Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

कार्ति की सीबीआई हिरासत 3 दिन बढ़ी

$
0
0
kartis-cbi-custody-extended-for-three-days
नई दिल्ली 6 मार्च, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने यहां मंगलवार को धनशोधन मामले में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की सीबीआई हिरासत तीन दिनों के लिए बढ़ा दी। इससे पहले सीबीआई ने दावा किया था कि इस मामले में कार्ति की संलिप्तता साबित करने के लिए उसके पास नए पर्याप्त सबूत हैं। सीबीआई ने इससे पहले मंगलवार को पूछताछ के लिए कार्ति चिदंबरम की नौ और दिन की हिरासत मांग की थी। उन्हें पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था और वह अब सीबीआई की हिरासत में हैं। न्यायाधीश सुनील राणा ने अपने पांच पन्नों के आदेश में कहा, "कार्ति चिदंबरम की सीबीआई हिरासत आरोपी से पूछताछ और पूर्ण जांच के लिए तथा सबूत को बचाने के लिए जांच तेजी से आगे बढ़ाने के लिए बढ़ाना 'जरूरी'है, जो मुकदमे के लिए उपयोगी और सत्य को सामने लाने वाला साबित हो सकता है।" इससे पहले बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के बीच घंटों चली बहस के दौरान, कार्ति के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से कहा कि उनका मुवक्किल 'एक आतंकवादी नहीं है'कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। सिंघवी ने कहा कि उनके मुवक्किल जांच में सहयोग कर रहे हैं और जब भी सीबीआई चाहेगी, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।


अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीबीआई की तरफ से बहस करते हुए कहा कि एजेंसी को कार्ति चिदंबरम से पूछताछ की जरूरत है क्योंकि एजेंसी को पर्याप्त नए सबूत मिले हैं। मेहता ने कहा, "सोमवार को कुछ और कंपनियों के नाम सामने आए हैं और इसके लिए हिरासत जरूरी है।" सीबीआई ने अदालत में दस्तावेज दाखिल किए हैं, जिसे आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ति चिदंबरम द्वारा किए गए विदेशी लेन-देन से संबंधित माना जा रहा है। मेहता ने आरोप लगाया कि कार्ति इस मामले में सबूत के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं और अगर अदालत उसकी हिरासत बढ़ाएगी तो, वह उनसे अपराध कबूल करवा लेंगे। उन्होंने कहा कि कार्ति चिदंबरम ने पूछताछकर्ताओं को अपने फोन के पासवर्ड देने से इनकार कर दिया, जो 'एक सबूत है'और वह सहयोग नहीं कर रहे हैं। मेहता ने कहा, "मैं इस बात से सहमत हूं कि कार्ति को चुप रहने का अधिकार है, लेकिन जब संबंधित प्रश्न पूछा जाता है तो, उन्हें जवाब देना चाहिए।" वहीं, सिंघवी ने अदालत से कहा कि आरोपी पहले ही पांच दिन एजेंसी की हिरासत में बिता चुके हैं और मुंबई में उनका सामना इंद्राणी मुखर्जी से केवल 25 मिनट तक ही कराया गया था। इंद्राणी पूर्व मीडिया कार्यकारी हैं, जो हत्या के मामले में जेल में हैं। साथ ही वह इस धनशोधन मामले में गवाह भी हैं।



सिंघवी ने तर्क दिया कि सीबीआई द्वारा रिमांड को आगे बढ़ाने वाले आवेदन में कोई भी कारण नहीं दिया गया है। फिर क्यों वह कार्ति की हिरासत को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मामले की पिछली सुनवाई में सीबीआई ने अदालत से कहा था कि कार्ति चिदंबरम का मुखर्जी से आमना-सामना कराया जाएगा। सीबीआई ने कहा था कि मुखर्जी ने कथित रूप से दावा किया है कि कार्ति ने उनसे 10 लाख डॉलर की मांग की थी और उन्होंने कार्ति को बतौर रिश्वत वह रकम अदा की थी। उन्होंने कहा, "कार्ति बम लिए हुए आतंकवादी नहीं हैं। उनसे बिना हिरासत में लिए भी पूछताछ की जा सकती है।" मेहता ने इसके जवाब में कहा कि सिर्फ इंद्राणी का बयान ही आरोपी के खिलाफ सबूत नहीं है। अदालत ने कार्ति चिदंबरम को कोर्ट रूम में उनके पिता पी. चिदंबरम और माता नलिनी से 10 मिनट के लिए मुलाकात करने की इजाजत दी। इससे पहले, इससे संबंधित एक और मामले में, सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में कार्ति चिंदबरम की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा। कार्ति ने इस मामले में उनके खिलाफ ईडी द्वारा जारी समन को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ की पीठ ने हालांकि याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्ति की इस मांग को नकार दिया कि ईडी को उन्हें गिरफ्तार नहीं करने दिया जाए। पीठ ने मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को मुकर्रर करते हुए कहा कि न्यायालय केवल कार्ति के वकील कपिल सिब्बल द्वारा उठाए गए कानून के प्रश्न पर सुनवाई करेगा।


