Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

शेयर बाजारों में कुछ समय जारी रह सकती है उठापटक, निवेशक नहीं हों चिंतित: सेबी

$
0
0
sebi
नयी दिल्ली, 10 फरवरी, वैश्विक कारणों से भारतीय शेयर बाजारों में उठापटक का दौर कुछ समय और रह सकता है लेकिन जहां तक सुरक्षा एवं बचाव की बात है निवेशकों को इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। पूंजी बाजार नियामक सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने यह बात कही। पिछले सप्ताह पेश बजट में शेयरों की कमाई पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर (एलटीसीजी) लगाए जाने के प्रस्ताव को लेकर कुछ मंचों पर चिंता जताई गई है। इस मुद्दे पर त्यागी ने कहा कि सेबी को अभी तक निवेशकों की ओर से कोई ज्ञापन नहीं मिला है, जिसमें इस तरह की चिंता उठाई गई हो।  हालांकि, त्यागी ने स्पष्ट किया कि यह कहना बेमानी होगा कि इस तरह के कर (एलटीसीजी) का शेयर बाजार पर कोई प्रभाव नहीं होगा लेकिन जो भी होगा वह बहुत छोटा होगा। बाजार को मुख्यतौर पर वैश्विक कारण ही ज्यादा प्रभावित करेंगे। उल्लेखनीय है कि एक फरवरी को पेश आम बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शेयरों की कमाई पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर लगाने का प्रस्ताव किया है। दीर्घकाल यानी एक साल से अधिक समय के बाद शेयर बेचने पर यदि एक लाख रुपये से अधिक का फायदा होता है तो उस पर 10% की दर से कर देना होगा। आम बजट पेश होने के बाद से शेयर बाजारों में तेज गिरावट जारी है। हालांकि, इसके साथ ही वैश्विक बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई है। बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स कल ही एक प्रतिशत से अधिक गिरकर एक माह के निचले स्तर पर चला गया। पिछले सात सत्रों में बंबईशेयर बाजार का सेंसेक्स 2,200 अंक नीचे आ चुका है।  शेयर बाजार के बारे में त्यागी ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। इसके पीछे अमेरिका में अच्छी संख्या में नौकरियां होने जैसे कई वैश्विक मुद्दे महत्वपूर्ण कारक हो सकते हैं।

टैक्स विवाद के कारण भारत गवां सकता है चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी

$
0
0
india-mey-lost-icc-chaimpions-trophy-hosting
दुबई, 10 फरवरी, भारत में टैक्स में छूट ना मिलने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) चैम्पियंस ट्राफी 2021 की मेजबानी का अधिकार वापस ले सकता है।  आईसीसी ने इसके आयोजन के लिए ऐसे वैकल्पिक देशों की तलाश भी शुरू कर दी है जहां का समय क्षेत्र भारत से मिलता जुलता हो। आईसीसी की कल आयोजित साल की पहली बोर्ड बैठक के बाद इस बात पर चिंता गयी की उसके आयोजनों पर भारतीय सरकार टैक्स में छूट नहीं दे रही। इस वैश्विक संस्था ने हालांकि कहा कि वे बीसीसीआई के जरिए सरकार से बातचीत जारी रखेंगे। आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘ आईसीसी ने चिंता जाहिर की कि उसके और बीसीसीआई की कोशिशों के बाद भी भारत में होने वाले आईसीसी आयोजनों पर सरकार टैक्स छूट नहीं दे रही है। दुनिया में किसी भी बड़े खेल आयोजन पर टैक्स छूट दी जाती है।’’  शीर्ष क्रिकेट निकाय ने कहा कि बीसीसीबाई की मदद से आईसीसी इस मसले को सुलझाने के लिस सरकार से बातचीत के साथ ऐसे वैकल्पिक देश की तलाश कर रही है जिसका समय क्षेत्र भारत से मिलता जुलता हो।  रिपोर्ट के मुताबिक अगर इस बड़े आयोजन के लिए टैक्स छूट नहीं मिलती है तो आईसीसी को 10 करोड़ डॉलर का नुकसान झेलना पड़ सकता है।  इससे पहले पिछले साल दिसंबर में बीसीसीआई ने 2021 में चैम्पियंस ट्राफी और 2023 में विश्व कप की मेजबानी की घोषणा की थी। 

