Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

जनादेश अपमान यात्रा के स्थान पर प्रायश्चित यात्रा करें तेजस्वी : जदयू

$
0
0
take-prayaschit-yatra-tejaswi-jdu
पटना, 5 अगस्त, बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (जदयू) के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आज कहा कि बेहिसाब बेनामी संपत्ति मामले में कानूनी जांच और आरोपों से घिरे राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव को जनादेश का अपमान यात्रा के स्थान पर पूरे बिहार की 'प्रायश्चित यात्रा'करनी चाहिए। श्री प्रसाद ने यहां कहा कि जनादेश के अपमान के असली दोषी श्री यादव खुद और उनके परिजन हैं। जनसेवा और सत्कार्यों के वायदे करके जनता से वोट लेने वाले श्री यादव और उनके परिजनों ने न राजनीतिक शुचिता, न कानून का ख्याल रखा और न ही जन भावनाओं के अनुकूल काम किया। उन्होंने कहा कि इसके कारण श्री यादव को प्रायश्चित यात्रा करनी चाहिए। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सब को पता है कि नीतीश राज में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति काम करती है। उन्होंने कहा कि अपने व्यवहार से श्री यादव और उनके परिजनों ने ही बिहार की महागठबंधन सरकार के नहीं चलने देने की परिस्थिति बनाई। इसलिए उस सरकार के खत्म होने के दोषी श्री यादव और उनके परिजन ही हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ऐतिहासिक चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में बापू की पवित्र स्मृतियों से छेड़छाड़ करने की बजाये श्री तेजस्वी यादव को गांधी जी के विचारों को ग्रहण करना चाहिए और खुद के तथा अपने परिजनों के किए के लिए बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि उनपर और उनके परिजनों पर भ्रष्टाचार करके बेहिसाब बेनामी संपत्ति अर्जित करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा कि जांच की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। देश के संविधान और कानून का सम्मान करते हुए सभी आरोपियों को सरकारी एजेंसियों की जांच प्रक्रिया में सहयोग करना चाहिए। आरोपों से घिरे रहकर सत्ता में बने रहने की ख्वाहिश, कानून, शुचिता और जन भावनाओं के भी विरुद्ध है।


अदालत से नीतीश पर 20 हजार रूपये के जुर्माने के बाद तेजस्वी ने उनकी नैतिकता पर सवाल खड़े किये

$
0
0
tejaswi-raised-question-on-nitish
पटना 05 अगस्त, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कॉपीराइट के उल्लंघन के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय से जुर्माना लगाये जाने पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यदि अदालत ने उनपर जुर्माना किया होता तो श्री कुमार उनसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांग लेते । श्री यादव ने आज सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर राजनीति में उच्च नैतिकता के पक्षधर होने के श्री कुमार के दावों पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री जी बताएं, किसी छात्र का शोध पेपर अपने नाम से छापना कौन सी नैतिकता है? नैतिकता का निर्धारण सहूलियत से करने पर अंतरात्मा क्या बोलती है?’ उन्होंने इसके बाद एक अन्य ट्वीट कर कहा, ‘अगर कोर्ट 20 हज़ार जुर्माना तेजस्वी पर लगा देता तो नीतीश जी नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा माँग लेते। है ना नीतीश जी? ’ गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले बुधवार को जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र अतुल कुमार सिंह की ओर से कॉपीराइट के उल्लंघन के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रतिवादी के रूप में नाम हटाने का अनुरोध खारिज करते हुए उन पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया । श्री सिंह का आरोप है कि पटना स्थित 'एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट' (आद्री) के सदस्य सचिव शैवाल गुप्ता के जरिये और श्री कुमार के अनुमोदन से प्रकाशित पुस्तक उनके शोध कार्य का चुराया हुआ संस्करण है । इस मामले में श्री कुमार की ओर से कहा गया था कि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है और उन्हें द्वेषपूर्ण मंशा से शर्मिंदा करने के लिए पक्षकार बनाया गया था । दिल्ली उच्च न्यायालय के संयुक्त रजिस्ट्रार संजीव अग्रवाल ने मामले में सुनवाई के बाद श्री कुमार की दलीलों को खारिज करते हुए पारित आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता को प्रतिवादी चुनने का हक है। जेएनूय के दो सुपरवाइजरों ने प्रमाणित किया है कि श्री सिंह की कृति उनकी ही है । इसलिए श्री कुमार के खिलाफ मुकदमा करने के पर्याप्त आधार हैं। उन्होंने कहा कि श्री कुमार की ओर से दिया गया वर्तमान अंतरिम आवेदन कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है और इसे 20,000 रुपये के जुर्माने के साथ खारिज किया जाता है। 