'मानव तस्करी के शिकार लोगों को कौशल भारत में मिले जगह'

$
0
0
victims-of-human-trafficking-should-get-seat-in-kaushal-bharat
नई दिल्ली 6 मार्च, नेशनल स्किल डवलपमेंट कार्पोरेशन(एनएसडीसी), दिशा प्रोजेक्ट और मानव तस्कर रोधी संगठन 'जस्टिस एवं केयर'के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को मानव तस्करी का शिकार हुए लोगों को कौशल भारत कार्यक्रमों में शामिल करने और अर्थव्यवस्था में सार्थक भागीदारी के लिए एक दिवसीय अंतर-मंत्रीय संवाद (इंटर मिनिस्ट्रियल डायलॉग) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में तस्करी की शिकार हुईं महिलाओं, बच्चों और लोगों के लिए एक फाउंडेशन कोर्स शुरू करने की योजना रखी गई। दिशा प्रोजेक्ट में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और इंडिया डवलपमेंट फाउंडेशन की भागीदारी है। इस मुद्दे के समाधान के लिए जस्टिस एंड केयर संगठन ने स्किल डवलपमेंट आर्गनाइजेशन्स डॉन बास्को टेक और रूरल शोर्स एकेडमी के साथ मिलकर एक फाउंडेशन कोर्स तैयार किया है जो तस्करी का शिकार हुए लोगों को कौशल भारत के तहत तकनीकी प्रशिक्षण मुहैया कराएगा। जस्टिस एंड केयर के प्रवक्ता एड्रियन फिलिप्स ने इस अवसर पर कहा, "हमने महसूस किया कि मानव तस्करी के शिकार लोगों में कौशल बहुत ही कम या नहीं होता है। वहीं दूसरी ओर रोजगारन्मुख कार्यक्रमों में बुनियादी शिक्षा और गणितीय कौशल की जरूरत होती है। हमारे द्वारा शुरू किया गया फाउंडेशन कोर्स इसका समस्या का समाधान है, तस्कर के शिकार लोगों को बिल्कुल बुनियादी स्तर से प्रशिक्षित किया जाएगा।" वहीं एनएसडीसी के सीओओ जयंत कृष्णा ने कहा, "इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस अपराध का शिकार हुई महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देना है, ताकि वह समाज की मुख्यधारा में खुद को जोड़ सके।"

भाजपा कार्यालय पर हमला, राजा ने फेसबुक पोस्ट पर खेद जताया

$
0
0
attack-on-bjp-office
चेन्नई 7 मार्च, मिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय पर हमले के कुछ घंटों बाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एच.राजा ने बुधवार को अपनी विवादित फेसबुक पोस्ट पर खेद जताया। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा था कि राज्य में समाज सुधारक एवं द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई.वी.रामासामी 'पेरियार'की प्रतिमा गिरा दी जाएगी। चेन्नई से लगभग 500 किलोमीटर दूर कोयंबटूर में कुछ अज्ञात लोगों ने बुधवार तड़के भाजपा के कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंक दिया। इसके बाद राजा ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में अपने पहले की पोस्ट पर खेद जताया, जिसे लेकर उन्होंने दावा किया था कि उसे उनके सोशल मीडिया प्रबंधक ने उनकी मंजूरी के बिना पोस्ट किया था। राजा ने कहा कि यदि इस पोस्ट से किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो उन्हें इस पर उन्हें खेद है। उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि वह रामासामी की प्रतिमा को नष्ट करने से सहमत नहीं हैं। एच.राजा के मंगलवार के फेसबुक पोस्ट में कहा गया था, "लेनिन कौन है? लेनिन और भारत के बीच में क्या संबंध है? साम्यवाद और भारत में क्या संबंध है?" पोस्ट के मुताबिक, "त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा को गिरा दिया गया। आज त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा गिराई गई है और कल ई.वी.रामासामी की प्रतिमा गिराई जाएगी।" इसके बाद मंगलवार को वेल्लूर जिले के तिरुपत्तूर में रामासामी (पेरियार) की प्रतिमा नष्ट करने के लिए दो लोगो कों गिरफ्तार किया गया। भाजपा के कोयंबटूर स्थित कार्यालय में पेट्रोल बम फेंकने वाले हमलावर तिपहिया वाहन पर आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, 6 हिरासत में

