Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

हमें नए सहयोगी मिल रहे हैं : राम माधव

$
0
0
we-getting-new-alliances-ram-madhav
नई दिल्ली, 26 दिसम्बर,गठबंधन के साथियों की नाराजगी का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि गठबंधन की राजनीति सामंजस्य (एकोमोडेशन) और समायोजन के बारे में है और चुनावों से पहले इस तरह की चीजें कोई नई बात नहीं है। भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा, "हमने पिछले हफ्ते बिहार में अपने गठबंधन के साथी के साथ सीट बंटवारे की व्यवस्था पूरी की है। गठबंधन राजनीति एकोमोडेशन और समायोजन के बारे में है। यह सच है कि छोटी पार्टियों जैसे बिहार में रालोसपा ने हमारा साथ छोड़ दिया है।"उन्होंने कहा, "लेकिन, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में हमें नए साथी भी मिल रहे हैं। यह कुछ ऐसा है जो चुनाव के पहले होता रहता है, इसमें कुछ नया नहीं है।"उन्होंने यह बयान ऐसे समय दिया है, जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) ने भाजपा पर छोटी पार्टियों का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया है। पार्टी के दो सांसद हैं, इनमें से एक अनुप्रिया पटेल केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री है।

हवाई सेवा को लेकर नीतीश व सुशील मोदी पर बरसे कीर्ति आजाद

$
0
0
kirti-azad-fire-on-nitish-sumo
पटना, 26 दिसम्बर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने बुधवार को यहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर दरभंगा हवाई अड्डे से व्यावसायिक उड़ानों के संचालन के लिए सिविल एन्क्लेव बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का श्रेय लेने का आरोप लगाया। दरभंगा के सांसद आजाद ने कहा कि इन दोनों की दोस्ती दूसरे की योजनाओं का श्रेय लेने के लिए है, जबकि दरभंगा से व्यवसायिक उड़ान शुरू करवाने की मंशा बिहार सरकार की कभी नहीं रही है। उन्होंने कहा, "दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में मेरी उपेक्षा की गई और स्थानीय मिथिलावासियों को अपमानित किया गया।"आगामी राजनीतिक योजना के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे खरमास बाद 17-18 जनवरी को अपनी आगे की रणनीति के बारे में घोषणा करेंगे। विकास के नाम पर झांसा देने का आरोप लगाते हुए आजाद ने कहा कि राज्य सरकार ने 30 एकड़ जमीन अधिग्रहण मामले को लटका रखा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा, "आठ दिसम्बर 2015 को मेरे नेतृत्व में उत्तर बिहार के सभी सांसदों ने दरभंगा से व्यावसायिक हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और ज्ञापन सौंपा था। उसी का नतीजा है कि दरभंगा से हवाई सेवा आरंभ करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय द्वारा कार्रवाई आरंभ हुई। हमने इसके लिए बहुत मेहनत की।"उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल के दौरान बिहार में भ्रष्टाचार और अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है। अफसरशाही, भ्रष्टाचार और अपराध इस सरकार के अंत का आधार बन चुके हैं। आजाद ने दरभंगा में अब तक एम्स शुरू नहीं होने के लिए नीतीश कुमार को दोषी बताते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के बजट में बिहार के लिए स्वीकृत दूसरे एम्स के स्थल में चार साल लगा दिए गए, जबकि यह कार्य 2014 में अगर बिहार सरकार द्वारा कर लिया जाता तो आज दरभंगा में एम्स कार्यरत होता। उन्होंने बताया कि बिहार के सबसे बड़े और पुराने दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पास लगभग 257 एकड़ जमीन है। एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। मेडिकल कॉलेज के लिए न्यूनतम 20 एकड़ की जरूरत है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज का अस्तित्व हर हाल में बरकरार रहता और अतिरिक्त भूमि में एम्स भी स्थापित हो जाता।

हार से हताश भाजपा गलत फैसले ले रही : मायावती

$
0
0
bjp-wrong-decision-mayawati
लखनऊ, 26 दिसम्बर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने नोएडा में नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस कार्रवाई को अनुचित और एकतरफा बताया है। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार की ऐसी कार्रवाई से साफ है कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा आम चुनावों में करारी हार से भाजपा के वरिष्ठ नेता किस कदर घबराए हुए हैं। अब उसी हताशा और निराशा से भाजपा गलत व विसंगतिपूर्ण फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार को अगर सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक गतिविधियों पर पाबंदी लगाने की कोई नीति है तो वह सभी धर्मो के लोगों पर एक समान तौर पर लागू करे।"उन्होंने पूछा कि पूरे प्रदेश के हर जिले में सख्ती से बिना भेदभाव के क्यों नहीं ये नीति लागू नहीं की जा रही है। जुमे की नमाज के संबंध में नोएडा सेक्टर 58 स्थित 23 निजी कंपनियों को भी नोटिस जारी करने की कार्रवाई गलत और गैर जिम्मेदाराना है। मायावती ने कहा, "भाजपा सरकार की नीयत और नीति दोनों पर ही उंगली उठना व धार्मिक भेदभाव का आरोप लगना स्वाभाविक है। चुनाव के समय इस तरह धार्मिक विवाद पैदा कर भाजपा अपनी सरकार की कमियों से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है। भाजपा सरकार इसे हर जिले में क्यों नहीं लागू कर पा रही है। नियम किसी जिले विशेष के लिए क्यों बनाया गया है।"उन्होंने कहा, "यूपी ही नहीं केंद्र की भाजपा सरकार का भी हर काम धार्मिक उन्माद बढ़ाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला प्रतीत हो रहा है। ये अति निंदनीय है। जनता इनकी इस प्रकार के षड्यंत्रों को अच्छी तरह से समझ गई है और इनके किसी भी बहकावे में आने वाली नहीं है।"बसपा मुखिया ने कहा कि नोएडा में उस स्थल पर फरवरी 2013 से ही जुमे की नमाज लगातार हो रही है। अब चुनाव के समय उस पर पाबंदी लगाने का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि पहले ये कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

कोई भी 'ठाकरे'पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता : संजय राऊत

$
0
0
no-one-ban-thakre-film
मुंबई, 26 दिसम्बर, बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित 'ठाकरे'फिल्म की पटकथा लिखने वाले राजनेता संजय राऊत ने बुधवार को कहा कि कोई भी फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता और फिल्म पर आपत्ति उठाने वाली केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) शिवसेना के संस्थापक के दृष्टिकोण को समझेगी। फिल्म के टेलर लांच के मौके पर राऊत ने यहां बुधवार को मीडिया से कहा, "हमने बालासाहेब को ठीक वैसे ही पेश किया है जैसे वह हैं, जैसे उन्होंने अपने लोगों और राजनीतिक स्थिति पर विचार रखें हैं।"उन्होंने कहा, "हमने कुछ भी गढ़ा नहीं है। फिल्म के निर्देशक अभिजीत पनसे ने फिल्म में सबकुछ वास्तविक तरीके से दर्शाया है।"उन्होंने कहा, "कोई भी फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता। यह ठाकरे की कहानी है। कैसे कोई उसे रोक सकता है? बालासाहब ने अपने समय में कई लोगों पर प्रतिबंध लगाया। क्या आपलोग इसे भूल गए? कैसे सीबीएफसी यह निर्णय कर सकती है कि बाला साहेब की जिंदगी में क्या सही था या क्या गलत था? केवल परिवार के लोग यह जानते हैं। मैं निश्चिंत हूं कि सेंसर बोर्ड बालासाहेब के दृष्टिकोण को समझेगा। वे समय लेंगे, लेकिन वे समझ जाएंगे।"रिपोर्ट के मुताबिक, 'ठाकरे'के टेलर के कुछ दृश्यों और वाक्यों को लेकर आपत्ति उठाई गई है, जिससे संभवत: समस्या उत्पन्न हो सकती है और धार्मिक भावनाएं भड़क सकती है। फिल्म में मुख्य भुमिका राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी ने निभाई है। फिल्म का ट्रेलर लांच कार्निवल, आइमेक्स थियेटर में किया गया, जहां शिवसेना पार्टी और ठाकरे के हजारों समर्थक मौजूद थे। उनके परिवार के सदस्य उद्धव ठाकरे, रश्मि ठाकरे और कलाकार अमृता राव समेत फिल्म के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। 'ठाकरे' 25 जनवरी को हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज होगी।

अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, नहीं बता सकते : रामदेव

$
0
0
dont-know-who-will-be-pm-said-ramdev
मदुरै, 26 दिसम्बर,योगगुरु रामदेव का कहना है कि वह अभी नहीं कह सकते कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा और कौन देश का नेतृत्व करेगा। रामदेव ने 2014 के पहले नरेंद्र मोदी का खुले तौर पर प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन किया था। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम नहीं कह सकते कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा या देश का नेतृत्व कौन करेगा। स्थिति बहुत दिलचस्प है। राजनीति में अब कड़े संघर्ष की स्थिति बनी है। मेरी निजी राय है कि मैं किसी व्यक्ति का समर्थन नहीं कर रहा है और न ही मैं किसी पार्टी का विरोध कर रहा हूं।"रामदेव, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के शासन के समय लोकपाल आंदोलन व भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में सिविल सोसाइटी का हिस्सा रहे हैं। बाद में उन्होंने मोदी का प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन किया और उन्होंने कालेधन पर लगाम लगाने के उपायों की मांग की। रामदेव ने नोटबंदी समेत कई मुद्दों पर भी मोदी सरकार का समर्थन किया था।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 दिसंबर

$
0
0
जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा खसरा-रूबेला मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा, शहर के नागरिकों से करवाएं बेनर पर हस्ताक्षर

jhabua news
झाबुआ। जिला स्वास्थ्य समिति झाबुआ द्वारा खसरा-रूबेला मुक्त भारत अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं से भी सहयोग की अपील करते हुए उनसे बेनर पर हस्ताक्षर करवाएं जा रहे है। अभियान के प्रभारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने बताया कि जिस प्रकार टीको के माध्यम से  स्मालपाक्स (बड़ी माता), पोलियों एवं मातृ षिषु टिटनेस बिमारी का अंत किया जा सकता है, उसी प्रकार माह जनवरी 2019 में 9 माह से 15 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को दाहिने बाजु की चमड़ी में पीढ़ा रहित एम.आर. का टीका लगाकर जानलेवा बिमारियों खसरा (छोटी माता) एवं रूबेला जैसी बिमारी से निजात दिलवाई जा सकती है। इसी क्रम में जिला स्वासथ्य विभाग द्वारा खसरा रूबला मुक्त भारत संकल्प अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें आगामी जनवरी माह में बच्चों को यह टीके लगाए जाने का कार्य किया जाएगा।

