Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई

$
0
0
ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में रूचि न लेने पर सीईओ इछावर के विरूद्ध विभागीय जांच के दिये निर्देश
  • ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

sehore news
जिला पंचायत सभाकक्ष मंे आयोजित ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री तरूण पिथौडे ने प्रधानमंत्री आवास योजना मंे हितग्राहियों की प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किश्त समय पर जारी न करने, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में वांछित लक्ष्य की पूर्ति न करने एवं मुख्यालय मंे निवास न करने पर लापरवाही एवं उदासीनता पाये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इछावर श्री संजीत श्रीवास्तव के विरूद्ध विभागीय जांच की कार्यवाही कर अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ0 केदारसिंह को दिये। अगले एक माह मंे बनेंगे 8326 आवास- प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुऐ कलेक्टर ने निर्देश जारी किये कि 03 दिवस मंे प्रथम किश्त प्राप्त हितग्राहियों को द्वितीय किश्त जारी करते हुऐ 8326 हितग्राहियों का आवास 31 अगस्त तक पूर्ण कराया जाए। जिन हितग्राहियों को प्रथम किश्त प्राप्त हो चुकी है उन्हे तीन दिवस मंे द्वितीय किश्त तथा द्वितीय किश्त प्राप्त हिग्राहियों को तृतीय किश्त प्रदान करते हुऐ जिले को प्राप्त लक्ष्य 12747 आवास को 31 अगस्त तक शतप्रतिशत पूर्ण कराया जाए। उपयंत्री मनरेगा एवं ग्राम रोजगार सहायक फोटो अपलोड करने तथा लेआउट डालने की कार्यवाही शतप्रतिशत पूर्ण करें। गुणवत्तायुक्त कार्य के लिये सहायक यंत्री जिम्मेदार होंगे। ऐसा न करने पर सहायक यंत्री, उपयंत्री के वेतन से नो वर्क नो पे के सिद्धान्त पर वेतन कटौती की कार्यवाही की जावेगी। 

काम न करने वालों की होगी छटनी -कलेक्टर तरूण पिथौडे ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि उपयंत्री, सहायक यंत्री, एपीओ, एडीईओ, पीसीओ, तथा ग्राम रोजगार सहायक के साथ संबंधित अमले की कार्यवार समीक्षा करें। ऐसे अधिकारी / कर्मचारी जिनकी प्रगति लगातार निराशाजनक है उन्हे पद से प्रथक करने की कार्यवाही की जाए। 

ग्राम पंचायतों में करें रात्री विश्राम - प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम, सांसद आदर्श ग्राम एवं शतप्रतिशत गरीबी उन्मूलन वाले लक्षित ग्रामों मंे उपयंत्री एक दिन छोडकर रात्री विश्राम करेंगे। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से रात्री विश्राम की जानकारी प्राप्त कर प्रत्येक टी एल बैठक में प्रतिवेदन देंगे। साथ ही निर्देशित किया गया कि उपयंत्री उक्त ग्रामों में आवास योजनाओं सहित शतप्रतिशत निर्माण कार्य दो माह तक पूर्ण कर सीसी जारी करेंगे। सांसद आदर्श ग्राम बांया, जहानपुर एवं लोहापठार के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के आवास का लेआउट, फोटो अपलोड एवं किश्त जारी करने की कार्यवाही तीन दिवस में पूर्ण की जाए। 

महिला स्वसहायता समूह बनायेंगे गणवेश - शासकीय शालाओं में छात्र छात्राओं के लिये प्रदाय की जाने वाली गणवेश की राशि से स्वसहायता समूह गणवेश तैयार करने का कार्य करेंगे। एनआरएलएम के प्रभारी अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि डी पी सी एवं जिला शिक्षा अधिकारी के समन्वय स्थापित कर सक्रीय स्वसहायता समूह का चिन्हांकन करते हुऐ उन्हे प्रशिक्षण दिलाकर सिलाई का कार्य शीघ्र दिया जाऐ। साथ ही सक्रीय समूहों को मुंख्यमंत्री स्वरोजगार, आर्थिक कल्याण एवं दीन दयाल स्वरोजगार योजना से जोडकर पालकों को प्रोत्साहित करते हुऐ लाभान्वित करने का कार्य 15 अगस्त तक किया जावे। 

लंबित भुगतान हुआ तो कटेगा वेतन - कलेक्टर श्री तरूण पिथौडे ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि 15 दिवस की समय सीमा मंे मस्टर रोल का भुगतान न होने के कारण का समुचित आंकलन करते हुऐ जिम्मेदार ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री, सहायक यंत्री, एपीओ एवं जनपद सीईओ के वेतन से महात्मा गांधी नरेगा के निर्देशानुसार वेतन कटौती कर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुऐ प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। 15 दिवस मंे इस वित्तीय वर्ष के पूर्व के समस्त स्वीकृत एवं प्रगतिरत् कार्यों की 15 दिवस मंे मूल्यांकन कर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करते हुऐ पोर्टल मंे प्रविष्टि दर्ज कराने की जिम्मेदारी सहायक यंत्री की होगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्थल चयन कर एक तालाब, खेल मैदान, शांतिधाम, निर्मल नीर, पंचायत भवन, आंगनवाडी भवन बनाने के लिये नियमानुसार कार्यवाही प्रारंभ की जाए, जिन ग्राम पंचायतों मंे भूमि उपलब्ध नही है, उन ग्राम पंचायतों की सूची तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत निर्मित की गई सुदूर ग्राम सम्पर्क सडक की जांच कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये, उन्होने कहा कि जिन सडकों मंे रोलिंग एवं डब्ल्यू बी एम का कार्य नही किया गया है, उनकी जांच कर संबंधित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री के विरूद्ध शासकीय राशि का गबन करने का मामला दर्ज कराया जाए। 

पीसी एक्ट के तहत होगी भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही -कलेक्टर श्री तरूण पिथौडे ने समीक्षा बैठक मंे चेतावनी देते हुऐ कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर माफ नही किया जाएगा। योजनाओं का लाभ देने मंे की गई देरी भी भ्रष्टाचार की श्रेणी मंे मानी जावेगी। शासन की योजनाओं मंे किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की सूचना ग्रामीणजन सीधा कलेक्टर अथवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत का करेंगे। सूचना देने वाले का नाम एवं आवेदन पूर्णतः गोपनीय रखा जावेगा, साथ ही जांच उपरांत शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी /कर्मचारी के विरूद्ध पद से प्रथक करने के साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जा सकती है।


अब आंगनवाडी एवं शालाओं तक होगी सीसी रोड - कलेक्टर श्री तरूण पिथौडे ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम में सडकों का नक्शा तैयार किया जाए, जिसमें खराब सडक को लाल रंग से, ग्रेवल रोड को पीले रंग से एवं अच्छी सडक को हरे रंग से चिन्हांकित किया जाए, साथ ही प्रत्येक शाला, छात्रावास एवं आंगनवाडी तक पक्का पहुंच मार्ग बनाये जाने के लिये सर्वेक्षण कर कार्य किया जावे। समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के साथ समस्त प्रभारी अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री, उपयंत्री, एपीओ बैठक में उपस्थित हुऐ। 

महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 31 जुलाई से प्रारंभ होगा पौध रक्षकों का प्रशिक्षण

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ0 केदारसिंह ने 02 जुलाई 2017 को आयोजित वृहद वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत लगाये गये पौधों को संरक्षित करने के लिये पौध रक्षकों के प्रशिक्षण की तिथियां जारी की है। 31 जुलाई 2017 को जनपद पंचायत सीहोर आष्टा, एवं इछावर के सभाकक्ष मंे महात्मा गांधी नरेगा एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाऐगा। 01.08.2017 को जनपद पंचायत नसरूल्लागंज एवं बुधनी मंे पौध रक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। संबंधित जनपद पंचायत के ए पी ओ को निर्देशित किया गया है कि चिन्हित पौध रक्षकों को सूचित करते हुऐ प्रशिक्षण मिलाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 

विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन एक अगस्त से

आगामी 1 अगस्त,2017 से विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस सप्ताह का उद्देश्य शिशु एवं बाल्यकालीन आहार संबंधी व्यवहारों को बढ़ावा देने हेतु बहुस्तरीय साझेदारी से विभिन्न सामुदायिक वर्गों को सम्मिलित कर हुए नीतिगत रूपरेखा तैयार करना तथा स्तनपान संबंधी सामुदायिक जागरूकता लाना है।भारत सरकार द्वारा स्तनपान केन्द्रित गतिविधियों पर सघन कार्रवाई हेतु “ माँ कार्यक्रम यथा मां का असीम आर्शीवाद” कार्य के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर 1 अगस्त,2017 से विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया है। ग्राम आरोग्य केन्द्र स्तर पर 31 जुलाई,2017  को स्तनपान जागरूकता रैली का आयोजन होगा, जबकि एक अगस्त 2017 को मंगल दिवसध्ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन किया गया है। 2 से 7 अगस्त, 2017 के मध्य आशा द्वारा मातृ सहयोगिनी समूहों में गर्भवती व धात्री महिलाओं से चर्चा की जाएगी।

जिला पंचायत स्थायी समिति स्वास्थ्य विभाग की बैठक संपन्न 

sehore news
सभापति स्थायी समिति स्वास्थ्य,महिला एवं बाल विकास श्रीमती बबीता सिंह की अध्यक्षता में विभागाीय समीक्षा बैठक आज कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष में संपन्न हुई।  सभापति श्रीमती बबीता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में समिति के सदस्य तथा जिला पंचायत के सदस्य श्री हरीसिंह देवड़ा, श्री अंबाराम मालवीय, श्री राजेष गौर, सांसद प्रतिनिधि   श्री विनोद सिंह सिसोदिया उपस्थित थे। बैठक में स्वास्थ्य,महिला एवं बाल विकास विभाग के माह अपैे्रल से जून-2017 तक के प्रथम क्वाटर के लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा समिति के सचिव डाॅ.आर.के.गुप्ता, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार, जिला कुष्ठ नियंत्रण अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती सुष्मिता, जिला टीबी नियंत्रण एवं आरबीएस के नोडल अधिकारी डाॅ.पदमाकर त्रिपाठी, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एम.के.चंदेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.टीआर उईके, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, जिला अंधत्व निवारण अधिकारी डाॅ.व्ही.के.उईके, बीएमओ आष्टा डाॅ. प्रवीर गुप्ता, बीएमओ श्यामपुर डाॅ. एच.पी.सिंह, सहायक खाद एवं औषधि अधिकारी सुश्री रीता शुक्ला, जिला एपीडियोमीलाॅजिस्ट सुश्री रूचिरा उईके, उप जिला मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार, जिला मूल्यांकन अधिकारी श्री निलेष गर्ग, जिला आरबीएसके समन्वय सुश्री दीनू शर्मा, सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी बैठक मेें उपस्थित थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा समिति के सचिव डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि आयोजित बैठक में खाद एवं औषधि प्रषासन की समीक्षा के दौरान जिले के समस्त शहरी क्षेत्रों मेें होटल एवं रेस्टारेंट की जांच करने के निर्देष बैठक में उपस्थित सहायक खाद एवं औषधि अधिकारी सुश्री रीता शुक्ला को दिए गए । समिति के सदस्यों ने कहा कि अधिकतर होटल एवं रेस्टारेंट में खाद्यान सामग्री सफाई युक्त नहीं रहती जिससे बीमारी फैलने की अत्यधिक संभावना है। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सुष्मिता को निर्देषित किया गया कि जिले के कई आंगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों को गुणवत्तापूर्वक मध्यान्ह भोजन नहीं खिलाया जा रहा है जिससे उनका स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है। सहायक संचालक द्वारा बताया गया कि जिले की सभी आंगनबाडी केन्द्रों का जनप्रतिनिधियों द्वारा भी आकस्मिक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराए जाने का प्रावधान है गुणवत्ता विहीन सामग्री खिलाई जा रही है तो इसकी जांच कराकर संबंधित आंगनबाडी कार्यकर्ता अथवस स्व सहायकता समूह के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। सभापति ने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों को आंगनबाडियों का निरीक्षण किए जाने हेतु सूचित किए जाने के संबंध में निर्देषित किया गया। जिला अंधत्व निवारण अधिकारी को प्रायवेट स्कूलों में भी अध्ययनरत छात्रों के आंखों की जांच किए जाने हेतु निर्देषित किया गया। बैठक में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीबी नियंत्रण, अंधत्व निवारण, मलेरिया, डेंगू की रोकथाम एवं सावधानी, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, आईडीएसपी, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित प्रस्तुतीकरण संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई

$
0
0
विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन एक से मीडिया कार्यशाला के माध्यम से पत्रकारों को दी गई जानकारी 

vidisha news
जिले में एक अगस्त से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह अवधि के दौरान क्रियान्वित गतिविधियों की जानकारियां संबंधितों तक सुगमता से पहुंच सकें इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आज शनिवार को एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में किया गया था। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि मीडियाबंधुओ की समाजसुधार एवं सुशासन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडियाकर्मियों के द्वारा प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजनों तक सुगमता से संदेश पहुंचाया जाता है उनके इस सहयोग के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि स्तनपान के संबंध में जो भ्रांतियां है उन्हें दूर करने में मीडियाबंधु अपना अतुलनीय सहयोग करे की अपील उनके द्वारा की गई। बच्चे के लिए मां का दूध अमृत के समान है। अतः समाज में इस बात का संदेश अनिवार्यतः प्रसारित हो कि प्रथम छह माह तक बच्चे को सिर्फ मां का दूध ही पिलाना चाहिए। मीडियाकर्मियों के द्वारा दिए गए सुझाव की ऐसी माताएं जिन्हें दूध नही निकलता है अथवा वे स्वंय शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य होने की स्थिति में नवजात शिशु को कैसे दूध पिलाया जाए के संबंध में अवगत कराया गया कि कटोरी में दूध लेकर चम्मच से पिलाना चाहिए जिसमें स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए। दूध पिलाने के लिए बोतल का उपयोग नही करने की सलाह दी गई।  जिले में इस प्रकार की माताओं का सर्वे करने पर बल दिया गया। मीडियाकार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने स्तनपान सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिले की सभी 1930 आंगनबाडी एवं 441 मिनी आंगनबाडी केन्द्रों पर सप्ताह अवधि में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसका मुख्य उद्वेश्य नवजात बच्चों को माताएं स्तनपान अनिवार्यतः कराएं। पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से यूनिसेफ की प्रतिनिधि सुश्री सुभा रावत ने बताया कि माताओं को शिशु जन्म के एक घंटे में ही स्तनपान कराना अनिवार्य है। शिशु के जन्म के बाद एक घंटे में मां का गाढा पीला दूध कोलोस्ट्रम बच्चे के लिए बहुत फायदेमंद होता है इससे शिशु स्वस्थ रहता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। कार्यशाला में बताया गया कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध अमृत तुल्य होता है। मां का दूध पीने से शिुशओं में अनेक प्रकार की बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। सप्ताह अवधि के दौरान किए जाने वाले कार्यो के संबंध में बताया गया कि पहले दिन किशोरी बालिकाओं के लिए बहुउपयोगी जानकारियों का दीवार लेखन, इसके पश्चात् दिवसवार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनजागरूकता रैली का आयोजन, मंगल दिवस का आयोजन और छह माह तक के बच्चों का वजन लिया जाएगा। स्तनपान के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। वही गर्भवती और धात्री महिलाओं से चर्चा की जाएगी और महिलाओ की शारीरिक समस्याओं के निदान पर आधारित वीडियो क्लिपिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। उनसे चर्चा कर उनके प्रश्नों का जबाव दिया जाएगा। सप्ताह के दौरान खुले में शौच से होने वाली बीमारियां,  खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोना। शिशुवती महिलाओं के पोषण आहार की महत्वता को भी रेखांकित किया जाएगा। कार्यशाला में इलेक्ट्राॅनिक प्रिन्ट मीडिया के सम्माननीय संवाददाताओं के अलावा शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ नवीन शर्मा, फूड एवं न्युट्रीशियन की प्रोफेसर श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, विभाग के सहायक संचालक श्री विवेक शर्मा, समस्त परियोजना अधिकारी के अलावा ईसीसीई काॅडिनेटर स्नित काॅडिनेटर एवं समस्त पर्यवेक्षक मौजूद थे।


प्रथम रेण्डमाइजेशन हुआ

नगर परिषद शमशाबाद में अध्यक्ष को वापिस बुलाए जाने हेतु मतदान प्रक्रिया 11 अगस्त को होगी। उक्त मतदान प्रक्रिया में उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी के कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्यों की उपस्थित में सम्पन्न हुआ है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि नगर परिषद शमशाबाद के मतदान केन्द्रों में उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम मशीनो का प्रथम रेण्डमाइजेशन जिला मुख्यालय पर तथा द्वितीय रेण्डमाइजेशन शमशाबाद में होगा। प्रथम रेण्डमाइजेशन के अंतर्गत 80 ईव्हीएम मशीनों में से 47 ईव्हीएम मशीनों का चिन्हांकन किया गया है जिसकी सूची मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मौके पर उपलब्ध कराई गई है। सभी 47 ईव्हीएम मशीने शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर श्री आरडीएस अग्निवंशी के सुर्पुद की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय रेण्डमाइजेशन इन्ही 47 ईव्हीएम मशीनो में से मतदान केन्द्रों पर मतदान हेतु उपयोग में लाए जाने हेतु किया जाएगा। कलेक्टर चेम्बर में हुई उक्त प्रक्रिया के दौरान शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर श्री आरडीएस अग्निवंशी, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री इसरार अहमद खाॅन, डिप्टी कलेक्टर श्री रविशंकर राय, एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार और राजनीतिक दलो के प्रतिनिधि मौजूद थें

जिले मंे 500.5 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शनिवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शनिवार को जिले में 6.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 29 जुलाई तक 500.5 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 731 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। शनिवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 6.4 मिमी, बासौदा में 8.4 मिमी, कुरवाई, गुलाबगंज एवं नटेरन में कमशः छह-छह मिमी, सिरोंज में नौ मिमी, लटेरी में चार मिमी और ग्यारसपुर में पांच मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 

एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने एक प्रकरण में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। नटेरन तहसील के ग्राम रमपुराकलां के खेमचंद उर्फ खेमा जाटव की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री प्रताप सिंह जाटव को आरबीसी के प्रावधानो के तहत चार लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

विक्रय प्रतिबंधित

नमूने में ली गई कीटनाश्क औषधी क्लोरोपायरीफाॅस का बैच नम्बर जेकेआर/एस005 प्रयोगशाला में अमानक स्तर के पाए जाने के फलस्वरूप उक्त औषधी के क्रय विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है कि जानकारी देते हुए अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण श्री पीके चैकसे ने बताया कि निर्माता कंपनी मैसर्स रवि क्राप साइंस इण्डस्ट्रीज ग्रोथ सेन्टर फेस-1 सिडको सांभा जम्मू कश्मीर की पूर्व उल्लेखित औषधी का सेम्पल मैसर्स हर्टिका एग्रो रामलीला मैदान विदिशा से लिया गया था जिसमें निर्धारित ईसी का प्रतिशत मात्रा अधिक पाई गई है। 


सचिव निलंबित

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा ग्राम डंगरबाडा भ्रमण अवसर पर ग्राम की सचिव अनुपस्थित रहने एवं ग्रामीणजनों द्वारा सचिव की शिकायते दर्ज कराने के फलस्वरूप जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने पदीय दायित्वों का निर्वहन ना करने के कारण ग्राम पंचायत डंगरबाडा की सचिव श्रीमती रीता साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। निलंबन अवधि में श्रीमती रीता साहू का मुख्यालय जनपद पंचायत विदिशा नियत किया गया है उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

किसानों को फसल बीमा दिलवाने के लिए कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्षन

