Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

मोतिहारी : एक नवजात बेटी कचड़े के पेटी में मिली, कुत्ते ने नोच डाला

$
0
0
newly-born-girl-found-in-dustbeen
मोतीहारी के पूर्वी चम्पारण जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।जहाँ कुड़े के ढेर में पड़ी बच्ची को कुत्ते नोंच रहे थे और लोग वहाँ  उसका वीडियो बना रहे थे। जबतक बच्ची को अस्पताल ले जाया गया तबतक बहुत देर हो गई और उसकी मौत हो गई। वीडियो बनाने की जगह अगर किसी में भी मानवता जगी होती तो शायद उस नौनिहाल बच्ची इस दुनियाँ को देख पाती और शायद अपने जन्म देनेवाली को कोश पाती की अपने हवस की पूर्ति के लिए जो घिनौनी हरकत की तो फिर गर्भ धारण कर  जन्म ही क्यों दी या फिर बेटी देखकर अपने उत्तरदायित्व से पिण्ड छुड़ाने के लिये ऐसा की।मैं बेटी बनकर आई तो इसमें मेरा क्या कसूर।  घटना के संबंध में बताया गया है कि जिला मुख्यालय मोतिहारी के आगरवा चौक के समीप आज सुबह कचड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची पड़ी थी। बच्ची को कुत्ते नोच रहे थे और वहीं वहाँ खड़े लोग उसे बचाने की जगह उसका वीडियो बना रहे थे। किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। 

नवयुवक सेना बच्ची को लेकर पहुंचा अस्पताल।
हालांकि उसी दौरान बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय एवं उनके सेना के सदस्य वहाँ से गुजर रहे थे। उनलोगों ने लोगों की भीड़ देखकर वहाँ पहुँचा तो देखा की एक बच्ची को कुत्ते नोंच रहे है। अनिकेत पाण्डेय फौरन नवजात बच्ची को कचरे के ढेर में से उठा कर दौड़ते हुए सदर अस्पताल पहुँचे,जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के बाद  उसे मृत घोषित कर दिया।बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि यदि समय पर बच्ची को अस्पताल पहुँचा दिया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी। हमारे समाज से मानवता मर चुकी है। एक तो बेटी होने की वजह से उसे अपनों ने कचड़ा समझ फेंक दिया। उससे भी हद हमलोगों ने कर दी कि उसे बचाने की जगह उसका तमाशा बनाते रहे। अनिकेत ने कहा कि कोई भी समय रहते उसे अस्पताल पहुंचा दिया होता तो उसकी जान बच जाती। पर शायद रब को यही मंजूर था तो कोई भी वन्दा कैसे कुछ करता और किया भी तो क्या हुआ।हाँ खुद को आत्म संतुष्टि तो हुई कि कोई नहीं तो कोई सही कोशिश तो किया।पर अफसोस इस बात की है कि काफी देर कर दिया रब ने समय रहते क्यों नहीं हमें श्रेय दिया उसे बचाने का।

बिहार : वन विभाग के दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या, जंगल में मिली की लाश

$
0
0
forest-worker-found-dead-bihar
पश्चिमी चम्पारण बाघा, जिले में वन विभाग के दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। दोनों सुरक्षाकर्मियों की लाश सुदूर जंगल में पड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि दोनो होमगार्ड के जवान थे। घटना के बाद से वन कर्मियो में भय का माहौल व्याप्त है। घटना के संबंध में बताया गया है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के हरनाटांड़ गोबरहिया इलाके में होमगार्ड जवान अर्जुन यादव और हीरालाल कुशवाहा की तैनाती थी। आज सुबह दोनो की लाश जंगल में आसपास पड़ी मिली। आशांका जताई जा रही है कि लकड़ी तस्करों ने दोनों की हत्या की है। इधर घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं। घटना के बाद से वन कर्मियों में भय व्याप्त है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। 

बिहार : 1 फरवरी को दलित चिंतक आनंद तेलतुंबड़े की प्रस्तावित गिरफ्तारी के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिवाद.

$
0
0
दलितों-अल्पसंख्यकों, लोकतंत्र-संविधान पर हमले के खिलाफ 2 मार्च को इंसाफ मंच का होगा राज्य सम्मेलन.पटना में आज हुई राज्य कमिटी की बैठक, राज्य सम्मेलन को लेकर तैयारी समिति की हुई बैठक.
state-protest-by-insaf-manch-bihar
पटना 27 जनवरी, दलितों-अल्पसंख्यकों, लोकतंत्र-संविधान पर लगातार बढ़ते हमले के खिलाफ इंसाफ मंच ने आगामी 2 मार्च को पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में अपना राज्य सम्मेलन करने का फैसला किया है. यह बैठक छज्जूबाग स्थित आवास संख्या 13 में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता इसंाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने की. इस अवसर पर संगठन के राज्य सचिव सूरज कुमार सिंह, सिवान के नईमुद्दीन अंसारी, मुजफ्फरपुर से असलम रहमानी, अकबर आजम सिद्दकी, भोजपुर से कयामुद्दीन असंारी व शहाबुद्दीन कुरैशी, सिवान से इम्तेयाज अंसारी, आफताब अहमद, असगर ख्ंाा, शाहिद अहमद, अबुल खैर, नईम आलम, विक्रम प्रसाद यादव, आफताब आलम, एआईपीएफ के संतोष सहर सहित बड़ी संख्या में लोग बैठक में उपस्थित थे. बैठक के उपरांत सूरज कुमार सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में बिहार में दलितों-अल्पसंख्यकों पर हमले की बाढ़ सी आ गई है. सीतामढ़ी व अररिया में मुस्लिम समाज के लोगों की बर्बर तरीके से माॅब लिंचिंग की घटना सामने आई है. जाहिर सी बात है कि आज बिहार को भी नफरत व सांप्रदायिक दंगों की जांच में झोंक दिया गया है. लोकतंत्र व संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में ही हमने इंसाफ मंच का सम्मेलन करने का निर्णय किया है.  नागरिकता संशोधन कानून को भी जिस तरह पेश और पास किया गया है वह भी बेहद खतरनाक है. इसके कारण देश के सामने बहुत बड़ा संकट उपस्थित हो गया है. आज नार्थ इस्ट में लोग सड़कों पर हंै. एनआरसी से लाखों की तादाद में लोगों को बाहर किया जा रहा है. भाजपा वाले गलत प्रचार कर रहे थे कि जो बाहर हो रहे हैं, उन्हें सिटीजनशिप में सुधार करके अंदर कर लिया जाएगा लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया कि आॅटोमेटिक तरीके से वे अंदर नहीं होंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कह रहे हैं कि इससे हिंदुओं को डरने की जरूरत नहीं है तो क्या यह देश के मुसलमानों को भयभीत करने के लिए है? दरअसल, अंदर-बाहर करने के नाम पर यह देश को विभाजित करने की कोशिश है. इस तरह आज देश के संविधान, सामाजिक न्याय की बुनियादी धारणा, नागरिकता की परिभाषा पर ही हमला हो रहा है.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जनवरी