हस्ताक्षर करवाए गएं
इसी अभियान के तहत 25 दिसंबर की शाम को स्थानीय कैथोलिक चर्च परिसर में उपस्थितजनों द्वारा बेनर पर हस्ताक्षर किए गए। यह हस्ताक्षर अभियान यहां जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा के नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसमें कैथोलिक डायोसिस झाबुआ के फा. पीटर खराड़ी, पीआरओ फा. राॅकी शाह, ब्रहा्राकुमारी संस्था से बीके जयंती दीदी, गायत्री परिवार से पं. घनष्याम बैरागी,  पं. विनोदकुमार जायसवाल एवं अन्य गायत्री बहनों, वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, सेवानिवृत्त अधिकारी डाॅ. केके त्रिवेदी, डाॅ. पीके पाठक, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, बचपन बचाओ आंदोलन से अयूबअली सैयद आदि द्वारा हस्ताक्षर किए गए। बाद खसरा-रूबेला जैसी बिमारी से बचने हेतु एम.आर. का टीका बच्चों केा आवष्यक रूप से लगवाने हेतु आव्हान किया। साथ ही इस संबंध में अपने विचार भी व्यक्त किए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग का स्टाॅफ भी मौजूद था।

मन की शुद्धि के लिए श्रीमद् भगवत से बढ़कर कोई साधन नहीं है-पण्डित लोकेषानंद
कलषयात्रा के साथ भागवत कथा का सप्त दिवसीय आयोजन का हुआ श्रीगणेष
jhabua news
झाबुआ । नगर की धर्मधरा पर भागवताचार्य पण्डित लोकेशानंद शास्त्री के श्रीमुख से 26 दिसंबर बुधवार से 1 जनवरी तक होने वाली श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ श्री कालिकामाता मंदिर परिसर से श्री शिरडीसाई मंदिर परिसर स्थित भागवत कथा स्थल तक बेंडबाजों के साथ विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया । ठा मनोहरसिंह राठौर, दिलीपसिंह वर्मा एवं सुश्री रूकमणी वर्मा परिवार के सौजन्य से आयोजित भागवत कथा के प्रथम दिन निकाली गई कलश यात्रा का पूरे मार्ग पर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया । कथास्थल पर यात्रा पहूंचने के बाद श्रीमद भागवत कथा का श्रुभारंभ वैदिक मंत्रों से भागवत पूजन के साथ प्रारंभ हुआ । संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के माहत्म्य को बताते पण्डित लोकेशानंद शास्त्री ने कहा कि सच्चिदानंदस्वरुप भगवान श्रीकृष्ण को हम नमस्कार करते हैं जो जगत की उत्पत्ति, स्थिति और विनाश के हेतु तथा आध्यात्मिक, आधिदैविक और आधिभौतिक ,तीनों प्रकार के तापों का नाश करने वाले हैं। कहते हैं कि अनेक पुराणों और महाभारत की रचना के उपरान्त भी भगवान व्यास जी को परितोष नहीं हुआ। परम आल्हाद तो उनको श्रीमद् भागवत की रचना के पश्चात् ही हुआ, कारण कि भगवान श्रीकृष्ण इसके कुशल कर्णधार हैं, जो इस असार संसार सागर से वर्तमान में सुख-शांति पूर्वक पार करने के लिए सुदृढ़ नौका के समान हैं। यह श्रीमद् भागवत ग्रन्थ प्रेमाश्रुसक्ति नेत्र, गदगद कंठ, द्रवित चित्त एवं भाव समाधि निमग्न परम रसज्ञ श्रीशुकदेव जी के मुख से उद्गीत हुआ। सम्पूर्ण सिद्धांतो का निष्कर्ष यह ग्रन्थ जन्म व मृत्यु के भय का नाश कर देता है, भक्ति के प्रवाह को बढ़ाता है तथा भगवान श्रीकृष्ण की प्रसन्नता का प्रधान साधन है। मन की शुद्धि के लिए श्रीमद् भगवत से बढ़कर कोई साधन नहीं है। यह श्रीमद् भागवत कथा देवताओं को भी दुर्लभ है तभी परीक्षित जी की सभा में शुकदेव जी ने कथामृत के बदले में अमृत कलश नहीं लिया। ब्रह्माजी ने सत्यलोक में तराजू बाँध कर जब सब साधनों, व्रत, यज्ञ, ध्यान, तप, मूर्तिपूजा आदि को तोला तो सभी साधन तोल में हल्के पड़ गए और अपने महत्व के कारण भागवत ही सबसे भारी रहा। अपनी लीला समाप्त करके जब श्री भगवान निज धाम को जाने के लिए उद्यत हुए तो सभी भक्त गणों ने प्रार्थना कि- हम आपके बिना कैसे रहेंगे तब श्री भगवान ने कहा कि वे श्रीमद् भगवत में समाए हैं। यह ग्रन्थ शाश्वत उन्हीं का स्वरुप है। पठन-पाठन व श्रवण से तत्काल मोक्ष देने वाले इस महाग्रंथ को सप्ताह-विधि से श्रवण करने पर यह निश्चय ही भक्ति प्रदान करता है। पण्डित लोकेशानन्द ने कहा कि भागवतकथा श्रवण से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मनुष्य को नियमित रूप से कथा का श्रवण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से प्रभु की भक्ति करने वाला मनुष्य जीवन में दुख नहीं पाता है और मनुष्य को प्रतिदिन कुछ समय भजन के लिए निकालना चाहिए। कथा के माहत्म्य को सुनाते हुए उन्होने कहा कि भागवत कथा मन कोशांकति देने वाली तथा समाज के लिये क्रांति देने वाली है। मानव के पूण्यकर्मो से भागवत कथा के श्रवण एवं आयोजन का लाभ मिलता है । आत्मा को परमात्मा से एकाकार करने वाली सिर्फ भागवत कथा होती है । भागवत का अर्थ बताते हुए उन्होने कहा कि ’भा’ अर्थात  भगवान,’ग’ अर्थात गहन’, ब अर्थात वाणी एवं त अर्थात तारण होता है। मीरा ने स्वयं ही अपनी वाणी से भगवान का सानिध्य प्राप्त किया था । भागवत इह लोक एवं परलोक के झंझावातों से दूर करने वाली भगवान  के साक्षात स्वरूप् का प्रतिबिंब है। कथा के प्रथम दिन बडी संख्या में श्रद्धालुजन एवं एक ही ड्रेस कोड में महिलायें कथा श्रवण हेतु उपस्थिसत रही । कथा के माहत्म्य के बाद प्रथम दिन की कथा का विराम हुआ तथा भागवत जी की आरती के बाद प्रसादी का वितरण हुआ ।

 1 जनवरी से मण्डी समिति कीे मिलेगी ई अनुज्ञा व्यापारियो की भाग दोड हुई समाप्त

झाबुआ । देश की समस्त मण्डी समिति में दिनांक 01 जनवरी 2019 से कृषि उपज के परिवहन हेतु शत् प्रतिशत आॅन लाईन अनुज्ञापत्र ही जारी किये जायेंगे। पूर्व से प्रचलित अनुज्ञापत्र माड्यूल में व्यापारियों की मांग अनुरूप आवश्यक परिवर्तन किये जाकर परिवर्तित ई-अनुज्ञापत्र माड्यूल को लागू किया जा रहा हैं। जिससे व्यापारियों को वाणिज्यक संव्यवहार में सुगमता हो सके। ई-अनुज्ञापत्र प्रणाली लागू होने से कृषि उपज का व्यापार और अधिक सरल एवं सुगम होने के साथ ही उपज के परिवहन में होने वाले व्यय में कमी आयेगी। व्यापारी को पारदर्शी कार्यप्रणाली की सुविधा उपलब्ध होगी। व्यापारियों को स्वयं अनुज्ञापत्र जारी करने की सुविधा उन्हें प्रदाय की गई है वह चाहे तो घर बैठे स्वयं अनुज्ञापत्र जारी कर सकते हैं। परन्तु जो व्यापारी स्वयं अनुज्ञापत्र जारी करने में असमर्थ है उनको मण्डी में पदस्थ अमले के सहयोग से अनुज्ञापत्र कर्मचारी द्वारा जारी किया जा सकेगा। मण्डी प्रशासन का कार्य भी आॅन-लाईन बैकिंग सिस्टम की भांति हो जायेगा। व्यापारी एक क्लिक पर कृषि उपज के क्रय-विक्रय/मण्डी फीस/शेष स्कंध की जानकारी कहीं पर भी त्वरित रूप से देख सकेगें। साथ ही उनके खाते की जानकारी का पिं्रट भी प्राप्त कर सकेंगे। जिससें उनकों क्रय-विक्रय संबंधी कागजी रखरखाव से मुक्ति मिलेगी व मण्डी पर उनकी निर्भरता कम होगी। परिवर्तित अनुज्ञापत्र माड्यूल में कृषि उपज के वाहन में खराबी आने/सौदा निरस्त/सौदा निरस्त कर पुनः दुसरे व्यापारी को बेचने की स्थिति में व्यापारी फर्म के नाम में परिवर्तन करने की सुविधा व्यापारी बंधुओं को उपलब्ध करायी गई हैं। व्यापारी बंधुओं द्वारा मण्डी कार्यालय में माह में दो बार जमा की जाने वाली पाक्षिक विवरणी, अनुज्ञापत्र मण्डी कार्यालय में 14 दिवस की भीतर जमा करने एवं वर्ष के अंत में करायें जाने वाले लेखा सत्यापन से राहत मिलेगी। मण्डी बोर्ड द्वारा समय-समय पर ई-अनुज्ञापत्र माड्यूल के संबंध में कार्यशाला आयोजित कर व्यापारी बंधुओं व मण्डी में पदस्थ अमले को प्रशिक्षित किया गया है। जिससे ई-अनुज्ञा प्रणाली को उपयोग करने में सुगमता हो सकें।

मध्यप्रदेष में नवनियुक्त कैंबिनेट मंत्रीमण्डल के गठन पर जिला कांग्रेस की ओर से हार्दिक शुभकामनाओं सहित बधाई ।

