Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live

बिहार एससी /एसटी को पदोन्नति में आरक्षण देगी

$
0
0
sc-st-in-bihar-get-reservation-in-pramotion
पटना , 21 जुलाई, बिहार सरकार ने अपनी सेवाओं में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लोगों पदोन्नति में आरक्षण की सुविधा देने का निर्णय लिया है।  एक विशेष रिट याचिका पर उच्चतम न्यायालय के 17 मई और छह जून के पारित आदेशों के संदर्भ में केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से एक सलाह मिलने के बाद ऐसा किया गया है।  हालांकि एक सरकारी अधिसूचना के मुताबिक , ऐसी पदोन्नति उच्चतम न्यायालय के आगे के आदेशों के तहत होगी। 

अमेरिका में कॉल सेंटर घोटाला मामले में भारतीय मूल के 20 लोगों जेल

$
0
0
call-center-scam-20-indian-in-jail
न्यूयॉर्क , 21 जुलाई, अमेरिका में लाखों डॉलर के पुराने कॉल सेंटर घोटाला मामले में भारतीय मूल के 21 व्यक्तियों को 20 साल तक की सजा मिली है। यह मामला भारत से चलाए जा रहे एक कॉल सेंटर के जरिए अमेरिका में हजारों लोगों के साथ हुई लाखों डॉलर की धोखाधड़ी से जुड़ा है।  अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने कहा कि 21 लोगों को चार से 20 साल तक की सजा दी गयी है।  कई अन्य आरोपियों को सजा पूरी होने पर भारत भेज दिया जाएगा।  सेशंस ने कहा , ‘‘ यह मामला वृद्ध लोगों के साथ धोखाधड़ी को रोकने तथा अमेरिकी लोगों के सबसे असुरक्षित वर्ग को फंसने से बचाने के हमारे प्रयासों का आज तक की तारीख की सबसे बड़ी जीत है। ’’  अभियोजन पक्ष के वकीलों ने कहा कि भारत स्थित कॉल सेंटर विभिन्न टेलीफोन धोखाधड़ी योजनाओं के जरिये बुजुर्गों एवं वैध शरणार्थियों समेत असुरक्षित अमेरिकी नागरिकों को शिकार बनाते हैं। इस मामले में भारत के अहमदाबाद स्थित कॉल सेंटरों से लक्ष्य करके अमेरिकी लोगों को बार - बार फोन कर के धोखेधड़ी वाली योजनाओं में फंसाया गया। इस मामले में भारत में रह रहे 32 अन्य लोगों तथा पांच भारतीय कॉल सेंटरों को भी अभियुक्त बनाया गया है। हालांकि इन्हें अभी सजा नहीं सुनाई गयी है।  इससे पहले इसी मामले में तीन अन्य भारतीय लोगों को सजा सुनायी जा चुकी है। 

भारतीय महिला कम्पाउंड टीम एक अंक से पिछड़ी, रजत पदक जीता

$
0
0
indian-women-lost-gold-in-compound
बर्लिन , 21 जुलाई, भारतीय महिला कम्पाउंड टीम एक बार फिर अंतिम बाधा पार करने में असफल रही और महज एक अंक से पिछड़कर उसे आज यहां तीरंदाजी विश्व कप के चौथे और अंतिम चरण में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।  विश्व कप सर्किट में पहले स्वर्ण पदक की आस लगाये ज्योति सुरेखा वेनाम , मुस्कान किरार और तृषा देब ने 59-57 से बढ़त बना ली थी लेकिन तीसरे सेट में वे पिछड़ गयी और फ्रांस की तिकड़ी ने 229-228 के स्कोर से स्वर्ण पदक अपने नाम किया।  सोफी डोडेमोंट , एमेली सैनसेनोट और सांड्रा हर्वे ने लगातार पांच परफेक्ट 10 का स्कोर बनाया जिससे दूसरे सेट तक उन्होंने 116-116 से बराबरी हासिल की।  तीसरे सेट में भारतीय टीम पर दबाव और बढ़ गया क्योंकि उन्होंने खराब छह और फिर आठ से शुरूआत की जबकि फ्रांस की तिकड़ी ने लय कायम रखते हुए स्कोर 174-169 कर दिया।  चौथे सेट में भारतीय तिकड़ी ने 60 में से 59 अंक जुटाये लेकिन फ्रांस की टीम एक अंक से विजेता बनी। पांचवीं रैंकिंग की भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में शीर्ष रैंकिंग की तुर्की को 231-228 से मात देकर इस सत्र में दूसरे फाइनल में प्रवेश किया था। मई में दूसरे चरण में भी टीम फाइनल में पहुंची थी। विश्व कप के अंताल्या चरण में भारतीय टीम (ज्योति , मुस्कान और दिव्या धयाल) चीनी ताइपे से तीन अंक से हार गयी थी। 

2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने का लक्ष्य : अमित शाह

$
0
0
farmers-double-income-priority-amit-shah
नयी दिल्ली, 21 जुलाई, किसान के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि मोदी सरकार का 2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने का लक्ष्य महज एक राजनीतिक बयान नहीं है बल्कि एक मिशन है और इसे प्रतिबद्धता से पूरा किया जायेगा ।  कृषि आधारित अर्थव्यवस्था से जुड़ा सुधार : बीमा की भूमिका विषय पर यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए पहली बार केंद्र की भाजपा सरकार के दौरान ही सर्वस्पर्शी चिंतन की शुरुआत हुई । उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे किसान विश्व के सर्वाधिक मेहनती किसान हैं। उन्हें बेहतर जीवन जीने का अधिकार और देश के अर्थतंत्र में वर्षों से योगदान देने का पुरस्कार भी मिलना चाहिए, ये हमारी जिम्मेदारी है। ’’ किसानों के मुद्दे पर विपक्ष की आलोचलाओं को खारिज करते हुए शाह ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री द्वारा 2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने का लक्ष्य महज एक राजनीतिक बयान नहीं है बल्कि एक मिशन है। इसकी शुरुआत हो चुकी है । ’’  उन्होंने कहा कि निस्संदेह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम 2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे । भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस दिन किसानों की आय दुगुनी हो जायेगी, देश की जीडीपी में कृषि का योगदान खुद-ब-खुद 30% हो जाएगा।  उन्होंने कहा कि इससे देश के अर्थतंत्र को बहुत बड़ा लाभ होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इस दिशा में उठाया गया सबसे महत्वपूर्ण और सर्वस्पर्शी कदम है । शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने फसल बीमा योजना का कवरेज बुआई से लेकर खलिहान तक बढ़ाया और उसके सभी मानकों में बदलाव लाकर उसे तर्कसंगत बनाया।

उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष तक इस योजना का कवरेज 40% से अधिक हो जाएगा जो भारत जैसे विशाल देश के लिए एक सुखद उपलब्धि है । अमित शाह ने दावा किया कि साल 2014 से पहले जो फसल बीमा योजनायें चलती थीं, उनमें वास्तव में बैंकों के रिण का बीमा होता था, वह व्यावहारिक रूप से किसानों और उनकी फसल के लिए तो थी ही नहीं। फसलों के बीमा की शुरुआत तो वर्तमान केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से हुई है । किसान कल्याण की केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने कृषि फसलों की एमएसपी को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का साहसिक निर्णय लिया । कई फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य :एमएसपी: तो लागत मूल्य का तीन-तीन, चार-चार गुना तक बढ़ाया गया है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहली बार जैविक खादों पर भी सब्सिडी देने का निर्णय लिया है जो भूमि सुधार, किसानों की आय को दुगुना करने और पशुपालन के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा । भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार सदैव सुधारों एवं सुझावों का स्वागत करती है ताकि योजनाओं को और बेहतर बनाया जा सके।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को और अधिक प्रभावी और लाभकारी बनाने के लिए निरंतर सुझावों और सलाहों पर ईमानदारी से अमल हो रहा है ।

राहुल गांधी ने भारतीय राजनीतिज्ञ की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया : जेटली

$
0
0
rahul-degrade-nation-arun-jaitley
नयी दिल्ली , 21 जुलाई, राहुल गांधी पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत की कहानी गढ़ने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने विश्व के समक्ष किसी भारतीय राजनीतिज्ञ की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया है।  मोदी सरकार के खिलाफ कल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए गांधी ने कहा था कि मैक्रों ने उन्हें बताया कि राफेल सौदे में कोई बाध्यकारी गोपनीयता नियम नहीं है।  फ्रांस सरकार ने उनके इस बयान को खारिज किया।  जेटली ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा , ‘‘ राहुल गांधी ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बातचीत की कहानी गढ़कर अपनी खुद की विश्वसनीयता को कम किया है और विश्व के समक्ष किसी भारतीय राजनीतिज्ञ की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। ’’  मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को महत्वहीन बना दिया।  जेटली ने अपने पोस्ट में कहा कि चर्चा में शामिल अग्रणी प्रतिभागी आम तौर पर वरिष्ठ नेता होते हैं। उनसे राजनीतिक चर्चा का स्तर उठाने की उम्मीद की जाती है।  उन्होंने कहा , ‘‘ सरकार के खिलाफ अविश्वास मत एक गंभीर कार्य होता है। यह अगंभीरता का मौका नहीं होता है। ’’  मंत्री ने कहा कि यदि चर्चा में शामिल कोई प्रतिभागी किसी राष्ट्रीय दल का अध्यक्ष हो और जिसकी प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा हो तो उसके द्वारा बोला गया एक - एक शब्द कीमती होना चाहिए। उसके तथ्यों में विश्वसनीयता झलकनी चाहिए। 

राजग सरकार को कल संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा। लोकसभा में सरकार ने 126 के मुकाबले 325 मतों से प्रस्ताव जीत लिया।  गांधी ने प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपने भाषण में सरकार पर जमकर हमला बोला और राफेल सौदे पर सवाल उठाए। उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि उन्होंने सौदे में कथित तौर पर क्यों एक खास कारोबारी का पक्ष लिया।  यह उल्लेख करते हुए कि गांधी एक बड़े अवसर से चूक गए , जेटली ने कहा , ‘‘ यदि 2019 के लिए यह उनका सर्वश्रेष्ठ तर्क है तो भगवान उनकी पार्टी की मदद करे। ’’  गांधी पर हमला करते हुए जेटली ने कहा कि समझ की कमी न सिर्फ आधारभूत मुद्दों तक सीमित है , बल्कि प्रोटोकाल की बारीकियों के बारे में भी।  मंत्री ने कहा , ‘‘ किसी को भी किसी सरकार प्रमुख या राष्ट्र प्रमुख के साथ वार्ता के बारे में कभी भी गलत उद्धरण नहीं देना चाहिए। आपके एक बार यह करने पर गंभीर लोग आपसे या आपकी मौजूदगी में बातचीत नहीं करना चाहेंगे। ’’  राफेल लड़ाकू विमान सौदे की गोपनीयता के बारे में गांधी के आरोपों पर जेटली ने कहा कि खुद संप्रग सरकार ने ही गोपनीयता समझौता किया था।  जेटली ने कहा , ‘‘ राहुल ने बार - बार यह दर्शाया है कि वह तथ्यों से अवगत नहीं हैं। वित्तीय ब्यौरा जो अप्रत्यक्ष रूप से विमान में लगे सामरिक उपकरणों से जुड़ा है , पर जोर देना राष्ट्र हित को नुकसान पहुंचाने वाला होता है। कीमत से विमान में लगी हथियार प्रणाली के बारे में संकेत मिल जाता है। ’’  

