Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

जो मिलना है इसी मुल्क से मिलेगा : महबूबा

$
0
0
whatever-you-will-get-only-from-this-country-mehbooba
श्रीनगर 10 जनवरी, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादियों पर अप्रत्यक्ष रुप से निशाना साधते हुए और पाकिस्तान का नाम लिए बिना आज कहा कि राज्य के लोगों को जो कुछ मिलेगा वह इसी मुल्क से मिलेगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सुश्री मुफ्ती ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना अलगाववादियों पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य को और कहीं से कुछ नहीं मिलने वाला। उन्होंने इशारों-इशारों में अलगाववादियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यदि वे राज्य और देश के संविधान को नहीं मानते तो किसको मानते हैं। उन्होंने कहा,“ जम्मू-कश्मीर के जो भी लोग हैं, उनके लिए मैं आज यह बात रिकार्ड पर लाना चाहती हूं कि उन्हें जो भी मिलेगा वह इसी देश से मिलेगा और कहीं से कुछ भी मिलने वाला नहीं।” राज्य की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन की सरकार पर उंगली उठाने वाले विपक्ष पर भी मुख्यमंत्री ने जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मुद्दों को धार्मिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में क्या हो रहा है वह इसमें जाना नहीं चाहती लेकिन इतना कहना चाहती हूं की राज्य में गठबंधन के बीच बेहतर तालमेल है। उन्होंने कहा कि उस समय उन्हें बहुत अच्छा महसूस होता है जब सुबह मंदिर की घंटी के बाद अजान और दिन में गुरबानी सुनने को मिलती है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू.कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में यह एक साथ लागू हुआ। राज्य में पर्याप्त चर्चा के बाद ही इसे लागू किया गया। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल चर्चा के दौरान हिजबुल मुजाहद्दीन के कमांडर बुरहान वानी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि बुरहान को पैदा करने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया लेकिन कभी सोचा कि पिछले डेढ़ वर्षों में उन्होंने कितने बुरहान पैदा किए।

‘किसानों को उत्पादक बनाने पर ध्यान दे सरकार’

$
0
0
farmers-producers-attention-government
नयी दिल्ली 10 जनवरी, विशेषज्ञों ने सरकार को किसानों की आय बढाने के साथ ही लागत कम करने,बाजार तक पहुंच सरल बनाने और कमोडिटी की बजाय उत्पादों के उत्पादक बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के साथ चर्चा में अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञाें ने आज यहां यह सलाह दी। नीति आयोग द्वारा ‘आर्थिक नीति :भविष्य की दिशा’ पर आयोजित परिचर्चा में देश के 40 प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया और सरकार को सुझाव दिये।  बैठक के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विशेषज्ञों और सचिवों के साथ विभिन्न आर्थिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों सहित सभी विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक का समर्थन किया। कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि देश में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या 20 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है जिससे समस्याएं उत्पन्न हो रहीं है। यदि अधिक लोग शिक्षित हो रहे हैं तो उनकी आकांक्षाएं भी बढ रही है इसलिए सरकार को रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। श्री कुमार ने कहा कि नीति आयोग रोजगार के आंकडों का नियमित अंतराल पर निगरानी करेगा और श्रम मंत्रालय के साथ मिलकर इस संबंध में सही आंकडों का पता लगाएगा।  इस बैठक में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों ने वृहद अर्थव्यवस्था, कृषि और ग्रामीण विकास, शहरी विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी, रोजगार, विनिर्माण, निर्यात, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे छह क्षेत्रों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये और सुझाव दिये। प्रधानमंत्री ने अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों को अर्थव्यवस्था को लेकर उनके मूल्यवान सुझावों के लिए धन्यवाद दिया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने-अपने विचार व्यक्त करने वालों को धन्यवाद दिया। इस बैठक में अर्थव्यवस्था से जुड़े विभागों के मंत्री भी उपस्थित थे।

बाराबंकी में ठण्ड से नहीं शराब पीने से हुई नौ लोगों की मृत्यु, जांच के आदेश

$
0
0
barabanki-not-cold-drinking-alcohol-nine-deaths-investigations-orders
बाराबंकी 10 जनवरी, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से देवां कस्बे में नौ लोगों की मृत्यु हो गई, जिला प्रशासन ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिए हैं। इसके पहले परिजनों ने इन लोगों की मृत्यु का कारण ठंड लगना बताया था । पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात थाना देवां इलाके के सलारपुर में सत्यवान के घर धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था कि इसी बीच कार्यक्रम के दौरान शराब परोसी गई थी, जिसको पीने के बाद वहां पर आये लोगों की घर में जाने के बाद तबियत खराब होने लगीं । कुछ लोगों ने स्थानीय चिकित्सालय और कुछ का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा था।  उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान सत्यवान (30) माता प्रसाद (60), उमेश (22) नौमीलाल (28),राकेश (40), रामफल (37), कमलेश् (28) की मृत्यु हो गयी वहीं उसी समारोह में शामिल हुए काशीराम (28) और अवनीश (21)अपने घर रामनगर थाना क्षेत्र कलाखुर्द चले गये। जहां उनकी आज तबियत खराब हो गयी और दोनो की मृत्यु हो गयी। दोनो की मृत्यु की सूचना पर अपर जिलाधिकारी (एडीएम) और उप जिलाधिकारी(एसडीएम) मौके पर पहुंचे । दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये है। जिला प्रशासन इन नौ लोगों की मौत से जिला प्रशासन सकते में आ गया। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह और एडीएम अनिल सिंह व आबकारी अधिकारी सहित भारी संख्या में अधिकारी मौके पर पहुंच गये और उन्होने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच एडीएम अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में इन लोगों की मृत्यु स्प्रिट पीने से हुई हैं, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मृत्यु हुई हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दो अन्य लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है, जिनकी हालात समाचार लिखे जाने तक चिंताजनक बनी हुई है।

आधार नंबर की सुरक्षा के लिए वर्चुअल आईडी

$
0
0
aadhar-number-security-virtual-id
नयी दिल्ली 10 जनवरी, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार नंबर के दुरुपयोग और इससे जुड़े आंकड़ों के चोरी होने की आशंका के बीच सुरक्षा को मजबूत बनाते हुये वर्चुअल आईडी और केवाईसी के लिए आधार संख्या के उपयोग की संख्या को सीमित कर दिया है। यूआईडीएआई के अधिकारियों के अनुसार उपयोगकर्ता अपना वर्चुअल आईडी जेनरेट कर सकते हैं और यह आईडी अस्थायी होगा। इसका संबंधित व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आधार नंबर के स्थान पर उपयोग किया जा सकता है। नया वर्चुअल आईडी जेनरेट किये जाने पर पुराना वर्चुअल आई स्वत: समाप्त हो जायेगा। वर्चुअल आईडी 16 अंकों वाला होगा जबकि आधार नंबर 12 नंबर वाला है। वर्चुअल आईडी संबंधित व्यक्ति का आधार नंबर नहीं होगा। इसके साथ ही यूआईडीएआई ने केवाईसी के लिए आधार नंबर के उपयोग को भी सीमित कर दिया है और इसके लिए यूआईडी टोकन मिलेगा। वर्चुअल आईडी और यूआईडीएआई पोर्टल, पंजीयन केन्द्रों और आधार मोबाइल ऐप के जरिये जेनरेट किया जा सकता है। यूआईडीएआई ने आधार नंबर के जरिये पहचान सुनिश्चित करने वाली सभी एजेंसियों को वर्चुअल आईडी और यूआईडी टोकन के आधार पर अपने तंत्र को अद्यतन करने के लिए कहा है ताकि एक मार्च से नया तंत्र कार्यशील हो सके। सभी एजेंसियों को एक जून तक नये तंत्र को अपनना होगा।

‘खेती की लागत कम करने पर ध्यान दे सरकार ’

$
0
0
government-reduce-agriculture-coast
नयी दिल्ली 10 जनवरी, विशेषज्ञों ने सरकार को सुझाव दिया है कि वह किसानों की आय बढाने के साथ ही खेती की लागत कम करने और बाजार तक उनकी पहुंच सरल बनाने पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के साथ चर्चा में अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञाें ने आज यहां यह सलाह दी। नीति आयोग द्वारा ‘आर्थिक नीति :भविष्य की दिशा’ पर आयोजित परिचर्चा में देश के 40 प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया और सरकार को सुझाव दिये।  बैठक के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विशेषज्ञों और सचिवों के साथ विभिन्न आर्थिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों सहित सभी विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक का समर्थन किया। कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि देश में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या 20 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है जिससे समस्याएं उत्पन्न हो रहीं है। यदि अधिक लोग शिक्षित हो रहे हैं तो उनकी आकांक्षाएं भी बढ रही है इसलिए सरकार को रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। श्री कुमार ने कहा कि नीति आयोग रोजगार के आंकडों का नियमित अंतराल पर निगरानी करेगा और श्रम मंत्रालय के साथ मिलकर इस संबंध में सही आंकडों का पता लगाएगा।  इस बैठक में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों ने वृहद अर्थव्यवस्था, कृषि और ग्रामीण विकास, शहरी विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी, रोजगार, विनिर्माण, निर्यात, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे छह क्षेत्रों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये और सुझाव दिये। प्रधानमंत्री ने अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों को अर्थव्यवस्था को लेकर उनके मूल्यवान सुझावों के लिए धन्यवाद दिया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने-अपने विचार व्यक्त करने वालों को धन्यवाद दिया। इस बैठक में अर्थव्यवस्था से जुड़े विभागों के मंत्री भी उपस्थित थे। 

