Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live

बोल्ड कंटेट दिखाने से समस्या नहीं : एकता कपूर

$
0
0
not-a-problem-with-showing-bold-content-ekta-kapoor
मुंबई 07 दिसंबर, बॉलीवुड फिल्मकार एकता कपूर का कहना कि पर्दे पर बोल्ड कंटेट दिखाने से कोई समस्या नहीं है और वह उससे खुश है। एकता कपूर अपनी आने वाली वेब सीरीज 'अपहरण'के रिलीज की तैयारी कर रही है। एकता की हमेशा इस बात को लेकर आलोचना की जाती है कि वह अपने शो के माध्यम से अंधविश्वास और यौन सामग्री दिखाती हैं। उन्होंने कहा है कि दुनियाभर में किसी भी लोकप्रिय चीज की हमेशा आलोचना की जाती है। एकता कपूर ने कहा,“मैं बहुत खुश हूं कि पर्दे पर बोल्ड कंटेंट दिखाती हूं। स्क्रीन पर सेक्स दिखाना गलत नहीं है। हमें ऐसा कंटेंट दिखाने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है कि हमारे देश के साथ समस्या यह है कि हमारे पास दांतों के दो सेट हैं। एक दिखाने के लिए और दूसरा चबाने के लिए। हमें गैर-सहमति के संबंध और यौन अपराधों के साथ समस्या होनी चाहिए।” फिल्मकार ने कहा , “जहां तक अंधविश्वास का सवाल है. 'नागिन'एक काल्पनिक शो है। मुझे 'हैरी पॉटर'और 'गेम ऑफ थ्रोन्स'पसंद है। हम उस स्तर के इफेक्ट्स नहीं दिखा पाते हैं क्योंकि हमारा बजट उनकी तुलना में 1/100 है और जिस दिन हम उस तरह के बजट को हासिल कर लेंगे, हम उस तरह के इफेट्स दिखा देंगे। हम अपनी कहानी पर काफी काम करते हैं और यही वजह है कि 'नागिन'इतना बड़ा हिट है। पूरी दुनिया में लोकप्रिय चीजों की आलोचना की जाती हैं। आलोचना के डर के बिना आप एक भी कदम आगे नहीं बढ़ा सकते।”

राजनीतिक बदला है वाड्रा के परिसरों में छापे : कांग्रेस

$
0
0
political-revenge-raid-on-vadra-campus-congress
नयी दिल्ली, 07 दिसम्बर, कांग्रेस ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) नेता सोनिया गांधी के दामाद रावर्ट वाड्रा के परिसरों पर छापों को राजनीतिक बदले की भावना से की गयी कार्रवाई करार दिया है और आरोप लगाया है कि उनके परिजनों काे प्रताड़ित किया जा रहा है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि श्री मोदी पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और वह राजनीतिक बदले के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। श्री मोदी गुजरात मॉडल की तर्ज पर पूरे देश में शासन करने का प्रयास कर रहे हैं और उनकी सरकार में लोकतंत्र तथा संविधान को रौंदा जा रहा है। उन्होंने कहा ‘श्री मोदी अब प्रधानमंत्री की बजाय एक ‘डॉन’ की भूमिका में हैं, जो अपने पद का दुरुपयोग कर अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने का काम कर रहे हैं। सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी अब स्वतंत्र जांच एजेंसी की भूमिका की बजाय मोदी के निजी गुलाम और राजनीतिक दलाल की तरह काम कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि श्री वाड्रा के खिलाफ मोदी सरकार का ‘रेड राज’ बदले और प्रतिशोध की भावना से की गयी कार्रवाई है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पांच राज्यों में अपनी सुनिश्चित हार को देखते लोगों का ध्यान बांटने का काम कर रही है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित श्री वाड्रो के कार्यालय और उनके करीबी सहयोगियों के बेंगलुरु स्थित परिसर पर आज छापेमारी की। ईडी के अधिकारियों ने राजधानी के सुखदेव विहार स्थित श्री वाड्रा के कार्यालय में छापेमारी की।

राजस्थान में 73 और तेलंगाना में 67 प्रतिशत मतदान

$
0
0
assembly-elections-around-67-voting-turnout-recorded-in-telangana-73-in-rajasthan
नयी दिल्ली, 07 दिसम्बर, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा के लिए आज मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण संपन्न हो गया और राजस्थान में 73 प्रतिशत से अधिक तथा तेलंगाना में 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि विधानसभा के लिए शाम पांच बजे सम्पन्न हुए मतदान में 73.85 प्रतिशत मतदान की जानकारी मिली है और शाम पांच बजे करीब पांच हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर तीन लाख से अधिक मतदाता कतार में लगे हुए थे, वे मतदान करेंगे। इससे मत प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। श्री कुमार ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटित हुई। सुरक्षा बल आज पूरी रात चाक चैबंद रहकर निगरानी करेंगे। प्रदेश भर के स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं। वहां पर बिजली की सतत आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही जनरेटर की भी व्यवस्था रहेगी। विशिष्ट पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एनआरके रेड्डी ने बताया कि प्रदेश के सभी संभागों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ। उन्होंने बताया कि छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। जो घटनाएं भी हुई हैं वे भी मतदान केंद्र के बाहर घटी हैं।  राज्य में सुबह मतदान के समय कुछ ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी तथा चुरु के रतनगढ में मतदान केन्द्र के बाहर पथराव होने से तीन लोगों के घायल होने, सीकर जिले में फतेहपुर में झगड़ा होने के बाद मोटरसाइकिल को आग लगाने तथा बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में बज्जू क्षेत्र में एक जीप को आग लगा देने की घटना सामने आई हैं। इसके अलावा भरतपुर के नदबई क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र पर कब्जा जमाने का प्रयास करने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। इसी तरह अलवर के बानसूर में कांग्रेस प्रत्याशी शंकुतला रावत पर हमला करने की घटना भी सामने आई।  उधर तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए एकल चरण में हुआ मतदान शांतिपूर्वक ही रहा और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं में वोट डालने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया जबकि शहरी क्षेत्रों के मतदाता ज्यादा उत्साहित नजर नहीं आए। आज समाप्त हुए मतदान के बाद राज्य विधानसभा के लिए चुनावी रण में उतरे 1821 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। राज्य में निर्धारित समय से आठ माह पहले विधानसभा चुनाव हुए हैं और ऐसा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की विधानसभा को भंग करने की सिफारिश के बाद किया गया था। अभी तक एक्जिट अनुमानों के आधार पर कहा जा रहा है कि राज्य की तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार दोबारा सत्ता में आएगी और कांग्रेस नीत पीपुल्स फ्रंट को दूसरा स्थान मिलेगा। राजस्थान और तेलंगाना में 11 दिसंबर को मतगणना होगी।

