Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

त्रिपुरा में भाजपा की 44 उम्मीदवारों की सूची जारी

$
0
0
bjp-announces-44-candidates-for-tripura-poll
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोर समिति ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी। राज्य विधानसभा की 60 सीटों में भाजपा 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।  केंद्रीय चुनावसमिति ने त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड के उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में यहां एक बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली और अन्य मौजूद थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विप्लव कुमार देव अगरतला की प्रतिष्ठित सीट वनमालीपुर से चुनाव लड़ेंगे जबकि उपाध्यक्ष सुवल भौमिक सोनामुड़ा सीट और रामपडा जमातिया अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बागमा सीट से उम्मीदवार बनाये गये हैे। इसके साथ ही महासचिव प्रतिमा भौमिक को धानुपर निर्वाचन क्षेत्र से मुख्यमंत्री माणिक सरकार के खिलाफ खड़ा किया गया है।

आईपीएल : स्टोक्स, राहुल, मनीष और राशिद पर पहले दिन बरसा धन

$
0
0
stokes-rahul-manish-and-rashid-on-the-first-day
बेंगलुरू, 27 जनवरी, इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 11वें संस्करण की बहु-प्रतीक्षित नीलामी प्रक्रिया के पहले दिन शनिवार को मार्की खिलाड़ियों की पहली सूची में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 12.5 करोड़ रूपये पाकर सबसे महंगे खिलाड़ी बने जबकि लोकेश राहुल तथा मनीष पांडे 11-11 करोड़ रूपये के साथ सबसे ऊंची कीमत पाने वाले भारतीय और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान नौ करोड़ रूपये पाकर नीलामी के पहले दिन दूसरे सबसे ऊंची कीमत वाले विदेशी खिलाड़ी रहे। आईपीएल नीलामी के पहले दिन आठ फ्रेंचाइजियों ने कुल 78 खिलाड़ियों को खरीदा इनमें 29 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इंग्लिश ऑलराउंडर स्टोक्स को दो वर्ष के प्रतिबंध के बाद फिर से लीग में लौटी राजस्थान रायल्स ने 12.5 करोड़ रूपये की बोली लगाकर अपनी टीम में खरीदा। स्टोक्स के अलावा राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद ने राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल कर नौ करोड़ रूपये की कीमत चुका कर अपनी टीम में शामिल किया और वह पहले दिन दूसरे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे। स्टोक्स को मिली यह कीमत उनकी रिकार्ड पिछले सत्र की 14 करोड़ 50 लाख रूपये की कीमत से इस बार कुछ कम रही। राजस्थान ने स्टोक्स पर तब इतनी ऊंची कीमत लगायी है जब वह कानूनी पचड़ों में फंसे हुये हैं। यदि स्टोक्स ब्रिस्टल बार के बाहर मारपीट के मामले में सज़ा पाते हैं अौर आईपीएल के बाकी सत्र उपलब्ध नहीं हुये तो राजस्थान को उनके स्थान पर किसी विकल्प को चुनने की अनुमति होगी। विदेशी खिलाड़ियों के अलावा भारतीय खिलाड़ियों में राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ पर खरीदा जो भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ऊंची कीमत रही। हैदराबाद और पंजाब उनपर बोली प्रक्रिया में उलझे जबकि बेंगलुरू ने राहुल को रिटेन करने के लिये आरटीएम कार्ड इस्तेमाल नहीं किया।  मनीष पर हैदराबाद ने 11 करोड़ रूपये खर्च किये। हैदराबाद में पहले ही रिटेन किये गये विदेशी खिलाड़ी डेविड वार्नर (12.5 करोड़) के बाद मनीष सबसे महंगे खिलाड़ी हैं जबकि काफी चर्चा के बाद उनकी पुरानी टीम केकेआर ने मनीष के लिये आरटीएम कार्ड का उपयोग नहीं किया। चेन्नई ने ऑलराउंडर केदार पर 7.8 करोड़ रूपये की ऊंची कीमत खर्च की जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रूपये था।

मीरवाइज, मलिक रिहा, गिलानी को नहीं मिली राहत

$
0
0
meer-wise-malik-released
श्रीनगर 27 जनवरी, हुर्रियत कांफ्रेंस (एचसी) के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक तथा मोहम्मद यासीन मलिक को आज रिहा कर दिया लेकिन सैयद अली शाह गिलानी को राहत नहीं मिली है। सुरक्षा बलों ने घाटी में आम लोगों के मारे जाने के विरोध में यहां के ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने से रोकने के लिए कल शाम मीरवाइज को नजरबंद कर दिया था।  अधिकारियों ने मस्जिद के सभी दरवाजों को बंद कर दिये थे और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। एचसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मीरवाइज को अपराह्न दो बजे रिहा किया गया। उन्होंने कहा कि मीरवाइज के घर के बाहर तैनात सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस को जवानों को हटा लिया गया है। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को गिरफ्तार किए गए और केंद्रीय कारागार में बंद मलिक को भी आज जमानत मिल गई। जेल से रिहा होने के बाद मलिक हाल ही में शोपिया में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में घायल हुई एक लड़की को देखने के लिए एस के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस गए। सुरक्षा बलों ने गिलानी को अभी भी नजरबंद कर रखा है। हैदरपोरा में स्थित उनके घर के बाहर सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस के जवान तैनात हैं। 

