Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

पूर्णियां : स्वच्छ व स्वस्थ समाज निर्माण के लिए खुले में शौच की प्रथा समाप्त करना जरूरी : एसडीओ

$
0
0
- लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अमौर के बेलगच्छी गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन 
open-toilet-bad-sdo
अमौर : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अमौर प्रखंड के गांव गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों को स्वच्छ व स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए खुले में शौच की प्रथा समाप्त करने तथा घर घर में शौचालय का निर्माण करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय बेलगच्छी में रात्री चौपाल का आयोजन किया गया। प्रखंड अनुश्रवण इकाई के तत्वावधान में तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी खुर्शीद आलम के नेतृत्व में आयोजित इस रात्रि चौपाल में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिला व पुरूषों ने भाग लिया। चौपाल की अध्यक्षता बायसी अनुमंडल पदाघिकारी सावन कुमार ने की। चौपाल में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि "शौचालय निर्माण घर का सम्मान'निश्चय के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत यह योजना कार्यान्वित की जा रही है। इस निश्चय के अंतर्गत खुले में शौच से मुक्त स्वस्थ एवं स्वच्छ बिहार के निर्माण के लिए राज्य के सभी घरों में सरकार द्वारा शौचालय निर्माण की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को शौचालय के नियमित उपयोग के लिए सामुहिक व्यवहार परिवर्तन को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने चौपाल में आए ग्रामीणों से स्वच्छ व स्वस्थ बिहार के निर्माण के लिए खुले में शौच की प्रथा समाप्त करने, हर घर में शौचालय का निर्माण करने तथा नियमित शौचालय का उपयोग करने प्रति जागरूक किया। इस मौके पर अमौर बीडीओ खुर्शीद आलम ने चौपाल में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत संचालित विकेंद्रित योजनाओं एवं सात निश्चय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और दो गड्डे वाला शौचालय निर्माण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करने का व्यापक कार्यक्रम है और शौचालय निर्माण पर सरकारी अनुदान देने का प्रावधान है। जिसका लाभ उठाने की अपील चौपाल में ग्रामीणों से की। चौपाल में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी ज्योति कुमार, मोटिवेटर इमाम हुसैन, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर संजय कुमार, मुखिया रामराज सिंह, समिति रामफल ऋषि ने मुख्य रूप से स्वच्छता अभियान पर विचार प्रकट किए। 

मधुबनी : मंडल कारा मधुबनी तथा उप कारा झंझारपुर में औचक निरीक्षण

$
0
0
 ---जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मंडल कारा, मधुबनी में चलाया गया तलाषी अभियान
raid-in-madhubani-jhanjharpur-jail
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 07,अक्टूबर,:विभागीय निदेष के आलोक में रविवार को एक साथ मंडल कारागार,मधुबनी एवं उप कारा,झंझारपुर का औचक निरीक्षण किया गया। श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के नेतृत्व में मंडल कारागार,मधुबनी में औचक निरीक्षण के क्रम में सभी वार्डो की सघन तलाषी ली गयी। तलाषी के क्रम में रोजा वार्ड एवं शांतिकुंज वार्ड के परिसर से दो मोबाईल एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री यथा खैनी,गुटखा,गांजा,चीलम आदि बरामद किया गया। औचक निरीक्षण में श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी(प्रषिक्षु), श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, कामिनीबाला,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान वार्डो के बरामदे पर कैदियांे द्वारा अपना-अपना खाना बनाते देखा गया। साथ ही भारी मात्रा में कोयला का उपयोग करते देखा गया, जो पर्यावरण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपयुक्त नहीं है। इस हेतु जेल अधीक्षक एवं सहायक उपाधीक्षक तथा वार्डेन से स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया गया। लगभग सभी वार्डो के पीछे एवं परिसर में साफ-सफाई की कमी पायी गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा नियमित साफ-सफाई का निदेष दिया गया। इसी प्रकार उपकारा,झंझारपुर में श्री विमल कुमार मंडल,अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर तथा ए.एस.पी,झंझारपुर के नेतृत्व में सभी वार्डो की सघन तलाषी ली गयी। प्राप्त सूचना के अनुसार तलाषी के क्रम में मात्र खैनी,गुटखा आदि बरामद किया गया।

पूर्णिया : पॉलीथिन बहिष्कार रैली निकाल लोगों को रोटरी क्लब ने किया जागरूक

$
0
0
- रैली का शुभारंभ क्लब के वरिष्ठ सदस्य एमएच रहमान और नीलम अग्रवाल के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया- रैली में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया और चलते चलते पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में आमलोगों को जानकारी दी
anti-polithin-rally-purnia
पूर्णिया :बिहार सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन पर लगने वाले रोक के समर्थन में रोटरी क्लब पूर्णिया द्वारा शहर के मुख्य चौराहा आरएन साह चौक से "पॉलीथिन बहिष्कार रैली"का आयोजन किया गया। जो कि भट्‌ठा बाजार, खीरू चौक, उर्दू चौक, लाइन बाजार होते हुए रेड क्रॉस भवन में जाकर खत्म हुई। इस रैली का शुभारंभ क्लब के वरिष्ठ सदस्य एमएच रहमान और नीलम अग्रवाल के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया|रैली में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया। लोगों ने चलते चलते पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में आमलोगों को जानकारी दी। साथ ही पर्ची बांटकर लोगों को इससे होने वाले नुकसान के बारे बताया गया। रैली के दौरान रोटरी क्ल्ब के सदस्यों ने विभिन्न साइज की 20 हजार थैलियां दुकानदारों और आम जनता के बीच बांटा। साथ ही पर्यावरण के हित में भविष्य में पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील की। 