कोहली के साथ मेरी दोस्ती राजनीतिक स्थिति की मोहताज नहीं : अफरीदी

$
0
0
freindship-with-kohli-not-based-on-political-aafridi
सेंट मोरित्ज (स्विट्जरलैंड), 10 फरवरी, भारत-पाक के बीच सीमा पर जारी तनाव से भले ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट से जुड़े संबंध प्रभावित हुए हों लेकिन शाहिद अफरीदी पूरी दृढ़ता के साथ कहते हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ उनके मित्रवत संबंध राजनीतिक स्थिति से प्रभावित नहीं हो सकते और ना ही ऐसा होगा। सेंट मौरित्ज आइस क्रिक्रेट टूर्नामेंट से इतर ‘पीटीआई’ से बातचीत में अफरीदी ने कहा, ‘‘विराट के साथ मेरे ताल्लुकात राजनीतिक हालत पर निर्भर नहीं करते। विराट शानदार इंसान हैं, मेरी ही तरह अपने देश के क्रिकेट के दूत हैं।’’ उन्होंने कहा कि कोहली हमेशा उन्हें बहुत अधिक सम्मान देते हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि क्रिकेटर के तौर पर दो लोगों के बीच के ताल्लुकात से हम यह उदाहरण तय कर सकते हैं कि देशों के बीच कैसे रिश्ते होने चाहिए। मुझे लगता है कि पाकिस्तान के बाद उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक प्यार और सम्मान मिला।’’ 

इस्राइल के साथ भारत के बेहतर संबंधों से फलस्तीन को हो सकता है फायदा

$
0
0
indo-israel-relation-gud-for-philistine
रामल्ला (वेस्ट बैंक), 10 फरवरी, फलस्तीन में विशेषज्ञों ने कहा कि इस्राइल के साथ भारत के बेहतर संबंधों से असल में उनके देश को फायदा पहुंच सकता है और फलस्तीनी नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को इस्राइल के साथ शांति प्रक्रिया फिर से शुरू करने के एक अवसर के तौर पर देखता है। मोदी इस क्षेत्र में बढ़े तनाव के बीच रामल्ला पहुंच रहे हैं। वह फलस्तीन की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। फलस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन एक्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्य अहमद मजदलानी ने कहा कि इस्राइल और भारत के बीच बेहतर संबंधों से फलस्तीनियों को मदद मिल सकती है। द यरुशलम पोस्ट ने मजदलानी के हवाले से कहा, ‘‘उनके बीच बढ़ते संबंध सकारात्मक हो सकते हैं क्योंकि अब भारत का इस्राइल पर अधिक दबाव है और वह हमारे पक्ष में दबाव बना सकता है।’’  रामल्ला में कई अधिकारियों से चर्चा के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फलस्तीनी नेतृत्व भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा को शांति प्रक्रिया के गतिरोध को तोड़ने में मदद करने के एक अवसर के रूप में देख रहा है। हालांकि इस्राइल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह केवल अमेरिका के नेतृत्व वाली शांति प्रक्रिया के तहत ही आगे बढ़ेगा।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आज वैश्विक समुदाय में भारत की व्यापक स्वीकार्यता है। उसके गणतंत्र दिवस समारोह में आसियान देशों के नेताओं की भागीदारी उसके बढ़े हुए दर्जे को स्पष्ट तौर पर दर्शाती है। ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) में उसकी सदस्यता तथा कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसकी दृश्यता साफ तौर पर यह दिखाती है कि आज वह एक वैश्विक खिलाड़ी है।’’  इस्राइल के साथ भारत के कूटनीतिक संबंधों, मोदी की इस्राइल यात्रा को लेकर मिलनसारिता तथा इस्राइली प्रधानमंत्री की भारत यात्रा से ऐसा नहीं लगता कि फलस्तीन बेचैन है। विश्वविद्यालय के एक छात्र एमान ने कहा, ‘‘यहां तक कि जॉर्डन और मिस्र के भी इस्राइल के साथ पूर्ण कूटनीतिक संबंध हैं तो भारत के क्यों नहीं हो सकते।’’  इस्राइल से भारत के बढ़ते संबंध के बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने खुद कहा कि ‘‘किसी भी देश के पास अन्य देशों से संबंध कायम करने का अधिकार है।’’  मोदी पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा के दौरान इस्राइल नहीं जाएंगे। 

