपीए सरकार वचनबद्ध है तथा इसके लिए आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। सुधीर शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी शान्ता कुमार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शान्ता कुमार प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री तथा केन्द्र में एनडीए सरकार के दौरान केबिनेट मंत्री के पद पर रहे परन्तु इन्होनें इस दौरान कांगडा के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया जिसका सीधा लाभ इस क्षेत्र के लोगो को मिलता। उन्होने कहा कि शान्ता कुमार भाजपा के शीर्ष नेताओं में से एक है और यदि वह चाहते तो केन्द्र में केबिनेट मंत्री रहते हुए कांगडा क्षेत्र के विकास के लिए काफी कुछ करवा सकते थे। परन्तु भाजपा के नेताओं को तो सदैव अपनी कुर्सी से ही प्यार रहा है। उन्होनें कहा कि हिमाचल में मोदी की नहीं बल्कि सोनिया की लहर है, जो विकास कांग्रेस ने एक साल में किया है वो भाजपा सरकार पांच वर्षो में नहीं कर पाई। और यह हिमाचल प्रदेश तथा कई विकासात्मक परियोजनाएं भी कांग्रेस की ही देन है। भाजपाई मोदी-मोदी क्यूं कर रहेे है जब मोदी सिर्फ मीडिया में ही रहना चाहते है। इस जनसभा में उनके साथ सीपीएस नीरज भारती भी मौजूद रहे, तथा इस पर उन्होनें हास्यप्रद बयान देते हुए कहा कि आज हर टीवी चैनल पर चाहे वह हमारी माता-बहनों के पसन्दीदा नाटक हो या कुछ ओर हर विज्ञापन में मोदी का चेहरा दिखाई देता है उन्हें तो राजनीति से सन्यास लेकर एक्टर बनने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो अपने सभी नेताओं को साथ लेकर चलती है। सुधीर शर्मा ने यह भी बताया कि भाजपा कें कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार इतना भयंकर रूप ले चुका था परन्तु वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा लगभग 75 प्रतिशत भ्रष्टाचार को साफ कर दिया गया है, तथा भाजपा नेताओं ने हमेशा ही झूठ बोलकर क्षेत्रवाद की राजनीति कर अपने राजनीतिक हित साधे है, इस दौरान उन्होनें शांता कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि शांता कुमार को इस बार राजनीति में तथा लोकसभा चुनाव में नहीं उतरना चाहिए था क्योकिं उन्होनें एक साहित्यकार के रूप में बहुत अच्छा नाम कमाया है, परन्तु दो बार सीएम रहने के बाद भी वह उस समय के पंचायत प्रधान मान चन्द राणा से हार गए और लोकसभा चुनाव में चौधरी चन्द्र कुमार से भी हारे, और इस बार भी भाजपा को हार का मुहं देखना पड़ेगा।

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का किया निरीक्षण

धर्मशाला 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  लोकसभा चुनाव के मध्यनजर कांगड़ा संसदीय क्षेत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा अब तक किए गए चुनावी खर्च का निरीक्षण स्थानीय बचत भवन में  व्वय पर्यवेक्षक अभय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि चुनाव व्यय का बयौरा प्रस्तुत करने के लिए मौजूद रहे। इस अवसर पर एडीएम एवं नोडल अधिकारी राकेश शर्मा, सहायक व्यय पर्यवेक्षक उपस्थित थे। प्रथम चरण की यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से लेकर सायं 7 बजे तक चली। व्यय पर्यवेक्षक अभय कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी चुनाव आयोग द्वारा तय सीमा तक ही व्यय कर सकते हैं। अधिक राशि खर्च करने पर उनका निर्वाचन रद्द किया  जा सकता है। प्रत्येक प्रत्याशी को नामांकन के वक्त चुनाव आयोग द्वारा व्यय विवरण रखने के लिए तीन प्रकार के रजिस्टर जारी किए जाते हैं जिन पर उन्हें प्रतिदिन के चुनावी खर्चे का हिसाब रखना होता है। वहीं उनके खर्च की निगरानी रखने के लिए प्रत्येक विस क्षेत्र में सहायक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। जिससे की प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत व्यय का सही आकलन किया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्याशियों द्वारा 20 हजार रुपये से अधिक का भुगतान केवल चैक द्वारा ही किया जा सकता है। जिसके लिए उनका बैंक खाता होना अनिवार्य है। प्रत्याशियों को प्राप्त चंदे को भी बैंक में जमा करवाना होगा। पर्यवेक्षक ने बताया कि पार्टी द्वारा किये गए व्यय को प्रत्याशी के खाते में नहीं जोड़ा जाएगा परन्तु उस खर्चे का हिसाब प्रत्याशी को रखना होगा। प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे चुनावी खर्चों का आगामी निरीक्षण व्यय पर्यवेक्षक द्वारा स्थानीय बचत भवन में अब 1 मई व 5 मई को द्वारा किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर प्रत्याशियों अथवा उनके प्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध करवाई गए खर्च के ब्यौरे की त्रुटियों को सुधारने के निर्देश भी जारी किए।  

मतदाता जागरूकता के लिये ‘‘रन फार डेमाक्रेसी’’ मैराथान का आयोजन
  • जागरूकता पर्यवेक्षक मलिक ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

himachal news
धर्मशाला 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।  लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता भाग लें इसके लिये रैडक्रॉस सोसाईटी धर्मशाला द्वारा धर्मशाला में ‘‘रन फार डेमाक्रेसी’’ के थीम पर मैराथान का आयोजन किया गया। मैराथान शहीद समारक से शरू होकर रामनगर, कैंची मोड, सर्कट हाऊस होती हुई सिंथेटिक ट्रैक पर सम्पन्न हुई। मैराथान में युवाओं ने खासा उत्साह दिखाया। जागरूकता पर्यवेक्षक डीएस मलिक ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथान को रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी.पालरासु, एडीसी सुदेश कुमार मोक्टा, राकेश प्रजापति आईएएस, एडीएम राकेश शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी तथा कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे। जागरूकता पर्यवेक्षक श्री मलिक ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता का जागरूक होना अतिआवश्यक है। चुनाव आयोग ने मतदाता को बिना किसी लालच और भय से मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है। उन्होंने युवा मतदाताओं से आह्वान किया कि वह लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी.पालरासु ने बताया कि मतदाआतों को जागरूकात विभिन्न गतिविधियां व स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए कम से कम दूरी पर मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त कांगड़ा जिला के दूर दराज क्षेत्र बड़ा बंगाल में भी मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है वहीं प्रत्येक विस क्षेत्र में एक मॉडल मतदान केन्द्र की स्थापना की गई है। इस अवसर पर आयोजित मैराथान के पुरूष वर्ग में सावन भरवाल प्रथम, अजय कुमार दूसरे, मुकेश कुमार तीसरे सुनील सिंह चौथे और सुभम पांचबे स्थान पर रहे। जबकि महिला वर्ग में नेहा पहले, स्वाति दूसरे, कान्ता तीसरे, हीना चौथे और गार्गी पांचबे स्थान पर रही। विजेताओं को जागरूकता पर्यवेक्षक डीएस मलिक मैडल पहनाकर समानित किया। उन्हें क्रमश: 5000, 3000, 2000, 1000 और 500 रुपये का नगद ईनाम प्रदान किये गए। 

अनुराग हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए अपनी एक भी उपलब्धि बताएं: राणा

देहरा, 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।   हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र राणा ने आज देहरा  विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न जनसभाओं में भाजपा प्रत्याशी व सांसद अनुराग ठाकुर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे अपने छह साल के सांसद काल में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए अपनी एक भी उपलब्धि बताएं । उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर झूठ के महल खड़े करके जनता को बेवकूफ नहीं बना सकते क्योंकि इस संसदीय क्षेत्र की जनता यह भली भांति समझ गई है कि विकास व जनकल्याण कभी भी अनुराग का एजेंड़ा नहीं रहा। उन्हें तो क्रिकेट के नाम पर जमीनें लीज पर लेने, मुंबई के दौरों पर रहने और चैनलों में अपना चेहरा दिखाने का ही षौक है। राजेन्द्र राणा ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत धार, बटेड़, मसरूर, धांगड़, थल्ला, गतोहड़, बिलासपुर, सकड़ी, लुदरेट, नंदपुर, जलाडिय़ां, गुलेर, मंगोली, छावड़, भटोली पकोरियां, खैरियां, बोंगटा व बाड़ी में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में भाजपा पर खूब तंज कसे। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर चुनावों के दिनों में आम आदमी के साथ फोटो खिंचवाते हैं और चुनावों के बाद आम आदमी को हाशिए पर धकेल कर फिल्मी व क्रिकेट सितारों के साथ समय बिताकर अपना सांसद धर्म निभाते हैं। राजेन्द्र राणा ने कहा कि अनुराग ठाकुर सहित भाजपा नेताओं को झूठ बोलने में महारत हासिल है और जिस दिन ये झूठ बोलकर जनता को गुमराह न कर लें, उस दिन उन्हें भोजन हजम नहीं होता और बैचेनी रहती है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भी वह सुबह की पहली किरण के साथ ही झूठ बोलने का सिलसिला शुरू कर देते हैं और रात तक झूठ बोलते रहते हैं। राजेन्द्र राणा ने कहा कि अनुराग ठाकुर अब रेल नेटवर्क मजबूत करने, पीजीआई स्तर का अस्पताल बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं लेकिन अपने छह साल के सांसद काल में वे क्या सोए रहे जो उन्हें यह सब करने की याद नहीं आई। राजेन्द्र राणा ने कहा कि अनुराग ठाकुर के झूठ का घड़ा अब भर चुका है और इसकी जानकारी अनुराग को भी है , इसलिए वे कभी मोदी राग अलाप रहे हैं तो कभी कांग्रेस सरकार को कोस रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने तो कभी उन इलाकों की भी सुध नहीं ली, जिन्होंने चुनावों में अब तक भाजपा व उन्हें बढ़त दी थी। राजेन्द्र राणा ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जनता अनुराग की वादाखिलाफी के लिए उन्हें माफ करने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जनता का आर्शीवाद मिलता है तो वह इस हलके की तस्वीर व तकदीा बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
  
राजेन्द्र राणा की जनसभा में भोरंज विधानसभा क्षेत्र के कई वरिष्ठ भाजपाई कांग्रेस में हुए शामिल

देहरा, 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।   हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र राणा की आज देहरा  विधानसभा क्षेत्र के बिलासपुर गांव में आयोजित जनसभा में भारंज विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले कई वरिष्ठ भाजपाई अपनी पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल हो गए। इनमें शाशिकुमार उपप्रधान ठेड पंचायत, राजीव शर्मा वार्ड मैंबर लुदर महादंव, ललित सिंह , अरूण कुमार व अजय शर्मा शामिल हैं। राजेन्द्र राणा ने  इन सबका कांग्रेस में आने पर हार पहनाकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सबको भरपूर मान सम्मान मिलेगा। भाजपा छोडऩे वाले इन सभी लोगों ने कहा कि अनुराग ठाकुर अपनी संसदीय  क्षेत्र की जनता की आशाओं पर खरा उतरने में पूरी तरह विफल रहे हैं। 

अनुराग ने प्रदेष के लोगों व खिलाडिय़ों का घोर अपमान किया: विक्रमाद्वित्य सिंह 

himachal news
ऊना, 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।   युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, विक्रमाद्वित्य सिंह ने कहा कि अनुराग ने प्रदेष के लोगों व खिलाडिय़ों का घोर अपमान किया है। क्रिकेट के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई। एच0सी0ए0 को प्राईवेट कम्पनी बना डाला और इसके सदस्य वाहरी राज्यों के धनासेट और अपने रिष्तेदारों का बनाया। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत बड़सर के बयाड व उना के हरोली विधान सभा क्षेत्र के अन्य कई स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए विक्रमाद्वित्य सिंह ने कहा कि इस वार इस क्षेत्र में राजेन्द्र राणा के पक्ष में लहर है और इस लहर से अनुराग की नींद उड़ी हुई है। हाईफाई रहते उन्होंने कभी भी क्षेत्र के लोगों व उनकी समस्याओं की कोई सुध नही ली यही कारण है कि इस वार इस क्षेत्र के लोगों ने उन्हें निकालने का मन बना लिया है, उन्हें बड़ी हार का मुॅंह देखना पडेगा। विक्रमाद्वित्य सिंह ने कहा कि वे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का व्यापक दौरा कर रहे हैं और लोग कांग्रेस कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनुराग की कोई उपलब्धि नही रही और यही कारण है कि आज वह अपने नाम पर नही वल्कि मोदी के नाम पर वोट मांग रहे है। उन्होंने कहा कि देष में एक वार फिर यूपीए की सरकार बनेगी। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के लोगों से आहवान किया कि लोगों के सच्चे हिमाइती व जन सेवक राजेन्द्र राणा को भारी मतों से विजयी बनाये जिससे प्रदेष में वीरभद्र सिंह और केन्द्र में श्रीमती सोनिया गॉंधी के हाथ और मजबूत हो सके। इस अवसर पर संसदीय क्षेत्र से कई भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने कां्रगेस पार्टी का दामन थामा और युवा कांग्रेस एंव कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में विष्वास जताया।

हरोली व चिन्तपुर्णी विस की चुनावी रिहर्सल का दूसरा चरण सम्पन्न

himachal news
ऊना, 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।   लोकसभा निर्वाचन-2014 के लिए मतदान प्रक्रिया को के संचालन हेतु तैनात किये गये हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए 450 कर्मचारियों को ऊना में तथा चिन्तपुर्णी विस के 450 कर्मचारियों को अम्ब में पूर्वाभ्यास करवाया गया। ऊना में एडीसी दर्शन कालिया सहित कानूनगो निर्वाचन रत्न, नायब तहसीलदार निर्वाचन उपेन्द्र शुक्ला, राकेश ठाकुर व मदन चौहान द्वारा जानकारी उपलब्ध करवाई, जबकि अम्ब में एसडीएम अम्ब व तहसीलदार मनोज कुमार ने पूर्वाभ्यास करवाया। 

जिला की सरहदों पर बढ़ाई चौकसी, पंजाब से आने वाले वाहनों की चैकिंग बढ़ी

ऊना, 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।   लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत पंजाब से सटी जिला की सीमाओं पर प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। जिला के सभी प्रवेश द्वारों पर विशेष रूप से फोकस करने के निर्देश उडऩदस्तों व सर्विलैंस टीमों को दिए गये हैं। जिला निर्वाचण अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक जैन ने पुलिस अधीक्षक , सभी एसडीएम और एईटीसी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की समुचित छानबीन हो ताकि कोई अवांछित हथकंड़े अपना कर चुनाव को प्रभावित न कर सके। अभिषेक जैन ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सर्विलैंस व पुलाईंग स्कवैड की दो -  दो टीमें गठित की गई थीं लेकिन अब इन टीमों की तादाद बढ़ाई जा रही है। उन्होंने संबधित उपमंडल अधिकारियों (नागरिक) को भी निर्देश दिए हैेंं कि वे स्वयं भी औचक निरीक्षण करें । उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया है कि अगर उनके नजर में कोई संदिग्ध मामला आता है तो वे तुरंत सर्विलैंस टीम या फलाईंग स्कवैड को इसकी जानकारी दें। 

आबकारी विभाग ने शराब की 29 पेटियां सीज की

ऊना, 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।   आबकारी व कराधान विभाग ने बनगढ़ स्थित शराब के ठेके से अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों की 29 पेटियां सीज की हैं। जांच पडताल के दौरान ठेके के स्टॉक में 29 पेटियां अधिक पाई गई थीं जिस पर विभाग ने तुरंत कार्रवाही करते हुए इन्हें सीज कर लिया और केस बनाकर आबकारी आयुक्त , पालमपुर को भेज दिया है। सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त यूएस राणा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि   चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला में ऐसे 25 शराब के ठेके चिन्हित किए गए थे जिन्हें संवेदनशील माना गया था । इनमें कुछ ठेकों के स्टाक की विभाग ने चैकिंग की थी जिनमें  बनगढ़ के ठेके में स्टाक से 29 अधिक पेटियां पाई गईं। 

मजबूत लोकतंत्र के लिये  अधिकाधिक मतदान करें= रोहन चंद ठाकुर

हमीरपुर , 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।   भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत  जागरूक करने के दृष्टिगत जिला में नुक्कड़ नाटकों, गीत संगीत और जागरूकता रैलियां, ऑडियो-वीडियो, वृत चित्रों के अतिरिक्त अतिरिक्त पोस्टर और पंपलेट भी वितरित किए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। यह जानकारी देते हुए 3-हमीरपुर संसदीय निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने दी । उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों के मुखियों से कहा है कि प्रार्थना सभाओं में छात्रों को मत के अधिकार और उसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दें ताकि 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके नागरिक मतदान में हिस्सा लेकर मजबूत लोकतंत्र के लिए अपना आवश्यक  रचनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिये अधिकाधिक मतदान कर सकें। 

माह मई  में  लगेंगे 11 परिवार नियोजन शिविर : डॉ पीआर कटवाल 

हमीरपुर , 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।   जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह मई के दौरान जिला में 11 परिवार नियोजन शिविरों को आयोजित करने की सूची जारी कर दी है। संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इन शिविरों में आने वाले सभी मामलों को पूरी छानबीन करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राही के हस्ताक्षर के बाद ही संबन्धित दस्तावेज पूरी तरह पूर्ण समझे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कटवाल ने दी। उन्होंने बताया कि संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने तथा शल्योत्तर परीक्षण के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि माह मई में स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के अन्तर्गत सीएचसी बड़सर  में प्रात: 3 मई को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड भोरंज के तहत सीएचसी भोरंज में प्रात: 12 मई को तथा पीएचसी भरेड़ी में सायं 12 मई को और पीएचसी महल में प्रात: 9 मई को शिविर लगाये जाएंगे।  उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के सीएचसी बड़सर में 3 मई को , स्वास्थ्य खण्ड नादौन के तहत सीएचसी नादौन  प्रात: 8 मई को तथा स्वास्थ्य खण्ड सुजानपुर के तहत सीएचसी सुजानपुर में प्रात: 2 मई  को , स्वास्थ्य खण्ड टौणी देवी के सामुदायिक अस्पताल में टौणी देवी में साय 9 मई को, स्वास्थ्य खण्ड गलोड़ के सीएचसी गलोड़ में सायं 8 मई को और स्वास्थ्य खण्ड हमीरपुर के तहत क्षेत्रीय अस्पताल में सायं 2 मई के अलावा 16 मई को भी  परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।

धनराशि अथवा परितोषण लेने या देने पर कारावास या जुर्माना अथवा दोनों सजाएं 
  • -शिकायत के लिये टोल फ्री दूरभाष नम्बर 1800-180-8019 डायल करें  
  • -सबूत के तौर पर लिये गये फोटो सीईओ की वैबसाईट पर तुरन्त लिंक करें