उन्होंने कहा कि कोई भी मंत्री ऐसा नहीं जो भारत के संविधान को बदलने की इच्छा रखता हो या वह संवैधानिक रूप से ऐसा करने का हकदार हो।  पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी का हवाला देते हुए जेटली ने कहा कि संविधान को बदलने के लिए शक्ति चाहने वाली आखिरी नेता राहुल की दादी थीं और ‘‘ वह भी विफल हुईं। ’’ गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विभ्रम किसी व्यक्ति को क्षणिक सुख दे सकता है।  जेटली ने कहा , ‘‘ इसलिए , शर्मनाक प्रदर्शन के बाद यह विभ्रम होना कि वह भविष्य का चुनाव जीत चुके हैं या यह विभ्रम होना कि वह मार्क एंटनी के अवतार हैं जिसकी मित्रों और शत्रुओं द्वारा समान रूप से प्रशंसा की जा रही है , उन्हें स्व - संतोष दे सकता है , लेकिन गंभीर पर्यवेक्षकों के लिए यह महज आत्म प्रशंसा से ज्यादा है। ’’

चंदन मित्रा, 4 कांग्रेसी विधायक तृणमूल में शामिल

$
0
0
changdan-mitraa-join-tmc
कोलकाता, 21 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता, दो बार के राज्यसभा सदस्य चंदन मित्रा और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के चार विधायकों ने शनिवार को यहां तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली में पार्टी का दामन थाम लिया। द पायनियर समाचार पत्र के प्रबंध निदेशक और संपादक मित्रा ने इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने मध्य कोलकाता में आयोजित विशाल रैली में मंच से मित्रा के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। मित्रा को अगस्त 2003 में राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया था। साथ ही वह जून 2010 में मध्यप्रदेश से बतौर भाजपा उम्मीदवार के रूप उच्च सदन में दूसरे कार्यकाल के लिए भी निर्वाचित हुए थे। उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के हुगली क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसी खबरे थीं कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पार्टी पर नियंत्रण के बाद पिछले कुछ वर्षो से मित्रा को भाजपा से किनारे किया जा रहा है। मित्रा के अलावा, राज्य के चार कांग्रेसी विधायकों -समर मुखर्जी, अबु ताहीर, सबीना यास्मिन और अखरुज्जमान- ने भी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। माकपा के पूर्व सांसद मोईन-उल-हसन भी रैली में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। हसन ने पार्टी से अलग होने की सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी, उसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

28 फीसदी जीएसटी स्लैब खत्म होना चाहिए : सिसोदिया

$
0
0
28-slab-in-gst-should-end-sisodia
नई दिल्ली, 21 जुलाई,  दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को या तो 28 फीसदी टैक्स ब्रैकेट को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए या फिर इसे केवल 'तामसिक वस्तुओं'पर लगाना चाहिए। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 28वीं बैठक से इतर संवाददाताओं से उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि 28 फीसदी कर केवल तामसिक वस्तुओं पर ही होना चाहिए। वास्तव में, सरकार को 28 फीसदी का टैक्स ब्रैकेट पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए।"सिसोदिया के पास वित्त विभाग भी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने भी इंफोसिस के अध्यक्ष 'नंदन नीलेकणि के रिटर्न मॉडल'को अपनाया है। इसके तहत करदाताओं को जीएसटीआर 1,2,3 और संक्षेपण रिटर्न जीएसटीआर 3बी की जगह पर केवल एक र्टिन भरने की जरूरत होगी। सिसोदिया ने कहा कि संशोधन के बाद "पांच करोड़ तक का कारोबार करनेवाले करदाताओं को केवल तिमाही रिटर्न भरना होगा।"उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मूल रूप से दिल्ली के लिए आवंटित तीन करोड़ रुपये की रकम रख ली है। उन्होंने कहा, "यह मुद्दा बैठक में पुडुचेरी द्वारा भी उठाया गया। केंद्र सरकार ने मूल रूप से राष्ट्रीय राजधानी के लिए आवंटित तीन करोड़ रुपये के जीएसटी फंड को नहीं देकर दिल्ली के साथ धोखा किया है।"

पाकिस्तान ने विदेशी चुनाव पर्यवेक्षकों का स्वागत किया

$
0
0
pakistan-welcome-foreign-delegates-in-election
इस्लामाबाद, 21 जुलाई, पाकिस्तान ने 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव के लिए यहां आए विदेशी पर्यवेक्षकों का स्वागत किया। यूरोपीय संघ(ईयू) और राष्ट्रमंडल से फिलहाल दो पर्यवेक्षक समूहों को चुनाव की निगरानी के लिए तैनात किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने कहा कि नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रमंडल पर्यक्षेक समूह के प्रमुख अब्दुलसलामी अबुबकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री हुसैन हारून से मुलाकात की और चुनाव से संबंधित मामलों पर चर्चा की। अबुबकर चुनाव का निरीक्षण करने के लिए राष्ट्रमंडल चुनाव पर्यवेक्षक समूह के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं। इससे पहले इस समूह को पाकिस्तान में हुए 2002 और 2013 के आम चुनाव में नियुक्त किया गया था। अबुबकर ने कहा कि वह पाकिस्तान में शांतिपूर्ण चुनावी प्रक्रिया की आशा कर रहे हैं। मंत्रालय ने कहा, "पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय चुनावी पर्यवेक्षकों का स्वागत करने की परंपरा रही है।"

गौरी खान ने नया रेस्तरां डिजाइन किया

$
0
0
gauri-khan-design-new-restaurant
मुंबई, 20 जुलाई, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी और सेलेब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने पुणे में नए रेस्तरां को डिजाइन किया है। मुंबई स्थित अर्थ रेस्तरां में उनके काम को लेकर उन्हें बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिली हैं। गौरी ने गुरुवार को ट्विटर एकाउंट पर अपने नए डिजाइन रेस्तरां की कुछ तस्वीरें साझा की। वह करण जौहर से लेकर रणबीर कपूर और वरुण धवन सहित कई बॉलीवुड सितारों के घरों को संवारने का काम कर चुकी हैं। हाल ही में उन्हें जैकलिन फर्नाडिस का घर सजाया था।


रिलायंस पॉवर का मुनाफा बढ़कर 237 करोड़ रुपये

$
0
0
reliance-power-profit-237-crores
मुंबई, 21 जुलाई, चालू वित्त वर्ष की जून में खत्म हुई पहली तिमाही में रिलायंस पॉवर (आरपॉवर) के मुनाफे में 3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 237 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 230 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी और कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में आरकॉम की कुल आय 2,371 करोड़ रुपये रही है और एबिट्डा (कर, वेतन अन्य देनदारियां चुकाने से पहले की आय) 1,089 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने बयान में कहा कि मध्य प्रदेश के सासन अल्ट्रा-मेगा पॉवर प्लांट (यूएमपीपी) का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 98.2 फीसदी रहा, जोकि इस संयंत्र के शुरू होने के बाद से अब तक का सर्वाधिक है। बयान में कहा गया, "सासन का पीएलएफ पिछली दो तिमाहियों से कंपनी के देश भर के 1000 से ज्यादा थर्मल प्लांट्स में से सर्वाधिक रहा है।"कंपनी का उत्तर प्रदेश स्थित 1,200 मेगावॉट के रोजा पॉवर प्लांट का पीएलएफ 63 फीसदी रहा, जबकि 600 मेगावॉट का महाराष्ट्र का बुरीबोरी पॉवर प्लांट के परिचालन का पीएलएफ 45 फीसदी रहा।

राहुल ने नफरत की राजनीति समाप्त करने मोदी को गले लगाया : गहलोत

$
0
0
rahul-ends-hatred-politics-gahlot
नई दिल्ली, 21 जुलाई, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने का बचाव किया और कहा कि यह सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्टियों के बीच नफरत की राजनीति समाप्त करने के लिए था। उन्होंने कहा, "मोदी ने अपने विदेश दौरों के दौरान कई नेताओं को गले लगाया है। क्या वह अनिच्छा से गले लगाया गया था।"गहलोत ने मोदी के राहुल द्वारा जबरदस्ती गले लगने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "भाजपा मोदी द्वारा अन्य देशों के नेताओं को गले लगाने के बारे में क्या कहेगी?"गहलोत ने यह भी कहा कि राहुल ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनावपूर्ण माहौल के बावजूद अपने भाषण में प्यार और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा, "नफरत की राजनीति की वजह से देश में हिंसा, नफरत और अस्थिरता की स्थिति है। मुझे लगता है कि लोग इसे समझ रहे हैं और भविष्य में, लोग इसका जवाब देंगे। राजस्थान के अलवर जिले में संदिग्ध गौरक्षकों द्वारा एक 28 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या पर गहलोत ने कहा, "क्यों किसी अन्य सरकार के शासन में लिंचिंग की घटनाएं नहीं होतीं। यह क्यों भाजपा शासित राज्यों में होता है।"

