Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live

मधुबनी : जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

$
0
0
dm-madhubani-take-meeting-road-saft
मधुबनी 11 जनवरी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सड़क पर सुरक्षित परिचालन एवं सड़क दुर्घटना में मृत्यु/घायलों एवं उनके उपचार की समीक्षा किये। उन्होने मोटर सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर वाहन अधिनियम के तहत वाहनों के नियमित जांच की समीक्षा किये एवं वाहनों की जांच यथा हेलमेट, वाईक पर ट्रिपल लोडिंग, भारवाहक वाहनों की ओवरलोडिंग आदि की जांच करने का निदेष दिया। उन्होने उपस्थित पदाधिकारियों से सप्ताह में कम-से-कम एक दिन निष्चित रूप से वाहन जांच करने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को नो इंट्री जोन का निर्धारण एवं बस स्टैंड का शहर के बाहर अधिष्ठापन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद के द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। अबतक स्वीकृति नहीं मिली। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद के माध्यम से पुनः पत्र भेजने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पेट्रौल पंप पर मानव श्रृंखला से संबंधित आॅडियो एवं बैनर-फलैक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी ने माननीय न्यायालय से प्राप्त निदेष के आलोक में गाड़ियों में बंपर, गार्ड इत्यादि को सख्ती से हटवाने एवं जुर्माना वसूलने का निदेष दिया।  बैठक में पुलिस अधीक्षक  मधुबनी  अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी, जिला परिवहन पदाधिकारी  मधुबनी, उत्पाद अधीक्षक  मधुबनी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधुबनी,  जिला सूचना पदाधिकारी  मधुबनी,  पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएषन के सचिव,  निजी विद्यालय संघ के समन्वयक समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

मधुबनी : डीएम ने पहले ही बॉल पर लगाए छक्के, झूम उठे दर्शक

$
0
0
dm-madhubani-played-cricket-umganv
मधुबनी/हरलाखी (अब्दुल माजिद)जब मधुबनी डीएम शीर्षत कपिल अशोक एक छोटे से गांव के सबसे लोकप्रिय मैदान पर क्रिकेट यूनिफॉर्म में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो वहां का नजारा अदभुत था। डीएम साहब ने पहले बॉल पर छक्के लगा दिए। दर्शकों का रोमांच सातवें आसमान को छू लिया। छक्के की ऊंचाई का नजारा देख दर्शक झूम उठे। क्रिकेट का मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। मौका था हरलाखी प्रखंड के उमगांव स्थित दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में एफसीसी द्वारा आयोजित 25 वीं सिल्वर जुबली चैंपियन टी-ट्वेंटी क्रिकेट कप प्रतियोगिता का । जिले का यह पहला क्रिकेट मैदान होगा जहां पहली बार कोई डीएम दर्शकों की संख्या देखकर क्रिकेट खेलने के लिए रोमांचित हो गए। डीएम ने खुद दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम तो यहां आए थे फाइनल मैच के पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में। लेकिन यहां के क्रिकेट प्रेमियों को देखकर खुद को रोक न पाएं। मेरे अंदर का खिलाड़ी मुझे भी मैदान पर खेलने के लिए प्रेरित कर दिया। जिले में कहीं भी इतनी संख्या में दर्शक मैदान में नहीं होते हैं। यहां के दर्शकों ने मन को मोह लिया। इतना ही नहीं डीएम ने अगली साल भी यहां होने वाली प्रतियोगिता में आने का वादा दर्शकों से कर गए । इसे देखते हुए कई लोग ये कयास लगा रहे हैं कि खेल के प्रति डीएम साहब का ये प्रेम जिले के खिलाडियों के लिए सकारात्मक साबित होगी |

