Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

भारत ने पाकिस्तान को लगायी झिड़की; कहा, आतंरिक मामलों में न करें हस्तक्षेप

$
0
0
india-snubs-pakistan-said-do-not-interfere-in-internal-matters
नयी दिल्ली 20 दिसंबर, भारत ने आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप करने पर पाकिस्तान को गुरुवार को झिड़की लगाते हुए कहा कि बेहतर होगा कि वह अपने ‘घर’को देखे जहां उथल-पुथल मची हुयी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा ,“ मेरे ख्याल से पाकिस्तान अगर अपने काम पर ध्यान लगाता है तो उसके लिए बेहतर होगा। उसके यहां अराजकता का माहौल है।” श्री कुमार कश्मीर में हिंसा को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हाल के ट्वीट के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ने बार-बार कहा है कि पाकिस्तान की ओर से कई ‘कपटपूर्ण’ बयान आ रहे हैं। हमारी यह लगातार मांग रही है कि वह अपनी जमीन का प्रयोग आतंकवादी गतिविधियों के संचालन के लिए नहीं करने दे। आतंकवादी समूह उसकी जमीन से हमलों को अंजाम दे रहे हैं और दूसरे देशों में आतंक फैला रहे हैं। लेकिन उसकी ओर से इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा,“ पाकिस्तान हमारे आतंरिक मामलों पर टिप्पणी कर रहा है। मैं समझता हूं ,वह अपने आतंरिक मामलों पर ध्यान दें तो बेहतर होगा।” उल्लेखनीय है कि श्री खान ने हाल ही में ट्वीट करके जम्मू -कशमीर के पुलवामा में हिंसा के लिए सुुरक्षाबलों को दोषी ठहराया था।

राजग ने अपमानित किया इसलिए महागठबंधन में आया : कुशवाहा

$
0
0
humiliated-by-nda-so-joined-grand-alliance--kushwaha
नयी दिल्ली, 20 दिसम्बर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से करीब एक सप्ताह पहले अलग हुए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन का हिस्सा बन गये। श्री कुशवाहा ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए कहा कि राजग में उनका अपमान हुआ है इसलिए उन्होंने कांग्रेस, राजद, हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा जैसे दलों के महागठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है। इस मौके पर कांग्रेस कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तथा कांग्रेस के बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रभावित हुए हैं। श्री गांधी ने हाल में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी और सरकार बनने के बाद पहला काम इसी घोषणा को पूरा करने का किया है। कांग्रेस नेता की इस कार्यशैली से वह बहुत प्रभावित हुए और उन्हें लगता है कि समाज के जिस वर्ग के हितों के लिए वह लड़ रहे हैं, उसका हित महागठबंधन के जरिए ही साधा जा सकता है।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने भाजपा काे दी रथयात्रा की अनुमति

$
0
0
calcutta-high-court-has-permission-the-rath-yatra-of-bjp
कोलकाता, 20 दिसम्बर, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी नीत सरकार को गुरुवार को उस समय झटका लगा जब कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राज्य में प्रस्तावित रथयात्रा की अनुमति दे दी। न्यायालय ने प्रदेश भाजपा को 22, 24 और 26 दिसम्बर को राज्य के तीन हिस्सों में रथयात्रा की अनुमति दे दी। न्यायालय ने अपने फैसले में यह भी टिप्पणी की कि रथयात्रा निकाले जाने वाले स्थानों पर सुरक्षा इंतजामों के लिए पुलिस को 12 घंटों का नोटिस दिया जाना पर्याप्त है। इस बीच, उच्च न्यायालय के आदेश पर भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि न्यायालय ने हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों को बरकरार रखा है। भाजपा ने यह भी कहा कि न्यायालय का फैसला राज्य सरकार के ‘कुशासन’ के बारे में रिपोर्टों की पुष्टि करता है। इससे पहले मंगलवार को उच्च न्यायालय ने प्रस्तावित रथयात्रा के मसले को लेकर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के बीच गत 15 दिसम्बर को यहां पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक के वीडियो फुटेज प्रस्तुत करने के लिए मंगलवार को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। न्यायालय की ओर से रथयात्रा की तीन संभावित तिथियां बताने के लिए कहे जाने पर भाजपा ने 22, 24 और 26 दिसम्बर की तिथियां प्रस्तावित की थी। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने 15 दिसम्बर को भाजपा की प्रदेश इकाई को रथयात्रा की अनुमति देने से इन्कार कर दिया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद और गहरा गया। राज्य सरकार ने प्रदेश भाजपा को इस आशय का पत्र भी भेजा था जिसमें कहा गया था कि सामुदायिक तनाव फैलनेे की आशंका के मद्देनजर रथयात्रा के लिए अनुमति नहीं दी जा सकती। 

