Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

मधुबनी : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ

$
0
0
----गोरखपुर में हुए शुभारंभ कार्यक्रम को लाईव वेबकास्टिंग के माध्यम से दिखाया गया
pradhanmantri-kisan-samman-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता):प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का दिनांक 24.02.2019 को श्री नरेन्द्र मोदी,माननीय प्रधानमंत्री,भारत सरकार के द्वारा गोरखपुर(उ0प्र0) में शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ लाईव वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रत्येक प्रखंड एवं के0भी0के0 स्तर पर जन प्रतिनिधियों एवं लाभान्वित कसानों को दिखाया गया। इस अवसर पर श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी, मधुबनी,श्री सुमन महासेठ, माननीय विधान पार्षद,मधुबनी,श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहर्ता,मधुबनी,श्री अजय कुमार सिंह,उप-विकास आयुक्त,मधुबनी,श्रीमती शीला देवीअध्यक्ष,जिला परिषद,मधुबनी,श्री विकाश कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी,श्री राम कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी,श्री सोमेश्वर प्रसाद,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,मधुबनी,डाॅ0रश्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,मधुबनी, श्री महादेव सहनी,जिला पार्षद,मधुबनी समेत काफी संख्या में प्रगतिशील किसान एवं अन्य जनप्रतिनधिगण उपस्थित थे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से वैसे किसानों जिनको खेती योग्य दो हेक्टेयर भूमि से कम हो,उन्हें आय में सहायता के उद्देष्य से 6,000(छः हजार) रूपये खाते में अंतरित किया जाना है। इस क्रम में मधुबनी जिला राज्य में आवेदन प्राप्ति एवं जिला स्तर से निष्पादित कर राज्य स्तर पर भेजने में प्रथम स्थान पर रहा। जिले में कुल 57,537 आवेदन प्राप्त किया गया। जिसे कोर्डिनेटर के द्वारा 21,556 आवेदन को अंचलाधिकारी के पास भेजा गया। अंचलाधिकारी द्वारा जिला स्तर पर 13,106 आवेदन भेजा गया। वहीं जिला स्तर से कृषि विभाग,बिहार सरकार को 13,097 आवेदन भेजा गया। तथा राज्य सरकार द्वारा मधुबनी जिला से संबंधित 12,294 आवेदनों को भारत सरकार को भेजा गया।  आवेदन प्राप्ति एवं त्वरित निष्पादन कर ससमय भेजने को लेकर दो किसान सलाहकार यथा-श्री महेश प्रसाद मुखिया,किसान सलाहकार,पंचायत-सरौती,प्रखंड-घोघरडीहा तथा श्री संजय कुमार,किसान सलाहकार,पंचायत-पिरोजगढ़, प्रखंड-घोघरडीहा एवं एक कृषि पदाधिकारी श्री पवन कुमार यादव,प्रखंड कृषि पदाधिकारी,खुटौना को जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आवेदन निष्पादन एवं शीघ्र ससमय आवेदन को जिला स्तर पर भेजने को लेकर तीन अंचल अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें श्री पूरेन्द्र सिंह,अंचल अधिकारी,बेनीपट्टी, श्री सुमन सहाय,अंचल अधिकारी,बासोपट्टी तथा श्री सतीश कुमार,अंचल अधिकारी,बाबूबरही को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बिहार : ऑवर लेडी ऑफ असम्पसन चर्च चुहड़ी के 250वीं जयंती समारोह

$
0
0
  • स्वर्ग में उद्ग्रहित मां मरियम की तस्वीर का लोकार्पण
  • बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष  पीटर सेबेस्टियन गोवियस के द्वारा

अपने धर्माध्यक्षीय उपदेश में धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोवियस ने कहा कि हम सब अक्सर शांति और चैन की तलाश करते रहते है। इसके लिए हम सबको ईश्वर के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। हमें दयालु बनना चाहिए।