दरभंगा : दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

$
0
0
नेपाल, भूटान एवं बांग्लादेश एवं भारत के विभिन्न राज्यो से प्रतिभागियों ने की शिरकत
seminar-in-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित वैश्वीकरण के दौर में पर्यटन के उभरते परिदृश्य विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ आज हुआ। सम्मेलन का उदघाटन सत्र  विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में संपन्न हुआ। उद्घाटन सत्र की शुरुआत सम्मेलन के आयोजक सचिव प्रोफेसर हरे कृष्णा सिंह के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने मचाशीन आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। कुल गीत गायन के पश्चात परंपरानुसार दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। पूर्व वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बीबीएल दास ने सम्मेलन के विषय पर थीम प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर अतुल परबतियार, टेक्सास विश्वविद्यालय अमेरिका ने पर्यटन के क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ क्षेत्रीय परिवेश में बिहार में पर्यटन के प्रयाप्त पोषण के लिए ब्रांड बिहार को विकसित करने की आवश्यकता जताई। इतना ही नहीं विषय के साथ सर्वाधिक प्रचलित धर्म में से चार हिंदू, बौद्ध, जैन एवं सिख के आधार बिहार से जुड़े हैं। बिहार का ऐतिहासिक महत्व रहा है। यहां ग्रामीण पर्यटन के साथ ही स्वास्थ्य पर्यटन की पर्याप्त संभावनाएं हैं। उनके अनुसार पर्यटन के विकास के लिए शिक्षा एवं आधारभूत संरचना पर ध्यान देना आवश्यक है। जम्मू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पी एस मन्हास ने लोगों की यादों पर ध्यान देने की बात कही उनके अनुसार पर्यटन के विकास को पर्यटकों से जोड़ना जरूरी है। अगर पर्यटकों का अनुभव अच्छा रहेगा तो इसका सकारात्मक प्रभाव अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य में कृषि पर्यटन की व्यापक संभावनाएं हैं। इसका दोहन किया जाना चाहिए उन्होंने बिहार के धार्मिक स्थलों की बहुलता को भी संदर्भित किया और यहां धार्मिक पर्यटन के विकास की संभावना को रेखांकित किया। हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय उत्तराखंड के प्रोफेसर एस के गुप्ता ने बिहार में शैक्षिक पर्यटन के अतीत वर्तमान और भविष्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य में विरासत में प्राप्त ऐतिहासिक स्थलों के व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता जताई। पर्यटन के विकास से राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास भी  होगा। राज्य में पर्यटन के विकास की संभावनाओं को मार्केटिंग के तकनीकों की सहायता से लाभदायक स्थिति में बदला जा सकता है। मार्केटिंग के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वान प्रोफेसर जगदीश सेठ के द्वारा प्रेषित वीडियो क्लिप को भी कार्यक्रम में प्रसारित किया गया। प्रोफेसर सेठ के अनुसार पर्यटन क्षेत्र के समुचित विकास के लिए देसी पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है।  थाईलैंड, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका जैसे देश पर्यटकों के  प्राथमिकता सूची में गंतव्य स्थलों में शामिल हैं। हमे उनसे सीख लेने की जरूरत है। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय विश्वविद्यालय गया के उपकुलपति प्रोफेसर ओ पी राय ने सेवा क्षेत्र से जुड़े पर्यटन को विकसित करने पर जोर दिया। प्रोफेसर राय ने इसके लिए कानून एवं व्यवस्था की अच्छी स्थिति बनाए रखने की अहमियत जताई।  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल एनके राय ने कुलपति प्रोफेसर एसके सिंह का संदेश सभा में रखा। ज्ञातव्य हो कि प्रोफ़ेसर सिंह की  अनुपस्थिति में उप कुलपति प्रोफेसर जय गोपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने पर्यटन के विकास पर बल देने की अनिवार्यता जताई। उनके अनुसार पर्यटन के विकास से सांस्कृतिक विकास को भी गति मिलती है। अर्थ व्यवस्था सुदृढ़ होती है। ऐसी स्थिति में पर्यटन क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता सूची में सर्वोपरि रखने की जरूरत है। कार्यक्रम का समापन वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रोफेसर  अजीत कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। मंच संचालन स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के डॉ दिवाकर झा ने किया। सम्मेलन के प्रथम एवं द्वितीय तकनीकी सत्रों को प्रबंधन भवन के सभागार में आयोजित किया गया। प्रथम तानिकी सत्र में कुल 38 पत्रों का तथा दूसरी तकनीकी सत्र में 43 पत्रों का वाचन हुआ। सत्रों की अध्यक्षता क्रमशः प्रोफेसर एस के गुप्ता एवं प्रोफेसर पी एस मन्हास ने की। सत्रों में  आदिति लहरी, दिल्ली एवं हित नाथ ढकाल, भूटान ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। सत्रों के प्रतिवेदक डॉ शैलेंद्र कुमार झा एवं डॉ बी के मिश्रा थे। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के प्रतिवेदक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के प्रोफेसर आर यू सिंह थे। संध्याकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना है जिसका आयोजन स्थल जुबली हॉल है।

राज्यपाल लोकतंत्र में दखल दे रहे : महबूबा मुफ्ती

$
0
0
governor-interfere-in-democracy-mehbooba
श्रीनगर, 7 दिसम्बर, जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक लोकतंत्र में दखल दे रहे हैं। यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महबूबा ने राज्यपाल द्वारा लोकतंत्र में कथित दखलअंदाजी के विरोध में प्रदर्शन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "जिस तेजी के साथ राज्यपाल निर्णय ले रहे हैं, वह दिखाता है कि इसके पीछे एक निश्चित एजेंडे का हाथ है।"उन्होंने कहा, "रोजमर्रा के आधार पर आदेशों को जारी करने की क्या जरूरत है? अगर यह प्रवृत्ति नहीं रुकी तो, हम एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।"उन्होंने कहा, "हमने उम्मीद की थी कि राज्यपाल राज्य की संवेदनशीलता के साथ सावधानीपूर्वक पेश आएंगे। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि रोज ऐसे आदेश पारित किए जा रहे हैं, जो राज्य के लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा रहे हैं, जिसमें जम्मू एवं कश्मीर के बैंक, रोशनी अधिनियम, पीआरसी नियम से संबंधित आदेश शामिल हैं।"पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "हम राज्यपाल साहिब का आदर करते हैं। लेकिन वह क्यों लोकतंत्र में दखल दे रहे हैं? इस तरह के आदेशों को पारित करने की कोई हड़बड़ी नहीं है। ऐसा लगता है कि किसी और के एजेंडे को यहां लागू किया जा रहा है।"महबूबा ने कहा कि कश्मीर के लद्दाख इलाके को विभाजन का दर्जा देने की रपटें प्राप्त हुई हैं।