हमीरपुर , 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।   जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171ख के तहत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई व्यक्ति धनराशि या अन्य किसी प्रकार का परितोषण लेता अथवा देता है , जिससे किसी व्यक्ति के मतदान करने के अधिकार पर प्रभाव पड़ता हो की स्थिति में उन्हें एक साल का कारावास या जुर्माना या दोनों सजाएं एक साथ हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या मतदाता को, या किसी ऐसे व्यक्ति को जिससे अभ्यर्थी या मतदाता हितवद्ध है, किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने की धमकी देता है, को भी एक साल का कारावास या जुर्माना या दोनों सजाएं एक साथ हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि रिश्वत लेने और देने वाले दोनों के खिलाफ तथा मतदाताओं को डराने व धमकाने में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज करने के लिये प्रत्येक पुलिस स्टेशन में उडऩ दस्ता दलों का गठन किया गया है। उन्होंने समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने व देने से बचें। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति  रिश्वत देता है या रिश्वत दिये जाने बारे तथा मतदाताओं को डराने व धमकाने में संलिप्त व्यक्तियों की कोई जानकारी रखता है तो ऐसे मामलों के संबन्ध में उनके विरूद्ध सूचना या शिकायत जिला हमीरपुर में स्थापित जिला स्तरीय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ में स्थापित २४ङ्ग७ दूरभाष  नि:शुल्क नम्बर 1800-180-8019 पर सूचित कर सकता है या उस घटना के फोटो/वीडियो कैमरा /ऑडियो या एन्डरायड मोवाईल द्वारा इंटरनेट सुविधा के माध्यम से लिये गये फोटो को मुख्य निर्वाचक अधिकारी हिमाचल प्रदेश की वैब साईट पर तुरन्त सबूतों के तौर पर भेजा जा सकता है ताकि इन मामलों में संलिप्त उडऩ दस्ता घटना पर तुरन्त पहुंच कर और पुख्ता सबूत एकत्रित कर सके।  

चुनाव आयोग पर्यवेक्षक ने अधिकारियों को दिए चुनावी टिप्स

कुल्लू  , 27 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा)।   16वीं लोकसभा के लिए जिला कुल्लू में सात मई को होने वाले मतदान के लिए तैनात किए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का दूसरा पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। कुल्लू उपमंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों को रविवार को राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में पूर्वाभ्यास करवाया गया, जिसमें चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस विजय कुमार (ठपरंल ज्ञनउंत प्।ै) ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण जानकारियां और दिशा-निर्देश दिए। पूर्वाभ्यास में सैक्टर मैजिस्ट्रेटों, सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों और पोलिंग अफसरों सहित कुल 800 अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक विजय कुमार ने सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश का अक्षरश: पालन करके निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्वक संपन्न करने का आह्वान किया। उन्होंने बूथ संरचना और अन्य निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी और कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी मतदान से पूर्व ईवीएम में मॉक पोल की प्रक्रिया सभी उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में अवश्य पूरी करें। इससे पहले एसडीएम एवं कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डा. सुरेश जसवाल ने चुनाव डयूटी में तैनात सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे समय पर अपना-अपना ईडीसी ले लें तथा निर्वाचन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को जिम्मेदारी से पूर्ण करें। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के तहसीलदार राजेश कुमार और विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। पूर्वाभ्यास में पीठासीन और पोलिंग अफसरों को विधानसभा क्षेत्र भी आवंटित कर दिए गए। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (27 अप्रैल)

$
0
0
जनहित याचिका के बाद बढ़ी केवल खुराना की मुश्किलें
  • खुराना के राजनीतिक संबंधों के चलते  क्या वर्तमान डीजीपी उठा पायेंगे कठोर कदम !

uttrakhand news
देहरादून, 27 अप्रैल। बहुगुणा सरकार में सत्ता की मलाई चाटने और बहुगुणा के पुत्र साकेत के साझीदार के रूप में चर्चित देहरादून के कप्तान रहे केवल खुराना इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इससे पहले वे बहुणुणा सरकार के दौरान चर्चाओं में थे और उससे पहले वे टिहरी में हुए दरोगा भर्ती मामले में चर्चाओं में रहे थे। चर्चाओं में रहने में माहिर केवल खुराना सबसे ज्यादा तब चर्चाओं मे ंरहे जब राजधानी क्षेत्र का जिला पुलिस कार्यालय भू-मफियाओं की शरणस्थली के रूप में खासे चर्चा में रहा था। इस दौरान राजधानी क्षेत्र के तमाम भूमि विवाद न्यायालयों में निपटाये जाने के बजाय एस.एस.पी आवास व थानाकोतवालियों में सुलझाये अथवा उलझाये जाते थे। अब एक बार फिर केवल खुराना चर्चाओं में हैं इस बार वे उत्तराखण्ड में हुए टिहरी दरोगा भर्ती घोटाले को लेकर चर्चाओं में हैं वह भी तब जब यह मामला उच्च न्यायालय में गूंजा तो शासन व पुलिस मुख्यालय के होश फाख्ता हो गए कि दरोगा भर्ती घोटाले में नियमों को ताक पर रख पूर्व डीजीपी द्वारा आईपीएस केवल खुराना को सिर्फ चेतावनी देकर फाईल का बंद कर दिया गया था। अब न्यायालय ने सरकार से जब जवाब तलब कर शपथ पत्र दाखिल करने का हुक्म दिया तो शासन व पुलिस मुख्यालय में हलचल मच गई और राज्य के डीजीपी ने उत्तराखण्ड गृह सचिव को पत्र लिखा तथा कहा कि जेपी बड़ोनी बनाम राज्य व अन्य के संबंध में प्रकरण पर प्रतिशपथ पत्र तैयार करते समय संज्ञान में आया की प्रकरण में कतिपय त्रुटि हो गई है और चेतावनी का आदेश नियमानुसार नहीं है। पुलिस मुख्यालय की ओर से शासन से अनुरोध किया गया है कि आईपीएस केवल खुराना के विरूद्ध आॅल इंडिया सर्विसिस डिसिपलिन रूल 1969 के नियम 6 के अंतर्गत कार्रवाई करें। पुलिस मुख्यालय ने न्यायालय में भी इस शपथ पत्र को दाखिल किया है। जिससे अब आईपीएस केवल खुराना पर गाज गिरने की आशंकाएं काफी प्रबल होती नजर आ रही है। जिस तरह से केवल खुराना के दो साल तक मौज लेने के बाद अब तीन साल बाद दरोगा भर्ती घोटाले का जिन्न बोतल से एक बार फिर बाहर आ गया है, उससे पुलिस के कई बड़े अधिकारियों में हलचल मची हुई है और अब सबकी नजर सरकार पर जा टिकी है कि वह इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करने का मन बनाएगी। गौरतलब है कि 23 जनवरी 2011 को संपन्न हुई उपनिरीक्षक रैंकर परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र जनपद टिहरी गढ़वाल में कतिपय अभियर्थियों द्वारा अनुचित संसाधनों का प्रयोग करने विषयक जांच पुलिस मुख्यालय द्वारा सीबीसीआईडी को सौंपी गई थी। सूत्रों का कहना है कि अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग, उत्तराखण्ड ने अपने पत्र संख्या सीबी-12ध्2011 दिनांक 7 फरवरी 2012 के द्वारा उक्त प्रकरण से संबंधित सीबीसीआईडी की अंतिम प्रगति आख्या संख्या सीबी-12ध्2011 दिनांक 16 जून 2011 को पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराई गई थी। जिसमे आईपीएस केवल खुराना, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के विरूद्ध आॅल इंडिया सर्विसिस डिसिपलिन रूलस 1969 के नियम 6 के अंतर्गत कार्रवाई की संस्तुति की गई थी। सूत्रों का कहना है कि तत्कालीन पुलिस महानिदेशक द्वारा केवल खुराना से उक्त संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर उन्हें गुणदोष के आधार पर    चेतावनी प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। जिसके क्रम में तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन ने पत्र संख्या डीजी-1-56-2012(1) दिनांक 28 सितंबर 2012 को केवल खुराना को चेतावनी प्रदान की गई थी। बताया जा रहा है कि जिसकी प्रति तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय ने 30 अक्टूबर 2012 के द्वारा शासन को प्रेषित की थी।

जेपी बड़ोनी ने उच्च न्यायालय में टिहरी दरोगा भर्ती घोटाले प्रकरण में की थी जनहित याचिका दायर 

उल्लेखनीय है कि जेपी बड़ोनी नामक एक व्यक्ति ने नैनीताल उच्च न्यायालय में टिहरी दरोगा भर्ती घोटाले प्रकरण में जनहित याचिका दायर की थी। इस मामले में न्यायालय ने राज्य सरकार से जब इस मामले के बारे में शपथ पत्र मांगा तो 2 अप्रैल 2014 को उत्तराखण्ड के डीजीपी बी0एस0 सिद्धू ने गृह सचिव को एक पत्र लिखा जिसमे कहा गया है कि इस प्रकरण पर प्रतिशपथ तैयार करते समय संज्ञान में आया कि प्रकरण में कतिपय त्रुटी रह गई है और पूर्व डीजीपी द्वारा दे गई चेतावनी नियमानुसार नहीं है। पत्र में कहा गया है कि 28 मार्च 2014 को प्रकरण में समय विचारोंपरांत यह निर्णय लिया गया की सीबीसीआईडी की अंतिम प्रगति आख्या को अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी होने के कारण नियम 1969 के नियम 6 के अंतर्गत कार्रवाई हेतु शासन को प्रेषित किया जाए। डीजीपी द्वारा गृह विभाग को लिखे पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि आईपीएस केवल खुराना के विरूद्ध नियम 6 के अंतर्गत कार्रवाई की जाए। डीजीपी द्वारा शासन को लिखे गए पत्र व उच्च न्यायालय में दाखिल किए गए शपथ पत्र से यह आभास हो रहा है कि आईपीएस केवल खुराना के खिलाफ सरकार कोई सख्त कदम भी उठा सकती है।

पुलिस महकमे के अंदर दो बार हुआ दरोगा भर्ती घोटाला लेकिन किसी बड़े अधिकारी पर नहीं गिरी इन घोटालों की गाज

उत्तराखण्ड में 13 सालों से सरकारें भ्रष्टाचार व घोटालों को लेकर प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस सरकारें एक दूसरे के खिलाफ चुनावी जंग जीतती आई है लेकिन आज तक किसी भी बड़े अधिकारी के खिलाफ किसी भी सरकार ने कोई कार्रवाई करने का दम नहीं दिखाया। कितनी अजीब बात है कि इन 13 सालों में पुलिस महकमे के अंदर दो बार दरोगा भर्ती घोटाला हो गया लेकिन किसी बड़े अधिकारी पर इन घोटालों की गाज नहीं गिरी। तीन साल पूर्व टिहरी में हुए दरोगा रैंकर भर्ती घोटाले की सीबीसीआईडी ने जांच की तो उसमे वहां के तत्कालीन पुलिस कप्तान का इस घोटाले में नाम सामने आ गया और सीबीसीआईडी ने आईपीएस के खिलाफ मेजर पेनल्टी देने के लिए डीजीपी के पास फाईल भेजी थी लेकिन तत्कालीन डीजीपी विजय राघव पंत ने अपने आपको शासन से बड़ा साबित करने के लिए दरोगा भर्ती घोटाले में फंसे आईपीएस केवल खुराना की फाईल को शासन के पास न भेजकर खुद ही उन्हें नोटिस जारी कर उनका जवाब लेने के बाद फाईल पर चेतावनी की टिप्पणी लिखकर उसे सीन कर दिया था। हालांकि अब न्यायालय में मामला गूंजने पर तत्कालीन डीजीपी द्वारा आईपीएस केवल खुराना को नियमों के विरूद्ध जाकर उसे क्लीन चिट देने की गूंज अब न्यायालय व शासन तक भी पंहुच चुकी है। 24 दिन पूर्व केवल खुराना के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने शासन को पत्र लिखा था लेकिन सरकार ने घोटाले में शामिल केवल खुराना के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की आज तक पहल नहीं की। जिससे सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे है कि एक ओर तो सरकार के निजाम दावा कर रहे है कि राज्य में भ्रष्टाचार व घोटाले करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं राज्य के तत्कालीन डीजीपी व केवल खुराना द्वारा दरोगा भर्ती घोटाले में किए गए खेल पर भी अब तक सरकार क्यों खामोश है, यह सवाल अब राज्य के गलियारों में भी तेजी के साथ गूंजने लगा।

 पुलिस मुख्यालय एक बार फिर चर्चाओं में   

 उत्तराखण्ड का पुलिस मुख्यालय एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार पूर्व डीजीपी विजय राघव पंत की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं तथा यह बात उभर कर सामने आ रही है कि जिस मामले में डीजीपी को नोटिस जारी करने का अधिकार ही नहीं था तो उन्होंने कैसे इस मामले में शासन को गुमराह करते हुए आईपीएस केवल खुराना को दरोगा रैंकर भर्ती घोटाले में अपने स्तर से ही चेतावनी देकर उन्हें क्लीन चिट दे डाली थी। सवाल तैर रहे हैं कि अगर यह मामला न्यायालय में न पंहुचता तो यह तय था कि दरोगा रैंकर भर्ती घोटाला हमेशा के लिए फाईल में ही दफन होकर रह जाता। अब देखना है कि सरकार पूर्व डीजीपी के खिलाफ क्या कार्रवाई करने का निर्णय लेती है और सीबीसीआईडी की जांच रिपोर्ट के आधर पर सरकार केवल खुराना के खिलाफ क्या और कब तक एक्शन लेने के लिए आगे आएगी।
  
सन् 2011 में हुआ था टिहरी दरोगा रैंकर भर्ती घोटाला, पूर्व डीजीपी विजय राघव पंत की संदिग्ध भूमिका पर उठे सवाल 

 सन् 2011 में टिहरी दरोगा रैंकर भर्ती घोटाला हुआ था। उस समय के डीजीपी ज्योति स्वरूप पांडे ने मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी थी। सीबीसीआईडी ने अपनी जांच में केवल खुराना को दरोगा भर्ती घोटाले का दोषी पाया और उन्होंने खुराना के खिलाफ शासन को मेजर पेनल्टी देने के लिए संस्तुति की थी। हालांकि पूर्व डीजीपी विजय राघव पंत ने अपने आपको शासन से बड़ा साबित करने के लिए सीबीसीआईडी द्वारा केवल खुराना के खिलाफ कार्रवाई के लिए की गई संस्तुति वाली फाईल को अपने पास रख लिया था और उन्होंने सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने स्तर से ही केवल खुराना को नोटिस जारी किया और केवल खुराना का जवाब लेने के बाद उनकी फाईल पर चेतावनी की टिप्पणी लिखकर उसे सीन कर दिया था।  फाईल को देख लेेने के बाद विजय राघव पंत ने जिस तरह से केवल खुराना को बचाने का खेल खेला उससे अब यह सवाल खड़े होने लगे है कि आखिरकार किस उद्देश्य से खुराना को दरोगा भर्ती घोटाले में बचाने के लिए विजय राघव पंत ने शासन को गुमराह किया था। अब सवाल उठ रहे है कि क्या सरकार विजय राघव पंत के खिलाफ भी कोई सख्त कदम उठाने की पहल करेगी या उन्हें वह अभयदान दे देगी।  हालांकि पुलिस मुख्यालय ने 24 दिन पूर्व खुराना के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र भेजा था लेकिन आज तक इस मामले में सरकार की खामोशी से कई सवाल खड़े होने शुरू हो गए है।


आपदा घोटाले के धन से चुनाव लड़ रही कांग्रेस, घोटालें में कांग्रेस-भाजपा दोनों एक

नाचनी,(पिथौरागढ़) 27 अप्रैल। भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य राजा बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड में आपदा घोटाले का धन कांग्रेस लोक सभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए खर्च करने लगी है। निर्वाचन आयोग को उच्चस्तरीय जाॅच तत्काल करनी चाहिए लोस का चुनाव सही तरीके से हो सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ ही भाजपा भी इस मामले में चुप बैठी हुई है। क्योंकि दोनों की आदत है हमेशा घोटाले के धन से चुनाव लड़ने की। नाचनी के इंटर कालेज खेल मैदान में आयोजित माले उम्मीदवार विजय कुमार के समर्थन में हुई जनसभा में माले के केंद्रीय नेता राजा बहुगुणा ने कहा कि आपदा का राशन और राशन को पहुंचाने के लिए तय बजट को कांग्रेस के सांसद प्रतिनिधि के नाम देकर घोटाला किया गया है। मुनस्यारी तहसील में हुए इस घोटाले के साथ ही उत्तराखंड में आपदा के वक्त देश-विदेश से आए करोंड़ों रूपये की राशि का घोटाला कर कांग्रेस इस चुनाव की नैया पार करना चाह रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पूर्व में हुए कांग्रेस-भाजपा के 121 घोटालें के बाद यह आपदा घोटाला सबसे बड़ा घोटाला है। अभी तक सरकार ने आपदा राहत के नाम पर जमा हुई करोंड़ों रूपये की राशि का वितरण करने का मामला सार्वजनिक नहीं किया है। कहा कि यह सवाल उठता जा रहा है कि कांग्रेस आपदा के धन से राज्य की पांच सीटों को कब्जाना चाहती है। राजा बहुगुणा ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए भाकपा माले को वोट दें। प्रत्याशी विजय कुमार ने कहा कि गाॅवों में विकास की शुरूआत तक नहींे हो पाई है। बेरोेजगारी का समाधान नहींे होने और सुविधाओं के अभाव में राज्य के गाॅव खाली होते जा रहे है। पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए अलग नीति बनाए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए कांग्रेस-भाजपा केेे पास कोई एजेंडा नहीं है। माले जिला सचिव जगत मर्तोलिया ने कहा कि तल्ला जौहार की जनता के साथ पहले भाजपा अब कांग्रेस सौतेला व्यवहार कर रही है। तहसील, विकासखंड के गठन के मामले को नजरअंदाज कर दिया गया। पाॅलटेक्निक कालेज खोलने की झूठी घोषणा की गई। कहा कि तल्लाजौहार की जनता इस ठगी का जवाब सात मई को वोट देकर दे। सभा शुरू होने से पहले सुशील खत्री, चंचल बोरा, गिरीश पंत की टीम ने ’तू खुद बदल तब ये जमाना बदलेगा’ जनगीत गाया। संचालन मुनस्यारी के ब्लाक सचिव सुरेंद्र बृजवाल ने किया। सभा को भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य पुरूषोत्तम शर्मा, कमला टोलिया, कमला पंचपाल, राम सिंह गनघरिया, विमला, राधा, उषा, उदीमा, कल्याण सिंह, हीरा सिंह ने अपने विचार रखें।  

कांग्रेस को झटका, नौटियाल का इस्तीफा, रामशरण नौटियाल का ईस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण: धीरेन्द्र प्रताप 

देहरादून ,27 अप्रैल (निस)। केन्द्र सरकार विरोधी लहर का सामना कर रही कांग्रेस के कई नेता अब तक पार्टी को बाॅय-बाॅय कर दूसरे दलों का दामन थाम चुके हंै। पूर्व सांसद सतपाल महाराज के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के झटके से प्रदेश कांग्रेस अभी उबर भी नहीं पाई थी कि कांग्रेस के एक ओर वरिष्ठ नेता ने पार्टी से इस्तीफा देकर सीएम व प्रदेश अध्यक्ष पर पार्टी कार्यकर्ताओ की उपेक्षा का आरोप लगाया। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राम शरण नौटियाल ने रविवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उनके पार्टी छोड़ने से लोकसभा चुनाव में जीत का दावा कर रही कांग्रेस को करारा झटका लगा है। रविवार को कचहरी रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राम शरण नौटियाल ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य को अपना इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी की मजबूती और उसे जिताने के लिए लंबे समय तक तन-मन-धन से काम किया। लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हे पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा था। जिसके चलते वे अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि न तो उन्हे कभी पार्टी के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई और न ही चुनाव के दौरान कोई सूचना दी जा रही थी। यहां तक की जब भी वे सीएम आवास जाते थे तो उनकी तलाशी इस तरह ली जाती थी कि जैसे वे कोई संदिग्ध व्यक्ति हों। इसी के चलते वे अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे थे और यही वजह रही कि उन्होंने पार्टी से त्याग पत्र देने का निर्णय लिया। हालांकि किसी अन्य दल में शामिल होने की बात से उन्होंने इन्कार किया है। लेकिन चर्चा है कि वे शीघ्र ही भाजपा का दामन थाम सकते हंै। वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड  काग्रेंस प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप ने प्रदेश काग्रेस उपाध्यक्ष रामशरण नौटियाल द्वारा रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से ईस्तीफे दिए जाने के फैसले को ‘अत्यत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है ! यहां जारी एक बयान में धीरेन्द्र प्रताप ने उनसे अपने ईस्तीफे पर पुर्नविचार की अपील की है। उन्होने कहा श्री नौटियाल ने सदैव निष्ठापूर्वक पार्टी का कार्य किया है व उनके द्वारा कोई भी कदम जल्दबाजी में उठाया जाना,दुखद होगा !उन्होने कहा श्री नौटियाल पार्टी के स्तभं है व पार्टी अध्यक्ष श्री यशपाल आर्य समेत सभी चाहते हैं उनका सहयोग पार्टी को सदैव मिलता रहे व पार्टी भी उनका सम्मान सदैव रखना चाहेगी। उन्होने कहा हमे दलीय हितो को व राष्ट हित को प्राथमिकता देनी है। प्रताप व पार्टी के अन्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी रामशरण नौटियाल के निवास गए व देर तक उन्हे समझाने की कोशिश की। 