...स्कूली बच्चों ने भी लिया हिस्सा : 
पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाने के मकसद से निकाली गई रैली में रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ उनके घर के बच्चे, वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चे, स्काउट एंड गाइड के छात्र छात्राएं अपने यूनीफार्म में ढोल एवं वाद्य यंत्रों के साथ और रोटरी क्लब द्वारा संचालित मेरी सहेली की छात्राओं ने भाग लिया|आयोजित रैली में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार, सचिव अभिनव विशाल, कोषाध्यक्ष सुनील लोहिया के साथ सदस्य राजेश अग्रवाल, आलोक लोहिया, आदित्य केजरीवाल, मुन्ना पारिक, अनिल लोहिया, राज पंसारी, अरुण प्रसाद, डॉ आरके दास, पोलू दास, अनूप पंसारी, सुनील जैन, अतुल अग्रवाल, संजय सिंह, प्रबोध झा,  संजीव कुमार उपस्थित थे और क्लब मेंबर के अलावे धीरज पराशर, मनोज साह, विक्रम सिन्हा, कृष्णा कुमार, छोटू मेहता एवं कई अन्य ने भरपूर सहयोग दिया|

बिहार : वामदलों ने पांच राज्यों में चुनाव का एजेंडा किया तय

$
0
0
left-ready-for-5-state-election
पटना, (आर्यावर्त डेस्क) 07 अक्टूबर। भारतीय निर्वाचन आयोग ने पाँच राज्यों में चुनाव कराने की घोषणा की है। अब यह साफ हो गया है कि निर्वाचन आयोग नरेन्द्र मोदी की बी.जे.पी. सरकार के पूरी तरह कब्जें में है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव घोषणा के लिए प्रेस काँफ्रेस 12 बजे दिन में बुलाया था। लेकिन उसे स्थगित कर 3 तीन बजे कर दिया।इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री ने मुफ्त में बिजली देने की घोषणा दिन के दो बजे कर दिया। यह साफ है कि चुनाव आयोग के प्रेस काँफ्रेस का टालना बी.जे.पी. सरकारों को मनलायक घोषणाओं के लिए समय देना है। इसी तरह गुजरात के चुनाव को 15 दिन टाल दिया गया। राजस्थान, मध्यप्रदेष और छतीसगढ़ में वाम जनवादी मोर्चा (लोकतांत्रिक मोर्चा) बना है। (कांग्रेस इस मोर्चा से अलग है) सी.पी.आई. ने इस मोर्चा के निर्माण में एक प्रमुख भूमिका अदा की है। तेलांगना चुनाव में वोटर लिस्ट से संबंधित मामला कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट ने केस को हाई कोर्ट को सुपुर्द कर दिया है। टी.आर.एस. के दबाव में वहां एलेक्षन नौ महीना पहले करवाने की साजिष में बी.जे.पी. भी शामिल है। तेलांगना में सी.पी.आई. महागठबंधन (महाकुटामी) में शामिल है, जिसमें कांग्रेस, टी.डी.पी. एवं टीे.जे.एस आदि दल ने मिलकर बनाया है।  प्रधानमंत्री मोदी की राफेल घोटाला में सीधी संलिप्तता जग-जाहिर है। 41,000 करोड़ का घोटाला अगामी राज्य विधान सभा के चुनावों एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का प्रमुख मुद्दा बनेगा। आजादी के बाद राफेल घोटाला अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति होलान्डे ने खुलासा किया की प्रधानमंत्री मोदी के दबाव में हिन्दुस्तान एरो लिमिटेट (हाल) को हटा कर अनिल अंबानी की नई कंपनी को पांर्टनर बनवा दिया गया। हाल सार्वजनिक क्षेत्र की बहुत ही अनुभवी कम्पनी है। जबकी अनिल अम्बानी की कम्पनी को कोई अनुभव एवं इफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है।  अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं, मोदी झूठी भावानात्मक मुद्दों को उठा रहे हैं। यहाँ तक कहा की उनके जान पर खतरा है। पाकिस्तान के साथ मिलकर उन्हें खत्म किया जा सकता है। नोटबंदी के वक्त भी उन्होंने कहा था कि नोटबंदी आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राईक हैं सच तो यह है कि आतंकवाद का तो कुछ बिगड़ा नहीं आम जनता तबाह हो गई। करोड़ों बेरोजगार हुए, छोटे-रोजगार, फैक्टरियाँ एवं काम धंधे बंद हो गए। कई लोगों को मौत मिली।  झूठ बोलने में मोदी विष्वरिकार्ड बनाना चाहते हैं। गिन्नी वल्र्ड रिकार्ड को झूठ बोलने में तोड़ने की कोषिष में है। गोवोल्स भी मोदी  से झूठ बोलने में पीछे हो गए। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बिहार राज्य परिषद ने 14 अक्टूबर को राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मनाएगी। राज्यस्थान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-42,  सी.पी.आई (एम)-35, सी.पी.आई.(एमएल)-07, एम.सी.पी.आई.-02, समाजवादी पार्टी-05,  जनता दल (सेकुलर)-03, राष्ट्रीय लोकदल-07 स्थानों पर चुनाव लड़ेगी। मध्य प्रदेष में सी.पी.आई.-42,  सी.पी.आई. (एम)-16, सीट पर चुनाव लड़ेगी। छतीसगढ़ में वाम मोर्चा लड़ेगा। सी.पी.आई.-14, सी.पी.आई. (एम)-04, एस.यू.सी.आई-03, सी.पी.आई (एमएल)-02 वाम धर्मनिरपेक्ष प्रगतिषील एवं जनवादी ताकत मिलकर कारपोरेट पक्षी, जनविरोधी एवं साम्प्रदायक बी.जे.पी. को पाँच राज्यों के विधान सभा एवं 2019 के संसदीय चुनाव में षिकस्त देंगे। 

देश में सबसे ज्यादा किसान उपेक्षित हैं, कृषि पूर्ण रूप से घाटे का धंधा हो गया है : अनिरूद्ध