भारत सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार फलस्तीन के पक्ष में वोट करता रहा है और नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में उसके हालिया वोट पर स्पष्ट तौर पर ‘‘नाखुशी’’ जताई थी जहां 128 देशों ने यरुशलम को इस्राइल की राजधानी घोषित करने के अमेरिका के कदम को खारिज कर दिया था।  मोदी आज फलस्तीन की तीन घंटे की व्यस्त यात्रा फलस्तीन के प्रतिष्ठित दिवंगत नेता यासीर अराफात की कब्र पर पुष्पचक्र अर्पित कर शुरू करेंगे। उनके साथ फलस्तीन के उनके समकक्ष रामी हमदल्ला भी होंगे। इस्राइली मीडिया में इस यात्रा को प्रमुखता से जगह दी गई है। कई खबरों में इस पर नाखुशी जताई गई है। कई इस्राइली अराफात को इस क्षेत्र में कई निर्दोष नागरिकों की हत्या और हिंसा भड़काने के लिए दोषी मानते हैं।  अराफात को श्रद्धांजलि देने के बाद वह कब्र के पास बने उनके संग्रहालय भी जाएंगे। वह 15 माह पहले बने यासीर अराफात के संग्रहालय में करीब 20 मिनट बिताएंगे। इस संग्रहालय में पूर्व फलस्तीनी नेता की जीवन गाथा बताई गई है। अराफात संग्रहालय के निदेशक मुहम्मद हलायका के अनुसार, इस संग्रहालय का दौरा करने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे।  इसके बाद राष्ट्रपति अब्बास मोदी की अगवानी करेंगे और दोनो नेता चर्चा करेंगे, द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे, संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगे और दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद मोदी अम्मान रवाना हो जाएंगे। वहां से एक दिन बाद मोदी दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे।

फलस्तीन की ऐतिहासिक यात्रा पर रामल्ला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

$
0
0
modi-reaches-ramlalla
रामल्ला (पश्चिमी तट), 10 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी ऐतिहासिक फलस्तीन यात्रा पर आज रामल्ला पहुंचे। इस दौरान वह राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलेंगे और फलस्तीनी लोगों के प्रति भारत के समर्थन को दोहराएंगे। फलस्तीन की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। मोदी जॉर्डन सेना के हेलीकॉप्टर पर सवार होकर अम्मान से सीधे रामल्ला पहुंचे जहां फलस्तीन के प्रधानमंत्री रामी हमदल्ला ने उनका स्वागत किया। मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं। फलस्तीन की धरती पर कदम रखने के बाद मोदी ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक यात्रा है जो मजबूत द्विपक्षीय सहयोग की ओर ले जाएगा।’’  प्रधानमंत्री मोदी अपने समकक्ष हमदल्ला के साथ फलस्तीनी नेता यासर अराफात के मकबरे पर गये और पुष्पचक्र चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मकबरे को 10 नवंबर, 2007 को जनता के लिए खोला गया था और यह फलस्तीन के राष्ट्रपति आवास परिसर के पास स्थित है। अराफात को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी मकबरे के पास स्थित अराफात संग्रहालय में भी गये। बाद में राष्ट्रपति अब्बास ने औपचारिक वार्ता शुरू करने से पहले रामल्ला स्थित राष्ट्रपति कार्यालय पर प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया। दोनों नेता गले मिले और दोनों देशों के राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े रहे। उन्होंने सलामी गारद ली। उन्होंने फलस्तीनी और भारतीय अधिकारियों के साथ हाथ मिलाये। फिर दोनों नेता औपचारिक बातचीत के लिए राष्ट्रपति कार्यालय के भीतर गये।

बातचीत के बाद दोनों नेता द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे और संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद मोदी हेलीकॉप्टर से अम्मान रवाना हो जाएंगे। इससे पहले भारत को ‘‘अंतरराष्ट्रीय परिदृष्य में बहुत सम्मानित देश’’ बताते हुए राष्ट्रपति अब्बास ने से कहा था, ‘‘हम हाल में हुई चीजों पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा करेंगे, हम शांति प्रक्रिया, द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय स्थिति के संबंध में बात करेंगे। क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने के लिए भारत क्या संभावित भूमिका निभा सकता है, इस पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा दोनों देशों के मौजूदा संबंधों से इतर विभिन्न आर्थिक पहलुओं पर भी चर्चा होगी।’’  फलस्तीन के 82 वर्षीय राष्ट्रपति ने कहा कि अंतिम समझौते तक पहुंचने के लिए फलस्तीनी और इस्राइलियों के बीच वार्ता के लिए बहुपक्षीय मंच तैयार करने में भारत बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। अब्बास का कहना है कि मोदी की यह यात्रा क्षेत्र में शांति और स्थिरता का समर्थन करने वाले भारत के चिर-स्थाई रुख को दर्शाती है। इस्राइली मीडिया में इस यात्रा को प्रमुखता से जगह दी गई है। कई खबरों में इस पर नाखुशी जताई गई है। बहुत से इस्राइली अराफात को इस क्षेत्र में कई निर्दोष नागरिकों की हत्या और हिंसा भड़काने के लिए दोषी मानते हैं।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जम्मू आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