दरभंगा में पांच किशोरों की डूबने से मौत

$
0
0
5-boys-died-in-darbhanga-pond
दरभंगा 05 अगस्त, बिहार में दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के केवटी प्रखंड में आज शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से पांच किशोरों की मौत हो गयी । अनुमंडलाधिकारी (सदर) गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने यहां बताया कि मोधोपट्टी पंचायत के खजूरवाड़ा गांव के कुछ बच्चे बांध किनारे पानी भरे गड्ढे में स्नान कर रहे थे तभी पांच किशोरों की डूबने से मौत हो गयी । मृतकों की पहचान खजूरवाड़ा गांव के वार्ड संख्या सात निवासी मोहम्मद कामिल उमर (16), मोहम्मद मुमशाद (15), मोहम्मद चांद (12) , मोहम्मद कैफ हसन (15) और मोहम्मद जमाल हसन (14) के रुप में की गयी है । उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से शवों को गड्ढे से निकाल लिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि जेसीबी मशीन से मिट्टी निकाली गयी थी जिसके कारण करीब 20 फीट का गड्ढा बन गया था। घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलनवाज अहमद और प्रखंड विकास पदाधिकारी तौहिर हाशमी कैंप कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये देने के निर्देश दिये गये हैं । 

बिहार में पटवन के लिए कृषि फीडर बनाये जायेंगे : प्रेम कुमार

$
0
0
agriculture-feeder-for-patwan-prem-kumar
भागलपुर 05अगस्त, बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने आज कहा कि प्रदेश के किसानों को पटवन के लिए सीधे बिजली आपूर्ति करने के उद्देश्य से कृषि फीडर बनाये जायेंगे।  श्री कुमार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रदेश में किसानों की सुविधा और अनाजों के उत्पाद में वृद्धि करने के उद्देश्य से राज्य सरकार शीघ्र नया कृषि रोड मैप जारी करेगी । उन्होंने कहा कि किसानों को पटवन के लिए समुचित बिजली नहीं मिलती है और इसी को देखते हुए अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कृषि फीडर बनाये जाएंगे जिसके द्वारा खेतों तक सीधे बिजली की आपूर्ति हो सकेगी और कृषि के मामले में प्रदेश अव्वल बनेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि भागलपुर का प्रसिद्ध जर्दालू आम और कतरनी चावल की ब्रांडिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों और प्रखंडों मे ई-किसान भवन का निर्माण शीध्र कराया जाएगा, जिससे यहां के किसान देश की मंडियों से जुड़ेंगे । इसके साथ ही कृषि तकनीक का प्रशिक्षण और धान एवं रबी फसल के उत्पादन की भी जानकारी किसानों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़, सुखाड़ और ओलावृष्टि से फसलों को होने वाले नुकसान से किसानों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को शीध्र लागू किया जाएगा। 

शिव आत्महत्या मामले में डीएसपी और पुलिस इंस्पेक्टर पर प्राथमिकी

$
0
0
fir-on-dsp-inspector-in-ranchi
रांची 05 अगस्त, झारखंड की राजधानी रांची में शिव सरोज कुमार राय आत्महत्या मामले में उसके पिता के बयान पर यहां कोतवाली थाने में नगर पुलिस उपाधीक्षक और पुलिस निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।  पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नगर पुलिस उपाधीक्षक शंभू कुमार सिंह और पुलिस निरीक्षक अजय कुमार वर्मा के खिलाफ मृतक शिव के पिता सुरेश कुमार के बयान पर कोतवाली थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज प्राथमिकी में पुलिस उपाधीक्षक और पुलिस निरीक्षक पर शिव सरोज कुमार राय को आत्म हत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया गया है । हालांकि पुलिस शिव के आत्महत्या को आत्मग्लानि के कारण की गयी आत्महत्या बता रही है । 