मधुबनी : रहिका में मानव श्रृंखला हेतु आमसभा

$
0
0
dm-took-meeting-in-rahika
मधुबनी, 11,जनवरी, 18 श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा गुरुवार को उच्च विद्यालय रहिका में मानव श्रृंखला हेतु आयोजित आमसभा में भाग लिए। उपस्थित पदाधिकारियो द्वारा लोगो को बाल विवाह एवं  दहेज उन्मूलन हेतु आयोजित मानव श्रृंखला के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा उमगांव स्थित उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित सिल्वर जुबली चैंपियन क्रिकेट  प्रतियोगिता में भाग लिए।क्रिकेट प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों से जिला पदाधिकारी ने 21 जनवरी को निर्धारित मानव श्रृंखला निर्माण में  भाग लेकर सहयोग की अपील किये। जिला पदाधिकारी द्वारा युवाओं की हौसला अफजाई के लिए स्वयं मैदान में उतरे। और एक बॉल खेले और उस पर शानदार छक्का जड़े। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा उच्च विद्यालय,जयनगर में आयोजित आमसभा में भाग लिए। और लोगो से 21.01.18 को निर्धारित मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील किये। तत्पश्चात जयनगर अनुमंडल के पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल कार्यालय में मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक किये एवं पदाधिकारियो को आवश्यक निदेश दिए।

मधुबनी : पोखर बचाने के लिए ‘सेल्फी विद जेसीबी कैंपेन’, सोशल मीडिया पर धूम

$
0
0
madhubani-youth-fight-for-sarai-pond
मधुबनी, 11 जनवरी, सराय पोखरा की सफाई जे0 सी0 बी0 से हो इस मुद्दे को लेकर तरह तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में युवाओं की एक टोली ने ‘सेल्फी विद जेसीबी कैंपेन’ चलाया है। इस कैंपेन के अंतर्गत हाथ मे जेसीबी का खिलौना लेकर सराय पोखरा के नजदीक सेल्फी लिया जा रहा है। युवाओं में इस नए तरह के अभियान को लेकर काफी दिलचस्पी दिख रही है। वो ना सिर्फ सेल्फी ले रहे हैैं बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं। इस कैंपेन के आयोजक अजय ठाकुर ने कहा कि सरायपोखरा को देखकर लगता है कि बिना जेसीबी के सफाई असंभव है। नगर परिषद के द्वारा सफाई की जो व्यवस्था किया गया है वो नाकाफी है। अनेको संगठन और वार्ड पार्षद के द्वारा जिला पदाधिकारी को ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन फिर भी अभी तक जेसीबी मुहैया नही कराया गया। हम सारे युवा चाहते हैं कि सरायपोखरा की सफाई में जल्द से जल्द जेसीबी का इस्तेमाल हो। इसलिए हमलोगों ने ‘सेल्फी विद जेसीबी’ अभियान चलाया है।

सेल्फी कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिव कुमार ने कहा कि इस तालाब के गंदगी के वजह से हमलोगों को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। जब हमलोगों के घर कोई गेस्ट आता है तो वो इस तालाब में व्याप्त गंदगी को लेकर उलाहना देने से नही चूकते। इसलिए हमलोग आजिज होकर इस अभियान को शुरू किए हैं जिसमें शहर के युवाओं से निवेदन करते हैं कि वो भी ‘सेल्फी विद जेसीबी कैंपेन’ में हिस्सा लें। ताकि जल्द से जल्द सरायपोखरा की सफाई हो सके और सुंदर तालाब समाज को मिल सके।

मधुबनी : शिक्षक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है

$
0
0
teacher-kidnapped
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र में एक शिक्षक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि प्रखंड के नबटोली पस्टन निवासी दिगम्बर झा का बुधवार की देर शाम गौड़ गाछी के पास से अपराधियों ने अपहरण कर लिया गया। अपहृत शिक्षक के पुत्र संतोष झा और परिजनों ने बताया है कि अपहरणकर्ताओं ने 25 लाख रूपये की फिरौती की मांग की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची अंधराठाढ़ी पुलिस ने मौके वारदात पर जानकर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से अपहृत शिक्षक का जूता और साइकिल बरामद किया है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दिगम्बर झा, उम्र 58 वर्ष नवटोली पस्टन गांव निवासी है। बुधवार कि देर शाम वे अंधराठाढ़ी बाजार से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में गौड़ गांव गाछी के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया। दिगम्बर झा प्रखंड के मंगरोना गांव स्थित शुभलाल दयावती संस्कृत सह मध्य विद्यालय के शिक्षक है। पुलिस को दिए अपने आवेदन में परिजनों ने कहा है कि इससे पहले भी 15 दिसम्बर और 5 जनवरी को अपराधियों के द्वारा उनके पुत्र संतोष झा को दूरभाष पर पैसे के लिए बार-बार धमकी दिया जा रहा था। इस बाबत उन्होंने अंधराठाढ़ी थाना में आवेदन भी दिया गया था। लेकिन अंधराठाढ़ी थाना ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। इधर इस सनसनीखेज अपरहण को सूचना मिलते ही देर रात एसपी दीपक बरनवाल और एएसपी निधी रानी अंधराठाढ़ी थाना पहूंच मामले की छानबीन शरू कर दी थी। एसपी दीपक बरनवाल ने बताया अंधराठाढ़ी थाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की सघन जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भारत का ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ दक्षिण पूर्व एशिया के करोड़ों लोगों के सपनों को जोड़ने वाला : कोविंद