हँगामे के बीच लोकसभा में दो विधेयक पारित

$
0
0
two-bill-passed-in-lok-sabha-between-ruckus
नयी दिल्ली 20 दिसंबर,  लोकसभा में उपभोक्ता संरक्षण विधेयक और ऑटिज्म से ग्रस्त लोगाें के उपचार से संबंधित विधेयक आज राफेल सौदे पर विपक्ष के हंगामे के बीच पारित कराये गये।  दो बार के स्थगन के बाद दोपहर बाद दो बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस तथा तेलुगुदेशम् पार्टी के सदस्य अपनी-अपनी माँगों को लेकर पहले की तरह ही अध्यक्ष के आसन के समीप आ गये। शोर-शराबे के बीच ही उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने उपभोक्ता संरक्षण विधेयक को चर्चा के लिए सदन के समक्ष रखा। इस विधेयक में भ्रामक विज्ञापन देने तथा मिलावटी सामान बेचने वाले विनिर्माताओं तथा सेवा प्रदाताओं को ज्यादा कड़ी सजा तथा बड़े जुर्माने की व्यवस्था है। विधेयक को चर्चा के बाद सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने ऑटिज्म तथा मस्तिष्काघात संबंधी अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के कल्याण के लिए न्यास के अधिनियम में संशोधन संबंधी विधेयक को सदन के विचारार्थ रखा। यह विधेयक राज्यसभा में पहले ही पारित हो चुका है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सूले ने यह सुनिश्चित करने की माँग की कि इस न्यास का अध्यक्ष तथा अन्य सदस्य ऑटिज्म के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को ही बनाया जाये। सदन ने बिना चर्चा के इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। विधेयक पारित होते ही अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

जन प्रतिनिधियों के लिए आचार संहिता तय करें राजनीतिक दल : वेंकैया

$
0
0
political-party-should-decide-ethics-for-public-representatives-venkaiah
नयी दिल्ली 20 दिसंबर, उप-राष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने राजनीतिक दलों से जनप्रतिनिधियों के लिए आचार संहिता निर्धारित करने की आज अपील की और कहा कि जनप्रतिनिधियों को विधायी सदनों में जनता की आवाज़ उठानी चाहिये। आई.आई.टी. मद्रास की ‘छात्र विधायी परिषद’ के सदस्‍यों से बातचीत करते हुये श्री नायडू ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को गरीबों और वंचितों की पीड़ा के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। भारत को ऐसे नेताओं की जरूरत है जो युवाओं की बढ़ती आकांक्षाओं को समझें और उनकी आवाज उठायें। उन्‍होंने कहा कि सदन का बहुमूल्‍य समय नष्‍ट करना अच्‍छा नहीं होगा, और इससे केवल समाचार पत्रों की सुर्खियाँ ही बनेगी। उपराष्‍ट्रपति ने सकारात्‍मक चर्चा की जरूरत पर जोर दिया, जो भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए बहुत आवश्‍यक है। उन्‍होंने छात्रों से भारत को एक मजबूत राष्‍ट्र बनाने की दिशा में सक्रिय भागीदारी करते हुये अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।  श्री नायडू ने कहा कि विश्‍वविद्यालयों अथवा उच्‍चतर शिक्षण संस्‍थाओं को समाज, राजनीति, अर्थव्‍यवस्‍था, संस्‍कृति, विज्ञान और उद्योग जगत के बीच संबंधों की स्‍थापना करने में सार्थक भूमिका निभानी चाहिये। हमारी शिक्षा प्रणाली को परीक्षा अथवा डिग्री पाने की प्रणाली से निकलकर ज्ञान-सृजन प्रणाली की ओर बढ़ना चाहिये। भारत के लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्‍यों को विकास प्रक्रिया का स्‍तंभ बताते हुये, उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में भारत की जनता के आदर्श और उनकी आकांक्षाएँ अंतर्निहित हैं। उप-राष्‍ट्रपति ने आई.आई.टी. जैसे अग्रणी संस्‍थाओं से कहा कि गाँव के जीवनयापन को समझने के लिए वे छात्रों को ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से संपर्क करने के लिए प्रोत्‍साहित करें। उन्‍होंने कहा कि इससे छात्रों को सहानुभूति और दया की भावना विकसित करने में मदद मिलेगी तथा वे अंतत: बेहतर इंसान भी बन पायेंगे। 

आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में शीत लहर जारी, 38 की मौत