$
0
0
farmers-ignored-in-india
पूर्णिया : बिहार किसान मजदूर संघ का किसान महापंचायत घमदाहा प्रखंड के चंदवा में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रेमलाल महतो ने की एवं उपस्थित किसानों, मजदूरों के बीच गहन चिंतन मनन किया गया। डीजल अनुदान में त्रुटि, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक धान क्रय केंद्र खोलने एवं भूमिहीन के बीच बासगीत पर्चा निर्गत करने संबंधी समस्या किसान महापंचायत में खुलकर सामने आया। उपस्थित किसान मजदूरों को संबोधित करते हुए संघ के संस्थापक अनिरुद्ध मेहता ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा किसान उपेक्षित हैं। कृषि पूर्ण रूप से घाटे का धंधा हो गया है। वहीं सरकार में शामिल हमारे नेता इस ज्वलंत समस्या से अनभिज्ञ हैं। इसलिए हम किसानों को पहले संगठित होना होगा। किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता सह समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि धमदाहा प्रखंड सहित पूरे जिले के किसान का धान बारिश नहीं होने की वजह से लगभग जल सा गया है। अगर नलकूप की व्यवस्था होती तो इस तरह की आपदा का सामाना किसानों को नहीं करना पड़ता। यह पूरी तरह से सरकार की नाकामी को दर्शाता है। वहीं जिलाध्यक्ष शक्तिनाथ यादव ने कहा कि संघ जिले में घूम घूमकर किसान, मजदूरों को जगाने में लगा है। बहुत जल्द किसान अपनी हक की लड़ाई लेकर रहेंगे। इस मौके पर इंदेश्वरी सिंह, नक्षत्र ऋषि, विशुनदेव यादव, मिथिलेश कुमार ठाकुर, विजय शंकर सिंह सहित महिला नेत्री अनिता देवी ने भी महापंचायत को संबोधित किया।

मधुबनी : विशेष अभियान दिवस का जिला पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

$
0
0
----मतदाता जागरूकता शिविर एवं विभिन्न मतदान केन्द्रों का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
spacial-voter-camp-starts-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 07,अक्टूबर,:मतदाता सूची विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2019 के अंतर्गत विषेष अभियान दिवस 07 अक्टूबर 2018 को श्री षीर्षत कपिल अषोक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा मधुबनी रेलवे स्टेषन पर जिला निर्वाचन कार्यालय, मधुबनी द्वारा आयोजित जागरूकता षिविर का संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। साथ ही जागरूकता षिविर का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने हेतु अपील की गयी। इस अवसर पर श्री समीर महासेठ,माननीय विधायक,मधुबनी, श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी(प्रषिक्षु), श्री राम कुमार,जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी एवं अन्य पदाधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।  इस क्रम में जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जे0एम0डी0पीएल0 महिला काॅलेज, मधुबनी के बूथ संख्या 42,43,44 एवं 45 पर उपस्थित बी0एल0ओ0 से प्रपत्र प्राप्ति के संबंध में जानकारी ली गयी। बूथ संख्या 42 के बी0एल0ओ0 श्री लक्ष्मण जी ने बताया कि प्रपत्र 6 में नाम जुड़वाने हेतु 4 मतदाताआंे ने तथा प्रपत्र 8 में आम संषोधन करने हेतु 3 प्रपत्र अभी तक जमा किया गया है। बूथ संख्या 43 के बी0एल0ओ श्रीमती मंजुला देवी ने बताया कि प्रपत्र 6 में नाम जुड़वाने हेतु 6 मतदाताओं ने तथा प्रपत्र 8 में नाम संषोधन करने हेतु 2 प्रपत्र अभी तक जमा किया गया है। बूथ संख्या 44 के बी0एल0ओ0 श्री विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रपत्र 6 में नाम जुड़वाने हेतु 09 मतदाताआंे ने तथा प्रपत्र 7 मंे नाम विलोपित करने के लिए 01 तथा प्रपत्र 8 में संषोधन करने के लिए 05 प्रपत्र अभी तक जमा किया गया है। इसी प्रकार बूथ संख्या 45 के बी0एल0ओ0 श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रपत्र 6 में नाम जुड़वाने हेतु 03 तथा प्रपत्र 8 में आम संषोधन करने हेतु अभी तक 3 प्रपत्र जमा किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी बी0एल0ओ0 को निर्देष दिया गया कि मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जोड़वाने हेतु प्राप्त किए जानेवाले प्रपत्र में सभी प्रकार की सूचानाएॅं अंकित हों एवं उनका घोषणा पत्र दिया गया हो, इसे सुनिष्चित करेंगे । उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी/सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी भी इसे अपने स्तर से भी सुनिष्चित करने का भी निदेष दिया।

पूर्णिया : भक्तिमय माहौल से सराबोर हुआ महेंद्रपुर, चारों तरफ गूंज उठा जय माता दी का जयघोष

$
0
0
kali-pooja-in-mahendra-pur-purni
पूर्णिया : जिले के पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत रानीपतरा के ख्याति प्राप्त काली मंदिर महेंद्रपुर परिसर में नवनिर्मित देवी गृह प्रवेश को लेकर एक दिवसीय कलश यात्रा आयोजित किया गया। कलश यात्रा में 1251 कुंवारी कन्याएं व महिलाआंे समेत अन्य श्रद्धालुओं   ने सिर पर कलश लेकर आठ किलोमीटर का नगर भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर पहुंचे। उसके बाद हरिद्वार के पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ माता दुर्गा का गृह प्रवेश किया गया। साथ ही संध्या में दीप यज्ञ आयोजित किया गया। इस यज्ञ में लगभग पांच हजार श्रद्धालु पहुंचे थे। रविवार की सुबह से ही महेंद्रपुर काली मंदिर परिसर में श्रद्धालु जमने लगे थे। तकरीबन नौ बजे के आसपास हरिद्वार प्रतिनिधि पंडित फुल कुमार पोद्दार एवं प्राणमोहन झा ने मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा की शुरूआत की। कलश यात्रा महेंद्रपुर काली मंदिर परिसर से निकल कर पलासी, भोगा, विशनपुर, भोगा पोद्दार टोला, घोषबाड़ी हाट, गौरा यादव टोला होते हुए महेंद्रपुर गांव होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची तथा कलश विसर्जन कर नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में माता का गृह प्रवेश पूजा कार्यक्रम शुरू किया गया। पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें पांच हजार श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। संध्या के समय गायत्री परिवार की ओर से दीपयज्ञ का आयोजन किया गया। कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए समस्त ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, सदर विधायक विजय खेमका भी मौजूद थे। मौके पर संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि कलश यात्रा से समाज में फैली कुरीतियों का नाश होता है। जो माता बहनों ने कलश उठाया है वे देवी का रूप है। आज इन्हीं देवी के द्वारा नगर भ्रमण किए जाने के बाद माता दुर्गा का गृह प्रवेश किया गया। वहीं सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि इस समाज से मेरा पुराना रिश्ता रहा है। माता का मंदिर बहुत ही शक्तिशाली है। खासकर यहां के ग्रामीण धार्मिक कार्यों में सबसे ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के बगल में जो सामुदायिक भवन के बगल में चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण होगा। पार्क निर्माण होने से आसपास के दर्जनों गांव के बच्चे इसका लाभ उठाएंगे।  इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