रामदेव के बयान पर छात्रों में उबाल, दिया धरना, डा. अम्बेडकर जनता दल ने किया रामदेव के बयानों का कडा विरोध 

देहरादून ,27 अप्रैल (निस)। योगगुरू बाबा रामदेव के बयान से आक्रोश की आग भड़कने लगी है। दलितों के घर राहुल के जाने संबधी दिए गए आपत्तिजनक बयान पर छात्रों का गुस्सा भड़क गया। रविवार को छात्र नेत्री स्वाती नेगी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरना देकर रामदेव के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ ऐसी बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रविवार सुबह डीएवी काॅलेज की छात्र नेत्री स्वाती नेगी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओ ंने गांधी पार्क में धरना दिया। उन्होंने कहा कि बाबा राम देव का मानसिक संतुलन बिगड चुका है। जिसके चलते वे बेतुकी व आपत्तिजनक बयानबाजी पर उतर आए है। रामदेव के दलितों के घर हनीमून मनाने जाने संबधी बयान को छात्र नेत्री ने संकीर्ण मानसिकता का परिचायक बताया। उनका कहना था कि एक बाबा का इस तरह का बयान अपराध की श्रेणी में मानते हुए उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि रामदेव के इस बयान से न केवल दलित महिलाओं बल्कि देश की समस्त नारी जाति का अपमान हुआ है। जिसके लिए उन पर न केवल एससी/एसटी बल्कि महिला उत्पीड़न का भी मुकदमा लगना चाहिए। धरना देने वालों में पल्लवी क्षेत्री, अनुज, सूरज, संदीप, प्रियांशू, अनुज कुमार, विकास आदि शामिल थे। वहीं दूसरी ओर रूडकी में डा. अम्बेडकर जनता दल’ के तत्वाधान में शेखपुरी स्थित रविदास मंदिर में बाबा रामदेव के दलितों के प्रति बयानों का कडा विरोध करते हुए एक निन्दा सभा का आयोजन किया गया। डा. अम्बेडकर जनता दल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव ने दलित समाज के मां, बहन, बेटियों का अपमान किया है और दलित समाज के आत्म सम्मान को ठेस पहंुचायी है। यदि बाबा रामदेव अपने शब्दांे को वापस नहीं लेते व दलित समाज से माफी नहीं मांगते तो डा. अम्बेडकर जनता दल के कार्यकर्ता जगह-जगह व सडकों पर उतरकर बाबा रामदेव के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर डा. अम्बेडकर जनता दल के संस्थापक सदस्य शिवकुमार गौतम ने कहा कि हम बाबा रामदेव के इस बयान की घोर निंदा करते हैं और उन्हें अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए। बाबा रामदेव पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सीधे जेल में भेज देना चाहिए अन्यथा दलित समाज के लोग सडकों पर उतरकर जगह-जगह उग्र आन्दोलन करेगा। इसके बाद दल के उपाध्यक्ष गोविंद गौतम ने अपने विचारों में बाबा रामदेव की कडे शब्दों में निंदा की और कहा कि यदि बाबा रामदेव जैसे लोग देश की सत्ता में पहुंच गये तो देश में अराजकता व सामंतवादी ताकतों को पनाह मिलेगी और देश का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। सभा में उपस्थित डा. अम्बेडकर जनता दल के महासचिव रविन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो हमारे दलित समाज पर अभद्र टिप्पणी करते हैं ऐसे व्यक्ति को समाज में रहने का केाई हक नहीं है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ चुनाव आयोग को चाहिए कि सख्त से सख्त कार्यवाही करे। सभा में अमित कुमार, संदीप कुमार, साहब सिंह, नरेश कुमार, नरेन्द्र मौर्य, सुनील कुमार, दीपक कुमार, सचिन गौतम, सोनू कुमार, सोमपाल सिंह, धर्मवीर कुमार, दीपक रविदासय, भीम सिंह, प्रीतम सिंह, संजीव कुमार, अरविंद, धीरसिंह, रविन्द्र आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

40 हजार महिलाओं के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी संभाल रहे सामुदायिक केन्द्र में नहीं महिला चिकित्सक

uttrakhand news
देहरादून ,27 अप्रैल (निस)। प्रदेश में अब तक आई सभी सरकारें पहाडी क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने के बडे-बडे दावे तो करती रही हैं लेकिन जमीनी हकीकत इन हवाई दावों से खासी अलग है। पहाडों पर चिकित्सकों की आज भी भारी कमी है और अलग महिला चिकित्सकों की बात करें तो पहाडों में उनकी संख्यां तो न के बराबर है। ऐसी ही स्थिति है कपकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की। इस केन्द्र पर ब्लाक की करीब 40 हजार महिलाओं के स्वास्थ्य को संभालने की जिम्मेदारी है लेकिन यहां महिला डाक्टर एक भी नहीं। पूर्व में एक संविदा डाक्टर की यहां तैनाती की गई थी अब वह भी यहां से चली गई हैं। हालत यह है कि महिलाए इलाज के लिए बागेश्वर पर निर्भर हैं। कपकोट ब्लाक की जनसंख्या के अनुसार यहां 40185 महिलाएं हैं। ऐसे में यहां की महिलाओं के स्वास्थ्य की देखरेख का जिम्मा संभाल रहे सामुदायिक केन्द्र पर शासन ने बीते वर्ष एक महिला डाक्टर को तैनात किया था, पर यह कामचलाऊ व्यवस्था भी ज्यादा समय नहीं रह पाई। महिला डाक्टर की कमी से महिला रोगियों खासकर प्रसव पीडि़त महिलाओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने शासन और स्वास्थ्य विभाग पर क्षेत्र की घोर उपेक्षा का आरोप लगाया है। इधर, महिलाओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी एक बार फिर वादे-दावों के साथ वोट मांगने आ रहे हैं, उनसे इस संबंध में सवाल किया जाएगा।

केदारबगड़ बस्ती की दशा बयां कर रही सरकार के पुनर्वास की कहानी

देहरादून,27अप्रैल (निस)। आपदा के बाद से प्रदेश सरकार पुनर्निमाण व पुनर्वास के लम्बे-चैडे वायदे तो कर रही है लेकिन अभी भी कई स्थान ऐसे हैं जहां कि स्थिति देखने से साफ हो जाता है कि सरकार के अधिकतर वायदे हवा-हवाई ही हैं। थराली के केदारबगड़ बस्ती के हवा में झूल रहे भवन इसका जीता-जागता उदाहरण हैं।
पिछले वर्ष जून माह में आई भीषण बाढ़ में मुख्य बाजार से राड़ीबगड़ और केदारबगड़ तक लगभग एक किमी मोटर मार्ग नदी में समा गया था और मार्ग के किनारे बने कई भवन क्षतिग्रस्त हो गये थे जिसमें केदारबगड़ की बस्ती की बुनियाद खोखली हो गई थी। हालांकि आपदा के दौरान प्रशासन ने बस्ती खाली कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पंहुचा दिया था, लेकिन बरसात समाप्त होने के बाद प्रभावित फिर से अपने असुरक्षित घरों में लौट गए। केदारबगड़ के लोगों का कहना है कि गत जून में पिंडर नदी जहां बस्ती के नीचे लोनिवि का देवाल-थराली मोटर मार्ग बहा ले गई थी जिससे बस्ती के तकरीबन 20 से अधिक आवासीय भवन हवा में लटक गए। प्रभावित तब से गातार सुरक्षा दीवार बनाने की मांग कर रहे हैं और प्रशासन कभी सिंचाई विभाग तो कभी लोनिवि द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है। ग्रामीणों को चिंता है कि यदि नदी में पानी छह मीटर भी बढ़ा तो केदारबगड़ की इस बस्ती का भगवान ही मालिक होगा।

भूस्खलन से तीन गांवों पर मंडरा रहे संकट के बादल 

देहरादून,27 अप्रैल (निस)। नौ महीने से जारी भूस्खलन के कारण गवाणा ग्राम पंचायत के तीन गांवों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। डागर पट्टी की ग्राम पंचायत गवाणा के खुरसाली गांव के ठीक ऊपर का पहाड़ तेजी से दरक रहा है। जून में आई आपदा के बाद पहाड़ पर करीब 200 मीटर लंबी दरार आ गई थी, जो अब बढ़कर 600 मीटर हो चुकी है। दरार के बढ़ने के साथ ही भूस्खलन ने भी रफ्तार पकड़ ली है। इसके चलते खुरसाली, नौटी व सिल्ला गांव गंभीर खतरे की जद में आ गए हैं। साथ ही ढुंडसीर और डागर पट्टियों के दर्जन भर गांवों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। इसके बावजूद तहसील प्रशासन ने अब तक कोई सुध नहीं ली है। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व विभाग ने 27 हजार के चेक बांटकर अपना पल्ला झाड लिया। इसमें भी ग्रामीणों के हिस्से महज 500 रुपए ही आए हैं। इस बात को लेकर स्थानीय लोग खासे गुस्साये हैं उनका कहना है कि यदि अब भी उनकी समस्या पर गौर नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने को विवश होंगे।

टीम अन्ना ने खोला रामदेव के खिलाफ मोर्चा

देहरादून,27 अप्रैल,(निस) । रामदेव के राहुल गांधी के दलितों के घर हनीमून मनाने संबंधी बयान पर अन्ना हजारे के जनतंत्र मोर्चा ने कड़ी आपत्ति जताई है। मोर्चा के प्रदेश संयोजक भोपाल सिंह चैधरी ने कहा कि रामदेव ने इस बयान से देश के लाखों-करोड़ों लोगों का अपमान किया है। उन्होंने सीधे-सीधे दलितों के चरित्र पर सवाल उठाया है, जिसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता। रविवार को जारी बयान में चैधरी ने कहा कि रामदेव का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। लाखों-करोड़ों का कारोबार कर रहे बाबा धर्म और आध्यात्म के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। एक पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे रामदेव को अपने कारोबार पर ध्यान लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के बयान की जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम है। चैधरी ने कहा कि बाबा रामदेव ने दलितों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव को इस मामले में बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बाबा की बयानबाजी पर रोक लगाने की भी मांग की। भोपाल सिंह चैधरी ने कहा कि अगर रामदेव की बयानबाजी इसी तरह जारी रही तो अन्ना मोर्चा के नेतृत्व में देशभर में जनतंत्र मोर्चा उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगा।

नेपाल में बागमती जलशुद्धि अभियान, राष्ट्रपति शामिल

$
0
0

bagmati river kathmandu
नेपाल के राष्ट्रपति रामबदन यादव ने राजधानी काठमांडू की जीवनदायिनी नदी बागमती के जलशुद्धि अभियान के 50वें सप्ताह में शिरकत की। इस मौके पर भारत के हरिद्वार स्थित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ.प्रणव पण्ड्या भी मौजूद रहे। विश्व प्रसिद्ध गूहेश्वरी मंदिर और पशुपतिनाथ मंदिर सहित अन्य स्थानों पर चले बागमती जलशुद्धि अभियान में नेपाल सेना और पुलिस, स्वयंसेवकों तथा छात्रों सहित 1,000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस मौके पर यादव ने अन्य लोगों के साथ पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अभियान में सहयोग करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं, सेना, विश्व गायत्री परिवार की सराहना की। उन्होंने कहा, "इस अभियान ने अपना आधा लक्ष्य पा लिया है, लेकिन आगे की राह और चुनौतीपूर्ण है।"

बयान के मुताबिक, डॉ. पण्ड्या ने बताया कि 'भागीरथी जलाभिषेक अभियान'अंतर्गत भारत की प्रमुख नदियों गंगा, नर्मदा, ताप्ती आदि में जलशुद्धि एवं संरक्षण अभियान चलया जा रहा है। इसके अंतर्गत पवित्र गंगा नदी को गोमुख से गंगासागर तक 2626 किलोमीटर जलुशद्धि अभियान सात चरणों में होना है। अभियान के दो चरण पूर हो चुके हैं।

बागमती स्वच्छता अभियान भी इसी भागीरथी जलाभिषेक अभियान का हिस्सा है। इस अभियान के अंतर्गत अभी तक 900 मीट्रिक टन कचरा निकाला जा चुका है। डा. पण्ड्या ने बताया कि इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए गायत्री परिवार द्वारा 'वृक्षगंगा अभियान'भी चलाया जा रहा है, जिसमें अभी तक 70 लाख से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं। नेपाल के शिवपुरी पर्वत से निकलने वाली 589 किलोमीटर लंबी बागमती नदी का लगभग 400 किलोमीटर हिस्सा भारत में है, जहां यह बिहार में गंगा से मिलती है।

राहुल के बयान पर शर्मिदगी आती है : नरेंद्र मोदी

$
0
0

narendra modi lucknow rally
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल के भाषण लिखने वाले लोग उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेंगे। उत्तर प्रदेश के झांसी में भाजपा उम्मीदवार उमा भारती के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "राहुल बाबा ने कल कहा कि गुजरात में 27 हजार करोड़ नौकरियां खाली पड़ी हैं। मुझे उनके इस बयान पर हंसी और शर्मिदगी आती है।"

मोदी ने कहा, "ऐसा भी कोई नेता हो सकता है क्या! राहुल बाबा के भाषण लिखने वाले लगता है उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेंगे।"इस दौरान मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा, "पत्रकारों ने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या देश में मोदी की लहर है तो प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें मोदी की लहर नहीं दिखाई दे रही। मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अपने 10 साल के शासनकाल में आपको महंगाई और भ्रष्टाचार दिखा या नही?"

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड में नदियां हैं लेकिन पीने का पानी नहीं है। ये कैसी सरकार चल रही है यहां! यहां जितने परिवार हैं उतने बंदूक के लाइसेंस हैं।'उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के युवाओं के हाथ में रोजगार और किसानों के कंधों पर हल होना चाहिए। सपा सरकार ने बुंदेलखंड को और पीछे धकेल दिया।

उत्तर प्रदेश को सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से मुक्त करने का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा, "ये खेल बहुत हो चुका। पांच साल सपा और पांच साल बसपा। अब उत्तर प्रदेश को इन दोनों दलों से मुक्ति दिलाने का समय आ गया है।"

इंदौर में पत्रकारों की पिटाई मामले की जांच के आदेश

$
0
0

journalist beaten in indore
इंदौर में रेल पुलिस बल (जीआरपी) के थाने के भीतर पत्रकारों की पिटाई की घटना को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं। वहीं जीआरपी के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के तीन जवानों को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि इंदौर के रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात एक पत्रकार का साइकिल स्टैंड संचालक से विवाद हो गए। इस मामले को लेकर पत्रकार जीआरपी थाने पहुंचा तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने साइकिल स्टैंड संचालक का पक्ष लेते हुए पत्रकार की पिटाई कर दी। पुलिस की अभद्रता की जानकारी जब अन्य पत्रकारों को हुई तो वे भी थाने जा पहुंचे। 

बड़ी संख्या में पत्रकारों के थाने पहुंचने पर पुलिस जवान भड़क उठे और उन्होंने सभी पर जमकर लाठियां बरसाना शुरू कर दी। पुलिस की पिटाई से तीन से ज्यादा पत्रकारों को गंभीर चोटें आई हैं। इन सभी का इलाज एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। इस घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी के पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिस जवानों को निलंबित कर दिया है। 

रविवार को भोपाल में प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक (रेल) को मामले की जांच के आदेश दिए। जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेल) को सौंपी गई है। वह 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट देंगे। गौर का कहना है कि पुलिस को पत्रकारों पर इस तरह की कार्रवाई करने से बचना चाहिए था। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। 

बहन से दुष्कर्म का आरोपी चिकित्सक न्यायिक हिरासत में

$
0
0

brother rape sister
अपनी छोटी बहन के साथ आठ वर्षो से दुष्कर्म करने के आरोपी एक 33 वर्षीय चिकित्सक को रविवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। राजेश कुमार को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी चिकित्सक को रविवार को दंडाधिकारी जोगिंदर सिंह की अदालत के समक्ष पेश किया गया। दंडाधिकारी ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।27 वर्षीय पीड़िता अब दिल्ली में केंद्रीय सरकार के कार्यालय में सूचना अधिकारी बन चुकी है।

पीड़िता ने मानेसर के एक पुलिस थाने में शनिवार को दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि इतने दिनों वह सदमे की स्थिति में थी, लेकिन समाज में अपनी और अपने परिवार की इज्जत के बारे में सोचकर चुपचाप सब सहती रही। आरोपी विवाहित है, तथा पीड़िता के अतिरिक्त उसकी चार बहनें और हैं, जो कि सभी विवाहित हैं। उसके खिलाफ दुष्कर्म, हमला करने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

चिकित्सीय जांच कराने से इंकार करने वाली पीड़िता ने कहा कि पहली बार जब उसके साथ दुष्कर्म हुआ तो 2005 में वह अपनी बहन के घर रहने के लिए चली गई लेकिन जब भी वह अपनी मां से मिलने भाई के पास आती थी तो उसके साथ दुष्कर्म किया जाता था। 

बौखलाए चूहों की तरह दौड़ रहे भाजपा नेता : प्रियंका गाँधी

$
0
0

priyanka gandhi in lucknow
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गाँधी ने पति राबर्ट वाड्रा पर जमीन सौदों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से जारी की गई किताब पर तीखा जवाब देते हुए रविवार को कहा कि भाजपा के नेता बौखलाए चूहों की तरह दौड़ रहे हैं। प्रियंका ने रायबरेली में एक नुक्कड़ सभा के दौरान कहा, "मुझे पता था कि चुनाव के एक-दो दिन पहले झूठी बातें दोहराई जाएंगी। इसमें कुछ नया नहीं है।" उन्होंने कहा, "भाजपा के नेता बौखलाए चूहों की तरह भाग रहे हैं। ये जितना जो करना चाहें, कर लें। मैं नहीं डरती। इनकी विनाशक और नकारात्मक राजनीति के खिलाफ मैं बोलती रहूंगी।"

इससे पहले भाजपा की तरफ से रविवार दोपहर दिल्ली में 'दामादश्री'नामक किताब और वीडियो जारी कर आरोप लगाया गया कि राजस्थान और हरियाणा की कांग्रेस सरकारों की मदद से सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने गलत तरीके से जमीन हथियाई। इससे पहले, सुबह में प्रियंका ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं, बल्कि दरियादिल इंसान होना चाहिए। 