$
0
0
cold-wave-continues-in-ap-telangana--kills-38
हैदराबाद, 20 दिसंबर, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जारी शीत लहर से मरने वालों की संख्या 38 हो गई है जिनमें  तेलंगाना के 18 और आंध्र प्रदेश के 20 लोग शामिल हैं।  हैदराबाद में बुधवार रात को 37 वर्षीय एक महिला और उसके बेटे की चारकोल के धुएं से घुटन के कारण मौत हो गई। उन्होंने गर्माहट के लिए आग सुलगायी थी। मृतकों की पहचान गोदावरी जिले के पीतापुरम की बुचिवेनी और उसके 20 वर्षीय बेटे पद्मराजू के रूप में हुई है।  डांडेपल्ली के गुडिरेवु गांव की रहने वाली 70 वर्षीय बंडारी भुदेवा की ठंड लगने के कारण तेलंगाना के अदिलाबाद में मौत हो गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि तेलंगाना के अदिलाबाद में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा जबकि आंध्र प्रदेश के अरोग्यवरम में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र, रायलसीमा में अगले दो दिन तक जबकि तेलंगाना में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। जिला प्रशासन ने अदिलाबाद एवं कुमराम भीम असिफाबाद जिले में सर्द मौसम के मद्देनजर निजी विद्यालय प्रबंधन को स्कूलों के समय मेें बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशानुसार, बुधवार से 22 दिसंबर तक विद्यालय सुबह 10:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक चलेंगे।

प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार घोषित, 40 कामगारों का होगा सम्मान

$
0
0
pradhan-mantri-shram-award-announced-40-workers-to-be-honored
नयी दिल्ली 20 दिसंबर, सरकार ने वर्ष 2017 के लिये प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार की घोषणा कर दी है जिनसे देशभर के 40 कामगारों को सम्मानित किया जाएगा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि वर्ष 2017 में प्रतिष्ठित श्रम रत्न पुरस्कार के लिये किसी को भी पात्र नहीं पाया गया है।  केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि वर्ष 2017 में प्रतिष्ठित श्रम रत्न पुरस्कार के लिये किसी को भी पात्र नहीं पाया गया है। इसके अलावा श्रम भूषण पुरस्कार के लिए तीन कामगार, श्रम वीर एवं श्रम वीरांगना के लिये 12 कामगार और श्रमश्री तथा श्रमदेवी के लिये 16 कामगारों का चयन किया गया है। हालांकि वर्ष 2017 में प्रदान किये जाने वाले पुरस्कारों की संख्या 31 है लेकिन कुल पुरस्कारकर्ता तीन महिलाओं समेत 40 कामगार है। कुल पुरस्कार संयुक्त रुप से या समूह को दिये जाएगें। पुरस्कार प्राप्त करने वाले कामगारों में से 23 सार्वजनिक क्षेत्र से और 17 निजी क्षेत्र से हैं। वर्ष 2017 के लिये कुल चार श्रम भूषण पुरस्कार दिये जाएगें। इनमें एक महिला कामगार भी शामिल है। प्रत्येक पुरस्कार प्राप्तकर्ता को एक लाख रुपये नकद और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।  प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार के लिये कामगारों का चयन 500 कामगारों से ज्यादा संख्या वाले सरकारी और गैर सरकारी उपक्रमों और विभागों में से किया जाता है। यह पुरस्कार बेहतर प्रदर्शन, नवाचार, उत्पादकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, असाधारण साहस और कठिन समय में सूझबूझ का परिचय देने वाले कामगारों को प्रदान किया जाता है ।

सज्जन कुमार ने आत्मसमर्पण के लिए मांगा समय

$
0
0
sajjan-kumar-tack-time-for-autonomy
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर, पूर्व सांसद सज्जन कुमार ने गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर आत्मसमर्पण करने के लिए 30 दिन की मोहलत मांगी।  सज्जन कुमार को उच्च न्यायालय ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में उम्रकैद की सजा सुनायी है। उच्च न्यायालय इस पर शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है। सिख विरोधी दंगों में पीड़ितों का मुकदमा लड़ रहे वरिष्ठ वकील एच एस फुलका ने कहा कि वह सज्जन कुमार की मांग विरोध करेंगे। न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की खंडपीठ ने 17 दिसंबर को सुनवाई के बाद श्री कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और उन्हें 31 दिसंबर तक न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया।  इससे पहले निचली अदालत ने कांग्रेस पार्षद बलवान खोखर, सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी कैप्टन भागमल, गिरधारी लाल और दो अन्य लोगों को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख दंगों के दौरान एक नवंबर 1984 को दिल्ली छावानी के राज नगर में एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के लिए दोषी करार दिया है। निचली अदालत ने सज्जन कुमार को दोषमुक्त कर दिया था लेकिन श्री खोखर, श्री भागमल एवं श्री लाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और दो पूर्व विधायक महेंद्र यादव और किशन खोखर को तीन साल जेल की सजा सुनाई थी। दोषियों ने निचली अदालत के फैसले को मई 2013 में चुनौती 