देश का चालू खाता घाटा बढ़कर 19.1 अरब डॉलर

$
0
0
national-deficit-increase
मुंबई, 7 दिसम्बर, वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में देश का चालू खाता घाटा (सीएडी) बढ़कर 19.1 अरब डॉलर हो गया, जो कि इसकी पिछली तिमाही में 15.9 अरब डॉलर था और वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में 6.9 अरब डॉलर था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली। आरबीआई ने देश की दूसरी तिमाही के भुगतान संतुलन को लेकर अपने बयान में कहा, "वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में भारत का सीएडी 19.1 अरब डॉलर (सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी का 2.9 फीसदी) रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6.9 अरब डॉलर था और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 15.9 अरब डॉलर (जीडीपी का 2.4 फीसदी) था।"आरबीआई ने कहा, "साल-दर-साल आधार पर सीएडी में बढ़ोतरी का मुख्य कारण व्यापार घाटे का बढ़ना है, जोकि समीक्षाधीन तिमाही में 50 अरब डॉलर रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 32.5 अरब डॉलर था।"आरबीआई के मुताबिक, सॉफ्टवेयर और वित्तीय सेवाओं के कारोबार में वृद्धि के कारण सेवाओं से आय में साल-दर-साल आधार पर 10.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आरबीआई ने कहा, "निजी हस्तांतरण से होनेवाली आय एक साल पहले की तुलना में 19.8 फीसदी बढ़कर 20.9 अरब डॉलर रही, जो मुख्यत: विदेशों में काम करने वाले भारतीयों द्वारा अपने घर भेजने से होती है।"

तेलंगाना में टीआरएस की स्पष्ट जीत के संकेत : एक्जिट पोल

$
0
0
telangana-exit-poll-for-trs
नई दिल्ली, 7 दिसम्बर, एक्जिट पोल के परिणामों में तेलंगाना में सत्ताधारी, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को सत्ता में बरकरार रहने की संभावना जताई गई है। विभिन्न सर्वेक्षणों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले पीपल्स फ्रंट को विधानसभा में विपक्ष में बैठने की संभावना जताई गई है। कांग्रेस ने टीआरएस से मुकाबले के लिए तेलुगू देशम पार्टी, तेलंगाना जन समिति और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से गठबंधन किया था। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एक्जिट पोल में 119 सदस्यीय विधानसभा में टीआरएस को 79-91 सीटें दी गई हैं, जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन को 21-33 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम को 4-7 सीटें और भाजपा को 1-3 सीटें दी गई हैं। टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के सर्वे में टीआरएस को 66 सीटें और कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन को 37 सीटें दी गई हैं। रिपब्लिक-सी-वोटर के सर्वेक्षण में टीआरएस को 48-60 सीटें, कांग्रेस को 47-59, भाजपा को पांच और अन्य को एक-तीन सीटें दी गई हैं। टीवी9 तेलुगू-एएआरए ने टीआरएस को 75-85 सीटें दी है, कांग्रेस को 25-35, भाजपा को दो-तीन और अन्य को सात-11 सीटें। हालांकि न्यूजएक्स-नेता के सर्वेक्षण में टीआरएस को 57 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान जताया गया है, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी 60 सीटों से तीन कम है। इस सर्वे में प्रजा कुटमी को 46 सीटें, भाजपा को छह और अन्य को 10 सीटें दी गई हैं। तेलंगाना में शुक्रवार को मतदान हुआ है और परिणाम की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी।

मोदी के भारत में ईवीएम के पास रहस्यमयी शक्तियां : राहुल गाँधी

$
0
0
rahul-gandhi-alert-to-worker-about-evm
नई दिल्ली, 7 दिसंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि तेलंगाना और राजस्थान में मतदान हो चुका है, इसलिए वे 'ईवीएम से छेड़छाड़'के प्रति सतर्क रहें। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि 'मोदी के भारत में, ईवीएम के पास रहस्यमयी शक्तियां हैं।'राहुल ने ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आज समाप्त हुए चुनावों के बाद सतर्क रहें। मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम ने अजीब तरीके से व्यवहार किया : कुछ लोगों ने एक बस चुरा ली और दो दिनों के लिए गायब हो गए! वे एक होटल में ड्रिंक करते पाए गए।"कांग्रेस प्रमुख ने मध्यप्रदेश के सागर की एक घटना का जिक्र किया, जहां बिना पंजीकरण नंबर वाले वाहन से ईवीएम को ले जाया गया और मतदान समाप्त होने के 48 घंटे बाद ईवीएम को कलेक्शन सेंटर पहुंच गया। एक अन्य घटना में, दो मतदान अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता के होटल के अंदर ईवीएम के साथ शराब पीते पाए गए थे। कांग्रेस ने इस बाबत मंगलवार को निवाचन आयोग में इस घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मलाला यूसुफजई को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने सम्मानित किया

$
0
0
malala-honored-in-howard-university
वाशिंगटन, 7 दिसंबर, नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उनके वैश्विक कार्य के लिए सम्मानित किया है। 21 वर्षीय मलाला को लड़कियों को 12 साल की मुफ्त, गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित शिक्षा से लैस करने के लिए हार्वर्ड केनेडी स्कूल में सार्वजनिक नेतृत्व केंद्र से गुरुवार को 2018 ग्लीट्समैन पुरस्कार प्राप्त हुआ। एनबीसी टीवी नेटवर्क के अनुसार, हार्वर्ड केनेडी स्कूल में एक सार्वजनिक समारोह में मलाला को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। साल 2014 में मलाला को बच्चों के अधिकारों के लिए प्रयास करने को लेकर नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली वह सबसे कम उम्र की विजेता रहीं। अक्टूबर 2012 में जब वह पाकिस्तान की स्वात घाटी के अपने स्कूल से लौट रही थीं, तब तालिबान बंदूकधारियों ने उन्हें गोली मार दी थी। मलाला अब इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं।