बजट के क्रियान्वयन में तेजी ,योजनाओं का सही लाभ : मुख्यमंत्री

$
0
0
fast-implement-budget-raghubar
रांची 10 जनवरी, झारंखड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि बजट के क्रियान्वयन में तेजी और योजनाओं का सही लाभ तभी सम्भव है, जब जनता की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो। श्री दास ने यहां वर्ष 2018-19 के बजट तैयारी को लेकर हुयी बैठक में कहा कि  जनता के सुझावों के अनुरूप बजट बनाया जा रहा है, तो इसे लागू भी जनता के सहयोग से ही किया जाना चाहिए । इससे राज्य के विकास में जहां तेजी आयेगी वहीं जन आकांक्षाओ को पूरा करने का लक्ष्य प्राप्त हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में सामुहिकता की परंपरा रही है और इसी का लाभ उठाकर गांव का तेजी से विकास किया जा सकता है। गांवों में मांग के अनुरूप छोटे-छोटे पुलिया का निर्माण किया जाना चाहिए । सड़कों का जाल गांव -गांव तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि ग्रामीण अपने उत्पादन को बाजार तक आसानी से लाकर बेच सकें। 

श्री दास नें कहा कि ग्रामीणों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर ही योजनाओं का चयन किया जाना चाहिए । छह जिलों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है और सभी विभाग उन जिलों में विशेष योजनाएं चलायें। इस बार के बजट में रोजगार एवं स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर को पैदा करना, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं कमजोर वर्गों के विकास, महिला सशक्तिकरण, पिछड़े जिलो-ंप्रखंडो का समेकित विकास पर जोर दिया जायेगा। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण,आधारभूत संरचना और हर घर तक बिजली पहुंचाने पर भी विशेष ध्यान रहेगा । इस अवसर पर विकास आयुक्त अमित खरे ने बताया कि सभी प्रमंडलों में बजट पूर्व सगोंष्ठी, राज्य स्तरीय 20 सूत्री की बैठक, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्राप्त कुल 970 सुझावों को संबंधित विभागों को भेजा गया है। इनमें से 38 का चयन बजट में शामिल करने के लिए किया गया है। योजनाओं में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से छोटी-छोटी योजनाओं को अम्ब्रेला योजना में समाहित किया गया है।  बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव डी0के0 तिवारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  सजंय कुमार और अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे ।

बिहार में सर्दी के सितम से लोग बेहाल

$
0
0
bihar-clod-record
पटना 10 जनवरी, जम्मू-कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी के सितम से बिहार में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से बेहाल रह रहे लोगों का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । मौसम विभाग से यहां मिली सूचना के अनुसार पटना, गया ,भागलपुर , पूर्णियां समेत मध्य बिहार के कई जिले आज भी कोल्ड डे की चपेट में रहे । पछुआ हवा के कारण ठिठुरन भरी कनकनी बनी हुयी है। इसके अलावा सीमांचल एवं कोसी क्षेत्र के जिलों में भी कई दिनों से इसी तरह की कनकनी बनी हुयी है । अगले 24 घंटे में सुबह के समय घना कोहरा बना रहेगा लेकिन धूप निकलने के बाद सर्द हवा के थपेड़ों से कड़ाके की सर्दी भी बनी रहेगी। विभाग के अनुसार, रात के समय तापमान में गिरावट होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ एवं बर्फीली हवा के कारण बिहार के अधिकांश इलाकों में ठंड की संभावना जतायी गयी है। इसी तरह सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता भी कम आंकी गयी है। हालांकि दिन चढ़ने के बाद आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

राज्य में कुछ दिनों से हाड़ कपाने वाली सर्दी का सितम अभी भी बना हुआ है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रूक-रूक कर चल रही पछुआ हवा के कारण ठिठुरन जहां बनी हुयी वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है। अधिकतम तापमान गिरने से मौसम बेहद सर्द हो गया है । सर्द हवा के थपेड़ों से परेशान रह रहे लोग दिन चढ़ने के बाद भी घरों में दुबके रह रहे हैं। सुबह से ही कपकपाने वाली ठंड और घना कोहरा के कारण कार्यालय जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है । सुबह देर तक दुकानें बंद रह रहीं हैं। हालांकि दिन चढ़ने के बाद हल्की धूप निकलने से लोगों ने थोड़ी राहत जरूर महसूस की लेकिन कनकनी अभी भी बनी हुयी है। सर्दी का सितम झेल रहे लोग दिन में भी सड़क किनारे टायर और लकड़ी जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। घने कोहरे के कारण विमानों और ट्रेनों के परिचालन में सुधार नहीं हुआ है । ठंड और कोहरे के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनें जहां अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल रही हैं वहीं विमानों के देर से पहुंचने से यात्रियों को परेशानी हो रही है । पटना जिला प्रशासन ने मौसम के मिजाज को देखते हुए पहली कक्षा से आठवीं तक के स्कूल को 13 जनवरी तक के लिये बंद रखने का निर्देश दिया है । इस बीच मौसम विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पटना का अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 06.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया । वहीं, गया का अधिकतम 20.4 डिग्री एवं न्यूनतम 05.4 डिग्री , भागलपुर का अधिकतम 14.6 डिग्री और न्यूनतम 05.0 डिग्री तथा पूर्णियां का अधिकतम 13.2 तथा न्यूनतम तापमान 06.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

लालू के घर पर सुरक्षा में अब सिर्फ हाउस गार्ड

$
0
0
only-house-guard-at-lalu-residence
पटना 10 जनवरी, चारा घोटाले के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद)के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाये जाने के बाद अब उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था में सिर्फ हाउस गार्ड ही रहे गये हैं । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री यादव को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है लेकिन एक मामले में उनके जेल में रहने से सिर्फ पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर अभी हाउस गार्ड ही रह गये हैं । जेड श्रेणी की सुरक्षा घेरे के तहत श्री यादव के साथ चलने वाले प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर (पीएसओ) ,स्कॉट पार्टी और पायलट वाहन के जवानों को बल के कैंप में वापस बुला लिया गया है ।  सूत्रों ने बताया कि श्री यादव को जेड श्रेणी की सुरक्षा के तहत लगभग 34 जवान मिले हुए हैं । श्री यादव को पहले जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था मिली हुई थी जिसमें उन्हें एनएसजी का कमांडो घेरा था । पिछले वर्ष नवम्बर में श्री यादव की सुरक्षा में कटौती करते हुए एनएसजी कमांडो घेरा हटाकर जेड श्रेणी सुरक्षा कर दी गयी थी । इसके बाद से उनकी सुरक्षा में सिर्फ सीआरपीएफ के जवान तैनात थे । 


दिलीप कुमार के बंगले पर डेवेलपर ने किया दावा, मामला दर्ज

$
0
0
builder-claim-dilip-kumar-bungalow
मुंबई 10 जनवरी, महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार के बांद्रा के पाली हिल्स स्थित बंगले को हड़पने की कोशिश करने के आरोप में एक डेवलपर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने डेवलपर समीर भोजवानी के खिलाफ सोमवार को यह मामला दर्ज किया। समीर के पास से चाकू और खंजर समेत 17 हथियार मिलने के बाद उसके खिलाफ हथियार कानून के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानू ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि समीर ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर उनकी संपत्ति पर कब्जा किया है। उन्होंने कहा कि बंगला उनके पति के नाम है और इससे संबंधित सभी दस्तावेज उनके पास है। अभिनेता ने वर्ष 1953 में एक लाख 40 हजार रूपये में बंगले को खरीदा था जबकि समीर का दावा है कि यह उसका बंगला है। पुलिस उपायुक्त पराग मनेरे ने कहा है कि समीर द्वारा पेश दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

आकाश डडलानी ‘बिग बॉस’ के घर से हुए बाहर

$
0
0
akash-dadlani-out-from-bigboss
मुंबई, 10 जनवरी, ‘बिग बॉस’ के घर से रैपर आकाश डडलानी बाहर हो गए हैं। सलमान खान की मेजबानी वाले इस शो के फिनाले में सिर्फ चार दिन ही शेष रह गए हैं। रैपर को इस सप्ताह के मध्य के एलिमिनेशन में बाहर का रास्ता दिखाया गया। आकाश ने  बताया, “ मैं शीर्ष पांच स्थानों से एक पर रहने से खुश हूं। यह उदास कर देने वाला है कि मैं शो से बाहर निकल गया हूं। मैं बिग बॉस के घर में इतने दिनों तक इसलिए बना रह पाया क्योंकि मैंने लोगों का मनोरंजन किया। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ वहां दिया है।” बिग बॉस के घर से आकाश के बाहर जाने के बाद यहां अब शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा शेष रह गए हैं। शो का फिनाले 14 जनवरी को है।

लालू के खिलाफ चारा घोटाले के तीसरे मामले में फैसला 24 जनवरी को

$
0
0
24-january-one-more-case-of-lalu
रांची, 10 जनवरी, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाले के पांच मामलों में से तीसरे मामले में यहां की एक विशेष सीबीआई अदालत अपना फैसला 24 जनवरी को सुनाएगी। दो मामलों में लालू को दोषी करार दिया जा चुका है। मामला 1990 के दशक में चाइबासा ट्रेजरी से कथित तौर पर 35.62 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने से जुड़ा है जब लालू अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री थे। सीबीआई के एक अधिकारी के अनुसार विशेष न्यायाधीश एस एस प्रसाद ने फैसला सुनाने के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की। मामले में दलीलें पूरी हो चुकी हैं। देवघर ट्रेजरी से अवैध तरीके से पैसा निकालने से जुड़े चारा घोटाले के दूसरे में मामले में लालू को पिछले महीने दोषी करार दिया गया था और वह बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने शनिवार को मामले में लालू को साढ़े तीन साल कैद की सजा सुनाई थी।

यूपीएससी ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के परिणाम घोषित किए

$
0
0
upsc-mains-result-announce
नयी दिल्ली, 10 जनवरी, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए। एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया है। मुख्य परीक्षा पिछले साल 28 अक्तूबर और तीन नवंबर के बीच हुई थी। बयान में कहा गया है कि मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का क्रमांक (रोल नंबर) आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि, बयान में कुल सफल उम्मीदवारों का जिक्र नहीं किया गया है। यूपीएससी ने कहा कि मुख्य परीक्षा में चयनित हुए उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण 19 फरवरी से होने की संभावना है। इसके लिए 18 जनवरी से आयोग के वेबसाइड पर ई समन पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। वहीं, असफल उम्मीदवारों के अंकपत्र अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख के 15 दिनों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे। गौरतलब है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों - प्रारंभिक(प्री), मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षण - में आयोजित करती है। इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा ( आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य अधिकारियों का चयन किया जाता है।

