Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

नडाल और शारापोवा कड़े संघर्ष में जीते

$
0
0
nadal-sharapova-won-in-french-open
पेरिस, 29 मई, विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने इटली के साइमन बोलेली की कड़ी चुनौती पर मंगलवार को 6-4 6-3 7-6 से काबू पाते हुए वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि महिलाओं में रूसी स्टार मारिया शारापोवा ने हॉलैंड की रिचेल होगेनकैम्प को तीन सेटों में 6-1 4-6 6-3 से हराया।  रिकार्ड 11वीं बार खिताब जीतने के इरादे से यहां उतरे नडाल ने पहले दो सेट आसानी से जीत लिए थे लेकिन तीसरे सेट में बोलेली ने वापसी करते हुए 3-0 की बढ़त बना ली थी। इस स्कोर पर बारिश के कारण मैच अधूरा रह गया था। आज मैच शुरू होने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे सेट में जबरदस्त मुकाबला हुआ।  टॉप सीड नडाल ने इस सेट में वापसी करते हुए बराबरी हासिल की लेकिन यह सेट टाई ब्रेक में चला गया। आखिर नडाल ने टाई ब्रेक 11-9 से जीतकर बोलेली का संघर्ष समाप्त कर दिया। नडाल ने तीसरे सेट में चार सेट अंक बचाये। नडाल की बोलेली के खिलाफ यह लगातार छठी जीत और फ्रेंच ओपन में 80वीं जीत है। नडाल मोंटे कार्लाे ,बार्सिलोना और रोम में खिताब तथा रिकार्ड 50 सेट लगातार जीतने के रिकार्ड के साथ रोलां गैरों में उतरे हैं।  पूर्व चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा डोपिंग प्रतिबंध से बाहर निकलने के बाद अपना पहला फ्रेंच ओपन खेल रही थीं और पहले राउंड का मैच जीतने के लिए उन्हें तीन सेट तक पसीना बहाना पड़ गया।

तीसरी वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 6-3 7-5 7-6 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। पिछले वर्ष यहां क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सिलिच ने दो घंटे 13 मिनट तक चले मैच में 47 विनर्स लगाए।  महिलाओं में दो पूर्व चैम्पियनों के बीच हुए मुकाबले में विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी गरबाइन मुगुरुजा ने रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को 7-6 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनायी। स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा 2016 में और स्वेत्लाना कुज्नेत्सावा 2009 में चैंपियन रह चुकी हैं। फ्रांस के रिचर्ड गास्के, सातवीं सीड आस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम तथा महिलाओं में पूर्व नंबर एक डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी ने अपने अपने पहले दौर के एकल मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। दूसरी वरीय डेनमार्क की वोज्नियाकी ने महिला एकल के पहले दौर में अमेरिका की डेनिएला कोलिंस को 7-6 6-1 से लगातार सेटों में पराजित किया। ब्रिटिश खिलाड़ी हीथर वाटसन ने फ्रांस की ओशन डोडिन को 6-3, 6-0 से और 19वीं वरीय मैगडेलेना रिबारीकोवा लुकसिका खुमखुम को 6-3 6-0 से पराजित किया। छठी सीड चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा ने बारबोरा क्रेजसिकोवा को 7-6 6-4 से तथा 13वीं सीड अमेरिका की मैडिसन की ने हमवतन साचिया विर्की को 6-3 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। वरीय खिलाड़ियों में 29वीं वरीय क्रिस्टीना म्लादेनोविच, 20 वीं सीड अनास्तासिया सेवासोवा को हारकर बाहर होना पड़ा है। 

पुरूष एकल में 27वीं वरीय गास्के ने इतालवी खिलाड़ी इटली के आंद्रियस सेप्पी को 6-0 6-2 6-2, 11वीं सीड अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्जमैन ने फ्रांस के कैलविन हेमेरी को 6-1 6-3 6-1 से हराया। हालांकि 22वीं सीड फिलिप कोलश्रेबर हारकर बाहर हो गये। 13वीं वरीय राबर्टाे बतिस्ता अगुत ने डेनिस इस्तोमिन को 6-2 6-7 1-6 से हराया। लेकिन स्पेन के डेविड फेरर को पहले ही दौर में हार झेलनी पड़ी। उन्हें हमवतन जॉमे मुनार ने 3-6 3-6 7-6 7-6 7-5 से मात दी। इस वर्ष क्ले कोर्ट पर खिताब के दावेदारों में शुमार सातवीं वरीय डॉमिनिक थिएम ने बुल्गारिया के इलिया इवाश्का को लगातार सेटों में 6-2 6-4 6-1 से मात दी। 12वीं वरीय अमेरिका के सैम क्वेरी ने फ्रांसिस टियाफोए को 6-1 6-2 7-6 से पराजित किया।

CBSE की दसवीं कक्षा के नतीजों में लड़कियों ने फिर मारी बाजी

$
0
0
girls-ahead-in-cbse-10th-result
नयी दिल्ली, 29 मई, सीबीएसई की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में इस साल चार छात्रों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है और लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाजी मार ली है।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए। परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों का कुल प्रतिशत 86.70 रहा। इस बार 85.32 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की जबकि 88.67 लड़कियां सफल रही। बोर्ड ने बताया कि डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, आरपी पब्लिक स्कूल बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली की नंदिनी गर्ग और भवन विद्यालय, कोच्चि की श्रीलक्ष्मी जी ने 500 में से 499 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पाया है।  सात छात्रों ने 498 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है जबकि 14 छात्र 497 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे। तिरुवनंतपुरम (उत्तीर्ण प्रतिशत 99.60), चेन्नई (97.37) और अजमेर (91.86) सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शीर्ष तीन क्षेत्र रहे।  दिल्ली में 78.62 प्रतिशत छात्र पास हुए।  बोर्ड ने कहा कि 1,31,493 अभ्यर्थियों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए जबकि 27,426 अभ्यर्थियों ने 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल किए। 

दिव्यांग छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.55 रहा। इस श्रेणी में सन सिटी, गुडगांव की अनुष्का पांडा और गाजियाबाद के उत्तम स्कूल की सान्या गांधी ने 500 में से 489 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पाया। ओडिशा में धनपुर के जेएनवी की सौम्या दीप प्रधान ने 484 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।  बोर्ड ने बताया कि दिव्यांग श्रेणी में 135 अभ्यर्थियों ने 90 फीसदी और उससे अधिक अंक हासिल किए जबकि 21 छात्रों ने 95 फीसदी और उससे अधिक अंक हासिल किए।  बोर्ड परीक्षा में 1,86,067 छात्रों को पूरक मिला है। दिल्ली-एनसीआर और झारखंड से प्रश्न पत्र लीक होने की खबरों के कारण इस बार बोर्ड की परीक्षाएं विवादों के घेरे में रही। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ‘‘छात्रों के हितों’’ में दसवीं कक्षा की गणित की परीक्षा फिर से ना कराने का फैसला किया था। सीबीएसई ने इस बार कंटीन्यूअस एंड कॉम्प्रिहेंसिव इवेल्यूएशन (सीसीई) को हटाने और नए सिरे से बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला किया था जिसके तहत परीक्षा देने वाला यह दसवीं कक्षा का पहला बैच है। इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 मई

$
0
0
आदिवासी महासम्मेलन को लेकर अभा आदिवासी विकास परिषद् की महत्वपूर्ण बैठक हुई
  • पदाधिकारियों का मनोनयन कर सौंपी गई जवाबदारी

jhabua news
झाबुआ। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् के तत्वावधान में 9 जून को कुक्षी में होने वाले आदिवासी महासम्मेलन को लेकर बुधवार को दोपहर स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित सर्किट हाऊस पर परिषद् की जिला बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया उपस्थित थी। अध्यक्षता महासम्मेलन के संयोजक मुकामसिंह किराड़े एवं अध्यक्ष नारायणसिंह भिड़े ने की। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पेटलावद विधायक सुश्री भूरिया ने कहा कि निष्चित ही यह महासम्मेलन आदिवासी समाज के हितार्थ साबित होगा तथा नए आयाम रचेगा। पूरे संभाग स्तर के आदिवासी समाज के लोग इस सम्मेलन में सहभागिता करने से कुक्षी में समाजजनों का महाकुंभ होगा। इस दौरान उनकी समस्याओं एवं उनके लिए केंद्र तथा प्रदेष सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं पर चर्चा होगी तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। महासम्मेलन के संयोजक श्री किराड़े एवं अध्यक्ष श्री भिडे़ ने बैठक में उपस्थित आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से आव्हान किया कि वे इस सम्मेलन में झाबुआ जिले से हजारों की संख्या से समाज के लोगों को लेकर आए और उनकी समस्त व्यवस्था की जाए। बैठक में झाबुआ जिले से सम्मेलन के लिए जिला प्रभारी विधायक सुश्री भूरिया को एवं सह-प्रभारी राजूभाई को बनाया गया।

ब्लाॅक प्रभारियों का मनोनयन किया गया
इस अवसर पर विषेष रूप से अभा आदिवासी विकास परिषद् के झाबुआ के जिलाध्यक्ष कल्याणंिसह डामोर एवं आलीराजपुर अध्यक्ष कलमसिंह कलेष उपस्थित थे। झाबुआ जिलाध्यक्ष श्री डामोर द्वारा बैठक में सम्मेलन हेतु ब्लाॅक प्रभारियों की नियुक्तियां कर समाज के लोगों को लाने की जवाबदारी सौंपी गई। जिसमें रानापुर ब्लाॅक से गोविन्द अजनार, झाबुआ से बहादुर हटिला, मेघनगर से नटवर बामनिया, थांदला से बंटी डामोर, पेटलावद से कालूसिंह निनामा, रामा से वेलजी पनदा को प्रभारी बनाया गया। इसके साथ ही इस दौरान आदिवासी विकास परिषद् की कार्यकारिणी का भी विस्तार करते हुए श्री डामोर ने परिषद् के ब्लाॅक अध्यक्षों की भी घोषणा की। जिसमें झाबुआ से मेजिया कटारा, रानापुर से भरत मेड़ा, रामा से मदन भूरा, पेटलावद से अंबुसिंह मेड़ा, थांदला से कड़वा कटारा, मेघनगर से रूपसिंह भूरिया एवं परिषद् के जिला महामंत्री के महत्वपूर्ण पद पर श्यामा ताहेड़ को मनोनीत किया गया।

