Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 जुलाई)

$
0
0
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 27 को आयोजित

एमपी पीएससी (राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा) 27 जुलाई रविवार को दो सत्रो में आयोजित की गई है। जिले में पीएससी परीक्षा के लिए 10 केन्द्र बनाएं गए है। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2013 के लिए बनाए गए केन्द्रो पर पांच हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दो सत्र में आयोजित होने वाली उक्त परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र अनिवार्य विषय प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय प्रश्न पत्र ऐच्छिक विषय अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक होगा। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराए जाने के उद्वेश्य से जिला परीक्षा प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव को नियुक्त किया है। वहीं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए पृृथक-पृृथक परीक्षा केन्द्र प्रभारी अधिकारी बनाए गए हैं।राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2013 के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्र, प्रभारी अधिकारी और उन केन्द्रो पर सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या तदानुसार इस प्रकार से है। एसएटीआई डिग्री विदिशा परीक्षा केन्द्र का प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा को बनाया गया है इस केन्द्र पर एक हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार एसएटीआई (पाॅलिटेक्निक) केन्द्र का प्रभारी पीडब्ल्यूडी के एसडीओ श्री शिवेन्द्र सिंह होंगेे। इस केन्द्र पर छह सौ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केन्द्र एसएसएल जैन पीजी काॅलेज विदिशा के केन्द्र प्रभारी आरईएस के ई श्री आरएल मेघवाल, परीक्षा केन्द्र शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी डीएफओ श्री एमके श्रीवास्तव को और परीक्षा केन्द्र सेंटमेरी पीजी काॅलेज सागर रोड का प्रभारी किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बिलैया को बनाया गया है उक्त तीनांे परीक्षा केन्द्रों पर क्रमशः पांच-पांच सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र एसएसएल जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का प्रभारी अधिकारी डीपीसी श्री विनोद चैधरी को और परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या महाविद्यालय का प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सीएल पंथारे को बनाया गया है इन दोनों केन्द्रो पर क्रमशः चार-चार सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा का प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृजेश शिवहरे को बनाया गया है इस केन्द्र पर पांच सौ परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेगे। परीक्षा केन्द्र साकेत एमजीएम सीनियर सेकेण्डरी पूरनपुरा चैराहा टीलाखेड़ी का प्रभारी अधिकारी आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पाण्डेय को बनाया गया है उक्त केन्द्र पर चार सौ परीक्षार्थी और परीक्षा केन्द्र सनराइजर्स राजीव मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल हरीपुरा केन्द्र का प्रभारी अधिकारी जिला पंजीयक श्री डीके सिंह को बनाया गया है इस केन्द्र पर दो सौ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

समय पर हितग्राहियों को लाभांवित करे-कलेक्टर श्री ओझा

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह चैधरी ने गुरूवार को कुरवाई में समीक्षा बैठक आहूत कर जायजा लिया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं के सुपात्र हितग्राहियों को समय पर योजनाओं से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वृृद्धा पेंशन के हितग्राहियों को शासन द्वारा दी जाने वाली राशि समय पर उनके हाथ में मिले के लिए पृृथक से कार्ययोजना तैयार की जाए। यहां उन्होंने स्कूल चले अभियान, सीमांकन नामांतरण, बंटवारा, फौती इत्यादि की भी समीक्षा की। एसडीएम कार्यालय कुरवाई में इस दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों, जनप्रतिनिधियों से भी कलेक्टर ने संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु भी दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से थाना कुरवाई का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्थानीय एसडीएम तृृप्ति श्रीवास्तव, एसडीओपी पुलिस, तहसीलदार श्री मनीष शर्मा, नगर निरीक्षक श्री बोहत, जनपद सदस्य श्री मुकेश तिवारी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

जिले में अब तक 336.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस साल अब तक 336.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 754 मिमी औसत वर्षा हुई थी जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है।  अब तक तहसीलवार हुई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है विदिशा में 401.6 मिमी, बासौदा में 380.6 मिमी, कुरवाई में 322.4 मिमी, सिरोंज में 190 मिमी, लटेरी में 223 मिमी, ग्यारसपुर में 398 मिमी, गुलाबगंज में 502 मिमी और नटेरन तहसील में 271 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (24 जुलाई)

$
0
0
कलेक्टर ने लिया बाढ़ प्रभावित ग्रामों की स्थिति का जायजा
पुजारीटोला बांध से बाघ नदी में पानी छोड़ने एवं गत दिनो हुई वर्षा के कारण लांजी तहसील के ग्रामों म बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी। बाढ़ का पानी गांव में आ जाने से 110 से अधिक मकानों को क्षति हुई है। जिला प्रशासन बाढ़ से प्रभावित ग्रामों पर नजर रखे हुए है और प्रभावित लोगों को राहत पुहंचाने का पूरा इंतजाम कर रहा है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी ने आज बाढ़ प्रभावित ग्राम बोरगांव, सेवती, पल्हेरा का भ्रमण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने के इंतजाम करने के साथ ही उनके लिए भोजन आदि का भी इंतजाम किया गया है। बाढ़ प्रभावित ग्रामों में संक्रामक बीमारियां न फैल सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अमले को सर्तकता बरतने कहा गया है। ग्रामीण जनता से भी अपील की गई है कि वह पानी उबाल कर पीये और अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखे। 

मेडीकल आफिसर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, डाटामेनेजर की संविदा नियुक्ति के लिए 02 अगस्त को होगा साक्षात्कार 
एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बालाघाट के ए.आर.टी. सेंटर में सीनियर मेडीकल आफिसर, केयर कार्डिनेटर, स्टाफ नर्स, परामर्शदाता, लेब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, डाटा मेनेजर के पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए आगामी 02 अगस्त 2014 को पुराने कलेक्ट्रेट स्थित सामुदायिक भवन में मेरिट लिस्ट से चयनित आवेदकों का साक्षात्कार लिया जायेगा। साक्षात्कार उक्त निर्धारित दिनांक को प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा। साक्षात्कार के लिए चयनित आवेदकों की मेरिट सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों का नाम साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है उन्हें 02 अगस्त को पुराने कलेक्ट्रेट भवन बालाघाट के सभाकक्ष में नियत समय पर उपस्थित होने कहा गया है। 

आंगनवाड़ी सहायिका के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना लालबर्रा के अंतर्गत ग्राम बिरसोला के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-02 में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 01 अगस्त 2014 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय लालबर्रा में जमा किये जा सकते है। आवेदक महिला की आयु 01 जनवरी 2014 को 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा उसे संबंधित ग्राम की निवासी होना चाहिए। 

कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा में किसानों को दी गई उपयोगी जानकारी
कृषि तकनिकी एवं प्रबंधन ऐजेंसी आत्मा के तत्वावधान में 22 जुलाई को खरीफ पूर्व कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा का आयोजन परियोजना संचालक आत्मा समिति के कार्यालय में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के सभी 10 विकासखण्डो के 5-5 प्रगति शील कृषको ने भाग लिया। इस परिचर्चा का मुख्य उद्वेश्य खरीफ फसलो में आने वाली समस्याओ का समाधान एवं वैज्ञानिक द्वारा अनुसंधान आधारित परिणामों को कृषको तक विस्तार करना था, इस परिचर्चा का उद्धाटन श्री जे.एस. गुर्जर उप संचालक कृषि बालाघाट के द्वारा किया गया। इसके बाद आत्मा परियोजना संचालक बालाघाट श्री एस.एस. मरावी द्वारा कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा के उद्देश्य एवं महत्व के बारे मे बताया तथा उप संचालक कृषि बालाघाट द्वारा जिले मे संचालित योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गयी इस परिचर्चा मे कृषि विज्ञान केन्द्र बडगांव एवं क्षेत्रीय चावल अनुसन्धान केन्द्र मुरझड-वारासिवनी के वैज्ञानिको के द्वारा खेती मे नई-नई कृषि तकनीक अपनाकर खेती को कैसे लाभ का धंधा बनाया जावे की जानकारी दी गयी इस परिचर्चा में मत्स्य विभाग की जानकारी सहायक संचालक मत्स्य श्री राय द्वारा दी गयी। कार्यक्रम के अन्त में कृषक श्री ताराचंद बिसेन के द्वारा स्वयं के द्वारा अपनायी जाने वाली कृषि तकनीक अपनाकर फसल उत्पादन वृध्दि की जानकारी दी गयी। श्री एस.एस. मरावी परियोजना संचालक आत्मा समिति बालाघाट द्वारा क्षेत्र के कृषको की समस्याओ को सुना गया व समाधान वैज्ञानिक द्वारा कराया गया व चर्चा मे उपस्थित सभी अधिकारी, वैज्ञानिक एवं कृषको का आभार प्रदर्शित किया गया।

किसानों को दिखाई गई मेडागास्कर विधि से धान की रोपाई 
balaghat news
धान की अधिक उत्पादन प्राप्त करने कृषकों द्वारा मेडागास्कर विधि से धान की रोपाई का कार्य करना चाहिए। इस विधि को विकासखण्ड बिरसा के ग्राम मरारीटोला में परियोजना संचालक आत्मा श्री एस.एस. मरावी, एस.डी.ओ. कृषि ए.के. पाण्डे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिरसा श्री भीमटे एवं अन्य अधिकारीयों द्वारा कृषक श्री हंसु सिंह के खेत में रोपाई करके कृषको को बताया गया। कृषकों द्वारा चर्चा के दौरान जानकारी दी गई कि आत्मा परियोजना के द्वारा हम लोग पूर्व में भ्रमण पर गये थे और भ्रमण उपरान्त प्रशिक्षण में भाग लिये थे। भ्रमण एवं प्रशिक्षण में मेडागास्कर विधि के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई थी जिससे प्रभावित होकर हमारे द्वारा पूर्व में देशी विधि से खेती की जाती थी,को छोड़कर उन्नत कृषि तकनीकी का उपयोग मेडागास्कर विधि से खेती का कार्य शुरू किया गया है।        

एन.आर.एच.एम.कार्यक्रम के अंतर्गत 10 विकासखंडों में टेक्सी वाहन के लिए निविदा आमंत्रित
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 10 विकासखंड में टेक्सी परमिट की बोलेरो/टाटा सूमो वाहन किराये पर लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वाहन मालिकों से निविदा आमंत्रित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने बताया कि जिले के प्रत्येक विकासखंड में 4-4 वाहन की आवश्कता है। ये वाहन 01 सितम्बर 2014 से 31 मार्च 2016 तक की अवधि के लिए लगाये जायेगें। इच्छुक वाहन मालिक 12 एवं 13 अगस्त को निविदा फार्म क्रय कर 14 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक निविदा फार्म जमा कर सकते है। निविदा 14 अगस्त को अपरान्ह 4 बजे खोली जायेगी। 

नगरीय निकाय चुनावों में भी होगा नोटा का बटन
लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह अब प्रदेश में कराये जाने वाले नगरीय निकायों के चुनाव में भी “नोटा” (इनमें से कोई नहीं) का विकल्प इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों पर मतदाताओं के लिए रखा जाएगा। नोटा का बटन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के बैलेट यूनिट में अंतिम अभ्यर्थी के रूप में होगा। इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आयोग ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में नोटा बटन के निर्धारण संबंधी जानकारी भी निर्वाचन अधिकारियों को भेजी है। ज्ञात हो कि प्रदेश में इस बार नगरीय निकाय के चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से कराने का निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया है। आयोग ने निर्वाचन अधिकारियों को बताया है कि नगरीय निकाय चुनावों में प्रयुक्त की जाने वाली वोटिंग मशीनों में पहली बैलेट यूनिट में दर्शित 16 वें बटन (एण्ड बटन) का उपयोग निर्वाचन हेतु मतदान मशीन को तैयार करने में जानकारियों को दर्ज (सेव)करने के लिए किया जाएगा और इसके बाद 16 वें बटन (एण्ड बटन) को मास्क कर दिया जाएगा। आयोग ने निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि जितनी भी संख्या में बैलेट यूनिट मतदान में प्रयुक्त की जायेगी, उनका सोलहवां बटन (एण्ड बटन) अनिवार्य रूप से मास्क किया जाये। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की बैलेट यूनिट पर लगाये जाने वाले मतपत्र पर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में अंतिम अभ्यर्थी के रूप में नोटा का नाम अंकित किया जाये अर्थात नोटा, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के साथ एवं अंतिम क्रम पर मतपत्र पर मुद्रित होगा।