our-lady-of-asumpson-bihar
बेतिया। पश्चिम चम्पारण में है चुहड़ी पल्ली। इस पल्ली में ऑवर लेडी ऑफ असम्पसन नामक चर्च है। इस गिरजाघर ‘चर्च‘ का दो सौ पचास वर्ष साल पूरा होने के उपलक्ष में 250वीं जयंती समारोह का उद्घाटन बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोवियस ने किया।  इस अवसर पर बिशप स्वामी द्वारा स्वर्ग में उद्ग्रहित मां मरियम की तस्वीर का लोकार्पण किया गया और झंडोत्तोलन कर जयंती वर्ष का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले सभी ईसाई श्रद्धालुओं ने जुलूस में शामिल होकर गिरिजाघर की परिक्रमा करते हुए मां मरियम के लिए प्रार्थना की। इसके बाद सभी श्रद्धालु गिरजाघर में आयोजित मिस्सा बलिदान में शामिल हुए। बिशप पीटर सेबेस्टियन के साथ फादर तोवियास, फादर पाकिया राज, फादर विंसेंट, फादर लुकस, फादर किशोर और उप याजक मनोज ने संयुक्त रूप से मिस्सा पूजा को चढ़ाया।  मिस्सा पूजा में अपने धर्माध्यक्षीय उपदेश में धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोवियस ने कहा कि हम सब अक्सर शांति और चैन की तलाश करते रहते है। इसके लिए हम सबको ईश्वर के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। हमें दयालु बनना चाहिए। सदैव एक- दूसरे की मदद करनी चाहिए। दूसरों को क्षमा करने की प्रवृत्ति को हमें अपने अंदर जगाना चाहिए। जब कभी हम किसी को भी क्षमा करते है, तो अपने-आप ही जीवन मे शांति और खुशियां मिलने लगती है।  इस अवसर पर जयंती वर्ष के उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए चुहड़ी पल्ली पुरोहित फादर तोवियास ने बताया वर्ष 1769 में चुहड़ी गिरजाघर का स्थापना हुआ था। इस वर्ष 2019 में गिरजाघर के स्थापना का दो सौ पचास वर्ष पूरे हों रहा है। इस अवसर पर पूरे वर्ष चुहड़ी पल्ली में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 29 दिसंबर 2019 को जयंती वर्ष के समापन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मिस्सा पूजा को संगीत मंडली द्वारा भजन भक्ति गीत संगीतमय बनाया। इस अवसर पर आयोजित मिस्सा बलिदान में सैकड़ों ईसाई श्रद्धालु, सिस्टरगण और बच्चें शामिल हुए। मिस्सा पूजा के समापन पर जोसिता अंतुनी के द्वारा  बिशप  स्वामी, पुरोहिगण और उपस्थित ईसाई श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

बिहार : मोकामा शेल्टर होम मामले में नीतीश सरकार एक बार फिर बेनकाब : माले

$
0
0
शेल्टर गृहों में लड़कियों की हालत दिन-प्रतिदिन हो रही बदतर2 मार्च को जिला मुख्यालयों पर प्रतिवाद कार्यक्रम
cpi ml kunal
पटना 25 फरवरी 2019,भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि मोकामा शेल्टर होम के नाटकीय घटनाक्रम ने एक बार फिर से भाजपा-जदयू सरकार को बेनकाब किया है. शेल्टर होमों में संगठित यौन उत्पीड़न की घटनाओं ने न केवल बिहार को बल्कि पूरे देश को हिला रख दिया था फिर भी इन शेल्टर होमों की हालत में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं हुआ है. उलटे उनकी हालत बद से बदतर होती जा रही है. नीतीश कुमार को कहीं से भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है. यदि उनके मन में महिलाओं के प्रति थोड़ा भी सम्मान है, तो उन्हें अपने पद से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. ऐसे भी पाॅक्सो कोर्ट ने उन पर सीबीआई जांच का आदेश दिया है. माले राज्य सचिव ने आगे कहा कि अब खुद प्रशासन स्वीकार कर रहा है कि नाजरथ शेल्टर होम से लड़कियां भागी नहीं बल्कि भगाई गई थी. उन 7 लड़कियों में 4 लड़कियां मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की गवाह भी हैं. पूरा घटनाक्रम कई प्रकार के सवाल खड़ा करता है. इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करते हैं कि इस मामले में संज्ञान ले और इसे भी सीबीआई जांच के दायरे में लाए. कहा कि नाजरथ शेल्टर होम की लड़कियां भी वहीं आरोप लगा रही हैं जो टिस की रिपोर्ट में अन्य शेल्टर गृहों के मामले में सामने आ चुका है. उन्हें अब भी तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है और उनकी जिंदगी को पूरी तरह कुचल कर रख दिया गया है. यह घोर अमानवीय है. इस सवाल पर महिला संगठनों, भाकपा-माले व अन्य वाम दलों ने मिलकर संघर्ष किया है, तब कहीं जाकर इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश हुआ था. लेकिन अब भी इसके राजनीतिक संरक्षण की जांच का मामला सीबीआई जांच मे शामिल नहीं है. लेकिन अब यह साफ हो चुका है नीतीश कुमार और कई सफेदपोश इस मामले में शामिल हैं. इसलिए इसकी संपूर्णता में जांच के लिए हम आंदोलन चलायेंगे. 2 मार्च को पूरे राज्य में प्रतिरोध होगा.