$
0
0
pakistan-protest-in-jk-assembly
जम्मू, 10 फरवरी, जम्मू के सुंजवान सेना शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज विधायकों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस आतंकी हमले में दो जेसीओ शहीद हो गये। जैसे ही सभा शुरू हुई, विधायकों ने पार्टी लाइन से हटकर एक सुर में आतंकवादी हमले की निंदा की और सरकार से इस बारे में एक बयान देने की मांग की। भाजपा विधायक रवींद्र रैना के नेतृत्व में भगवा दल के सभी विधायक अपने सीट पर खड़े हो गये और इस आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान-विरोधी नारे लगाने लगे। नेशनल कांफ्रेंस के सदस्य अली मोहम्मद सागर, माकपा विधायक एम वाई तारीगामी और कांग्रेस नेता उस्मान माजिद ने इस हमले की निंदा की। नारेबाजी के बीच सदन में हंगामा शुरू हो गया भाजपा विधायकों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाने से गुस्साए एनसी नेता मोहम्मद अकबर लोन पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने लगे जिसके बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता ने कुछ टिप्पणी की जिसके बाद पूरे विपक्ष ने भारी हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद अध्यक्ष ने 15 मिनट तक कार्यवाही स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने के बाद विपक्षी नेताओं ने इन टिप्पणियों को हटाने की मांग की। जम्मू के सुंजवान शहर में स्थित सेना के एक शिवर पर आज तड़के आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें दो जूनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए जबकि एक कर्नल रैंक का अधिकारी और एक सैन्य कर्मी की बेटी समेत चार लोग घायल हो गए।

औरंगजेब ‘आतंकवादी’ था : भाजपा सांसद महेश गिरि

$
0
0
aurangjeb-terarist-mahesh-giri
नयी दिल्ली, नौ फरवरी, भाजपा सांसद महेश गिरि ने मुगल बादशाह औरंगजेब को ‘‘आतंकवादी’’ बताते हुए उनके बड़े भाई दारा शिकोह को एक विद्वान बताया, जिन्होंने समन्वित मूल्यों का समर्थन किया था। पूर्वी दिल्ली के सांसद ने दारा की जिंदगी के बारे में जागरूकता फैलाने की भी पैरवी की। गिरी यहां आईजीएनसीए में ‘औरंगजेब और दारा शिकोह : ए टेल ऑफ टू ब्रॉदर्स’ पर सम्मेलन तथा ‘दारा शिकोह, द फोरगॉटन प्रिंस ऑफ इस्लाम’ नामक प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आज कल की भाषा में औरंगजेब आतंकवादी था। उसे जो सजा मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली, लेकिन कम से कम उसके नाम पर रखा गया सड़क का नाम तो बदला गया है।’’  लुटियन दिल्ली में औरंगजेब के नाम पर एक सड़क का नाम था जिसे 2015 में बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया था। गिरि ने ही पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर सड़क का नाम रखने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरि ने कहा, ‘‘मैं जब भी क्रूर शासक के नाम वाला साइन बोर्ड देखता था तो मुझे तकलीफ होती थी। मुझे लगता था कि यह भारत के विचार के खिलाफ है और देश के हित में नहीं है। इसलिए मैं इसके (नाम बदलने के) पीछे लगा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे बाधाओं का सामना करना पड़ा और लोगों से धमकियां मिलीं, लेकिन फिर भी आगे बढ़ा।’’  लोकसभा सांसद ने मुगल बादशाह के भाई दारा शिकोह की विशेषताओं को सराहा और कहा कि औरंगजेब की कहानी बताते हुए दारा शिकोह के दौर और मूल्यों को पढ़ाना चाहिए। दारा मुगल बादशाह शाहजहां के बड़े बेटे थे और उनके उत्तराधिकारी थे जिनका 1659 में कत्ल करा दिया गया था।

चिदंबरम ने राजग सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा, अर्थव्यवस्था में गिरावट