कासगंज में बवाल के मद्देनजर कल शाम तक इंटरनेट सेवा बंद

$
0
0
internet-zam-in-kasganj
कासगंज 27 जनवरी, उत्तर प्रदेश में कासगंज शहर कोतवाली क्षेत्र मेें तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुई हिंसा के बाद आज दूसरे दिन हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा कल शाम तक बंद रखने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी आर पी सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अफवाहों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को कल शाम तक बंद करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि कासगंज शहर के प्रभावित इलाके में स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने लोगों से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें।

जेपीएससी एवं चयन आयोग की परीक्षा व्यवस्था में सरकार सुधार लाये : सोरेन

$
0
0
soren-demand-improvement-in-jpsc
दुमका 27 जनवरी, झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार से झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) एवं कर्मचारी चयन सेवा आयोग समेत विभिन्न स्तर की परीक्षा पद्धति में अविलम्ब सुधार लाने के साथ ही इन परीक्षा को जिले में सम्पन्न कराने की मांग की है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता श्री सोरेन ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार द्वारा ली जाने वाली जेपीएससी तथा कर्मचारी चयन सेवा आयोग सहित विश्वविद्यालय और स्कूल स्तर की विभिन्न परीक्षा व्यवस्था और पद्धति को दोषपूर्ण करार देते हुए सरकार से अविलम्ब इसमें सुधार लाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था के तहत कचादार मुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सम्पन्न कराने के नाम पर कड़ाके की ठंड और भीषण गर्मी में दूसरे जिले में प्रतियोगिता एवं अन्य परीक्षा आयोजित कर गरीब और निर्धन अभ्यार्थियों को परेशान करने के साथ उन पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।  प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के साथ स्नातक, इंटर एवं मैट्रिक स्तर तक की विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन जिले के अंदर ही सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा नौकरी के लिए कदाचार मुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किये जाने के दावे को खोखला करार दिया।  श्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार नौकरी के नाम पर निजी कम्पनियों का कथित नियुक्ति पत्र बांटकर राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के साथ छलावा कर रही है । सरकार राज्य में पलायन नीति को एक बार फिर से बढ़ावा दे रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा यदि कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराया जाता और आरक्षण नियमों का अक्षरशः पालन किया गया होता तो राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर राज्य के अधिकांश बेरोजगारों युवकों की नियुक्ति होती। 

प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि पहले इस राज्य में सिंचाई के नाम पर लाखों परिवार उजाड़े गये और अब निजी कम्पनियों में नौकरी देने के नाम पर सरकार एक साजिश के तहत कम वेतन पर युवाओं को बाहर भेज रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी नौकरियों की भी कोई गारंटी नहीं है। श्री सोरेन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह आगामी दो फरवरी को दुमका में आयोजित झारखंड रैली में उनकी पार्टी सरकार के जनविरोधी क्रियाकलापों की पोल खोलेगी और नौकरी के नाम पर राज्य के युवक-युवतियों के साथ छलावा किये जाने का भंडाफोड़ किया जायेगा। इस मौके पर झामुमो के केन्द्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह,पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह,जिला सचिव शिव कुमार बास्की,पूर्व जिला पर्षद उपध्यक्ष अशोक कुमार,अजय झा उर्फ मिक्की,रवि यादव सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उन्होंने दो फरवरी को आयोजित झारखंड रैली को लेकर पार्टी स्तर पर की जा रही तैयारी के संबंध में व्यवस्था प्रभारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। इससे पूर्व प्रतिपक्ष के नेता ने यहां के विभिन्न क्षेत्रों का दौरान करने के बाद पिछले रविवार को दुमका-देवधर मार्ग पर तालझारी थाना क्षेत्र के जरदाहा गांव के निकट ट्रक एवं टाटा सूमों के बीच हुई सीधी टक्कर में मारे गये आठ बच्चों के घर जाकर उनके परिजनों मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गये लोगों के आश्रित्रों को दस-दस लाख रुपये आर्थिक सहायता और परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की।

नीतीश का यू टर्न, नंदन गांव के अभियुक्तों की जमानत का हुआ विरोध : तेजस्वी

$
0
0
nitish-u-turn-tejaswi
पटना 27 जनवरी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बक्सर जिले के नंदन गांव में अपने काफिले पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की जमानत का सरकार की ओर से विरोध नहीं किये जाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों घोषणा की थी लेकिन उन्होंने एक बार फिर यू टर्न ले लिया है और इसका प्रमाण आज अदालत में अभियुक्तों के जमानत के विरोध से सामने आ गया है।  श्री यादव ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने तीन दिन पूर्व महान समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह में घोषणा की थी कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को नंदन गांव मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों को छोड़ने का आदेश दिया है। अपनी घोषणा से श्री कुमार ने एक बार फिर यू टर्न ले लिया और सरकारी वकील ने अदालत में अभियुक्तों के जमानत का जोरदार तरीके से विरोध किया। पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि श्री कुमार के वाहन के काफिले पर हमला किये जाने को लेकर 102 लोगों को नामजद अभियुक्त और 700 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इसमें 29 महादलित परिवार के लोग हैं और इनमें दस महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इनमें कुछ महिलाएं गर्भवती भी हैं और उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। 

