Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बेगूसराय : आज के ऑपरेशन में मुंगेर DIG मनु महाराज भी पहुँचे बेगूसराय

$
0
0
manu-maharaj-reach-begusarai-for-opretion
अरुण कुमार (बेगूसराय) पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार,एएसपी अभियान अमृतेश कुमार का शनिवार को चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मैदा शाहपुर गरमा इनार के मुसहरी टोला में मुठभेड़ हो गया।दर्जनों अपराधी के वहां जमा होने की सूचना पर एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग करते हुए भागना चाहा।अपराधी पुलिस की नाकेबंदी तोड़ने के लिए जब ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी तो जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दिया,दोनों ओर से एक के बाद एक फायर के जवाब में फायर करते रहे जिसमे दर्जनों राउंड फायरिंग का सिलसिला चलता रहा।अंत में जिले के 3 कुख्यात अपराधियों के मारे जाने की सूचना सामने आई है।मारे गए अपराधियों में नगर थाना के सर्वोदय नगर निवासी सुमंत कुमार सिंह उर्फ सुमंता, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धबौली निवासी धर्मा यादव और चिरैया के नाम सामने आ रहे हैं।पुलिस ने चारों ओर से गांव को घेर लिया है।एसपी अवकाश कुमार सहित सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों के इस आँपरेशन में शामिल होने के कारण मारे गए अपराधियों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।शाम के छह बजे तक आँपरेशन जारी है।पुलिस के जमावड़ा से इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।

प्रो नवलकिशोर की पुस्तक 'प्रेमचन्द की प्रगतिशीलता'का प्रथम अनावरण

$
0
0
book-prem-chand-ki-pragatishilta-inaugrated
नई दिल्ली।'नवलकिशोर हिंदी की सैद्धांतिक आलोचना में अपने मौलिक अवदान के लिए महत्त्वपूर्ण बने रहेंगे।'सुप्रसिद्ध कथाकार और महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय ने उक्त विचार विश्व पुस्तक मेले में पुस्तक का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किये। राय ने प्रो नवलकिशोर की सद्य प्रकाशित पुस्तक'प्रेमचन्द की प्रगतिशीलता'का प्रथम अनावरण किया। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद जैसे लेखक के बहाने प्रगतिशील विचार पर यह पुस्तक निश्चय ही प्रेरक और पथ -प्रदर्शक सिद्ध होगी।    मेले में प्रकाशन संस्थान के स्टाल पर हुए इस आयोजन में बनास जन के संपादक पल्लव ने प्रो नवलकिशोर की इस पुस्तक का परिचय दिया और कहा कि इकतालीस साल बाद इनकी नयी पुस्तक का आना हिंदी आलोचना के लिए एक शुभ घटना है। उन्होंने कहा कि 'मानववाद और साहित्य'तथा 'आधुनिक हिंदी उपन्यास और मानवीय अर्थवत्ता'जैसी किताबों के लेखक की यह कृति नयी पीढ़ी में कालजयी कथाकार प्रेमचंद के महत्त्व की पुनर्स्थापना करेगी।  पुस्तक के प्रकाशक हरिश्चंद्र शर्मा ने बताया कि वे पाठकों की मांग पर प्रो नवलकिशोर की दो पुरानी और अनुपलब्ध पुस्तकों के पुनर्नवा संस्करण भी प्रकाशित कर रहे हैं।  आयोजन में परिकथा के संपादक शंकर, कथाकार हरियश राय, आलोचक वीरेंद्र यादव, आलोचक जानकीप्रसाद शर्मा, कथाकार - पत्रकार हरीश पाठक, कथाकार राकेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में लेखक और पाठक उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि हिंदी के वरिष्ठ आलोचक प्रो नवलकिशोर जी की इस पुस्तक के पुस्तकालय और जन संस्करण एक साथ प्रकाशित हुए हैं।

उत्तर प्रदेश की 38-38 सीटों पर लड़ेंगी बसपा और सपा

$
0
0
38-38-seats-for-sp-bsp
लखनऊ 12 जनवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 38-38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी। इन दोनों पार्टियों ने राज्य की दो सीटें छोटी पार्टियों के लिए छोडी हैं जबकि अमेठी और रायबरेली की दो सीटें कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़ने का फैसला किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को यहां एक होटल में आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा की। मायावती ने बसपा-सपा गठबंधन को ‘‘नई राजनीतिक क्रांति का आगाज’’ करार देते हुए कहा कि इस गठबंधन से ‘‘गुरू-चेला’’ (नरेंद्र मोदी और अमित शाह) की नींद उड़ जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘नए वर्ष में यह एक प्रकार की नई राजनीतिक क्रांति की शुरुआत है। इस गठबंधन से समाज की बहुत उम्मीदें जग गई हैं। यह सिर्फ दो पार्टियों का मेल नहीं है बल्कि सर्वसमाज (दलित, पिछड़ा, मुस्लिम, आदिवासी, गरीबों, किसानों और नौजवानों) का मेल है। यह सामाजिक परिवर्तन का बड़ा आंदोलन बन सकता है।’’ यह पूछे जाने पर कि यह गठबंधन कितना लंबा चलेगा, इस पर मायावती ने कहा कि गठबंधन ‘‘स्थायी’’ है। यह सिर्फ लोकसभा चुनाव तक नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भी चलेगा और उसके बाद भी चलेगा। मायावती ने बसपा और सपा के 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल का नाम तक नहीं लिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि दो सीटें अन्य दलों के लिए छोड़ी गई हैं।  बसपा प्रमुख ने यह जरूर कहा कि अमेठी और रायबरेली की सीटें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए छोड़ी गई हैं, क्योंकि कहीं ऐसा न हो जाए कि भाजपा के लोग उन्हें (राहुल और सोनिया को) अमेठी और रायबरेली में ही उलझा दें।

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता नोटबंदी-जीएसटी तथा भाजपा द्वारा बनाए गए ‘‘जहरीले माहौल’’ से परेशान है। बसपा और सपा ने 1993 में आपस में मिलकर सरकार बनाई थी और एक बार फिर भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए बसपा और सपा एक हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा और उत्तर प्रदेश विधानसभा के पिछले चुनावों में भाजपा ने बेईमानी से सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत और जनविरोधी नीतियों से जनता नाराज है। उप-चुनावों में जनता ने उनके उम्मीदवारों को हराकर शुरुआत कर दी है। मायावती ने कहा कि अगर भाजपा ने ईवीएम से कोई छेड़छाड़ नहीं की या राम मंदिर के नाम पर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं किया तो बसपा-सपा गठबंधन भाजपा को इन लोकसभा चुनावों में केंद्र की सत्ता में आने से जरूर रोकेगा। उन्होंने कहा, ‘‘नोटबंदी और जीएसटी के फैसले ने जनता और मेहनतकश वर्ग की कमर तोड़ दी। यही वजह है कि 1995 के गेस्ट हाउस कांड को भूलकर हम गठबंधन कर रहे हैं ताकि इस बार भाजपा एंड कंपनी के लोगों को किसी भी कीमत पर केंद्र की सत्ता में आने से रोका जा सके। जिस तरह हमने अभी तक के सभी लोकसभा और विधानसभा उप-चुनावों में भाजपा के अधिकांश उम्मीदवारों को हराया है, उसी तरह हमें उम्मीद है कि आम चुनाव में भी हम हराएंगे।’’ बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस को गठबंधन से बाहर रखने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के बाद काफी लंबी अवधि तक केंद्र और देश के ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस ने एकछत्र राज किया, लेकिन जनता परेशान रही। गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ा, जिसके खिलाफ कई दलों का गठन हुआ। कांग्रेस के साथ अतीत में गठबंधन का अनुभव भी अच्छा नहीं रहा है और वह अपना वोट ट्रांसफर नहीं करा पाती है। भाजपा या जातिवादी पार्टियों को चला जाता है। या फिर सोची समझी साजिश के तहत दूसरी ओर चला जाता है। कांग्रेस जैसी पार्टियों को हमसे पूरा लाभ मिल जाता है लेकिन हमारे जैसी पार्टियों को कोई लाभ नहीं मिलता है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘देश में रक्षा सौदों की खरीद में दोनों पार्टियों की सरकारों में जबरदस्त घोटाले हुए। कांग्रेस को बोफोर्स मामले में केंद्र की सरकार गंवानी पड़ी। बीजेपी को राफेल घोटाले को लेकर अपनी सरकार जरूर गंवानी पड़ेगी।’’ 

