Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार : भाकपा-माले ने पुलवामा के शहीद संजय कुमार सिन्हा के परिजनों की मुलाकात.

$
0
0
भाजपा शहादत पर कर रही सियासत.

cpi-ml-bihar-meet-myrters-family
22 फरवरी, पटना 2019, भाकपा-माले की एक उच्चस्तरीय टीम ने आज पटना जिले के मसौढ़ी का दौरा किया और पुलवामा में आतंकी हमले के शिकार संजय कुमार सिन्हा के परिजनों से मुलाकात की. टीम में भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, केन्द्रीय कमिटी के सदस्य गोपाल रविदास, राज्य कमिटी सदस्य सत्यनायण प्रसाद, निर्माण मजदूर नेता कमलेश कुमार, भाकपा-माले की जिला स्तरीय नेता दयमंती सिन्हा, रिंकू देवी, प्रमोद यादव, विनेश चैधरी, खेग्रामस नेता संजय पासवान, श्रीभगवान पासवान, विरेन्द्र प्रसाद, जितेन्द्र राम, खुर्शीद अंसारी, योगेन्द्र केवट, जितेन्द्र राम, खुर्शीद अंसारी, योगेन्द्र केवट, पूर्व मुखिया गंगा दयाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के स्थानीय नेता-कार्यकर्ता शामिल थे. माले नेताओं की टीम सबसे पहले संजय कुमार सिन्हा के घर पहुंची, उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें पूरी पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि दी. पीड़ित परिजनों में उनके पुत्र-पुत्र व पिता श्री महेन्द्र महतो से मिलकर शांक-संवेदना व्यक्त की. माले नेताओं ने पीड़ित परिजनों के साथ हर कदम पर होने का आश्वासन दिया.  माले नेताओं ने आम ग्रामीणों से भी बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा में गंभीर चूक की ओर इशारा करती है बल्कि यह भाजपा सरकार की कश्मीर नीति की असफलता को भी दिखलाती है. 

आज जहां पूरा देश इस दुख से उबरने की कोशिश कर रहा है, वहीं संघ ब्रिगेड इस जोड़-तोड़ में है कि कैसे हमारे जवानों के बलिदान का इस्तेमाल जन-भावनाओं को भड़काने के लिए किया जाय. वे इस हमले के जरिए वोटों की फसल काटना चाहते हैं. पाकिस्तान से युद्ध और उसकी बरबादी के नाम पर नफरत का माहौल खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. इस माहौल की आड़ में कश्मीर, कश्मीर के लोगों, पूरे मुसलमान समुदाय के साथ साथ शांति, सद्भाव व न्याय की बात करने वालों, सरकार से जवाबदेही मांगने वालों पर हमला किया जा रहा है.  आगे कहा कि यह बेहद चिंता की बात है कि संविधान की रक्षा की शपथ लेने वाले मेघालय के राज्यपाल और दिल्ली में एक भाजपा समर्थक विधायक समेत कई लोग सीधे-सीधे कश्मीरी जनता का बहिष्कार करने, कश्घ्मीरियों का जनसंहार करने, उनकी महिलाओं से बलात्कार करने के लिए लोगों को उकसा रहे हैं और समाज में जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं. गुजरात के एक भाजपा नेता ने तो अपने कार्यकर्ताओं से खुल कर कह ही दिया कि ‘राष्ट्रवाद की इस लहर को भाजपा के लिए वोटों में बदल दो’ माले नेताओं ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि जवानों के बलिदान का फायदा भाजपा जैसी विभाजनकारी ताकतों को कभी नहीं मिलनी चाहिए. सरकार से पुलवामा में मारे गए सैनिकों को शहीद का दर्जा, पेंशन आदि सवालों पर संघर्ष जारी रखना होगा. 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 फ़रवरी

$
0
0
एडिशनल एसपी के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने मांगे साठ हजार रुपए
दोनों पेट्रोल पंप संचालक मालिकों की सजगता से फ्रॉड होने की घटना से बचें
jhabua news
झाबुआ। आज का हर कोई अज्ञात व्यक्ति फोन कर रुपैया खाते में डलवाने के लिए मनचाहे लुभावने वादे देकर के खाते में पैसे ऐंठने का काम काफी फल फूल रहा है। कई लोग मोबाइल पर पैसे ऐंठने के कारण आम व्यक्ति शिकार हो चुके हैं। लेकिन पुलिस आज तक इन साजिशकर्ताओं को पकड़ने में नाकामयाब रही है जिसके कारण जिले में अधिकांश लोग शिकार हुए हैं। आज भी झाबुआ में दो पेट्रोल पंप संचालकों के पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने अपने आप को एडिशनल एसपी विकास परहार बताया। सबसे पहले अज्ञात व्यक्ति ने भंडारी पेट्रोल पंप के मालिक अंकुर भंडारी के मोबाइल नंबर 9425101533 को फोन अज्ञात व्यक्ति के इस नंबर से कॉल 8875409415 नंबर से किया। जिस अज्ञात व्यक्ति ने अपने दो खाते नंबर में 33239947069 प्रभा हाड़ा एसबीआई नंबर 0011311 इस नंबर में खाता नंबर इस नंबर से 61201395188 गोरव एसबीआई नंबर 0031307 से जल्द से जल्द 60 हजार रुपए डलवा दे। जिसने अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को एडिशनल एसपी विकास परिहार बताया और मेरे बेटे की तबीयत खराब है इसके लिए मुझे पैसों की सख्त जरूरत है जिसके कारण आप मुझे 60 हजार रुपए की जरूरत है मेरे बेटे के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं इसके लिए आप इस खाते में डलवा दे मैं आपके खाते में एनईएफटी करके डलवा दूंगा। कृपया कर आप जल्द से जल्द पैसे डलवाने में मेरी मदद करें। फिलहाल तो बाहर हूं। तत्काल रुपए 60000 खाते में डलवाने का कष्ट करें। उसके कुछ ही समय पश्चात वरुण पेट्रोल पंप मालिक मनोज अरोरा के पास उस अज्ञात व्यक्ति ने उसी नंबर से फोन कर मनोज अरोरा जी से भी 60000 हजार रुपए की मांग रखी और बताया कि जो भंडारी को घटना से अवगत करवाएं वही जानकारी उस अज्ञात व्यक्ति ने इन्हें भी दी। जिससे वरुण पेट्रोल पंप मालिक मनोज अरोरा एसपी ऑफिस रोड से पेट्रोल पंप की ओर जा ही रहे थे।तो उन्होंने सोचा कि साहब से भी मिलता चलूं। मनोज अरोरा ने एडिशनल एसपी ऑफिस पहुंचकर के एडिशनल प्रकाश परिहार के पास पहुंच करके बताया कि साहब आप ने बुलाया है और मैं आया हूं साहब ने कहा की मैंने तो आपको बुलाया ही नहीं कब बुलाया उन्होंने बताया कि आपने फोन किया था तभी साहब मे यहा आया हूं। आपके मोबाइल नंबर इस नंबर से फोन आया था तो क्राइम ब्रांच वालों ने बताया कि यह नंबर तो फ्रोड है तत्काल उस नंबर पर फोन किया गया तो वह फोन नंबर तो बंद निकला। जिस नंबर से फोन आया उस नंबर को सर्च किया तो सुरेंद्र सिंह भदोरिया के नाम से गांव काकरोली राजस्थान का निकला। यह तो दोनों ही पेट्रोल पंप मालिक एक दूसरे के संपर्क रहते हुए जानकारी प्राप्त है। कि किसका खाता कहां से चलता है तो जिस अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था उसको बताया कि आप तो उस पेट्रोल पंप मालिक से पैसे ले लेते जहां का खाता चलता है वह दे देगा। इस बात से एक दूसरे पेट्रोल पंप मालिक एक दूसरे पर ढूंढते रहे जिसके कारण यह अज्ञात व्यक्ति के फ्रॉड से दोनो पेट्रोल पंप संचालक बज गए।। अन्यथा आज दोनों के पैसे मिलाकर के खाते से एक लाख बीस हजार की राशि इनकी सजगता से जाने से बज गई अन्यथा शातिर अज्ञात बदमाश व्यक्ति इन दोनों को लाखों रुपए की चपत दे बैठता। वरुण पेट्रोल पंप मालिक की सजगता से अज्ञात व्यक्ति चुना नही लगा सका ।