प्रियंका ने अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पक्ष में रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं, बल्कि दरियादिल इंसान की जरूरत है। हमें क्रूर बल नहीं, नैतिक बल चाहिए।"उन्होंने कहा कि भारत को किसी एक इंसान की उपलब्धियों का दिखावा नहीं चाहिए, उसे हिम्मत चाहिए, दृढ़ संकल्प चाहिए।

प्रियंका ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव सिर्फ देश का अगला प्रधानमंत्री चुनने के लिए नहीं है, बल्कि देश के मूल्यों और संस्कृति की रक्षा के लिए है। उन्होंने लोगों से कहा, "आपको केवल अपने क्षेत्र के बारे में नहीं, बल्कि पूरे देश के बारे में सोचना है। यह चुनाव केंद्र में नई सरकार के लिए हो रहा है। आपको उन शक्तियों का साथ देना चाहिए जो एकता के लिए काम करती हैं, उनके लिए नहीं जो विभाजन की राजनीति करते हैं।"

प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार नहीं, सिर्फ 'मां-बेटे'नजर आते हैं : नरेंद्र मोदी

$
0
0
narendra modi rally
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि उन्हें मोदी की लहर नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी, आपको तो 10 साल में महंगाई और भ्रष्टाचार भी नहीं दिखा। आपको तो सिर्फ मां-बेटे (सोनिया और राहुल गांधी) ही नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों एक-दूसरे को ऑक्सीजन देती हैं। ये तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। यहां एक-दूसरे का विरोध करते हैं और दिल्ली में साथ होते हैं।" 

मोदी ने राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, "राहुल भैया कहते हैं कि गुजरात में लोकायुक्त नहीं है। अब लोकायुक्त मामले में लोगों को अपनी जानकारी सुधार लेनी चाहिए। गुजरात के लोकायुक्त ने ही दिल्ली की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री को जंगल में लकड़ी चोरी करने का दोषी पाया है। इस मंत्री के पिता गुजरात में मुख्यमंत्री थे। हमें इस मामले में राजनीति करनी होती तो मंत्री जी लकड़ी चोरी में जेल जा चुके होते।" 

मोदी अपनी पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं। उन्होंने कहा कि राहुल जिस तरह की बात कर रहे हैं, उन्हें सुनकर हंसी आती है। लगता है ये कपिल शर्मा के कामेडी शो का स्थान ले लेंगे। वडोदरा और वाराणसी से भाजपा उम्मीदवार ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर आपस में मिले होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियां एक-दूसरे का लूटा हुआ माल खाती हैं। 

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, "भइया कहते हैं कि गुजरात में 27 हजार करोड़ पद खाली पड़े हैं, जबकि गुजरात की आबादी कुल 6 करोड़ है। वे दुनिया की आबादी से भी आगे निकल गए हैं। मां-बेटे का गुजरात प्रेम बढ़ गया है। बार-बार गुजरात जाते हैं। वहां कुछ भी बोलकर चले आते हैं। जो इनका भाषण लिखते हैं, वे इनको बर्बाद कर देंगे।" 

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर वार करते हुए मोदी ने कहा, "मुलायम ने परिवारवाद चलाकर प्रदेश को तबाह कर दिया। बसपा भी पीछे नहीं है। देश को तबाह करने वालों का विनाश कीजिए। भाजपा को वोट देकर इस सरकार को उखाड़ फेंकिए।"रैली में उन्होंने कहा, "हम सत्ता में आए तो अलग से नई कृषि नीति बनाएंगे। पानी की नीति बनाएंगे। नौजवानों को रोजगार देंगे।"

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को बर्बाद कर दिया है। किसान-नौजवान सब बदहाल है। न रोजगार दिए न किसानों की तरक्की के लिए कुछ किया। अब राहुल गांधी नौजवानों का ख्याल रखने का नाटक कर रहे हैं।

भारी पड़ा रामदेव का बयान देना, प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध

$
0
0
baba ramdevकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दलितों की बस्तियों में रुकने के बाबा रामदेव के आपत्तिजनक बयान पर विरोध जारी है। कांग्रेस और बसपा ने जहां उनकी गिरफ्तारी की मांग की है तो भाजपा ने कहा कि मामला निर्वाचन आयोग को तय करना है। वहीं, लखनऊ में बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब जिला प्रशासन ने 16 मई तक लखनऊ में उनके भाषण, चुनावी सभा पर रोक लगा दी है। लखनऊ के डीएम राजशेखर ने कहा कि बाबा रामदेव पर 16 तारीख तक रोक लगा दी गई है। मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कानूनन कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने बताया कि आयोग ने पूर्व में ही रामदेव से शपथपत्र लिया था कि वे राजधानी में केवल योग के प्रचार प्रसार के ही कार्यक्रम करेंगे और ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, जिससे किसी भी धर्म अथवा समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हों। उन्होंने कहा कि शपथपत्र के बावजूद बाबा रामदेव ने 25 अप्रैल को योग के एक कार्यक्रम में ऐसी टिप्पणी करके शपथ भंग की है। वैसे इस मामले में विवाद बढ़ता देख बाबा रामदेव ने माफी मांग ली थी। लेकिन यह विवाद सिर्फ माफी से सुलझता हुआ नहीं दिख रहा है।



गौरतलब है कि 25 अप्रैल को यहां एक योग कार्यक्रम में रामदेव ने कहा था राहुल गांधी दलितों के घर हनीमून और पिकनिक करने जाते हैं। रामदेव ने बाद में अपनी टिप्पणी पर खेद प्रकट किया और कहा कि उनकी बातों का गलत अर्थ लगाया गया है। बसपा और कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने रामदेव की टिप्पणी को राहुल और दलितों के लिए अपमानजनक बताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। लखनऊ तथा सोनभद्र में रामदेव के विरुद्ध दो प्राथमिकियां भी दर्ज कराई गई हैं।

वाड्रा भूमि सौदे को लेकर भाजपा ने गांधी परिवार पर साधा निशाना

$
0
0

bjp attack on congress and robert vadra
गांधी परिवार पर रविवार को अब तक का सबसे कड़ा प्रहार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर अवैध भूमि सौदे करने का आरोप लगाया। भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने वाड्रा के भूमि सौदों को लेकर सोनिया गांधी और उनके बेटे व कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब 'अत्यधिक बेरोजगारी और आर्थिक मंदी छाई है'तो ऐसे में उन्हें 'रॉबर्ट वाड्रा विकास मॉडल'की व्याख्या करनी चाहिए।

प्रसाद ने कहा कि भाजपा किसी पर व्यक्तिगत हमले नहीं करती, लेकिन यह 'भ्रष्टाचार, संरक्षित घोर पूंजीवाद का बेजोड़ उदाहरण है।'वाड्रा को 'दामादश्री'की उपधि से विभूषित करते हुए प्रसाद ने कहा कि वाड्रा के फर्मो द्वारा भूमि अधिग्रहण में कांग्रेस शासित प्रदेश हरियाणा एवं राजस्थान में भूमि अधिग्रहण कानून सहित कई कानूनों की धज्जियां उड़ाई गईं। राजस्थान में इससे पहले कांग्रेस की ही सरकार थी।

उन्होंने कहा, "वाड्रा का यह अवैध जमीन सौदा सोनिया गांधी और उनके बेटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संरक्षण में ही संपन्न हुआ है।"उन्होंने कहा, "सोनिया गांधी और राहुल गांधी को वाड्रा के जमीन सौदे के बारे में बताना चाहिए, जिससे उनको करोड़ों का फायदा पहुंचा है।"वाड्रा के जमीन सौदे के दस्तावेज मीडिया को सौंपे गए, जिसमें पता चलता है कि मजहज एक लाख रुपये के प्रारंभिक निवेश पर उन्होंने (वाड्रा ने) अवध तरीके से 300 करोड़ रुपये का भारी मुनाफा कमाया है।

भाजपा ने वाड्रा के भूमि सौदों पर एक वीडियो और बुकलेट जारी किया है। वीडियो में वाड्रा पर जोरदार हमला किया गया है और कहा गया है कि लोग लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कतई माफ नहीं करेंगे। वीडियो में कहा गया है कि यूं तो 'भाई-भतीजावाद'के कई उदाहरण हैं, वाड्रा ने इसमें एक नई परंपरा जोड़ी है जिसका नाम 'दामादवाद है।'वीडियो में एक नारा लगता है, "भले ही किसान हो जाएं कंगाल, दामाद हो जाए मालामाल।"

प्रसाद ने कहा, "जांच कराई जाए, तो वाड्रा के नाम कितने ही आपराधिक मामलों का खुलासा होगा।"प्रसाद का रविवार का हमला कांग्रेस की ओर से भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के बहु प्रचारित विकास के गुजरात मॉडल पर हमले का ठोस जवाब माना जा रहा है। मोदी के मॉडल को सोनिया, राहुल और यहां तक कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने निशाना बनाया है। भाजपा ने 30 अप्रैल को देशभर में 89 लोकसभा सीटों के लिए होने जा रहे मतदान से दो दिनों पहले यह हमला किया है। इस चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों पर भी मतदान कराए जाएंगे। उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट के अलावा मोदी अपने गृह राज्य की वडोदरा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

अवसरवादी है टीआरएस : सोनिया गांधी

$
0
0

sonia on trs
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका अवसरवादी चेहरा एकबार फिर उजागर हुआ है। यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "टीआरएस इससे पहले सांप्रदायिक ताकतों को समर्थन दे रही थी और इस बार भी उसपर भरोसा नहीं किया जा सकता।" सोनिया ने कहा कि टीआरएस को भी वही बीमारी लगी हुई है जिससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ग्रसित है।

तेलंगाना की पहली सरकार चुनते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए सोनिया ने कहा, "वे अपने नेताओं के अलावा और किसी को भी नहीं देखना चाहते। इस तरह की प्रवृत्ति वाली पार्टी पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वे गरीबों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं की परवाह नहीं करते। वे केवल स्वार्थ साधते हैं। ऐसे अनैतिक लोगों के हाथों में राज्य सुरक्षित नहीं रह सकता है।"

तेलंगाना में प्रचार के दूसरे दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष आई हुई थीं। आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा के लिए भी चुनाव कराए जा रहे हैं। तेलंगाना क्षेत्र में 30 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे। सोनिया ने कहा कि टीआरएस के नेता हमेशा कहते हैं कि कांग्रस तेलंगाना का गठन नहीं करेगी और अब जब पार्टी ने तेलंगाना का गठन कर दिया है तो वे इसका श्रेय लूटने में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक दलों के बीच सहमति बनाने में भारी कठिनाइयों का और यहां तक कि राजनीतिक नुकसान का सामना किया, लेकिन यह पीछे नहीं हटी। तेलुगू देशम पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस और भाजपा ने अपने रुख बदल लिए, लेकिन कांग्रेस ने तेलंगाना के लोगों की उम्मीदों के साथ कोई समझौता नहीं किया।

महंगाई, भ्रष्टाचार पर चर्चा से भाग रही कांग्रेस : शाहनवाज

$
0
0

sahnawaz hussain
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह महंगाई व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर चर्चा करने से भाग रही है और इसीलिए वह बेवजह के मुद्दों को तूल दे रही है। राजधानी में पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उप्र में भाजपा अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ देगी। उन्होंने कहा, "जिस तरह का माहौल इस बार बना है उससे यही लगता है कि उप्र में भाजपा के प्रदर्शन का पिछला रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।" पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ के चुनाव प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे शाहनवाज ने कहा कि लखनऊ में सभी वर्गो का सहयोग राजनाथ को मिल रहा है और जैसा माहौल यहां बना हुआ है वैसा ही माहौल पूरे देश में दिखाई दे रहा है। 

तीसरे मोर्चे के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब कांग्रेस और अन्य दलों ने चुनाव पूरा होने से पहले ही हार मान ली है। शाहनवाज ने कहा, "कांग्रेस ने इस बार पूरी तरह से हथियार डाल दिए हैं। इसीलिए अब यह राग छेड़ रही है कि वह तीसरे मोर्चे को भी समर्थन दे सकते हैं और उसी तरह का बयान अब सपा की ओर से आने लगा है।"शाहनवाज ने कहा, "इन लोगों को अपनी हार का एहसास हो गया है इसीलिए अब अलग-अलग सुर में बोल रहे हैं।"

फारूक अब्दुल्ला के बयान पर शाहनवाज ने कहा कि उन्हें मालूम होना चाहिए कि वह कभी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अपनी हार सामने देखकर वह पूरी तरह से बौखला गए हैं और इसलिए अब इस तरह के बयानों का सहारा ले रहे हैं, ताकि उनकी जमानत बच जाए।"भाजपा नेता ने सूबे की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अन्य अधिकारियों को फोन कर धमकाया जा रहा है और उन पर सपा का पक्ष लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है।"उन्होंने कहा कि पार्टी निर्वाचन आयोग से यह मांग करती है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से होने वाले फोन वार्ता पर निगरानी रखी जाए।

बिहार : पीयू डीन पर हमले की एआईएसएफ ने की निंदा, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

$
0
0
aisf logo
पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रो. कार्यानंद पासवान पर हुए हमले की निंदा करते हुए दोषियांे पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
संगठन के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य प्रिंस कुमार ने कहा कि पटना काॅलेज में डीन प्रो. कार्यानंद पासवान पर हुए हमला बेहद ही शर्मनाक हैं। इस तरह की धटना को अंजाम देने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कैम्पस में पुलिस के मौजूद रहने के बाद भी किसी भी शिक्षक पर हमला होना बेहद चिंता का विषय हैं। एआईएसएफ पटना के एसएसपी से धटना की जांच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करता है। साथ ही काॅलेज कैम्पस एवं विश्वविद्यालय परिषर में छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं कर्मचारियों की सुरक्षा की गारंटी करने की मांग करता है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (29 अप्रैल)

$
0
0
आपदा पर मोदी ने कांग्रेस सरकार को घेरा,
  • आसमानी आपदा के साथ सुल्तानी आपदा का भी सामना करना पड़ा प्रदेश को

देहरादून, 29 अप्रैल, । भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज यहां केन्द्र और राज्य की कांग्रेस सरकार को प्राकृतिक आपदा पर जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आसमानी आपदा की मार तो झेलनी ही पड़ी साथ ही सरकारो की लापरवाही के चलते सुल्तानी आफत का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार को जनहित के हर मोर्चे पर फेल करार देते हुए लोगों से भाजपा को पांचों सीटों पर जिताने का वादा लिया और कहा कि वे दिल्ली में सरकार बनाकर देश को विकास की राह पर ले जाएंगे। उन्होने देश के हिमालयी राज्यों के लिए अलग से नीति बनायें जाने की भी बात कही। वहीं उन्होने भारत की एकता में अनेकता की तारीफ करते हुए कहा कि यह देश विविधताओं वाला देश है इसलिए यहां की योजनायें यहां के परिवेश को ध्यान में रख कर बनानी होगी। उन्होने पर्वतीय क्षेत्रों में जड़ी बूटी उद्योंग लगाने की बात कही उन्होने इस पर रामयण का वह उदाहरण भी दिया जब हनुमान जी यहां से संजीवनी बूटी लेकर लंका गये। देहरादून के हरबर्टपुर कस्बे में ठीक तीन बजे पहुंचे नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए लगभग पच्चीस हजार की भीड़ उमड़ी थी। भीड़ को देखकर मोदी भी काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत भारत माता के जयकारे के साथ की। उन्होंने आपदा पर सरकार को घेरने के बाद इस पहाड़ी राज्य की दुखती रग यानी समस्याओं पर बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा कि  केन्द्र सरकार कभी भी राज्यों की जरूरतो के हिसाब से योजना नहीं बनाती। उसकी इसी लापरवाही का परिणाम उत्तराखंड को भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैदानी राज्यों के लिए बनाई गई योजनाएं कभी भी पहाड़ी राज्यों को रास नहीं आ सकती जबकि पहाड़ी राज्यों के लिए बनी योजनाएं मैदानी राज्यों में असफल होती है। भाजपा नेता ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर हर राज्य की जरूरत के हिसाब से योजनाएं बनाई और क्रियान्वित की जाएगी।  उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की असीम संभावनाए है लेकिन सरकार की लापरवाही के चलते उनका सही प्रकार से दोहन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां चारधाम के साथ साथ  साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो पूरे देश का युवा उत्तराखंड आने को लालायित होगा। उन्होंने कहाकि केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने पर पूर्वोत्तर राज्यों समेत हिमालयी राज्यों के लिए भी अलग नीति और योजनाए बनेगी। मोदी ने कहा कि मैं उत्तराखंड आपदा के दौरान भी यहां आया लोगों की पीड़ा में शामिल हुआ और भाजपा कार्यकर्ताओं की लोगांे की सेवा करते हुए देखा। उन्होंने कहा कि गुजरात भी 2001 में प्राकृतिक आपदा का शिकार हुआ लेकिन पूरे देश के राज्यों की मदद से फिर से खड़ा हुआ। उन्होंने ऐसा कह कर उत्तराखंड आपदा के दौरान यहां की सरकार द्वारा गुजरात सरकार की मदद लेने से इंकार करने की अपनी पीड़ा भी व्यक्त की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उनहोंने कहाकि राहुल गांधी सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले नेता है उन्हें पता नहीं कि गरीबी क्या है इसीलिए वे साल में एक बार गरीबों के घर गरीबी देखने जाते है और साथ फोटो खिंचाकर अपना प्रचार करते हंै और गरीबो का मजाक उड़ाते है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार एक चाय बेचने वाले गरीब परिवार के बेटे से मिल रही चुनौती से गुस्से में है। उन्होंने कहा कि यदि मां बेटा को मोदी कही मिल जाए तो वे कच्चा चबा जाएगें। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा को जिस तरह का समर्थन मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि आने वाले चुनाव परिणामों के बाद गांधी परिवार इतिहास बन जाएगा। मोदी ने कांग्रेस की निन्दा करते हुए कहा कि आज देश की जनता कांग्रेस की सच्चाई जान गई है आने वाले चुनाव परिणाम में देश के कई राज्य ऐसे होंगे जहां कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। उन्होने उपस्थित जनता का आव्हान किया कि अब जनता को केन्द्र में बनने वाली सरकार की मजबूती के लिए जमकर मतदान करना है और कहा कि भाजपा को तीन सौ से अधिक सीट मिलने पर ही केन्द्र में स्थिर व मजबूत सरकार बन सकती है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत, टिहरी लोकसभा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी,भाजपा नेता मुन्ना सिंह चैहान सहित क्षेत्रिय विधायक व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। 

