Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

शिक्षक नियुक्ति घोटाले में सीबीआई ने प्राध्यापकों से की पूछताछ

$
0
0
teacher-scam-cbi-investigation-jharkhand-bihar
भागलपुर 07 सितम्बर, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड में विश्वविद्यालय शिक्षक नियुक्ति घोटाला मामले में आज बिहार के तिलकामांझी भागलपुर विशवविद्यालय के छह प्राध्यापकों से पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि झारखंड की राजधानी रांची से आई सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ने तिलकामांझी भागलपुर विशवविद्यालय के कुलसचिव से मुलाकात की और शिक्षक नियुक्ति घोटाला मामले से जुड़े छह प्राध्यापकों से पूछताछ की। ब्यूरो की टीम ने इनके बयान भी दर्ज किये। गौरतलब है कि झारखंड के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2006 मे परीक्षा ली और उसके बाद साक्षात्कार लिया था । इसके बाद 2008 में सफल शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। इस नियुक्ति पैनल में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 30 शिक्षक शामिल थे। इन पर साक्षात्कार में आयोग के निर्देशो का उल्लंघन कर अंक देने का आरोप लगा था। बाद में इस मामले मे हुई गड़बड़ी के उजागर होने और इस पर काफी चर्चा होने के बाद मामले की जांच का जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी गयी थी। सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू करते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। 

झारखंड सरकार के खिलाफ 09 सितंबर काे रांची बन्द का अहवान : कांग्रेस

$
0
0
congress-announce-jhrkhand-band
रांची 07 सितम्बर, झारखंड कांग्रेस ने राजधानी रांची में जहरीली शराब पीने से हुई मौत और अस्पतालों में सैकड़ों बच्चों के जान गंवाने के विरोध में 09 सितम्बर को रांची बन्द की घोषणा की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने आज यहां बताया कि पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। इसी तरह सरकार की लापरवाही के कारण रांची आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत प्रदेश के अन्य अस्पतालों में इंसेफलाइटिस से सैकड़ों बच्चों को जान गंवानी पड़ी। उन्होंने बताया कि इसीके विरोध में 09 सितंबर को रांची बंद का आह्वान किया गया है। श्री शाहदेव ने कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, झारखण्ड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, राष्ट्रीय जनता दल, वामदल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स और सामाजिक संगठन समेत अन्य दलों से समर्थन का अनुरोध किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा जाएगा। 

पटना में वाहन ईंधन के लिए शीघ्र शुरू होगा सीएनजी का इस्तेमाल

$
0
0
cng-in-patna
पटना 07 सितंबर, बिहार सरकार वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुये राजधानी पटना में वाहन ईंधन के रूप में सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) का इस्तेमाल शीघ्र शुरू करने पर विचार कर रही है। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यहां पर्यावरण एवं वन तथा सूचना प्रावैधिकी विभाग की हुई समीक्षा बैठक के बाद बताया कि पटना में वायु को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सीएनजी के इस्तेमाल की संभावनाओं पर विचार कर इसे लागू करने का निर्णय लिया गया। श्री सिंह ने बताया कि अब गंगा नदी में सीवर ट्रिटमेंट प्लांट से पानी को नहीं छोड़ा जायेगा बल्कि उसका उपयोग वानिकी एवं अन्य कार्यों में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस पर सभी संबंधित विभाग नगर विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, लघु सिंचाई विभाग, पर्यावरण एवं वन विभाग विचार-विमर्श करेंगे।

मुख्य सचिव ने बताया कि पथों के किनारे वृक्षारोपण की स्थिति का आंकलन स्वतंत्र एजेंसी से कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के साथ ही उद्यान विभाग द्वारा पौधा लगाये जाने की उपलब्धि को भी हरियाली मिशन की उपलब्धि के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के सहयोग से बिहार के सभी विद्यालयों में वृक्ष सुरक्षा दिवस एवं बिहार पृथ्वी दिवस का विस्तार करने के साथ ही पर्यावरण एवं वन विभाग में इको-टूरिज्म तथा पार्क के लिये अलग प्रभाग स्थापित किये जायेंगे। श्री सिंह ने बताया कि गंगा नदी में पाये जाने वाले डाॅलफिन को देखने के लिये सुल्तानगंज में बनने वाले गंगा सड़क पुल में स्थल का चुनाव किये जाने का निर्णय लिया गया, जहाॅ से पर्यटकों को डाॅलफिन दिखाया जा सके। भीम बांध में गर्म पानी के स्रोत के आसपास के क्षेत्र को विकसित किया जायेगा ताकि पानी का समुचित उपयोग हो सके। यह क्षेत्र पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये भी उपयोगी साबित होगा। उन्होंने बताया कि नालंदा के सर्वेक्षण में औषधीय पौधों की कुल 21 एवं वृक्ष की 106 प्रजातियां पायी गयीं। इस क्षेत्र में और प्रजातियों के मिलने की संभावना है। सरकार सर्वे कराकर स्थिति का आकलन करवाएगी। मुख्य सचिव ने बताया कि वर्ष 2022 तक राज्य के कुल क्षेत्रफल का 17 प्रतिशत हरित आवरण प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि यह बताते हुये खुशी हो रही है कि हमलोग इस लक्ष्य के नजदीक पहुंच चुके हैं और आज राज्य का हरित आवरण करीब 15 प्रतिशत हो चुका है। उन्होंने कहा कि राजगीर के जंगल क्षेत्र में पाये जाने वाले स्थानीय बांस को लगाया जाना चाहिये। 