इलाज के दौरान नक्सली सुनील मरांडी की मौत

$
0
0
maoist-sunil-marandi-died-in-hospital
पाकुड़ 05 अगस्त, झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स में इलाज के दौरान आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का उग्रवादी सुनील मरांडी की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने यहां बताया कि माओवादी सुनील को मंडल कारा से पिछले एक अगस्त को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया जहां आज उसकी मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि वह लीवर की बिमारी से पीड़ित था और उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स में भर्ती कराया गया था। उल्लेखनीय है कि जिले की पुलिस ने सरकार की आत्म समर्पण एवं पुणर्वास नीति के तहत कार्यक्रम ऑपरेशन नई दिशा का आयोजन कर पिछले 15 जनवरी 2017 को सुनील का आत्म समर्पण कराया था। आत्म समर्पण के दौरान सुनील को पचास हजार रुपया प्रोत्साहन राशि भी दी गयी थी। मृतक जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बारगो गांव का रहने वाला था। 

नीतीश ने राजग में शामिल होकर बिहार का भला किया: राधामोहन

$
0
0
nitish-well-done-to-come-back-nda-radhamohan
मोतिहारी 05 अगस्त, केन्द्रीय कृषि एवं किसान विकास मंत्री राधामोहन सिंह ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होकर बिहार का भला किया है। श्री सिंह ने यहां नगर भवन में आयोजित राज्य के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री नीतीश कुमार के सामने दो विकल्प थे , एक भ्रष्टाचारियों की जमात में रहे और दूसरा देश तथा बिहार के विकास के साथ रहे। उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने देश और बिहार के विकास के साथ रहना स्वीकार किया और भ्रष्टाचारी परिवार को छोड़ दिया। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने श्री नीतीश कुमार को इसके लिए बधाई दी । इस मौके पर मंत्री श्री कुमार के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता मौजूद थे । 

बिहार और समाज के विकास के लिए महिलाओं को शिक्षित होना जरुरी: वर्मा

$
0
0
women-education-needed-manju-verma
भागलपुर 05अगस्त, बिहार की समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने आज कहा कि प्रदेश और समाज के विकास के लिए महिलाओं को शिक्षित होना जरुरी है, तभी वे स्वालंबी हो सकती हैं। श्रीमती वर्मा ने जिले के सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय के आठवें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज और परिवार की उन्नति के लिए महिलाएं आगे बढ़ कर पुरुषों से कंधा से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में काम कर रही हैं । महिलाओं के शिक्षित होने से ही राज्य और देश तेजी से प्रगति कर सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नीतीश सरकार कटिबद्ध है और इस दिशा में कई कारगर कदम भी उठा रही है। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि आज महिलाएं नि:संकोच आगे आयें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के आग्रह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर देश में एक मिसाल कायम की है जिससे एक ओर समाज में खुशहाली आई है तो वहीं दूसरी ओर आम लोग अच्छे से जीवन जी रहे हैं। श्रीमती वर्मा ने कहा कि हर तबके की महिलाओं के कल्याण के लिए कई सरकारी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है और इससे लाभान्वित महिलाएं अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। 


सीवान में युवक की सिर कूच कर हत्या

$
0
0
youth-killed-siwan
सीवान 05 अगस्त, बिहार में सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आज एक युवक की अपराधियों ने पत्थर से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने युवक का शव सूता फैक्ट्री रोड स्थित उसके घर से बरामद किया। मृतक की पहचान जिले के लखराव गांव निवासी मुखदेव चौधरी का पुत्र चंदन कुमार (25) के रुप में की गयी है । अपराधियों ने चंदन के सिर पर बड़े पत्थर से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गयी है। सूत्रों ने बताया कि मृतक के परिजन दूसरे घर में रहते हैं । युवक कल रात से लापता था । हत्या के कारणों को तत्काल पता नहीं चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । 

नितीश रघुवर ने दी वेंकैया को बधाई

$
0
0
nitish-raghuwar-congratulate-naidu
रांची 08 अगस्त,  झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज एम वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने पर बधाई दी । श्री दास ने श्री नायडू के उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए कहा कि झारखंड की समस्त जनता की तरफ से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा के श्री नायडू शुरु से ही राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे हैं ।  मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री नायडू के गरिमामय व्यक्तित्व और प्रभावी नेतृत्व से देश के गौरव के नए अध्याय लिखे जाएंगे। 