बीएसपी प्रमुख ने कहा, ‘‘वर्तमान में प्रदेश की बीजेपी सरकार अपने विरोधियों को कमजोर करने के लिए 1975 में लगी इमर्जेंसी से कम नहीं नजर आती। कांग्रेस राज में घोषित इमर्जेंसी थी और भाजपा के राज में अघोषित इमर्जेंसी है।’’ मायावती ने कहा कि जिस दिन दिल्ली में बसपा और सपा नेताओं की बैठक हुई, भाजपा ने इस गठबंधन को तोड़ने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम जानबूझकर खनन मामले से जोड़ा। उन्होंने कहा, 'भाजपा को मालूम होना चाहिए कि उनकी इस घिनौनी हरकत से सपा-बसपा गठबंधन को और मजबूती मिलेगी।'संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को 'जाति प्रदेश'बना दिया है। भाजपा ने भगवानों को भी जाति में बांट दिया। इस गठबंधन से भाजपा घबरा गई है और वह तरह-तरह की साजिशें रच सकती है। पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील है कि गठबंधन से घबराकर बीजेपी तरह-तरह से परेशान करने की साजिश कर सकती है, दंगा-फसाद का प्रयास भी कर सकती है लेकिन हमें संयम के साथ हर साजिश को नाकाम करना है। भाजपा के अहंकार का विनाश करने के लिए बसपा और सपा का मिलना बहुत जरूरी था।’’ अखिलेश ने कहा, ‘‘सपा कार्यकर्ता यह बात गांठ बांध लें कि मायावती जी का सम्मान मेरा सम्मान है, उनका अपमान मेरा अपमान है...मायावती का देशहित में लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद देता हूं। समय के साथ दोनों पार्टियों के संबंध और मजबूत होंगे। हमने गठबंधन पर उस दिन मुहर लगा दी थी जब राज्यसभा के लिए सपा-बसपा के संयुक्त उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को छल-कपट से हराया गया था। हम भाजपा का अहंकार तोड़ेंगे।’’ प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा, इस सवाल को अखिलेश ने चतुराई से टालते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश अक्सर देश को प्रधानमंत्री देता है, पीएम यूपी से ही हो तो अच्छा रहेगा।'इससे पहले, मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव की पार्टी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि 'भाजपा का पैसा बेकार हो जाएगा, क्योंकि वह ही शिवपाल की पार्टी चला रही है।'

बिहार : रक्तदान है असली दान, चेंज फ़ॉर श्योर कर रहा है पुण्य का काम - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

$
0
0
blood-donation-camp
सोनबरसा (आर्यावर्त डेस्क)। चेंज फ़ॉर श्योर पुण्य का काम रही है, रक्तदान न केवल जीवनदान है, बल्कि पुण्य का काम है । सिर्फ दान करके ही रक्त का संग्रहण किया जा सकता है, अभी तक रक्त बनाने की फैक्ट्री नही बनी है, आपके सहयोग से हम कई जिंदगी एक साथ बचा सकते हैं । उक्त बातें सहरसा सदर के सिविल सर्जन शैलेंद्र कुमार गुप्ता सोनबरसा राज में चेंज श्योर द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में कही ।  इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन सामूहिक रूप से सिविल सर्जन शैलेन्द्र गुप्ता, PHC प्रभारी कुमार विवेकानंद, अंचलाधिकारी उपेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी सुमन कुमार, डॉ शशिभूषण, चेंज फ़ॉर श्योर के सचिव सुनील कुमार भानु, पूर्व सचिव मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद वर्मा आदि ने संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलित करके और स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया । इसके बाद चेंज फ़ॉर श्योर के आधिकारिक लोगो का लोकार्पण किया गया । आगत अतिथियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग चादर देकर समानित किया गया तथा संस्था के सदस्यों द्वारा चेंज फ़ॉर श्योर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

blood-donation-camp
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, डॉ विवेकानंद ने कहा कि चेंज फ़ॉर श्योर के बारे में हमेशा से सुनते आए थे, आज इस विशाल कार्यक्रम में शामिल होकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ । चेंज फ़ॉर श्योर के रक्तवीर अच्छा काम कर रहे हैं । श्री उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि अपने कम समय के कार्यकाल में हमने देखा कि चेंज फ़ॉर श्योर निरंतर समाजसेवा के कृतसंकल्पित है , और इनके जज्बे को दिल से सलाम है । डॉ शशिभूषण ने रक्तदान को महान काम बताया और रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला, थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने रक्तदानियों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया औऱ चेंज फ़ॉर श्योर के इस आयोजन की सराहना की । उद्घाटन सत्र के समय समापन के पश्चात सोनबरसा राज के विभिन्न स्कूल जैसे प्ले एंड लर्न, दार्जलिंग पब्लिक स्कूल, आदर्श बाल निकेतन (A. B. N.), और ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्य्रकम का आयोजन किया गया । जिसे स्थानीय लोगों ने खूब सराहा ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंज फ़ॉर श्योर के पूर्व सचिव मनीष कुमार कर रहे थे वही मंच संचालन रोहित कुमार कर रहे थे । कार्यक्रम में करीब 100 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ, इसमें चेंज फ़ॉर को कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।  कार्यक्रम में मनीष कुमार, सुनील कुमार भानु,अमित कुमार टिंकू, भारत कुमार, अमित कुमार टिंकू, आनंद वर्मा, अभिनव सौरभ, गोविंद कुमार, शुभम भारती, राकेश चौरसिया आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने में कोई जल्दबाजी नहीं : ट्रम्प

$
0
0
no-hurry-to-place-emergency-trump
वाशिंगटन, 12 जनवरी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको से लगी सीमा पर दीवार निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर के कोष को कांग्रेस से मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई और कहा कि सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने में वह जल्दबाजी नहीं करेंगे। ट्रम्प ने हालांकि जोर दिया कि राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने का अधिकार उनके पास है लेकिन कहा कि वह अब भी चाहते हैं कि कांग्रेस दीवार निर्माण के लिए कोष को मंजूरी दे। गौरतलब है कि ट्रम्प ने बुधवार को कहा था कि राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करना आखिरी विकल्प है साथ ही उन्होंने विवादित अमेरिका-मेक्सिको सीमा दीवार निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर के कोष को मंजूरी ना देने पर ऐसा करने (राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने) की धमकी भी दी। राष्ट्रीय आपातकाल से संबंधित सवाल पर ट्रम्प ने पत्रकार से कहा, ‘‘ मैं इस पर जल्दबाजी नहीं करने वाला।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट्स को ‘‘वापस आकर इसपर मतदान करना चाहिए।’’  इस महीने अमेरिकी कांग्रेस के 116वें सत्र की शुरुआत है।विपक्षी डेमोक्रेट्स का प्रतिनिधि सभा में बहुमत है तथा इस प्रस्ताव पर रोक लगाने के लिए सीनेट में भी अच्छी खासी संख्या है।  अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में गोलमेज वार्ता के दौरान कहा था, ‘‘हम चाहते हैं कि कांग्रेस अपना काम करे। फिलहाल हम राष्ट्रीय आपातकाल घोषित नहीं कर रहे हैं।’’ 