जीएसटी के 80 लाख छोटे करदाताओं को बड़ी राहत : सुशील मोदी

$
0
0
relaxation-for-small-taxpayers-in-gst-sushil-modi
नई दिल्ली/पटना, 21 जुलाई, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की शनिवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में डेढ़ करोड़ से कम टर्नओवर वाले करीब 80 लाख व्यापारियों को बड़ी राहत दी गई है। ऐसे करदाता अब कर का भुगतान तोोप्रति माह करेंगे, मगर इन्हें त्रैमासिक रिटर्न दाखिल करने की सुविधा होगी। ऐसे करदाताओं की संख्या कुल करदाताओं की 93 प्रतिशत है। इन छोटे डीलरों से कुल राजस्व का 16 प्रतिशत की प्राप्ति होती है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तथा रिटर्न सरलीकरण के लिए गठित मंत्री समूह के संयोजक सुशील कुमार मोदी की पहल पर जीएसटी काउंसिल ने शनिवार को दिल्ली में हुई बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। बैठक के बाद मोदी ने बताया कि निम्न व मध्यम वर्गीय महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जीएसटी काउंसिल ने सेनेटरी नैपकिन तथा भगवान की मूर्तियों को करमुक्त करने का निर्णय लिया है। सेनेटरी नैपकिन पर पहले 12 प्रतिशत कर था। पिछले दिनों गुवाहाटी में हुई काउंसिल की बैठक में भी 500 की जगह 1000 रुपये से कम मूल्य के जूते पर 12 से घटाकर पांच प्रतिशत व पेंट, रेफ्रिजरेटर, वैक्यूम क्लीनर, 25 इंच तक की टीवी सेट आदि एक दर्जन इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर 28 से घटा कर 18 प्रतिशत कर करने के लिए मोदी ने काउंसिल को धन्यवाद दिया है। मोदी ने कहा कि इसके अलावा कम्पोजिशन डीलर के टर्नओवर की सीमा एक करोड़ से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ तथा डेढ़ करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले करदाताओं के लिए एक सरल रिटर्न की स्वीकृति जीएसटी काउंसिल ने दी है जो अधिकतम दो पेज का होगा। काउंसिल ने दाखिल किए गए रिटर्न में संशोधन के प्रावधान की अनुशंसा भी की है। क्षतिपूर्ति सेस की राशि पांच साल के बाद केंद्र व राज्यों में बांटने के पूर्व के प्रावधान को संशोधन करते हुए बीच की अवधि में भी बांटने तथा आईजीएसटी कोष (अंतर राज्यीय खरीद से एकत्र राशि) में समंजन के अभाव में बड़ी राशि को भी केंद्र, राज्यों में बांटने की स्वीकृति जीएसटी काउंसिल ने दी है।

विशेष : नीरज : सतरंगी रेखाओं की सादी तस्वीर

$
0
0
remember-neeraj
सम्पूर्ण मानवता को एक नई फिजा, एक नया परिवेश देने, हममें सौन्दर्यप्रेम एवं राष्ट्रीयता का भाव जागृत करने, जीवन की सचाइयों का प्रकाश उपलब्ध कराने, हमें आध्यात्मिक एवं मानसिक शक्ति प्रदत्त करने, हममें सच्चा संकल्प एवं कठिनाइयों पर विजय पाने की सच्ची दृढ़ता उत्पन्न करने वाला लाखों-लाखों रचनाकारों की भीड़ में एक अनूठा एवं जमीन से जुड़ा रचनाकार हमसे जुदा हो गया। पद्मभूषण से सम्मानित हिंदी के साहित्यकार, कवि, लेखक और गीतकार गोपालदास सक्सेना ‘नीरज’ का चिरनिद्रा में विलीन हो जाना न केवल हिन्दी साहित्य की बल्कि सम्पूर्ण मानवता की एक अपूरणीय क्षति है। सार्वभौमिक, सार्वकालिक एवं सार्वदैशिक रचनाओं से हिन्दी साहित्य को समृद्ध बनाने वाले नीरजजी की कलम से निकले गीतों के लिए उन्हें अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित होने के अलावा तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला।

नीरजजी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हिंदी के माध्यम से जहां उन्होंने साधारण पाठकों के मन की गहराई में अपनी जगह बनाई वहीं गंभीर पाठकों के मन को भी गुदगुदा दिया। उनकी अनेक कविताओं के अनुवाद गुजराती, मराठी, बंगाली, पंजाबी, रूसी आदि भाषाओं में हुए। दिनकर उन्हें हिंदी की ‘वीणा’ मानते तो अन्य भाषा-भाषी ‘संत कवि’ की संज्ञा देते थे। उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व बहुआयामी था, वे सतरंगी रेखाओं की सादी तस्वीर थे, तो गहन मानवीय चेतना के चितेरे थे। उनमें एक प्रेरणाप्रद मुस्कराता चेहरा दिखाई देता तो वे दिल में रख लेने के काबिल महामानव थे। उन्हें हम निराशा के कवि मानते थे, तो वे रोमांटिक कवि भी थे, वे गीतकार थे तो दर्शन के कवि भी थे। वे मंच के कवि थे और न जाने क्या-क्या, लेकिन तमाम वाद-विवादों और अवरोधों के बावजूद उन्होंने हिंदी कविता का दामन नहीं छोड़ा, हिन्दी कविता को समृद्ध किया और हमेशा ही सही और अच्छी कविता के पैरोकार बने रहे। वे कहीं सामाजिक हो विसंगतियों पर चोट करते थे तो कहीं देश की व्यवस्था को तल्ख लहजे में डांटते नजर आते थे। उन्होंने काव्य को साधना माना तो जीवन संतुष्टि के प्रयोग का माध्यम भी। उन्होंने काव्य-धरातल पर हर तरह की आकृति सजाने की कोशिश की है, वहीं उन्होंने तमाम विधाओं मसलन गजल, दोहा, हाइकू आदि को बड़ी शिद्दत के साथ साथ निभाया। उनके रचना-संसार का फलक इतना व्यापक है कि उन्हें शब्दों में बांधा नहीं जा सकता। उन्हें प्रेम-शृंगार तक सीमित रखना भी ठीक नहीं, क्योंकि जीवन-दर्शन पर उनकी कलम ने प्रेरणा का नया इतिहास रचा है। आदर्श एवं यथार्थ की अन्विति होने से उनकी रचनाएं अधिक जनभोग्य, प्रेरक एवं आकर्षण का केन्द्र बनी हैं। 

नीरज का व्यक्तित्व भी निराला था। बिखरे बाल और 93 की उम्र में भी उनका जज्बा देखते ही बनता है। वे तो कवि सम्मेलन को जीवन की प्रयोगशाला ही मानते थे। उन मंचों की आंख से जिंदगी को गुनगुनाते हुए कहते थे-चलता हूं, अभी चलता हूं, एक गीत और जरा झूम के गा लूं तो चलूं। यही वजह है कि उनके फिल्मी गीत, वो चाहे कारवां गुजर गया..., लिखे जो खत तुझे..., दिल आज शायर है..., शर्मीली ओ मेरी शर्मीली..., ऐ भाई जरा देख के चलो..., रंगीला रे तेरे रंग में... आदि कालजयी गीत आज भी मील का पत्थर बने हुए हैं, जन-जन की जबान पर गुनगुनाये जाते हैं। ये उनका कार्यकौशल ही था कि उनको पहली बार सन् 1955 में भजन ‘काल का पहिया घूमे भइया’ पर फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया। नीरज रुमानियत और शृंगार के कवि माने जाते थे पर उनकी कविताओं में जीवन दर्शन भी काफी गहराई से उभरकर आता है। नीरज का जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पुरावली गांव में हुआ। मात्र छह साल की उम्र में पिता ब्रजकिशोर सक्सेना का साया उनके उपर से उठ गया। नीरज ने 1942 में एटा से हाई स्कूल परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। शुरुआत में इटावा की कचहरी में कुछ समय टाइपिस्ट का काम किया। बाद में दिल्ली जाकर सफाई विभाग में टाइपिस्ट की नौकरी करने लगे। दिल्ली से नौकरी छूट जाने पर वे कानपुर आ गये और वहां डीएवी कॉलेज में क्लर्क की नौकरी की। फिर एक प्राइवेट कंपनी में पांच साल तक टाइपिस्ट का काम किया। कानपुर के कुरसंवा मुहल्ले में उनका लंबा वक्त गुजरा। नौकरी के साथ ही प्राइवेट परीक्षाएं देकर उन्होंने इंटरमीडिएट से हिन्दी साहित्य में एमए तक पढ़ाई की। 93 वर्ष की उम्र में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उन्होंने अन्तिम सांस ली।

नीरज हिंदी काव्य मंचों पर काफी लोकप्रिय थे। देश में कवि सम्मेलनों को आम जनता तक पहुंचाने में तीन लोगों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। हास्य के लिए काका हाथरसी का, गीत के लिए गोपाल दास नीरज का और वीर रस के लिए बालकवि बैरागी का। ‘कितने ही कटुतम कांटे, तुम मेरे पग में आज बिछाओ, और अरे चाहे कर का भी धुंधला दीप बुझाओ। किंतु नहीं मेरे पग ने पथ पर बढ़कर फिरना सीखा है, मैंने बस चलना सीखा है- पंक्तियों के रचनाकार नीरज अपनी गंध को खुद में ही समेटे एक निराला एवं फक्कड व्यक्तित्व थे। संवेदनशीलता, सूझबूझ, हर प्रसंग को गहराई से पकड़ने का लक्ष्य, अभिव्यक्ति की अलौकिक क्षमता, शब्दों की परख, प्रांजल भाषा, विशिष्ट शैली आदि विशेषताओं एवं विलक्षणताओं को समेटे न केवल अपने आसपास बल्कि समूची दुनिया को झकझोरने वाले जीवट वाले व्यक्तित्व थे नीरजजी। सच ही कहा है किसी ने कि कवि के उस काव्य और धनुर्धर के उस बाण से क्या, जो व्यक्ति के सिर में लगकर भी उसे हिला न सके। 
कविता पाठ के रसिक एवं भारत के कवि-मंचों की शान नीरजजी को अपने ओजपूर्ण स्वरों मे मंच पर कविता पाठ करते मैंने अनेक बार सुना है। मुझे उनके अनेक खत मिले, चाहे सामाजिक प्रसंग हो या आध्यात्मिक, चाहे सांस्कृतिक अवसर हो या साहित्यिक- वे हर पत्र का जबाव देते। खतों से उनका जो आत्मीय चेहरा उभरा, वह मेरे स्मृति पटल पर अमिट छाप बनाये हुए हैं। ‘अणुव्रत’, समृद्ध सुखी परिवार जैसी पत्रिकाओं का सम्पादन करते हुए उन्होंने जो स्नेह और सहयोग दिया, वह उनकी सरलता के साथ-साथ सादगी को उजागर करता है। नीरजजी मृदुभाषी और सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। उनकी अनेक विशेषताओं में एक विरल विशेषता थी कि वे विविधता में एकता की प्रतिमूर्ति थे। वे बाहर-भीतर एक समान थे। मैं तो उन्हें स्नेह की छांह देने वाला बरगद मानता हूं। नीरजजी ने कविता को जनप्रिय बनाया। उन्हीं के कारण कविता लाइब्रेरी से निकलकर आम-जनमानस के होठों की सूक्ति बन गई। वे अकेले ऐसे विद्रोही कवि थे, जिन्होंने स्वयं को विद्रोही कहकर ‘मैं विद्रोही हूं जग में विद्रोह करने आया हूं’, हर आलोचक, समालोचक, वाद-विवाद या हर चर्चा में अपना नाम शिद्दत के साथ उठवाने, चुप रहकर या विरोध करने की क्षमता काबिलियत से पैदा की थी। बच्चनजी के बाद जो पीढ़ी जिसमें वीरेंद्र मिश्र, रमावतार त्यागी, दिनेश, रामानाथ अवस्थी, भारत भूषण आदि जिन लोगों ने गीत की पताका को गौरव और सम्मान से आगे रखा है, उनमें नीरज ने लोकप्रियता का वो शिखर छुआ, जिससे आज की नई पीढ़ी सिर्फ सोच भर सकती है।

