Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

प्रियंका चाेपड़ा की राेहिंग्या बच्चाें के लिए काेष जुटाने की भावुक अपील

$
0
0
priyankaa-chopraa-apeaal-for-rohingyaa
ढाका, 24 मई, बाॅलीवुड अभिनेत्री अाैर यूनिसेफ की सद्भावना दूत प्रियंका चाेपड़ा ने विश्वभर के बाल शरणार्थियाें की सहायता के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अागे आने का आग्रह किया है। वह अाज बंगलादेश के काॅक्स बाजार के शरणार्थी शिविराें का दाैरा कर रही थी। प्रियंका चोपड़ा ने कातुपालोंग शरणार्थी शिविर से अपने फेसबुक पर लाइव संदेश प्रसारित करते हुए राेहिंग्या शरणार्थी संकट की चर्चा के अलावा यूनिसेफ द्वारा बच्चाें के जीवन रक्षा में इस संस्था की काेशिशाें पर अपने विचार व्यक्त किए।  उन्हाेंने कहा कि विश्व समुदाय काे राेहिंग्या बच्चाें की खातिर अागे अाना चाहिए और यह देखना चाहिए कि ये बच्चे किन हालात में रह रहे हैं, इनके समक्ष भाेजन, साफ पानी, घर, बेहतर सफाई अाैर शिक्षा जैसी क्या बुनियादी समस्याएं हैं, जिन्हें पूरा किया जाना जरूरी है।  उन्हाेंने ‘फेसबुक’ पर लिखा, “हर बच्चे काे अपने भविष्य की चिंता करने का अधिकार है, वे चाहे जिस भी जाति, धर्म या देश के हाें। इससे काेई फर्क नहीं पड़ता कि इनके पूर्वजाें ने कैसे-कैसे कार्य किये, लेकिन हमें समाज की सुरक्षा की चिंता है, साथ ही इनके प्रति सहानुभूति दिखाये जाने की जरूरत है। विश्व काे इन बच्चाें के देखभाल की जरूरत है। भले ही ये बच्चे भटकी पीढियाें के हाें।” इन शिविरों में करीब 700,000 शरणार्थी हैं, जिनमें 60 प्रतिशत बच्चे हैं, जिन्हें बुनियादी सुविधाएं नसीब नहीं हैं । उचित सफाई न हाेने से इन शिविराें में बीमारियां भी फैल रही हैं। प्रियंका चाेपड़ा ने कहा, “ काेई भी दान छाेटा नहीं हाेता है, काेई भी दानदाता हाे सकता है, किसी समय एेसा किया जा सकता है, बस रहम दिखाने की दरकार है। उन्होंने कहा कि ये सभी बाल शरणार्थी पढना-लिखना चाहते हैं। इनमें से अधिकांश शरणार्थियाें ने बंगलादेश की अोर से दी गई सहायता के लिए उसका धन्यवाद किया है। प्रियंका ने कहा “ अब कम से कम ये बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं अौर मैं आज पांच साल के एक बच्चे से मिली। इस बच्चे ने कहा कि वह पत्रकार बनकर दुनिया काे बताना चाहता है कि जब कई देशाें में युद्ध हाेते हैं, ताे वह सभी के लिए बुरा हाेता है।” प्रियंका चाेपड़ा करीब 12 वर्षाें से ‘यूनिसेफ’ की सद्भावना दूत के रूप में कार्य कर रही हैं।

स्टरलाइट संयंत्र बंद करने के आदेश

$
0
0
order-to-close-starlite-in-tamilnadu-13-dead
थोथुकुडी 24 मई, तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता समूह के स्टरलाइट तांबा संयंत्र के विरोध में भड़की हिंसा के दो दिन बाद आज इस संयंत्र को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया गया और संयंत्र की बिजली भी काट दी गयी, हिंसा में मरने वालों की संख्या 13 हो गयी है और बंदरगाह वाले इस शहर में आज तीसरे दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएनपीसीबी) के अध्यक्ष मोहम्मद नसीमुद्दीन ने कल देर रात आदेश जारी किया जिसके आधार पर संयंत्र को तड़के सवा पांच बजे बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी। संयंत्र के विरोध में दो दिन पहले भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 13 हो गयी। आंदोलनकारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज और फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए सेल्वाशेखर (43) को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह उसकी मौत हो गयी। आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में घायल हुए कुछ पुलिसकर्मियों समेत 70 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

पिछले दो दिनों से जारी दंगे, आगजनी के कारण पूरे थोथुकुडी में स्थिति असहज बनी हुई है। असामाजिक तत्वों ने आज सुबह तिरुनेल्वेली, कन्याकुमारी और नागापट्टिनम जिलों में राज्य पथ परिवहन निगम की छह बसों पर पथराव किया तथा उनके शीशे तोड़ डाले। लगातार तीसरे दिन आज भी सभी दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे जबकि सरकारी कायर्रलयों में उपस्थिति काफी कम रही।  शहर में सार्वजनिक वाहन नहीं चल रहे थे लेकिन कुछ स्थानों पर पुलिस वाहनों के अलावा कुछ निजी कार और ऑटो रिक्शा चल रहे थे। लोग घरों में बंद रहे और उन्हें दूध समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था।  सोशल मीडिया पर उत्तेजक संदेशों तथा अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए सेवा प्रदाताओं को जारी राज्य सरकार की एडवाइजरी के बाद कल रात से ही तमाम इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है।  जिला प्रशासन ने हिंसा और किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में अबतक 130 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।  इस बीच नयी दिल्ली में एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय तूतीकोरिन में हिंसा को लेकर तमिलनाडु सरकार से संपर्क बनाये हुए है। अधिकारी के मुताबिक,“राज्य सरकार से मई 22 को हुई हिंसा के कारण और इसके बाद के घटनाक्रमों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है।” अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार से शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने को लेकर किये गये उपायों तथा स्टरलाइट संयंत्र को लेकर भी विस्तार से जानकारी मांगी गयी है। 

इस बीच तूतीकोरिन में पुलिस फायरिंग का मामला आज उच्चतम न्यायालय पहुंच गया। उच्चतम न्यायालय के वकील जी एस मणि ने शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर करके तूतीकोरिन के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने एवं फायरिंग की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराये जाने की मांग की है। श्री मणि ने कहा कि वह न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष मामले का कल विशेष उल्लेख करेंगे तथा इसकी तत्काल सुनवाई का अनुरोध करेंगे। याचिकाकर्ता ने अपनी 30 पृष्ठों की याचिका में शीर्ष अदालत से इस मामले में हस्तक्षेप करने तथा मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये तथा घायलों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि जारी करने का निर्देश देने की मांग की है। पुलिस असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए ड्रोन की मदद लेने की भी योजना बना रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पलयमकोट्टी मार्ग पर वी ओ चिदंबरम कॉलेज के पास दोपहर में पथराव करने वालों तथा पेट्रॉल बम फेंकने वालों पर विशेष रुप से निगरानी के लिए ड्रोन का परीक्षण किया।  जिले के नए जिलाधिकारी संदीप नांदुरी ने संवाददाताओं को बताया कि स्थिति को सामान्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि हिंसा के दौरान घटित घटनाओं, पुलिस फायरिंग तथा फायरिंग का आदेश देने वाले, इन सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। 

गौरतलब है कि मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने एक दिन पहले ही स्टरलाइट संयंत्र के विस्तार पर रोक लगा दी थी तथा वेदांता समूह को थोथुकोडी में अपनी दूसरी इकाई के निर्माण को रोकने का भी आदेश दिया था।  कंपनी के लाइसेंस के पिछली बार के नवीनीकरण में लागू शर्तों का पालन नहीं किये जाने के कारण कंपनी की ओर से 2018-2023 के लिए लाइसेंस के नवीनीकरण के वास्ते दिये गये आवेदन को नामंजूर कर दिया गया है। बोर्ड ने आदेश दिया है कि संयंत्र पूर्व अनुमति लिये बगैर अथवा लाइसेंस के नवीकरण के बिना अपना उत्पादन/संचालन शुरु नहीं कर सकता है।  पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन, एमडीएमके महासचिव वाइको, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एस तिरुनावुक्करासर, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव के बालाकृष्णन, विदुथलाई चिरुथाईगल काची नेता थोल थिरुमावलवन और मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक और कलाकार कमल हसन समेत 64 लोगाें पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर कल जिले में घायलों तथा फायरिंग में मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात करने का आरोप लगाया है।  चेन्नई में मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने कहा कि विवादास्पद स्टरलाइट संयंत्र बगैर पूर्व अनुमति के चालू नहीं किया जा सकता तथा इसे बंद करने को लेकर कानूनी कदम उठाए जायेंगे। उन्होंने श्री स्टालिन पर राजनीतिक नौटंकी करने का भी आराप लगाया। 

बिहार : माले का राज्यव्यापी प्रतिवाद, पटना सहित विभिन्न जिला केंद्रों पर प्रतिवाद सभा और मोदी का पुतला दहन.

$
0
0
  • कमरतोड़ महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों व तूतीकोरिन में बर्बर पुलिस फायरिंग के खिलाफ हुआ प्रतिवाद.

cpi-ml-prativad-sabha
पटना 25 मई 2018, ऐतिहासिक नक्सलबाड़ी दिवस (25 मई) के अवसर पर मोदी शासन के विनाशकारी 4 साल, कमरतोड़ महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और तमिलनाडु के तूतीकोरिन में बर्बर पुलिस फायरिंग के खिलाफ आज भाकपा-माले ने राज्यव्यापी प्रतिवाद किया. राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न जिला केंद्रों पर प्रतिवाद सभाएं आयोजित की गईं तथा प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया. राजधानी पटना में पटना नगर कमिटी के बैनर से प्रतिवाद सभा आयोजित की गई और नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इसका नेतृत्व पार्टी की केंद्रीय कमिटी के सदस्य अभ्युदय, राज्य कमिटी सदस्य नवीन कुमार, अनिता सिन्हा, कर्मचारी नेता रामबली प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, नसीम अंसारी, मुर्तजा अली, अनय मेहता, अशोक कुमार आदि नेताओं ने किया. जबकि संचालन युवा नेता सुधीर कुमार ने किया. इस मौके पर इनौस के पटना नगर अध्यक्ष अजय यादव, लंकेश कुमार, पंकज, डा. सुरेन्द्र मिश्रा, शशांक मुकुट शेखर, राहुल आदि युवा नेता उपस्थित थे. ऐतिहासिक नक्सलबाड़ी दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि आज एक बार फिर से नक्सलबाड़ी की स्पिरिट पैदा करने की जरूरत है. देश आज मोदी सरकार के विनाशकारी 4 साल का दंश झेल रहा है. कमरतोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार, जनांदोलनों का दमन, नफरत व हिंसा की राजनीति ने आम लोगों को तबाह कर दिया है.

वक्ताओं ने आगे कहा कि एक बार फिर मोदी सरकार ने पेट्रो पदार्थों की कीमत में भारी बढ़ोतरी की है, जिसका सीधा असर आम लोगों के जन-जीवन पर पड़ेगा. पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए यह और मुसीबत पैदा करेगी. मोदी सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार आदि सवालों पर नियंत्रण कायम करने के नारे के साथ आई थी, लेकिन आज हम देख रहे हैं कि यह सरकार इन एजेंडों पर पूरी तरह असफल साबित हुई है और काॅरपोरेट घरानों की निर्लज्ज चाकरी कर रही है. सरकार द्वारा पेट्रो पदार्थों के मूल्य नियंत्रण के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. भारत में तेल पर जितना अधिक उत्पाद कर है उतना दुनिया के शायद किसी देश में नहीं है. उत्पाद कर के अलावा और भी कई तरह के कर लगाए गए हैं. ये सब कर महंगाई के रूप में आम अवाम से वसूली जाती है और थैलीशाहों की थैलियों में डाली जा रही है.  विडंबना यह है कि जो नेपाल व भूटान जैसे पड़ोसी देश भारत से ही तेल लेते हैं, वहां तेल का मूल्य भारत से काफी कम है. इससे साबित होता है कि तेल के मूल्य को नियंत्रित करने की कोई इच्छाशक्ति मोदी सरकार के पास नहीं है भाकपा-माले ने नेताओं ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में घटित बर्बर पुलिस फायरिंग की कड़ी भत्र्सन की और इसे जालियांबाला बाग स्टाइल में हत्याकांड करार दिया है. माले नेताओं ने कहा कि यह कोई साधारण गोलीकांड नहीं है, बल्कि सत्ता द्वारा ठंडे दिमाग से आम लोगों की गई बर्बर हत्या है.