इमरान ने अमेरिका से कहा, हम आपके 'भाड़े के टट्टू'नहीं

$
0
0
imran-answer-to-usa
इस्लामाबाद, 7 दिसम्बर,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका पर 'पाकिस्तान को दरकिनार करने'का आरोप लगाया और कहा कि वह वाशिंगटन से कभी भी ऐसा रिश्ता नहीं चाहेंगे, जहां उनके देश के साथ 'भाड़े के टट्ट'जैसा व्यवहार किया जाए। खान ने वाशिंगटन पोस्ट को गुरुवार को दिए साक्षात्कार में 1980 में सोवियत संघ के विरुद्ध युद्ध और आतंकवाद के खिलाफ मौजूदा संघर्ष का संदर्भ देते हुए कहा, "मैं कभी भी ऐसा संबंध नहीं चाहूंगा, जहां पाकिस्तान के साथ एक भाड़े के टट्ट जैसा व्यवहार किया जाए -किसी और के युद्ध में लड़ने के लिए पैसे दिए जाएं।"उन्होंने कहा, "हमें कभी भी खुद को इस स्थिति में नहीं आने देना चाहिए। इससे न केवल हमारे लोगों की जान गई, हमारे जनजातीय क्षेत्रों को भी क्षति पहुंची, बल्कि हमारी गरिमा को भी ठेस पहुंचा। हम अमेरिका से एक समुचित संबंध चाहेंगे।"यह पूछे जाने पर कि अमेरिका के साथ एक आदर्श संबंध क्या होगा? खान ने कहा, "उदाहरण के लिए, चीन के साथ हमारे संबंध एकपक्षीय नहीं हैं। यह दो देशों के बीच व्यापार संबंध है। हम इसी तरह का संबंध अमेरिका से चाहते हैं।"उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चीन की तरफ नहीं झुक रहा है, बल्कि यह वाशिंगटन का व्यवहार है, जिसकी वजह से द्विपक्षीय संबंधों में बदलाव आया है। खान ने कहा, "अमेरिका वास्तव में पाकिस्तान को दरकिनार कर रहा है।"यह पूछे जाने पर कि वह क्यों अमेरिका विरोधी सोच रखते हैं? खान ने कहा कि वाशिंगटन की नीतियों से असहमत होना 'अमेरिका-विरोधी'हो जाना नहीं है। खान ने कहा, "यह काफी साम्राज्यवादी दृष्टिकोण है। या तो आप मेरे साथ हों या मेरे विरुद्ध हों।"

फेसबुक ने राजनीतिक विज्ञापनों का सत्यापन शुरू किया

$
0
0
facebook-inspect-ads-provider
नई दिल्ली, 7 दिसम्बर,चुनाव के दौरान दुनिया भर में अपने मंच के दुरुपयोग को लेकर गहन जांच का सामना कर रही फेसबुक ने देश में 2019 में होनेवाले आम चुनाव से पहले विज्ञापन पारदर्शिता बढ़ाने और किसी विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ बचाव के नए कदम उठाने की घोषणा की है। सोशल नेटवर्किंग दिग्गज ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा कि भारत में फेसबुक पर राजनीतिक विज्ञापन देने के लिए पहले अपनी पहचान और लोकेशन की पुष्टि करनी होगी और विस्तृत जानकारी देनी होगी कि कौन यह विज्ञापन दे रहा है। फेसबुक की उत्पाद प्रबंधक सारा क्लार्क स्किफ ने कहा, "हम फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापनों के प्रबंधन में बड़ा बदलाव कर रहे हैं। हमने अमेरिका, ब्राजील और ब्रिटेन में यह बदलाव किया और भारत में राजनीतिक विज्ञापन के मामलों में पारदर्शिता लाने जा रहे हैं।"फेसबुक ने कहा कि पहचान और लोकेशन की पुष्टि में कई हफ्ते लग सकते हैं। इसलिए जो लोग अगले साल राजनीतिक विज्ञापन देने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अभी से पुष्टि की प्रक्रिया में शामिल हो जाना चाहिए। इसके लिए उन्हें मोबाइल फोन या कंप्यूटर के माध्यम से पहचान और लोकेशन का सबूत देना होगा। स्किफ ने कहा, "इससे अगले साल जब वे राजनीतिक विज्ञापन चलाना चाहेंगे, तो इसमें देर नहीं लगेगी।"

'बिग बॉस 12'के लिए विशिष्ट सलाह देंगी शिल्पा शिंदे

$
0
0
shilpa-shinde-suggestion-for-bigg-boss-12
मुंबई, 7 दिसंबर, अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने कहा कि वह टेलीविजन चैनल 'कलर्स'के शो 'बिग बॉस सीजन 12'के लिए रेडियो चैनल पर विशिष्ट सलाह देने को लेकर रोमांचित हैं। शिल्पा ने एक बयान में कहा, "मैं रेडियो चैनल पर इस शो का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसके लिए रेड एफएम से बेहतर क्या हो सकता है। मैं 'बिग बॉस'के मौजूदा सीजन के लिए विशेष सलाह दूंगी। इन प्रतियोगियों को देखना घर में बिताए अपने पुराने अनुभव को दोबारा जीने जैसा है और बिग बॉस की आवाज मेरे अंदर सिरहन पैदा कर देती है।"वर्ष 2017 के सीजन की विजेता शिल्पा ने कहा, "इस साल विभिन्न तरह के व्यक्तित्व वाले प्रतियोगी हैं, लेकिन उनकी गेम रणनीति बहुत मिलती-जुलती है। वर्तमान में श्रीसंत मेरा पसंदीदा प्रतियोगी है और मैं उसे जीतते देखना चाहती हूं। हां, यह घर विवादों और झगड़े से भरा है, लेकिन यह मजेदार और पागलपन से भरा है।"

उत्तराखंड में 'केदारनाथ'रिलीज नहीं होगी

$
0
0
kedarnath-ban-in-uttrakhand
देहरादून, 7 दिसम्बर, सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय से सजी बॉलीवुड फिल्म 'केदारनाथ'उत्तराखंड में रिलीज नहीं होगी। राज्य सरकार की ओर से हालांकि फिल्म पर कोई आधिकारिक पाबंदी नहीं लगाई गई है। लेकिन सरकार ने फिल्म और इसके विवादों के संबंध में सभी जिला अधिकारियों को पत्र लिखा है। जिलाधिकारियों से खुद निर्णय लेने के लिए कहा गया है और उनके संबंधित अधिकार क्षेत्र में यह फिल्म दिखाई जाएगी या नहीं, इसका फैसला भी उनके विवेक पर छोड़ दिया गया है। इसके बाद, सभी जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में फिल्म रिलीज पर पाबंदी लगा दी है। यह निर्णय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक उच्चस्तरीय बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अगुवाई वाली समिति द्वारा दाखिल एक रपट की समीक्षा करने के बाद लिया। यह हिंदी फिल्म 2013 में आई केदारनाथ बाढ़(फ्लैश फ्लड) की पृष्ठभूमि पर है। फिल्म का पहले दिन से ही दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। उनका आरोप है कि फिल्म हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और यह 'लव-जिहाद'के विचार को आगे बढ़ाती है। जिलाधिकारियों के इस हालिया आदेश का मतलब यह है कि यह फिल्म देहरादून, हरिद्वार, पौढ़ी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोढ़ा और उधमसिंहनगर में रिलीज नहीं होगी। राज्य के अन्य जिलों में फिल्म थियेटर नहीं हैं। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने गुरुवार को फिल्म पर पाबंदी लगाने से इंकार कर दिया था और याचिकाकर्ता को अपनी शिकायत को लेकर जिलाधिकारी के पास जाने के लिए कहा था।