$
0
0
shyama-prasad-mukherjees-idol-damaged-in-kolkata
कोलकाता 7 मार्च, कोलकाता में वाममोर्चा के एक छात्र संगठन के सदस्यों ने बुधवार को कथित तौर पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी और प्रतिमा के चेहरे पर कालिख पोत दी। पश्चिम बंगाल भाजपा ने यह कहा। पुलिस ने केओराटोला कब्रिस्तान में हुई इस घटना के मामले में समूह के छह सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। राज्य में भाजपा नेतृत्व ने इस घटना की निंदा की है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि बंगाल की राजनीति में मुखर्जी के योगदान को मिटाया नहीं जा सकता। पश्चिम बंगाल भाजपा के महासचिव सयांतन बसु ने एक बयान में कहा, "हम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के कृत्य की निंदा करते हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करते हैं और साथ ही यह संदेश भी देना चाहते हैं कि आप इस शर्मनाक कृत्य से पश्चिम बंगाल के निर्माण में मुखर्जी के योगदान को मिटा नहीं सकते।" उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा मुखर्जी की प्रतिमा का और शानदार ढंग से दोबारा निर्माण करेगी।गौरतलब है कि प्रतिमाओं को गिराने का यह सिलसिला सोमवार को त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा ढहाए जाने के बाद शुरू हुआ, जिसके बाद तमिलनाडु में द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई.वी.आर.रामासामी की प्रतिमा ढहा दी गई और अब कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को नष्ट किया गया।


राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

$
0
0
rajyasabha-adjourned-till-2
 नई दिल्ली 7 मार्च, संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सासंदों के विरोध के बीच अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, एआईएडीएमके सांसद हाथों में प्लाकार्ड लिए सभापति एम.वेंकैया नायडू के आसन के पास इकट्ठा होकर कावेरी जल विवाद को लेकर नारेबाजी करने लगे जबकि तेदेपा के सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग की। हंगामे के बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

प्रतिमाएं गिराए जाने पर मोदी ने राजनाथ से की बात, दिशा-निर्देश जारी

$
0
0
modi-talks-to-rajnath-in-concern-to-idol-demolition
नई दिल्ली 7 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिमाएं गिराने की घटनाओं को लेकर बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की। वार्ता के बाद गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिशा-निर्देश जारी कर उनसे इस इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी ऐहतियात बरतने के लिए कहा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "देश के कुछ हिस्सों से प्रतिमाएं गिराए जाने की खबरें आई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन घटनाओं को गंभीर रूप से संज्ञान में लिया है।" बयान में कहा गया कि राजनाथ ने इस तरह की घटनाओं पर सख्त ऐतराज जताया है।बयान के मुताबिक, "ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और कानून के प्रांसगिक प्रावधानों के तहत उन पर मामले दर्ज किए जाने चाहिए।" दक्षिण त्रिपुरा में भाजपा कार्यकताओं द्वारा रूसी कम्युनिस्ट क्रांतिकारी व्लादिमीर लेनिन की दो प्रतिमाएं तोड़े जाने के बाद त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़क उठी है। इससे पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को बेलोनिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक बुलडोजर की मदद से 11.5 फीट ऊंची लेनिन की प्रतिमा को गिरा दिया था। राजनाथ सिंह ने मंगलवार को त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय और राज्य पुलिस प्रमुख अखिल कुमार शुक्ला से बात कर हिंसा रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया था। तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में ई.वी. रामासामी यानि पेरियार की प्रतिमा तोड़ने के मामले में मंगलवार देर शाम दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

$
0
0
loksabha-proceedings-adjourned-for-whole-day-today
नई दिल्ली 7 मार्च, संसद के निचले सदन लोकसभा में बुधवार को 12,600 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। पहले स्थगन के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे दोबारा शुरू हुई, विपक्ष के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। कई सांसद हाथों में प्लाकार्ड लिए लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा हो गए। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने पीएनबी घोटाले के मामले में नरेंद्र मोदी से जवाब देने की मांग की तो वहीं भाजपा की साझेदार पार्टी तेदेपा आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करती रही।ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सदस्य कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर आसन के पास इकट्ठा हो गए जबकि तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्यों ने राज्य में कोटे की सीमा 50 फीसदी से अधिक बढ़ाए जाने की मांग की। शिवसेना सांसद मराठी को शास्त्रीय भाषा देने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे लेकिन सुमित्रा महाजन द्वारा पार्टी सांसद आनंदराव अदसुल को इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति देने के बाद वे अपनी-अपनी सीटों पर लौट गए। अदसुल ने कहा कि पार्टी कई सालों से मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग करती रही है।उन्होंने कहा, "मराठी एक पुरानी भाषा है और शास्त्रीय भाषा की योग्यताओं पर खरी उतरती है।" शिवसेना सदस्य ने कहा कि तेलुगू और ओडिया सहित कई भाषाओं को शास्त्रीय भाषाओं का दर्जा मिला है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस पर जवाब देने का आग्रह किया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

शत्रुघ्न सिन्हा डीसीडब्ल्यू के 'रेप रोको'आंदोलन के समर्थन में उतरे

$
0
0
shatrughn-sinha-supports-rape-roko-protest
नई दिल्ली 7 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल से मुलाकात की और आयोग द्वारा चलाए जा रहे 'रेप रोको 'आंदोलन का समर्थन किया। मालीवाल ने ट्विटर पर इस मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की और कहा, "सिन्हा ने रेप रोको आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन किया है।" मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, "उन्होंने (सिन्हा) कहा कि बच्चों के साथ दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इस आंदोलन के साथ पूरा समर्थन जाहिर किया। उनके जैसे जमीन से जुड़े शख्स के साथ मुलाकात वास्तव में बहुत अच्छा अनुभव रहा।" दिल्ली महिला आयोग दुष्कर्म के खिलाफ 'रेप रोको'आंदोलन चला रहा है। आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देशभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा।