आज अल्पकालिन विस्तारकों को तिलक लगाकर हितगा्रही संपर्क के लिये करेंगे विदा

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिले के सभी 143 अल्प कालिक विस्तार आज 22 फरवरी को  प्रत्येक भाजपा मंडल के गा्रम गा्रम तथा फलिये फलिये तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार एवं पूर्व भाजपा प्रदेश सरकार के कल्याणकारी कार्यो, योजनाओं एवं हितगा्रहीमूलक  योजनाओं की घर घर तक जानकारी पहूंचाने के लिये  12-39 बजे दोपहर के शुभ मुहर्त में बिदा होगें ।  जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा एवं जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि  सभी अल्प कालिक विस्तारकों को तिलक निकाल कर जिले के सभी भाजपा मंडलो से इन्हे बिदाई दी जावेगी । झाबुआ नगर मंडल में जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्र में जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, बोरी मंडल में मंदिर पर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य दोलत भावसार, झाबुआ गा्रमीण के अल्पकालिक विस्तारों को पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, कल्याणपुरा में ह नुमान मंदिर भगोर से विधायक गुमानसिंह डामोर,कुंदनपुर मंडल में बाबा देव मंदिर पर लक्ष्मणसिंह नायक,रानापुर मे पानी की टंगी से थावरसिंह भूरिया, रानापुर गा्रमीण के भेद वाडला में पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, मेघनगर मंडल में फकीरचंद राठौर,थांदला बावडी मंदिर से पूर्व विधायक कलसिंह भाबर,नौगावां में हिंगलाज मंदिर पर प्रफुल्ल जैन, मदरानी मंडल के पिपलखुटा में कमलेश दांतला, खवासा में श्यामा ताहेड, थांदला ग्रामीण में गौरसिंह वसुनिया, रामा मंडल में कालका माता मंदिर से पुरूशोत्तम प्रजापत, पारा मंडल में पंचायत भवन के पास से निर्मला भूरिया, पेटलावद गा्रमीण मंडल में करडावद से विश्वास सोनी, तथा पेटलावद नगर मंडल में संगिता सोनी, रायपुरिया मडल में हेमंत भट्ट हितग्राही के अल्पकालिन विस्तारको को हितग्राही संपर्क अभियान के लिये तिलक लगाकर विदा करेंगे।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम ने जिला जेल में किया कैदियों से जनसंवाद
एडवोकेट प्रतीक मेहता व सलीम शेरानी ने दी विशेष जानकारी
jhabua news
झाबुआ । राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम कार्य. प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमठ के नेतृत्व में जिला जेल पहुँची जहाँ उन्होंने सीधे कैदियों से जन संवाद किया। जिला जेल परिसर के विशेष सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में सजा काट रहे कैदियों ने अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए पुलिस की कार्यवाही पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया। आचार संहिता के दौरान कुछ पूर्व सजायाफ्ता लोगो को पुलिस ने उठा लिया था ऐसे लोग भी वहाँ मौजूद थे। झाबूआ का ही जितेन्द्रसिंह राठौड़, नारन्दा का वेलसिंह, झाबूआ का मुकेश जयसिंह, थान्दला का पप्पू पूनमचंद मेड़ा, झाबूआ का जेवियर, अमलिफलिया का नानू सहित विभिन्न स्थानों के विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में आये कैदियों ने अपनी आत्मकथा बताई। उन्होंने अधिकांश आपराधिक कारणों में पारिवारिक रंजिश और पुलिसिया कार्यवाही को दोषी ठहराया। हालांकि प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने साफ तौर पर कहा कि यहाँ मौजूद सभी दूध के धुले नही है और बाहर निकलने के लिए प्रयासरत भी है लेकिन कही ना कही गलतियां कर बैठते है। पुलिस सभी की सुरक्षा के लिए ही है और कानून अपराधियों को दण्ड देने के लिए ही है जेल उस दंड को भोगने के लिए है इसलिए वह तो अब भोगना ही है लेकिन आगे का सुधारा कैसे हो इसके प्रयास जरूरी है। उन्होंने सभी को सुधरने का संकल्प दिलवाया वही वरिष्ठ पत्रकार अतिथि मनीष गिरधाणी ने देश के शहीद रणबांकुरों की याद दिलाते हुए सभी कैदियों संग स्टाफ को 2 मिनट का मौन करवाया। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थीत प्रतीक मेहता व सलिम शेरानी ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के उल्लेख करते हुए उन्हें विधिक जानकारी भी दी। वही शेरानी ने कहा कि जब ये लोग जेल में आते है तो कैदी बनकर आपस मे रहते है तो एक दूसरे की मदद करते है अपनी चीजो को भी बाँटते है और एक मिसाल की तरह मानवता का पाठ भी पढ़ाते है लेकिन जब ये बाहर निकलकर जाते है तो खुद ही भूल जाते है। यही वास्तव में जुर्म की दस्तक है। सभी को अपने ऊपर लगे अपराधों का सजा पूरी होने पर खात्मा करवाना चाहिए तभी वह पुलिस रिकार्ड में भी साफ छवि वाला होगा। समय समय पर पुलिस प्रशासन की मदद करने से उसकी आपराधिक छवि मिट जाएगी और वह मुख्य धारा में आम नागरिक की तरह बन जायेगा। कार्यक्रम में जेलर आर के विश्वकर्मा ने बताया कि जिला जेल अधिनियम के तहत ही कैदियों को रखा जा रहा है उन्हें भोजन की मात्रा भी जेल के मीनू अनुसार जितनी मात्रा बताई गई है उतनी ही दी जा रही है। पानी और पंखे की मूलभत सुविधाओ पर भी उन्होंने अपना पक्ष रखा। कैदियों की मांग पर जिला जेल प्रबंधन की अनुशंषा पर समाजसेवी संस्था यदि दान दे तो वह स्वीकार्य है यह बात भी जेलर साहब ने कही। उनके साथ उपजेलर सी एल परमार ने कहा कि सभी कैदियों से आज ही उनकी समस्याओं को लिखित में लिया जाएगा जिसको अनुसंधान में लेकर उपस्थित संगठन को दिया जाएगा जिससे वे इनकी नियमानुसार मदद कर सके। कार्यक्रम का संचालन पवन नाहर व मनीष कुमठ में सभी उपस्थित सदस्यों का परिचय करवाते हुए जेल प्रबंधन का आभार माना। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष अलीअजगर बोहरा, पीएन वॉइस के चीफ एडिटर शाबिर मंसूरी, एबीपी न्यूज के वरिष्ठ मीडिया पत्रकार मनीष गिरधानी, एडव्होकेट प्रतीक मेहता (झाबूआ), थान्दला अभिभाषक संघ अध्यक्ष सलीम शेरानी, जिलाध्यक्ष दौलत गोलानी, तहसील अध्यक्ष चन्द्रशेखर राठौर, गौरव अरोड़ा, जमनालाल चैधरी, राकेश पोतदार, विजय पटेल आदि उपस्थित थे।

देश - धर्म की रक्षा करना भीलों की गौरवशाली परंपरा - राजाराम कटारा
  • ग्राम पिथनपुर में हलमा जागृति यात्रा पहुँचने पर धर्म सभा आयोजित

jhabua news
झाबुआ। भील समाज बहुत ही पुरुषार्थी और मेहनती समाज है। भीलों ने देश और धर्म की रक्षा के लिए सदा समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए गौरवशाली परम्परा बनाए रखी हैं। भील समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है। भील समाज भगवान श्रीराम के पहले से भी है। भील समाज में वाल्मीकि , सबरी , हनुमान ,  केवट , निषाद , एकलव्य , महाराणा प्रताप के साथ पूंजा भील, दुदा भील , शिवाजी के साथ में बावले भील और भी अनेक वीर हुए हैं। ऐसी लंबी श्रृंखला समाज के महापुरुषों की रही है।  उक्त विचार शिवगंगा के श्री राजाराम कटारा ने ग्राम पिथनपुर में आयोजित धर्म सभा में व्यक्त किए।उल्लेखनीय हैं कि 11 से 28 फरवरी तक निकाली जा रही हलमा जागृति यात्रा के जरिए अनेक गाँवो में जल , जंगल , जमीन , जानवर और जन के प्रति जागरूकता सहित धर्म - संस्कृति के प्रति जुड़ाव को सशक्त किया जा रहा हैं। श्री कटारा ने कहा भील समाज ने सदा समय-समय पर अपने देश ,समाज , धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। भील समाज को अपने इस श्रेष्ठ गौरवशाली इतिहास पर गर्व करना सीख लेना चाहिए और वर्तमान समय में जो चुनौतियां हमारे सामने हैं। उसको स्वीकार कर उसके लिए तन-मन-धन से आगे आकर काम करना चाहिए। भील समाज बहुत ही पुरुषार्थी और मेहनती समाज है परंतु कुछ कारणों और कमियों के कारण आज आर्थिक दृष्टि से भील समाज पिछड़ा हुआ है। निरन्तर प्रयासो से अपने गौरवमयी परंपराओं का पुनर्जागरण कर हम इसे समृद्धशाली और आगे ला सकते है। शिवगंगा झाबुआ हलमा जागृति यात्रा जल, जंगल , जमीन , जन व जानवर इन्हीं को आधार बनाकर हलमा के माध्यम से मातावन के माध्यम से हुनर विकास के माध्यम से समाज के युवाओं का प्रेरणा देकर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है ओर उसमें गाँववासीयो द्वारा अपने गाँव में जल, जंगल,जमीन,जन व जानवर का संवर्धन से समृद्धशाली गाँव बनाने का संकल्प लिया जा रहा हैं। सभा को संबोधित करते हुए श्री भीमा भाई डामोर ने कहा हमारी श्रेष्ठ जीवन पद्धति और परंपराओं को नई पीढ़ी को ऐसे ही शिवगंगा जन जागरण के आयोजनो से कर पाएंगे। जिनसे आने वाली पीढ़ी स्वाभिमान और स्वावलंबन के साथ अपना जीवन जी सकें।उन्होंने बताया कि आदिवासी समाज को गहराई से समझने की जरूरत है। इससे पूर्व ग्राम वासियों द्वारा परंपरागत तरीके से ढोल मांदल सहित पूरे गांव में शोभायात्रा निकालकर यात्रा का स्वागत किया गया और भील परम्परा अनुसार यात्रा का वदवानू किया गया। यात्रा प्रबंधन की सारी व्यवस्थाएं श्री सुरेश , पिथमपुर सरपंच श्री अनिल वसुनिया , श्री सुरेश डामोर गुलाबपुरा , श्री कृष्णा निनामा ने संभाल रखी थी। अतिथि के रूप में श्री सरदार डावर पलासड़ी सरपंच , श्री वेस्ता जमरा बावड़ी सरपंच , श्री मिठू भाई , श्री राजू भाई थांदला , श्री कोमल डामोर , श्री अनिल वसुनिया सरपंच उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन हरि सिंह सिंगार छागोला ने किया व आभार श्रीमती संगीता चूड़ावदीया ने माना।

राज्य सहायक अध्यापक गुरूजी संघ का एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन 24 फरवरी 2019 को झाबुआ में

jhabua news
झाबुआ । राज्य सहायक अध्यापक गुरूजी संघ द्वारा अपनी एक सुत्रीय मांग सहायक अध्यापक बने गुरूजियों को गुरूजी के पद पर नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्राप्त करने के आदेश जारी करने को लेकर संगठन के द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन आगामी 24 फरवरी रविवार को स्थानीय अम्बेडकर पार्क (इन्दौर-अहमदाबाद रोड) झाबुआ मंे प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिसमंे झाबुआ जिले के समस्त गुरूजी से सहायक अध्यापक बने साथी उपस्थित होंगे। जिसकी संख्या लगभग 800 होगी। उक्त जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश कार्य. अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव तेजनारायण द्विवेदी ने बताया कि म.प्र. के गुरूजी विगत 10 वर्षो से अपनी वरिष्ठता की मांग को लेकर लडाई लड रहे है यहां तक की पूर्व सरकार के मुख्यमंत्रीजी की घोषणा के बाद भी आदेश जारी नहीं हुए। वर्तमान सरकार ने अपने वचन पत्र के बिन्दु क्रं. 16.28 मंे गुरूजियों को वरिष्ठता देने का वचन दिया है। लेकिन गत जनवरी माह से संगठन के द्वारा मुख्यमंत्रीजी से लेकर शासन के समस्त मंत्री, विधायको को ज्ञापन दिये जा रहे। परन्तु आज दिनंाक तक शासन एवं सरकार का ढुल मुल रवैया जारी है। जिसके चलते संगठन को मजबूर होकर धरना, प्रदर्शन, रैली करना पड़ रहा है। जिले के समस्त गुरूजियों के द्वारा विगत एक सप्ताह से मुख्यमंत्रीजी के नाम पोस्टकार्ड पत्र लिखे जा रहे है। इस अभियान के प्रभारी बहादूर सिंह भूरिया, प्रकाश पालीवाल, रामसिंह डामोर, गब्बुसिंह डांगी एवं सोहनसिंह नलवाया ने जिले के सभी 6 विकाखण्डो मंे बैठक आयेाजित की एवं अपनी एक सूत्रीय मांग गुरूजी वरिष्ठता को लेकर आज दिनंाक तक लगभग 500 से अधिक पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री जी के नाम लिखे जा चुके है। द्विवेदी ने बताया कि संगठन की मांग है कि 05 मार्च 2019 तक गुरूजियों के वरिष्ठता के आदेश जारी किये जाये। यदि 05 मार्च 2019 तक आदेश जारी नहीं होते तो संगठन प्रदेशव्यापी आन्दोलन का शंखनाद करेगा।