बिहार : अन्त्योदय योजना द्वारा समाज के किनारे रहने वालों को घटिया किस्म का दिया जाता है अनाज

$
0
0
  •  आमरण अनशन पर जाने वाले दीघा थानान्तर्गत कुर्जी बालूपर में रहते हैं विकास चंद्र गुड्डू बाबा
  • 28 फरवरी,2019 को साढ़े 11 बजे से आमरण अनशन गर्दनीबाग में शुरू करेंगे

राज्य भर में अन्त्योदय (सी.एम.आर.) योजना के तहत सी.एम.आर. की गुणवत्ता लगभग 17 जिलो में फेयर एवरेज क्वालिटी से निम्न स्तर का दाना फेयर एवरेज क्वालिटी से निम्न स्तर के पाया जा रहा है जो मानव के इस्तेमाल के लायक नहीं है।

poor-grain-in-antyoday-yojnaपटना,25 फरवरी।माननीय पटना उच्च न्यायालय के द्वारा कथित समाज के प्रहरी हैं विकास चन्द्र गुड्डू बाबा। इसको साबित करने का प्रयास गुड्डू बाबा करते रहते हैं। उन्होंने पटना उच्च न्यायालय में 60 और सर्वोच्च न्यायालय में 05 जनहित याचिका दायर करके साबित किया हैं। इस बार कागजी नहीं पर जिदंगी को चढ़ाकर आमरण अनषन करके साबित करने जा रहा हैं। 28 फरवरी,2019 को साढ़े 11 बजे से आमरण अनशन गर्दनीबाग में शुरू करेंगे। बाबा 55 साल का हैं और वजन 70 किलो है। अब देखना है कि राष्ट्रपिता के मार्ग पर चलने वाले बाबा को न्याय मिल पाता है कि नहीं सामाजिक कार्यकर्ता विकास चन्द्र गुड्डू बाबा कहते हैं कि मुझे माननीय पटना उच्च न्यायालय ने समाज के प्रहरी करार दिया है। सामाजिक कार्य में 1998 से जुड़े हैं। अभी तक पटना उच्च न्यायालय में 60 और सर्वोच्च न्यायालय में 05 जनहित याचिका दायर करके साबित किया हैं। बाबा खुद को वकील नहीं मानते हैं पर न्यायालय में खुद ही मामले को दायर करते हैं और तर्क-वितर्क किया करते हैं। बाबा कहते हैं कि एक नारा दिए हैं ‘डरो नहीं और बिको नहीं‘। इसी पर खुद चलते हैं। एक दिन सभी को परलोक जाना है। कुछ अधिक कार्य करने के लिए सरकार प्रोत्साहित करती है। सरकारी खर्च पर बाॅडी गार्ड उपलब्ध है। इतना कहने के बाद बाबा मुख्य मुद्दा पर आते हैं। कहते हैं कि बिहार के मुख्य सचिव के नाम से आवेदन तैयार किया है। इसकी प्रतिलिपि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय के सचिव, खाघ एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय के सचिव  के साथ बिहार सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव, पटना जिले के जिलाधिकारी, पटना जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक और पटना जिले के सिविल सर्जन को दिया गया है। इस आवेदन में विस्तार से उल्लेख किया गया है कि राज्य भर में अन्त्योदय (सी.एम.आर.) योजना के तहत सी.एम.आर. की गुणवत्ता फेयर एवरेज क्वालिटी से निम्न स्तर के पाये जाने ( गरीबों का निवाला चालव छिनने) को लेकर दिनांक 28 फरवरी, 2019 को साढ़े 11 बजे से आमरण अनशन गर्दनीबाग में शुरू करेंगे।

लगभग 17 जिलो में फेयर एवरेज क्वालिटी से निम्न स्तर का दाना
राज्य भर में अन्त्योदय (सी.एम.आर.) योजना के तहत सी.एम.आर. की गुणवत्ता लगभग 17 जिलो में फेयर एवरेज क्वालिटी से निम्न स्तर का दाना फेयर एवरेज क्वालिटी से निम्न स्तर के पाया जा रहा है जो मानव के इस्तेमाल के लायक नहीं है। बताते चले कि इस मसले को लेकर मार्च 2018 में बाबा ने एक जनहित याचिका दायर की गयी है। राज्य के विद्वान महाधिवक्ता द्वारा कोर्ट को बताया गया है कि भारत सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण के सचिव के द्वारा 5 दिसम्बर,2017 को रिपोर्ट दी गयी है जिसमें कहा गया है कि नालंदा जिले में सी.एम.आर. की गुणवत्ता फेयर एवरेज क्वालिटी से निम्न स्तर का है। जो गरीबों के खाने लायक नहीं है। इस रिपोर्ट के आलोक में बिहार सरकार के मानननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  व मुख्य सचिव संबंधित विभाग के स्तर पर पर अनियमिता को रोकने एवं कार्रवाई हेतु बैठक की गयी है। इसी आधार पर प्रेषित याचिका सी.डब्ल्यू.जे.सी. 5415/2018 को माननीय न्यायालय द्वारा सरकार को कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए याचिका को निष्पादित किया है।