भाजपा आतंकवाद को बढ़ावा देती है - राहुल गांधी 

rahul with harish rawat
गौचर/देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। गौचर के एतिहासिक मैदान में चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्टीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड से उनका पूराना संबंध है। उनके पिता स्व. राजीव गांधी ने तथा उन्होंने यहीं से शिक्षा ग्रहण की है। इसलिए इस राज्य की परिस्थितियों से वे भली भांति परिचित है। उन्होनंे कहा कि उत्तराखंड छोटा राज्य जरूर है लेकिन देश रक्षा में इसका महत्वपूर्ण योगदान है। ठीक 11 बज कर 40 मिनट पर राहुल गांधी ने अपना चुनावी भाषण शुरू करते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वह पार्टी है जो आतंकवाद को बढ़ावा देती है। ये वो लोग है जो कंधार तक आतंकवादियों को छोड़ने जाते हैं। इनकी सरकार के समय पर ढाई हजार से अधिक लोग आंतकवाद का शिकार हुए है। कांग्रेस ने अपने दस वर्षाें से कार्यकाल में देश हित में तमाम कार्य किये है जो किसी से छिपे नहीं है। उन्हांेने पूरे विश्वास के साथ दम भरते हुए कहा कि 2014 में भी यूपीए तीन की सरकार बनने जा रही है। इसको कोई नहीं रोक सकता। जो लोग लहर की बात कर रहे है वे सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जनता का सहयोग इस बार पुनः कांग्रेस को मिलता है तो देश के युवाओं को रोजगार के साथ-साथ उनकी आर्थिकी भी मजबूत करने के लिए दृढ़ सकंल्पित है। आने वाले समय में आम जन को छत मुहैया करवाने के लिए सभी को मकान, गरीबों को पेंशन तथा महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं का ध्यान रखते हुए ही कांग्रेस सरकार ने गैस सिलेंण्डर 9 के स्थान पर अब 12 कर दिए है। और आने वाले समय में भी महिलों की सुख सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार के दो कार्यकालांे में गरीबी का स्तर कम हुआ है और लोगों की आर्थिकी सुधरी है। जो लोग कांग्रेस सरकार के कार्य काल को कमत्तर कर हांक रहे है जनता उसका मुंह तोड़ जबाब उन्हें देगी ऐसी उन्हें आशा है। उनका कहना था कि उत्तराखंड के विकास के लिए वे हर संभव प्रयासरत है और जिस तरह यहां की सरकार जनता की सेवा कर रही है उससे भी और अधिक बेहतर किए जाने का भी प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि चार धाम यात्रा को अपने समय से शुरू किया जाएगा इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस को पूरा बहुमत मिल रहा है। और उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत कर आऐंगे जनता ऐसा मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि किसानों को पेंशन और यहां के युवाओं को रोजगार की दिशा में भी सरकार प्रयासरत है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष यशपाल आर्य, उत्तराखंड प्रभारी संजय कपूर, जिलाध्यक्ष हरी सिंह रावत, गढ़वाल संसदीय सीट के प्रत्याशी हरक सिंह रावत, विधायक कर्णप्रयाग डा. अनसूया प्रसाद मैखुरी, थराली डा. जीत राम. बद्रीनाथ राजेंद्र भंडारी, केदारनाथ श्रीमती शैलारानी रावत, आदि ने भी अपने विचार रखे।

चारों धामों के कपाट खुलने पर नेता नहीं कर पायेंगे सहभागिता: राधा रतूड़ी

देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी ने बताया कि चारधाम में कपाट खुलने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की राजनैतिक सहभागिता से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। सी.ई.ओ. श्रीमती रतूडी ने बताया कि प्रदेश में लोक सभा निर्वाचन के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता लागू। जो 16 मई, 2014 (मतगणना का दिनांक) तक प्रभावी रहेगी। अतः उपरोक्त परिस्थितियों में चारधाम में कपाट खुलने के अवसर पर (गंगोत्री तथा यमनोत्री 2 मई, केदारनाथ 4 मई और बदरीनाथ 5 मई) आवश्वक व्यवस्थाओं हेतु राज्य सरकार के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अनुमति दी जाती है, लेकिन उक्त कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार के राजनैतिक सहभागिता से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रमों में राज्य सरकार के मंत्रीगण अथवा अन्य राजनैतिक व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग करना उचित नहीं होगा। यदि कोई राजनैतिक व्यक्ति आम श्रद्धालु की तरह  दर्शन करने हेतु उक्त धामों में जाते हैं तो उन्हें सुरक्षा इत्यादि राज्य सरकार की ओर से दिया जाना सम्भव नहीं होगा। क्योंकि उत्तराखण्ड सरकार का उपलब्ध पुलिस बल निर्वाचन कार्याें हेतु तैनात किया जा चुका है। राज्य सरकार के अथवा राज्य सरकार द्वारा किराये पर लिये गये हैलिकाॅप्टर इत्यादि में भी किसी भी राजनैतिक व्यक्ति द्वारा चारों धाम पर जाना आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के रूप में देखा जायेगा। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ट पुलिस अधिकारियों और अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।

मालकिन के सगे देवर ने की थी गीता की हत्या

देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। जबरदस्ती का विरोध करने पर ओएनजीसी अधिकारी के घर काम करने वाली गीता की हत्या कर दी गयी थी। इस वारदात को मालकिन के सगे देवर ने ही अन्जाम दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को अधिकारियों ने इनाम देने की घोषणा की है। कैन्ट थाना क्षेत्र के किशननगर चैक में ओएनजीसी अधिकारी के घर काम करने वाली गीता की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में अधिकारी के भाई को गिरफ्तार किया गया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी अजय रौतेला ने बताया कि संजय काॅलोनी अंबीवाला बंसत बिहार निवासी शिवप्रसाद ने 15 अप्रैल को शिकायत की थी कि उसकी पत्नी गीता जो कि किशन नगर में पारूल शर्मा के घर में काम करती थी। दोपहर तक वापस नहीं लौटी। जिसके बाद पारूल की पुत्री ने उन्हंे फोन कर बताया कि गीता की हत्या हो गयी है। शिकायत के आधार पर कैंट पुलिस, एसओजी व होमी साईड सैल को घटना के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गयी। जिन्होंने मौके से मिले सबूतों और विभिन्न पहलूआंे की जांच तथा आस-पास के लोगों से पूछताछ के आधार पर छानबीन की तो घटना में घर का ही एक सदस्य संदेह के घेरे में आया। जिसके चलते पुलिस ने मंगलवार की सुबह हत्याकाण्ड के आरोपी विकास शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के अनुसार विकास मृतका गीता की मालकिन पारूल शर्मा का सगा देवर है और वह जानबूझकर अपनी भाभी के पास देहरादून आया हुआ था। एसएसपी ने बताया कि घटना वाले रोज नौकरानी को घर में अकेला पाकर विकास की नियत खराब हो गयी और जब वह उससे जबरदस्ती करने लगा तो मृतका ने इसका विरोध किया तथा उसकी शिकायत करने की धमकी दी तो विकास ने उसे जमीन पर पटक दिया। जिससे उसका सिर पर चोट लग गयी जिसके बाद आरोपी ने उसकी चुन्नी से ही उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। एसएसपी अजय रौतेला ने खुलासा करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

चोरी के ट्रक सहित दो गिरफ्तार

देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। हाॅट मिक्सिंग प्लांट से ट्रक चोरी के मामले में पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात में प्रयुक्त की गई बाईक भी बरामद की गयी है। इस ट्रक की कीमत लाखों रूपए आंकी गई है। जिसे इन दोनो ंने बेचने की योजना बनाई थी। उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को विंग नंबर एक निवासी राजेन्द्र हांडा ने पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया था कि केहरी गांव के निकट स्थित उसके हाॅट मिक्स पावर प्लांट से उनका ट्रक संख्या यूके 07सीए 1956 चोरी हो गया था। जिसमें ट्रक में काम करने वाले दो लोगों पर इसका शक जताया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और 72 घंटे के भीतर दोनो आरोपियों विजेन्द्र कुमार निवासी सहारनपुर व शहजाद कुरैशी निवासी मुज्जफ्रनगर को गिरफ्तार कर चोरी हुए ट्रक को उत्तरप्रदेश के जनपद मुज्जफ्रनगर के ट्रांसपोर्टनगर से बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि बिजेन्द्र ट्रक का चालक है जबकि शहजाद पेशे से मैकेनिक है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चोरी करने के बाद आरोपियो ने उसे मुज्जफ्रनगर में बेचने की योजना बनाई थी। जिसके चलते बिजेन्द्र ने ट्रक पर कुछ दिन पूर्व ही चालक के रूप में काम कर निगरानी शुरू कर दी और योजना के तहत 24 अप्रैल की रात्रि शहजाद अपनी बिना नंबर की मोटरसाईकिल से दून आया तथा दोनांे ने 25 की तड़कंे ट्रक चोरी कर मुज्जफ्रनगर ले गए जहां पर उन्होंने पहचान बदलने के लिए ट्रक की बाॅडी पर नीला रंग कर दिया और उसे बेचने के लिए ट्रांसपोर्टनगर ले जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपियों से घटना में प्रयुक्त की गयी बाईक बरामद कर ली गयी है। पुलिस आरोपियोें का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।

सरदार खान ने दिया यूकेडी को समर्थन

देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सरदार खान ने अपने समर्थकों सहित यूकेडी ऐरी गुट प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूकेडी ने राज्य गठन में सक्रिय भूमिका निभाई उसे देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है। उक्रांद के कचहरी रोड स्थित केन्द्रीय कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें दल के बीडी रतूडी ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय सरदार खान ने समर्थकों सहित दल के टिहरी प्रत्याशी जयप्रकाश उपाध्याय को समर्थन देने का निर्णय लिया है। क्योंकि खान का मानना है कि जिस प्रकार राज्य बनने के बाद प्रदेशवासियों के साथ राष्ट्रीय दलों द्वारा छलावा किया गया है। उससे  प्रदेश की जनता बेहद आहत है और विकल्प चाहती है। खान ने 1993 में अपना सफर बसपा से शुरू किया था। वर्ष 99 में तत्कालीन कल्याण ंिसंह सरकार को समर्थन देते हुए किसान मजदूर बहुजन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे और उत्तराखण्ड आन्दोलन में भी सक्रिय रहे। राज्य बनने के बाद डोईवाला से चुनाव लडे तथा उसके बाद देहरा खास, 2012 में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लडा और 2013 में नगर निगम मेयर पद पर भी चुनाव लड़ा। इस लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से नामाकंन दाखिल किया था किन्तु उनका नामाकंन निरस्त हो गया था। खान ने इसे राष्ट्रीय दलों की साजिश बताते हुए क्षेत्रीय दल उक्रांद व उसके प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने का ऐलान मंगलवार को पार्टी कार्यालय में किया। साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से आहवान किया कि वह उक्रांद को अपना वोट दे। इस अवसर  पर टिहरी प्रत्याशी जयप्रकाश उपाध्याय, शिवानन्द चमोली, सहदेव सिंह बिष्ट, वाहिद खान आदि मौजूद थे।  

पेयजल की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता को घेरा

देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। हाथी बड़कला क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित होने से नाराज क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को क्षेत्रीय भाजपा पार्षद के साथ अधिशासी अभियंता का घेराव कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की।
भाजपा पार्षद भूपेन्द्र कठैत के नेतृत्व में हाथीबड़कला क्षेत्र के लोग दिलाराम चैक स्थित जलसंस्थान पहंुचे जहां उन्होंने अधिशासी अभियंता दक्षिण खण्ड का घेराव किया। उन्होंने अवगत कराया कि पिछले पांच दिनों से सालावाला, हाथीबड़कला, न्यू कैंट रोड आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित होने पर हर दिन संज्ञान में लाने के बावजूद अभी तक  विभागीय स्तर पर समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं हो सका है। जिससे क्षेत्रीय जनता को अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है। खासकर महिलाओं, बच्चों की दिनचर्या के कारणों से मानसिक तनाव का भी सामना करना पड रहा है। लोग बूंद-बंूद पानी को तरस रहे है लेकिन अधिकारी कभी पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने, कभी लो-प्रेशर होने आदि बहाने बनाकर जनता व जनप्रतिनिधियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैैं। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का शीघ्र निराकरण न हुआ तो क्षेत्रवासी सडकों पर उतरकर आन्दोलन करने को विवश होंगे। घेराव करने वालों में सिकदंर सिंह, अनुज रोहिला, ओम गैरोला, उपेन्द्र नेगी ,राजकुमार यादव, ममता, पूनम, जय श्री आदि शामिल थे।    

चुनाव डयूटी में लगे पुलिस कर्मियों ने किया मतदान, पुलिस कर्मियों ने किया मताधिकार का प्रयोग

देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। चुनाव डूयटी पर तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों के लिए मंगलवार को पुलिस लाईन में मतदान की प्रक्रिया की गयी। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुलिस लाईन में मंगलवार से चुनाव ड्यूटी में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके चलते पुलिस कर्मियों ने बढ चढ कर मतदान में भाग लिया। देहरादून में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों व होमगार्डो ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। वहीं अन्य क्षेत्रों में पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया जाएगा। सुबह से ही पुलिस लाईन में मतदान करने के लिए पहंुचे पुलिस कर्मियो व होमगार्डो में भारी उत्साह देखने को मिला। उनका कहना था कि चुनाव ड्यूटी लगने के कारण वह कभी मतदान नहीं कर पाते थे। लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा उनका भी ध्यान रखा गया है। उनका कहना था कि मताधिकार का प्रयोग करने से वे खुश है। देश की सरकार बनाने में मतदान कर अपना सहयोग कर सकते है। इस दौरान होमगार्ड कमाण्डेंट राहुल सचान और निर्वाचन के नोडल अधिकारी भी मौजूद थे। जिनके द्वारा बताया गया कि 900 होमगार्ड और ढाई हजार पुलिस कर्मी पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। यह मतदान प्रक्रिया दो दिन चलेगी। जिसे निर्वाचन नोडल अधिकारी की देखरेख में कराया जा रहा है।

नशे में धुत्त छात्र-छात्राओं की कार नाले में जा गिरी

देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। कैंट थाना क्षेत्र में नशे में धुत्त होकर कार चला रहे युवकों का गाड़ी से नियत्रंण हटा तो कार नाले में जा गिरी। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहंुची जरूर लेकिन इस मामले मंे युवक युवतियों के हाईप्रोफाईल घरों से होने के कारण मामले को रफा-दफा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक युवतियां एक नामी यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं थे। पुलिस का यह भी कहना है कि दुर्घटना का कारण नशे में गाड़ी चलाना है। जानकारी के अनुसार कैट थाना क्षेत्र के गढ़ी डाकरा में बीती देर रात मुख्य डाक घर के  करीब एक कार संख्या यूके 06एए-3200 अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नाले में जा गिरी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। बताया जाता है कि दुर्घटना की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस को दे दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहंुची और कार में सवार लोगों को बाहर निकालकर उन्हे एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि गाड़ी में पांच युवक और तीन युवतियां सवार थे। जो कि सभी नशें में धुत्त थे। यह सभी एक नामी यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे है किन्तु पुलिस से इस संबध में जब संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि इसका मामला दर्ज नहीं हुआ है। वहंीं सवाल यह उठ रहे है कि आखिर इस मामले में पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्यवाही क्यों नहीं की। क्या विश्वविद्यालय प्रबंधन व अभिभावको के दबाव मंे पुलिस ने इस मामले को रफा-दफा कर दिया।

दहेज को लेकर दो दे दर्ज कराये मुकदमें, पिटाई से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत

देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। क्लेमंेटाउन थाना क्षेत्रान्तर्गत एक महिला नेे अपने पति व सुसरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने उसके गर्भवती होने के दौरान उससे मारपीट की। जिसके चलते गर्भ में उसके बच्चे की ही मौत हो गयी। वहीं सहसपुर की एक विवाहिता ने भी पति व सुसरालियों के खिलाफ दहेज को लेकर उससे मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर मामले दर्ज कर लिये हैं। मिली जानकारी के अनुसार क्लेमंेटाउन थाना क्षेर्तान्तर्गत रहने वाली मेघा जोशी ने अपने पति व सुसरालियों पर शादी के बाद से दहेज को लेकर उसे प्रताडित करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। मेघा ने यह भी कहा है कि उसके पति ने गर्भवती होने के दौरान उसके पेट में लात मार दी जिससे उसके बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई। वहीं सहसपुर थाना क्षे़त्रान्तर्गत निवासी अंकिता ने भी अपने पति जगदीश व सुसरालियों के खिलाफ दहेज को लेकर उसे प्रताडित करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामलों की जांच में जुटी है।

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली बुधवार को केदारपुर जाएगी

देहरादून, 29 अपै्रल (निस)। द्वादश ज्योर्तिलिंगो में अग्रणी भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली बुधवार को शीतकालीन गद्दीस्थल आंेकारेश्वर मंदिर से केदारपुरी के लिए रवाना होगी। जानकारी देते हुए श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के कार्यधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि बुधवार को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में प्रधान पुजारियों, वेदपाठियों व विद्वान आचार्यो के द्वारा भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव मूर्ति की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। तथा आरती उतारने के बाद पंचमुखी चल विग्रह उत्सव मूर्ति को चल विग्रह उत्सव डोली में विराजमान कर डोली के द्वारा ओंकारेश्वर मंदिर की परिक्रमा कर लग्नानुसार चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर चुन्नी, जाबरी, भैंसारी, होते हुए प्रथम रात्रि प्रवास को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहंुचेगी। 1 मई को गुप्तकाशी से प्रस्थान कर नाला, नारायणकोटी, भ्यूंगाड़ होते हुए द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए फाटा पहंुचेगी। 2 मई को फाटा से प्रस्थान कर शेरसी, बडासु, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग, होते हुए तृतीय रात्रि प्रवास को गौरीकंुड़ पहंुचेगी। 3 मई को गौरीकुंड़ से प्रस्थान कर जंगलचट्टी, रामबाडा, लिनचोली, हैलीपैड, होते हुए अंतिम रात्रि प्रवास के लिए केदारपुरी पंहुचेगी तथा 4 मई को प्रातः साढे छह बजे भगवान केदारनाथ के कपाट छह माह ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जाएंगे।

आस्ट्रेलियाई ने एमएच 370 का मलबा देखने का दावा किया

$
0
0

maleshia crushed airlines
आस्ट्रेलिया के एक अन्वेषण फर्म ने मलेशिया एअरलाइंस के लापता विमान एमएच 370 का मलबा देखने का दावा किया है। मंगलवार को यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में दी गई। 7न्यूज के मुताबिक, एडीलेड की अन्वेषण कंपनी जीओ रीसोनैंस के प्रवक्ता पावेल कुर्सा ने बताया, "हमने उन रासायनिक और धात्विक सामग्रियों की पहचान की है जिससे बोइंग 777 का निर्माण किया जाता है। ये हैं अल्यूमीनियम, टैटेनियम, तांबा, स्टील एवं अन्य।"

कंपनी ने उपग्रहों और विमान से प्राप्त चित्रों का इस्तेमाल करते हुए 2000,000 वर्ग किलोमीटर के संभावित दुर्घटना क्षेत्र का सर्वेक्षण किया है। पर्थ के तट के समीप दक्षिणी हिंद महासागर में चल रही मौजूदा तलाशी से 5000 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में संभावित मलबे मिलने का दावा किया गया है।

उच्च तकनीक के सहारे अन्वेषण फर्म ने 10 मार्च को अपनी ओर से तलाशी का काम शुरू किया। मलेशिया का विमान एमएच 370 कुआलालंपुर से 8 मार्च को बीजिंग के लिए उड़ान भरने के बाद बीच रास्ते से लापता हो गया। विमान में 5 भारतीय, 154 चीनी और 38 मलेशियाई सहित 227 यात्री सवार थे।

वाराणसी : अजय राय को मिला अंसारी का समर्थन

$
0
0

mukhtar ansari varanasi
काशी के रण में बतौर प्रत्याशी उतरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी को घेरने की कवायद में जुटे पूर्वाचल के दो बाहुबली नेताओं ने हाथ मिला लिया है। कौमी एकता दल (कौएद) के नेता अफजाल अंसारी ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। नाटकीय घटनाक्रम में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और कौमी एकता दल के राष्ट्रीय संरक्षक अफजाल अंसारी की मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात ताज होटल में हुई और इस दौरान अजय राय भी मौजूद थे। 

अफजाल अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया। अफजाल ने कहा, "कौमी एकता दल की ओर से मोदी को हराने के लिए सभी पार्टियों से संयुक्त प्रत्याशी उतारने की अपील की गई थी, जिस पर सहमति नहीं बन पाई।"उन्होंने कहा कि इसके बाद जो प्रत्याशी मैदान में हैं, उनमें कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय को समर्थन कर मोदी को हराने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी।