श्री सिंह ने सूचना प्रावैधिकी विभाग की बैठक में लिये गये निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि सात निश्चय के तहत काॅलेजों में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायी जानी थी। 306 काॅलेजों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि यूट्यूब और वाट्सएेप तक इस सुविधा का विस्तार करने के लिए विचार किये जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि राजगीर में सौ एकड़ तथा बिहटा में 25 एकड़ जमीन विभाग को दी गई है। 14 सितम्बर को एक काॅनक्लेव का आयोजन किया गया है, जिसमें निवेशक आमंत्रित किये गये हैं। प्रधान सचिव ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा बड़े पैमाने पर राशि सीधे हस्तांतरित की जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ बच्चों को छात्रवृत्ति, पोशाक और साइकिल के लिये राशि हस्तांतरित की जा रही है। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पूरे राज्य में लाभार्थियों को सीधे खाते में राशि हस्तांतरित करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होेने बताया कि राज्य में सूचना प्रावैधिकी के विस्तार एवं डाटा सुरक्षा को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उप मुख्यमंत्री और पर्यावरण एवं वन तथा सूचना प्रावैधिकी मंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा एवं मनीष कुमार वर्मा, सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव राहुल सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह समेत पर्यावरण एवं वन विभाग तथा सूचना प्रावैधिकी विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

झारखंड का हर गांव होगा डिजिटल : रघुवर दास

$
0
0
jharkhand-villege-will-be-digital-raghuvar-das
रांची 07 सितम्बर, झारखंड के मुख्यमांत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य के प्रत्येक गांव को डिजिटल बनाया जाएगा। श्री दास ने यहां विभिन्न बैंकों के वरीय अधिकारयों के साथ हुई बैठक में कहा कि राज्य के सभी गांव डिजिटल हो, इसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर समयबद्ध तरीके से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह 1000 गांव को डिजीटल गांव बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा की नया भारत बनाने का प्रधानमांत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा करने के लिए हम उन्हें नया झारखंड बनाकर सहयोग देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बैंकों की 3000 से ज्यादा शाखाएं हैं। और गांवो को डिजिटल बनाने में बैंको की भूमिका अहम हो जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में छोटे-छोटे गांव हैं। यहां लक्ष्य ज्यादा कठिन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि रोगियों को भी बेहतर सुविधा उबलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। श्री दास ने कहा कि इस वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। इसमें बैंक बढ़-चढ़कर का योगदान दें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बस सेवा के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। उन्होंने बैंकों से अपील करते हुये कहा कि प्रधानमांत्री रोजगार योजना के लम्बित आवेदनों को अनिर्णय में लटकाएं नहीं, उसका अतिशीघ्र निष्पादन करें। सरकार राज्य में लघु उद्योगों का जाल बिछा रही है। इसमें उन्हें बैंको से ऋण की जरूरत है। उन लोगों के आवेदनों को भी जल्द निष्पादित करें, जो योग्य हैं। 

लाभुकों को नि:शुल्क स्टोव और सिलेंडर देने वाला झारखंड पहला राज्य : विनय

$
0
0
jharkhand-first-state-free-distribute-gas-cylender
रांची 07 सितम्बर, झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों को प्रथम रिफिल सिलेंडर के साथ गैस स्टोव नि:शुल्क दिया जा रहा है। श्री चौबे ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 22 सितंबर को राज्य सरकार के कार्यकाल के 1000 दिन पूरे हो रहे हैं और इन 1000 दिनों में खाद्य विभाग ने कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं। राज्य के प्रत्येक नागरिक को खाद्यान्न सुलभ कराने के उद्देश्य को पूरा करने में विभाग सफल रहा। उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों को प्रथम रिफिल सिलेंडर के साथ गैस स्टोव नि:शुल्क दिया जा रहा है। सचिव ने कहा कि अक्टूबर 2015 से राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू किया गया है जिसके तहत अब तक 56 लाख छह हजार 879 परिवारों को एक रुपये की दर से चावल और गेहूँ का वितरण किया जा रहा है जबकि अधिनियम लागू होने से पहले यह आंकड़ा 35 लाख नौ हजार 833 परिवार था। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण 97 हजार मीट्रिक टन से बढ़कर एक लाख 45 हजार मीट्रिक टन हो गया। उन्होंने बताया कि डीलर को दिये जाने वाले कमीशन को भी 26 पैसे से बढाकर एक रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। लाभुकों के दिये जाने वाले आयोडीन नमक की गुणवत्ता मे सुधार करते हुए अब उन्हें डबल फोर्टिफाईड आयोडीनयुक्त नमक का वितरित किया जा रहा है। 

श्री चौबे ने कहा कि इस अधिनियम के तहत अब तक 1038714 राशन कार्ड रद्द किये जा चुके है और 931079 नये राशन कार्ड जोड़े गए हैं, जो विभाग की प्रमुख उपलब्धि है। इससे अगस्त 2017 तक 72000 हजार मीट्रिक टन अनाज यानि 225 करोड़ रुपये की बचत की गई है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब तक मात्र 19000 परिवारों का ही राशन कार्ड नहीं बन पाया है, जो जनजाति परिवार है और उनके आधार सीडिंग का कार्य चल रहा है। जल्द ही इन्हें भी जोड़ दिया जाएगा। सचिव ने कहा कि खाद्य विभाग को पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकृत किया जा चुका है। इसके अलावा जन वितरण प्रणाली को और अधिक सृदृढ़ बनाने के उद्देश्य से खाद्यान्न की ढुलाई करने वाले वाहनों में जीपीएस आधारित टाॅल फ्री का आधिष्टापन करते हुए वाहनों की ट्रैकिंग की जा रही है। श्री चौबे ने कहा कि इसके अलावा विभाग द्वारा उपभोक्ता हेल्पलाईन का गठन का किया गया है जो उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देता है। वहीं, धान आधिप्राप्ति के लिए बोनस भुगतान योजना के तहत किसानों को धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य 1470 रुपये के अतिरिक्त 130 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है। 