कांग्रेस अयोध्या मामले में रोड़े अटका रही है : मोदी

$
0
0
congress-creating-problem-in-ayodhya-modi
नयी दिल्ली, 12 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि अयोध्या मामले का हल निकले, इसलिये वह अपने वकीलों के माध्यम से न्याय प्रक्रिया में बाधा डाल रही है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के रवैये को जनता के बीच रखने को कहा। भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्या मामले का हल निकले । ’’ उन्होंने कहा कि अयोध्या विषय में कांग्रेस अपने वकीलों के माध्यम से न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रही है । कांग्रेस नहीं चाहती की अयोध्या विषय का हल निकले। कांग्रेस का ये रवैया किसी को भूलना नहीं चाहिए । प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मुख्य न्यायाधीश पर महाभियोग की तैयारी भी कर रही थी । वह अपने वकीलों के जरिये रोड़ा अटका रही है।  उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के इस रवैये को किसी को नहीं भूलना चाहिए और किसी को भूलने देना भी नहीं चाहिए । इसे बार बार याद कराया जाना चाहिए । कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का प्रस्ताव लाए, कांग्रेस ने विरोध किया। हम तीन तलाक खत्म करने के लिए कानून लाए, कांग्रेस ने विरोध किया। हम नागरिकता संशोधन विधेयक लाए, कांग्रेस फिर विरोध कर रही है और कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्या मामले का हल निकले ।  उल्लेखनीय है कि 2019 के चुनाव में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण एक प्रमुख मुद्दा है। इस मामले पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई चल रही है। आएसएस समेत हिन्दूवादी संगठन राम मंदिर के निर्माण के लिये कानून बनाने की मांग कर रहे हैं ।  भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जब भी राम मंदिर का विषय आया, वहां उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं के जोरदार उद्घोष ने इस मुद्दे के महत्व को रेखांकित किया ।

पिछले साढ़े चार वर्ष में भारत में असहिष्णुता तथा गुस्सा बढ़ा है : राहुल गाँधी

$
0
0
intolerance-and-anger-increase-rahul-gandhi-in-dubai
दुबई, 12 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को यहां कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में भारत में असहिष्णुता तथा गुस्सा बढ़ा है और यह सत्ता में बैठे लोगों की मानसिकता के कारण पनपा है।  कांग्रेस अध्यक्ष संयुक्त अरब अमीरत की यात्रा पर है। यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने कहा कि भारत कई विचारधारा आत्मसात कर सकता है तथा लोगों पर कोई विचारधारा नहीं सौंप सकता है।  उन्होंने आम चुनाव से पहले वैश्विक संपर्क कार्यक्रम के तौर पर आईएमटी दुबई विश्वविद्यालय के छात्रों से परिसंवाद में कहा,‘‘भारत में विचार आते हैं। भारत ने विचारों को गढ़ा है और विचारों ने भारत को गढ़ा है। अन्य लोगों को सुनना भी भारत का एक विचार है।’’  गांधी ने कहा, ‘‘सहिष्णुता हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। किंतु पिछले साढ़े चार वर्षों में हमारे घर (देश)में जो हुआ, उसे देखकर काफी दुख होता है। हमने असहिष्णुता, काफी क्रोध तथा समुदायों के बीच खाई देखी है। यह सत्तापक्ष में बैठे लोगों की मानसिकता से पनपा है।’’  उन्होंने कहा कि अगर नेतृत्व सहिष्णु होता है तो वह सहिष्णु तरीके से काम करेगा और उस संदेश को फैलाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत आमतौर पर सहिष्णु है, हम दूसरे लोगों को सुनते हैं और हमें फिर उस ओर लौटने की जरूरत है।’’  गांधी ने कहा कि भारत भूगोल से कहीं अधिक हैं। वह दुनिया को देखने का एक विशेष तरीका है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत को महज उसकी सीमाओं तक सीमित नहीं करना चाहता।’’  कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम एक ऐसा भारत पसंद नहीं करेंगे जहां पत्रकारों को गोली मार दी जाती है, जहां लोगों की हत्या इसलिए कर दी जाती है क्योंकि उन्होंने अपनी बात रखी। ये कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम बदलना चाहते हैं, आने वाले चुनाव में यही चुनौती है।’’  गांधी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र को मूल रूप से परिवर्तन की जरुरत है। उन्होंने कहा कि भारत की कृषि व्यवस्था वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़ी नहीं है।  उन्होंने कहा कि भारत को अपनी बैंकिंग प्रणाली के पुनर्गठन की जरुरत है ताकि छोटे और मध्य उद्यमों को बड़ी कंपनियां बनने के लिए वित्तीय संसाधन मिल सकें।  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक परिदृश्य में भारत में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास इस ग्रह का सबसे बड़ा जेनेटिक संसाधन है और अगले 10 से 15 वर्ष में उपचार तथा चिकित्सा स्वास्थ्य का यही स्वरूप होने वाला है।’’  गांधी ने कहा, ‘‘प्रतिभा पलायन 20वीं सदी का विचार है। 21वीं सदी में लोग ज्यादा गतिमान हैं और उन्हें जहां अवसर मिलते हैं वे वहां चले जाते हैं। व्यक्ति को यह समझना चाहिए कि आपका देश अवसर मुहैया कराता है।’’  गांधी ने संयुक्त अरब अमीरात के संस्कृति, युवा और सामाजिक विकास मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान से भी मुलाकात की। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘हमारे प्रतिनिधिमंडल के लिए आयोजित दोपहर भोज में शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान से आज दुबई में मुलाकात करना सुखद रहा। वह भारत के सच्चे मित्र हैं और मैं अपने देशों के बीच रिश्ते मजबूर करने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उप राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम से मुलाकात की और भारत तथा यूएई के बीच के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा की थी। इससे पहले उन्होंने भारतीय कामगारों को संबोधित किया और उद्यमियों से बातचीत की। गांधी ने इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल, दुबई के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की और पंजाबी समुदाय से मुलाकात की।

आलोक वर्मा फिर से सीबीआई प्रमुख बहाल हों : कांग्रेस

$
0
0
restore-alok-verma-as-cbi-dimand-congress
नई दिल्ली, 12 जनवरी, कांग्रेस ने शनिवार को आलोक वर्मा को दोबारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक के रूप में बहाल करने की मांग की। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा आलोक वर्मा को सीबीआई से हटाया जाना सही मायने में इंसाफ (नेचुरल जस्टिस) से इनकार करना है। पार्टी ने कहा कि यह फैसला राफेल जांच को बाधित करने के लिए लिया गया है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सर्वोच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति ए.के. पटनायक को एक अखबार को दिए गए बयान का जिक्र करते हुए सत्ताधारी पार्टी पर आलोक वर्मा को सीबीआई से हटाने में जल्दबाजी करने का आरोप लगाया। पटनायक ने चयन समिति की बैठक का पर्यवेक्षण किया। सिंघवी ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "यह काफी गंभीर आवश्यक और महत्वपूर्ण है क्योंकि आखिरकार मसले वही हैं और इनमें परिवर्तन नहीं हुआ है। लेकिन मसला यह है कि जनहित के महत्वपूर्ण विषय को छिपाने के लिए जल्दबाजी, बेताबी और जरूरत दिखाई गई। यह सरकार डरी हुई है और मेरा मानना है कि यह बहुत साफ है कि बहुत कुछ छिपाने की कोशिश की जारी है।"इससे पहले पटनायक ने एक अखबार को बताया कि वर्मा के खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का सबूत नहीं था और समिति ने फैसला काफी जल्दबाजी में लिया।