बड़ी संख्या में समाजजन हांेंगे शामिल
बैठक में परिषद् जिलाध्यक्ष कल्याणसिंह डामोर ने अपने उद्बोधन में श्री किराड़े एवं श्री भिड़े को आष्वस्त किया कि उनके द्वारा एवं समस्त ब्लाॅक अध्यक्षों द्वारा मिलकर यह प्रयास किए जाएंगे कि झाबुआ जिले से हजारों की संख्या में समाज के लोग इस सम्मेलन में सहभागिता करे। इस अवसर पर आदिवासी समाज की विभिन्न समस्याओं पर भी विचार-विर्मष किया गया। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों के रूप में हरू भूरिया, धन्ना डामोर, राधु भूरिया, अजमेर भूरिया, अनसिंह दायमा, नरवेसिंह भूरिया, सीताराम गामोड़ आदि उपिस्थत थे। अंत में पधारे सभी लोगों के प्रति आभार जिलाध्यक्ष श्री डामोर ने माना।

भाजपा से हिसाब मांगने वाली कांग्रेस को जनता देगी जवाब
  • चुनाव के समय ही कांग्रेस जनता के बीच जाकर भ्रमित करने का असफल प्रयास करती है, भाजपा नेताओं ने लगाया आरोप

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलसिंह भाबर से  संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश मंें जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जायेंग,े कांग्रेस जनता की भलाई का ना सोचते हुए सिर्फ चुनाव के वक्त लोगांें के बीच पहुंचकर नोटंकी प्रारंभ कर जनता को बहकाने का सोचेगी। भाजपा नेताओं के अनुसार जिस कांग्रेस पार्टी के नेता भाजपा के खिलाफ हिसाब दो अभियान चलाने वाले है, वे पहले प्रदेश की जनता से पूछ ले कि वर्तमान में जो भी विकास दिखाई दे रहा है, वह किसके शासनकाल में हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के नेता सिर्फ चुनाव के समय पर ही जनता के बीच नहीं जाते ह,ै वे हमेशा प्रारंभ से अंत तक जनता के बीच रहते है। उनकी समस्यांओं का समाधान करते है तथा विकास पर ही अपना ध्यान केन्द्रित करते है। अभी वर्तमान में पूरे प्रदेश में भाजपा विधायकों, तथा सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा विकास यात्रा के माध्यम से घर-घर जाकर जनता की समस्यांओं का समाधान कर लगातार क्षेत्रों मंे जनता के हित में विकास कार्य कराये जा रहे है। आपने कहा कि कांग्रेस के नेता विगत 15 वर्षो से सत्ता से बाहर होने के कारण बौखला गये है और सत्ता प्राप्त करने के लिये इस तरह के हथकंडे बताकर जनता को गुमराह करना चाहते है। लेकिन प्रदेश की जनता ने कांग्रेस का बंटाढार वाला शासनकाल अच्छी तरह देखा है। उस समय की सड़के, बिजली, पानी सहित तमाम समस्यांआंे को जनता ने भोगा है, इसलिये जनता इनके किसी भी तरह के बहकावे में आने वाली नहीं है। भाजपा ने सर्व-वर्ग के लोगों के हित में कार्य किये है। जनता तो कांग्रेस को पहले ही हिसाब देकर सत्ता से बाहर कर चुकी है। शेष आगामी चुनाव में जनता कांग्रेस का पूरा हिसाब चूकता कर देगी। देश की जनता ने कांग्रेस की भ्रष्टाचार से लिप्त सरकार देखी है और आज इसी कारण देश में कांग्रेस का जनाधार समाप्त होते जा रहा है। इस आदिवासी अंचल में कांग्रेस पार्टी भोले भाले लोगो को भ्रमित करके अपनी राजनैतिक रोटिया सैकने का प्रयास कर रही है किन्तु जिले की जनता अच्छी तरह से जान चुकी है कि जितना विकास भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में किया है, उतना विकास कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल में नही हुआ है ं। आज गा्रमीण अंचलों में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषिविकास, सडकों, सिंचाई साधनों, खाद,बीज, के अलावा शून्य प्रतिशत की दर पर किसानों को ऋण सुविधा मिल रही है तथा खेती को लाभ का धंदा बनाने के लिये सरकार कोई कसर बाकी नही रख रही है । उज्जवला योजना में गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिये जारहे है जिससे उनके स्वास्थ्य के साथ ही धुएं की परेशानियों से भी मुक्ति मिली है । भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की चुनाव के पहले इस प्रकार से जनता को भ्रमित करने  की पैतरे बाजी  को सिर्फ नाटकबाजी बताते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव 2018 एवं लोकसभा 2019 के चुनाव में भाजपा प्रचण्ड जीत दर्ज करा कर कांग्रेस मुक्त भारत के सपने को साकार करेगी ।

सोलन (हिमाचल प्रदेष) में आयोजित आॅल इंडिया कराते चेंपियनशीप में
  • झाबुआ जिले के 16 खिलाड़ियों ने प्राप्त किए 20 गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल
  • हिमाचल प्रदेष में फतह हासिल कर झाबुआ लौटने पर खिलाड़ियों का किया गया भव्य स्वागत

jhabua news
झाबुआ। सोलन (हिमाचल प्रदेष) में 25 से 27 मई तक चैथी कराते वाॅरियर्स आॅल इंडिया कराते चेंपियनषीप का आयोजन कराते डू डेवलपमेंट सोसायटी एंड कबीर कराते एकेडमी द्वारा किया गया। उक्त चेंपियनशीप में हिस्सा लेकर झाबुआ जिले के 16 खिलाड़ियों, जिसमें 6 खिलाड़ियों ने गोल्ड, 3 ने सिल्वर एवं 11 खिलाड़ियों ने ब्रांज मेडल प्राप्त कर जिले का नाम पूरे देष में रोषन किया है। उक्त सभी खिलाड़ी 29 मई की रात्रि 9 बजे झाबुआ लौटे। जहां झाबुआ के बस स्टेंड पर सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत कराते एसोसिएषन एवं रोटरी क्लब झाबुआ के तत्वावधान में शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा मिलकर किया गया। जिला कोच एवं कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ के सचिव सूर्यप्रतापसिंह ने बताया कि उनके एवं कोच बादल पांडेय तथा आयुष चैहान के नेतृत्व में झाबुआ जिले के कराते खिलाड़ियों का दल सोलन (हिमाचल प्रदेष) में आयोजित आॅल इंडिया स्तर की कराते चेंपियनशीप में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा था। जहां चेंपियनशीप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करते हुए षिवा त्रिवेदी ने 2 गोल्ड काता और कुमिते में, निधि त्रिपाठी ने 1 गोल्ड और 1 सिल्वर, अथिरा पिलाइ्र्र ने 1 गोल्ड एवं 1 ब्रांज, लक्ष्मी देवड़ा ने 1 गोल्ड, इति श्रीवास्तव ने 1 सिल्वर, प्रवीर सोलंकी (लड्डू) ने 1 गोल्ड, 1 ब्रांज, तन्मय चैधरी ने 1 सिल्वर, 1 ब्रांज, गौरव मेरावत ने 2 ब्रांज, नितिन सिंगड़ पे 2 ब्रांज, हितानषी गुप्ता ने 1 ब्रांज काता में, मेघा अग्रवाल ने 1 ब्रांज काता में, आदिवित्या मिश्रा ने 1 ब्रांज काता में एवं अजय देवल ने 1 ब्रांज कुमिते में प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रषस़्ित-पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। इसके अलावा प्रतियोगिता में अर्पण मिश्रा, अजय भूरिया एवं अंषिका डामोर का भी सराहनीय प्रदर्षन रहा।

फतह कर झाबुआ लौटने पर किया जोरदार स्वागत
उक्त खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 3 सिल्वर एवं 11 ब्रांज मेडल प्राप्त कर झाबुआ जिले का नाम पूरे देष में रोषन किया है। सभी खिलाड़ी मंगलवार को ट्रेन से मेघनगर एवं मेघनगर से निजी वाहनों से रात्रि 9 बजे झाबुआ पहुंचे। जहां स्थानीय बस स्टेंड पर सभी खिलाड़ियों को ढोल-धमाकों के साथ यात्री प्रतिक्षालय तक लाया गया। यहां सभी खिलाड़ियों ने क्रांतिकारी टंट्या भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पश्चात् खिलाडियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत पीजी काॅलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी, कराते एसोसिएषन एवं रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष उमंग सक्सेना, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, जैन सोष्यल ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज जैन मोगरा, साज रंग संस्था के कार्यकारिणी अध्यक्ष कमलेष पटेल, रोटरी क्लब के आगामी अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), लालाभाई शाह आम्रपाली, राजेष शाह, खेल प्रषिक्षक मनोज पाठक, अमित जैन, राजनारायण गुप्ता, रोटरेक्ट क्लब से उपाध्यक्ष दौलत गोलानी, अभिभाषक एवं पार्षद अजय सोनी, नरेष डोषी, पार्षद रसीद कुरैषी आदि द्वारा किया गया एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

ढोल-धमाकों पर किया नृत्य
पश्चात् उत्साहित खिलाड़ियों के साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा ढोल-धमाकों पर जमकर नृत्य भी किया गया। कोच सूर्यप्रतापसिंह, बादल पांडे एवं आषीष चैहान का विषेष स्वागत पुष्पमाला पहनाकर उन्हंे बधाई दी गई। साथ ही इस दौरान आतिष्बाजी भी की गई। इसके पश्चात् बच्चें परिवारजनों के साथ गंतव्य स्थल की ओर रवाना हुए।