बेगूसराय : डी डी नयूज़ के वरिष्ठ पत्रकार "राजेश राज"हुए दुर्घटनाग्रस्त।

$
0
0
dd-news-journalist-enjoured
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बेगूसराय मंझौल निवासी "राजेश राज"डी डी नयूज़ के वरिष्ठ पत्रकार हैं,कल कानपुर में महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को कवर करने गए थे।वापसी के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो का टायर अचानक फट गया,जिससे स्कॉर्पियो संतुलन खो डिभाइडर को तोड़ते हुए राजेश राज की गाड़ी इनोवा को जोड़दार टक्कर मारी।जिसके कारण दोनो गाड़ियों में सफर कर रहे यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए और गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।तत्काल घायल व्यक्तियों को स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों की मदद से उनको प्राथमिक उपचार के लिये बगल के अस्पताल में ले जाया गया।स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पत्रकार राजेश राज को सदर अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया।अब उनका इलाज प्रेसिडेंसी अस्पताल में चल रहा है।सूत्रों से पता चला है कि अब राजेश राज खतरे से बिल्कुल बाहर हैं।और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि पिछले दो वर्षों से जय मङ्गला महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने में राजेश राज का बहुत बड़ा योगदान रहा है।इसी महोत्सव को लेकर राजेश राज बेगूसराय में काफी चर्चे में आए।

बेगूसराय : नगर का हर गली,मोहल्ला होगा रौशन,लगेगी स्ट्रीट लाइट हर पोल पर।

$
0
0
street-light-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) नगर निगम क्षेत्र में लाइट लगाने पर विभागीय रोक के लगाने के बाद भी मुश्किल दूर हो गया।अब लाइट लगना शहर में शुरु हो गया है।पहले चरण में मुख्य मार्ग को लिया गया है।बेगूसराय नगर निगम के महापौर माननीय उपेन्द्र प्रसाद सिंह अपने नगर निगम को रौशनीमय करने में लगे हुए हैं,जिसपर बिजली विभाग ने आपत्ति जताई कि बिजली घरों में या अन्य इंडस्ट्रियल एरिया में तो सही से बिजली आपूर्ति मिल नहीं पाती है तो नगर के स्ट्रीट लाइट को कहाँ तक बिजली उपलब्ध हो पाएगी।किन्तु मेयर साहब के सामने हर मुश्किल आसान होते मालूम हो रहा है।लगभग 10 हजार बिजली पोल का निगम क्षेत्र में सर्वे हुआ है।जिसमें 5 हजार एलईडी बल्ब पहले चरण में आ गया है।क्रम बार सभी रोड और गली जहां बिजली पोल खड़ा है और बिजली संचालित है उस पर लाइट लगना सुनिश्चित हो गया है।कोशिश है कि दुर्गा पूजा से पहले बंद पड़े हाईमास्ट लाइट जल जाए।महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने आम जनो से अपील किये हैं कि हमें थोड़ा वक्त दें और सहयोग करें,नगर के हर पोल पर लाइट जलता दिखेगा ।

न्यायपालिका का सर्वनाश करने में इंदिरा गांधी की सबसे बड़ी भूमिका: प्रो एम सिंह

$
0
0
भगत सिंह आंबेडकर विचार मंच और परिवर्तनकामी विद्यार्थी मोर्चा के तत्वावधान में हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का ‘सामाजिक दृष्टि से कितने कारगर‘ विषयक संगोष्ठी का आयोजन 

indira-gandhi-destroy-judiciary-prof-singh
वाराणसी (सुरेश गांधी)। कोलेजियम व्यव्था में कुनबा परस्ती है, से इनकार नहीं किया जा सकता। यह व्यवस्था सिर्फ वर्तमान सरकार ही नहीं, बल्कि एक जमाने से चली आ रही है। जहां तक अदालती फैसलों में सरकारी हस्तक्षेप का सवाल है इसमें सिर्फ वर्तमान सरकार ही नहीं, बल्कि पूरी जूडिसियली को अगर किसी ने सबसे ज्यादा सर्वनाश किया है तो वो इंदिरा गांधी थी। श्रीमती गांधी ने तीन सीनियर मोस्ट जजेज जस्टिस खन्ना, जस्टिस ग्रोवर आदि को हटाकर जस्टिस एन रे को लाई और यहीं न्यायपालिका की संप्रभुता को खतरा उत्पंन होना शुरु हो गया, जो आज भी जारी है। वर्तमान सरकार भी यही चाहती है कि सारे जजेज के दिमाग के एक हो। इसके पीछे उसका क्या मकसद है ये तो वहीं जानें। लेकिन इतना सच है कि अब न्यायपालिका में भी सबकुछ ठीक नहीं हैं। जहां तक हाल के आएं ताबड़तोड़ फैसलों का सवाल है तो उस पर त्वरित टिप्पणी करना न्याय संगत तो नहीं है, लेकिन सामाजिक लिहाज से सवाल जरुर खड़े किए जा रहे है, जिस पर पुर्नविचार की जरुरत है। 