$
0
0
economy-fell-down-chidambaram
नयी दिल्ली, 10 फरवरी, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने राजग सरकार का उसके शासनकाल में विकास दर बेहतर होने का दावा करने के कारण उसे आड़े हाथ लेते हुए आज कहा कि यह संप्रग के दस साल के शासन के औसत से कम है और इसमें गिरावट आ रही है। चिदंबरम ने कई ट्वीट कर कहा कि विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने कहा है कि भारत की विकास दर 30 साल के औसत से कम है किंतु वित्त मंत्री अरूण जेटली कह रहे हैं कि विकास दर बेहतर है। उन्होंने दावा किया, ‘‘राजग के चार सालों का औसत क्या है? नयी विधि के अनुसार यह 7.3 है जो संप्रग के 10 साल के शासन के औसत से कम है। राजग की विकास दर की दिशा क्या है? निवेश? बचत? विकास दर? सभी में गिरावट आ रही है।’’  वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपने बजट भाषण 2018-19 में कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने राजग सरकार के मई 2014 में सत्ता में आने के बाद से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि भारत का औसत विकास हमारी सरकार के पहले तीन सालों में 7.5 प्रतिशत रहा। भारतीय अर्थव्यवस्था अब 2.5 हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था है जो विश्व की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

सैन्य शिविर पर आतंकी हमले में दो जेसीओ शहीद, चार लोग घायल

$
0
0
terror-attack-in-army-base-two-jco-dead
जम्मू, 10 फरवरी, जम्मू के सुंजवान शहर में स्थित सेना के एक शिवर पर आज तड़के आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें दो जूनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए जबकि एक कर्नल रैंक का अधिकारी और एक सैन्य कर्मी की बेटी समेत चार लोग घायल हो गए। प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा को जानकारी दी कि आतंकवादियों के हमले में सूबेदार मगनलाल और सूबेदार मोहम्मद अशरफ शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों में कर्नल रैंक का सैन्य अधिकारी, हवलदार अब्दुल हमीद, लांस नायक बहादुर सिंह और सूबेदार चौधरी की बेटी शामिल हैं। इस बीच भाजपा सदस्यों ने विधानसभा में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। मंत्री ने यह नहीं बताया कि हमला करने वाले आतंकवादी किस संगठन के थे हालांकि अधिकारियों ने बताया कि इस हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों का हाथ है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की सटीक संख्या का पता नहीं चला है लेकिन पीसीआर जम्मू को मिले कॉल के अनुसार चार से पांच आतंकवादियों ने हमला किया।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस. पी. वैद्य ने बताया कि आतंकवादी सुंजवान सैन्य शिविर में पीछे की ओर बने आवासीय क्वार्टर की ओर से घुसे। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को घेर लिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक एस डी सिंह जामवाल ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘सुबह करीब चार बजकर 55 मिनट पर संतरी ने संदिग्ध घुसपैठ देखी और तभी उसके बंकर पर गोलीबारी की गई। संतरी ने इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। आतंकवादियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं है। आतंकियों की घेराबंदी कर ली गई है।’’ सुरक्षाबलों और पुलिस ने सुंजवान सैन्य शिविर के आसपास के इलाके की भी घेराबंदी कर ली है। यह शिविर 36 ब्रिगेड के तहत पहली जम्मू कश्मीर लाइट इंफेंट्री के अंतर्गत आता है।  सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि हमले के फौरन बाद सेना के विशेष बलों और विशेष अभियान दल के अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया और भारी गोलीबारी के बीच पूरे इलाके की घेराबंदी की गई।  अधिकारियों ने एहतियाती कदम के रूप से शिविर के आसपास के सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया है।  जम्मू में हाईअलर्ट घोषित किये जाने के साथ ही आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  खुफिया एजेंसियों ने अफजल गुरू की बरसी पर जैश ए मोहम्मद द्वारा सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाये जाने को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की थी। अफजल गुरू को नौ फरवरी 2013 को फांसी दी गई थी।

स्वास्थ्य : स्टेम सेल प्रत्यारोपण से फेफड़ा रोग के मरीजों में नई उम्मीद जगी

$
0
0
stem-cell-transplant
बीजिंग, 10 फरवरी, चीन के वैज्ञानिकों ने मूल कोशिका प्रत्यारोपण (स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन) के जरिये एक मरीज के क्षतिग्रस्त फेफड़े को दुरुस्त किया है। चिकित्सा के क्षेत्र में इसे एक महत्वपूर्ण खोज के रूप में देखा जा रहा है, जिससे फेफड़ की गंभीर बीमारी का इलाज संभव हो पाएगा। प्रत्यारोपण के इस आरंभिक नैदानिक परीक्षण में तोंगजी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मरीज के श्वासनली से मूल कोशिकाएं निकाला और उनमें कई गुना वृद्धि होने दिया। उसके बाद कोशिकाओं को मरीज के फेफड़ों में प्रत्यारोपित किया। इससे पहले, चूहों में यह मूल कोशिका प्रत्यारोपण सफ रहा था। चूहों के फेफड़ों में मानव की श्वासनली व वायुकोश की कोशिकाओं में पुनरुत्थान देखा गया। धमनी रक्त गैस विश्लेषण में पाया गया कि चूहों के फेफड़े के प्रकार्य में जबरदस्त सुधार था। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वेई जुओ ने कहा, "हृदय और कैंसर की बीमारी के बाद तीसरा रोग, जिससे दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है व फेफड़े की बीमारी है।"उन्होंने कहा, "फेफेड़े की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए यह सबसे बड़ी उम्मीद जगी है कि ब्रोंकिएक्टिैसिस और इंटर्स्टिटियल लंग डिजीज का इलाज मूल कोशिका प्रत्यारोपण से हो सकता है।"