गुरू की महिमा का कोई पार नही- गुरू कृपा से ही राम ने अहिल्या का उद्धार किया- पूज्य डा. विष्वामित्रजी
  • उधो मां से कहियों , तेरा कान्हा तोहे याद करें - भजन पर झुम उठे श्रद्धालुजन, आज होगी सप्तदिवसीय भक्ति महोत्सव की पूर्णाहूति

jhabua news
झाबुआ । नगर के पैलेस गार्डन में भक्तिरस से परिपूर्ण ज्ञानगंगा की पावन निर्झरिणी प्रवाहित हो रही है । श्रीराम शरणम झाबुआ द्वारा रामानुरागी रणछोडलाल राठौर के सौजन्य से आयोजित सप्त दिवसीय भक्ति महोत्सव में नगर सहित दूर दूर से श्रद्धालुजन एकत्रित होकर   सर्वशक्तिमतै परमात्मने श्री रामाय नमः के महामंत्र को आत्मसात करके प्रातः 10-30 बजे से दोपहर 12 बजे तक भक्तिरस का पान कर रहे है । इस अवसर पर एलईडी स्क्रीन से ब्रह्मलीन परम पूज्य डा. विश्वामित्रजी महाराज का दुर्लभ एवं जीवन को दिशाबोध देने वाले प्रवचन का प्रसारण किया गया । पूज्य डा. विश्वामित्रजी महाराज ने अपने  प्रवचन मे कहा कि ’’ गुरू चरणो की शक्ति अपरम्परा होती है इसी के छूने मात्र से पाषाण रूपी अहिल्या नारी के रूप परिवर्तित हो गई । यह किसका कमाल- चरण या चरण धूलि का ? पत्थर बनी हुई अहिल्या , प्रभु अपने चरण से छूते हैं। हुक्म है गुरू का । आप इसका उध्दार कर दो । इसको चेतन बना दो । आगे चल कर सीता जी की सखियाँ राम जी को कुछ कुछ कहती हैं । लक्ष्मण जी भी आगे से कहते हैं। आप कहती हो मेरे राम में कुछ नहीं है। वह ऐसा ही है, काला कलूटा है । मैं मानता हूँ । अहिल्या का उद्धार किसने किया । यह राम के चरणों की करामात है । चरण तो अयोध्या से चले हुए हैं। क्या रास्ते में किसी का कोई उद्धार किया , कोई इससे पहले नारी बनी ? यह बात सुन कर लक्ष्मण भी चुप हो गये  । यह करामात चरणों का नहीं है। उन चरणों की धूलि का है । यह मिथिला की धूलि ऐसी है कि वह पत्थर की नारी , नारी बन गई । भगवान से किसी ने पूछा लिया । भगवान यह आपके चरणों की करामात है या मिथिला की धूलि का । धूलि तो इससे पहले भी थी और कोई नारी न बनसकी । तो इसमें किसका चमत्कार है । तब भगवान श्रीराम बड़ा सुंदर उत्तर देते हैं। न यह धूलि की करामात है न चरणों की । यह उन दोनों को मिलाने वाले की करामात है , जिसे गुरू विश्वामित्र कहते हैं। यह मेरे गुरू महाराज का चमत्कार है । डा. विश्वामित्र ने कहा कि तुलसीदास से यदि पूछा जाए कि आप तो नाम के उपासक हैं आप किसका चमत्कार मानते हैं ? तुलसीदास जी कहते हैं राम शब्द में दो अक्षर हैं “रा” और ” म” । यही राम के चरण हैं । और यदि राम राम प्रेमपूर्वक जपा जाता है तो यही राम की चरण धूली है। इन दोनों को मिलाने वाला कोई सद्गुरू मिल जाता है तो प्रभु की प्राप्ति हो जाती है । यदि राम राम प्रेमपूर्वक जपा जाता है तो यही चरण धूलि है । विषयासक्ति समाप्त हो जाती है , मन की जड़ता समाप्त हो जाती है। चेतनता आ जाती है और उसके पश्चात तो परम शान्ति मिल कर ही रहेगी । ताड़का को मारा है अहिल्या को तारा है । किसी ने कह दिया प्रभु आपने ऐसा क्यों किया । प्रभु कहते हैं मुझे कुछ न कहो । मैंने गुरू आज्ञा का पालन किया । एक को कहा मार दो मार दिया एक को कहा तार दो तार दिया । ऐसा शिष्य होना चाहिए । जो गुरू आदेश को ही बिना किसी संशय के आत्मसात कर पालन करें । महर्षि विश्वामित्र से पूछा जाए कि आपने ऐसा क्यों किया तो वे बोले कि वैद्य किसी को मीठी दवाई देता है किसी को कडवी । यह तो ऊपरी स्वरूप हैं। गुरू अपने तरिके से दोनों को ठीक करता है। ताडका को मार कर और अहिल्या को तार कर उद्धार कर दिया । यह सब गुरू महिमा का ही प्रभाव है । सप्त दिवसीय भक्ति महोत्सव के छटवें दिन सदग्रुथ भक्ति प्रकाश का संगीतमय सामुहिक पाठ किया गया जिसमें श्रद्धालुजन राम नाम में एकाकार होते दिखाई दिये  । इसके बाद  भक्ति रस  में कर्णप्रिय एवं आधत्मिक चेतना को जागृत करने वाले भजनों की सुगीतमय प्रस्तुति में ’’ उधो मां से कहियों , तेरा कान्हा तोहे याद करें , मोहे मां की लोरी की याद बहुत आवे , मै जग प्रतिपालक हूं, पर तेरो तो लल्ला हूं , मैया तेरे ही चरणों में तेरो लल्ला शिश नवाये । तथा मैं तेरा तू मेरा राम, मै तेरा तु मेरा..... धुन पर पूरा पाण्डाल नृत्य की मुद्रा में थिरकने को बाध्य हो गया । श्री राम शरणम के  आनन्दविजयसिंह सक्तावत ने पूज्य डा. विश्वामित्रजी महाराज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परम पूजनीय श्री महाराज जी का जन्म 15 मार्च 1940 को हुआ था के द्वारा 20 जुलाई 1997 गुरूपूर्णिमा के पुण्य पर्व पर भगवा चोला धारण किया था । परम पूजनीय श्री प्रेम जी महाराज के अन्तरंग शिष्य डॉ. श्री विश्वमित्र जी महाराज ने आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिज, नई दिल्ली में 22 वर्षों तक गौरवशाली सेवा की. । वे एशिया के अकेले ओक्यूलर मिक्रोबिओलोगिस्ट के रूप में विख्यात हुए, प्रभु प्रेम का आकर्षण इनको संसार से बाँध नहीं पाया.। इनकी वाणी में विलक्षण तेज, ओज एवं सत्य का प्रभाव है.। इनके प्रवचन एवं भजन कीर्तन-गायन से सभी श्रोतागण मुग्ध हों जाते हैं.। आपके तप का प्रभाव आपके तेजोमय मुख-मंडल से स्पष्टतः दृष्टिगोचर होता है. वें अपने आवागमन एवं भोजन का पूरा व्यय स्वयं वहन किया करते थे, तथा किसी से कोई भेंट स्वीकार नहीं करते थे।  राम नाम को जीवन का एक मात्र उद्देश्य बनाते हुए पूज्य श्री स्वामीजी महाराज द्वारा स्थापित आदर्श परम्पराओं का दृढ़ता पूर्वक निर्वहन करते हुए अपने तेजोमय प्रभा मंडल से समूचे भारत एवं विश्व को आज भी प्रकाशित कर रहे हैं.।  दर्शन मात्र से ही सबको आनंदित एवं प्रफुल्लित कर देते हैं। . ऐसे विलक्षण व्यक्तित्व के धनी हैं स्वामी श्री विश्वमित्र जी महाराज 2 जुलाई 2012 को लगभग 72 वर्ष की आयु में भौतिक चोला छोड परम धाम सिधार गए.। आज 31 मई को सप्त दिवसीय भक्ति महोत्सव में प्रतिदिन के अनुसार प्रातः 10-30 बजे से 12 बजे तक अवतरित सदग्रंथस भक्ति प्रकाश का सामुहिक पाठ एवं डा. विश्वामित्रजी मसा के प्रेरणास्पद प्रवचन एवं भजन कीर्तन का आयोजन होगा तथा पुरूषोत्तम मास में नगर एवं अंचल की जनता को पूर्णाहूति पर गुरूदेव का परम आशीष प्राप्त होगा । रामानुरागी श्री रणछोडलाल राठौर एवं आयेाजन समितिं ने सभी धर्म प्रमियों से अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधार कर धर्म लाभ लेने की अपील की है ।

संसार का सुख जाली नोट के समान है जो दिखता तो मूल्यवान है परन्तु वास्तव में उसका कोई मूल्य नही होता है- आचार्य जयानन्दसूरिष्वरजी
  • पंच दिवसीय व्याख्यानमाला में आचार्यजी ने किये विचार व्यक्त

झाबुआ । संसार का सुख जाली नोट के समान है जो दिखता तो मूल्यवान है परन्तु वास्तव में उसका कोई मूल्य नही होता है। उसी प्रकार संसार के सुख नकली नोट जैसा दिखता है, परन्तु संसार के सभी सुख के पिछे दुख छिपा हुआ है एवं सुखाभास होने तक रहता है । संसार के सुख पानी के बुलबुले के समान है । शाश्वत सुख तो हर परिस्थिति में सम परिणिती में रह कर  मोक्ष की साधना में रहा हुआ हे । इसके लिये प्रथम तो हमे संसार में रहते हुए संसार पर आसक्ति हटायें, उसके पश्चात संतोषी बने एवं अनुकुलता, प्रतिकूलता में समभाव बनाये रखे तो व्यक्ति मेें हर समय प्रसन्नता बनी रहेगी । का्रेध में या विवाद में तुरन्त जवाब लाभकर्ता नही बनता है - उक्त प्रवचन श्री ऋषभदेव बावन जीनालय में महती धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य भंगवंत श्री जयानन्द सूरिश्वरजी मसा ने कहीं । पूज्यश्री ने कहा कि समाज यानि जिस समुदाय में सम -आवाज हो एक विषय पर एक मत हो वही समाज हे । आज समाज की दशा बडी ही विचारणीय है । इस पर चिंतन एवं आत्मावलोकन जरूरी । आज धर्म में आडंबर बहुत बड गया है, उसे हटाने की अत्यन्त आवश्यकता है । धर्म में हिंसा का कोइ्र स्थान नही है । जहां अहिंसा है वही धर्म है । जहां सत्य हे उसी स्थान पर या व्यक्ति में धर्म का वास हे । असत्यभाषी  कितनी भी धर्म क्रिया  करले वह वह सभी निष्फल है क्यो कि धर्म का प्रथम पायदान ही सत्य है 

पुरूषोत्तम मास में श्री मेढ़ स्वर्णकार सत्यनारायण मंदिर में किए गए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
  • सत्यनारायण भगवान की कथा एवं आरती का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सत्यनारायण मंदिर में पुरूषोत्तम मास की पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को चेतनकमार मनोजकुमार सोनी (जवड़ा) परिवार द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मुख्य रूप से शाम को श्री सत्यनारायणजी की कथा एवं आरती का आयोजन हुआ। यह जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के चेतन सोनी ने बताया कि श्री सत्यनारायण मंदिर में सुबह 7 बजे भगवान का अभिषेक मंदिर के पूजारी प्रदीप भट्ट द्वारा किया गया। शाम 6.30 बजे से प्रभु श्रीजी के सुंदर श्रृंगार दर्षन का लाभ स्वर्णकार समाज के सभी लोगो ंने लिया। पश्चात् मंदिर में सत्नारायण भगवान की कथा का आयोजन हुआ। कथा पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय द्वारा संपन्न करवाई गई। लाभ चेतन मनोज सोनी परिवार ने लिया। कथा पश्चात् आरती एवं प्रसादी वितरण किया गया।

ये थे उपस्थित
सभी आयोजनों में समाजजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कथा अवसर पर विषेष रूप से ओम कड़ेल, ओम सोनी (सिद्धण), मुकेष अग्रोया, मदनलाल सोनी, धीरेन्द्र सोनी, विनोद सोनी, महेष सोनी, कैलाष, दिनेष सोनी के साथ महिलाओं में कृष्णा सोनी, परिमता सोनी, वर्षा सोनी, राधा सोनी आदि शामिल हुए।