विदिषाः बड़वानी में महात्मा गांधी के समाधि स्थल को बलपूर्वक अपमानजनक तरीके से तोडे जाने के विरोध में एवं जिले के किसानों को 2016 की रवी, खरीफ फसल का बीमा दिलवाये जाने की मांग को लेकर ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी शहर एवं समस्त ब्लाॅकों द्वारा आयोजित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नीमताल पर स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्र्यापण करने के उपरांत कलेक्ट्रेट के पास ए.डी.एम. बंगले के सामने ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी द्वारा विषाल धरना प्रदर्षन एवं चक्काजाम किया गया। लगभग 4 घंटे चले धरने को संबोधित करते हुए गंजबासौदा विधायक निषंक जैन ने कहा कि फसल बीमा के नाम पर प्रदेष सरकार किसानों को गुमराह कर रही है। विधानसभा में प्रदेष के मुख्यमंत्री किसानों के मुद्दे पर जबाब देने से बच रहें है।  कंाग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ. मेहताबसिंह ने कहा कि षिवराजसिंह की सरकार भ्रष्टाचार महिलाओं पर अपराध, कुपोषण में नंबर वन है लेकिन विकास के मामले में फिसड्डी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के अधिकारी फसल बीमा के नाम पर जिले के किसानों को गुमराह कर रहें है। कांग्रेस पार्टी विदिषा जिले के किसानों की लड़ाई संसद विधानसभा से लेकर सड़कों पर लड़ती रहेगी। अपने वायदे के अनुसार शीघ्र ही अगर किसानों को फसल बीमा नहीं दिया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 1 सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक ब्लाक मुख्यालाय पर धरना आयोजित करेंगें। धरने के उपरांत किसानों की मांगों का ज्ञापन पत्र लेने आए एस.डी.एम. के साथ सरकारी अमले से जब कांग्रेस नेताओं ने फसल बीमा वितरण को लेकर निष्चित तारीख की मांग की तो प्रषासन की ओर से निष्चित ना दिये जाने से नाराज कांग्रेस विधायक निषंक जैन, शषांक भार्गव के साथ कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल के सामने ही मुख्य मार्ग पर सड़क पर लेटकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने षिवराज सरकार के विरोध में नारेबाजी की। लगभग आधा घंटे चले चक्काजाम के दौरान ही एस.डी.एम. ने अधिकारियों से चर्चा कर 30 अगस्त तक किसानों को फसल बीमा राषि का वितरण सुनिष्चित करने का आष्वासन दिया। प्रषासन के आग्रह पर कांग्रेस नेताओं ने चक्काजाम समाप्त किया, ज्ञापन का वाचन कांग्रेस प्रवक्ता रईस अहमद कुरैषी ने किया। धरना प्रदर्षन को विकास शर्मा, वीरेन्द्र पीतलिया, देवेन्द्र राठौर, सुभाष बोहत, रतनसिंह यादव, प्रियंका किरार, बिट्टू भदौरिया, सुजीत देवलिया, अजय दांतरे, आनंद प्रतापसिंह, अंषुज शर्मा, अदनान भाई, कमलसिंह नरवरिया, अजय कटारे, दीपक बाजपेई, आषा राजपूत, डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया दीवान किरार, अनुज लोधी, जिनेष जैन, सुरेन्द्र भदौरिया, स्वदीप रघुवंषी, लक्ष्मणसिंह रघुवंषी, गोविंदसिंह राजपूत, राकेष शर्मा, नरेन्द्र पाटीदार, रामराज दांगी, ताराचंद अहिरवार, जीवनलाल शर्मा, शंकरदयाल शर्मा, लीलाधर कुषवाह, मलखानसिंह मीणा, संतोष गुर्जर, अभिराज शर्मा, दीपक दुबे, रामस्वरूप शर्मा, रामलाल अहिरवार, सुमित वैद्य, अमित सोनी, ओ.पी. सोनी, बंटी सक्सैना, डाॅ. नीषीथ मिश्रा आदि ने संबोधित किया। धरना कार्यक्रम में दीपसिंह रघुवंषी, शरद शर्मा, निर्वेष मीणा, अषरफ खान, थानसिंह कुषवाह, अमित मेहता, नरेन्द्रसिंह यादव, महेष जाटव, सोनू यादव, रमेष तिवारी, बलरामसिंह दांगी, नीलू चैधरी, नरेन्द्र राजपूत सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान भाई उपस्थित रहें। 

जमशेदपुर : रोटरी क्लब मिड-टाउन ने वृक्षारोपण किया

$
0
0
midtown-rotery-worlkshop
जमशेदपुर/29 फरवरी,रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिड-टाउन ने मानगो के सिद्धू  कानू स्कूल में वृक्षारोपण और किटाणुनाशन कार्यक्रम के अंतर्गत 50 पेड़ लगाए , साथ ही स्कूल परिसर में किटाणुनाशन किया। क्लब के अध्यक्ष मोइन खान, सेक्रेटरी कुसुम ठाकुर एवं पूर्व अध्यक्ष आशीष दास ने बच्चों को कीटाणु संक्रमण से बचने के उपायों के प्रति बच्चों में जागरूकता पर प्रकाश डाला। बच्चों में वृक्ष लगाने और देखभाल के प्रति जागरूकता के लिए बच्चों को ग्रुप में बांटकर वृक्ष की जिम्मेदारी दी दी गई।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई

$
0
0
वार्ड 4 एवं 5 मे भाजपा के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ
  • श्रीमती बसंती बारिया एवं भाजपा पार्षद प्रत्याषियों को विजयी बनाने के लिये  किया गया जन सपर्क

jhabua news
झाबुआ । नगरपालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा नगर में ढोल ढमाकों के साथ भव्य जन संपर्क का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हो चुका हे । भाजपा की नपा अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बसंती बारिया के साथ ही जिला भाजपाध्यक्ष  दौलत भावसार विधायक शांतिलाल बिलवाल, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के अध्यक्ष शैलेष दुबे, नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, चुनाव संचालक प्रवीण सुराणा,पूर्णकालीक नवीन कुवाते सहित सैकडो की संख्या में भाजपा के युवाजन घर घर जाकर भाजपा की जीत के लिये तथा भाजपा के पक्ष में मतदान के लिये अनुरोध कर रहे है । शनिवार को भाजपा की नपा अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बंसती बारिया, जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार, विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड क्रमांक 4 मे पार्षद प्रत्याशी मनीष बिट्टू यादव के चुनाव कार्यालय तथा वार्ड क्रमांक 5 मे मनोहर मोदी के कार्यालय का फीता काट कर शुभारंभ किया । वार्ड क्रमांक 5 में कार्यालय के उदघाटन के अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी एवं करनी में कोई फर्क नही रहता है  तथा नगर विकास के लिये जो भी वादे मतदाताओं एवं जनता से किये  उन्हे पूरा करने में कोई कसर नही छोडी है पिछले ढाई दशक से नगर की जनता का भाजपा को भरपुर आशीर्वाद मिला है । इस बार श्रीमती बसंती बारिया को पार्टी ने अध्यक्ष के लिये तथा वार्ड 4 एवं 5 मे क्रमशः मनीष बिट्टू यादव एवं मनोहर मोदी को टिकीट दिया है  हमे एक जुट होकर जनता के बीच जाकर भाजपा की रीति नीति की जानकारी देकर प्रचण्ड मतों से पुनः झाबुआ में भाजपा की नगरपालिका परिषद बनाना है । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसवार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमती गंगाबाई बारिया को पहली बार भाजपा की ओर से नपा अध्यक्ष बनाया था, उसके बाद रेलम चैहान,पर्वतसिंह मकवाना, धनसिंह बारिया एवं  इस बार श्रीमती बसंती बारिया को पार्टी प्रत्याशी बनाया है । भाजपा की परिषदों में नगर के विकास के लिये  बहुत काम किये गये है और पूरे देश के साथ ही झाबुआ नगर में भी मतदाताओं का रूझान भाजपा की तरफ है । आज पूरे देश के आधे से अधिक राज्यों में भाजपा की सरकारे है और वे सभी जनता के हितों को देखते हुए ईमानदारी से काम कर रही है । श्री भावसार ने नपा अध्यक्ष पद के लिये बसंती बारिया के पक्ष मे मतदान कराने तथा वार्ड 4 एवं 5 से पार्षद के रूप  में बिट्टू यादव एवं मनोहर भंडारी को विजयी बनाने की अपील की । लक्ष्मीबाई मार्ग से जन संपर्क की शुरूवात हुई जिसमे विधायक सहित सभी पदाधिकारियों एवं भाजपा प्रत्याशियों ने वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 में घर घर जाकर जन संपर्क किया तथा मतदाताओं से प्रचण्ड बहुमत से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की । जन संपर्क के दौरान जगह जगह भाजपा प्रत्याशी श्रीमती बारिया का लोगों ने पुष्पहारों से स्वागत किया ।


वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद प्रत्याषी अजयसोनी के कार्यालय का हुआ उदघाटन

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के नगरपालिका चुनाव में वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद प्रत्याशी अजय सोनी सोनू के कार्यालय का शुक्रवार रात्री में ढोल ढामाकों के साथ शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती बसंती बारिया, पूर्णकालीक नवीन कुवाते, कीर्तिभावसार,जितेन्द्र पटेल, अजय पोरवाल, पण्डित महेन्द्र तिवारी, सहित बडी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी ,महिला एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुकर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके विधिवत कार्यालय का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि नगर के सभी 18 वार्डो में भाजपा के प्रति लोगों का काफी रूझान है तथा लोगों को भाजपा से ही नगर विकास की अपेक्षाये एवं भरोसा है । उन्होने  नपा अध्यक्ष पद के लिये श्रीमती बंसती बारिया एवं वार्ड 6 के पार्षद अजय सोनी को विजयी बनाने के लिये पूरी शिद्दत के साथ कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष मे मतदान का आव्हान किया । शैलेष दुबे ने भी बताया कि नगर के विकास के लिये सिर्फ भाजपा उही एक मात्र ऐसा दल है जो लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरा हे और भविष्य में भी नगर के सर्वागिण विकास के लिये कृत संकल्पित है । कार्यकर्ताओं ने भी एक जूट होकर नगर के सभी वार्डो में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का संकल्प लिया ।

दिव्यांगों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है -ः डीपीए अध्यक्ष श्री भंडारी
  • नाग पंचमी एवं श्री नेमिनाथ जन्म कल्याणक पर दिव्यांगजनों को करवाया माधुर्य भोज

jhabua news
झाबुआ। दिव्यांगजनों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। निःषक्तजनों, असहायों एवं बुजुर्गों की निःस्वार्थ सेवा से असीम पुण्य की प्राप्ति होती है, वहीं हमे आत्म संतोष का भी अनुभव होता है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सुख-दुख एवं आधि-व्याधि तो आती ही है, परन्तु यदि हमारे कर्म अच्छे है तो दुख जल्द ही दूर हो जाते है। उक्त उद्गार रंगपुरा स्थित जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र पर शुक्रवार शाम साढ़े 6 बजे नाग पंचमी एवं श्री नेमिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक पर आयोजित कार्यक्रम में जिला सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दिव्यांग वि़द्यार्थियों द्वारा केंद्र के परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में आरती की गई। पश्चात् सभी बच्चों ने सामूहिक रूप से ‘ओम’ मंत्र का जाप किया। इस दौरान श्री भंडारी ने नाग पंचमी एवं भगवान श्री नेमिनाथ के जन्म कल्याणक के महात्मय को बताते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति में नाग को देवता के रूप में मानकर उनकी पूजन की जाती है वहीं जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर के रूप में श्री नेमिनाथ भगवान का आज जन्म कल्याणक भी है। इन दोनो अवसरों पर श्री दुलीचंद वागरेचा परिवार की ओर से यहां के सभी दिव्यांग बच्चों के लिए माधुर्य भोज का आयोजन किया गया।


वागरेचा परिवार ने दी सेवा
इस अवसर पर वागरेचा परिवार के संजीव (पप्पू), राकेष (गज्जू)्र, श्रीमती लीलाबाई एवं अलका वागरेचा ने सभी बच्चों को प्रेमपूर्वक माधुर्य भोजन परोसा। पश्चात् उन्हें टाॅफी आदि का भी वितरण किया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के कर्मचारियों का भी सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार केंद्र के अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह राठौर ने माना।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने घोषित की विद्यालय की कार्यकारणी घोषित