लाल निशान में खुले शेयर बाजार

$
0
0
market-opens-in-red
मुंबई 7 मार्च, देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.33 बजे 104.63 अंकों की कमजोरी के साथ 33,212.57 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 30.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,218.30 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.81 अंकों की गिरावट के साथ 33279.39 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.3 अंकों की कमजोरी के साथ 10,232.95 पर खुला।

अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए

$
0
0
america-imposes-new-ban-on-north-korea
वाशिंगटन 7 मार्च, अमेरिका ने किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नैम की हत्या में रासायनिक हथियार का इस्तेमाल करने के लिए उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। किम जोंग नैम की फरवरी 2017 को हत्या कर दी गई थी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ये नए प्रतिबंध 13 फरवरी 2017 को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के हवाईअड्डे पर हुई किम जोंग नैम की हत्या की जांच खत्म होने के बाद लगाए गए हैं। इस जांच में पता चला कि किम जोंग नैम की हत्या वीएक्स नाम के एक घातक रसायन से की गई थी। इसके बाद अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर केमिकल एंड बायोलॉजिकल वेपन्स कंट्रोल एंड वारफेयर एलिमिनेशन एक्ट 1991 के तहत प्रतिबंध लगा दिए। अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, ये नए प्रतिबंध सोमवार से प्रभावी हो गए हैं। यह ऐलान उसी दिन हुआ, जब किम जोंग उन ने कहा था कि वह कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर अमेरिका के साथ चर्चा करने के लिए तैयार हैं, जिसका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वागत किया था कि और उम्मीद जताई थी कि इससे सकारात्मक परिणाण होंगे।

सैफ संग फिल्म न कर पाने से निराश हैं माधवन

$
0
0
madhavan-is-sad-that-he-is-unable-to-work-with-saif
नई दिल्ली 7 मार्च, अभिनेता आर. माधवन का कहना है कि उन्हें इस बात की 'गहरी निराशा'है कि वह कंधे पर लगी चोट के कारण नवदीप सिंह की इतिहास आधारित फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं। दोनों अभिनेताओं ने 17 साल पहले 'रहना है तेरे दिल में'एक साथ काम किया था। अब फिर उनके साथ काम करने की संभावना बनी थी लेकिन जिम में कंधे में चोट लगने से बाद हुई सर्जरी के कारण माधवन को फिल्म से बाहर होना पड़ा और इसे लेकर वह बहुत दुखी हैं। माधवन ने आईएएनएस से कहा, "हां, इसमें एक्शन दृश्यों की वजह से मुझे बाहर होना पड़ा। मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि टीम में शामिल होने और साथ काम करने का इंतजार कर रहा था।" आनंद एल.राय द्वारा निर्मित फिल्म में जोया हुसैन दिखेंगी, जिसकी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मुंबई में शूटिंग होगी। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी दिलचस्प संक्षिप्त भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म के बारे में माधवन ने कहा, "यह प्यारी कहानी है और पटकथा आनंद एल. राय के प्रोडक्शन से है। मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था। ऐसा कर पाने में सक्षम न होने से मैं निराश हूं। यह बेहतरीन होगी।" माधवन, सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'चंदा मामा दूर के'में भी दिखाई देंगे। फिलहाल, माधवन सर्जरी के बाद आराम कर रहे हैं।

झारखंड में 11 बारूदी सुरंग बरामद

$
0
0
11-landmine-recovered-in-Jharkhand
रांची 7 मार्च, झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों ने 11 बारूदी सुरंगें बरामद कीं। प्रत्येक सुरंग का वजन 25 किलोग्राम है। गिरफ्तार नक्सलियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ लूगू पहाड़ी पर नक्सलियों का एक बंकर नष्ट किया। पड़ोसी गिरिडीह जिले में सीआरपीएफ और पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को 14 नक्सली गिरफ्तार किए। बोकारो और गिरिडीह जिलों में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

पाकिस्तानी अदालत ने हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर रोक लगाई