उन्होंने आगे कहा कि आज यह साबित हो गया है कि हमारी सरकारें जनता के स्वास्थ्य और उनके जीवन के अन्य अधिकारों के प्रति नहीं, बल्कि वेदांता जैसी कंपनियों के लाभ के लिए चिंतित व प्रतिबद्ध है.पर्यावरण को नष्ट करने के लिए बदनाम स्टरलाइट वेदांता कंपनी के खिलाफ आंदोलनरत नागरिकों पर गोली चलाकर तमिलनाडु सरकार ने साबित कर दिया है कि वह प्रभावशाली कारपोरेट घरानों की महज लठैती कर रही है. ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.हमारी पार्टी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की भी मांग करती है. साथ ही, ऐसी ख्ूानी कंपनियों को अविलंब प्रतिबंधित करने की मांग हमारी पार्टी करती है. हम देश में कंपनी राज बर्दाश्त नहीं करेंगे. भाकपा-माले देश की जनता से इसका तीख प्रतिवाद का आह्वान करती है. राजधानी पटना के अलावा पटना ग्रामीण के मनेर, पालीगंज, दुल्हिनबाजार, मसौढ़ी आदि इलाकों में सभायें आयोजित की गईं.अरलव में जिला सचिव महानंद और अन्य नेताओं ने पुतला दहन का नेतृत्व किया. दरभंगा में बिरौल सहित कई स्थानों पर प्रतिवाद मार्च निकाला गया. समस्तीपुर जिले के कल्याणपवुर के सोमनाहा पंचायत और अन्य स्थानों पर मार्च निकालकर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया. जहानाबाद में जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा, रामबलि यादव, वसी अहमद आदि नेताओं ने काको मोड़ पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. इसके अलावा आरा, सिवान, मुजफ्फरपुर, नालंदा, गया, नवादा, गोपालगंज, बेतिया आदि स्थानों पर भी प्रतिवाद मार्च निकाले गए.

जल संरक्षण कर किसानों की आय दुगना करना लक्ष्य, खूंटी वीरों की भूमि : रघुवर दास

$
0
0
खूंटी वीरों की भूमि :
रांची/दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि  वीरों की धरा है खूंटी । भगवान बिरसा मुंडा इसी भूमि से आजादी की लड़ाई में शहीद हुए थे। आज भी यहां के युवा बिरसा मुंडा से प्रेरणा लेकर भारत माता के रक्षार्थ अपनी शहादत दे रहें हैं। जवरा मुंडा भी उनमें से एक हैं, जिन्होंने देश की रक्षा में अपनी शहादत दी थी। नमन ऐसे महान वीरों को। युवाओं को देश के प्रति समर्पित ऐसे वीरों से प्रेरणा लेने की जरूरत है ताकि वह भी देश, राज्य, समाज और अपने परिवार के लिए कार्य कर सकें और उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो। ऐसा नहीं कि सिर्फ भारत भूमि के रक्षार्थ युवा आगे आयें। देश और राज्य के सतत विकास में अपना योगदान दें। मुख्यमंत्री श्री दास गुरुवार 24 मई 2018 को खूंटी के मेराल गांव में जल संचयन पखवाड़ा शुभारंभ कार्यक्रम के तहत बोल रहे थे।  श्री दास ने कहा कि देश के वीर सपूत जवरा मुंडा के गांव से जल संरक्षण जैसे पुनीत कार्य हेतु जल संचयन पखवाड़ा का शुभारंभ कर राज्य सरकार खुद को धन्य हुई। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्पष्ट निदेश राज्य सरकारों को प्राप्त हुआ है कि राज्य के तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य बरसात से पूर्व कर लिया जाए ताकि जल संरक्षण कर कृषि कार्य और भूमीगत जल का संवर्धन सुनिश्चित हो सके। इस बात को ध्यान में रखते हुए 24 मई से 7 जून तक जल संचयन पखवाड़ा मनाया जायेगा। पखवाड़ा के तहत राज्य भर के 2 हजार निजी व सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार होगा। राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी और आधुनिक खेती का बढ़ावा देना चाहती है। श्री दास ने कहा कि आजादी और झारखण्ड राज्य के 18 वर्ष गुजर जाने के बाद भी राज्य की सिंचाई क्षमता मात्र 13 % ही है। यह चिंता का विषय है, इसमें सुधार लाने की जरूरत है। यह पखवाड़ा सिंचाई की प्रतिशत को बढ़ाने व किसानों के आर्थिक विकास में सहायक होगा। सरकार का प्रयास है सिंचाई के साधन में बढ़ोतरी हो और किसान व गरीब के जीवन मे बदलाव आये। वर्षा जल कैसे संरक्षित हो इस दिशा में राज्य का हर व्यक्ति सोचे। समय रहते हमें इस दिशा में ठोस पहल मिलकर करनी होगी।  रघुवर दास ने कहा कि कम जल में भी राज्य के किसान कृषि कार्य कर रहे हैं ऐसे किसान फव्वारा व बूंद-बूंद सिंचाई योजना का लाभ उठाकर कृषि के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित कर रहे हैं। राज्य सरकार की योजना है कि राज्य के हर जिले के 5 किसान इजराइल जैसे देश का दौरा करें और जाने की सीमित जल में खेती कार्य कैसे किया जाता है। इस निमित्त सरकार जल्द निर्णय लेगी और किसानों को अपने खर्च पर इजरायल भेजेगी। श्री दास ने कहा कि गांव के लोग अपने गांव के लिये उपयोगी योजनाओं का चयन स्वयं करें। सरकार ग्रामीणों के साथ है। सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय के साथ सरकार कार्य करेगी। सरकार जनभागीदारी से विकास कार्य करना चाहती है। गांव के मुखिया 14वे वित्त आयोग की राशि को लाभुक समिति के साथ बैठक कर गांव के विकास कार्य में खर्च करें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के स्वावलंबन और उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गठित सखी मंडल बेहतर कार्य कर रहा है। महिलाओं को स्वरोजगार से आच्छादित करने के लिए सरकार 4 लाख रुपये उपलब्ध करा रही है, जिसके जरिये वे मुर्गीपालन व अंडा उत्पादन कर खुद के आर्थिक विकास को गति दे सकती हैं। गांव में गठित विकास समिति का अध्यक्ष महिला को बनाया गया है ताकि वे महिलाओं के सर्वांगीण विकास में अपनी भागीदारी निभा सकें। सरकार सर्व धर्म समभाव पर यकीन रखती है। राज्य में अदृश्य शक्ति गरीब लोगों को लालच दे देकर बिरसा मुंडा की संस्कृति को दूषित कर रही है। ऐसी शक्ति पर सरकार की पैनी नजर है। अपने कार्यपद्धति पर वे बदलाव लायें। अन्यथा कानून अपना कार्य करेगा। कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि 1400 से ज्यादा तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ आज से पूरे राज्य में हो रहा है। यह कार्य 2 जून से पूर्व कर लिया जायेगा। यह कार्य राज्य में हरित क्रांति लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जीर्णोद्धार कार्य और जल संरक्षण के बाद इन तालाबों में मछली और बतख पालन को बढ़ावा दिया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि कृषि कार्य मे महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से सखी मंडल के बीच पम्पसेट वितरित किया जा रहा है। ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जल संरक्षण हेतु इस पहल के लिये धन्यवाद उन्होंने शहीद जवरा मुंडा के गांव से जल संचयन पखवाड़ा का शुभारंभ किया। यह पखवाड़ा ग्रामीण विकास को गति देगा। खूंटी में 4 हजार से ज्यादा तालाब का निर्माण किया गया है। जल छाजन के माध्यम से 455 तालाब का निर्माण हुआ। जल संरक्षण होने से किसानों के आय में वृद्धि होगी। एक ओर कृषि कार्य होंगे तो दूसरी ओर मछली व बत्तख पालन को भी बढ़ावा दिया जाएगा।  विकास आयुक्त अमित खरे ने कहा कि गांव का विकास करना सरकार की प्रथिमिक्ताओं में एक है, इसके लिए कृषि का विकास बेहद जरूरी है। इस पखवाड़े के माध्यम से 5 एकड़ तक के तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य मॉनसून से पूर्व कर लिया जायेगा। ताकि वर्षा जल संरक्षण और कृषि कार्य को बढ़ावा दिया जा सके। झारखण्ड पूर्वी भारत का पहला राज्य है जहां कृषि बजट पेश किया गया। यह सब सिर्फ किसानों के सर्वांगीण विकास हेतु किया गया। कृषि सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि मुख्यमंत्री के निदेश पर जल संरक्षण के लिए यह कार्य प्रारंभ हुआ है। राज्य के 1408 तालाब का जीर्णोद्धार और 600 परक्यूलेशन टैंक का निर्माण किया जायेगा। इस कार्य से 2 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित क्षेत्र में आयेगा। तालाब के आसपास रहने वाले किसानों को आधुनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जल संचयन दिवस व पखवाड़ा से संबंधित पुस्तिका का विमोचन व ग्रामीणों के बीच साइल हैल्थकार्ड और पम्पसेट का वितरण किया। आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर दिनेशचंद्र मिश्रा, उपायुक्त खूंटी सूरज कुमार, आरक्षी उप महानिरीक्षक समेत अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।       

दुमका : झाविमों आदिवासी मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन 26 मई

$
0
0
jvm-worker-meet-on-26
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) आउटडोर स्टेडियम, दुमका में 26 मई 2018 को झारखंड विकास मोर्चा के तत्वावधान में आहुत आदिवासी मोर्चा सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है। झाविमों केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य पिन्टु अग्रवाल ने बताया कि आदिवासी मोर्चा सम्मेलन में जिले के सभी 206 पंचायत के मोर्चा कार्यकर्ता भाग लेंगे।  सम्मेलन की तैयारियों का जायजा झाविमों प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आउटडोर स्टेडियम पहुंच कर खुद लिया। इस अवसर पर विनोद शर्मा,  पिन्टु अग्रवाल, सन्त हासदा, सुखलाल सोरेन, विजय ठाकुर, मोहन गुप्ता, मिथलेश झा, मो कबीर, शेलेन्द्र हेम्ब्रम इत्यादि  कार्यकर्ता  मौजूद थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मई

$
0
0
विकास का यज्ञ चालू रहेगा, पुल-पुलिया और सडक ही नहीं  लोगों की जिंदगी भी बनाना है - मुख्यमंत्री
  • विकास यात्रा के दौरान 46.25करोड़ रुपये के  कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास सम्पन्न बालागाँव और खात्याखेडी मे किया जनसंवाद

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार 25  मई को सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के बालागाँव और खात्याखेडी मे विकास यात्रा के दौरान जनसंवाद करते हुए कहा कि विकास का यह यज्ञ चालू रहेगा, पुल-पुलिया और सडक ही नहीं लोगों की जिंदगी भी बनाना है। मै जनसेवा की ऐसी लकीर खींचना चाहता हूँ जिसे कोई मिटा ना सके। उन्होंने कहा कि पिछले साल के गेहूँ उपार्जन पर दो सौ रुपया कुंटल किसानों के खातों मे जमा किया गया है। इस वर्ष उपार्जित गेहूँ पर दो सौ पैंसठ रुपया क्विंटल 10  जून को किसानों के खातों मे जमा किया जाएगा, किसान के पसीने की पूरी कीमत अदा की जाएगी। उन्होंने कहा चना, मसूर, सरसों की खरीदी पूरी होने तक उपार्जन चालू रहेगा । अगले वर्ष से इस कार्य के लिए अलग सेटअप तैयार कर अमले की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास को ध्यान मे रखकर कार्य कर रही है।  मुख्यमंत्री ने बालागाँव में 40.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नसरुल्लागंज से बोरखेड़ा कला सडक, 3.66  लाख का आंतरिक सीसी रोड, खात्याखेडी में 3.27 लाख का आंतरिक सीसी रोड का लोकार्पण तथा मण्डी से बालागाँव सडक मार्ग लागत 225.59 लाख, नसरुल्लागंज में कृषक संगोष्ठी भवन लागत 200 लाख तथा फल-सब्जी मण्डी प्रांगण मे सीसी कार्य लागत 99  लाख रुपये का शिलान्यास किया।  कार्यक्रम मे जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, वन विकास निगमाध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयरहाउसिंग कारपोरेशन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, अपेक्स बैंक प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव, प्रदेश भाजपा मंत्री श्री रघुनाथ सिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सीताराम यादव, जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव, आईजी श्री जयदीप प्रसाद, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे, एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल, अन्य शासकीय सेवक तथा हजारों की संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।

