Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बिहार : प्रदेश में वर्षा की नितांत जरूरत है

$
0
0
  • कम से कम पटना में ही वर्षा हो जाएं, इस उम्मीद में कुर्जी चर्च में हाथ उठाकर की गयी प्रार्थना 

rain-needed-in-state
पटना: प्रेरितों की रानी ईश मंदिर, कुर्जी में रविवारीय मिस्सा में शिरकत करने आये थे.ईश मंदिर में काफी संख्या में भक्तगण आये थे.बच्चे भी बैंग टांगकर आये थे,उनको धर्मशिक्षा की क्लास में जाना पड़ता है. इस बीच प्रधान पल्ली पुरोहित का आगमन बलि वेदी पर होता है.पल्ली पुरोहित रेमंड केरोबिन ने कहा कि आज का मिस्सा विशेष मतलब को लेकर है.मौसम में पानी नहीं बरस रहा है हम लोग हाथ उठाकर प्रार्थना करें कि प्रदेश में पानी बरसे.कम से कम पटना में ही पानी बरसे. किसानों का गम मिटाने को लेकर प्रार्थना का बल देखा गया.काले काले मडराने लगे बादल. गर्जे जरूर मगर बरसे नहीं.पटना में जरूर रिमझिम पानी बरसा.इस समय झमाझम पानी चाहिए ताकि धान रोपण हो सके.हां जिनके पास कृत्रिम साधन है उसका उपयोग कर धान रोप रहे है. प्रभु जी बिहार को सूखाड़ से बचा लीजिए.नहीं तो लोग तबाह हो जाएंगे.

दरभंगा : शिक्षा में हो रहे बदलाव के अनुरूप बने योजना : VC

$
0
0
make-plan-as-education-vc
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 22 जुलाई, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा जगत में तेजी से बदलाव हो रहे हैं. उसे देखकर योजनाओं का निर्माण करना होगा. वे आज दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में नये भवन के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा के यात्रा के पूरा होने में एक निर्धारित समय लगता है. वह भी जिस से उद्देश्य से यात्रा प्रारंभ की गई हो वह पूरा नहीं हो जाता है. तबतक यात्रा समाप्ति नही मानी जाती है. उन्होंने कहा कि आज का यह क्षण विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है. जिसमें दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की चिर परिचित मांग पूरा होने के दिशा में यह पहला कदम है. उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत में लगातार परिवर्तन हो रहे हैं उसे देखकर ही कोई भी योजना बनानी चाहिए. जो अगले 10 वर्षों के लिए कारगर हो. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. सी पी सिंह ने कहा कि इस नए भवन का शिलान्यास आगे आनेवाले दिनों में विश्वविद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. एस के सिंह का विश्वविद्यालय के विकाश में विभिन्न उपलब्धियों में से यह उपलब्धि महत्वपूर्ण उपलब्धि है. आज इस विश्वविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों की चर्चा राज्य भर में होने लगी है. इसने अपनी प्रतिष्ठा राज्य स्तर पर बना लिया है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल ने कहा कि यह भवन सभी आधुनिक सुविधा से युक्त होगा. इससे जहां छात्रों को काफी लाभ मिलेगा वही नए कार्य संस्कृति का निर्माण होगा. इसके निर्माण के पूरा होने के बाद कई नए पाठ्यक्रम की शुरूआत की जाएगी. इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि निदेशालय ने अपनी पहचान बना रखी है. उस पहचान बनाते हुए उसे आगे बढ़ाना की आवश्यक्ता है. जिसमें हमलोगों की जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए. आगत अतिथियों का स्वागत निदेशक प्रो. सरदार अरविंद सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उप निदेशक डॉ. विजय कुमार ने किया एवं मंच संचालन प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया.

मधुबनी : नगर परिषद् का नामकरण हो राजकुमार महासेठ के नाम पर

$
0
0
demand-madhubani-nagar-prishad-name-mahaseth-bhawan
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 22 जुलाई, मिथिला विकास परिषद के द्वारा एक बैठक की गई जिसमें नगरपरिषद के द्वारा की गयी अनिमितताओं के ऊपर विमर्श किया गया और उनके कुकृत्य के खिलाफ जनांदोलन में जान फूँक नगरपालिका को जीवित करने हेतु हर संभव प्रयाश करने पे बल दिया गया । बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर  27.07.2018 से आहुत आमरण अनसन को 11.08.2018 से शुरू करने का निर्णय लिया गया । अध्यक्ष अजय यश ने  मधुबनी नगरपालिका के पूर्व के भवन को ध्वस्त कर नए भवन का निर्माण सम्राट अशोक के नाम पे किये जाने का पुरज़ोर विरोध करते हुए इसे मिथिला के विभूतियों का अपमान बताया । उन्होंने नए भवन का नामकरण किसी मिथिला विभूति के नाम पे करने या पूर्व मंत्री पूर्व विधायक पूर्व नगर परिषद् अध्य्क्ष  महान समाजसेवी जनप्रिय स्व. राजकुमार महाशेठ जी के नाम पे करने पे ज़ोर दिया और समस्त मधुबनी की जनता से समर्थन की अपील की ।

कर्नाटक कांग्रेस शोध विभाग को मजबूत बनाएगी

$
0
0
krnatak-congress-will-make-strong-resercvh-dipartment
बेंगलुरु , 22 जुलाई, अगले साल आम चुनाव से पहले कर्नाटक कांग्रेस ने आज कहा कि वह पार्टी का आधार बढ़ाने के लिए अपने शोध विभाग को फिर से खड़ा करेगी।  शोध विभाग का काम पार्टी के आधार का विस्तार करना , पार्टी और उसके नेताओं पर विपक्ष के हमले का जवाब देना , मतदाताओं को कांग्रेस के कार्यक्रमों , नीतियों और विचारधारा के बारे में बताना होगा।  राज्यसभा सदस्य और शोध विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख राजीव गौड़ा ने ‘ पीटीआई- भाषा’ को बताया कि प्रदेश इकाई की शोध शाखा को मजबूत करने की योजना है तथा इस सिलसिले में पहले ही बैठकें हो चुकी हैं।  जब उनसे पूछा गया कि क्या पेशेवरों की भर्ती की जाएगी तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर प्रदेश कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव से चर्चा की जाएगी।  पार्टी सूत्रों ने कहा कि शोध विभाग को फिर से खड़ा करने का फैसला हाल ही में राव ने किया था। 