सिवन के बने इसरो के नए अध्यक्ष

$
0
0
k-siwan-new-isro-chief
नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) जानेमाने वैज्ञानिक सिवन के को सरकार ने आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का अध्यक्ष नियुक्त किया। उन्होंने ए एस किरण कुमार का स्थान लिया है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने अंतरिक्ष विभाग में सचिव पद और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। सिवान वर्तमान में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में निदेशक हैं। वह कुमार का स्थान लेंगे जिनकी नियुक्ति 12 जनवरी 2015 को हुई थी। सिवान के संक्षित परिचय के मुताबिक उन्होंने वर्ष 1980 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया और वर्ष 1982 में बेंगलुरू के आईआईएससी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर किया है। आईआईटी बॉम्बे से उन्होंने वर्ष 2006 में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी पूरी की। सिवान वर्ष 1982 में इसरो में आए और पीएसएलवी परियोजना पर उन्होंने काम किया। उन्होंने एंड टू ऐंड मिशन प्लानिंग, मिशन डिजाइन, मिशन इंटीग्रेशन ऐंड ऐनालिसिस में काफी योगदान दिया। वह इंडियन नेशनल ऐकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया और सिस्टम्स सोसाइटी ऑफ इंडिया में फैलो हैं। कई जर्नल में उनके पेपर प्रकाशित हुए हैं। उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। इसमें चेन्नई की सत्यभामा यूनिवर्सिटी से अप्रैल 2014 में मिला डॉक्टर ऑफ साइंस और वर्ष 1999 में मिला श्री हरी ओम आश्रम प्रेरित डॉ विक्रम साराभाई रिसर्च अवॉर्ड शामिल है।

व्यंग्य : राजनीति के ये ब्वायज क्लब ...!!

$
0
0
political-boys
कहीं जन्म - कहीं मृत्यु की तर्ज पर देश के दक्षिण में जब एक बूढ़े अभिनेता की राजनैतिक महात्वाकांक्षा हिलोरे मार रही थी, उसी दौरान देश की राजधानी के एक राजनैतिक दल में राज्यसभा की सदस्यता को लेकर महाभारत ही छिड़ा हुआ था।  विभिन्न तरह के आंदोलनों में ओजस्वी भाषण देने वाले तमाम एक्टिविस्ट राज्यसभा के लिए टिकट न मिलने से आहत थे। माननीय बनने से वंचित होने का दर्द वे ट्वीट पर ट्वीट करते हुए बयां कर रहे थे। श्रीमान को राज्यसभा में भेजा जाए, इस मांग को लेकर उनके समर्थक पहले से सक्रिय रहते हुए सड़क पर थे। जैसे ही टिकटों का पिटारा खुला मानो भुचाल आ गया। कश्मीर में लगातार हो रही जवानों की शहादत के बीच उन्होंने खुद को भी शहीद बता दिया। आंदोलनकारियों के एक खेमे से आवाज उठी... मारेंगे , लेकिन शहीद होने नहीं देंगे... दूसरे खेमे ने भावुक अपील की... शहीद तो कर दिया, लेकिन प्लीज.. अब शव के साथ छेड़छाड़ मत करना। हंगामा बेवजह भी नहीं था।  कमबख्त पार्टी हाईकमान ने उनके बदले धनकुबेरों को टिकट थमा दिया था। समाचार चैनलों पर इसी मुद्दे पर गंभीर बहस चल रही थी। विशेषज्ञ बता रहे थे कि अब तक किन - किन दलों ने धनकुबेरों को राज्यसभा में भेजा है। विषय के विशेषज्ञ अलग - अलग तरह से दलीलें पेश कर रहे थे। जिन्हें देख - सुन कर यही लग रहा था कि  किसी सदन के लिए कुछ लोगोॆं का  निर्वाचित न  हो पाना भी देश व समाज की गंभीर समस्याओं मे एक है। इस मुद्दे पर मचे महाभारत को देख कर ख्याल आया कि हाल में एक और सूबे के नवनियुक्त मंत्री भी तो मनमाफिक विभाग न मिलने से नाराज थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष के हस्तक्षेप से उन्हें उनका मनचाहा विभाग मिला तो उन्होंने पद व गोपनीयता की शपथ ली। इन मुद्दों पर सोचते हुए याद आया कि कुछ महीने पहले देश के सबसे बड़े सूबे के राजनैतिक घराने में भी तो ऐसा ही विवाद देखने को मिला था। चाचा नाराज थे क्योंकि भतीजे ने उन्हें उनका मन माफिक पीडब्लयूडी या रजिस्ट्री जैसा कोई विभाग नहीं दिया था। आखिरकार पार्टी के पितृपुरुष के दखल के बाद चाचा को मुंहमांगा विभाग मिल पाया और भतीजे ने भी सुख - चैन से राजपाट चलाना शुरू कर दिया। ऐसे दृश्य देख मन में ख्याल आया कि ये राजनैतिक दल हैं या मोहल्लों के लड़कों के स्टार ब्वायज क्लब। जहां बात - बात पर मनमुटाव और लड़ाई - झगड़े होते रहते है।  किसी का मुंह फूला है क्योंकि रसीद बुक पर उसका नाम नहीं है तो कोई इस बात पर खार खाए बैठा है कि समारोह में मुख्य अतिथि को फूलों का गुलदस्ता भेंट करने के लिए उसे क्यों नहीं बुलाया गया। वैसे इतिहास पर नजर डालें तो यह कोई नई बात नहीं है, जिस पर छाती पीटी जाए। ऐसे अनेक आंदोलन इतिहास के पन्नों में दबे पड़े हैं, जिनमें लाठी - डंडे चाहे जो खाए खाए लेकिन सदन की सदस्यता की बारी आने पर हाईकमान को फिल्म अभिनेता या अभिनेत्री ही भाते हैं। नारागजी होती है , पार्टी टूटती है फिर बनती है, लेकिन मलाई पर हक को ले विवाद चलता ही रहता है। यानी दुनिया चाहे जितनी बदल जाए , अटल सत्य है कि देश की राजनीति में स्टार ब्यावज क्लब टाइप लड़ाई - झगड़े कभी खत्म नहीं होंगे। न तो राजनीति से राग - द्वेष का सिलसिला कभी टूटेगा। राजनीति के प्रति वितृष्णा जाहिर करते हुए कोई अभिनेता कहेगा ... मैं गलत था... यह मेरा क्षेत्र नहीं है... इसमें बड़ी गंदगी है... मैं पहले जहां था, वहीं ठीक था... तभी दूसरे कोने से आवाज आएगी... जिंदगी में मुझे सब कुछ मिल चुका है... अब बस मैं देश व जनता की सेवा करना चाहता हूं...। इसके बाद अभिनेता या अभिनेत्री तो चुप हो जाएगी, लेकिन कयासबाजी का दौर शुरू हो जाएगा कि अमुक फलां पार्टी में जाएगा या अपनी खुद की पार्टी बनाएगा। कालचक्र में भी यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा।  जन्म -मृत्यु की तर्ज कहीं पुराना  राजनीति को कोसेगा लेकिन तभी राजनैतिक क्षितिज पर कोई नया नवागत सितारा इसकी ओर आकृष्ट होगा। यह जानते हुए भी जनता के बीच रहना या उनकी समस्याएं सुनने का धैर्य उनमें नहीं लेकिन भैयाजी माननीय होने को बेचैन हैं। सदन में भले ही एक दिन भी उपस्थित रहना संभव न हो , लेकिन राज्यसभा में जाने का मोह भी नहीं छूटता।   भले ही जनता की झोली हमेशा की तरह खाली रहे। मन का संताप जस का तस  कायम रहे। शायद यही भारतीय राजनीति की विशेषता है। 



liveaaryaavart dot com

तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर (पशिचम बंगाल) , मेदिनीपुर 
संपर्कः 09434453934, 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

विशेष : राहुल की बहरीन यात्रा का सन्दर्भ

$
0
0
rahul-gandhi-in-bahrin
पिछले दिनों राहुल गाँधी ने खाड़ी देश बहरीन की यात्रा की । कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान बहरीन में राहुल गांधी ने वहां एक कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए अपने देश की वर्तमान सरकार की खासी बुराई की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार गरीबी हटाने, रोजगार देने और शिक्षा-व्यवस्था में सुधार लाने के बजाय नफरत फैलाने और समाज को जातियों में बांटने का काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि मैं यहां आप लोगों को यह बताने के लिए आया हूं कि आप हमारे लिए बहुत महत्व रखते हैं, हमारे घर में बड़ा खतरा है और आप हमारे लिए समाधान का हिस्सा हो सकते हैं। 

कितना अच्छा होता अगर राहुल गांधी अपने घर की बातें दूसरे के घर में जाकर न करते। क्या बहरीन के नागरिक यहाँ आकर वोट देकर सत्ता-परिवर्तन करेंगे?कौन नहीं जानता कि बहरीन में राजशाही है,अपने देश जैसी लोकशाही नहीं। उस देश के नागरिकों के मौलिक अधिकार,अभिव्यक्ति की आज़ादी,न्यायपालिका की स्वायत्तता आदि हमारे देश जैसी लोकतांत्रिक नहीं है।ऐसे देश में जाकर फरियाद करने से क्या फायदा? कांग्रेस अध्यक्ष को अपने ही देश में अपने ही लोगों से संवाद करना चाहिए  और आत्म-निरीक्षण कर पार्टी को मजबूत करने के उपाय खोजने चाहिए।

कविवर रहीम का दोहा याद आ रहा है: "रहिमन निज मन की बिथा, मन ही राखो गोय, सुनी इठलैहैं लोग सब, बांटी न लेंहैं कोय।"यानी रहीम कहते हैं कि अपने मन के दुःख को मन के भीतर ही छिपा कर रखना चाहिए। दूसरे का दुःख सुनकर लोग इठला भले ही लें, उसे बाँट कर कम करने वाला कोई नहीं होता है। जो लोग अपने दुखों को अपने तक सीमित न रखकर दूसरों से अपनी व्यथा को साझा करते है, वे खुद ही अपना मजाक उडवाते  और हँसी का पात्र बनते हैं। अपनी हार को अपने मन में गुप्‍त रखना चाह‌िए और जीत की योजना बनाकर फ‌िर से तैयारी करनी चाह‌िए। जो लोग अपनी हार का दुख मनाने बैठ जाते हैं और दूसरों से इस को साझा करते है,वे जीवन में कभी जीत नहीं पाते हैं और दूसरों के बीच हंसी के पात्र बनते हैं।




शिबन कृष्ण रैणा
अलवर

विशेष आलेख : युवा पीढ़ी संभल करके विवेकानंद हो जाए !