झाबुआ । मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश के यश्स्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नैतृत्व में प्रदेश के विकास की गंगा बहाने के लिए मंगलवार को भोपाल के राजभवन में कमलनाथ मंत्री मंडल के 28 कैबिनेट मंत्रीयो  ने कल 25 दिसंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । इस अवसर पर रतलाम,झाबुआ संसदीय क्षैत्र की सांसद कांतिलाल भूरिया ने विशेष रूप से उपस्थित होकर नवनियुक्त मंत्रीयो को अपने संसदीय क्षैत्र की ओर से बधाई  दी साथ ही कैबिनेट मंत्रीयो के रूप में शपथ लेने पर डाॅ. विजयलक्ष्मी साधौ, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुमसिंह कराडा, डाॅं. गोविद सिंह, बाला बच्चन, आरिफ अकील, बृजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदीप जायसवाल, लाखनसिंह यादव,तुलसीराम सिलावट, गोविंद ंिसंह राजपूत,इमरती देवी, ओमकार सिंह मरकाम, डाॅ. प्रभुराम चैधरी, प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पांसे, उमंग सिंघार, हर्ष यादव, जयवर्द्धन सिंह,जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, महेन्द्र ंिसह सिसौदिया, पीसी शर्मा, प्रद्युम्नसिंह तोमर ,सचिन यादव, सुरेन्द्र सिंह बघेल हनी, तरूण भनोत, सभी को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन, शांतिलाल पडियार, विधायक सुश्री कलावती भुरिया वीरसिंह भूरिया वालसिंह मेढा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं युवा नेता डाॅ विक्रांत भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रकाश रांका, नगीन शाह, हनुमन्तसिह डाबडी, विजय पाडें, राजेन्द्र अग्निीहोत्री, चंदु पडियार, अलिमउद्दीन शैयद, गुरू प्रसाद अरोडा, प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा,सेवा दल जिला अध्यक्ष राजेश भटट, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंन्दलाल मेड , एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, यामीन शेख, अग्निनारायण सिंह, कैलाश डामोर, गेंदाल डामोर, फतेह सिंह, भूरसिंह, नरेन्द्रसिंह सलुनिया, शंकरसिंह भूरिया, केमता डामोर, निहालसिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना, कांग्रेस नेता आशीष भूरिया, वीरेन्द्र मोदी, मानसिंह मेडा, जितेन्द्र अग्निहोत्री, प्रदिपसिह तारखेडी, अजय वोरा, सुरेश मुथा, सलिम शेख, गोपाल शर्मा, रिंकु रूनवाल, वसीम शैयद, विजय शाह ,सुरेश समीर, चंन्दनसिंह गहलोद, दिलीप भूरिया, भारू मावी, शम्मी खान, विजय भाबर, सभी को बधाई व सभी से यह अपेक्षा कि हैं, कि प्रदेश के विकास के साथ-साथ झाबुआ जिले में भी विकास हेतु अपनी अपनी और से क्षेत्र की जनता जनार्दन के अनुरूद्ध विकास कार्य हेतु नये प्रस्ताव पर सहमती देवें तथा पुराने अधुरे कार्यो को पूर्ण रूप से पूरा करने हेतु शासन स्तर से आदेश निर्देश प्रसारित करें ।  जिला कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मंत्रीमंण्डल के गठन के लिये अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहूल गाॅंधी, यूपीए चेयर पर्सन श्रीमती सोनिया गाॅंधी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश समनव्यक अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्षैत्रिय सांसद एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के प्रति आभार व्यक्त किया ।

28 दिसंबर को कांग्रेस मनाएगी अपना, 134 वां स्थापना दिवस

झाबुआ । देश की महान संस्था इंडियन नेशनल कांग्रेस, जिसकी स्थापना दिसंबर 1885 को भारत माता के महान सपूतों ने की थी। कांग्रेस पार्टी का इतिहास संघर्ष, त्याग और बलिदान की अनूथी गाथा सपूतों की कुरबानी के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, मोलाना अब्दुल कलाम आजाद, सरदार पटेल, इंदिरा गांधी का त्याग, हमें संवेदन राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का स्मरण कराता रहेगा। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 28 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे कांग्रेस पार्टी का 134 स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह पूर्वक कार्यक्रम स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकरी देते हुए ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में सांसद कांतीलालजी भुरिया , जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, विधायक वालंिसंह मेडा, वीरसिंह भूरीया, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भुरिया साहित, जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यक्रता, जनप्रतिनिधिगण एवं नगर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। जिला कांग्रेस ने समस्त कांग्रेसजनों से इस समाहरो में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाषन राजनीतिक दलो एवं मीडिया प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे किया गया
25 जनवरी तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी
jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2019 अर्हतातिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज 26 दिसम्बर 2018 को फोटो मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष मे प्रभारी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे, राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो व मीडिया प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे किया गया। प्रारूप का प्रकाशन की जानकारी देते हुए प्रभारी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक मतदता सूची के संबंध मे दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी तक किया जाएगा। डाटावेस अपडेशन, फोटोग्राफ, कंट्रोल टेबल अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 18 फरवरी 2019 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को होगा। राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को मतदाता सूची की सीडी भी प्रदाय की गई। जानकारी देते हुए प्रभारी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि जिले मे मतदाताओ की संख्या मे बढोतरी के अनुसार 8 नये मतदान केन्द्र भी बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे नया मतदान केन्द्र क्रमांक 15 नवापाडा नवीन, 301 वागलावाट मोहनिया बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे नया मतदान केन्द्र क्रमांक 93 टिमरूपाडा, 303 मोखडा बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे नया मतदान केन्द्र क्रमांक 70 चवरिया, 187 बोरघाटा, 257 खरडूबडी, 292 रेहन्दा बनाया गया है। इस प्रकार जिले मे मतदान केन्द्रो की संख्या बढकर 981 हो गई है।

स्कूलो मे 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चो को लगाया जाएगा टीका
खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत जिला कार्यबल की बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन आज 26 दिसंबर 2018 को प्रभारी कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे की अध्यक्षता मे दादाजी होटल झाबुआ मे किया गया। बैठक मे प्रभारी कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने सभी षासकीय सेवको को समन्वय के साथ कार्य करते हुए लक्ष्ति सभी बच्चो का षत प्रतिषत टीकाकरण करने के निर्देष दिये। बच्चो का टीकाकरण करते समय उन्हे भयमुक्त कर टीकाकरण करने की बात कही। बैठक मे डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि मिजल्स-रूबेला अभियान अंतर्गत माह जनवरी 2019 से 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगाया जाना है। इस हेतु आज समस्त चिकित्सा अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, कम्यूनिटी मोबिलाईजर, बीईई, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के षासकीय सेवको के लिये दादाजी होटल झाबुआ मे जिला मिजल्स रूबेला कार्यशाला एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे सुक्ष्मकार्ययोजना निर्माण हेतु चिकित्सको, स्वास्थ्य अधिकारियों की विश्व स्वास्थ्य संगठन के मार्गदर्शन में डॉ ऐश्वर्य लक्ष्मी एसएमओ धार के द्वारा बताया गया कि सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कुलो मे अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वीं तक के बच्चों को दाहिनीं बाजु मे चमडी़ के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलो मे लगाया जायेगा। कार्यशाला में डॉ डी एस चैहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ एन के पठान, निजी मिषन स्कूल के प्रतिनिधि सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी, समस्त विकासखन्ड प्रबंधक, कम्यूनिटी मोबिलाईजर, बीईई बीआरसी सर्वषिक्षा अभियान उपस्थित थे।

स्वच्छता जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यषाला 27 दिसंबर को
        
झाबुआ । मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ श्री डोडियार ने बताया कि झाबुआ षहर को स्वच्छता मे नम्बर 01 बनाने के लिए जिले के सामाजिक संगठनो ,जनप्रतिनिधियो,मीडियाप्रतिनिधियो,समाजजनो के सुझाव आमंत्रित करने एवं स्वच्छता मे उनका सहयोग प्राप्त करने हेतु सतरंगी लाईफ स्वच्छता जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यषाला का आयोजन दिनंाक 27 दिसंबर 2018 को षाम 6ः30 बजे से पैलेस गार्डन झाबुआ मे किया जाएगा।

पाले से फसलों की सुरक्षा हेतु कृषि विभाग द्वारा सलाह दी गई
     
झाबुआ । किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा किसान भाईयों को सुरक्षा एवं सतर्कता हेतु सलाह दी गई है। कृषि विभाग ने कहा है कि किसान पाले का पूर्व अनुमान लगाते हुए बचाव के उपाय करें। पाले से बचाव के लिये रात में खेत में 6-8 जगह धुंआ करना चाहिये। धुंआ इस प्रकार किया जाना चाहिये, जिससे धुंआ सारे खेत में छा जाये तथा खेत के आसपास का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक आ जाये। इस प्रकार धुंआ करने से पाले से फसल का बचाव किया जा सकता है। पाले की संभावना पर हल्की सिंचाई, जिससे कि खेत गीला हो जाये, कर देना चाहिये। इसी तरह रस्सी का उपयोग भी पाले से काफी सुरक्षा प्रदान करता है। इसके लिये दो व्यक्ति सुबह-सुबह जितनी जल्दी हो सके, एक लम्बी रस्सी को उसके दोनों सिरों से पकड़कर खेत के एक सिरे से दूसरे सिरे तक ले जाते हैं। इससे फसल पर रात का जमा पानी गिर जाता है और फसल की पाले से रक्षा हो जाती है।

राजस्व मामलों के निराकरण के लिए 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाया जाएगा अभियान 