प्राचार्यो का प्रषिक्षण 1 जून को भोपाल में

झाबुआ । शिक्षा गुणवत्ता पर फोकस करने के लिए षैक्षिक मासिक केलेण्डर बनाकर उसके आधार पर अध्यापन कार्य करवाने एवं प्रतिमाह विषिष्ट षैक्षणिक एवं षैक्षणेत्तर गतिविधियों का संचालन करने के लिए प्रषासन अकादमी 1100 क्वाटर भोपाल के स्वर्ण जयंती हाॅल में झाबुआ के प्राचार्यो के लिए 1 जून 2018 को प्रातः 10 बजे से प्रषिक्षण का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने प्राचार्यो को प्रषिक्षण में उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया है।

चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत अधिकारी सुबह 5 बजे पहुचेगे गांव में

झाबुआ । ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं/नागरिकों की क्षेत्रीय समस्याएॅ, उपलब्ध संसाधन तथा षासन की योजनाओं के तहत हल करने के लिए ग्रामीणों से मिलकर उनकी आवष्यकताएॅ एवं समस्याएॅ जानने के लिए झाबुआ जिले के प्रत्येक गाॅव में खण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी चलों गांव की ओर कार्यक्रम के तहत सप्ताह में 5 दिन ग्रामीणो क्षेत्रो में प्रातः 5 बजे से पहुंचकर मार्निंग फालोअप करेगे।

असंगठित श्रमिको को 13 जून को लाभान्वित किया जाना है, श्रमिको का सत्यापन कार्य दो दिवस में षत-प्रतिषत करे

झाबुआ । आगामी 13 जून को प्रदेष के सभी जिलों में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों हितलाभ का वितरण किये जाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। कार्यक्रम में पात्र श्रमिकों को 1 अप्रैल 2018 से पात्रतानुसार प्रसुति सहायता, अनुग्रह योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना इत्यादि का लाभ दिया जाना है। इसके लिए कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने जिले के पंजीकृत सभी मजदूरों का सत्यापन कार्य दो दिवस में सुनिष्चित कर, हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए चयन कर 5 जून तक पोर्टल पर इन्द्राज करवाने के लिए सीईओ जिला पंचायत एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है। असंगठित श्रमिको को योजना का लाभ मिल सके एवं कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित ना रहे। इसके लिए ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो में 5 सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया जायेगा, जिसमें एक महिला एवं 1 सदस्य एसी/एसटी का अनिवार्य रूप से रखा जायेगा।

13 जून को जनपद एवं षहरी क्षेत्र में होगे आयोजन
असंगठित श्रमिको को पात्रतानुसार हितलाभ का वितरण करने के लिए 13 जून को प्रातः 11 बजे से जनपद स्तर पर एवं सायं 7 बजे से नगरीय मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पट्टे वितरण प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, उज्जवला योजना, तथा चरण पादुका योजना के हितग्राहियों को भी हितलाभ का वितरण किया जाएगा।

म0प्र0 व्यापार सवंर्धन बोर्ड के अध्यक्ष 2 जून को जिले के भ्रमण पर रहेगे

झाबुआ । मध्यप्रदेष व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री मदन मोहन गुप्ता राज्यमंत्री 2 जून को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार श्री गुप्ता 2 जून को दोपहर 1.30 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेगे।

फोटोयुक्त मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, 8 जून तक दावे आपत्ति आमंत्रित

झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं पंचायतों की मतदाता सूची का आज 30 मई को सभी पंचायतों एवं नगरीय निकाय के वार्डों में फोटो युक्त प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत एवं नगर के वार्डों में दावे एवं आपत्तियां 8 जून 2018 को सायं 3 बजे तक दर्ज की जा सकेंगी। उन्होंने मतदाताओ से कहा है कि यदि किसी को कोई दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वे मतदाता सूची का अवलोकन कर मौके पर ही दावा आपत्ति केंद्रों पर एवं तहसील कार्यालय में प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। फोटो रहित मतदाता सूची आयोग की वेबसाइट एमपी लोकल इलेक्शन पर भी देखी जा सकती है, जबकि फोटो युक्त मतदाता सूची समस्त केंद्रों में अवलोकन की जा सकेगी।

कैरियर काउंसिंलिंग हेतु आवेदन 27 जून तक आमंत्रित

झाबुआ । जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ/अलिराजपुर में कैरियर काउंसिंलिंग योजना अंतर्गत मार्गदर्षन देने हेतु अनुभवी काउंसलर एवं विषय विषेषज्ञो के गेस्ट पैनल के गठन हेतु आवेदन 27 जून तक आमत्रित किये जायेगे। नामांकित काउंसलरोे को सप्ताह में निर्धारित दिवसों में काउसिलिंग हेतु कार्यालय में आमंत्रित किए जावेेगे एवं निर्धारित मानदेयष्षासन द्वारा दिया जावेगा। इच्छुक आवेदक 27 जून 2018 तक अपने आवेदन पत्र  भरकर जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ में प्रातः 11 बजे से 2.00 बजे तक रोजगार कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी श्री बी.के. सिटोल एवं श्री नाथू सिंगाड सहायक ग्रेड 3 को आवेदन जमा कर पावती प्राप्त करे। मनोवैज्ञानिक काउंसलर हेतु अनिवार्य योग्यता में स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए। इन्फार्मेषन काउंसलर हेतु योग्यता मार्गदर्षन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री/पीजी डिग्री होना चाहिए। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क करें।

31 मई को जिला चिकित्सालय से होगा रैली का आयोजन
  • अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर होगे आयोजन

झाबुआ । आगामी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा। राज्य शासन द्वारा पूर्व वर्षो की भांति आगामी 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन-जन में बढती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बिडी सिगरेट के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराना है। इस दिवस पर तम्बाकू के सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित कार्यषाला, रैली, पोस्टर, नुक्कड नाटक,  का आयोजन किया जायेगा।  झाबुआ शहर में 31 मई को  सायं 6.00 बजे से रैली जिलाचिकित्सालय से बस स्टैण्ड, थांदला गेट,एस.बी.आई आजाद    मार्ग होती हुई राजवाडा चैक पर पहुचेगी। रैली के माध्यम से  आमजन को तम्बाकू निषेध  के लिये संदेष दिया जायेगा। 31 मई को रैली एवंदौड प्रतियोगिता, पोस्टर/पैटिंग, नारे लेखन,निबंध माध्यमिक स्तर तथा इंटरमीडियेट स्तर प्रतियोगिता एवं कोटपा एक्ट के अन्तर्गत की कार्यवाही आदि जानकारी दी जायेगी।

दुमका : हुल दिवस के पर राज्यपाल के आगमन की तैयारी के मद्देनजर एस पी ने विवि के कुलपति के साथ किया नये भवनों का निरीक्षण

$
0
0
prepration-for-hool-day
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)दुमका के पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने विवि के दिग्घी स्थित  कैम्पस पहुंच कर कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा के साथ राज्यपाल द्वारा हुल दिवस के अवसर पर उद्घाटन किये जाने वाले दोनों भवनों का निरीक्षण किया। एस पी कौशल किशोर ने कहा कि  यह भवन उच्च शिक्षा के लिए गर्व की बुनियाद है। इस तरह के भवन और यहाँ मिलने वाली सुविधा देश के कम विवि को ही प्राप्त है। वे  विवि की योजना एवं कुलपति की दृष्टि से काफी प्रभावित हुए। एस पी ने बतलाया कि  एक सप्ताह के अंदर विवि में  पुलिस आउटपोस्ट कार्य करने लगेगा।  इससे विवि में  सुरक्षा का माहौल बनेगा।  शहर से दूर होने के कारण कई अभिवावक अपने बच्चों  की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते थे।  अब उनकी चिन्ता भी दूर होगी। विवि मे बैंक के अलावे कई विभाग में  देर रात तक काम चलता है. आउटपोस्ट खुलने से सभी को सुरक्षा मिलेगी।  बैंक की दो दिनों की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए एसकेएमयू, दुमका की ओर से छात्रों को यह सुविधा दी गई है कि वे अपनी परीक्षा फ़ॉर्म  अंतिम तिथि के दो दिन बाद तक जमा कर सकेंगे. विवि के कुलपति प्रो मनोरंजन सिन्हा ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए इस आशय का आदेश जारी किया है।  ज्ञात हो कि स्नातकोत्तर विभागों के विभिन्न सेमेस्टर के छात्रों के परीक्षा फ़ॉर्म भरने की तिथि निकल चुकी है।  कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने सभी स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्षों को यह निर्देश दिया है की 31 मई से दस बजे से चार बजे तक  उपस्थित रहकर परीक्षा फॉर्म की जाँच करेंगे। परीक्षा फॉर्म विभागाध्यक्ष के द्वारा प्रयाप्त उपस्थिति 75 % को सत्यापित किये बिना जमा नहीं किया जा सकेगा। 

दुमका : 22 रायफल से शुटिंग में एकलव्य विद्यालय की शर्मिला मुर्मू हुई फस्ट

$
0
0
  • एकलव्य विद्यालय की टीम को ड्रील में प्रथम पुरस्कार

sharmila-murmu-first-in-22-rifal-shooting
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) धनबाद में हुए एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका विद्यालय, काठीजोरिया, दुमका की एनसीसी कैडेट्स ने ड्रील प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। काठी जोरिया विद्यालय की एनसीसी प्लाटुन का नेतृत्व मारूफा किस्कु ने किया। एकलव्य विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स शर्मिला मुर्मू ने रायफल से शुटिंग में पूरे कैम्प में पहला स्थान पर रही है। शर्मिला ने .22 रायफल से 25 मीटर की दूरी पर तीन अलग-अलग पोजिशन में 5-5 राउंड फायरिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। स्कूल की एसोसिएट एनसीसी आॅफिसर सुमिता सिंह ने कैडेट्स के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जतायी है। उन्होंने बताया कि एकलव्य विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स में स्वाति किस्कु, मनिता टुडू, अलिना माल्तो, टोनी माल्तो, पूर्णिमा हेम्ब्रम, सबिता टोप्पो, इशा रानी बास्की, नीलू माल्तो, मरियम माल्तो, मुनी माल्तो, सोनाली पूजहर, नेहा टुडू, सोमिक हेम्ब्रम, रीना किस्कु, रीना कुमारी, नमिता हेम्ब्रम, आशलीना मराण्डी, मारूफलता मुर्मू, कृलता टुडू, सनोदी सोरेन, पानवती कुमारी, गुंजा कुमारी, संगीता हेम्ब्रम, एलिसा पहाड़िन, ललिता उरांव, नेरोगनी मुर्मू, सुचिता हांसदा, सुनीता मराण्डी, पिंकी हेम्ब्रम, सीमा माल्तो, रश्मि हांसदा, बिटिसुरी हेम्ब्रम और अलीशा पहाड़िन शामिल थी। 21 से 30 मई तक चले इस कैंप से लौटने पर चतुर्थ झारखण्ड गल्र्स बटालियन, दुमका में इन कैडेट्स का जोरदार स्वागत किया गया। सुबेदार मेजर जसविंदर सिंह ने बताया कि धानबाद के कैंप में चतुर्थ झारखण्ड गल्र्स बटालियन की 210 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया है। कैंप में चतुर्थ झारखण्ड गल्र्स बटालियन के सुबेदार भोला सिंह, के के दास, हवलदार कन्हैया, जयपाल, नागराज भी शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि कैंप में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली एनसीसी कैडेट्स को बुधवार को बटालियन हेडक्वाटर में सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुबेदार पृथ्वी सिंह, के पी सिंह, बीएचएम बालु राम, हवलदार मधु, बलराज, मनोज, लश्कर शैकत अली व केशव और सुभाष मंडल के अलावा एएनओ सुमिता सिंह और रानीश्वर कस्तुरबा विद्यालय की एनसीसी केयरटेकर उषा किरण टुडू भी मौजूद थी।