लोगों की जिंदगी में खुशियाँ लाना ही  मेरे जीवन का उद्देश्य-मुख्यमंत्री श्री चौहान
  • माथनी,भड़कुल, बोरदी और बोरी में  विकास यात्रा एवं जनसंवाद सम्पन्न

प्रदेशवासियों के जीवन मे सकारात्मक बदलाव लाकर खुशहाल बनाना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। इसे पूरा करने के लिए दिनरात चिंतन चलता रहता है। नित नवीन जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्माण कर उनका कुशल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है।उक्त उद्गार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुदनी विकासखण्ड के ग्राम माथनी, भड़कुल, बोरदी और बोरी मे आयोजित विकास यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम मे व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियाँ खुश रहेंगी तो प्रदेश खुश रहेगा। महिला सशक्तिकरण के प्रयास निरन्तर जारी हैं,स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश मे सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय ध्येय रखकर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण विधानसभा मे नर्मदा जल हर घर पहुँचाया गया है अब हर खेत को सिंचित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे सभी पात्र लोगों को रहने की जमीन का पट्टा देकर पक्का मकान बनाया जाएगा।स्वागत भाषण भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री राजेश राजपूत ने दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये। कार्यक्रम मे जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, वनविकास निगमाध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, अपेक्स बैंक प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव ,जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे, एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल ,अन्य शासकीय सेवक तथा बडी संख्या मे स्थानीयजन उपस्थित थे।

जेम पोर्टल पर कार्यशाला आज

सीहोर जिले में 26 मई 2018 को जेम पोर्टल पर विक्रेता / निर्माता ईकाईयों के ऑनलाईन पंजीयन हेतु कार्याशाला का आयोजन किया जा रहा है । महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्धोग केन्द्र, सीहोर द्वारा  अपील की गई है कि इस हेतु जिले के समस्त उद्धोग संघों एवं विक्रेता / निर्माता जो शासकीय विभागों में अपने उत्पाद बेचने हेतु इच्छुक हैं अधिक से अधिक संख्या में शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज, सीहोर में 26 मई.2018 को दोपहर 1:00 बजे उपस्थित होकर कार्यशाला का लाभ लेवें। 

सत्यापन एवं काउंसिंलिंग की कार्यवाही स्थगित

संयुक्त कलेक्टर सीहोर ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर व्दारा रिट याचिका में पटवारी नियुक्ति स्थगित किये जाने के कारण 26 मई,2018 को आयोजित होने वाली दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसिंलिंग की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। आगामी तिथि की सूचना पृथक से घोषित की जाएगी।  

अचल संपत्ति के मूल्यांकन संबंधी सूचना जारी 

जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति सीहोर ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उप जिला मूल्यांकन समिति सीहोर, आष्टा, बुधनी, नसरूल्लागंज, इछावर एवं दोराहा व्दारा अचल संपत्ति के मूल्यांकन संबंधी अनंतिम दरें वर्ष 2018-19 के प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति को प्राप्त हो चुके है। उक्त प्रस्ताव जिला पंजीयक कार्यालय एवं उपपंजीयक कार्यालयों में अवलोकनार्थ हेतु उपलब्ध है। उक्त प्रस्तावित दरों के संबंध में जनसाधारण अपने सुझाव एवं आपत्ति 26 मई,2018 तक कार्यालयीन समय में जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।   

दस फरार आरोपी पर 3 - 3 हजार रूपये का  नगद पुरस्कार की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने  उद्घोषणा जारी की है कि जो व्यक्ति थाना मंडी सीहोर के 4 फरार आरोपी तथा थाना आष्टा के 6 फरार आरोपी  की गिरफ्तारी में सहायक होगा, या गिरफ्तार करायेगा अथवा ऐसी उर्पयुक्त सूचना देगा जिससे आरोपी को गिरफ्तारी संभव हो सकेगी उसे तीन - तीन हजार का नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा। अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल सका है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जनसहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा जारी उद्घोषणा अनुसार थाना मंडी सीहोर के फरार आरोपी राहुल मेवाडा वल्द देवाजी मेवाडा निवासी संग्रामपुर थाना मंडी सीहोर, जितेन्द्र मेवाडा वल्द रमेश निवासी संग्रामपुर थाना मंडी सीहोर, सुमेर मेवाडा निवासी कोठरी थाना कालापीपल जिला शाजापुर एवं पवन मेवाडा वल्द कुमेर सिंह मेवाडा निवासी भान्याखेडी थाना कालापीपल जिला शाजापुर, थाना आष्टा के फरार आरोपी चालक महेन्द्र सिंह वल्द रामेश्वर यादव निवासी थाना नसरूल्लागंज, योगेश वल्द संतोष मालवीय निवासी ग्राम टीकामोड थाना नसरूल्लागंज, अमन वल्द नारायण सिंह पंवार निवासी ग्राम बांईसाद थाना नसरूल्लागंज, भगवान सिंह वल्द बाबूलाल निवासी नसरूल्लागंज जिला सीहोर, आफ्ताब बी पत्नी कवि खां 45 वर्ष निवासी मकान नं. 112 वार्ड क्र. 4 किला आष्टा तथा शाइमा पुत्री कवि खां निवासी मकान नं. 112 वार्ड क्र. 4 किला आष्टा जिला सीहोर पर 3 - 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा ।

धर्म निरपेक्ष दलों को करेंगे एक- कुरैशी 

सीहोर। जनता दल सेकुलर के जिलाध्यक्ष अनीस कुरैशी की अध्यक्षता में गुरूवार को बैठक का आयोजन किया गया। जनता दल एस के राष्ट्रीय महामंत्री कुवंर दानिश अली ने मोबाइल के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होने कहा कर्नाटक में धर्म निरपेक्ष दलों की सरकार बनी है धर्म निरपेक्षता की जीत हुई है। कर्नाटक में धर्म निरपेक्ष सेकुलर दल मोदी को रोकने में सफल हुए है। सेकुलर एचडी कुमार स्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने है। दानिश ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम बढाकर भाजपा सरकार गरीबोंं का दोहन कर रहीं है। जिलाध्यक्ष श्री कुरैशी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ धर्म निरपेक्ष दलों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। बैठक मेें जितेंद्र राजपूत, मनीष वर्मा, पंकज सोनी, इमरान खान, जुगलकिशौर मेवाड़ा, नरेंश वर्मा, रसीद भाई मंसूरी आदि मौजूद थे।

हजारों रेल यात्रियों का गला कर रहे युवाजन तर, शिवसेना युवासेना कर रहीं है स्टेशन पर जलसेवा 

sehore news
सीहोर। शिवसेना युवासेना जिला उपाध्यक्ष सुनील राय के सानिध्य में कार्यकर्ताओं के द्वारा रेल्वे स्टेशन पर तेजगर्मी में इंदौर, भोपाल की तरफ से आवागमन करनी वाली ट्रेनों की तपती बोगियों में घंटो यात्रा करने वाले यात्रियों को शीतल जल वितरण किया जा रहा है। युवासेना उपाध्यक्ष श्री राय ने बताया की सीहेार रेल्वे स्टेशन पर दिन भर में आधा दर्जन ट्रेनें पहुंचती है रेलवे प्रशासन के द्वारा यात्रियों को स शुल्क ठंंडे पानी की सुविधा दी जा रहीं है जबकी युवा सेना के कार्यकर्ताओंं के द्वारा दोनों प्लेट फार्मो पर ठंडे पानी से भरी केन गाड़ी में रखकर ट्रेनों के अंदर पहुंचकर यात्रियों की बॉटले पानी से भर रहे है। अनेक यात्रियों को बाहर भी ससम्मान पानी पिलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर बुधवार से पानी वितरण का कार्य शुरू किया गया है। युवासेना के द्वारा बुजुर्ग यात्रियों के लिए विशेष पानी की सुविधा दी जा  रहीं है। इस दौरान यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने एवं पानी बचाने का भी संदेश दिया जा रहा है। जल वितरण में युवासेना जिला प्रचारक आकाश रावत, प्रदीप नागर, नीरज वर्मा, दीपू मालवीय, देवेंद्र राठौर, विनोद यादव, योगेश यादव, अवनीश शर्मा, अतुल त्रिवैदी, विकास राय, रोहित राय, मनू शर्मा, पुष्पेंद्र परमार, प्रदीप चौहान, राहुल यादव, शुभम पाटीदार सहयोग कर रहे है।

आज बाजार में भीख मागेंगे वन विभाग के कर्मचारी बच्चों को पानी के लिए  देंगे भीख में मिले रूपए 

  • विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है कर्मचारी 

sehore news
सीहोर।  शनिवार को वन विभाग के कर्मचारी शहर के प्रमुख बाजारों में पहुंचकर भीख मागेंगे। वन कर्मचारी भीख में मिली धनराशि को बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था हेतू दान कर देंगे। मध्य प्रदेश वन विभाग कर्मचारी संघ के आहवान  अपनी १९ मांगों को लेकर जिले भर के कर्मचारी हड़ताल कर धरना प्रदर्शन कर रहे है। संघ जिलाध्यक्ष कमलेश दोहरे ने बताया की लम्बे समय से वन कर्मचारी १९ मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। अबतक कई बार संघ के द्वारा प्रशासनिक अधिकाधियों सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन पत्र दे चुके है लेकिन सरकार ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिस कारण अब कर्मचारी आमजनता से झोली फेलाकर भीख मागेंगे। कर्मचारियो का धरना लगातार दुसरे दिन भी जारी रहा है। हड़ताल के कारण अनेक विभागीय कार्य अवरूध हो गए है। संघ सचिव विक्रंात चौधरी, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, दीपक बेदी, शेलेंष सिंह, आरएस जादौन, नवनीत टिमरई, आशीष श्रीवास्तव, प्रचार सचिव हुकुम चंद्र जैन, राजकुमार पाण्डे आदि ने प्रदर्शन में शामिल होने की अपील वन कर्मचारियों से की है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मई

$
0
0
प्रभारी मंत्री का दौरा कार्यक्रम 

गृह एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह शनिवार 26 मई को विदिशा जिले की पठारी तहसील में आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 26 मई शनिवार की प्रातः 10.30 बजे सागर से विदिशा पठारी के लिए प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पठारी आएंगे और दोपहर 12.30 बजे कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर दो से तीन बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह दोपहर तीन बजे नवीन कृषि उपज उप मंडी पठारी में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री सायं पांच बजे पठारी से सागर के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना लागू, जिले के 48 हजार दो सौ कालातीत सदस्य लाभांवित होंगे
  • समितियोेंे के प्रशासक, प्रबंधकों को प्रशिक्षित किया गया