मधुबनी : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना प्रचार वाहन को डीएम ने दिखायी हरी झंडी

$
0
0
kanya-utthan-yojna-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 21,फरवरी, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित परिसर से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री एच0के सिंह,सिविल सर्जन,मधुबनी,डाॅ0रष्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई0सी0डी0एस0, मधुबनी,डाॅ महेष चंद्रा, डी0आई0ओ0 ,मधुबनी, डाॅ0 संबित पात्रा, एस0 डब्ल्यू0ओ0, श्री प्रमोद कुमार, यूनिसेफ समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग,बिहार सरकार की ओर से जिले के सभी प्रखंडों में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में लोगों में एल0ई0डी0 टी0वी0 एवं पंपलेट तथा फ्लैक्स आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लाने के उद्देष्य से भेजा गया है। यह प्रचार वाहन जिले के सभी प्रखंडों के पांच-पांच गांवों में लोगों के बीच एल0ई0डी0 एवं पंपलेट तथा बैनर के माध्यम से इस योजना का प्रचार-प्रसार करेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का मुख्य उद्देष्य कन्या भू्रण हत्या को रोकना,कन्या लिंग अनुपात में वृद्धि लाना,बालिका षिषु मृत्यु दर को कम करना,बालिका षिक्षा को बढ़ावा देना तथा कन्याओं के जन्म,निबंधन तथा टीकाकरण को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत कन्या के जन्म पर 2,000 रू0, कन्या के 2 वर्ष पूर्ण होने एवं आधार पंजीकरण कराने पर 1,000रू0 कन्या के 2 वर्ष पूर्ण होने पर(टीकाकरण उपरांत) 2,000रू0, प्रतिवर्ष (वर्ग 1-2 पोषाक)600 रू0, प्रतिवर्ष वर्ग 3-5(पोषाक) 700 रू0, प्रतिवर्ष वर्ग 6-8(पोषाक) 1,000रू0, प्रतिवष वर्ग 9-12(पोषाक)1500रू0, इंटरमीडियट उत्र्तीर्ण करने पर(अविवाहित) 10,000रू0 तथा स्नातक उत्तीर्ण करने पर 25,000रू0 एवं प्रतिवर्ष किषोरी स्वास्थ्य योजनान्तर्गत सेनेटरी नैपकीन हेतु वर्ग 07-12 तक की छात्राओं को 300 रू0 प्रतिवर्ष दिये जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ जिले के सभी कन्याओं को जन्म होने से लेकर स्नातक होने तक के लिए होगी। इस योजना का लाभ परिवार के दो बच्चों तक सीमित रहेगा। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाएं यथा छात्रवृति योजना,साईकिल योजना,कन्या विवाह योजना के तहत कन्याओं को पूर्व की भांति लाभ मिलता रहेगा।  जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ उठाने के लिए आम लोगों से अनुरोध किया गया। 

पुदुचेरी के उपराज्यपाल किरण बेदी ने की अपील, लोग करें जनऔषधि का इस्तेमाल

$
0
0
पांडिचेरी विश्वविद्यालय के कुलपति बोले, महंगी दवाइयों के खिलाफ जरूरी है स्वस्थ भारत यात्रा की पहल स्वस्थ भारत यात्रियों का पांडिचेरी में भी हुआ अभूतपूर्व स्वागत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान
kiran-bedi-apeal-for-swasthy-bharat-yatra
पांडिचेरी/ 21 फरवरीकेंद्रशासित प्रदेश पांडिचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने राज भवन में राष्ट्रव्यापी यात्रा पर निकले स्वस्थ भारत यात्री दल का अभिनंदन करते हुए उनकी पहल की तारीफ की। उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण योजना बताई और कहा कि जनऔषधि के प्रचलन को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। उपराज्यपाल महोदया ने गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडू का दौरा कर पांडिचेरी पहुंचे स्वस्थ भारत के यात्रियों की सफलता की कामना की। यह यात्रा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर साबरमती आश्रम अहमदाबाद से 30 जनवरी को शुरू हुई है। युवा स्वास्थ्यकर्मी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में यात्रा दल के सदस्य 29 राज्यों में जाएंगे।  पांडिचेरी विश्वविद्यालय के कुलपति  डॉ. गुरमीत सिंह ने यात्री दल का विश्वविद्यालय में स्वागत किया। अपना आशीर्वचन देते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत यात्रा-2 एक बहुत ही जरूरी विषय को लेकर की जा रही है। जनऔषधि, पोषण एवं आयुष्मान विषय पर लोगों को जागरूक किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने यात्री दल को शुभकामना देते हुए कहा कि इस तरह के और अभियानों की समाज को जरूरत है।  इसके पूर्व यात्री दल ने पांडिचेरी में स्थित जनऔषधि केंद्रो का जायजा लिया। इस अवसर पर यात्रा प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह जनऔषधि केन्द्र संचालकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की। उन्होंने जनऔषधि संचालकों से कहा कि उन्हें अपने स्तर से भी जनऔषधि के प्रचार के लिए कारगर कदम उठाने चाहिए। इस दौरान पांडिचेरी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी. सामीनाथन ने यात्री दल का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर पांडिचेरी भाजपा की सचिव जयंती राजगोपालन, भाजपा नेता गोविंद राजुलू, बालाकृष्णन, बाला भास्करन, एस.सुंदरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।  यात्रा दल में डॉ. सोम शेखर, वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक व पत्रकार प्रसून लतांत, वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रियदर्शी, शिक्षाकर्मी प्रियंका सिंह शामिल हैं।

बिहार : पाॅक्सो कोर्ट के जांच के आदेश के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें: ऐपवा

$
0
0
  • भाजपा मंत्री सुरेश शर्मा को बर्खास्त करो, सीबीआई जांच को प्रभावित करना बंद करो.


aipwa-demand-nitish-resignation
पटना 22 फरवरी 2019 मुजफ्फरपुर पाॅक्सो कोर्ट द्वारा बालिका गृह कांड मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जांच के आदेश के मद्देनजर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एशोसिएशन (ऐपवा) के दो दिवसीय प्रतिवाद दिवस के तहत आज पटना में बुद्ध स्मृति पार्क से निकल कर डाकबंगला चैरहा होते हुए रेडियो स्टेशन पहंुचा और वहां पर एक सभा आयोजित की गई. जुलूस का नेतृत्व ऐपवा की राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे, राज्य सचिव शशि यादव, नगर सचिव अनिता सिन्हा, पटना ग्रामीण सचिव माधुरी गुप्ता, नगर सह सचिव अनुराधा सिंह, पटना सिटी सचिव राखी मेहता, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की नेत्री मीना देवी, गुड़िया देवी आदि ने किया।  सभा शुरू होने से पहले पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और इस घटना की आड़ में देश भर में कश्मीरी लोंगों को उत्पीड़ित करने की निंदा व उसपर रोक लगाने की मांग की गई। साथ ही सैनिकों की शहादत पर वोट की राजनीति करने वालों की भी भर्तस्ना की गई व इसे रोकने की मांग की गई। सभा में वक्ताओं ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिकागृह काण्ड में ऐपवा शुरू से ही मुख्यमंत्री की भूमिका की जांच कराने की मांग करती रही है लेकिन इसे न सिर्फ अनसुना कर दिया गया अपितु सीबीआई के एसपी को जांच के बीच में ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उलंघन करते हुए तबादला कर दिया गया। जिसकी सजा अभी नागेश्वर राव को मिली है। आगे वक्ताओं ने कहा कि अब जब डाक्टर अश्विनी कुमार की याचिका पर मुजफ्फरपुर के पाक्सो कोर्ट ने मुख्यमंत्री की भूमिका की जांच की सिफारिश सीबीआई से की है तो उन्हें पद बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें बिहार की छोटी बच्चियों के यौन उत्पीड़न व हत्या की जबाबदेही लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। मुजफ्फरपुर बालिकागृह काण्ड और उसके राजनीतिक संरक्षण की मिशाल अन्यत्र नहीं मिलती. इसके गुनहगारों को सजा मिलनी ही चाहिए, वरना महिला सशक्तिकरण व सामाजिक न्याय का नारा ढोंग व धोखा के सिवा कुछ नहीं होगा. यदि मांगे नहीं मानी गई तो ऐपवा आगे आन्दोलन तेज करेगी।