संघर्षों एवं तकलीफों में तपा यह विरल व्यक्तित्व स्वयं में एक संस्था थे। शब्दों के आलोक को फैलाने के ध्येय के लेकर आपने पुरुषार्थ किया। स्वयं के अस्तित्व एवं क्षमताओं की पहचान की। संभावनाओं को प्रस्तुति मिली। शनै-शनै विकास और साहित्य के पायदानों पर चढ़े। इन शिखरों पर आरूढ़ होकर उन्होंने साहित्य और राष्ट्र सेवा का जो संकल्प लिया, उसमें नित नये आयाम जुड़े। सचमुच यह उनका बौद्धिक विकास के साथ आत्मविकास चेतना का सर्वोत्कृष्ट नमूना है। ऐसे साहित्यसेवी और शब्द-चेतना के प्रेरक सेवार्थी एवं सृजनधर्मी व्यक्तित्व पर हमें नाज है। उनका घटनाबहुल रचनात्मक और सृजनात्मक जीवन ताजी हवाओं से ही रू-ब-रू कराता रहा है। उनसे प्रेरणा लेकर हमें उन नैतिक एंव मानवीय उच्चाइयों पर पहुंचना है, जो हर इंसान के मनों में कल्पना बन कर तैरती रही हैं। हमारे समाज एवं समय की वे दुर्लभ प्रकाश किरणें हैं, जिनसे प्रेरणा पाकर हम जीवन को धन्य कर सकते हैं। अपने जीवन को सफल और सार्थक बना सकते हैं। 



liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, 
डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

वृक्षारोपण हेतु हजारों की संख्या में लोगों ने किया सहभाग

$
0
0
रिस्पना टू ऋषिपर्णा’ ग्रीनर व क्लीनर अभियान का आगाज, मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने केरवान गांव व मोथरोवाला में किया पौधरोपण, 2.50 लाख पौधों के रोपण की योजना, हर उम्र, हर समुदाय और अनेक धर्मो के लोगों ने की बढ़-चढ कर भागीदारी
tree-planting
ऋषिकेश, 22 जुलाई। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी और परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने आज रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण हेतु ’रिस्पना टू ऋषिपर्णा'अभियान का शुभारम्भ किया। इस ग्रीनर -क्लीनर अभियान में हजारों की संख्या में बच्चों, युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों ने पूरे जोश के साथ सहभागिता की। हिंदु, मुस्लिम, बौद्ध, सिक्ख, जैन सहित अनके धर्म एंव समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।  इस अभियान के तहत 2.50 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत केरवान गांव से की गई। इसके बाद स्वामी जी महाराज और मुख्यमंत्री महोदय ने मोथरोवाला में भी पौधारोपण किया। मोथरोवाला में रिस्पना के किनारे सर्वधर्म सद्भावना वाटिका विकसित की जा रही है। इस अभियान को देहरादून के सभी शिक्षण संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, विभिन्न संस्थानों, विभागों के साथ ही आम जन सहभागिता के द्वारा संचालित किया जा रहा है। रिस्पना नदी को ऋषिपर्णा के स्वरूप में पुनर्जीवित करने के अभियान की सफलता के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सभी से मिल रहे सहयोग पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि बरसात में भी बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सभी लोग जिस उत्साह से भाग ले रहे हैं उससे पूरा विश्वास है कि हम नदियों के पुनर्जीवन में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि नदियों के द्वारा ही किसी भी राष्ट्र में प्राणों का संचार होता है। नदियों में जीवन, संस्कृति, सभ्यता और धरोहर समाहित है इन्हों जीवंत और प्राणवान करना नितांत आवश्यक है। उन्होने कहा कि वृक्षों को जीवन देना भावी पीढ़ी को जीवन देने के समान है। स्वामी जी ने कहा की हमारा प्रदेश जल और जंगल से समृद्ध प्रदेश है इसे समृद्ध बनाये रखने के लिये समय-समय पर इसी तरह के भगीरथी प्रयास की जरूरत है। आज के इस ऐतिहासिक वृक्षारोपण अभियान के लिये स्वामी जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी और उनकी पूरी टीम का अभिनन्दन किया तथा प्रदेश वासियों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही सुनिश्चित कर ऐसे श्रेष्ठ कार्य के लिये सरकार को सहयोग प्रदान करे।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने कहा कि हमने एक छोटा सा संकल्प लिया था कि हम रिस्पना को पुनर्जीवित करने का प्रयास करेंगे और मुझे यह देखकर बेहद खुशी है कि भगीरथ की इस धरती पर हमारी नदियों को बचाने के लिए वास्तव में आमजन द्वारा भगीरथ प्रयास होने लगे हैं। रिस्पना को बचाने के लिए आज देहरादून और देहरादून से बाहर के बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, युवा, समाज का हर वर्ग उत्साहित है। गंगा की इस धरती पर हजारों भगीरथ आज यहां एकत्र हुए हैं। सामूहिक प्रयासों से रिस्पना और कोसी को पुनर्जीवित करके हम उत्तराखंड का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज करवा सकते हैं। इस अवसर पर उन्होने ब्रिटेन की थेम्स नदी का जिक्र किया और कहा कि ब्रिटेन के लोग एक भगीरथ प्रयास से टेम्स जैसी नदी को साफ कर सकते हैं, तो क्या उत्तराखंड के लोग व्यापक जन अभियान से रिस्पना की सूरत नहीं बदल सकते ? मुझे पूरा विश्वास है, आपके सहयोग, आपकी ऊर्जा और इस पुण्य भावना के साथ हम रिस्पना और कोसी का उत्थान करके ब्रिटेन के लोगों की तरह दुनिया के लिए एक आदर्श उदाहरण बनेंगे। लेकिन हमको बस यहीं पर नहीं रुकना है, आज जो पौधे हम सबने मिलकर लगाए हैं, उनके संरक्षण का जिम्मा भी हमें खुद उठाना होगा। पौधे लगने से रिस्पना के जलप्रवाह में सुधार होगा। आगे के चरणों में हमे रिस्पना के तट पर साफ सफाई का कार्यक्रम भी चलाना है। लेकिन हमें इस नेक जन आंदोलन की भावना को जीवित रखना है। एक नदी के पुनर्जीवित होने से उसके साथ-साथ एक सभ्यता जीवित होगी, एक संस्कृति का पुनरुद्धार होगा, एक विरासत को भी नया जीवन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने जनपद देहरादून के जिलाधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की भी सराहना की। 
जिलाधिकारी श्री एस.ए.मुरूगेशन ने बताया कि मिशन रिस्पना टू ऋषिपर्णा अभियान के तहत आज 22 जुलाई को केरवान गांव तथा उसके आसपास 39 ब्लॉक में खड़ीक, अमलतास, कनजी, कंजू, शीशम, कचनार, बांस, बेलपत्र, संदन, आंवला, हरड़, बहेड़ा, तेजपात, महल, टिकोमा, पिलन इत्यादि 18 से अधिक विभिन्न प्रजातियां के वृक्षों का रोपण किया गया।  इससे पूर्व जनपद में नामित विभिन्न नोडल अधिकारियों के माध्यम से राजकीय उद्यान सर्किट हाउस नर्सरी से कटहल, आम, अमरूद, संतरा, कागजी नींबू, लीची, किन्नू, बारहमासी इत्यादि फलदार पौधों को जनपद में स्थित विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों को वितरित किया गया।  इस अभियान में नगर निगम, वन, इको टास्क फोर्स, सिविल डिफेंस, सेना, आईटीबीपी के साथ ही लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, जल संस्थान, सूचना विभाग, जिला आपूर्ति, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पेयजल, इत्यादि सहित जनपद के सभी विभागों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। विभिन्न केंद्रीय संस्थानों, राज्य में स्थित संस्थान, गैर सरकारी व सरकारी विद्यालयों के साथ ही विभिन्न गैर सरकारी संगठन, मीडिया इत्यादि की भी उल्लेखनीय भूमिका रही। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव, मुख्य वन संरक्षक श्री जयराम जी, अन्य वनाधिकार, नमामि गंगे के महानिदेशक श्री राजीव रंजन मिश्रा जी दिल्ली से विशेष रूप से पधारे तथा उनके साथ श्री हितेश मकवाना, डाॅ प्रवीन कुमार टेक्नीकल निदेशक, नमामि गंगे के उत्तराखण्ड के निदेशक श्री राघव लंगर जी, विभिन्न धर्मो के धर्मगुरूओं, अनुयायियों, सिक्ख, मुस्लिम  धर्म के मौलाना मौलाना इस्लाम, प्रमुख जीमयत उलेमा ए हिन्द देहरादून, मुफ़्ती रसीद जी, मौलाना महमूद शाहिद, मौलाना अब्दुल रज्जाक, मौलाना राशिद जी, बिहार से आये मौलाना निहाल खान जी, स्कूली छात्रों, विधायक श्री गणेश जोशी, श्री विनोद चमोली, श्री मुन्ना सिंह चैहान, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, सुश्री नन्दिनी त्रिपाठी, नदियों के प्रतिकात्मक स्वरूप में पेरू, मलेशिया और विश्व के विभिन्न देशों से आयी कन्यायें एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने इस ऐतिहासिक कार्य में सहभागिता की