$
0
0
लायंस क्लब अलंकृताएवी क्लबएसेवा आनंद क्लबएसेवा भारती के सहयोग से एक्यूप्रेशर सुजोक कपिंग चिकित्सा शिविर 28 जनवरी को

विदिषां सेवा भारती भवन श्री कृष्ण कालोनीएदुर्गानगर में 28 जनवरी से 2 फरवरी तक छः दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन लायंस क्लब अलंकृताए वी क्लब एसेवा आनंद क्लब एवं सेवा भारती के सहयोग विशाल शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से किया जायेगा। इस शिविर में एक्यूप्रेशर रिसर्च  ट्रीटमेंट संस्था जोधपुर;राजस्थान  द्धके विशेषज्ञ श्री अनूप चौधरी एवं श्री खेतपाल चौधरी व उनकी टीम द्वारा मरीजों का परीक्षण किया जाएगा।सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। ऐसे मरीज ब्लडप्रेशरए शुगरए मोटापाए पेट के रोगएजोड़ का दर्द आदि बीमारियों का इलाज हेतु अपना पंजीयन 28 जनवरी को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक  सेवा भारती  भवन में कर सकते है।

प्रभारी मंत्री ओलम्पस हाई स्कूल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए
ओलम्पस हाई स्कूल का वार्षिक पुरूस्कार वितरण समारोह
vidisha news
विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ओलम्पस हाई सीनियर सेकेण्डरी स्कूल तथा लिटिल ओलम्पियंस प्री स्कूल के बच्चों को वार्षिक पुररूकार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।  प्रभारी मंत्री श्री यादव ने ओलम्पस हाई सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के भव्य कैम्पस और मैनेजमेंट की सराहना करते हुए बच्चों के प्रति संवेदनशीलता को सराहा एवं पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने भी सम्बोधित किया।  इस अवसर पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डाॅ पंकज जैन, एडीएम श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल, सीएसपी श्री भारत भूषण शर्मा के अलावा जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी तथा विद्यालयीन स्टाफ मौजूद था। 

आवासीय बालक छात्रावास लोकार्पित

vidisha news
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन अवसर पर बेघर, अनाथ, बेसहारा, पन्नी बीनने वाले व प्लेटफार्म पर रहने वाले घुमक्कड़, अर्धघुमक्कड़ बच्चांे के लिए नई शुरूआत हुई है। प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने पूर्व उल्लेखित बच्चों के लिए संचालित होने वाले नवीन आवासीय बालक छात्रावास का लोकार्पण किया। रामद्वारा ओव्हर ब्रिज के बाजू शासकीय प्राथमिक शाला सूवात लाइन में आवासीय छात्रावास संचालित किया जा रहा है।  प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि दर-दर भटक रहे आशियाना की तलाश में ऐसे बच्चों का चरित्र निर्माण, संस्कारवान बनाने के लिए इस प्रकार के छात्रावास बहुउपयोगी साबित होंगे। शिक्षारूपी ज्ञान से परलिक्षित होने पर यह छात्रावास और बच्चे दोनो ही जिला ही नही वरन् प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने छात्रावास के संचालन और अध्यापन कार्य करने वालो से कहा कि वे अपने बच्चों की तरह इन बच्चों की देखभाल करंे और उन्हें समय-समय पर प्रेरक मार्गदर्शन देकर सफलता की ओर अग्रसर करें। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने अधिकारियों से कहा कि इस छात्रावास को लोकार्पण तक ही सीमित ना रखें जब भी समय मिले यहां जरूर आएं और बच्चों से संवाद स्थापित करें। जरूरत पड़े तो उन्हें पढ़ाएं भी। अधिकारियों के यहां बार-बार आने से छात्रावास की गुणवत्ता में सुधार आएगा और सतत मानिटरिंग बनी रहेंगी। विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने घुमक्कड समुदाय के बच्चों के लिए शिक्षा की मूलधारा से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने आवासीय छात्रावास में तमाम आवश्यकताओं की पूर्ति सतत बनाएं रखने की बात को दोहराते हुए कहा कि आप बच्चों ही नही वरन परिवार को सुधारने का बीड़ा उठाया है यह निश्चित ही अनुकरणीय कदम है। बासौदा के पूर्व विधायक श्री निश्ंाक जैन ने छात्रावास परिसर में सीसी कैमरे लगाए जाने पर बल दिया। प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव समेत अन्य अतिथियों के द्वारा छात्रावास मंें प्रवेशित बच्चों को ड्रेस का वितरण किया। इससे पहले छात्रावास के संचालन और प्रवेश के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने आवासीय छात्रावास में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध् कराई जा रही सुविधाओं का मौेके पर जायजा लिया। उन्होंने बकायदा चादर, पलंग, रजाई-गददा की गुणवत्ता का परीक्षण स्वंय किया।  इस अवसर पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी विनायक वर्मा सीईओ जिला पंचायत डाॅ पंकज जैन ने भी बच्चों से संवाद स्थापित कर उनका नाम जाने तथा यहां क्यों रखा जा रहा है के संबंध में उनसे चर्चा की और उन्हें प्रेरित किया कि वे शिक्षा रूपी दामन को थामकर अपना भविष्य और परिवार को उजाले की ओर ले जा सकें। कार्यक्रम स्थल पर गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजन मौजूद थे।