$
0
0
pakistani-government-bans-on-hafiz-sayeeds-arrest
लाहौर 7 मार्च, लाहौर उच्च न्यायालय ने बुधवार को पाकिस्तान और पंजाब सरकार को जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख और 2008 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को अगले आदेश तक न तो गिरफ्तार करने और न ही घर में नजरबंद करने का आदेश दिया। सईद ने अपनी संभवित गिरफ्तारी के खिलाफ 23 जनवरी को अदालत का दरवाजा खटखटाया था। उसने दलील थी कि सरकार अमेरिका और भारत के कथित दबाव में उसे गिरफ्तार करना चाहती है। डॉन ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, अदालत ने सरकार को उसे गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया। साथ ही सरकार को याचिकाकर्ता के आरोपों पर जवाब दाखिल करने का आदेश भी दिया था। केंद्र और पंजाब सरकार हालांकि जवाब दाखिल करने में विफल रहीं। बुधवार की सुनवाई में उन्होंने इसके लिए और समय दिए जाने की मांग की। आदेश का पालन करने में सरकारों के विफल रहने पर निराशा जताते हुए न्यायमूर्ति अमीनुद्दीन खान ने दोनों सरकारों के वकीलों को चार अप्रैल तक अपना जवाब देने का आदेश दिया। पंजाब सरकार ने फरवरी माह में रावलपिंडी में जेयूडी द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और मदरसों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। यह कार्रवाई जनवरी में संयुक्त राष्ट्र के एक उच्चस्तरीय प्रतिबंध दल के दौरे के बाद की गई थी। यह दल संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित किए गए समूहों और व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा करने के लिए यहां पहुंचा था।

देश के विकास में एएमयू की अहम भूमिका : राष्ट्रपति

$
0
0
amu-role-is-important-in-countries-development-says-president
लखनऊ/अलीगढ़ 7 मार्च, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि एएमयू को किसी एक समुदाय से जोड़कर देखना उचित नहीं है, क्योंकि देश के विकास में एएमयू की अहम भूमिका है। राष्ट्रपति ने कहा, "उत्तर प्रदेश से अधिक लगाव होने के चलते जब भी किसी कार्यक्रम के लिए आमंत्रण मिलता है, उसे स्वीकार लेते हैं। कुछ बुलाते हैं और कुछ बुलाने में हिचकिचाते हैं। देश की बड़ी शिक्षा संस्था में आकर मुझे गर्व हुआ।" उन्होंने कहा कि एएमयू की पूरी दुनिया में शोहरत है, यहां के निकले छात्र देश का नाम रोशन कर रहे हैं। अक्टूबर में इथोपिया जाना हुआ। वहां के प्रधानमंत्री की पत्नी ने बताया कि वे एएमयू की स्टूडेंट रही हैं। कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम साहब के जीवन से प्रेरणा लेने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि 21वीं सदी में भारत के आगे बढ़ने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। आधुनिक दुनिया में प्रगतिशील सोच की जरूरत है, जिससे कि समाज बराबरी के साथ आगे बढ़ सके। उन्होंने इसरो में पहुंचने वाली एएमयू की छात्रा खुशबू मिर्जा की चर्चा करते हुए कहा कि बेटियां आगे बढ़ती हैं तो देश आगे बढ़ता है। उन्होंने छात्रों से उम्मीद जताई कि दुनिया जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है। वह भी होनहार बनें। एएमयू की रवायत और तरक्की पसंद विरासत को आगे बढ़ाएं। इससे पहले एएमयू में कुलपति प्रो़ तारिक मंसूर ने उनकी अगवानी की। राष्ट्रपति के साथ प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे।

पर्रिकर को पैंक्रियाटिक कैंसर, इलाज के लिए अमेरिका गए

$
0
0
parikar-went-to-america-for-his-treatment
मुंबई/पणजी 7 मार्च,  गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बारे में बताया जा रहा है कि वह उच्च चरण (एडवांस्ड स्टेज) के पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं। वह बुधवार तड़के मुंबई से अमेरिका इलाज करवाने के लिए रवाना हुए। मुंबई के लीलावती अस्पताल और गोवा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सूत्रों ने पर्रिकर को कैंसर होने की पुष्टि की है। 15 फरवरी से इन्हीं दोनों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। नाम न बताने की शर्त पर एक सूत्र ने कहा, "यह काफी एडवांस्ड स्टेज में है।" 18 फरवरी को कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि मुख्यमंत्री पैंक्रियाटिक कैंसर के एडवांस स्टेज 4 से जूझ रहे हैं। अस्पताल ने हालांकि इससे इनकार किया था। लीलावती अस्पताल ने एक बयान में कहा था, "यह हमारे नोटिस में आया है कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर इलेक्ट्रोनिक/प्रिंट मीडिया में कई तरह की दुर्भावनापूर्णव भ्रामक रिपोर्ट और अफवाह फैलाई गई है। हम निस्संदेह ऐसी सारी अफवाहों को नकारते हैं। हम दोहराना चाहते हैं कि गोवा के मुख्यमंत्री इलाज किया जा रहा है और वह इलाज के बाद अच्छा महसूस कर रहे हैं।" पर्रिकर को मंगलवार देर रात लीलावती अस्पताल से छुट्टी दी गई थी और वह फिलहाल आगे के इलाज के लिए अमेरिका के रास्ते में हैं जिसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