झाबुआ । राजस्व मामलों के निराकरण के लिए 01 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2019 तक राजस्व अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान पटवारियों के मध्य कार्य विभाजन इस प्रकार किया जाएगा कि नियत समय अवधि में प्रत्येक पटवारी के प्रभार के क्षेत्र में अपेक्षित गतिविधियां पूर्ण हो सके तथा ग्रामवासियों से संवाद का अवसर भी मिल सके। सभी पटवारियों का प्रभार क्षेत्र में मुख्यालय निर्धारण एसडीएम तथा तहसीलदार द्वारा किया जाएगा। पटवारी के ग्राम पंचायतों में भ्रमण के पूर्व ग्राम के कोटवार से मुनादी करवाकर ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा उसके आसपास के ग्राम में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाएगा। तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में कार्यरत पटवारियों से टूर डायरी प्रतिमाह प्राप्त की जाएगी तथा टूर डायरी से उनके द्वारा किए गए कार्यो का मिलान भी किया जाएगा। अभियान के दौरान राजस्व अमले को ग्रामों में राजस्व गतिविधियां करते हुए ग्राम के जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों से मिलकर उन्हें अभियान के बारे में अवगत कराया जाएगा। एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान में भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायतों में केम्प कोर्ट लगाकर राजव प्रकरणों का निराकरण करेंगे। साथ ही राजस्व निरीक्षक तथा पटवारियों द्वारा की जा रही गतिविधियों की माॅनीटरिंग कर उनके कार्य की समीक्षा करने तथा स्थानीय लोगों से फीड बैक लिया जाएगा। इस अभियान के दौरान एसडीएम अन्य विभागों के अमलों की सक्रियता भी ग्राम पंचायत स्तर पर सुनिश्चित करेंगे जिससे इस अभियान के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, कृषि, पशुपालन एवं ग्रामीण विकास की गतिविधियों को भी आम जनता तक पहुंचाया जा सके। अभियान के दौरान प्रशिक्षु पटवारियों को पूर्व से कार्यरत पटवारियों के साथ संलग्न कर उन्हें इस कार्य का भी व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में चैपाल लगाकर किया जाएगा बी-1 का वाचन
इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम चैपाल का आयोजन कर बी-1 का वाचन किया जाएगा और अविवादित नामांतरण, बटवारा तथा सीमांकन के प्रकरणों का चिन्हांकन कर उन्हें राजस्व अभिलेखीकृत करते हुए समय सीमा में निराकृत करवाया जाएगा। साथ ही रबी फसलों की 100 प्रतिशत गिरदावरी एवं उसकी राजस्व अभिलेखों में प्रविष्टि सुनिश्चित की जाएगी। गिरदावरी के दौरान बोई गई फसल, सिंचाई के साधन यथा ट्यूबवैल, कुए, तालाब, नहर, ड्रिप इरीकेशन आदि को दर्ज किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक खाते की भूमि में खड़े वृक्षों का प्रजातिवार भी उल्लेख किया जाएगा। इस अभियान के दौरान प्रत्येक खाते की कृषि भूमि में निर्मित कच्चे, पक्के निर्माण की प्रविष्टि भी की जाएगी तथा भूमि व्यपवर्तन के प्रकरणों का चिन्हांकन कर उनमें नवीन प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अभियान के अंत में सभी संशोधन, प्रविष्टि को खसरे में दर्ज किया जाएगा। इसके पश्चात दर्ज प्रविष्टि का मिलान कर राजस्व अधिकारी द्वारा प्रमाणित प्रति सभी ग्रामीणों को वितरित की जाएगी।

प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना में स्थानीय नागरिक भी ले सकेंगे भाग
  
झाबुआ । मध्य प्रदेश में 12 जनवरी 2019 क¨ दूसरी बार प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना की जायेगी। यह गणना सम्पूर्ण प्रदेश में एक ही समय की जायेगी। संकलित जानकारी एवं आंकड़¨ं के आधार पर प्रदेश में गिद्ध आवास स्थल¨ं के संरक्षण की रणनीति तैयार की जायेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना जनवरी 2018 से शुरू हुई है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री आल¨क कुमार ने बताया कि जिन जिल¨ं में गिद्ध¨ं के आवास स्थल हैं, वहाँ वास्तविक गणना के कार्य में स्थानीय व्यक्ति अ©र संस्थाएँ भी शामिल ह¨ सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति इसके लिए अपने क्षेत्र के वन मंडलाधिकारी से सम्पर्क करें। वन विभाग गणना कार्य के लिये वृत्त स्तरीय कार्यशालाअ¨ं का आय¨जन करने के साथ कर्मचारिय¨ं क¨ प्रशिक्षण दे रहा है। प्रदेश के 33 जिल¨ं में 886 स्थान¨ं पर गिद्ध आवास स्थल चिन्हित किये गये हैं। सबसे अधिक 94 स्थल छिन्दवाड़ा जिले में पाये गये हैं। दूसरे स्थान पर रायसेन जिला है, जहाँ 80 गिद्ध स्थल चिन्हित किये गये हैं।

शैक्षणिक संस्थाओं के नवीनीकरण एवं मान्यता हेतु आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित
    
झाबुआ । लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल सत्र 2019-20 की नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण के लिए ऑन लाइन पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। पूरी तरह भरे हुए आवेदन पांच जनवरी 2019 तक अपलोड हो जाना चाहिए। ऑनलाइन पोर्टल पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल के नवीन एवं नवीनीकरण हेतु आवेदन समय सीमा में करने के पश्चात् अभिलेखों सहित नस्ती दो प्रतियों में छह जनवरी तक अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा की जा सकती है। विलम्ब शुल्क आवेदन सहत 31 जनवरी तक अपलोड किए जा सकेते है इस प्रकार के आवेदनों पर शुल्क बीस हजार रूपए देय होगी। आवेदनकर्ताओं के द्वारा दस्तावेंजो में किसी भी प्रकार की भूल अथवा कमी रह जाती है तो इस प्रकार की सूचनाएं संबंधितों को दस जनवरी तक जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ई-मेल द्वारा संबंधितों को उपलब्ध कराई जाएगी। सूचना प्राप्ति के सात दिवस के भीतर कमियों को दूर करने हेतु अंतिम तिथि 17 जनवरी नियत की गई है। भौतिक सत्यापन एवं परीक्षण हेतु मान्यता नियमों के तहत निरीक्षण दलों की अनुशंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को भेजने के लिए अंतिम तिथि पांच फरवरी नियत की गई है। संयुक्त संचालक द्वारा प्राप्त नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण के प्रकरणों में निर्णय लेने की मियांद बीस फरवरी तक नियत की गई है।

26 जनवरी क¨ राज्य-स्तरीय परेड में भाग लेंगे भूतपूर्व सैनिक

झाबुआ । संचालक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर आर.एस. न©टियाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी क¨ भ¨पाल के लाल परेड पर ह¨ने वाली राज्य स्तरीय परेड में भूतपूर्व सैनिक¨ं की टुकड़ी भाग लेगी। इच्छुक भूतपूर्व सैनिक (हवलदार रैंक तक के समतुल्य एयरफ¨र्स एवं वायु सेना के सैनिक) अपनी डिस्चार्ज बुक अ©र पहचान-पत्र के साथ 31 दिसम्बर, 2018 तक जिला कल्याण कार्यालय, भ¨पाल में पंजीयन करा सकते हैं।

बिहार : भाकपा-माले ने राज्य सरकार को असंवदेनशील बताया, आशा कर्मियों से वार्ता करे सरकार.

$
0
0
  • आशा के ‘रेल रोको’ आंदोलन को माले व ऐपवा का समर्थन.
  • बारसोई में माले विधायक महबूब आलम कार्यक्रम में हुए शामिल, आरा में माले केंद्रीय कमिटी के सदस्य राजू यादव को किया गया गिरफ्तार.
  • भाकपा-माले व आशा नेत्री शशि यादव के नेतृत्व में फुलवारीशरीफ में रेल परिचालन बाधित, पटना सिटी में सरोज चैबे ने किया रेल रोकने आंदोलन का नेतृत्व.
  • आशा के ‘रेल रोको’ आन्दोलन से पूरे बिहार में चरमराया रेल परिचालन.
  • राज्य में 150 से अधिक स्थानों पर आशा कार्यकर्ताओं ने किया रेलवे का चक्का जाम, भभुआ में 300 की गिरफ्तारी 

insensitive-government-said-cpi-ml
पटना 27 दिसंबर 18 आशाकर्मियों की हड़ताल के आज 27 वें दिन बिहार में ‘रेल रोको’ आंदोलन से पूरे राज्य में रेल परिचालन चरमरा गया. कई स्थानों पर अहले सुबह आशाकर्मियों ने रेलवे के परिचालन को पूरी तरह ठप्प कर दिया. आशाकर्मियों के समर्थन में आज भाकपा-माले, ऐपवा, रसोइया आदि संगठनों के प्रतिनिधि भी रेल रोको अभियान में शामिल हुए. भोजपुर में आशाकर्मियों के रेल रोको अभियान में भाकपा-माले की केेंद्रीय कमिटी के सदस्य राजू यादव, राज्य कमिटी सदस्य कयामुद्दीन अंसारी सहित ऐपवा की नेताओं को गिरफ्तार किया गया. बारसोई में माले विधायक महबूब आलम भी रेल रोको अभियान के शामिल हुए. भाकपा-माले ने आशाकर्मियों के प्रति बिहार सरकार के रवैये की तीखी आलोचना की है और कहा है कि सरकार बिहार की जनता के हित में तत्काल वार्ता करे और हड़ताल समाप्त करवाए. पटना में फुलवारी शरीफ में भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी की सदस्य व बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ की बिहार अध्यक्ष शशि यादव के नेतृत्व में रेलवे के परिचालन को बाधित किया गया. उन्होंने कहा कि पटना जिला के पांच स्थानों पर रेल रोको कार्यक्रम को सफल बनाया गया. आगेे कहा कि आज पूरे राज्य में 150 से अधिक स्थानों पर महिला आशा के बूते रेल रोको सफल किया गया जो एक ऐतिहासिक कदम है. बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोप गुट) अध्यक्ष शशि यादव के अलावा ऐक्टू राज्य सचिव रणविजय कुमार, महासंघ गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद, बिहार आशा संघ नेता कौशलेंद्र कुमार वर्मा, पूनम, अनिता, संगीता, विभा, अनुराधा आदि नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों आशा कर्मी फुलवारीशरीफ रेलवे पटरी पर उतर र्गइं जिसके कारण सुबह 9.30 से 10.45 बजे तक दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर सवा घण्टे खड़ी रही जिसके कारण दिल्ली हावड़ा रुट की ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठहर गया.