वाराणसी में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब ढाई लाख है और यदि इन वोटों का ध्रुवीकरण अजय राय के पाले में हुआ तो मोदी की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। इससे पहले कौएद ने यहां से बाहुबली नेता और निर्दलीय विधायक मुख्तार अंसारी को लड़ाने की घोषणा की थी।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी संसदीय सीट पर 12 मई को मतदान होना है। इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से कैलाश चौरसिया मैदान में हैं।

बचपना करने से बचें नरेंद्र मोदी : प्रियंका गाँधी

$
0
0

priyanka gandhi amethi
कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी को उस पद की गरिमा का ख्याल करके बचपना करने से बचना चाहिए। अमेठी में भाई राहुल गांधी के लिए प्रचार करने पहुंची प्रियंका ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज मोदी सहित भाजपा के सक्षम नेता राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहे हैं। कभी उन्हें शहजादा कहते हैं तो कभी हास्य कलाकार।'

प्रियंका ने आगे कहा, 'मेरे मन में ये बात आती है कि आप (मोदी) प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो। क्यूं आप इस तरह के बचपने में पड़ रहे हो। कम से कम उस पद की गरिमा को तो समझिए।'भाजपा पर कांग्रेस के घोषणापत्र की नकल करने का आरोप लगाते हुए प्रियंका ने कहा, 'आप लोगों को ये बताइए कि महिलाओं को सशक्त कैसे करेंगे। युवाओं को रोजगार कैसे दिलाएंगे। देश में विकास कैसे लाएंगे।'

आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कुमार विश्वास और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि जो लोग बाहर से आए हैं वो कह रहे हैं कि राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद अमेठी में विकास नहीं हुआ। यहां बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है।

प्रियंका ने कहा, 'ये बाहर से आने वाले लोग अगर अमेठी के सांसद बन भी गए तो ये क्या कर लेंगे। एक तो ऐसे हैं (विश्वास) जिनकी न प्रदेश में सरकार है न ही केंद्र में हो पाएगी। वे क्या विकास ला पाएंगे यहां।' प्रियंका ने लोगों ने कहा कि सांसद निधि से उन्हें (विश्वास, ईरानी) साल में पांच करोड़ रुपये मिलेंगे। पांच करोड़ रुपये में वे सिर्फ पांच किलोमीटर सड़क ही बना पाएंगे। आलोचना करना बहुत आसान होता है, मगर करके दिखाना बहुत मुश्किल होता है।'

प्रियंका ने कहा, 'मेरे भाई राहुल की विकास दृष्टि बिल्कुल मेरे पिता राजीव गांधी जैसी है। राजीव जी अमेठी के सांसद हुआ करते थे। उन्होंने अमेठी का विकास किया। वह दूरगामी विकास के बारे में सोचते थे। भाई राहुल की सोच भी एकदम उन्हीं की तरह है।'

मनमोहन की योजना आयोग के साथ आखिरी बैठक

$
0
0

manmohan and planing commission
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार को योजना आयोग की एक बैठक करेंगे और आर्थिक स्थिति का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है। संभव है कि मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में यह आयोग की आखिरी बैठक हो। आयोग का कार्यकाल सरकार के कार्यकाल के साथ ही समाप्त होता है। नई संसद के लिए आम चुनाव हो रहा है और मनमोहन सिंह ने नई सरकार में प्रधानमंत्री बनने की दौर से खुद को बाहर रखा है।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आयोग के सभी सदस्यों के उपस्थित होने की उम्मीद है। सिंह पिछले 10 साल से आयोग की अध्यक्षता कर रहे हैं और बुधवार की बैठक उनके लिए एक विदाई समारोह जैसी हो सकती है। आयोग के सदस्यों में शामिल हैं बी.के. चतुर्वेदी, सौमित्र चौधरी, सईदा हमीद, नरेंद्र जाधव, अभिजीत सेन, मिहिर शाह, के. कस्तूरीरंजन और अरुण माइरा। मोंटेक सिंह अहलूवालिया आयोग के उपाध्यक्ष हैं। कार्यक्रम के मुताबिक बैठक में योजना राज्य मंत्री राजीव शुक्ला भी उपस्थित रहेंगे।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (29 अप्रैल)

$
0
0
नरेन्द्र मोदी की प्रदेश में तीन रैलियों को असफल करार दिया 
     
धर्मशाला,  29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने बताया कि पिछले कई दिनों से भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं द्वारा मोदी की रैलियों को लेकर प्रचार में दावा किया था कि इन रैलियों भारी मात्रा में लोग मोदी को सुनने आएगें और बड़ी विशाल जनसभाऐ होने की बात कही थी जबकी वास्तव में इसके विपरित इन रैलियों में बहुत ही कम संख्या में लोगों ने भाग लिया तथा प्रदेश के लोगों ने मोदी तथा भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को नाकार दिया है। मादी की रैली को इसलिए भी असफल करार दिया क्योकि मोदी के विचारों में/भाषण में प्रदेश के जनहित में कोई भी विशेष सोच सामने नही आई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मोदी लहर का लगातार प्रचार किया जा रहा है तथा भाजपा के प्रत्याशी प्रदेश के लिए कोई मुददा न लेकर सिर्फ मोदी के नाम पर वोट मांग रहें है। उन्होंने बताया कि आज भाजपा के नेताओं इस बात का अहसास हो गया कि प्रदेश में मोदी नाम की काई लहर नही है जिसका पता आज प्रदेश में पालमपुर, मण्डी और सोलन की जनसभाओं से लगाया जा सकता है जहां उनको हिमाचल के लागों का न के बराबर समर्थन मिला तथा रैलिया पूर्णत्य असफल रही।

चौधरी चंद्र कुमार है मजबूत व अनुभवी नेता: सुधीर शर्मा
  • पाकिस्तान की पूर्व मंत्री ने की धर्मशाला के विकास कार्यों की सराहना
  • जोगीबाड़ा से भाजपा के पूर्व पार्षद समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल

nilofer pakistan
धर्मशाला,  29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट के उ मीदवार चौधरी चंद्र कुमार के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के दौरान मंगलवार को सुधीर शर्मा सराह, जोगाबाड़ा, पंजलेहड़, थाथरी व दाड़ी में नुक्कड़ सभाओं को संबाधित किया। नुक्कड़ सभाओं के दौरान मंगलवार को भी भाजपा के कई कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में शामिल होना जारी रहा। जोगीबाड़ा से वार्ड नं-3 से पूर्व पार्षद मदन लाल और कुलदीप कुमार अपने समर्थकों सहित भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए। सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है और कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज कर केंद्र में यू.पी.ए. की सरकार की हैट्रीक लगाने में अपना सहयोग देंगे। सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने कहा कि कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट के उ मीदवार चौधरी चंद्र कुमार एक अनुभवी व मिलनसार नेता हैं जोकि प्रदेश की आबाज को केंद्र में सशक्त रूप से बुलंद करेंगे इसलिए लोगों को उन्हें भारी मतों से जीता कर केंद्र में भेजना चाहिए ताकि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा रूके हुए कार्यों को गति प्रदान की जा सके। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में सत्ता संभालने ही विकास को नई दिशा प्रदान ही है और पूर्व भाजपा सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को पर्दाफाश किया है। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा प्रदेश की जमीन को भू-माफिया के हाथों में बेचा गया और प्रदेश के लोगों के हितों की भी अनदेशी की गई जिस कारण प्रदेश की जनता ने भाजपा को विधानसभा चुनावों में सबक सिखाते हुए सत्ता से उखाड़ फैंका था और इन लोकसभा चुनावों में भी प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि मु य मंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह ने प्रदेश में अथाह विकास की गंगा बहाई है जिस कारण वह छठी बार प्रदेश के मु यमंत्री बने हैं और इस बार भी उनके नेतृत्व में प्रदेश की चारों सीटें जीत पर केंद्र में यू.पी.ए. की सरकार बनेगी।

पाकिस्तान की पूर्व पर्यटन मंत्री से भी की भेंट
इसके अतिरिक्त हिमाचल दौरे पर आई पाकिस्तान की पूर्व पर्यटन मंत्री निलोफर ने शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा से विशेष भेंट की। निलोफर से हुई मुलाकात में उन्होंने सुधीर शर्मा को धर्मशाला के विकास व पर्यटन के लिए किए गए कार्यों को खूब सराहना की व उन्हें पाकिस्तान आने का निमंत्रण भी दिया। सुधीर शर्मा ने कहा कि पडौसी देसों के साथ यू.पी.ए. सरकार ने मैत्रीपूर्ण संबधों को बढ़ावा दिया है और इससे भारत के अन्य देशों के साथ मजबूत रिस्ते बने हैं और विकास को गति मिली है।

मोदी के दिए गए बयान पर शहीद विक्रम बत्रा के परिवार ने आपत्ति जताई 

हमीरपुर,  29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  हिमाचल के हमीरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान मोदी के दिए गए बयान पर शहीद विक्रम बत्रा के परिवार ने आपत्ति जताई है। मोदी ने हमीरपुर में कहा, यह शहीद विक्रम बत्रा की भूमि है। उन्होंने कहा था कि ये दिल मांगे मोर। मैं भी कहता हूं- ये दिल मांगे मोर। मोदी का यह बयान शहीद की मां और हमीरपुर से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कमल कांत बत्रा को नागवार गुजरा है। वहीं शहीद के पिता ने कहा है कि विक्रम के नाम पर राजनीति ठीक नहीं है।शहीद विक्रम बत्रा की मां ने कहा है कि अगर मोदी शहादत के इतने अहसानमंद हैं तो उन्हें हमीरपुर से अपने उम्मीदवार को वापस लेना चाहिए। हमीरपुर से बीजेपी ने अनुराग ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। मोदी ने हमीरपुर की रैली के दौरान एक बार फिर सीमा पर सैनिकों की शहादत का मामला उठाया। मोदी ने शहीद विक्रम बत्रा के कथन ये दिल मांगे मोर को दोहराते हुए बीजेपी के लिए बहुमत की अपील की। मोदी ने कहा, सेना के जवानों के सिर काट लिए जाते हैं और देश में पाकिस्तानी पीएम को बिरयानी परोसी जाती है। हिमाचल अपने सपूतों की सरहद पर मौत से चीख रहा है।

शंाता कुमार के चुनाव अभियान को नई ऊर्जा दे गये नरेन्दर मोदी

modi palampur
धर्मशाला,  29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  शंाता कुमार के चुनाव अभियान को नई ऊर्जा दे गये नरेन्दर मोदी। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्दर मोदी ने आज अपने हिमाचल प्रवास के दौरान पालमपुर में भाजपा की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये कांगड़ा चंबा से भाजपा प्रत्याशी शांता कुमार की खूब पीठ थपथपाई।  व उपस्थित जनसमूह से उन्हें भरपूर समर्थन देने का आह्वान किया।  हांलाकि मोदी व शंता कुमार के रिस्ते पहले खटास भरे ही रहे हैं, लेकिन बदलते दौर में राजनिति के बदले तेवरों के साथ अब इन रिशतों में भी वो बात नहीं रही। अब दोनों नेता एक दूसरे के पूरक हो गये हैं।  मोदी के करीब आने का शांता कुमार को भी चुनावों में फायदा मिला है।  शंाता कुमार पिछली एन डी ए सरकार में केन्द्रिय मंत्री रहे हैं। इस बार भी वह चुनाव जीत जाते हैं तो मोदी की केबिनेट में अनका नाम आना तय है। बीते दिन योग गुरु बाबा रामदेव  ने भी अपने कांगड़ा प्रवास के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार को चंद श्रेष्ठ राष्ट्रीय नेताओं में शुमार कर गए थे । रामदेव ने कहा कि वह शांता कुमार को राजनीतिक शुचिता की पराकाष्ठा में देखते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल बेशक छोटा राज्य है, लेकिन शांता कुमार का राजनीतिक कद बेहद विशाल और प्रमाणिकता से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वह हिमाचल के इस दिग्गज भाजपा नेता को नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज की पांत का ऐसा खांटी लीडर मानते हैं, जो भारत में सियासत और विकास को नई दिशा दिखाने का माद्दा रखते हैं। पालमपुर रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया और जनता से उन्हें सेवा के लिए पांच साल का वक्त देने की मांग की। मोदी ने चुनावी रैली के दौरान यहां कहा, कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने जनता को धोखा दिया। उनका घोषणापत्र पढि़ए, जो झूठ से भरा हुआ है। 2009 में उन्होंने महंगाई पर नियंत्रण का वादा किया था लेकिन वे अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं। मोदी ने आगे कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, वंशवाद ने देश को बरबाद कर दिया है, इसलिए अब देश को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो जनता की सेवा कर सकता हो। मैं आपकी सेवा के लिए आया हूं, मुझे सिर्फ 60 महीने का वक्त दें और मैं देश को बदल दूंगा।"उन्होंने जनता से भाजपा को वोट करने की अपील की, ताकि केंद्र में मजबूत सरकार बने और वह उनके सपने पूरा कर सकें। मोदी ने कहा कि मां-बेटे की ऑक्सीजन वाली सरकार नहीं चल सकती।

कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज: स्वामी रामदेव 

चंबा, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  अपने हिमाचल प्रवास के दूसरे दिन योग गुरू स्वामी रामदेव ने चंबा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुये मंगलवार को चंबा में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस पार्टी अब डूबता हुआ जहाज है  , लिहाजा कांग्रेस पार्टी कई राज्यों में अपना खाता तक नहीं खोल सकेगी।  उन्होंने कहा कि भाजपा को 250 से अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है व एन.डी.ए. लेगी 300 से अधिक सीटें  हासिल करेगी।  बकौल उनके मोदी के नाम से पूरे देश के हालात 16 मई के बाद बदल जायेंगें । देश में अमन शांति कायम होगी भ्रष्टाचार व कोयलों से मुॅंह काला करने वालों का होगा हाल बूरा।  स्वामी रामदेव किसी भी स्थिति में कांग्रेस द्वारा किये जा रहे अत्याचारों से घबरा नहीं रहे हैं स्वामी रामदेव ने बताया कि किस प्रकार उन्हें मारने का षडयंत्र कांग्रेसी नेताओं ने रचा था भाजपा के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र भाई मोदी पर आक्रमण करवा रहे हैं एक तरफ जनसभा दूसरी और बम विस्फोट करवा रहे हैं  बाबा ने कहाकि कांग्रेसी नेता अब बूरी तरह से घबरा कर उल्ट पुल्ट ब्यान करने में ल्रगे हैं पर उनका अब कुछ होगा नहीं  अपने मुकदमों पर बोलते हुए स्वामी रामदेव ने कहाकि कानून की लड़ाई कानून से ही लड़ेंगें। रामदेव ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने गलत तरीके से चुनाव आयोग पर दबाव डालकर उनके कार्यक्रमों पर रोक लगवाई है, जबकि यह गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। स्वामी रामदेव ने कहा कि कर्नाटक और गुजरात में भी ऐसे प्रयास हुए और उच्च न्यायालय ने अनुमति दी। स्वामी रामदेव ने कहा कि राहुल दलित बस्तियों में जाकर फोटोग्राफ खिंचवा कर गरीबों का मसीहा बनने का प्रयास करते हैं, जबकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने हमेशा गरीबों का हक छीनने का प्रयास किया और अपने दामाद की गरीबी हटाई। उन्होंने कहा कि देश नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुका है और अब सिर्फ रस्म अदायगी बाकी है। अब दलित-मुस्लिमों की नहीं, विकास की राजनीति होगी। उन्होंने कहा कि वह योग दीक्षा देकर चरित्र निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन सरकार एमर्जेंसी लागू करना चाहती है। वह योग से लोगों को संगठित कर रहे हैं और योगी को सच के साथ खड़ा होना चाहिए, इसलिए वह राम-रावण के युद्ध में राम का साथ दे रहे हैं। एक सवाल के जवाब में स्वामी रामदेव ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद भी योगी ही रहेंगे, क्योंकि सत्ता हासिल करना उनका मकसद नहीं, बल्कि देश को बचाना लक्ष्य है। स्वामी रामदेव ने कहा कि कांग्रेसी नेता उन्हें जेल में डालने की बात करते हैं, जबकि जेल में तो सोनिया गांधी को डालना चाहिए, क्योंकि उन्होंने देश में गौहत्या करवाई और अंबिका सोनी से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिलवाया कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं, जो हिंदू धर्म का अपमान है। इससे पहले चंबा के ऐतिहासिक व प्राचीन भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर समुह को देखने स्वामी रामदेव पैदल ही गये , हजारों की संख्या में लोग उनके दर्शनों के लिए उमड़ पड़े । लोगों का मानना था कि कांग्रेस अगर बाबा को चंबा में रैली की इजाजत दे देती तो कांग्रेस से लोगों के हमदर्दी बनी रहती । चंबा के लोगों में बाबा की जनसभा  को इजाजत ने मिलने से रोष है।  उनका मानना है कि  कांग्रेस पार्टी  व दूसरे दल दलित वर्ग के मुददे को मुददा बनाने का प्रयास न करें यह कोई मुददा है ही नहीं , इस अवसर पर 400 से अधिक लोगों ने भ्रष्टाचार व कालेधन को वापिस लाने मंहगाई को कम करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं: बाद में बाबा रामदेव स्व.भाजपा नेता किशोरी लाल के घर श्रदांजलि देने पंहुचे हजारों की संख्या में लोग एकत्रित थे। 

पालमपुर में मोदी रैली फ्लॉप-सुधीर

धर्मशाला,  29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने मोदी की पालमपुर रैली को फ्लॉप करार दिया है, उन्होनें कहा कि हिमाचल में नरेन्द्र मोदी की कोई लहर नहीं है बल्कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और कांग्रेस पार्टी का वर्चस्व कायम है क्योंकि देश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में भी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गांधी का आर्शिवाद रहा है तथा प्रदेश में अधिकतर समय कांग्रेस पार्टी ही सश्रा में रही है जिसके फलस्वरूप् हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्यों में विकास का मॉडल बनकर उभरा है। और इसका श्रेय भी कांग्रेस पार्टी के केन्द्र तथा प्रदेश के नेताओं को जाता है।  उन्होनें कहा कि प्रदेश में जब-जब भी भाजपा सश्रा में आई है विकास के सभी कार्य इस दौरान ठप्प पड़ गए थे, उन्होनें यह भी कहा कि भाजपा का कार्यकाल प्रदेश के इतिहास में निराशाजनक एवं काला अध्याय माना जाता है तथा कांग्रेस के एक वर्ष से अधिक कार्यकाल के दौरान प्रदेश में हुए विकास कार्यो को देखकर भाजपा की आशाओं पर पानी फिर गया है और भाजपा के पास चुनाव में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। सुधीर शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में वन रैंक वन पैंशन के नाम पर सैनिकों को भ्रंमित करने का प्रयास किया है परन्तु हिमाचल प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों के सैनिक भलिभांति परिचित है कि यूपीए सरकार द्वारा वन रैंक वन पैंशन को स्वीकृत कर दिया गया है और भाजपा के पास अब यह मुद्दा भी नहीं रह गया है, उन्होनें यह कहा कि कांगड़ा-चम्बा क्षेत्र से सर्वाधिक सैनिक सेना में सेवाएं देकर मातृभूमि  की रक्षा कर रहें है और जिनमें से काफी भूतपूर्व सैनिक और उनकी विधवाएं भी है जिनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यन्वित की जा रही है। सुधीर शर्मा ने यह भी कहा कि शांता कुमार अपनी हार को देखतें हुए योग गुरू रामदेव को भी बुलाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहें है परन्तु स्वामी रामदेव तो स्वयं ही कई मुद्दों में घिर गए है, और उनके द्वारा एससी,एसटी वर्ग के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी देकर देश के कई स्थानों पर उनकें पुतले फूंके जा रहे है, उन्होनें कहा कि जिस प्रकार शांता कुमार रामदेव, नरेन्द्र मोदी इत्यादी को अपनी जीत के लिए इस्तेमाल कर रहे है इसका उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योकिं कांगड़ा-चम्बा की जनता सब कुछ जानती है कि जब-जब भी शांता कुमार मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री जैसे बड़े-बड़े महान पदों रहे तब कुछ नहीं करवा पाए तो अब क्या करवा पाऐगें।