उत्कृष्ट विद्यार्थी को मिलेगा इंस्पायर अवार्ड, विज्ञान मॉडल बनाने के लिये मिलेंगे पाँच हजार
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत उत्कृष्ट विद्यार्थियों में विज्ञान शिक्षा को प्रोत्साहन करने की दृष्टि से इंस्पायर अवार्ड योजना संचालित है। योजना में विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अथवा प्राचार्य द्वारा विद्यालयों का पंजीयन एवं विद्यालय के दो छात्र का नामांकन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की वेबसाइट www.inspireawards-dst.gov.in पर ऑनलाइन किया जाना है।विद्यालयों का पंजीयन एक ही बार किया जाना है। जो विद्यालय पूर्व में पंजीकृत हो गये हैं, उन्हें आगामी वर्ष में पुन: पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी। विद्यालय द्वारा वेबसाइट पर स्कूल अथॉरिटी के विकल्प पर जाकर विद्यालय का पंजीयन करना होगा। उसके बाद विद्यालय को एक यूजर आई.डी./पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसके द्वारा विद्यालय के दो उत्कृष्ट विद्यार्थियों का नामांकन ऑनलाइन भारत सरकार को भेजा जायेगा। शाला के प्रधानाध्यापक द्वारा इंस्पायर अवार्ड की वेबसाइट पर कक्षा 6 से 10 तक में अध्ययनरत विज्ञान विषय में अभिरूचि रखने तथा उत्कृष्ट स्तर के प्रोजेक्ट/मॉडल बनाने वाले 2 विद्यार्थी का चयन कर उनकी ऑनलाइन एन्ट्री डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटी के सत्यापन के बाद स्टेट अथॉरिटी को अग्रेषित किया जायेगा। स्टेट अथॉरिटी द्वारा नेशनल अथॉरिटी (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार) को छात्र का नामांकन भेजा जायेगा। योजना में प्रदेश के सभी शासकीय तथा अशासकीय माध्यमिक, हाई स्कूल, उ.मा. विद्यालय, अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालय, केन्द्रीय स्कूल (सेन्ट्रल स्कूल), नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल एवं केन्द्र सरकार के अन्य विद्यालय सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालयों में कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत विद्यार्थी पुरस्कार के पात्र होंगे। नामांकित 2 विद्यार्थी को भारत सरकार द्वारा 5000  पये प्रति छात्र चेक वारंट के माध्यम से दी जायेगी। इस राशि से छात्र विज्ञान मॉडल/प्रोजेक्ट तैयार कर जिला-स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मिलित होगी। जिला-स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थियों को राज्य-स्तर की प्रदर्शनी में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रदर्शनी में चयनित छात्रों को दिल्ली में राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेने का मौका वर्ष 2015-16 में मिलेगा। योजना की जानकारी वेबसाइट www.inspireawards-dst.gov.in पर उपलब्ध है।

जिले में 504 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 635 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 24 जुलाई 2014 तक 504 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 715 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 635 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 339 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (24 जुलाई)

$
0
0
कलेक्टर स्कूल, अस्पताल तथा निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
  • विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही सहन नही होगी-कलेक्टर

panna news
पन्ना 24 जुलाई 14/शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का मौके पर जायजा लेने के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने गुनौर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत मानिकपुर में आंगनवाडी केन्द्र, प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला, नलजल योजना, मुख्यमंत्री आवास निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम लुहरगांव में शांतिधाम निर्माण, नलजल योजना तथा पानी की टंकी निर्माण, ग्राम पंचायत भवन निर्माण तथा कार्यशाला सह गोदाम निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम हिनौती तथा घटारी में चैपाल लगाकर आमजनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का जिम्मेदारी से क्रियान्वयन करें। इनका पूरा लाभ गरीब तक पहुंचाएं। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही सहन नही की जाएगी। कलेक्टर ने शालाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों के पठन-पाठन तथा मध्यान्ह भोजन योजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति तथा शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर संतोषजनक नही है इसमें सुधार करें। मानिकपुर में उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यकर्ता एवं सहायिका के आधे दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम अरोगी केन्द्र में दवाओं एवं उपचार की सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत को प्राप्त कम्प्यूटरों का उपयोग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना से अपना घर बना रहे रामफल विश्वकर्मा तथा पवन तिवारी के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने लुहरगांव में निर्माणाधीन पंचायत भवन तथा गोदाम निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। पंचायत भवन का निर्माण मुद्रांश शुल्क मद से 14.75 लाख की लागत तथा गोदाम का निर्माण 5 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने माध्यमिक तथा हाई स्कूल का निरीक्षण किया। हाई स्कूल में केवल एक शिक्षक पदस्थ है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को हाई स्कूल में तत्काल शिक्षकों की पदस्थापना के निर्देश दिए। उन्होंने बीआरजीएफ योजना से निर्माणाधीन नलजल योजना तथा पानी की टंकी का निरीक्षण किया। कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी. वर्मा को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि नलजल योजना का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। कलेक्टर ने गुनौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए उपचार व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने दवाओं की उपलब्धता, जांच तथा उपचार व्यवस्था की जानकारी दी। कलेक्टर ने पोषण पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण करते हुए उसमें भर्ती बच्चों के साथ माताओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्राम हिनौतीबेली में विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम चैपाल में आमजनता से प्रत्येक घर में शौचालय के निर्माण की अपील की। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान्न पर्ची में दर्ज मात्रा के अनुसार खाद्यान्न प्राप्त करें। उन्होंने भ्रमण के समय कपिल धारा कूप निर्माण, मुख्यमंत्री ग्राम सडक सहित कई निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। भ्रमण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम आर.एस. बाकना, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.के. आस्थाना, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी नयन सिंह तथा जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।             

खरीफ की फसलों की शीघ्र करें बोनी-श्री कुरील
पन्ना 24 जुलाई 14/जिले में पिछले एक सप्ताह से अच्छी वर्षा हो रही है। सभी तहसीलों में खेती के लिए पर्याप्त वर्षा हो गई है। उप संचालक कृषि तथा आत्मा परियोजना संचालक बी.एल. कुरील ने किसानों से खरीफ फसल की तेजी से बोनी की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि जिलेभर में मानसून सक्रिय है। जिन क्षेत्रों में खेती के अनुकूल वर्षा हो गई है वहां तेजी से बोनी करें। सोयाबीन की बोनी के लिए कम समय बचा है। यदि किसान सोयाबीन की बोनी करते हैं तो 20 प्रतिशत अधिक बीज का उपयोग करें। बोनी रिजफेरो विधि से करना अधिक लाभदायक होगा। खेतों में 4 इंच तक नमी होने पर सोयाबीन की बोनी की जा सकती है। वर्षा का क्रम थमने पर बीजोपचार करके सोयाबीन की बोनी करें। बीजोपचार के लिए फायरन तथा कारवेण्डा जीन का उपयोग किया जा सकता है। श्री कुरील ने कहा है कि सभी दलहनी और तिलहनी फसलों की बोनी रिजफेरो विधि से करें। इससे कम अथवा अधिक वर्षा होने पर फसल को कोई हानि नही होती है। किसान 30 जुलाई के बाद सोयाबीन की बोनी न करें। धान की बोनी के लिए एसआरआई श्रीपद्धति का उपयोग करें। इसके लिए पहले से ही रोपा बीज तैयार कर लें। खेतों में पर्याप्त पानी होने पर 10 से 15 दिन की अवधि के रोपा बीज खेतों में कतार से कतार में लगाएं। इस पद्धति से धान की खेती करने पर कम खाद तथा कम पानी में अधिक उत्पादन प्राप्त होता है। किसान सहकारी समितियों तथा कृषि विभाग के कार्यालयों से खाद एवं बीज प्राप्त कर सकते हैं। 

बीमा प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश 
पन्ना 24 जुलाई 14/जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को आम आदमी बीमा योजना तथा जनश्री बीमा योजना के प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रकरण तैयार कर प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में जिला पंचायत कार्यालय में प्रकरण प्रस्तुत करें। इन प्रकरणों की सूची भारतीय जीवन बीमा निगम को भी उपलब्ध कराएं। दावा प्रकरणों में समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए लगातार सम्पर्क रखें। प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करके हितग्राही को इसका लाभ देना सुनिश्चित करें। भारतीय जीवन बीमा निगम के पास लंबित प्रकरणों की भी पूरी सूची हर माह की 25 तारीख तक जिला पंचायत कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। 

पौधरोपण का दिया जाएगा प्रशिक्षण
पन्ना 24 जुलाई 14/प्रदेश के साथ-साथ पन्ना जिले में भी हरियाली महोत्सव में वृक्षारोपण कराया जाएगा। जिले में एक ही दिन में 1.5 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। वृक्षारोपण के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस संबंध में डाॅ. एस.के. गुप्ता वन मण्डलाधिकारी उत्तर वन मण्डल ने बताया है कि वृक्षारोपण तथा उसके साक्ष्य संकलित करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए है। इन्हें 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे से परिक्षेत्र कार्यालय अजयगढ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिन कर्मचारियों की ड्यिूटी पन्ना, देवेन्द्रनगर एवं विश्रामगंज के पौधारोपण में लगाई गई है, उनका प्रशिक्षण काष्ठागार सतना रोड पन्ना में 26 जुलाई को दिया जाएगा। उन्होंने समस्त गैर वन कर्मियों से प्रशिक्षण मंे शामिल होने का अनुरोध किया है। 

मलेरिया तथा डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक-डाॅ. तिवारी

पन्ना 24 जुलाई 14/गत दिवस आईपीडीपी सभागर में डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया से बचाव तथा नियंत्रण की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने कहा कि मलेरिया तथा डेंगू से बचाव के लिए जनजागरूकता आवश्यक है। इन रोगों का प्रकोप होने पर तत्काल चिकित्सक के परामर्श के अनुसार उचित उपचार करें। घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें। पुराने टायर, वर्तन, खाली डिब्बे, कूलर आदि में जमा पानी में मच्छर तेजी से पनपते हैं। इनमें पानी जमा न होने दें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ताओं को एडीज मच्छर का पहचान का प्रशिक्षण दें। एडीज मच्छर की पहचान होने से उससे उत्पन्न रोगों पर नियंत्रण किया जा सकता है। कार्यशाला में डाॅ. अरूण जैन ने बताया कि डेंगू तथा चिकनगुनिया दोनों रोग एक विशेष वायरस से फेलते हैं। इनका प्रकोप होेने पर रोगी को तेज बुखार आता है। यह बुखार 106 डिग्री तक हो सकता है। डेंगू का प्रकोप होने पर शरीर में खून की कमी होने के साथ-साथ उसमें प्लेटलेस घटने लगते हैं। चिकनगुनिया का प्रकोप होने पर तेज बुखार के साथ जोडो में असहनीय दर्द होता है। इन दोनों के उपचार की सुविधा जिला अस्पताल में उपलब्ध है। कार्यशाला में जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. ए.जी. बिनचुनकर ने बताया कि मलेरिया तथा अन्य रोगों से बचाव के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। वर्षाजनित रोगों से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों मंे उचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा मलेरिया नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।        

जिले में तीन आधार इन्रोलमेन्ट केन्द्र शुरू

पन्ना 24 जुलाई 14/शासन द्वारा प्रत्येक नागरिक को स्थाई पहचान पत्र प्रदान करने के लिए आधार कार्ड योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत भारत सरकार के विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जिले में तीन स्थाई आधार इन्रोलमेन्ट केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनका संचालन ई गर्वनेन्स सर्विसेस लिमिटेड के माध्यम से आईसेक्ट संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध मंे जिला योजना अधिकारी ने बताया कि जिले में अजयगढ तहसील में प्रतापपुर, गुनौर में बरसोभा तथा पवई में पुरैना में आधार केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के विशेषाधिकार नागरिकों को आधार कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इन केन्द्रों से ई आधार लेटर की मुद्रित प्रति प्राप्त करने के लिए 10 रूपये तथा डेमोग्राफिक्स एवं बायोमेट्रिक जानकारी अवडेट करने के लिए 15 रूपये की फीस निर्धारित की गई है। आवेदक को फीस देने पर रसीद अनिवार्य रूप से प्रदान की जाएगी।               

सडक सुरक्षा समिति की बैठक 28 को

पन्ना 24 जुलाई 14/सडक सुरक्षा समिति की बैठक 28 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर आर.के. मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी ने समस्त संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।                                              

विधिक साक्षरता शिविर आज

पन्ना 24 जुलाई 14/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 25 जुलाई को प्रातः 10 बजे से केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, प्रमुख वैधानिक प्रावधानों तथा पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी जाएगी। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (24 जुलाई)

$
0
0


उपविकास आयुक्त बेतिया ने किया नरकटियागंज अनुमण्डल कार्यालय का दौरा

bihar map
नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल में समाजिक, जाति व आर्थिक गणना की दावा आपत्ति का निराकरण 25 जुलाई 2014 तक सम्पन्न कर लेना है। इस मामले को लेकर जिला उप विकास आयुक्त ने नरकटियागंज का दौरा किया। उन्होंने मामले की पूरी जानकारी अनुमण्डल पदाधिकारी शंभू कुमार से ली। अनुमण्डल पदाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि क्षेत्र में सम्पन्न हुए समाजिक, आर्थिक और जातिगत गणना के दौरान भारी अनियमितता के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला में एक टीम बनाई गयी है और पूरी टीम इसमें प्राप्त दावा के निपटारा में लगी हुई हैं। उल्लेखनीय अनुमण्डल से समाजिक, जाति व आर्थिक गणना मे हुई त्रुटि को लेकर 29871 आपत्ति दर्ज कराये गये है और कुछ ने दावापत्र दाखिल किया हैं। हालाकि नरकटियागंज में विधान सभा उपचुनाव होना है, उसको लेकर भी उपविकास आयुक्त प्रशासनिक तैयारी का जायजा लेकर बेतिया गये और सभी मामलों से जिला पदाघिकारी को अवगत करायेगे। उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधियाँ भी तेज हो जाएँगी।