शशि यादव ने नीतीश मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को शीघ्र नहीं मानती और वार्ता नहीं करती तो राज्य भर की 90 हजार आशा सरकार के किसी भी स्वास्थ्य प्रोग्राम को सफल तो नहीं ही होने देगी बल्कि सरकार के मंत्रियों, विधायको का बिहार में चलना - फिरना भी रोकेंगी. वहीं पटना साहिब में ऐपवा की बिहार राज्य अध्यक्ष व बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की अध्यक्ष सरोज चैबे व राखी मेहता के नेतृत्व में श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोका गया. आशाकर्मियों के समर्थन में माले नेता नसीम अंसारी  व अनय मेहता भी शामिल हुए. ऐक्टू से संबंध आल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के कार्यकर्ता भी रेल रोको में शामिल हुए. पटना के अलावा पूरे बिहार में सैकड़ों जगहों पर हजारों की संख्या में हड़ताली आशा कार्यकर्ताएं रेल पटरी पर उतर आयी जिससे पूरे राज्य में रेल परिचालन पूरी तरह एक से दो घण्टे के लिये ठहर गया और पूरा रेल परिचालन चरमरा गया. जहानाबाद, भभुआ, दरभंगा, पटन के पुनपुन, जमालपुर, मधेपुरा, सिवान, पश्चिम चंपारण, लखीसराय आदि तमाम जगहों पर रेलवे के परिचालन को बाधित किया गया. पटना के बाद सबसे अधिक नीतीश कुमार के गृह जिला नालन्दा में रेलवे परिचालन बाधित रहा आशा को 18000 मासिक मजदूरी (मानदेय) व सरकारी कर्मी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों  पर ‘आशा संयुक्त संघर्ष मंच’ द्वारा 01 दिसंबर से राज्य में लगभग 90 हजार आशा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं आशा संयुक्त संघर्ष मंच ने नीतीश - मोदी से मांगों पर चुप्पी तोड़ने व मासिक मानदेय सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग पर आज हड़ताल के  27 वें दिन राज्यव्यापी रेल रोको की पूर्व घोषणा कर रखा था.

बेगुसराय : अपराधियों ने मारी गोली

$
0
0
खुद को लूटने से बचाने में पड़े जान के लाले, स्थानीय हॉस्पिटल एलेक्सिया में है इलाजरत हालात गंभीर।
firing-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)घटना बीते बुधवार की संध्या की है,गढ़हरा थान क्षेत्रान्तर्गत राजवाड़ा रेलवे गुमटी के पास बाइक सवार युवक को अपराधियों ने उस वक़्त गोली मारकर जख्मी कर दिया जब     अपराधियों ने बाइक सवार से बाइक और रुपये-पैसे छिनने की प्रयास करने पर बाइक सवार ने अपने     वचाव में उक्त अपराधियों का विरोध किया। जब बाइक सवार अपराधियों से हाथापाई पर       उतारु हो गया तब अपराधियों ने उसे गोली मारकर जख्मी करते हुए भाग निकला। गोली की आवाज सुनते ही कुछ लोग इस ठंढ में भी बाहर निकलने की हिम्मत   दिखाई,युवक को देखने के बाद पता चला कि युवक का नाम वीरेंद्र शर्मा है और वह राजवाड़ा का ही निवासी है। बताया जा रहा है कि युवक (वीरेन्द्र शर्मा) बेगूसराय से वापस अपने घर वापस राजवाड़ा जा रहा था उसी क्रम में अपराधियों ने घटनाआ को अंजाम दिया।युवक को तत्काल शहर का प्रतिष्ठित अस्पताल अमरौर स्थित एलेक्सिया में इलाज के लिये भर्ती कराया गया जहाँ युवक की स्थिति अभी वर्तमान में गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच घटित घटना के शोध में जुट गई है। थानाध्यक्ष अजित कुमार ने पत्रकारों को जानकारी दी कि युवक (विरेन्द्र शर्मा) को पैर और बाँह में गोली लगी है।   इस घटना को लेकर आसपास के इलाकों में काफी दहशत बना हुआ है। आगे आपको बताते चलें कि यहाँ पर यह पहली घटना नही है,आए दिन यहाँ कुछ न कुछ घटना घटित हो जाना आम बात है।इस जगह तथा और भी जिले में बहुत से ऐसे जगह हैं जहाँ ऐसी घटना घट ही रहती है इस बात पर बेगूसराय पुलिस प्रशासन को अवश्य ध्यान देते हुए कोई ठोस कदम उत्थानी चाहिये जससे इस रास्त्व से गुजरने वाले राहगीर सुरक्षित अपने अपने गन्तव्य पर पहुँच सकें।समय कब किसका कैसा होगा,कब किसे किस रास्ते को अपना कर अपने गंतव्य पर पहुँचने की आवश्यकता होगी इसे कोई नहीं जानता।आपातकालीन परिस्थितियों में भी आम आदमी सुरक्षित यात्रा कर सके इसपर ध्यान देना जिला प्रशासन के साथ साथ पुलिस प्रशासन को भी ध्यान देना होगा।जिले में बढ़ता हुआ आतंक पुलिस प्रशासन के लिये भी एक चुनौती ही है।

बिहार : दो दिवसीय भूमि अधिकार जनजुटान खत्म

$
0
0
  • 28 दिसम्बर से संवाद यात्रा चेतना अभियान
  • 18 फरवरी 2019 को पटना में भूमि अधिकार जनजुटान का शंखनाद

land-right-meeting
पतरघट, 27 दिसम्बर। एकता परिषद, बिहार के पतरघट ,कोशी जोन, सहरसा के बैनर तले कहरा टोला,वार्ड नम्बर-5 में स्थित बाबा दीनाराम भदरी मेला के प्रांगण में 10 बजे से भूमि के अधिकार जन जागरण अभियान चलाया गया।पतरघट प्रखंड के अध्यक्ष ओम प्रकाश सादा और सचिव चलितर दास ने कहा कि आज भी लाखों वंचित समुदाय के लोग जल,जंगल और जमीन के अधिकार से वंचित हैं। इन वंचित समुदाय के अधिकारों को लेकर 26 और 27 दिसम्बर को  दो दिवसीय जन जागरण अभियान चलाया गया।

वंचित लोगों को भूमि देने  की मांगःपतरघट प्रखंड के अध्यक्ष ओम प्रकाश सादा और सचिव चलितर दास ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया गया है कि आवासीय भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने का कानून बनाया जाए। सोनवर्षा प्रखंड के कार्यकर्ता हीरालाल सादा और छुतहरू सादा ने कहा कि बिहार भूदान यज्ञ कमिटी के द्वारा वंचित समुदाय को जमीन मिली है। उनका जमीन पर कब्जा नहीं है। दाखिल खारिज भी नहीं हो रहा है। ऐसे लोगों की जमीन की सम्पुष्टि करने के बाद भी उक्त जमीन को सरकारी जमीन घोषित कर जमीन के पर्चाधारी को बताया जा रहा है कि अवैध पर्चा है। 

मुख्यमंत्री के सात निश्चिय को वंचित समुदाय के गांवों में ईमानदारी से लागू किया जाएः जन जागरण अभियान में शामिल सुधीर कुमार ने कहा है कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चिय को ईमानदारी से लागू नहीं किया जा रहा है। इस सात निश्चिय से वंचित समुदाय व उनके गांवों को अधूता छोड़ दिया रहा है। ऐसे लोगों को ‘हर घर नल का जल‘ कार्यक्रम दिवा स्वप्न लग रहा है । कार्यक्रम के रहते हुए भी लोगों को स्वच्छ पानी पीने को नहीं मिल रहा है। वहीं वंचित समुदाय के पास जमीन का अभाव है इसके चलते प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान नहीं बन पा रहा है। और तो और जमीन नहीं रहने के कारण शौचालय नहीं बनने से लोगों को खुले मैदान में जाकर शौच क्रिया करना पड़ रहा है। दीवार लेखन में इस नारे को ‘श्रीमान खतरे के खिलाड़ी जाओं शौचालय छोड़ो झाड़ी‘ हम गरीब लोग अमल नहीें कर पा रहे हैं। वहीं गरीबों की संख्या के आधार पर उनके गाँव में ही सरकारी स्कूल खोलने की व्यवस्था हो। दिनेश सादा ने कहा कि सरकारी दफ्तरों के सरकारी बाबू हम गरीबों के साथ अषिष्ट व्यवहार करते हैं। यह सुनिश्चित हो कि जब कार्यालय में जाते हैं गरीब लोग। उनका कार्य  सहुलियत से हो तथा ऐसे लोगों इज्जत भी दिया जाए।उनके आवेदनों का पावती मिले तथा कार्य निस्पादन की तारीख दी जाए।

सहरसा जिले से अधिक संख्या में सत्याग्रह पदयात्रा में शामिल हुएः वीणा देवी, गीता देवी, विमला देवी, फुलेश्वरी देवी, शैलेन्द्र पासवान, चंचल दास, अशोक पासवान, नित्यानंद सादा, चैाधरी सादा, योगेश्वर शर्मा, बिरजू शर्मा एवं समस्त एकता आवास भूमिहीनों ने कहा कि हमलोग जन आंदोलन 2018 में शामिल होकर ग्वालियर से मुरैना तक सत्याग्रह पदयात्रा किए। वहां 6 सूत्री मांग को लेकर सत्याग्रह किए। राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की घोषणा एवं क्रियान्वयन, राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की घोषणा एवं क्रियान्वयन, राष्ट्रीय भूमि नीति की घोषणा व क्रियान्वयन, भारत सरकार के द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और भारत सरकार के द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना, वनाधिकार कानून-2006 और पंचायत विस्तार उपबन्ध अधिनियम-1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि सुधार संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन हो। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीष कुमार से आग्रह है कि यथाषीघ्र आवासीय भूमि अधिकार कानून की घोषणा कर क्रियान्वयन करें। वनाधिकार कानून-2006 और पंचायत विस्तार उपबन्ध अधिनियम-1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि सुधार संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालय गठित हो, कृषक हकदारी कानून की घोषणा एवं क्रियान्वयन, राष्ट्रीय भूमि नीति की घोषणा व क्रियान्वयन। एकता परिषद कोशी जोन,सहरसा ने भी आगे जमीन पीछे वोट नहीं देंगे जमीन तो नहीं देंगे वोट का नारा उछाल दिया है। एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने ऐतिहासिक गांधी मैदान, पटना में 18 फरवरी 2019 को भूमि अधिकार जनजुटान का शंखनाद किया। वहीं सीएम से भूमि समस्या का समाधान करने पर जोर दिया। 