यह बातें इस मौके पर बीएचयू विधि संकाय के प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहीं। वे शनिवार को लंका स्थित स्वयंबर लाॅन में भगत सिंह आंबेडकर विचार मंच और परिवर्तनकामी विद्यार्थी मोर्चा की ओर से आयोजित  हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का ‘सामाजिक दृष्टि से कितने कारगर‘ विषयक संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि वैवाहिक कानून में बदलाव और सबरीमाला के मुद्दे पर आए फैसले को नारी-पुरुष समानता की बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसले में केरल के सबरीमाला मंदिर को महिला श्रद्धालुओं के लिए खोलने का आदेश दिया है, जहां विशेष आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर रोक थी। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के उदार सामाजिक रुख के अनुरूप है। जिस तरह कोर्ट ने मुंबई के हाजी अली में महिलाओं के प्रवेश की इजाजत दे दी थी, उसी प्रकार अब उसने केरल के संबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को जाने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने उचित ही कहा कि महिलाओं को मंदिर में घुसने की इजाजत ना देना संविधान के अनुच्छेद 25 (धर्म की स्वतंत्रता) का उल्लंघन है। लिंग के आधार पर भक्ति (पूजा-पाठ) में भेदभाव नहीं किया जा सकता। बहरहाल, इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि पांच सदस्यीय संविधान पीठ में शामिल एकमात्र महिला जज ने इस निर्णय से असहमति जताई। नतीजतन, संविधान पीठ ने 4-1 के बहुमत से फैसला दिया। जस्टिस आरएफ नरीमन और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ मुख्य न्यायाधीश के फैसले से सहमत थे। जबकि जस्टिस इंदू मल्होत्रा ने उनसे अलग फैसला लिखा। बहुमत निर्णय में कहा गया कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले किसी रूप में कम नहीं हैं। 

इसलिए धर्म के नाम पर पितृसत्ता को आस्था के ऊपर हावी होने की अनुमति नहीं दी जा सकती। जैविक या शारीरिक कारणों को महिलाओं की स्वतंत्रता में बाधा के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। चार जजों ने कहा कि धर्म मूल रूप से जीवन का मार्ग है, लेकिन कई प्रथाएं विसंगतियां हैं। कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि सबरीमाला मंदिर में स्थापित अयप्पा के भक्त एक अलग धार्मिक संप्रदाय नहीं हैं। अतः कोर्ट ने केरल सार्वजनिक पूजा (प्रवेश का प्राधिकरण) 1965 के नियम 3 (बी) को असंवैधानिक माना और इस प्रावधान को खत्म कर दिया। इसी प्रावधान के तहत सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ था। इस प्रतिबंध के पीछे विचार यह था कि महिलाओं की उपस्थिति अयप्पा के ब्रह्मचर्य को परेशान कर सकती है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने उचित ही कहा कि इस तरह पुरुषों के ब्रह्मचर्य का बोझ महिलाओं पर डाला जा रहा था। यह महिलाओं के प्रति रूढ़िवादी प्रवृति का प्रतीक था। सबरीमाला मंदिर प्रबंधन ने उच्चतम न्यायालय को बताया था कि 10 से 50 वर्ष की आयु तक की महिलाओं के प्रवेश पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि मासिक धर्म के समय वे शुद्धता बनाए नहीं रख सकतीं। इसी आधार पर इस प्राचीन मंदिर में 10 साल से लेकर 50 साल तक की उम्र की महिलाओं का प्रवेश वर्जित रहा है। लेकिन अब इस प्रथा पर रोक लगेगी, जो समानता के संवैधानिक मूल्य के अनुरूप नहीं थी।

वैवाहिक कानून पर प्रो. सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 1860 में बने 158 साल पुराने वैवाहिक कानून में तब्दीली करते हुए; व्यभिचार से संबंधित आईपीसी की धारा 497 को असंवैधानिक करार दिया है। इसमें कोर्ट ने कहा कि अडल्ट्री तलाक का आधार हो सकता है, लेकिन अपराध नहीं। यह कई लिहाज से महत्वपूर्ण है जिसमें कहा गया कि पति-पत्नी का मालिक नहीं है। लेकिन इसका समाज पर बहुत फर्क नहीं पड़ेगा। कहा, समलैंगिकता गैरकानूनी नहीं है। धारा 377 अतार्किक, मनमाना और समझ से परे है। समलैंगिक लोग अभी तक समाज में जिल्लत और तिरस्कार की जिंदगी झेलते थे। इस फैसले ने समाज के एक तबके को आवाज दी और उन्हें समाज में सम्मान से जीने का हक दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीएचयू के पूर्व छात्रनेता सुनील यादव ने भी समलैंगिता, आरक्षण, वैवाहिक कानून में बदलाव आदि पर अपने विचार रखे। बताया कि संवेदनशील सवालों पर समझ बनाने के लिए कोशिश होगी कि संवाद का यह सिलसिला जारी रहे। इस दौरान एसपी राय, कुलदीप मीणा, प्रवीण नाथ, भुवाल यादव आदि मौजूद रहे। 

मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित

$
0
0
dm-madhubani-take-meeting-via-vc
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 07,अक्टूबर,:  जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा रविवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सात निष्चय विषेषकर लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जीविका के माध्यम से सभी पंचायतों में गड्ढ़ा खुदाई का कार्य अविलंब प्रारंभ करने,षौचालय निर्माण में तेजी लाने,जियो टैंगिंग करने एवं लाभुकों को भुगतान करने का निदेष दिया। कुछ प्रखंडों को अक्टूबर के अंत में एवं कुछ प्रखंडों को नवंबर के अंत तक ओ.डी.एफ. घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। तत्पष्चात के.वाई.पी,एस.एच.ए. तथा बी.एस.सी.सी. के कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। उक्त बैठक में उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,मधुबनी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,षिक्षा, प्रबंधक,डी.आर.सी.सी. एवं उनके सभी सहायक प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान के.वाई.पी., एस.एच.ए. एव ंबी.एस.सी.सी. कार्यक्रम की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी। इस हेतु प्रबंधक,डी.आर.सी.सी एवं सभी सहायक प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित करने का निदेष दिया गया। साथ ही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,षिक्षा एवं जिला नियोजन पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा इस कार्यक्रम का सतत अनुश्रवण नहीं किये जाने हेतु भी स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया गया।