नरकटियागंज विधान सभा उप चुनाव के बाद से बढी राजनीति सरगर्मी

नरकटियागंज(अवधेश कुंमार शर्मा) पश्चिम चम्पारण के किसान हमेशा बिहार की राजनीतिक दिशा तय करते है। 2010 के पूर्व नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र शिकारपुर के नाम से जाना जाता रहा है। विधान सभा क्षेत्र की राजनीति इस्टेट के पक्ष व विपक्ष की घुरी पर घूमती रही है। इस्टेट मुख्यतः कांग्रेस की राजनीति करता रहा है। 1990 से कांग्रेस के गढ में जनता दल उसके बाद राजद का एकछ़त्र गढ बना रहा। हमेशा इस क्षेत्र में जनसंघ ने कांग्रेस को सीधा टक्कर दिया हैं। भारतीय जनता पार्टी जिसे जनसंघ की प्रतिछाया माना गया है, ने इस क्षेत्र से शिकारपुर इस्टेट को हमेशा चुनौती दिया हैं। सर्व प्रथम जनसंघ के समर्थन से नरसिंह बैठा चुनाव जीते उसके बाद, काफी दिनों तक सुबोध कुमार भाजपा की टिकट पर रनर अप रहे। जैसे ही वे पार्टी छोड़ अलग हुए भाजपा के भाग्योदय हुआ और पार्टी की टिकट पर भागीरथी देवी ने 2000 में जीत का परचम लहरा दिया। फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की टिकट पर सुबंोध पासवान ने अभूतपूर्व विधान सभा में विधायक तो बने लेकिन विधान सभा की चैखट के भीतर नही जा सके उस चुनाव में शिकारपुर इस्टेट के आलोक प्रसाद वर्मा के सहयोग से उन्होंने भागीरथी देवी के 19161 मतो के विरूद्ध 30421 मत प्राप्त किया था। उसके बाद फिर हुए चुनाव में भागीरथी ने सुबोध को पटखनी दे दी और विधायक निर्वाचित हुई। 2010 में भारतीय जनता पार्टी के विधायक निर्वाचित हुए सतीश चन्द्र दूबे, जिन्होंने आलोक प्रसाद वर्मा(ओम बाबू) शिकारपुर इस्टेट को पराजित किया। 2014 में हुई संसदीय चुनाव में सतीश चन्द्र दूबे के सांसद निर्वाचित होने के बाद होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा को अपना गढ बचाने की चुनौति है। उम्मीद्वारों की लम्बी फेहरिस्त के बावजूद पार्टी नेतृत्व का फैसला सर्वमान्य होगा। वैसे जद यू से भाजपा में शामिल हुई जिला परिषद पश्चिम चम्पारण की अध्यक्ष रेणु देवी और भाजपा के पुराने शांत नेता राजीव जायसवाल के नाम की चर्चा है, अब देखना यह कि टिकट लेने मे कौन सक्षम होता है अथवा पैरासूट से प्रत्याशी उतारे जाएँगे। इन दिनो पैराट्रूपर उम्मीद्वारों की संख्या बढती जा रही है। उधर जदयु, राजद, सीपीआई और कांगे्रस गठबंधन में नरकटियागंज सीट कांग्रेस के पल्ले पड़ने की चर्चा है। दूसरी ओर क्षेत्र के एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की महात्वाकांक्षा उनकी पत्नी को राजनीति में स्थापित करना है। इसी बात को लेकर वे विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी मंजूबाला पाठक को उतार सकते है। विगत विस चुनाव में दूसरे नम्बर पर रहे शिकारपुर इस्टेट के युवा तुर्क आलोक प्रसाद वर्मा की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी रश्मि वर्मा इस चुनाव में भाजपा को पटखनी देने की सोच रखी, इसी उम्मीद से उन्होंने जद यु का दामन हाल ही में थामा था। फिलहाल ऐसा कोई अन्य उम्मीद्वार ऐसा नहीं है जो भारतीय जनता पार्टी और उसके रणनीतिकारों के  आक्रामक तेवर का जवाब दे सके। वैसे सभी जानते है कि सतीशचन्द्र दूबे मोदी लहर में सांसद बने है। भाजपा को पराजित करना आसान नहीं होगा संयुक्त विपक्ष के लिए, अब देखना यह है कि सभी एकजुट हुई पार्टियाँ भाजपा को पराजित करने के लिए चुनाव लड़ेगी या उनके जीत का मार्ग प्रशस्त करने को। वैसे भाकपा माले अपने किसी युवा नेता को उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाने की सोच रखे हुए हैं। उनका कहना है कि युवा राजनीति को गति दे सकने में सक्षम होते है। बिहार में नीतीश, लालू और अशोक चैधरी को यदि भारतीय जनता पार्टी से यदि नरकटियागंज विस सीट हथियाना है तो कोई दमदार प्रत्याशी को समर्थन देना होगा अन्यथा भाजपा को कोई प्रत्याशी जीत दिला सकता है। भाजपा के लिए मात्र एक ही चुंनौती है कि लालू-नीतीश गठबंधन को चारो खाने कैसे चित्त किया जाए।

पटना : पूर्व मंत्री हत्याकांड में 8 बरी

$
0
0



patna high court
पटना उच्च न्यायालय ने गुरुवार को 1998 में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के मामले में निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए उन सभी आठों लोगों को बरी कर दिया, जिन्हें निचली अदालत ने दोषी करार दिया था। अदालत की एक खंडपीठ ने पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और राजन तिवारी समेत आठ लोगों को बरी कर दिया।

साल 2009 में आठों लोगों को निचली अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अपराधी से राजनीतिज्ञ बने बृजबिहारी प्रसाद इंजीनियरिंग नामांकन घोटाले में आरोपी थे। उन्हें पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में शाम की सैर के दौरान गोली मार दी गई थी।

गाजा में अब तक 750 मौतें, जांच करेगा संयुक्त राष्ट्र

$
0
0



gaza-toll-reaches-750
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष विराम की पुरजोर अपील और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की आलोचना की परवाह किए बगैर इजरायल का गाजा पर हमला जारी है। गाजा में मरने वालों की संख्या 750 हो गई है। इजरायल ने 17 दिनों से चल रहे सैन्य अभियान को और तेज करते हुए हमास के 150 कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमास के सदस्यों को पूरी रात कार्रवाई में मिस्र की सीमा से सटे रफह इलाके से दबोचा गया। हा आत्ज दैनिक के मुताबिक, इनमें से अधिकांश को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया।

इजरायल के वाल्ला वेबसाइट पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में गिरफ्तार किए गए लोगों को इजरायल-गाजा सीमा पर चलते हुए दिखाया गया है। वे सभी अंत:वस्त्रों में थे और सशस्त्र सेना पूछताछ के लिए उन्हें ले जा रही थी। इजरायली सेना की खुफिया सेवा शीन बेट उनसे पूछताछ करेगी। फिलिस्तीन के मा अन समाचार एजेंसी के मुताबिक, रात भर हुए हमलों में गाजा में 29 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में एक ही परिवार के 10 लोग शामिल हैं।

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या 750 हो गई है। इनमें से 540 नागरिक हैं। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े के मुताबिक, करीब 32 इजरायली मारे गए हैं जिनमें से तीन नागरिक हैं। मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में इजरायल के हवाई हमले में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। 

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) ने बुधवार को गाजा पर हो रहे हमलों में इजरायल के युद्ध अपराध की देखरेख के लिए एक समिति गठित करने का फैसला लिया।  परिषद के 22 सदस्यों और 16 पर्यवेक्षक देशों के अनुरोध पर एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया। फिलिस्तीन समर्थित इस प्रस्ताव के पक्ष में 29 वोट पड़े जबकि विरोधस्वरूप 17 सदस्य अनुपस्थित रहे और अमेरिका ने विपक्ष में मतदान किया। अनुपस्थित रहने वाले सदस्यों में 10 यूरोपीय देश हैं। 

प्रस्ताव में 'फिलिस्तीन के क्षेत्र पर कब्जे'और इजरायली सेना की कार्रवई को मानवाधिकारों एवं मौलिक स्वतंत्रत का उल्लंघन करार देते हुए इसकी निंदा की गई है। इसमें किसी भी स्थान पर लोगों के खिलाफ हिंसा की निंदा करते हुए पूर्वी जेरूसलम सहित 'फिलिस्तीन के क्षेत्र'में इजरायल की सैन्य कार्रवाई तत्काल रोकने की मांग की गई है। प्रस्ताव में पूर्वी जेरूसलम और गाजा पट्टी में मानवाधिकाकर कानून और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के उल्लंघन की जांच के लिए अंतर्राष्ट्रीय व स्वतंत्र आयोग भेजने की बात भी कही गई है।

संयुक्त राष्ट्र के हालिया आंकड़े के अनुसार, गाजा पट्टी में जारी इजरायली सेना के 'प्रोएक्टिव एज'अभियान में अब तक 750 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। इस हमले में 1,40,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। यूएनएचआरसी के इस कदम पर इजरायल ने नाराजगी जताई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस कदम को हास्यास्पद बताया है। इजरायल के रक्षा मंत्री मोशे या आलोन ने कहा कि उन्होंने सेना को बुधवार को व्यापक जमीनी युद्ध की तैयारी करने का निर्देश दिया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी एक दिन के दौरे के बाद इजरायल से बुधवार को रवाना हो गए। वे हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम समझौता लागू कराने के प्रयासों में जुटे हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भी क्षेत्र का दौरा किया है, लेकिन संघर्ष विराम की संभावना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

सायना घोषित पुरस्कार राशि न मिलने से 'आहत

$
0
0



saina nehwal
देश की शीर्ष बैडमिंटन स्टार सायन नेहवाल ने गुरुवार को कहा कि वह आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा घोषित 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के अभी तक न मिलने से 'दुखी और आहत'हैं। आंध्र सरकार ने लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीतने के बाद सायना को यह पुरस्कार राशि देने की घोषणा की थी।

सायना चोटिल होने के कारण ग्लासगो में गुरुवार से शुरू हुए राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाईं। सायना ने तेलंगाना सरकार द्वारा देश की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किए जाने पर बधाई दी।

पुरस्कार राशि के न मिलने पर सायना की यह नाराजगी तेलंगाना सरकार द्वारा सानिया मिर्जा को प्रशिक्षण के लिए एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा करने के बाद आई है।

सायना नेहवाल ने ट्वीट किया, "यह जानकार खुशी हुई कि सानिया मिर्जा को तेलंगाना का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया। मुझे तेलंगाना पर गर्व है। लेकिन लंदन ओलम्पिक में देश के लिए कांस्य पदक जीतने के बाद घोषित पुरस्कार राशि न मिलने से मैं काफी दुखी और आहत महसूस कर रही हूं।"

सायना को जब पुरस्कार राशि की घोषणा की गई थी तब आंध्र प्रदेश का विभाजन नहीं हुआ था तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने व्यक्तिगत तौर पर सायना को बधाई दी थी और पुरस्कार राशि की घोषणा की थी।

राष्ट्रमंडल खेल : संजीता ने स्वर्ण, मीराबाई ने दिलाया रजत

$
0
0



Sanjita Khumukcham bags India's first gold in Glasgowभारोत्तोलक संजीता खुमुकचाम ने 20वें राष्ट्रमंडल खेलों के पहले दिन गुरुवार को भारत को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया। संजीता ने महिलाओं के 48 किलोग्राम भारवर्ग में 173 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पर कब्जा किया, जबकि मीराबाई चानू सैखोम ने इसी वर्ग में 170 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक हासिल किया। नाइजीरिया की नकेची ओपारा ने कुल 162 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।

मणिपुर की संजीता स्नैच स्पर्धा के तीनों चरणों में सफल रहीं, तथा क्रमश: 72, 75 एवं 77 किलोग्राम भार उठाए। क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में लेकिन संजिता पहले प्रयास में न सिर्फ असफल रहीं बल्कि चोटिल होने से भी बचीं। पहले प्रयास में वह 92 किलोग्राम भार उठाने की कोशिश कर रही थीं। संजीता हालांकि क्लीन एंड जर्क स्पर्धा के अगले दो प्रयासों में 92 एवं 96 किलोग्राम भार उठाने में सफल रहीं।

स्नैच स्पर्धा में उधर मीराबाई ने पहली कोशिश में 72 किलोग्राम भार उठाया, लेकिन दूसरी कोशिश में वह 75 किलोग्राम भार उठाने में असफल हो गईं। तीसरे प्रयास में मीराबाई 75 किलोग्राम भार उठाने में अंतत: सफल रहीं। मीराबाई क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में शुरुआती दो कोशिशों में 92 एवं 95 किलोग्राम भार उठाने में सफल रहीं।

मीराबाई ने बहुत ही सफाई और खूबसूरती से पहली दो कोशिशों में सफलता पाई, लेकिन तीसरी कोशिश में 98 किलोग्राम भार उठाने में वह असफल हो गईं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

इटली की नागरिकता पर सोनिया को नोटिस

$
0
0



sonia gandhi
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुश्किल आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने एक याचिका पर सोनिया को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है। उच्च न्यायालय ने गुरुवार को सोनिया को इटली की नागरिकता छोड़े बिना रायबरेली से चुनाव लड़ने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

याचिकाकर्ता रमेश कुमार सिंह ने अदालत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति देवेंद्र उपाध्याय की दो सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष अपनी याचिका पेश करते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की जामा मस्जिद के मौलाना इमाम बुखारी से कांग्रेस के पक्ष में फतवा जारी करवाने के मुद्दे पर भी सोनिया गांधी को चुनौती दी। अदालत ने याचिका पर सुनवाई के बाद सोनिया को नोटिस जारी कर दोनों ही मसलों पर जवाब तलब किया है।