माननीय न्यायालय द्वारा सरकार को कार्रवाई करने का निर्देश की जानकारी बाबा को नहीं
बाबा कहते हैं कि याचिका का निष्पादन के उपरांत न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए राज्य एवं केंद्र सहित सभी संबंधित अधिकारियों को न्यायालय के आदेश के आलोक में कार्रवाई हेतु अपना अभ्यागमन के साथ न्यायालय के आदेश की प्रति उपलब्ध कराया था, परन्तु अभी तक की गयी कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गयी। यहां तक की सूचना के अधिकार 2005 के तहत संबंधि तमामले की कार्रवाई से संबंधित सूचना मांगने पर सूचना भी उपलब्ध नहीं करवायी गयी है। इस बीच 29 नवम्बर, 2018 को जिलाधिकारी सीवान ने प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य खाघ निगम,बिहार, पटना को नालंदा जिला के सी.एम.आर. की गुणवत्ता फेयर एवरेज क्वालिटी से निम्न स्तर (मानव के उपयोग के लायक नहीं है ) का होने के संबंध में पत्र सं.- 2876/ रा .खा.नि.दिनांक 29.11.2018 निर्गत की गयी है। बाबा कहते हैं कि फिल्म शोले में बच्चों की मां कहती हैं कि सो जा नहीं तो गब्बर सिंह आ जाएगा...। आजकल एक विज्ञापन में क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग बच्चों को कहते हैं कि दूध पी लो नहीं तो कोहली आ जाएगा...। कुछ शरमाते मगर जोरदार ढंग से बाबा कहते हैं कि जब कभी सचिवालय में जाते हैं तो कर्मचारियों के बीच से आवाज आती है कि ठीक से काम करो बाबा आने वाले हैं...। अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो एक दिन साथ में सचिवालय चले। मामला और सच्चाई सामने आ जाएगा। आमरण अनशन पर जाने वाले दीघा थानान्तर्गत कुर्जी बालूपर में रहते हैं विकास चंद्र गुड्डू बाबा।

बिहार : हवाला एवं आतंकियों की फंडिंग पर अविलम्ब रोक लगाए इमरान सरकार

$
0
0
imran-stop-hawala-and-terror-funding
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त)सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक [एफ०ए०टी०एफ० ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए शहीदों को किया नमन] पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार द्वारा विश्व स्तर पर पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त तरीके से की जा रही आर्थिक व राजनीतिक मोर्चेबंदी से कुछ ही दिनों में ही आतंकवाद के आका मुल्क पाकिस्तान में त्राहि माम्-त्राहि माम् चिल्लाना शुरू हो गया है।अब पाकिस्तान के ज्यादातर बैंक इमरान सरकार के खिलाफ हो गए हैं। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफ०ए०टी०एफ०) द्वारा पड़ोसी मुल्क को ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं करने पर अब पाक के तमाम बैंक सरकार के खिलाफ खुलकर आ गए हैं। बैंकर्स ने सरकार से मांग की है कि वो आतंकवादियों को मदद देना बंद करें, नहीं तो आने वाले दिनों में पूरी तरह से कंगाल हो जाएंगे। हवाला कारोबार पर लगे रोक।बैंकों के संगठन ने सरकार से कहा कि वो तुरंत आतंकियों की फंडिंग और हवाला कारोबार पर रोक लगाए। पाकिस्तान के बैंकर्स को डर है कि पाकिस्तान सरकार आतंकवाद को आर्थिक मदद करने की आदत नहीं छोड़ती है तो वे डूब जाएंगे।

विदेशी निवेश पर पड़ेगा असर।
बैंकों का कहना है कि अगर सरकार यह कदम नहीं उठाती है तो फिर मुल्क में होने वाले विदेशी निवेश पर बुरा असर पड़ेगा। अगर पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से निकालकर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाता है तो पाकिस्तान में विदेशी निवेश जीरो हो जाएगा। पाकिस्तान के बैंकर्स ने कहा है कि पाकिस्तान को एफ०ए०टी०एफ० के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए काम करना चाहिए।