ट्विटर का राजस्व बढ़ा, उपभोक्ताओं की संख्या 33 करोड़

$
0
0
twitter-revenue-increase
सैन फ्रांसिस्को, 9 फरवरी, 33 करोड़ उपभोक्ताओं के मासिक आधार के साथ ट्विटर ने साल 2017 की चौथी तिमाही में 73.2 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है, जिसमें शुद्ध आय 9.1 करोड़ डॉलर थी।  एक साल पहले की समान अवधि में ट्विटर ने 16.71 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था और कंपनी के शेयरों में 23 फीसदी की गिरावट आई थी। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ने पूरे वर्ष के लिए 2017 में 2.4 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया है, जो कि साल-दर-साल आधार पर तीन फीसदी की गिरावट है। कंपनी के सीईओ जैक दोरसी ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा, "साल की चौथी तिमाही में हमने मजबूत कारोबार किया है, राजस्व बढ़ा है और मुनाफाप्रदत्ता में इजाफा हुआ है। लगातार पांच तिमाहियों बाद हमारी डीएयू वृद्धि दर दोहरे अंकों में रही है।"इस तिमाही में ट्विटर के मासिक सक्रिय उपभोक्ता (एमएयू) की संख्या 33 करोड़ रही है, जोकि साल-दर-साल आधार पर चार फीसदी की वृद्धि है। समीक्षाधीन तिमाही में साल-दर-साल आधार पर रोजाना सक्रिय दैनिक उपभोक्ता की संख्या में दोहरे अंकों की वृद्धि दर दर्ज की गई है।

सोनम को और फिल्में करनी चाहिए : मनीष मल्होत्रा

$
0
0
sonam-must-take-more-movies-manish-malhotra
मुंबई, 10 फरवरी, दिग्गज डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का कहना है कि अभिनेत्री सोनम कपूर बेहद प्रतिभाशाली हैं। उन्हें और ज्यादा फिल्में करनी चाहिए। टीवी चैनल कलर्स इन्फीनिटी डिजाइनर टीवी शो 'बीएफएफ विद वोग'में सोनाक्षी सिन्हा के साथ शामिल हुए, जहां उन्होंने सोनम के बारे में बात की। जैसा कि शो की मेजबान नेहा धूपिया ने बॉलीवुड की फैशन दीवा मानी जाने वाली सोनम कपूर के बारे में डिजाइनर के विचार जानना चाहा, तो मल्होत्रा ने कहा, "वह बॉलीवुड की असल फैशनपरस्त हैं और वह शानदार हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सोनम में काफी प्रतिभा है। उन्हें निश्चित रूप से और ज्यादा काम करना चाहिए। मेरा मतलब उन्हें और ज्यादा फिल्में करनी चाहिए।"हालांकि, सोनम के प्रति सोनाक्षी का नजरिया अलग है। उन्होंने कहा कि सोनम ने उन्हें एक बार काफी एटिट्यूड व टशन दिखाया था और उन्हें लगता है कि यह बेवजह था। सोनम की हाल ही में फिल्म 'पैडमैन'रिलीज हुई है, जो माहवारी के दौरान स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर जागरूकता लाने के बारे में है। इसमें अक्षय कुमार और राधिका आप्टे भी हैं।

'पद्मावत'की कामयाबी की कहानी अभी खत्म नहीं हुई : दीपिका

$
0
0
padmawat-success-continue-dipika
मुंबई, 10 फरवरी, दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'पद्मावत'उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। भारत में यह फिल्म अब तक 230 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने से इनकार के बावजूद भाजपा शासित कई राज्यों में इसे नहीं दिखाया गया। रानी पद्मावती की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री का कहना है कि अभी इस फिल्म की सफलता का जश्न मनाना बाकी है और फिल्म की सफलता की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में शानदार अदाकारी के लिए दीपिका को भंसाली, शाहिद, रणवीर और अन्य कला प्रेमियों से जो प्यार व सराहना मिली है, उसके लिए अभिनेत्री ने आभार जताया है। दीपिका हाल ही वोलेयर अवार्ड्स-2018 का हिस्सा बनीं। इस समारोह को इटली के काउंसलेट जनरल द्वारा मुंबई में आयोजित किया गया और दीपिका को पुरस्कार से नवाजा भी गया। पुरस्कार समारोह के दौरान दीपिका ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे लिए फिल्म में रणवीर का योगदान..साथ ही शाहिद का योगदान कुछ ऐसा है, जिसे मैं हमेशा याद करूंगी।"