पति ने बना ली पत्नी की 'यौन अस्वीकृति'लिस्ट

$
0
0


 say No to your partner for sex.
अगली बार अगर आप पति को सेक्स के लिए मना कर रही हों, तो इसकी जांच अवश्य कर लें कि आपके आसपास कोई कागज तो नहीं। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां एक व्यक्ति ने पत्नी द्वारा सेक्स से मना करने की "तीन पंक्तियों में बंटी एक यौन अस्वीकृति"लिस्ट तैयार कर ली, जो यह दर्शाती है कि छह सप्ताह के दौरान उसकी पत्नी ने सेक्स को ना कहने के लिए क्या-क्या बहाने बनाए। हफिंग्टन पोस्ट की रपट के मुताबिक, पहली पंक्ति ए में उसने तारीख, दूसरी पंक्ति बी में प्रतिक्रिया जबकि तीसरी पंक्ति सी में उसने पत्नी द्वारा सेक्स को ना कहने के लिए किए गए बहाने को नोट किया। 


इस लिस्ट के मुताबिक वह व्यक्ति छह सप्ताह के दौरान 27 बार प्रयास करने के बावजूद केवल तीन बार ही सेक्स कर पाया। यह लिस्ट रेडिट डॉट कॉम पर उपलब्ध है, हालांकि इसे अब लॉक पोस्ट में बदल दिया गया है। इस पोस्ट पर उपयोगकर्ताओं की ढेर सारी प्रतिक्रियाएंआई हैं। कुछ पति के पक्ष में तो कुछ पत्नी के। एक उपयोगकर्ता ने पोस्ट किया, "अगर कोई मुझे कई बार और बार-बार सेक्स से मना करे, तो मैं यही समझूंगा कि वह मुझे चाहती ही नहीं।"एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, "यदि कोई सेक्स से मना करने के कारणों की लिस्ट बना ले, तो मैं उसके साथ तो बिल्कुल सेक्स नहीं करूंगी, बल्कि मैं तो उसका मुंह नोंच लूंगी।"

यूपीएससी के एडमिट कार्ड जारी करने पर भड़के छात्र

$
0
0
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आगामी 24 अगस्त को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को गुरुवार से एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया। इससे नाराज छात्रों ने गुरुवार देर शाम दिल्‍ली के मुखर्जी नगर में जमकर हंगामा किया। केंद्र सरकार की बेरूखी से नाराज छात्रों ने पीसीआर वैन समेत 2 गाड़ियों को आग लगा दी। इससे पहले तकरीबन 400 से 500 की संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दिल्ली के वजीराबाद-नजफगढ़ रिंग रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया। प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों के उग्र होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

छात्रों का कहना है कि सरकार ने यूपीएससी प्रवेश परीक्षा में सी सैट हटाने को लेकर लिखित में आश्वासन दिया था, लेकिन आज सरकार इससे पलट गई। उसने ऑनलाइन एडमिड कार्ड जारी करना शुरू कर दिया। जबकि इससे पहले पीएमओ में राज्य मंत्री ने कहा था कि इस मामले में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही इसमें आगे की कार्यवाही की जाएगी। समिति सिविल सेवा एप्टीट्यूट परीक्षा (सीसैट) के पैटर्न को बदलने की परीक्षार्थियों की मांग पर फिलहाल अध्ययन कर रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों और अन्य भाषाई छात्रों को समान अवसर मिल सकें।

राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बीते सोमवार को कहा था, ‘सरकार 2-3 दिन में इस मुद्दे पर फैसला करेगी।’ इससे पहले जितेंद्र सिंह ने यूपीएससी से विद्यार्थियों की मांग के मद्देनजर परीक्षा की तिथि टालने पर भी विचार करने की बात कही थी। अभ्यर्थियों को जारी किए जा रहे एडमिड कार्ड के अनुसार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पूर्वनिर्धारित 24 अगस्त को ही होगी।

स्विस बैंकों से काला धन कभी वापस नहीं आ सकता : बीजेपी सांसद

$
0
0
भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में गुरुवार को दावा किया कि स्विस बैंकों में जमा काला धन कभी वापस नहीं आ सकता। दुबे ने कहा कि स्विट्जरलैंड की प्रक्रिया ऐसी है कि उस काले धन को कभी वापस लाया ही नहीं जा सकता। दुबे ने कहा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने काले धन की पैदावार को रोकने के लिए बजट में जो कदम उठाए हैं, उनका मैं स्वागत करता हूं। फाइनैंस बिल पर बहस के दौरान दुबे ने यह बात कही, जो बीजेपी के चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादे के उलट है। दुबे ने कहा कि इस जन्म में तो काला धन वापस ला पाना नामुमकिन है। 

बीजेपी सांसद की ओर से आए ऐसे बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी को सत्ता में आने पर सचाई पता चल रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व मंत्री केवी थॉमस ने कहा, 'प्रणबदा के वक्त में यूपीए 1 और यूपीए 2 में काफी कोशिशें की गईं। सच है कि यह प्रक्रिया धीमी है क्योंकि आपको स्विट्जरलैंड के कानून के हिसाब से चलना है। जब आप सत्ता में आते हैं तब आपको ये बातें समझ में आती हैं। बीजेपी ने बहुत से वादे किए हैं जो वे कभी पूरे नहीं कर सकते। वे अब उसी रास्ते पर चल रहे हैं जिस पर हम चल रहे थे। यही व्यवहारिक रास्ता है।' 

वित्त मंत्री अरुण जेटली कह चुके हैं स्विस बैंकों के भारतीय खाताधारकों के नाम पता नहीं चल पाए हैं। हालांकि, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एक स्पेशल इनवेस्टिगेटिव टीम का गठन कर दिया है।

मरीजों को होगा मेडिकल रिकॉर्ड प्राप्त करने का अधिकार

$
0
0
केंद्रीय सूचना आयोग ने कहा है कि मरीजों को सरकारी और निजी अस्पतालों से अपना मेडिकल रिकॉर्ड प्राप्त करने का अधिकार है। आयोग ने इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमैन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेस को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) की पूर्व अधिकारी निशा प्रिया भाटिया को उनका मेडिकल रिकॉर्ड उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

भाटिया दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर इस इंस्टीट्यूट में भर्ती थीं। इंस्टीट्यूट ने सूचना का अधिकार (आरटीआइ) कानून की धारा 8(1)(एच) का हवाला देते हुए भाटिया का मेडिकल रिकॉर्ड देने से मना कर दिया था। उसका कहना था कि यह धारा अधिकारी को वैसी सूचना रोकने की अनुमति देता है जिससे जांच में बाधा आ सकती हो। इस दावे को अस्वीकार करते हुए सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलु ने कहा कि मरीजों को अपना मेडिकल रिकॉर्ड प्राप्त करने का अधिकार है। उनका कहना है कि संविधान के अनुच्छेद 19 और 21 में इसका प्रावधान है और मेडिकल रिकॉर्ड उपलब्ध कराना प्रतिवादी अस्पतालों का कर्तव्य है। उनके मुताबिक विभिन्न सूचना आयोग सरकारी और निजी अस्पतालों के संबंध में मरीजों के इस सूचना के अधिकार को लागू कर सकते हैं। भाटिया ने आयोग के समक्ष आरोप लगाया था कि अपने वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करने के कारण उन्हें मानसिक रूप से बीमार दर्शाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

मोदी देश को हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे : गोवा के मंत्री

$
0
0
गोवा के मंत्री दीपक धवलीकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है भारत मोदी के नेतृत्व में एक हिंदू राष्ट्र बनेगा और प्रधानमंत्री इस दिशा में काम करेंगे। दीपक धवलीकर बीजेपी की चुनावी जीत के लिए राज्य विधानसभा में मोदी के लिए आए एक बधाई प्रस्ताव पर बोल रहे थे। धवलीकर ने कहा कि अगर हम सब मोदी का समर्थन और सहयोग करें तो वो भारत को हिंदू राष्ट्र बना देंगे।

धवलीकर बंधु सुधिन और दीपक बीजेपी की सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक हैं और राज्य की मनोहर पार्रिकर सरकार में मंत्री हैं। इससे पहले सुधिन धवलीकर ने गोवा के समुद्री तटों पर बिकनी बैन करने का सुझाव दिया था। सुधिन पब में जाने वाली और छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों को बुरा बता चुके हैं। हालांकि विरोध बढ़ने पर सुधिन ने अपना ये बयान वापस ले लिया था।

दीपक धवलीकर के इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मोदी जी के शुभचिंतक उनके लिए समस्याएं खड़ी कर रहे हैं। जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा कि ऐसे बयान संविधान का अपमान हैं और मुझे विश्वास है कि बीजेपी इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि धीरे-धीरे बीजेपी का एजेंडा साफ हो रहा है जबकि बीजेपी की ओर से इसपर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ये अनावश्यक बयान है और हम इससे इत्तेफाक नहीं रखते।

बृजबिहारी हत्याकांड के सभी अभियुक्त बरी

$
0
0
पटना हाइकोर्ट ने पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड के सभी नौ अभियुक्तों को गुरुवार को बरी कर दिया. न्यायाधीश वीएन सिन्हा और इकबाल अहमद अंसारी के खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया. इन सभी अभियुक्तों को निचली अदालत से सजा मिल चुकी थी. 

हाइकोर्ट ने उन्हें इस आधार पर बरी किया कि मामले में कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं है. तत्कालीन राजद सरकार में विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की हत्या 13 जून, 1998 को पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में कर दी गयी थी. फायरिंग में एक सुरक्षा गार्ड लक्ष्मेश्वर साह भी मारे गये थे. सीबीआइ ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी (मेधा घोटाला) में उन्हें गिरफ्तार किया था और आइजीआइएमएस में न्यायिक हिरासत में उनका इलाज चल रहा था. करीब 16 साल पहले हुई इस घटना ने तब बिहार के राजनीतिक हलके में हलचल मचा दी थी. पहले इस कांड की जांच पुलिस ने की. बाद में राज्य सरकार ने जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंप दिया था.

इस कांड के तीन अभियुक्त मुन्ना शुक्ला, राजन तिवारी और मंटू तिवारी अब भी जेल में बंद हैं, जबकि अन्य अभियुक्त ललन सिंह, कैप्टन सुनील सिंह, राम निरंजन चौबे, सूरजभान सिंह, मुकेश सिंह जमानत पर हैं. एक अभियुक्त पूर्व विधायक शशि कुमार राय की मौत हो चुकी है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस केस में अभियोजन पक्ष ने कोई ऐसा गवाह नहीं जुटाया, जिसने हत्याकांड अपनी आंखों देखी हो. सीबीआइ के वकील विपिन कुमार सिंह ने अपील याचिका का विरोध किया था. पटना की जिला अदालत ने 12 अगस्त, 2009 को सभी अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनायी थी और 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था.  अभियुक्तों ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाइकोर्ट में अपील याचिका दायर की थी.

अपील दायर करनेवाले राजन तिवारी के अधिवक्ता ने कहा कि सारी कहानी गढ़ी हुई लगती है. खुद बृजबिहारी प्रसाद पर भी कई आपराधिक मुकदमे चल रहे थे.  राजन तिवारी की ओर से कोर्ट को यह भी बताया गया कि वह  13 वर्षो से जेल में बंद हैं. इस पर सीबीआइ की ओर से कहा गया कि इस केस में राजन तिवारी सिर्फ छह साल से बंद हैं. बाकी का समय दूसरे केस से संबंधित है.

बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड कई मायनों में हाइ प्रोफाइल था. स्व प्रसाद खुद रसूखदार मंत्री रहे थे. वह एक घोटाले में न्यायिक हिरासत में थे. इस मामले में जिन्हें आरोपित किया गया, उनमें से कई बड़े हिस्ट्रीशीटर रहे हैं. बाद में राजन तिवारी, मुन्ना शुक्ला विधायक बने. सूरजभान सिंह सांसद बने. इस मुकदमे के ट्रायल के दौरान 54 गवाहों की गवाही हुई थी. खास यह कि बृजबिहारी प्रसाद के एक रिश्तेदार भी होस्टाइल हो गये थे. निचली अदालत के फैसले को हाइकोर्ट में चुनौती दी गयी थी. कोर्ट ने 19 जून को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस केस में 15 अभियुक्त बनाये गये थे. उनमें से श्रीप्रकाश शुक्ला की हत्या हो गयी. एक अभियुक्त सुनील सिंह ने बेऊर जेल में आत्महत्या कर ली थी,  जबकि सजायाफ्ता शशि कुमार राय (पूर्व विधायक) का बाद में निधन हो गया. एक अन्य अभियुक्त सतीश तिवारी पुलिस रेकॉर्ड में फरार है. बृजबिहारी की विधवा रमा देवी अभी  शिवहर से भाजपा की सांसद हैं.