2019 तक पूरा होगा भारत-नेपाल सीमा सड़क निर्माण, 1655 करोड़ मंजूर

$
0
0
indo-nepal-road-till-2019-nand-kishore-yadav
पटना 07 सितंबर, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने आज बताया कि भारत- नेपाल सीमा पर राज्य के क्षेत्र में पथ निर्माण का कार्य वर्ष 2019 तक पूरा हो जायेगा और इसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 1655 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है। श्री यादव ने यहां भारत-नेपाल सीमा सड़क परियोजना की समीक्षा बैठक के बाद बताया कि सात जिलों से होकर गुजरने वाली 679 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 1655 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण का पूरा खर्च केंद्र वहन करेगा जबकि भू-अर्जन के मद की राशि राज्य सरकार देगी। राज्य सरकार ने इसके लिए 2242 करोड़ रुपये आवंटित किया है। मंत्री ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के क्षेत्र में पश्चिम चम्पारण के गोबरहिया के निकट मदनपुर से प्रारंभ होकर यह सड़क किशनगंज के गलगलिया के निकट बंगाल बाॅर्डर के पास समाप्त होगी। इस सीमा सड़क से लाभान्वित होने वाले जिलाें में पश्चिम चम्पारण में 111.098 किलोमीटर, पूर्वी चम्पारण में 77.242 किलोमीटर, सीतामढ़ी जिले में 89.925 किलोमीटर, मधुबनी में 39.21 किलोमीटर, सुपौल में 40.99 किलोमीटर, अररिया में 102.128 किलोमीटर और किशनगंज जिले में 91.70 किलोमीटर की दूरी तक पथ का निर्माण होगा। 

श्री यादव ने बताया कि सामरिक दृष्टिकोण एवं स्थानीय लोगों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान की दिशा में इस सड़क का महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने बताया कि 552 किलोमीटर पथ का निर्माण राज्य उच्च पथ की विशेषताओं के अनुरूप टू-लेन में किया जा रहा है। शेष 127 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथ है, जिसके चैड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य प्रगति पर है। मंत्री ने बताया कि भू-अर्जन के मद की पूरी राशि संबंधित जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी गई है। अब तक मात्र 60 प्रतिशत भू-अर्जन की कार्रवाई चिंताजनक है और इसे तेज करने का निदेश दिया गया गया है। साथ ही अधिकरण में लंबित मामलों का तेजी से निष्पादन और बीते माह आई अभूतपूर्व बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों के निर्माण के लिए प्राक्कलन देने तथा आवश्यक पुनरीक्षण प्रस्ताव तैयार कर अविलम्ब मुख्यालय को समर्पित करने के भी निर्देश दिये गये। श्री यादव ने बताया कि बैठक में भारत-नेपाल सीमा सड़क परियोजना के एलाईन्मेंट (आरेखन) में राज्य योजना (नाबार्ड) के तहत बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा निर्माणाधीन 121 लघु एवं वृहद् पुलों के निर्माण की समीक्षा की गई। इस क्रम में पुल निर्माण निगम एवं पथ निर्माण विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों को पथ का संयुक्त निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि कोई भी निर्मित पुल बिना पहुंच पथ के न रहे। 

देश में औसतन हर एक सेंकेड में बच्चाें के खिलाफ होते हैं अपराध : सत्यार्थी

$
0
0
children-crime-evre-one-senked-in-country-satyarthi
नयी दिल्ली,07 सितंबर, बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी का कहना है देश में हर एक सेंकेड में बच्चों के खिलाफ कोई न कोई अपराध हाेते हैं लेकिन सामाजिक बदनामी के डर से इनमें से ज्यादातर मामलों की शिकायत पुलिस में नहीं की जाती। श्री सत्यार्थी ने यूनीवार्ता से एक विशेष भेंट में बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक शुरु की जाने वाली अपनी भारत यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इस यात्रा का मूल उद्देश्य समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र से जुड़े लोगों को बच्चों के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों और तस्करी की घटनाओं के प्रति जागरुक बनाने के साथ ही उन्हें इसके खिलाफ मिलकर आवाज उठाने के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म और अन्य तरह के यैान अत्याचार कोई मामूली अपराध नहीं हैं। यह मानसिक विकृति की महामारी का रूप ले चुका है जिससे निबटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जरुरत है। ऐसे अपराधाें के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने और भय मुक्त वातावरण बनानेे की दरकार है क्योंकि न्यू इंडिया का निर्माण भय मुक्त वातारवण में ही संभव है। उन्हाेंने कहा कि ज्यादातर मामलों में यौन अत्याचारों का शिकार हुए बच्चे और उनके अभिभावक समाज में बदनामी के डर से मुहं नहीं खोलते जिसके कारण ज्यादातर ऐसे मामलों की पुलिस में शिकायत ही दर्ज नहीं हो पाती। इसका फायदा अपराध करने वाले उठाते हैं और उनके हौसले बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है बच्चों के साथ यौन अपराध करने वालों में से 70 फीसदी ऐसे लोग होते हैं जो उनके जान पहचान वाले होते हैं। इसलिए भी जल्दी ऐसे मामलों की शिकायत पुलिस में नहीं होती। अगर होती भी है तो उसपर कार्रवाई में कई साल लग जाते हैं। इसलिए ऐसे मामलों पर सुनवाई के लिए विशेष अदालतें गठित करने की मांग की गई है। श्री सत्यार्थी ने कहा कि उनकी 11 सितंबर से प्रस्तावित कश्मीर से कन्याकुमारी यात्रा का यही मूल उद्देश्य लोगों को बाल अपराधाें के खिलाफ जागरुक बनाते हुए ऐसे मामलों में खुलकर आवाज उठाने के लिए प्रेरित करता है । यात्रा यही संदेश लेकर पूरे भारत से गुजरेगी और बताएगी कि भयमुक्त वातारण में भी न्यू इंडिया का निर्माण संभव है।