श्री यादव ने कहा कि जब से ऐसी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है , उनके बच्चे सही ढंग भोजन नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया जो विदेश में नौकरी करते हैं । इनमें एक ऐसे व्यक्ति भी हैं जिनकी मृत्यु वर्ष 2015 में ही हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस तरह की कार्रवाई किये जाने से महादलितों समेत गांव के लोगों में काफी आक्रोश है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार को यह बताना चाहिए कि क्या उनकी सरकार की सामाजिक न्याय के साथ विकास किये जाने के आदर्श का यही नमूना है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय से वर्तमान सरकार का कोई लेना-देना नहीं हैं और सिर्फ लोगों को गुमराह किया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि पिछले वर्ष जुलाई माह में जब से मुख्यमंत्री श्री कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाया है, उनकी छवि लगातार गिरने के साथ विश्वनीयता भी घटती जा रही है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री के पद पर बैठा व्यक्ति भी इस तरह से भ्रामक वक्तव्य देकर लोगों को गुमराह करने का साहस रखता है। 

आदर्श ग्राम पंचायत के लिए लोग जात-पात से उठकर सहयोग करें : नित्यानंद

$
0
0
come-togather-for-development-nityanand-rai
समस्तीपुर 27 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने आज कहा कि आदर्श पंचायत का सपना तब साकार होगा जब सरकार की सभी योजनाएं गांव में लागू हो जाये और इसके लिये लोगों को जात- पात से उपर उठकर एक दूसरे का सहयोग करना होगा। श्री राय ने जिले के नौआचक हरसिंगपुर टॉड़ी मे एक सभा को संबोधित करते हुये कहा कि आदर्श पंचायत का सपना तब साकार होगा जब सरकार की सभी योजनाएं गांव में लागू हो जाये। आपसी मेल जोल से ही आदर्श ग्राम पंचायत का सपना साकार हो सकता है। श्री नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो गरीबों के विकास के लिये संकल्पित हैं।  भाजपा नेता ने लोगों को आदर्श ग्राम पंचायत के बारे में जानकारी दी और कहा कि आदर्श ग्राम पंचायत नौआचक में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से सबसे पहले किसानों के लिये अलग से बिजली फीडर का काम शुरु किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे एवं बच्चियों को अच्छी शिक्षा, समाज से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां एवं नशा मुक्त समाज बनाने के बाद यह आदर्श पंचायत कहलायेगा। उन्होंने कहा कि जन जागृति के बिना कोई काम सफल नहीं हो सकता है। इसलिये यहां के नागरिकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को एक साथ मिलकर कर गांव में चल रहे सरकारी कार्यो एवं विकासों की निगरानी करना होगा। 

मांझी और कुशवाहा राजद में नहीं जायेंगे : सुशील मोदी

$
0
0
manjhi-kuchwaha-will-not-join-rjd
पटना 27 जनवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को डूबती हुई नाव बताते हुए दावा किया कि केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा तथा हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चो (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी राजद के निमंत्रण पर उसमें शामिल नहीं होंगे । श्री मोदी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने श्री कुशवाहा और श्री मांझी को अपनी पार्टी में शामिल होने का जो न्यौता दिया है उसका कोई असर नहीं होगा । सभी जानते हैं कि राजद डूबती हुई नाव है जिसमें कई छेद हैं । ऐसे नाव में कोई सवार होना नहीं चाहेगा । उन्होंने कहा कि श्री कुशवाहा और श्री मांझी के राजद में शामिल होने की कोई संभावना नहीं है। उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता श्री मोदी ने कहा कि राजद के ही कई नेताओं ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के लिए संपर्क किया है । उन्होंने कहा कि जब शीर्ष स्तर के राजद नेताओं पर भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे हों और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल में हों तो कोई राजद में शामिल होने की बात नहीं सोच सकता ।

श्री मोदी ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को अपनी यात्रा के दौरान बिहारवासियों से क्षमा मांग कर यह ऐलान करना चाहिए कि वे अपनी और अपने परिवार की हजार करोड़ रुपये की बेनामी सम्पति जिनमें से अधिकांश को आयकर और प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर ली है, उसे गरीबों में दान कर देंगे। उन्होंने कहा कि श्री यादव को अपने पिता के चारा घोटाले के लिए भी माफी मांगनी चाहिए जिन्हें अब तक एक नहीं तीन-तीन कोर्ट से सजा मिल चुकी है।  भाजपा नेता ने कहा कि श्री यादव को यह भी ऐलान करना चाहिए कि राजद अब श्री लालू प्रसाद यादव के पदचिह्नों पर नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि राजद नेता को अपनी यात्रा के दौरान बिहारवासियों को बताना चाहिए कि किस तरह से 28 साल की उम्र में वह 30 से अधिक सम्पत्तियों के मालिक बन गए।  श्री मोदी ने कहा कि बिहारवासियों से राजद नेता को इसलिए भी क्षमा मांगनी चाहिए कि उनके पिता ने न केवल चारा घोटाला किया बल्कि दूसरे घोटालाबाजों को भी संरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि राजद को अदालत की सजा स्वीकार कर श्री लालू प्रसाद यादव को दोषी मान लेना चाहिए। 