दिल्ली में भारी बारिश के कारण यातायात बाधित

$
0
0
heavy-rain-in-delhi-traffic-jam
नयी दिल्ली , 22 जुलाई, दिल्ली - एनसीआर में आज लगातार दूसरे दिन भारी बारिश के कारण यातायात में व्यवधान उत्पन्न हुआ।  दिल्ली यातायात पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यात्रियों को जल जमाव वाले इलाकों के बारे में जानकारी दी ताकि लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।  द्वारका सेक्टर 12 में केएम चौक से आशीर्वाद चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर जल जमाव की खबर है। नजफगढ़ में नांगलोई बस स्टैंड पर भी इसी तरह की स्थिति थी। बहादुरगढ़ बस स्टैंड पर भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।  इसके अलावा , मुंडका रेड लाइट , महिपालपुर चौक से गुरूग्राम की ओर रंगपुरी के निकट और महिपालपुर से वसंतकुंज की ओर भी जलजमाव होने की खबर है। 

मोदी सरकार की ‘उलटी गिनती’ शुरू : सोनिया गांधी

$
0
0
modi-reverse-counting-stars-sonia-gandhi
नयी दिल्ली , 22 जुलाई, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि देश की जनता को उस ‘ खतरनाक शासन ’ से बचाना होगा है जो भारत के लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है।  वह नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को संबोधित कर रही थीं।  सोनिया गांधी ने भारत के वंचितों और गरीबों पर ‘ निराशा और डर के शासन ’ को लेकर लोगों को आगाह किया।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बयानबाजी उनकी इस ‘ हताशा ’ को दिखाती है कि मोदी सरकार के जाने की ‘ उलटी गिनती ’ शुरू हो गई है।  संप्रग अध्यक्ष ने कहा , ‘‘ हम गठबंधन करने और उसे सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस प्रयास में हम सभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हैं। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ हमें खतरनाक शासन से लोगों को बचाना होगा जो भारत के लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है। ’’  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के नेतृत्व में आज नगठित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक हुई। 

अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी का भाषण नफरत से भरा हुआ : सिब्बल

$
0
0
hatren-in-modi-speech-sibal
मुंबई , 21 जुलाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आज कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जवाब ‘ नफरत से भरा ’ हुआ था।  यहां युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘ भारत बचाओ ’ बैठक में सिब्बल ने कहा , ‘‘ देश नफरत से नहीं चल सकता। मेरा देश एक परिवार है। मोदी का कल लोकसभा में भाषण नफरत से भरा हुआ था। समय की जरूरत देश और इसके संविधान को बचाने की है। ’’ उन्होंने आरोप लगाया , ‘‘ यह भाजपा नहीं बल्कि वह आरएसएस है जो देश चला रही है। ’’  सिब्बल ने कहा , ‘‘ कांग्रेस किसी से नफरत नहीं करती है। ’’ 

जितना ज्यादा 'दल-दल'होता है, उतना ज्यादा कमल खिलता है : मोदी

$
0
0
more-daldal-more-kamal
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 21 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर आज कटाक्ष किया कि जब दल के साथ दल हो तो 'दल-दल'हो जाता है और जितना ज्यादा दलदल होता है उतना ज्यादा कमल खिलता है। मोदी ने यहां किसान कल्याण रैली में कहा, ‘‘केन्द्र में ऐतिहासिक जनादेश देकर आपने (जनता) जो सरकार बनायी है उस पर उनको (विपक्षी दलों को) विश्वास नहीं है। कल संसद में हम लगातार उनसे पूछते रहे कि बताओ अविश्वास का कारण क्या है, जब कारण नहीं बता पाये तो गले पड गये।’’  उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपना भाषण पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सीट पर जाकर उनसे गले मिले थे। मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन वे न तो हमें और न ही देश को इसका कारण बता पाये। हम उनको समझाते रहे कि लोकतंत्र में जनादेश सबसे ऊपर है। जनता जनार्दन के मन मंदिर के खिलाफ ये खेल खेलना ठीक नहीं है। जनता से उलझना महंगा पड़ जाएगा लेकिन उन पर (विपक्ष) तो लगता है जुनून सवार था कि मोदी को सबक सिखाना है, हटाना है ... मोदी कुछ नहीं है ये सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानियों की ताकत है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान की ताकत है।'प्रधानमंत्री ने कहा, 'जब ये शक्ति साथ रहेगी तब तक कोई दल और अब तो एक दल नहीं, दल के साथ दल, दल के साथ दल हो रहा है और जब दल के साथ दल हो तो दलदल हो जाता है और जितना ज्यादा दलदल होता है, उतना ज्यादा कमल खिलता है। ये उनका दलदल का खेल कमल खिलाने के लिए नया अवसर देने वाला है ।'  