सीबीआई ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को भेजा समन

$
0
0
cbi-summons-lalu-yadav-and-tejaswi-yadav
नयी दिल्ली 07 सितंबर, बिहार की राजधानी पटना में करोड़ों रुपये के होटल जमीन घोटाले के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को समन भेजा है। सीबीआई ने दोनों को अगले सप्ताह अलग-अलग दिन पूछताछ के लिए बुलाया है। लालू यादव को 11 सितंबर को और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यह मामला 2006 का है, जब राजद प्रमुख रेल मंत्री थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी कंपनी को रेलवे के होटल चलाने का ठेका दिया था और इसके बदले पटना में तीन एकड़ की जमीन घूस के रुप में ली थी। इसी जमीन पर अब मॉल बनाया जा रहा है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने अपनी पार्टी के सांसद तथा करीबी सहयोग प्रेम गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की बेनामी कंपनी के माध्यम से यह जमीन ली थी। इस संबंध में गत पांच जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। तेजस्वी भी इस जमीन के मालिकों में से एक हैं लेकिन वह हमेशा इस आरोप को खारिज करते रहे हैं। सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में राजद प्रमुख के रेल मंत्री रहते हुए रांची और पुरी के बीएनआर होटलों के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए निविदा में कथित तौर पर अनियमितता बरतते हुए एक निजी कंपनी को लाभ पहुंचाया था। बीएनआर होटल रेलवे के धरोहर होटल में है । इसे आईआरसीटीसी ने 2006 में अपने नियंत्रण में लिया था। निविदा के बदले तीन एकड़ जमीन दी गयी। बताया जाता है कि सीबीआई ने प्राथमिकी ने 120बी आपराधिक साजिश और 420 धोखाधड़ी के अलावा अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंजन,पॉवर कार पटरी से उतरे, एक व्यक्ति घायल

$
0
0
engine-power-generation-coach-of-ranchi-rajdhani-derailed-one-injured
नयी दिल्ली,07 सितम्बर, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुछ दूर शिवाजी ब्रिज के पास आज पूर्वाह्न दिल्ली आ रही रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और पॉवर कार शिवाजी ब्रिज के पास पटरी से उतर गये इस हादसे में एक व्यक्ति को मामूली चोट आयी रेलवे सूत्रों ने बताया कि शिवाजी ब्रिज के पास पटरी बदलने के लिये नयी रेल पटरी ट्रैक पर ही पड़ी थी। इसी ट्रैक पर इंजन का पहिया चढ़ गया जिससे इंजन और पॉवर कार के सभी पहिये पटरी से उतर गये। यह हादसा पूर्वाह्न लगभग 11.45 बजे के करीब हुआ। सूत्रों ने बताया कि इमाम हुसेन नामक व्यक्ति दरवाजे पर खड़ा था। उसे मामूली फ्रैक्चर हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही बड़े अधिकारी मौके पहुंच गये और इंजन तथा पॉवर कार को हटाने का काम शुरू किया गया। सूत्रों ने बताया कि शाम 07.30 तक ट्रैक साफ हो जाने की संभावना है। इसके बाद ही सुचारु रूप से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो पाएगी।

केन्द्र सरकार प्रतिभा पलायन को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी : जावड़ेकर

$
0
0
central-government-will-not-leave-any-affort-to-prevent-talent-from-fleeing-javadekar
जयपुर 07 सितम्बर, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि केन्द्र सरकार देश से प्रतिभा पलायन को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी तथा इसके लिए देश में विश्वस्तरीय अनुसंधान सुविधाएं विकसित करने के साथ ही अध्यापन की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। श्री जावड़ेकर आज यहां मणिपाल विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में उत्कृष्ट अनुसंधान संस्थाएं विकसित करने और अध्यापकों के कौशल में विकास के लिए बीस हजार करोड़ रुपये का विशेष कोष बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रवृति के तौर पर दी जाने वाली धनराशि का कम होना भी प्रतिभा पलायन का महत्वपूर्ण कारण है तथा इससे निपटने के लिए सरकार ने तय किया है कि हर साल देश के एक हजार सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को हर महीने 75 हजार की प्रधानमंत्री छात्रवृति दी जायेगी। मानव संसाधन विकास मंत्री ने बताया कि सरकार ने देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से 20 विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय खोलने का फैसला किया है। इन्हें पहले चरण में दुनिया के श्रेष्ठ 200 और दूसरे चरण में प्रथम 100 विश्वविद्यालयों में स्थान दिलाने के लक्ष्य के साथ खोला जाएगा। श्री जावड़ेकर ने बताया कि प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू किये गए ऑनलाइन शिक्षण पोर्टल “स्वयं” को काफी लोकप्रियता मिल रही है अब तक डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी इस पोर्टल पर पंजीकरण करा चुके हैं। समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी और शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के करीब एक हजार विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