बिहार : एआईएसएफ का राजभवन मार्च कल

$
0
0
शिक्षा में व्याप्त अराजकता एवं भयावह स्थिति के खिलाफ एआईएसएफ का राजभवन मार्च कल। स्नातक नामांकन में बिहार बोर्ड के दखल को ख़त्म करे सरकार अन्यथा उग्र आंदोलन के लिए रहे तैयार:-एआईएसएफ। सभी संगठनों से एक मंच पर आने की अपील, कुलाधिपति के द्वारा किए जा रहे पक्षपात पर जताया रोष। संवाददाता सम्मेलन आयोजित
aaisf-patnaa-protest-tomorow
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 22 जुलाई, ऑल इंडिया स्टूडेण्ट्स फेडरेशन ने कल सोमवार को राजभवन मार्च बुलाया है जिसमे राज्य भर से छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। राजभवन मार्च की जानकारी देने के लिए आज पटना के जनशक्ति प्रेस में संवाददाता सम्मलेन बुलाया गया। संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि राजभवन एवं राज्य की सरकार ने बिहार के विश्वविद्यालयों को पंगू बनाने के लिए एक अजूबा फैसला लिया है। जो बिहार बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा लेने में नाकाम रहा है वह अब बिहार के कॉलेजों में कौन छात्र कहाँ पढ़ेगा यह तय कर रहा है। यह विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर बड़ा हमला है। बिहार के कुलाधिपति को छात्र समस्याओं पर मिलने के लिए तीन पत्र भेजा गया है लेकिन कुलाधिपति ने मिलने का समय नहीं दिया है वे केवल एबीभीपी के नेताओं से मिलते हैं जिनको छात्रहितों से कोई मतलब नहीं रहा है। इससे पूरे राज्य के छात्र गुस्से में हैं। कल राजभवन मार्च में पूरे राज्य के छात्रों को शामिल होने के आह्वान करते हुए सरकार से  अविलंब इस छात्र एवं शिक्षा बिरोधी फैसले को वापस लेने की मांग की। राज्य सह सचिव रंजीत पंडित ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार शिक्षा के व्यवसायकरण कर केवल पैसे वालों के लिए शिक्षा सिमित करना चाहती है। बी एड में बी एड की फीस हाई कोर्ट ने पौने दो लाख कर दिया। राज्य सरकार को तत्काल मामले को डबल बेंच में ले जाना चाहिए। वही यूजीसी को ख़त्म करने की साजिश कर पूरे वित्तिय मामले को एम एच आर डी के हवाले करने का खतरनाक खेल खेला जा रहा है। राज्य उपाध्यक्ष सुशिल उमराज ने राज्य के अंदर शिक्षक कर्मचारियों की रिक्त पदों पर स्थायी बहाली की मांग करते हुए कहा कि पूरे राज्य में शैक्षणिक व्यवस्था थप है सेशन दो-तीन साल तक लेट चल रहा है, परीक्षाफल हर साल गड़बड़ी होना तय है और राजभवन इसे रोक पाने में विफल रहा है। मगध महिला कालेज की काउंसिलर भाग्य भारती ने कहा कि राज्य की सरकार ने सभी छात्राओं एवं एससी/एसटी के छात्रों को पी जी तक मुफ्त शिक्षा का आदेश दे रखा है लेकिन कॉलेजों में मोटी रकम की वसूली जारी है और सरकार मौन है। पटना जिला सचिव जन्मेजय कुमार ने कहा कि राज्य के अंदर प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि नही आ रही है। मोदी और नीतीश की डबल इंजन की सरकार बेरोजगारों पर कहर बरसा रही है। एसएससी की इंटर स्तरीय परीक्षा लंबित है। पिछले दिनों हुए प्रीतियोगी परीक्षाओं में धाँधली रोक पाने में सरकार नाकाम रही है। छात्र नेताओं ने एक स्वर में कहा कि सरकार चेत जाए और छात्र हित में फैसला ले अन्यथा पुरे राज्य के अंदर में उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे। आनेवाले दिनों में सभी संगठनों को छात्र हित के मसलों को लेकर एक मंच पर आने की अपील करते हुए राज्य सरकार को कहा कि सरकार जेल का फाटक पूरे राज्य के अंदर खोल दे। 

मधुबनी : स्वेच्छाग्रहियों के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का जिला पदाधिकारी ने किया शुभारंभ

$
0
0
dm madhubani 3days-training-started-madhubani
मधुबनी , (आर्यावर्त डेस्क) 22, जुलाई, मधुबनी: श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा रविवार को स्थानीय गंगासागर तालाब के समीप उत्सव गार्डेन परिसर में लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत स्वच्छाग्रहियों का समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलित कर उदघाट्न किया गया। इस अवसर पर श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त ,श्री कुमार गौरव ,सहायक समाहत्र्ता श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी , श्री ब्रज बिहारी भगत, निदेशक, डी0आर0डी0ए0, श्री कुमार सत्यकाम, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, श्री विमल कुमार मंडल,अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर समेत अन्य पदाधिकारीण उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता के लिए अति आवश्यक है कि लोग अपने-अपने विचारों में वदलाब लाये एवं आचरण में बदलाव लायेें। उन्होंने स्वेच्छाग्रहियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्य को महज एक जाॅव के रूप में देखना उचित नहीं है। आपके प्रयास एवं कठिन परिश्रम से समाज में बदलाव आते है। इसे सामाजिक विकास के दृष्टिकोण से देखना चाहिए। उन्होनें कहा कि निश्चित रूप से हम सभी जनप्रतिनिधियों एवं मधुबनी जिलावासियों तथा स्वेच्छाग्रहियों के कठिन परिश्रम के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण में स्वेच्छाग्रहियों को प्रशिक्षण का उदेश्य बताया गया। तत्पश्चात स्वच्छता क्यों अस्वच्छता का प्रमाण-बिमारियेां का प्रकोप,शिशु मृत्यु दर में बृद्धि दर में,मान्य घंटों का नुकसान, गरीबी, बच्चों का स्कूल ड्राॅप आउट और जीविकोपार्जन में कमी विषयों पर विमर्श किया गया। सी0एल0टी0एस एक परिचय एवं उदेश्य, सी0एल0टी0एस0 ट्रिगरिंग टूल्स एवं प्रयोग विधि पर भी चर्चा की गयी। इसके अलावे सामुदायिक उत्प्रेरण हेतु अन्य माध्यम-रात्रि चैपाल में स्वच्छता विडियों का प्रदर्शन,जिद करो अभियान,प्रभातफेरी,बहन-बेटी सम्मान, मल सभी छोड़ोें अभियान, विचार लेखन सामुदायिक बैठक इत्यादि करने पर प्रकाश डाला गया।

बिहार : एक दर्जन लोग खुले आकाश में रहने को बाध्य

$
0
0

  • गैस पर खाना बनाने के दरम्यान झोपड़ी में आग लग जाने वालों को सरकारी राहत नहीं

homeless-people-bihar
पटना: पटना-दीघा हॉल्ट से सटे झोपड़ी में रहते हैं महादलित मुसहर। तिनका-तिनका जोड़-जोड़कर झोपड़ी बनाने वाले लोगों पर आफत आ गयी, जब खाना बनाने के दरम्यान आग लग गयी। सरकारी राहत नगण्य है। खुले आकाश में रहने को बाध्य हैं। महादलित गुड्डू मांझी, महेंद्र मांझी समेत दर्जनों लोगों की झोपड़ियां धू-धूकर जलने लगी। अग्निशमन कार्यालय में सूचना दी गयी। तीन दस्तों ने काफी मशक्कत किये तब जाकर आग पर काबू पा सके। इस बीच तीन छोटका सिलिंडर फटे। इससे दहशत पैदा हो गया। कुछ लोग घायल भी हुए। प्राथमिक उपचार किया गया।  

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई

$
0
0
अध्यापकों की खूबसूरत पहल प्रेरणादायक- एसडीएम 

  • पीहू पीहू हब पर पौधरोपण,  संघ ने दी एसडीएम को विदाई

sehore news
सीहोर। अध्यापकों के कड़े परिश्रम से विकसित पीहू पीहू हब एवं हरियाली पूर्ण सुंदर नदी घाट नागरिकों के लिए शांतिदायक है। उत्कृष्ठ शिक्षण के साथ अध्यापकों का पर्यावरण और पक्षियों के प्रति लगाव और शहर को खूबसूरत बनाने की पहल प्रेरणादायक है, उक्त बात शहर से स्थानांतरित एसडीएम राजकुमार खत्री ने टाउन हाल स्थित पीहू पीहू हब पर रविवार को अध्यापकों के साथ पौध रोपण के बाद कहीं। एसडीएम श्री खत्री ने कहा कि संविदा शिक्षक संघ के सदस्यों का सद व्यवहार यादगार रहेगा। इस दौरान उन्होने पीहू पीहू के लिए और भी जरूरी निर्माण सहित संसाधनों के लिए अध्यापकों को प्रोत्साहित किया। संविदा अध्यापक संघ के सतीष त्यागी, संजय सक्सेना, प्रदीप नागिया, देवेंद्र साहू, सतेंद्र कुशवाहा, सलीम अंसारी, हेमंत मालवीय, लक्ष्मण बैरागी, मनोज बलभद्र, महेश आहिरवार, शिवादिव्य दुबे, दिनेश मेवाड़ा, अभिषेक भार्गव, राजेश तिवारी, नरेश मेवाड़ा, राजेंद्र परमार ने एसडीएम श्री खत्री का पुष्प मालाओं से स्वागत सम्मान कर विदाई दी। कार्यक्रम में राजेश दुबे, राजेश कुश्वाहा सहित बड़ी संख्या में अध्यापकों सहित अन्य गणमानीय नागरिक मौजूद थे।

आशाओं ने शिवराज मामा के खिलाफ की भूख हड़ताल, सारे दिन चलती रहीं जोरदार इंकलाबी नारेबाजी 

  • आग नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी है, अबला नहीं हम झांसी की रानी है , आज भी जारी रहेगी भूख हड़ताल 

sehore news
सीहोर। आशाओं ने रविवार को लंबित मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आहवान पर दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की। हड़ताल के दौरान न्यूनतम वेतन देनेा होगा, सरकारी कर्मचारी कर्मचारी घोषित करना होगा, १८ हजार वेतन लेके रहेंगे, शिवराज मामा की तानाशाही नहीं चलेगी, मध्य प्रदेश सरकार हौश में आओं, बात तो तुमकों करना होगी, न्यूनतम वेतन लेकर रहेंगे,हर जोर जुल्म की टक्कर में संषर्घ हमारा नारा है, आग नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी है, अबला नहीं हम झांसी की रानी है आदि गगन भेदी नारों से टाउन हाल भोपाल इंदौर मार्ग गुंजयमान रहा। पहले दिन जिला महासचिव ममता राठौर, कार्यवाहक जिला महासचिव गोमती बैरागी, जिला सचिव संतोषी,जिला सचिव भारती राठौर, जिला कोषाघ्यक्ष सरीता विश्वकर्मा,जकिया सुस्तान, यास्मीन अंसारी, निशा, कृष्णा ने सामुहिक भूख हड़ताल की। भूख हड़ताल के दौरान सीटू जिला संयोजक राजीव कुमार गुप्ता ने आशा उषा और आशा सहयोगिनियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप को चाहे जितना संघर्ष करना पड़े रूकना नहीं, इस असंवेदशील एवं कुंभकरणी सरकार को जगाने के लिए आपके आंदोलन के जोरदार ढोल नगाढ़ों की गरजना से हीं सरकार मांगों को पूरा करने के लिए बाध्य होगी। जिला महासचिव ममता राठौर ने कहा कि एकता में हीं ताकत है हम सब एक जुट होकर सरकार की पोल खोल अभियान से अपनी मांगों के प्रति जनता को जागरूक करके सरकार और मुख्यमंत्री की तानाशाही को बेनाकाब करके हीं दम लेंगे। भूख हड़ताल प्रदर्शन के दौरान भारती कुशवाहा जिला सचिव, सरीता कुशवाहा, गोमती बैरागी,पदमा  ने भी अपने संबोधन से उपास्थित आशाओं को उत्साह से भर दिया। भूख हड़ताल के दौरान प्रमुख रूप से अनिता राठौर, सरीता विश्वकर्मा, सीमा, भारती, रानू, रतना, भारती राठौर, रितू, अनिता गिरी, रतना, माया, गिरजा, उर्मिला, बबिता, अयोध्या, रूकमणी, रेखा, मंजू यादव, रूची, एलम, सरीता कुशवाहा, अशरफ जहां सहित बड़ी संख्या में आशाएं शामिल थी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई

$
0
0
जिला मुख्यालय पर छात्रावास प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आज, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री मीणा होंगे

vidisha map
जिला मुख्यालय पर जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के माध्यम से संचालित सभी छात्रावासों का संयुक्त प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सोमवार 23 जुलाई को आयोजित किया गया है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। जिला मुख्यालय पर आयोजित छात्रावास प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि जिला मुख्यालय की सभी छात्रावासों का संयुक्त प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सीनियर कन्या छात्रावास में दोपहर 12 से आयोजित किया गया है। उक्त छात्रावास ईदगाह चैराहे के समीप स्थित है। 

अमानक उर्वरक प्रतिबंधित

उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे गए सेम्पल अमानक स्तर का पाया जाने पर अनुज्ञापन अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने के आदेश जारी कर दिए है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी श्री पीके चैकसे के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि प्राथमिक कृषि साख समिति कोलुआपठार में नमूने के तौर पर लिए गए उर्वरक एनपीके 12ः32ः16 प्रतिशत प्रयोगशाला नियंत्रण में विश्लेषण पश्चात् अमानक स्तर का पाए जाने पर उर्वरक की निर्माता कंपनी स्मार्ट केम टेक्नाॅलाजी पुणे महाराष्ट्र का लाट नम्बर एम/01 को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। अमानक उर्वरक स्कंध के पूर्व उल्लेखित लाट/बैच का जिले में क्रय/विक्रय भण्डारण एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।

जिले में अब तक 412.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर रविवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज रविवार को जिले में 23.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 412.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 427.9 मिमी औसत वर्षा हुई थी। रविवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 14.3 मिमी, बासौदा 26.2 मिमी, ग्यारसपुर 8.5 मिमी, गुलाबगंज 10 मिमी, सिरोंज मंे 38 मिमी, लटेरी 46 मिमी, कुरवाई में 37.4 मिमी, नटेरन में 11 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

कार्यशाला भोपाल में आज

बालिकाओं के विरूद्व हो रही हिंसा के विरूद्व सामुदायिक सहभागिता से जनजागरण पर आधारित एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 23 जुलाई को किया गया है। भोपाल संभाग के आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में उक्त कार्यशाला प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। संयुक्त आयुक्त (विकास) श्री संजीव कुमार सिन्हा के द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि संभाग स्तरीय कार्यशाला में नियत समय पर संबंधित उपस्थित होना सुनिश्चित करंे।

दल - दल में रह रहें नगरवासियों का हाल जानने पहुंचे शषांक भार्गव, नगरपालिका की टुटी नींद

विदिषा:- बरसात का मौसम आते ही श्री शषांक भार्गव के पास नागरिको की षिकायत आना प्रारम्भ हो चुकी थी, शहर में जगह जगह रोड उखडी पडी हैं गड्डे हो रहें हैं नालिया चैक हो रही हैं चारो तरफ गंदगी पसरी पडी हैं। जिस कारण मौसमी बिमारिया फैल रही हैं पर नगरपालिका इस और कोई ध्यान नही दे रही हैं। सोषल मीडिया पर श्री शषांक भार्गव से लोगो ने अपने अपने वार्डो में आने का आग्रह किया था जिससे प्रषासन का ध्यान समस्याओं कि ओर आर्कषित हो सके। इसी तारत्मय में रविवार प्रातः 11 बजे कांग्रेस नेता श्री शषांक भार्गव कांग्रेस कार्यकर्ताओ सहित वंटी नगर आम वाली काॅलोनी एवं डाबर पंचायत के हस्नाबाद पहुंचे वहां लोगो ने अपनी समस्याओं को साझा करते हुये बताया की रोड के हालात पैदल चलने लायक भी नही हैं बाहनो को दूसरे स्थान पर रख कर आना पडता हैं आटो वालो ने कीचड के कारण काॅलोनी में आना बन्द कर दिया हैं जिससे बच्चो को स्कूल के लिये मेन रोड तक आॅटो के लिए छोडने जाना पडता हैं और तो और कभी कभी स्कूल भी नही पहुंच पाते हैं। रोड के यह हाल देखकर श्री भार्गव ने बताया कि शहर के रोड खसता हालात में हैं बहां के निवासी आय दिन गिरते फिसलते रहतें हैं। हम जब मीडिया सहित वार्डो में पहुचे तो वहां पता चला की हमारे आने कि खबर से नगरपालिका अध्यक्ष नींद से जाग कर प्रातः 7 बजे ही कुछ गड्डे भरवा कर लौट गये हैं वही हाल आर.एम.पी. नगर का भी हैं प्रातः ही नगरपालिका ने कही चूरी और कही गिट्टी डलवाकर खाना पूति करवा दी मौके पर ही श्री भार्गव ने जिला पंचायत सी.ई.ओ साहब से बात करके डाबर पंचायत के हस्नाबाद के अन्र्तगत जो गलिया आती हैं उन्हे तुरत बनवाने की बात कहीं। वार्ड 33 तमोरिया के अन्र्तगत प्रत्येक गली को बनाने के लिए प्रषासन के माध्यम से नगरपालिका पर दबाब बना कर जनता की परेषानियो को दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होने आरोप लगाया की नगरपालिका अध्यक्ष एवं सी.एम.ओ. द्वारा पहले तो रोड खुदबाने में कमीषन लिया फिर गिट्टी डलवाने में कमीषन लिया फिर मोटी गिट्टी एवं चूरी डलवाने में कमीषन लिया यह सब राषि बरसात में मिट्टी में तब्दील हो जायेगी और बरसात के बाद नये टेडर निकाल कर उसी रोड पर नये रोड का निमार्ण किया जायेगा। उसमे पुनः कमीषन के भागीदार नगरपालिका अध्यक्ष और सी.एम.ओ. होगे। ज्ञात रहें की विदिषा न.पा. अध्यक्ष एवं सी.एम.ओ. को विदिषा शहर में एवं मध्यप्रदेष में कोई ठेकेदार नही मिलता मात्र एक गुजरात की कम्पनी हैं जो ठेका लेती हैं और करती हैं। इस अवसर पर कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री अजय कटारे, विदिषा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीवानसिंह किरार, गुलाबगंज ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अनुज लोधी, पूर्व न.पा. प्रत्याषी श्री महेन्द्र यादव, मडण्लम् अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र यादव, किसान नेता मोहरसिंह रधुवंषी, नरेन्द्र राजपूत, राजकुमार डिडोत, भोला अहिरवार, लालू लोधी, ओपी सोनी, राहुल सेन, भूरा पाल, संतोष गौर, गोविंद राजपूत, राजकुमार लोधी, कमलेष साहू, शेखर लोधी, दीपक दुबे, अजबसिंह लोधी, अमरसिंह सैन, गोलू शर्मा, वीरेन्द्र पुरी, लेखराम दांगी, बहादुरसिंह दांगी, आदि स्थानीय लोग उपस्थित थें।

नाक,कान,गला एवं सुनने की जांच शिविर का आयोजन

दिनांक 22 जुलाई को सेवा भारती भवन श्रीकृष्ण कालोनी में सुबह नाक,कान,गला एवं सुनने की जांच शिविर का आयोजन सुबह11 बजे से किया गया ।इस शिविर में डॉ मीना अग्रवाल रॉकलैंड हॉस्पिटल दिल्ली द्वारा 45 मरीजों की जांच की गई जिसमें से 10 मरीजों को कान के पर्दे को बदलने के लिए ऑपरेशन किया जाएगा एवं जिन्हें कम सुनाई देता है उनकी जांच डॉ वैभव जैन एवं डॉ ईशा जैन भोपाल द्वारा 25 मरीज़ों की जांच की गई।जिसमें 7 मरीजों को मशीन लगाने के लिए चयनित किया गया।इस शिविर में डॉ प्रकाश पीतलिया, डॉ जी के माहेश्वरी, डॉ आंनद गोरे, डॉ हेमंत बिस्वास, एम एल तायल,बी डी मंत्री,धर्म नारायण चतुर्वेदी,राजीव भार्गव,ओम माहेश्वरी, अजय टंडन आदि ने सहयोग दिया। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई

$
0
0
देश का बेरोजगार युवा अपने आपको केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के कारण ठगा-सा महसूस कर रहा है:- डॉ. विक्रांत भूरिया

jhabua news
झाबुआ । 2014 में आम चुनाव के पहले नरेन्‍द्र मोदी जी ने देश के बेरोजगार युवाओं के लिए हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन आज जमीनी सच्‍चाई इससे काफी दूर की कोड़ी नजर आ रही है। इस मुद्दे से घिरी भाजपा समर्थित केन्‍द्र सरकार बेरोजगार युवाओं के आक्रोश का शिकार हो रही है। देश के बेरोजगार युवा अपने आपको ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। किंतु केंद्र सरकार के मंत्रियों द्वारा देश की जनता के सामने मुद्रा योजना का बखान कर गुमराह करने का प्रयास कर रही है। वर्तमान में कंेन्‍द्र सरकार बेरोजगारों को नौकरी देने के मुद्दे पर  काफी पिछड़ी हुई है। एक तरफ देश का युवा बेरोजगार नौकरी की आश में दर-दर भटक रहा है वहीं नरेन्‍द्र मोदी जी कागजों पर लोन एवं अन्‍य माध्‍यमों का हवाला देते हुए आकड़ों को दर्शा कर कागजी कार्यवाही कर रहे हैं। उक्‍त आरोप एआईसीसी सदस्‍य एवं जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्‍यम से लगाया है। डॉ.भूरिया ने कहा कि आज देश में करोड़ों की संख्‍या में पोस्‍ट ग्रेजुएट, इंजीनियर, एमबीए तथा पीएचडी हॉल्‍डर एवं ग्रेजुएट बेरोजगार होकर रोजगार की तलाश में यहां-वहां भटक रहे हैं। जहां भी कोई विज्ञप्ति निकलती है तो वहां सरकार आवेदन फीस के नाम पर करोड़ों रूपया वसुल करते है और वहीं कुछ 100-200 की संख्‍या में लोगों को रोजगार देते हैं। इन युवाओं का पैसा केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकारे स्‍वयं हजम कर रही है। कई बेरोजगार युवाओं के पास तो आवेदन शुल्‍क देने तक के पैसे नहीं है। वे इधर-ऊधर से उधारी कर बड़ी मुश्किल से आवेदन फीस जुटा पाते हैं उसके बाद भी उन्‍हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है। कई युवाओ को तो अपना परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है। कई बेरोजगार युवा आत्‍महत्‍या जैसे कदम उठा कर अपनी जीवनलीला समाप्‍त कर चुके हैं किंतु केन्‍द्र व राज्‍य सरकारों पर इनका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। वे संसद एवं विधानसभाओं में झुठे आंकड़े दर्शाकर देश को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। केंद्र की सरकार देश के प्रतिभावान छात्रों के साथ थेलागाड़ी, ऑटोरिक्‍शा, किराना की दुकान आदि पर लोन देकर उनकी प्रतिभा एवं योग्‍यता के साथ खिलवाड़ कर रही है। डॉ.भूरिया ने केन्‍द्र व राज्‍य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केन्‍द्र सरकार ने युवाओं के लिए एक कार्य अच्‍छा किया है कि इंटरनेट सुविधा सस्‍ती कर युवाओं को बेरोजगारी का एकहसास नहीं होने दिया जा रहा। डॉ.भूरिया ने आगे कहा कि बेरोजगार युवाओं की तेजी से बड़ती संख्‍या देश के लिए खतरे की घंटी है और वर्तमान की सरकार इस पर कोई भी खास ध्‍यान नहीं दे रही है। आज इन्‍हीं युवाओं ने पिछले चुनाव में सरकार बनाने में भाजपा की मदद की थी किंतु वे अब अपने आपको ठगा-सा महसूस कर रहे हैं एवं आने वाले चुनाव में ऐसी सरकार को वोट देना चाहेंगे जो सरकार वादे करती है और उसे निभाने के लिए पूर्णतः संकल्पित रहती है। वर्तमान में ये युवा बेरोजगार लोग कांग्रेस पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे है। उन्‍हें मालूम हो गया है कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो कहती है उसे पूरा करने में अपना संपूर्ण समय लगा देती है तथा लोगों की समस्‍याओं का निराकरण करने में प्रयासरत रहती है। डॉ. भूरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से अनुरोध किया है कि वे देश की युवा शक्ति की प्रतिभा का उपयोग पकोड़े तलने के बजाए देश निर्माण में करेंगे तो देश काफी तेजी से विश्‍व गुरू बनने की ओर अग्रसर होगा तथा भविष्‍य में प्रतिभाशाली युवा अपनी प्रतिभा के अनुरूप देश सेवा करने हेतु तत्‍पर रहेगा।