गोवा अस्पताल के सूत्रों ने कहा, "उनके पैंक्रियाज में उच्च चरण के कैंसर होने का पता चला है..जब उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां उनकी पहले चरण की कीमियोथेरेपी भी हुई।" पर्रिकर ने 14 फरवरी को पेट में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें राज्य के जीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया था जहां से उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल भेजा गया। शुरुआत में बताया गया था की वह 'फूड प्वाइजनिंग'से ग्रसित हैं। लीलावती अस्पताल में भर्ती कराने के बाद, गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया था कि पर्रिकर 'हल्के अग्नाशय शोथ'से जूझ रहे हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 फरवरी को उनसे मिलने अस्पताल गए थे और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य मंत्रियों ने भी उनसे मुलाकात कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। उनके स्वास्थ्य के सबंध में राहत की खबर तब सामने आई जब वह 22 फरवरी को संक्षिप्त वार्षिक बजट पेश करने वह राज्य लौटे, लेकिन 25 फरवरी को फिर से जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उनके स्वास्थ्य के संबंध में कई कयास लगाए जाने लगे। अधिकारियों ने दावा किया था कि उन्हें 'पानी की कमी और निम्न रक्त चाप'की समस्या की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब भारतीय जनता पार्टी के महासचिव सदानंद शेठ तनवड़े से 4 मार्च को मुख्यमंत्री के कैंसर से ग्रसित होने के बारे में जोर देकर पूछा गया तो, उन्होंने कहा, "हम विस्तृत कयास नहीं लगा सकते। यह सही नहीं है। किसी के निजी जिंदगी के बारे में नहीं पूछना चाहिए, यह गलत है।" गोवा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मांग की है कि पर्रिकर को अपने बीमारी की प्रकृति के बारे में स्पष्ट बताना चाहिए, क्योंकि वह गोवा के लोगों द्वारा चुने गए हैं। कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष शांताराम नाईक ने कहा, "हमें पर्रिकर से सहानुभूति है, लेकिन मुख्यमंत्री को अपनी बीमारी के बारे में पारदर्शिता बरतनी चाहिए। उन्हें गोवा के लोगों से सच बोलना चाहिए जिन्होंने उन्हें चुना है।" मुख्यमंत्री को 1 मार्च को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी और उसके बाद से वह अपने घर में आराम कर रहे थे। मंगलवार को लीलावती अस्पताल में जांच के बाद वह इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गए।


शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 284 अंक नीचे

$
0
0
share-market-closes-downwards
मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 284.11 अंकों की गिरावट के साथ 33,033.09 पर और निफ्टी 95.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,154.20 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.81 अंकों की कमजोरी के साथ 33,279.39 पर खुला और निफ्टी 16.3 अंकों की कमजोरी के साथ 10,232.95 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,331.21 के ऊपरी और 32,991.14 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयरों में मजबूती रही। आईटीसी (1.05 फीसदी), मारुति सुजुकी (0.70 फीसदी), एशियन पेंट्स (0.47 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.40 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.36 फीसदी) में सर्वाधिक मजबूती रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - अडानी पोर्ट्स (6.53 फीसदी), एसबीआई (3.84 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.85 फीसदी) और भारती एयरटेल (2.53 फीसदी) और ओएनजीसी (2.32 फीसदी) की सर्वाधिक गिरावट रही।


बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 213.44 अंकों की गिरावट के साथ 15,954.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 381.83 अंकों की गिरावट के साथ 17,270.49 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 16.3 अंकों की कमजोरी के साथ 10,232.95 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,243.35 के ऊपरी और 10,141.55 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें दूरसंचार (2.28 फीसदी), कैपिटल गुड्स (1.94 फीसदी), बिजल (1.86 फीसदी), इंडस्ट्रियल (1.79 फीसदी) और ऊर्जा (1.69 फीसदी) प्रमुख रहे। वहीं, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में और 0.37 फीसदी और फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स में 0.09 फीसदी की बढ़त रही। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 460 शेयरों में तेजी और 2,290 में गिरावट रही, जबकि 115 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

नारी व्यापकता का द्योतक है ,एक दिन ही क्यों ?

$
0
0
nari-vyapakata-ka-dhyotak
 1908 ई. में अमेरिका की कामकाजी महिलाएं अपने शोषण के विरुद्ध और अपने अधिकारों की मांग को लेकर सडकों पर उतर आईं। उनका मुख्य मुद्दा महिला और पुरुष के तनख्वाह की समानता का था । 1909 ई. में अमेरिका की सोशलिस्ट पार्टी ने उनकी मांगों के साथ राष्ट्रीय महिला दिवस की भी घोषणा की। 1911 ई. में इसे ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का रूप दे दिया गया और तब से ८ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाई जा रही है। परन्तु कुछ वर्षों से "दिवस" मनाना फैशन बन गया है। क्या साल में एक दिन याद कर लेना लम्बी लम्बी घोषणा करना ही सम्मान होता है ? किसी को विशेष दिन पर याद करना या उसे उस दिन सम्मान देना बुरी बात नहीं है। बुरा तो तब लगता है जब विशेष दिनों पर ही मात्र आडंबर के साथ सम्मान देने का ढोंग किया जाता हो।  सम्मान बोलकर देने की वस्तु नहीं है सम्मान तो मन से होता है क्रिया कलाप में होता है। क्या एक दिन महिला दिवस मना लेने से महिलाओं का सम्मान हो जाता है ? 