सीबीआइ ने 164 मे बयान दर्ज किया: अरविंद सिंह, शशिभूषण सिंह, रघुनंदन सिंह और महंथ अश्विनी दास.
सूरजभान सिंह, विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला, रामनिरंजन चौधरी, मंटू तिवारी, राजन तिवारी, कैप्टन सुनील सिंह, ललन सिंह, मुकेश सिंह, शशि कुमार राय (मृत)



टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
मास्टर प्लान के अनुसार होगा जिले का विकास: कलेक्टर 
  • मध्यप्रदेश के हर गाँव का मास्टर प्लान तैयार
  • अमल में लाने के लिये शासन द्वारा विभाग¨ं क¨ निर्देश

tikamgarh map
टीकमगढ़, 25 जुलाई 2014। विकेन्द्रीकृत निय¨जन की अवधारणा क¨ मूर्तरूप देते हुए मध्यप्रदेश में हर गाँव का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। ग्राम सभाअ¨ं द्वारा अनुम¨दित गतिविधिय¨ं क¨ मास्टर प्लान में शामिल किया गया है, जिनका जिला-स्तर पर विभाग¨ं द्वारा क्रियान्वयन किया जाना है। इस कार्य क¨ तत्परता से करने के लिये शासन ने सभी विभाग¨ं क¨ निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने इस संबंध में बताया है कि गाँव के ल¨ग¨ं से प्राप्त माँग¨ं के आधार पर विभाग¨ं के जिला कार्यालय¨ं में गतिविधिय¨ं क¨ 5 श्रेणी में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी में उन गतिविधिय¨ं क¨ लिया गया है, जिन पर अभी निर्णय लिया जाना है। दूसरी श्रेणी में अनुम¨दित, तीसरी श्रेणी में भविष्य में शुरू की जाने वाली, च©थी श्रेणी में अनुपादेय (दवज मिंेपइसम) तथा पाँचवीं श्रेणी में स्वीकृत ह¨ चुकी गतिविधिय¨ं क¨ रखा गया है। सभी विभागों से यह अपेक्षा की गई है कि वे विलेज मास्टर प्लान का क्रियान्वयन करने के लिये अपने जिला कार्यालय¨ं क¨ निर्देश दें। डाॅ0 खाडे ने बताया कि अनुम¨दित गतिविधियाँ वे हैं ज¨ विभाग द्वारा जिला-स्तर पर स्वीकृत हैं। ऐसी गतिविधिय¨ं का क्रियान्वयन जिला-स्तर पर चालू वित्तीय वर्ष में ही पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये हैं। पूर्व से स्वीकृत गतिविधिय¨ं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा अ©र स्टेटस अपडेट करने के निर्देश जारी किये गये हैं। जिन गतिविधिय¨ं पर अभी तक जिला-स्तर के कार्यालय¨ं द्वारा क¨ई रिस्पांस नहीं दिया गया है, उसके कारण¨ं की समीक्षा करने क¨ कहा गया है। अनुपादेय गतिविधिय¨ं के कारण¨ं की समीक्षा करने अ©र राज्य-स्तर से उसके क्रियान्वयन की संभावनाअ¨ं पर विचार करने क¨ कहा गया है। जिन गतिविधिय¨ं क¨ जिला-स्तर पर आगामी वषर्¨ं में स्वीकृत करने का कार्य किया जायेगा, उन्हें इस श्रेणी में रखे जाने के कारण¨ं की समीक्षा करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि इनका बारहवीं पंचवर्षीय य¨जना की अवधि में क्रियान्वयन किया जा सके। विलेज मास्टर प्लान में “अन्य” श्रेणी में वे कार्य रखे गये हैं जिसमें संचालित य¨जनाअ¨ं तथा कार्यक्रम¨ं के अतिरिक्त गाँव के ल¨ग¨ं की माँग पर की जाने वाली गतिविधिय¨ं क¨ शामिल किया गया है। राज्य-स्तर पर इनके क्रियान्वयन की संभावनाअ¨ं पर विचार करने क¨ कहा गया है। विभाग¨ं क¨ निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ जिल¨ं क¨ विलेज मास्टर प्लान की सभी गतिविधिय¨ं का तत्परता से क्रियान्वयन करने के लिये कहे। साथ ही स्वीकृत गतिविधिय¨ं के क्रियान्वयन के संबंध में विभाग द्वारा विकसित साफ्टवेयर में जानकारी हर माह अपडेट की जाये। 

सैनिकों के बच्चों के लिये छात्रावास सुविधा

टीकमगढ़, 25 जुलाई 2014। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर गजराज सिंह, से.नि. ने टीकमगढ़ जिले के सभी पूर्व सैनिकों और विधवाओं तथा वीर नारियों को सूचित किया है कि वह अपने बच्चों को भोपाल सब एरिया में निर्मित छात्रावास में पढ़ाने के इच्छुक है, तो जल्द से जल्द जिला सैनिक कल्याण कार्यालय टीकमगढ़ से संपर्क करें।

किसान अधिक से अधिक पौधे लगायेें, कृषि संबंधी सामयिक सलाह 

टीकमगढ़, 25 जुलाई 2014। उप संचालक कृषि श्री बी.एन. सिंह ने बताया है कि इस वर्ष खरीफ फसलों की बुबाई हेतु वर्षा पर्याप्त मात्रा में हो चुकी है। किसान अपने खेतो में शत-प्रतिशत बुबाई का कार्य करें, जिसमें सोयाबीन, उड़द, मूंग, तिल आदि की कम अवधि की फसलों को लाइन में बुबाई करें। लाइन में बुबाई करने से खरपतबार एवं कीटों के प्रकोप से बचाव होता है। उन्होंने बताया कि यदि किसान सोयाबीन की बुबाई करना चाहते हंै, तो किस्म जे.एस0 95-60-05 की बुबाई रिज-फरो विधि से अनिवार्य रूप से करें तथा सभी फसलों की बीज की मात्रा 25 प्रतिशत अधिक या सवा गुनी करके ही बुबाई करें, ताकि कम अंकुरण की समस्या से निजात पा सके। किसान अपने खेतो में अंतरवर्ती फसलों का सामंजस्य करके बोनी करे, ताकि वर्षा की अनिश्चितता से बचा जा सके। इसके साथ-साथ किसान अधिक वर्षा से फसलों को बचाने के लिये अपने खेतांे पर उचित जल निकास की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें, ताकि भूमि की ऊपरी सतह की उपजाऊ मिट्टी कटाव से बाहर न जा सके। किसानों को यह भी सलाह दी गई है कि वे अपने परिवार में जितने सदस्य है उतने ही फलदार एवं इमारती लकड़ी के लिये पौधे अपने खेतो की मेढ़ पर या खलिहान में रोपण अवश्य करें। पौधे रोपण से पर्यावरण में सुधार के साथ पेड़ो से अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। अधिक पेड़ पौधे लगाने से समुचित वर्षा भी होती है। किसान अपने उन खेतो में भी पौधे लगाये जो जमीन पड़ती है, जिससे किसान खेती नहीं करते है। म0प्र0 शासन की मंशा है, कि इस वर्ष प्रत्येक किसान अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें, ताकि कृषि को लाभ का धंधा बनाया जा सके। पौधे निकट की उद्यान नर्सरी, वन विभाग तथा निजी संस्थाओं से क्रय कर जुलाई से अगस्त माह तक रोपण कर सकते हंै।

सैनिक कल्याण हेतु आवश्यक दूरभाष 

टीकमगढ़, 25 जुलाई 2014। जिले के भूतपूर्व सैनिको को सूचित किया गया है कि वे अपनी शिकायत/समस्या के निराकरण हेतु अपने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से दिये गये नंबरों पर संपर्क करें। तदनुसार जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, मेजर गजराज सिंह, से.नि. कार्यालय का नं. 07683-240709 एवं मोबइल नं. 940701650 है। साथ ही शिकायत/समस्या का निराकरण न होने पर दिये गये दूरभाष नंबरों पर संपर्क करें या अपनी शिकायत/समस्या संचालनालय सैनिक कल्याण म.प्र. गुरू तेग बहादुर काम्पलेक्स न्यू मार्केट, टी.टी. नगर पोस्ट बाक्स नं. 364 भोपाल-462003 पर प्रेषित करे। तदनुसार संचालक, सैनिक कल्याण, म0प्र0 का कार्यालय का दूरभाष 0755-2441523, संयुक्त संचालक, सैनिक कल्याण म.प्र. का कार्यालय का दूरभाष नं. 0755-2577206 एवं मोबइल नं. 9425823450 तथा सहायक संचालक, सैनिक कल्याण, म.प्र. का कार्यालय का दूरभाष 0755-2577211 है।

षासकीय भूमि में स्थित सामग्री की नीलमी आज 

टीकमगढ़, 25 जुलाई 2014। नायब तहसीलदार पृथ्वीपुर ने बताया है कि कृशि वर्श 2014-15 हेतु ग्राम करकीगढ़ की शासकीय भूमि खसरा नं. 1 लगायता 46 तक एकत्र रकवा 350.298 है. में स्थित उरई, घास, गोबर-कण्डा की नीलामी कार्यवाही 16 जुलाई 2014 को तहसील न्यायालय,  पृथ्वीपुर में प्रातः 11 बजे से की जायेगी। जो भी सक्षम व्यक्ति इस नीलामी में भाग लेना चाहता है वह नियत दिनांक एवं समय पर न्यायालय में उपस्थित होकर बोली लगा सकता है। इसके पष्चात आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

बैठक 28 को 

टीकमगढ़, 25 जुलाई 2014। जिला स्तरीय संयुक्त कर्मचारी परामर्श दात्री समिति टीकमगढ़ की बैठक 28 जुलाई 2014 को टी.एल. बैठक के पश्चात जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंे आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।

नेहरू युवा कंेद्र द्वारा श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरूस्कार, हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित 

टीकमगढ़, 25 जुलाई 2014। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केंद्र टीकमगढ़ द्वारा वर्ष 2013-14 के लिये जिले में एक जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरूस्कार हेतु चयन कर पुरूस्कृत किया जायेगा। जिला युवा समन्वयक श्री आर.एन. त्यगी ने बताया कि जिले में नेहरू युवा केंद्र टीकमगढ़ से संबंधित व सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत युवा मण्डल/महिला मण्डलों द्वारा समाज सेवा, ग्राम विकास व क्षेत्र के विकास में योगदान, युवा जागरूकता, साक्षरता स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला उत्थान, स्वरोजगार, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों, सार्वजनिक संपत्तियों का निर्माण, सरकार की योजनाओं सहयोग पर वर्ष 2013-14 के लिये अप्रैल 13 से मार्च 2014 तक की एक वर्ष की गतिविधियों को आधार मानते हुये नेहरू युवा केंद्र टीकमगढ़ द्वारा जिले में एक श्रेष्ठ युवा मण्डल का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ये गतिविधियां किसी व्यक्ति विशेष या जाति विशेष के लिये नहीं होना चाहिये। इसके अंतर्गत चयनित युवा मण्डल को पच्चीस हजार रूपये का नगद पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा चयनित युवा मण्डल का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय युवा मण्डल पुरूस्कार चयन हेतु भेजा जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी व निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु नेहरू युवा केंद्र, कलेक्ट्रेट कार्यालय कमरा नं. 76 ए टीकमगढ़ (म.प्र.) फोन नं. 07683-242502 पर संपर्क करें। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2014 है। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जायेगी---- कृषि मंत्री बिसेन
 
balaghat news
विगत दिनों से हुई अनवरत वर्षा के कारण बालाघाट जिले की बाघ,छोटी बाघ ,सोन नदी एवं देव नदी में आई बाढ़ से बोरगांव ,गुलवा ,पल्हेरा ,किन्हीं ,सेवती सहित किरनापुर विकास खंड के अनेक ग्राम एवं टेमनी ,कोचेवाही ,डोगरगांव ,बहेला सहित लांजी विकास खंड के अनेक ग्राम में जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ एवं सैकड़ो की तादात में मकान बाढ़ का पानी भरने से गिर गये। यही नहीं 50 से अधिक ग्रामों में पानी के कारण सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हुए है । जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर हर संभव मदद देने का प्रयास किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान की अध्यक्षता में 23 जुलाई को वल्लभ भवन में बाढ़ आपदा पर अत्यन्त आवश्यक बैठक आयोजित की गई । जिसमें मंत्री परिषद के कृषि, राजस्व, गृह एवं वित्त मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे । मध्य प्रदेश शासन ने जिला प्रशासन बालाघाट सहित प्रदेश के समस्त जिलों में अधिक वर्षा की स्थिति में अलर्ट रहने के निर्देश दिए । जिले के मंत्री गौरीशंकर बिसेन, प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया एंव राजस्व मंत्री रामपाल सिंह ने बालाघाट जिले के कलेक्टर व्ही. किरण गोपाल एवं आयुक्त दीपक खांडेकर को निर्देशित किया कि वे बाढ़ से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया करायें । अपने पटवारियों के समूह बनाकर नुकसानी का व्यक्तिश: मूल्यांकन कर प्रकरण बनाने के निर्देश दिए । तात्कालीक रूप से प्रभावित परिवारों को स्थानीय स्तर पर शिविर में रखकर भोजन इत्यादि मुहैया कराने के निर्देश दिए । शासन की ओंर से ऐसे परिवारों जिनके मकान पूर्ण रूप से गिर गये है उन परिवारो को पुन: बसाने हेतु वैकल्पिक तौर पर बांस बल्ली एंव पानी से छावनी का प्रबंध करने के निर्देश दिए । जिला  योजना समिति सदस्य श्रीमती रेखा बिसेन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एंव राजकुमार कर्राहें, जनपद पंचायत अध्यक्ष , लांजी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ग्राम बोरगांव, पल्हेरा, सेवती, किन्ही, टेमनी, कोचेवाही सहित प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर पीड़ित परिवारो से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं से रूबरू हुए होकर हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया ।   जिले के मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने लांजी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित सभी ग्रामों के ग्रामीण जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की । एवं यह कहा कि संकट की घड़ी में मध्य प्रदेश शासन उनके साथ है तथा उनके लिए हर तरह की सहायता प्रदान की जायेगी । 