जीएसटी पर देर से लेकिन दुरुस्त आयी सरकार : राहुल गांधी

$
0
0
delayed-but-good-decision-on-gst-rahul
नयी दिल्ली, 20 दिसम्बर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काे झकझोरा है और इससे श्री मोदी की सोच में बदलाव आया है जो देर से ही लेकिन दुरुस्त विचार है। श्री गांधी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस आरंभ से ही जीएसटी को 18 प्रतिशत के दायरे में लाने की बात करती रही है लेकिन श्री मोदी को यह बाद देर में समझ आयी और उन्होंने दो दिन पहले कहा है कि लग्जरी सामान को छोड़कर सामान्य उपयोग की 99 प्रतिशत वस्तुएं 18 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में रहनी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को ट्वीट किया “आखिरकार गब्बर सिंह टैक्स को लेकर कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी जी को झकझाेरने में सफल रही है। अभी स्थिति, हालांकि ऊंघने वाली है लेकिन वह उसी तथ्य को क्रियान्वित करना चाहते हैं जिसको पहले कांग्रेस की ‘मूर्खतापूर्ण सोच’ कहते थे। नरेंद्र जी कभी नहीं से देर भली।” खबरों के अनुसार श्री मोदी ने मंगलवार को मुंबई में रिपब्लिकन टीवी के एक कार्यक्रम में कहा था कि सरकार 99 प्रतिशत वस्तुओं को 18 प्रतिशत या इससे कम जीएसटी की श्रेणी में रखने के बारे में सोच रही है। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने इस विचार को जीएसटी परिषद के समक्ष रखने को भी कहा है।  कांग्रेस ने बुधवार को श्री मोदी के बयान को आम चुनाव में लाभ लेने की नयी रणनीति करार दिया और कहा कि देश की जनता मोदी सरकार की नीतियों को समझती है इसलिए वह उसके झांसे में नहीं आएगी।

मार्च तक सरकारी बैंकों में होगा 83 हजार करोड़ का निवेश : जेटली

$
0
0
govt-to-infuse-rs-83-000-cr-in-public-sector-banks
नयी दिल्ली 20 दिसंबर, सरकार ने चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुन:पूँजीकरण के लिए निर्धारित राशि 65 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर एक लाख छह हजार करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है और इसके लिए चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में प्रतिभूतियों से 41 हजार करोड़ रुपये जुटाये जायेंगे। कुल मिलाकर मार्च 2019 तक बैंकों में 83 हजार करोड़ रुपये निवेश किये जायेंगे।  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में अनुदानों की पूरक माँगे पेश करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि इसमें 41 हजार करोड़ रुपये सरकारी प्रतिभूतियों के जरिये जुटाने का प्रस्ताव किया गया है जो सरकारी बैंकों के पुन: पूँजीकरण के लिए है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 65 हजार करोड़ रुपये इन बैंकों में लगाने की योजना थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1,06,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।  उन्होंने कहा कि इंद्रधनुष योजना के तहत बैंकों में तीन साल में 70 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की योजना थी। अब तक 52 हजार करोड़ रुपये निवेश किये जा चुके हैं और 18 हजार करोड़ रुपये निवेश करना शेष है। इसके साथ ही बैंकों को नियामक वैधानिकता पूरी करने के लिए दो लाख 11 हजार करोड़ रुपये लगाना था। इनमें से बैंकों ने एक लाख 35 हजार करोड़ रुपये जुटाये हैं। शेष में से कुछ राशि जुटाने की प्रक्रिया जारी है जबकि 42 हजार करोड़ रुपये जुटाये जाने शेष हैं। सरकारी प्रतिभूति से 41 हजार करोड़ रुपये जुटाये जायेंगे। इस तरह इन बैंकों में मार्च 2019 तक 83 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा जिससे बैंकों की ऋण देने की क्षमता बढ़ेगी और कुछ बैंकों को पीसीए से बाहर निकलने में भी मदद होगी।  श्री जेटली ने कहा कि बैंकों के एनपीए वसूली में भारी बढ़ोतरी हुयी है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 60,726 करोड़ रुपये की वसूली हुयी है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 29,302 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि एनपीए से निपटने के लिए बैंकों से अधिक प्रावधान किये थे, लेकिन अब इसमें कमी आने लगी है।