हर महिला दिवस पर महिलाओं के लिए आरक्षण की बात होती है कुछेक सम्मान का आयोजन। साल के बाक़ी दिन हर क्षेत्र में अब भी न वह सम्मान न वह बराबरी मिल पाता है जिसकी वह हकदार है या जो दिवस मनाते वक्त कही जाती है। कहने को तो आज सभी कहते हैं "नारी पुरुषों से किसी भी चीज़ में कम नहीं हैं". परन्तु नारी पुरुष से कम बेसी की चर्चा जबतक होती रहेगी तबतक नारी की स्थिति में बदलाव नहीं आ सकता।  

नारी व्यापकता का द्योतक है । बचपन में समानार्थक शब्द जब भी पढ़ती थी बस "नारी"पर आकर अटक जाती थी। मेरे मन में एक प्रश्न बराबर उठता -"इतने शब्द हैं नारी के फिर अबला क्यों कहते हैं"? अबला से मुझे निरीह प्राणी का एहसास होता। सोचती, जो त्याग और ममता की प्रतिमूर्ति मानी जाती है वह अबला कैसे हो सकती ? एक तरफ हमारे पुरानों में नारी शक्ति का जिक्र है दूसरी तरफ हमारे व्याकरण में उसी नारी के लिए अबला शब्द का प्रयोग क्यों ? पर मुझे उत्तर मिल नहीं मिल पाता । मैं अबला शब्द का प्रयोग कभी नहीं करती बल्कि अपनी सहपाठियों को भी उसके बदले कोई और शब्द लिखने का सुझाव देती ।



जब बच्चों को पढ़ाने लगी उस समय भी बच्चों को नारी के समानार्थक  शब्द में "अबला"शब्द लिखने पढ़ने नहीं देती और बड़े ही प्यार और चालाकी से नारी के दूसरे दूसरे शब्द लिखवा देती । मालूम नहीं क्यों अबला शब्द मुझे गाली सा लगता था और अब भी लगता है।  

आज नारी की परिस्थिति पहले से काफी बदल चुकी है यह सत्य है। आज किसी भी क्षेत्र में नारी पुरुषों से पीछे नहीं हैं । बल्कि पुरुषों से आगे हैं यह कह सकती हूँ । इन सबके बावजूद उसके स्वाभाविक रूप में कोई बदलाव नहीं आया है । पर आज की नारी कुंठा ग्रसित हैं, जो उन्हें ऊपर उठाने में बाधक हो सकता है । हमारे साथ कल क्या हुआ उस विषय में सोचने के बदले यदि हम अपने आज के बारे में सोचें तो हमारा आत्म विश्वास और अधिक बढेगा । बीता हुआ कल तो हमें कमजोर बनाता है , हमारे मन में आक्रोश ,कुंठा , बदले की भावना को जन्म देता है । फिर क्यों हम अपने अच्छे बुरे की तुलना कल से करें और बात बात में नीचा दिखाने की कोशिश करें। जरूरी नहीं कि उंगली उठाने से ही गल्ती का एहसास हो । हमरा ह्रदय हमारे हर अच्छे बुरे की गवाही देता है, धैर्य भी नारी का एक रूप है। 

आज एक ओर तो हम बराबरी की बातें करते हैं दूसरी तरफ आरक्षण की भी माँग करते हैं , यह मेरी समझ में बिल्कुल नहीं आता है । यहाँ भी अबला का एहसास होता है । क्या हम आरक्षण के बल पर सही मायने में आत्म निर्भर हो पाएंगे ? क्या "कोटा"का ताना बंद हो जायेगा ?


महिला दिवस, नारी दिवस का क्या औचित्य ? क्या मात्र एक दिन ही महिलाओं के लिए काफी है ? एक दिन  ढोल पीट-पीटकर महिला दिवस मना लेने से जिम्मेदारी ख़त्म हो जाती है या महिलाओं के हिस्से की इज्जत और सम्मान बस वहीँ तक सिमित है ?  नारी ममता त्याग की देवी मानी जाती है और है भी  यह नारी के स्वभाव में निहित है , यह कोई समयानुसार बदला हो ऐसा नहीं है। ईश्वर ने नारी की संरचना इस स्वभाव के साथ ही की है। हाँ अपवाद तो होता ही है। आज जब नारी पुरुषों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है तब भी अबला शब्द व्याकरण से नहीं निकल पाया है और तब तक नहीं निकल पायेगा जबतक हम नीचा दिखाने की कोशिश करते रहेंगे ,आरक्षण की मांग करते रहेंगे । हमें जरूरत है अपने आप को सक्षम बनाने की, आत्मनिर्भर बनने की, आत्मविश्वास बढ़ाने की और तब "नारी"शब्द का पर्यायवाची "अबला"हमारे व्याकरण से निकल पायेगा । 