आम जनता पार्टी राष्ट्रीय 11 मार्च को बेरोजगार मानव श्रृंखला बनायेगी

$
0
0
unemployed-huam-chain-bihar
पटना 27 जनवरी, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ बिहार में 11 मार्च को बेरोजगार मानव श्रृंखला आयोजित करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवि वात्सायन ने यहां बताया कि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुयी आज हुयी बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश में 11 मार्च को जिलों से लेकर वार्ड स्तर तक बेरोजगारों की मानव श्रृंखला बनायी जायेगी जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियां शामिल होंगे। श्री वात्सायन ने बताया कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक चार फरवरी को बुलायी गयी है। उन्होंने दलगत भावना से उपर उठकर सभी राजनीतिक पार्टियों से 11 मार्च को आयोजित मानव श्रृंखला का समर्थन करने की अपील की । 

सृजन घोटाला: समाहरणालय का नाजिर निलंबित

$
0
0
one-suspend-in-srijan-scam
भागलपुर 27 जनवरी, बिहार में करोड़ों रुपये बहुचर्चित सृजन घोटाले के आरोपी और भागलपुर समाहरणालय के सहायक नाजिर अमरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि भागलपुर में सृजन घोटाले के आरोपी सहायक नाजिर अमरेंद्र कुमार को पिछले सप्ताह केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने नाजिर को विशेष अदालत के समक्ष उपस्थापित किया था जहां उसे तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया था।  इससे पहले घोटाले के उजागर के दौरान भागलपुर पुलिस की विशेष जांच टीम के कार्रवाई के समय आरोपी नाजिर फरार हो गया था और वह कई माह तक गायब रहा था। जिला प्रशासन ने उसे उपस्थित होने के लिए कई नोटिस भेजे थे। सूत्रों ने बताया कि जिला समाहरणालय के नजारत शाखा में कार्यरत नाजिर अमरेन्द्र कुमार के खिलाफ सरकारी खातों से करोड़ों रुपये की राशि का गबन एवं फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। नाजिर की गिरफ्तारी और जेल भेजने की कार्रवाई के बाद जेल प्रशासन से इसकी सूचना मिलने के बावत जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सहरसा : बिस्कुट फैक्ट्री में लगी आग, दस लाख की संपत्ति जलकर नष्ट

$
0
0
fire-in-biscuit-factory
सहरसा 27 जनवरी, बिहार में सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में आज तड़के एक बिस्कुट फैक्ट्री में आग लग जाने से करीब दस लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तिरंगा चौक इलाके के गजला मुहल्ले में स्थित एक बेकरी हाउस में आज तड़के करीब तीन बजे अचानक आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते ही पूरी फैक्ट्री का अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रात होने के कारण घटना के वक्त फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। सूत्रों ने बताया कि घटना में दो लाख रुपये की नगदी के अलावा करीब दस लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर नष्ट हो गया है। घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

बिहार : शराब तस्करों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता, 1000 कार्टन से अधिक शराब जप्त

$
0
0
heavy-alcohal-seized-in-bihar
पटना 27 जनवरी, बिहार में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार जारी अभियान के तहत राज्य पुलिस ने एक ही दिन में तीन अलग-अलग जिलों से आज हजार कार्टन से अधिक शराब बरामद कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है। राजधानी पटना से करीब 25 किलोमीटर दूर वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के किरीटपुरा गांव के समीप ट्रक और पिकअप वैन से 500 कार्टन से अधिक शराब बरामद की गयी है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही सभी लोग मौके पर से फरार हो गये। बरामद की गयी शराब पंजाब निर्मित है। बेगूसराय से प्राप्त समाचार के अनुसार, जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या -31 पर चावल लदे एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर जहां चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं खलासी की दबकर मौत हो गयी है।

बेगूसराय के साहेबपुर कमाल इलाके में चावल लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में खलासी राजवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी तथा चालक महावीर सिंह मामूली रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चावल बोरों के नीचे छिपा कर रखे गये 500 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। बरामद शराब का मूल्य कई लाख रुपये आंका गया है।इस दौरान लाईनर का काम कर रहे एक बुलेरो पर सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर लिया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बिहार के गोपालगंज जिले में बैंकुठपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने कंटेनर से 238 कार्टन शराब बरामद किया है। जिले के किरीटपुरा गांव में कंटेनर से विभिन्न वाहनों में अवैध शराब उतारी जा रही है। इसी आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 238 कार्टन विदेशी शराब जप्त की है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही वाहन चालक फरार हो गया जबकि खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद शराब का मूल्य करीब पंद्रह लाख रुपये है।उल्लेखनीय है कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है। पिछले साल जनवरी में शराबबंदी के प्रति लोगों को जागरूक करने और राज्य को नशामुक्त करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला भी बनायी गयी थी।