vidisha news
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के द्वारा मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के शत प्रतिशत उद्वेश्यों की प्राप्ति हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को जालोरी गार्डन में किया गया था।प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि राज्य शासन द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के कालातीत सदस्यों हेतु छह अपै्रल 2018 से मुख्यमंत्री ऋण समाधन  योजना लागू की गई है जो 15 जून 2018 तक प्रभावशील रहेगी। योजना के तहत जिले के 48 हजार दो सौ सदस्य लाभांवित होंगे। मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के प्रावधानों अनुसार कालातीत कृषक सदस्य अपने मूलधन का पचास प्रतिशत भाग या पूर्ण मूलधन राशि जमा कर योजना में शामिल हो सकते है। पात्रताधारी कृषक सदस्यों का सम्पूर्ण ब्याज राज्य सरकार द्वारा संबंधित बैंको को दिया जाएगा। इससे कृषक सदस्य नवीन ऋण हेतु पात्रताधारी हो जाएंगे। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानो के हितो मंे लिए गए निर्णयों में से मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना मील का पत्थर साबित होगी। बैंक से संबंधित ऐसे कृषक जो डिफाल्टर घोषित हो गए थे इस कारण से केसीसी की पात्रता नही रख पा रहे थे। उक्त योजना के तहत समय सीमा में मूलधन जमा कराने पर कालातीत सूची से पृथक हो जाएंगे और केसीसी सहित अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। किसानों के उत्थान हेतु राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। जिनका मुख्य उद्वेश्य किसानों की आमदनी दुगनी हो। उन्होंने संबंधितों से कहा कि वे मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कालातीत सदस्यों के डोर-टू-डोर सम्पर्क कर इस योजना का लाभ अनिवार्यतः उन्हें दिलाएं। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना किसानो को साहूकारों के चुगंल से मुक्त कराएंगी। किन्ही कारणों से समय पर राशि जमा नही करने के कारण कालातीत सूची से पृथक होने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने इस योजना का हर स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया ताकि पात्रताधारी कृषक लाभ लेने से वंचित ना हो सकेें। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद स्थापित कर अब तक प्राप्त की गई जानकारियों का आंकलन किया। समितियों के प्रशासक एवं प्रबंधों से उन्होंने कहा कि सीसीबी बैंक के कृषकों की सूची चिन्हित है अतः इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि एक भी कृषक छूट ना पाए। उन्होंने धैर्यतापूर्वक चर्चा कर मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की जानकारी देने की बात करते हुए कहा कि कालातीत किसानों को इस बात से अवगत कराया जाए कि योजना से उन्हें क्या-क्या फायदा हो सकता है। कार्यशाला को काॅ-आपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश सोनी एवं उपाध्यक्ष श्री प्रेमनारायण विश्वकर्मा तथा संचालक श्री भगवान सिंह धाकड, श्री संतोष चैरे ने सम्बेधित किया। इसके अलावा उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री एके सिंह, काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह ने मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षणाथियों को दी तथा योजना में शामिल होने के लिए जारी प्रपत्र में वर्णित बिन्दुओं में दर्ज की जाने वाली जानकारियों से भी अवगत कराया गया। 

मंडियों में पर्याप्त व्यवस्थाएं कराने के निर्देश

मंडी बोर्ड और शासन के द्वार जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कराए जाने के निर्देश मंडी सचिवो को कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा जारी किए है। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा जारी निर्देशों में उल्लेख है कि उपार्जन कार्यो को क्रियान्वित करने वाली मंडियों में पर्याप्त छाया, केन्द्र वार पीने का ठंडा पानी, पानी टेंकर इत्यादि के प्रबंध प्रातः ही कराया जाना सुनिश्चित हो। इसी प्रकार मंडियों से निकटतम संलग्न केन्द्रों पर भी उक्तानुसार छाया, पानी, टेन्ट, सस्ता भोजन, कैरीपना की भी पर्याप्त व्यवस्था सतत बनी रहें।  मंडियों में पर्याप्त सुरक्षागार्ड कर्मचारी तैनात किए जाएं। इसी प्रकार लाइट के प्रबंध भी उचित हो। मंडी इंस्पेक्टर अपनी डेªस में तैनात रहते हुए विशेष निगरानी रखे। किसानों की समस्या सुनने, निराकरण करने हेतु मंडी आफिस या केन्द्रों पर हेल्पलाइन डेस्क संचालन हेतु कर्मचारी की तैनाती त्वरित की जाए। मंडी में खरीदी, परिवहन, तुलाई, भराई, सर्वेयर, टोकन इत्यादि की भी सघन निगरानी रखी जाए।  कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा निर्देश दिए गए है कि केन्द्रवार तैनात किए गए नोडल, प्रभारी, जोनल इत्यादि के नाम, मोबाइल नम्बर, केन्द्रों और मंडियों मंे चस्पा कराए जाए। उक्त कर्मचारी एवं अधिकारी नियमित मंडी में आ रहे है कि नही की जानकारी से स्थानीय एसडीएम को अनिवार्यतः अवगत कराया जाए। मंडी में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होती है तो मंडी सचिव पूर्णरूपेण उत्तरदायी होगा। कलेक्टर श्री सुचारी ने सभी मंडी सचिवों को निर्देश दिए है कि पूर्व उल्लेख्ति व्यवस्था का क्रियान्वयनयुक्त पालन प्रतिवेदन आज ही उपलब्ध कराएं।

हिट एण्ड रन के प्रकरण मंे आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण मंें आर्थिक सहायता के आदेश जारी कर दिए है।जारी आदेश मेें उल्लेख है कि बासौदा के मसूदपुर निवासी श्री बबलू अहिरवार की मृत्यु होेने पर मृतक के पिता मिट्ठू लाल अहिरवार को 15 हजार रूपए एवं श्री नारायण अहिरवार पुत्र गज्जू अहिरवार सडक दुर्घटना में घायल होने पर स्वंय को सात हजार पांच सौ रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

अगली बार भाजपा को सत्ता मिली तो प्रजातंत्र और संविधान को खतरा है : राजमणि पटेल

vidisha news
विदिशाः संघ/भाजपा की सरकार की मनमानी एवं लोकतंत्र विरोधी नीतियों को उचागर करने के लिए मध्यप्रदेष पिछडा वर्ग कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के नेतृत्व में निकाली जा रही सत्ता बदलों संविधान बचाओं यात्रा अपने 19वें दिन आज विदिषा पहुॅची। इस अवसर पर जिला कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग जिला कंाग्रेस कमेटी, ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी विदिषा शहर, ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गुलाबगंज के तत्वाधान में स्थानीय माधवगंज चैराहे पर आमसभा का आयोजन किया गया। लगभग ढेड घंटे चली आमसभा को संबोधित करते हुए पिछडा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष राजमणि पटेल ने कहा कि एक रईस वर्ग का व्यक्ति अपने आपको चाय वाला कहता है और हम यकीन कर लेते है। एक व्यक्ति भारत की जनता से अनेकों वायदे कर सत्ता तक पहुॅच जाता है लेकिन कुर्सी पर बैठते ही पूॅजीपतियों की सेवा में लग जाता है, वो अपने आपको चैकीदार कहता है और ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे उधोगपति देष की संपत्ति लूटकर विदेष भाग जाते हैं और चैकीदार सोता रहता है। दूसरी तरफ दलित, अल्पसंख्यक और पिछडावर्ग की जो देष की लगभग 80 फीसदी आबादी है पर अत्याचार और शोषण का सिलसिला चल रहा है। अगर जनता ने अगली बार भाजपा सरकार को चुना तो देष के संविधान को बदल दिया जायेगा। और प्रजातांत्रिक व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी, इसलिए हम सबको एकजुट होकर भाजपा सरकार की कारगुजारियों को उजागर करना है। आमसभा की अध्यक्षता कर रहें पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने चुनौती भरे अंदाज में बोलते हुए जनता से सवाल किए। उन्होंने कहा कि विदिषा की जनता को सोचना चाहिए एक बाहरी व्यक्ति आकर कहता है कि मैं वोट मांगने नहंी जाऊॅगा लेकिन फिर भी जनता उस व्यक्ति को 15 हजार वोटों से जीताकर अपनी गुलामी की मानसिकता का परिचय देती है। इसी कारण आज विदिषा देष के पिछडे जिलों में शुमार है। उन्होंने सरकारी आंकडों को उजागर करते हुए बताया कि किस तरह छिंदबाडा जिला विकास, संपन्नता और बुनियादी सुविधाओं के मामलें में विदिषा से मीलों आगे है। अगर विदिषा को भाजपा नेताओं की गुलामी से मुक्ति दिलाना है तो युवा, किसान, मजदूर और कांग्रेस कार्यकर्ता आज से ही 4 महीने के लिए घर-बार छोडकर चुनावी तैयारियों में जुट जाए।  पूर्व मंत्री डाॅ. प्रभुराम चैधरी ने संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेष भर में दलितों पर अत्याचार किए जा रहें है और किसानों की हालत इतनी चिंताजनक है कि प्रदेष के लगभग 16 हजार किसान आत्महत्या करने को विवष हुए है।  आमसभा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. मेहताबसिंह यादव, हृदयमोहन जैन, शषांक भार्गव, प्रियंका किरार, रंधीरसिंह ठाकुर, वीरेन्द्र पीतलिया, दीवान किरार, लक्ष्मणसिंह रघुवंषी, ओ.पी. सोनी, राजकुमार डिडोत, लालू लोधी, सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।  सभा का संचालन मोहरसिंह रघुवंषी ने एवं आभार प्रदर्षन पिछडा वर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष डाॅ. षिवराज पिपरोदिया ने किया।  इस अवसर पर अषोक ताम्रकार, कमल सिलाकारी, बसंत जैन, श्रीमती ज्योत्सना यादव, रवि कपूर, सुरेष मोतियानी, राजेष यादव, पंकज जैन, अजय कटारे, अषरफ खान, रमेष तिवारी, सुषील शर्मा, धारासिंह कुषवाह, बंटी सक्सैना, अर्पित उपाध्याय, मनोज कुषवाह, पप्पू कुषवाह, जगदीष षिलावट, संतोष गुर्जर, जौहर भाई, धर्मेन्द्र जादौन, आषीष महेष्वरी, थानसिंह कुषवाह, विजयकांत रायकवार, यषपाल रघुवंषी, वीरेन्द्र राजपूत, अंकुर गुप्ता, दिलीप विष्वकर्मा, भोलाराम अहिरवार, अमित चैहान, मनीष प्रजापति, मनीष साहू, शुभम विष्वकर्मा, दीपक पाल, विनोद दांगी, राकेष ठाकुर, गिरधर बैरागी, शुभम लोधी, विकास जाट, यषवंत शर्मा, श्याम कुषवाह, धर्मेन्द्र कुषवाह, विष्णु गुर्जर, धर्मेन्द्रसिंह गुर्जर, श्रवण राठौर, प्रेमसिंह विष्वकर्मा, लालाराम विष्वकर्मा, रवि शंकर, बहादुरसिंह, दीनदयाल शर्मा, गनेषराम कुषवाह, मलखानसिंह मीणा, निरंजनसिंह, दीपक दुबे सहित अनेकों कंाग्रेसजन उपस्थित रहें।   

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मई

$
0
0
कुए मे पानी पिने गई बालीका की पेर फिसलने से मोत

jhabua news
पारा--यहा से करिब आठ किलोमीटर दुर ग्राम रेहन्दा मे अपनी प्यास बुझाने के लिए कुए मे  पानी पीने के लिए गई बच्ची की फिसल कर मोंत होगई। उक्त घटना की जानकारी देते हुए पारा चोकी प्रभारी राजीव ओसाल ने बताया कि कुमारी रविना पिता अभयसिह भुरीया 12 वर्ष निवासी ग्राम कोकावद थाना कालीदेवी जिला झाबुआ गत दिवस अपनी माता पिता के साथ मामा के यहा ग्राम रेहन्दा मे विवाह कार्यक्रम मे आई  दस बारह दिन पहले आई थी। तब से वह रेहन्दा मे ही थी। कल गुरुवार को रविना जंगल मे बकरीया चराने गई थी। शाम को गरमी की वजह से रविना जब पानी पिने की तलब लगी तो वह खाखरे के पत्ते का दोना बना कर समीप के कच्चे कुए मे पानी पिने के लिए कुए के अंदर उतर गई। इसी बिच पानी पिने के दोरान उसका पेर फिसल गया व गहरे पानी मे चली गई जहा उसकी डुबने से मोत हो गई। बताया जाता हे कि रविना के साथ जो बच्चे थे वे रविना को डुबता देख कर भाग गए व डर कर उन्हाने घर मे भी किसी को कुछ नही बताया रात को ही गांव वालो व परिजनो ने रविना ढुढ पर चजा नही चला। सुबह होने पर पुनः रविना को आसपास तलाश करने पर रविना की लाश कुए मे मीली। घटना कि जानकारी मिलते ही एसडीओपी आर सी भाकर, पारा चोकी प्रभारी श्री ओसाल प्रधान आरक्षक सरदारसिह तत्काल मोके पर पहुचे व पंचनामा बनाया शव को कुए निकलवा कर सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पारा पर लाए जहा उसका पीएम कर शव को परिजनो को सोप दिया। पुलिस ने मर्ग प्रकरण क्रमांक 04 धारा 174 जा फो मे कायम कर मामले को विवेचना मे लिया हे।

समर्पित ओर निष्ठावान कार्यकर्ताओ को हटाकर नगरमंडल व जिलाध्यक्ष कर रहे है भेदभाव - कीर्ति भावसार