भारत पर्व पर प्रदर्शनी का आयोजन 
दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारो का हौंसला अफजाई किया
vidisha news
गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का भी आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। आयोजन स्थल एसएटीआई पाॅलिटेक्निक सभागृह के बाहर जनसम्पर्क विभाग द्वारा योजनाओं और कार्यक्रमोें पर आधारित छाया चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। विधायक श्री शशांक भार्गव, विदिशा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री रंधीर सिंह ठाकुर, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमा सिंह चैहान, श्री जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर भारत पर्व की शुरूआत की गई। कार्यक्रम के शुभांरभ में सागर के नदीम राईन एवं उनके सहयोगी सदस्यों द्वारा लोक नृत्य बधाई एवं नौरता की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। जिसने दर्शकों को काफी प्रभावित किया और दर्शक एकटक देखते रहें। इसी प्रकार भोपाल के मुकेश तिवारी एवं उनके उनकी सहयोगी गायिका स्वाति के द्वारा देशभक्ति गीतो के गायनों पर दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।  कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया और आंगतुकों के प्रति आभार डाॅ पीके मिश्रा ने व्यक्त किया। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जनवरी

$
0
0
अंतराष्ट्रीय हिन्दू राष्ट्रीय बजरंग दल परिषद की प्रांतीय बैठक आज 

सीहेार। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की प्रांतीय बैठक का आयोजन सोमवार सुबह पटेल मार्केट स्थित मां शारदा गार्डन में रखा गया है।  अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला प्रभारी प्रकाश परमार ने बताया की प्रांत स्तरीय बैठक में प्रांत के सभी जिला पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय संगठन मंत्री महावीर भाई सहित अन्य वरिष्ठ प्रांतीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। बैठक के दौरान संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला पदाधिकारियों ने प्रांतीय बैठक में पहुंचने की अपील कार्यकर्ताओं से की है। 

गणतंत्र दिवस की संध्या पर हुआ भारत पर्व का आयोजन

sehore news
गणतंत्र दिवस की संध्या पर रवीन्द्र सांकृतिक भवन (टाउन हाल) में भारत पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश भक्ति पर आधारित विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां आयोजित की गई। भारत पर्व कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी, आबकारी अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्धीकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना गाकर भारत पर्व आयोजन प्रारंभ किया। इसके बाद नन्हें-मुन्ने बच्चों ने नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी। भोपाल से आई सुश्री अनुपमा देवेन्द्र दुबे एवं साथियों द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए तथा देवास से आए श्री प्रफुल्ल सिंह गेहलोत एवं साथियों द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों ने हिस्सा लिया। भारत पर्व पर टाउनहाल देश भक्ति गीतों से गूंज रहा था और शहर के आम लोग भी बड़ी संख्या में यह कार्यक्रम देखने पहुंचे। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शनी द्वारा टाउनहाल परिसर में प्रदर्शित किया गया।

जिला स्तरीय स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों का प्रशिक्षण 29 जनवरी को

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त जिला प्रमुख, समस्त राजस्व अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्थापना/वित्त/भू-अभिलेख/भारत निर्वाचन/स्थानीय निर्वाचन/खनिज शाखा, जिला आपूर्ति अधिकारी, समस्त तहसीलदार को जिला स्तर स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण देने के लिये निर्देशित किया।  अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुऐ बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार एक बार जिला स्तर पर स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आदेश के परिपालन में 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव रंजन पाण्डेय, जिला कोषायलय अधिकारी श्री अमन पस्तोर एवं जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा द्वारा जिले के सभी स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपने-अपने विभाग के स्थापना/वित्त से संबंधित लिपिकों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिय निर्देशित करें।  

बिहार : पुरस्कार वितरित समारोह में खुशी से उछले बच्चे

$
0
0
prize-distribution
पटना,27 जनवरी। अन्तरराष्ट्रीय संस्था है संत विंसेंट डी पौल समाज।बिहार में पटना,बक्सर, मुजफ्फरपुर  व  बेतिया धर्मप्रांत में संचालित है.यह संस्था विशुद्ध लोगों के द्वारा संचालित किया जाता है. याजक समुदाय के लोग आध्यात्मिक सलाह मनोनीत होते हैं. इस लोकधर्मियों की संस्था का संस्थापक धन्य घोषित फ्रेडरिक ओजानम हैं. क्रिसमस पर्व की पूर्व संध्या पर कुर्जी पल्ली के कुर्जी चर्च में मिस्सा सुनने आने वाले ईसाई छात्र-छात्राओं ने गौशाला( क्रिब),सांता क्लोस,   स्टार, क्रिसमस ट्री आदि पर चित्रांकन प्रतियोगिता का विषय था.वहीं घर-घर में गौशाला बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। था  आज एक समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व  सभी विजेता रविवारीय मिस्सा पूजा- में भक्तिपूर्ण ढंग से भाग लिए.द्वितीय मिस्सा के बाद कुर्जी पल्ली के मुख्य पुरोहित फादर सुसई राज,फादर जुनास कुजूर और फादर जॉनसन  के कर कमलों द्वारा  पुरस्कार वितरण किया गया । इस कार्यक्रम  में सुशील लोबो अध्यक्ष, एफ मंगेशकर, सुनील टुडू, ग्रेसी ,  रंजीत, अरुण, अजीत, राॅनी व धर्म शिक्षा देने वाली सिस्टरगण  उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में लगभग 250 छात्र-छात्राएं जो विभिन्न ईसाई बहुल्य क्षेत्र में रहते हैं । उनलोगों ने भाग लिया। इस तरह के आयोजन में शामिल होकर बच्चों ने कुर्जी चर्च के कैम्पस में एक मिसाल कायम किया है।  इस धर्म कार्य मे एस.वी.पी. के सदस्यों के साथ ही चर्च के सभी फादर, शिक्षा देने  वाले शिक्षिका एंव सिसटरो का सराहनीय योगदान रहा है । 

गौशाला बनाओं प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण:  
यह बताया गया कि गौशाला बनाओं प्रतियोगिता पिछले बीस  सालों से संत विंसेंट डी पौल समाज के बैनर तले किया जा रहा है । कुर्जी पल्ली के क्रिश्चियन छात्र व छात्राएं हिस्सा लेते हैं.गौशाला बनाओं प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रौशन को मिला.द्वितीय पुरस्कार  क्रिस्टोफर पीटर को और तृतीय पुरस्कार मिला. इसके अलावे   15  को सांत्वना पुरस्कार  को मिला ।

चित्रांकन प्रतियोगिता में अनंदी लाल प्रथम:
इस प्रतियोगिता में प्रथम अनंदी लाल हुए.द्वितीय ब्यूटी हेम्ब्रम और तृतीय अनुप्रिया हुई.तीनों को पुरस्कार मिला. इनके साथ15  को सांत्वना पुरस्कार  दिया गया ।