दरभंगा : मिथिलांचल की धरती पर फिर हुआ शास्त्रार्थ

$
0
0
debate-in-darbhanga-sanskrit-university
दरभंगा 27 जनवरी, मिथिला में विद्वानों के बीच शास्त्रार्थ की परंपरा रही है। इतिहास के पन्नों को देखें तो मिथिलांचल की पावन धरती पर जगह-जगह शास्त्रार्थ हुआ करता था और इस दौरान उस जगह पर मेला सा नजारा होता था। फिर धीरे-धीरे यह परम्परा पीछे छूटती चली गयी। अब मिथिला की धरती पर एक बार फिर से शास्त्रार्थ की परम्परा को पुनर्जीवित करने का प्रयास देश की प्रतिष्ठित संस्कृत विश्वविद्यालयों में शुमार कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय ने किया है। वसंत पंचमी के दिन मां शारदे को साक्षी मानते हुए विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय शास्त्रार्थ का आयोजन किया गया जिसमें देश के कई जाने-माने विद्वानों ने शिरकत की। मिथिलांचल में शास्त्रार्थ परम्परा का इतिहास रहा है। पूरे मिथिलांचल में मण्डन मिश्र एवं उनकी विदूषी पत्नी भारती के साथ शंकराचार्य के बीच हुए शास्त्रार्थ का प्रसंग आज भी चर्चित है। पांच दिवसीय शास्त्रार्थ में मिथिलांचलवासियों को एक बार फिर विदुषी भारती और शंकराचार्य के बीच हुए शास्त्रार्थ का प्रतीकात्मक रूप देखने को मिला। कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा का कहना है कि विलुप्त हो चुके शास्त्रार्थ को फिर से शुरू करने की उनकी मंशा केवल इतनी है कि संस्कृत यानी देव वाणी का प्रचार प्रसार नए सन्दर्भों में भी हो। उन्होंने कहा, “मिथिला में पक्षियों द्वारा संस्कृत में बातें करने का साक्ष्य है तो फिर हमसभी इससे प्रेरणा लेकर आगे क्यों नहीं बढ़ें। उसी विद्वत परम्परा को हम फिर से शुरू करना चाहते हैं।”

प्रो. झा ने कहा कि यह जानकर सुखद आश्चर्य होगा कि नारी शिक्षा को लेकर सरकार की ओर से आज जो भी प्रयास किए जा रहे हैं वे सराहनीय है लेकिन मिथिला के आदिकाल को यदि अवलोकित किया जाये तो इस बात से सभी भलीभांति परिचित हैं कि मण्डन मिश्र की विदुषी पत्नी भारती से शंकराचार्य को शास्त्रार्थ में पराजित होना पड़ा था। कुलपति ने कहा कि जब शंकराचार्य शास्त्रार्थ के लिए मिथिला में मण्डन मिश्र का निवास स्थान खोज रहे थे तो उनके द्वारा पता पूछने पर गांव की पानी भर रही महिलाओं ने संस्कृत में ही श्लोक के माध्यम से उन्हें मण्डन मिश्र के घर का पता बताया था। करीब छह दशकों बाद आयोजित पांच दिवसीय शास्त्रार्थ कार्यक्रम का आज भले ही समापन हो जायेगा लेकिन कार्यक्रम ने मिथिलांचलवासियों को अपनी स्वर्णिम परम्परा को जानने का मौका जरूर दिया है। 

बंगाल की तरह बिहार में भी विकसित होगा होम्योपैथ : मंगल पांडेय

$
0
0
homeopathy-will-develop-in-bihar-mangal-pandey
पटना 27 जनवरी, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज कहा कि होम्योपैथ किसी भी बीमारी की अचूक दवा है और इस पद्धति को बंगाल की तरह बिहार में भी बेहतर और विकसित करने की जरूरत है। श्री पांडेय ने होम्योपैथ चिकित्सा के अविष्कारक डा. बंधु सहनी की 93वीं जयंती पर यहां आयोजित दो दिवसीय ‘होम्योपैथिक सांइस कांग्रेस’ के मौके पर कहा कि राज्य सरकार होम्योपैथ से जुड़े सरकारी संस्थानों एवं छात्रों के भविष्य को संवारने की दिशा में जल्द ही कारगर कदम उठायेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ी आबादी गरीबों की है और ऐसे में उन्हें एलोपैथ की बजाए होम्योपैथी पद्धति से इलाज कराने पर कम खर्च आएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बंगाल में इस पद्धति पर लोगों को काफी भरोसा है। बंगाल की सरकार ने होम्योपैथ को विकसित करने के लिए न सिर्फ पैसा खर्च किया बल्कि लोगों के बीच इस पद्धति के प्रति विश्वास भी जगाया। उन्होंने कहा कि ठीक उसी तरह बिहार में भी इस पद्धति को प्रचारित करना होगा। होम्योपैथ पद्धति से विलंब ही सही बीमारी का छुटकारा सुनिश्चित है।  श्री पांडेय ने आयुर्वेद, युनानी और होम्योपैथ जैसे सरकारी कॉलेजों को अपग्रेड करने की आवश्यकता पर बल देते हुए जल्द ही सभी समस्याओं को दूर करने का अश्वासन दिया। उन्होंने आयुष मद की राशि खर्च नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मद की राशि को खर्च कर जल्द ही इस पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र से और मदद ली जाएगी। इस दौरान सेंट्रल काउंसिल ऑफ होम्योपैथ के अध्यक्ष डा. रामजी सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से इस पद्धति से जुड़े संस्थानों में सुधार के साथ-साथ इसे विकसित करने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर श्री पांडेय के अलावा दीघा के विधायक संजीव चैरसिया, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेश सिंह, होम्योपैथ के जाने-माने चिकित्सक डा. एल.के. नंदा और डा. मृदुल कुमार सहनी के अलावे अन्य चिकित्सक एवं छात्र उपस्थित थे।