गडकरी ने जल संसाधन मंत्रालय से जुड़े संस्थानों से मांगी काम की रिपोर्ट

$
0
0
gadkari-seeks-work-report-from-institutions-attached-to-ministry-of-water-resources
नयी दिल्ली, 07 सितम्बर, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने मंत्रालय के तहत काम करने वाले संस्थानों के पांच साल के कामकाज की समीक्षा के लिए उनसे रिपोर्ट मांगी है, श्री गडकरी ने कार्यभार संभालने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्रालय से जुड़े संस्थानों के कामकाज की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि वापकोस लिमिटेड अच्छा काम कर रहा है और राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम के काम में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने मंत्रालय से जुड़े कुछ संस्थानों के कामकाज की विस्तार से समीक्षा के लिए उनसे रिपोर्ट देने काे कहा है। मंत्रालय के सहयोगी संस्थानों में केंद्रीय भूजल बोर्ड, केंद्रीय मृदा शोध संस्थान नयी दिल्ली, केंद्रीय जल और ऊर्जा संस्थान पुणे, फरक्का बैराज परियोजना, गंगा बांध नियंत्रण आयोग, नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण इंदौर, नेशनल हाइड्रोलाजी इंस्टीच्यूट रुडकी, सरदार सरोवर कंस्ट्रक्शन एडवाइजरी कमीटी, तुंगभद्रा बोर्ड, वापकोस लिमिटेड, नेशलन वाटर डेवलपमेंट एजेंसी, बाणसागर नियंत्रण बोर्ड,बेतवा रीवर बोर्ड, अपर यमुना रीवर बोर्ड, गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग तथा नरेवाल्म शामिल है। जल संसाधन मंत्रालय के सहयोगी संगठनों में केंद्रीय जल आयोग प्रमुख है। यह जल संसाधन के क्षेत्र में देश का प्रतिष्ठित संस्थान है और इसके कामकाज का दायित्व इसके अध्यक्ष का होता है। इसी तरह से केंद्रीय भूजल बोर्ड भी मंत्रालय का महत्वपूर्ण संगठन है और इसका गठन भूनजल के संरक्षण, इस संबंध में राष्ट्रीय नीति बनाने तथा तकनीकी उपाय करने जैसे कदम उठाने के लिए किया गया है।

केन्द्रीय पुलिस बलों को न करें नजरंदाज : राजनाथ

$
0
0
do-not-ignore-central-police-forces-rajnath
नयी दिल्ली 07 सितम्बर, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केन्द्रीय पुलिस बलों को अत्याधुनिक हथियारों , उपकरणों और अन्य साजो-सामान से लैस किये जाने पर जोर देते हुए आज कहा कि नजरंदाज किये जाने के बजाय इन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए, श्री सिंह ने सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रमों द्वारा केन्द्रीय पुलिस बलों को कुछ अत्याधुनिक हथियार और उपकरण सौंपे जाने के मौके पर यहां आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में कहा कि इस मामले में केन्द्रीय पुलिस बलों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि नयी रक्षा मंत्री इस पर विचार करेंगी। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक उपकरणों की कमी के चलते केन्द्रीय पुलिस बलों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। गृह मंत्री ने कहा कि इन उपक्रमों से केन्द्रीय पुलिस बलों को साजो सामान की आपूर्ति तेज करने के लिए कोई वैकल्पिक तंत्र भी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जवान बडी ही प्रतिकूल परिस्थितयों में काम करते हैं इसलिए उन्हें अत्याधुनिक और हल्के हथियार तथा उपकरण मुहैया कराये जाने जरूरी हैं। इस सिलसिले में उन्होंने हल्की बुलेट प्रूफ जैकेटों तथा हेलमेट का उदाहरण दिया। गृह मंत्री ने कहा कि नयी जैकेटों का वजन काफी कम हुआ है लेकिन अभी इसे और कम किया जा सकता है। इनसे हल्की जैकेटें बनायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी जवानों को जो हेलमेट दिये जा रहे हैं वे काफी वजनी हैं और उन्हें लंबे समय तक पहन कर रखना कठिन काम है।

नरेन्द्र मोदी ने जफर के मकबरे पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की

$
0
0
narendra-modi-paid-tribute-to-zafar-s-tomb
यांगून,07 सितंबर,, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के यहां स्थित मकबरे पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने श्री मोदी की कुछ तस्वीरों के साथ टवीट् करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्वासित शायर और मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर के मकबरे पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्री मोदी ने एक अन्य टवीट् में कहा “ यांगून के कालीबारी मंदिर में पूजा अर्चना की और अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं।” श्री मोदी के साथ म्यांमार की वास्तविक शासक अांग सान सू की ने बोगोयाेके आंग सान म्यूजियम का भी दौरा किया और इसके बाद श्री मोदी नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

1993 विस्फोट मामले में अबू सलेम को उम्रकैद आैर दो को फांसी की सजा

$
0
0
1993-blasts-case-abu-salem-life-imprisonment-hanging-punishment
मुंबई, 07 सितंबर, मुंबई में 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में विशेष टाडा अदालत ने इसके षडयंत्र में शामिल ताहिर मर्चेंट और फिरोज खान को आज फांसी की सजा सुनायी। पुर्तगाल से प्रत्यर्पित कर लाये गये कुख्यात गिरोहबाज अबू सलेम और करीम उल्ला को दो अलग-अलग मामलों में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी और दो-दो लाख रुपये जुर्माना लगाया। इस मामले में रियाज सिद्दीकी को 10 वर्ष की सजा सुनायी लेकिन रियाज सिद्दीकी जेल में 10 वर्ष बिता चुका है इसलिए उसे जेल से रिहा कर दिया जायेगा। अब्दुल कय्यूम को अदालत ने साक्ष्य के अभाव में पहले ही रिहा कर चुकी है जबकि एक अन्य आरोपी मुस्तफा डोसा की मृत्यु हो चुकी है। गौरतलब है कि मुंबई में 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में 257 लोगों की जान गयीथी और 713 लोग घायल हो गये थे। इन विस्फोटों में 27 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 सितम्बर