बाढ़ एवं अतिवर्षा से हुए नुकसान के सर्वे का कार्य प्रारंभ
गत दिनों जिले में हुई अतिवर्षा एवं बाघ व सोन नदी में आई बाढ़ से हुए नकुसान के सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सर्वे का पूर्ण होने के बाद प्रभावित व्यक्तियों को आर.बी.सी.-6-4 के प्रावधानों के अनुसार राहत राशि का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी ने गत दिवस बाढ़ से प्रभावित ग्राम रजेगांव, बोरगांव, पल्हेरा, सेवती का भ्रमण कर वहां पर हुए नकुसान को देखा तथा प्रभावित लोगों के लिए किये इंतजामों को देखा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को भी सुना। उल्लेखनीय है कि बाढ़ के कारण ग्राम कोचेवाही, टेमनी, बहेला, बापड़ी, परसोड़ी, सेवती, सिंगोला, सिरेगांव, लाड़सा, उमरी, पौसेरा, पानगांव सहित अनके ग्रामों में पानी भर जाने से मकानों को नुकसान पहुंचा है। जिन लोगों के मकान पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गये है उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है और उनके लिए राशन एवं मिट्टी तेल का इंतजाम किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियां न फैल सके इसके लिए दवाओ का भी पर्याप्त स्टाक उपलब्ध कराया गया है। 

सोनगुडडा के सरपंच सचिव से 1.20 लाख रु. की वसूली का नोटिस जारी
विकासखंड बिरसा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सोनगुड्डा के सरपंच एवं सचिव से एक लाख 20 हजार 990 रु. की वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है। यह राशि जमा नहीं करने पर सरपंच सचिव की चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर नीलमी की जायेगी और राशि की वसूली की जायेगी। सर्व शिक्षा अभियान के अतंर्गत विकासखण्ड बिरसा की ग्राम पंचायत सोनगुडडा को वर्ष 2007-08,2008-09 एवं 2010-11 में चार निर्माण के लिए 18 लाख 25 हजार 830 रु. की राशि प्रदान की गई थी। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय राहंगडाले एवं सहायक यंत्री श्री भास्कर शिव द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि सरपंच श्री तातुसिंह धुर्वे एवं सचिव श्री धनीराम कावरे द्वारा प्रदाय राशि के विरूद्व कुल 17 लाख 4 हजार 840 रु. का ही कार्य किया है और शेष राशि का कार्य नही कराया गया है। इस प्रकार वहां के सरपचं एवं सचिव से एक लाख 20 हजार 990 रु. की राशि वसूल करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। सरपंच एवं सचिव द्वारा शीघ्र ही उक्त राशि जमा नहीं करने पर उनकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की जायेगी और बकाया राशि वसूल की जायेगी। 

बिरसा जनपद के मु.का.अ. ने किया शालाओं का निरीक्षण
  • 11 शिक्षकों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने के आदेश

जनपद पंचाचयत बिरसा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने 24 जुलाई को प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 11 शिक्षक अनाधिकृत रूप से शाला से गायब मिले। इन सभी शिक्षकों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने के आदेश दिये गये है। दो शालाओ में रखे गये अतिथि शिक्षक एक सप्ताह से शाला नहीं आ रहे थे। इन अतिथि शिक्षकों की सेवायें समाप्त करने के निर्देश दिये गये है। 

उपस्थिति पंजी में शिक्षकों का अवकाश दर्ज नहीं कर रहे थे प्राचार्य
मु.का.अ. श्री धनंजय मिश्रा ने 24 जुलाई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाजखंड का निरीक्षण किया तो पाया कि उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती लक्ष्मी डोंगरे, हेमंत धामने, अध्यापक श्रीमती के. कुम्भरे, शिक्षक डी.आर. बिसेन द्वारा 21 एवं 22 जुलाई को तथा प्रधान पाठक एस.सी. राणा द्वारा 15 जुलाई को अवकाश का आवेदन दिया गया था, लेकिन विद्यालय के प्राचार्य द्वारा इन शिक्षकों के अवकाश उपस्थिति पंजी में दर्ज नहीं किये गये थे। इससे प्रतीत होता है कि अवकाश का उपभोग करने के बाद शिक्षकों द्वारा पुन: उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर दिये जाते होंगें और इसमें प्राचार्य की मिलीभगत हो सकती है। मु.का.अ. श्री मिश्रा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को मलाजखंड विद्यालय के उक्त प्राचार्य के विरूध्द कार्यवाही करने का प्रस्ताव प्रेषित किया है। 

मछुरदा आश्रम के शिक्षक का वेतन रोकने के आदेश
मु.का.अ. श्री मिश्रा ने बालक आश्रम शाला मछुरदा का निरीक्षण किया तो पता चला कि वहां के सहायक शिक्षक अमरूलाल सलामे 27 जून से 16 जुलाई तक बिना किसी सूचना के शाला से अनुपस्थित थे। इस पर उन्होंने कचनारी के संकुल प्राचार्य को निर्देशित किया है कि वे शिक्षक अमरूलाल सलामे का 27 जून से 16 जुलाई तक का वेतन काटने के साथ ही माह जुलाई 2014 के वेतन का आहरण न करें। 

बिना सूचना के शाला से गायब थे शिक्षक
मु.का.अ. श्री मिश्रा 24 जुलाई को शालाओं का निरीक्षण किया तो पता चला कि प्राथमिक शाला पंडाटोला के सहायक अध्यापक सुरेश साहू बिना सूचना के शाला से गायब थे। इसी शाला की संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 श्रीमती महेश्वरी चौधरी 17 से 24 जुलाई तक बिना अवकाश स्वीकृत कराये डी.एङ प्रेक्टिकल के लिए शाला से गायब थी। प्राथमिक शाला देवरीमेटा की अतिथि शिक्षक निर्मला क्षीरसागर व अशोक धुर्वे 24 जुलाई को तथा माध्यमिक शाला देवरीमेटा के अतिथि शिक्षक गजानंद चौधरी 17 जुलाई से 24 जुलाई तक शाला से अनाधिकृत रूप से गायब मिले। प्राथमिक शाला गोवारीटोला के संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 विक्रांत कल्चुरी व माध्यमिक शाला कटंगी के प्रधानपाठक डी.आर. ठाकुर 21 से 24 जुलाई तक बिना सूचना से गायब पाये गये। माध्यमिक शाला करहू के उच्च श्रेणी शिक्षक ए.के. घरडे व सहायक अध्यापक अनिता धुर्वे 16 जुलाई से बिना सूचना के शाला से गायब मिली। उच्चतर मा.वि. मलाजखंड के उच्च श्रेणी शिक्षक विजय प्रकाश शर्मा 23 जुलाई से व ए.के.नेताम 21 जुलाई से बिना किसी सूचना के शाला से गायब मिले। मु.का.अ. श्री मिश्रा ने संकुल प्राचार्य मंडई, पल्हेरा, मानेगांव, मोहगांव व मलाजखंड को इन सभी शिक्षकों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने के आदेश दिये गये है। इसके साथ ही संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 विक्रांत कल्चुरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उसकी सेवायें समाप्त कर दी जायें। 

प्रधान पाठक डी.एस. ठाकुर पर निलंबन की कार्यवाही
माध्यमिक शाला कटंगी के प्रधान पाठक 21 से 24 जुलाई तक बिना किसी सूचना के शाला से अनुपस्थित पाये गये है। उनके द्वारा शाला को इस संबंध में कोई सूचना भी नहीं दी गई है। उनकी अनुपस्थिति के कारण शाला का शैक्षणिक कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मु.का.अ. श्री मिश्रा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को प्रस्ताव प्रेषित किया है कि लापरवाह प्रधान पाठक डी.आर. ठाकुर को निलंबित करने की कार्यवाही करें। 

अतिथि शिक्षकों की सेवायें समाप्त करने के आदेश
प्राथमिक व माध्यमिक शाला देवरीमेटा के निरीक्षण के दौरान अतिथि शिक्षक वर्ग-3 अशोक धुर्वे व अतिथि शिक्षक वर्ग-2 गजानंद चौधरी 21 जुलाई से शाला से अनुपस्थित पाये गये थे। सात दिनों से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण इन अतिथि शिक्षकों की सेवायें समाप्त कर उनके स्थान पर प्रतिक्षा सूची से अन्य आवेदक को अतिथि रखने के आदेश दिये गये है। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता व सहायिका के विरूध्द कार्यवाही के निर्देश
जनपद पंचायत बिरसा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्रा ने 24 जुलाई को ग्राम पंडाटोला, देवरीमेटा एवं हर्राभाट के आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पंडाटोला के केन्द्र में मात्र 9 बच्चे, देवरीमेटा के केन्द्र में मात्र 7 तथा हर्राभाट के केन्द्र में मात्र 6 बच्चे उपस्थित थे। इन केन्द्रों की आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका द्वारा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कोई रूचि नहीं ली जा रही थी। हर्राभाट के केन्द्र में कार्र्यकत्ता श्रीमती ललिता पटले उपस्थित नहीं थी। मु.का.अ. श्री मिश्रा ने एकीकृत बाल विकास सेवा की जिला कार्यक्रम अधिकारी को इन तीनों केन्द्रों की आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका के विरूध्द कार्यवाही करने का प्रस्ताव प्रेषित किया है। 

सेना भर्ती रैलियो युवाओ को दिया गया 5 दिवसीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण
balaghat news
वाणिज्य  उद्योग और रोजगार विभाग म.प्र. शासन भोपाल द्वारा प्रायोजित तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सेडमैप द्वारा आयोजित एवं जिला रोजगार कार्यालय बालाघाट के सक्रिय सहयोग से सेना भर्ती रैलियां में शारीरिक एवं मेडिकल परीक्षण में चयनित युवाओं का 5 दिवसीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण कार्यंक्रम बालाघाट में दिनॉक 19 से 23 जुलाई 2014 तक शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय बालाघाट में आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण का समापन 23 जुलाई को अपर कलेक्टर श्री दिलिप कापसे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पालीटेक्निक कालेज के प्राचार्य श्री. एस.के. हरिनखेड़े ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही.के. सदाफल मौजूद थे। समापन कार्यक्रम में पांच दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कार्यक्रम के उददेष्य के बारे में कार्यक्रम समन्वयक सुनिल ढ़ोके द्वारा बताया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में शासन की मंशा अनुरूप प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुये प्रशिक्षण ले रहे प्राशिक्षणार्थियों से पूरे मन से पढ़ाई कर सभी के चयन की कामना करते हुये उन्हे शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सुनिल ढ़ोके जिला समन्वयक सेडमैप बालाघाट द्वारा किया गया।

वाहन चालक राजेश परते को सात दिनों के भीतर उपस्थित होने के निर्देश
एकीकृत बाल विकास परियोजना लालबर्रा में वाहन चालक के पद पर पदस्थ राजेश परते को सात दिनों के भीतर उपस्थित होकर लंबे समय से अपनी अनुपस्थित के संबंध में कारण बताने कहा गया है। सात दिनों के भीतर उसके उपस्थित नहीं होने पर सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि शराब के सेवन का आदि राजेश परते काफी लंबे अरसे बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित है। समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना देने पर वह 20 मई 2014 को कार्यालय में उपस्थित हुआ था। इसके बाद से वह फिर अपने कार्य पर उपस्थित नहीं हुआ है। 

सैनिक कल्याण अधिकारी का 26 जुलाई को बालाघाट आगमन
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का 26 जुलाई को बालाघाट आगमन हो रहा है। अपने बालाघाट प्रवास के दौरान वे 26 जुलाई को प्रात: 11 बजे से सर्किट हाउस में जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों एवं आश्रितों से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे उन्हें स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगी तथा उनकी गणना, पंजीकरण व पहचान पत्र जारी करने के संबंध में चर्चा करेंगी। जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों व आश्रितों से अपील की गई है कि वे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के बालाघाट प्रवास का अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठायें। 

जागपुर स्कूल में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
वारासिवनी विकासखंड क अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल जागपुर में शिक्षा सत्र 2014-15 में अंग्रेजी विषय के लिए अतिथि शिक्षक वर्ग-2 की आवश्यकता है। अतिथि शिक्षक के रूप मे कार्य करने के इच्छुक युवा 30 जुलाई 2014 तक हाई स्कूल जागपुर में अपने आवेदन जमा कर सकते है। आवेदक को संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी मं स्नातक होना अनिवार्य है। डी.एङ एवं बी.एङ आवेदकों को अतिथि शिक्षक के लिए प्राथमिकता दी जायेगी। 