मोदी ने सपा-बसपा के तालमेल पर तंज कसा, 'साइकिल हो या हाथी, किसी को भी अब बना साथी।'लेकिन आपके स्वांग को देश जान चुका है। कल देश की जनता ने देखा कि कुछ लोगों को प्रधानमंत्री की कुर्सी के अलावा कुछ नहीं दिखता है। उन्हें न देश दिखता है न देश का गरीब दिखता है। उन्होंने विपक्ष पर फिर निशाना साधा कि अहंकार, दंभ और दमन की आदतें आज का युवा भारत एक पल भी सहने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘हम 2022 तक 'न्यू इंडिया'के उदय के संकल्प के साथ आगे बढ रहे हैं।’’ उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पहले कांग्रेस सरकार के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से एक रूपया निकलता है तो गांव में जाते जाते 15 पैसा हो जाता है। ये बात कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने तब कहीं थी जब पंचायत से लेकर संसद तक उन्हीं का झंडा फहरता था। उन्हीं के लोग चुने जाते थे और किसी दल को प्रवेश ही नहीं मिलता था। जब चारों ओर उनका राज चलता था तब उन्होंने ऐसा कहा था। मोदी ने कहा, 'ये कौन पंजा था जो रूपये को घिसते-घिसते 15 पैसा बना देता था। ये कौन पंजा था जो रूपये में से 85 पैसे मार लेता था। हमने रास्ता खोजा और आपको खुशी होगी कि प्रौद्योगिकी के माध्यम से 90 हजार करोड़ रूपया जो कहीं और चला जाता था वो सही व्यक्ति के पास उसके खाते में सीधे पहुंचने लग गया।' 

मोदी के भाषण से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल पर तंज कसा, 'कल देश की संसद ने वह दृश्य देखा कि कोई व्यक्ति पहले अपने आप को कहां किस रूप में प्रस्तुत करता था, और उनका वह स्वरूप भी, जिसको उनके मुंह से पूरे देश और दुनिया ने सुना है कि हम लोग ‘पप्पू’ ही हैं और ‘पप्पू’ ही रहेंगे। ये पूरी दुनिया और देश ने देखा है।’’ मोदी ने कहा कि किसान हिन्दुस्तान का गौरव है। यही कारण है कि देश के करीब पांच करोड़ गन्ना किसान परिवारों के हित में हाल में कई फैसले लिये गये। उन्होंने कहा कि अब बिचौलियों को दूर कर अपने अन्नदाता को समय पर खरीद का उचित मूल्य दिलाया जा रहा है। खरीद में पारदर्शिता और व्यवस्था का बहुत बड़ा बदलाव है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज किसानों के नाम पर जो (विपक्ष)घडियाली आंसू बहा रहे हैं, ये सब करने के लिए उन्हें भी मौका था। ये ​घडियाली आंसू बहाने वाली सरकारों को किसानों के लिए निर्णय करने की न तो चिन्ता थी और न ही फुर्सत। उन्होंने कहा, ‘‘हमने देश के हर गांव हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया है और जब 18000 गांवों तक बिजली पहुंची तो विरोधी दलों ने बोलना शुरू कर दिया कि गांव में बिजली गई लेकिन घरों तक नहीं पहुंची। हम उनसे पूछते हैं कि अगर घर तक बिजली नहीं पहुंची थी तो उसका जिम्मेदार कौन है। 70 सालों तक उन लोगों ने राज किया, लेकिन गांव और घरों तक बिजली नहीं पहुंचा सके।’’ उन्होंने कहा कि अपूर्ण और असंवेदनशील सोच ने देश और देश के किसानों का बहुत बड़ा नुकसान किया है। पिछली सरकारों ने सिंचाई से जुड़ी परियोजनाओं को दशकों तक लटकाये रखा।

मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने फैसला लिया कि गन्ने से सिर्फ चीनी ही न पैदा हो बल्कि इससे गाड़ियों के लिए ईंधन भी बने । गन्ने से एथेनॉल बनाने और उसे पेट्रोल में मिश्रित करने का निर्णय लिया गया। 2014 में इस सरकार के आने से पहले चालीस करोड़ लीटर से कम एथेनॉल पैदा होता था लेकिन हमारी सरकार के एक के बाद एक निर्णयों के बाद इस साल के अंत तक 160 करोड लीटर तक एथेनॉल का उत्पादन पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि धान, मक्का, दाल और तेल वाली 14 फसलों के सरकारी मूल्य में 200 रुपये से 1800 रुपये की बढोतरी देश के इतिहास में कभी नहीं हुई। प्रदेश की योगी सरकार ने धान और गेहूं की खरीदारी में वृद्धि की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब यूरिया का नीम कोटिंग होता है तो गांव गांव महिला के स्वयंसेवी समूहों को आर्थिक कारोबार भी मिल जाता है। खेतों में गांव के बाहर नीम के पेड़ की फली एकत्र कर आज उसे लोग बेचने लगे हैं। उससे भी कमाई होने लगी है। लाखों करोडों का व्यापार कर रहे हैं। नीम की फली से तेल निकालकर यूरिया का नीम कोटिंग किया जाता है जो खेत में अधिक उत्पादन की ताकत रखता है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता में किसान, गरीब शोषित और वंचित हैं। गन्ना किसानों को राहत देने के लिए चीनी के आयात पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है। अब ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि चीनी मिल मालिक किसी तरह का बहाना न बना सकें। मोदी ने शाहजहांपुर और यहां के क्रान्तिकारियों को नमन किया । 'बिस्मिल विद्रोही ... की भूमि शहीदों की नगरी शाहजहांपुर के जन मन को मेरा प्रणाम नमन। काकोरी से क्रान्ति की अलख जगाने वाले शहीदों और आपातकाल का डटकर सामना करने वाले यहां के सूपतों को मैं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।’’  उन्होंने अपने भाषण के समापन पर भी भीड़ से शहीदों को स्मरण करते हुए नारे लगवाये। रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए।