पटना 05 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार वेंकैया नायडू को आज उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी ।  श्री कुमार ने श्री नायडू को उप राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने की घोषणा किये जाने के तुरंत बाद उन्हें बधाई दी। उन्होंने श्री नायडू के सुखद एवं प्रगतिशील कार्यकाल की कामना की ।  उल्लेखनीय है कि उप राष्ट्रपति पद के लिए आज हुए चुनाव में श्री नायडू ने कांग्रेस समेत कई दलों के साझा उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को पराजित किया। 

मंत्री ने 53 वन रक्षियों के बीच किया नियुक्ति पत्र का वितरण

$
0
0
minister-distribute-53-appointment-letter
दुमका 05 अगस्त,  झारखंड की समाज कल्याण एवं महिला विकास मंत्री डा.लोईस मरांडी ने आज नव चयनित 53 वन रक्षियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जिनमें दुमका जिले के 36 और जामताड़ा जिले के 17 नव चयनित अभ्यार्थी शामिल हैं। डा.मरांडी ने वन रक्षियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण के बाद नव नियुक्त वन रक्षियों से पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवा भाव से अपने दायित्वों को निर्वहन करने को कहा । पिछले 32 वर्षों के दौरान इस तरह की नियुक्ति नहीं की गयी थी । उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा सरकार नयी सोच और पूरी तन्मयता के साथ जनभावना के अनुरूप कार्य कर रही है। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के प्रति सरकार पूरी तरह गंभीर है और इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार के साथ वन विभाग के कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। 

आप विधायक सुरेन्द्र सिंह 17 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में

$
0
0
mla-surendra-singh-in-will-remain-in-judicial-custody-till-august-17
नयी दिल्ली, 05 अगस्त, सार्वजनिक संपत्ति को विरूपित करने के मामले में अदालत में पेश नहीं होने के कारण आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सुरेन्द्र सिंह कमांडो को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस खबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सुरेन्द्र सिंह दिल्ली कैंट से आप के विधायक है। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आशू गर्ग ने उन्हें 17 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को विरूपित करने का यह मामला दक्षिणी दिल्ली के नारायणा इलाके का है जहां उन्होंने गैर कानूनी तरीके से सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर और होर्डिंग लगवाए थे। उन पर इससे पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक करन सिंह तंवर ने श्री सिंह के विधायक का चुनाव जीतने को यह कहते हुए अदालत में चुनौती दी थी कि नामांकन भरते समय उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता की गलत जानकारी दी थी और साथ ही सरकारी देनदारियों जैसे आयकर भुगतान आदि का ब्यौरा नहीं दिया था।

संवाद से ही निकलेगा आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन का हल : मोदी

$
0
0
नयी दिल्ली,05अगस्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व समुदाय का आह्वान करते हुए कहा है कि आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन से लेकर तमाम तरह की वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए संवाद और विमर्श ही एकमात्र रास्ता है, विवेकानंद केन्द्र द्वारा आज म्यांमार के यांगून में आयोजित संघर्षों से बचाव और पर्यावरण के प्रति जागरुकता के लिए वैश्विक पहल ‘संवाद’ के दूसरे संस्करण को दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा ‘ ऐसे समय में जबकि एक दूसरे पर निर्भर 21 वीं सदी की दुनिया आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के खतरों समेत कई तरह की वैश्विक चुनौतियों से जूझ रही है ,मुझे पूरा विश्वास है कि इन सबका समाधान एशिया की सदियों पुरानी परंपरा ‘संवाद’ और ‘विमर्श ’ के जरिए ही निकलेगा।’ उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों के बीच संघर्षों का बीज बाेने वाले और समुदायों को बांटने वाले पूर्वाग्रहों एवं धार्मिक रुढ़ियों की गहरी जड़ों को काटने का एक मात्र मार्ग संवाद ही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उस प्राचीन भारतीय परंपरा की देन है जो जटिल मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत में विश्वास रखती है। इस संदर्भ में उन्होंने भगवान राम,श्री कृष्ण,भगवान बुद्ध और भक्त प्रह्लाद जैसी भारतीय पौराणिक हस्तियों का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि इनमें से हर किसी के कार्यों का मुख्य उद्देश्य धर्म की मूल बातों को संरक्षित करना था। यह धर्म ही है जिसने प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक भारतीयों का अस्तित्व बचाए रखा है। उन्होंने सौहार्दपूर्ण पर्यावरण जागरुकता का आह्वान करते हुए कहा कि हर किसी को प्रकृति का ख्याल रखना चाहिए और उसके दोहन से बचना चाहिए। उन्होंनें कहा कि अगर लोग प्रकृति का ख्याल नहीं रखेंगे तो उसका नतीजा जलवायु परिवर्तन के रूप में सामने आएगा। इसलिए मानवों का प्रकृति से जुड़ना और उसका ख्याल रखना जरुरी है। प्रकृति को सिर्फ दोहन का साधन मात्र नहीं माना जाना चाहिए।’