झाबुआ ।आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ की विद्यालय कार्यकारणी जिला संयोजक मानसिंह बारिया ने घोषित की उक्त जानकारी देते हुए जिला मिडिया प्रमुख चिराग नाहर ने बताया की जिसमे विद्यालय के   छात्रों को जिला संयोजक मानसिंग बारिया एवं अण्भाण्विण्पण् के छात्रों द्वरा माला पहनाकर कार्यकारणी की घोषणा की जिसमे अध्यक्ष भावेश गवलीएउपाध्यक्ष हर्षित सिसोदियाएदिव्येश राठौरएअभिषेख सोलंकी विद्यालय मंत्री अतुल भाबोर ऐण्ण्कि प्रमुख मोहित डाबी ओर छात्रा प्रमुख नंदिता कृष्णेएस्वेता भाबोरएआकांशा कलम  को बनाया गया ।कार्यकारणी घोषित होने के पश्यात अण्भाण्विण्प छात्र कार्यकरताओ ने छात्रों को बधाई दी इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद से जिला सह.संयोजक यश पंवारए प्रान्त कार्यकारणी सदस्य विपिन गंगराड़ेएजिला मिडिया प्रमुख चिराग नाहरएतुषार सिसोदियाएयशपाल भूरियाएमयंक कहारए पुनीत जोशीएविकाश परमारएपवन परमारएभारत गुर्जर  आदि उपस्थित थे।

अगस्त माह मंे चलाया जाएगा पोस्टकार्ड अभियान
  • सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंषनर्स महासंघ के नवनिर्वाचन पदाधिकारियों की हुई बैठक

jhabua news
झाबुआ। सेवा निवृत्त अधिकारी-कर्मचारी पेंषनर्स महासंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक राज्य  कर्मचारी संघ के प्रदेष कार्यालय पर संपन्न हुई। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेष अध्यक्ष बसंत पुरोहित, प्रदेष महामंत्री खुर्षीद सिद्दीकी एवं पी सिंह ने आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया। बैठक में पेंषनर्स महासंघ के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला सचिव जयेन्द्र बैरागी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न जिले से आए प्रदेष कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में संगठनात्मक निर्णय लिए गए। बैठक में बताया गया कि प्रदेष के शासकीय कर्मचारियों के समान सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को मप्र वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के तहत 1 जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान का लाभ दिए जाने के परिपेक्ष्य में संगठन द्वारा माह जुलाई में प्रदेष के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। माह अगस्त 2107 में प्रदेष के समस्त पेंषनर्स पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से शासन द्वारा का ध्यान आकर्षित करेंगे। इसी अनुक्रम में सितंबर 2017 में समस्त जिला इकाई जिला कलेक्टर के माध्यम से मप्र शासन भोपाल को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। प्रदेष पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल यथाशीघ्र मुख्यमंत्री से सौहाद्र भेंटकर प्रदेष के पेंषनरों को महा पंचायत भोपाल में आयोजित करने हेतु अनुग्रहित करने जा रहा है। संगठन के विस्तार अंतर्गत संभाग स्तर पर नवीन पदाधिकारियों का मनोनयन करते हुए उन्हें अपने क्षेत्र के जिलों में प्रवास कर जिला इकाई एवं संगठन की सक्रियता पर गहन चिंतन करने हेतु निर्देषित किया गया।

आगामी प्रदेष स्तरीय बैठक झाबुआ में रखने का प्रस्ताव
अंत में पेंषनर्स महासंघ के जिला सचिव जयेन्द्र बैरागी द्वारा आगामी प्रदेष स्तरीय बैठक झाबुआ में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वीकार किया। संभाग प्रभारी की उपस्थिति मंे जिला शाखा की बैठक शीघ्र आयोजित की जा रहीं है। जिसमें नवीन पदाधिकारियों का मनोनयन करते हुए संगठन विस्तार पर गहन चिंतन किया जाएगा।

भागवत कथा ऐसा शास्त्र है। जिसके प्रत्येक पद से रस की वर्षा होती है- प.ं हरिओम शर्मा
  • भागवत कथा में रूकमणी विवाह प्रसंग पर झुम उठे श्रद्धालु, व्यासपीठ का किया गया सम्मान

झाबुआ । पुत्र अपने माता-पिता, गुरु के ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता। स्वयं श्रीकृष्ण ने अपने माता-पिता से भी यही कहा है। जो पुत्र अपने माता-पिता की सेवा, आदर-सम्मान के साथ नहीं करता, वह चाहे जो भी हो नरक को प्राप्त होगा।यह बात पण्डित हरिओम शर्मा ने भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाते स्थानीय मनकामेश्वर महादेव मंदिर मे आयोजित सप्त दिवसीय भागवत कथा में  शनिवार को कही। भागवत कथा में कथाव्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं पर अमृतवर्षा करते हुए उद्धव-गोपी संवाद सुनाया और कहा कि श्रीकृष्ण ने गोपियों को ज्ञान संदेश देने के लिए उद्धव जी को उनके पास भेजा था। परंतु गोपियों के निष्काम प्रेम ने उन्हें जीत लिया। अतः निष्काम भक्ति ही सर्वश्रेष्ठ और भगवान की कृपा प्राप्त करने का एकमात्र माध्यम है। काफी संख्या में आए श्रद्धालु प्रवचन सुनकर भक्तिरस में डूबे रहे। इस अवसर पर कृष्ण-रुक्मिणी विवाह को साकार करते हुए जीवन्त एवं  मनोहारी झांकी सजाई गई, जिसमें श्रीकृष्ण-रुक्मिणी के रूप में शिवांगी राठौर ने कृष्ण के पात्र को जीवंत कर दिया वही शिवांगी गोस्वामी ने रूकमणी के रूप  में अपनी भूमिका निभाई । रूकमणी विवाह प्रसंग सुनाते हुए पण्डित हरिओम शर्मा ने कहा कि महाराज भीष्म अपनी पुत्री रुक्मिणी का विवाह श्रीकृष्ण से करना चाहते थे, परन्तु उनका पुत्र रुक्मणी राजी नहीं था। वह रुक्मिणी का विवाह शिशुपाल से करना चाहता था। रुक्मिणी इसके लिए जारी नहीं थीं। विवाह की रस्म के अनुसार जब रुक्मिणी माता पूजन के लिए आईं तब श्रीकृष्णजी उन्हें अपने रथ में बिठा कर ले गए। तत्पश्चात रुक्मिणी का विवाह श्रीकृष्ण के साथ हुआ। ऐसी लीला भगवान के सिवाय दुनिया में कोई नहीं कर सकता।  उन्होंने कहा महाराज भीष्म अपनी पुत्री रुक्मिणी का विवाह श्रीकृष्ण से करना चाहते थे, परन्तु उनका पुत्र रुक्मणी राजी नहीं था। वह रुक्मिणी का विवाह शिशुपाल से करना चाहता था। रुक्मिणी इसके लिए जारी नहीं थीं। विवाह की रस्म के अनुसार जब रुक्मिणी माता पूजन के लिए आईं तब श्रीकृष्णजी उन्हें अपने रथ में बिठा कर ले गए। तत्पश्चात रुक्मिणी का विवाह श्रीकृष्ण के साथ हुआ। ऐसी लीला भगवान के सिवाय दुनिया में कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि भागवत कथा ऐसा शास्त्र है। जिसके प्रत्येक पद से रस की वर्षा होती है। इस शास्त्र को शुकदेव मुनि राजा परीक्षित को सुनाते हैं। राजा परीक्षित इसे सुनकर मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते हैं। प्रभु की प्रत्येक लीला रास है। हमारे अंदर प्रति क्षण रास हो रहा है, सांस चल रही है तो रास भी चल रहा है, यही रास महारास है इसके द्वारा रस स्वरूप परमात्मा को नचाने के लिए एवं स्वयं नाचने के लिए प्रस्तुत करना पड़ेगा, उसके लिए परीक्षित होना पड़ेगा। जैसे गोपियां परीक्षित हो गईं। इस दौरान कृष्ण-रुक्मिणी की आकर्षक झांकी बनाई गई। जिनके दर्शन करने भक्तजन भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर भक्तजन शामिल रहे। । इस शास्त्र को शुकदेव मुनि राजा परीक्षित को सुनाते हैं। राजा परीक्षित इसे सुनकर मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते हैं। प्रभु की प्रत्येक लीला रास है। हमारे अंदर प्रति क्षण रास हो रहा है, सांस चल रही है तो रास भी चल रहा है, यही रास महारास है इसके द्वारा रस स्वरूप परमात्मा को नचाने के लिए एवं स्वयं नाचने के लिए प्रस्तुत करना पड़ेगा, उसके लिए परीक्षित होना पड़ेगा। जैसे गोपियां परीक्षित हो गईं। रुक्मिणी-श्रीकृष्ण विवाह में जहां महिलाओं ने विवाह गीत गाए, श्रद्धालुओं ने नृत्य किये  वहीं कन्यादान के रूप में वस्त्र, बर्तन, बिजली के उपकरण, रुपए और कई वस्तुएं भेंट की। भागवत कथा के अवसर पर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा पण्डित हरिओम शर्मा का शाल श्रीफल एवं दक्षिणा देकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर नीरजसिंह राठौर, राजेश नागर, रविराज राठौर, वीरेन्द्रसिंह ठाकुर, द्विजेन्द्र व्यास, वंदना व्यास, राजेन्द्र सोनी सहित बडी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे ।

जिले में अब तक कुल 530.7 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 17.7 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल 530.7 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 17.7 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 35.0 मि.मी., थांदला तहसील में 13.8 मि.मी., रानापुर में 15.0 मि.मी., मेघनगर में 18.0 मि.मी., पेटलावद में 14.4 मि.मी., रामा में 20.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।

विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा

झाबुआ । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि जिले में आंगनवाडी केन्द्रो पर 1 से 7 अगस्त तक स्तन पान सप्ताह का आयोजन कर महिलाओं को स्तन पान के महत्व के बारे में बताया जाएगा। स्तनपान सप्ताह के लिए स्थानीय किशोरियों की मदद से आंगनवाडी केन्द्र के दायरे में आने वाले सभी घरों की दीवारो पर स्तनपान पर आधारित संदेशो को लिखाया जाएगा। यह कार्य समुदाय की सहायता से निःशुल्क किया जाना है। लेखन के लिए गेरू, स्याही एवं पेंट्स आदि का उपलब्धता अनुसार उपयोग किया जा जाएगा। सुंदर लेखन करने वाली एक किशोरी को पुरस्कुत किया जायेगा। स्तनपान सप्ताह के संबंध में वातावरण बनाने के लिए रैली का आयोजन कर स्तनपान संबंधी जानकारी ग्रामीणो को दी जाएगी। बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए उसे केवल माॅ का दूध दिया जाना चाहिए। बच्चे की मजबूत आंते, और स्वस्थ आॅखों के लिए उसे जन्म के तुरंत बाद माॅ का दूध दिया जाना चाहिए। बच्चे में रोगो से लडने की क्षमता बडाने के लिए उसे केवल माॅ का दूध दिया जाना चाहिए। बच्चे को पीलिया, अस्थमा जैसी जानलेवा बीमारी से लडने के लिए माॅ. का दूध बच्चो को प्रतिरोधक क्षमता देता है।