मोदी-शाह की नीयत और नीति खराब : केजरीवाल

$
0
0
kejriwal-attack-modi-shah
फरीदाबाद, 27 जनवरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की जोड़ी को देश के लिये खतरनाक बताते हुए आरोप लगाया कि जिस तरह से उन्होंने बिना सोचे समझे और किसी से पूछे बगैर नोटबंदी की, उससे यह साफ जाहिर होता है कि या तो उनकी नीयत और नीति खराब है या उनकी सोच बुरी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मोदी और शाह की जोड़ी को बाहर का रास्ता दिखायें। केजरीवाल रविवार को फरीदाबाद के बड़खल विधानसभा क्षेत्र में एक रैली में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली में स्कूलों और अस्पतालों का जिक्र किया और कांग्रेस एवं भाजपा पर निशाना साधते हुए हरियाणा सरकार की खामियां गिनायीं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 70 साल में दिल्ली में जो काम कांग्रेस और भाजपा नहीं कर पायी उनकी पार्टी ने वह काम दिल्ली में सिर्फ चार साल में कर दिखाया है। कांग्रेस और भाजपा ने पिछले 70 साल में देश को लूटा है और अब भी लूट रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के स्कूल और अस्पताल आज अच्छी हालत में हैं। यही नहीं 10 लाख रुपये तक के ऑपरेशन भी मुफ्त किये जा रहे हैं। मोहल्ला क्लिनिक में आम आदमी को आज डॉक्टर मौजूद मिलते हैं और इलाज भी मुफ्त मिलता है।’’  उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में एक रुपया प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध है लेकिन हरियाणा में सात रुपये यूनिट बिजली दी जा रही है। पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने हरियाणा की जनता से अपील की की आने वाला लोकसभा चुनाव देश के लिए बहुत महत्पूर्ण है और मोदी-अमित शाह की जोड़ी देश के लिए खतरनाक है क्योंकि प्रधानमंत्री ने बिना सोचे और बिना पूछे जिस तरह से नोटबंदी की उससे साफ़ जाहिर है की या तो उनकी नीयत खराब है या फिर उनकी सोच खराब है। इसलिए इस जोड़ी को आने वाले चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाना होगा। उन्होंने कहा की नोटबंदी के चलते देश के लोगों का रोजगार खत्म हो गया, फैक्ट्रियां और दुकाने बंद हो गयीं। रैली के आयोजक आप नेता धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में केजरीवाल का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद, रणवीर चंदीला सहित फरीदाबाद के तमाम आप नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ट्रेन-18 का नाम ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ : पीयूष गोयल

$
0
0
train-18-will-be-vande-matram-express
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, देश में ही निर्मित ट्रेन-18 सेट का नाम ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ होगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को यह घोषणा की। ट्रेन-18 में अलग से कोई इंजन नहीं है। इस रेलगाड़ी के एक सेट में 16 डिब्बे लगे हैं। इसे पहले दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी। इसकी अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसे हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन-18 को रायबरेली स्थित मॉर्डन कोच फैक्टरी ने 18 महीने में तैयार किया है। इस पर 97 करोड़ की लागत आयी है। इसे पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है जो 30 साल पहले विकसित की गयी थीं।  यह देश की पहली इंजन-रहित रेलगाड़ी होगी। पूरी तरह से वातानुकूलित इस रेलगाड़ी में दो एक्जीक्युटिव कुर्सीयान होंगे। दिल्ली और वाराणसी के मार्ग पर यह बीच में कानपुर और इलाहाबाद रुकेगी। गोयल ने कहा, ‘‘ यह पूरी तरह से भारत में बनी रेलगाड़ी है। आम लोगों ने इसके कई नाम सुझाए लेकिन हमने इसका नाम ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ रखने का निर्णय किया है। यह गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों के लिए एक तोहफा है। हम प्रधानमंत्री से इसे जल्द हरी झंडी दिखाने का अनुरोध करेंगे।’’ 

एबीसीडी 3 में पाकिस्तानी डांसर बनेंगी श्रद्धा कपूर!

$
0
0
shraddha-kapoor-will-become-pakistani-dancer-in-abcd3
मुंबई 27 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आने वाली फिल्म एबीसीडी 3 में पाकिस्तानी सिंगर का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड निर्देशक रेमो डिसूजा की आनेवाली फिल्म ‘एबीसीडी 3’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में पहले कैटरीना कैफ नजर आने वाली थीं लेकिन उन्होंने फिल्म छोड़ दी और ये फिल्म श्रद्धा कपूर की झोली में जा गिरी। इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। ‘एबीसीडी 3’ की शूटिंग अमृतसर में शुरू हो चुकी है। वरुण धवन ने तो फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है लेकिन श्रद्धा कपूर ने अब तलक शूटिंग शुरू नहीं की है। वरुण धवन इस फिल्म में एक पंजाबी शख्स की भूमिका में नजर आएंगे जबकि श्रद्दा कपूर फिल्म में एक यंग पाकिस्तानी डांसर के रूप में नजर आएंगी। फिल्म क ज्यादातर हिस्से लंदन में फिल्माए जाएंगे और इसीलिए फिल्म की पूरी टीम जल्द ही इंग्लैंड निकलने वाली है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फिल्म की ज्यादातर हिस्से लंदन में फिल्माए जाएंगे और इसीलिए फिल्म की पूरी टीम जल्द ही इंग्लैंड निकलने वाली है। श्रद्धा भी फरवरी में लंदन के लिए निकल जाएंगी और वहां फिल्म की टीम को जॉइन करेंगी। इस फिल्म के लिए श्रद्धा नए डांस फॉर्म भी सीख रही हैं। श्रद्धा को प्रशांत शिंदे और तानिया टोरियो ट्रेनिंग दे रहे हैं।