भारत के दबे-कुचले लोगों की लड़ाई लड़ें कांग्रेसजन : राहुल गांधी

$
0
0
congress-worker-fight-for-weaker-section-rahul-gandhi
नयी दिल्ली , 22 जुलाई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि नवगठित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) अतीत , वर्तमान और भविष्य के बीच का सेतु है। साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे भारत के दबे - कुचले लोगों की लड़ाई लड़ें। गांधी ने आज नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि यह अनुभव और जोश के समावेश वाली इकाई है।  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि वह और दूसरे सभी कांग्रेसजन भारत के सामाजिक सद्भाव और आर्थिक विकास को बहाल करने के मुश्किल भरे काम को पूरा करने में उनके साथ हैं।  सिंह ने कहा , ‘‘ मैं राहुल जी को विश्वास दिलाता हूं कि हम सामाजिक सद्भाव और आर्थिक विकास को बहाल करने के मुश्किल भरे काम को पूरा करने उनका पूरा सहयोग करेंगे। ’’  कांग्रेस अध्यक्ष ने भारत की आवाज के तौर पर कांग्रेस की भूमिका तथा वर्तमान एवं भविष्य की इसकी जिम्मेदारी के बारे में भी याद दिलाया और आरोप लगाया कि भाजपा संस्थाओं , दलितों , आदिवासियों , पिछड़ों , अल्पसंख्यकों और गरीबों पर हमले कर रही है।  गांधी ने कहा कि नवगठित कार्यसमिति अनुभव और जोश का समावेश है तथा यह अतीत, वर्तमान और भविष्य के बीच सेतु का काम करेगी।

कांग्रेस से नाराज किन्नर शबनम मौसी, दिया शाप

$
0
0
shabnam-mausi-defame-in-congress-office
भोपाल, 22 जुलाई, देश की पहली किन्नर विधायक रह चुकी शबनम मौसी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा कथित दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर आज नाराजगी जताई। यहां मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की सदस्यता लेने आई शबनम मौसी को कांग्रेस नेताओं द्वारा कथित रूप से कल तवज्जो नहीं दी गई, जिसके बाद वह वहां हंगामा कर वापस लौट गई थीं। इससे नाराज शबनम (50) ने कहा कि कांग्रेस का अच्छा नहीं होगा और यह उनका शाप है। इस साल नवंबर में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस पिछले करीब 15 साल से प्रदेश में सत्ता से बाहर है तथा भाजपा डेढ़ दशक से सत्ता में है। शबनम मौसी ने कहा, ‘‘मेरे शब्दों पर ध्यान दो। मैंने 15 साल पहले कांग्रेस को उस वक्त भी श्राप दिया था, जब मैं यहां कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की सदस्य बनने के लिए आई थी और मेरा अनादर किया गया था।’’  चौदह से अधिक भारतीय भाषाएं जानने वाली शबनम ने कहा कि उस वक्त भी तत्कालीन मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राधाकिशन मालवीय ने यह कहते हुए उनका अपमान किया था कि कांग्रेस में आदमियों की कोई कमी नहीं है। इसलिए किन्नरों की कोई जरूरत नहीं है। पंद्रह साल पहले कही गई अपनी बात की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘तब से अब तक कांग्रेस मध्यप्रदेश में विपक्ष में है।’’ 

शबनम मौसी मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर निर्वाचन क्षेत्र से वर्ष 2000 के उपचुनाव में निर्दलीय विधायक के रूप में चुनी गई थीं।  पूर्व विधायक ने कहा, ‘‘कल मैं भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की सदस्यता लेने गई थी। मैं वहां सोना-चांदी लेने नहीं गई थी। लेकिन मेरा अनादर एवं अपमान हुआ। मैं दिल से कांग्रेस की विचारधारा वाली हूं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं कल कांग्रेस कार्यालय गई थी, उस वक्त वहां महिला कांग्रेस की बैठक चल रही थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मंच पर बैठे हुए थे। जब मैंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने की बात कही तो, वहां मौजूद सजी-धजी महिलाओं ने मेरी ओर देखा तक नहीं। इससे मैं बहुत दुखी हूं।’’  शबनम ने कहा, ‘‘मैं उन्हें दिल से आशीर्वाद देती, यदि उन्होंने मेरी इच्छा पर ध्यान दिया होता।’’  उन्होंने कहा, ‘‘यदि वे (कांग्रेस नेता) मुझे बुलाते हैं और सम्मान से कांग्रेस की सदस्यता देते हैं, तो मैं उन्हें माफ कर दूंगी और आशीर्वाद दूंगी।’’ इस बीच, मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘यदि शबनम मौसी को लगता है कि उसका अनादर हुआ है, तो हमें इसके लिए बहुत खेद है। उसका पार्टी में स्वागत है। महिला कांग्रेस की बैठक चल रही थी और कार्यकर्ताओं ने उसे पहचाना नहीं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘तब वह हमारे नेताओं से भी संपर्क कर सकती थी। यदि उसने ऐसा किया होता तो उसे जो गलतफहमी हुई, वह उसी वक्त दूर हो जाती।’’  चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस में किन्नर, पुरुष, महिला एवं गरीब सभी शामिल हो सकते हैं। पार्टी में सभी का स्वागत है।

कांग्रेस की नवगठित सीडब्ल्यूसी की पहली बैठक, नेताओं ने की व्यापक गठबंधन की पैरवी

$
0
0
congress-new-cwc-meeting
नयी दिल्ली, 22 जुलाई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आज नवगठित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की पहली बैठक हुई जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के व्यापक गठबंधन की पैरवी की। इस बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेसजनों का आह्वान किया कि वे भारत के दबे-कुचले लोगों की लड़ाई लड़ें। सूत्रों के मुताबिक, संसद भवन के एनेक्सी में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी, पी चिदंबरम, अमरिंदर सिंह तथा कई अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने देश में विपक्षी दलों के बीच व्यापक गठबंधन की पैरवी की। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने समान विचारधारा वाली पार्टियों के बीच गठबंधन की पैरवी की और कहा कि इस प्रयास में हम सभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हैं। राहुल गांधी ने कहा कि नवगठित सीबडब्ल्यूसी अनुभव और जोश के समावेश वाली इकाई है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि वह और दूसरे सभी कांग्रेसजन भारत के सामाजिक सद्भाव और आर्थिक विकास को बहाल करने के मुश्किल भरे काम को पूरा करने में उनके साथ हैं। सिंह ने कहा, ‘‘मैं राहुल जी को विश्वास दिलाता हूं कि हम सामाजिक सद्भाव और आर्थिक विकास को बहाल करने के मुश्किल भरे काम को पूरा करने उनका पूरा सहयोग करेंगे।’’ 