‘‘अमृत उत्सव‘‘ कार्यक्रम का आयोजन होगा
एक अगस्त, 2017 को माह का पहला मंगल दिवस है। इस दिन आंगनवाडी केन्द्र में गोद भराई कार्यक्रम के साथ स्तन पान सप्ताह के तहत ‘‘अमृत उत्सव‘‘ कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। तीन अगस्त को स्तन पान पर आधारित लघु फिल्म/संदेश/वृत चित्र का प्रदर्शन पंचायत/सामुदायिक भवन में किया जाएगा। जहां टीवी एवं प्रसारण हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो। इसमें नव दंपति/पति/सास/ससुर/गाॅव की अन्य महिलाएं, किशोर-किशोरियों आदि को भी आमंत्रित किया जाएगा। चार अगस्त 2017 को स्थानीय प्रमुख/प्रभावशाली व्यक्तियों/ लाभार्थियों के पति/सास, किशोरियों, छात्रों आदि को शामिल करते हुये मैेराथन दौड का आयोजन किया जाएगा।

स्तनपान पर आधारित रक्षा बंधन एवं शपथ समारोह का आयोजन
इस बार 7 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौेहर है। अतः धात्री माताओं को उचित रूप से स्तनपान करने के प्रति संकल्पित करने हेतु रक्षा बंधन एवं शपथ समारोह का आयोजन कर जागरूक किया जाएगा। इसके तहत धात्री एवं गर्भवती, माताएॅ अपनी दादी सास/सास, ननद, देवरानी, जेठानी आदि की कलाई में राखी बांधेगी एवं अपने बच्चे को सही समय पर उचित रूप से स्तनपान करने की शपथ ग्रहण करेगी। अगस्त माह के पाॅचवे मंगलवार 29 अगस्त को नव विवाहित दंपत्ति को आमंत्रित कर स्तनपान के महत्व पर परामर्श दिया जाएगा।

मतदान दल एवं इलेक्ट्रानिक वोटिंग मषीनो का द्वितीय रेंडमाईजेषन संपन्न

झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के लिए आज मतदान दल एवं इलेक्ट्रानिक वोटिंग मंषीनो ई.व्ही.एम. का द्वितीय रेंडमाईजेषन निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थीयों की उपस्थित में संपन्न हुआ। रेण्डमाइजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना की उपस्थिति में रिटर्निग अधिकारी रानापुर, झाबुआ, थादंला, पेटलावद द्वारा किया गया। रेण्डमाइजेशन के समय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कापसे, कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री कन्नौज एवं रिटर्निग अधिकारी थांदला श्री दर्रोह, पेटलावद श्री सोलंकी, एवं राणापुर श्री बालोदिया उपस्थित थे।

पेड न्यूज एवं विज्ञापन के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 में पेड न्यूज के संबंध में जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक आज 29 जुलाई 2017 को कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में एम.सी.एम.सी. समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप कापसे सदस्य श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क, सुधीर कुशवाह सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी, श्री वीरेन्द्र व्यास  स्वतंत्र पत्रकार एवं श्री रतनसिंह राठौर वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

विज्ञापन/प्रचार सामग्री की अनुमति के लिये अभ्यर्थी आवेदन संबंधित, नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करे
अभ्यर्थी विज्ञापन एवं प्रचार सामग्री की अनुमति लेने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में सबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में अथवा झाबुआ में जनसुनवाई कक्ष में श्री प्रतापसिंह सौलंकी सहायक ग्रेड 03 जिला कार्यालय झाबुआ, श्री जी.एस. चितौडिया सहा.गे्रड 2 आय.टी.डी.पी.झाबुआ, श्री शंकरसिंह पालीवाल सहायक ग्रेड 3 को आवेदन उपलब्ध करवाये। उक्त शासकीय सेवक आवेदन प्राप्त कर परीक्षण हेतु जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति को प्रस्तुत करेगे। समिति आवेदनो के परीक्षण उपरांत अभ्यर्थियो को विज्ञापन/प्रचार सामग्री की अनुमति प्रदान करेगी।

मतदाता पर्ची संबंधी कार्य के लिए श्री रघुवंशी अधिकृत

झाबुआ । नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2017 हेतु वार्डवार मतदाता सूची को मतदान केन्द्रवार बनाने व मतदाता पर्ची तथा मतदान केन्द्रवार चिहिन्त मतदाता सूची संबंधी समस्त कार्यवाही हेतु श्री आर.एस.रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर झाबुआ को अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कापसे द्वारा अधिकृत किया गया है।

छेड़छाड़ का अपराध दर्ज
      
झाबुआ । फरि. ने बताया कि आरोपी दिलु पिता सोमजी सिंगाड़ व अनिल पिता माना सिंगाड़ निवासी गण खेडी़ ने फरि. को बुरी नियत से हाथ पकड़ा व चिल्लाने पर भाग गया बाद आरोपी अनिल ने मेरे भाई पर झुठा इल्जाम लगा रही कहकर लकड़ी से मोटर साइकल को तोड़कर नुकशान किया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 214/17 धारा 354,427,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शौच करने गई लडकी घर नही आई
       
झाबुआ । फरि. तिरा पिता मानसिंह मचार उम्र 35 साल निवासी मोरझरी ने बताया कि मेरी लड़की कान्ता उम्र 15 साल घर से शौच करने नाले पर गई थी जो वापस घर नही आयी आसपास तलाश करते पता चला की आरोपी भुरा पिता सिमलीया डामोर निवासी बठ्ठा थांदला ने फरि.की लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं 253/17 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के 02 अपराध पंजीबद्ध
       
झाबुआ । आरोपी लक्ष्मण पिता गोरधन परमार निवासी झकनावदा के अवैध कब्जे से 840/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं0 253/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राकेश पिता भुरा सिंगाड़ उम्र 22 साल निवासी पंचपिपलीया के अवैध कब्जे से 1500/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं0 358/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे डुबने से मोत
        
झाबुआ । गौरा पिता सकरिया परमार उम्र 15 साल निवासी कटारा धामनी की कुंए के पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग कं्र. 42/17 धारा 174 जा.फो. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

दुमका (झारखण्ड) की हलचल 29 जुलाई

$
0
0
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के तत्वावधान में लोक अदालत का आयोजन
  • तीन बैंचों के माध्यम से 23 वादों का निपटारा, कुल 13, 67, 634 रुपये की हुई वसूली 

dumka news
झालसा राँची के निर्देशानुसार (पत्रांक 2736 दिनांक 06.12.2016) जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर, दुमका में दिन शनिवार (29 जुलाई 2017) को लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेन्द्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, वीरेन्द्र प्रताप, अध्यक्ष व सचिव जिला अधिवक्ता संघ क्रमशः विजय कुमार ंसिंह व राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय दुमका ने संयुक्त से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वादकारियों से अपील करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी एन पाण्डेय ने कहा कि आपसी सुलह-समझौतों के आधार पर अधिक से अधिक वादों का निपटारा किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि लोक अदाल के माध्यम से सुलह हुए वादों की अपील नही ंकी जा सकती। अधिवक्ता विजय सिंह ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से गांव-गांव पहुँचा जा सकता हैं। उन्होंने कहा अधिवक्ता हमेशा लोक अदालत का  प्रचार-प्रससार किया करते हैं। इस अवसर पर सीजेएम, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व न्यायिक पदाधिकारियो सहित जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यगण व अन्य लोग मौजूद थे। सचिव डीएलएसए संजय कुमार दूबे के अनुसार कुल तीन बैंचों के माध्यम से लोक अदालत में लम्बित वादों का निपटारा करवाया गया। इसके अलावा विविध विभागों के फौजदारी व दीवानी संबंधी मामलों को आपसी सुलह’-समझौता के आधार पर निपटारा करवाया  गया। बैंच सं0-1 में प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, वीरेन्द्र प्रताप, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी वाल्टर भेंगरा व मध्यस्थ जिला विधिक सेवा प्राधिकार, राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा कुल 02 वादों का का संपादन संपन्न कराया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-चतुर्थ एस एन मिश्रा, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेण्ी मनीष कुमार मिश्रा व अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह  बैंच सं0- 2 के तहत कार्य कर रहे थे। इस बैंच के द्वारा कुल 14 मामलों का निष्पादन करवाया गया। इस बैंच में  कुल 22, 17, 634/ रुपये का समझौता करवाते हुए कुल 13, 67, 634 रुपये की वसूली करवायी गई। बैंच सं0-3 में न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी निशिथ कुमार, कार्य0 दण्डा0 प्रीतीलता मुर्मू, व सदस्य स्थायी लोक अदालत सत्येन्द्र सिंह ने कुल 07 वादों का निपटारा संपन्न करवाया। इस तरह उपरोक्त तीन अलग-अलग बैंच के माध्यम से कुल 23 वादों का निपटारा करवाते  हुए कुल 13, 67, 634 रुपये की वसूली की गई।


विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के 20 वें दिन कुल 69, 913 श्रद्धालुओं ने बाबा का किया जलाभिषेक
  • आस्था के समंदर में डुबकी लगाने वालों का होता है बेड़ा पार, फौजदारी बाबा की कृपा बनी रहे जीवनकाल जैसे स्लोगनों का स्वराबद्ध गुंजता है बाबा के दरबार में। पूरे भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों सहित विदेशों से पहुँचते हैं भक्त वासुकिनाथ धाम

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2017 के तहत दिन शनिवार (29 जुलाई 2017) को कुल 69, 913 श्रद्धालुओं ने बाबा वासुकिनाथ का जलाभिषेक किया। शीघ्र दर्शनम के तहत 1, 557 श्रद्धालुओं ने, जलार्पण काउण्टर के माध्यम से कुल  14, 596 श्रद्धालुओं ने व निकास द्वार के माध्यम से कुल 43, 211 श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया। दिन शनिवार को 6, 77, 712 रुपया वतौर चढ़ावा प्राप्त हुआ। उपरोक्त चढ़ावा में गोलक से 71, 250 रुपये, दानपेटी से 5, 73, 935 रुपया व  अन्य स्रोतों से चढ़ावे की कुल राशि 32, 527 प्राप्त हुई। 103 ग्राम चाँदी का द्रव्य भी बाबा पर चढ़ाया गया।  10-10 ग्राम चांदी के 01 अदद सिक्के व  5-5 ग्राम चांदी के कुल 3 अदद सिक्कों की बिक्री हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में मेला प्रारंभ होने से अब तक कुल 65, 495 श्रद्धालुओं की निःशुल्क चिकित्सा करवायी गई। प्राप्त समाचार के अनुसार दिन शनिवार को कुल 3, 344 श्रद्धालुओं की निःशुल्क चिकित्सा संपन्न करवायी गई, जिनमें मुख्य प्रसासनिक शिविर के 833, स्वास्थ्य उपकेन्द्र के 82, स्वास्थ्य शिविर (सूचना मंडप) के 42, स्वास्थ्य शिविर बस स्टैण्ड के 127, वासुकिनाथ रेलवे स्टेशन के 77, रेफरल अस्पताल वासुकिनाथ के 55, राजस्व तहसील कचहरी के 122, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी के 67, कांवरिया धर्मशाला सहारा के 58, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी के 149, स्वास्थ्य उप केन्द्र कटहराटाड़ के 30, स्वास्थ्य शिविर बोगली के 55, स्वास्थ्य शिविर मोतिहारा के 54, स्वास्थ्य शिविर सुखजोरा के 45, ओआरएस / इमरजेंसी काउन्टर के 160, चलन्त चिकित्सा वाहन से 87 व टेन्ट सिटी एवं वैक्सीन काउंटर से 1, 301 श्रद्धालुओं की संख्या रही। 


विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण 

dumka news
निदेशक खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखण्ड के निर्देशानुसार +2 जिला स्कूल दुमका में प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता व  राष्ट्रीय सेवा योजना के कोर्डिनेटर महेन्द्र राजहंस के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार शर्मा , विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, वन प्रमण्डल पदाधिकारी  दुमका अभिषेक कुमार (भारतीय वन सेवा), वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी दुमका  सिताराम चौधरी व प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने वृक्षारोपण किया। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने वृक्षारोपण के बाद कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है।  उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अभियान चलाना बहुत ही जरूरी हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने कहा कि हम सबको अपने जीवन में कम से कम दस पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन दायनी होते है। पेड़-पौधे धरती  माँ की रक्षा कवच है।वन प्रमण्डल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने वृक्षारोपण अभियान चलाने के लिए प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में  विद्यालय के उप प्रचार्य मो0 आईनुल हक़ अन्सारी, व्याख्याता डॉ0 सत्येन्द्र कुमार सिंह, डॉ0 रमेश मिश्रा , शिक्षक ब्रजकिशोर झा, दिलीप कुमार झा , संजीव कुमार सिंह, स्नेहलता मराण्डी, एलियन हांसदा, संजय कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार, अफताब आलम, राजीव कुमार गुप्ता, मुदस्सर सुल्तान, अमित कुमार पाण्डेय, वनमाली यादव, नीलाम्बर कुमार साहा ने भी भाग लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

बासुदेव मरांडी की अध्यक्षता में  जिला, प्रखण्ड व नगर कमिटी विस्तार को लेकर  बनाई गई रणनीति 

dumka news
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा  (युवा  मोर्चा)  जामताड़ा के तत्वावधान मे जामताड़ा-दुमका मार्ग पर अवस्थित पाार्टी  कार्यालय में अध्यक्ष बासुदेव मरांडी की अध्यक्षता में  जिला, प्रखण्ड व नगर कमिटी विस्तार को लेकर रणनीति बनाई गई। आगामी 5 अगस्त को युवा मोर्चा जिला, प्रखण्ड व नगर कमिटी का विस्तार किया जायेगा।  पंचायत स्तर पर कमेटी तैयार कर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। मिशन 2019 दुमका लोकसभा व  जामताड़ा जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत  सुनिश्चित करने के लिए मिशन 2019 के तहत एक विशेष रणनीति पर  काम को लेकर चर्चा की गयी।  सभी युवा साथियों ने इस अवसर पर  संकल्प लिया कि अधिक से अधिक  युवाओं  को जोड़कर झारखण्ड के अस्तित्व बचाने केे लिए  जोरदार आंदोलन किया जाएगा ।   झामुमों  सुप्रीमों दिशोम गुरु  शिबू सोरेन ने  आंदोलन कर झारखण्ड को अलग राज्य का दर्जा दिलाया अपितु झारखंडियों को एक पहचान दिलाने का काम किया।  झारखंडी मान सम्मान व अस्तित्व बचाने के लिए हर वर्ग के युवाओं को आगे आना होगा तभी हमारा अस्तित्व बचेगा। दिन शनिवार  (29 जुुुलाई 2017) की  बैठक में मुख्य अतिथि केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मण्डल, पूर्व जिला परिसद सदस्य आनंद टुडू, झामुमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बासुदेव मरांडी, सचिव अरविंद मुर्मू,  झामुमों अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इम्तियाज़ अंसारी, जिला युवा सचिव अरविन्द कुमार मुर्मू, उपाध्यक्ष चुनचुन यादव, प्रदीप मंडल, राजेश मंडल, महेन्द्र मण्डल, विजय भंडारी, आबेदीन अंसारी, शेख शमीम, मुन्ना मुखर्जी, अल्देव मरांडी,रहीम अंसारी दानीनाथ महतो, संजय यादव, अमित मण्डल,ताहा अंसारी,सादिक अंसारी,सुदंशु शेखर आदि उपस्थित थे।

मधुबनी : जमैला गाँव से हज यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को ग्रामीणों ने अश्रुपूरित विदाई दी।

$
0
0
madhubani-hz-pilgrim-depart
अंधराठाढी/मधुबनी ( मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी। शनिवार को  प्रखंड के जमैला गाँव से हज यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को ग्रामीणों ने अश्रुपूरित विदाई दी। विदाई में शामिल गाँव के सभी जाति व धर्म के लोगों ने मंगलमय यात्रा की कामना की। सौभाग्यशाली हज यात्रियों में मो. ईलयास, मो. हेदायातूल्ल्ह, मरियम खातून आदि  हैं। हज यात्रियों को विदाई देने के लिये दरभंगा जिला के वरीय समाहर्ता मो. निसार अहमद भी मौके पर मौजूद थे। मुस्लिम धर्म में नेकी के बहूत सारे काम हैं जिस में हज यात्रा सब से पवित्र माना जाता है। इस्लाम के विद्वानों के अनुसार अल्लाह ने फरमाया जिस आदमी के उपर हज फर्ज हो जाए और वह हज नहीं करता है तो अल्लाह ताला उसे गुनाहगारों की सफ़ में दाखिल करता है। मौके पर मौजूद जमैला गाँव के मौलाना सुल्तान अहम काश्मी फरमाते हैं की बहुत ही खुशकिस्मत है वह शख्स जो नबी की जियारत यानी हज करने मदीना शरीफ जाते हैं। इस यात्रा में शामिल श्रद्धालु पवित्र स्थानों की जियारत एवं हज को अदा कर के अल्लाह को राजी कर के अपने वतन को वापस आते  हैं। एक हाजी का हज करने के बाद दूसरा जन्म होता है। हज़ करने के बाद  उनका दिल साफ हो जाता है और हाजियों ने मदीना पहुँचने के बाद पूरी क़ायनात के लोगों के लिए दुआ मांगते हैं ।

मधुबनी जिले की प्रशासनिक हलचल 29 जुलाई

$
0
0
डी एम् ने निलाम-पत्र से संबंधित बैठक की

madhubani dm
मधुबनी, 29 जुलाई; आज जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री षीर्षत कपिल अषोक ने समाहरणालय सभा कक्ष में निलाम-पत्र से संबंधित बैठक की। बैठक में जिला पदाधिकारी ने निम्न निदेष जारी किये. अंचल में जहाॅ-जहाॅ निलाम पत्र से संबंधित नोटिस या बाॅडी वारंट का तामिला निर्धारित समय के अंदर चैकीदारों द्वारा नहीं कराया गया है, वहाॅ अंचल अधिकारी संबंधित चैकीदारों का वेतन भुगतान रोक देंगे। उन पर विभागीय कर्रवाई भी प्रारंभ की जाएगी। जिला निलाम-पत्र पदाधिकारी जिले के सभी निलाम पत्र पदाधिकारियों से बकाएदारों की सूची नाम एवं वाद-संख्या सहित मंगाकर उसे बैंकवार तथा अधियाची विभाग वार मिलान के लिए भेजेंगे। बड़े बकाएदारों का नाम, फोटो सार्वजनिक किया जाएगा।  हर बैंक के पाॅच लाख से उपर के दो-दो बकाएदारों से ़़ऋण वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिला निलाम पत्र पदाधिकारी थानावार बी0डब्लू। डी0डब्लू की सूची बनाकर पुलिस अधीक्षक को हर महीने की 5 तारीख तक दे दें तथा पुलिस अधीक्षक उसका क्रियान्वयन सुनिष्चित करेंगे। जिला निलाम पत्र पदाधिकारी सभी निलाम पत्र पदाधिकारियों, बैंक के संबंधित पदाधिकारियों का व्हाट्रसएप ग्रुप बनायें । एल.डी.एम.हर तिमाही में प्रखंड स्तर पर बी.एल.बी.सी.की बैठक आयोजित करायें। उपस्थितिः- सभी ए.एस.पी., एस.डी.ओ., डी.सी.एल.आर., एस.डी.सी., सी.ओ.एल.डी.एम. आदि।


स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए बैठक

मधुबनी, 29 जुलाई; जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री षीर्षत कपिल अषोक ने आज समाहरणालय सभा कक्ष में अगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए बैठक की। बैठक में यह तय हुआ कि मुख्य समारोह पूर्व वर्षाें की भंाति पुलिस लाईन मैदान   ,मधुबनी में ही होगा।

झंडोत्तोलन का समयः-

मुख्य समारोह स्थल9ः00 बजे पूर्वा0
समहारणालय, मधुबनी9ः40 बजे पूर्वा0
अनुमंडल कार्यालय, सदर मधुबनी9ः55 बजे पूर्वा0
उप विकास आयुक्त, मधुबनी का कार्यालय10ः00 बजे पूर्वा0
जिला परिषद कार्यालय, मधुबनी10ः05 बजे पूर्वा0
भारतीय रेड क्राॅस सोएयटी10ः15 बजे पूर्वा0
नगर थाना, मधुबनी10ः30 बजे पूर्वा0

जिला पदाधिकारी ने कहा कि परेड का पूर्वाभ्यास 10.08.17 से  पूर्वाः 8ः00 बजे से 9ः00 बजे तक किया जाएगा। अंतिम पूर्वाभ्यास 13.08.17 को होगा, जिसका निरीक्षण, जिला पदाधिकारी, मधुबनी एवं पुलिस अधीक्षक, मधुबनी संयुक्त रूप से करेंगें। राष्ट्रगान, अनुसूचित जाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा गाया जाएगा। इस वर्षों पुलिस लाईन मैदान में प्रषासन एकादष एवं नागरिक एकादष के मध्य फेैंसी फुटवाॅल मैच का आयोजन किया जाएगा। पूर्व वर्षेा की भांति इस वर्ष भी मुख्य समारोह स्थल पर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को ष्षाॅल देकर सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित निर्णय जिला लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी श्री ऋषिकेष ष्षर्मा, वरीय उप-समहर्ता श्री सत्य प्रकाष, श्री नवीन कुमार मिलकर करेगें। 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जीएम सरसों का किया विरोध