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री रहे जिन्हे बिना कारण ही नगर मंडल अध्यक्ष ने गुटीया राजनीति के चलते नगर महामंत्री के पद से हटा दिया गया कीर्ती भावसार ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि मै व मेरे परिवार के प्रत्येक सदस्य तीन पीढियो से एक ही विचारधारा ओर संघनिष्ठ होकर हिदुन्त्व का अलख जगाने का काम आदिवासी अंचल मे वर्षो से कर रहे है। मै आपातकाल के बाद भारतीय जनसंघ का युवा शाखा का जिला महामंत्री बना फिर इमरजेन्सी के बाद बनी भारतीय जनता पार्टी का जिला महामंत्री के पद पर रहा तत्पश्चात पारिवारिक कारणो से राजनीति मे सक्रिय नही रह पाया था परंतु विगत 10 सालो से पुनः राजनीति मे सक्रिय होकर नगर महामंत्री के पद पर काबिज होकर भारतीय जनता पार्टी के निर्देशो पर हर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम सफलतापूर्वक नगर मे महामंत्री बनकर कर रहा था। परंतु अचानक ही नगर मंडल के अध्यक्ष जो संगठनात्मक कार्यो मे हमेशा ही निश्क्रीय रहते है ने अपने आका पूर्व जिलाध्यक्ष शेलष दुबे व वर्तमान जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने नगर महामंत्री के पद से मुझे मुक्त कर मेरे खिलाफ जिस व्यक्ति को बनाया है उसने पार्टी का अनुशासन तोडकर व आदेशो को न मानकर नगरपालिका चुनाव वार्ड क्र0 4 से अधिकृत प्रत्याशी बिटुयादव के खिलाफ बागी उम्मीदवार बनकर पार्षद का चुनाव लडा व भाजपा को हराने मे सक्रिय रहे ऐसे व्यक्ति को मेरे स्थान पर नगर महामंत्री के पद पर नगर अध्यक्ष जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ने पद पर उन्हे नवाजा गया उक्त निर्णय पार्टी के निष्ठावान व अनुशासन प्रिय कार्यकर्ताओ को निराशा पैदा करने वाला है। उक्त निर्णय आगामी मिशन 2018 के लिये कार्यकर्ताओ का मनोबल तोडने  वाला साबित होगा उक्त बात भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल महामंत्री के हटाये गये कीर्ति भावसार ने हमारे प्रतिनिधि को एक प्रेस नोट के माध्यम से अवगत कराई है उक्त निर्णय की  सम्पूर्ण नगर सहित जिले मे हो रही है आलोचना।

तेरी प्रेरणा के बिन हे, अविनाषी एक परमाणु तक नहीं हिले, अविचल तेरी टेक।।

jhaabua news
झाबुआ । नगर के लब्ध प्रतिष्ठित समाजसेवी 81 वर्षिय रणछोडलाल राठौर एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती स्वरूपबाने द्वारा पुरूषत्तम मास के पावन पर्व पर स्थानिय पैलेस गार्डन में आज से  परम पुज्य डाॅ विष्वामित्रजी महाराज सा0 के प्रेरणास्पद प्रवचन एवं शेष समय में भजन संकीर्तन का सात दिवसीय आयोजन प्रारंभ हुआ । राम शरणम के संस्थापक स्वामी सत्यानन्द जी महाराज द्वारा रचित भक्ती प्रकाष ग्रंथ के मुल मंत्रों का सु-मधुर संगीत के साथ एक स्वर में गाते हुए नगर के विभिन्न समाज वर्ग मंत्रमुग्ध होकर प्रभु भक्ति में लीन हो गये  । आज मंगलाचार नमस्कार सप्तक पुजापाठ, आरती, ध्यान स्तुति तथा प्रर्थना पुष्पांजली का सामूहित भक्ति प्रदर्षित की गई । वहीं दुसरें दौर में डाॅ विष्वामित्र जी महाराज जी के प्रवचनों को एल.ई.डी. विडियों द्वारा भक्तों को श्रवण करवाया गया । आज जब विष्व शांति एवं जनसुरक्षा खतरे में पडी हुए हैं,वहीं एक देष दुसरे देष पर परमाणु हथियारों का जंगी प्रदर्षन कर भय उत्पन्न कर रहा हैं । ऐसे में भक्ति प्रकाष तथा सनातन धर्म के अनुयायी अपने आराध्य देव के प्रति प्रित लगाकार भक्ति प्रदर्षित कर रहें हैं, और उनकी भक्ति में भक्तिगण सहज रूप यह भजन करते पाये गये कि

तेरी प्रेरणा के बिन हे, अविनाषी एक परमाणु तक नहीं हिले, अविचल तेरी टेक ।।
तेरे नियति सुनियम से, होई न कोई पार, जीव,जन्तु, नर, देव सब सूर्य लोक अपार ।।
योगी गुरू से योग यह, मिले देव संयोग, सहज योग यह रोग हर दाता अमृत भोग ।।

जैसे उक्त भजनों की प्रस्तुति ने जहां भक्तों में  विष्वास की भावना अपने प्रभु के प्रति प्रबल हुई हैं, वहीं भक्तों ने विष्व शांति की दिषा में अपने प्रभु का गुण गान किया । श्रीराम शरणम् के स्थानीय प्र्रेरणा स्त्रोत आंनद विजय सक्तावत ने कार्याक्रम का संचालन किया । सहायक कलाकार गोपाल शर्मा, चंन्द्रषेखर चैहान, मदन अंडेरिया, तथा श्रीमती अरूणा चैहान, के कोकिल कंठ एवं अंकुरसिंह चैहान, बिजू राठौर  के तबला व ढोलक की थाप ने पुरे प्रांगण को संगीत-मय कर  भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस भक्ति-मय कार्यक्रम में कल्याणपुरा, भगोर, झाबुआ, मेघनगर, थान्दला, पेटलावद, रानापुर आदि क्षेत्रों से बडी संख्या में भक्तगणों की उपस्थिति रहीं, इसके पूर्व राठौर परिवार की ओर से भगवान श्री राम, ब्रम्हवीद परम पु. स्वामी सत्यानंदजी महाराज, परम पु. ब्रम्हलीन प्रेमजी महाराज, एवं परम पु. ब्रम्हलीन डाॅ विष्वामित्र महाराज सा. का पुजा अर्चना की । इसके पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया, जो निरंन्तर रूप से प्रातः 10ः30 से दोपहर 12ः00 बजे तक 31 मई 2018 तक  प्रतिदिवस चलेगा और विभिन्न समाजवर्ग के लोग इस कार्याक्रम में अपनी उपस्थिति हेतु आतुर हैं, विजय राठौर, रमेष राठौर और राठौर परिवार के अन्य लोगो ने आगन्तुओं का भावविभोर स्वागत किया ।

काॅलेज मार्ग पर निर्मित ऐतिहासिक गुंबजों का अतिषीघ्र होगा सौंदर्यीकरण
  • आजाद वाटिका का भी होगा कायाकल्प, सफाई कार्य करवाया गया

jhabua news
झाबुआ। शहर के वार्ड क्र. 1 काॅलेज मार्ग पर निर्मित स्टेट समय के गुंबजों का अतिषीघ्र सौंदर्यीकरण करते हुए रंग-रोगन किया जाएगा। इसके साथ ही समीप आजाद वाटिका (मोगली गार्डन) का भी जीर्णोद्धार करते हुए बगीचे में झूले-चकरी आदि लगाए जाएंगे। उक्त कार्य वार्ड पार्षद पपीष पानेरी के प्रयासों से नपा की बैठक में प्रस्तावित हो चुके है। स्वीकृति मिलने पर यह कार्य आगामी सयम में प्रारंभ हो जाएंगे। वार्ड पार्षद श्री पानेरी ने बताया कि शहर के वार्ड क्र. 1 में काॅलेज मार्ग पर ऐतिहासिक गुंबजों का पिछले कुछ वर्षों पर रंग-रोगन किया गया था। इसके बाद गुबंज पूरी तरह से उपेक्षित हो गए थे। इसके साथ समीप आजाद वाटिका में भी लोगांे एवं विषेषकर बच्चों की सुविधाओं के मद्दनेजर इसका जीर्णोद्धार करने के लिए उनके द्वारा पूर्व में आयोजित नपा की बैठक में प्रस्ताव रखा गया, जो पारित हो चुका है। स्वीकृति मिलने के बाद यहां कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

यह होंगे कार्य
श्री पानेरी ने आगे बताया कि निर्धारित कार्य के तहत यहां गुंबजों का रंग-रोगन किया जाएगा। इसके साथ ही समीप आजाद वाटिका में चारो ओर बाउंड्रीवाल के निर्माण के साथ ही बच्चों के लिए झूले-चकरी लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त पौधा रोपण कर इनकी नियमित देखरेख भी की जाएगी। बैठक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कुर्सियां भी लगाया जाना है।

सफाई करवाई गई
इसी क्रम में श्री पानेरी द्वारा नपा सीएमओ से गुंबजों के आसपास पसरे कूड़ा-कचरा एवं बगीचे में पसर चुकी कचरा-पत्तियों की सफाई के लिए अवगत करवाया। बाद 24 मई की शाम को नपा के सफाई अमले द्वारा यहां लोक निर्माण शाखा के चेतनप्रकाष सोलंकी एवं सफाई जमादार राकेष कटारा के नेतृत्व में टीम द्वारा यहां पहुंचकर यहां सफाई करवाई गई, उक्त कार्य की समीप के रहवासी एवं दुकानदारों ने प्रसंषा की है।

पोषध शाला भवन में श्री रत्न सुंदर पुस्तकालय की हुई स्थापना

jhabua news
झाबुआ। परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा आदि ठााण के झाबुआ में आयोजित तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों को स्थायी यादगार बनाने के लिए श्री रत्न सुंदर पुस्तकालय का शुभारंभ आज दोपहर साढ़े 11 बजे स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के समीप पोषध शाला भवन में पपू आचार्य रत्न सुंदर सूरीष्वरजी मसा की पावन निश्रा में श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य मनोहर मोदी, अभय धारीवाल एवं जयंत राठौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुस्तकालय की स्थापना के उद्देष्य को बताते हुए श्री संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी ने बताया कि पुस्तकालय में आचार्य श्रीजी द्वारा अब तक लिखी गई 329 पुस्तकों में से अधिक से अधिक पुस्तकों का संग्रह करके श्री संघ के सदस्यों को उनका पुस्तकों का अध्ययन करने का अवसर प्राप्त होगा। जो समाजनजन पठन में रूचि रखते है, उन्हें यह पुस्तक अध्ययन करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी तथा भविष्य में भी आचार्य श्री लिखी जाने वाली सभी पुस्तके इस पुस्तकालय में उपलब्ध करवाई जाएगी। जो भी सदस्य चाहे, वे निःषुल्क इसका लाभ ले सकेंगे।

कार्य की सराहना की
इस अवसर पर आचार्य श्रीजी ने पुस्तकालय में रखी दोनो बुक सेफ पर वाक्षेप डालकर आयोजन समिति के इस अच्छे प्रयास की सराहना की। शुभारंभ अवसर पर जैन श्वेतांबर श्री संघ के पदाधिकारी सुभाष कोठारी, भरत बाबेल, अनिल रूनवाल, डाॅ. प्रदीप संघवी, मुकेष संघवी, सुरेन्द्र कांठी, रिंकू रूनवाल सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे।