* 27 मांगों पर करना है काम।
एफ०ए०टी०एफ० ने कहा कि पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा जैसे आतंकी संगठनों की फंडिंग रोकने में नाकाम रहा तो। एफ०ए०टी०एफ० ने चेतावनी देते हुए कहा कि अक्तूबर, 2019 तक अगर पाकिस्तान उसकी 27 मांगों पर काम नहीं करता है तो उसे ‘ग्रे’ से ‘ब्लैक’ लिस्ट में डाल दिया जाएगा। बैठक में शामिल रहे भारतीय अधिकारी ने बताया कि एफ०ए० टी० एफ० ने पाकिस्तान को मई, 2019 तक कार्ययोजना को पूरा करने को कहा है। जून 2019 में इसकी पुनर्समीक्षा होगी। अब पाकिस्तान के पास अक्तूबर तक का समय है। अगर वह सुधार नहीं करता है तो उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा एफ०ए० टी० एफ० ने की पुलवामा हमले की निंदा। एफ०ए०टी०एफ० ने कहा कि वह पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमले पर गौर करते हुए गंभीर चिंता जताता है और उसकी घोर निंदा करता है।

(क्या होता है एफ०ए०टी०एफ०)
इसका गठन 1989 में दुनिया के 37 देशों ने मिलकर किया था। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था को मनी लांड्रिंग और आतंकी फंडिंग जैसे खतरों से दुनिया को बचाना है। यह वैश्विक आंतकी संगठनों पर वित्तीय प्रतिबंध लगाने के लिए एक प्रहरी के रूप में काम करने वाला संगठन है।

बिहार : डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय का अचूक निशाना हरकदम हर कार्य में

$
0
0
gupteshwar-pandey-action
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) बिहार डी०जी०पी० का पद संभालने के बाद से गुप्तेश्वर पाण्डेय ने लगातार अपने फैसलों से सभी को चौंकाया है।लम्बे अरसे बाद बिहार पर ऐसा पहली बार देखने को मिला कि कोई डी०जी०पी० थानों में पहुँचकर ना केवल वहाँ के पुलिसिंग की मात्र जाँच ही करें बल्कि अधिकारियों पर गाज भी गिरा दे। गुप्तेश्वर पाण्डेय बार बार यह कहते रहे हैं कि वह बिहार में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त करने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर काम करेंगे। और कर भी रहे हैं,और ये काम करने का उनका अपना एक अलग तरीका है।जिस तरीकों का जलवा बेगूसराय की जनता बखूबी देख चुकी है।डी०जी०पी० गुप्तेश्वर पाण्डेय जबरदस्त निशानेबाज भी हैं। वह अपने से छोटे अधिकारियों पर निशानेबाजी के मामले में भी भारी पड़ रहे हैं। पुलिस सप्ताह के मौके पर बी०एम०पी० 05 के फायरिंग रेंज में डी०जी० पी० गुप्तेश्वर पाण्डेय का जलवा देखने को मिला।डी०जी०पी०पाण्डेय ने फायरिंग रेंज के मामलों  में 10 गोलियाँ दागी और इनमें से सभी 10 के 10 निशाने पर लगे।फायरिंग रेंज में पहुँचे डी०जी०पी० ने MP5 मशीन गन सहित ग्लॉक 19 पिस्टल को अपने हाथों में लेकर कुल 20 राउण्ड गोलियाँ दागी। उन्होंने दोनों हथियारों से 10-10 राउण्ड फायरिंग की जो सभी टारगेट को हिट करती रही।

बिहार : वनाधिकार कानून पर सुप्रीम काेर्ट का फैसला आदिवासी, दलित व कमजोर वर्ग विरोधी

$
0
0
van-adhikar-kanoon-bihar
पटना,25 फरवरी।लाेकतांत्रिक जन  पहल सुप्रीम काेर्ट के इस फैसले का पुरजोर विराेध करता है  जिसमें बिहार सहित इक्कीस राज्यों काे आदेश दिया गया है कि  वनाधिकार कानून 2006 ( अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम 2006) के तहत वैसे दावेदाराें काे जिनका दावा खारिज किया जा चुका है राज्य सरकार 12 जुलाई 2019 के पहले वन क्षेत्र से बेदखल करे और सुप्रीम काेर्ट काे रिपोर्ट करे.  लाेकतांत्रिक जन पहल का मानना है कि यह फैसला आदिवासियों, दलितों और अन्य कमजोर समुदायों के मानवाधिकारों का हनन, अन्यायपूर्ण और जनविरोधी है.  हमारा मानना है कि केन्द्र की माेदी सरकार ने जानबूझकर काेर्ट में मजबूती से हस्तक्षेप नहीं किया जिस तरह आदिवासी-दलित उत्पीड़न विराेधी कानून काे न्यायालय के माध्यम से कमजोर करने की काेशिश की गयी ठीक उसी तरह से वनाधिकार कानून काे भी नाकाम करने का माेदी सरकार के द्वारा प्रयास किया गया है. इस पूरे प्रकरण ने फिर एक बार साबित किया है कि प्रधानमंत्री माेदी सवर्ण सामंताें व जंगल माफियाओं के पक्षधर हैं. 