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि फिल्म को बहुत कुछ देना उनके लिए अच्छा रहा और मैं बहुत खुश हूं कि हमें सफलता का जश्न साथ में मनाने का मौका मिला है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, यह अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि सप्ताहांत में और ज्यादा लोग फिल्म देखने जाएंगे।"यह पूछे जाने पर कि वह 'पद्मावत'की सफलता का जश्न कैसे मना रही है, तो उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगता है कि सफलता का जश्न मनाने का कोई तय समय नहीं होता, क्योंकि फिलहाल बहुत कुछ हो रहा है। बिल्कुल, यह जश्न मनाने का समय है।"दीपिका से जब वैलेंटाइन डे मनाने की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर दिन का जश्न मनाना चाहिए। वह अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटने जा रही हैं और इस वैंलेंटाइन डे वह यहीं काम करेंगी। दीपिका विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में अभिनेता इरफान खान के साथ काम करेंगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।

बिहार में 5.50 करोड़ रुपये की चरस बरामद, 2 गिरफ्तार

$
0
0
5.50-crores-drug-seized-in-bihar-two-arrest
मोतिहारी, 10 फरवरी, बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने शुक्रवार रात लगभग 5. 50 करोड़ रुपये मूल्य की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसबी की 47वीं बटालियन के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नाटकीय ढंग से छपवा चौक के समीप से सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े पांच करोड़ रुपये कीमत का अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद किया। इन दोनों तस्करों के पास से 18,390 रुपये और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसएसबी अधिकारियों ने ग्राहक बनकर तस्करों से संपर्क साधा था और चरस लेकर छपवा चौक पर आने की बात तय हुई। जब दोनों तस्कर चरस लेकर पहुंचे तो एसएसबी के जवानों ने उन्हें धर दबोचा। जब्त चरस का वजन 27 किलो 500 ग्राम है, जो काफी उच्च गुणवत्ता वाली है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार तस्करों से पुलिस और एसएसबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

धवन 100वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय

$
0
0
dhawan-ton-in-100th-match
जोहान्सबर्ग, 10 फरवरी, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया। एक ऐसा रिकार्ड, जिसे हासिल करने वाले वह इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेला गया चौथा वनडे मैच धवन के करियर का 100वां मैच था और इसे यादगार बनाने के लिए उन्होंने शतक जड़ दिया। इससे पहले, कोई भी भारतीय अपने 100वें मैच को इस तरह यादगार नहीं बना सका था। धवन के करियर का यह 13वां शतक है। यह मुकाम हासिल करने वाले धवन नौवें बल्लेबाज हैं। इस सूची में वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रिनीज, न्यूजीलैंड के क्रिस केर्यन्स, पाकिस्तान के युसूफ योहाना, श्रीलंका के कुमार संगकारा, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक, वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन और आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के नाम शामिल हैं।

गोवा के मंत्री ने देसी पर्यटकों पर विवादित टिप्पणी की

$
0
0
goa-minister-controversial-statement
पणजी, 10 फरवरी, गोवा के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई शनिवार को देसी पर्यटकों को 'धरती के बेकार लोग'बताकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने यह टिप्पणी हाल ही में बस से मुख्य सड़क पर पेशाब करते पर्यटक का वीडियो आने पर की। सरदेसाई अब कह कह रहे हैं कि उनकी टिप्पणी को गलत ढंग से पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें शुक्रवार को उनकी ओर से की गई टिप्पणी के लिए कोई खेद नहीं है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह टिप्पणी सभी देसी पर्यटकों के लिए नहीं, बल्कि कुछ खास वर्ग के लिए है। सरदेसाई ने शनिवार को मीडिया को जारी एक नए वीडियो में कहा, "गोवा के लोग कुछ पर्यटकों से नाराज हैं, जो गोवा आते हैं और यहां कचरा फैलाकर परेशानी पैदा करते हैं। इसके कई उदाहरण देखने को मिलते हैं, जिनमें एक यह वीडियो है। मीरामार से दोना पौला जा रही मुख्य सड़क पर पेशाब कर रहे पर्यटक का वीडियो वायरल हुआ है। मैं गोवा के लिए बोल रहा हूं।"सरदेसाई ने गोवा आने वाले पर्यटकों की आलोचना करके और उत्तर भारत के लोगों पर गोवा को दूसरा हरियाणा बनाने का आरोप लगाकर विवाद को और बढ़ा दिया है।