$
0
0
india-s--act-east-policy--connecting-the-dreams-of-millions-of-people-in-southeast-asia-kovind
राजगीर (बिहार) 11 जनवरी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि भारत का “एक्ट ईस्ट पॉलिसी” सिर्फ बड़े व्यापार और निवेश पर लक्षित राजनयिक पहल ही नहीं है बल्कि यह भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में रहने वाले करोड़ों लोगों की उम्मीदों और सपनों को जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास है । श्री कोविंद ने यहां नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ‘धर्म-धम्म’ सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत का “एक्ट ईस्ट पॉलिसी” एक राजनयिक पहल से कहीं ज्यादा है। यह सिर्फ बड़े व्यापार और निवेश पर लक्षित नहीं है बल्कि भारत और उसके सभी साथी देशों की समृद्धि और कल्याण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक्ट ईस्ट पॉलिसी का उद्देश्य केवल आर्थिक अवसरों को साझा करना नहीं है बल्कि भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में रहने वाले करोड़ों लोगों की उम्मीदों और सपनों को जोड़ना है । राष्ट्रपति ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया के इतिहास का मूल एक ही है और इसका भविष्य भी आपस में जुड़ा हुआ है। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और नया नालंदा विश्वविद्यालय उस भावना का प्रतीक है जिसे हम साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे आर्थिक और कूटनीतिक प्रयासों को उसी अच्छी सोच से आकर्षित करना चाहिए।

राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही है मोदी सरकार : कांग्रेस

$
0
0
modi-govt-compromises-with-national-security-congress
नयी दिल्ली, 11 जनवरी, कांग्रेस ने मोदी सरकार की नीतियों को दिशाहीन करार देते हुए आज आरोप लगाया कि वह देश के सामरिक हितों को नुकसान पहुंचा रही हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता टॉम वडक़्कन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ समाचार पत्रों ने आज रिपोर्ट आयी हैं कि चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश के अंदर 1.3 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है। उसके बाद भारतीय सेना ने उन्हें रोका है और उनके उपकरण जब्त किए हैं। उन्होंने इसे गंभीर घटना बताया और आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने प्रभुत्व वाले टीवी चैनलों के जरिए सीमाओं की सुरक्षा को लेकर जो दावे कर रही है उनकी असलियत सामने आ रही है। भाजपा सरकार के 43 माह के कार्यकाल में अब यह स्पष्ट हो गया है कि उसकी नीतियां दिशाहीन हैं और उनसे देश को सामरिक हितो को नुकसान पहुंच रहा है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है।

1984 दंगा : जस्टिस ढींगरा करेंगे एसआईटी का नेतृत्व

$
0
0
justice-retd-dhingra-l-led-sit-to-probe-1984-riots-cases
नयी दिल्ली 11 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने 1984 के सिख-विरोधी दंगों से जुड़े 186 मामलों की फिर से जांच के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस एन ढींगरा के नेतृत्व में आज तीन-सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दिया। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने जांच दल में न्यायमूर्ति ढींगरा के अलावा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी अभिषेक दुलार और महानिरीक्षक रैंक के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी राजदीप सिंह को भी शामिल किया है। यह जांच दल पुरानी एसआईटी द्वारा बंद किये गये 186 मामलों की फिर से जांच करेगा।