सारा और जाह्नवी के साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं वरूण

$
0
0
varun-wants-to-work-in-the-film-with-sarah-and-jahnavi
मुंबई 20 दिसंबर, बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरूण धवन, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के साथ काम करना चाहते हैं। वरुण धवन ने कहा है कि वह सारा और जाह्नवी के साथ फ़िल्म करना चाहते हैं। वरुण इन दिनों हैदराबाद में आलिया भट्ट के साथ अपनी आने वाली फ़िल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में लगे हुए हैं। वरुण ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर अपने फैन्स से बाते की और इस दौरान किसी ने उनसे पूछा कि वो आने वाले समय में किन एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं, जिसके जवाब में वरुण ने कहा कि सारा और जाह्नवी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ भी मैं काम करना चाहूंगा। वरुण ने कहा कि वो जल्द ही रेमो डीसूज़ा के साथ एक डांस बेस्ड फ़िल्म करने वाले हैं जिमसें डांसर और कोरियोग्राफर धर्मेश, पुनीत, शक्ति और सलमान भी होंगे। वरुण ने बताया कि इस फ़िल्म का म्युज़िक कमाल का होगा और एक डांस नंबर कैटरीना कैफ का भी होने वाला है और ऐसे कई सरप्राइज़ आने वाले दिनों में सामने आने वाले हैं। ‘कलंक’ के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा कि मैंने इस फ़िल्म के लिए बहुत मेहनत की है। अच्छी बॉडी बनाने से लेकर बहुत सारे इमोशन्स से यह फ़िल्म बनायी जा रही है। यह मेरे करियर की हाईएस्ट बजट फ़िल्म है। ‘कलंक’ अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और संजय दत्त भी हैं। इस फ़िल्म को अभिषेक वर्मन निर्देशित कर रहे हैं और करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।

दरभंगा : LNMU रसायन शास्त्र विभाग में आधार व्याख्यान का आयोजन

$
0
0
seminar-in-lnmu-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददता) एकेडमिक इनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत गुरुवार को सी एम साइंस कॉलेज, दरभंगा के रसायन शास्त्र विभाग में 'इंटरप्रिटेशन ऑफ एसएन-वन एंड एसएन-टू  रिएक्शन्स इन क्रिस्टल फील्ड थ्योरी'विषय पर आधार व्याख्यान (म्यूरल लेक्चर) का आयोजन किया गया। व्याख्यान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष प्रो स्वतंत्रेश्वर झा ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र छात्राओं के बीच जटिल यौगिक के निर्माण के मूलभूत सिद्धांत की व्याख्या करते हुए क्रिस्टल फील्ड सिद्धांत के आधार पर एसएन-वन तथा एसएन-टू की प्रतिक्रिया के क्रियाविधि की विस्तार से व्याख्या की। परीक्षोपयोगी तथा ज्ञानवर्धक विषय पर प्रो झा द्वारा की गयी विलक्षण व्याख्या ने छात्रों के बीच जिज्ञासा जगाने में संजीवनी का कार्य किया। सेमिनार की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो योगेंद्र झा ने किया जबकि अतिथि वक्ता का स्वागत एवं विषय प्रवेश बाल गोविंद ठाकुर ने किया। व्याख्यान में प्रो संजय कुमार चौधरी, मोहन झा, आइक्यूएसी समन्वयक प्रो अजय मिश्रा, गणित विभागाध्यक्ष डॉ हरिश्चंद्र झा सहित आइक्यूएसी सहायक प्रवीण कुमार झा आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शिक्षक डॉ अशोक कुमार झा ने किया।