कांग्रेस अध्यक्ष ने भारत की आवाज के तौर पर कांग्रेस की भूमिका तथा वर्तमान एवं भविष्य की इसकी जिम्मेदारी के बारे में भी याद दिलाया और आरोप लगाया कि भाजपा संस्थाओं, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीबों पर हमले कर रही है। गांधी ने कहा कि नवगठित कार्यसमिति अनुभव और जोश का समावेश है तथा यह अतीत, वर्तमान और भविष्य के बीच सेतु का काम करेगी। सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि देश की जनता को उस ‘खतरनाक शासन’ से बचाना होगा है जो भारत के लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है। सोनिया गांधी ने भारत के वंचितों और गरीबों पर ‘निराशा और डर के शासन’ को लेकर लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बयानबाजी उनकी इस ‘हताशा’ को दिखाती है कि मोदी सरकार के जाने की ‘उलटी गिनती’ शुरू हो गई है। राहुल गांधी ने पिछले दिनों 51 सदस्यीय कार्य समिति का गठन किया था जिसमें 23 सदस्य, 18 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 10 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं।

शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान को बेहतर मुल्क बनाने का संकल्प लिया

$
0
0
will-change-pakistan-shahbaz-sharif
इस्लामाबाद , 22 जुलाई, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा है कि सत्ता में आने के बाद वह पाकिस्तान को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत से बेहतर मुल्क बनायेंगे ।  एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी खबरों में कहा है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में कल एक रैली को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि सत्ता में आने के बाद अगर वह पाकिस्तान को भारत से आगे नहीं ले जाते हैं तो आवाम उनका नाम बदल सकती है।  शहबाज (65) के हवाले से अखबार ने अपनी खबरों में कहा है , ‘‘ वे (भारतीय) बाघा सीमा पर आयेंगे और पाकिस्तानियों को अपना आका बतायेंगे । ’’  पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके शहबाज ने दावा किया कि वह पाकिस्तान को मलेशिया और तुर्की से भी आगे ले जायेंगे । उन्होने कहा कि वह मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद तथा तुर्की के राष्ट्रपति तायिप एर्दोआन से मिल कर ‘‘ उनसे सीखेंगे और पाकिस्तान को फिर से एक महान देश बनायेंगे । ’’  उन्होंने कहा कि हमारे देश के साथ के झूठा वादा करने वाले इमरान खान जैसे नेताओं के पक्ष में मतदान करने से पाकिस्तान कभी महान देश नहीं बन सकता ।  शहबाज ने इमरान के खिलाफ चुटकी लेते हुए कहा कि सड़कों से यू टर्न के संकेतक हटा कर वहां इमरान की तस्वीर चस्पां की जानी चाहिए , क्योंकि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख की राजनीति आधारहीन आरोपों और झूठे वादों पर आधारित है ।  पीएमएल - एन प्रमुख ने कहा , ‘‘ खान ने पंजाब सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था लेकिन मेरे खिलाफ कुछ भी साबित नहीं हुआ । ’’  उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई नवाज शरीफ लंदन में बीमार अपनी पत्नी को छोड़कर पाकिस्तान लौटे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी बेटी मरियम नवाज को हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया गया । शहबाज ने कहा , ‘‘ नवाज शरीफ को उनकी मां से भी मिलने की अनुमति नहीं दी गयी । ’’  उल्लेखनीय है कि शरीफ और उनकी बेटी मरियम को भ्रष्टाचार के मामले में एक अदालत ने क्रमश : दस और सात साल की सजा सुनाई है । 

ऋषभ में विभिन्न शैली में बल्लेबाजी करने का कौशल : द्रविड़

$
0
0
rishabh-pant-multi-talented-batsman-dravid
नयी दिल्ली, 22 जुलाई, ऋषभ पंत ने सीमित ओवरों के प्रारूप में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से खूब वाहवाही लूटी है लेकिन भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इस प्रतिभावान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज में लंबे प्रारूप में विभिन्न तरह से बल्लेबाजी करने का जज्बा और कौशल है। हाल में संपन्न ब्रिटेन दौरे के दौरान भारत ए की ओर से प्रभावी प्रदर्शन के बाद पंत को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। पंत ने इस दौरे पर वेस्टइंडीज ए और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय मैचों में अहम मौकों पर अर्धशतक जड़े। द्रविड़ ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘‘ऋषभ ने दिखाया है कि वह अलग अलग शैली में बल्लेबाजी कर सकता है। उसके पास अलग अलग अंदाज में बल्लेबाजी करने का जज्बा और शैली है।’’  पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ भारतीय अंडर 19 टीम में शामिल रहने के दौरान भी पंत के कोच रहे हैं और उसके खेल से अच्छी तरह वाकिफ हैं। पंत लंबे प्रारूप में तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं लेकिन द्रविड़ जिस चीज से सबसे अधिक प्रभावित हैं वह उनकी मैच स्थिति परखने की क्षमता है। द्रविड़ ने कहा, ‘‘वह हमेशा से आक्रामक खिलाड़ी रहा है लेकिन लाल गेंद से क्रिकेट खेलते हुए स्थिति को पढ़ना महत्वपूर्ण है। हमें खुशी है कि उसे राष्ट्रीय टीम में चुना गया और मुझे लगता है कि वह इसका फायदा उठाएगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘तीन-चार पारियां ऐसी थी जहां उसने दिखाया कि वह अलग तरह से बल्लेबाजी करने को तैयार है। हम सभी को पता है कि वह कैसे बल्लेबाजी करता है। यहां तक कि 2017-18 (2016-17) रणजी ट्राफी सत्र के दौरान उसने 900 से अधिक रन बनाए और उसका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक था और हमने उसे आईपीएल में इसी तरह बल्लेबाजी करते हुए देखा।’’  द्रविड़ की नजर में भारत ए की ओर से पंत के बारे में सबसे अच्छी चीज यह रही है कि वह अपने सामने आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करने को तैयार था। द्रविड़ का मानना है कि बीसीसीआई ने भारत ए टीम के ‘शैडो टूर’ की जो रणनीति बनाई है वह शानदार है और यह राष्ट्रीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। शैडो टूर के अंतर्गत पहले ए टीम उस देश का दौरा करती है जहां सीनियर टीम को खेलना है और ऐसे में दूसरे दर्जे की टीम की भी तैयारी होती है जो मुश्किल की स्थिति में फायदेमंद हो सकती है। सीनियर टीम में जगह बना चुके अक्षर पटेल, शारदुल ठाकुर, कृणाल पंड्या, करूण नायर सभी को ए टीम के साथ ब्रिटेन के हालात में खेलने का पर्याप्त मौका मिला। 