सिक्किम : मुख्यमंत्री ने 'एक परिवार, एक नौकरी'योजना शुरू की

$
0
0
one-family-one-job-in-sikkim
गंगटोक, 12 जनवरी, सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने शनिवार को 'एक परिवार, एक नौकरी'योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत राज्य के उस प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी, जिस परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है। उन्होंने खेती और कृषि क्षेत्र में लगे सभी लोगों की कर्जमाफी की भी घोषणा की। स्वतंत्र भारत में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री का कीर्तिमान बना चुके चामलिंग ने यहां पलजोर स्टेडियम में आयोजित रोजगर मेला 2019 के दौरान इस योजना का शुभारंभ किया और इसके साथ ही उन्होंने राज्य के 32 विधानसभा क्षेत्रों से दो-दो लोगों को खुद अपने हाथों से अस्थायी नियुक्ति पत्र सौंपा। चामलिंग की सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार ने इससे पहले इस योजना के तहत 20,000 युवाओं को तुरंत अस्थायी नौकरी देने की घोषणा की थी। कार्यक्रम के औपचारिक शुभांरभ के समाप्त होने के बाद अधिकारियों ने जिम्मा संभाला और नियुक्ति पत्र वितरित किए। शनिवार को 11,772 लोगों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। चामलिंग ने कहा कि बाकियों को जल्द ही दस्तावेज मिल जाएंगे। 'पवन चामलिंग जिंदाबाद'के नारों के बीच मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि फिलहाल की जा रही अस्थायी नियुक्तियों को अगले पांच वर्षों में नियमित किया जाएगा और सभी लाभार्थी स्थायी कर्मचारी बन जाएंगे। वर्तमान में 12 सरकारी विभागों के ग्रुप सी और ग्रुप डी में नई भर्तियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा, "हम चौकीदार (गार्ड), माली, अस्पतालों में वार्ड अटेंडेंट, अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं, ग्राम पुलिस गार्ड और सहायक ग्राम पुस्तकालयाध्यक्ष सहित 26 विभिन्न पदों के लिए नियुक्तियां दे रहे हैं।"उन्होंने कहा कि नई भर्तियों को परिलब्धि भुगतान के लिए चालू वित्त वर्ष में 89 दिनों का बजट आवंटित किया गया है और अगले वित्त वर्ष में नए प्रावधान किए जाएंगे। 68 वर्षीय नेता ने कहा, "यह हमारे लिए बहुत गर्व और हमारे राज्य के युवाओं के लिए खुशी का एक अवसर है।"राज्य की विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए चामलिंग ने उन्हें विभाजनकारी करार दिया और कहा कि उनकी पार्टी अपनी नीतियों और कार्यक्रमों के साथ उनसे लड़ेगी।

तसलीमा नसरीन ने 'बेशरम'के हिंदी संस्करण का विमोचन किया

$
0
0
taslima-nasrin-inaugurate-besharam
नई दिल्ली, 12 जनवरी, बांग्लादेशी लेखिका और महिला अधिकार कार्यकर्ता तसलीमा नसरीन ने शनिवार को यहां नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में विवादास्पद 'लज्जा'उपन्यास की उत्तर कथा 'बेशरम'का विमोचन किया। उपन्यास 'बेशरम'का लोकार्पण राजकमल प्रकाशन के स्टाल जलसाघर में हुआ। इस मौके पर लेखिका अल्पना मिश्रा, हिमांशु बाजपेयी एवं राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी मौजूद थे। इस उपन्यास का बांग्ला भाषा से हिंदी में अनुवाद उत्पल बैनर्जी द्वारा किया गया है। उपन्यास 'लज्जा'में हिन्दुओं को बांग्लादेश से कैसे सांप्रदायिक दंगों के कारण देश छोड़ना पड़ा, इसकी कहानी थी। वहीं 'बेशरम'उपन्यास के पात्र सुरंजन और माया, जो बांग्लादेश छोड़ने के बाद हिंदुस्तान आए और उन लोगों ने कैसे पराये देश में अपने जीवन यापन के लिए संघर्ष किया, उनकी कहानी है। नसरीन ने कहा, "यह कोई राजनीतिक कहानी नहीं बल्कि एक सामाजिक कहानी है, जो उनकी जिंदगी, परिवार और संबंधों के बारे में है। मैं खुद को इस उपन्यास में देखती हूं क्योंकि किताब को लिखते वक्त मैं कोलकाता में रह रही थी।"निर्वासन के बारे में अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए तसलीमा ने माना कि जो लोग उस समय बांग्लादेश छोड़ कर भारत आए थे अगर वे चाहें तो वापस अपने देश जा सकते हैं लेकिन उनके पास वह मौका नहीं है। उन्होंने कहा, "'लज्जा'लिखने के बाद मुझे बांग्लादेशी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया। यहां आने वाले लोगों की तुलना में मेरी पीड़ा में अंतर है।"

बिहार और उत्तर प्रदेश में भाजपा का सफाया तय : तेजस्वी

$
0
0
bjp-clean-in-bihar-up-tejaswi
पटना, 12 जनवरी, उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के 25 साल बाद एकबार फिर साथ आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया तय है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने ट्वीट किया, "बिहार और उत्तर प्रदेश में भाजपा का सफाया तय है।"तेजस्वी ने यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती का गठबंधन अटूट है। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पहले से ही चाहते थे कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा में गठबंधन हो। उल्लेखनीय है कि दोनों पार्टियों ने गठबंधन करते हुए 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का औपचारिक ऐलान शनिवार को किया है। उधर, बिहार महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस गठबंधन में कांग्रेस के शामिल न होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस के गठबंधन में शामिल न होने का लाभ भाजपा को मिलेगा। उन्होंने बसपा और सपा से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि दोनों दलों को कांग्रेस को कम आंकने की भूल नहीं करनी चाहिए।

कांग्रेस के साथ जाने से हमारे वोट शेयर पर बुरा असर पड़ता : मायावती

$
0
0
congress-alliance-reduce-our-vote-mayawati
लखनऊ, 12 जनवरी,बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को यहां कांग्रेस के साथ अपने कड़वे अनुभव बयान किए। मायवती ने कहा, "कांग्रेस के साथ जाने से हमारे वोट शेयर पर बुरा असर पड़ता है। अगर हम इनके साथ नहीं जाते हैं तो हमारे पास वोट का शेयर ज्यादा रहता है। लिहाजा हमने कांग्रेस को गठबंधन से बाहर रखा है।"हालांकि, उन्होंने कांग्रेस की दो सीटें रायबरेली और अमेठी छोड़ दी हैं। उन्होंने कहा, "कांग्रेस या भाजपा दोनों एक ही बात है। अगर हम कांग्रेस से गठबंधन करते हैं तो हमें घाटा होगा। क्योंकि कांग्रेस के समय में भी भ्रष्टाचार हुआ। दोनों पार्टियों ने रक्षा सौदे में घोटाला किया है। कांग्रेस ने बोफोर्स में किया, तो भाजपा राफेल में कर रही है। जैसे हमने मिलकर उपचुनावों में भाजपा को हराया है, उसी तरह हम लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे।"बसपा अध्यक्ष ने कहा, "कांग्रेस और भाजपा की नीति एक जैसी ही भ्रष्ट है और काग्रेस के साथ जाने पर बसपा को वोट शेयर में नुकसान होता है। सपा, बसपा को कांग्रेस के साथ जाने से कोई खास फायदा होने वाला नहीं है। पूरे देश में कांग्रेस पार्टी या इस तरह की किसी भी अन्य पार्टी से गठबंधन करके चुनाव नहीं लड़ेंगे, जिससे हमारा वोट ही कट जाए।"मायावती ने कहा, "1996 में हमारा कांग्रेस के साथ कड़वा अनुभव रहा था। उस समय हमारा जनाधार घट गया था। वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में यही स्थिति अखिलेश यादव ने देखी। वहीं भाजपा और कांग्रेस दोनों के शासन काल में आपातकाल जैसे हालात हैं।"गौरतलब है कि सपा, बसपा ने शनिवार को को गठबंधन की घोषणा की है। दोनों दल लोकसभा चुनाव मिलकर लडें़गे। दोनों ने उप्र की 38-38 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है। इसके अलावा, दो सीटें अन्य सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं। ये दल कौन से होंगे, इसका खुलासा नहीं किया गया है।

पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध के पक्ष में लेकिन हिंसा बर्दाश्त नहीं : राहुल गांधी

$
0
0
favor-of-peaceful-relations-with-pakistan-but-can-not-tolerate-violence-rahul-gandhi
दुबई 12 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) में विभिन्न मुद्दों पर विचार व्यक्त करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि वह पड़ोसी देश के साथ शांतिपूर्ण संबंध के पक्षधर हैं लेकिन निर्दोष भारतीयों के खिलाफ हो रही हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। यूएई की यात्रा पर गए श्री गांधी ने वहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कई मसलों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध के पक्ष में हूं, लेकिन निर्दोष भारतीयों पर की जा रही हिंसा को सहन नहीं करूंगा।” श्री गांधी ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा)और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के बीच हुए गठबंधन की चर्चा करते हुए कहा,“ सपा और बसपा ने राजनीतिक निर्णय लिया है। यह हम पर है कि हम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कैसे मजबूत बनाये। हम अपनी पूरी क्षमता से लड़ेंगे।” उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा,“भाजपा बहुत आक्रामक, असहिष्णु हो रही है और हमारे संस्थानों को नष्ट कर रही है। यह कुछ समय की परेशानी है हम 2019 के चुनावों के बाद इसे देखेंगे।”

मिस एंड मिसेज रेडियंस जोनल फैशन -2019 शो के लिए रजिस्ट्रेशन आरम्भ

$
0
0
"सेव गर्ल चाइल्ड के लिए समर्पित होगा फैशन शो "  
miss-aand-mrs-zonal-fashion
नई दिल्ली।प्रसिद्ध इवेंट और ग्लैमर वर्ल्ड में अपना अलग मुकाम रखने वाली कंपनी ए.आर.एस ग्लैमर इंडिया आगामी फरवरी माह में गुड़गांव के पंचतारा होटल में  मिस एंड मिसेज रेडियंस जोनल फैशन शो का आयोजन करेगी। यह फैशन शो महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ व सेव गर्ल चाइल्ड के लिए समर्पित होगा।  इस फैशन शो के लिए सभी प्रतियोगियों के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन कर दिए गए हैं। फैशन शो में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को ऑडिशन के बाद प्रोफेशनल्स द्वारा ट्रेनिंग भी दी जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए ए.आर.एस ग्लैमर इंडिया की को-फाउंडर अदिति पाराशर सास  ने बताया कि पहले भी हमने  कई फैशन शो के माध्यम से महिलाओं में आत्मविश्वास और उनकी प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान किया है अपितू अपनी वेबपोर्टल और टीवी मीडिया समेत प्रिंट मीडिया के माध्यम से देश दुनियां में महिलाओं का लोहा मनवाया है। उन्होंने बताया कि महिला प्रतिभागी एवं मॉडल एआरएस ग्लैमर इंडिया डॉट कॉम पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वेबपोर्टल पर इवेंट से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध कराई गयी हैं। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, भारतीय परिधानो का देश और विदेश में अपनी अलग पहचान रखता है, जो मन को सुकुन दे वही फैशन है। मॉडल और आयोजक अदिति पाराशर सास ने कहा कि मैं भी बेटी हूँ और मुझे लगता है जितने संघर्ष पाकर आज हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं हमारी आने वाली बेटियों को उतना संघर्ष नहीं करना पड़े उन्हें जन्मजात उनके अधिकार स्वतः मिले। आज हमें देश समाज में घर पर,कामकाजी महिलाओं को साथ लेकर बेटियों को बचाने के लिए एक साथ मिलकर आगे बढ़ाना होगा। 

वाराणसी : भारतीय कालीनों की जर्मनी डोमोटेक्स फेयर में जलवा

$
0
0
उद्घाटन कानसुलेट जनरल भारत सरकार के मदन लाल रैगर ने किया फेयर में भारत के 337 निर्यातकों ने लगाई है कालीनों की प्रदर्शनी 
indian-caarpet-in-germny
वाराणसी (सुरेश गांधी)। सात समुंदर पार जर्मनी के हनोवर शहर में आयोजित डोमोटेक्स में भारतीय निर्यातकों ने बुनकरों की हाडतोड़ मेहनत से तैयार आकर्षक डिजाइन वाले कालीनों और फ्लोर कवरिंग के बूते देश का नाम रोशन कर रहे हैं। डोमोटेक्स में कालीन निर्यातकों के स्टाॅलों पर विदेशी खरीदारों की काफी पूछपरख है। या यूं कहें भारतीय  स्टाॅलो पर विभिन्न प्रकार के डिजाइन एवं आकर्षक कलर वाली कालीनों की डिमांड है। दावा है कि डोमोटेक्स में बड़ी संख्या में विदेशी खरीदारों ने शिरकत की है। इस डोमोटेक्स से भदोही, मिर्जापुर, बनारस, आगरा, पानीपत, जयपुर, दिल्ली व जम्मू कश्मीर सहित पूरे भारत के कालीन निर्यातकों को काफी उम्मीदें होती है। डोमोटेक्स में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन भारत सरकार के कानसुलेट जनरल मदन लाल रैगर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर हस्तशिल्प आयुक्त कार्यालय के निदेशक अरूण कुमार यादव, सीइपीसी चेयरमैन महावीर प्रताप शर्मा, प्रधम उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, द्वितीय उपाध्यक्ष उमर हामिद, अधिशासी निदेशक संजय कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य उमेश गुप्ता, बोधराज मलहोत्रा, सतीश वतल, श्रीराम मौर्य, ओंकारनाथ मिश्र, राजेन्द्र कुमार मिश्र आदि मौजूद थे। 

कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के सीनियर कोआ मेम्बर उमेश गुप्ता मुन्ना ने फोन पर बताया कि महाकुंभ डोमोटेक्स का शुभारंभ शुक्रवार को जर्मनी के हनोवर शहर में हो गया है। फेयर में भारत के 337 निर्यातकों ने भागीदारी की हैं, जिसमें 162 कालीन निर्यातक सीईपीसी के बैनर तले अपना रजिस्ट्रेशन कराया हैं। फेयर में हाल नंबर 3 में भारतीय पवेलियन बना है, जिसमें निर्यातकों ने अपने अपने आकर्षक डिजाइनों व रंगामेजी वाली कालीनों की प्रदर्शनी लगाई हैं। बताया कि उद्घाटन के बाद कानसुलेट जनरल मदन लाल ने भारतीय कालीन उद्योग में बाल मजदूरी को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का आश्वासन देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बीते दिनों जर्मन टीवी चैनल पर भारतीय कालीन उद्योग में बाल मजदूरी पर दिखाई गई डाक्यूमेंट्री पूरी तरह सुनियोजित है। बीते तीन दशक में भारतीय कालीन उद्योग को पूरी बाल मजदूर मुक्त कराने के लिए भारत सरकार द्वारा कारगर उपाय किए गए हैं। दावे के साथ कहा जा सकता है कि कालीन उद्योग बाल श्रमिकों से मुक्त हैं। श्री उमेश गुप्ता ने बताया कि फ्लोर कवरिंग में विश्व का यह सबसे बड़ा चार दिवसीय डोमोटेक्स है। इस मेले से भारतीय कालीन निर्यातकों को काफी उम्मींदे होती है। इस चार दिन के फेयर में निर्यातकों को पूरे साल का आर्डर मिलता है। सीईपीसी फेयर में भारतीय पवेलियन की व्यवस्था करती हैं। इस फेयर के लिए निर्यातक काफी सफल तैयारी करते है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जनवरी