यह फैसला संविधान के तहत आदिवासियों, दलितों व अन्य कमजोर समुदायों काे प्राप्त विशेष संरक्षण के अधिकाराें का सीधा उल्लंघन है.  लाेकतंत्र का आधार कानून का शासन है. हमारे संविधान में यह व्यवस्था है कि सरकार के द्वारा जब किसी कानून का सही तरीके से पालन नहीं हाेता है ताे पीड़ित व्यक्ति न्याय के लिए काेर्ट जा सकता है.  सुप्रीम काेर्ट के इस फैसले ने आदिवासियों, दलितों व अन्य कमजोर समुदायों काे जाे जंगलाें में बसे हैं, खेती करते हैं या वन-उत्पादों पर निर्भर हैं पूरी तरह नाैकरशाही के मनमानेपन के हवाले कर दिया है. हम जानते हैं कि खासकर बिहार में सरकार व अधिकारी वनाधिकार कानून काे लागू करने के प्रति न केवल लापरवाह रही है बल्कि   निराधार अड़ंगा लगाकर व प्रक्रियाओं का मनमाने तरीके से दुरुपयोग कर वास्तविक दावेदाराें के भी आवेदनाे काे खारिज करती रही है. उल्लेखनीय है कि ऐसे सैकड़ाें मामले पटना हाइकोर्ट में लंबित हैं और हाइकोर्ट ने अंतिम निर्णय हाेने तक उजाड़ने पर राेक लगा रखा है. सुप्रीम काेर्ट के इस आदेश से हाइकोर्ट के यथास्ति के निर्णय पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है.  सुप्रीम काेर्ट का यह आदेश अधिकारियों काे खुली छूट देता है और जंगल वासियाें काे  न्याय पाने के अधिकाराें से वंचित करता है. लाेकतांत्रिक जन पहल सभी लाेकतांत्रिक, प्रगतिशील व सामाजिक न्याय के पक्षधर लाेगाें से अपील करता है कि वे एकजुटता के साथ इस फैसले का विरोध करें तथा माेदी सरकार काे बेनकाब करें.

लाेकतांत्रिक जन पहल ---सत्य नारायण मदन, कंचन बाला, अशोक कुमार अधिवक्ता, मणिलाल अधिवक्ता, फादर एंटाे, प्रवीण कुमार मधु, विनोद रंजन, अफज़ल हुसैन, साैदागर, शम्स खान, प्रदीप प्रियदर्शी, कपिलेश्वर, अशरफी, तबस्सुम, बिन्दु कुमारी, प्रगति आनंद अधिवक्ता, बेबी कुमारी अधिवक्ता, अभिनव, अरविन्द यरवदा (सभी पटना), अशोक कुमार (अरवल), मिथिलेश कुमार दीपक (औरंगाबाद), अजीत कुमार वर्मा (जहानाबाद)

बेगुसराय : बरौनी डेयरी ने कार्यकर्ताओं को दिया 25 हजार का चेक

$
0
0
barauni-deyri-give-25-thousand-checq-to-employee
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त)इसको कहते हैं संगठन,एकता में बल है यह बात आज बरौनी डेयरी ने प्रमाणित कर दिया है।बेगूसराय जिला भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बरौनी डेयरी से संबद्ध   दुग्ध समिति पालीडीह के समिति अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह,सचिव सचिन कुमार, पथ प्रभारी सुशील कुमार राय एवं सुधा मित्र अरुण कुमार के द्वारा समिति सदस्य हरिवंश सिंह एवं गुरुदेव यादव के मरणोंपरान्त उनके आश्रितों को  क्रमशः चन्दन कुमार एवं प्रकाश यादव को 25-25 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया।उक्त मौके पर दुग्ध समिति के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

बिहार : सड़क दुर्घटना में एक स्कूली बच्चे की हुई मौत

$
0
0
one-kid-died-in-accident-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त)पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है,जहाँ सड़क दुर्घटना में स्कूली बच्चे की मौत हो गयी है।मामला राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर इलाके की है जहाँ एक बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी है।आज दोपहर रामकृष्णा नगर इलाके में स्कूल की छुट्टी के बाद सभी बच्चे घर लौट रहे थे।उसी दौरान इलाके से एक स्कूली बस गुजर रही थी,स्कूली बस ने वहाँ से गुजर रहे एक बच्चे को टक्कर मार दी।जिससे बच्चे की मौत मौके पर ही हो गयी।इस दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुँचे लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ चुका था।बच्चे के मौत के बाद आसपास के लोग एकदम से आक्रोशित हो गए और रोड जामकर बवाल करने लगे।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के  पुलिसकर्मी मौके पर पहुँच गयी है।और आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुट गयी है।सामाचार प्रेषित करने तक आंय किसी तरह की कोई सूचना सामने नहीं आई है।