$
0
0
भागवत कथा के समापन पर निकाली शोभायात्रा

jhabua news
झाबुआ । परमार्थिक कार्य की कभी समाप्ति नही होती पर मयार्दा के हिसाब से पूर्णता होना निश्चित है। हर वस्तू की प्राप्ति के साथ वियोग भी है। हर एक समय मनुष्य की भक्ति करना जीवन का मूल उद्देश्य होना चाहिए। सांसारीक कार्य करने के बाद पश्चाताप हो सकता है, परन्तु ईश्वरीय भक्ति, साधना, ध्यान, परोपकार के पश्चात् पश्चाताप नही वरन् आनन्द, आत्म संतोष की अनुभूति प्राप्त होती है। उक्त प्रवचन पण्डित अनुपानंद ने श्री मेवाडा राठौर तेली समाज द्वारा राठौर धर्मशाला में भागवत कथा के अंतिम दिन पूर्ण भक्तिमयी एवं आध्यात्मिक वातावरण मे  कथा के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अमृत से मीठा अगर कुछ है तो वह भगवान का नाम है,परमात्मा सत्यता के मार्ग पर प्राप्त होंते है, मन-बुद्धि, इन्द्रियों की वासना को समाप्त करना है तो हृदय में परमात्मा की भक्ति का दीप जलाना पड़ेगा। पर ब्रम्ह परमात्मा का नाम कभी भी लो , हर समय परमात्मा का चिन्तन करें क्योंकि ईश्वर का प्रतिरूप ही परोपकार है। पण्डित अनुपानंद ने कथा के अंतिम दिन सूकदेव द्वारा राजा परीक्षित को सुनाई गई श्री मद् भागवत कथा को पूर्णता प्रदान करते हुए कथा में विभिन्न प्रसंगो का वर्णन किया। पण्डित जी ने अंतिम दिन की कथा मे अग्र पूजा के दौरान शिशुपाल द्वारा श्रीकृष्ण का अपमान करने के पश्चात् श्री कृष्ण द्वारा सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का वध, गुरू भक्त सुदामा एवं श्री कृष्ण का द्वारिका मे परम स्नेही मिलन, श्री कृष्ण का स्वधाम गमन एवं अंत मे राजा परिक्षित को मोक्ष प्राप्ति के प्रसंगो को सुनाया। कथा के दौरान श्री कृष्ण के भक्तिमयी भजनों की प्रस्तुति से पांडाल मे उपस्थित भक्त गण झूम उठे तथा दोनों हाथ ऊपर उठा कर श्री कृष्ण भजनों पर झुमते हुए कथा एवं भजनों का आनन्द लिया। भागवत कथा के समापन के अवसर पर भागवतजी की आरती के लाभार्थी रणछोडलाल सोनावा ने 12500 रुपये की बोली लगा कर लाभ प्राप्त कियाफ। धुमधाम से आरती सम्पन्न होने के बाद भागवत जी की पोथी सिर पर उठाने का लाभ रमेशचन्द्र रतीचंद राठौर से 13001 की बोली लगा कर प्राप्त किया । पण्डित अनुपानंदजी को बग्गी पर बिठाकर तथा भागवत जी को सिर पर उठाकर विशााल शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई ।नगर के प्रमुख चैराहो उपर श्रीमद भागवतजी एवं पण्डित अनुपानंद का पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण तथा पूजा सम्पन्न कर स्वागत किया गया । शोभायात्रा राठौर धर्मशाला से थांदला गेट, लक्ष्मीबाई मार्ग, जैन मंदिर , होते हुए राजवाडा चैक,आजाद चैक ,मेन मार्केट होते हुए शनिमंदिर पहूंची जहां भगवान शनिदेव एवं भागवतजी की महा मंगल आरती की गई। शोभायात्रा मे बडी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की तथा मंगल गीत एवं भजनों के साथ प्रमुख चैराहों पर नृत्य करके अपनी भक्ति भावना प्रकट की । कथा समापन के अवसर पर विशाल भंडारा प्रसादी का भी समजजनो ने लाभ लिया ।


मेवाडा कलाल के जिलाध्यक्ष का आज होगा निर्वाचन

झाबुआ । मेवाडा कलाल समाज के चुनाव प्रभारी जीवप पडियार एवं एजनलाल भूरिया ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि समाज के बहु प्रतिक्षित चुनाव आज 8 सितम्बर को संपन्न होगा । श्री पडियार के अनुसार झाबुआ आलीराजपुर जिले के लिये संयुक्त रूप से  अध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न होगा । ज्ञातव्य है कि  दोनों जिलो मे समाज के 14 वार्ड बनाये गये है तथा समाज के संविधान के अनुसार इन वार्डो से पार्षदों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया है । आज 8 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मेवाडा कलाल समाज के मिंडल स्थित मांगलिक भंवन में मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी जिसमें 1250 समाज के मतदाता अपने मतदान का उपयोग करके समाज के मुखिया का चयन करेगें । उन्होने बताया कि समाज के चुनाव को लेकर पिछले लम्बे अर्से से चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी तथा आज होने वाले समाज के अध्यक्ष के चुनाव में मुख्य मुकाबला जयंतीलाल बसेर एवं दाडम लोदावरा के बीच होगा । इस चुनाव को लेकर समाज के युवाओं में व्यापक तौर पर उत्साह दिखाई दे रहा है । श्री भानपुरिया के अनुसार समाज के मांगलिक भवन में समाज के अध्यक्षीय निर्वाचन के दौरान भाग लेने वाले समाज के मतदाताओं एवं समाजजनो के लिये भोजन पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है । च.ुनाव प्रभारी ने सभी समाज जनों से समाज के अध्यक्षीय चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करके प्रजातांत्रिक तरिके से समाज अध्यक्ष के चुनाव में सहभागिता करने की अपील की हैं ।

जो जिस क्षेत्र में कार्यरत है, उसी क्षेत्र में ईमानदारी से काम करने का संकल्प ले -प्रभारी मंत्री श्री सारंग
  • जिला स्तरीय न्यू इंडिया मंथन-संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम संपन्न

jhabua news
झाअुइा । आज 7 सितम्बर को झाबुआ जिले में भारत छोडो आंदोलन की 75 वी वर्ष गांठ पर आयोजित जिला स्तरीय न्यू इण्डिया मंथन संकल्प से सिद्धी‘‘ कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने जिले में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों एवं जिलेवासियों को यह संकल्प करवाया कि जो जिस क्षेत्र में देश व प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहा है। वह अपना काम ईमानदारी से करने का संकल्प ले। आज सभी यह संकल्प ले कि देश व प्रदेश से गरीबी, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता, गंदगी इत्यादि को बाहर करने के लिए हम सभी प्रयास करेगे। कार्यक्रम में विधायक झाबआ श्री शांतिलाल बिलवाल, थांदला कलसिंह भाबर, पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधिक्षक श्री महेशचन्द जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमति जमना भिडे सहित जन प्रतिनिधि सामाजिक सगठन के सदस्य एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