अश्विन, कुलदीप को टेस्ट एकादश में जगह मिले : अजहर

$
0
0
kuldeep-ashwin-should-be-in-test-squad-azhar
नयी दिल्ली, 22 जुलाई, इंग्लैंड के कई दौरों पर टीम इंडिया का हिस्सा रहे पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का मानना है कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में दो स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के साथ उतरना चाहिए क्योंकि साल के इस समय विकेट सूखे होंगे। वर्ष 1986 में इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर हराने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे अजहर ने कहा कि बर्मिंघम में अगले महीने शुरू हो रही पांच टेस्ट की श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम के पास इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर हराने का सर्वश्रेष्ठ मौका है क्योंकि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम खेल के सभी विभाग में मजबूत है। अजहर ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के लिए भारत को हराना काफी मुश्किल होगा क्योंकि उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण अच्छा नहीं है। हमारी टीम काफी मजबूत है। उनके पास जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड के रूप में सिर्फ दो अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन उनके साथ चोटिल होने का खतरा है और वे अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं।’’  अजहर ने कहा कि भारत को कुलदीप को मौका देना चाहिए क्योंकि सीमित ओवरों में इंग्लैंड की टीम को उनके खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था। अजहर ने हालांकि कहा कि टीम चयन विकेट पर निर्भर करेगा लेकिन संयोजन तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों का होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर घास वाली पिच है तो वे 4-1 के साथ उतर सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप जीतना चाहते हैं तो 3-2 बेहतर संयोजन है। क्योंकि बाद में पिच सूख जाएगी। वहां गर्मी है और पिच से स्पिन मिलेगी विशेषकर अंतिम दो दिन।’’  अजहर ने कहा, ‘‘इंग्लैंड का पलड़ा तभी भारी होगा अगर पिचों पर घास होगी लेकिन अगर पिच पर घास हुई तो उन्हें भी जूझना पड़ेगा क्योंकि हमारे पास भी काफी अच्छे स्विंग गेंदबाज हैं।’’  इस पूर्व कप्तान ने कुलदीप की तारीफ की और कहा कि फार्म के आधार पर उसे चुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है इसलिए उसे चुना जाना चाहिए और इंग्लैंड की टीम उनके खिलाफ जूझ रही है। अश्विन और कुलदीप को खिलाया जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि जडेजा को टीम में जगह मिलेगी।’’  अजहर का हालांकि मानना है कि अगर भारत 4-1 के संयोजन के साथ उतरता है तो अश्विन को उनके अनुभव के कारण एकमात्र स्पिनर के रूप में टीम में जगह मिलनी चाहिए। भारत की 47 टेस्ट में अगुआई करने वाले अजहर ने कोहली की कप्तानी की तारीफ की लेकिन कहा कि उन्हें अब भी लंबा सफर तय करना है। यह पूछने पर कि क्या ‘यो यो टेस्ट’ फिटनेस परखने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है। अजहर ने कहा, ‘‘यह टीम के चयन से पहले होना चाहिए, बाद में नहीं।’’  अजहर ने साथ ही मौजूद भारतीय टीम को अब तक की सबसे फिट टीम भी बताया।

भारत, एशिया की 10 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का सम्मिलित

$
0
0
  • जीडीपी के 2030 तक अमेरिका से बढ़ कर होगा

indiana-asias-10-economy-system
नयी दिल्ली , 22 जुलाई, भारत सहित एशिया की 10 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का सम्मिलित वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 10-12 साल में अमेरिका से अधिक हो जाएगा। डीबीएस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इन एशियाई अर्थव्यवस्थाओं का जीडीपी तेज वृद्धि के साथ 2030 तक 28,000 अरब डॉलर हो जाएगी , जो अमेरिका से अधिक होगी।  डीबीएस के अनुसार इन दस अर्थव्यवस्थाओं में चीन , हांगकांग , भारत , इंडोनेशिया , मलेशिया , फिलिपीन , सिंगापुर , दक्षिण कोरिया , ताइवान और थाइलैंड शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये दस अर्थव्यवस्थाएं 2030 तक तेजी से बढ़ेंगी और इनका सम्मिलित वास्तविक जीडीपी (2010 के डॉलर मूल्य) पर 28,350 अरब डॉलर के बराबर होगा। वहीं इस दौरान अमेरिका का सकल घरेलू उत्पाद बढ़ कर 22,330 अरब डॉलर रहेगा। डीबीएस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि 2030 तक एशिया की दस प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका को पीछे छोड़ देंगी। 