$
0
0
yoth-and-vivekanand
युगपुरुष, वेदांत दर्शन के पुरोधा, मातृभूमि के उपासक, विरले कर्मयोगी, दरिद्र नारायण मानव सेवक, तूफानी हिन्दू साधु, करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत व प्रेरणापुंज स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी, 1863 को कलकत्ता आधुनिक नाम कोलकता में पिता विश्वनाथ दत्त और माता भुवनेश्वरी देवी के घर हुआ था। दरअसल यह वो समय था जब यूरोपीय देशों में भारतीयों व हिन्दू धर्म के लोगों को हीनभावना से देखा जा रहा था व समस्त समाज उस समय दिशाहीन हो चुका था। भारतीयों पर अंग्रेजीयत हावी हो रही थीं। तभी स्वामी विवेकानंद ने जन्म लेकर ना केवल हिन्दू धर्म को अपना गौरव लौटाया अपितु विश्व फलक पर भारतीय संस्कृति व सभ्यता का परचम भी लहराया। नरेंद्र से स्वामी विवेकानंद बनने का सफर उनके हृदय में उठते सृष्टि व ईश्वर को लेकर सवाल व अपार जिज्ञासाओं का ही साझा परिणाम था। 

बचपन में नरेन्द्र का हर किसी से यह सवाल पूछना - ”क्या आपने भगवान को देखा है ?” क्या आप मुझे भगवान से साक्षात्कार करवा सकते है ? लोग बालक के ऐसे सवालों को सुनकर न केवल मौन हो जाते अपितु कभी कभार जोरों से हंसने भी लगते थे। पर नरेंद्र का सवाल हंसी-बौछारों के बाद भी वहीं रहता - ”क्या आपने भगवान को देखा है ?” समय की करवट के साथ नरेन्द्र स्वामी रामकृष्ण परमहंस से जा मिले। और वहीं सवाल दोहराते है -- ”क्या आपने भगवान को देखा है ?” क्या आप मुझे भगवान के दर्शन करवा सकते है। तब उन्हें उत्तर मिलता है - हाँ ! जरुर क्यूं नहीं। रामकृष्ण परमहंस ने नरेन्द्र को मां काली के दर्शन करवाये और नरेन्द्र ने मां काली से तीन वरदान मांगे - ज्ञान, भक्ति और वैराग्य। 

यहां से ही नरेन्द्र के मन में अंकुरित होता धर्म और समाज परिवर्तन का बीज वटवृक्ष में तब्दील होने लगता है। स्वामी विवेकानंद ने देश के कोने-कोने में गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस के आशीर्वाद से धर्म, वेदांत और संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने के लिए निकल पडते है। इसी श्रृंखला में स्वामी विवेकानंद का राजस्थान भी आना होता है। यहीं खेतड़ी के महाराजा अजीत सिंह ने उन्हें ”विवेकानंद” नाम दिया और सिर पर स्वामिभान की केसरिया पगड़ी पहनाकर अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म परिषद में हिन्दू धर्म व भारतीय संस्कृति का शंखनाद करने के लिए भेंजा। स्वामी विवेकानंद को विश्व धर्म परिषद में पर्याप्त समय नही दिया गया। किसी प्रोफेसर की पहचान से अल्प समय के लिए स्वामी विवेकानंद को शून्य पर बोलने के लिए कहा गया। अपने भाषण के प्रारंभ में जब स्वामी विवेकानंद ने ”अमेरिकी भाईयों और बहनों” कहा तो सभा के लोगों के बीच करबद्ध ध्वनि से पूरा सदन गूंज उठा। उनका भाषण सुनकर विद्वान चकित हो गये। यहां तक वहां के मीडिया ने उन्हें ‘साइक्लॉनिक हिन्दू’ का नाम दिया। 

यह स्वामी जी के वाक् शैली का ही प्रभाव था जिसके कारण एक विदेशी महिला ने उनसे कहा - “मैं आपसे शादी करना चाहती हूँ।” विवेकानंद ने पूछा- “क्यों देवी ? पर मैं तो ब्रह्मचारी हूँ।” महिला ने जवाब दिया - “क्योंकि मुझे आपके जैसा ही एक पुत्र चाहिए, जो पूरी दुनिया में मेरा नाम रौशन करे और वो केवल आपसे शादी करके ही मिल सकता है मुझे।” विवेकानंद कहते हैं - “इसका और एक उपाय है” विदेशी महिला पूछती है -“क्या”? विवेकानंद ने मुस्कुराते हुए कहा -“आप मुझे ही अपना पुत्र मान लीजिये और आप मेरी माँ बन जाइए ऐसे में आपको मेरे जैसा पुत्र भी मिल जाएगा और मुझे अपना ब्रह्मचर्य भी नही तोड़ना पड़ेगा।” महिला हतप्रभ होकर विवेकानंद को ताकने लगी। जब विवेकानंद भारत लौटे तो मिट्टी में लौटने लगे। लोगों ने उन्हे देखकर मान लिया कि स्वामी जी तो पागल हो गये है। पर इसके पीछे भी महान सोच की माटी के प्रति गहरी कृतज्ञता का भाव छिपा था। 4 जुलाई, 1902 को स्वामी विवेकानंद पंचतत्व में विलीन हो गये। पर अपने पीछे वह असंख्यक युवाओं के सीने में आग जला गये जो इंकलाब एवं कर्मण्यता को निरंतर प्रोत्साहित करती रहेगी। युवाओं को गीता के श्लोक के बदले मैदान में जाकर फुटबॉल खेलने की नसीहत देने वाले स्वामी विवेकानंद सर्वकालिक प्रासंगिक रहेंगे। 

स्वामी विवेकानंद जिनके जन्मदिवस को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है और पूरे विश्व में जिन्होंने भारतीय संस्कृति, जीवन दर्शन और गौरव की दुदुंभि बजाई, सारे यूरोप इनके चरणों पर लोट-पोट गया। इन्होंने ने युवावस्था को अनुपम उपहार बताते हुए उसकी ऐसी ही सार्थकता बताई हैं। आज भारत की युवा ऊर्जा अँगड़ाई ले रही हैं और भारत विश्व में सर्वोधिक युवा जनसंख्या वाला देश माना जा रहा है। इसी युवा शक्ति में भारत की ऊर्जा अंतर्निहित है। इसीलिए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने इंडिया 2020 नाम अपनी कृति मेँ भारत के एक महान राष्ट्र बनने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रेखांकित की है। पर महत्व इस बात का है कि कोई भी राष्ट्र अपनी युवा पूंजी का भविष्य के लिए निवेश किस रुप में करता है। हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व देश के युवा बेरोजगारों की भीड़ को एक बोझ मानकर उसे भारत की कमजोरी के रुप में निरूपित करता हैं या उसे एक कुशल मानव संसाधन के रुप में विकसित करके एक स्वाभिमानी, सुखी, समृद्धि और सशक्त राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनाता हैं। यह हमारे राजनीतिक नेतृत्व की राष्ट्रीय व सामाजिक सरोकारों की समझ पर निर्भर करता है। साथ ही, युवा पीढ़ी अपनी ऊर्जा के सपनों को किस तरह सकारात्मक रुप में ढालती है, यह भी बेहद महत्वपूर्ण है। 

हाथ में मोबाइल और कंधे पर लैपटॉप लटकाए तेजी से अपने गंतव्य की और बढते नौजवान आज मानो आधुनिक युग के प्रतीक बन गए है, लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि आधुनिकता का अर्थ कपड़ों, खानपान, उपयोग किए जा रहे उपकरणों, जीवनशैली में आए बदलाव और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने भर से नहीं हैं, बल्कि आधुनिकता तो वैचारिक अधिष्ठान पर खड़ा एक बिम्ब है जो जीवन को निरन्तर गति, विस्तार व ऊर्जा प्रदान करता हैं न कि उसे जड़ बनाकर सीमित दायरे मेें कैद करता है। जीवन का अर्थ केवल खाओ, पीओ, मौज करो के दर्शन तक सीमित नहीं है। मनुष्य जीवन ईश्वर की एक अनुपम भेंट हैं। उसमें भी युवावस्था जीवन का स्वर्णिम अवसर उसे सब प्रकार से योग्य, सक्षम, गुणवान व सेवाव्रती बनाकर न केवल अपने वैयक्तिक उत्कर्ष में लगाना, बल्कि जिस परिवार, समाज व देश के लिए समर्पित व संकल्पबद्ध होकर जीवन जीना। 

हमें इस युवा शक्ति की सकारात्मक ऊर्जा का संतुलित उपयोग करना होगा। कहते है कि युवा वायु के समान होता है। जब वायु पुरवाई के रूप में धीरे-धीेरे चलती है तो सबको अच्छी लगती है। सबको बर्बाद कर देने वाली आंधी किसी को अच्छी नहीं लगती है। हमें इस पुरवाई का उपयोग विज्ञान, तकनीक, शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में करना होगा। यदि हम इस युवा शक्ति का सकारात्मक उपयोग करेंगे तो विश्वगुरु ही नहीं अपितु विश्व का निर्माण करने वाले विश्वकर्मा के रूप में भी जाने जाएंगे। किसी शायर ने कहा है कि युवाओं के कधों पर, युग की कहानी चलती है। इतिहास उधर मुड़ जाता है, जिस ओर ये जवानी चलती है। हमें इन भावों को साकार करते हुए अंधेरे को कोसने की बजाय "अप्प दीपो भव:"की अवधारणा के आधार पर दीपक जला देने की परंपरा का शुभारंभ करना होगा।