कलेक्टर आशीष सक्सेना को किया सम्मानित
पूरे देश में उन्नत भारत अभियान के दौरान जिले में चयनित गांवो में जिले के ग्राम कालियाबडा विकासखण्ड झाबुआ को उन्नत बनाने के लिए अच्छा काम करने वाले कलेक्टरों में कलेक्टर झाबुआ श्री आशीष सक्सोना को भारत सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर का आवार्ड दिये जाने पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री सांरग ने कलेक्टर श्री सक्सेना की प्रशंसा की एवं मंच पर सम्मानित किया। मंच पर प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्याथ्रियों को पुरस्कृत भी किया। स्थानीय सर्किट हाउस पर  आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि एमपीईबी विद्युत डीपी बदलने का काम नियमानुसार 7 दिवस में करना सुनिश्चित करे। आबकारी विभाग अवैध शराब परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाना सुनिश्चित करे। जिला चिकित्सालय की सभी मशीने दुरूस्त रहे इसके लिये जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी निरंतर सुपरविजन करे एवं यह सुनिश्चित करे कि जनकल्याण के लिये शासन द्वारा दी जाने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाएं आम जन को शासन की मंशानुसार नियमित मिलती रहे। प्रभारी मंत्री सारंग ने हाथीपावा पहाडी पर रोपे गये पौेधो का निरीक्षण कर पर्यावरण संरक्षण के लिये किये गये प्रयास की सराहना की जिले के भ्रमण पर आये प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने झाबुआ मुख्यालय के पास स्थित हाथीपावा पहाडी पर रोपे गये पौधो का निरीक्षण किया एवं पहाडी पर पौधा भी रोपा। निरीक्षण के समय उनके साथ विधायक झाबआ श्री शांतिलाल बिलवाल, थांदला कलसिंह भाबर, पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, डीएफओ श्री खरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के सदस्य, उपस्थित थे।  पहाडी को देखकर श्री सारंग ने जिले के कलेक्टर, एसपी एवं आम जन के प्रयासो की सराहना करते हुवे कहा कि हाथीपावा पहाडी पर कुछ ही सालो में जंगल और रमणीय स्थल बनाने का सपना जरूर पूरा होगा। इसको पूरा करने में सभी शासकीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि सभी बाधाओं को दूर कर इसमें सहयोग कर रहे है। पौधा रोपना आसान काम है, लेकिन उसे वृक्ष बनाने में कई बाधाएॅ आती है। आप सभी लोग उन बाधाओं को दूर कर अपने-अपने पौधो को वृक्ष बनाने में पूरी मेहनत एवं ईमानदारी से लगे हुवे हो इसलिये हाथीपावा पहाडी की पर्यटन स्थल के रूप में पहचान प्रदेश में विकसित जरूर होगी।


राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान आज निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
झाबुआ । राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान आंगनवाडी केन्द्रो पर पोषण जागरूकता को बढावा देने के लिए ग्रामीणो को समझाया जा रहा है, पोषण विविधता के बारे में बताया जा रहा है, स्थानीय खाद्य सामग्री के उपयोग को बढावा देने की सलाह दी जा रही है। किचन गार्डन लगाने हेतु महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा, ने बताया कि पोषण सप्ताह के दौरान आज विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता ‘‘कैसा हो अपने गांव का संतुलित भोजन‘‘ विषय पर आयोजित की गई एवं आंगनवाडी केन्द्र पर ग्रामीण महिलाओं को सब्जियो और फलों के बीज का वितरण किया गया।

बाजार करने गई लडकी घर नही लोटी
    
झाबुआ । फरि. झीतरा पिता सकरीया मेडा उम्र 50 साल निवासी गोपालनुरा ने बताया कि मेरी लड़की लता उम्र 17 साल घर से झाबुआ बाजार जाने का बोलकर गई थी जो वापस नही आयी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रंमाक 704/17 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ। आरोपी कछुआ पिता पारू मुणिया निवासी देवका के अवैध कब्जे से 1200/-रू0 की 30 क्वार्टर प्लेन अंग्रेजी शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं0 288/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टेंकर ने खाई पलटी,  निचे दबने से चालक की मोत
       
झाबुआ । फरि. राहुल पिता भीमसिंह सोलंकी निवासी वार्ड बाय सीएचसी पेटलावद ने बताया कि आरोपी टेंकर क्रमांक जीजे-06 एवी-8568 का चालक राजु मालवीय तेज गति व लापरवाही पूर्वक टेंकर को चलाकर पलटी खिला दिया जिससे चालक राजु मालवीय की नीचे दबने से मृत्यु हो गयी व जगदीश को चोंट आयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं0 423/17 धारा 304-ए,279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुख-सुख की कहानी पेश करती रहीं जैकलीन लौरेंस