राजद को नेता प्रखंड से बूथ स्तर तक ले जायें : तेजस्वी यादव

$
0
0
rjd-leader-should-go-booth-level-tejaswi-yadav
पटना 27 जनवरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पार्टी को और मजबूत बनाने की कवायद के बीच आज नेताओं से दल को प्रखंड से बूथ स्तर तक ले जाने की अपील की। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने यहां सहरसा प्रमंडल के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दल को हर स्तर पर मजबूत कर इसे समाज के सभी वर्ग एवं तबके तक ले जायें। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की विचार धारा में ही देश, समाज,और राज्य का हित सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि राजद ही गरीबों और पिछड़ों की लड़ाई लड़ती रही है, जो जारी रहेगा। श्री यादव ने कहा कि गरीबों, वंचितों और समाज के पिछड़े, अत्यंत पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों और प्रगतिशील समाज के साथ ही राजद नौजवानों, मजदूरों एवं किसानों की पार्टी है। विपक्ष के लोग राजद को मुस्लिम-यादव ( एमवाई) समीकरण वाली पार्टी बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद को सभी धर्म- जाति और समुदाय की पार्टी के रूप मे कार्यकर्ता विस्तारित करें और इसमें सभी को उचित प्रतिनिधित्व दें।

प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि सभी धर्म-जाति के वंचित और गरीबों के कल्याण के साथ ही सभी को सत्ता एवं समाज मे उचित भागीदारी दिलाये जाने की लड़ाई राजद ने लड़ी है और यह अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि श्री बी पी मंडल और श्री भूपेंद्र नारायण मंडल के समाजवाद आंदोलन और राजद अध्यक्ष श्री यादव के संघर्ष का ही परिणाम है कि देश मे मंडल आयोग लागू हुआ। इसका परिणाम यह है कि आज गरीब और वंचित समाज से आने वाले युवा भी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) एवं भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी बन रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि समाजवाद और सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत करने से ही दबे-कुचलों को न्याय मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार समय से पूर्व लोकसभा और विधानसभा का चुनाव कराना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार मामलों के प्रभारी भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत हाल के दिनों में घूम-घूम कर राज्य का जायजा ले चुके हैं और वह राष्ट्र रक्षा यज्ञ करने वाले हैं। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे, पूर्व मंत्र चंद्रशेखर, अब्दुल गफूर,अशोक कुमार सिंह, विधायक अरुण यादव, यदुवंशी यादव के साथ ही पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त कियें। 

अन्नाद्रमुक ने 140 से अधिक पदाधिकारियों को निष्कासित किया

$
0
0
aiadmk-suspend-140-leaders
चेन्नई, 27 जनवरी, अन्नाद्रमुक नेताओं ओ. पनीरसेल्वम और के पलानीस्वामी ने तूतीकोरिन जिले से संबद्ध 140 पार्टी पदाधिकारियों को संगठन को बदनाम करने के आरोप में आज पार्टी से निकाल दिया। एक संयुक्त बयान में दोनों नेताओं ने जिले में अन्नाद्रमुक की विभिन्न संगठनात्मक इकाइयों से संबद्ध 144 पदाधिकारियों को निकाले जाने की घोषणा की। अन्नाद्रमुक के समन्वयक पनीरसेल्वम और इसके सह-समन्वयक पलानीस्वामी ने बयान में कहा कि पार्टी सिद्धांतों के खिलाफ जाने और अन्नाद्रमुक को बदनाम करने के कारण उक्त व्यक्तियों को पार्टी से निकाला जाता है। उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से निष्कासित व्यक्तियों से किसी तरह का कोई संबंध नहीं रखने को कहा। इससे पहले भी वे कई पदाधिकारियों को पार्टी से निकाल चुके हैं और दिनाकरण के कई करीबी सहयोगियों से पार्टी पद छीन चुके हैं। कल उन्होंने पार्टी की कांचीपुरम इकाई से जुड़े 53 लोगों तथा अन्नाद्रमुक की ट्रेड यूनियन इकाई से जुड़े पांच अन्य लोगों को निष्कासित कर दिया था।

महाराष्ट्र में मिनी बस नदी में गिरी, 13 लोगों की मौत

$
0
0
bus-mishap-in-river
मुंबई, 27 जनवरी, पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक मिनी बस के पंचगंगा नदी में गिरने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। बस में 17 लोग सवार थे। कोल्हापुर पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि यह दुर्घटना बीती रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर शिवाजी ब्रिज पर उस वक्त हुई जब मिनी बस तीन परिवारों को लेकर तटीय कोंकण के पिकनिक स्थल गणपतिपुले से लौट रही थी।  उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं।  अधिकारी ने बताया कि शिवाजी ब्रिज पर तेज गति से चल रही मिनी बस से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद बस नदी में जा गिरी।  उन्होंने बताया कि रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद तलाश और बचाव अभियान शुरू किया गया। सभी यात्री पुणे के बालेवाडी से थे।  अधिकारी ने बताया कि बचाव दल ने 16 यात्रियों को ढूंढ़ लिया जिनमें से 13 की मौत हो गई और तीन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  उन्होंने बताया कि बचाव अभियान अभी जारी है।