मोदी सोमवार से होंगे अफ्रीकी देशों के पांच दिन के दौरे पर

$
0
0
pm-modi-will-leave-for-africa-nation-today
नई दिल्ली, 22 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान भारत ब्रिक्स के तहत पहले महाद्वीप में द्विपक्षीय और उसके बाद बहुपक्षीय संवाद स्थापित करेगा। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका के दौरे से अफ्रीका महाद्वीप के साथ हमारा संबंध और मजबूत होगा।"पिछले कुछ वर्षो में अफ्रीकी देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण अनुबंध हुआ है। पिछले चार साल में हमारे देश के राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अफ्रीका के 23 दौरे कर चुके हैं। मंत्रालय ने बयान में कहा, "भारत की विदेश नीति में अफ्रीका को शीर्ष प्राथमिकता दी गई है।"रवांडा और युगांडा के दौरे के दौरान रक्षा और कृषि क्षेत्र में सहयोग मोदी की प्राथमिकता होगी। इसके बाद वह ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के सालाना शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका जाएंगे। मोदी का अफ्रीका का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वह 2016 में मोजाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या के दौरे पर गए थे। प्रधानमंत्री 23 जुलाई को रवांडा पहुंचेंगे। पहली बार भारत के किसी प्रधानमंत्री का यह रवांडा का दौरा होगा। भारत ने रवांडा के साथ अपने रिश्तों को मजबूत किया है। इसे पूर्वी अफ्रीका के प्रवेश-द्वार के रूप में देखा जा रहा है और इसी के मद्देनजर पिछले साल जनवरी में भारत ने रवांडा के साथ रणनीतिक साझेदारी की।

प्रधामंत्री के इस दौरे की जानकारी मीडिया को देते हुए विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा, "भारत बहुत जल्द रवांडा में अपना पहला मिशन शुरू करेगा। रवांडा के लिए भारत के वर्तमान उच्चायुक्त का आवास युगांडा के कंपाला में है।"भारत ने रवांडा को 40 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया है और वहां भारत की ओर से प्रशिक्षण छात्रवृति कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मोदी के इस दौरे के दौरान दो करार पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है जिसमें एक औद्योगिक पार्क के लिए 10 करोड़ डॉलर और इतनी ही राशि कृषि और सिंचाई परियोजना के लिए प्रदान की जाएगी। तिरुमूर्ति ने कहा, "हम रक्षा, डेयरी सहयोग, चमड़ा, कृषि और संस्कृति के क्षेत्र में भी अनुबंध होने की उम्मीद करते हैं।"रवांडा में मोदी रवेरु मॉडल गांव का दौरा करेंगे और राष्ट्रपति कागामे के निरीक्षण में चलने वाले कार्यक्रम में हिस्सेदारी के तौर पर 200 गायों का उपहार प्रदान करेंगे। वहां सरकार की ओर से निर्धनतम परिवारों को डेयरी के लिए गाएं दी जाती है और भाईचारा बढ़ाने के लिए गाय की पहली बछिया लोग अपने पड़ोसी को उपहार के रूप में देते हैं। रवांडा से मोदी 24 जुलाई को युगांडा पहुंचेंगे, जो पिछले 21 साल में भारतीय प्रधानमंत्री का पहला द्विपक्षीय दौरा होगा। तिरुमूर्ति ने बताया कि भारत और युगांडा के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पर ध्यान दिया जाएगा। वहां जिंजा में 2010 से भारतीय सेना का प्रशिक्षण दल तैनात है।

युगांडा के राष्ट्रपति योवेई मुसेवेनी से मुलाकात और प्रतिनिधि स्तरीय वार्ता के बाद मोदी भारत और युगांडा के संयुक्त व्यापार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। भारत के प्रधानमंत्री पहली बार युगांडा की संसद को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री युगांडा में भारतीय समुदाय के सदस्यों को भी संबोधित करेंगे। तिरुमूर्ति ने कहा, "हमें उम्मीद है कि युगांडा को बिजली लाइन और सब-स्टेशन के लिए 14.1 करोड़ डॉलर और कृषि व डेयरी उत्पादन के लिए 6.4 करोड़ डॉलर प्रदान किए जाएंगे।"मोदी अपने दौरे के आखिर में 25 जुलाई को युगांडा से दक्षिण अफ्रीका पहुंचेंगे। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अलावा, मोदी फरवरी में दक्षिण अफ्रीका की सत्ता संभालने वाले राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स नेताओं का 10वां शिखर सम्मेलन हो रहा है, जिसका विषय 'चतुर्थ औद्योगिक क्रांति में समावेशी विकास और साझी समृद्धि के लिए विकासशील देशों का सहयोग'रखा गया है। ब्रिक्स सम्मेलन में अफ्रीकी देशों के आमंत्रित समूह में रवांडा, युगांडा, टोगो, जांबिया, नामीबिया, सेनेगल, गैबन, इथोपिया, अंगोला और अफ्रीकन यूनियन चेयर शामिल हैं। अन्य आमंत्रित देशों में अर्जेटीना, तुर्की, इंडोनेशिया, जमैका और मिस्र शामिल हैं। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर मोदी वहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे। यह दोनों नेताओं के बीच एक साल के भीतर तीसरी मुलाकात होगी।