$
0
0
गणतंत्र दिवस समारोह व्यवस्था हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार अनुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह व्यवस्था एव बैठने की व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।  नियुक्त किये गये अधिकारी/कर्मचारियों में सेक्टर क्रमांक एक बीआईपी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी समिति श्री संजीव कुमार धुर्वे एवं तहसीलदार श्री सुधीर सिंह कुशवाहा को, सेक्टर क्रमांक दो स्वतंत्र संग्राम सेनानियों के लिए उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री गंगवार, सहायक प्रबंधक उद्योग श्री मनीष अलावा एवं सहायक आबकारी अधिकारी श्री सी.के. साहू को, सेक्टर क्रमांक तीन पत्रकारों के लिए सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री अनुभा सिंह एवं योजना अधिकारी शिक्षा विभाग श्री एच.एस. निमजे को, सेक्टर क्रमांक चार महिलाओं के लिए नायब तहसीलदार सुश्री सुनीता कुमारी, सुश्री शेफाली जैन एवं सब इंजीनियर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सुश्री रंजना ठाकुर को, सेक्टर क्रमांक पांच अधिकारीगण के लिए जिला योजना अधिकारी श्री संजय लक्केवार एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक शर्मा को, सेक्टर क्रमांक छह पुरस्कार प्राप्तकर्ता के लिए सहायक आबकारी जहांगीर खान एवं ब्लॉक समन्वयक जनपद पंचायत श्री ब्रज मोहन मालवीय को, सेक्टर क्रमांक सात गणमान्य नागरिकों के लिए सहायक संचालक उद्यान श्री राजकुमार सगर एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री योगेंद्र राय को सेक्टर क्रमांक आठ छात्राओं के लिए महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती अर्चना बाजपेयी एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सुश्री किरण वारसे एवं लेखापाल जिला पंचायत श्रीमती शारदा सिंह को, मिष्ठान वितरण के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेश शर्मा, जिला खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है। समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी रहेंगे। नियुक्त किए गए समस्त अधिकारी/कर्मचारी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर प्रातः 7:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर अनुविभागीय अधिकारी सीहोर से समन्वय कर ड्यूटी संपादित करेंगे।

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि

राज्य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑन लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब विद्यार्थी आगामी 31 मार्च  तक पोर्टल पर ऑन लाईन छात्रवृत्ति के आवेदन जमा कर सकते है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देश दिये है कि अपनी संस्था के पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन अनिवार्य रूप से समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति और वितरण की नियमानुसार शत-प्रतिशत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।

आर्मी भर्ती रैली में सीहोर जिले के 5081 अभ्यर्थी 21 को पहुंचेगे विदिशा नौ जिलों के 39924 अभ्यर्थी होंगे शामिल

आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 16 से 24 जनवरी तक विदिशा में किया गया है। नौ जिलो के विदिशा के 39924 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। आर्मी द्वारा जारी भर्ती रैली कार्यक्रम के अनुसार तिथिवार जिलो के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। 16 जनवरी को सभी नौ जिलो के 2800 अभ्यर्थी धर्मगुरू और हवलदार पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।  आर्मी भर्ती स्थल एसएटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में 17 जनवरी को विदिशा और बैतूल जिले के 4725 अभ्यर्थी शामिल होंगे इसी प्रकार 18 जनवरी को बैतूल और हरदा के 4827, 19 जनवरी को छिंदवाडा के 4729, 20 जनवरी को भोपाल और छिंदवाडा के 4335, 21 जनवरी को सीहोर जिले के 5081 तथा 22 जनवरी को होशंगाबाद एवं राजगढ़ जिले के 4466, 23 जनवरी को राजगढ़ के 4668 तथा 24 जनवरी को होशंगाबाद एवं रायसेन जिले के 4293 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। चयनित अभ्यर्थियों का मेडीकल परीक्षण 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा और इसी दिन आर्मी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होगी। 

मद्यपान तथा मादक पदार्थो का सेवन रोकने भरवाये जायेंगे संकल्प-पत्र

प्रदेश में मद्यपान, मादक पदार्थ और द्रव्यों की रोकथाम के लिये समाज के सभी वर्गों के लोगों और विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश भर में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी 2019 को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा। प्रदेश में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय ने जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मद्यपान निषेध पर केन्द्रित विषय पर विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर वाद-विवाद, निबंध लेखन और पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायें। इसके साथ ही प्रदेश भर में नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मद्य निषेध के प्रति वातावरण निर्मित किया जाये। कलेक्टरों को जिलों में इस विषय पर केन्द्रित सेमीनार, वर्कशाप, रैली और प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।

टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से मतदाता अपने नाम एवं अन्य त्रुटियां सुधार सकते हैं

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 के बारे में जिले के मतदाताओं के लिए टोल फ्री नंबर 1950  प्रारंभ कर रहा है। यह टोल फ्री नंबर 11 जनवरी के बाद कार्य करना शुरू कर देगा। इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से  पात्र मतदाता यह पता लगा सकेंगे कि उनका नाम जिले के किस मतदाता केन्द्र में दर्ज हैं। मतदाता इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी जानकारी भी दे सकेंगे। अपने नाम की, लिंग की, पता की त्रुटि की स्थिति सुधार सकेंगे। इस नंबर के माध्यम से मतदाता नवविवाहिताओं के नाम भी जुड़वा सकेंगे तथा इसके माध्यम से मतदाता यह भी बता सकेंगे कि कौन से मतदाता स्थानांतरित हो गये हैं।

गणतंत्र दिवस समारोह व्यवस्था हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त 

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार अनुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह व्यवस्था एव बैठने की व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।  नियुक्त किये गये अधिकारी/कर्मचारियों में सेक्टर क्रमांक एक बीआईपी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी समिति श्री संजीव कुमार धुर्वे एवं तहसीलदार श्री सुधीर सिंह कुशवाहा को, सेक्टर क्रमांक दो स्वतंत्र संग्राम सेनानियों के लिए उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री गंगवार, सहायक प्रबंधक उद्योग श्री मनीष अलावा एवं सहायक आबकारी अधिकारी श्री सी.के. साहू को, सेक्टर क्रमांक तीन पत्रकारों के लिए सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री अनुभा सिंह एवं योजना अधिकारी शिक्षा विभाग श्री एच.एस. निमजे को, सेक्टर क्रमांक चार महिलाओं के लिए नायब तहसीलदार सुश्री सुनीता कुमारी, सुश्री शेफाली जैन एवं सब इंजीनियर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सुश्री रंजना ठाकुर को, सेक्टर क्रमांक पांच अधिकारीगण के लिए जिला योजना अधिकारी श्री संजय लक्केवार एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक शर्मा को, सेक्टर क्रमांक छह पुरस्कार प्राप्तकर्ता के लिए सहायक आबकारी जहांगीर खान एवं ब्लॉक समन्वयक जनपद पंचायत श्री ब्रज मोहन मालवीय को, सेक्टर क्रमांक सात गणमान्य नागरिकों के लिए सहायक संचालक उद्यान श्री राजकुमार सगर एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री योगेंद्र राय को सेक्टर क्रमांक आठ छात्राओं के लिए महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती अर्चना बाजपेयी एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सुश्री किरण वारसे एवं लेखापाल जिला पंचायत श्रीमती शारदा सिंह को, मिष्ठान वितरण के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेश शर्मा, जिला खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है। समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी रहेंगे। नियुक्त किए गए समस्त अधिकारी/कर्मचारी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर प्रातः 7:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर अनुविभागीय अधिकारी सीहोर से समन्वय कर ड्यूटी संपादित करेंगे। 

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि

राज्य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑन लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब विद्यार्थी आगामी 31 मार्च  तक पोर्टल पर ऑन लाईन छात्रवृत्ति के आवेदन जमा कर सकते है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देश दिये है कि अपनी संस्था के पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन अनिवार्य रूप से समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति और वितरण की नियमानुसार शत-प्रतिशत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।