राज्यपाल पुरोहित का बयान, शिक्षा में भ्रष्टाचार की जड़ों का प्रमाण

$
0
0
proof-of-corruption-in-education-governor-of-tamilnadu-gives-the-statement
बिजय सिंह,आर्यावर्त डेस्क 8 अक्टूबर 2018, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने खुलासा किया कि तमिलनाडु के विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति के लिए करोड़ों रुपये की बोली (घूसखोरी ) लगती  है. राज्यपाल के इस बयान को बड़े परिपेक्ष्य में देखा जाना चाहिए. निसंदेह यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भावी नेतृत्व को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले स्वयं पद पाने के लिए भ्रष्टाचार का सहारा लेते हैं.ऐसे में हम किससे उम्मीद करें कि वह व्यक्ति सच में राष्ट्र के निर्माण में भविष्य के कर्णधारों को मजबूत आधार दे पाएंगे. हिली हुयी जड़ों से तो मजबूत पेड़ की आशा नहीं की जा सकती. सच तो यह भी कि शिक्षा व्यापार और अनैतिकता का सबसे बड़ा गढ़ है. आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी को देखें ,हर कोई अपने को नंबर वन साबित करने पर तुला हुआ है.लुभावने विज्ञापनों की आड़ में फंसने वाले छात्र शिकायत भी किससे करें,जब शीर्ष में ही भ्र्ष्टाचार का बोलबाला हो.  जिस राज्य में कुलपति पैसे देकर पद पाता हो उस राज्य में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की मनमानी को राज्य सरकार या राज भवन कितना लगाम लगा पाएंगे ,यह देखना जरुरी है. राज्यपाल पुरोहित के इस दावे को हलके में नहीं लिया जाना चाहिए बल्कि जरुरत है त्वरित जांच की कि अब तक कितने कुलपतियों ने पैसे और पैरवी के बल पर पद हासिल किया है .जांच इस बात की भी होनी चाहिए कि कुलपतियों की दौड़ में पीछे रह गए प्रत्याशियों का चयन क्यों नहीं हुआ ? चयनित कुलपतियों की प्रतिभा किन कारणों से बाक़ी प्रत्याशियों से ज्यादा मजबूत थी ? पद पर विराजमान रहे कुलपतियों के कार्यकाल में किन किन लोगों ने ठेका पट्टी पायी , विभिन्न पदों पर कुलपतियों के अधिकार क्षेत्र में आने वाली नियुक्तियों का आधार क्या था ? राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की बात का समर्थन स्वयं अन्ना यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति बालगुरुस्वामी ने करते हुए यहाँ तक कहा कि 2005 से अब तक बिना पैसे दिए किसी भी कुलपति की नियुक्ति नहीं हुई.यह सचमुच दुर्भाग्यपूर्ण है .राज्यपाल ,जो स्वयं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति होते हैं,को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए,दोषियों को सजा दिलाने की कार्यवाई की जानी चाहिए और शिक्षा में फैलते भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए जरुरी कदम उठाने चाहिए.काबिलियत के आधार पर नियुक्ति सुनिश्चित हो. तभी राज्यपाल पुरोहित की भावना समाज हित में साकार हो पाएगी वर्ना पैसे के बल पर शीर्ष पद पाने वाला शिक्षा माफिया सुधार कम वसूली पर अधिक ध्यान देगा और भुक्तभोगी बनेंगें देश के नौनिहाल.

भारत निवेश के लिए उपयुक्त स्थान, आने वाले दशकों में दुनिया की आर्थिक वृद्धि का इंजन होगा: मोदी

$
0
0
india-is-proper-place-for-investment-says-modi देहरादून, सात अक्टूबर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में हो रहे बड़े बदलावों के साथ भारत आज निवेशकों के लिए उपयुक्त निवेश गंतव्य बन गया है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले दशकों में भारत विश्व की आर्थिक वृद्धि का इंजन होगा। प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित उत्तराखंड के पहले निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये यह बात कही। दो दिवसीय ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड इंवेस्टर्स समिट 2018’ में देश के शीर्ष उद्योगपतिओं और व्यावसायियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वर्तमान में देश अभूतपूर्व सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है। मोदी ने कहा, “राजकोषीय घाटे में कमी आई है। मुद्रास्फीति भी गिरी है। मध्यम वर्ग बढ़ रहा है और देश को युवा आबादी का लाभ मिल रहा है।’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा समय देश में निवेशकों के लिए सबसे अनुकूल है। भारत आज दुनियाभर के निवेशकों के लिये निवेश का उपयुक्त स्थान बन गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दशक में भारत विश्व आर्थिक वृद्धि का इंजन बन जायेगा। 

प्रधानमंत्री ने कहा, “निवेश माहौल को अनुकूल बनाने के लिये पिछले चार वर्षो में केंद्र और राज्य सरकारों ने 10,000 से ज्यादा कदम उठाये हैं। इससे कारोबार सुगमता के मामले में भारत की स्थिति में 42 अंकों का सुधार हुआ है।” जीएसटी को स्वतंत्रता के बाद का सबसे बड़ा कर सुधार बताते हुए मोदी ने कहा कि इसके लागू होने से पूरा देश एक साझा बाजार में परिवर्तित हो गया है। बैकिंग क्षेत्र में भी बहुत सुधार हुआ है। इससे न केवल बैंकों का कारोबार आसान हुआ है बल्कि उन्हें ताकत भी मिली है।बुनियादी ढांचा क्षेत्र में तेज विकास का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में 10,000 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण हुआ जो पहले की सरकारों की तुलना में दोगुना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 100 नये हवाई अड्डों एवं हेलीपैड बनाये जा रहे हैं एवं देश में विमानन क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहर हवाई संपर्क से जुड़ रहे हैं। मोदी ने कहा कि विभिन्न शहरों में द्रुत गति की रेल परियोजनाएं और मेट्रो रेल परियोजनाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सब के लिए आवास, बिजली, ईंधन और बैंकिंग से जुड़ी केंद्र की नीति के बल पर निवेश के लिए आदर्श स्थिति बनी है। उन्होंने कहा, “निवेशकों को मेरा संदेश है कि वे भारत में अपने उत्पादों का विनिर्माण करें, केवल भारत के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए यहां उत्पादन करें।” गरीब परिवारों के लिये शुरू की गई स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत'का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना के जरिये भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में भी निवेश की संभावना बढ़ी है।

 