दरभंगा : LNMU में अधिषद की बैठक को लेकर विचार विमर्श

$
0
0
vc-meeting-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) । आज माननीय कुलपति के आवासीय सभागार में कल होने वाले अधिषद की बैठक पर स्थानीय अधिषद एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों का माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में 3:00 बजे बैठक बुलाई गई । बैठक में कल होनेवाले महत्वपूर्ण अधिषद की बैठक को लेकर विचार विमर्श किया गया।  जिसमें माननीय अधिषद सदस्यों के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की विधिवत कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार किया गया। बैठक में कल होनेवाले सदस्यों के आगमन, अल्पाहार, भोजन, विधि-व्यवस्था, बजट, माननीय कुलपति महोदय के अविभाषन, सदस्यों द्वारा पुछे गये प्रश्नों, छात्रों की समस्याओं, विश्वविद्यालय कर्मियों, अनुकंपा से जुड़े पाल्यों  परिसर की सौन्दर्यकरण आदि विभिन्न विषयों पर विचार किया गया। अधिषद सदस्य गोपाल चौधरी ने विशाल परिसर में छात्रों के लिए शौचालय की व्यवस्था के लिए एवं अनुकंपा पाल्यों के पिछले 20 दिन से धरने पर बैठे होने की समस्याओं के निदान हेतु ध्यान आकर्षित किया। अनुकंपा पाल्यों के विषय मे कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि धरने पर बैठे पाल्यों को विमर्श के लिए अनुरोध किया गया था परंतु उनके ओर से कोई सकारात्मक पहल नही की गई। विशेष परिसर एवं छात्र/छात्राओं के शैक्षणिक माहौल के लिए कई बिंदुओं पर विश्वविद्यालय द्वारा कार्य किया जा रहा है। सहमति बनी की कल 10:00 बजे प्रारंभ होनेवाले बैठक के लिए माननीय अधिषद सदस्यों को सवर्प्रथम प्रातः 9:00 बजे कुलपति आवास के प्रांगण में आगमन होना है जहाँ से प्रोसेशन का कार्यक्रम प्रारम्भ किया जाएगा जिस हेतु निर्धारित बैठक स्थल जुबिली हॉल में एक कर्मी उपस्थित होगा जो सदस्यों को मार्ग हेतु दिशा निर्देश देगा। जुबिली हॉल में माननीय कुलपति महोदय के मंचासीन एवं सदस्यों के बैठक हेतु दिशा निर्देश तय की गई। मीडिया बंधुओ के लिए भी अलग मीडिया गैलरी में बैठने के प्रबंधों की व्ययस्था पर विचार किया गया। बैठक में नवनिर्वाचित छात्र अध्यक्षया मधुमाला का स्वागत किया गया।  बैठक में  माननीय कुलपति महोदय के साथ-साथ प्रतिकुलपति, कुलसचिव, वित्तिय परामर्शी, वित्त पदाधिकारी, कुलानुशासक, अध्यक्ष छात्र कल्याण, खेल पदाधिकारी, डॉ. बिनोद कुमार चौधरी, विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र, डॉ. बैद्यनाथ चौधरी, डॉ. अरविंद कुमार, सदस्य वित्त समिति, अधिषद सदस्य संतोष कुमार, विजय कुमार, गोपाल चौधरी, डॉ. अमर कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवादज्ञापन कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय द्वारा किया गया एवं उन्होंने कल होनेवाले महत्वपूर्ण बैठक के शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने के लिए सहयोग की अपेक्षा की।

फोन पर दिया पत्नी को तलाक, शिकायत दर्ज

$
0
0
triple-talaq-on-phone
हैदराबाद, 20 दिसंबर,एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक बोल कर उसे तलाक दे दिया। सेन्ट्रल क्राइम स्टेशन में महिला पुलिस थाने की पुलिस निरीक्षक जे मंजुला ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि हम अपने कानूनी विशेषज्ञों से इस बात की सलाह ले रहे हैं कि क्या तीन तलाक पर हालिया अध्यादेश के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका निकाह जनवरी 2017 में हुआ था और निकाह के एक माह बाद ही उसके शौहर मोहम्मद मुजम्मिल ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया था।  इस वर्ष फरवरी में बच्ची को जन्म देने के बाद उसके ऊपर अत्याचार बढ़ गए। उसने कहा, ‘‘28 नवंबर को उसने (पति ने) मुझे व्हाट्सएप पर कॉल किया और मुझे अपशब्द बोले । उसने तीन बार तलाक बोला और फोन काट दिया। मुझे न्याय चाहिए। मुझे पता चला है कि वह किसी अन्य महिला से निकाह करना चाहता है।’’  पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे व्हाट्सएप कॉल का डाटा पाने के लिए साइबर विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं।