देश का विदेशी पूंजी भंडार 3.04 अरब डॉलर बढ़ा

$
0
0
indian-foreign-exchange-encrease
नई दिल्ली, 10 फरवरी, देश का विदेशी पूंजी भंडार नौ फरवरी को समाप्त सप्ताह में 3.04 अरब डॉलर बढ़कर 421.91 अरब डॉलर हो गया, जो 27,023.4 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 3.02 अरब डॉलर बढ़कर 396.76 अरब डॉलर हो गया, जो 25,420.6 अरब रुपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 21.51 अरब डॉलर रहा, जो 1,370.2 अरब रुपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 32 लाख डॉलर बढ़कर 1.54 अरब डॉलर हो गया, जो 99.1 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 43 लाख डॉलर बढ़कर 2.08 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 133.5 अरब रुपये के बराबर है।

दरभंगा : नियमित छात्र-छात्राओं को ही मिलेगी चुनाव की जानकारी

$
0
0
stuents-get-information-in-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 10 फ़रवरी  : छात्र संघ चुनाव से संबंधित जानकारी सिर्फ नियमित छात्रों को दी जाएगी. जो विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा नहीं है, उन्हें यह जानकारी नहीं दी जाएगी. छात्र संघ चुनाव को लेकर कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपरोक्त निर्णय लिए गये हैं. बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया. वैसे छात्र-छात्रा जो नियमित छात्र नहीं हैं. उनको जबाव देने के लिए विश्वविद्यालय उत्तरदायी नहीं है और न ही उन्हें चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने का अधिकार नहीं है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब विश्वविद्यालय प्रशासन से जानकारी लेने के लिए छात्र-छात्राओं को अपनी शैक्षणिक पहचान पत्र लेकर आना होगा और यह जानकारी कुलसचिव देंगे. बैठक की जानकारी कुलसचिव डॉ. मुश्तफा कमाल अंसारी ने दी है.

मोदी को दिया गया फलस्तीन का राष्ट्रीय सम्मान

$
0
0
modi-conferred-grand-collar-of-the-state-of-palestine
रमल्ला, फलस्तीन 10 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यहां भारत और फलस्तीन के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए फलस्तीन के राष्ट्रीय सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ स्टेट ऑफ फलस्तीन’ से सम्मानित किया गया। फलस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने द्विपक्षीय बैठक के बाद हुये समझौते के उपरांत उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। श्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और फलस्तीन की चार दिवसीय यात्रा के दौरान आज यहां स्थानीय समय के अनुसार सुबह दस बजे पहुंचे। उसके बाद वह फलस्तीन के महान नेता यासीर अराफात के स्मारक पर गये और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वह इसके बाद श्री अराफात के संग्रहालय को देखने गये। प्रधानमंत्री जब संग्रहालय से लौटे तो उनके सम्मान में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया गया। इसके बाद उनकी मुलाकात राष्ट्रपति अब्बास से हुई। दोनों ने एक साथ दोपहर का भोजन किया।  श्री मोदी और श्री अब्बास की बैठक के बाद दोनों देशों के बीच कई करारों पर हस्ताक्षर हुये और एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया।

इंडोनेशिया मूें बस दुर्घटना में 27 मरे

$
0
0
jakarta-indonesia-java-island-bus-accident-27-deaths
जकार्ता 10 फरवरी, इंडोनेशिया के जावा द्वीप में आज एक बस दुर्घटना में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गयी और 16 घायल हो गये। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी मोहम्मद जाॅनी ने बताया कि बस पश्चिमी जावा के तांगकुबन पीराहु से 40 स्थानीय पर्यटकों को लेकर राजधानी जकार्ता के दक्षिण में स्थित तांगेरांग जा रही थी। बस चालक ने पश्चिम जावा प्रांत के सुबांग जिले में पहाड़ी के घुमावदार ढलान पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस पहाड़ी से नीचे जा गिरी।  उन्होंने बताया कि एेसी जानकारी मिली है कि पहाड़ी की चढ़ाई के दौरान बस का इंजन बंद हो गया और बस पीछे की ओर फिसलकर पहले एक मोटरसाइकिल से टकरायी और उसके बाद पहाड़ी से नीचे गिर गयी।  पुलिस, सेना और चिकित्सा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल मेें भर्ती कराया
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images