जोहान्सबर्ग में गेंदबाजों की बदौलत वांडर्स में अजेय रहा भारत

$
0
0
india-beat-sa-in-johansburg
जोहान्सबर्ग, 27 जनवरी, मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण पिछली भारतीय टीमों से कहीं बेहतर है। इस बात को एक बार फिर कोहली की सेना ने साबित किया। अपने तेज गेंदबाजों के दम पर ही भारत ने वांडर्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हरा दिया। भारत भले ही यह तीन मैचों की सीरीज 1-2 से हार गया, लेकिन अपने गेंदबाजों के दम पर उसने वांडर्स स्टेडियम में अपने अपराजित क्रम को जारी रखा है। साथ ही इस पूरी सीरीज में उसके गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। भारत ने चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका के सामने 241 रनों की चुनौती रखी थी जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर सकी और 73.3 ओवरों में 177 रनों पर ही ढेर हो गई। दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि मेजबान टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज की दहाई के आंकड़े में पहुंच सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने बनाए। एल्गर 240 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 86 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हाशिम अमला ने 52 रन बनाए। अमला ने 140 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए। इन दोनों के अलावा वार्नोन फिलेंडर ने 10 रन बनाए। मेजबान टीम के निचले क्रम को शमी ने सस्ते में समेट दिया।

दिन की शुरुआत 17 रनों पर एक विकेट के साथ करने वाली दक्षिण अफ्रीका के लिए जब तक एल्गर और अमला की जोड़ी मैदान पर थी तब तक उसकी जीत की उम्मीदें जिंदा लग रही थीं, लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी भारतीय गेंदबाज हावी हो गए और मेजबान टीम के लगातार विकेट लेकर उसे चौथे दिन ही हार पर मजबूर कर दिया। एल्गर और अमला ने दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की और दिन के पहले सत्र में भारत को एक भी सफलता हासिल नहीं होने दी। दिन के दूसरे सत्र में ईशांत ने अमला को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करा इस साझेदारी को तोड़ भारत को राहत दी। अमला 124 के कुल स्कोर पर आउट हुए। खतरा अब्राहम डिविलियर्स (6) के रूप में सामने था जिसे बुमराह ने अंजिक्य रहाणे की मदद से पवेलियन में बैठा दिया था। एल्गर एक छोर पर खड़े थे और उनकी टीम दबाव में थी। ऐसे में कप्तान फाफ डु प्लेसिस मैदान पर आए लेकिन दो रन ही बना सके और ईशांत ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। यहां से मेजबान टीम का हार तय हो गई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गेंद शमी को थमाई। शमी ने मेजबान टीम के निचले क्रम के चार विकेट लेकर भारत की जीत तय कर दी। शमी ने अंत में फिलेंडर को आउट किया और अंदिले फेहुलकवायो, मोर्ने मोर्केल को खाता भी नहीं खोलने दिया। उन्होंने लुंगी नगिड़ी को आउट कर भारत को जीत पक्की की। इस बीच भुवनेश्वर ने कागिसो रबादा को पुजारा के हाथों कैच करा अपना खाता खोला।

भुवनेश्वर ने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे और दो पारियों में बहुमूल्य 30 और 33 रन बनाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दक्षिण अफ्रीका के फिलेंडर को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। चौथे दिन का खेल गीले मैदान के कारण आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। तीसरे दिन का अंत होने से कुछ देर पहले बारिश आ गई थी जिसके कारण मैदान गीला था। इसी कारण विकेट के व्यवहार में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिला और तीसरे दिन विकेट पर जिस तरह का असमान उछाल था, वो चौथे दिन के खेल में ज्यादा देखने को नहीं मिला। हालांकि विकेट में उछाल और स्विंग भरपूर था। एल्गर और अमला की जोड़ी ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को पहले सत्र में कोई झटका नहीं लगने दिया, लेकिन इस जोड़ी के बाद मेजबान टीम बिखर गई और एल्गर एक छोर पर खड़े होकर टीम की हार देकने के सिवाए कुछ नहीं कर सके। भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 194 रन बनाते हुए सात रनों की बढ़त ले ली थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 247 रन बनाते हुए मेजबान टीम के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी

$
0
0
‘‘एम-षिक्षा मित्र मोबाईल एप‘‘ 01 अप्रैल 2018 से अनिवार्यतः लागू

sehore map
सीहोर, 28 जनवरी, आयुक्त लोक षिक्षण संचालनालय के निर्देषानुसार 01 अप्रैल,.2018 से सीहोर जिले में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) भोपाल द्वारा तैयार किया गया साफ्टवेयर ‘‘एम-षिक्षा मित्र मोबाईल एप‘‘ के माध्यम से कर्मचारियों एवं षिक्षकों उपस्थिति तथा बच्चों की उपस्थिति आॅनलाईन दर्ज की जावेगी साथ ही  बच्चों की उपस्थिति के आधार पर मध्यांहन भोजन की भी आॅनलाईन माॅनीटरिंग की जावेगी। इस संबंध में विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से निर्देष दिये गये है कि समस्त संकुल प्राचार्य, बीआरसी, बीईओ एवं जनषिक्षक अपने अधीनस्थ कर्मचारी के मोबाईल नंबर को समय-सीमा में पोर्टल पर अपडेट करावें।  