भाजपा के 2 मंत्री आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल से देंगे इस्तीफा

$
0
0
two-members-of-bjp-to-resign-from-andhra-pradesh-ministry
हैदराबाद, 8 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो मंत्री गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने जा रहे हैं। दोनों भाजपाई मंत्री राज्य की विधानसभा में वित्त मंत्री वाई.रामकृष्णनुडू के 2018-19 का बजट पेश करने से पहले इस्तीफा देंगे।कमिनेनी श्रीनिवास और पी.मणिक्याला राव ने अमरावती में शुरू हुई मंत्रिमंडल की बैठक से दूरी बना ली है। इस बैठक में बजट को औपचारिक रूप से मंजूरी दी जाएगी। श्रीनिवास ने कहा कि वह और राव अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नायडू को सौंपेंगे और विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद इसका ऐलान करेंगे। यह ताजा घटनाक्रम आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के केंद्र सरकार के इनकार के विरोध में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) द्वारा बुधवार रात को नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से समर्थन वापस लेने की घोषणा के बाद सामने आया है। मुख्यमंत्री नायडू ने यह कदम उठाते हुए कहा था कि केंद्र ने राज्य के साथ अन्याय किया है। इस दौरान चंद्रबाबू नायडू ने संवाददाताओं को बताया था कि केंद्र में तेदेपा के दो मंत्री पी.अशोक गजपति राजू (नागरिक उड्डयन मंत्री) और वाई.एस.चौधरी (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री) गुरुवार सुबह अपना इस्तीफा देंगे।

हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

$
0
0
loksabha-adjourned-till-12
नई दिल्ली, 8 मार्च, संसद के निचले सदन लोकसभा में गुरुवार को भी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 12,600 करोड़ रुपये के घोटाले और अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सांसदों और नागरिकों को बधाई दी, जब महाजन ने यह संदेश पढ़ा, सभी सांसद अपनी सीटों पर थेहालांकि, इसके बाद विपक्षी पार्टियों के सांसद एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने सांसदों से अपनी-अपनी सीटों पर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रश्न काल के बाद बैंकिंग अनियमितताओं पर चर्चा हो सकती है। उन्होंने कहा, "हम प्रश्नकाल के बाद बैंकिंग अनियमितताओं पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।" इस दौरान जारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों के साथ बैठक की जो बेनतीजा रही। विपक्षी सांसद उस प्रस्ताव के तहत बैंकिंग अनियमितताओं पर चर्चा चाहते थे जिसके तहत वोटिंग आवश्यक हो, लेकिन सरकार बिना वोटिंग के चर्चा के लिए तैयार थी।

सीबीआई ने नीरव मोदी के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की

$
0
0
ई दिल्ली 8 मार्च, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की नई शिकायत के आधार पर हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ एक और प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है। पीएनबी ने नीरव मोदी के खिलाफ 321 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की है। नीरव मोदी ने 2013 से 2017 के बीच बैंक से कई ऋण लिए थे। सीबीआई अधिकारी के मुताबिक, रविवार को पीएनबी से एक और शिकायत मिलने के बाद नया मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस शिकायत में नीरव मोदी की फायरस्टार डायमंड्स इंटरनेशनल लि. के वित्तीय मामलों के पूर्व अध्यक्ष विपुल अंबानी, मुख्य वित्त अधिकारी रवि गुप्ता, कंपनी के अन्य निदेशक और अधिकारी और बैंक के कुछ अज्ञात कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। बैंक ने सीबीआई को दी शिकायत में कहा है कि उनकी आंतरिक जांच में नीरव मोदी की साझेदार कंपनियों सोलर एक्सपोर्ट्स, स्टेलार डायमंड्स और डायमंड आर अस व फायरस्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के बीच 'सर्कुलर ट्रांजेक्शन्स'का पता चला है। बैंक के मुख्य कार्यालय ने फायरस्टार डायमंड्स और फायरस्टार इंटरनेशनल के खातों को फ्रॉड घोषित कर दिया है और रविवार को भारतीय रिजर्व बैंक को इसकी सूचना दे दी। नीरव मोदी और गीतांजलि समूह के मेहुल चोकसी पीएनबी के 12,600 करोड़ रुपये के घोटाले में आरोपी हैं। इस घोटाले में अतिरिक्त 1,300 करोड़ रुपये का 26 फरवरी को खुलासा हुआ था।सीबीआई ने 14 फरवरी को नीरव मोदी, उनकी पत्नी एमी, भाई निशाल, चोकसी और उकनी कंपनियों डायमंड अरा यूएस, सोल एक्सपोर्ट्स और स्टेलार डायमंड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। मोदी, उनका परिवार और चोकसी जनवरी की शुरुआत में ही देश से फरार हो गए थे।



Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images