कांग्रेस कार्य समिति ने गठबंधन के लिए राहुल को अधिकृत किया

$
0
0
rahul-appointed-to-make-alliances
नई दिल्ली, 22 जुलाई, कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्लूसी) ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी पार्टियों से गठबंधन पर फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया, इसमें चुनाव से पहले और चुनाव के बाद गठबंधन पर फैसला शामिल है।  कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां सीडब्लूसी की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "अगले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को हराने के लिए विपक्षी दल एक विशाल गठबंधन बनाने की तैयारी कर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "सर्वोच्च निर्णय लेने वाली पार्टी की इकाई सीडब्लूसी ने राहुल गांधी को चुनाव से पहले व चुनाव के बाद गठबंधन के साथ-साथ अगर जरूरत पड़ी तो इस मकसद के लिए एक छोटी समिति बनाने के लिए भी अधिकृत कर दिया है।"सुरजेवाला ने कहा कि जिन राज्यों में ऐसे गठजोड़ की जरूरत है, वहां राहुल या तो खुद मैदान में उतरेंगे या उनके वरिष्ठ सहयोगियों को उसमें शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में गठबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई।

जौनपुर के अरुण बने स्विस बैंक के निदेशक

$
0
0
arun-singh-become-swiss-bank-director
जौनपुर, 22 जुलाई, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के हुसेनाबाद निवासी अरुण कुमार सिंह विश्व के सबसे बड़े ग्लोबल बैंक यूबीएस (स्विस बैंक) में निदेशक पद पर नियुक्त किए गए हैं। सिंह अमेरिका, इंग्लैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, दुबई, नेपाल, फिलीपींस सहित कई देशों में कार्य कर चुके हैं। इससे पहले जेनसार, पेरोट, यूटीवा, लुमाता व थिकसिस में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह प्रोजेक्ट मैनमेंट, सर्विस, टेक्निकल क्षेत्र में विश्व के सर्वाधिक महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट ओरिकल कारपोरेशन अमेरिका, प्रिंस 2 व आईटीआईएल से प्राप्त कर चुके हैं। अरुण सिंह बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. लाल साहब सिंह के कनिष्ठ पुत्र हैं।

2019 लोकसभा चुनाव में राहुल होंगे पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार : कांग्रेस

$
0
0
rahul-gandhi-will-be-congress-pm-candidate
नई दिल्ली, 22 जुलाई, एक बड़ा फैसला लेते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि आगामी 2019 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव से पहले और चुनाव के बाद गठबंधन पर निर्णय लेंगे।  पार्टी ने यह भी कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के अभियान में राहुल गांधी ही पार्टी का चेहरा होंगे और वह ही पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्लूसी) की एक विस्तारित बैठक में राहुल गांधी को गठबंधन पर अंतिम फैसला करने के लिए अधिकृत किया गया है। बैठक में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। गठबंधन पर अंतिम फैसला लेने के लिए राहुल गांधी को अधिकृत किए जाने का निर्णय इस धारणा के बीच लिया गया है कि सोनिया गांधी की मौजूदा और संभावित सहयोगियों के बीच व्यापक स्वीकार्यता है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां सीडब्लूसी की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "अगले आम चुनाव में भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को हराने के लिए विपक्षी दल एक विशाल गठबंधन बनाने की तैयारी कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "सर्वोच्च निर्णय लेने वाली पार्टी की इकाई सीडब्लूसी ने राहुल गांधी को चुनाव से पहले व चुनाव के बाद गठबंधन के साथ-साथ अगर जरूरत पड़ी तो इस मकसद के लिए एक छोटी समिति बनाने के लिए भी अधिकृत कर दिया है।"सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस को फिर से सत्ता पर काबिज कराने के लिए गठबंधन के मुद्दा पर विस्तार से चर्चा की गई। 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुत ही बुरी हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद से पार्टी भाजपा के हाथों कई महत्वपूर्ण राज्य गंवा चुकी है। राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि वह कांग्रेस के हितों से समझौता किए बिना राष्ट्रीय हितों के साथ गठबंधन पर बातचीत करेंगे। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाली आधिपत्यवादी और दमन की ताकतों से लड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह दूसरे स्वतंत्रता संग्राम की तरह है। उन्होंने कहा, "इस विचारधारा से लड़ा जाना चाहिए और भारत को प्रगति, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व और सद्भाव के रास्ते पर वापस लाया जाना चाहिए।"उन्होंने कहा कि पार्टी युवाओं, किसानों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और अन्य कमजोर वर्गों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करेगी। गठबंधनों में हमेशा लेने और देने की बात का जिक्र करते हैं उन्होंने कहा, "गठबंधन अड़ियल रुख पर कभी नहीं किया जा सकता और इस पर कांग्रेस अध्यक्ष फैसला करेंगे।"

सुशासन में केरल अव्वल, बिहार, झारखण्ड, मध्यप्रदेश निचले पायदान पर

$
0
0
kerala-top-in-good-governance
बेंगलुरु, 22 जुलाई, राज्यों की शासन-व्यवस्था के मामले में केरल देश में अव्वल है जबकि कर्नाटक चौथे पायदान पर है। थिंक टैंक पब्लिक अफेयर सेंटर (पीएसी) द्वारा जारी सार्वजनिक मामलों के सूचकांक-2018 (पीएआई) में यह बात कही गई है।  पीएसी ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, "वर्ष 2018 के पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स (पीएआई) में केरल लगातार तीसरे साल शीर्ष पर है।"यह सूचकांक वर्ष 2016 से राज्यों की शासन व्यवस्था पर सालाना आधार पर जारी हो रहा है। इस रिपोर्ट में राज्यों के सामाजिक और आर्थिक विकास के आंकड़ों के आधार पर शासन-व्यवस्था के प्रदर्शन की रैंकिंग की जाती है। इस सूची में केरल के बाद दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और गुजरात हैं। पीएआई में मध्यप्रदेश, झारखंड और बिहार निचले स्तर पर हैं,जो इन राज्यों में अधिक सामाजिक व आर्थिक असमानता का सूचक है। पीएसी के चेयरमैन के. कस्तूरीरंगन ने कहा, "युवाओं की बढ़ती आबादी वाले देश के रूप में भारत को अपनी विकासपरक चुनौतियों का आकलन करने और उनका समाधान करने की जरूरत है।"
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images