पूरे देश में एम्स का जाल बिछाया गया : मोदी

$
0
0
aiims-delhi-has-cultivated-a-brand-name-and-it-s-being-taken-across-the-country--pm
मदुरै 27 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ब्रांड का रूप ले चुका है और मदुरै एम्स के निर्माण के साथ ही इसका जाल पूरे देश में फैल जाएगा।  श्री मोदी ने यहां एम्स की आधारशिला रखने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा ,“मदुरै में एम्स की स्थापना के साथ ही हम कह सकते हैं कि स्वास्थ्य देखभाल के ब्रांड एम्स की स्थापना देश के हर कोने में की गयी है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक तथा मदुरै और गुवाहाटी से होकर गुजरात तक एम्स की स्थापना कर दी गई है।  प्रधानमंत्री ने 1200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले मदुरै एम्स की चर्चा करते हुए कहा कि इससे पूरे राज्य के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।  उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है ताकि हर कोई स्वस्थ रहे और उन्हें किफायती स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार ने देश भर में सरकारी मेडिकल कॉलेजों के उन्नयन का समर्थन किया है। राजग सरकार को वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के उपायों को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए श्री मोदी ने कहा मिशन ‘इन्द्रधनुष’ स्वास्थ्य सेवा के सुधार के क्षेत्र में एक नया प्रतिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 2025 तक टीबी उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए वह राज्य सरकारों को सभी तकनीकी और वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रही है। यह जानकर खुशी हुई कि तमिलनाडु सरकार ने टीबी मुक्त चेन्नई पहल को आगे बढ़ाने और 2023 तक पूरे राज्य को टीबी मुक्त करने की घोषणा की है।  उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने के मामले में प्रति परिवार पांच लाख रुपये की वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जा रही है। इस योजना से 10 करोड़ से अधिक परिवार लाभांवित हो रहे हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। श्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के कुल 1.57 करोड़ लोग इसके तहत आते हैं। केवल तीन महीनों में 89,000 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया और 200 करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई। उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु में 12 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों का उद्घाटन करके भी काफी खुश हैं क्योंकि यह लोगों के जीवन स्तर में सुधार का एक और उदाहरण है।

अयोध्या मामले की सुनवाई फिर टली

$
0
0
ayodhyaya-hearing-postpond
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, उच्चतम न्यायालय में अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की 29 जनवरी को संविधान पीठ द्वारा होने वाली सुनवाई एक बार फिर टल गयी है।  शीर्ष अदालत की ओर से रविवार को जारी एक नोटिस में बताया गया कि न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे की अनुपलब्धता के कारण संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई 29 जनवरी को नहीं करेगी।  इससे पहले 10 जनवरी को एक अलग संविधान पीठ ने मामले की सुनवाई शुरू की थी, लेकिन पीठ में शामिल न्यायाधीश न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित द्वारा मामले से खुद को अलग कर लेने के कारण सुनवाई के लिए 29 जनवरी की तारीख तय की गयी थी और नये सिरे से पीठ का गठन किया गया। दस जनवरी को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे, न्यायमूर्ति एन.वी. रमन, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ पीठ में शामिल थे। जैसे ही सुनवाई शुरू हुई, मुख्य न्यायाधीश ने गत 08 जनवरी के अपने आदेश का हवाला देते हुए कहा कि आज की तारीख सुनवाई के लिए नहीं है, बल्कि आगे की तारीख मुकर्रर करने के लिए है। इसी बीच सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने संविधान पीठ में न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े किये। श्री धवन ने दलील दी कि अयोध्या विवाद से ही संबंधित एक अवमानना मामले में न्यायमूर्ति ललित अधिवक्ता की हैसियत से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की ओर से पेश हुये थे, ऐसी स्थिति में उन्हें मामले की सुनवाई से अलग हो जाना चाहिये। इसके बाद न्यायमूर्ति ललित ने सुनवाई से हटने की घोषणा कर दी।  नयी संविधान पीठ में न्यायमूर्ति एन.वी. रमन और न्यायमूर्ति ललित की जगह न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नजीर को शामिल किया गया है। 

एक साल में 30 ट्रेन-18 गाड़ियां पटरियों पर दौड़ने लगेंगी

$
0
0
built-under-make-in-india-initiatives-train-18-will-be-called-vande-bharat-express-goyal
नयी दिल्ली 27 जनवरी, देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ के अगले माह पटरियों पर उतरने के एक साल के भीतर ऐसी 30 नयी गाड़ियां देश के विभिन्न इलाकों में 160 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक रफ्तार से दौड़ती नजर आएंगी।  रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रेन-18 का नामकरण ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ किये जाने की घोषणा करते हुए कहा,“ ट्रेन-18 के 30 सेट बनाने की स्वीकृति दी गयी है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार हर काम बड़े स्तर पर करने में विश्वास रखती है इसलिए हमें लगता है कि 30 की संख्या पर्याप्त नहीं है। इसे बढ़ाया जाना चाहिए।” रेल अधिकारियों के अनुसार 30 ट्रेन सेट मार्च 2020 तक आ जाएंगे। जबकि इस वर्ष मार्च तक ट्रेन-18 के कम से कम दो सेट आएंगे। अधिकारियों के अनुसार ट्रेन 18 के सेट शताब्दी एक्सप्रेस के रैक से नहीं बदले जाएंगे। शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस अलग-अलग चलेगी। अधिकारियों ने कहा कि गाड़ी का किराया गतिमान एक्सप्रेस के समान होगा और यह फ्लैक्सी किराया के अंतर्गत नहीं आयेगा।  श्री गोयल ने कहा कि विश्वस्तरीय ट्रेन-18 के परिचालन की शुरूआत के साथ ही भारतीय रेलवे में एक नये युग का सूत्रपात होगा। सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस ट्रेन का उत्पादन बढ़ने से लागत में भी खासी कमी अाएगी। ऑटोमैटिक दरवाजों, आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर सस्पेंशन एवं इन्फोटेनमेंट, पहले एवं अंतिम कोच में दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से बैठने एवं शौचालयों की व्यवस्था और सुरक्षा प्रणाली से युक्त इस रेलगाड़ी को निर्यात भी किया जाएगा। श्री गोयल ने ट्रेन-18 को भारत की एक वंदनीय उपलब्धि बताते हुए कहा,“ देश के 125 करोड़ लोगों की शान बढ़ाने वाली विश्व स्तरीय ट्रेन कुल 18 माह में भीतर डिजायन तैयार करने से लेकर उपकरण जुटाना एवं पूरी तरह से तैयार करना एक विश्व रिकॉर्ड है और वास्तव में देश की वंदनीय उपलब्धि है। हमने सोचा है कि देश की इस उपलब्धि को एक विशेष पहचान दी जाये और इसीलिये इस ट्रेन को बहुत विशेष नाम ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का नाम दिया है।” रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेन के परिचालन के लिए गत शुक्रवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त की मंजूरी मिल गई और वह सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर ट्रेन के उद्घाटन की अनुमति लेंगे। यह ट्रेन दिल्ली से बनारस के बीच चलेगी और करीब 12 घंटे की यह यात्रा ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ आठ घंटे में पूरा करेगी। रास्ते में यह ट्रेन कानपुर और इलाहाबाद जंक्शन पर रुकेगी। उन्होंने कहा,“बजट सत्र 31 जनवरी से आरंभ हो रहा है जो 13 फरवरी तक चलेगा। उम्मीद है कि उसके बाद ही यह ट्रेन चलेगी। ” रेल अधिकारियों के अनुसार ट्रेन नयी दिल्ली से सुबह छह बजे रवाना होकर दो बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में तीन बजे रवाना होकर रात 11 बजे नयी दिल्ली आयेगी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि आरंभ में ये गाड़ी 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलायी जाएगी। उन्होंने बताया कि देश के मुख्य रेलट्रैकों की गतिसीमा 130 किलाेमीटर प्रतिघंटा बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की जा रही है। इसके बाद इस गाड़ी की गति भी बढ़ाकर160 किलोमीटर प्रतिघंटा की जाएगी। इससे दिल्ली से बनारस के बीच की दूरी आठ की बजाय छह घंटे से भी कम में तय की जा सकेगी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से इलाहाबाद जंक्शन के बीच की दूरी छह घंटे में तय की जाएगी जबकि इलाहाबाद जं. से बनारस के बीच विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इसी के साथ लगभग 120 किलाेमीटर लंबे ट्रैक की गति क्षमता भी बढ़ायी जा रही है। ये काम पूरे होने पर इलाहाबाद से वाराणसी के बीच एक से सवा घंटे में पहुंचा जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली से वाराणसी के मंडुवाडीह स्टेशन तक चलाये जाने का प्रस्ताव है और इसके साथ ही मंडुवाडीह स्टेशन का नाम बदल कर बनारस किये जाने का प्रस्ताव है। संभवत: इसीलिए श्री गोयल ने संवाददाता सम्मेलन में बनारस शब्द का प्रयोग किया।