मोदी ने जनाधार खो दिया है: मेघनाद देसाई

$
0
0
modi-lost-his-base-support-meghnad-desai
मुंबई, 20 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशंसक रहे ब्रिटेन के नेता एवं अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई ने मोदी की आलोचना करते हुए उन्हें टीम को साथ नहीं ले कर चलने वाला खिलाड़ी करार दिया, साथ ही कहा कि ‘निराश’ मतदाता उन्हें दोबारा बहुमत नहीं दिलाएगा । देसाई ने कहा कि मोदी ने जरूरत से ज्यादा वादे किए और उन्होंने यह मानने की गलती की कि मजबूत मंत्रिमंडल की बजाए वह कुछ नौकरशाहों की मदद से पूरे देश पर शासन कर सकेंगे जैसा कि उन्होंने गुजरात में मुख्यमंत्री रहने के दौरान किया था। देसाई ने बृहस्पति को  कहा, ‘‘ बहरहाल लोग निराश हैं। कहीं न कहीं यह भावना है कि अच्छे दिन अब तक नहीं आए।’’  लंदन में बस चुके देसाई ने कहा कि मोदी के पास बड़े अवसर थे। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम को साथ ले कर नहीं चलना उनके लिए घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी अच्छे नेता तो हैं लेकिन टीम को साथ ले कर चलने वाले अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं, वह टीम के नेता नहीं हैं। वह जन नेता तो हैं, लेकिन टीम लीडर नहीं हैं। उनके मंत्रिमंडल में अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को छोड़ कर कोई भी अनुभवी नहीं है।’’ देसाई कहते हैं कि इससे ठीक उलट मनमोहन सिंह की अगुवाई वाले संप्रग शासन में प्रणब मुखर्जी, अर्जुन सिंह, शरद पवार और पी चिदंबरम सहित कम से कम छह मंत्रियों के पास प्रधानमंत्री पद की योग्यता थी। उन्होंने कहा कि मोदी को यह अनुमान नहीं था कि चीजें इतनी मुश्किल हो जाएगीं और अब ये ऐसे स्तर पर पहुंच गईं हैं कि उन्हें एक बार और सत्ता में लाने के लिए लोगों से अनुरोध करना पड़ेगा।


अमेरिकी खतरा समाप्त होने तक नहीं होगा परमाणु निरस्त्रीकरण : उत्तर कोरिया

$
0
0
nuclear-deal-not-possible-north-korea
सियोल, 20 दिसंबर,उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर अमेरिका अपने परमाणु खतरे को पहले समाप्त नहीं करता है तो उत्तर कोरिया एकतरफा अपना परमाणु निरस्त्रीकरण नहीं करेगा। सरकारी कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी के माध्यम से यह बयान ऐसे वक्त आया है जब परमाणु निरस्त्रीकरण प्रक्रिया और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को हटाने के संबंध में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बातचीत में गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। बृहस्पतिवार को जारी बयान में उत्तर कोरिया ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर अपना पुराना रुख दोहराया और वाशिंगटन पर सिंगापुर में हुए समझौते के संबंध में सभी को गुमराह करने का आरोप लगाया। बयान में कहा गया है कि अमेरिका अब कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के अर्थ को सही तरीके से समझे और वह तुरंत यहां का भूगोल पढ़े। इसमें कहा गया है कि जब हम कोरियाई प्रायद्वीप की बात करते हैं तो इसमें हमारे गणतंत्र के अलावा पूरा क्षेत्र (दक्षिण कोरिया भी) शामिल होता है जहां अमेरिका ने अपने परमाणु हथियार सहित सेना तैनात कर रखी है। जब हम कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण की बात करते हैं तो उसमें सभी प्रकार के परमाणु खतरे को समाप्त करने की बात होती है। उसमें बात सिर्फ दक्षिण या उत्तर कोरिया की नहीं, बल्कि कोरियाई प्रायद्वीप के आसपास के क्षेत्रों की भी होती है।

क्रिकेट को कोहली जैसे जज्बाती खिलाड़ियों की जरूरत : एलेन बार्डर

$
0
0
cricket-news-player-like-kohli-border
पर्थ, 20 दिसंबर, आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बार्डर ने विराट कोहली की आक्रामकता का बचाव करते हुए कहा है कि क्रिकेट को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैदान पर जज्बाती रहते हैं ।  बार्डर ने फाक्स क्रिकेट के पाडकास्ट ‘द फालोआन’ पर कहा ,‘‘ हमारे खेल में इस तरह के ज्यादा लोग नहीं है । पेशेवरपन से यह कुछ हद तक कम हो गया है ।’’  आस्ट्रेलिया में मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के दौरान आक्रामक जश्न मनाने के लिये माइक हस्सी, मिशेल जानसन और संजय मांजरेकर ने कोहली की निंदा की है । आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ कोहली की बहस भी हो गई थी। बार्डर ने कहा ,‘‘ मैने किसी कप्तान को उसकी टीम के विकेट लेने पर ऐसे जश्न मनाते नहीं देखा । यह जरूरत से ज्यादा है लेकिन अच्छा भी है । उसमें जुनून है ।’’  उन्होंने यह भी कहा कि वह विदेशी सरजमीं पर जीतकर अपनी छाप छोड़ना चाहता है ।  उन्होंने कहा ,‘‘ वह घर से बाहर जीतने को इतना बेकरार है और वाकई नंबर वन रैंकिंग का हकदार है । बतौर कप्तान यह आपकी असली परीक्षा है ।’’ बार्डर ने कहा ,‘‘ वह टीम को नंबर वन बनाने में कामयाब रहा है लेकिन कप्तान की असली पहचान अपने देश से बाहर मिली जीत से होती है । वह इस कमी को पूरा करना चाहता है ।’’