डोभाल-जंजुआ की मुलाकात में उठा था जाधव का मुद्दा

$
0
0
jadhav-s-issue-was-raised-during-doval-janjua-meet
नयी दिल्ली 11 जनवरी, सरकार ने भारत एवं पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) के बीच थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक में पिछले माह के आखिर में मुलाकात होने की आज पुष्टि की और संकेत दिए कि सीमापार आतंकवाद पर केन्द्रित इस बैठक में कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर भी बात हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां नियमित ब्रीफिंग में इस आशय के सवालाें के जवाब में कहा कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच बातचीत की अलग अलग प्रणालियां हैं जिनमें दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) - पाकिस्तान रेंजर्स के बीच संवाद शामिल है। इन्हीं में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर का संवाद भी है। बैंकाक में 26 दिसंबर को भारत के एनएसए अजीत डोभाल और पाकिस्तानी एनएसए नासिर खान जंजुआ के बीच मुलाकात होने के बारे में पूछे जाने पर श्री कुमार ने कहा, “हमने कहा है कि बातचीत और आतंकवाद साथ साथ नहीं चल सकते लेकिन आतंकवाद पर बातचीत तो आगे बढ़ सकती है।” उन्होंने कहा कि यह बातचीत आतंक और सीमापार आतंकवाद पर केन्द्रित थी। यह कहे जाने पर कि पाकिस्तान की कैद में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कमांडर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान आतंकवादी मानता है, ऐसे में यह कैसे माना जा सकता है कि जाधव के मुद्दे पर बात नहीं हुई है, उन्होंने कहा कि लोग समझ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच हुई इस बैठक के एक दिन पहले इस्लामाबाद में श्री जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात हुई थी जिसे लेकर भारत ने पाकिस्तान पर आपसी सहमति का उल्लंघन करने एवं जाधव की मां और पत्नी को परेशान करने का आरोप लगाया था। श्री डोभाल और जनरल जंजुआ की मुलाकात के वक्त दोनों देशों के बीच सिर्फ जाधव का मुद्दा ही सुर्खियों में था।

हुर्रियत और आतंकवादियों से भी बात करें केन्द्रीय वार्ताकार: मीर

$
0
0
central-representative-should-talk-to-hurriyat-militants--mir
जम्मू 11 जनवरी, जम्मू-कश्मीर के वाछी विधानसभा क्षेत्र से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक एजाज मीर के एक बयान से आज नया विवाद खड़ा हो गया जिसमें उन्होंने कहा कि कश्मीर मामले का हल निकालने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त वार्ताकार को हुर्रियत और आतंकवादियों से भी बात करनी चाहिए। श्री मीर ने यहां विधानसभा के बाहर पत्रकारों से कहा कि उन्हें लगता है कि कश्मीर मामले पर केन्द्र सरकार की ओर से नियुक्त वार्ताकार (दिनेश्वर शार्मा) को अलगाववादी संगठन हुर्रियत के अलावा आतंकवादियों से भी बात करनी चाहिए। श्री मीर ने कहा कि आतंकवादियों के मुद्दे पर लोग अलग-अलग विचार रखते हैं जैसे कितने आतंकवादी मारे गए? लेकिन ये आतंकवादी कहां से आते हैं? ये आतंकवादी भी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।  पीडीपी विधायक ने कहा कि मारे गए आतंकवादी भी हमारे अपने बच्चे हैं और उनके मरने पर हमें खुशी नहीं होती। यह हमारी सामूहिक असफलता का उदाहरण है। पीडीपी नेता ने सवाल करते हुए कहा कि यह कब तक चलेगा? हम कब तक ढोल पीटते रहेंगे कि हमने 200 आतंकवादियों का सफाया किया, लेकिन यह प्रक्रिया जारी रहेगी। इसे कहीं न कहीं रुकना ही होगा। श्री मीर ने कहा कि कश्मीर मुद्दा राजनीतिक है और इसका समाधान राजनीतिक तरीके से ही निकाला जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि आम नागरिकों या आतंकवादियों की मौत से हमें कुछ भी हासिल नहीं होगा। सभी कश्मीरी और कश्मीर के रहने वाले आतंकवादी हमारे भाई हैं।  हाल ही में अपने निवास पर हुए हमले पर उन्होंने कहा कि विचारधारा में मतभेद हमले की वजह थी। श्री मीर ने कहा कि हम भारत की बात करते हैं और वे(आतंकवादी) कुछ अलग ही बात करते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान केवल बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है। पीडीपी विधायक ने कश्मीर में मारे गए सभी नागरिकों और आतंकवादियों को शहीद का दर्जा दिया। 