मधुबनी : सामाजिक सुरक्षा निदेशक ने किया समीक्षा बैठक

$
0
0
director-take-meeting-madhubani
मधुबनी22,फरवरी, निदेषक, सामाजिक सुरक्षा, निदेषालय बिहार,पटना के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय डी0आर0डी0ए0 स्थित सभाकक्ष में  सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित विभिन्न विषयों की समीक्षा की गयी।  उक्त बैठक में श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,उपविकास आयुक्त,मधुबनी, श्रीमती पूनम कुमारी,सहायक निदेषक,जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, तथा मधुबनी जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एवं डी0बी0टी0 कोषांग,पटना के तकनीकी टीम शामिल हुए। बैठक में निदेषक द्वारा वैसे बैंक खातों को बंद करने का निदेष दिया गया,जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। साथ ही ई-सुविधा पोर्टल के माध्यम से डी0बी0टी0 के माध्यम से भुगतान किये जाने वाले छह योजनाओं यथा शताब्दी कुष्ट कल्याण योजना, बिहार कबीर अंत्येष्ठि योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना तथा निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के स्वीकृत लाभुकों की इंट्री करने हेतु निदेष दिया गया। ताकि शीघ्र लाभुकों को भुगतान मिल सकें। निदेषक द्वारा बताया गया कि अप्रैल 2019 से राज्य के वृद्धजनों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पंेषन योजना लागू किया जा रहा है। बिहारवासियों में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को इस योजना का लाभ मिलेगा जो किसी सरकारी सेवा में नहीं है। साथ ही उनके द्वारा दिव्यांगजनों के लिए पंडौल प्रखंड में विद्यालय खोले जाने हेतु प्रषासनिक स्वीकृति एवं आवंटन हेतु पुनः प्रस्ताव भेजने का निदेष दिया।

बेगूसराय : एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म

$
0
0
minor-gang-rape-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बिहार के बेगूसराय में मानवता को शर्मसार कनेवाली घटना सामने आई है।कुछ दरिंदों ने मिलकर एक नाबालिग के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है।मामला बेगूसराय के मंसूरचक थाना इलाके का है।जहाँ से नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।पीड़िता सातवीं क्लास की छात्रा है।मिली जानकारी के अनुसार सातवीं की छात्रा से उसके पड़ोस में रहने वाले युवकों ने न केवल गैंगरेप किया बल्कि पूरी घटना का वीडियो बनाया और फोटो खींच उसे वायरल भी कर दिया।वीडियो वायरल होने के बाद लड़की ने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो मामला पुलिस तक पहुँची।पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की है।शिकायत मिलने और दर्ज करने के बाद  पुलिस फिलहाल मामले की जाँच में जुटी है। वहीं घटना सामने आने के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया है।अपराधियों का नाम या इससे सम्बंधित कोई भी अन्य सूचना सामाचार लिखने तक प्राप्त नहीं हुआ है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 फ़रवरी

$
0
0
सूखी भूमि को सिंचित करने पूर्व सीएम से किसानों ने मांगा की स्टाप डेम 

sehore news
सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से ग्राम चंदेरी सहित अन्य ग्रामों के किसानों ने सूखी पड़ी कृषि उपयोगी जमीन की सिंचाई के क्षेत्रिय नदी पर डेम बनाने और तकीपुर के क्षतिग्रस्त डेम की मरम्मत करने सहित किसानों ने कर्ज माफी की राशि बैंक खातों में शीघ्र पहुंचाने और गुलाबी फार्म भरने वाले किसानों को भी कर्ज माफी योजना का लाभ देने की की मांग की।  किसानों ने एसएस मेवाड़ा के नेतृत्व में पुष्पों से स्वागत किया। किसानों ने श्री सिंह को ज्ञापन भी दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने किसानों से जुड़ी सभी समस्याओं से मुख्यमंत्री कमलनाथ को अवगत कराने का आश्वासन दिया। स्वागत करने वालों में भगवान सिंह, मुकेश सिंह, अचल सिंह, बने सिंह, गोपाल सिंह, अर्जुन सिंह, दीनक मेवाड़ा नरेश मेवाड़ा सहित अन्य किसान मौजूद थे। 

महिला बाल विकास विभाग द्वारा मनाया गया बिटियाॅ उत्सव

sehore news
भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनांतर्गत महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्टर जिला सीहोर तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर बालिकाओं का स्वागत तथा उनकी माताओं का सम्मान करने के उद्देश्य से बिटियाॅ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।  इसी क्रम मे ग्राम बरखेडी में मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य माननीय श्रीमती अंजू मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में बिटियाॅ उत्सव मनाया गया। माननीय अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया की बालिकाओं का स्वागत तथा सम्मान हर स्तर पर होना चाहीये। उन्हे समाज की मुख्य धारा से जुडना होगा तभी सबका विकास होगा। साथ ही बालिकाओं की शिक्षा हेतु उपस्थित महिलाओं को संकल्प दिलवाया। अतिथियों द्वारा बालिकाओं को खीलोने, हिमालया किट, तथा फलदार पोधौ के बीज आदि प्रदान किये गयें   बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रामस्वरूप साहू ने बच्चों के हित में चलाई जा रही योजनाओं कानूनों की जानकारी प्रदान की तथा बालक बालिका दोनो को समान समझकर परिवार द्वारा उनकी देखभाल करनी चाहिये। लडका शिक्षित होगा तो एक ही कुल का नाम रोशन होगा जबकी लडकी शिक्षित होगी तो दो कुलो का नाम रोशन करेगी। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती चन्द्र जैन, अनिल सक्सैना, जुगल किशोर, तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की महिलाए, किशोरी बालिकायें आदि अधिक संख्या मे उपस्थित रही।  इसी प्रकार ग्राम पंचायत थुनाकलाॅ में बिटियाॅ उत्सव तथा महिला मंच का आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना वाजपेयी, परामर्शदाता सुरेश पांचाल, विधिक सेवा से जगदीश दुबे आदि के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की महिलाए, किशोरी बालिकायें आदि अधिक संख्या मे उपस्थित रही।  कार्यक्रम में बालिकाओं को खीलोने, हिमालया किट, तथा फलदार पोधौ के बीज आदि प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया। तथा महिलाओं बालिकाओं संबंधी कानूनों की पाठ्य सामगी वितरीत की गई।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने तथा अंतिम निर्वाचक नामावली के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए प्रभारी कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। साथ पत्रकार वार्ता का आयोजन भी किया गया। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आचरण संहिता प्रभावशील हो जाएगी। आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन क्षेत्र में अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस में गठित प्रकोष्ठ में शिकायत कर सकते हैं। विधानसभा क्षेत्रवार सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्थैतिक निगरानी टीम एवं उड़नदस्ता टीम, वीडियो व्यूईंग टीम, वीडियो निगरानी दल, सहायक व्यय प्रेक्षक तथा लेखांकन दल गठित किए गए हैं। बैठक में आदर्श आचार संहिता का पालन, उल्लंघन पर कार्रवाई, व्यय लेखे संधारित करने तथा इनके संचालन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया, चुनाव अपराध अधिनियम, जुलूस एवं सभाओं के लिए अनुमति, वाहनों के उपयोग एवं अनुमति, ध्वनि विस्तारक यंत्रो के उपयोग के लिए अनुमति तथा पेड न्यूज के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। 

अंतिम निर्वाचक नामावली
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अंतिम निर्वाचक नामावली  जारी की गई। इसके साथ ही जानकारी दी गई कि 02 एवं 03 मार्च को विधानसभा क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प आयोजित किए जाएंगे। आयोग के निर्देशानुसार समस्त बीएलओ 2019 की अंतिम प्रकाशित नामावली की प्रति के साथ मतदान केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे ताकि नाम जुड़वाने से शेष रहे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सके। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 14 मार्च तक किया जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन पाण्डे सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया सहित अन्य शासकीय अधिकारी उपस्थित थे।

संपत्ति विरूपण अधिनियम का पालन
बैठक संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के संबंध में जानकारी दी गई कि इस अधिनियम के तहत संपत्ति की स्वामी की लिखित अनुमति के बिना सार्वजनिक दृष्टि से आने वाली किसी सम्पत्ति को स्याही, खडिया, रेग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपित करने पर एक हजार रूपए तक के जुर्माने से दण्डनीय हो सकेगा। यदि किसी राजनैतिक दलों या अन्य व्यक्तियों द्वारा शासकीय एवं अशासकीय भवनों पर बैनर लगाए जाते हैं तथा विद्युत टेलीफोन के पोल पर झण्डे लगाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए कॉल सेंटर प्रारंभ
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए कॉल सेंटर प्रारंभ कर दिया गया है जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है । इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से  पात्र मतदाता यह पता लगा सकेंगे कि उनका नाम जिले के किस मतदान केन्द्र में दर्ज हैं । मतदाता इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर मतदाता सूची के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । 28 फरवरी तक सभी नवीन मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्रों का वितरण किया जाना है, जिन मतदाताओं को पहचान पत्र 28 फरवरी तक प्राप्त न हो पाएं वे 1950 पर फोन करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।      

उद्योग स्थापना के लिए 10 लाख से 2 करोड़ तक ले सकते हैं ऋण

मध्यप्रदेश शासन द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वयं के नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु 10 लाख से 2 करोड़ रूपये तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें आवेदक को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग का होना आवश्यक है। इस योजना में सामान्य वर्ग के आवेदकों को पूंजीगत लागत का 15 प्रतिशत अधिकतम रूपये 12 लाख, बीपीएल हेतु 20 प्रतिशत अधिकतम रूपये 18 लाख रूपये तथा पूंजीगत लागत पर 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष व महिला उद्यमियों हेतु 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान, अधिकतम 7 वर्षों तक रूपये 5 लाख प्रतिवर्ष का भी प्रावधान है। इसमें पात्रताएं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के समान है। 

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 530 आवेदकों का हुआ चयन

sehore news
जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में 22 फरवरी 2019 को चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।  रोजगार मेले में एस.आई.एस नीमच में 24 आवेदक, ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस में 21 आवेदक, अमल्तास मल्टीवेन्चर प्रा.लित्र में 78 आवेदक, आई.सी.ई.ए. एकेडमी में 15 आवेदक, एनीमेंस टैली में 30 आवेदक, एच.डी.एफ.सी लाइफ में 45 आवेदक, आई.एम.सी. हर्बल में 22 आवेदक, एसबीआई लाईफ इंष्योरेंष में 48 आवेदक, बोनांजा पोर्टफेलिया लि. में 15 आवेदक, धनवन्तरी डिस्ट्रीब्यूटर्स में 32 आवेदक, अपोलो मेड स्किल भोपाल में 41 आवेदक, सुपर एलेक्स जयपुर में 20 आवेदक, शिवशक्ति बॉयो टेक्नोलॉजी लि. में 20 आवेदक, एल.आई.सी. सीहोर में 52 आवेदक, वेस्टीज इंण्डिया प्रा. लि. में 67 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। मेले में लगभग 832 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा कुल 530 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। 