अनुराग ठाकुर कभी भी प्रदेष हितैशी नहीं बन सकते : विक्रमादियत्व सिंह 

हमीरपुर, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  प्रदेष युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादियत्व सिंह ने कहा है कि हमरीपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर कभी भी प्रदेष हितैशी नहीं बन सकते, क्योंकि उन्होंने अपने इस कार्यकाल में बाहर के लोगों को संरक्षण दिया है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने प्रदेष के हितों के साथ खिलवाड़ कर एचीपसीए का गठन कर इसे प्राइवेट कम्पनी बनया और इसमें अपने रिस्तेदारों और राज्य के बाहर के लोगों को सदस्य मनोनित किया है। हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याषी राजेन्द्र सिंह राणा के पक्ष में धर्मपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में अनेक चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए विक्रमादियत्व सिंह ने कहा कि इन चुनावों में युवाओं की सक्रिय भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेष का युवा जानता है कि देष व प्रदेष की कांग्रेस सरकारें युवाओं की हितैशी रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेष में वीरभद्र सिंह की सरकार ने सभी क्षेत्रों एवं लोगों का समान एवं संतुलित विकास सुनिष्चित बनाया है और प्रदेष के प्रथम मुख्यमंत्री डा. वाई.एस. परमार की सोच एवं नीतियों को आगे बढ़ाया है, जिसके परिणामस्वरूप ही वीरभद्र सिंह प्रदेष के छठी बार मुख्यमंत्री बने हैं।पूर्व भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे प्रदेष के लिए कोई बड़ी योजनाएं नहीं ला पाए, जिसके लिए वे लोगों से वोट मांग सकें और केवल मोदी के नाम पर ही लोगों से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याषी राजेन्द्र सिंह राणा एक सषक्त उम्मीदवार हैं तथा उन्होंने लोगों की सेवा करने के लिए सुजानपुर विधानसभा से विधायक के पद तक का त्याग किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे राजेन्द्र सिंह राणा के त्याग को ध्यान में रखते हुए, उन्हें भारी मतों से विजयी बना कर दिल्ली भेजें और क्षेत्र के लोगों से धोखा करने के लिए अनुराग ठाकुर को घर बैठायें। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने विकास कार्यों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया और अपने चेहतों को लाभ पहुंचाने के लिए केवल क्रिकेट पर ही ध्यान दिया।  

वीरभद्र सिंह ने किया प्रदेश के युवाओं से विश्वासघात

हमीरपुर, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर, महामंत्री पवन शर्मा एवं अमन गुप्ता, अजय रिंटू ने मंगलवार को यहां जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने युवाओं संबधी अपने घोषणापत्र के एक भी ङ्क्षबदु का पालन न कर युवाओं से विश्वासघात किया है। युवा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने मैट्रिक पास बेरोजगार युवाओं को एक हजार रुपए और स्नातकों को 1500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन आज 16 माह बीत जाने के बाद भी वीरभद्र सिंह  ने एक फॅूटी कौड़ी भी युवाओं को नहीं दी है।  उन्होंने वीरभद्र ङ्क्षसह पर आरोप लगाया कि वह झूठा प्रचार कर रहे हैं कि उन्होंने अपने घोषणा पत्र के सभी वादे पूरे कर दिए हैं। भाजयुमो नेताओं ने आरोप लगाया है कि वीरभद्र सरकार के सत्ता में आने के बाद युवाओं में  बेरोजगारी और बढ़ गई है। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि प्रदेश में भी कंाग्रेस सरकार और केंद्र में भी कांग्रेस सरकार होने के बावजूद वीरभद्र ङ्क्षसह प्रदेश के औद्योगिक पैकेज बढ़वा पाने में असफल रहे हैं। जबकि मनमोहन सरकार  ने जम्मू कश्मीर व अन्य राज्यों के लिए इस पैकेज को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि इस कारण प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों से उद्योगों का पलायन हो रहा है। और जिन युवकों को अभी तक रोजगार प्राप्त था वह भी हजारों की संख्या में बेरोजगार हो रहे हैं।  भाजयुमो नेताओं ने युवा कंाग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य के अनुराग ठाकुर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने की खिल्ली उड़ाई है। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य पहले अपने पिता व माता पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर निष्पक्ष जांच करवाकर उन्हें ईमानदार सिद्ध करवा लें। उसके बाद दूसरों पर अंगुली उठाएं। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य ने राजनीति में अभी नौसिखिए हैं और वे अपने कपड़ों से बाहर आने की कोशिश न करें।

मतदाता फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाना होगा- जिला निर्वाचन अधिकारी
  • पहचान के लिए 11 वैकल्पिक दस्तावेज निर्धारित

धर्मशाला, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी.पालरासु ने बताया कि लोकसभा चुनावों में मतदाता को अपने मत का प्रयोग करने के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाना होगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग जारी दिशानिर्देंश के अनुसार मतदाता पहचान पत्र न होने पर फोटो युक्त दस्तावेज दिखाकर ही मतदान कर पाएंगे। इसके लिए आयोग ने 11 वैकल्पिक दस्तावेज सुझाए हैं। इनमें पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसैंस, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, पब्लिक सैक्टर बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पास बुक, पैन कार्ड, आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा, जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, फोटो युक्त पैंशन दस्तावेज तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो मतदाता पर्ची शामिल है। उन्होंने बताया कि नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड पहचान पत्र में शामिल नहीं है। मतदाता राशन कार्ड दिखाकर मतदान नहीं कर पायेंगे।उन्होंने आगे बताया कि मतदाता पहचान पत्र में लेखन अशुद्धि को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देंशों के तहत नजर अंदाज किया जाएगा।  

कांगडा-चम्बा के विकास को प्राथमिकता दी : चंदर कुमार 

धर्मशाला, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  कांगडा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार ने कहा है कि यदि कांगडा-चम्बा की जनता ने उनको अपना आर्शीवाद दिया तो वह इस संसदीय क्ष़ेेत्र की समस्याओं को लोकसभा में प्रभावी ढंग से उठाने के अतिरिक्त इस क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बडे उद्योग स्थापित करने का भरसक प्रयास करेगें। चन्द्र कुमार इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांव का प्रवास करने के दौरान नुक्कड सभाओं को सम्बोधित करके लोगों के समर्थन की अपील कर रहे थे। उन्होनें कहा कि जब-जब भी वह प्रदेश की विधानसभा एवं लोकसभा में सांसद रहे है, उन्होने सदैव कांगडा-चम्बा के विकास को प्राथमिकता दी है और इस दौरान उनके द्वारा इस क्षेत्र के लिए अनेक परियोजनाऐं स्वीकृत करवाकर विकास को नई दिशा दी है, जिसका इतिहास ग्वाह है। उन्होनें कहा कि वह भाजपा प्रत्याशी शांता कुमार की आलोचना करने के पक्षधर नहीं हूं बल्कि कांगडा -चंबा की जनता भलीभांति परिचित है कि शांता कुमार ने प्रदेश व केन्द्र के महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए इस क्षेत्र के विकास एवं लोगों के उत्थान के लिए क्या किया है उसका बयौरा देने की जरूरत नहीं है। यही नहीं हाल ही में शांता कुमार राज्य सभा के सांसद रहते हुए सांसद निधि से इस क्षेत्र के लिए कोई कार्य नहीं करवा सके, जबकि सांसद को एक साल में 5 करोड़ की राशि विकास के लिए मिलती है, उन्होनें हैरानी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मन्त्री जैसे पदों पर रहते हुए जब शांता कुमार प्रदेश के लोगों के लिए कुछ नहीं करवा सके तो अब सांसद बनकर क्या करेगें। जो कि लोगों के मन में एक गंभीर सवाल है जबकि शांता कुमार अप्रैल 2014 तक भी सांसद ही थे। चन्द्र कुमार ने कहा कि वह शांता कुमार की तरह हवाई किले बनाकर लोगों को गुमराह नहीं करना चाहते और वह जो कहते है वह करके दिखातें है, तथा आज तक उनके राजनीतिक जीवन में भ्रष्टाचार का दाग नहीं है, उन्होनें कहा कि विकास हवाई किलों एवं कल्पनाओं से नहीं बल्कि कार्य करने के लिए दृढ़ इच्छा की जरूरत होती है, तथा भाजपा प्रत्याशी शांता कुमार पठानकोट-जोगिन्द्रनगर रेलवे लाईन को ब्रॉडगेज करने बारे लोगों को गुमराह कर रहे है, उन्होनें कहा कि शांता कुमार को यह मुद्दा अब याद आया जबकि केन्द्र में रहते हुए भी यह बात की जा सकती थी। चन्द्र कुमार ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन उद्योग ऐसा क्षेत्र है जिसमें रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर मौजूद है और वह भी कांगड़ा-चम्बा क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र से विशेष पैकेज लाऐगें ताकि इस क्षेत्र के बरोजगार युवाओं के लिए घर द्वार पर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होनें यह भी कहा कि कांगड़ा-चम्बा की सडक़ों के रखरखाव एवं पक्का करने के अतिरिक्त विशेषकर राष्ट्रीय उच्चमार्गों को सुदृढ़ करने के लिए केन्द्र से धनराशि स्वीकृत करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी क्योकिं सडक़ो की बेहतर ििस्थ्त होने से पर्यटकों की आवाजाही और बढ़ेगी। उन्होनें कहा कि कांगड़ा-चम्बा का अब तक जो भी विकास हुआ है और जो बड़ी-बड़ी परियोजनाएं कार्यान्वित हो रही है वह केवल कांग्रेस पार्टी की देन है, उन्होनें बताया कि यूपीए सरकार की बदौलत जहां कांगड़ा को विश्वविद्यालय, निफड जैसे राष्ट्रीय स्तर के सस्थांन उप्लब्ध हुए है वहीं पर मंडी को ईएसआई अस्पताल और आईआईटी सस्थांन तथा चम्बा, सिरमौर और हमीरपुर के लिए मैडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए है ताकि प्रदेश के युवाओं को उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरे राज्यों में जाने की आवश्यकता न हो। उन्होनें कहा कि टांडा मैडिकल कॉलेज तथा इस अस्पताल को सुपर स्पैश्लिटी बनाने का श्रेय भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को ही जाता है और यदि उन्हें लोगों का आर्शीवाद प्राप्त हुआ तो वह इस अस्पताल को एम्स स्तर का बनाने के लिए केन्द्र सरकार के साथ मामला प्रभावी ढंग से उठाऐगें ताकि कांगड़ा-चम्बा के लोगों को इलाज के लिए अन्य राज्यों में न जाना पड़े।

व्यय रजिस्टर प्रस्तुत न करने पर प्रत्याशियों को नोटिस जारी: रोहन चंद ठाकुर
  • प्रत्याशी चुनाव व्यय रजिस्टर 30 अप्रैल को प्रस्तुत करें 

हमीरपुर, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  सामान्य लोक सभा चुनाव- 2014 के लिये  3-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने लोक सभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करते समय चुनाव व्यय रजिस्टर दिये गये थे जिसमें चुनाव पर आने वाले व्यय को प्रति दिन का व्यय अंकित करना अनिवार्य है । व्यय रजिस्टर प्रत्याशी को स्वयं या उनके चुनाव अभिकर्ता अथवा अन्य व्यक्ति जिसे प्रत्याशी ने अधिकृत किया हो को निर्वाचन अधिकारी द्वारा तय किये गये निरीक्षण शैडयूल के अनुसार व्यय पर्यवेक्षक / अभिहित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चत किया गया है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 23 अप्रैल को 4 बजे हमीर भवन हमीरपुर में आयोजित बैठक में 3-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे समस्त प्रत्याशियों /उनके चुनाव अभिकर्ताओं को बताया गया था कि तैयार किये गये चुनाव व्यय रजिस्टर 26 अप्रैल, 30 अप्रैल और 4 मई को सायं 3 बजे से 5 बजे की अवधि में व्यय पर्यवेक्षक/ अभिहित अधिकारी के समक्ष निरीक्षण के लिये प्रस्तुत करने के लिये कहा गया था। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को 3 बजे से 5 बजे तक हमीर भवन, हमीरपुर में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर का व्यय पर्यवेक्षक द्वारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  देव राज भारद्वाज, गांव बांजनी, डाकखाना चैल, तहसील कण्डाघाट , जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश और राजेन्द्र सिंह राणा, गांव सेरी, डाकखाना और तहसील नादौन , जिला हमीपुर, हिमाचल प्रदेश उम्मीदवार न स्वयं / न उनके चुनाव अभिकर्ता और न ही उनके द्वारा अधिकृत अन्य व्यक्ति  निर्धारित तिथि, समय पर चुनाव व्यय रजिस्टर निरीक्षण के लिये उपस्थित हुए। निर्वाचन अधिकारी , रोहन चंद ठाकुर ने  देव राज भारद्वाज तथा राजेन्द्र सिंह राणा  को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वे 30 अप्रैल को 3 बजे से 5 बजे तक हमीर भवन हमीरपुर में स्वयं या उनके चुनाव अभिकर्ता अथवा अन्य व्यक्ति जिसे प्रत्याशी ने अधिकृत किया हो को चुनाव व्यय रजिस्टर निरीक्षण के लिये प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। 

मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिये डीएस मलिक ने लोकतंत्र वैन को हरी झंडी दिखाई 

हमीरपुर, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  चुनाव आयोग के निर्देशानुसार योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)कार्यक्रम के तहत अतिरिक महा निदेशक (मीडिया एण्ड कम्युनिकेशन) प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो, नई दिल्ली ( केन्द्रीय जागरूकता पर्यवेक्षक संसदीय क्षेत्र हमीरपुर, डी.एस. मलिक ने लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिये  मोबाईल डैमोक्रेसी वैन को उपायुक्त कार्यालय से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया । इस अवसर पर डी एस मलिक ने कहा कि लोकतंत्र वैन के माध्यम  मतदाताओं को मतदान के लिए भी प्रेरित किया जाएगा ताकि मतदान प्रतिशतता में बढोतरी सुनिश्चत हो सके । उन्होंने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर विशेष फोक्स रहेगा इसी उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान का अत्यंत महत्व है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि मतदान में वोटरों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने केन्द्रिय पर्यवेक्षक डीएस मलिक का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि हमीरपुर जिला में लोक सभा चुनाव-2014 में चुनाव प्रतिशतता बृद्धि के लिये योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के तहत जिला में नुक्कड़ नाटकों, गीत संगीत और जागरूकता रैलियां, ऑडियो-वीडियो, हस्ताक्षर अभियान, रन फार डेमोक्रेसी के लिये क्रॉस कंट्री, शैक्षणिक संस्थानों में प्रात: बाल सभा में वोट का महत्व तथा नारा लेखन प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली कार्यक्रम,  वृत चित्रों के अतिरिक्त पोस्टर और पंपलेट भी वितरित कर जागरूक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।  उनहोंने बताया  कि 7 मई को लोक सभा तथा विधान सभा उप-चुनाव  37- सुजानपुर के लिये मतदान प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।

सैनिक लिपिक की परीक्षा का परिणाम 1 मई को 

हमीरपुर, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  सैनिक लिपिक की परीक्षा का परिणाम 1 मई को घोषित किया जाएगा । यह जानकारी निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, हमीरपुर स्थित हीरा नगर कर्नल एसबी माथुर ने दी। उन्होंने बताया कि सेना में सैनिक लिपिक की लिखित परीक्षा जो केन्द्रिय विद्यालय, हमीरपुर में 2 फरवरी को आयोजित की गई थी उसका परिणाम 1 मई को थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर  में घोषित किया जाएगा। उन्होंने लिखित परीक्षा में बैठे सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे 1 मई को प्रात: 9 बजे अपने 10वीं तथा 12वीं कक्षा की मार्कशीट के साथ-साथ उनकी 2 फोटो स्टैट कापियां साथ लाना सुनिश्चित करें।

आवश्यक अनुमति लिए  बिना प्रचार में लगे वाहनों पर जिला निर्वाचण अधिकारी का कड़ा रूख 

ऊना, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला निर्वाचण अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक जैन ने पुलिस अधीक्षक , एडीसी व जिला के सभी एसडीएम को लिखे पत्र में यह कड़ी हिदायत दी है कि चुनाव आयोग के निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाए और इस बारे किसी किस्म की कोई कोताही न हो। उन्होंने कहा कि चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने आज ऊना में आयोजित समीक्षा बैठक में यह पाया है कि  सिंगल विंडो कमेटी द्वारा विभिन्न दलों को रैलियों, नुक्कड़ सभाओं व वाहनों के इस्तेमाल बारे बहुत कम तादाद में अनुमतियां दी गई हैं जिससे ऐसा लगता है कि बिना अनुमति के भी रैलियां व नुक्कड़ सभाएं आयोजित हो रही हैं व प्रचार में वाहन जुटे हैं जो कि एक गंभीर मामला है ।  उन्होंने पुलिस को भी इस बारे आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिला निर्वाचण अधिकारी ने ऊना के एडीसी व सभी एसडीएम को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि पंजाब से सटी जिला की सीमाओं पर पयापर््त चौकसी बरती जाए।  उन्होंने जिला के सभी प्रवेश द्वारों पर विशेष रूप से फोकस करने के निर्देश उडऩदस्तों व सर्विलैंस टीमों को दिए  हैं।

पंजाब से सटी सीमाएं सील, 24 घंटे चौकस रहेंगी स्टैटिक सर्विलैंस व उडऩ दस्ता टीमें: डीसी