बिहार : एआईएसएफ के जिला कन्वेंशन से संघर्ष का आह्वाहन

$
0
0
  • 51 सदस्यीय एआईएसएफ की जिला परिषद पुनर्गठित

aisf-convention-patna
पटना:-ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(Aisf)का पटना जिला कन्वेंशन आज कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में सम्पन्न हुआ।कन्वेंशन में छात्रहितों के मसलों को लेकर संघर्ष तेज करने का आहवान किया गया।कन्वेंशन के अंत में सर्वसम्मति से 51 सदस्यीय जिला परिषद पुनर्गठित की गई।जिसमें अक्षय कुमार को जिला अध्यक्ष,जन्मेजय कुमार को जिलासचिव,मीर सैफ अली,भाग्य भारती एवं रोमा कुमारी को जिला उपाध्यक्ष,अनुष्का आर्या एवं अभिषेक राज को जिला सह सचिव और विकास कुमार को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया। कन्वेंशन को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि पुनः मगध विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र पीछे हो गया है।हर वर्ष परीक्षाफल में गड़बड़ी जानबूझकर करने वाला रैकेट सक्रिय हो जाता है।राजभवन और सरकार और सरकार चुप्पी तोड़े।उन्होंने एआईएसएफ के साथियों से संघर्ष का आहवान करते हुए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय निर्माण को एआईएसएफ के संघर्षों की देन बताया।पटना विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की प्राध्यापिका प्रोफेसर डेजी नारायण ने कहा कि विश्वविद्यालय से प्रतिरोध की आवाज हमेशा से उठती रही है।इसी कारण शासक वर्ग द्वारा विश्वविद्यालय पर हमले की कोशिशें तेज रहती है।उन्होंने कहा कि बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से पटना विश्वविद्यालय को तहस नहस करने की कोशिश जारी है।इसी के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज,मेडिकल कॉलेज के बाद अब पटना वीमेंस कॉलेज को अलग किया गया।एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र नाथ रॉय ने कहा कि एआईएसएफ राष्ट्रवाद के लिए लड़ते आया है,लेकिन फर्जी राष्ट्रवादी ऊपरी तौर पर तिरंगा प्रेम दिखाते हैं और अंदरूनी तौर पर तिरंगा के प्रति कोई स्नेह नहीं रहता है।राज्य सचिव सुशील कुमार ने कन्वेंशन उद्घाटन करते हुए कहा कि संघर्षों की लौ को अंतिम मुकाम पर पहुंचाने के एआईएसएफ जाना जाता रहा है।एआईएसएफ के कमजोर होने से छात्र आंदोलन का कमजोर होना तय है।राजीव रंजन, सुधा कुमारी एवं राहुल कुमार ने संयुक्त तौर पर अध्यक्षता की।वहीं कार्यप्रतिवेदन निवर्तमान जिला सचिव सुशील उमाराज ने रखा।कन्वेंशन में सर्वसम्मति से राहुल कुमार,मुकेश कुमार, मीसा भारती,राकेश प्रसाद,तौसीक आलम,अफरोज आलम,सुभाष पासवान,अमित कुमार, राजीव रंजन,सुशील उमाराज, सुधा कुमारी एवं बिट्टु कुमार को जिला कार्यकारिणी में चुना गया।

बिहार : महिलाओं व नवयुवतियों को इंटरनेट साथी बनने का मौका

$
0
0
women-in-internet-learning-bihar
रजौन,(बांका). स्वैच्छिक संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सौजन्य से ग्रामीण क्षेत्र में  रहने वाली महिलाओं व नवयुवतियों को इंटरनेट साथी बनने का मौका मिला.यहां के विवाह भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण चलाया गया. विवाह भवन में सम्पन्न प्रशिक्षण में 36 प्रतिभागी महिलाएं व युवतियां भाग लीं. इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन उप प्रमुख नीलम देवी ने किया.प्रतिभागियों को दिल्ली से आए पी.एम.जी.के राहुल कुमार एवं आई.सी.टी.पटना के राजीव सिंह ने प्रशिक्षण दिया.इस प्रोग्राम के प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रह रहे 18 से अधिक उम्र की महिलाओं एवं युवतियों को इंटरनेट संचालन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इंटरनेट साथी गांव गांव में जाकर ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगी.प्रशिक्षित होने पर द्यर बैठे ऑनलाइन से संबंधित कार्य निपटा सकेंगे.वर्तमान समय में फार्म, एडमिशन आदि का आवेदन सीधे ऑनलाइन कर दिया गया है.

आयुक्त संपप्र दुमका की अध्यक्षता में बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथ धाम तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार की बैठक

$
0
0
dc-take-meeting-for-basukinath-development
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) संताल परगना के आयुक्त डाॅ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में दिन बुधवार 30 मई 18 को बाबा बैद्यनाथधाम एवं बासुकिनाथ धाम तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 के सफल आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। आयुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान बाबाधाम एवं बासुकिनाथधाम आने वाले श्रद्धालु यहां की सुविधाओं को देखकर लौटने के उपरांत इसकी चर्चा करंे तथा एक अच्छा संदेष यहां से लेकर जायें। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेषानी ना हो इसका ध्यान रखा जाय। बाबाधाम एवं बासुकिनाधाम में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर आवासन की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा, शौचालय की व्यवस्था पर विषेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में और भी  कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की गई।  बैठक में देवघर स्थित शिवगंगा के चारों  ओर 6 हाई मास्ट लाईट लगाने का निर्णय लिया गया। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में एसी, जनरेटर, विद्युत संबंधी आवश्यक कार्य, फुटओवर ब्रिज की मरम्मती, सभी मंदिरों की रंगाई-पुताई एवं अन्य आवश्यक महत्वपूर्ण कार्य की स्वीकृति दी गई। मंदिर, प्रशासनिक भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं एलईडी टीवी की मरम्मती करने की स्वीकृति दी गई। मंदिर परिसर स्थित रैम्प की मरम्मती तथा संस्कार मंडप के दोनों तलों में श्रद्धालुओं के लिए 20 एयरकुलर क्रय करने की स्वीकृति दी गई। बैठक में बाबाधाम मंदिर कर्मियों के अंशदान एवं मंदिर के अंशदान की राशि को ईपीएफ में जमा करने की स्वीकृति, मंदिर कर्मियों के वेतन में वृद्धि के संबंध में विचार विमर्श किया गया। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य प्रारंभ हो चुका है। बाबाधाम मंदिर परिसर में वर्षों पूराने लगे 16 दानपेटी को हटाकर नया दानपेटी लगाया गया। जलसार तालाब की साफ-सफाई, जलकुंभी, बोल्डर पिचिंग एवं सौन्दर्यीकरण का निर्णय लिया गया। गमाली पूजा के अवसर पर कराए गए कार्यों के भुगतान एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाबा मंदिर में कराए गए महाश्रृंगार में हुए खर्च हेतु अनुमानित राशि के भुगतान की स्वीकृति दी गई। मंदिर परिसर, जलसार पंप हाउस, शिवगंगा पंप हाउस, मानसिंघी पंप हाउस एवं सभी पंप हाउस से मंदिर तक आने वाले पाइप लाइन की मरम्मती के साथ मंदिर परिसर, संस्कार मंडप, उमा भवन फुटओवर ब्रिज में लगे प्लंबरिंग इत्यादि कार्य कराने की स्वीकृति दी गई।  बैठक में बासुुुकिनाथधाम में श्रावणी मेला के दौरान मंदिर परिसर में एलईडी स्ट्रीप लाईट लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही बासुकिनाथ में 1000 क्षमता के 2 टेन्ट सिटी एवं हंसडीहा में 200 क्षमता के 1 टेन्ट सिटी का निर्माण का निर्णय लिया गया। श्रावणी मेला के दौरान पुलिस कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 250 बेड वाले टेन्ट सिटी का निर्माण किया जायेगा। बासुकिनाथधाम मंदिर के लिए एम्बुलेंस क्रय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। साथ ही वीआईपी अस्थाई गेस्टहाउस का निर्माण, 20 बेड के अस्थाई अस्पताल के निर्माण पर विचार विमर्ष किया गया। बैठक में कोषागार में बासुकिनाथधाम मंदिर में अर्पित बहुमुल्य सामग्रियों यथा सोना चांदी को गलाकर सिक्के के रूप में विक्रय के प्रस्ताव को उच्चतर निर्णय हेतु वित्त विभाग को भेजने पर विमर्ष किया गया। बासुकिनाथधाम में पूरे मेला क्षेत्र के निगरानी के लिए 100 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।
आयुक्त ने कहा कि बाबाधाम एवं बासुकिनाथधाम में श्रद्धालु जलार्पण के उपरांत बाजार में भोजन करते हैं। इस दौरान उन्हें कई बार खराब खाना भी दुकानदारों द्वारा परोस दिया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए श्रावणी मेला के दौरान फुड लैब इन्सपेक्टर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी ताकि श्रद्धालुओं को गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री मिल सके। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान परिसदन में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था की जाय। इस दौरान आयुक्त डाॅ0 प्रदीप कुमार के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेष झा, दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, देवघर के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, दुमका के पुलिस अधीक्षक किशोर कौषल, देवघर के पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार के साथ संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