कोविंद, मोदी, राहुल ने 86वें वायुसेना दिवस की बधाई दी

$
0
0
kowind-modi-rahul-congratulates-on-occasion-of-86th-airforce-day
नई दिल्ली 8 अक्टूबर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को 86वें वायुसेना दिवस की बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "हम गर्व से वायुसेना के हमारे वीर योद्धाओं, सेवानिवृत्त सैनिकों और परिवारों का सम्मान करते हैं। वे साहस और प्रतिबद्धता के साथ हमारी रक्षा करते हैं। वायुसेना के बहादुर योद्धाओं का जोश, उत्साह और दृढ़ता हर भारतीय के लिए गर्व का स्रोत है।" मोदी ने ट्विटर पर आईएएफ जेट का वीडियो साझा करते हुए कहा, "वायुसेना दिवस पर आभारी देश हमारे वायुसेना के बहादुर जाबांजों और उनके परिवारों को सलाम करता है। वे हमारी रक्षा करते हैं और आपदाओं के समय मानवता की सेवा के लिए सबसे आगे खड़े रहते हैं। भारतीय वायुसेना पर गर्व है।" कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने वायुसेना के जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी प्रतिबद्धता सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा है। वायुसेना की स्थापना 1932 में हुई थी।

जम्मू एवं कश्मीर : निकाय चुनाव में जम्मू में मतदाताओं की भारी भीड़, घाटी में स्थिति उलट

$
0
0
arge-number-of-voters-used-their-right-of-vote-in-municipality-election-in-jammu-and-kashmir
जम्मू/श्रीनगर 8 अक्टूबर, जम्मू एवं कश्मीर में 13 साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहे नगरपालिका चुनाव में सोमवार को जम्मू, राजौरी, पुंछ में मतदाताओं की लंबी कतारे देखने को मिल रही हैं जबकि घाटी में मतदान केंद्रों पर छिटपुट लोग ही नजर आए। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के बाद गांधी नगर, आर.एस.पुरा, अरनिया, जुरियां, खौर, अखनूर, बिश्नाह, नौशेरा, सुरंकोट, कलाकोट और अन्य जगहों पर मतदान करने के लिए उत्साहित मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी। वहीं, कश्मीर में नजारा बिल्कुल इसके उलट देखने को मिला क्योंकि निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान दो प्रमुख दलों नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा किए गए बहिष्कार के बीच हुआ है। एक मतदान अधिकारी ने बताया कि बारामुला नगर परिषद के लिए पहले दो घंटों में कुल 218 वोट पड़े हैं। अधिकारी ने कहा कि बडगाम में एक नगरपालिका वार्ड में सुबह नौ बजे तक सिर्फ चार वोट पड़े, जबकि बांदीपोरा जिले के एक मतदान केंद्र में आठ वोट डाले गए, जहां दो घंटे में 187 वोट पड़े हैं। कुपवाड़ा में एक ही समय में 11 वाडरें में 545 वोट पड़े, जबकि हंदवाड़ा, जहां प्रमुख मतदाताओं में से एक विधायक सज्जाद गनी लोन हैं, में 263 वोट पड़े हैं। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग, काजीगुंड, अचबाल और देवसर में भी कम संख्या में मतदाता नजर आए। लद्दाख क्षेत्र के लेह और कारगिल के बारे में खबरों में कहा गया कि ठंड के कारण मतदाता घरों से कम निकले हैं। हालांकि, अपराह्न तक मतदाताओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। मतदान शाम चार बजे समाप्त होगा। चुनाव राज्य के 1,145 नगर पालिका वाडरे में से 422 के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे हैं। चार चरणों में होने वाले नगरपालिका चुनाव के लिए 1,204 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो 16 अक्टूबर को संपन्न होगा। मतगणना 20 अक्टूबर को होगी।


उप्र : राम मंदिर को लेकर अनशन पर बैठे परमहंस दास पुलिस हिरासत में

$
0
0
paramhans-das-arrested
लखनऊ 8 अक्टूबर, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पिछले सात दिन से आमरण अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास को रविवार देर रात पुलिस ने अनशन स्थल से हिरासत में ले लिया। उन्हें लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अनिल सिसौदिया ने बताया कि महंत की हालत लगातार खराब हो रही है। उनकी पल्स रेट काफी नीचे चली गई है। लिहाजा, उन्हें आपात चिकित्सा के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ लाया गया है। गौरतलब है कि महंत परमहंस को मनाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री एवं औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना रविवार रात 8.45 बजे पहुंचे थे। उन्होंने 20 मिनट तक महंत परमहंस दास से बात की। लेकिन, इस वार्ता के बाद भी महंत परमहंस ने अनशन नहीं तोड़ा। वार्ता के बाद महंत परमहंस ने बताया कि महाना ने सोमवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो कॉल के जरिए बात कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद यदि सहमति बनती है तभी अनशन टूटेगा। इसके बाद महंत अनशन स्थल पर लेटे थे। तभी रात करीब 11.15 बजे एक एंबुलेंस सहित पुलिस की पांच गाड़ियां पहुंचीं और महंत को अनशन स्थल से उठा लिया।

ट्रंप के साथ दूसरी संभावित बैठक को लेकर किम जोंग आशावादी

$
0
0
kim-jong-possesive-about-talk-with-trumpप्योंगयांग 8 अक्टूबर, उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन 'जल्द या बाद में'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक और बैठक होने को लेकर आशावादी हैं। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किम ने रविवार को प्योंगयांग में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ हुई बैठक पर संतोष जाहिर किया। जिन्हें उन्होंने परमाणु निरस्त्रीकरण मुद्दे को हल करने के प्रस्ताव के बारे में समझाया। पोम्पियो ने सियोल में कहा कि उन्होंने किम के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण के बारे में चर्चा की, जिसे लेकर उत्तर कोरिया द्वारा कदम उठाया जाना जरूरी है। 




दिल्ली में तीन दिन में 53 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल 87 पैसे