प्रियंका के खिलाफ टिप्पणी भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच : दिग्विजय

$
0
0
comment-against-priyanka-bjp-s-attitude-towards-women-s-thinking-digvijay
रायपुर, 27 जनवरी, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रियंका गांधी के खिलाफ भाजपा के कई नेताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर उन्हे आड़े हाथो लेते हुए कहा कि यह भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच का परिचायक है।  छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर सपत्नीक पहुंचे श्री सिंह ने आज यहां कुछ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रियंका उस परिवार का प्रतिनिधित्व करती है जिनके परिवार का इतिहास त्याग एवं कुर्बानी से जुड़ा है।उनकी दादी एवं पिता ने कुर्बानी दी है।उनके बारे में अभद्र टिप्पणी भाजपा की घटिया सोच को दर्शाती है।प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने से भाजपा बौखला गई है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है।श्री मोदी ने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के वादो को न तो पूरा किया और न ही चुनावी सभाओं में किए वादे पूरा किए।उल्टे कांग्रेस के जिन नीतियों कार्यक्रमों का विरोध पहले किया उन्हे ही सत्ता में आने पर अपनाकर उसका श्रेय लेने का काम किया।उन्होने कहा कि घोषणा पत्र को दरकिनार करने का उनका आरोप नही है बल्कि इसे तैयार करने वाले उनके वरिष्ठ नेता श्री मुरली मनोहर जोशी ने इसे लेकर स्वयं टिप्पणी की है।  श्री सिंह ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार की विदाई तय है।उन्होने कहा कि पिछली बार उत्तर एवं मध्य भारत के अधिकांश राज्यों में भाजपा ने लगभग सभी सीटों पर जीत हासिल की थी,और इस बार यहां उसको करारा झटका लगने वाला है।उन्होने छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यहां ही नही बल्कि देश में इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहेगा।

आईसीसी ने सरफराज पर नस्ली टिप्पणी के लिये चार मैच का प्रतिबंध लगाया

$
0
0
sarfaraj-ban-for-4-match
दुबई, 27 जनवरी, आईसीसी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ उनकी नस्ली टिप्पणी के लिये चार मैचों के लिये प्रतिबंधित किया गया है।  सरफराज ने स्वीकार कर लिया है कि मंगलवार को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान हुई घटना से उन्होंने आईसीसी की खिलाड़ियों की नस्ली रोधी संहिता का उल्लंघन किया है।  अब यह 31 वर्षीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे श्रृंखला के बचे हुए दो मैचों में नहीं खेल पायेगा। इसके अलावा वह एक फरवरी से शुरू हो रही ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले दो मैचों में भी नहीं खेल पायेगा।  आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘‘आईसीसी इस तरह के आचरण को जरा भी बर्दाश्त नहीं करेगी। सरफराज ने इस अपराध को स्वीकार कर लिया है, उन्हें इस पर पछतावा था और उन्होंने इस संबंध में सार्वजनिक तौर पर माफी भी जारी की थी इसलिये उन पर उचित जुर्माना तय करने के लिये इन चीजों को भी ध्यान में रखा गया। ’’  पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने भी कप्तान की टिप्पणी के लिये माफी मांगी थी।