‘‘एम-षिक्षा मित्र मोबाईल एप‘‘ की सुविधाऐं
‘एम-षिक्षा मित्र मोबाईल एप‘‘ प्रतिदिन षिक्षकों की उपस्थिति को आॅनलाईन दर्ज करना, समस्त अवकाष एवं आकस्मिक अवकाष को प्रतिदिन दर्ज करना, सायकिल मैपिंग करना, एस एम सी के कार्य की जानकारी दर्ज करना, प्रतिभा पर्व की जानकारी दर्ज करना, कर्मचारियों द्वारा स्वयं ई-सर्विस बुक अपडेट करना, शाला निरीक्षण की एंट्री करना, छात्रों की प्रतिदिन उपिस्थिति दर्ज करना तथा मध्यांह भोजन की प्रतिदिन जानकारी भरने की सुविधा रहेगी। उपरोक्त जानकारी को प्रतिदिन मोबाईल एप के माध्यम से अद्यतन कर सकेंगें। ‘‘एम-षिक्षा मित्र मोबाईल एप‘‘ विभाग के अधिकारी /कर्मचारी स्वयं अपने एंड्राड मोबाईल पर डाउनलोड कर सकते है।  इस विडियों कांफ्रेंस में राज्य स्तर से आयुक्त, लोक षिक्षण संचालनालय , वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.), उपस्थित थे, जिले में विडियों कांफ्रेंस में श्री एस.पी. त्रिपाठी , जिला षिक्षा अधिकारी सीहोर, श्री संजय जोषी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सीहोर, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.), श्री अनिल श्रीवास्तव, जिला परियोजना समन्वयक, जिला षिक्षा केन्द्र सीहोर एवं षिक्षा विभाग के विकासखण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी

$
0
0
बच्चों को पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई गई

vidisha news
पल्स पोलियो अभियान के तहत विदिशा जिले मंे भी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई गई है। जिला मुख्यालय पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिला चिकित्सालय के बूथ पर पहुंचकर नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप की खुराक दी है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे, टीकाकरण अधिकारी डाॅ प्रमोद मिश्रा समेत स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और चिकित्सीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि जिले में बच्चों को पोलियो ड्राप देने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई थी। जिसमें मुख्य रूप से ईंट भट्टा बनाने वाले स्थलों पर तथा जिला जेल में बंद महिला बंदियों के बच्चों को जेल परिसर में पहुंचकर स्वास्थ्य अमला के द्वारा पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी श्री प्रमोद मिश्रा ने बताया कि जिले में बी टाइप के 1219 बूथ बनाए गए है इस प्रकार कुल मिलाकर 3360 वैक्सीनेटर तीन दिन, ग्राम आयोग केन्द्र, आंगनबाडी क्षेत्र, समस्त शहरी ग्रामीण क्षेत्रों एवं उच्च जोखिम आबादी वाले क्षेत्र जैसे ईंट भटटा, मलिन बस्तियां इत्यादि सहित क्षेत्रों में कुल दो लाख 36 हजार 684 पांच वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाने का लक्ष्य है। मीडिया प्रभारी श्री देेवेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि जिला जेल में जेल अधीक्षक श्रीमती लीना कोष्ठा की उपस्थिति में जेल में बंद अनमोल, आशित और इच्छा को पोलियो िविमुक्ति की ड्राप दी गई है।

आर्थिक मदद जारी 

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आरबीसी के प्रावधानों के तहत पानी में डूबने से मृतको के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता के आदेश जारी कर दिए है। त्यांेदा तहसील के ग्राम खिरिया के मास्टर धर्मेन्द्र की मृत्यु कुंए में गिरने से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री मलखान सिंह अहिरवार को तथा विदिशा तहसील के ग्राम ठर्र निवासी हरदयाल की मृत्यु पोलिया (झोरे) में डूबने से हो जाने के कारण मृतक के पुत्र धन सिंह को आर्थिक मदद जारी की गई है।

विभिन्न पदों हेतु आवेदन आमंत्रित

डाकघर विभाग के द्वारा शिक्षित बेरोजगारों से विभिन्न पदो के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी नियत की गई है। अधीक्षक डाकघर ने बताया कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश परिमंडल, रेल डाक सेवा के रिक्त पदो अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक शाखा डाकपाल के 821, डाक सेवक एमडी के 407 एवं डाक सेवकएमसी के 1103, पेकर के 77, सेल्समेन के तीन पदो की भर्ती की जानी है। विदिशा के डाकघर अधीक्षक श्री जेपी रोहित ने बताया कि पदो के लिए आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता उम्र भर्ती प्रक्रिया एवं आवेदन फार्म बेवसाइट www.indiapost.gov.in पर उपलब्ध है। विदिशा डाक संभाग के अंतर्गत 39 शाखा डाकपालो एवं 29 पद डाक सेवक वाहक, वितरक, पेकर के आॅन लाइन भरे जाने है। जिन अभ्यर्थियों के द्वारा पिछली जीडीएस भर्ती की विज्ञप्ति जो तीन अपै्रल 17 को जारी की गई थी में आवेदन और फीस जमा की गई है उन अभ्यर्थियो को पुनः फीस भरने की आवश्यकता नही है। अभ्यर्थी अपने पुराने रजिस्टेªशन नम्बर एवं फीस के आधार पर नया आवेदन फार्म भर सकते है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए अधीक्षक डाक घर विदिशा कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है

हिट एण्ड रन के प्रकरणों मेें मदद जारी

कलेक्टर एवं दाव निपटान आयुक्त श्री अनिल सुचारी ने सड़क दुर्घटना में घायल एवं मृतक के परिजन को तोषण स्कीम के तहत आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में बासौदा के वार्ड-छह लडढा एजेंसी गली में निवासरत सौरभ रजक घायल होने पर उन्हें साढे बारह हजार रूपए की तथा विदिशा के राघवजी कालोनी निवासी उमेश सिंह कुशवाह की वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी वैजंती बाई कुशवाह को 25 हजार रूपए की मदद जारी की गई है। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images