नवीन डीपी का जनपद सदस्य एवं सरपंच ने किया शुभारंभ, ग्रामवासियों की वाल्टेज की समस्या होगी दूर

jhabua newsझाबुआ। पिटोल में विद्युत ग्रिड पर विद्युत मेंडल द्वारा लगाई गई नवीन डीपी का शुभारंभ आज जनपद सदस्य पति बलवंत मेड़ा, ग्राम पंचायत सरपंच काना गुंडिया एवं वरिष्ठ पत्रकार कु. निर्भयसिंह ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विषेष रूप से विद्युत मंडल वृत्त झाबुआ के कनिष्ठ यंत्री श्री सोनी सहित बड़ी संख्या में ग्राम के रहवासी उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि पूर्व में उक्त ग्रिड पर करीब 3.5 हार्स पाॅवर की डिपी लगी हुई थी। कम हार्स पाॅवर की डिपी होने से पिटोल सहित उससे सटे करीब 30 गांवों के रहवासियों को विद्युत प्रदाय के समय वाल्टेज की समस्या से जूझना पड़ता था। गांवों में इस स्थिति के चलते कई बार विद्युत उपकरण जलने के साथ अन्य काफी परेषानियां आने से क्षेत्र के रहवासियों ने इस संबंध में विद्युत मंडल को अपनी षिकायत दर्ज करवाई। विद्युत मंडल द्वारा ग्रिड पर 5 हार्स पाॅवर से अधिक की नवीन डीपी लगाई गई है, जिससे क्षेत्रवासियों की वाल्टेज की समस्या दूर होगी। उक्त नवीन डीपी का शुभारंभ आज जनपद सदस्य पति श्री मेड़ा, सरंपच श्री गुंडिया एवं वरिष्ठ श्री ठाकुर द्वारा करते हुए विद्युत मंडल के इस कार्य की सराहना की।

आचार्य श्रीमद् विजय जयानंद सूरीष्वरजी का झाबुआ में मंगल प्रवेष आज
  • बावन जिनालय पर होंगे प्रवचन

झाबुआ। परम् पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय जयानंद सूरीष्वरजी मसा का मंगल प्रवेष शहर मंे 27 मई को प्रातः साढ़े 6 बजे स्थानीय गौड़ी पाष्र्वनाथ मंदिर से श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पर भव्य शोायात्रा के रूप में होगा। यह जानकारी देते हुए श्री संघ के युवा रिंकू रूनवाल ने बताया कि आचार्य श्री मोहनखेड़ा वाले गुरूदेव आचार्य श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की पाट पंरपरा के आचार्य है। वे कठोर क्रियापालक होकर जिन आगम के ज्ञाता और धर्म में आडंबर के खिलाफ सख्त है। उनका कहना है कि जैन धर्म अहिंसा का मार्ग है और आडंबर धर्म के विपरित होकर आडंबर में हिंसा है। आचार्य श्रीजी के बावन जिनालय पर प्रवेष पर पश्चात् यहां सुबह 8 बजे प्रवचन होंगे। आचार्य श्रीजी के मंगल प्रवेष श्री संघ द्वारा सुबह 8.30 बजे 9 बजे नवकारसी का आयोजन किया जाएगा। जिसमे गुरूदेवजी के आदेष एवं सिद्धांत के आधार पर बफेट सिस्टम के विपरित नवकारसी नीचे बैठाकर परोसी जाएगी। गुरूदेवजी की आज्ञा अनुसार अभक्ष वस्तुओं का निषेध किया जाएगा तथा उनके प्रचार-प्रसार हेतु बेनर आदि का भी निषेध रहेगा।

सफल बनाने की अपील
श्री संघ के अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यषवंत भंडारी, सुभाष कोठारी, यषवंत बाबेल, रचित कटारिया, प्रमोद भंडारी, अंकित कटारिया, अनिल रूनवाल, मनोज संघवी, राजेन्द्र रूनवाल आदि ने समाजजनों से आचार्य श्री मंगल प्रवेष में पधारने एवं प्रवचनों का लाभ लेने की अपील की है।

अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर होगे आयोजन

झाबुआ । आगामी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा। राज्य शासन द्वारा पूर्व वर्षो की भांति आगामी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन-जन में बढती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बिडी सिगरेट के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराना है। इस दिवस पर तम्बाकू के सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित कार्यषाला, रैली, पोस्टर, नुक्कड नाटक, का आयोजन किया जायेगा। झाबुआ शहर में जनजागरूकता रैली का आयोजन 31 मई को सायं काल रैली एवं दौड प्रतियोगिता, पोस्टर/पैटिंग, नारे लेखन,निबंध माध्यमिक स्तर तथा इंटरमीडियेट स्तर प्रतियोगिता एवं कोटपा एक्ट के अन्तर्गत की कार्यवाही आदि  जानाकरी दी जायेगी।

किसान फसल अवशेष नरवई नहीं जलाये

झाबुआ । जिले के किसानो को कृषि विभाग की और से सलाह दी गई है कि गेहॅू फसल की कटाई के बाद शेष बचे फसल अवशेष को जलाना पर्यावरण के लिए अत्यन्त हानिकारक है, अतः इसे कतई नहीं जलावे। गेहूॅ की फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर आदि का बहुतायत में उपयोग किया जाने लगा है। फलस्वरूप कटाई के उपरान्त खेतो में नरवाई एवं भूसा शेष बचता है, जिन्हें किसान अनुपयोगी समझकर आग लगाकर नष्ट करते है, इससे भूमि की उर्वरा शक्ति क्षीण होती है।

नरवाई जलाने से होने वाले नुकसानः- नरवाई जलाने से आसपास के वातावरण का तापमान बढने लगता है, जो कि ग्लोबल वार्मिग के लिए उत्तरदायी है भूमि की उर्वरक शक्ति एवं जैव अंश नष्ट हो जाते है, जिससे भूमि धीरे धीरे बंजर होने लगती है। पशुओं को प्राप्त होने वाला भूसा नष्ट हो जाता है, तथा कृषकों को कम्पोस्ट भी नहीं प्राप्त हो पाता है। फसल अवशेषो को जलाने से मिट्टी में उत्पन्न होने वाले कार्बनिक पदार्थो में कमी आती है, तथा भूमि में उपस्थित सूक्ष्म जीव जलकर नष्ट हो जाते है, जिससे उपलब्ध जैव विविधता समाप्त होती है। भूमि कठोर हो जाती है, जिसके कारण भूमि की जल धारण क्षमता कम हो जाती है और फसले जल्दी सूखती है। खेतो की मेडों पर लगे पेड-पौधे, फल वृक्ष आदि जलकर नष्ट हो जाते है। नरवाई जलाने से जैव हानि तो होती ही है साथ ही साथ जन-धन हानि भी हो सकती है। फसल कटने के उपरान्त खेत में बचे अवशेषो का उचित तरीके से प्रबंधन किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। किसान नरवाई नष्ट करने हेतु रोटावेटर चलाकर नरवाई को बारीक कर मिट्टी में मिलावे, जिससे जैविक खाद तैयार होती है। नरवाई से भूसा तैयार कर पशु आहार के रूप में उपयोग करे। जिन क्षैत्रो में कम्बाईन हार्वेस्टर से फसल कटाई की जाती है वहाॅ हार्वेस्टर के साथ स्ट्रारीपर एवं रीपर-कमबाईन्डर के उपयोग करने की सलाह है, जिससे फसल को काफी नीचे से काटा जा सकता है एवं नरवाई जलाने की आवश्यकता नहीं होती है। खेतो की गहरी जुताई, हैप्पी सीडर तथा जीरोटिलेज सीडड्रिल से बुआई को प्रोत्साहित किया जा रहा है, इन यन्त्रों के उपयोग से फसल अवशेषो को भूमि में ही मिलाया जा सकेगा, जिससे भूमि की उर्वरक शक्ति बढेगी तथा फसल उत्पादन भी बेहतर प्राप्त होगा। खेतों में नरवाई जलाने का कृत्य जिला कलेक्टर द्वारा धारा 144 के तहत प्रतिबंधित है। नरवई में आग लगाने पर पुलिस द्वारा प्रकरण भी कायम किया जा सकता है। नरवाई जलाने के कारण मानव स्वास्थ्य, पशुओं के स्वास्थ्य, भूमि के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण पर भी गंभीर संकट उपलब्घ हो सकता है। राष्ट्रीय हित में किसान नरवाई जलाने से परहेज करे। 

चयनित पटवारी अभ्यर्थियो के सत्यापन की कार्यवाही हुई स्थगित

झाबुआ । पटवारी परीक्षा के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का 26 मई से होने वाला सत्यापन का कार्य निरस्त कर दिया गया है। सत्यापन की आगामी सूचना बाद में घोषित की जायेगी। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा रिट याचिका के पटवारी नियुक्ति स्थगित किये जाने के कारण सत्यापन का कार्य स्थगित किया गया है।

28 मई को आयोजित होने वाला लैपटाॅप वितरण कार्यक्रम स्थगित

झाबुआ । राज्य षासन द्वारा 28 मई को आयोजित होने वाला लेैपटाॅप क्रय करने हेतु राषि का वितरण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणो से स्थगित कर दिया गया है।

दुमका : नेशनल स्कूल बना ओवरआल चैम्पियन

$
0
0
  • पेंटिंग में कृति तथा भाषण में अपराजिता ने लहराया परचम। प्राचार्य सहित शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं। 

ntionaal-scool-won-over-all-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दुमका शाखा द्वारा बीट व  प्लास्टिक प्रदूषण विषयक पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता में नेशनल उच्च विद्यालय, दुमका के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया । झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दुमका  के सभागार में आयोजित पेंटिंग्स  प्रतियोगिता में नेशनल उच्च विद्यालय की 12 वीं की छात्रा कीर्ति किरण ने पहला जबकि इसी विद्यालय के 12 वीं के छात्र उत्तम कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता का तीनों पुरस्कार नेशनल उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं के नाम रहा।  इस प्रतियोगिता में 12 वीं की छात्रा अपराजिता कुमारी ने पहला।  राजीव नयन ने दूसरा व कीर्ति किरनें  ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान सुभाष चंद्र सिंह, विद्यालय के वरीय शिक्षक जयप्रकाश झा जयंत, शिक्षक मदन कुमार व  झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के काशीनाथ महतो ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