50 हजार से अधिक के माल परिवहन पर लगेगा ई वे बिल

$
0
0
e-way-bill-on-more-than-50-thousand-goods-transportation
नयी दिल्ली 05 अगस्त, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने माल ढुलाई के लिए इलेक्ट्रानिक वे बिल ( ई वे बिल) को आज सैद्धांतिक मंजूरी दे दी , जिसके मद्देनजर अब 50 हजार रुपये से अधिक के माल परिवहन पर ई वे बिल लगेगा और पूरे देश में चुंगी समाप्त हो जायेगी, वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में आज यहां हुयी परिषद की 20 वीं बैठक में यह मंजूरी दी गयी। बैठक के बाद श्री जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि अब किसी भी शहर में 10 किलोमीटर से अधिक दूरी तक 50 हजार रुपये से अधिक के माल ले जाने पर ई वे बिल लगेगा। अभी परिषद ने इसे सैद्धांतिक मंजूरी दी है।, हालांकि जीएसटी से छूट वाले उत्पादों की ढुलाई के लिए ई वे बिल की जरूरत नहीं होगी। जीएसटी में ई वे बिल का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्य जैसे बिहार, गुजरात और पश्चिम बंगाल इस दिशा में पहले से ही अच्छा काम कर रहे हैं। अब पूरे देश में चुंगी समाप्त हो जायेगी। कहीं भी चुंगी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि अब तक 71 लाख पुराने करदाता जीएसटी को अपना चुके हैं और 15.67 लाख नये लोगों ने पंजीयन कराया है। कुल मिलाकर 86.67 लाख जीएसटी पंजीयन हो चुके हैं। बिहार के वित्त मंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अब 50 हजार रुपये से अधिक की वस्तुअों की ढुलाई के लिए ई वे बिल लगेगा।

देश में पांचवीं और आठवीं कक्षा में परीक्षा प्रणाली फिर शुरू होगी

$
0
0
examination-system-to-start-again-in-5th-and-8th-classes--javadekar
जयपुर 05 अगस्त, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को हासिल करने के लिये पांचवी और आठवीं कक्षाओं में परीक्षाएं फिर से आयोजित कराने की घोषणा की है। श्री जावडेकर ने आज यहां देश के पहली बार जयपुर में आयोजित फेस्टिवल आपॅ एजुकेशन का शुभारंभ करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार का अगले पांच सालों में देश में अशिक्षा को पूरी तरह ख़त्म करने का इरादा है. साथ ही सरकार नई शिक्षा नीति में सभी सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि पाचवीं और आठवीं कक्षाओं में परीक्षाएं फिर शुरू करने के निर्णय से नौवीं कक्षा में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी जो अभी करीब 20 प्रतिशत है । उन्होंने कहा कि देश के 24 राज्यों ने इस पर सहमति भी व्यक्त कर दी है । उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में पढाई से ज्यादा सीखने पर जोर दिया गया है और सरकार हर स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करेगी। उन्होंने देश में अगले पांच सालों में सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों का मुकाबला करने योग्य बनाने के संकल्प को दोहराते हुये कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य अच्छे इंसान बनाना होना चाहिए । उन्होंने सतत विकास का लक्ष्य हासिल करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर शोध और नवाचार की आवश्यकता पर जोर देते हुये कहा केवल वे ही देश आगे बढ़ सकते हैं, जो शोध और नवाचारों को सर्वाधिक महत्व देते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य को ताकतवर बनाती है, जिससे हम समाज और देश में मनचाहा बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति, जाति, धर्म और सम्प्रदाय के आधार पर भेद-भाव किये बिना हर व्यक्ति तक शिक्षा के श्रेष्ठतम अवसरों की पहुँच होनी चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से शिक्षा को रोचक बनाने का प्रयास करने की अपील करते हुये कहा कि इन्हीं कोशिशों का नतीजा है कि देश में शिक्षा की दर जो आजादी के समय 18 प्रतिशत थी वह अब बढ़कर 80 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि मिड डे मील योजना को और कारगर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि इस योजना में शामिल 10 करोड़ बच्चों को रोजाना साफ़-सुथरा और स्वादिष्ट भोजन मिल सके। समारोह में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शिक्षा के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को वैश्विक स्तर पर एक दूसरे के साथ साझा करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कुशलता बढ़ाने के लिए उन्हें समय समय पर प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए । समारोह में संयुक्त अरब अमीरात के संस्कृति और शिक्षा विकास मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान ने कहा कि लिंग और गरीबी के आधार पर शिक्षा के अवसरों को हासिल करने में भेद-भाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य व्यक्ति को राष्ट्रीय संसाधन के रूप में विकसित करना होना चाहिए। दो दिन के इस कार्यक्रम में देश भर से नीति निर्माता, विषय विशेषज्ञ, अध्यापक, विद्यार्थी और अभिभावक हिस्सा ले रहे हैं।