बेगूसराय : लाल झंडों की आड़ में 40 बीघा जमीनों पर महादलितों का कब्जा

$
0
0
land-capture-lal-salam
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  क्या जमाना आ गया है?खुद का ही खुद सब दुश्मन बन गया है।खुद के दुश्मन से तातपर्य यह है की आज निमाचाँदपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत वनद्वार पश्चिमी इलाके में गत मंगलवार को महादलितों ने बाँस खूँटा गाड़कर 40 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। कब्जा उस जमीन पर किया जिसपर लगभग दर्जनों किसानों का मालिकाना अख्तियार था। सभी महादलितों ने रातो रात लाल झंडों के साथ घर के पहननेवाले कपड़ों,बाँस आदि से घेराबन्दी कर उक्त जमीनों पर कब्जा जमा लिया है।सूचना पाते ही बुधवार की सुबह के किसान वहाँ देखने गये और जमीन को खाली करने कहा तो सभी महादलित उन  किसानों पर हाथापाई पर उतर गये,पहले तो दोनो के बीच   काफी कहा सुनी हुई फिर मारपीट पर उतर गए। महादलित के परिवारों की महिलायें पूर्ण रूप से रणचंडी का रुप ले पुरे हथियारों से युक्त    लड़ाई में जुट गई थीदोनो में काफी मारपीट हुई जिसमें   तीन किसान गंभीर रुप से घायल भी हुए।सूचना मिलते ही निमाचाँदपुरा कि पुलिस जमीन खाली कराने पहुँची तो उन्हें भी खदेड़ कर भगा दिया गया। जब इस बात की जानकारी जिले में पहुँची तो जिले के सदर सी०ओ० उत्पल हिम्बॉन,सदर बी०डी०ओ० डॉ. अभिजीत चौधरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल   पर पहुँचे,अधिकारियों द्वारा मिली दोनो पक्षों की जानकारियों  को तो उन्होंने दोनो पक्षों को शांति पूर्वक वातावरण कायम कर काम लेने की अपील किया।परन्तु  जमीन पर कब्जा किये महादलितों ने   अधिकारियों से भी उलझ गये।महादलितों का कहना है कि हमलोग भूमिहीन हैं हमें जबतक सरकार बसने के लिये जमीन नहीं देगी तबतक हमलोग जमीन नहीं छोड़ेंगे इस जमीन पर कब्जा जमाए रहेंगे इसके  लिये हमें चाहे जो कुर्बानी देनी हिगी हम उसके लिये  भी तैयार हैं।बताया जा रहा है कि बिपीन चौरसिया, रमेश चौरसिया,गोपाल चौरसिया,रामबालक चौरसिया बिक्कू कुमार आदि सहित दर्जनों किसानों की जमीन जिसमे फसल गेंहू लहलहा रही है पर लाल झंडा व बाँस गाड़ कर कब्जा जमा लिया है।स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गया है।इस तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए वहाँ के बुद्धिजीवियों सामाजिक कार्यकर्ता बंधुओ और जनप्रतिनिधियों ने मामले को सुलझाने की अथक प्रयास किया मगर निराशा हाथ लगी।इसी बीच नगर एएसपी मनोज तिवारी और सदर एसडीओ संजीव चौधरी बजवाहन के साथ पहुँचे तो भारी संख्या में पुलिसबल को देख कर महादलित कुछ ठंढा पड़ गए।इस बावत सीओ उत्पल हिम्बॉन ने कहा कि जमीन पर कब्जा जमाने वाले लोगों से समझाने के भाव से तो वे लोग काफी मस्कत से जमीन खाली कर को राजी हुए और खाली करने में जुट भी गये हैं इस बीच कोई विवाद होने की खबर नहीं है।निमाचाँदपुरा थानाध्यक्ष सिंटू झा ने बताया कि अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। शांति व्यवश्था को लेकर 107 की कारवाई की जा रही है। इधर जयमंगला वाहिनी के कार्याध्यक्ष विक्रम सिंह ने आरोप लगाया है कि वामपंथी वालों ने पर्दे के  पीछे से महादलितों को उकसाया कर यह विवाद खड़ा करवाया है,परन्तु उनके मंसूबे कभी भी केमयाब नहीं होंगे।

बिहार : भाकपा-माले की बिहार राज्य स्थायी समिति की एक दिवसीय बैठक 28 दिसंबर को.

$
0
0
  • 9 जनवरी को बिहार बंद के साथ अन्य सवालों पर होगी चर्चा.
  • माले के वरिष्ठ नेता काॅ. स्वदेश भट्टाचार्य सहित भाग लेंगे वरिष्ठ नेता.
cpi-ml-meeting-on-28
पटना 27 दिसंबर 2018भाकपा-माले की बिहार राज्य स्थायी समिति की एकदिवसीय बैठक कल 28 दिसंबर को पार्टी राज्य कार्यालय में होगी. बैठक में पार्टी के वरिष्ठतम नेता काॅ. स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, अमर, राजाराम सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मीना तिवारी, सरोज चैबे, शशि यादव, विधायक दल के नेता महबूब आलम, मनोज मंजिल सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगे.  बैठक में आशाकर्मियों की विगत 27 दिनों से जारी हड़ताल, 8-9 जनवरी को मजदूर वर्ग की हो रही हड़ताल के समर्थन में 9 जनवरी को वाम दलों द्वारा आहूत बिहार बंद तथा लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ-साथ पार्टी सदस्यता नवीकरण, भर्ती अभियान आदि एजेंडों पर भी बातचीत होगी.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 दिसंबर

$
0
0
राजस्व न्यायालयों में चल रहे प्रकरणों की पेशी की अगली तारीख एक सप्ताह के भीतर ही हो - कलेक्टर
कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह प्रकरण जो छह माह से अधिक समय से लंबित हैं, उनका निराकरण तीन माह के भीतर करें। प्रत्येक प्रकरण आरसीएमएस में दर्ज होना चाहिए। आरसीएमएस में दर्ज प्रकरण की पावती आवेदक को दें, एक पावती पर आवेदक के हस्ताक्षर करवा कर न्यायालय के रिकार्ड में अनिवार्य रूप से जमा करें। राजस्व न्यायालय में चल रहे सभी प्रकार के प्रकरणों की पेशी अगली तारीख एक सप्ताह के भीतर ही हो। ऐसा करने से सभी प्रकरणों का निराकरण तय समय में किया जा सकेगा। कलेक्टर ने निदेर्शित किया कि 31 जनवरी के पहले सीमांकन के सभी लंबित प्रकरण निराकृत कर लिये जाएं। नये पटवारियों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाए। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 31 मार्च तक भू-अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। आगामी लोक निर्वाचन 2019 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से बैठक में चुनाव से संबंधित चर्चा जल्द ही करलें। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी शौचालय, दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों के लिये रैम्प आदि की व्यवस्थाओं के बारे में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश रंजन पाण्डे सहित समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

दस्तक अभियान में लाभान्वित होंगे 1 लाख 88 हजार से अधिक बच्चे घर-घर जाकर दी जा रही 11 प्रकार की सेवाएं

sehore news
ग्राम स्तर पर संचालित दस्तक अभियान के अंतर्गत जिले में शून्य से 5 वर्ष तक के 1 लाख 88 हजार 752 बच्चों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग  द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से दस्तक अभियान में ए.एन.एम.,आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता(ट्रीपल ए) द्वारा घर-घर दस्तक दी जा रही है तथा 11 प्रकार की नि‘शुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि 17 दिसंबर से 31 जनवरी 2019 तक संचालित दस्तक अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के आष्टा ब्लाक के करीब 51 हजार 315 बच्चे, बुदनी 21 हजार 506,इछावर 23 हजार 889, नसरूल्लागंज 31 हजार 119, श्यामपुर 45 हजार 614 तथा शहरी क्षेत्र सीहोर के 15 हजार 309 बच्चों को घर-घर दस्तक देकर जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दस्तक अभियान के अंतर्गत 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों का एम.यू.ए.सी.टेप द्वारा गंभीर कुपोषण का चिन्हांकन, चिकित्सकीय जटिलतायुक्त चिन्हांकित गंभीर कुपोषित बच्चों को निकटस्थ एन.आर.सी.में भर्ती कराना,9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण, जन्म से 6 वर्ष तक के बच्चों में जन्मजात विकृतियों की पहचान एवं त्वरित प्रबंधन, समस्त 5 वर्ष तक के बीमार बच्चों की पहचान एवं संभावित मूलभूत उपचार,मां कार्यक्रम का विस्तार एवं स्तनपान को बढ़ावा देने हेतु परामर्श,दस्तरोग नियंत्रण हेतु ओआरएस पैकेट का वितरण, निमोनिया से ग्रसित बच्चों में खतरे के लक्षणों की पहचान एवं निःशुल्क परिवहन द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार हेतु रेफर किया जाना सहित और अन्य जरूरी सेवाएं घर-घर जाकर ग्राम स्तर पर दी जा रही है। अभियान के अंतर्गत जिला स्तर के अधिकारियो द्वारा प्रतिदिन ग्राम स्तर पर पहुंचकर अभियान का सघन निरीक्षण किया जा रहा है।

जिला पंचायत सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन की बैठक स्थगित

जिला पंचायत सीहोर की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन की बैठक 28 दिसंबर 2018 को जिला पंचायत सीहोर के सभा कक्ष में आहुत की गई थी। उक्त बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। आगामी बैठक की सूचना पृथक से भेजी जावेगी।

क्लीनिक व लैब की जांच के लिए जिला स्तरीय दल गठित

कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समित अध्यक्ष श्री गणेश शंकर मिश्रा के दिशा निर्देश पर जिले में संचालित एक्स-रे, पैथोलॉजी लैब एवं क्लीनिक के सघन निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय दल का गठन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिला स्तरीय दल में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.आनंद शर्मा तथा रेडियोलॉजिस्ट व नोडल अधिकारी अस्पताल प्रशासन डॉ.नीतिन पटेल को शामिल किया गया है। टीम को निर्देशित किया गया है कि पंजीकृत व अपंजीकृत संस्थाओं के समस्त महत्वपूर्ण दस्तावेज जिनका क्लीनिक वैधानिक रूप से संचालन में संलग्न होना जरूरी है उनकी जांच करेंगे। समस्त निजी चिकित्सकों, लैब तथा एक्स-रे के मान्यमा संबंधी दस्तावेजों की भी जांच करेंगे इस संबंध में अनुपब्धता होने पर संबंधितों के विरूद्ध नर्सिंग होम एक्ट 1973 के प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी वहीं शहरी क्षेत्र सीहोर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जांच के लिए गठित समिति में  डॉ.टी.आर.उईके जिला स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। जांच अभियान विभाग द्वारा सुचारू रूप से चलाया जाएगा।  

गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित

भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पुशओं के पालन को बढावा देने और अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए गोपाल पुरस्कार योजना का क्रियान्वयन जनवरी 2019 में किया जा रहा है। विकासखंड परियोजना का क्रियान्वयन 1 से 8 जनवरी 2019 तक एवं जिला स्तर पर 14 से 16 जनवरी 2018 तक किया जाएगा। इस योजना में भारतीय (देशी) नस्ल की ऐसी गाय जिसका दुध प्रतिदिन 4 लीटर या भैंस, जिसका उत्पादन 6 लीटर प्रतिदिन या उससे अधिक हो, उनके पालको को गोपाल पुरस्कार के तहत विकास खंड, जिला एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार मिल सकता है। इसके लिए पशु पालकों को अपने निकटतम पशु चिकित्सा संस्था में आवेदन प्रस्तुत कर गाय एवं भैंस का पंजीकरण करवाना होगा। प्रतियोगी गाय एवं भैंस के 3 समय के दुग्ध उत्पादन का औसत के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार चयन किया जावेगा। उप संचालक पशुपालन सीहोर ने बताया कि राज्य शासन द्वारा गोपाल पुरस्कार योजना के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली गाय एवं भैंस के पालक को 10 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर आने वाली गाय एवं भैंस  के पालक को 7 हजार 500 रूपये एवं तृतीय स्थान पर आने वाली भैंस के पालक को 5 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली गाय एवं भैस के पालक को 50 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर आने वाली गाय एवं भैंस के पालक को 25 हजार रूपये, एवं  तृतीय स्थान पर आने वाली गाय एवं भैंस के पालको को 15 हजार तथा शेष सात गाय एवं भैंस पालको को 5-5 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जावेगा।  उपसंचालक पशुपालन  ने जिले के पशुपालको से अपील की है कि वे इस प्रतियोगिता में अपने उन्नत पशुधन के साथ आवश्यक रूप से भाग ले। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 दिसंबर

$
0
0
तैयारियों संबंधी बैठक सात को  

जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक सात जनवरी को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में टीएल बैठक के उपरांत अर्थात दोपहर एक बजे से शुरू होगी।  अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने सभी विभागों के जिलाधिकारियों को ततसंबंध में पत्र प्रेषित कर उन्हें समुचित जानकारियों सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए है। उक्त बैठक में निजी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है श्री वर्मा ने बताया गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पूर्व क्या-क्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी है और उनका क्रियान्वयन किन विभागों के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा कि आवश्यक जबावदंेंही सौपी जाएगी। 

हाइब्रिड पौधो का वितरण जारी

vidisha news
जिले के कृषकों को कृषि कल्याण अभियान के द्वितीय चरण तहत किसानोे को हाइब्रिड पौधो का वितरण उद्यानिकी विभाग के माध्यम से गांव में पहुंचकर किया जा रहा है।  उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री एके मिश्रा ने बताया कि विभाग के अमले द्वारा गुरूवार को लटेरी, बासौदा, विदिशा और नटेरन विकासखण्ड के ग्रामों में पहुंचकर फलदार पौधो के साथ-साथ उद्यानिकी ओर बांस के पौधे प्रदाय किए है। लटेरी के ग्राम नेवली में 90 किसानों को टमाटर के हाइब्रिड के पौधे तथा नटेरन के ग्राम खेजडातिला में किसान कल्याण अभियान के तहत टमाटर और उद्यानिकी पौधो का वितरण किया गया है इसी प्रकार बासौदा के ग्राम देरखी के अलावा अन्य ग्रामों में आज कृषि उद्यानिकी के तहत पौधो का वितरण किया गया है। विदिशा विकासखण्ड के ग्राम इमलिया में विशेष शिविर आयोजित कर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण कार्यक्रम के माध्यम से उद्यानिकी विभाग द्वारा हाइब्रिड के टमाटर किसानों को प्रदाय किए गए है और उनको किस प्रकार लगाए कि जानकारी दी गई है।
 
लुपिन फाउण्डेशन द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन 

आकांक्षी जिला परियोजना जिला विदिशा अंतर्गत लुपिन ह्यूमन वेयफेयर एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन आज गुरूवार को ग्राम देवखजूरी में पशु चिकित्सा सेवाएं जिला विदिशा के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर मंे पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग से डाॅ डीके साहू ने पशुओं की जांच की एवं निःशुल्क दवाईयां पशुपालकोुं को उपलब्ध कराई गई। इस शिविर का मुख्य उद्वेश्य आकांक्षी जिले में ग्राम स्तर पर पशुधन विकास करना है। इस शिविर में 197 पशुओं की जांच एवं उपचार किया गया। इस पशु चिकित्सा शिविर में लुपिन फाउण्डेशन के ब्लाॅक मैनेजर श्री वरूण चैहान एवं सहायक परियोजना समन्वयक श्री युवराज सिंह जादौन उपस्थित रहें। 

आपका विधायक आपके द्वार के तहत मतदाताओं की समस्याओं का निराकरण करने पहुॅचेः भार्गव 

विदिषाः विधायक श्री षषंाक श्रीकृष्ण भार्गव ने पुनः अपने मतदाताओं से मिलने और उनकी समस्याओं से रुबरु होने की मंषा से आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आज अहमदपुर मंडल के ग्रामों मे पहुंचकर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। श्री भार्गव प्रातः10 बजे ही अपने निवास से साथियों सहित निकल पडे़ और विदिषा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सतपाडा, करारिया, काॅकरखेडी, बरखेडा, करैया, घाटखेडी, रोड़ा, झिरनिया, सौंथर, अंडिया पहुॅचे जहाॅ ग्राम वासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और उनका तत्काल निराकरण करने का भरोसा दिलाया। इसके उपरांत श्री भार्गव ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। 

बेगुसराय : बिशनपुर दुर्गा मंदिर में हुई लाखिन कि जेवरातों की चोरी

$
0
0
चोर लुटेरों की न कोई जात ना कोई धर्म शायद 
loot-in-bishanpur-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  बढ़ती हुई ठंढ से बढ़ी नगर और गांवों में भी चोरी की घटनायें।बात बीते बुधवार की रात की है।रोजाना की तरह माँ दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित विजय मिश्रा पूजा आरती के बाद बाहर गेट में ताला लगाकर अपने घर चले गए। सुबह जब नित्य की तरह झाड़ू पोछा करने आए तो ताला टूटा हुआ पाये पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि ये सब सच है या सपना मगर जब उनकी तंद्रा टूटी तो वे काफी विस्मित हुए और लोगों को आवाज देकर बुलाया और फिर सीधे मंदिर का मुयायना करने लगे तबतक और भी आस पड़ोस के लोगों की भीड़ भी जमा हो गया,सबों को आश्चर्य हुआ कि ये कैसे हो गया।बताया जाता है कि माँ वैष्णो देवी की प्रतिमाओं पर चढ़ने बालीऔर चढ़ी हुई रुपये लाखों के गहने जो कि सोने के थे सभी चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई।चोरों ने छाए घने कोहरे का फायदा बखूबी उठाने में कामायाबी रहा।इस बावत लोगों का कहना है कि पुलिस रात्रि में ठीक से गश्ती नही करती है इसीलिये यह चोरी हुई।मगर ये बाद एक हद तक सच है पूरी तरह से नहीं,क्योंकि पुलिस किसी भी स्थान को पकड़ कर तो रह नहीं सकताई उसका काम है गश्ती लगाना तो वी आएगी और जाएगी इस आने जाने के क्रम में जो कुछ भी होगा उसका जिम्मेवार कएउँ हिगा,ये सोचनेबाली बात है।कहने का तातपर्य यह कि पुलिस कहाँ कहाँ तैनात रहेगी और कितने समयों तक रहेगी, क्या पूरी रात एक ही जगहों पर पहरा देती रहेगी। पुलिस है या पहरेदार? यह क्षेत्र नगर थाना बेगूसराय में पड़ता है,घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष त्रिलोकी कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले की जाँच अत्याधिक आधुनिक तरीके से होगी,त्रिलोकी कुमार मिश्रा ने जाँच पड़ताल में जुट गए हैं उनके मुताविक शीघ्र मामले का उद्भेदन कर अपराधी को सलाखों के पीछे करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।ये वाक्य नगर थानाध्यक्ष त्रिलोकी कुमार मिश्र ने कहा।

मधुबनी : भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा सर्वेक्षण से संबंधित बैठक का आयोजन

$
0
0
---- सभाकक्ष,नगर पंचायत जयनगर में बैठक का किया गया आयोजन
indo-nepal-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 27,दिसंबर,:आज नगर पंचायत जयनगर(जिला-मधुबनी) में भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा सर्वेक्षण के संबंध में वर्ष 2018-19 की पहली बैठक श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिसमंे पड़ोसी देष नेपाल के मुख्य जिल्ला पदाधिकारी,धनुषा/सिरहा/महोत्तरी के अतिरिक्त संबंधित जिला के पुलिस पदाधिकारी एवं सर्वे पदाधिकारी भाग लिए। मधुबनी जिला की ओर से श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री शंकर शरण ओमी,अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर, श्री मुकेष रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री गणेष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास, श्री सुमित कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर,एस0एस0बी0 राजनगर/ जयनगर के समादेष्टा समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। भारतीय सर्वेक्षण विभाग के पदाधिकारी श्री मंजुल ममगाईन के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर सीमा स्तंभों(बाॅर्डर पीलरों) के निर्माण/मरम्मति एवं अन्यान्य कार्यो के संबंध में विस्तृत रूप से पावर प्वाइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया। मुख्य जिल्ला पदाधिकारी,धनुषा, श्री प्रदीप राज कनेल के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया गया कि देहरादून(भारत) में नौंवे सर्वे आॅफिसियल कमिटि की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में यह बैठक आहूत की गयी है एवं भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर सीमा स्तंभों के गायब होने,निर्माण होने एवं मरम्मति आदि के बिंदु के अतिरिक्त नो-मेंस लैंड पर हो रहे अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके उपाय किये जाने पर जोर दिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय संयुक्त फिल्ड सर्वे टीम की बैठक मई 2019 में जनकपुर(जिल्ला-धनुषा) नेपाल में आयोजित की जायेगी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अषोक के द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा से आये दिन हो रही अधिकाधिक मात्रा में शराब तस्करी चिंता का विषय है। इस पर कठोरता पूर्वक कार्रवाई करने की आवष्यकता है। उन्होंने मुख्य जिल्ला पदाधिकारी,धनुषा से नेपाल से हो रही शराब की तस्करी पर रोक लगाने हेतु उचित कदम उठाने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही नो-मेंस लैंड पर हो रहे अतिक्रमण के मामलों पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने हेतु विचार-विमर्ष भी किया गया। श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी के नेपाल से सटे भारतीय सीमावत्र्ती क्षेत्रों में हो रहे आपराधिक घटना यथा-तस्करी,लूट,हत्या,डकैती की रोकथाम हेतु विचार-विमर्ष किया गया। साथ ही भारतीय सीमा क्षेत्र के वैसे अपराधी जो भारतीय सीमा क्षेत्र में अपराध कर नेपाल में छुपते है। उनपर कार्रवाई में सभी नेपाली पुलिस पदाधिकारियों से सहयोग हेतु अनुरोध किया गया।