साइना ने इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब जीता

$
0
0
saina-won-indonesia-masters
जकार्ता, 27 जनवरी, शीर्ष भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने रविवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में तीन बार की विश्व चैम्पियन कैरोलिना मारिन के पैर में चोट के कारण हटने से दो साल में पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब अपने नाम किया।  लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी शुरूआती गेम में 4-10 से पिछड़ रही थी, तब मारिन ने मैच से हटने का निर्णय लिया। साइना ने पिछला बीडब्ल्यूएफ खिताब 2017 में मलेशिया में जीता था।  साइना को 2016 रियो ओलंपिक में घुटने में गंभीर चोट लगी थी। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी के लिये यह साल काफी अहम है। यह देखना इतना अच्छा नहीं था। यह दर्दनाक हैं। मैं पिछले कुछ वर्षों में काफी चोटिल होती रही हूं और कोर्ट पर यह सब देखना सचमुच दर्दनाक है। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि मानसिक रूप से यह कैसा होता है क्योंकि जब ओलंपिक में मुझे घुटने की चोट लगी थी तो मैं बहुत निराश थी। मैं बहुत रो रही थी। इसलिये मैं जानती हूं कि एक खिलाड़ी के लिये इस तरह की चोटों से गुजरना कितना मुश्किल होता है लेकिन खेल ही ऐसा है। ’’  भारतीय खिलाड़ी ने पिछले साल पैर में चोट के बाद वापसी करते हुए यहां शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पूरे दिसंबर ब्रेक लिया। मैं इस प्रतियोगिता में यह देखने के लिये खेली कि मैं कितनी अच्छी हूं और मैं खुद के प्रदर्शन से हैरान थी। चोट के बाद सिंधू के खिलाफ मेरा मैच पीबीएल में एक जनवरी को था। मैंने किसी तरह की ट्रेनिंग नहीं की थी। डाक्टरों ने मुझे किसी तरह की ट्रेनिंग नहीं करने के लिये कहा था। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आज मुझे जिस तरह से खिताब मिला, उससे मैं खुश नहीं हूं। निश्चित रूप से मैं खुश हूं कि मैं फाइनल्स तक पहुंच सकी और वो भी ही बिंगजाओ जैसी कठिन प्रतिद्वंद्वी को हराकर। दोनों टूर्नामेंट में मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। नोजोमी ओकुहारा, बिंगजाओ, दिनार (दया अयुस्टीन) को हराना शानदार है। ’’  अठाईस वर्षीय हैदराबादी ने कहा, ‘‘फाइनल्स में निश्चित रूप से कैरोलिना ने बढ़त बनायी हुई थी और मैं उसके खिलाफ जूझना चाहती थी कि यह मैच किस तरफ जाता लेकिन जो कुछ हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था।’’ ओलंपिक चैम्पियन मारिन खिताब की प्रबल दावेदार थी। इस मैच से पहले साइना के खिलाफ उनका जीत का रिकार्ड 6-5 था। पिछले हफ्ते कुआलालम्पुर में मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में उन्होंने साइना को भी हराया था।  स्पेन की यह खिलाड़ी अच्छी फार्म में थी, उन्होंने आक्रामक बैडमिंटन खेला लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण चोट ने उन्हें मैच से हटने के लिये बाध्य कर दिया। जब वह 9-2 से बढ़त बनाये थीं, वह कोर्ट पर बुरी तरह अपने दायें पैर पर गिर गयी और दर्द से अपने घुटने को पकड़े थीं।  चिकित्सीय टाइम आउट के बाद मारिन ने खेलना जारी रखने की कोशिश की लेकिन वह रोते हुए फिर गिर गयीं।  वह तब मैच के शुरूआती गेम में 10-4 से बढ़त बनाये थीं और लंगड़ाते हुए स्टेडियम से बाहर निकल गयी, उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे।  साइना के लिये यह एक और शानदार प्रदर्शन रहा, वह पिछले हफ्ते मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।  अब वह आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में खेलेंगी जिसमें वह अभी तक खिताब अपने नाम नहीं कर सकी हैं। साइना ने कहा, ‘‘मैं इस पर अभी टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी क्योंकि मैं इस बात से खुश हूं कि ये दोनों टूर्नामेंट सकारात्मक रहे लेकिन मैं जानती हूं कि मुझे ताई जु की बराबरी करने और बड़े टूर्नामेंट के लिये तैयार होने के लिये और समय की जरूरत होगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें अभी एक और महीना है, इसलिये देखते हैं क्या होता है। वहां के हालात थोड़े अलग धीमे होंगे। ’’  साइना ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण, एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने के अलावा डेनमार्क, इंडोनेशिया मास्टर्स और सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। 


लैंगिक समानता के लिए लड़ाई में पुरुषों की अहम भूमिका : न्यायमूर्ति चंद्रचूड़

$
0
0
male-important-for-gender-equality-justice-chandrchood
गांधीनगर, 27 जनवरी, उच्चतम न्यायालय के जज न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने रविवार को कहा कि लैंगिक समानता के लिए लड़ाई में पुरुषों की अहम भूमिका है। उन्होंने लैंगिक भूमिकाओं को लेकर बनी धारणाओं को तोड़ने पर भी जोर दिया। केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाली शीर्ष अदालत की पांच न्यायाधीशों की पीठ के सदस्य रहे न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा और भेदभाव की समस्याएं उनके अधिकारों और मुद्दों पर लोगों की संवेदनहीनता से और भी बढ़ जाती हैं। वह यहां गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी भी उपस्थित थे। चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘लैंगिक समानता के लिए लड़ाई अकेले महिलाएं नहीं लड़ सकतीं।’’ इसके लिए पुरुषों को अहम भूमिका निभानी होगी। समारोह को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति सीकरी ने कहा कि जब दुनियाभर में लोकतंत्र के मूल्य दांव पर लगे हुए हैं, ऐसे में कानून और संविधान को बरकरार रखने तथा लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है।

21वीं सदी मानवता के लिए सबसे खराब समय : अमजद अली खान

$
0
0
21st-century-worst-for-humanity-amzad-ali-khan
कोलकाता, 27जनवरी, सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान का मानना है कि 21वीं सदी मानवता के लिए ‘सबसे बुरा’ समय है, एक ऐसा दौर है जहां लोग धर्म के नाम पर एक दूसरे की हत्या कर रहे हैं। पद्म विभूषण से सम्मानित खान ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हमें विश्व में शांति की जरुरत है लेकिन दुर्भाग्य से राजनीति अब धर्म पर आधारित हो गयी है, नेता अपने स्वार्थ की खातिर धर्म के इर्द-गिर्द राजनीति करते हैं। इसलिए यह न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।’’ खान यहां टाटा स्टील कोलकाता साहित्य सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘21वीं सदी बहुत ही शांतिपूर्ण, सफल होनी चाहिए। लेकिन यह समय पूरी दुनिया के लिए खराब हो गया है। लोग सफर करने से डरते हैं और कोई सुरक्षा नहीं है। ’’ अपने पिता हाफिज अली खान के इन शब्दों ‘हम सभी के एक ही भगवान हैं और हम सभी एक ही नस्ल के हैं’, को याद करते हुए 73 वर्षीय सरोद वादक ने कहा, ‘‘काश, हर धर्मगुरु यह संदेश देते।’’  खान ने कहा कि हर इंसान को दुनिया में शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शोधवेत्ताओं के कट्टरपंथ के गिरफ्त में आने की घटनाएं सामने आयी हैं जो दर्शाता है कि शिक्षा ने मानव के प्रति सहृदयता एवं दयालुता नहीं पैदा की।

अगर नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होता है तो हमें भारत छोड़ देना चाहिए : अखिल गोगोई