त्याग, बलिदान, जयपाल सिंह के संघर्ष और अटल जी के सपनों की धरा है झारखण्ड- मोदी।

$
0
0
बिरसा आबा को किसी प्रधानमंत्री ने लालकिला से नमन किया था तो वे हैं मोदी- रघुवर दास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर झारखण्ड को दी 27 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात। प्रधानमंत्री ने देवघर में 1103 करोड़ की लागत से एम्स, देवघर में 441 करोड़ रुपये की लागत से हवाई अड्डा,  सिंदरी में 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से कारखाना के जीर्णोद्धार कार्य, 18, 668 करोड की लागत से पतरातू में प्रथम चरण में निर्मित होने वाले 2400 एम डब्ल्यू  सुपर थर्मल पावर प्लांट का ऑनलाइन शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री के समक्ष जन औषधि केंद्र की स्थापना हेतु स्वास्थ्य सचिव व सीईओ बीबीपीआई ने एमओयू का आदान प्रदान किया। मोदी ने  ने सीसीएल  की विभिन्न परियोजनाओं में प्रभावित लोगों के बीच सांकेतिक तौर पर 5 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। यूरिया का यह कारखाना कृषि क्रांति में सहायक होगा-पीएम
jharkahnd-atals-dreaa-modi
सिन्दरी (धनबाद) व दुमका (अमरेन्द्र सुमन) त्याग, भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान, जयपाल सिंह के संघर्ष व पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों के इस झारखण्ड की धरा को नमन। झारखण्ड के खनिज व कोयला देश को ऊर्जा प्रदान करने का कार्य कर रही है, जिस गर्म जोशी से आपने मेरा स्वागत किया, आपके उस प्यार, आशीर्वाद का आभारी हूं। झारखंड के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार दोनों प्रयासरत है। किसी भी राज्य का विकास तभी पूरी तरह सुनिश्चित हो सकता है, जब केंद्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार हो। झारखंड की जनता ने अपने राज्य के विकास के लिए दोनों जगह पर जिम्मेदारी सौंपी। हमें कार्य करने का मौका प्रदान किया। हमने भी समन्वय स्थापित कर लक्ष्य तय किया और परिणाम आपके सामने है। इसकी अनुभूति आप सभी कर रहे होंगे हमारा इरादा सही है या नहीं। इसका मापदंड लोकतंत्र में एक है और वह है जन समर्थन। उपरोक्त्त बातें शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंदरी के बलिया पुर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे। श्री मोदी ने कहा कि 2014 में जब मैं यहां आया था उस समय मैंने कहा था कि जो प्यार आप मुझे दे रहे हैं उसे मैं विकास कर वापस करूंगा। हमारी सरकार युवा, महिला, गरीब, किसान, शोषित, वंचित और समाज के अंतिम छोर पर खड़ी लोगों के लिए काम कर रही है। 27 हजार करोड़ से ज्यादा के 5 प्रोजेक्ट का शिलान्यास हो रहा है। इन परियोजनाओं के बलबूते अपने सामर्थ्य  के बलबूते झारखंड देश के अन्य राज्यों की तुलना में आगे निकल जाएगा। सिंदरी में खाद कारखाना, पतरातू में पावर प्लांट, बाबा नगरी देवघर में एयरपोर्ट और एम्स तथा रांची में पाइपलाइन के जरिए गैस पहुंचाने की योजना धरातल पर उतरेगी। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यहां का पावर प्रोजेक्ट यहीं के कोयले से राज्य रोशन होगा। राज्य की आर्थिक प्रगति होगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा। सिंदरी स्थित कारखाना 16 वर्षों से बंद पड़ा था। अब कारखाना प्रारंभ होने से, निम कोटेड यूरिया खाद का उत्पादन होने से देश में दूसरी कृषि क्रांति का वाहक बनेगा। पूर्व में यूरिया चोरी होकर रसायनिक कारखानों में चला जाता था लेकिन अब नीम कोटेड यूरिया की वजह से इसका उपयोग कारखानों में नहीं हो सकेगा। इसका सीधा लाभ देश के किसानों को मिलेगा। गैस पाइपलाइन परियोजना देश के 70 जिलो में आच्छादित हीग। रांची को गैस पाइपलाइन के जरिए इंधन पहुंचाने की योजना का शिलान्यास हुआ। 21वीं शदी का इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा हो।इस पर कार्य हो रहा है। पानी का घर8द, बिजली का ग्रिड हर प्रकार के आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। श्री मोदी ने कहा कि उज्ज्वला योजना माध्यम बना देश की महिलाओं को धुआं रहित रसोईघर प्रदान करने में। हम काफी हद तक इस कार्य मे सफल हुए। सोलर एनर्जी चलने वाले चूल्हे पर शोध कार्य हो रहा है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि काला हीरा पर बैठी है झारखंड की जनता। भले ही इसका रंग काला हो लेकिन यह पूरे देश में उजाला और उर्जा प्रदान करने की ताकत रखता है। आजादी के बाद देश के 18 हजार सुदूरवर्ती और दुर्गम गांव के लोगों ने बिजली की रोशनी नहीं देखी थी। इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन सत्ता संभालने के बाद से ही इन गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य हमने तय किया और आपको यह जानकर खुशी होगी कि हमने अपने उस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। अभी भी देश के चार करोड़ घर ऐसे हैं जिसे बिजली से आच्छादित करना है। झारखंड में ऐसे गांव की संख्या करीब 32 लाख है। जल्द राज्य सरकार इन घरों को रौशन करेगी। श्री मोदी ने कहा कि 2022 तक हर गरीब को घर देने का सपना पूरा होगा। जहां शौचालय हो, शुद्ध पेयजल हो, बिजली हो और उनके बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए गुणवत्ता युक्त स्कूल हो। भ्रष्टाचार, बेईमानी के खिलाफ लड़ने वालों में से।हम हैं। हम सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करते हैं। आप विकास में कैसे भागीदारी निभाएंगे यह आपको तय करना है। 

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भारत की कौरव युवा किसान गरीब महिला सशक्तिकरण हित के समग्र विकास हेतु प्रयासरत प्रधानमंत्री जी का झारखंड में अभिनंदन है हमारे लिए गौरव का छह राज के लिए यह गौरव का छन है सुशासन और विकास के 4 साल पूरे हुए इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा झारखंड को 30 हजार करोड़ की विकास योजना की सौगात देने के लिए धन्यवाद। श्री दास कहा कि आजादी के बाद से लाल किला से अब तक देश की किसी प्रधानमंत्री ने झारखंड के वीर सपूत भगवान बिरसा मुंडा को नमन नहीं किया था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने लाल किले से उनका नाम लेकर झारखंड को गर्व की अनभूति कराई। प्रधानमंत्री लगातार देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं। अब भारत की ओर नजर उठा कर दिखने वालों को करारा जवाब दिया जाता है। सरकार की नीतियों का ही प्रतिफल है कि हम आर्थिक पावर वन रहे हैं। केंद्र सरकार ने देश के लोगों को सम्मान के साथ जीवन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मोदी सरकार से पूर्व 2013-14 में झारखण्ड को 4 हजार 64 करोड़ का अनुदान मिलता था। लेकिन अब उस अनुदान के प्रतिशत में 82% कई वृद्धि हुई है। 2017-18 में केंद्र सरकार द्वारा 13,400 करोड़ की राशि दी गई। 16 साल से सिंदरी का खाद कारखाना बंद पड़ा था। अब उस स्थिति में बदलाव आयेगा। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ झारखण्ड के 68 लाख परिवारों में 57 लाख परिवारों को मिलेगा। केंद्र सरकार के कार्यों का प्रतिफल है कि 40 साल में राज्य में 3 मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। केंद्र सरकार ने गुणवत्ता पूर्ण उच्च व तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 4 साल के कार्यकाल में 10 यूनिवर्सिटी देने का कार्य किया है। धनबाद के ही शिक्षा के प्रति समर्पित श्री बिनोद बिहारी महतो जी के नाम से यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई। श्री दास ने कहा कि केंद्र सरकार के निदेश पर कोयला से प्राप्त होने वाला 30 % रॉयलिटी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने पर व्यय हो रहा है। लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो इस निमित 1 हजार करोड़ की राशि  सरकार दे रही है। इस तरह केंद्र और राज्य सरकार झारखण्ड के सर्वांगीण विकास हेतु कृतसंकल्पित है।

पर्यटन, कला संस्कृति, युवा कार्य एवं खेल मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि यह ऐतिहासिक पल है। प्रधानमंत्री जी ने सिंदरी का कारखाना पुनः प्रारम्भ करा कर किसानों का कल्याण व रोजगार सृजन के नव द्वार खोला है। कर्मशील प्रधानमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद व जोहार। प्रधानमंत्री ने सीसीएल की परियोजनाओं से प्रभावित लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नियुक्ति पत्र पाने वालों में ज्योति कुमारी, रितेश उरांव, बाबूराम मांझी, सुनील कुमार पासवान और आफताब आलम को सांकेतिक तौर पर नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू , झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आर के सिंह केंद्रीय राज्यमंत्री जनजातीय मामले सुदर्शन भगत झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री  रामचंद्र चंद्रवंशी, झारखंड सरकार के  कला संस्कृति पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी, सांसद पी एन सिंह झारखंड विधान मंडल के विधायक फूलचंद मंडल मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता सांसद विधायक अधिकारी उपस्थित थे।

अल्लाह से इनाम पाने का मुबारक महीना है रमज़ान : हाफ़िज़ मोहम्मद शब्बीर रज़ा

$
0
0
holy-month-of-ramadan
फतेहपुर । खुद को खुदा की राह में समर्पित कर देने का प्रतीक पाक महीना ‘माह-ए-रमजान’ न सिर्फ रहमतों और बरकतों की बारिश का वकफा है बल्कि समूचे मानव जाति को प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का संदेश भी देता है। उक्त बयान शुक्रवार को खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष गाँव मे जुमा की नमाज़ के दौरान तरावीह पढ़ाने आये मदरसा अल्ज़ामियतुल अशरफिया, अरबिक यूनिवर्सिटी आज़मगढ़ के तालिबे इल्म हाफ़िज़ मोहम्मद शब्बीर रज़ा ने मस्जिद में रमज़ान माह के विषय पर तकरीर में कहा । इसके आगे हाफ़िज़ मोहम्मद शब्बीर रज़ा ने कहा कि मौजूदा हालात में रमजान का संदेश और भी प्रासंगिक हो गया है। इस पाक महीने में अल्लाह अपने बंदों पर रहमतों का खजाना लुटाता है और भूखे-प्यासे रहकर खुदा की इबादत करने वालों के गुनाह माफ हो जाते हैं। इस माह में दोजख (नरक) के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं और जन्नत की राह खुल जाती है।

रोजा अच्छी जिंदगी जीने का प्रशिक्षण है जिसमें इबादत कर खुदा की राह पर चलने वाले इंसान का जमीर रोजेदार को एक नेक इंसान के व्यक्तित्व के लिए जरूरी हर बात की तरबियत देता है। रोजे के दौरान झूठ बोलने, चुगली करने, किसी पर बुरी निगाह डालने, किसी की निंदा करने और हर छोटी से छोटी बुराई से दूर रहना अनिवार्य है। रोजे रखने का असल मकसद महज भूख-प्यास पर नियंत्रण रखना नहीं है बल्कि रोजे की रूह दरअसल आत्म संयम, नियंत्रण, अल्लाह के प्रति अकीदत और सही राह पर चलने के संकल्प और उस पर मुस्तैदी से अमल में बसती है। 

अमूमन साल में 11 महीने तक इंसान दुनियादारी के झंझावातों में फंसा रहता है लिहाजा अल्लाह ने रमजान का महीना आदर्श जीवनशैली के लिए तय किया है। रमजान का उद्देश्य साधन सम्पन्न लोगों को भी भूख-प्यास का एहसास कराकर पूरी कौम को अल्लाह के करीब लाकर नेक राह पर डालना है। साथ ही यह महीना इंसान को अपने अंदर झांकने और खुद का मूल्यांकन कर सुधार करने का मौका भी देता है। रमजान का महीना इसलिए भी अहम है क्योंकि अल्लाह ने इसी माह में हिदायत की सबसे बड़ी किताब यानी कुरान शरीफ का दुनिया में अवतरण शुरू किया था। रहमत और बरकत के नजरिए से रमजान के महीने को तीन हिस्सों (अशरों) में बांटा गया है। इस महीने के पहले 10 दिनों में अल्लाह अपने रोजेदार बंदों पर रहमतों की बारिश करता है। दूसरे अशरे में अल्लाह रोजेदारों के गुनाह माफ करता है और तीसरा अशरा दोजख की आग से निजात पाने की साधना को समर्पित किया गया है । इस दौरान हाफ़िज़ मोहम्मद शब्बीर रज़ा ने रोज़ेदारों को रमज़ान की फ़ज़ीलत भी बयान की । इस दौरान मस्जिद के सदर नाज़िम अली, सचिव शीबू खान, नायब सदर फ़िरोज़ अहमद, कैशियर अनीस कुरैशी सहित सैकड़ों नमाज़ी मौजूद रहें ।

कुमारस्वामी ने भाजपा के बहिर्गमन के बीच विश्वासमत हासिल किया

$
0
0
kumarswami-get-mandate
बेंगलुरू , 25 मई, कर्नाटक में तीन दिन पुरानी एच डी कुमारस्वामी सरकार ने भाजपा विधायकों के बहिर्गमन के बीच आज राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। जद (से)- कांग्रेस गठबंधन के विधायकों और अन्य विधायकों की उपस्थिति में कुमारस्वामी सरकार के प्रति विश्वास प्रस्ताव को ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया गया।  भाजपा विधायकों ने विश्वास मत से ठीक पहले सदन से बहिर्गमन किया।  विपक्ष के नेता बी एस येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन ‘‘ अपवित्र ’’ है।  कुमारस्वामी ने अपने भाषण में कहा कि उनकी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगी और विपक्ष के सुझावों को ध्यान में रखा जायेगा। 

सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम शनिवार को

$
0
0
cbsc-12-result-todaay
नयी दिल्ली , 25 मई, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कल कक्षा 12 वीं के परिणामों की घोषणा करेगा।  एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।  कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र - छात्राएं शामिल हुए थे।  शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट किया ,‘‘ सीबीएसई शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए कक्षा 12 वीं के परिणाम 26 मई को घोषित करेगी। ’’  इस बार पेपर लीक मुद्दे को लेकर विवाद भी पैदा हो गया था। बोर्ड ने अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को फिर से कराया था।  अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के मुद्दे को लेकर दलित संगठनों के ‘ भारत बंद ’ के मद्देनजर पंजाब सरकार के अनुरोध पर सीबीएसई ने राज्य में परीक्षाओं को टाल दिया था।  परीक्षाएं मार्च और अप्रैल में संपन्न हुई थी। 