बिहार : नर्तकी मधु हत्याकांड को लेकर कलाकार संघ उतरे सड़क पर

$
0
0
artist-protest-for-madhu-murder-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) सहरसा डी०बी० रोड स्थित जिला परिषद प्रांगण में समस्त कलाकार संघ द्वारा एक बैठक आहुत की गई। बैठक जितेन्द्र जितु की अध्यक्षता में किया गया जिसका संचालन कन्हैया सिंह कन्हैया ने किया।बैठक में सभी कलाकारों ने बीते दिनों हुए नर्तकी मधु की मौत पर 2 मिनट का मौन रखा। उसके बाद नर्तकी मधु को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से निम्नलिखित माँगे पर चर्चा की।

1. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिले।
2. इस हायप्रोफाईल हत्याकांड के जाँच हेतु SIT का गठन किया जाय।
3. शाही शादी समारोह में आर्केस्ट्रा के दौरान लाईसेंसी और गैर लाईसेंसी हथियार प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर प्रशासन उचित कारवाई करें।
4. नर्तकी मधु के हत्यारे को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।

बैठक में मौजूद समस्त कलाकारों ने निर्णय लिया कि अगर प्रशासन इन मांगों को पुरा नहीं करती है तो हम समस्त कलाकार संघ के कार्यकर्ता चरणबद्ध तरीके से पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन हेतु सड़क पर उतरेंगे।ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों एक शादी समारोह में नर्तकी मंच पर नृत्य कर रही थी उसी वक्त बाराती और घराती में से किसी ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी इसी क्रम में गोली नर्तकी मधु को लगी और उसकी मौत हो गई।जिसके लिये इंसाफ की मांग को लेकर कलाकार संघ ने यह कदम उठाया ताकि एक कलाकार को इंसाफ मिल सके और इस कुरीतियों का खात्मा हो सके।इस बैठक में कन्हैया सिंह कन्हैया, जितेन्द्र जितु, मुकेश मिलन, अरविंद अकेला, मनोज राजा, चंचल छैला, रंजन, कुमार बगिस, मुनचुन, कृष्णा, सनोज पासवान, चन्दन सिंह, राहुल सिंह, जय कुमार, रूपेश सिंह, चन्दन मिश्रा, आनन्द, मनोज शर्मा, सोहेल सुल्तान, माइकल राज, अभिषेक, मिथलेश, गुलशन, रणजीत राजा, विकास वेदर्दी, दिपक दीवाना, राहुल सोनी, नीरज सानु, अजय ठाकुर, रामचन्द्र सादा आदि मौजूद रहे।

दुमका : श्रीमती इंडिया आईएमपी झारखंड शहनाज परवीन ने जीता

$
0
0
श्रीमती इंडिया आईएमपी झारखंड 19 द्वितीय रनर अप व श्रीमती टेलेन्टेड का शहनाज परवीन ने जीता  खिताब। 
shahnaz-won-mrs-imp-jharkhandदुमका (अमरेन्द्र सुमन) दुमका की बहु श्रीमती शहनाज परवीन ने जीता श्रीमती इंडिया आईएमपी झारखंड 2019 द्वितीय रनर अप और श्रीमती टेलेन्टेड का खिताब। डब्ल्यू ए एम एस इवेंट के बैनर तले 24 फरवरी 2019 को हॉलिडे होम होटल (कांके रोड) रांची में आयोजित    एस्टर फाइन आर्टि एजुकेशन प्रेजेंट्स मिसेस इंडिया आईएमपी  झारखंड मॉडलिंग प्रतियोगिता के सीजन-2 का फिनाले में दुमका की शहनाज परवीन को उपरोोक्त खिताब प्राप्त हुआ। फिनाले में संजय सेठ, नेशनल डायरेक्टर मिसेस जसप्रीत, कोमल गुप्ता, डॉ शीला तिवारी, वशीम आलम  टीम सदस्यों ने सामुहिक रूप से दीप दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुुरूआत की। डैज़ल डांस अकादमी की ओर से महिला सशक्तिकरण एक बेजोड़ परफारमेंस भी दिया गया। झारखंड के प्रत्येक शहर से 16 मिसेस अपने-अपने परफार्म के लिए आयोजन स्थल पर पहुंची थीं। पूरी तरह ट्रेडिशनल ड्रेसअप में स्वयं को प्रेजेंट कर एक साथ रैंप पर कैटवॉक की, इस अवसर पर दो राउंड हुए, जिसमें सवाल-जवाब और परिचय राउंड शामिल था। मुंबई से नेशनल डायरेक्टर मिसेस जसप्रीत, मिसेस कोमल गुप्ता, खुशबू खान और पंकज कुमार जजमेंट की भूमिका थे। झारखंड के  हर शहर से 16 मिसेस का सेलेक्शन किया गया था, टॉप 5 विनर नेशनल में झारखंड को रिप्रेजेंट करेंगी !  