बच्चे हमारे लिए सबसे कीमती संसाधन, : मुख्यमंत्री

$
0
0
  • इन्हें शिक्षित करके ही राज्य को विकास की ऊंचाईयों तक ले जा सकते हैं

children-our-resource-raghuwar-das
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के बच्चे हमारे लिए सबसे कीमती संसाधन हैं। इनको शिक्षित करके ही हम राज्य को विकास की ऊंचाईयों तक ले जा सकते हैं। सरकार में आने के साथ ही हमारी सरकार ने राज्य में शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया। इसी कड़ी में आधारभूत संरचना मजबूत की जा रही है। स्कूलों में बेंच-डेस्क उपलब्ध कराये गये हैं। सभी स्कूलों में पेयजल और शौचालय की उपलब्धता करायी जा रही है। अभी स्कूलों में बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। राज्य में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा रहा है। बच्चों के ड्रॉपआउट को रोकने के लिए काफी कदम उठाये गये हैं। इन सबका नतीजा सामने दिखने लगा है। उक्त बातें उन्होंने झारखंड अधिविध परिषद् (जैक) द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह में कहीं।  उन्होंने कहा कि जुलाई तक शिक्षकों की बहाली कर ली जायेगी। इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। राज्य के स्कूलों की ग्रेडिंग के संबंध में कहा कि जो ए ग्रेड में शामिल हों, वे अपने स्तर को बनाये रखें। बी ग्रेड वाले ए ग्रेड में आने का प्रयास करें। इसी प्रकार सी ग्रेड वाले अपनी स्थिति सुधारें। जिला शिक्षा अधीक्षकों (डीएसई) से उन्होंने फिल्ड विजीट करने का निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, यह उनकी जिम्मेवारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी केवल नौकरी न करें, बल्कि राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। वे अपने क्षेत्र के स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक करें। स्कूलों में पढ़ाई के अलावा स्वच्छता पर भी ध्यान देने का काम करें। स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक अपने स्कूल को साफ-सुधरा रखने के लिए थोड़ा-थोड़ा आर्थिक योगदान दें। छोटे-छोटे कामों के लिए चिट्ठी न लिखें। पिछले साल की तुलना में स्वच्छता के मामले में झारखंड के स्कूलों का काफी अच्छा प्रदर्शन हुआ है। 

2016 में जहां 09 स्कूल फाइव स्टार प्राप्त थे, वहीं इस वर्ष इनकी संख्या 212 हो गयी है।  फोर स्टार और थ्री स्टार पानेवाले स्कूलों की संख्या में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है। आनेवाले वर्षों में हम ज्यादा से ज्यादा स्कूलों को फाइव स्टार स्कूल की श्रेणी में लायें। जल्द ही हर स्कूल को टैब उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे शिक्षकों, छात्रों की पूरी जानकारी मिलती रहेगी।* छात्र अपने स्कूलों की सफाई करें। स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक भी उनका साथ दें। इससे हम स्वच्छ झारखंड की ओर तेजी से बढ़ेंगे। कार्यक्रम में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करनेवाले जिला, स्कूल, शिक्षक, बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री नीरा यादव, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह, जैके के चेयरमैन अरविंद प्रसाद सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

बिहार : धर्मसमाज में शानदार 25 साल मुबारक हो सिस्टर अनास्तासिया

$
0
0
dharm-samaj-congratulate-syster
सुपौल.मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के सीमांकन में है खोरिया पल्ली.यहां के निवासी प्रभु प्रकाश अलबेला कहते हैं कि आज का दिन खोरिया पल्ली मिशन के लिए ऐतिहासिक दिन है.इसे स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. हां,अगर कोई भूलना भी चाहे तो भूला नहीं पाएंगे.खोरिया पल्ली में जन्म लेने व कुदने फांदने वाली सिस्टर अनास्तासिया की धर्मसमाज में रहते 25 साल हो गया. मौके पर सिल्वर जुबली के जश्न में पल्लीवासी झूमते नजर आये.सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.अलबेला जी कहते है कि जिगरी  दोस्त के साथ 2010 में मंच संचालन किये थे इसके 8 साल के बाद 2018 में पुन: मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम  के मंच संचालन करने का सौभाग्य मिला है.हम दोनों ने मिलकर काफी हद तक मनोरंजन प्रदान कर सके. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफी गर्मी होने के बावजूद भी दर्शक भागे नहीं और अच्छी पेशगी पर जोरदार ढंग से ताली बजाते रहे.

दिग्विजय किसानों की समस्या पर हंसते थे : शिवराज चौहान

$
0
0
digvijay-was-laughing-on-farmer-shivraaj-
मन्दसौर (मध्यप्रदेश), 30 मई,मध्यप्रदे श के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आज कहा कि दिग्विजय सिंह अपनी सरकार के जमाने में किसानों की समस्या सुनकर हंसते थे लेकिन उनकी सरकार ने पिछले एक साल में ही किसानों के कल्याण के लिए 20,000 करोड़ रूपये खर्च किये हैं। मध्यप्रदेश में एक जून से किसानों द्वारा प्रस्तावित 10 दिवसीय आंदोलन से दो दिन पहले चौहान ने यह बात कही। यहां एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, ‘‘जब मैं सांसद था, उस वक्त किसानों की फसलों को नुकसान होने पर मैं तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पास किसानों की मदद करने की गुहार लगाने जाया करता था। लेकिन वह हंसते थे । उन्होंने (दिग्विजय) किसानों के लिए कुछ नहीं किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके विपरीत मेरी सरकार ने पिछले एक साल में ही किसानों के कल्याण के लिए भारी भरकम 20,000 करोड़ रूपये खर्च किये हैं।’’ छह जून को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित मन्दसौर के पिपलिया मंडी दौरे की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस प्रदेश में खूनखराबा करने पर उतारू है।’’ गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर में किसानों पर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी की घटना की पहली बरसी पर छह जून को वहां रैली करने जा रहे हैं। इस गोलीबारी में किसान आंदोलन के दौरान पिछले साल छह जून को छह किसानों की कथित रूप से मौत हो गई थी। तब मन्दसौर इस किसान आंदोलन का मुख्य केन्द्र रहा था और प्रदेश के कई भागों में हिंसा, लूट, आगजनी एवं तोड़फोड़ हुई थी।

चौहान ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया, लेकिन गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया।’’ चौहान ने दोहराया, ‘‘प्रदेश में कोई भी भूमिहीन व आवासहीन नहीं रहेगा। यदि आवास के लिए जमीन कम पड़ी तो मल्टी स्टोरी बनाएंगे। हम अगले 4 साल में 40 लाख मकान बनाकर देंगे। वैसे तो सर्वेक्षण के अनुसार प्रदेश में जरूरत 37 लाख मकान की है, लेकिन हम ज्यादा मकान बनाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक योजना बनाई है, जिसके तहत हम गरीबों के लिए हर साल 10 लाख मकान बनाएंगे।’’ शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि बच्चों की पहली कक्षा से कॉलेज तक की फीस सरकार भरेगी। चौहान ने कहा कि गरीब परिवारों को 200 रुपए प्रति माह की दर से बिजली भी सरकार देगी। एक से 10 जून तक के प्रस्तावित किसान आंदोलन एवं इस दौरान पिछले साल छह जून को मारे गये किसानों की बरसी पर श्रद्धांजलि देने के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर मन्दसौर में सुरक्षा की कड़े इंतजाम किये गये हैं।

दो जून को सलेम की सजा पर होगी सुनवाई

$
0
0
abu-salem-verdict-on-2-june
नयी दिल्ली , 30 मई, दिल्ली के एक कारोबारी से 2002 में पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में दोषी ठहराये गए गैंगस्टर अबू सलेम की सजा पर दो जून को अभियोजन और बचाव पक्ष के वकील दलील पेश करेंगे। सलेम को न्यायिक हिरासत से आज अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तरुण सेहरावत की अदालत में पेश नहीं किया जा सका। इसके बाद न्यायाधीश ने मामले को दो जून तक के लिए स्थगित कर दिया। अदालत ने 26 मई को इस मामले में सलेम को दोषी ठहराया था। उसने हालांकि अन्य आरोपियों चंचल मेहता , मजीद खान , पवन कुमार मित्तल और मोहम्मद अशरफ को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। एक अन्य आरोपी सज्जन कुमार सोनी की मामले की सुनवाई के दौरान मौत हो गयी थी। 

भारत, इंडोनेशिया ने संबंध मजबूत किए, आतंकवाद की निंदा की

$
0
0
indo-indoneshia-strong-relation-condemn-terror
जकार्ता, 30 मई, भारत और इंडोनेशिया ने अपने संबंधों को नई ऊंचाई प्रदान करते हुए बुधवार को एक नई समग्र रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने पर सहमति जताई और सीमा-पार से आतंकवाद समेत आंतकवाद के सभी रूपों की निंदा की। इसके साथ ही दोनों देशों ने कट्टरता और हिंसक अतिवाद को समाप्त करने के लिए एक अंतर-आस्था वार्ता शुरू करने पर सहमति जताई। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो के बीच बुधवार को द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान भारत-इंडोनेशिया समुद्री सहयोग के साझा दृष्टिकोण पर सहमति बनी, जिसके अंतर्गत हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला, पारदर्शी और नियम आधारित बनाने का उद्देश्य रखा गया, जहां संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान हो। विश्व के सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में मोदी के पहले दौरे के दौरान प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि अंतर-आस्था वार्ता धार्मिक पहचान की नई समझ, कट्टरता, आतंकवाद और हिंसक अतिवाद को समाप्त करने को लेकर दोनों देशों की संयुक्त वचनबद्धता का प्रतिबिंब है। दोनों नेताओं ने इस वर्ष अक्टूबर में अंतर-आस्था वार्ता आयोजित करने पर सहमति जताई, जिसके बाद अगले वर्ष भी इसी तरह की वार्ता होगी।

मोदी और वीदोदो ने सीमा पार आतंकवाद, दोनों देशों में आतंकवाद संबंधी सभी घटनाओं समेत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा की और साथ में सहमति जताई की इन जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को कानून की जद में लाया जाएगा। दोनों नेताओं ने इस बात पर भी सहमति जताई कि आतंकवाद को किसी भी धर्म, नस्ल, राष्ट्रीयता से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। संयुक्त बयान में मोदी ने इस माह की शुरुआत में इंडोनेशिया में हुई आतंकवादी घटना की निंदा की और कहा कि भारत इंडोनेशिया सरकार और उसके लोगों के साथ खड़ा है। अपने रणनीतिक संबंधों में महत्वपूर्ण वृद्धि करते हुए भारत और इंडोनेशिया ने रक्षा सहयोग सहित 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। रक्षा सहयोग समझौते में नियमित द्विपक्षीय वार्ता व साझा हित के सैन्य मुद्दों व सामरिक रक्षा पर सलाह, सामरिक जानकारी का आदान-प्रदान, सैन्य शिक्षण, प्रशिक्षण व अभ्यास, सेना, नौसेना, वायुसेना व अंतरिक्ष सहित सशस्त्र सेनाओं के बीच सहयोग की घोषणा की गई। दोनों नेताओं ने अधिकारियों को उपकरणों, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, प्रौद्योगिकी सहायता और रक्षा उपकरणों के क्षेत्र में संयुक्त उत्पादन के लिए दोनों देशों के रक्षा उद्योगों में परस्पर लाभकारी सहयोग का विस्तार करने के निर्देश दिए।