महानदी विवाद पर केंद्र सरकार की चुप्पी

$
0
0
center-silent-on-mahanadi
पारादीप (ओडिशा), 25 मई, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच महानदी के जल बंटवारे के विवाद पर केंद्र सरकार की चुप्पी को ‘ निराशाजनक ’ बताते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा राज्य की जरूरतों पर ध्यान नहीं देती है।  पटनायक की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री के कटक दौरे से एक दिन पहले आयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटक में महानदी नदी के तट पर एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे।  जगतसिंहपुर जिले में सत्तारूढ़ बीजद के ‘ महानदी सुरक्षा अभियान ’ के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा , “ यह निराशाजनक है कि केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार महानदी जल विवाद जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चुप है। ”  प्रधानमंत्री के दौरे से पहले प्रत्यक्ष तौर पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए पटनायक ने इस बंदरगाह शहर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए महानदी विवाद को लेकर भाजपा की आलोचना की।  ओडिशा महानदी के ऊपरी क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के निर्माण का विरोध यह दावे करते हुए कह रही है कि इस निर्माण से नदी की धारा प्रभावित हो रही है।  वहीं भाजपा ने पटनायक के आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन पर महानदी मुद्दे पर राजनीति करने और ‘ दोहरे मापदंड ’ अपनाने का आरोप लगाया।  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा , “ केंद्र ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच महानदी नदी जल विवाद को सुलझाने की अच्छी कोशिश की लेकिन नवीन पटनायक ने सहयोग नहीं किया क्योंकि वह इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। ”  

भारत,बांग्लादेश सहयोग एवं आपसी समझ से जुड़े देश हैं : प्रधानमंत्री

$
0
0
indiaa-bangladesh-brotherhood-relation-modi
शांतिनिकेतन , 25 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत और बांग्लादेश सहयोग एवं आपसी समझ से जुड़े दो अलग देश हैं।  मोदी ने यहां विश्वभारती विश्वविद्यालय के 49 वें दीक्षांत समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विश्वविद्यालय की कुलपति सबुजकोली सेन के साथ मंच साझा किया।  प्रधानमंत्री ने कहा , ‘‘ भारत और बांग्लादेश सहयोग और आपसी समझ से जुड़े दो भिन्न देश हैं । चाहे उनकी संस्कृति हो या लोकनीति , दोनों देशों के लोग एक दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं। ’’  मोदी ने कहा कि बांग्लादेश भवन इसका एक उदाहरण है।  केंद्रीय विश्वविद्यायल के आचार्य अथवा चांसलर मोदी ने इस मौके पर शेख हसीना के साथ बांग्लादेश भवन का उद्घाटन किया।  भारत और बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक संबंधों के प्रतीक इस भवन का निर्माण विश्वविद्यालय परिसर में बांग्लोदश ने किया है।  युवकों के मस्तिष्क को निखारने में विश्वभारती के योगदान की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि वह टैगोर की भूमि पर पहुंचकर रोमांचित हुए।  उन्होंने कहा , ‘‘ मंच पर आते समय मैं सोच रहा था कि यह रवींद्रनाथ टैगोर की भूमि है। यहीं कहीं उन्होंने रचनाएं लिखीं , गीत लिखे और महात्मा गांधी के साथ विमर्श किया और अपने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। ’’  

केंद्र की मदद से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में विश्वविद्यालय की भूमिका की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा , ‘‘ मुझे बताया गया कि आप 50 गांवों का विकास कर रहे हैं। आप 2021 तक , जब विश्वविद्यालय के सौ साल पूरे हो जाएंगे , 50 और गांवों का विद्युत आपूर्ति , गैस कनेक्शन और ऑनलाइन विनिमय के साथ विकास करने का संकल्प ले सकते हैं। ’’  इस मौके पर उन्होंने उनके बड़े भाई सत्येंद्रनाथ टैगोर के गुजरात संपर्क की भी चर्चा की।  उन्होंने कहा , ‘‘ सिविल सेवा से जुड़ने वाले पहले भारतीय सत्येंद्र नाथ टैगोर अहमदाबाद में तैनात थे। 17 साल की उम्र में विदेश जाने से पहले गुरुदेव ने छह महीने के लिए अपने भाई से ट्यूशन लिया। अहमदाबाद में रहने के दौरान उन्होंने एक उपन्यास लिखा और कई कविताएं लिखीं। ’’  मोदी ने कहा , ‘‘125 करोड़ लोगों ने 2022 तक नये भारत का निर्माण करने का संकल्प ले लिया है। यह सपना शिक्षा के माध्यम से हासिल किया जा सकता है और उसके लिए विश्वभारती जैसे संस्थान को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। इस विश्वविद्यालय के स्नातक भारत के विकास में योगदान देंगे , उसे एक नयी दिशा देंगे। ’’ 

बोध गया विस्फोट मामले में इंडियन मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी दोषी करार

$
0
0
bodh-gaya-blast-convicted
पटना , 25 मई, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने 2013 में बोधगया में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के पांच आतंकवादियों को आज दोषी ठहराया।  विशेष अदालत (एनआईए) के न्यायाधीश मनोज कुमार सिन्हा ने सभी पांच आरोपियों - इम्तियाज अंसारी , हैदर अली , मुजीब उल्लाह , उमर सिद्दीकी और अजहरुद्दीन कुरैशी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) , गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराया।  अदालत ने इन सभी को सजा सुनाने के लिए 31 मई की तारीख तय की है।  सात जुलाई 2013 की सुबह एक के बाद एक हुए बम विस्फोटों ने तीर्थ नगरी बोध गया को दहला दिया था जिसमें कुछ बौद्ध भिक्षुओं समेत बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे। 

अमेरिका के साथ बातचीत को अब भी तैयार है : उत्तर कोरिया

$
0
0
north-korea-still-wants-to-talk-with-us
सोल , 25 मई, उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोनों देशों के बीच होने वाली शिखर वार्ता को रद्द करने के निर्णय को ‘ बेहद अफसोसजनक ’ बताया और कहा कि वह अब भी वाशिंगटन के साथ वार्ता का इच्छुक है।  समाचार एजेंसी ‘ केसीएनए ’ ने उत्तर कोरिया के फर्स्ट वाइस फॉरन मिनिस्टर किम के - ग्वान के हवाले से कहा , ‘‘ बैठक रद्द करने की आकास्मिक घोषणा हमारे लिए अप्रत्याशित है और हम इसे बेहद अफसोसजनक मानते हैं। ’’  ग्वान ने कहा , ‘‘ हम एक बार फिर अमेरिका को कहना चाहते हैं कि हम किसी भी समय किसी भी रूप में आमने - सामने बैठ समस्याओं का समाधान करने को तैयार हैं। ’’  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग - उन के साथ होने वाली शिखर वार्ता को गुरुवार को रद्द कर दिया और इसके लिए उत्तर कोरियाई शासन की ‘‘ खुली शत्रुता ’’ को जिम्मेदार ठहराया साथ ही प्योंगयांग को कोई भी ‘‘ मूर्खतापूर्ण एवं लापरवाही ’’ भरी कार्रवाई करने के खिलाफ आगाह भी किया।  ट्रंप ने किम को पत्र लिख सूचना दी कि सिंगापुर में 12 जून को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में वह हिस्सा नहीं लेंगे। इसके बाद उत्तर कोरियाई फर्स्ट वाइस फॉरन मिनिस्टर किम के - ग्वान ने आज अपने बयान में कहा कि उत्तर कोरियाई नेता शिखर वार्ता की तैयारी कर रहे थे।  उन्होंने कहा , ‘‘ हमारे अध्यक्ष (किम जोंग - उन) ने भी कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक से एक नई शुरुआत होगी और इसकी तैयारियों के लिए वह मेहनत भी कर रहे थे। ’’  ट्रंप के बैठक रद्द करने की घोषणा करने से कुछ देर पहले ही उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त करने की जानकारी दी थी।  

आईसीसी ने मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में ‘स्मार्ट वाच’ पहनने पर रोक लगायी

$
0
0
icc-ban-smartwatch
दुबई , 25 मई, अंतरराष्ट्रीय किकेट परिषद (आईसीसी) ने खेल से भ्रष्टाचार समाप्त करने की ओर अगला कदम उठाते हुए खिलाड़ियों और अधिकारियों पर खेल के समय मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में भी संचार उपकरणों , विशेषकर ‘ स्मार्ट वाच ’ के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।  आईसीसी ने पुष्टि की कि खिलाड़ी और मैच अधिकारियों के क्षेत्र (पीएमओए) दिशानिर्देशों के अंतर्गत मैदान में और पीएमओए के लिये बनाये गये क्षेत्र में ‘ स्मार्ट वाच ’ पहनने को अनुमति नहीं दी जायेगी।  आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा , ‘‘ पीएमओए में संचार उपकरणों पर रोक होगी और किसी भी खिलाड़ी को इस तरह संवाद उपकरणों को रखने या इनके इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जायेगी जो इंटरनेट से जुड़े हों। ’’  खेल की संचालन संस्था ने कहा , ‘‘ स्मार्ट वाच जो फोन से या वाई - फाई या फिर किसी भी उपकरण से संचार हासिल कर सकती हो , उसके इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जायेगी। इसलिये हम सभी खिलाड़ियों को याद दिलायेंगे कि उन्हें मैच के दिन मैदान पर प्रवेश करते ही इस तरह के उपकरणों को अपने मोबाइल के साथ सौंप देना चाहिए। ’’  मैच फिक्सिंग के किसी भी तरह के आरोपों से बचने के लिये पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लार्ड्स में पहले टेस्ट के दौरान स्मार्ट वाच पहनने से रोकने के एक दिन बाद यह कदम उठाया गया है।  आईसीसी खिलाड़ी को मैदान पर किसी भी संचार के उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं देता और यह बात ड्रेसिंग रूम में भी लागू होती है। अधिकिारियों को विशेष उपकरण इस्तेमाल के लिये दिये जाते हैं जिससे वे अपने साथियों के साथ बातचीत कर सकते हैं।  यहां इस बात का जिक्र किया जा सकता है कि टीवी कैमरों में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान डगआउट में बैठकर वाकी - टाकी पर बात करते हुए देखा गया था। 

सेरेना, वीनस को फ्रेंच ओपन युगल का वाइल्डकार्ड

$
0
0
serena-venus-get-wild-card-in-french-open
पेरिस, 25 मई, सेरेना और वीनस विलियम्स को फ्रेंच ओपन महिला युगल के लिये वाइल्ड कार्ड दिया गया है।  विलियम्स बहनें रोलां गैरां पर तीसरा खिताब जीतने का प्रयास करेंगी। इससे पहले उन्होंने यहां 1999 और 2010 में खिताब जीता था।  उन्होंने अब तक 14 ग्रैंडस्लैम युगल खिताब जीते हैं लेकिन 2010 में खिताब जीतने के बाद वे फ्रेंच ओपन में केवल 2013 और 2016 में ही महिला युगल में उतरी जिनमें उन्हें क्रमश: पहले और तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था।  फ्रेंच ओपन में तीन बार की एकल चैंपियन सेरेना 2017 में आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम में उतरेगी। उन्होंने पिछले साल सितंबर में बेटी को जन्म दिया जिसके कारण वह किसी टूर्नामेंट में नहीं खेली। 

भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, सुधार सही दिशा में : सीआईआई

$
0
0
indian-economy-on-right-way
नयी दिल्ली , 25 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर उद्योग संगठन सीआईआई ने आज कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के सुचारू हो जाने तथा सुधारों के सही दिशा में होने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है।  मौजूदा सरकार 26 मई को अपने चार साल पूरा करने वाली है।  सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि पिछले चार साल में सरकार ने चरणबद्ध तरीके से कारोबार सुगमता , बैंकों की गैर - निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए), प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियम , ढांचागत निर्माण और असफल उद्यमों का निस्तारण जैसी अर्थव्यवस्था की मुख्य दिक्कतों को दूर किया है।  बनर्जी ने कहा , ‘‘ कारोबारी माहौल अब निवेश पर लाभ देता है तथा कंपनियों को राहत प्रदान करता है। सरकार की मिशन की तरह की विकास मुहिमों ने उल्लेखनीय परिणाम दिये हैं और वृद्धि को संवर्धित किया है। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ जीएसटी के सुचारू होने और सुधारों के मजबूती से सही दिशा में रहने से अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। ’’ बनर्जी ने कहा कि बुक किये गये ऑर्डरों अैर क्षमता के दोहन के हिसाब से कंपनियों एवं समूहों के लिए अगला साल भी सकारात्मक जान पड़ता है। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images