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 27 फरवरी को

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में आगामी 27 फरवरी को भोपाल में वल्लभ भवन-2 की पाँचवीं मंजिल स्थित सभागार में कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस होगी। कॉन्फ्रेन्स का एजेंडा भी निर्धारित कर लिया गया है। सभी कमिश्नर्स और कलेक्टर्स के साथ ही संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव, पुलिस महानिदेशक को कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहने को कहा गया है। कॉन्फ्रेंस में जय किसान फसल ऋण माफी योजना, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल प्रबंध, प्रोजेक्ट गौ-शाला, स्व-रोजगार योजनाओं की समीक्षा, राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, बिजली बिलों के दोष दुरस्त करने, कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और आगामी बोर्ड परीक्षाओं जैसी प्राथमिकताओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी। 

महिला बाल विकास विभाग ने मनाया गया बिटिया उत्सव

sehore news
भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजनांतर्गत महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्टर जिला तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर बालिकाओं का स्वागत तथा उनकी माताओं का सम्मान करने के उद्देश्य से बिटिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे ग्राम बरखेडी में मध्य प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य श्रीमती अंजू मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में बिटिया उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया की बालिकाओं का स्वागत तथा सम्मान हर स्तर पर होना चाहिये। उन्हे समाज की मुख्य धारा से जुड़ना होगा तभी सबका विकास होगा। साथ ही बालिकाओं की शिक्षा हेतु उपस्थित महिलाओं को संकल्प दिलवाया। अतिथियों द्वारा बालिकाओं को ‍िखलोने, हिमालया किट, तथा फलदार पोधौ के बीज आदि प्रदान किये गये।   बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री रामस्वरूप साहू ने कहा कि बच्चों के हित में चलाई जा रही योजनाओं कानूनों की जानकारी प्रदान की तथा बालक-बालिका दोनों को समान समझकर परिवार द्वारा उनकी देखभाल करनी चाहिये। लडका शिक्षित होगा तो एक ही कुल का नाम रोशन होगा जबकी लडकी शिक्षित होगी तो दो कुलो का नाम रोशन करेगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत थुनाकला में बिटिया उत्सव तथा महिला मंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को खीलोने, हिमालया किट, तथा फलदार पोधौ के बीज आदि प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया। तथा महिलाओं बालिकाओं संबंधी कानूनों की पाठ्य सामगी वितरीत की गई। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती चन्द्र जैन, श्री अनिल सक्सेना, श्री जुगल किशोर, परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना वाजपेयी, परामर्शदाता श्री सुरेश पांचाल, विधिक सेवा से श्री जगदीश दुबे आदि के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की महिलाए, किशोरी बालिकायें आदि अधिक संख्या मे उपस्थित थे।

पेड न्यूज संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

sehore news
जिला पंचायत सभाकक्ष में शुक्रवार को 3 बजे से पेड न्यूज तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पेड न्यूज पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया।

तहसीलदार सुधीर कुशवाह को अस्थाई रूप से सौंपा नवीन, नगरीय तहसील सीहोर का प्रभार

शासन द्वारा नगरीय निकाय अन्तर्गत नगर तहसील सीहोर के गठन किये जाने से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा  तहसीलदार सीहोर श्री सुधीर कुशवाह को अपने कार्य के साथ-साथ अस्थाई रूप से अन्य आदेश होने तक नवीन नगरीय तहसील में तहसीलदार का प्रभार सौंपा गया है।

अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम से मिली सीहोर की आकांक्षा 

sehore news
सीहोर। शहर की बेटी को वियतनाम में अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम से हाथ मिलाने का मौका मिला है। कथक नृत्य में पोस्टग्रेजुएट आकांक्षा शर्मा  गंगा आश्रम निवासी दवाई निर्माता सतीष अगन शर्मा की पुत्री है। प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम वियतनाम में विगत दिवस आयोजित उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किंगजांग से मिटिंग करने पहुंचे थे। सेंटएनी स्कूल और स्वागामी विवेकानंद कॉलेज की स्टुडेंट रहीं आकाक्षा शर्मा सॉप्टवियर इंजीनियर है। सिंगापुर के सिटी बैंक में कार्यरत सॉप्टवियर इंजीनियर कईयूर दुबे से वर्ष २०१५ में आकाक्षा की शादि हुई है। कम्पनी के द्वारा मिली छुटिटयों को मनाने वियतनाम अमेरिका में अमेरिकियों के बीच खड़ी आकांक्षा को ट्रम से हाथ मिलाने का अवसर प्राप्त हुआ है। 

स्वस्थ भारत यात्रा : नाग नदी के तट से शुरू हुआ स्वस्थ भारत यात्रा-2 का दूसरा चरण

$
0
0
दूसरे चरण में पांच राज्यों में जनऔषधि, पोषण एवं आयुष्मान पर अलख जगाएंगे स्वस्थ भारत यात्रीनागपुर में जनऔषधि केन्द्रों का लिया जायजा, जल्द ही खुलेंगे 3 और केन्द्रयात्री दल ने नागपुर के जीरो माइलस्टोन से दिया स्वास्थ्य का संदेशपहले चरण में पूरी हुई दक्षिण भारत सहित 9 राज्यों की यात्रा, 21 दिनों में हुए 51 आयोजन21 हजार किमी की यह यात्रा 90 दिनों में होगी पूर्णदेश भर में मिल रहा है यात्रा को अपार समर्थनदूसरे चरण के दूसरे दिन जबलपुर पहुचेगी यात्रा 

swasthy-bharat-yatra-2-2nd-phase
नागपुर 22 फ़रवरी, साबरमती आश्रम से गांधी के स्वास्थ्य चिंतन की धारा को फैलाने के लिए निकले स्वस्थ भारत यात्री दल ने यात्रा का दूसरा चरण नाग नदी के उद्गम स्थल नागपुर से शुरू किया। 20 फरवरी को नागपुर पहुंचे स्वस्थ भारत यात्रा दल ने यहां के प्रभाकर टटके स्मृति अस्पताल में पूअर पीपल्स वेलफेयर सोसायटी के द्वारा संचालित जनऔषधि केन्द्रों का जायजा लिया। इस अवसर पर केन्द्र संचालक नितिन गोथे को स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा आभार पत्र देकर सम्मानित किया गया। नितिन गोथे ने बताया कि जल्द ही शहर में तीन और जनऔषधि केन्द्र उनकी संस्था खोलने जा रही है। इस बावत नगरपालिका से उन्हें स्थान आवंटित हो गया है। इसके पूर्व यात्री दल के सभी सदस्य भौगोलिक रूप से महत्वपूर्ण माने जाने वाले जीरो माइलस्टोन पर गए और यहां से देश के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। 

swasthy-bharat-yatra-2-2nd-phase
स्वस्थ भारत यात्रा के दूसरे चरण की जानकारी देते हुए यात्रा प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस चरण में यात्रा नागपुर से शुरू होकर जबलपुर, रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, संबलपुर, कटक, भूवनेश्वर, कोलकाता, रांची, जमशेदपुर, धनबाद, पांकुड़ होते हुए सिलीगुड़ी तक जायेगी और स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण एवं आयुष्मान के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। प्रथम चरण की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए आशुतोष ने बताया कि दक्षिण भारत जैसे अहिंदी प्रदेशों में भी आम जनता तक यात्रा के संदेश को आसानी से फैलाने में हमें कामयाबी मिली। इस दौरान 9 राज्यों में 51 छोटे-बड़े आयोजन आयोजित किए गए, जिनमें सभी वर्ग के लोगों ने अपनी हिस्सेदारी निभाई।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 फ़रवरी

$
0
0
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय का जायजा लिया, मरीजो का समय पर इलाज हो

vidisha news
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज विदिशा नगर के भ्रमण दौरान अचानक जिला चिकित्सालय में पहुंचकर मरीजो को दी जा रही सुविधाओं के साथ-साथ अस्पताल के प्रबंधन संबंधी कार्याे का मौके पर जायजा लिया।  स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो में पहुंचकर भर्ती मरीजो एवं उनके उपस्थित परिजनों से चर्चा कर अस्पताल के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में मरीजो और उनके अटेण्डर से चर्चा की। जिसमें खासकर समय पर दवाईयां मिलने, जांच होने के अलावा भोजन के संबंध में पूछताछ की है।  स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने चिकित्सकों की संक्षिप्त बैठक आहूत कर उनसे हर रोज ओपीडी की संख्या, मरीजों को भोपाल रेफर ना करने, नवनिर्मित जिला चिकित्सालय में शिफ्ट होने के अलावा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध स्टाफ खासकर चिकित्सक, नर्स एवं अन्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ संजय खरे ने बिन्दुवार जानकारी देकर अवगत कराया।  स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में हर रोज मरीजो के चादर और कंबल बदले जाएं। साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने चिकित्सालय में साफ सफाई के संबंध में क्रियान्वित व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सालय के शौचालय और बाथरूम की हर तीन घंटे में साफ सफाई कराए जाने के भी निर्देश दिए है।  स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने चिकित्सकों से कहा कि जिला चिकित्सालय में सामान्य गरीब वर्ग के मरीज ही अधिकांश आते है उन्हें समय पर इलाज मिले इसी उम्मीद से आते है और उनके विश्वास पर चिकित्सक खरे नही उतरने पर पूरी व्यवस्था के प्रति उनके मन में शंकाएं उत्पन्न होने लगती है।  स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों से कहा कि वे मरीजो के प्रति उदार हृदय और मधुर भाषा में चर्चा करें। जिससे वे अपने हर दुःख को सांझा कर सकें और उनका विश्वास चिकित्सकों के प्रति बढे़ मरीजो को दी जाने वाली तमाम दवाईयां जिला चिकित्सालय में भण्डारित हो। उन्होंने एक माह का अग्रिम भण्डारण सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए है।  स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि मरीजो को समय पर इलाज के तमाम प्रबंध मिल जाने से जिला चिकित्सालय के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की ख्याति में बढोतरी होती है। अतः इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि मरीजों ओर उनके परिजनों में अस्पतालो के प्रति किसी भी प्रकार की हीन भावना, द्वेष जागृत ना हो पाए। स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय में रिक्त चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की शीघ्र पूर्ति कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पीएससी के माध्यम से चिकित्सकों की भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। आवश्यकता पडने पर हम संविदा पर भी चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की पूर्ति कराई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ हो और उनके बच्चों का समय पर टीकाकरण हो। परिवार, समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढे़ कि और भी कदम उठाए जा रहे है। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार एवं अन्य चिकित्सकगणों के अलावा एसडीएम श्री सीपी गोहल समेत अन्य अधिकारी साथ मौजूद थे।  