$
0
0
health-experts-protest-against-gm-mustard
नयी दिल्ली 29 जुलाई, देश के प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सरकार से आनुवांशिक रूप से संवद्धित(जीएम) सरसों को व्यावसायिक खेती के लिए नहीं जारी करने का अनुरोध किया है। डॉ मीरा शिवा समेत 35 स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा विकसित जीएम सरसों की व्यावसायिक खेती की अनुमति नहीं दिये जाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जीएम सरसों का मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर हो सकता है तथा मिट्टी पर भी विपरीत प्रभाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि जीएम सरसों किसानों, खेती से जुड़े मजदूरों और उपभोक्ताओं के लिए खतरनाक है। इसमें अब तक कोई अच्छाई नहीं दिखी है और न ही इस संबंध में कोई प्रमाण मिले हैं। दुनिया के अधिकतर देशों ने इसकी प्रौद्योगिकी से जुड़े खतरों के मद्देनजर जीएम सरसों की खेती को स्वीकार नहीं किया है। विशषज्ञों ने कहा कि दक्षिण अमेरिका के देशों में व्यापक पैमाने पर जीएम फसलों की खेती के कारण पर्यावरण पर हुए उसके दुष्प्रभाव से संबंधित अनेक रिपोर्ट हैं। चिकित्सकों ने कहा कि जीएम खाद्य पदार्थों को लेकर ऐसे वैज्ञानिक प्रमाण हैं जिससे साबित होता है स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर होता है। इनमें एलर्जी, पाचन तंत्र,अंगों के विकास तथा प्रजनन संबंधी समस्यायें पैदा होती हैं। पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अम्बुमणि रामदास, एम्स के पूर्व निदेशक डॉ ललितनाथ, डॉ वंदना प्रसाद, डॉ वी कृष्णमूर्ति, डॉ गोपाल काबडा, डॉ मोहन राव आदि शामिल हैं।


पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि की पार्टी ससपा का रालोसपा में विलय

$
0
0
nagmani-join-rlsp
पटना 29 मई, पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि की समरस समाज पार्टी (ससपा) का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) में आज विलय हो गया। रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की उपस्थिति में यहां के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित मिलन समारोह में ससपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि के साथ ही उनकी पार्टी के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रालोसपा में शामिल हो गये। इसके बाद शामिल हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं को श्री कुशवाहा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। इस मौके पर श्री नागमणि ने कहा कि बिहार में अबतक सभी प्रमुख समाज से मुख्यमंत्री बनते रहे हैं , लेकिन जनसंख्या में तीसरे नम्बर पर कुशवाहा समाज के होने के बावजूद अबतक इस पद पर कोई नहीं बैठा है। आजादी के बाद से अबतक कुशवाहा समाज ने अपनी जाति के नेता को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कभी भी वोट नहीं किया । उन्होंने कहा कि यही कारण है कि कुशवाहा समाज से अबतक बिहार में कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सका । 


पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उनके पिता शहीद जगदेव प्रसाद ने शोषित दल का गठन किया था जिसकी प्रदेश में सरकार बनी लेकिन वह स्वयं मुख्यमंत्री नहीं बने और बी.पी. मंडल को इस पद पर बैठा दिया। समाज के हित में बगैर किसी लालसा के उन्होंने बिहार का अगला मुख्यमंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा को बनाये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में कुशवाहा समाज के एकजुटता के कारण ही वहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी। केन्द्रीय मंत्री श्री कुशवाहा ने ससपा का उनकी पार्टी में विलय किये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे रालोसपा और मजबूत होगी तथा देश एवं राज्य की बेहतरी के लिए काम करेगी । उन्होंने कहा कि जब वह जिलों के दौरे पर जाते तब समाज के लोग पूछा करते थे कि कुशवाहा जाति के अन्य नेता दूसरे दलों में हैं तो फिर एकजुटता की बात नहीं बनती। अब श्री नागमणि के अलावा कुछ दिन पहले पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा के कारण राज्य में रालोसपा की ताकत बढ़ गयी है । श्री कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को जनता को बतायेगी । उन्होंने कहा कि केन्द्र के साथ ही बिहार में राजग की सरकार बनने से राजनीतिक परिस्थिति बदल गयी है , अब राज्य का विकास तेजी से होगा । समारोह को रालोसपा के सीतामढ़ी से सांसद राम कुमार शर्मा , पूर्व सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी , पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद और राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने भी संबोधित किया । 

लालू ने शरद को साथ मिलकर संघर्ष करने का न्यौता दिया

$
0
0
lalu-invite-sharad-to-join-hands
पटना 29 जुलाई, बिहार में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के साथ श्री नीतीश कुमार के सरकार बनाने से नाराज बताये जा रहे जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव को राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दक्षिणपंथी तानाशाही के खात्मे और शोषित-उत्पीड़ित वर्गों के लिए साथ मिलकर संघर्ष करने का न्यौता दिया है। श्री यादव ने आज कहा ,‘हमने और शरद यादव जी ने साथ लाठी खाई है, संघर्ष किया है। आज देश को फिर संघर्ष की ज़रूरत है। शोषित और उत्पीड़ित वर्गों के लिए हमें लड़ना होगा । गरीब, वंचित और किसान को संकट से निकालने के लिये हम नया आंदोलन खड़ा करेंगे। शरद भाई, आइये सभी मिलकर दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तनाबूद करें’। राजद प्रमुख ने कहा कि वह ग़रीब, वंचित और उपेक्षित जमात के हक-हकूक के लिए वैचारिक रूप से साथ रहे सभी सहयोगियों को लेकर खेत-खलिहान से सड़क और संसद तक संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री शरद यादव के राजनीतिक भविष्य को ही समाप्त कर दिया है। श्री यादव ने कहा कि वह श्री शरद यादव को अभी भी नेता मानते हैं और चाहते हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ पूरे देश में लड़ाई शुरू करें । उन्होंने कहा कि श्री शरद यादव संसद से निकलकर गांव-गांव में दौरा करें । वह उन्हें पूरा सहयोग और सम्मान देंगे।

सरकार किसानों की हमदर्द :रघुवर

$
0
0
government-sympathizer-of-farmers-says-raghuvar
रांची 29 जुलाई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि सरकार किसानों की हमदर्द है और जामताड़ा के बरमुंडी गांव,करमाटांड के किसान बलकू मुर्मू पर चारों ओर से मुसीबतों का पहाड़ टूटने की जानकारी मिलने पर उनकी पहल पर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कृषि सचिव पूजा सिंघल तथा डीसी जामताड़ा रमेश कुमार दूबे को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया और उसकी मदद की। उपायुक्त के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने गांव पहुँचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा गांव के मुखिया, प्रमुख, ग्राम प्रधान, मांझी हड़ाम और ग्रामीणों के सामने किसान को इस दुःख दर्द से बाहर आने के लिए नकद राशि खाद्यान बीज और खाद आदि उपलब्ध कराया गया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले पत्नी के जल जाने के कारण किसान बलकू मुर्मू ने अपना बैल बेचकर धनबाद में उसकी चिकित्सा कराई परंतु पत्नी के मर जाने के बाद उसे दूसरा बैल भी बेचना पड़ा और जमीन भी गिरवी रखनी पड़ी। आज जिला प्रशासन ने 20 हजार रूपये कि सहायता राशि देकर 17 हजार रूपये में बेचे गए दोनों बैल उसे वापस दिलाया तथा उसकी गिरवी जमीन को भी छुडाया गया। पत्नी कि अंत्येष्टि के लिए 3 हजार रूपये कि राशि भी दी गई । उसे खाद्यान के लिए 1 क्विंटल चावल और एक बोरी ख़ाद भी उपलब्ध कराई गई। साथ ही अरहर के बीज और 25 किलो मूंगफली दिया गया और धान कि रोपनी के लिए ट्रैक्टर से उसके खेत की जुताई भी कराई गई । मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी पत्नी के प्रति जिम्मेवारियों को पूरा करते हुए जामताड़ा के इस किसान को कठिनतम आर्थिक तनाव के दौर से गुजरना पड़ा लेकिन उससे उसे बचाना हम सब का साझा कर्तव्य था। विज्ञप्ति में यह बताया गया है कि इस सम्पूर्ण प्रसंग में मुख्यमंत्री किसान हेल्प सेंटर खोले जाने तथा किसानों के प्रति संवेदनशीलता की बड़ी भूमिका रही।

नीतीश मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से राजग के घटक दलों में नाराजगी

$
0
0
rlsp-ham-annoyed-with-nitish-ministry
पटना 29 जुलाई, बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में आज नवगठित मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और हिन्दुस्तानी आवामा मोर्चा (हम) में नाराजगी देखी जा रही है । हम के सूत्रों ने यहां बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से कल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी । इस दौरान भाजपा नेताओं ने श्री मांझी को मंत्रिमंडल में शामिल होने का न्यौता दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया । श्री मांझी ने गैर विधायक कोटे से अपनी पार्टी के तीन नेताओं के नाम सुझाये थे जिनमें से एक को मंत्रिमंडल में स्थान देने का आग्रह किया था । श्री मांझी के इस आग्रह को नजरअंदाज कर दिया गया जिससे वह नाराज होकर दिल्ली चले गये हैं । संभवत: श्री मांझी अपनी बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी कहेंगे । मंत्रिमंडल में पार्टी के किसी नेता को स्थान नहीं दिये जाने से हम में खासी नाराजगी देखी जा रही है। हम में श्री मांझी को छोड़कर कोई विधायक नहीं है । वहीं राजग के एक अन्य घटक रालोसपा को भी नवगठित मंत्रिमंडल में कोई जगह नहीं मिली है जबकि इस पार्टी के दो विधायकों ने श्री नीतीश कुमार की ओर से विधानसभा में पेश विश्वास मत का समर्थन भी किया था । साथ ही विधान परिषद में भी रालोसपा के एक सदस्य हैं । रालोसपा के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के हरलाखी से विधायक सुधांशु शेखर को मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया था जिसे ठुकरा दिया गया। रालोसपा से किसी को मंत्री नहीं बनाये जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि श्री कुशवाहा जल्द ही कोई सख्त कदम उठा सकते हैं। रालोसपा की ओर से हालांकि अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है । राजग के एक अन्य घटक लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के विधानसभा में दो विधायक हैं जबकि विधान परिषद में एक सदस्य है बावजूद इसके लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस को मंत्रिमंडल में जगह दे दी गयी जो फिलहाल विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्य नहीं हैं। 

नीतीश ने मंत्रियों के बीच विभागों का किया बंटवारा

$
0
0
nitish-devide-ministry
पटना 29 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया। मंत्रियों के विभाग इस प्रकार हैं:- नीतीश कुमार सामान्य प्रशासन,गृह ,मंत्रिमंडल सचिवालय,सचिवालय,निगरानी,निर्वाचन, सूचना एवं जन संपर्क और ऐसे विभाग जो किसी अन्य को आवंटित नहीं है। सुशील कुमार मोदी वित्त ,वाणिज्य कर, पर्यावरण एवं वन और सूचना प्रोद्योगिकी विजेन्द्र यादव उर्जा , उत्पाद एवं मद्य निषेध एवं निबंधन प्रेम कुमार कृषि राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जल संसाधन और योजना नंद किशोर यादव पथ निर्माण श्रवण कुमार संसदीय कार्य मंत्री और ग्रामीण कार्य विकास राम नारायण मंडल राजस्व एवं भूमि सुधार जय कुमार सिंह उद्योग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रमोद कुमार पर्यटन कृष्णनंद प्रसाद वर्मा शिक्षा मंगल पांडेय स्वास्थ्य महेश्वर हजारी भवन निर्माण विनोद नारायण झा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण शैलेश कुमार ग्रामीण कार्य विभाग सुरेश कुमार शर्मा नगर विकास एवं आवास कुमारी मंजू वर्मा समाज कल्याण विजय कुमार सिन्हा श्रम संसाधन विभाग संतोष कुमार निराला परिवहन राणा रंधीर सिंह सहकारिता खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद अल्पसंख्यक कल्याण और गन्ना विनोद कुमार सिंह खान एवं भूतत्व मदन सहनी खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण कृष्ण कुमार ऋषि कला, संस्कृति एवं युवा कपिलदेव कामत पंचायती राज दिनेश चंद्र यादव लघु सिंचाई और आपदा प्रबंधन रमेश ऋषिदेव अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण ब्रज किशोर सिंह पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण पशुपति कुमार पारस पशु, मत्स्य संसाधन