बिहार में सीट बंटवारे को लेकर रामविलास, चिराग से मिले शाह

$
0
0
amit-shah-meet-ram-vilas-chirag
नई दिल्ली, 20 दिसंबर , आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीटों की साझेदारी को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख रामविलास पासवान और उनके पुत्र चिराग से दिल्ली स्थित अपने आवास पर मुलाकात की। सीटों के बंटवारे में विलंब होने से लोजपा बेचैन लग रही थी। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पूर्व घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने गुरुवार को औचारिक तौर पर कांग्रेस की अगुवाई में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में शामिल हुई। पहले भाजपा नेता भूपेंद्र यादव चिराग और रामविलास पासवान से मिलने गए। बाद में तीनों नेता अमित शाह के आवास पर गए। उनके साथ वहां वित्तमंत्री अरुण जेटली भी थे। मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली। इसकी जानकारी के बाद नेताओं ने मीडिया से बातचीत नहीं की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दिल्ली आएंगे। यह उम्मीद की जा रही है कि वह भाजपा और लोजपा के साथ सीटों की साझेदारी को लेकर बातचीत करेंगे। भाजपा और जनता दल (युनाइटेड) ने इससे पहले घोषणा की थी कि लोकसभा चुनाव 2019 में दोनों दल बिहार में एक समान सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। रामविलास पासवान के छोटे भाई और बिहार सरकार में मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बुधवार को कहा कि पार्टी 31 दिसंबर तक सीटों की साझेदारी का मसला सुलझाना चाहती है क्योंकि चुनाव नजदीक है और काफी तैयारी करनी है। चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा को अपने सहयोगियों की बात सुनकर सीटों की साझेदारी की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि ज्यादा विलंब न हो और उससे नुकसान उठाना पड़े। इससे पहले सुबह में रामविलास पासवान ने कहा कि कोई खुशी नहीं है। उन्होंने कहा, "चिराग संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं और वह इस मसले पर बातचीत करेंगे।"

बिहार : पटना के व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, एसआईटी गठित

$
0
0
gunjan-khemka-shot-dead-in-patna
हाजीपुर, 20 दिसंबर, बिहार के वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े पटना के नामी व्यवसायी गुंजन खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में उनके कार चालक को भी गोली लगी है, जिसे गंभीर हालत में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। वैशाली के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पटना के रहने वाले बड़े कारोबारी गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका (45) अपनी कार से पटना से हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित अपने कॉर्टन कारखाना पहुंचे थे। कारखाना के सामने मुख्य द्वार पर जैसे ही गुंजन अपनी कार से बाहर निकल रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक अपराधी ने उन पर गोलीबारी कर दी। इस घटना के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा, "हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।"इस बीच, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय ) एस़ क़े सिंघल ने बताया कि घटना को अंजाम हेलमेट पहने एक अपराधी ने गोलीबारी कर दिया और फरार हो गया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच तथा शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए वैशाली पुलिस उपाधीक्षक (सदर) महेंद्र बसंत्री के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गुंजन पटना में दवा और अस्पताल का व्यवसाय करते थे तथा भारतीय जनता पार्टी के व्यावसायिक प्रकोष्ठ से भी जुड़े थे।

आप ने मनोज तिवारी से एक लाख रुपये देने को कहा

$
0
0
aap-demand-one-lac-to-manoj-tiwari
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर, दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी से एक लाख रुपये का दान देने के लिए कहा है। अक्टूबर में तिवारी ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली मेट्रो विस्तार परियोजना के फेस-4 को मंजूरी दे देते हैं तो वह 'आप'को 1,11,100 रुपये देंगे। आप सरकार ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो फेस-4 के सभी छह गलियारों को मंजूरी दे दी। आप ने हिंदी में ट्वीट कर कहा, "हमें उम्मीद है कि मनोज तिवारी अपना वादा पूरा करेंगे और इसे जुमला नहीं कहेंगे। नीचे दिए गए दान लिंक पर जाकर आप ऑनलाइन दान कर सकते हैं और अपना वादा पूरा कर सकते हैं। इस तरह आप डिजिटल इंडिया का भी हिस्सा बन सकते हैं।"आप ने लोकसभा चुनाव से पहले दान एकत्र करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images