$
0
0
akhil-gogoi-oppose-citizen-policy
गुवाहाटी, 27 जनवरी, कृषक मुक्ति संग्राम समिति के नेता अखिल गोगोई ने रविवार को कहा कि अगर असम के लोगों को उचित सम्मान नहीं किया जाता है तो ‘‘हमें सरकार को यह कहने का साहस दिखाना चाहिए कि हम भारत में नहीं रहने पर विचार कर सकते हैं।’’  प्रस्तावित विधेयक के विरोध में असम के तिनसुकिया जिले के पानीटोला में एक रैली को संबोधित करते हुए गोगोई ने कहा, ‘‘अगर सरकार हमें सम्मान देती है तो हम देश के साथ हैं लेकिन अगर असम के स्थानीय लोगों की भावनाओं की उपेक्षा की जाती है और विधेयक को पारित किया जाता है तो असम के हर नागरिक को साहस के साथ कहना चाहिए कि वे भारत का हिस्सा नहीं रहेंगे।’’  प्रस्तावित विधेयक में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के गैर मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता देने का प्रस्ताव है और कई दलों एवं संगठनों ने दावा किया है कि इसका संवेदनशील सीमावर्ती राज्य की भौगोलिक स्थिति पर विपरीत असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विधेयक के प्रावधान से 1985 का असम समझौता खत्म हो जाएगा जिसमें मार्च 1971 के बाद राज्य में प्रवेश करने वाले सभी अवैध प्रवासियों को वापस भेजे जाने का प्रावधान है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों। विधेयक के विरोध में 70 संगठनों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे गोगोई ने कहा, ‘‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि अगर जरूरत और स्थिति बनती है तो असम को कहना चाहिए कि वे भारत के साथ रहने के लिए तैयार नहीं हैं...अगर सरकार हमारा सम्मान करती है तो हम भारत के साथ रहेंगे नहीं तो हम छोड़ देंगे।’’  असम पुलिस ने इससे पहले गुवाहाटी की एक सभा में अलगाववादी बयानों को लेकर गोगोई, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक हीरेन गोहेन और वरिष्ठ पत्रकार मंजीत महंत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था।

सोशल मीडिया टीकाकरण के बारे में फैला रहा है फर्जी खबरें

$
0
0
social-media-anti-vaccine-rumor
लंदन, 27 जनवरी, सोशल मीडिया का टीकाकरण के बारे में दुष्प्रचार फैलाने के लिए उत्तरोतर इस्तेमाल किया जा रहा है और पांच में कम से कम दो अभिभावकों को टीकों को लेकर नकारात्मक संदेशों से वास्ता पड़ता है।  ब्रिटेन की रॉयल सोसायटी फॉर पब्लिक हेल्थ (आरएसपीएच) की एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार टीकों के संभावित दुष्प्रभावों के बारे में लोगों के मन में ऐसी धारणा बन जाती है कि वे (अपने बच्चों को) टीके नहीं लगवाना चाहते हैं। खसरे, गलसुआ, रुबेला (एमएमआर), इंफ्लूएंजा समेत विभिन्न बीमारियों के टीकों के संभावित दुष्प्रभावों को लेकर डर ऐसा होता है कि लोग टीका नहीं लगवाना चाहते हैं। वैसे तो सभी टीकों में संभावित दुष्प्रभाव होते हैं लेकिन वे महज चंद लोगों पर ही असर डालते हैं और वे भी बहुत मामूली असर होते है तथा थोड़े समय के लिए होते हैं। ये मामूली असर उनके फायदे के समक्ष नगण्य हैं। आरएसपीएच की मुख्य कार्यकारी शिरली क्रैमर ने कहा, ‘‘एंड्री वेकफील्ड ने एमएमआर टीके और स्वलीनता के बीच कथित संबंध को लेकर जो अपना कुख्यात शोधपत्र प्रकाशित कराया था और जिसकी अब व्यापक रुप से कोई साख नहीं है, उसके अब 21 साल हो गये हैं लेकिन यूरोप अब भी उसके प्रभाव के गिरफ्त में है। हमने हाल के वर्षों में खसरों की दर में तेजी देखी है।’’  क्रैमर ने कहा, ‘‘21 वीं सदी में टीके से रोकी जा सकने वाली बीमारियों की वापसी होने देना अस्वीकार्य है। ऐसे में यह अहम है कि हम ऐसा सब कुछ करें जो हम कर सकते हैं ताकि ब्रिटेन टीकाकरण में अपना वैश्विक नेता का दर्जा कायम रख सके।’’ 

सिंधु नदी जल पर बातचीत के लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा

$
0
0
pak-delegation-arrives-for-talks-field-inspection-on-chenab-river-basin
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, सिंधु नदी जल समझौते पर बातचीत करने के लिए पाकिस्तानी सिंधु जल आयुक्त सैयद मोहम्मद मेहर अली शाह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज यहां पहुंच गया । भारतीय अधिकारियों के साथ यह प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पाकल दुल बांध और निचली कलनाई पन बिजली परियोजना का निरीक्षण करेगा। एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि यह प्रतिनिधिमंड़ल मुख्य रूप से यहां बातचीत के लिए आया है जो जल संसाधन मंत्रालय में सिंधु जल आयुक्त प्रदीप सक्सेना की अगुवाई में अन्य अधिकारियों के साथ जम्मू में चेनाब नदी पर बनी जल परियोजनओं के निरीक्षण के लिए रवाना होगा। इस विवादित जल परियोजना पर दोनों देशों के बीच अब तक सात दौर की बातचीत हो चुकी है।मार्च 2018 में राजधानी दिल्ली में स्थायी सिंधु जल आयोग की 114वीं बैठक हुई थी और दोनों पक्षों ने निचली कलनाई , पाकल दल और रेटल जल विद्युत परियोजना पर जानकारियां साझा की थी। पाकिस्तान मीडिया के अनुसार इस महीने की शुरुआत में भारत के सिंधु (जल) आयुक्त प्रदीप सक्सेना ने इन परियोजनाओं के निरीक्षण की अनुमति दे दी थी और इसके बाद पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की 28 जनवरी से 31 जनवरी तक की यह तय की गई है है। यह प्रतिनिधिमंडल एक फरवरी को पाकिस्तान लौट जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुए सिंधु जल समझौता हुआ था। सिंधु जल संधि के तहत सिंधु की तीन सहायक नदियों- सतलुज, ब्यास और रावी का जल भारत को और चेनाब, झेलम तथा सिंधु का जल पाकिस्तान को आवंटित किया गया।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images