बस स्टेण्ड पर किया वी वी पेट मशीन का प्रर्दशन

jhabua news
पारा--आज रविवार को भारत निर्वाचन आयोग मे पारा नगर के बस स्टेण्ड सहीत नगर के विभिन्न चोराहो व बाजार मे मतदान की वी वी पेट मशाीन का प्रर्दशन किया व मशन द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया को समझाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में वी वी पेट मशीन का उपयोग किया जायेगा । आयोग के निर्देश के अनुसार आज ग्राम पंचायत पारा में वी वी पेट मशीन का प्रदर्शन किया गया व मतदाता को जागरूक कर मशीन द्वारा मतदान करने की कार्य प्रणाली को बताया गया कि किस प्रकार से वी वी पेट मशीन के द्वारा मतदान किया जावेगा। इस अवसर पर रथ के साथ नोडल अधिकारी एस के तिवारी,राजेन्द्र कीर, दिनेश मालवीय व पारा गाँव के तीनो बीएलओ संजय शर्मा,विरेन्द्रो चोहान, नरेन्द्र सोंलकी,राजु मेहरा व पारा नगर के नगारीक सहीत क्षेत्र के कई ग्रामीण जन उपस्थित थै।

बालुरेत से भरे टेक्टर की टक्कर से गीरा बिजली का पोल मची अफरा तफरी

jhabua news
पारा--आज सुबह करिब दस बजे के लगभग बालु रेत से भरे टेक्टर के रिर्वस के दोरान बस स्टेण्ड से कुछ ही दुर व्यस्तम चोराहे पर बिजली के पोल को टक्कर लग गई जिसेसे पोल जमीन पर जा गीरा व तारो जाल सडक पर फेल गया ।जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी मची। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह दस अजे के लगभग पारा नगर के बस स्टेझड से कुछ ही दुरी पर झाबुआ राणापुर चोराहे के समिप जामा मस्जिद की गली पर रेत भरे टेक्टर ने रिर्वस लगाया। असावधानी से रिर्वस लगाने के कारण रेत से भरे टैक्टर की ट्राली समीप ही खडे बिजली के पोल से जस टकराई जिससे बिजली का पोल जमीन पर गीर गया व साथही पोल पर लगे सारे बिजली के तार जमीन पर फेल गए जिससे बस नगर मे अफरा तफरी मचगई । बताया जाता हे कि जिस समय पोल जमीन पर गीरा नगर मे विधुत सप्लाय चालु था। होसकता हे पोल गीरने व तारो के टुटने कि वजह से विधुत प्रदाय बंद होगया हो। व्यस्तम चोराहे पर हादसा हाने से कुछ समय के लिए के लिए अफरा तफरी का माहोल होगया। हाला की किसी प्रकार की कोई हानी नही हुई। तत्काल झाबुआ व राणापुर की तरफ से आने व जाने वाले वाहनो पर रोक लगादी। घटना स्थल पर पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारी जय परमानंदानी व कर्मचारी पहुचे व मामले की जानकारी ली। बताया जाता हे कि दुर्घटना के तत्काल बाद टेक्टर का ड्रायवर फरार होगया। विधिुत कम्पनी के अधिकारी ने इस बाबत पारा पुलिस  चैकी पर रिर्पोट दर्ज करवाई । पुलिस ने मामले को पंजिबद्ध कर टेक्टर को जब्ती मे लेलीया हे। विधुत कम्पनी के कर्मचारीयो की कडी मश्क्कत के बाद नगर मे करिब तीन चार घण्टे बाद सुचारु रुप से विधिुत प्रदाय होसका।

‘आजाद रत्न’ सम्मान समारोह में प्रदाय किए जाने वाले स्मृति चिन्हों का किया गया अनावरण
  • आजाद साहित्य परिषद् ने सम्मान समारोह में सभी से पधारने का किया आव्हान

jhabua news
झाबुआ। देष के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी शहीद चन्द्रषेखर आजाद की 113वीं जयंती पर 23 जुलाई को जिला आजाद साहित्य परिषद् द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रातःकाल एवं संध्या को आयोजन किया जा रहा है। प्रातः आजाद चैक पर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन तथा शाम को आजाद रत्न सम्मान समारोह का भव्य आयोजन पैलसे गार्डन पर होगा। जिसमें साहित्य सृजन एवं आजाद रत्न अलंकरण सम्मान से जिले के वरिष्ठ साहित्यकारों को नवाजे जाने एवं प्रदान किए जाने वाले स्मृति चिन्हों का अनावरण रविवार को दोपहर परिषद् के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने मिलकर किया। अनावरण आजाद साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर परिषद् संयोजक यषवंत भंडारी, समन्वयक जयेन्द्र बैरागी, वरिष्ठ साहित्यकार पीडी रायपुरिया, पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से सुधीर कुषवाह, भारत स्काउट गाईड की जिला सचिव श्रीमती शषि त्रिवेदी, पदाधिकारियों में प्रदीप पंड्या, बीके सिकरवार एवं मयंक त्रिवेदी उपस्थित थे। इस अवसर पर परिषद् सचिव शरत शास्त्री ने समस्त शहरवासियों के साथ विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थआों के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों तथा बुद्धिजीवियों से उक्त दोनो आयोजनों में सम्मिलित होने की अपील की।

डॉ रामशंकर ’चंचल’ की कृति “किलकारी“ का विकलांग बच्चों ने किया विमोचन    

jhabua newsझाबुआ। जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र रंगपूरा में प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर ’चंचल’ की ताज़ा कृति “किलकारी“ का विमोचन विकलांग बच्चों के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ । कार्यक्रम प्रबंधक शैलेंद्र सिंह राठौर एवं भेरूसिंह चैहान ’तरंग’ हिला संयोजक अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के सानिध्य में संपन्न हुआ । बच्चों ने विमोचन के अवसर पर हर्ष व्यक्त किया साथ ही पुस्तक का अवलोकन किया । भेरूसिंह चैहान ’तरंग’ ने इस अवसर पर अपनी स्वरचित राष्ट्रीय काव्य  संग्रह ’आज़ाद तेरे नाम’ संस्था को भेंट की। इस मौके पर महेश देवड़ा, पांगु, उदयसिंह, कमल सिंह, बसंत सिंह आदि उपस्थित थे। आभार व्यक्त किया संस्था के शैलेंद्रसिंह राठौर ने।

सुश्री चोकेन ने किया पिटोल मे वृक्षा रोपण

jhabua news
पिटोल। सोमनाथ से नेपाल तक साइकिल से यात्रा करने वाली सुश्री सुनीता सिंग चोकेन ने किया पिटोल हनुमान टेकरी पर वृक्षारोपण पर्यावरण और बेटी बचाओ  बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को लेकर सोमनाथ से लेकर नेपाल तक 5000 से ज्यादा किलोमीटर की साइकिल यात्रा करने वाली सुश्री सुनीता सींग चोकेन का स्वागत पिटोल में रोटरी के मंडल अधिकारी श्री उमंग सक्सेना एडवोकेट एवं श्री बहादुर सिंह जी चैहान सेवानिवृत्त अध्यापक तथा रोटरी के भरत जी मिस्त्री एवं मांगीलाल नायक द्वारा किया गया इनके साथ पीटोल के पत्रकार श्री भूपेंद्र सिंह नायक एवं  ग्रामीण थे इसके पश्चात सुश्री चोकेन स्थानीय हनुमान टेकरी पर वृक्षारोपण या किया सुश्री चोकेन को श्री उमंग सक्सेना एवं बहादुर सिंह जी चैहान दाहोद से फॉलो कर लाए, सुश्री सुनीता   को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा हरियाणा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अंबेसडर बनाया गया और ठैथ् द्वारा बेटी अवार्ड दिया गया भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा नारी शक्ति अवार्ड से दिया गया इनके नाम हरियाणा हीरोस का अवॉर्ड  है तथा अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला अवार्ड भी से सम्मानित हैं सुश्री श्री चोकेन हरियाणा के रेवाड़ी की है पूरे भारत में इनकी यात्रा को श्री अरूण गुप्ता आगामी अध्यक्ष नोकरी क्लब द्वारा आयोजित की गई है सुश्री सुनीता चोकेन दिन में रोजाना 180 किलोमीटर की यात्रा साइकिल द्वारा करती है यह यात्रा 42 दिन में सोमनाथ से नेपाल तक पूर्ण करेंगे सुश्री चैकने द्वारा कल झाबुआ में 8ः00 बजे विजय स्तंभ से रोड शो होगा 9ः00 बजे आजाद चैक पर शहीद आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा और 10ः30 पर पुलिस कप्तान श्री महेश चंद्र जैन एवं झाबुआ कलेक्टर आशीष सक्सेना के साथ हाथी पांव की पहाड़ियों पर वृक्षारोपण होगा इस रोड शो के दौरान झाबुआ के समस्त समाज सेवी संगठन सुश्री चैकने का स्वागत करेंगे।