भाजपा कार्यकर्ता ने फेंका था बड़ा पत्थर: राहुल गांधी

$
0
0
bjp-worker-thrown-out-big-stone-rahul
नयी दिल्ली, 05 अगस्त, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर हिंसा की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि बनासकांठा में भाजपा के एक कार्यकर्ता ने उन पर पत्थर फेंका था। उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान में हिस्सा लेने संसद भवन पहुंचे श्री गांधी ने पत्रकारों से कहा “भाजपा के एक कार्यकर्ता ने मुझ पर बड़ा पत्थर फेंक कर मारा। इससे मेरा सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। मोदी जी, भाजपा और आरएसएस इसी तरह की राजनीति करते हैं।” यह पूछने पर कि हमले की भाजपा ने निंदा नहीं की श्री गांधी ने कहा “जिन्होंने हमला किया है वे इसकी निंदा कैसे कर सकते हैं।” गौरतलब है कि श्री गांधी पर शुक्रवार को गुजरात के बनासकांठा जिले के धनेरा में पत्थर फेंक कर हमला किया गया था। कांग्रेस ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि करीब डेढ़ किलोग्राम वजनी पत्थर फेंकर श्री गांधी पर जान लेवा हमला किया गया है। श्री गांधी गुजरात में बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित बनासकांठा में पीड़ितों से मिलने गए थे। धनेरा के माेड़ पर उनकी कार पर पत्थर फेंका गया जिससे कार की पीछे की खिड़की पर लगा शीशा टूट गया और पत्थर कार की सीट पर जा गिरा। कांग्रेस उपाध्यक्ष कार की अगली सीट पर बैठे थे और उनकी खिड़की खुली थी। इससे पहले धनेरा में ही उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए थे। घटना के तत्काल बाद इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए श्री गांधी ने कहा था “मोदी जी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे।” कांग्रेस पार्टी ने इस घटना की तीखी निंदा की थी।

राहुल पर हमले के मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार, कांग्रेस का धरना समाप्त