$
0
0

petrol-to-cost-53-paise-more-in-delhi
नई दिल्ली 8 अक्टूबर, पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि जारी रही। महज तीन दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 53 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम में 87 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि आने वाले दिनों में तेल के दाम में थोड़ी नरमी आ सकती है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। कमजोर विदेशी संकेतों से घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी आई है। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल का दाम 82.03 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 73.82 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोलकाता में पेट्रोल का दाम सोमवार को 21 पैसे बढ़कर 83.87 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 29 पैसे बढ़कर 75.67 रुपये प्रति लीटर हो गया। मुंबई में पेट्रोल का दाम 21 पैसे की वृद्धि के साथ 87.50 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 31 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 77.37 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा। चेन्नई में पेट्रोल का दाम 22 पैसे बढ़कर 85.26 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 31 पैसे की वृद्धि के साथ 78.04 रुपये प्रति लीटर हो गया। बाजार के जानकार बताते हैं कि अगर यह गिरावट आगे जारी रही और ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ जाए तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आएगी। हालांकि बीते सप्ताह की तेजी का असर अभी आगे देखने को मिलेगा जिससे बहरहाल पेट्रोल और डीजल के दाम से राहत मिलने की गुंजाइश कम है। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान कच्चे तेल का अक्टूबर वायदा अनुबंध 82 रुपये यानी 1.48 फीसदी लुढ़ककर 5,464 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले इस अनुबंध में 5,455 रुपये प्रति बैरल तक की गिरावट आई। ब्रेंट क्रूड का दिसंबर वायदा अनुबंध सोमवार को इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर 0.85 डॉलर यानी 1.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 83.31 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। पिछले सप्ताह ब्रेंट क्रूड आईसीई पर 86 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया था।


वहीं न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई 0.74 फीसदी की कमजोरी के साथ 73.79 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को तेल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी जिसके बाद शुक्रवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद कर में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जबकि तेल कंपनियों को एक रुपये प्रति लीटर की कटौती का भार वहन करने को कहा। केंद्र सरकार की ओर से तेल की कीमतों में कटौती का ऐलान होने के बाद भाजपा शासित कई राज्यों की सरकारों ने भी तेल पर वैट में कमी करने की घोषणा की।

जद (यू) ने लिखा राहुल को पत्र, पूछा, 'बिहार के लोगों से नफरत क्यों'

$
0
0
jdu-asks-rahul-why-hate-bihar-people
पटना 8 अक्टूबर,गुजरात में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को भगाए जाने को लेकर अब बिहार में भी सियासत गर्म हो गई है। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने सोमवार को कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को एक खुला पत्र लिखकर इस मामले के लिए विधायक अल्पेश ठाकुर को जिम्मेदार बताते हुए पूछा है कि कांग्रेसियों को बिहार के लोगों से इतनी नफरत क्यों है। जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में आरोप लगाया है एक ओर आप विधायक अल्पेश ठाकुर को बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी निुयक्त करते हैं और दूसरी तरफ उनकी सेना 'गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना'बिहार के लोगों को गुजरात से निकाल रही है। उन्होंने पत्र में कहा कि आज गुजरात में जो विकास दिख रहा है, वह बिहारी ही नहीं पूरे देश के लोगों ने खून-पसीने से सींच कर किया है। गुजरात ही क्यों देश का कोई भी क्षेत्र एक-दूसरे पर आश्रित है। पत्र में नीरज ने कांग्रेस के बहाने राजद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस को एक ऐसे दल से गठबंधन करने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिसके अध्यक्ष सजायाफ्ता हैं, बल्कि उनकी विरासत संभालने वाले उनके बेटे भी भ्रष्टाचार के आरोपी हैं। उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि विधायक अल्पेश लगातार उत्तर भारतीयों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं, रैलियां कर रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कांग्रेस अनुशासनात्मक कार्रवाई तक नहीं कर पा रही है। जद (यू) नेता ने पत्र में आगे कहा, "ठाकुर जैसे संकीर्ण मानसिकता वाले व्यक्ति को बिहार में कांग्रेस पार्टी का सहप्रभारी बनाकर बिहारियों के प्रति घृणा का एहसास कराया गया है।" उल्लेखनीय है कि गुजरात में 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जिस कारण बिहार के लोग गुजरात से पलायन कर रहे हैं।

चिदंबरम, कार्ति को 1 नवंबर तक गिरफ्तारी से राहत

$
0
0
chidambaram-karti-gets-relief-from-arrest-till-1st-november
नई दिल्ली 8 अक्टूबर, पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को एयरसेल-मैक्सिस मामले में गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम राहत सोमवार को एक नवंबर तक बढ़ा दी गई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने याचिका पर विस्तृत जवाब देने के लिए अदालत से अतिरिक्त समय मांगा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कैसे 2006 में कार्ति चिदंबरम ने एयरसेल-मैक्सिस करार करवाने में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी हासिल की थी।सीबीआई ने 29 अगस्त, 2014 को मामले में एक आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जुलाई 2004 और सितंबर 2008 के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के पहले कार्यकाल में मंत्री दयानिधि मारन ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मलेशियाई व्यापारी टी.ए. आनंद कृष्णनन की मदद एयरसेल को खरीदने में की और इसके लिए एयरसेल के मालिक शिवशंकरन पर दबाव डाला। शिवशंकरन ने आरोप लगाया था कि मारन ने उनकी कंपनी के अधिग्रहण में कृष्णनन के मैक्सिस समूह का पक्ष लिया था। इसके बदले मैक्सिस ने एस्ट्रो नेटवर्क के जरिए निवेश किया, जो सन डायरेक्ट टीवी प्राइवेट लिमिटेड (एसडीटीपीएल) की सहयोगी कंपनी है और जिसका मालिक मारन परिवार है। एक विशेष अदालत ने हालांकि पूर्व संचार मंत्री दयानिधि मारन, उनके भाई कलानिधि और अन्य पर एयरसेल-मैक्सिस करार में 742 करोड़ रुपये रिश्वत लेने के मामले में आरोप हटा दिए थे और कहा था कि 'धारणा या संदेह'के पीछे कोई ठोस सबूत नहीं है। सीबीआई ने 19 जुलाई को इस मामले में चिदंबरम और उनके बेटे सहित 18 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए थे।

Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images