मृत किसान के बेटे ने दी आत्महत्या की धमकी

$
0
0
farmer-son-warning-for-suicide
मुंबई, सात दिसंबर, अपनी जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर ‘मंत्रालय’ में जहर खाकर आत्महत्या करने वाले एक किसान के बेटे ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर महाराष्ट्र के तीन मंत्रियों ने इस्तीफा नहीं दिया तो वह आत्महत्या कर लेगा।  इन तीन मंत्रियों पर वह अपने वादे पूरा नहीं करने का आरोप लगा रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को यह पत्र भेजे जाने के बाद धुले जिले के विखरन के रहने वाला नरेंद्र पाटिल शुक्रवार की सुबह गांव के एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। जिला अधिकारियों के समझाने के बाद ही वह नीचे उतरा।  इस साल 22 जनवरी को 84 वर्षीय धर्मा पाटिल ने राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय’ परिसर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मांग थी कि उनकी जमीन का उचित मुआ‍वजा उन्हें दिया जाए। उनकी जमीन एक सौर ऊर्जा परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई थी।  किसान के बेटे ने अपने पत्र में कहा है कि धर्मा पाटिल की मौत के बाद मंत्री गिरिष महाजन और जयकुमार रावल ने मुआवजे के सिलसिले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कदम उठाने का आश्वासन दिया था। इसके अलावा एक अन्य मंत्री चंद्रशेखर बवानकुले ने लिखित तौर पर परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था। 

बहुजन समाज के हितों के लिए आवाज उठाती रहूंगी : सावित्रीबाई फुले

$
0
0
will-work-for-majority-savitribabaai-phule
लखनऊ, 7 दिसम्बर,उत्तर प्रदेश के बहराइच से सांसद सावित्रीबाई फुले ने भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कहा कि देश में बहुजन व दलित की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि वह किसी दल के तलवे चाटने नहीं बल्कि बहुजन समाज के हितों की भलाई के लिए आई हैं। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के दुश्मनों को जवाब देने के लिए वह किसी भी हद तक जाएंगी। सावित्री बाई ने शुक्रवार को लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, "मैं आरक्षण बचाने व दलित अधिकार के लिए लगातार संघर्ष कर रही हूं। आरक्षण बना रहा तो मुझे सांसद बनने से कोई नहीं रोक सकता।"उन्होंने केंद्र सरकार पर डॉ आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने और दलितों व पिछड़ों को मिल रहे आरक्षण को खत्म करने का आरोप भी लगाया। सांसद ने कहा, "जब से मैं चुनाव जीती हूं तभी से मेरी आवाज को पार्टी में दबाने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली में संविधान की प्रतियां जलाई गईं। लेकिन सभी खामोश रहे।"उन्होंने कहा कि वे कई साल से संविधान में दिए गए आरक्षण को संपूर्ण रूप से लागू करवाने के लिए संघर्षरत हैं, लेकिन अभी तक न तो संविधान को पूरी तरह लागू किया गया है और न ही आरक्षण का कोटा भरा गया है। फुले ने कहा कि देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सो में बाबा साहब की प्रतिमाएं तोड़ी गईं, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के दिन बाबरी मस्जिद तोड़ी गई। सरकार इस दिन जश्न मना रही है। गौरतलब है सांसद सावित्री बाई ने एक वर्ष से भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वह समय-समय पर पार्टी में बयान देकर चर्चा में आ जाती हैं। उन्होंने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया था। अब वह खुलकर पार्टी का विरोध कर रही हैं।

मंत्री पद के कारण राजग नहीं छोड़ पा रहे कुशवाहा : शिवानंद तिवारी

$
0
0
kushwaha-should-resign-shivanand
पटना, 7 दिसंबर, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर लगातार निशाना साधे जाने और राजग नहीं छोड़ने पर शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कुशवाहा को आड़े हाथ लिया। राजद ने कहा कि वह कुर्सी की लालच में राजग नहीं छोड़ना चाहते हैं। राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने यहां कहा कि कुश्वाहा याचना नहीं रण करने की बात भले कह रहे हैं, लेकिन उसका लक्षण उनमें दिख नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि "वह मंत्री पद की लालच में दिख रहे हैं। मंत्री पद की कुर्सी की वजह से वह राजग नहीं छोड़ना नहीं चाहते हैं।"तिवारी ने इसे 'अनैतिक'बताते हुए कहा, "कुशवाहा जो कर रहे हैं, उससे वह अपना कद छोटा कर रहे हैं। वह जल्द कोई फैसला नहीं लेंगे, तो उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हो जाएगी। आज उन्होंने जो स्थिति पैदा कर दी है, उससे लोग भ्रम की स्थिति में हैं। लोग अब उनके रवैये को कुर्सी का लालच बता रहे हैं।"उन्होंने कहा कि जब वह (कुशवाहा) जानते हैं कि राजग में उनकी जगह नहीं है और उनका अपमान हो रहा है, तब वह राजग में क्यों बने हुए हैं। तिवारी ने कहा, "कुशवाहा केंद्र और राज्य सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं और कह भी रहे हैं कि मई तक मंत्री पद पर भी बने रहेंगे।"उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने गुरुवार को मोतिहारी में पार्टी के खुले अधिवेशन में भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा था।

अस्थाना के खिलाफ ठोस सबूत, गहन जांच की जरूरत : वर्मा

$
0
0
strong-evidence-against-asthana-said-verma
नई दिल्ली, 7 दिसम्बर, केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा ने शुक्रवार को एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के फैसले का बचाव किया और कहा कि अस्थाना के विरुद्ध लगे 'भ्रष्टाचार और वसूली के गंभीर आरोपों'की गहन जांच कराए जाने की जरूरत है। दिल्ली उच्च न्यायालय में एफआईआर निरस्त करने की मांग वाली अस्थाना की याचिका का विरोध करते हुए वर्मा ने कहा कि याचिका सुनवाई करने योग्य नहीं है और गलत तरीके से पेश की गई है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि यह केवल उनकी(वर्मा) छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई से अलग है, जहां न्यायालय ने वर्मा को सीबीआई प्रमुख के तौर पर उनकी सारी शक्तियों और जिम्मेदारियों से हटाने के मोदी सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। वर्मा ने अपने हलफनामे में कहा है, "शिकायतकर्ता सतीश बाबू सना ने अस्थाना पर किसी खास मामले में कार्रवाई करते समय और उसके बाद भ्रष्टाचार, वसूली और कदाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसीलिए इस तरह की गंभीर प्रकृति के आरोपों को प्राप्त करने के बाद, सीबीआई के जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर करने की जिम्मेदारी थी।"उन्होंने कहा कि एफआईआर को सभी मौजूदा कानून, नियमों और प्रक्रियाओं का पालन कर दर्ज किया गया है। वर्मा ने कहा कि अस्थाना के खिलाफ 'दोषी ठहराने वाली सामग्रियों'को जब्त किया गया और जांच एजेंसी में लोगों का विश्वास बहाल करने के लिए एक गहन जांच की जरूरत है। अस्थाना की याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए, वर्मा ने कहा कि अस्थाना के विरुद्ध गंभीर आरोपों की गहन जांच की जरूरत है।