घृणा और हिंसा फैलाने वाले आतंकवादी हैं : सिद्धारमैया

$
0
0
those-are-terrorists-who-spread-hatred-violence--siddaramaiah
मैसुरु 11 जनवरी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकवादी संगठन करार देने संबंधी बयान से पलटते हुए आज कहा कि वह हिन्दू आतंकवाद का उल्लेख कर रहे थे। श्री सिद्धारमैया ने मन्दाकली हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, “ मैंने कहा था कि भाजपा और संघ राजनीतिक लाभ के लिए हिन्दू आतंकवाद फैला रहे रहे हैं। मेरी राय में जो भी घृणा और हिंसा को भड़काने का काम करते हैं वे आतंकवादी हैं।” उन्होंने कहा, “ मैं भी एक हिन्दू हूं लेकिन इसे मैं राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं करता। मेरे हिन्दुत्व का चेहरा मानवीय है जबकि उनका हिन्दुत्व इसके विपरीत है। हमारे और भाजपा के हिन्दुत्व में यही अंतर है।” उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा “ यह दल बताये कि उसका दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में क्या योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी बताये कि ‘मौत के घर’ की राजनीति कौन कर रहा है। दक्षिण कन्नड़ और तटीय क्षेत्र में हिंसा और अशांति के लिए कौन जिम्मेदार है। क्या यह आतंकवादी कृत्य नहीं है। ” गौरतलब है कि श्री सिद्धारमैया ने कल भाजपा और संघ को अतिवादी संगठन करार दिया था। भाजपा ने इस  पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस ही वह दल है जिसने आतंकवाद और अतिवादी तत्वों को पाला-पोसा है।

कार्ति चिदम्बरम को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

$
0
0
supreme-court-rebukes-karti
नयी दिल्ली, 11 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने एयरसेल-मैक्सिस करार मामले की सुनवाई के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र कार्ति चिदम्बरम को आज कड़ी फटकार लगायी। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की नयी पीठ के समक्ष जैसे ही मामले की सुनवाई शुरू हुई कार्ति के वकील ने कहा, “हमें खुशी है कि अब आप इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं।” इस पर न्यायूमर्ति मिश्रा ने उन्हें फटकारते हुए कहा कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल न करें तो बेहतर। न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा, “हम आपको खुश करने के लिए नहीं, बल्कि संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने के लिए यहां बैठे हैं। आपसे उम्मीद की जाती है कि आप अदालत की गरिमा बनाये रखें।” गौरतलब है कि कल ही मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने इस मामले की सुनवाई से यह कहते हुए खुद को अलग कर लिया था कि दिल्ली उच्च न्यायालय में रहते हुए उन्हें 2जी घोटाला से जुड़े मामलों की सुनवाई की थी और बेहतर होगा कि वह इसकी सुनवाई से खुद को अलग रखें।  मुख्य न्यायाधीश ने कल ही कहा था कि न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की पीठ इस मामले को सुनेगी। कार्ति और एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसलटिंग प्रा लि सहित दो कंपनियों ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे से संबंधित कथित अपराध की रकम के सिलसिले में धन शोधन रोकथाम कानून के तहत अपनी संपत्ति तदर्थ आधार पर जब्त करने के प्रवर्तन निदेशालय के फैसले को चुनौती दी है।

देश की एकता तथा अखंडता सबसे अहम: राहुल गांधी

$
0
0
unity-and-integrity-of-the-country-is-most-important-rahul
नयी दिल्ली, 11 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों में सभी की एकता बनाए रखना सबसे अहम है। श्री गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कई अहम कार्य करने को हैं लेकिन एकता, स्थिरता तथा मजबूती सबसे अहम हैं। उन्होंने ट्वीट किया “हमारे समक्ष जो बड़े काम हैं उनमें मजबूती और स्थिरता के लिए सभी की एकता सबसे महत्वपूर्ण है।” उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर भी पोस्ट की है और लिखा है “पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीजी को उनकी पुण्य तिथि पर मेरी श्रद्धांजलि।”  लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर 19011 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय तथा निधन 11 जनवरी 1966 को ताशकंद हुआ था।