आर्मी भर्ती रैली में सीहोर जिले के 5081 अभ्यर्थी 21 को पहुंचेगे विदिशा 
नौ जिलों के 39924 अभ्यर्थी होंगे शामिल 
आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 16 से 24 जनवरी तक विदिशा में किया गया है। नौ जिलो के विदिशा के 39924 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। आर्मी द्वारा जारी भर्ती रैली कार्यक्रम के अनुसार तिथिवार जिलो के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। 16 जनवरी को सभी नौ जिलो के 2800 अभ्यर्थी धर्मगुरू और हवलदार पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।  आर्मी भर्ती स्थल एसएटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में 17 जनवरी को विदिशा और बैतूल जिले के 4725 अभ्यर्थी शामिल होंगे इसी प्रकार 18 जनवरी को बैतूल और हरदा के 4827, 19 जनवरी को छिंदवाडा के 4729, 20 जनवरी को भोपाल और छिंदवाडा के 4335, 21 जनवरी को सीहोर जिले के 5081 तथा 22 जनवरी को होशंगाबाद एवं राजगढ़ जिले के 4466, 23 जनवरी को राजगढ़ के 4668 तथा 24 जनवरी को होशंगाबाद एवं रायसेन जिले के 4293 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। चयनित अभ्यर्थियों का मेडीकल परीक्षण 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा और इसी दिन आर्मी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होगी।  

मद्यपान तथा मादक पदार्थो का सेवन रोकने भरवाये जायेंगे संकल्प-पत्र

प्रदेश में मद्यपान, मादक पदार्थ और द्रव्यों की रोकथाम के लिये समाज के सभी वर्गों के लोगों और विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश भर में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी 2019 को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा। प्रदेश में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय ने जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मद्यपान निषेध पर केन्द्रित विषय पर विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर वाद-विवाद, निबंध लेखन और पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायें। इसके साथ ही प्रदेश भर में नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मद्य निषेध के प्रति वातावरण निर्मित किया जाये। कलेक्टरों को जिलों में इस विषय पर केन्द्रित सेमीनार, वर्कशाप, रैली और प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।

टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से मतदाता अपने नाम  एवं अन्य त्रुटियां सुधार सकते हैं 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 के बारे में जिले के मतदाताओं के लिए टोल फ्री नंबर 1950  प्रारंभ कर रहा है। यह टोल फ्री नंबर 11 जनवरी के बाद कार्य करना शुरू कर देगा। इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से  पात्र मतदाता यह पता लगा सकेंगे कि उनका नाम जिले के किस मतदाता केन्द्र में दर्ज हैं। मतदाता इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी जानकारी भी दे सकेंगे। अपने नाम की, लिंग की, पता की त्रुटि की स्थिति सुधार सकेंगे। इस नंबर के माध्यम से मतदाता नवविवाहिताओं के नाम भी जुड़वा सकेंगे तथा इसके माध्यम से मतदाता यह भी बता सकेंगे कि कौन से मतदाता स्थानांतरित हो गये हैं। 

कपिल चौहान बने जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष 

sehore newsसीहोर। सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ, मंध्य प्रदेश कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ईश्वर सिंह चौहान की अनुशंसा पर ग्राम चकल्दी निवासी युवक कांग्रेस के सक्रिय  कांग्रेस कार्यकर्ता कपिल चौहान को सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। चौहान की नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, ठाकुर ईश्वर सिंह चौहान नरेंद्र खंगराले का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी गई। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से अमन सूर्यवंशी, रियाज पठान, सागर सोनी, विपिन माहेशवरी, सुनील गोलिया, राजकुमार पटेल, बंसत मालवीय, अकील अली, कपिल जाट, कमर अली, अभिशेख पटेल शामिल है। 

बेगूसराय : पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ का हुआ खुलासा

$
0
0
police-criminal-fight
अरुण कुमार (बेगूसराय) पुलिस कप्तान अवकाश कुमार को गुप्तसूचना मिली कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदा शाहपुर में बड़ी संख्या में अपराधियों का जमावड़ा हो रहा है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।इसकी पुष्टि के लिए उन्होंने एएसपी अभियान अमृतेश कुमार को लगाया।इसकी पुष्टि के लिए दलबल के साथ एएसपी अमृतेश वहाँ पहुँचे तो नाकेबन्दी कर अपराधियों को ललकार के साथ चेतावनियों के साथ सरेंडर करने को कहा।लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।इसके बाद दोनों तरफ से मौके के अनुसार रुक-रुककर गोलियाँ चलाई जाती रही।इसी बीच पुलिस कप्तान अवकाश कुमार स्वयं पहुँच कर मोर्चा संभाल लिया।इसके बाद पुलिस का मनोबल बढ़ा और आमने सामने की टक्कर में तीन अपराधियों को ढेर कर दिया।तीनों नामी एवं कुख्यात अपराधी बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना पाते ही डीआईजी मनु महाराज भी पहुंचे घटनास्थल।
घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी मनु महाराज भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली,उन्होंने कहा कि पुलिस ने बहादुरी का काम किया है।बताया गया कि मुठभेड़ में मेहदाशाहपुर पंचायत स्थित एसएच-55 मस्जिद चौक के उत्तर कांवर जाने वाली सड़क में गरमा इनार से उत्तर मुसहरी वन में हुई मुठभेड़ों में मारे गए अपराधियों में बेगूसराय शहर के नामी एवं कुख्यात अपराधियों में से एक सर्वोदय नगर निवासी सुमंत कुमार उर्फ़ सुमंता,धबौली निवासी धरमा यादव एवं रामबली सहनी शामिल है।सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार रामबली सहनी नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के बन्द्वार गांव का है।परंतु जिला पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने बताया उसके पास से प्राप्त आधार कार्ड में कलकत्ता का एड्रेस है,जिसकी जाँच पड़ताल की जा रही है। पुलिस कप्तान अवकाश कुमार के अनुसार मारे गए अपराधियों के पास से एक कार्बाइन,एक आँटोमेटिक देशी पिस्टल,एक देशी कट्टा एवं दर्जनों राउंड गोलियां बरामद की गई है।

अपराधियों का सेफजोन था जय मंगला गढ़ का कांवर झील एरिया।
एनकाउंटर स्थल के आसपास लोगों में अपराधियों द्वारा शराब-दारू पीकर लगातार उत्पाद मचायी जा रही थी।जिससे पुलिस भी परेशान थी।सूत्रों की मानें तो काबर परिक्षेत्र अपराधियों के लिए सेफजोन बना हुआ था,जहां अपराधी पुलिस की नजर बचाते हुए लगातार घटना को अंजाम दे रहे थे। उक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस की ओर से 50-60 राउंड व लगभग उतने ही राउंड अपराधियों की ओर से गोलियाँ फायर होने की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा।गोलियों की तड़तड़ाहट को सुन अगल-बगल खेतों में काम कर रहे किसान एवं मजदूर वहां से निकल भागे।एनकाउंटर समाप्ति के बाद तीनों अपराधियों के शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेरियाबरियारपुर लाया गया,जहाँ कागजी खानापूर्ति के उपरान्त पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।

भोपाल : आशीष जैन चुने गए अतिथि शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

$
0
0
ashish-jain-president-teacher-congress
भोपाल।अतिथि शिक्षक कांग्रेस मध्यप्रदेश इकाई  की 13 जनवरी 2019 रविवार को प्रदेश कार्यालय भोपाल में प्रदेश  कार्यकारिणी की बैठक हुई| बैठक में आशीष जैन को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है | प्रदेश संगठन महामंत्री अनिल शास्त्री ने आशीष जैन को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा. जिसके सभी प्रदेश कार्यकारिणी  सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन किया | मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश महासचिव राजेश चौधरी प्रस्तावक और मप्र कर्मचारी कांग्रेस के कर्मचारी नेता हरीश सेन समर्थक बने | नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आशीष जैन ने प्रदेश कार्यकारिणी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के एक लाख से अधिक अतिथि शिक्षकों व उनके परिवारों को सम्मान दिलाना ही हमारा पहला मकसद है। इस अवसर पर मनोहर माॅझी, अनिल शास्त्री,  विनय जैन, भगवान सिह लोधी, संजय श्रीवास्तव, प्रताप सिंह, सीएल बुंदेला, सहित प्रदेश कार्यकारिणी  सदस्य मोजूद थे। 