ऊना, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक जैन ने आज यहां बचत भवन में स्टैटिक सर्विलैंस टीमों व फलाईंग स्कवैड टीमों के साथ बैठक करके उन्हें 7 मई तक 24 घंटे पूरी मुस्तैदी से अपनी डयूटी को अंजाम देने के निर्देश दिए ताकि जिला में शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया में बाहरी राज्यों के अवांंछित तत्व पैसा, शराब व अन्य प्रलोभन की सामग्री जिला में न ला सकें। उन्होंने बताया कि पहले जिला के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्टैटिक सर्विलैंस व फलाईंग स्कवैड टीम तैनात की गई थी, लेकिन अब हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन ऐसी टीमें तैनात की गई हैं और कुल मिलाकर तीस टीमें निगरानी के लिए नियुक्त की गई हैं, जिन्होंने अपना काम करना शुरू कर दिया है। अभिषेक जैन ने बताया कि ऊना जिला में इस समय 20 ऐसे एंट्री प्वाईंट हैं जो पंजाब के रूपनगर व होशियारपुर जिलों के साथ सटे हैं। पंजाब में कल हो रहे मतदान के बाद वहां से किसी रूप में अवांछित तत्व यहां जिला में प्रवेश करके सुचारू चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित न कर सकें, इसके लिए पंजाब सीमा से सटी जिला की सीमाएं सील कर दी गई हैं और पूरी छानबीन, चौकसी व निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि 7 मई तक इन दोनों टीमों का जिला में शांतिपृूर्वक चुनाव सुनिश्चित करने में अहम रोल रहेगा। उन्होंने कहा कि स्टैटिक सर्विलैंस टीमें नाके लगाकर यह सुनिश्चित करेंगी कि कुछ भी अवांछनीय नहीं हो रहा। इसके अलावा बिना अनुमति के राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार में जुटे वाहनों पर भी यह टीमें उचित कार्रवाई करने के अलावा विभिन्न वाहनों की चैकिंग करके यह भी सुनिश्चित करेंगी कि उनमें कोई ऐसा सामान तो नहीं लाया जा रहा जिसका मतदाताओं को प्रलोभन देने में इस्तेमाल किया जा सकता हो। उन्होंने कहा कि जहां वाहनों में लाउडस्पीकर लगाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा हो, वहां यह टीमें यह भी सुनिश्चित करेंगी कि चुनाव प्रचार के लिए व लाउड स्पीकरों के इस्तेमाल के लिए अलग-अलग अनुमति ली गई है या नहीं। अगर ऐसी अनुमति नहीं ली गई है तो गाडिय़ां इम्पाउंड कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि फलाईंग स्कवैड टीमें भी औचक निरीक्षण करेंगी। इस कार्य को 24 घंटे अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आठ-आठ घंटे की शिफट वाईज़ स्टैटिक सर्विलैंस व फलाईंग स्कवैड टीमें अपना दायित्व निभाएंगी।  इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी ने सैक्टर अफसरों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सैक्टर अफसर पर सैक्टर मजिस्ट्रेट में पूरा तालमेल रहना चाहिए। बाद में जिला निर्वाचन अधिकारी ने हर विधानसभा क्षेत्र के उन दस-दस बूथों के बूथ लेबल अधिकारियों से भी बैठक की, जहां मतदान का प्रतिशत कम रहता आया है। उन्होंने बूथ लेबल अधिकारियों से आहवान किया कि वे लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में एडीसी दर्शन कालिया, एसडीएम धनवीर ठाकुर, तहसीलदार निर्वाचन बीना कुमारी व नायब तहसीलदार निर्वाचन उपेन्द्र शुक्ला भी उपस्थित थे।

रामदेव के योग शिविरों पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्णय का स्वागत 

ऊना, 29 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने उच्च न्यायालय द्वारा बाबा रामदेव के योग शिविरों पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा कि बाबा रामदेव योग सिखाने के बजाय राजनीतिक गुरू की तरह आचरण कर रहे हैं।  ऊना के हरोली में पत्रकारों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि चुनावों को देखकर बाबा रामदेव योग शिविरों की आड़ में देशभर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इसके अतिरिक्त, राहुल गाांधी तथा समुदाय विशेष के खिलाफ बाबा रामदेव की अशोभनीय टिप्पणी यह सिद्ध करती है कि वह देश के लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की बोली बोल रहे हैं। रामदेव अपने आप को धर्मनिर्पेक्ष कहते हैं किन्तु राहुल गांधी के खिलाफ उनकी यह अशोभनीय टिप्पणी कि राहुल किसी भारतीय लडक़ी से विवाह नहीं करना चाहते किन्तु समुदाय विशेष से संबंधित स्थानों पर पिकनिक और हनीमून के लिए जाना पसंद करते हैं, से पता चलता है कि बाबा रामदेव के दिमाग में सामप्रदायिकता के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि अपनी गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी के लिए रामदेव की चौतरफा निंदा हो रही है। उन्होंने अपनी अमर्यादित टिप्पणियों से देश भर के समुदाय विशेष का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चलाए जाने वाले अभियान पर रोक लगाना चुनाव आयोग का स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय का निर्णय उचित समय पर आया है।अग्निहोत्री ने कहा कि या तो रामदेव को अपनी आदत सुधारनी चाहिए अथवा उन्हें अफवाहें फैलाने से बाज आना चाहिए। बाबा रामदेव को स्पष्ट करना चाहिए कि पिकनिक और राजनीति हनीमून से उनका तात्पर्य क्या है और उन्होंने ऐसी अमर्यादित टिप्पणी कांग्रेस विशेषकर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ क्यों की है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि बाबा रामदेव भाजपा के एजेंट हैं और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के प्यादे के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने बाबा रामदेव को सलाह दी कि वे योग पर ध्यान दें तथा कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणियां करने से बचें। यदि बाबा रामदेव राजनीति करना चाहते हैं तो उन्हें योग सिखाना छोडक़र भाजपा से टिकट मांगनी चाहिए न कि उनके लिए मात्र वोट मांगने चाहिए।उद्योग मंत्री ने कहा कि कई मौको पर बाबा रामदेव ने कहा कि वे राजनीति में उनकी कोई रूचि नहीं है तो फिर किस कारण से वे भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा करते हैं और प्रेस सम्मेलन के माध्यम से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हैं। अपनी गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियों के लिए बाबा रामदेव को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।     

15 युवाओं ने अनुराग के घेरे से तंग आकर छोड़ी भाजपा, राजेंद्र राणा ने गले लगाकर किया पार्टी में स्वागत

ऊना, 29 अप्रैल। अनुराग ठाकुर के घेरे से तंग आकर मंगलवार को ऊना विधानसभा क्षेत्र के बडैहर गांव के युवक मंडल तथा जनकल्याण संस्था के युवाओं ने भाजपा का दामन छोडक़र कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। आज यहां राजेंद्र राणा के समक्ष इन युवाओं ने अपनी आस्था कांग्रेस पार्टी तथा उसकी नीतियों में जताई है। युवक मंडल बडैहर के एडवोकेट सुशील शर्मा, तलविंद्र सिंह, तिलक राज, विजय कुमार, अजय कुमार, गौरव ने अनुराग ठाकुर तथा उनके साथ चलने वाले टोले को अलविदा कहते हुए कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था प्रकट की। इसी तरह बडैहर गांव की जनकल्याण संस्था के प्रधान मनोज शर्मा, विनोद कुमार, अनिल, बंटी व सोनी ने भाजपा को छोडक़र कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करके राजेंद्र राणा को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से विजय बनाने का संकल्प लिया। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने इन सभी युवाओं को पार्टी में उचित मान सम्मान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने हमेशा लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। इसी के चलते इस बार भाजपा को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से हार का मुंह देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को हमेशा कभी रोजगार तो कभी शिक्षा के नाम ठगा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के तंबू इस बार पूरी तरह उखड़ चुके हैं। संसदीय क्षेत्र में हर वर्ग कांग्रेस की नीतियों तथा विकास कार्यों से प्रभावित है। राजेंद्र राणा ने कहा कि इस समय भाजपा एक डूबते जहाज के समान है, हर कोई खुद को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर खींचा चला आ रहा है। 

प्रेम कुमार धूमल भारी मानसिक दबाव में हैं,

षिमला 29 अप्रैल, 2014, मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को प्रदेष के लोगों को भ्रमित करने वाले कोई भी बयान जारी करने से पहले ठण्डे दिमाग से विचार कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि इस समय प्रेम कुमार धूमल भारी मानसिक दबाव में हैं, क्योंकि उनको प्रदेष में भाजपा और हमीरपुर में अपने पुत्र अनुराग की हार साफ दिखाई दे रही है। मण्डी संसदीय चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याषी प्रतिभा सिंह के पक्ष में आज कुल्लू जिला के निरमण्ड और अपने गृह क्षेत्र रामपुर बुषैहर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल हड़ बडाहट में बयान दे रहें है कि सत्ता में आने पर वे प्रदेष के प्रतिश्ठित चिकित्सा संस्था आईजीएमसी का नाम बदल कर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करेंगे। उन्होंने कहा कि धूमल मुगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं जो कभी भी पूरे होने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर धूमल ने प्रदेष में ऐसी बदला-बदली की कोषिष की भी तो उन्हें इसका नतीजा भी भुगतना पड़ेगा और कांग्रेस ईंट का जवाब पत्थर से देगी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से कोई ऐतराज नहीं है, क्योंकि वाजपेयी वरिश्ठ राजनेता और सम्मानीय व्यक्ति हैं।  उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल में कोई भी संस्थान खोले और उनके नाम अपने वरिश्ठ नेताओं पर रखें, लेकिन कांग्रेस द्वारा खोले गए संस्थानों के नाम बदलने के लिए कोई भी छेड़ छाड़ की गई  तो इसके गम्भीर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेष के लोग जानते हैं कि न केवल आईजीएमसी बल्कि सुपर स्पैषलयटी डा. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कालेज व अस्पताल टांडा और ईसाआई मेडिकल कालेज नेरचौक कांग्रेस सरकारों ने ही खोले हैं। यही नहीं चम्बा, नाहन और हमीरपुर में तीन नये मेडिकल कालेज यूपीए सरकार की देन है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेष सरकार राज्य के एक समान विकास की हिमायती रही है और कभी भी विकास के मामलों में किसी क्षेत्र से कोई भेदभाव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला का विकास कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा सत्ता में आती है तो वह विकास के मामले में क्षेत्र विषेश के साथ भेदभाव करते हैं। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में उनकी किताब में प्रदेष के सभी विधानसभा क्षेत्र एक समान होते हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याषी राजेन्द्र सिंह राणा के पक्ष में प्रचण्ड लहर है और धूमल पुत्र अनुराग को इस क्षेत्र से करारी हार का मूंह देखना पड़ेगा। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि देष मंे मोदी-मोदी के नाम का जाप किया जा रहा है, मानो जैसे भाजपा में अन्य कोई नेता ही नहीं है। एक राज्य के मुख्यमंत्री का इस तरह से प्रचार किया जा रहा है मानो देष में एक ही व्यक्ति प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार रह गया हो। उन्होंने कहा कि किसी भी नेता का तीन बार मुख्यमंत्री बनना प्रधानमंत्री पद की योग्यता का पैमाना हो सकता है तो वे स्वयं छठी बार हिमाचल प्रदेष के मुख्यमंत्री बने हैं, परन्तु फिर भी उन्होंने कभी ऐसा दावा नहीं किया। उन्होंने कहा कि देष के षीर्श पद पर ऐसे व्यक्ति को बैठाया जाना चाहिए जो देष की एकता, अखण्डता और धर्म निरपेक्षता को बनाये रखने के प्रति कटिबद्ध हो। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार कहे जाने वाले मोदी साम्प्रदायीक हैं, जिससे राश्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को गम्भीर खतरा है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याषियों की राज्य की सभी चारों संसदीय सीटों मण्डी, हमीरपुर, कांगड़ा व षिमला में मजबूत स्थिति है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रदेष के समग्र विकास के लिए केन्द्र में यूपीए की स्थाई सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को अपना वोट दें। इस अवसर पर आनी के विधायक खूब राम, जिला कुल्लू कांग्रेस अध्यक्ष बुद्धि सिंह तथा रामपुर के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव नंद लाल, षिमला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष केहर सिंह नेगी, एपीएमसी कुल्लू के अध्यक्ष उपेन्द्र कांत मिश्रा ने भी लोगों को सम्बोधित किया और कांग्रेस पार्टी की प्रत्याषी प्रतिभा सिंह के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 अप्रैल)

$
0
0
इंदौर घटना की पत्रकारों ने की निंदा दिया ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ.. गुंडो की मददगार व पनाह देने वाली इंदौरी जीआरपी पुलिय ने बजाया आरोपी वाहन पार्किग ठेकेदार पर कार्यवाही केरने के इंदौर के पत्रकार अंकूर जायसवाल दीपक कसेडिय़ा प्रदीप ठाकूर व साथियों पर न केवल बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया अपितु बंदूक से बट्ट से पीट.पीटकर अधमरा कर दिया जिससे पत्रकार गंभीर घायल हो गए। घटना में जायसवाल व कसेडिय़ा को फ्रेक्चर आए। जायसवाल का रविवार को ऑपरेशन भी करवाना पड़ा। इंदौर में जीआरपी पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ किये गये व्यवहार से पूरे संभाग के पत्रकारो में आक्रारोश है। घटना को लेकर जिले के पत्रकार संगठनों ने निंदा की व दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पत्रकारों ने महामहीन राज्यपाल को नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी अंबाराम पाटीदार को दिया। पत्रकारों ने ग्रहमंत्री व डीजीपी से मांग की है की इंदौर के पत्रकारों पर पील पडऩे वाले बेशर्म पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नही होती तो पत्रकार पूरे संभाग में आंदोलन करेंगे। पत्रकारों ने घटना को लेकर पृथक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेस को भी दिया। इस अवसर पर झाबुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज मेहता कन्हैयालाल वैद्य पत्रकार संघ अध्यक्ष दिलीप वर्मा एनयुके पिल्लई प्रेस क्लब महासचिव ओमप्रका श शर्मा संतोष रूनवाल हैमेन्द्र पंवार ललीत पारीक मुजम्मील मंसूरी सहित बड़ी संख्या में पत्र का र मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज मेहता ने किया।

तीन दिवसीय परषुराम जयंति महोत्सव आज से प्रांरभ, होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

झाबुआ--- ब्राहमण समाज के आराध्य देव परषुरामजी की जयंति आगामी 2 मई को धूमधाम से मनाने के लिये तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन झाबुआ के तत्वाधान में किया जावेगा। युवा संगठन के मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परषुराम जयंति महोत्सव तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जायेगा। प्रथम दिन 30 अप्रैल बुधवार को शाम 4 बजे निवेदन यात्रा वाहन रैली के रूप में समाजजनों द्वारा स्थानीय जगदीष मंदिर से निकाली जायेगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन 1 मई को भजन संध्या शाम 7 बजे मां भुवनेष्वरी जागरण गु्रप उज्जैन के कलाकार मुन्नालाल बर्बेले एवं मनीष टीवी आकाषवाणी कलाकार द्वारा जगदीष मंदिर प्रांगण में होगी। 2 मई शुक्रवार परषुराम जयंति केदिन विषाल शोभायात्रा शाम 4 बजे जगदीष मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के राजवाडा चैक, रूनवाल बाजार, थांदला गेट,  बाबेल चैराहा, आजाद चैक, गोर्वधन नाथ मंदिर होते हुए जगदीष मंदिर पर समाप्त होगी। शाम 7.30 पर आराध्य देव परषुरामजी की महाआरती होगी। उसके बाद समाजजनों की भोजन प्रसादी वितरन होगा। सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लें व कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया।

सर्व ब्राहमण समाज की निवेदन यात्रा आज 

परषुराम जयंति के तीन दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन आज सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन के नेतृत्व में निवेदन यात्रा वाहन रैली के रूप में स्थानीय जगदीष मंदिर से शाम 4 बजे प्रारंभ होगी। निवेदन यात्रा नगर के के सभी मुख्य मार्गो से काॅलोनियां से होती हुई गोपाल काॅलोनी स्थित गोपाल मंदिर पर समाप्त होगी। युवा संगठन  ने समस्त समाज बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में इस वाहन रैली में उपस्थित होकर एकजुटता का परिचय देने का आग्रह किया।

जिले मे अब तक 3670 किसानो से 23866 क्ंिवटल गेहूॅ खरीदा गया

झाबुआ----शासन के निर्देशानुसार विगत 25 मार्च से गेहूॅ की खरीदी समर्थन मूल्य पर प्रारंभ हो गई है। किसानों से गेहूॅ 1550 रूपये प्रति क्ंिवटल की दर से खरीदा जा रहा है। जिले में अब तक खरीदी केन्द्र पर गेहूॅ बेचने आये पंजीकृत 3670 किसानों से 23866.10 क्विंटल गेहॅू खरीदा गया। किसानो को 3699.25 लाख रूपये का भुगतान किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री चैहान ने बताया कि जिले में गेहूॅ उपार्जन की पर्याप्त व्यवस्थाएॅं है। बारदाने एवं भण्डारण की व्यवस्था अनुमानित गेहूॅ उपार्जन से अधिक है। खरीदी केन्द्रो पर पेयजल छन्ना एवं छाया की व्यवस्था करवाई गई है। साथ ही खरीदी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि शासन के निर्देशानुसार किसान को गेहॅू घर से ही छानकर लाने के लिये अवगत करवाये। यदि फिर भी व खरीदी केन्द्र तक आ जाता है, तो खरीदी केन्द्र पर भी छन्ना अवश्य रखे ताकि किसान को गेहूॅ बेचने में असुविधा ना हो, जितने किसानों का गेहूॅ एक दिन में तौलने की क्षमता है, उतने किसानो को खरीदी केन्द्र पर बुलाये। किसानो को एसएमएस 5 दिन पूर्व करे, उन्हें आमंत्रण पत्र भिजवाये एवं मोबाईल पर बात कर सूचित करे कि उन्हें किस दिन अपना गेहूॅ लाना है।

अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 50 हजार का उपहार

झाबुआ----झाबुआ म.प्र. अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सतीश लाखेरी पिता हरिलाल लाखेरी जाती मोची निवासी 18/20 सिद्धश्वेर कालोनी झाबुआ का विवाह तेजस्वनी राठौर पिता कोमलसिंह राठौर जाति राजपूत निवासी दत्त कालोनी झाबुआ के सामान्य वर्ग के साथ होने से इन्हें म.प्र. अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत उपहार स्वरूप दिये जाने के लिए 50 हजार रूपये कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने स्वीकृत किये है।

सट्टा खेलते हुए आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार 

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक पिता रमणलाल उम्र 22 वर्ष, निवासी पेटलावद को अवैध रूप से हार जीत का सट्टा लिखते थाना पेटलावद पुलिस द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी दीपक के कब्जे से सट्टा पर्ची व 1905/- रूपये जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 158/14, धारा 4-क सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आपसी रंजिश के चलते मकानो को लगाई आग, आगजनी को अंजाम देने मे सरपंच भी शामील

झाबूआ---फरियादिया कालीबाई पति खेतिया भाभोर उम्र 35 वर्ष निवासी गेहलरबडी ने बताया कि आरोपी बालु पिता मखोडिया एवं अन्य तिन निवासीगण गेलरबडी ने पुराने झगड़े की बात को लेकर आरोपीगणो उसको जान से मारने के लिए दौडे, अपने बच्चों के साथ जान बचाकर घर के बाहर भागी, तभी आरोपी बालु ने घर के बाहर पडी घास से घर में आग लगा दी व चारों जान से मारने की धमकी देकर चले गये। घर के पास बने लक्ष्मण का मकान भी जल गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 296/14, धारा 436,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी बालु पिता भुदिया कोडिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी गेहलर बडी ने बताया कि आरोपी अर्जुन भाभोर , धुमसिंह (सरपंच), पंगू पिता लक्ष्मण भाभोर, शोभान पिता सुरतान भाभोर, निवासीगण गेहलरबडी, मकान के पास लट्ठ लेकर आये व पुराने झगड़े की बात को लेकर नंगी-नंगी गालिया व पत्थर मारने लगे। उसके परिवार वाले भागे तो धूमसिंह व शोभान ने गांव में न रहने की धमकी देकर माचिस से मकान में आग लगा दी व भाग गये उसके मकान से लगा धारू का मकान भी जल गया।

कट्टा अडाकर की लूट की वारदात 

झाबूआ---फरियादी मुकेश पिता रामलाल परमार, उम्र 23 वर्ष, निवासी चेनपुरी ने बताया कि वह मो0सा0 क्रमांक-एमपी-45-एमएल-0998 से अपने गांव चेनपुरा जा रहा था कि गोपालपुरा रोड पर पीछे से मो0सा0 से तीन बदमाश आये व काॅलर पकड कर गिरा दिया व एक बदमाश ने देशी कट्टा अडाकर मो0सा0 व लावा कम्पनी का मोबाइल मय सीम के, एटीएम कार्ड व पर्स में रखे 600/- रू0 लेकर भाग गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र. 217/14, धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>