अंततः यह ध्यान रखने योग्य है कि युवावस्था एक चुनौती हैं। वह महासागर की उताल तरंगों को फांदकर अपने उदात्त लक्ष्य का वरण कर सकती है, तो नकारात्मक ऊर्जा से संचालित व दिशाहीन होने पर अधःपतन को भी प्राप्त हो सकती है। उसमें ऊर्जा का अनंत स्त्रोत है, इसलिए उसका संयमन व उचित दिशा में संस्कार युक्त प्रवाह बहुत आवश्यक हैं। चलते-चलते, युवा कवियित्री कविता तिवारी की युवा को आह्वान करती पंक्तियां -       
  
कथानक व्याकरण समझे, तो सुरभित छंद हो जाए।
हमारे देश में फिर से सुखद मकरंद हो जाए।।
मेरे ईश्वर मेरे दाता ये कविता मांगती तुझसे।
युवा पीढ़ी संभल करके विवेकानंद हो जाए।।




liveaaryaavart dot com

देवेंद्रराज सुथार
जालोर, राजस्थान।
मोबाइल - 810717719
(लेखक जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में अध्ययनरत है और साथ में स्वतंत्र पत्रकारिता करते है।)

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जनवरी

$
0
0
भारत की सांस्कृतिक एकता को समृद्व बनाने का श्रेय आदि गुरू शंकराचार्य को -मुख्यमंत्री श्री चैहान
  • विदिशा में एकात्म यात्रा के दौरान जनसंवाद

vidisha news
देश में एक नहीं अनेक मत मतान्तर दिखाई देते है। ऐसे समय में आदि गुरू शंकराचार्य द्वारा बताए गए अद्वैतवाद दर्शन में विश्व की समस्याओं का समाधन निहित हैै। इस आश्य के विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज विदिशा में नगर में आयोजित जनसंवाद यात्रा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विश्व में आंतकवाद जैसी प्रवृतियों को समाप्त करने और सभी मत मतान्तरों को समाप्त कर शांति स्थापित करने की दिशा में शंकराचार्य का एकात्म दर्शन सही दिशा दे सकता है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कि शंकराचार्य ने सभी सदियों को समाप्त करने का कार्य किया तथा समाज सुधार के लिए दो हजार वर्ष पूर्व जो कार्य किये वे अकल्पनीय है। उन्होंने पूर्व-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण को जोड़ने का जो कार्य किया, वह अद्वितीय है। आज भी बद्रीनाथ मंदिर में दक्षिण भारत के नम्बूदिरी ब्राहम्ण पूजा करते है, यह देश कोे एक करने के लिए शंकराचार्य द्वारा देश की संस्कृति को जोड़ने का अभूतपूर्व प्रयास है। उन्होंने देश को ‘‘जियो और जीने दो’’ का दर्शन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ के माध्यम से सारी दुनिया को एक ही परिवार मानना, सभी प्राणियों को एक समान दर्जा देना शंकराचार्य की विशेषता थी। उन्होंने विश्व के कल्याण का आव्हान किया और कहा कि सभी मैं एक ही चेतना है। छोटे-बडे़ के बीच कोई भेद नहीं है। शंकराचार्य के प्रयासों से भारतीय संस्कृति आज भी अक्षुण्ण है। हमें इस संस्कृति का संवर्धन कर उसकी रक्षा करनी चाहिएं मुख्यमंत्री ने कहा कि शंकराचार्य भगवान शंकर के अवतार थे। मात्र 32 वर्ष की आयु में संसार का त्याग करने वाले शंकराचार्य आज भी हमारे प्रेरणा स्त्रोत है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे सभी त्यौहार समाज के सभी वर्गो के साथ मनाकर एकात्म यात्रा के मूल स्वरूप को सार्थक करेंगे तथा जीव, जगत और जगदीश मूलभूत एकात्म भाव को आत्मसात कर स्वंय को और समाज को उन्नत करने का कार्य करेंगे। एकात्मवाद अपने आचरण में उतारें-सरसंघ संचालक श्री मोहन भागवत ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देश के सभी पंथ-संप्रदाय एकता और भाईचारे का संदेश देते है। केवल प्रवचन सुनने से काम नही होता है। असली चीज है कि हम प्रवचनों के माध्यम से दी गई सीख को अपने आचरण में उतारे। आज की दुनिया में यह आवश्यक है। हमें ऊंच-नीच से परे रहकर समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम करें। सभी के सुख-दुख में सहभागी बनें। ऐसा करने से ही शंकराचार्य के वेदांत दर्शन को हम आत्मसात कर सकते है। अद्वैत वेदांत की भावना को हम सब मिलकर आगे बढ़ाएं। अद्वैत वेदांत ही सम्पूर्ण विश्व को मैत्री का संदेश देता है। इस अवसर पर स्वामी अखिलेश्वरानंद ने कहा कि यात्रा के दौरान सामाजिक समरसता का जो स्वरूप देखने को मिला वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य द्वारा देश को एक रखने के लिए आध्यात्मिक प्रयास किए। नर्मदा यात्रा का स्मरण करते हुए स्वामी अखिलेश्वरानंद ने प्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा के प्रवाह को अविरल रखने के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि नदियों को ‘‘सदा नीरा’’ रखने के लिए समुचित प्रयास जरूरी है। इसके पूर्व सरसंघ चालक श्री मोहन भागवत, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान, उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा तथा साधुसंतो ने प्रतीक स्वरूप लाई गई शंकराचार्य की चरण पादुका को आदरांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में विदिशा जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायतों तथा विदिशा नगरपालिका के सभी वार्डो से एकात्म यात्रा के लिए धातु एकत्र कर जन संवाद कार्यक्रम स्थल पर लाए गए कलशों का पूजन किया गया। इस अवसर पर धु्रवा बैंड द्वारा संस्कृत भाषा में अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां दी। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम मंे विधायक द्वय श्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री वीर सिंह पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, एकात्म यात्रा के जिला समन्वयक श्री श्यामसुन्दर शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा यात्रा में शामिल हुए सहभागी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

सामूहिक सूर्य नमस्कार आज

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ‘‘युवा उत्सव’’ के अवसर पर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ विदिशा में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का आयोजन 12 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्रागंण में प्रातः नौ बजे से आयोजित किया गया है। जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं योग प्राणायाम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा होंगे। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी एवं विधायक कल्याण सिंह ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन होंगे। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः नौ बजे छात्रो का एकत्रीकरण तथा उदघोषक द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण इसके पश्चात् राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम्, सामूहिक गान, मुख्यमंत्री जी के संदेश का प्रसारण, तदोपरांत सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम प्रातः 9.45 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर सामूहिक सूर्य नमस्कार में सहभागिता निभाएं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि इसी प्रकार के आयोजन विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर एक साथ आयोजित किए गए है।

विदिशा की जनता मुख्यमंत्री के छल को भुलेगी नहींः  भार्गव

vidisha news
विदिषाः ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी गुलाबगंज द्वारा चलाये जा रहें कार्यक्रम मेरा बूथ मेरा गौरव वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता आज ग्राम तुमैना, लखंगार, माला, हिनोतिया और मंुगवारा पहुॅचे जहाॅ प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई। इस दौरान ग्राम तुमैना, लखंगार, माला में ज्ञात हुआ कि पिछले 1-2 वर्षो में गांव की बिजली सप्लाई बंद ग्रामीण अंधेरे में अपना जीवन जीने को मजबूर हैं। ग्राम तुमैना ग्रामीणों संबोधित करते हुये शषांक भार्गव ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने बडे ही आषा और विष्वास के साथ पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री को वोट दिये थे इसके बाद हुये उपचुनाव में भाजपा की सरकार बन चूकि थी और उपचुनावों मंे प्रचार के पूर्व मुख्यमंत्री जी के द्वारा ग्रामों का दौरा कर विदिषा विधानसभा की तकदीर और तस्वीर बदलने की बात की थी, लेकिन आज जब हम इन ग्रामीण क्षेत्रों में पहुॅचते है। तो पता चलता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पेयजल और षिक्षा की कोई भी बुनियादी सुविधाएं मौजूद नहीं है। म.प्र. सरकार को 4 साल पूरे हो चूॅके है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में विकास शून्य है। विदिषा विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने साथ हुये इस छल को नहीं भूलेगी। मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वादाखिलाफी को जनता आने वाले चुनाव में सूत सहित लौटायेगी। कार्यक्रम के दौरान पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष किषनसिंह दांगी, अजय कटारे, विजयकांत रैकवार, अनुज लोधी, दीवान किरार, धन्नालाल कुषवाह, रामभरोसे लोधी, अमित ठाकुर, राजकुमार डिडोत, सोनू राजपूत, नरेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र दांगी, नूर भाई, निषीकांत बारले, रूपेष षिलावट, संतोष गुर्जर, चंद्रपाल रघुवंषी, रिंकू महाराज, शैलेन्द्र दांगी, राम दांगी, सचिन तिवारी, विकास ठाकुर, शंकरसिंह राजपूत, शेरसिंह दांगी, पहलवानसिंह दांगी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जनवरी