मौजूदा साहित्यिक परिदृश्य में लोकोदय प्रकाशन का ऐतिहासिक हस्तक्षेप

$
0
0
lokodaay-prakashan
नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता) अगर समाज में सबकुछ ठीक हो, सबकुछ अनुकूल हो तो लेखक कुछ नहीं लिख पाएगा क्योंकि साहित्य की प्रासंगिकता विरोध में ही होती है। यह मानना है वरिष्ठ और मशहूर आलोचक कर्ण सिंह चौहान का। लखनऊ के लोकोदय प्रकाशन की ओर से “समकालीन साहित्यिक परिदृश्य और घटती पाठकीयता” विषय पर आयोजित संगोष्ठी में अध्यक्षीय भाषण देते हुए श्री चौहान ने कहा कि समाज के जो मौजूदा हालात हैं, वह बागी और क्रांति की मानसिकता रखने वाले लेखकों के लिए अपनी लेखनी को समृद्ध बनाने का स्वर्णिम मौका प्रदान करते हैं। विषय प्रवर्तन करते हुए युवा कवि सिद्धार्थ बल्लभ ने घटती पाठकीयता को लेकर कई सवाल उठाए थे। इन सवालों पर श्री चौहान ने कहा कि किताबों की बिक्री जरूर घटी है लेकिन पाठकीयता कम नहीं हुई है क्योंकि तकनीकी विकास के साथ पढ़ने के माध्यम बदले हैं। उन्होंने लेखकों-प्रकाशकों को सलाह दी कि वो केवल किताबों तक सीमित नहीं रहकर नए माध्यमों को भी अपनाएँ, तभी वह दुनिया भर के लाखों करोड़ों पाठकों तक पहुँच सकेंगे।  

आलोचक संजीव कुमार का मानना था कि उम्दा साहित्य के पाठक हमेशा ही कम होते हैं क्योंकि वह आम पाठक के कॉमन सेंस पर चोट करता है। उनका मानना था कि इसलिए उम्दा साहित्य लोकप्रिय साहित्य से अलग हैं। रत्न कुमार संभारिया और दूसरे वक्ता इस बात से असहमत थे कि पाठकों की संख्या कम हो रही है। उनका कहना था कि अगर अच्छा लिखा जाएगा तो पाठक जरूर पढ़ेगा। लेखक का जोर क्वांटिटी पर नहीं क्वालिटी पर होना चाहिए। दिल्ली के कड़कड़डूमा में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले सत्र में युवा कथाकार एजाजुल हक को लोकोदय नवलेखन सम्मान से नवाजा गया और उनके कहानी संग्रह “अँधेरा कमरा’ का लोकार्पण भी किया गया। यह एक ऐतिहासिक घटना रही कि इस अवसर पर कुछ 16 पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। इसके लिए समारोह में मौजूद सभी रचनाकारों ने बृजेश नीरज की खूब तारीफ की। मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक और सांस्कृतिक माहौल में एक साथ 16 पुस्तकों का लोकार्पण एक सार्थक और साहसिक हस्तक्षेप है।

वरिष्ठ कवि विजेंद्र के कविता संग्रह ‘जो न कहा कविता में’ का लोकार्पण एक दिन पहले ही कवि के आवास पर ही किया गया था। समारोह में सुशील कुमार की आलोचना की पुस्तक ‘आलोचना का विपक्ष’, गणेश गनी के कविता संग्रह ‘वह साँप-सीढ़ी नहीं खेलता’, सत्येंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के कविता संग्रह ‘अँधेरे अपने अपने’, डॉ शिव कुशवाहा के संपादन में प्रकाशित पाँच कवियों की प्रतिनिधि कविताओं के संग्रह ‘शब्द-शब्द प्रतिरोध’, डॉ मोहन नागर के कविता संग्रह ‘अब पत्थर लिख रहा हूँ इन दिनों’, कुमार सुरेश के व्यंग्य उपन्यास ‘तंत्र कथा’, प्रद्युम्न कुमार सिंह के कविता संग्रह ‘कुछ भी नहीं होता अनन्त’, हनीफ मदार के कहानी संग्रह ‘रसीद नंबर ग्यारह’, डॉ गायत्री प्रियदर्शिनी के कविता संग्रह ‘उठते हुए’, अनुपम वर्मा के कहानी संग्रह ‘मॉब लिचिंग, भरत प्रसाद के सृजन पर केंद्रित और बृजेश नीरज द्वारा सम्पादित पुस्तक ‘शब्द शब्द प्रतिबद्ध’, अतुल अंशुमाली के उपन्यास ‘सदानन्द एक कहानी का अन्त’, शम्भु यादव के कविता संग्रह ‘साध रहा है जीवन निधि’ का लोकार्पण हुआ। प्रगति मैदान में पुस्तक मेला चल रहा था। पुस्तक मेला और एक दिन बचा हुआ था लेकिन बावजूद इसके वहाँ से करीब 13 किलोमीटर दूर कड़कड़डूमा में आयोजित इस समारोह में रचनाकारों और पाठकों की भीड़ देखते बनती थी। पूरा हॉल खचाखच भरा हुआ था। अलग-अलग राज्यों के रचनाकारों की मौजूदगी ने समारोह को और खास बना दिया। युवा कवि आलोचक अरूण कुमार ने दोनों सत्रों का बेहतरीन संचालन किया। युवा चित्रकार पंकज तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

मधुबनी : मधुबनी ने बेनीपट्टी को दो विकेट से हरा फाइनल में जगह बनाई

$
0
0
madhubani-beat-benipatti
झंझारपुर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) ललित कर्पूरी स्टेडियम झंझारपुर में झंझारपुर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में मधुबनी जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में मधुबनी सदर की टीम ने बेनीपट्टी अनुमंडल टीम को दो विकेट से हराकर  फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है ! आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में बेनीपट्टी अनुमंडल टीम के कैप्टन जीतेन्द्र किशोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20ओवर में9विकेट खोकर 109 रन बनाए जिसमे विकाश21रन,संजय यादव 22रन,सरोज यादव 17रन बनाया जबकि लोबो 25रन और अभिषेक 4 रन बनाकर नाबाद रहा मधुबनी सदर के गेंदबाज शेखर झा ने 3,प्रेम प्रियंक ,बिनोद दत्ता ने 2,2 विकेट लिया जवाब में खेलने उतरी मधुबनी सदर की टीम 19:3 ओवर में 110 रन बनाकर मैच जीत लिया मधुबनी सदर के तरफ से रणजी खिलाड़ी  उत्कर्ष भास्कर 23 रन , राज्य खिलाड़ी  विभूति भास्कर 21 रन गौरव झा 19 रन नाबाद एवं रवि कर्ण 1 रन बनाकर नाबाद रहा !बेनीपट्टी के तरफ से गेंदवाज़ प्रमोद यादव 2 , अभिषेक 2, अमन झा , लोबो ,सरोज यादव, अल्लन ने 1 ,1 विकेट लिया मैन ऑफ दि मैच शेखर झा को जिला परिसद किरण यादव ने दिया जबकि बेस्ट अमेजिंग प्लेयर सरोज यादव को नगर अध्यक्ष उषा देवी , समाज सेवी दिलीप कुमार ,लाल झा ,रिज़वान के हाथों पुरस्कार दिया गया जिला क्रिकेट संघ के सचिव काली चरण एवं  टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक कैलाश भंडारी  ने बताया कि कल दूसरा सेमीफाइनल मैच झंझारपुर अनुमंडल बनाम फुलपरास अनुमंडल के  बीच होगा मैच के अम्पायर स्टेट पैनल के अमित रंजन एवं सुरेन्द्र नारायण सिंह थे
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images