बिहार : मंत्री ने नीतीश पर कसा तंज, जद (यू) ने दी नसीहत

$
0
0
jdu-warning-to-bjp-minister-pramod-kumar
पटना, 7 दिसंबर, बिहार के मंत्री प्रमोद कुमार द्वारा जनता दल (युनाइटेड) के फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने पर कटाक्ष किए जाने के बाद जद (यू) ने भाजपा को नसीहत दी है। मोतिहारी में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा को 'भारतीय जुमला पार्टी'कहा, शुक्रवार को पत्रकारों द्वारा इस वाकये का जिक्र किए जाने पर बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा, "राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पूर्व में भाजपा की व्याख्या इसी तरह करते थे। आज कहां हैं?"  जाना पड़ता। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद राजग में वापस आए हैं। इस बयान के बाद जद (यू) ने भाजपा को नसीहत दी है। जद (यू) के विधान पार्षद दिलीप चौधरी ने कहा कि प्रमोद कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिपरिषद के मंत्री हैं, उन्हें कुछ भी बोलने के पहले सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं, ऐसे बयानों से किसी को कोई लाभ नहीं होने वाला। उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार का पुराना मामला दर्ज होने के बाद नीतीश महागठबंधन से अलग होकर फिर राजग में चले गए और भाजपा की मदद से सरकार चला रहे हैं।

जब किरण बेदी ने बैनर हटाया

$
0
0
when-kiran-bedi-remove-her-banner
आर्यावर्त  डेस्क,पुडुचेरी ,8 दिसंबर ,2018पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर ,देश की पहली महिला आई पी एस अधिकारी रहीं श्रीमती  किरण बेदी ने हमेशा उन्होंने अपने कामों से लोगों के बीच एक नयी छाप छोड़ी है. आज पुडुचेरी में समाज कल्याण सेवा कार्यालय पहुंचीं  तो कल्याण पदाधिकारी ने उनके स्वागत में फोटो सहित एक बैनर प्रवेश स्थल पर लगवा रखा था. किरण बेदी स्वयं बैनर के पास गयीं और अपने हाथों से बैनर को हटाया. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे  कार्यों से बचने की सलाह दी.इतना ही नहीं, उप राज्यपाल श्रीमती बेदी ने अपने स्टाफ के माध्यम से उक्त अधिकारी को बैनर के पैसे भी वापस किये.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 दिसंबर

$
0
0
झाबुआ के अजीतसिंह राठौर की फिल्म मेहसमपुर को मुंबई फिल्म फेस्टिवल के काॅम्पीटिषन सेक्षन में इंडिया गोल्ड ग्रांड ज्यूरी प्राईज से सम्मानित किया गया
फिल्म मेहसमपुर का वल्र्ड प्रीमियर अंर्तराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल सिडनी मंें हुआ
jhabua news
झाबुआ। प्रसिद्ध फिल्म मेहसरपुर का वल्र्ड प्रीमियर अंर्तराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल सिडनी में हुआ। जिसमें झाबुआ निवासी जिला क्रिकेट एसोसिएषन के चेयरमेन एवं वरिष्ठ अभिभाषक अषोकसिंह राठौर तथा वरिष्ठ समाजेसवी एवं वरिष्ठ अभिभाषक श्रीमती अर्चना राठौर के सुपुत्र अजीतसिंह राठौर की फिल्म मेहसमपुर को मुंबई फेस्टिवल के काॅम्पीटिषन सेक्षन में इंडिया गोल्ड ग्रांड ज्यूरी प्राईज से सम्मानित किया गया। एएसआर फिल्म द्वारा निर्मित फिल्म मेहसमपुर के संजय गुलाटी ने क्राउलिंग एंगल एवं कबीर चैधरी ने फिल्म का डार्क मेटर किया। कबीर चैधरी, जिन्होंने फिल्म को डायरेक्षन भी दिया है, वे हिन्दूस्तान की प्रख्यात रंगकर्मी नीलम मानसिंह के सुपुत्र है। फिल्म के लेखक अक्षयसिंह है। फिल्म मेसमसपुर पंजाब के देवरथ चमकिला के जीवन पर आधारित है, जो पंजाबी फोक सिंगर था और उसकी हत्या खालिस्तानी उग्रवादियों ने कर दी थी। फिल्म के मुख्य अभिनेता अनेक घटनाक्रम से गुजरते हुए हत्या के कारणों पर रिसर्च करते है। अजीतसिंह राठौर की बतौर प्रोड्यूसर यह दूसरी फिल्म है। यह फिल्म राष्ट्रीय के साथ अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त कर भारत में एक फेस्टीवल में 18 शहरों में 400 पीवीआर स्क्रीन पर प्रदर्षित की गई है। इस फिल्म के डायरेक्टर पुष्पेन्द्र एवं प्रोड्यूसर स्वयं अजीतसिंह राठौर है। इस फेस्टिवल शो के होस्ट अभिनेता विक्की खुषाल थे। ज्यूरी मुंबई फिल्म फेस्टीवल के चेयरमेन आमिर खान की पत्नि किरण राव एवं विषाल भारद्वाज रहे। इस भारत गोल्ड ज्यूरी प्राईज शो के स्पोंसर रिलायंस जिओ के मुकेष एवं नीता अंबानी थे।

पूर्व में भी मिल चुके है कई अवार्ड
अषोकसिंह राठौर एवं श्रीमती अर्चना राठौर ने बताया कि इससे पूर्व भी अजीतसिंह को ‘‘अष्वत्थामा’’ फिल्म प्रोडूयसर करने पर कोरिया फिल्म फेस्टीवल में अवार्ड मिला। गुजरात राज्य सरकार द्वारा अजीतसिंह को फिल्म ‘‘केवी रिते जाईषे’’ के लिए बेस्ट साउंड डिजाईनर का अवार्ड प्रदान किय ागया और अभी हाॅल ही में ‘‘दे यार’’ के लिए भी बेस्ट साउंड डिजाईनर का अवार्ड गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से प्राप्त हुआ। इसके साथ ही वर्ष 2018 में ही अजीतसिंह को मुंबई वेब डिजाईन फेस्टीवल मे ंभी फस्र्ट बेस्ट वेब डिजाइनर अवार्ड प्राप्त हो चुका है। अजीतसिंह की इन उपलब्धियों पर उनके माता-पिता, परिवारजनों, रिष्तेदारों सहित ईष्ट मित्रों ने अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है।