$
0
0
जीवन में तीन सूत्रों को अपनावे वह है धैर्य, अपने आप पर नियंत्रण एवं आत्म विष्वास का होना -- विधायक शांतिलाल बिलवाल
  • उत्कृष्ठ विद्यालय मे विधायक ने किया स्नेह  सम्मेलन का शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ । वार्षिकोत्सव छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओ ं को निखारने का मंच होता है ।इसके माध्यम से सभी मित्रों एवं सहपाठियो ं को छात्रों की विभिन्न विधाओं से रूबरू होने तथा अनुकरण करने की प्रेरणा प्राप्त होती है । छात्र-छात्राओं का मुख्य लक्ष्य ही अपने अध्ययन के प्रति पूरी संवेदनाओं के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिये जुट जाना होता है।उत्कृष्ठ स्कूल मे यथा नाम तथा गुण - गत वर्ष के परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ठ रहे है यह सब छात्रों की मेहनत एवं गुरूओं के मार्गदर्शन का ही परिणाम है । प्रदेश की शिवराजसिंह की सरकार ने छात्र-छात्राओ ं के लिये  विभिन्न योजनाओ ं के माध्यम से शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के लिये सराहनीय कदम उठाया है । बच्चों के लिये मध्यान्ह भोजन, सायकिल वितरण योजना, गणवेशों का प्रदाय, शिष्यवृति आदि सुविधायें देने के साथ ही कक्षा 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने पर लेपटाॅप प्रदाय एवं महाविद्यालय में जाने पर स्मार्ट फोन देने के साथ ही उच्च अध्ययन के लिये  आर्थिक सहायता भी हमारी सरकार दे रही है । इसका पूरा लाभ उठाना चाहिये ।स्कूलोंके उन्नयन के साथ ही वहां विभिन्न सुविधायें यथा बाउंडरीवाल अतिरिक्त कक्ष आदि संसाधनों के लिये भी प्रदेश सरकार पर्याप्त धनराशि का आबंटन करता है । छात्र-छात्राओं को जीवन मे आगे बढने के लिये अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा इस लक्ष्य प्राप्त करने के लिये अपनी पढाई पर पूरा ध्यान देना होगा । जो लक्ष्य को तय करके काम करते है वे ही जीवन मे आगे बढते है ।स्वामी विवेकानंद ने भी कहा था कि युवाओं को लक्ष्य मे आने वाली कठिनाईयों से नही डरते हुए सतत आगे बढने पर ही लक्ष्य हांसील होता है  ।युवा का उल्टा वायु होता है  और युवाओं को वायु के वेग की तरह आगे बढते रहना है। युवा ही इतिहास को बदल सकते है, श्री राम, कृष्ण, चन्द्रशेखर आजाद, विवेकानंद, भगतसिंह आदि सभी युवा ही थे जिन्होने युग कोबदला है  । हमारा देश विश्वगुरू बनने की ओर कदम बढा चुका है।हम सभी भाग्यशाली है  कि इस भारत की पावन धरा पर हमने जन्म लिया है । इसलिये जरूरी है है कि जीवन में लक्ष्य एवं दिशा बना कर आगे की ओर बढे। जीवन में तीन सूत्रों को अपनावे वह है धैर्य, अपने आप पर नियंत्रण एवं आत्म विश्वास का होना  इससे  शत प्रतिशत सफलता मिलती ही है । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान का संदेश खुब पढे खुब बढे को अंगीकार किया जावे ।उक्त उदबोधन विधायक शांतिलाल बिलवाल ने गुरूवार को स्थानीय शासकीय उत्कृष्ठ उ.मा.विद्यालय के स्नेह सम्मेलन के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओ ं एव ंविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहीं । स्थानीय उत्कृष्ठ उमा विद्यालय के स्नेह सम्मेलन का मां सरस्वती की प्रजितमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ विधायक शांतिलाल बिलवाल ने शुभारंभ किया इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शैलेष दुबे, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, ठा महेन्द्रसिंह के अलावा प्राचार्य श्रीमती आयशा कुर्रेशी, छात्रसंघ के अध्यक्ष एवं सचिव, पीएस ठाकुर, श्रीमती अमीनाखान, सुूशील जायसवाल, सीमा चैहान, राजा ठाकुर आदि  उपस्थित थे । स्नेह  सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने भी अपने सरगर्भित उदबोधन में स्नेह  सम्मेलनको छात्र जीवन मे आत्मसात करने का आव्हान किया उन्होने कहा कि जीवन लमे कभी भी अंहकार नही आना चाहिये । मैं की बजाय हम के साथ काम किये जावे । श्री भावसार ने मोदीजी के डिजीटल इण्डिया के बारे में भी विस्तार से बताया ।उन्होने विश्व मे सर्वाधिक युवाओं वाला देश भारत को बताते हुए नारी शक्ति के महत्व को भी प्रतिपादित किया । इस अवसर पर शैलेष दुबे ने भी अपने उदबोधन में कक्षा 9 वी सं 12 तक के चार वर्षो में कठोर परिश्रम करके इस प्रतिस्पर्धा के युग मे आगे बढने का आव्हान किया ।उन्होने  अपने  जीवन के लिये लक्ष्य बना कर पढाई करके आगे बढने के लिये  मेहनत करने का आव्हान किया । कार्यक्रम में श्रीमती आयशा कुर्रेशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये । शाला का प्रतिवेदन श्रीमती अमीना खान ने प्रस्तुत किया । इस अवसर पर छात्र परिशद को विधायक श्री बिलवाल ने सामूहिक शपथ दिलवाई । विधायक बिलवाल ने स्कूल में प्रदर्शनी का फीता काट कर उदघोटन किया । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सीमा चैहान एवं सुशील जायसवाल ने किया ।आभार प्रदर्शन पीएस राठौर ने माना ।

विधायक एवं कलेक्टर ने कौषल संवर्धन एवं कौषल्या योजना में सिलाई मषीन आप्रेटर प्रषिक्षण का किया शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ । स्थानीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में  मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौषल्या योजना के अन्तर्गसिलाई मशीन आपरेटर के अल्पावधि प्रशिक्षण सत्र का क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना द्वारा भगवान विश्वकर्मा एवं माता सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर विधायक एवं कलेक्टर द्वारा आईटीआय  में सिलाई सत्र मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को स्वरोजरोग के माध्यम से अपने परिवार का आर्थिक ग्राफ बढाने के साथ ही प्रशिक्षण के बाद अन्य महिलाओं को भी सिलाई विधा मे पारंगत करने के लिये सेवाओं का उपयोग करने का आव्हान किया । प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ के अवसर पर बाल कल्याण समिति के बबलू सकलेचा, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र कुमार सोनी, प्राचार्य श्रीमती सावित्री भिडे एवं प्रशिक्षण अधीक्षक सुरेन्द्रसंिह बारिया के अलावा आईटीआई का पूरा स्टाफ उपस्थित था । कलेक्टर श्री सक्सेना ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं के स्पेसमेट कराने के निर्देश प्राचार्य को दिये तथा भविष्य मे समुह के माध्यम से इन प्रशिक्षित महिलाओं से स्कूल यूनिफार्म आदि कार्यो मे भी इनकी सेवाये लिये जाने के बारे में कहा ।

जादू नही विज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को विधायक ने किया पुरस्कृत

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ विकास खण्ड की तलावली हाईस्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जादू नही विज्ञान है- काम्पीटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने शासकीय हाईस्कूल तलावली मे आयोजित कार्यक्रम में  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी मनीषा मखोडिया एवं मानिया मेडा को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनकी प्रतिभा की प्रसंशा की । इस अवसर पर तलावली स्कूल के प्राचार्य जितेन्द्र सोलंकी के अलावा स्कूल परिवार के सदस्यगण, मंडल कल्याणपुरा के भाजपा अध्यक्ष भूरू चैहान उपस्थित थे ।

पितृ पुरूष चाणक्य युग निर्माता एवं संकल्प शक्ति के भंडारण थे -ः महेष शर्मा
  • सर्व ब्राहा्रण समाज ने चाणक्य स्मृति दिवस पर किया व्याख्यान माला का आयोजन

jhabua news
झाबुआ। आचार्य चाणक्य युग निर्माता थे, अद्भुगत संकल्प शक्ति एवं पुरूषार्थ के बल पर चाणक्य मोर्य साम्राज्य के निर्माता बने। चंद्रगुप्त की प्रतिभा का परिमार्जन कर उन्होंने एक नए सुषासन की आधार षिला रखी। राजनीति, धर्म, परिवार और समाज की दृष्टि से इनका ग्रंथ शास्त्र पूरे विष्व में अद्वितीय है और चाणकय नीति हर युग में प्रासंगिक है। उक्त विचार सर्व ब्राहा्राण समाज द्वारा स्थानीय ैलेस गार्डन में बुधवार रात्रि को आयोजित चाणक्य स्मृति दिवस पर आयोजित व्याख्यान माला के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता षिवगंगा ्रप्रमुख महेषजी शर्मा ने व्यक्त किए। श्री शर्मा ने आगे चाणक्य के गुणो ंका बखान करते हुए कहा कि जिनके चरित्र में निर्भयता होती है, वह समृद्ध एवं शक्तिषाली होती है तथा अन्याय के खिलाफ हमेषा अपने स्वर मुखर करता है। उन्होंने आगे बताया कि चाणक्य ने कहा था कि अन्याय स्वयं झुक सकता है, किन्तु हम अन्याय के आगे नहीं झुक सकते है तथा हमेषा सत्य और न्याय की ही जीत होती है।

शत्रु का शत्रु मित्र होता है
वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि चाणक्य और चंदग्रुप्त का समय एक ही है एवं अंग्रेजी गणना में ईसा 25 वर्ष पूर्व मोर्य साम्राज्य का चंद्रगुप्त का समय चाणक्य का समय बताया गया है। चाणक्यजी में एक विषेषता थी कि वह किसी पर विष्वास नहीं करते थे। वहदृढ़ इच्छा शक्ति वाले व्यक्ति थे तथा जिन बात को ठान लेते थे, उसे पूरा करके छोड़ देते थे। चाणक्यजी ने बताया कि शत्रु का शत्रु मित्र होता है। उनके अनुसार राजनीति में वहीं सफल होता है, जो साम-दाम-दंड और भंेद के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता है। उन्होंने सुंदर कविता के माध्यम से उपस्थित माहौल को रोमांचित कर दिया।

आचार्य के सूत्र आज भी प्रासंगिक
वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. गीता दुबे ने अपने संबोधन में चाणक्यजी की विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि चाणक्यजी ने संगठित ब्राह्राण समाज की अवधारणा को प्रस्तुत किया है और आज के संदर्भ में जो संगठित होता है, वहीं शक्तिशाली होता है। उन्होंने बताया कि आचार्य चाणक्य की सूत्रों के माध्यम से लिखी गई कई बाते आज भी प्रासंगिक है। उन्होने संदेष दिया है कि प्रजा की रक्षा करने एवं प्रजा को सुखी करने के लिए स्वयं उनके बीच में रहकर कार्य करना पड़ता है। आज के मनुष्य को भी उनके सिद्धांतों को व्यवहार में लाना होगा। चाणक्य की नीति आज पूरे विष्व में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