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा श्रेष्ठ युवा मण्डल, पुरूस्कार के लिए 15 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित
युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट द्वारा वर्ष 2013-14 के लिये जिले में एक युवा मण्डल/महिला मण्डल को जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरूस्कार प्रदान किया जावेगा। सम्बन्धित आवेंदन कर्ता युवा मंडल /महिला मंडल को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत होना चाहिए। ऐंसे युवा मण्डल/महिला मण्डलों द्वारा समाज सेवा,ग्राम विकास व क्षेत्र के विकास में योगदान, युवा जागरूकता,साक्षरता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला उत्थान, स्वरोजगार, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों, सार्वजनिक सम्पत्तियों का निर्माण, शासन की योजनाओ में सहयोग आदि सामाजिक महत्व की गतिविधियों में अपने द्वारा किये गये योगादान पर श्रेष्ठ गतिविधियों के आधार पर वर्ष 2013-14 के लिये अप्रैल 13 से मार्च 14 तक की एक वर्ष की गतिविधियों को आधार मानते हुये नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट  द्वारा जिले में एक श्रेष्ठ युवा मण्डल का चयन कलेक्टर बालाघाट की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा किया जावेगा। उक्त गतिविधियां किसी व्यक्ति विशेष, धर्म विशेष या जाति विशेष के लिये नहीं होना चाहिये। चयनित युवा मण्डल/महिला मण्डल को 25 हजार रु. का नगद पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। इसके अलावा चयनित युवा मण्डल का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय युवा मण्डल पुरूस्कार चयन हेतु भेजा जावेगा जहां चयन होने पर पुरूस्कार राशि एक लाख रु. होगी  व राज्य स्तरीय पुरूस्कार हेतु चयन होने पर उसी युवा मण्डल का आवेदन पत्र राष्ट्रीय स्तर के पुरूस्कार हेतु भेजा जावेगा जहां चयनित होने पर पुरूस्कार राशि पांच लाख रूपये  रहेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र , वार्ड नं. 22 सोगापथ जटाशंकर कालेज के पीछे पवार छात्रवास के पास बालाघाट में या फोन नं. 07632-248099 में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2014 है।

विश्राम गृह और विश्राम भवन की नई किराया दरें लागू
राज्य शासन ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम भवन तथा विश्राम गृह की किराया दर में संशोधन किया है। संशोधित दर के अनुसार अब राजभोगी शहरों भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर तथा पचमढ़ी व खजुराहो में प्रति दिवस प्रति कक्ष किराया 800  पये और हॉल का किराया 1000  पये होगा। अन्य जिला मुख्यालय पर एक दिन का प्रति कक्ष किराया 600  पये तथा हॉल का किराया 800  पये निर्धारित किया गया है। तहसील स्तर पर प्रति कक्ष प्रति दिवस किराया 500 और 400  पये और हॉल का किराया 600 और 500  पये तय किया गया है। नवीन दरें तत्काल प्रभावशील होंगी।

ग्राम पंचायत सचिव के लिये नई स्थानांतरण नीति, अब पैतृक ग्राम पंचायत में नहीं हो सकेगी पद-स्थापना
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने ग्राम पंचायत सचिव के स्थानांतरण के लिये नवीन नीति लागू की है। स्थानांतरण एक से 20 अगस्त तक प्रशासनिक आधार पर किये जा सकेंगे। इस संबंध में विभाग ने आज आदेश जारी किया है। नवीन स्थानांतरण नीति में ग्राम पंचायत सचिव का स्थानांतरण कार्यरत जनपद पंचायत के भीतर ही निकटस्थ ग्राम पंचायत में किया जायेगा। यदि पति-पत्नी दोनों पंचायत सचिव हैं तो दोनों की पद-स्थापना नजदीकी ग्राम पंचायत में की जायेगी। ऐसे पंचायत सचिव जो नि:शक्त, विधवा एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उनका स्थानांतरण उनके गृह निवास से जुड़ी पंचायत में ही किये जाने को प्राथमिकता दी जायेगी। जिले के भीतर एक जनपद पंचायत से अन्य जनपद पंचायत में स्थानांतरण दोनों जनपद पंचायत की सहमति से किया जा सकेगा। नवीन स्थानांतरण नीति में यदि किसी सचिव का रिश्तेदार ग्राम पंचायत में सरपंच या पंच है तो उस सचिव का स्थानांतरण अन्य ग्राम पंचायत में अनिवार्य रूप से किया जायेगा। स्थानांतरण आदेश में संशोधन या निरस्तीकरण अथवा संशोधन प्रशासकीय हित में विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद आयुक्त पंचायत द्वारा कभी भी किये जा सकेंगे। स्थानांतरण आदेश के बाद संबंधित सचिव, ग्राम पंचायत के सहायक सचिव या रोजगार सहायक को कार्यभार सौंप तीन दिवस में भारमुक्त होंगे। स्थानांतरण आदेश जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति के अनुमोदन के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जारी किये जायेंगे।

अब सड़क दुर्घटना में मृतक के परिवार को 15 हजार की सहायता
राज्य शासन ने सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों और घायलों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता में बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है। अब सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिवार को 10 हजार से बढ़ाकर अधिकतम 15 हजार  पये तथा गंभीर रूप से घायल होने पर 5000  पये के स्थान पर 7500  पये की आर्थिक सहायता मिलेगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के लिए अनुसूचित, जनजाति वर्ग के युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित
जिला स्तर पर बालाघाट मुख्यालय में अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु कौशल उन्नयन के अंतर्गत राज मिस्त्री, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, इलेक्ट्रीशियन में प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं । माह जुलाई बेच हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के एैसे युवक-युवतियों, जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच शैक्षणिक योग्यता 8 वीं ,10 वीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण हैं एवं वे शाला त्यागी हैं तथा म.प्र. का निवासी हों, वे 15 अगस्त 2014 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालाघाट नया कलेक्टरेट से प्राप्त कर एवं भर कर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालाघाट में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं । आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र , शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र तथा षाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है । प्रवेष के समय षाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लाना आवष्यक होगा । आवेदन पत्र में आवेदक का स्थाई पत्र व्यवहार का पता एवं संपर्क दूरभाष/मोबाईल नम्बर आवश्यक रूप से लिखें ताकि चयन होने पर सूचना तत्काल दी जा सके ।

जिले में 512 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 640 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 25 जुलाई 2014 तक 512 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 717 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 640 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 349 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने स्थगन आदेष के साथ ही जारी किये नोटिस

बालाघाट। हमारे पक्षकार म.प्र. शासन के मंत्री गौरीषंकर बिसेन जी की ओर से हमने सुप्रीम कोर्ट में विषेष अनुमति याचिका दायर की थी, जिसका क्रमांक 16768/2014 है। यह सुनवाई के लिये मान. सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधिपति आर.एम.लोड़ा, मान. न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ व मान. न्यायमूर्ति रोहिंग्टन फली नरीमन की पीठ में सुनवाई के लिये केष लगा। जिसमें हमने हमारे पक्षकार का पक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सोली सोराबजी के साथ रखा। हाईकोर्ट के आदेष दिनांक 19/06/2014 डब्ल्यू.वी.पी.10044/2012 के अनुपालन में स्थगन आदेष दिया है। आदेष इस प्रकार है- वरिष्ट अधिवक्ता सोली सोराबजी ने कोर्ट को बताया कि पीटीषन गौरीषंकर बिसेन हाई कोर्ट की रिट में रिस्पोण्डेट नं. 3 (प्रतिवादी) इनको बिना नोटिस सर्व कराये हाईकोर्ट ने आर्डर पास किया है। इसलिये इसको देखते हुये सभी रिस्पोण्डेट (प्रतिवादियो) को नोटिस किया जाता है। जिसके 8 हफ्ते बाद दोबारा कोर्ट सुनेगी और साथ ही हाईकोर्ट के आदेष के अनुपालन में स्थगन रहेगा। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
कलेक्टर का औचक निरीक्षण, स्टाफ नर्स को हटाने और संविदा शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

sidhi news
सीधी 25 जुलाई 2014   कलेक्टर स्वाति मीणा ने गुरूवार को मझौली, खड़ौरा, मड़वास एवं बस्तुआ का औचक निरीक्षण किया और शिकायतों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली की स्टाफ नर्स को हटाने एवं बस्तुआ में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के संविदा शिक्षक की अनुपस्थिति पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली के निरीक्षण के दौरान शिकायतों के आधार पर स्टाफ नर्स श्रीमती ऋतु रजक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से हटाकर जिला अस्पताल में पदस्थ करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। स्टाफ नर्स पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य चिकित्सकों के साथ अनुशासनहीनता बरतने का आरोप लगाया गया है। कलेक्टर ने उक्त शिकायत समेत स्वास्थ्य केन्द्र के डा0 मनोज पाल, डा0 दीपा सिंह एवं डा0आर.के. तिवारी द्वारा आपस में एक दूसरों की शिकायतें किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इन चिकित्सकों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें अपने कार्य पर ध्यान देने के निर्देश दिए तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति किए जाने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़ौरा एवं मड़वास का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इन स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाएं रखने के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने भैंसवाही में जननी सुरक्षा एक्सप्रेस वाहन के स्वामी के विरूद्ध थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराने एवं वाहन स्वामी का वाहन का अनुबंध समाप्त करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर से शिकायत की गई थी कि उक्त वाहन स्वामी ने समय पर मरीजों को वाहन उपलब्ध नहीं कराया था, जिस कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्परता से वाहन स्वामी के विरूद्ध एफ.आई.आर.दर्ज कराई और वाहन का अनुबंध भी समाप्त कर दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मड़वास से एक झोला छाप बंगाली चिकित्सक के क्लिनिक पर छापा मारकर चिकित्सक द्वारा योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने तथा उसके पास क्लिनिक का पंजीयन प्रमाण-पत्र ना होने के कारण क्लिनिक को सील कर दिया। उस वक्त बंगाली चिकित्सक क्लिनिक में मरीजों का इलाज कर रहा था। कलेक्टर ने बस्तुआ में शासकीय प्राथमिक विद्यालय का भी अचानक निरीक्षण किया और संविदा शिक्षक श्री राजीव शर्मा के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया। इन विद्यालयों में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने हेतु अपने स्तर पर प्रयास करने के संकुल प्राचार्य श्री शिव शंकर द्विवेदी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने संकुल प्राचार्य को निर्देश दिए कि मजरा-टोलों में स्कूलों से बच्चों का प्रवेश दिलाने हेतु विशेष कार्यक्रम चलाऐं। उन्होंने इसके लिए जिला स्तर से कार्यक्रम बनाकर भिजवाने के जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए। 

आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण:- कलेक्टर ने बस्तुआ में आदिवासी बालक छात्रावास का भी औचक निरीक्षण किया। छात्रावास में एक भी विद्यार्थी नहीं पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और छात्रावास में विद्यार्थियों के नाम दर्ज कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाएं सुधारने तथा छात्रावास के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक का प्रभार संकुल प्राचार्य श्री शिव शंकर द्विवेदी के पास होने पर नाराजगी जताई और श्री शिव शंकर द्विवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा अधीक्षक का प्रभार हटाने के जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों की ली जानकारी:-   कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान मलेरिया प्रभावित क्षेत्र बस्तुआ में मलेरिया की रोकथाम हेतु उठाए गए कदमों की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला मलेरिया अधिकारी ने कलेक्टर को बताया कि पोड़ी क्षेत्र में मलेरिया नियंत्रण टीमें गठित करके घर-घर जाकर सर्वे कराया जा रहा है तथा मलेरिया प्रभावित मरीज पाए जाने पर उनका उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि बस्तुआ सेक्टर में 259 रक्तपट्टिकाओं की जाॅच कराई गई, जिनमें से दो गांवों के 15 मलेरिया प्रभावित मरीज पाए गए, जिनका उपचार किया जा रहा है।    

शिक्षा स्थाई समिति की बैठक का आयोजन 28 जुलाई को
सीधी 25 जुलाई 2014   यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में 28 जुलाई 2014 को दिन के 2 बजे से जिला पंचायत की शिक्षा स्थाई समिति की बैठक का आयोजन रखा गया है।                       समाचार क्रमांक-140-1125/धौलपुरिया/साहू/
आवासीय कन्या शिक्षा परिसर हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं से आवेदन-पत्र आमंत्रित
सीधी 25 जुलाई 2014   आवासीय कन्या शिक्षा परिसर सीधी में प्रवेश हेतु अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग की 5 वीं कक्षा में प्रथम श्रीणी में उत्तीर्ण बालिकाओं से आवेदन-पत्र 31 जुलाई 2014 तक प्राचार्य, कन्या परिसर कन्या महाविद्यालय स्थित पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सीधी में जमा कराए जाने को कहा गया है। इस संस्था में आवास, भोजन, पोषण आहार, गणवेश एवं पाठ्य पुस्तकों की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। विस्तृत जानकारी हेतु उक्त संस्था के प्राचार्य से सम्पर्क किया जा सकता है।                  समाचार क्रमांक-141-1126/धौलपुरिया/साहू/

वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिक अन्य सैन्य साथियों के साथ लखनऊ में रह सकते हैं
सीधी 25 जुलाई 2014   जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी ले0कर्नल पी.गंगा ने बताया कि वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिक, धर्मपत्नी, वीरनारी, अन्य सैन्य साथियों के साथ सूर्य वरिष्ठ विहार, लखनऊ में मिल-जुलकर रह सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट ेनतलंअंतपेीजीअपींतण्पद, मोबाइल नं. 7607100493, मध्य कमान के कोई भी भूतपूर्व सैनिक हेल्प लाईन/सर्विस सेन्टर तथा ेनतलं अंतपेीजी अपींतए बध्व 11 हवताीं त्पसिमे त्महपउमदजंस बमदजतमए ापतंदजप स्पदमेए स्नबादवू. 226002 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक-142-1127/धौलपुरिया/साहू/
जिले में अब तक 252.9 मि.मी. औसत वर्षा
सीधी 25 जुलाई 2014  जिले में इस साल अब तक 252.9 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल जिले में अब तक तहसीलवार रामपुर नैकिन में 133 मि.मी., चुरहट में 140 मि.मी., गोपद बनास में 321 मि.मी., सिहावल में 375.7, मझौली में 244 मि.मी. एवं कुसमी में 304 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है।    
समाचार क्रमांक-143-1128/धौलपुरिया/साहू/