$
0
0
attack-on-rahul-bjp-leader-arrested-congress-ends-dharana
अहमदाबाद/धानेरा, 05 अगस्त, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गाडी पर पर कल गुजरात के बाढग्रस्त बनासकांठा जिले के धानेरा शहर में पत्थर से हुए सनसनीखेज हमले के सिलसिले में आज आखिरकार इस मामले में पहले से ही हिरासत में लिये गये मुख्य आरोपी तथा सत्तारूढ भाजपा की युवा इकाई (भाजपुमो) के एक प्रमुख स्थानीय नेता जयेश दरजी उर्फ अनिल राठौड को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही कांग्रेस ने धानेरा थाने पर कल से जारी अपना 18 घंटे का लंबा धरना समाप्त कर दिया। पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों भाजयुमो धानेरा शहर अध्यक्ष मोदसिंह राव तथा भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष तथा धानेरा कृषि बाजार उत्पाद समिति यानी एपीएमसी के चेयरमैन भगवान पटेल और गुजरात राज्य कृषि बोर्ड के निदेशक मुकेश ठाकर के खिलाफ दी गयी कांग्रेस की शिकायत की जांच कर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है। श्री दरजी बनासकांठा जिला भाजयुमो के सचिव हैं। कल श्री गांधी के बाढग्रस्त बनासकांठा के एकदिवसीय दौरे के दौरान तथा धानेरा के लाल चौक पर सभा के बाद हेलीपैड की ओर जाते समय हुए पथराव के समय उनके साथ मौजूद रहे गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया, जो पुलिस कार्रवाई के लिए धानेरा में हुए पार्टी धरने की अगुवाई कर रहे थे, ने यूनीवार्ता को बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 332 (लोकसेवक को डराने आदि से संबंधित) के तहत मामला दर्ज किया है। हमने हत्या के प्रयास से जुडी धारा 307 और आपराधिक षडयंत्र 120 बी को लगाने की भी मांग की थी। पुलिस ने विस्तृत छानबीन और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। श्री मोढवाडिया ने कहा कि हजारो लोगों की भीड ने देखा था कि पत्थर भाजपा नेता दरजी ने ही मारा है। पुलिस की उपस्थिति से वह बच गया नहीं तो भीड उसकी बुरी हालत कर देती। अगर हमने दबाव नहीं बनाया होता तो पुलिस किसी अन्य को खडा कर दोष उस के सिर पर मढ देती। उन्होंने कहा कि श्री गांधी से आज उनकी बात हुई है और उन्होंने अब इस मामले की जगह बाढग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य पर ध्यान देने का आग्रह किया है। उक्त हमले में श्री गांधी जिस निजी फार्च्यूनर गाडी में सवारी कर रहे थे उसका पिछला शीशा चकनाचूर हो गया था तथा एसपीजी का एक जवान मामूली तौर पर चोटिल भी हो गया था। पुलिस ने बताया कि श्री दरजी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल)के विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा भी किया। मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मोहन झा को सौंपी है।

राजीव कुमार होंगे नीति आयोग के नये उपाध्यक्ष

$
0
0
rajiv-kumar-to-be-new-vice-chairman-of-niti-aayog
नयी दिल्ली. 05 अगस्त, अर्थशास्त्री राजीव कुमार नीति आयोग के नये उपाध्यक्ष होंगे, श्री कुमार जाने-माने अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया का स्थान लेंगे, सरकार ने एआईआईएम के बालचिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. विनाद पॉल को योजना आयोग का सदस्य भी नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले श्री पनगढ़िया ने कोलंबिया यूनीवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में अपनी वापसी की इच्छा जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से मुक्त किये जाने का अनुरोध किया था।

वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति निर्वाचित

$
0
0
नयी दिल्ली 05 अगस्त, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू आज देश के नये उपराष्ट्रपति चुने गये, श्री नायडू ने 18 विपक्षी दलों के उम्मीदवार श्री गोपालकृष्ण गांधी को भारी मतों के अंतर से हराया, उन्हें कुल वैध मतों में से 516 मत मिले जबकि श्री गांधी के पक्ष में 244 मत पड़े। राज्यसभा के महासचिव शमशेर के शरीफ ने मतगणना के बाद संवाददताओं को बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में 785 मतदाताओं में से 771 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें से 760 मत वैध पाये गये और 11 मत अवैध करार दिये गये।

वेंकैया साबित होंगे सफल उपराष्ट्रपति : मोदी

$
0
0
venkaiah-will-prove-successful-vice-president-modi
नयी दिल्ली 05 अगस्त,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को जीत की बधाई देते हुए आज विश्वास व्यक्त किया कि वह समर्पित एवं कठिन परिश्रमी उपराष्ट्रपति साबित होंगे तथा राष्ट्रनिर्माण के लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे । श्री मोदी ने श्री नायडू की जीत की घोषणा के बाद ट्वीट करके उन्हें बधाई देते हुए कहा ,‘ देश का नया उपराष्ट्रपति चुने जाने के लिए श्री एम वेंकैया गारू को बधाइयां ।’ उन्होंने श्री नायडू के सफल एवं प्रेरणादायी कार्यकाल की कामना भी की । प्रधानमंत्री ने कहा ,‘ मेरे मन-मस्तिष्क में श्री नायडू के साथ पार्टी और सरकार में काम करने की यादें भरी हुई हैं । उनके साथ मेरा यह जुडाव बरकरार रहेगा । ’ श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि श्री नायडू कठिन परिश्रमी और समर्पित उपराष्ट्रपति साबित होंगे और राष्ट्रनिर्माण के लक्ष्य के प्रति कृतसंकल्प रहेंगे ।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images