आयकर विभाग ने 3500 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की

$
0
0
seized-an-anonymous-property-of-3500-crore
नयी दिल्ली 11 जनवरी, आयकर विभाग ने कालेधन और बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई में तेजी लाने की घोषणा करते हुये आज कहा कि उसकी कार्रवाई में अब तक 900 से अधिक मामलों में 3,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की बेनामी संपत्ति जब्त की गयी है। विभाग 01 नवंबर 2016 से प्रभावी बेनामी संपत्ति लेनदेन प्रतिबंध कानून (बेनामी कानून) के तहत कार्रवाई में तेजी लाया है। इस कानून में चल और अचल संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है। बेनामी संपत्ति के मालिक को सात वर्ष तक के सश्रम कारावास और संपत्ति के वर्तमान बाजार मूल्य का 25 फीसदी तक जुर्माना हो सकता है। विभाग ने इस कानून पर प्रभावी अमल के लिए जांच निदेशालयों के तहत पूरे देश में 24 बेनामी निरोधक इकाइयां बनायी हैं। विभाग ने 900 से अधिक मामलों में 3,500 कराेड़ रुपये से अधिक की बेनामी संपत्ति जब्त की है जिसमें 2,900 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इसमें प्लॉट, फ्लैट, दुकान, आभूषण, वाहन, बचत खातों में जमा, सावधि जमा आदि शामिल हैं। पांच मामलों में सक्षम प्राधिकारी ने 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त किये जाने को सही ठहराया है। एक मामले में एक रियल्टी कंपनी ने कई लोगों के नाम पर 50 एकड़ भूमि खरीदी गयी है। भूमि बेचने वाले और दलालों ने भी इसकी पुष्टि की है।  एक अन्य मामले में नोटबंदी के बाद दो करदाताअों ने अपने कर्मचारियों और सहयोगियों के अलग-अलग बैंक खातों में बंद किये गये पुराने नोट जमा कराये थे। कुल राशि 39 करोड़ रुपये थी। एक अन्य मामले में एक वाहन से 1.11 करोड़ रुपये जब्त किये गये जबकि संबंधित व्यक्ति ने नकदी उसका होने से इनकार दिया था। इस तरह किसी ने उस नकदी को अपना नहीं बताया।

मोदी दुनिया के शीर्ष तीन नेताओं में शुमार

$
0
0
modi-is-among-top-three-leaders-in-the-world
नयी दिल्ली 11 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने के लिए जाने से पहले एक अंतर्राष्ट्रीय सर्वेक्षण में उनके दुनिया के शीर्ष तीन नेताओं में शामिल होने की घोषणा की गयी है। गैलप इंटरनेशनल ने 55 देशों में लोगों से पूछे गये विभिन्न सवालों के आधार पर अपने वार्षिक सर्वेक्षण में श्री मोदी को विश्व नेताओं में तीसरे नम्बर पर रखा है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन को पहले तथा जर्मनी की चांसलर एंजला मार्केल को इस सर्वेक्षण में दूसरे स्थान पर रखा गया है। श्री मैक्रोन को 21, श्रीमती मार्केल को 20 और श्री मोदी को आठ अंक दिये गये हैं। यह सर्वेक्षण ऐसे समय पर आया है जब श्री मोदी 22 जनवरी को दावोस बैठक में भाग लेने के लिए स्विटजरलैंड जा रहे हैं। इसे देखते हुए सर्वेक्षण के निष्कर्षों को श्री मोदी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मधुबनी : मानव श्रृंखला को मुखिया महासंघ ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया

$
0
0
oppose-human-chain-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के लिए बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित मानव श्रृंखला का मुखिया महासंघ ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इसी बात को लेकर गुरुवार को स्थानीय मनरेगा भवन परिसर में मुखिया महासंघ की एक बैठक हुई। मुखिया अरविंद कुमार चौधरी ने इसकी अध्यक्षता की और बैठक का सञ्चालन मुखिया सह महासंघ के सचिव राजेश कुमार मिश्रा ने किया।  बैठक में महरैल पंचायत के मुखिया प्रोफ़ेसर गीता नाथ झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुखिया को प्राप्त अधिकारों में लगातार कटौती कर रहे हैं। सरकार सात निश्चय योजना का क्रियान्वयन एनजीओ द्वारा करवाना चाहती है। यह निंदनीय है। अधिकार वापसी होने तक मुखिया महासंघ वैसे सभी कार्यक्रमों का विरोध करेगा जो मुख्यमंत्री द्वारा आहूत होगा। अंधराठाढ़ी दक्षिण के मुखिया महेंद्र राय का कहना था कि मुखियाओं के संवैधानिक अधिकारों में कटौती का कोई औचित्य नहीं है। ग्राम स्वराज और पंचायत सरकार को लेकर मुख्यमंत्री की अवधारणा क्या है उनको स्पष्ट करना चाहिए। मो कमरुजम्मा ने कहा कि सरकार मुखिया महासंघ से टकराने का दुस्साहस नहीं करें अन्यथा आने वाले चुनाव में मुखिया महासंघ उन्हें अपनी ताकत दिखा देगा। सभी मुखियाओं ने एकस्वर में कहा कि जनकल्याण की सारी योजनाएं ठप्प है। सरकार की मनमानी के कारण कोई भी जनहित का काम नहीं हुआ है। बैठक में सज्जन ठाकुर, मो जलील, मो शमीम अख्तर, बैजनाथ पासवान सहित सभी पंचायत के मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