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर ने  आंगनवाड़ियों का किया आकस्मिक निरीक्षण
  • अनियमितता पाये जाने पर 4 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति के दिए निर्देश 
  • साथ ही 4 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की एक माह के मानदेय कटौती और 
  • संबंधित  सुपरवाईजर की दो वेतन वृद्धि रोकने के दिए आदेश 

khandawa news
खण्डवा (25 जुलाई,2014) - शुक्रवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अमित तोमर ने  खण्डवा शहरी क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाड़ियों केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुहास सोलंकी भी साथ थे। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ियों मंे कईं अनियमितताएं पाई गई। जहॉं कई आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चे अनुपस्थित थे, तो कई भोजन मेन्यू के अनुसार नहीं था। तो कुछ ऑगनवाडी केन्द्रों में ग्रोथचार्ट गलत भरे गये थे। इन सभी कोताहीयों पर नाराजगी जाहीर करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने जहॉं 4 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति करने के निर्देश डी.पी.ओ. को दिए। वही 4 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के एक माह का मानदेय काटने के साथ ही संबंधित क्षेत्र के सुपरवाईजर आभा अवस्थी की दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश भी दिए।  सर्वप्रथम सीईओ जिला पंचायत ने नीलकण्ठेश्वर वार्ड के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 14 के निरीक्षण किया। जहॉं पर केन्द्र पर दर्ज 50 बच्चों में मात्र 10 बच्चे ही उपस्थित थे। बच्चों को नाश्ता नहीं दिया गया था। साथ ही ग्रोथचार्ट भी नहीं भरा गया था।  इसी प्रकार अम्बेडकर वार्ड की आंगनवाडी क्रमांक 31 में  निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने दर्ज 36 बच्चों में से एक भी बच्चा आंगनवाडी नहीं पाया। वही धनवंतरी नगर की आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 37 में दर्ज 90 बच्चों में से 16 ही बच्चे ऑगनवाड़ी में उपस्थित मिले।  जिनमें भी 1 ही दर्ज बच्चा पाया गया जबकि अन्य 15 बच्चें बाहर के थे। जिस पर कार्यकर्ता भारती चावडा व सहायिका कांती अकोदे के एक माह का मानदेय काटे जाने के निर्देश श्री तोमर ने दिये । साथ ही चीराखदान की आंगनवाडी क्रमांक 170 में भी अनुपस्थिति कम पाई गई। यहां पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा बच्चों का वजन करवाकर देखे जाने पर बच्चों का वजन ग्रोथचार्ट में दर्ज वजन से कम पाया गया। इसी प्रकार रामनगर की आंगनवाडी क्रमांक 32 में भी उपस्थिति कम पाई गई व बच्चों का वजन ग्रोथचार्ट में दर्ज वजन से कम निकला। यहां पर बच्चों को भोजन मेन्यू अनुसार नहीं दिया जा रहा था। इसके बाद सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने सांई नगर चीराखदान के आंगनवाडी केन्द्र 50 में भी भोजन अपर्याप्त व मेन्यू अनुसार नहीं देना पाया। साथ ही ग्रोथचार्ट से वजन भी कम पाया गया। मालीपुरा अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 29 में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला। आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका द्वारा बच्चों को समय से काफी पूर्व आंगनवाडी से भेज दिये जाने की बात कही गई। यही स्थिति नीलकण्ठेश्वर के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 19 की पाई गई। यहां भी एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला। इसी कारण से आंगनवाडियों केन्द्रों के सुपरवाईजर श्रीमती आभा अवस्थी की दो वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के निर्देश भी सीईओ जिला पंचायत ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग को दिए। वही स्पष्ट किया की आंगनवाडियों में यदि सुधार नहीं पाया जाता है तो आगामी भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इन पर की गई कार्यवाही:- इन चार कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त करने के दिए निर्देश कार्य में लापरवाही बरतने पर - 
  • §सुनिता गढवाल ऑगनवाडी कार्यकर्ता अम्बेडकर नगर केन्द्र क्रं. 31 की बिना सूचना के कार्यकर्ता पद से सेवाए समाप्त करने ।
  • §भारती चावडा ऑगनवाडी कार्यकर्ता धनवन्तरी नगर आंगनवाडी केन्द्र क्र 33 की बिना सूचना के कार्यकर्ता पद से सेवाएॅं समाप्त करने।
  • §माया सोनी ऑगनवाडी कार्यकर्ता अम्बेडकर वार्ड आंगनवाडी केन्द्र क्र 29 की बिना सूचना के कार्यकर्ता पद से सेवाएॅ समाप्त करने।
  • §गीता राय ऑंगनवाडी कार्यकर्ता अवस्थी चौक आंगनवाडी केन्द्र क्र 19 की बिना सूचना के कार्यकर्ता पद से सेवाएॅं समाप्त करने।
  • इन चार के चालू माह के वेतन काटने के दिए निर्देश -
  • §सविता सिंह ऑगनवाडी कार्यकर्ता नीलकण्ठेश्वर वार्ड आंगनवाडी केन्द्र क्र 16 को चालू माह के वेतन काटने के ।
  • §ज्योति चौरसिया ऑगनवाडी कार्यकर्ता रामनगर आंगनवाडी केन्द्र क्र 32 को चालू माह के मानदेय काटने के।
  • §अनिता भावसार ऑगनवाडी कार्यकर्ता चीराखदान आंगनवाडी केन्द्र क्र 25 को चालू माह के मानदेय काटने के।
  • §सुनंदा सपकाले ऑगनवाडी कार्यकर्ता चीराखदान आंगनवाडी केन्द्र क्र 28 को चालू माह के मानदेय काटने के दिए निर्देश।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

$
0
0
इलाज हेतु राषि स्वीकृृत करने के निर्देष, 

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कैंसर रोग से ग्रस्त मरीज को इलाज के लिए अविलम्ब आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने के निर्देष स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दिए है। कलेक्टर श्री ओझा को सिरोंज तहसील के ग्राम सरेखो के आवेदक राजू प्रजापति ने आकर बतलाया कि उनकी मां श्रीमती गनेषीबाई कैंसर रोग से पीडि़त है उनका इलाज जवाहर लाल नेहरू कैंसर मेमोरियल हास्पिटल में चल रहा है। चिकित्सकों द्वारा शीघ्र ही आपरेषन कराने की सलाह दी है। बीपीएलधारी राजू ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है और उसने इलाज हेतु राषि स्वीकृृत करने का आग्रह किया है। कलेक्टर श्री ओझा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इलाज हेतु संलग्न स्टीमेंट अनुसार राषि एक लाख रूपए स्वीकृृति हेतु प्रकरण शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देष दिए ताकि पीडि़ता श्रीमती गनेषीबाई का इलाज शीघ्र हो सकंे।

पीएससी परीक्षा हेतु केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2013 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए मध्यप्रदेष लोक सेवा आयोग द्वारा केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। जोन प्रभारी केन्द्रीय पर्यवेक्षक अपने जोन के किसी भी जिले में आवष्यकतानुसार भ्रमण कर सकते है। भोपाल जोन के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक सेवानिवृृत्त आईएस श्री राकेष बंसल को बनाया गया है उनका मोबाइल नम्बर 9893097235 है। परीक्षार्थीगण किसी भी तरह की गड़बड़ी व अव्यवस्था की षिकायते पर्यवेक्षक को कर सकते है।

घोषणा पत्र
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा राज्य सेवा प्रारंभिक 2013 के गोपनीयता को बनाएं रखने हेतु परीक्षार्थियों को घोषणा पत्र में जानकारियां देनी होगी।

जिले में अब तक 340 मिमी औसत वर्षा दर्ज, 

विदिषा जिले में इस साल अब तक 340 मिमी औसत वर्षा 25 जुलाई तक दर्ज की जा चुकी है। वही गतवर्ष उक्त अवधि तक 761.7 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 405 मिमी, बासौदा में 384.8 मिमी, कुरवाई में 322.4 मिमी, सिरोंज में 192 मिमी, लटेरी में 228 मिमी, ग्यारसपुर में 402 मिमी, गुलाबगंज में 511 मिमी और नटेरन तहसील में 275 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। शुक्रवार की प्रातः आठ बजे तक 3.9 औसत वर्षा दर्ज की गई है इस दिन कुरवाई तहसील को छोड़कर अन्य तहसीलो में हुई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिषा में 3.4 मिमी, बासौदा में 4.2 मिमी, सिरोंज में दो मिमी, लटेरी में पांच मिमी, ग्यारसपुर में चार मिमी, गुलाबगंज में नौ मिमी और नटेरन में चार मिमी वर्षा हुई है।

जिला स्तरीय समिति की बैठक 28 को

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक 28 जुलाई को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगी। इस्पायर अवार्ड योजना के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिले में 19 से 21 अगस्त तक किया जाएगा। 

ऊषा किरण योजना से अवगत हुई ग्रामीण महिलाएं

महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा को रोकने के लिए क्रियान्वित ऊषा किरण योजना की मूल अवधारणा से अवगत कराए जाने के उद्धेश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में कार्यशालाओं का आयोजन कर जानकारी दी जा रही है। ग्राम पंचायत टीलाखेड़ी में ततसंबंधी कार्यशाला शुक्रवार को आयोजित की गई थी। जिसमें परियोजना अधिकारी श्रीमती किरण कविश्वर ने आयोजन के उद्धेश्यो को रेखांकित किया। वही महिलाआंे के प्रति होने वाली घरेलू हिंसा के प्रकारो और उनके बचाव के संबंध में जानकारी दी। श्रीमती प्रतिभा गौतम ने महिलाओं को प्राप्त कानूनी सहायता और जिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुनील पाठक ने महिलाओं के लिए संरक्षण के प्रावधानो से अवगत कराया गया। कार्यशाला में महिलाओं के उत्थान हेतु क्रियान्वित विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी गई। कार्यशाला में एकीकृृत बाल विकास परियोजना विदिशा की समस्त पर्यवेक्षक, ग्रामीण महिलाएं, आशाकार्यकर्ता एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता मौजूद थी। 

तहसीलदारो को आठ लाख 77 हजार आवंटित

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने तहसीलो में लंबित आरबीसी के प्रकरणो में पीडि़तों को शीघ्र राशि मुहैया कराएं जाने के उद्धेश्य से तहसीलदारो के लिए कुल आठ लाख 77 हजार 22 रूपए आवंटित करने के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर द्वारा तहसीलवार तहसीलदारो के लिए आवंटित की गई राशि इस प्रकार से है। सिरोंज के लिए छह लाख 90 हजार 672 रूपए, लटेरी को 84 हजार 900 रूपए, विदिशा को 38 हजार 200, बासौदा को तीन हजार, कुरवाई को 57 हजार 350 और शमशाबाद तहसीलदार को दो हजार 900 रूपए आवंटित किए गए है।

तहसीलदारो की पदस्थापना में आंशिक संशोधन

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने तहसीलदारो के पूर्व पदस्थापना के आदेश में आंशिक संशोधन के नवीन आदेश जारी कर दिए है। जारी नवीन आदेश अनुसार कुरवाई तहसीलदार श्री मनीष शर्मा को तहसील कार्यालय सिरोंज में और तहसीलदार श्री रवीश श्रीवास्तव की पदस्थापना कुरवाई तहसील कार्यालय में की गई है। 

भारमुक्त
जिले मंे पदस्थ नायब तहसीलदार श्री इसरार अहमद खान की पदोन्नति उपरांत जिला आगर मालवा मंे पदस्थापना होने के फलस्वरूप श्री खान को मंगलवार की अपरान्ह भारमुक्त करने के आदेश कलेक्टर द्वारा जारी कर दिए गए है।

षिव सैनिक होंगे आज मुम्बई रवाना

विदिशा। षिवसेना जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह कुषवाह ने जानकारी दी है कि आज शनिवार को जिला कार्यकारणी के पदाधिकारी  मध्यप्रदेष के प्रमुख पदाधिकारी के अदेषानुसार मुम्बई के लिए रवाना होंगे। मुम्बई में षिवसैनिक प्रदेष स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने व पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए 27 जुलाई को बैठक आयोजित की गई है। इसमें पार्टी से सम्बंधित संगठन को मजबूत करने व आवष्यक दिषा निर्देष दिए जायेेंगे। वही 27 जुलाई को षिवसेना प्रमुख माननीय उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उन्हें बधाई कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है। इस मौके पर षिवसेना विधायक व षिवसेना के सांसद व सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। मुम्बई रवाना होने वालों में जिला विदिषा षिवसेना जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह कुषवाह, जिला मंत्री नरेष, जिला मंहामंत्री सोनू पेंटर, पुष्पेन्द्र, राजेन्द्र, दीपक, नीरज, सागर, मनोज आदि षिवसैनिक शामिल है। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images