मधुबनी : मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना वाहन मेला का उदघाटन

$
0
0
dm-inaugrate-vhacle-mela-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 27 दिसंबर,  श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा गुरुवार को स्थानीय नगर भवन परिसर में    मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना हेतु वाहन मेला का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहर्ता,मधुबनी, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी,श्री सुजीत कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस योजना से  ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार मिलने में काफी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य में सबसे अधिक आवेदन मधुबनी जिला में प्राप्त किया गया है।जिसके लिए परिवहन विभाग के कर्मियों ने काफी मेहनत की है। इस वाहन मेला में 22 ई-रिक्शा,ऑटो रिक्शा एजेंसीयों द्वारा भाग लिया गया है। जिसमे 50 लाभुको को गाड़ी देने हेतु बुकिंग की गयी है। इस मेला के आयोजन से बेरोजगार युवकों में काफी खुशी देखी गयी।

मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास फाइनल में

$
0
0
  • मधुबनी जिला क्रिकेट लीग का दूसरा सेमीफाइनल, आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास फाइनल में
  • फाइनल में मुकाबला टीसीसी का आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास से होगा 
pholparas-in-final-district-league
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 27 दिसंबर, दूसरा सेमीफाइनल मैच टी सी सी रेड मधुबनी और आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास के बीच खेला गया। जिसमें आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास ने टी सी सी रेड मधुबनी को आठ   विकेट से हराया। कलुआही प्रखण्ड के मधेपुर पंचायत अन्तर्गत बेलाही गाव के उच्च विद्यालय मैदान में बिहार क्रिकेट संघ से सम्बद्ध मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के दूसरे सेमीफ़ाइनल के दुसरे दिन   दूसरी पारी की  खेल की सुरुआत टी सी सी रेड की ओर से दूसरे दिन के पारी में  27 रन के स्कोर पर पहला विकेट रवि कर्ण 07 रन पर,दूसरा विकेट 46 रन पर हर्षनंदा जो 22 रन बनाया ।तीसरा विकेट फैज़ल के रूप में रन आउट हो गया,चौथा विकेट 51 के रन पर कप्तान सरोज यादव के रूप में पगबाधा आउट हुवे जो मात्र 03 रन बनाये, पाचवा विकेट के रूप में 100 रन की साझेदारी विनोद दत्त और अनिल तेंदुलकर के बीच मे हुई। 150 के रन पर पाचवा विकेट अनिल तेनदुलकर के रूप में गिरा जो बहुमूल्य 38 रन बनाया ।छठा विकृत के रूप में 175 रन पर जिदमे बिनोद दत्त शानदार 63 रन बनाया। सातवें विकेट 191 वे रन पर अभिषेक के रूप में ,आठवा विकेट 199 पर ,नवा विकेट 226 रन पर, और दसवां विकेट 226 पर आल आउट हो गये। फुलपरास के तरफ से गेंदबाज रंजन 03 विकेट,विकाश 02 विकेट, राजीव 02 विकेट,कृष्णकान्त 02 विकेट लिया। दूसरी पारि में फुलपरास की बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुवे परविंदर और कैलाश यादव ने शानदार 71  रनों की साझेदारी निभाई और परविंदर 50 रनों के ब्यक्तिगत स्कोर पर पहले विकेट के रूप में आउट हुवा,कैलाश 38 रन बनाकर आउट हुवे इस तरह फुलपरास ने मैच को 6 विकेट से जीतकर फाइनल में जीत सुनिश्चित कर ली   मैन ऑफ दी मैच  राजीव कुमार फुलपरास  टीम के खिलाड़ी को मिला।  को मिला।मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार पंचायत के मुखिया अजय कुमार झा,तारानंद झा(शिक्षक)  के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। अंपायर प्रकाश पांडेय और सुरेंद्र नारायन सिंह निर्णायक थे। मैच का आखो देखा हाल हिंदी में पंकज झा,रामानंद तिवारी,मैथिली में मुन्ना भारती, अंग्रेजी में संतोष झा।मौके पर सूर्यमोहन झा, शिकक्ष कलाधर झा,जितेंद्र झा, सहयोगी  राघव,भवेश झा,ललित कुमार झा, आकाश झा, के साथ हजारों कि संख्या में दर्शक खेल का आंनद ले रहे थे।आयेजन समिती मुखिया अजय कुमार ने बताया कि फुलपरास की टक्कर टी सी सी मधुबनी से फाइनल में होगी। जो जनवरी 2019 में खेली जाएगी।।

जेटली ने की एनआईए की तारीफ, विपक्ष पर किया कटाक्ष

$
0
0
jaitley-lauds-nia-for-crack-down-on-terror-module-mocks-at-congress
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खतरनाक आतंकवादी माड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक संचार पर निगरानी से ही यह कामयाबी हासिल हो सकी है।  श्री जेटली ने ट्वीट किया, “खतरनाक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए एनआईए को शाबासी।” उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्‍या इले‍क्‍ट्रॉनिक संचार पर होने वाली निगरानी के बिना आतंकियों के मॉड्यूल का खुलासा संभव हो पाता।  पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने पूछा कि इलेक्ट्रॉनिक संचार पर सबसे अधिक निगरानी क्या संप्रग सरकार के कार्यकाल में नहीं की गयी थी। ”  श्री जेटली ने कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वायत्तता सर्वोपरि है। जीवन और व्यक्तिगत आजादी केवल मजबूत लोकतांत्रिक देश में ही सुरक्षित रह सकती है, आतंकवादियों के प्रभुत्व वाले देश में नहीं।” उन्होंने कहा कि जिस इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरसेप्‍शन का विपक्ष विरोध कर रहा था, यह सफलता इसी इंटरसेप्‍शन के आधार पर मिली है। गौरतलब है कि कि केंद्र सरकार ने गत 20 दिसंबर को कुछ एजेंसियों को कंप्यूटर और मोबाइल फोन की निगरानी करने का अादेश दिया, जिसका कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों इसे निजता पर आक्रमण बताकर इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं।  एनआईए ने बुधवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में एक आतंकवादी सेल का भंडाफोड़ किया जो भारतीय जनता पार्टी आैर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेताओं तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों में हमला करने की योजना बना रहे थे। एजेंसी ने बताया कि इस्लामिक स्टेट समर्थक आतंकवादी समूह हरकत उल हर्ब ए इस्लाम के दस आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया गया है। उनके पास से 12 पिस्तौल और एक देशी रॉकेट लांचर सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये। 

हँगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

$
0
0
rajya-sabha-proceedings-adjourned-for-the-day-due-to-ruckus
नयी दिल्ली 27 दिसंबर, कावेरी जल विवाद, आँध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने और बुलंदशहर घटना को लेकर अन्नाद्रमुक, वाईएसआर कांग्रेस, तेलुगुदेशम् पार्टी (तेदेपा), समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों के हँगामे के कारण गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित हो गयी।  सुबह कार्यवाही शुरू होने पर दो दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दिये जाने और आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद अन्नाद्रमुक, वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा के सदस्य सदन के बीचो-बीच पहुँच गये और अपनी माँगों को लेकर नारेबाजी करने लगे। इसी दाैरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सदस्य अपने-अपने स्थानों पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस के कुछ सदस्य भी चुपचाप अपनी जगहों पर खड़े हो गये।  सभापति एम. वेंकैया नायडु ने सदस्यों से शांत रहने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की, लेकिन हँगामा कर रहे सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सदस्य कार्यवाही नहीं चलाना चाहते हैं इसलिए उनके पास शुक्रवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

हंगामा करने वाले सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने पर सभी दल सहमत हों : नायडू

$
0
0
all-parties-agree-on-taking-action-against-commutationists-naidu
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर, राज्यसभा की कार्यवाही बार बार बाधित होने पर अफसोस व्यक्त करते हुए सभापति एम. वेंकैया नायडू  ने बृहस्पतिवार को कहा कि सदन में सभी दलों को आक्रोशित सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये आम सहमति बनानी चाहिये।  सूत्रों के अनुसार सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले श्री नायडू ने संसदीय कार्यमंत्री और विभिन्न दलों के नेताओं के साथ एक बैठक में कहा कि वह सदन को बार बार स्थगित करने के खिलाफ है क्याेंकि इससे कार्यवाही में बाधा डालने वाले सदस्यों काे मदद मिलेगी। सभापति ने कहा कि उन्हें सदन को स्थगित करने के लिये मजबूर कर दिया  जाता है क्योंकि सदन के कुछ सदस्यों ने तय कर लिया है कि सदन का सामान्य कामकाज नहीं होने दिया जाएगा।  बैठक में श्री नायडु ने कहा कि सदन के बार बार स्थगित होने का उन्हें बेहद अफसोस है। विभिन्न दलों के नेताओं को आक्राेशित सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये आम सहमति बनानी चाहिए।  संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने के बाद से राज्यसभा की कार्यवाही बार बार बाधित होने पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होेंने कहा कि सदन की कार्यवाही सुचारु रुप से चलाना सरकार और सभी दलों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस संबंध में सभापति केवल दोनों पक्षों से एक दूसरे से बातचीत करने की अपील कर सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति ने बड़ी संख्या में विधेयकों के लिये समय आवंटित किया है। इन पर विचार करने के लिये तकरीबन दो सत्र चाहिये। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images