झारखंड के लिये निफ्ट गौरव की बात : मुख्यमंत्री

$
0
0
nift-proud-for-jharkhand-said-raghuvar
रांची 11 जनवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज़ टेक्नोलॉजी जैसा प्रतिष्ठित संस्थान झारखंड के लिए गर्व की बात है । श्री दास ने यहां निफ्ट की ओर से एक्सीलेंस इन मैन्युफैक्चरिंग एंड द न्यू होराइजन मैपिंग द पाथ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद कहा कि निफ्ट की मानव संसाधन शक्ति पर झारखंड को नाज है। निफ्ट संस्थान के 50 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि युवा ही भारत के भविष्य हैं। उन्होने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है उनके कौशल क्षमता का विकास हो। देश के इतिहास में पहली बार युवाओं के कौशल क्षमता में विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पहल कर अलग मंत्रालय बनाया और सुनियोजित प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में भी उसी के अनुरूप कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। झारखंड सरकार भी युवाओं का कौशल विकास कर रोजगार उपलब्ध कराने के अभियान को आगे बढ़ा रही है। विकसित देशों में जहां 80 प्रतिशत युवा कौशल क्षमता से युक्त है वहीं देश में यह 10 प्रतिशत के आसपास है जबकि देश की 60 प्रतिशत है आबादी युवा है। स्वामी विवेकानंद का सपना था कि भारत विश्व गुरु बने । राज्य सरकार विवेकानंद की जयंती के अवसर राष्ट्रीय युवा दिवस पर 25000 युवाओं को सीधे रोजगार दे रही है। इनमें ऐसे भी युवा हैं जिन्होंने भले ही उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं की है लेकिन उनका कौशल विकास कर उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। श्री दास ने कहा कि इस कार्यशाला में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए की देश के मैन्युफैक्चरिंग संस्थान जो प्रोडक्ट बनाते हैं उनकी क्वालिटी सर्वश्रेष्ठ हो और इसमें जीरो डिफेक्ट हो ताकि उनके प्रोडक्ट दुनिया भर में छा सकें।

बिहार में दिनभर धूप नहीं निकलने और पछुआ हवा से बढ़ी कनकनी से लोग बेहाल

$
0
0
cold-wave-continue-in-bihar
पटना 11 जनवरी, बिहार में आज दिनभर धूप नहीं निकलने और पछुआ हवा से बढ़ी कनकनी से लोग जहां पूरी तरह बेहाल हो रहे हैं वहीं कोहरे की कहर से रेल यात्रियों को ट्रेनों की लेट-लतीफी का सामना भी करना पड़ रहा है । मौसम विभाग से यहां मिली सूचना के अनुसार पटना, गया ,भागलपुर , पूर्णियां समेत मध्य बिहार के कई जिले आज भी कोल्ड डे की चपेट में रहे । दिनभर धूप नहीं निकलने से जहां लोग काफी परेशान रहे वहीं पछुआ हवा के कारण ठिठुरन भरी कनकनी भी बनी रही । जम्मू- कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर बिहार झेल रहा है ।  इसके अलावा सीमांचल एवं कोसी क्षेत्र के जिलों में भी कई दिनों से इसी तरह की कनकनी बनी हुयी है । अगले 48 घंटे में सुबह के समय घना कोहरा बना रहेगा लेकिन धूप निकलने के बाद सर्द हवा के थपेड़ों से कड़ाके की सर्दी भी बनी रहेगी।