चाणक्य
वरिष्ठ अभिभाषक विरेन्द्र मोदी ने कहा कि वर्तमान समय में चाणक्य आचरण को देखकर सिंकदर जैसा महान व्यक्ति भी घुटने टेकने पर मजबूर हो गया था। उनकी कार्यशैली ऐसी थी कि कोई भी विद्वान एवं शक्तिषाली भी उनके सामने टिक नहीं पाता था। उनकी निर्भयता ही उनका मुख्य चारित्रिक गुण था तथा वे हमेषा प्रजा तथा राज्य की रक्षा के लिए कार्य करते थे तथा उनके पास निजी कुछ भी नही था। श्री मोदी ने इस दौरान अपनी चित-परिचित शैली में -तैरते हवाअेों में संवार ही संवार ही ..... देखिए देष का क्या हुआ है हाल’ कविता प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शरत शास्त्री ने बताया कि चाणक्य एक ऐसे राजनीतिक थे, जिसमें एक ओर मगध देष के नंद राजाओं द्वारा शासित राज्य सत्ताओं का विनाष कर मोर्य सामा्राज्य की स्थापना की तो दूसरी ओर कोटिल्य शास्त्र. जैन अभूूतपर्वू ग्रंथ की रचना कर संस्कृत साहित्य में अपना नाम और काम अमर कर दिया।

कूटनीति की होती है विषेष चर्चाएं
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ. केके त्रिवेदी ने कहा कि चाणक्य ब्राह्राण ही नहीं अपितु पूरे विष्व के आदर्ष पुरूष है। आज समस्त विष्व में उनकी कूटनीति की विषेष रूप से चर्चाएं की जाती है। कर्यक्रम की अध्यक्षता सर्व ब्राहा्रण समाज के जिलाध्यक्ष राकेष त्रिवेदी ने करते हुए बताया कि मप्र सर्व बहा्राण समाज के निर्देष पर इस व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। इस व्याख्यान माला के माध्यम से सकल हिन्दू समाज को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरक्षण नीति में अब समय की मांग है कि इसमें आमूलचूल परिवर्तन हो तथा देष के सभी समाज एवं स्रपंदायों के बीच ऐसा वातावरण बने, जो एकजुट होकर राष्ट्र को ओर अधिक शक्तिषाली बनाने में मद्द करे तथा भारत की जो प्रतिभा है, उन्हें भी उचित सम्मान मिले।

वंदे मातरमृ के साथ हुई कार्यक्रम की शुरूआत
सर्वप्रथम राष्ट्र गीत वंदे मातरम् गान की प्रस्तुति संकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती सोनी, विपुल सारोलकर, भाग्य त्रिपाठी, किर्ती देवल ने दी। पश्चात् अतिथियो द्वारा आचार्य चाणक्यजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। स्वागत भाषण सर्व ब्राहा्रण समाज के नगर अध्यक्ष हर्ष भट्ट ने दिया एवं कहा कि विगत 3 वर्षों से चाणक्य जयंती मनाई जा रहीं है। इस वर्ष भी यह चाणक्य जयंती सर्व समाज के सहयोग से व्याख्यान माला का अभिनव आयोजन किया गया है। इस व्यख्यान माला के जरिए चाणक्य के बताए गए उद्देष्यों को हम आत्मसात करे और राष्ट्र निर्माण में आचार्य चाणक्य के बताए गए रास्तों पर चलकर सहयोगी बने। अतिथियों का स्वागत समाज के अजय रामावत, पपीष पानेरी, राजेन्द्र जोषी, ओमप्रकाष शर्मा, अमित शर्मा, जयंती बैरागी, प. राजकुमार देवल, रविराजसिंह राठौर, सुनील शर्मा आदि द्वारा किया गया।

श्रीमती देवयानी नायक का किया गया सम्मान
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती देवयानी नायक का विषेष सम्मान अभिनंदन पत्र देकर एवं शाल तथा पुष्प गुच्छ भेंटकर श्रीमती रेखा अष्विन शर्मा, मधु शर्मा, उमा त्रिवेदी आदि द्वारा किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन समाज की महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती सुषीला भट्ट ने किया। अपने सम्मान के प्रति उत्तर में उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में आभार युवा इकाई अध्यक्ष अष्विन शर्मा ने माना। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में जितेन्द्र शाह, विनोदकुमार जायसवाल, ललित त्रिवेदी, जयंतीलाल राठौर, नवीन पाठक, शंभुसिंह पुरोहित, महेष बैरागी, प्रदीप पंड्या, रूपक त्रिवेदी, दौलत गोलानी, अखिल त्रिवेदी, विलास सारोलकर, श्रीमती संगीता त्रिवेदी, किर्ती देवल, प्रीती गौड़ सहित बड़ी संख्या मंे समाज के महिला-पुरूष एवं युवाजन उपस्थित थे।

परिवहन विभाग की बडी कार्यवाही, 2 लाख से अधिक राजस्व वसूला गया
  • नियम विरूद्ध चलने वाले वाहन किये जप्त

jhabua news
झाबुआ । विगत दो दिवस में परिवहन विभाग द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए लगभग 15 स्कूली वाहनो की जाॅच की गई तथा 01 वाहन का फिटनेस निरस्त किया गया। जैन पब्लिक स्कूल में तीन वाहनो से बिना परमिट चलने पर चार गुना टैक्स की शास्ती लगाकर वसूल की गई तथा केशव इन्टर नेशनल स्कूल के दो वाहनो से 6600 रूपये वसूल किये गये। स्कूल वाहनो से कुल 19000 टेैक्स तथा शुल्क वसूल किया गया। इसके अलावा लगभग 50 वाहनों की जाॅच की गई जिससे एक लाख रूपये टैक्स तथा पैनल्टी वसूल की गई। साथ ही दो जेसीबी, एक बस थाना झाबुआ में जप्त कर रखी गई। थांदला में एक मैजिक वाहन जिस पर लगभग 70 हजार टैक्स बकाया था जप्त की गई। इस प्रकार विगत दो दिन में 2 लाख से अधिक शास्ती शुल्क तथा टैक्स परिवहन विभाग द्वारा वसूला गया। पारा चैकी में 3 ओवर लोड वाहन को जप्त कर रखा गया। इनसें शासन को लगभग 5.5 लाख रूपये राजस्व की प्राप्ती होगी अतः कुल राजस्व 7.5 लाख रूपये वसूल होने है। यह परिवहन विभाग की अब तक की सबसे बडी कार्यवाही है अभियान में जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता के साथ श्री महेन्द्र कुमार पारगी, मनीष जैन प्रा. आरक्षक सौरभ आदि उपस्थित थे।

फलिया नू जात्रा में घर-घर पहुॅचकर हिंतग्राही से की जा रही चर्चा
  • ग्राम बोडायता में पहुॅचे जिला अधिकारी

jhabua news
झाबुआ । जिले में हर व्यक्ति तक पहुंचने एवं उसे पात्रतानुसार शासन की योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से सुशासन पखवाडे के अंतर्गत नागरिकों एवं क्षेत्रीय शिकायतो/समस्याओं के निराकरण के संबंध में ‘‘फलिंया-नू-जात्रा‘ का आयोजन किया जा रहा है। हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये संपूर्ण जिले में जात्राएॅ आयोजित कर शासकीय सेवक फलिये फलिये एवं घर-घर जाकर ग्रामीणो की समस्याएॅ जान रहे है। आज 11 जनवरी 2018 को जात्रा को सफल बनाने के लिए एसडीएम पेटलावद सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवको ने ग्राम बोडायता में आयोजित फलिया नू जात्रा में सहभागिता कर ग्रामीणो की समस्याए जानी।

14 विभागो की योजनाओं के बारे की जा रही चर्चा
जात्रा के दौरान शासकीय सेवक घर-घर पहुॅचकर 14 विभागो की प्राथमिकता वाली हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में लोगो से बात करके एवं पात्रतानुसार छूटे हुए लोगो को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। जिसमें म.प्र. राज्य पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण की  सौभाग्य योजना, मुख्यमंत्री स्थायी पंप कनेक्शन योजना, पोस्ट आॅफिस की सुकन्या सौभाग्य योजना, बचत खाता खुलवाना, सी.एफएल.वित्त/विक्रय रू. 70 रूपये, कृषि विभाग  में साईल हैल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा-15 जनवरी तक, शत-प्रतिशत पंजीयन करना, भावांतर योजना। खाद्य विभाग में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पात्रता पर्ची सूची प्राप्त करना,  पशु चिकित्सा/डेयरी आचार्य विद्या सागर में पशुपालन के प्रकरण तैयार करना, स्वयं सहायता समूह के प्रकरण तैयार करना, कुक्कुट पालन के प्रकरण तैयार करना, उद्योग विभाग में स्वरोजगार योजनाओं का पंजीयन, उद्यानिकी विभाग प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सब्जी विस्तार योजना, महिला बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता की नियमित उपस्थिति, संाझा चूल्हा , स्वास्थ्य विभाग में मैदानी चिकित्सा कर्मियों का मुख्यालय पर निवास, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मिशन इन्द्रधनुष, पल्स पोलियों 0-05 वर्ष, यूडीआईडी निःशक्तजन कार्ड वितरण, लोक स्वास्थ्य यांत्रीकी विभाग की, नल-जल योजना का सत्यापन, घर-घर पानी हो, गा्रमीण विकास विभाग में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत माॅर्निग फाॅलोअप, मनरेगा योजना में सभी जरूरतमदों को रोजगार उपलब्ध कराना,संभावित पेंशनरों का चिन्हांकन करना, प्रत्येक पंचायत में दिये टेंकर का उपयोग निर्धारित किराये पर देना। प्रत्येक फलिया में तालाब हेतु जगह का चयन, भवन संनिर्माण एवं कर्मकार मंडल की योजना के प्रकरण, आनंदम साथीदार भवन की स्थापना, ग्राम पंचायत एवं कोटवार की शिकायत की पंजी संधारित करना, राजस्व विभाग के नामांतरण बंटवारा, खसरे बी-1/अतिक्रमण/ वसूली का मौके पर समझौता व निराकरण करना, जनजातीय कार्य विभाग प्रत्येक स्कूल में विद्युतीकरण, प्रत्येक स्कूल में पेयजल की व्यवस्था, वन विभाग में वनाधिकर पट्टो का निराकरण, सभी डिप्टी रेजर्स एवं फारेस्ट गार्ड की उपस्थिति । सभी विभाग प्रमुख संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रतिदिन गुगलशीट में इन्ट्री करायेगे तथा जानकारी का संकलन जिला स्तर पर किया जावेगा। इस संबंध में जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका नं. 07392-244201 रहेगा। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी श्री सुधीर सिंह कुशवाह अन्वेषक जिला पंचायत समस्त जानकारी का संकलन करेगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री सक्सेना ने सभी शासकीय सेवको को उक्त योजनाओं के बारे में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कहा। प्रातः 10 बजे जात्रा पहुंचती है फलिये में जात्रा प्रतिदन निर्धारित दिवस को निर्धारित ग्राम में प्रातः 10.00 बजे ग्राम में पहुॅचकर एक प्रमुख स्थान पर समस्त ग्रामवासियो को एकत्रित कर प्रातः 10.00 से 12 बजे तक ग्राम में चैपाल का आयोजन किया जाता है। दोपहर 12.00 बजे के पश्चात गाॅव के विभिन्न फलियों में घर-घर जाकर तथा प्रत्येक फलिये में कम से कम 1 घण्टा भ्रमण एवं संपर्क कर ग्रामीणो से योजनाओं के लाभ के बारे में चर्चा की जाती है। रात्रि में पुनः ग्राम चैपाल सायं 6.00 बजे से 8.00 बजे तक आयोजित की जाती है, तथा ग्रामीणो से संवाद किया जाता है। अगले दिवस प्रातः 5.00 बजे से माॅर्निग फालोअप एवं समग्र स्वच्छता अभियान की वास्तविक स्थिति का सर्वेक्षण करने के बाद जात्रा अगले ग्राम हेतु प्रस्थान करती है। जात्रा में प्रत्येक विकासखण्ड/तहसील स्तर पर 4 जात्राएॅ साथ-साथ चलती है। जो कि प्रत्येक राजस्व निरीक्षक वृत्त में 2 जात्राएॅ है। प्रत्येक जात्रा में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के कम से कम 8 छात्र सम्मिलित होकर प्रत्येक ग्रामीण से संपर्क कर रहे है एवं संबंधित विभाग के ग्राम स्तरीय शासकीय सेवक ग्रामीणो को चिन्हित कर रहे है।