स्वास्थ्य मंत्री का भव्य स्वागत

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज विदिशा नगर में पहुंचने पर उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। श्री सिलावट का श्री शैलेन्द्र भदौरिया (बिट्टू), श्री संजय रघुवंशी गजार ने अपने घर पर स्वागत सत्कार किया। जबकि विदिशा जनपद पंचायत में जनपद के स्टाफ एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया गया है।  स्वास्थ्य मंत्री ने विदिशा नगर में सिलावट समाज मंदिर चैपड़ा में आमजनों से मुलाकात की। यहा भी समाजबंधुओं सहित अन्य ने स्वास्थ्य मंत्री का फूल मालाएं पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया है। 

क्रिकेट प्रतियोगिता एवं एडिटिव मैन्यूफेक्चरिंग लैब का शुभांरभ 

vidisha news
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज विदिशा की एसएटीआई काॅलेज में माधवराव सिंधिया की स्मृति में आयोजित 17वीं राज्य स्तरीय अन्तर अभियांत्रिकीय महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभांरभ बेटिंग कर किया। वही संस्थान की एडिटिव मैन्यूफैचरिंग लेब (3डी प्रिन्टिग) का फीता काटकर लोकार्पण किया है। एसएटीआई के क्रिकेट ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि खेलो के क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़े। इस ओर संस्थान के द्वारा लगातार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो अच्छी पहल है। इंजीनियर सदैव जोड़ने का काम करते हैं अति प्राचीन उक्त शैक्षणिक संस्था इंजीनियरिंग के क्षेत्र में राष्ट्र ही नही वरन् अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर रही है।  स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि खेलो के माध्यम से अब भविष्य का निर्माण युवाजन कर रहे है। विदिशा जिले में भी खेलो की सुविधाएं पहले की अपेक्षा अब अधिक खिलाड़ियों को मिल रही है निश्चित ही मध्यप्रदेश अब शिक्षा के साथ-साथ खेलो के क्षितिज पर आगे बढ़ रहा है।  कार्यक्रम को एमजेईएस के कोषाध्यक्ष श्री इंजीनियर श्री रमेश अग्रवाल, भोपाल संभाग क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन की वित्त समिति के सदस्य श्री अरूणेश्वर सिंह देव, आरजीपीव्ही की छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ मंजू सिंह ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले एसएटीआई के संचालक डाॅ जेएस चैहान ने आयोजन के उद्वेश्यों पर गहन प्रकाश डाला।  कार्यक्रम स्थल पर श्री हृदय मोहन जैन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि तथा संस्थान के अध्यापकगण, स्टाफ एवं महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता के कोच खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

बेगुसराय : जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

$
0
0
volybal-in-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त)आज दिनांक 22 फरवरी 2019 को जिलास्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में वॉलीवुड चरित्र अभिनेता अर्जुन कुमार ने सभी खिलाड़ियों से खेल ग्राउंड में हाथ मिलाते हुए परिचय लिया।तत्पश्चात नेट से लटके वॉलीबॉल के फिट को काटकर बॉल फेंककर विधिवत मैच का उद्घाटन किया।उद्घाटन में विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह (विनोदपुर) और मुखिया जी श्री मंटुन कुँवर संयुक्त रूप से फीता काटे और वॉलीवुड फ़िल्म अभिनेता बॉल फेंका।इस तरह खेल प्रारंभ हुआ।यह खेल 24 फरवरी 2019 तक खेली जाएगी।त्रिदिवसीय खेल का आनन्द लेने के लिए दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ दिखाने को मिला।आज का खेल रतौली और सिंघौल के बीच खेला गया।इस खेल में कुल 16 टीम भागीदारी निभाएंगे।इस खेल आयोजन में प्रशिक्षक मनोज कुमार एम्पायर रामाज्ञा सिंह थे,इनके साथ ही स्थानीय युवाओं ने अपना पूर्ण योगदान इस खेल के प्रति दिखाया।अतिथियों के स्वागत में युवा खिलाड़ी बिकास कुमार, गौरव कुमार,प्रभंजन,राजीव के साथ ग्रामीण युवा एवं बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कप्तान गौरव कुमार,प्रशिक्षक मनोज कुमार,बिकास कुमार और अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह मैच का भरपूर आनन्द लेते रहे मैच के समाप्ति तक।आज का मैच सिंघौल,भर्रा और सिंघौल रतौली के बीच दो सत्र में तीन ग्रुपों का खेल हुआ जिसमें भर्रा और रतौली को हराकर सिंघौल टीम विजयी विजयी हुआ।

बिहार :"नरेगा से मिट्टी भरवाकर प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनवा दें

$
0
0
3 माह के बाद भी सीमांकन नहीं करवाया गयाजमीन मालिक और राजीव नयन पांडेय, तत्कालीन अंचल पदाधिकारी, समेली ने तो महादलितों को धोखा दे रखा है। महादलितों ने सरकार से जांच करवाने की मांग कर दी है।

gornment-please-make-house-to-manrega
डूमर,22 फरवरी। कटिहार जिले के समेली प्रखंड में है डूमर ग्राम पंचायत। इस पंचायत में है बकिया पश्चिमी मुसहरी। यहां के 12 आवासीय भूमिहीन महादलितो को जमीन मिली है। जो लगभग पूर्णतः गड्ढे में जमीन है। महादलितों का कहना है कि जमीन मालिक ने जमीन की मिट्टी काटकर बेचने के बाद ही जमीन बेची थी। महादलितों ने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री करते समय जमीन नहीं दिखायी गयी। अंचल पदाधिकारी को ऊंची स्तर की जमीन दिखाकर नीचली सतह की जमीन दी गयी। अब माथा पकड़कर महादलित कहते हैं कि उक्त जमीन पर मिट्टी भरवाते-भरवाते मर जाएंगे। तब भी मिट्टी नहीं भरवा पाएंगे। सरकार महात्मा गांधी नरेगा से मिट्टी भरवाकर प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनवा दें। 

बिहार महादलित विकास योजनान्तर्गत रैयती भूमि की क्रय 
बिहार सरकार की संकल्प संख्या 01(8) रा.01.01.2010 से निर्गत बिहार महादलित विकास योजनान्तर्गत रैयती भूमि की क्रय की नीति,2000 के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा 3 डिसमिल (तीन) डिसमिल जमीन स्थायी बंदोबस्ती करके विक्रेता प्रथम पक्ष श्री प्रसन्न झा पिता स्व. गंगाधर झा सा. सलेमपुर,थाना फलका,जिला कटिहार।क्रेता द्वितीय पक्ष राजीव नयन पांडेय,अंचल पदाधिकारी,समेली,कटिहार। क्रेता तृतीय पक्ष झबरी देवी पति मुकेश ऋषि, अनीता देवी पति अरूण ऋषि, ममता देवी पति मुकेश ऋषि,डोली देवी पति अशोक ऋषि,गीता देवी पति सुधीर ऋषि, मुस्मात रेखा देवी पति स्व. बौकु ऋषि, अझीया देवी पति बहादूर ऋषि,अभुनिया देवी पति संतोष ऋषि,चंचल देवी पति राधे ऋषि,लगिया देवी पति खनतर ऋषि, नाजो देवी पति कारेलाल ऋषि और लुखड़ी देवी पति हीरालाल ऋषि को 0.03 डिसमिल जमीन दी गयी। इसके बाद सभी महादलित मालगुजारी रसीद कटवाते हैं। मौजा बखरी, थाना नं.262,खाता नं. 93,खेसरा 358, रकवा 0.03 डिसमिल और थाना कोढ़ा है। अभी तक सीमांकन नहीं किया गया है। 

राजीव नयन पांडेय, तत्कालीन अंचल पदाधिकारी, समेली के कार्यकाल का अंजाम 
डूमर ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर-12 के वार्ड सदस्य हैं बहादूर ऋषि। 13 जून 2018 को वार्ड सदस्य बहादूर ऋषि ने आवेदन लिखकर अंचल पदाधिकारी को प्रेषित किया। इस आवेदन में 12 महादलितों को मिली जमीन का सीमांकन करने का आग्रह किया गया। इसमें वार्ड सदस्य की पत्नी अझीया देवी को भी जमीन मिली है। वार्ड सदस्य बहादूर ऋषि कहते हैं कि समेली अंचल में कर्मियों की संख्या कम है। यहां के अंचल पदाधिकारी राजेष कुमार को फरका अंचल का भी कार्यभार दिया गया है। एक अंचल पदाधिकारी को दो अंचल कार्यालय को संभालना पड़ रहा है। इसका प्रभाव पब्लिक वर्क पर पड़ रहा है। वार्ड सदस्य कहते हैं कि 13 जून 2018 को सीमांकन करवाने का आवेदन दिया गया था। 3 माह के बाद भी सीमांकन नहीं करवाया गया। 

वर्षाकालीन समय का वर्णन करना मुश्किल ही
जो जमीन महादलितों का मिली है वह पूर्णतः गड्ढे में है। सालों भर पानी जमा रहता है। इस गड्ढेनुमा जमीन पर चारों तरफ का पानी का जमावाड़ा होता रहता है। यह जमीन वर्षाकालीन समय में गंगा बन जाती है। कारण कि जमीन मालिक ने मिट्टी काटकर जमीन को गड्ढे में तब्दील कर रखा है। उस समय का हाल का वर्णन करना बेकार ही है। इसे केवल अनुमान लगाकर जमीन मालिक और अंचल पदाधिकारी को कोसा ही जा सकता है। सरकारी योजना को सत्यनाश करके रख दिया है। जमीन मालिक और राजीव नयन पांडेय, तत्कालीन अंचल पदाधिकारी, समेली ने तो महादलितों को धोखा दे रखा है। महादलितों ने सरकार से जांच करवाने की मांग कर दी है। 