हजरी को 4 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । झाबुआ जिले के रामा तहसील के ग्राम धांधलपुराबडा में रहने वाले धुमसिंह पिता सव्वा की सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक धुमसिंह के वैध वारिस उसकी पत्नी हजरी, निवासी धांधलपुराबडा को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसीडीएम झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के वैध वारिस हजरी निवासी धांधलपुराबडा को बैंक मे खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को

झाबुआ । मध्यप्रदेश टाईगर फाउन्डेशन सोसायटी भोपाल एवं वन विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को मनाया जायेगा। बाघ दिवस पर दीवार पेन्टिग प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में स्कूल, कालेज एवं अन्य वर्ग के प्रतियोगी दल भाग ले सकेगें। जनसामान्य के मध्य वन्य प्राणी संरक्षण के विषय में जागरूकता फैलाने की दृष्टि से आयोजित की जा रही दीवार पेन्टिग प्रतियोगिता हेतु महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाईट टाईगर सफारी एण्ड जू मुकुन्दपुर स्थल का चयन किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु नियम शर्तें एवं अन्य जानकारी वेबसाइट ूूूण्ूीपजमजपहमतेंंितपण्पदपर उपलब्ध है। प्रतिभागी दल 20 जुलाई तक नामांकन कराकर मुकुन्दपुर में सायं 5 बजे तक जमा करा सकते हैं। प्रतियोगिता में विजेताओं को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अब और भी आसान
       
झाबुआ । फसल बीमा अब और भी आसान हो गया है, नये पोर्टल के माध्यम से अब जल्द ही किसान स्वतः भी अपने फसल का बीमा व उससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, और अपने फसल नुकसान के लिये दावा क्लेम भी कर सकेंगे, दावा प्रक्रिया की क्रमशः जानकारी पोर्टल के माध्यम से देखी जा सकेगी। अब किसानों को बार-बार बैंको या संबंधित शाखाओं के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे, यदि किसी भी किसान की फसल क्षति होती है तो किसान सीधे पोर्टल पर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे और टोल फ्री नम्बर पर फोन पर संबंधित विषय की सम्पूर्णं जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। चउइिलण्हवअण्पद पोर्टल पर लागिन कर और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2018 में जिला तहसील पटवारी हल्का 1 अप्रैल से 16 अगस्त 2018 तक अधिसूचित फसलों के लिये लागू की गई है। यह योजना अधिसूचित क्षेत्र के अधिसूचित फसलों हेतु ऋणी कृषकों के लिये अनिवार्य है, एवं अऋणी कृषकों के लिये ऐच्छिक है। कृषकों के लिये प्रीमियम दर मौसम खरीफ में समस्त अनाज तिलहन एवं दलहन फसलों के लिये बीमित राशि का 2.00 प्रतिशत या वास्तविक दर से जो भी कम हो कपास फसल के लिये बीमित राशि का 5 प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो। यदि प्रभावित फसल का अपेक्षित नुकसान अधिसूचित बीमा इकाई के सामान्य उपज के 50 प्रतिशत से अधिक है तो अग्रिम भुगतान किया जायेगा। इस योजनांतर्गत बुआई, रोपाई, अंकुरण, कम वर्षा अथवा प्रतिकूल मौसम दिशाओं के कारण अधिसूचित फसल के कुल 75 प्रतिशत या अधिक क्षतिग्रस्त होने पर जोखिम लागू होगा।

जिला मुख्यालयों पर हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को
       
झाबुआ । सभी जिला मुख्यालय पर 4 अगस्त को वृहद स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जाने के निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी किये गये हैं। प्रदेश के सभी जिलों में हितग्राही सम्मेलनों में स्व-रोजगार ऋण वितरण, रोजगार मेले का आयोजन, संबल योजना अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र, चेक का वितरण, तेंदूपत्ता संग्राहक बोनस एवं सामग्री वितरण, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न हितग्राहियों एवं अन्य विभागों के लाभान्वित हितग्राहियों को सम्मेलन में लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये हैं।

29 अगस्त को सभी स्कूलों में होगा आ-खेलें जरा कार्यक्रम

झाबुआ । हॉकी के जादूगर श्री ध्यानचंद के जन्म-दिन 29 अगस्त को खेल दिवस पर सभी स्कूलों में “आ-खेलें जरा“ कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में सभी अभिभावकों से अपील की जायेगी कि वे जिस स्कूल में पढ़े हैं, उसमें अथवा अन्य किसी स्कूल में बच्चों के साथ 29 अगस्त को जरूर खेलें। इसके साथ ही अपनी सामथ्र्य के अनुसार बच्चों संस्था को खेल सामग्री गिफ्ट करें। राज्य शालेय खेल कैलेण्डर के अनुसार प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से किया जावेगा। राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने का भी निर्णय लिया गया। खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते में वृद्धि का प्रस्ताव और व्यायाम शिक्षकों को 29 अगस्त अथवा 5 सितम्बर को पुरस्कृत करने का निर्णय भी लिया गया।  

जिले में 24 घण्टो मे 9.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 338.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 9.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 15.0 मि.मी., रामा में 20.0 मि.मी., पेटलावद मे 6.2 मि.मी., थांदला मे 6.0 मि.मी., मेघनगर मे 4.0 मि.मी.,राणापुर मे 8.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। दिनांक 01 जून 2018 से आज दिनांक तक की वास्तविक वर्षा वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 463.8 मि.मी., रामा में 331.1 मि.मी., पेटलावद मे 317.4 मि.मी., थांदला मे 348.3 मि.मी., मेघनगर मे 313.2 मि.मी., राणापुर मे 259.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन 10 अगस्त तक आमंत्रित
झाबुआ । सर्वोत्तम कृषक को दिए जाने वाले राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय व विकासखंड स्तरीय व्यक्तिगत पुरस्कार तथा कृषक समूह स्तर के पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन, मत्स्य, रेशम व कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्तरीय पुरस्कार के रूप में 10 किसानों को पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमें प्रथम पुरस्कार 1 लाख रूपए व द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपए का रहेगा। जिला स्तरीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रूपए का पुरस्कार 5 कृषकों को दिया जाएगा। विकासखंड स्तर पर 10 हजार रूपए का पुरस्कार भी 5 किसानों को दिया जाएगा। जिले के किसान अपने अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय, अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड तकनीकी प्रंबधक एवं सहायक तकनीकी प्रंबधक से सम्पर्क कर पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करे, तथा पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन को तत्काल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करें। आवेदन की अंतिम तिथि 10.08.2018 है। पुरस्कार के संबध में अधिक जानकारी हेतु विकासखण्ड कृषि कार्यालय से सम्पर्क करें।

भारत की बेटी सुश्री सुनितासिंह चैकेन की आगवानी कर रोटरी क्लब ने किया भव्य स्वागत
  • आज सुबह करेगी मुख्य बाजारों में साईकिल से भ्रमण, हाथीपावा पहाड़ी पर किया जाएगा पौधारोपण

jhabua news
झाबुआ। भारत की बेटी, भारत का स्वाभिमान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का झंडा लेकर पूरे देष की यात्रा कर रहीं सुश्री सुनितासिंह चैकेन का रविवार शाम करीब 5.30 गुजरात के दाहौद से मप्र की सीमा झाबुआ में आगमन हुआ। मप्र की सीमा में प्रवेष पर ही पिटोल में उनकी आगवानी रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं युवा अभिभाषक उमंग सक्सेना द्वारा करते हुए उनका स्वागत किया गया। पिटोल में जगह-जगह स्वागत के बाद फुलमाल तिराहे होेते हुए मेघनगर नाके पर पहुंचने पर रोटरी क्लब एवं रोटरेक्ट क्लब ने मिलकर सुश्री चैकेन का पुष्पामालाओं से स्वागत किया। यहां कुछ देर रूकने के बाद सुश्री चैकेन काॅलेज मार्ग स्थित सर्किट हाऊस विश्राम के लिए रवाना हुइ्र्र। ज्ञातव्य है कि सुश्री सुनितासिंह चैकेन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं को ध्वज लेकर एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला है। हरियाणा की रहने वाली सुश्री चैकेन को हरियाणा का ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने के साथ ही देष के महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री द्वारा नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया है। सुश्री चैकेन प्रतिदिन 180 किमी का सफर साईकिल से तय कर रहीं है। उनका उद्देष्य भारत में बेटियों के महत्व के प्रति देषवासियों में जागृति लाना है। बेटियों के अधिकारों और उनकी षिक्षा के लिए यात्रा कर रहंी सुश्री चैकेन का रविवार को दाहौद की ओर से फुलमाल तिराहे से शहर में प्रवेष हुआ।

मेघनगर नाके पर किया भव्य स्वागत
मेघनगर नाके पर रोटरी क्लब की ओर से वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी, श्रीमती अर्चना राठौर, वरिष्ठ समातजसेवी अषोक शर्मा, सुनील संघवी, मनोज पाठक, अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), सचिव हिमांषु त्रिवेदी, अन्य पदाधिकारियों में अर्पित संघवी, कार्तिक नीमा, यषिल शाह, रोटरेक्ट क्लब से उपाध्यक्ष दौलत गोलानी, सचिव राकेष पोतदार, भारत स्काउट गाईड से प्रदीप पंड्या, बृजकिषोर सिकरवार आदि द्वारा स्वागत किया गया। यहां सुश्री चैकेन द्वारा कुछ देर ठहरने एवं स्वल्पाहार ग्रहण करने के बाद यहां से सर्किट हाऊस के लिए रवाना हुई। रात्रि विश्राम यहीं किया जाएगा।

आज निकलेगी शहर भ्रमण पर
सोमवार को सुबह करीब 8 बजे स्थानीय विजय स्तंभ तिराहे से वे झाबुआ भ्रमण के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का झंडा लेकर साईकिल से निकलेगी। उनके साथ रोटरी, रोटरेक्ट क्लब के पदाधिकारी-सदस्य भी वाहन से साथ चलेंगे। यहां से जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टेंड स्थित फव्वारा चैक, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक पहुंचने पर यहां सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर उनका भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। यहां शहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद आगे राजवाड़ा चैक, हुड़ा क्षेत्र होते हुए हाथीपावा पहाड़ी पहुंचने पर यहां कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पौधारोपण किया जाएगा। इस बीच जगह-जगह मार्गों में उनका कहीं पुष्पवर्षा कर तो कहीं पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत होगा। इसके पश्चात् सुश्री चैकने अपने अगले गंतव्य स्थल की ओर यहां से रवाना होगी।
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live




Latest Images