झाबुआ शहर को नम्बर वन बनाने के लिए 1969 पर काॅल करे

झाबुआ । सी.एम.ओ नगरपालिका झाबुआ श्री निगवाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में शहर झाबुआ को नम्बर-वन बनाने के लिए फीडबैंक देने के लिए शासन द्वारा 1969 सेवा शुरू की गई है। अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों के मोबाईल से 1969 पर काॅल करे और मिस काॅल के विकल्प को चुने। भारत सरकार के स्वच्छ भारत काॅल सेंटर से आपको ूपी किया जाएगा। जिसमें अपनी भाषा का चयन करने के बाद अपने शहर झाबुआ एवं शौचालयो की सफाई से संबंधित प्रश्नों के जवाब में ’1नम्बर का बटन दबाकर सभी प्रश्नों के सकारात्मक जवाब देकर अपने शहर को नम्बर वन बनाने में सहयोग प्रदान करे शहरवासियों के सहयोग से ही झाबुआ बनेगा वन।

मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत किया जा रहा टीकाकरण

jhabua news
झाबुआ । सघन मिशन इंन्द्रधनुष अभियान अंतर्गत बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है आज शहरी क्षेत्र झाबुआ के किशन पुरी आउटरीच सत्र स्थल पर सिविल सर्जन डाॅ. आर एस प्रभाकर, रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री उमंग सक्सेना व श्री ईन्दरसिंह तोमर कृषि वैज्ञानिक द्वारा अभियान का उद्घाटन, समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद जुवानसिंह गुण्डिया व जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा, श्री याशवंत भंडारी, शैलेन्द्र चोरे, श्री आर आर खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक व सत्यनारायण सोनी तथा महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के लोक सेवक इत्यादि उपस्थित थे।

पीठासीन अधिकारियो का प्रशिक्षण 12 जनवरी को
झाबुआ । त्रि स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे से शासकीय पोलीटेकनिक काॅलेज झाबुआ में आयोजित किया जायेगा।

सफलता की कहानी : सौभाग्य योजना से रोशन हुआ उमरी गाॅव

jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना के अंतर्गत घरो में निःशुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान करने का काम तीव्र गति से चल रहा है। जिले में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली विहीन घरो को निःशुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिये लगातार गहन सर्वेक्षण किया जा रहा है एवं बिजली विहिन घरो को रोशन करने के प्रयास जारी है। झाबुआ जिले के गाॅव उमरी में सौभाग्य योजना में बिजली पहुॅचने से उत्सव जैसा माहौल है। गाॅव में कनेक्शन विहीन 28 परिवारो को कनेक्शन दिये जा चुके है एवं अब पूरा गांव विद्युतीकृत हो गया है गाॅव में आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मर लगाये जा चुके है। उमरी निवासी बापू, रूपा, तेतिया, पारसिह, धूमा, मुन्ना ने बताया कि पूरे गाॅव में बिजली की लाइन का काम पूरा हो गया है। घर-घर बिजली के कनेक्शन दिये गये है। बिजली आने से गाॅव का बुनियादी विकास सुनिश्चित हो गया है। ग्रामीणो को घर बैठे बिजली कनेक्शन, एक बोर्ड और एक बल्ब मुफ्त मिला है। अगर यह व्यवस्था नहीं होती तो ग्रामीणो को बिजली कनेक्शन लेने के लिये लगभग 3 हजार रूपये प्रति घर का खर्च देना पडता। घर में निःशुल्क बिजली कनेक्शन मिलने से गाॅव के बच्चे अपनी पढाई अब रात में भी कर पायेंगे और अब मोबाईल, टी.वी., रेडियो आदि की सुविधा का उपयोग भी आसानी से कर पायेगे। देश-दुनिया से ग्रामीणो का सम्पर्क बढेगा और प्रगति के नये रास्ते भी खुलेगे।

रिटेल में सौ प्रतिशत एफडीआई के कारण छोटे व्यापारी होंगे तबाह : माले

$
0
0
  • देशभक्ति का दिखावा करने वाली मोदी सरकार ने विदेशी कंपनियों के लिए बनाया रास्ता आसान.

fdi-distroy-small-industries-cpi-ml
पटना 11 जनवरी, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा रिटेल व निर्माण क्षेत्र के विकास में स्वचालित मार्ग के तहत एफडीआई की सीमा को बढ़ाकर सौ फीसदी करने की कड़ी निंदा की है और इसे पूरी तरह जनविरोधी करार दिया हैं. उन्होंने कहा कि खासकर खुदरा व्यापारियों पर इसका बेहद बुरा असर पड़ेगा और करोड़ो व्यापारी तबाह-बर्बाद हो जायेंगे. नोटबंदी व जीएसटी की मार से आम लोग व छोटे व्यापारी अभी उबरे भी नहीं है कि उनपर मोदी सरकार ने एक और हमला कर दिया है.  माले राज्य सचिव ने आगे कहा कि मोदी सरकार देश की जनता को लगातार धोखा दे रही है. यही भाजपा जब विपक्ष में थी, तो इसने खुदरा व्यापार में सौ प्रतिशत एफडीआई का विरोध किया था. लेकिन आज उसने इन क्षेत्रों को विदेशी कंपनियों के लिए पूरी तरह खोल दिया है. यह विडंबना ही कहलाएगी कि जो भाजपा ‘देशभक्ति’ का राग अलापते नहीं अघाती, उसने देश की आम जनता-खुदरा व्यापारियों की कीमत पर विदेशी कंपनियों को भारत में लूटने की छूट दे दी है. एयर इंडिया में भी 49 फीसदी एफडीआई को हरी झंडी दी गयी है. भाकपा-माले ने कहा है कि हम इस जनविरोधी कदम की कड़ी आलोचना करते हैं और इसे अविलंब वापस लेने की मांग करते हैं.

बिहार : वेटरन स्वतंत्रता सेनानी कामरेड कलानन्द सिंह नहीं रहे।

$
0
0
cpi-logo
पटना, 11 जनवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अररिया जिला के वेटरन स्वतंत्रता सेनानी एवं अररिया जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व जिला सचिव का॰ कलानन्द सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वे 100 वर्ष के थे। आज पार्टी के राज्य कार्यालय से जारी एक बयान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव ने कहा है कि का॰ कलानन्द सिंह का जन्म 1918 में अररिया जिला के नरपतगंज स्थित कुंडिलपुर में हुआ था। उनकी प्रारम्भिक षिक्षा स्थानीय स्तर पर ही स्कूल में हुआ। वे छात्र जीवन में ही स्वाधीनता संघर्ष में कूद पड़े। ब्रिटिष उप निवेषवादी शासन के खिलाफ 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान वे  गिरफ्तार हुए और 9 महीने ट्रायल तथा 3 साल की कैद की सजा अररिया, पूर्णियां और भागलपुर के जेल में उन्होंने काटा। वे तामपत्र से विभूषित स्वंतत्रता सेनानी थे। मई, 1950 में वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बने और आजीवन पार्टी सदस्य रहे। वे मजदूरों किसानों तथा शोषित पीड़ित जनता के लोकप्रिय नेता थे और उनके हितों की रक्षा में अनेकों जुझारू संघर्षों को नेतृत्व प्रदान किया। 1957 में वे रानीगंज विधान सभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े एवं सम्मानजनक वोट प्राप्त किया। 2002 से 2008 तक वे अररिया जिला के सचिव रहे। एक जुझारू कर्मठ और लोकप्रिय कम्युनिस्ट नेता के रूप में पूरे जिले में उन्होंने ख्याति अर्जित किया। उनके निधन से अररिया जिला समेत पूरे राज्य के कम्युनिस्ट आन्दोलन को अपूर्णीय क्षति हुयी है। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images