दोनों नेताओं ने अपने साझा दस्तावेज में, समुद्री सुरक्षा, शांति, स्थिरता व सतत आर्थिक विकास के लिए सुरक्षा की जरूरत पर जोर दिया। मोदी ने मीडिया से कहा कि भारत के एक्ट ईस्ट नीति, द सागर(क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) पहल वीदोदो के ग्लोबल मेरीटाईम फलक्रम से मिलता-जुलता है। मोदी ने कहा कि दोनों पक्ष 2025 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को 50 अरब डॉलर तक पहुंचाने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाएंगे। दोनों पक्षों ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप और इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में व्यापार, पर्यटन समेत अन्य गतिविधियों के लिए सपर्क बढ़ाने पर जोर दिया। दोनों पक्षों ने शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए वाह्य अंतरिक्ष के इस्तेमाल व खोज में सहयोग के लिए एक कार्ययोजना समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। इस समझौते के अनुसार, दोनों पक्ष अंतरिक्ष विज्ञान, बाह्य अंतरिक्ष की खोज, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग, बाहरी अंतरिक्ष से पृथ्वी के पर्यावरण की निगरानी और रिमोट सेंसिंग, आपसी लाभ के लिए इंडोनेशिया के एकीकृत बायैक ग्राउंड स्टेशन का उपयोग, इंडोनेशिया में भारतीय ग्राउंड स्टेशन की स्थापना के लिए मिलकर काम करेंगे। इसके साथ ही लापान (इंडोनेशिया का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस) निर्मित उपग्रहों की लांच सेवाओं के लिए सहयोग व अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में संयुक्त शोध व विकास गतिविधियां शामिल हैं।

दोनों पक्षों ने वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग, रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग, स्वास्थ्य सहयोग और आर्थिक, व्यापार और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने सहित 12 ज्ञापन समझौतों (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए। दोनों पक्षों ने 2019-20 में कूटनीतिक संबंधों के 70 साल पूरे होने पर जश्न मनाने की गतिविधियों की एक अलग योजना पर हस्ताक्षर किए। बुधवार को बैठक के बाद, मोदी और वीदोदो ने एक पतंग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी का थीम महाभारत और रामायण था। मोदी तीन देशों की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के पहले चरण में यहां मंगलवार को पहुंचे। इसके बाद मोदी मलेशिया व सिंगापुर जाएंगे।

बैंक हड़ताल से 1 दिन में 21000 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित

$
0
0
bank-strike-21000-crore-deficit
नई दिल्ली , 30 मई, वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार को देश भर में 10 लाख से अधिक बैंककर्मियों द्वारा की गई हड़ताल के कारण 21,700 करोड़ रुपये के लेनदेन नहीं किए जा सके। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने बताया, "भारतीय स्टेट बैंक और कुछ निजी बैंकों सहित देश भर में फैली करीब 85,000 बैंक शाखाएं दो दिनों तक बंद रहेंगी। हड़ताल प्रभावी है।"बैंकरों ने वेतन वृद्धि जल्द लागू करने को लेकर दवाब डलाने के लिए देश भर में धरना-प्रदर्शन किया। वेंकटचलम ने कहा, "अखिल भारतीय स्तर पर हड़ताल के कारण 39 लाख लेन-देन प्रभावित हुए, जिसका कुल मूल्य 21,700 करोड़ रुपये रोजाना है। यह पिछले 15 दिनों का औसत है।"वेंकटचलम ने कहा कि यूनियनों ने इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) से प्रस्तावित दो प्रतिशत से अधिक वेतन वृद्धि की मांग की थी, ताकि हड़ताल को टाला जा सके। उन्होंने कहा कि आईबीए से स्केल 4-7 के बैंक अधिकारियों का वेतन संशोधन अलग नहीं करने के लिए भी कहा था। लेकिन आईबीए ने कुछ भी नहीं किया। इस संबंध में सोमवार को हुई समझौता बैठक में मुख्य श्रम आयुक्त(सीएलसी) ने आईबीए से वेतन संशोधन के अलावा नए विवाद उठाने के लिए नहीं कहा, जिसमें 4-7 स्केल के अधिकारियों का वेतन संशोधन अलग से करने का विरोध भी शामिल है।

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी) के महासचिव डी.टी. फ्रांसो ने इससे पहले कहा था, "सीएलसी ने हालांकि हड़ताल के मुद्दों को सुलझाने का सर्वोत्तम प्रयास किया, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। इसलिए 30 और 31 मई को हड़ताल होगी।"वेंकटचलम के मुताबिक, स्केल 4-7 के अधिकारियों के वेतन संशोधन के संबंध में आईबीए ने कहा कि उसे इस मामले पर छह बैंकों की मंजूरी नहीं मिली, क्योंकि वे वेतन संशोधन में स्केल 3 स्तर तक के अधिकारियों का वेतन ही शामिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि 14 बैंकों ने वेतन संशोधन में स्केल 7 के अधिकारियों के वेतन को भी शामिल करने को मंजूरी दी है, जैसा कि पहले के वेतन संशोधनों में किया जाता रहा है। फ्रैंको ने बताया, "छह बैंकों - एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक), पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और इंडियन बैंक स्केल 4-7 के अधिकारियों का वेतन अलग से तय करना चाहते हैं और वेतन संशोधन की वार्ता से उन्हें अलग रखना चाहते हैं।"बैंकों में वेतन संशोधन एक नवंबर, 2017 में ही किया जाना था। वेंकटचलम के मुताबिक, केंद्र सरकार ने आईबीए को सलाह दी थी कि साल 2017 के नवंबर तक वेतन संबंधी मुद्दों को सुलझा ले।

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) के महासचिव वाई. सुदर्शन ने बेंगलुरू में बताया, "कर्नाटक में एक लाख से ज्यादा बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे, जिसमें अधिकारी भी शामिल थे।"नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इम्पलाइज (एनसीबीई) की त्रिपुरा इकाई के सचिव स्वप्न मोदक ने मीडिया से कहा, "त्रिपुरा में सरकारी बैंकों की करीब 500 शाखाओं के 4,000 बैंक कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए।"हड़ताल के कारण सरकारी और विदेशी एक्सचेंज के लेनदेन भी प्रभावित हुए, जबकि एटीएम मशीनों में कैश की अतिरिक्त आपूर्ति की गई। फाइनेंसियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम्स (एफएसएस) के अध्यक्ष वी. बालासुब्रह्मण्यम ने  बताया, "हमने एटीएम्स में करीब 15 लाख रुपये कैश डाले जो चार दिनों में डालेजाने वाले कैश का औसत है।"चेन्नई की कंपनी एफएसएस देश में कई बैंकों के एटीएम का प्रबंधन करती है। इस दौरान उद्योग लॉबी संस्था एसोचैम ने यूएफबीयू से हड़ताल खत्म करने का आह्वान किया और कहा कि इससे 20,000 करोड़ रुपये के लेन-देन प्रभावित हो रहे हैं। एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने एक बयान में कहा, "सरकारी बैंकों की बहुत सारी पूंजी बुरे कर्ज (फंसे हुए कर्ज) में फंसी हुई है। रिपोर्टों के मुताबिक मार्च में खत्म हुई तिमाही में उन्हें कुल 50,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। ऐसी स्थिति में सरकार को सरकारी बैंकों की मदद करनी चाहिए।"हालांकि, बैंक यूनियनों का कहना है कि बैंकों को नुकसान इसलिए हुआ है, क्योंकि उनका फंसा हुआ ज्यादातर कर्ज कॉरपोरेट कंपनियों को दिया गया है और बैंकों ने उस रकम का प्रावधान किया है। ये घाटे 'असली'नहीं हैं। यूनियन नेताओं ने कहा कि लॉबी बॉडीज के कॉरपोरेट सदस्य बैंकों से लिए गए कर्ज को चुका दें तो बैंक के बैलेंस शीट में दिखाया जा रहा नुकसान नहीं रहेगा।

हम विश्व कप के प्रबल दावेदार नहीं हैं : मेसी

$
0
0
we-are-not-in-world-cup-race-messi
ब्यूनस आयर्स, 30 मई, अर्जेटीना के स्टार फारवर्ड लियोनल मेसी का मानना है कि उनकी रूस में 14 जून से शुरू होने वाले फीफा विश्व कप का खिताब जीने की प्रबल दावेदार नहीं है लेकिन उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो "किसी से भी लड़ सकते हैं।"मेसी ने मंगलवार रात हैट्रिक लगाते हुए एक दोस्ताना मैच में अर्जेटीना को हैती के खिलाफ 4-0 से जीत दिलाई। टीवाईसी स्पोर्ट्स ने मेसी के हवाले से बताया, "मैं उन सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारा समर्थन किया। हम विश्व कप जीतने के प्रबल दोवेदार नहीं है लेकिन हमारी टीम अच्छी है और खिलाड़ी किसी का भी सामना करने के लिए तैयार हैं। खिलाड़ी लंबे समय समय से एकसाथ हैं और हम खितबा जीतना चाहते हैं।"मेसी ने कहा, "हम पूरे उत्साह के साथ रूस जा रहे हैं। हम मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देंगे। हम विश्व कप जीतने के सपने का पूरा करना चाहते हैं।"विश्व कप के लिए अर्जेटीना को ग्रुप डी में क्रोएशिया, आइसलैंड एवं नाइजीरिया के साथ रखा गया है।