तीन माह के बाद भी सीमांकन नहीं होने पर आर.टी.आई.का सहारा 
वार्ड सदस्य बहादूर ऋषि ने 13 जून 2018 को सीमांकन करवाने का आवेदन अंचल पदाधिकारी को दिया था। 3 माह गुजर जाने के बाद भी सीमांकन नहीं करवाया गया। तब 13 सितम्बर 2018 को सूचना का अधिकार का सहारा लिया गया। नन्दू कुमार ऋषि ने आवेदन लिखकर यह जानना चाहा कि कि 13.06.2018 को बकिया पष्चिमी मुसहरी की 12 भूधारी सामूहिक आवेदन पत्र अंचल पदाधिकारी को दिया था। इसमें सीमांकरन करने का आग्रह किया गया था। यह सूचना देने का आग्रह किया गया कि क्या जमीन का सीमांकन हो गया ? हां, तो 12 भूधारियों को सूचना दी गयी? अगर नही ंतो किस कारणों से जमीन का सीमांकन नहीं हो पा रहा है? मुख्य राजपथ की ऊंचाई से कितनी गहराई पर सीमांकन जमीद अवस्थित है? विस्तार से सूचना की जानकारी देंगे।

18 जनवरी 2019 को अंचल पदाधिकारी से मुलाकात
दो अंचल के प्रभार में रहने वाले अंचल पदाधिकारी राजेश कुमार से मिलना मुश्किल है। संयोग से 18 जनवरी को मिले। 4 माह के बाद भी सूचना के अधिकार के तहत सीमांकन होने अथवा नहीं होने की जानकारी नहीं दी जा रही है। इस पर अंचल पदाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी को तत्काल सीमांकन करने का आदेश निर्गत किया। उनका आदेश हवा में उड़ गया। 

प्रगति ग्रामीण विकास समिति के दबाव का प्रभाव
प्रगति ग्रामीण विकास समिति के जिला समन्वयक के दबाव का प्रभाव पड़ा। जमीन का सीमांकन करने का मसला पड़ बड़ा बाबू गुनेश्वर मंडल मुंह खोले। बोले की आर.टी.आई.का जवाब गंभीरता से देना चाहिए। आवेदन की छाया प्रति लिए। बता दें कि जब भी कोई कार्यालय जाते हैं तो उनसे आवेदन की छाया प्रति की मांग कर गंभीरता दिखायी जाती रही है। फोटो स्टेट की मांग करते हैं और कोपी लेकर सो जाते हैं। 13 जून 2018 से सीमांकन करने का मामला अंचल कार्यालय में लम्बित है। सूचना का अधिकार के तहत कार्यवाही पर जानकारी की मांग 19 सितम्बर को 2018 को की गयी। 18 जनवरी को अंचल पदाधिकारी को छाया प्रति दी गयी। बड़ा बाबू गुनेश्वर मंडल कहते हैं कि अंचल पदाधिकारी राजेश कुमार के पास समेली और फलका अंचल की जवाबदेही है। रामचन्द्र प्रसाद सिन्हा, कर्मचारी रिटायर 31.01.2019 को हो गए हैं। बड़ा बाबू ने मौखिक सूचना दी है कि 25 फरवरी को सीमांकन किया जाएगा। इस तरह से कार्य अंजाम देने से सरकार पर सवाल उठता है कि सूचना का अधिकार का स्वरूप बिगाड़ दिया गया  है। समय पर सूचना देते नहीं है।

आंतकवाद के वित्तपोषण पर रोक के मामले में पाकिस्तान को झटका

$
0
0
setback-to-imran-regime-fatf-slams-pak-for--limited-progress--on-terror-financing
पेरिस, 22 फरवरी, पाकिस्तान को शुक्रवार को एक झटका और लगा जब अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘वित्तीय कार्रवाई त्वरित बल (एफएटीएफ) ने कहा कि आंतकवाद के वित्तपोषण पर रोक लगाने संबंधी पाकिस्तान की कार्रवाई की गति सीमित है और इसके कारण उसे लगातार ‘ग्रे लिस्ट’ में रखा जायेगा। पुलवामा हमले के बाद भारत की पाकिस्तान पर नकेल कसने की कार्रवाई के बीच एफएटीएफ के इस बयान को भारत की एक और जीत के रूप में देखा जा रहा है। भारतीय एजेंसियों ने एफएटीएफ से आग्रह किया था कि पाकिस्तान को किसी तरह की राहत न दी जाए। एफएटीएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जनवरी 2019 तक की अवधि में कार्रवाई में सीमित प्रगति के कारण पाकिस्तान से आग्रह है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई योजना को जल्दी पूरा करे। एसटीएएफ ने इसके लिए मई 2019 की समय सीमा तय की गयी है।” एसटीएएफ ने बयान में समयसीमा का पालन करने और दोबारा चूक करने की गलती न करने की हिदायत देते हुए कहा कि इसी वर्ष जून और अक्टूबर में फिर से इसकी समीक्षा की जायेगी।  सूत्रों का कहना है कि भारत पाकिस्तान को ईरान और उत्तर कोरिया की तरह एफएटीए की ‘ब्लैक लिस्ट’ में डलवाने के प्रयास कर रहा है। ‘ब्लैक लिस्टेड’ होने पर कंगाली की मार झेल रहे पाकिस्तान को और अधिक आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। 

पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देगे : गड़करी

$
0
0
pakistan-will-not-be-given-a-of-water-gadkari
जबलपुर 22 फरवरी, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है और इसकी आंतरिक सुरक्षा के साथ खिलबाड़ बर्दास्त नहीं किया जायेगा, श्री गड़करी आज यहां भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तीन बार युद्ध में पराजित हुआ है, इसलिए आंतक व आंंतकवादियों का सहारा ले रहें है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंक व आतंकवादियों को भारत भेजना बंद नहीं करता है तो हम उसे एक बूंद पानी तक नहीं देेंगे। पाकिस्तान तक जाने वाली तमाम नदियों में बड़े प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहें है। इन नदियों का पानी भारत में इस्तेमाल किया जायेगा।  उन्होंने कहा कि जो आतंकी पकड़े या मारे जाते है और उनके पास मिलने वाले मोबाइल फोन तथा हथियार पाकिस्तानी सेना के होते है, जबकि इसे लेकर पाकिस्तान झूठ बोलता है। उन्होंने कहा कि समझौते के तहत भारत व पाकिस्तान को तीन-तीन नदियां मिली थी। पाकिस्तान में जाने वाली झेलम सहित तीनों नदियां भारत से निकलती है। पाकिस्तान ऐसी हरकत करता रहेंगा तो हम एक बूंद पानी तक नहीं देंगे।  उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत में आंतकवाद फैला रहा है। पाकिस्तान की गतिविधाएं ऐसी रहेगी तो भारत को मजबूरन ऐसे कदम उठाने पड़ेगें। इसके पूर्व श्री गडकरी के मुख्य आतिथ्य और प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में यहां के दमोहनाका में 758 करोड़ 54 लाख रूपए लागत के फ्लाईओव्हर का भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया। 

असम में जहरीली शराब से 19 लोगों की मौत

$
0
0
hooch-tragedy-claims-19-in-assam-tea-estate
गुवाहाटी 22 फरवरी, असम में गोलाघाट जिले के चाय बगान में गुरुवार शाम से अब तक जहरीली शराब पीने के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी है।  आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गोलाघाट शहर के शहीद कुशल कुंवर सिविल अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से 17 लोगों की मौत हो गयी है जबकि दो शवों का अस्पताल लाए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिये जाने की रिपोर्ट है। इसे मिलाकर मृतक संख्या बढ़कर 19 हो गयी। उन्होंने बताया कि गोलाघाट में 20 से अधिक लोग भर्ती है जबकि 10 से अधिक लोगों को जोरहाट के जोरहल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।  सूत्रों ने बताया, “हम अभी भी बीमार और मृतकों की संख्या को जुटाने में लगे हुए है । मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।” प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि पीड़ित देशी शराब को पीकर बीमार हुए थे। स्थानीय लोगों ने खुलासा किया कि एक विवाह समारोह के दौरान पीड़ितों ने जहरीली शराब का सेवन किया था। पीड़ितों द्वारा सेवन की गयी शराब के नमूने एकत्र करने के लिए कथित तौर पर छापे मारे जा रहे हैं।  इस बीच खुमताई के विधायक मृणाल सैकिया विधानसभा के सुबह के सत्र में भाग लेने के बाद घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

भारत, द. कोरिया रक्षा उद्योग सहयोग बढ़ाने पर सहमत

$
0
0
india-south-korea-agreed-on-increasing-defense-industry-cooperation
सोल 22 फरवरी, भारत और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य संबंधों तथा रक्षा उद्योग सहयोग बढ़ाने पर शुक्रवार को सहमति बनी, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय चियोंग वा डाइ के मुताबिक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के बीच आज हुई बैठक में इस आशय की सहमति प्रदान की गयी। दोनों नेता सैन्य और रक्षा उत्पादन सहयोग को मजबूत करने और चौथी औद्योगिक क्रांति का बेहतर सामना करने पर भी सहमत हुए। बाद में श्री मोदी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दोनों देशों ने रक्षा तकनीक तथा सह उत्पादन पर रोडमैप तैयार करने में सहयोग करने पर भी सहमति प्रदान की है। उन्होंने दक्षिण कोरिया की कंपनियों से भारत के रक्षा उद्योग कॉरिडोर में निवेश करने की भी अपील की है।  दोनों नेताओं ने वर्ष 2010 से प्रभावी मुक्त व्यापार समझौते यानी व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीपा) को बढ़ाने के लिए वार्ता को गति देने पर सहमति व्यक्त की है। सीपा के तहत बाजार उदारीकरण पर जोर देने के लिए अबतक सात दौर की बातचीत हो चुकी है। दोनों ने वर्ष 2030 तक व्यापार को दोगुना करके इसे 50 अरब डॉलर तक के अपने साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। पिछले साल, दो-तरफा व्यापार के तहत 21.5 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जिससे भारत दक्षिण कोरिया का सातवां सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य बन गया। श्री मून ने कहा,“हम बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर कृषि और मत्स्य पालन तक कई क्षेत्रों में सहयोग के दायरे का विस्तार करने पर सहमत हुए हैं।”  राष्ट्रपति कार्यालय की प्रवक्ता किम यूई-केयोम के अनुसार दोनाें नेताओं ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण में दक्षिण कोरियाई कंपनियों की भागीदारी की संभावना पर भी चर्चा की। भारत ने सात अतिरिक्त परमाणु रिएक्टर बनाने की अपनी योजना में सोल की भागीदारी के लिए आग्रह किया है।  श्री किम ने श्री मून के हवाले से कहा, “दक्षिण कोरिया ने पिछले 40 वर्षों से अपनी स्वदेशी तकनीक से परमाणु रिएक्टरों का निर्माण किया है। इसकी तकनीक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है।” उन्होंने कहा, “अगर भारत परमाणु रिएक्टरों का निर्माण करता है, तो कोरियाई कंपनियां बड़ा योगदान देंगी। अगर भारत कोरियाई कंपनियों को बहुत अधिक तरजीह देता है तो हम इसकी सराहना करेंगे।” इसके अलावा श्री मून और श्री मोदी ने मानव, सांस्कृतिक और पर्यटन आदान-प्रदान के विस्तार पर भी सहमति व्यक्त की। दक्षिण कोरियाई लोगों को तीन साल तक भारत में रहने की अनुमति दी जाएगी। वह भारतीय लोगों के लिए समूह टूर वीजा भी जारी करेगा। श्री मून ने श्री मोदी के लिए आयोजित दावत की मेजबानी की जिसमें स्थानीय व्यापार जगत के नेताओं ने भी भाग लिया। इनमें सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के उपाध्यक्ष ली जोंग-योंग और हुंडई मोटर ग्रुप के कार्यकारी उपाध्यक्ष चुंग इयसुन भी शामिल थे।