$
0
0
jackline-lorens-in-kbc-
पटना। सोनी टी.वी. पर 9 बजे प्रदर्शित किया जाता है कौन बनेगा करोड़पति। नागपुर,महाराष्ट्र से आयी थीं जैसमीन लौरेंस। डाक्टर बनना चाहती थीं। अपना स्कूल है और स्कूल की प्राचार्य हैं। एक बच्ची हैं। बी.एससी की थीं। नाम के आगे 'डाक्टर'लगाना चाहती थीं ऐसा नहीं होने से जैसलीन निराश नहीं हुई। सोसियोलॉजी में एम.ए.कर लीं। इसके बाद पी.एचडी कर ली। इसके साथ ही आखिरकार नाम के डॉक्टरेड लगाने लगी.डॉ.जैसलीन लौरेंस। अतीत के बारे में जैसलीन कहती हैं कि 11 साल की अवस्था में ही प्यार के झूले में झूलने लगे। मेरी मम्मी और उनके नानी का द्यर पास-पास है। मैं और वे संडे क्लास जाते थे। हमदोनों का एक ही चर्च था। लव कब परवान पर चढ़ गया वह पता ही नहीं चला। आखिर पता कैसे चलता वे तो व्हिसिल ( सीटी) बजाकर आर्कषित करते रहे। जल्द ही शादी कर लिये। 1987 में शादी हो गयी। पीछे से साड़ी में आग लग गयी। विवाह का 1प्रथम सालगिरह हॉस्पिटल में मनाना पड़ा। 1988 में  6 माह तक हॉस्पिटल में ही रहे। यह भी कहा कि प्रेमयुक्त पारिवारिक माहौल में पतिदेव के थ्रॉट में जानलेवा कैंसर हो गया। दवा -दारू के साथ प्रेम के बल पर कैंसर फुर्र हो गया। 40 साल के पतिदेव कैंसर मुक्त हो गये। कौन बनेगा करोड़पति के संचालक को विख्यात कवि हरिवंशराय बच्चन की छाया फ्रेम दी। जैसलीन कहती हैं कि 35 साल से इंतजार कर रही थीं दर्शन करने को जो आज पूर्ण हो गया। वहीं पतिदेव ने सीटी बजाकर 'मुकद्दर के सिकंदर'का गाना हो साथी रे तेरे बिना क्या जीना... गीत पेश किया। एक सवाल के जवाब देने में जैकलीन फंस गयी।यह सवाल था किस सामाजिक बुराई से लड़ने के बैज़वाड़ा विल्सन को 2016 में रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया?


(A) कन्या भ्रूर्ण हत्या (B) भ्रष्टाचार (C) बाल मजदूरी (D) मेला ढोने की प्रथा।
फोने-ए- फ्रेंड से सिस्टर इन लॉ डाक्टर सुनीता लौरेंस से जैकलीन सवाल पूछी। दीदी का जवाब (C) बाल मजदूरी और (D)मेला ढोने की प्रथा। इस जवाब से जैकलीन निकलने के लिये फोर्थ हेल्प ली। जैकलीन का भतीजा अखिलेश लैजरूस को बुलाया गया। वह भी बता नहीं सका। अंत में जैकलीन क्वीक कर गयी। 40 हजार लेकर द्यर गयीं। संचालक को निर्णय जैकलीन बतायी कि (D) मेला ढोने की प्रथा। संचालक अभिताभ बच्चन ने कहा यह सही जवाब होता।

चीन ने परमाणु मुद्दे को हल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से किया आग्रह

$
0
0
china-urges-the-international-community-to-resolve-the-nuclear-issue
हांगकांग, 08 सितंबर, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु के मुद्दे को हल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ठोस प्रयास करने का आग्रह किया है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ ने कहा कि श्री जिनपिंग ने कल जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से फोन पर बातचीत के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ठोस प्रयास करने का आग्रह किया है। इस दौरान श्री जिनपिंग ने कहा कि परमाणु मुद्दे का अंतिम समाधान केवल शांतिपूर्ण तरीके से हो सकता है जिसमें संवाद और विचार-विमर्श जरूरी है।

इजरायल ने सीरिया में हवाई हमले किये

$
0
0
syrian-army-says-israel-planes-strike-its-positions-in-hama-province
बेरुत, 08 सितंबर, इजरायल ने सीरिया के एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर हवाई हमले किये जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गयी है। सीरिया की सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि इजरायल की ओर से कल हामा प्रांत में मसयाफ शहर के पास एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाया जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गयी है। उन्होंने यह चेतावनी दी है कि इस आक्रामक कार्रवाई से क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है। दी सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि हमले में एक वैज्ञानिक अध्ययन और अनुसंधान केंद्र को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की मान्यता है कि इस अनुसंधान केंद्र में रासायनिक हथियारों का उत्पादन किया जाता है। उन्होंने कहा कि अनुसंधान केंद्र के पास एक सैन्य अड्डे को भी निशाना बनाया गया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने हालांकि इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इन्कार किया है।

दक्षिणी मेक्सिको में आठ की तीव्रता का भूकंप

$
0
0
earthquake-of-eight-intensity-in-southern-mexico
मेक्सिकाे,08 सितंबर, मेक्सिको के दक्षिणी तट पर कल देर जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए और रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता आठ आंकी गई हैं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण संस्थान ने आज यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस भूकंप के कारण इमारतें जोर जोर से हिलने लगी और लोग डर के मारे घरों से निकल कर बाहर की तरफ भागने लगे। प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र के मुताबिक इस भूकंप का केन्द्र पिजीजीअपान शहर के 123 किलाेमीटर दक्षिण पश्चिम में था और अधिकेन्द्र जमीन में 33 किलोमीटर नीचे था। इसकी वजह से भीषण सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

बंगलादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए और बनेंगे शिविर

$
0
0
bangladesh-will-setup-more-refugees-camps-for-rohingya
ढाका, 08 सितंबर, म्यांमार के रखाइन प्रांत में जारी हिंसा के बाद वहां से पलायन कर आए हजारों रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए बंगलादेश के कॉक्स बाजार जिले में और शिविर बनाने की तैयारी हो रही है। कॉक्स बाजार जिला प्रवक्ता ने बताया 'इस समय शरणार्थी जहां भी हैं, वहां रह सकते हैं। हम जल्द ही उनकी कानूनी दस्तावेज संबंधी प्रक्रिया शुरू करेंगे, बालुखली शिविर तैयार हो जाने के बाद शरणार्थियों को वहां ले जाया जाएगा।'उन्होंने कहा कि बालुखली में शिविर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि हाल ही में यहां आए करीब डेढ लाख रोहिंग्या शरणार्थियों के फोटो और फिंगर प्रिंट रजिस्टर करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images