विभाग के अनुसार, रात के समय तापमान में गिरावट होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ एवं बर्फीली हवा के कारण बिहार के अधिकांश इलाकों में ठंड की संभावना जतायी गयी है। इसी तरह सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता भी कम आंकी गयी है।  बिहार आने वाली उत्तरी - पश्चिमी हवा की रफ्तार अधिक होने के कारण कंपकंपी से लोग परेशान हो रहे हैं । पछुआ हवा चलने से अन्य दिनों के मुकाबले अधिक ठंड है । दिनभर धूप नहीं निकलने के कारण सबसे अधिक परेशानी बच्चों और बुढों को हुयी । ठंड हवा के साथ धूप नहीं निकलने से बच्चें और बूढे घर से बाहर नहीं निकल सके ।  सर्द हवा के थपेड़ों से परेशान रह रहे लोग दिन चढ़ने के बाद भी घरों में ही दुबके रहे । सुबह से ही कंपकंपाने वाली ठंड और घना कोहरा के कारण कार्यालय जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । सुबह देर तक दुकानें बंद रह रही हैं। 

राज्य में कुछ दिनों से हाड़ कपाने वाली सर्दी का सितम अभी भी बना हुआ है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पछुआ हवा के कारण ठिठुरन जहां बनी हुयी वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है। अधिकतम तापमान गिरने से मौसम बेहद सर्द हो गया है । कड़ाके की ठंड झेल रहे लोग दिन में भी सड़क किनारे टायर और लकड़ी जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। घने कोहरे के कारण विमानों और ट्रेनों के परिचालन में अभी भी सुधार नहीं हुआ है । ठंड और कोहरे के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनें जहां अपने निर्धारित समय से आठ से बारह घंटे विलंब से चल रही हैं वहीं विमानों के देर से पहुंचने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है । मौसम के मिजाज को देखते हुए एहतियात के तौर पर पटना जिला प्रशासन ने पहली कक्षा से आठवीं तक के स्कूल को 13 जनवरी तक के लिये पहले ही बंद रखने का निर्देश दिया था ।  इस बीच मौसम विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पटना का अधिकतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 05.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया । वहीं, गया का अधिकतम 21.0 डिग्री एवं न्यूनतम 03.8 डिग्री , भागलपुर का अधिकतम 14.6 डिग्री और न्यूनतम 05.6 डिग्री तथा पूर्णियां का अधिकतम 14.6 तथा न्यूनतम तापमान 06.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

लालू चारा घोटाला मामले में अदालत में हाजिर हुये

$
0
0
lalu-face-trial-by-vc
रांची 11 जनवरी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज यहां चारा घोटाला के नियमित मामले 38 ए /96 और 47 ए/96 में वीडियो कांफ्रेसिंग के माघ्यम से केन्द्रीय जांच ब्यूरों की विशेष अदालत में हाजिर हुये। बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार में सजा काट रहे श्री यादव चारा घोटाला के नियमित मामले 38 ए /96 में केन्द्रीय जांच ब्यूरों के विशेष न्यायाघीश शिवपाल सिंह की ई कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माघ्यम से अपनी पेशी दी । इसके अलावा श्री यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माघ्यम से ही चारा घोटाला के नियमित मामले 47 ए /96 में न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में भी अपनी हाजरी दर्ज कराई । चारा घोटाला का 38 ए /96 मामला दुमका कोषागार से तीन करोड़ 97 लाख रूपये के अवैध निकासी का है जबकि 47 ए /96 मामला डोरंडा कोषागार से 184 करोड रूपये से अधिक निकासी का है ।

लालू की सेवा करने वाले जेल से रिहा

$
0
0
lalu-servent-released
रांची 11 जनवरी, झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा आदर्श केन्द्रीय कारागार होटवार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की कथित सेवा करने के इरादे से जेल गये मदन यादव और लक्ष्मण कुमार को आज जेल प्रशासन ने रिहा कर दिया । सुमीत यादव द्वारा इन दोनो पर लोअर बाजार थाना में दर्ज कराया गया मामला जांच के बाद फर्जी पाया गया । मामला फर्जी पाये जाने के बाद इसकी रिपोर्ट अदालत में दी गयी । इस बीच राजद सुप्रीमो श्री यादव ने कल चारा घोटाला के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह से कहा कि उनके लिये जेल में कोई भी खाना बनाने वाला नहीं गया है और मीडिया वाले गलत लिख रहे है । इस पर न्यायाधीश ने कहा कि उन्हें भी अखबार से इस मामले का पता चला है और जो गलत लिखा है उस पर कार्रवाई के लिये आप स्वतंत्र है ।
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live




Latest Images