नारी जागरण अभियान के तहत सामूहिक साधना एवं दीप यज्ञ का हो रहा आयोजन
गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग महिला मंडल द्वारा घर-घर, ग्राम-ग्राम चलाया जा रहा अभियान
jhabua news
झाबुआ। अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग झाबुआ द्वारा घर-घर, ग्राम-ग्राम में नारी जागरण अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से नारी जागरण, नषा मुक्ति, स्वच्छता का संदेष, सामूहिक साधना एव दीप यज्ञ का आयोजन घर-घर एवं ग्राम-ग्राम में कर गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज की महिला मंडल द्वारा द्वारा धर्म जागरण किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग से जुड़ी एवं अभियान की जिला महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि नारी जागरण अभियान का उद्देष्य यह है कि इसके माध्यम से गायत्री महामंत्रजी का अधिकाधिक जाप एवं गुरूदेव पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। इस अभियान में जिला महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती नलिनी बैरागी के साथ मनोरमा डावर, किरण निगम, मोना भट्ट, रीना शर्मा, हरिप्रिया, कृष्णा शर्मा, नम्रता गरवाल, अर्चना राठौर, विनीता व्यास, प्रवीणा शर्मा द्वारा सराहनीय सेवाएं दी जा रहंीं है।

किड्स काॅलेज में हुवा बाल मेरे का भव्य आयोजन.....मिक्की माउस रहा आकर्षण का केन्द्र

jhabua news
झाबुआ । किड्स काॅलेज झकनावदा में भव्य बाल मेले का अयोजन हुवा आयोजन का श्रीगणेष भगवान की फोटो पर पुष्पमाला एवं धुप द्विप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसके बाद नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने स्कुल प्रांगण में शुक्रवार शाम को केन्टिंन के माध्यम से खेल-खिलोने एवं चाय,कचोरी,समोसा,पानी-पुरी,फल-फु्रट,जलेबी,गराडु आदि दुकाने लगाई गई। साथ ही पुरा स्कुली प्रांगण लाईटींग,टेन्ट से सजाया गया जो की आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके साथ ही किड्स कालेज के डायरेक्टर प्रकाष शर्मा एवं स्कुल स्टाप द्वारा पुरे गाॅव में निमंत्रण देकर पधारे ग्रामीणजनो की गेट पर खडे होकर आगवानी करते नजर आये। इसके साथ ही पुरे मेले में ग्लास-बोल वाला गेम आकर्षण का केन्द्र रहा। मिक्की माउस झुले का बच्चो ने उछल कुद कर खुब लुफ्त उठाया। मबाल मेले में झकनावदा के ग्रामीणों की सैकड़ो की संख्या में भीड़ उमड़ी। साथ ही भुत बंगला आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके साथ ही स्कुल संचालक प्रकाष जी शर्मा ने बताया की केन्टिन में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को स्कुल संस्था द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा। इस अवसर पर स्कुल प्रार्चाय गरीमा चैहान,माया गेहलोत,षानु बागडीया,सोनिका पड़ियार,राहुल सोलंकी राजगढ़ का पुरे आयोजन में सराहनिय सहयोग रहा।

सावधानीपूर्वक, शालीनता व सजगता के साथ त्रुटिहीन मतगणना करें-जिला निर्वाचन अधिकारी
मतगणना की तैयारियो से संबंधित बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना 11 दिसंबर को की जाना है। इस हेतु आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये आज कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने मतगणना कार्य के लिये संबंधित अधिकारियो की बैठक ली एवं व्यवस्था हेतु आवष्यक निर्देष दिये। बैठक मे कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त अधिकारियो/कर्मचारियो को पूरी सजगता से सावधानीपूर्वक व शालीनता के साथ त्रुटिहीन मतगणना का कार्य करने तथा मतपत्र लेखा भरने में सावधानी बरतनें के लिये निर्देषित किया।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन का अंतिम पडाव मतगणना है और किसी भी चीज का परिणाम महत्वपूर्ण होता है अतः आयोग द्वारा मतगणना के लिये जारी किये अनुदेशों व लागू किये गये अनुबंधों का कडाई से पालन करते हुए पूरी गंभीरता के साथ मतगणना का कार्य करें। उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में पूरा अनुशासन बनाये रखते हुए अपनी निर्धारित टेबिल पर ही उपस्थित रहकर गणना का कार्य संपादित करायें। मतगणना का कार्य शासकीय पोलेटेक्निक कालेज झाबुआ में 11 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा मतगणना स्थल पर प्राधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियों को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल में उपस्थिति देनी होगी। मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। हर राउण्ड के टेबुलेशन के बाद उम्मीदवार/गणना अभिकर्ता को प्राप्त मतों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना में हर राउण्ड के बाद टेबुलेशन सीट तैयार होगी जो उम्मीदवार को दी जायेगी। तदुपरांत अगले राउण्ड की गिनती शुरू होगी। बैठक मे एडीएम श्री एसपीएस चैहान, एडीषनल एसपी श्री प्रकाष परिहार, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन सहित निर्वाचन के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे। सेलफोन/मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित मतगणना स्थल पर सेलफोन, मोबाइल आदि अन्य वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहेगा, मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेंटर तक मोबाइल एवं संचार के लिये आवष्यक उपकरण ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष मे मषीन की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी। मीडिया प्रतिनिधि सिर्फ मीडिया रूम मे ही मोबाइल फोन का उपयोग कर पायेंगे। संपूर्ण गणना परिसर मे कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन का उपयोग नही कर पायेगा। मीडिया प्रतिनिधि 5-5 के समूह मे अधिकृत अधिकारी के साथ प्रत्येक विधानसभा के गणना कक्ष मे 5-5 मिनट तक रूककर निरीक्षण कर पायेंगे। किसी भी व्यक्ति द्वारा उदण्डता करने पर कडी कार्यवाही होगी। गणना परिणाम जानने के लिये आमजन के लिये राजगढ नाका, राजवाडा चैक, मंडी प्रांगण, बस स्टैण्ड पर की जायेगी व्यवस्था मतगणना परिणाम की जानकारी राउंडवार आमजन जान पाये इसलिये झाबुआ षहर मे राजवाडा चैक, बस स्टेण्ड, मंडी प्रांगण एवं राजगढ नाके पर लाउड स्पीकर/एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की जायेगी।