मोदी सरकार पुलवामा हमले का बदला जरुर लेगी: शाह

$
0
0
modi-government-will-seek-revenge-for-pulwama-attack-shah
रामनाथपुरम, 22 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानाें की शहादत का बदला जरूर लेगी।  श्री शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से यहां ‘शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला जरुर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपना रखी है।  उन्होंने कहा कि कश्मीर में देश की रक्षा करते समय तमिलनाडु के दो वीर बांकुरों ने अपनी जान गंवा दी। उन्होंने कश्मीर में शहीद हुए जवानों को बहादुरी को लेकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा,“मोदी सरकार हमारे जवानों की शहादत का बदला लेकर रहेगी।” 

भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का धरोहर है कुम्भ : वी के सिंह

$
0
0
indian-culture-and-heritage-of-sanatan-dharma-is-kumbh-vk-singh
कुम्भनगर, 22 फरवरी, दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर कुम्भ केवल मेला या तीन नदियों का संगम ही नहीं बल्कि यह भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की धरोहर है। विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह के नेतृत्व में करीब 190 देशों के भारतीय संस्कृति में रुचि रखने प्रतिनिधि मण्डल को शुक्रवार को तीर्थराज प्रयाग पहुंचा। स्वास्थ्यमंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज के बमरौली हवाई अड्डे पर सभी का आगवानी की। विदेशी प्रतिनिधि मण्डल के साथ संगम नोज पर पहुंचे जनरल वी के सिंह ने संवाददाताओं से कहा,“आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर कुंभ केवल मेला या तीन नदियों का संगम ही नहीं बल्कि यह भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की धरोहर है।” श्री सिंह ने कहा कि कुंभ को लेकर “भारत की विविधता में एकता” का भाव पता चलता है। यहां आध्यात्मिक गुरूओं से लेकर एक साधाराण इंसान भी पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अन्त: सलीला स्वरूप में प्रवाहित सरस्वती में अलग-अलग मतो और विचारों के लोग अस्पृश्यता को भूलाकर एक साथ आस्था की डुबकी लगाते हैं। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार विश्वसतर पर इसकी ब्रांडिंग किया है, वैश्विकस्तर पर यह केवल ‘यूनेस्को’ का टैग के साथ नहीं रहे बल्कि दुनियां इसकी महत्ता और भव्यता को अच्छी प्रकार समझे। कुम्भ की महत्ता दुनिया के मन में अच्छी प्रकार से बैठ रहा है। इसकी महत्ता यदि नहीं होती तो प्रतिनिधि मण्डल के साथ साऊदी अरब से कोई महिला यहां नहीं आती। लेकिन वह आयी और इसकी भव्यता को देखकर अविभूत हो गयी। यह दुनिया के लिए अपने आप में एक बड़ा संदेश है। श्री सिंह ने कहा कि विश्व को हम कुम्भ के प्रबंधन बताना चाहते हैं आध्यात्मिक महत्व से रू-ब-रू कराना चाहते हैं। प्रबंधन की दृष्टि से कुंभ अपने आप में एक उदाहरण प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर पूरा विश्व इसकी महत्ता और भव्यता को समझे। पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान से आने वाले प्रतिनिधि मण्डल में किसी सदस्य के नहीं आने के बारे में विदेश राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि वहां के सिन्धी कांउसिल के मुखिया डा रमेश कुमार बाजवानी की तमन्ना थी कि वह भी कुंभ में आकर त्रिवेणी की संगम में आस्था की डुबकी लगायें, और उनकी तमन्ना पूरी भी हुई है। ऐसा नहीं है कि पाकितान से कोई नहीं आया। 

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव चरम पर पहुंच गया है। इस अवसर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन रहा है वैश्विक स्तर पर कुम्भ की चर्चा होनी चाहिए। भारत का स्थान विश्व गुरू का रहा है। भारत का प्राचीन इतिहास इसके धर्मिक और आध्यात्मिक इतिहास के साथ भी जुड़ता है। इन सभी चीजों को अध्ययन करने पर पता चलता है कि कुंभ एक ऐसा स्थान है जहां पर “ अनेकता में एकता” का सही दर्शन कर सकते हैं। श्री सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दुनिया के श्रद्धालु जब यहां बेहतर व्यवस्था देखते हैं और उसकी चर्चा करते हैं तो इसकी खूबियां भी दूर दूर तक पहुंचती हैं। कुंभ दर्शन के लिए दुनिया के राजदूत यहां आये इसके साथ ही 190 देशों के और भी प्रतिनिधि यहां आने के बाद अपने मुल्क जाने के बाद चर्चा करते हैं जिससे पर्यटन को स्वाभाविक रूप से बल मिलता है।  विदेशी प्रतिनिधि मण्डल को कुम्भ में आकर आध्यात्मिक और भारतीय संस्कृति की विरासत को नजदीक से समझने का मौका मिला। ये विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति में रूचि रखने वाले हैं और अपने वतन को लौटकर इसपर शोध करेंगे। कुम्भ भ्रमण के दौरान प्रतिनिधि मण्डल दल सबसे पहले अरैल स्थित संस्कृति ग्राम, अक्षयवट का दर्शन के बाद संगममें आस्था की डुबकी लगायी। स्नान के बाद प्रतिनिधि मण्डल किला घाट होते हुए पुन: अरैल जेटी तक जलमार्ग से गया। इसके बाद उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सांस्कृतिक पण्डाल में आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महराज के वीडियो सम्बोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया और शाम को विशेष चार्टेड विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

कश्मीरियों के उत्पीड़न पर रोक के लिए केंद्र, राज्यों को निर्देश

$
0
0
sc-asks-union-states-to-ensure-prevention-of-violence-against-kashmiris
नयी दिल्ली 22 फरवरी,  उच्चतम न्यायालय ने पुलवामा आतंकवादी हमले के परिप्रेक्ष्य में कश्मीरी नागरिकों के खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं और सामाजिक बहिष्कार पर रोक सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार समेत दिल्ली और 10 राज्यों को शुक्रवार को निर्देश दिये। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की खंडपीठ ने वकील तारिक अदीब की याचिका की सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया।  न्यायालय ने महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू एवं कश्मीर, हरियाणा, मेघालय, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों तथा दिल्ली के पुलिस आयुक्त को कश्मीरी छात्रों एवं आम नागरिकों के साथ उत्पीड़न, धमकी और सामाजिक बहिष्कार की घटनाएं रोकने का निर्देश दिया।  पीठ ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं से निपटने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी कश्मीरी नागरिकों के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न और हमलों के मामलों की भी निगरानी करेंगे। शीर्ष अदालत ने इन नोडल अधिकारियों के बारे में विस्तृत जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के इंतजाम करने के वास्ते गृह मंत्रालय को निर्देश भी दिया।  इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कोलिन गोंजाल्विस ने दलील दी कि इस याचिका के दायर होने के बाद कम से कम ऐसी 10 घटनाएं हुई हैं और इन्हें रोकने के लिए तत्काल दिशानिर्देश जारी किये जाने चाहिए।  केद्र सरकार के सर्वोच्च विधि अधिकारी एटर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने दलील दी कि संबंधित मंत्रालय ने इस मसले पर गत 17 फरवरी को ही राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को परामर्श जारी कर दिये हैं, लेकिन कानून एवं व्यवस्था का प्रश्न राज्य सरकारों के अधीन है, इसलिए केंद्र सरकार ऐसे मामलों में कोई खास कदम नहीं उठा सकती।  गौरतलब है कि याचिकाकर्ता ने कल मामले का विशेष उल्लेख किया था और न्यायालय ने इसकी त्वरित सुनवाई के लिए आज की तारीक मुकर्रर की थी। 

आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए होना होगा एकजुट : मोदी

$
0
0
remove-terror-by-root-modi
सोल, 22 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘समय आ गया है’ कि मानवता में विश्वास रखने वालों को एक साथ मिलकर आतंकवाद के नेटवर्क और उनके वित्तपोषण की जड़ों को उखाड़ फेंकना होगा और आतंकवाद की विचारधारा तथा उसके प्रोपेगेंडा के खिलाफ एकजुट होना होगा।  श्री मोदी ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के प्रतिष्ठित सोल शांति पुरस्कार ग्रहण करने के बाद जनसमूह को संबोधित हुए यह बात कही। उन्हाेंने कहा , “ ऐसा करके ही हम नफरत की जगह सद्भाव, विनाश की जगह विकास, हिंसा और प्रतिशोध के स्थान पर शांति पैदा कर सकेंगे।” उन्होंने कहा, “अच्छी शुरुआत करने से आधी लड़ाई जीत ली जाती है।”  इससे पहले श्री मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अब समय आ गया है कि वैश्विक समुदाय बातों से आगे बढ़कर इस समस्या के विरोध में एकजुट होकर कार्रवाई करे।” इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 14 फरवरी को पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम लेते हुए कहा कि इस तरह के निंदनयीय आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं, संयोजको, वित्तपोषकों और प्रायोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।  सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पारित कर पुलवामा हमले की निंदा की और पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ निर्णयाक कदम उठाने की बात कही। सभी देशों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और पुलवामा हमले के संदर्भ में भारत का सहयोग करने की अपील की। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images