सपा,बसपा सदस्यों के इस्तीफे से मंत्रियों के विधान परिषद में पहुंचने का रास्ता साफ

$
0
0
sp-bsp-member-s-resignation-clears-way-for-ministers-to-reach-legislative-council
लखनऊ, 29 जुलाई, उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी(सपा) के दो और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक सदस्य के इस्तीफे के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके चार मंत्रियों का राज्य विधान परिषद में पहुंचने का रास्ता साफ नजर आ रहा है। सपा के बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह तथा बसपा के ठाकुर जयवीर सिंह ने आज विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। श्री सिंह ने तो श्रम मंत्री और बसपा के कभी कद्दावर नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा में शामिल होने की घोषणा तक कर दी। परिषद से इस्तीफा देने वाले दोनों सदस्यों ने भी भाजपा में शामिल होने के संकेत दिये। राजनीतिक प्रेक्षक इसे बिहार और गुजरात के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का यह ‘आपरेशन यूपी’ कह रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय दौरे के शुरु होते ही सपा और बसपा के विधान परिषद सदस्यों के यह इस्तीफे हुए हैं। उधर, बसपा अध्यक्ष मायावती और सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे सत्ता के दुरुपयोग का ताजा उदाहरण बताया। दोनों नेताओं ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को ही खतरे में डाल रही है। श्री यादव ने भाजपा पर लालच देकर दल बदल कराने का आरोप लगाया।

मोदी उद्योगपतियों को जल, जंगल और खदानें दे रहे हैं : राहुल गांधी

$
0
0
/modi-is-giving-water-forest-and-mines-to-industrialists--rahul
जगदलपुर, 29 जुलाई,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे उद्योगपतियों को जल, जंगल और खदानें दे रहे हैं और उद्योगपति उनकी मार्केटिंग में लगे हुए हैं श्री गांधी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (भाराछासं) के 'आमचो हक'कार्यक्रम में छात्रों से संवाद करते हुए यह आरोप लगाया। उन्होंने छात्रों से बस्तर के जल-जंगल-जमीन की बात की और उनके निशाने पर थी देश और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि बस्तर पर अगर किसी का हक है तो सिर्फ और सिर्फ आदिवासियों का। छत्तीसगढ़ के जल-जंगल-जमीन से आदिवासियों को बेदखल कर उद्योगपतियों को बेचने का काम किया जा रहा है। इसका फायदा उद्योगपति और भाजपा सरकार उठा रही है। कार्यक्रम में श्री गांधी ने छात्रों से पूछा आज बस्तर के भीतर इतनी अशांति क्यों है, क्यों आज भी बस्तर में हिंसा है, क्यों आदिवासियों को अपने हक के लिए लड़ना पड़ रहा है, क्यों बस्तर के भीतर लड़ाई जारी है। उन्होंने पूछा कि बस्तर में लड़ाई होने से किसका फायदा होता है। किसी ने कहा नक्सलवाद का, किसी ने जवाब दिया भाजपा और किसी ने कहा बस्तर में लड़ाई होने से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनती है। छात्रों के इस जवाब में राहुल गांधी ने हां में हां मिलाते हुए कहा कि यही सच है। आप सब बिल्कुल ठीक कह रहे हैं, इसलिए भाजपा की सरकार बनती है। भाजपा और आरएसएस वाले चाहते ही हैं कि बस्तर में लड़ाई होती रहे, नक्सलवाद कभी खत्म ही नहीं हो और वे इसका राजनीतिक फायदा उठाते रहें। श्री गांधी ने कहा कि बस्तर हिंदुस्तान में सबसे अमीर है और यहां के आदिवासी देश में उतने ही गरीब हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक मात्र लक्ष्य है आदिवासी आपस में लड़ते रहे, मरते रहे। यही आज बस्तर के भीतर हो रहा है। श्री गांधी बस्तर के दो दिवसीय दौरे पर कल शाम चार बजे यहां पहुंचे थे


दार्जिलिंग के शुकना में पुलिस और गोरखालैंड समर्थकों के बीच झड़प,26 घायल

$
0
0
sporadic-clashes-between-pro-gorkhaland-supporters-and-policemen-leave-26-injured
सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग,29 जुलाई, पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा(जीजेएम) के आह्वान पर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग हिल्स में अनिश्चितकालीन बंद का आज 46वां दिन होने के बावजूद मौजूदा गतिरोध को समाप्त करने और क्षेत्र में शांति बहाली के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं, यहां लगातार बनी हुई तनाव की स्थिति के बीच शुकना में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-55 को बंद करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और गोरखालैंड समर्थकों के बीच हुई झड़प में सहायक पुलिस आयुक्त प्रणव शिकधर समेत छह पुलिसकर्मियों के अलावा 20 गोरखालैंड समर्थक घायल हो गए। दार्जिलिंग के तराई क्षेत्र में महिलाओं समेत गोरखालैंड समर्थकों ने आज रैली निकालकर प्रत्येक गतिविधि को बंद करने की मांग की। सुरक्षाबलों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से राष्ट्रीय राजमार्ग-55 से हटने की अपील की लेकिन प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर राजमार्ग को बंद करने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पहले लाठीचार्ज किया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसपर पुलिस ने उन पर रबड़ की गोलियों के अलावा आंसू गैस के गोले छोड़े।

गौरक्षा के बहाने हत्या को लेकर लोकसभा में चर्चा पर सहमति

$
0
0
consensus-on-discussions-in-lok-sabha-over-cow-vigilante
नयी दिल्ली,29 जुलाई, गोरक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या के मामले में संसद में चर्चा कराने को लेकर पक्ष तथा विपक्ष के बीच सहमति बन गयी है और साेमवार को इस मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा शुरू करायी जा सकती है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि चर्चा दिनभर चलेगी और सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे चर्चा की शुरुआत करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी चर्चा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा की तरफ से कोई महिला सदस्य चर्चा में हिस्सा लेगी। कांग्रेस तथा विपक्ष के कई अन्य दल इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने की लगातार मांग कर रहे हैं। पूरे सप्ताह पक्ष तथा विपक्ष के बीच इसको लेकर जमकर तनातनी होती रही। श्री खड़गे ने सरकार पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया था और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मोहम्मद सलीम ने कांग्रेस नेता की बात का समर्थन किया था। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार लगातार कहते रहे हैं कि सरकार चर्चा कराना को तैयार है। सूत्रों ने बताया कि चर्चा पूरे दिन चलेगी और संभव हुआ तो इसे अगले दिन के लिए भी जारी रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि चर्चा के लिए ‘भीड़ द्वारा पीटपीट कर हत्या’ शब्द के इस्तेमाल के बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

कांग्रेस की चुनाव आयोग से गुहार,गुजरात में दल बदल कराने की हो जांच

$
0
0
congress-approaches-election-commission-to-seeks-probe-in-defection-issue-in-gujarat
नयी दिल्ली, 29 जुलाई,  कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र तथा गुजरात सरकार पर राज्यसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए धनबल तथा बाहुबल से विधायकों का दल बदल कराने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित कर इसकी जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां चुनाव आयोग से मुलाकात कर शिकायत की कि भाजपा गुजरात में हर हालत में राज्यसभा चुनाव जीतना चाहती है और इसके लिए कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के विधायकों को मोटा पैसा देकर और डरा धमकाकर अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए प्रशासन का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा। आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलामनबी आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि वहां विधायकों का अपहरण कराया जा रहा है और अपहृत विधायकों के साथ ही उनके परिजनों को भी धमकाया जा रहा है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया और कहा कि भारतीय लोकतंत्र में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताया और कहा कि पार्टी ने आयोग से इसकी स्वतंत्र तथा निष्पक्ष उच्चाधिकार प्राप्त समिति से जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि विधायकों का अपहरण कराने में राज्य सरकार की भी भूमिका है और इसमें राज्य के सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने अपहरण में शामिल अधिकारी को निष्कासित करने और अन्य दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी आयोग से मांग की।

अब्बासी होंगे पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री

$
0
0
abbasi-will-be-pakistan-s-interim-prime-minister
इस्लामाबाद, 29 जुलाई, पाकिस्तान मुस्लिम लीग :नवाज: (पीएमएल-एन) ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रहे शाहिद खाकन अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने का आज प्रस्ताव पारित किया, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में पार्टी की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके अलावा इस बैठक में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री एवं श्री शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पनामा गेट मामले में श्री नवाज शरीफ को कल दोषी करार देते हुए प्रधानमंत्री के पद के अयोग्य ठहराया था इसके बाद श्री शरीफ ने इस्तीफा दे दिया था।

5 साल में अमित शाह की संपत्ति में 300 फीसदी की बढ़ोत्तरी

$
0
0
300-percent-property-increase-of-amit-shah-in-five-years
गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने अपने नामाकंन पत्र भर दिये है. नामांकन भरते समय ही उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी संपत्तियों का खुलासा भी किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, 5 साल में अमित शाह की संपत्ति 300 फीसदी बढ़ी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस से बीजेपी में आए बलवंत सिंह राजपूत और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमत पटेल की भी संपत्ति में इजाफा देखने को मिला है. 2012 में उनकी चल संपत्ति जहां 1.90 करोड़ रुपए की थी जो अब यह बढ़कर 19 करोड़ हो गई है. अपने ऐफिडेविट में शाह ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है उसके अनुसार उन्हें 10.38 करोड़ रुपए की चल संपत्ति पैतिृक तौर पर भी मिली है. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि 2013 में मां के निधन के बाद शाह को यह प्रॉपर्टी पैतृक संपत्ति के तौर पर मिली थी. पिछले 5 साल में शाह और उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति में कुल 300 फीसदी का इजाफा हुआ है. 2012 में उनकी कुल संपत्ति 8.54 करोड़ रुपए थी, वह बढ़कर 2017 में 34.31 करोड़ रुपए हो गई है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और उनके पति जुबिन इरानी की संपत्ति में भी 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इरानी दंपती की 2014 में 4.91 करोड़ रुपए अचल संपत्ति बढ़कर अब 8.88 करोड़ रुपए हो गई है। केंद्रीय मंत्री के पति की संपत्ति में तो वृद्धि हुई है, लेकिन खुद उनकी निजी संपत्ति में कोई इजाफा नहीं हुआ है।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images