फेसबुक एवं ट्विटर पर भी उपलब्ध रहेगी राउंडवार जानकारी
मतगणना परिणाम की राउंड वार जानकारी तत्काल सोषल मीडिया पर भी पोस्ट की जायेगी। आमजन कलेक्टर झाबुआ के फेसबुक पेज /बवससमबजवतरींइनं एवं जनसंपर्क झाबुआ के फेसबुक पेज/चतवरंदेंउचंतारींइनं पर देख सकते है। इसके साथ ही कलेक्टर झाबुआ के ट्विटर अकाउंट बवससमबजवतरींइनं/रंदेंउचंताउचण्बवउ जनसंपर्क कार्यालय के ट्विटर अकाउंट चतवरींइनं/रंदेंउचंताउचण्बवउ पर भी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

नेशनल लोक अदालत 8 दिसम्बर को
        
झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देषानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री ए.के. तिवारी के मार्गदर्षन में नेषनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 08 दिसम्बर 2018 को जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय थांदला एवं पेटलावद में किया जावेगा। नेषनल लोक अदालत में न्यायालय के लंबित व्यवहार वाद, राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, राजस्व प्रकरण (जो जिला कोर्ट में लंबित हो), भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रकरण, चैक बाउन्स (धारा 138 एन.आई.एक्ट), मोटर दुर्घटना दावा क्लेम प्रकरण, विद्युत एवं जल बिल के प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, बैंक वसूली के प्रकरण इत्यादि एवं प्रीलिटिगेषन प्रकरण जैसे बैंक वसूली, विद्युत एवं जल बिल के प्रकरण, बी.एस.एन.एल. बिल इत्यादि प्रकार के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौता के माध्यम से किया जायेगा।

कलेक्टर एसपी ने किया स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत 28 नवम्बर को हुए मतदान के बाद जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की ईवीएम कडी सुरक्षा के बीच शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज झाबुआ मे बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। मतदान के पश्चात सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनो को व्यवस्थित रूप से रखकर स्ट्रॉग रूमो को पूर्णतया सील कर दिया गया है। इन स्ट्रॉंग रूमो की सुरक्षा व्यवस्था का आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया कि स्ट्रॉंग रूमो के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस बल लगाया गया है। इनके द्वारा 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी द्वारा भी नजर रखी जा रही है।

मतगणना स्थल पर गणना अभिकत्र्ताओं को प्रातः 7 बजे पहुंचना होगा
        
झाबुआ । विधानसभा के लिए हुए चुनाव जिले के तीनो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना के लिए षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज में तैयारियाँ जारी हैं। मतगणना पुलिस फोर्स एवं आर्मी की कड़ी सुरक्षा के बीच 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ में होगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि मतगणना स्थल पर केवल पासधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। मतगणना के लिए उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त गणना अभिकत्र्ताओं को प्रातः 7 बजे मतगणना स्थल पर प्रवेश कर लेना होगा। उम्मीदवार, उनके निर्वाचन अभिकत्र्ता एवं गणना अभिकत्र्ताओं को षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज के मुख्य द्वारा (मेन गेट) से कड़ी सुरक्षा जांच के बाद गणना स्थल के भीतर आने दिया जायेगा। अभ्यर्थी एवं गणना अभिकर्ता को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किये गये पास से ही प्रवेष दिया जायेगा। अन्य किसी भी व्यक्ति को बिना पास एवं अनुमति के प्रवेष नही दिया जायेगा। मतगणना के लिए नियुक्त शासकीय कर्मचारियो को प्रातः 6 बजे अनिवार्यतः गणना स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। गणना कर्मियों को मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए विधानसभावार अलग-अलग रंग के प्रवेश पत्र दिये जायेंगे। गणना कर्मियों के अलावा गणना से संबंधित कार्यों के लिए तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों को भी प्रवेश दिया जायेगा। 

स्ट्रांग रूम मे विद्युत की उपलब्धता एवं विद्युत जनरेटर की व्यवस्था
24 घंटे किये जाने हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु स्ट्रांग रूम मे विद्युत की उपलब्धता एवं विद्युत जनरेटर की व्यवस्था 24 घंटे किये जाने हेतु षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे व्यवस्था हेतु मध्यप्रदेष पष्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड झाबुआ के अधिकारी/कर्मचारियो की ड्यूटी संपूर्ण कॅालेज परिसर के अंदर एवं बाहर व्यवस्था हेतु दिनांक 06 दिसंबर से 12 दिसंबर 2018 तक लगाई गई है, जिसके अनुसार श्री ललित सोनी अधीक्षक यंत्री, श्री ब्रजेष कुमार यादव कार्यपालन यंत्री, श्री विजय सिंह बारिया कार्यपालन यंत्री, श्री कमलेष श्रीवास्तव स्टेनो, श्री षिवचरण बाथम सहायक लाईनमेन एवं श्री राजेष पांडेय की अतिरिक्त व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगाई गई है।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में होगा प्रतिभा पर्व
       
jhabua news
झाबुआ । राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में 13 से 15 दिसंबर तक प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभा पर्व में शालेय शैक्षणिक व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा, जिससे गुणवत्ता, सुधार हेतु आगामी प्रयास किए जा सके। बच्चों का विषय आधारित मूल्यांकन निर्धारित समय-सारिणी अनुसार किया जाएगा। प्रतिभा पर्व के तीसरे दिन शालाओं में बालसभा के रूप में शाला के वार्षिक उत्सव के रूप में मनाकर विशेष मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जाएगा। इस दिन जनप्रतिनिधियों व पालकों को आमंत्रित किया जाएगा। पालकों द्वारा बालसभा की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कक्षा शिक्षक से बातचीत कर बच्चों के परीक्षा परिणाम सांझा किए जाएंगे। उपस्थित अभिभावकों के सामने उनके बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा तथा बच्चों के पोर्टफोलियों भी दिखाए जााएंगे। बालसभा उपरांत शाला में विशेष भोजन का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभा पर्व के आयोजन के समय में शिक्षकों के समस्त अवकाशों पर प्रतिबंध रहेगा। जिले मे प्रतिभा पर्व के आयोजन को लेकर सत्यापनकर्ता अधिकारियो की कार्यषाला का आयोजन आज षिक्षक प्रषिक्षण केंद्र झाबुआ पर किया गया, जिसमे विकासखंड के सभी सत्यापनकर्ता अधिकारी उपस्थित हुए। प्रतिभा पर्व के आयोजन के उद्देष्य को मास्टर ट्रेनर श्री जितेष राठौड एवं खंड अकादमिक समन्वयक रजनीकांत नाहर ने बताया एवं बीआरसी मनीष पंवार ने संेपल षालाओ मे किस तरह से मूल्यांकन किया जाएगा, की जानकारी दी।
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live




Latest Images