पिछले साल से बेहतर रहेगा इस साल मॉनसून

$
0
0
better-monsoon-forecast
नई दिल्ली, 30 मई, देश में इस साल मॉनसून ने पहले ही दस्तक दिया है और तटीय प्रदेश केरल में झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल मॉनसून की बरसात बेहतर हो सकती है। विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पूरे देश में इस साल जून से सितंबर के बीच मॉनसून के दौरान सामान्य बारिश यानी 96 फीसदी से 104 फीसदी के बीच हो सकती है। पिछले साल भारत में 97 फीसदी बारिश हुई थी और मौमस विभाग ने मॉनसून की बारिश को सामान्य बताया था। आईएमडी के महानिदेशक के.जे. रमेश ने बताया, "परिमाणात्मक रूप से देश में दीर्घकालीन औसत के 97 फीसदी बारिश को सामान्य माना जाता है। इसमें चार फीसदी अधिक या कम की संभावना बनी रहती है।"उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि 2018 में पिछले साल यानी 2017 के मुकाबले अच्छी बारिश होगी।"आईएमडी ने बुधवार को लंबी अवधि के अपने दूसरे चरण के अनुमान में त्रुटि की संभावना को पांच फीसदी से घटाकर चार फीसदी कर दिया है। मौसम भिाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में मॉनसून सीजन में 100 फीसदी, मध्य भारत में 99 फीसदी और दक्षिणी प्रायद्वीप में 95 फीसदी और उत्तर भारत में 93 फीसदी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि जुलाई के दौरान पूरे देश में 101 फीसदी के करीब बारिश हो सकती है, जबकि अगस्त में 94 फीसदी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान विभिन्न प्रतिदर्शो पर आधारित होता है, जिनमें से एक के मुताबिक, मॉनसून सीजन में चार फीसदी कम या ज्यादा की त्रुटि के साथ देश में 102 फीसदी बरसात हो सकती है। मॉनसून सामान्य रहने का मतलब बारिश का अनुमान 96 से 104 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि 104 से 110 फीसदी बारिश को सामान्य से अधिक वर्षा कहते हैं। भारत में 1951 से 2000 के बीच औसत बारिश 89 सेंटीमीटर दर्ज की गई है।

कोलकाता में सैनिक की मौत, निपाह वायरस से मृत्यु की आशंका

$
0
0
one-army-dead-in-kolkata-doubt-nipah-virus
कोलकाता, 30 मई, एक सैनिक की यहां संदिग्ध निपाह वायरस संक्रमण से मौत हो गई। एक रक्षा प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा, "केरल निवासी सीनू प्रसाद पूर्वी कमांड मुख्यालय फोर्ट विलियम में पदस्थापित थे।  उन्हें यहां 20 मई को कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 25 मई को उनकी मौत हो गई।"प्रसाद 13 मई को ड्यूटी दोबारा ज्वाइन करने से पहले केरल से एक माह की छुट्टी बीता कर लौटे थे। उनके बॉडी फ्लूइड्स को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी भेजा गया है जो देश में निपाह वायरस की पुष्टि करने वाली एकमात्र एजेंसी है। प्रवक्ता ने कहा, "पुणे से एनआईवी की रपट जब तक नहीं आ जाती, तब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकती है कि मामला निपाह वायरस का है या नहीं।"

डीयू के शिक्षकों, छात्रों का कॉलेजों की स्वायत्तता के खिलाफ अनशन

$
0
0
teachers-students-strike-in-delhi-university
नई दिल्ली, 30 मई, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के सैकड़ों शिक्षकों ने बुधवार को तदर्श शिक्षकों को स्थायी किए जाने व विश्वविद्यालय के कॉलेजों के स्वायत्तता के प्रयास के विरोध में भूख हड़ताल की। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के इस विरोध प्रदर्शन में वामपंथी छात्र संगठन इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईसा) से संबद्ध छात्र भी बड़ी संख्या में भाग लेते देखे गए। डूटा के सचिव विवेक चौधरी ने कहा, "हमारी मांग है कि विश्वविद्यालय में सालों से काम कर रहे तदर्थ शिक्षकों को स्थायी शिक्षक बनाया जाए और स्वायत्तता के नाम पर कॉलेजों का निजीकरण नहीं किया जाए।"शिक्षकों व छात्रों ने लंबे समय से तदर्थ शिक्षकों को स्थायी किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है और अब वे कॉलेजों द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को स्वायत्तता के लिए आवेदन किए जाने को लेकर आंदोलनरत हैं। शिक्षकों व छात्रों के एक वर्ग ने इसे स्वायत्तता के नाम पर निजीकरण व पाठ्यक्रमों का शुल्क बढ़ाने की चाल बताया। अब तक विश्वविद्यालय के दो कॉलेज सेंट स्टीफेंस व हिंदू कॉलेज यूजीसी व मानव संसाधन मंत्रालय से स्वायत्तता के लिए बातचीत कर रहे हैं। डूटा ने 'बड़े स्तर पर भूख हड़ताल'का आह्वान करते हुए हर कॉलेज से दस स्वंयसेवकों को हड़ताल में भाग लेने को कहा था, जो शाम 5 बजे तक चली। चौधरी ने कहा कि उन्हें भूख हड़ताल का सहारा लेना पड़ा क्योंकि मंत्रालय व डीयू ने उनकी दलील नहीं सुनी। डूटा एक जून को जनरल बॉडी की बैठक में आगे की कार्रवाई पर फैसला लेगा।

अयोध्या में रामलीला का निरन्तर आयोजन सुनिश्चित किया जाए : योगी

$
0
0
raamleela-in-ayodhya-yogi
लखनऊ, 30 मई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में रामलीला का निरन्तर आयोजन सुनिश्चित किया जाए।  श्री योगी ने कहा कि यह आयोजन किसी भी हाल में रुकने न पाए। प्रदेश में होने वाली रामलीलाओं को बढ़ावा देने के लिए उन्हें सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करते हुए इन्हें अनुदान भी दिया जाए। उन्होंने श्रीराम चरितमानस को कंठस्थ कराने के लिए पाठ्यक्रम प्रारम्भ किए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।  मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां शास्त्री भवन में अयोध्या शोध संस्थान के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा रामलीला के शोध, सर्वेक्षण एवं प्रदर्शन के लिए उपलब्ध कराए गए अनुदान की कार्य योजना के प्रस्तुतिकरण के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में आयोजित होने वाले ‘दीपोत्सव’ में प्रत्येक वर्ष विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में ‘दीपोत्सव’ के साथ ही ‘रामलीला उत्सव’ का आयोजन भी किया जाएगा।  इसके अलावा, रामलीला के कलाकारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया के किन नगरों के नाम भगवान श्रीराम के नाम पर हैं, इस पर तथ्यपरक शोध किया जाए। प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री को रामलीला के प्रस्तुतिकरण, शोध एवं सर्वेक्षण योजना के विषय में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा रामलीला के शोध, सर्वेक्षण एवं प्रदर्शन के लिए 50 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। 

इसके तहत थाईलैण्ड की रामलीला (खोन), सूरीनाम, त्रिनिडाड की मैदानी रामलीलाओं के शोध, सर्वेक्षण के लिए पांच लाख रुपए, इण्डोनेशिया में हिन्दू विश्वविद्यालय, जकार्ता द्वारा रामलीलाओं के शोध, सर्वेक्षण के लिए पांच लाख रुपए, सूरीनाम, त्रिनिडाड में रामलीलाओं की प्रस्तुति के लिए 15 लाख रुपए, कैलीफोर्निया के माउण्ट मैडोना स्कूल में विगत 40 वर्षों से की जा रही रामलीला के दस्तावेजीकरण, शोध एवं सर्वेक्षण के लिए पांच लाख रुपए, उत्तर प्रदेश,देश एवं विश्व के विभिन्न स्कूलों में पारम्परिक रामलीलाओं की प्रस्तुति तथा रामलीलाओं की प्रदर्शनी के लिए 13 लाख रुपए, उत्तर प्रदेश में मलेशिया की रामलीला/रामायण की प्रस्तुति तथा विभिन्न देशों की रामलीलाओं की प्रदर्शनी के लिए तीन लाख रुपए, माॅस्को के रामलीला कलाकार पद्मश्री गेन्नादी पिचनिकोव के जीवनवृत्त पर आधारित वीडियो फोटो के लिए दो लाख रुपए तथा प्रकाशन के लिए दो लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री को वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रस्तावित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इसके तहत प्रदेश में लीला गुरुकुलों की स्थापना, रामलीला का एक मानक पाठ तैयार करना (जिसके द्वारा सात दिन में सम्पूर्ण रामलीला का मंचन किया जा सके), रामलीलाओं के प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था तथा स्कूलों और विश्वविद्यालयों में समवर्ती पाठ्यक्रमों, क्रियाकलापों में रामलीला का मंचन शामिल हैं। इसके अलावा, विद्यार्थियों में रामलीला के प्रति रुझान उत्पन्न करने की विशेष योजनाओं, जिनमें प्रतियोगिता और पुरस्कार योजना तथा विदेश भ्रमण की योजना, जिसमें रामलीला से सम्बन्धित देशों का भ्रमण कराते हुए विदेशी रामलीलाओं को अवलोकित कराना भी शामिल है। प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री को प्रदेश की मैदानी रामलीलाओं के संरक्षण, प्रोत्साहन की योजना के विषय में भी जानकारी दी गई। इनमें पूंजीगत एकमुश्त अनुदान योजना, वेशभूषा, परदे, वाद्ययंत्रों आदि के क्रय के लिए एकमुश्त अनुदान योजना तथा मैदानी रामलीलाओं का रामलीला सर्किट बनाकर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए विशेष योजनाएं सम्मिलित हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को ‘रामलीला की विश्व यात्रा (यूनेस्को द्वारा वर्ष 2005 में घोषित विश्व की अमूर्त विरासत)’ पुस्तक भेंट की गई। इस मौके पर संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, प्रमुख सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डाॅ0 योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पेट्रोल-डीजल के दाम में एक पैसे की कमी जनता के साथ मजाक : सदानंद

$
0
0
one-paisa-reduce-joke-with-people-sadanand-singh
पटना 30 मई, बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक पैसे की कमी पर कटाक्ष करते हुये आज कहा कि ऐसा कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की जनता का मजाक उड़ाया है। श्री सिंह ने यहां तंज कसते हुये कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 17वें दिन एक पैसे की कमी से जनता को जरूर राहत मिली होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक पैसे की कमी नहीं की है बल्कि देश की गरीब जनता का मजाक उड़ाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र की सत्ता में जब से मोदी सरकार आयी है, पेट्रोल और डीजल पर कर बढाती ही गई है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के बाद से अबतक मोदी सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 211.7 प्रतिशत और डीजल पर 443.06 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है। इतना भारी कर लगाकर मोदी सरकार ने पिछले चार सालों में पेट्रोल-डीजल से करीब 10 लाख करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया है लेकिन सरकार आज यह नहीं बता पा रही है कि जनता से वसूले गए ये धन कहां गए। श्री सिंह ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से केंद्र सरकार और उसके मंत्री तेल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने की कवायद कर रहे थे। उस कवायद का परिणाम सबके सामने है। इससे यह जरूर पता चलता है कि मोदी सरकार के पास गरीब जनता के कष्टों के लिए संवेदना नाम की कोई चीज नहीं है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images