कॉम्पिटिशन में टोटल 2 राउंड थे, टफ जजमेंट के बाद  रामयता प्रफुल्ल को मिसेस इंडिया आईएमपी  झारखंड  खिताब से नवाजा गया। कॉम्पिटिशन में मधुलिका पाठक फ़र्स्ट व शाहनवाज़ परवीन सेकंड व डेजी काजमी थर्ड  व पूनम कुमारी फोर्थ रनर अप रहे। इस शो में दो स्पेशल क्रोविंग भी की गई। श्रीमती वन्दना को श्रीमती इंडिया कर्वे वर्ल्ड झारखंड, श्रीमती आकांक्षा ठाकुर को श्रीमती इंडिया कर्वे वर्ल्ड बिहार चुना गया।  फिनाले में झारखंड के उभरते डिजाइनर को ड्रेस रिप्रजेंटेशन का मौका दिया गया।  शहर के 6 डिजाइनर्स  इमरान अहमद, स्नेहा प्रिया, प्रियंका, रायनस वेद, ममता और तुलिका ने अपने अपने कलेक्शन को रैम्प पर उतारा। रैंप पर कॉन्फिडेंट भरी वॉक और वेस्टर्न से लेकर इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेसेस में नजर आए  मॉडल्स। प्रतिभा इक्का ने कोरियोग्राफर की भूमिका निभाई जबकि श्रेया सिंह राजपूत ने एंकरिंग की। आयोजक वशीम आलम  ने अतिथियों को सम्मानित किया।  

दुमका : गोड्डा सांसद ने चिल्ड्रेन पार्क का किया शिलान्यास

$
0
0
godda-mp-inaugrate-children-park
दुमका, बासुकीनाथ में सांसद गोड्डा लोकसभा डाॅ निशिकांत  दूबे ने चिल्ड्रेन पार्क का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सांसद डाॅ निशिकांत दूबे ने कहा कि दुमका जिले में बाबा बासुकीनाथ का अपना महत्वपूर्ण स्थान है। श्रावणी मेला के दौरान या अन्य समय में भी बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु आते है। बाबा बासुकीनाथ में आने वाले यात्रियों को देखते हुए इसका सौंदर्यीकरण आवश्यकता  है। इसी क्रम में  पार्क  के सौंदर्यीकरण का कार्य आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को भी ध्यान में रखकर इस पार्क का निर्माण किया जाय। यहां के लोग इस पार्क में अपने बच्चे के साथ पहुंच सकें एवं आनंद ले सकें। इस पार्क के निर्माण होने से अप्रत्यक्ष रुप से स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन भी मिलेगें। इस अवसर पर प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाश, एनईपी निदेशक विनय कुमार सिंकू, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक, जिला परिषद् सदस्य जय प्रकाश मंडल एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

दुमका : "राज्यस्तरीय जल सहिया सम्मेलन‘‘ कार्यक्रम का सीधा

$
0
0
jal-sahiya-sammelan-jharkhand
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) इंडोर स्टेडियम दुमका में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ‘‘राज्य स्तरीय जल सहिया सम्मेलन‘‘ कार्यक्रम का सीधा प्रसा रण किया गया। इस कार्यक्रम में जिलास्तरीय जल सहिया बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान  मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची स्थित खेलगांव से जिलास्तर पर जलसहियाओं के साथ वार्ता की। विडीयो काॅन्फ्रेंसि के माध्यम से दुमका जिले की जहलसहिया कुकड़ी पंचायत प्रखंड रानेश्रवर जरीना खातुन ने कहा कि गांव के प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण कराकर अपने गांव को शौचमुक्त गांव बनाये हैं। मुख्यमंत्री ने हमलोग को सम्मान देने का काम किया है। पंचायत पत्थरा प्रखंड रानेष्वर की रहने वाली श्यामुली दास ने कहा कि मुख्यमंत्री आपने जो लक्ष्य दिया था शौचालय निर्माण का उसे हमने पूरा कर लिया है। गांव में शौचालय निर्माण करने से आज कोई भी औरत बाहर शौच करने नही जाती हैं। आपके इस प्रयास के लिए हम सभी आपका आभार व्यक्त करते है। पंचायत रंगलिया प्रखंड रानेश्वर  की रहने वाली देवश्री दास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जलसहिया बहनों को साड़ी दिये उसके लिए धन्यवाद। जब हम सभी जलसहिया बहनें इस साड़ी को पहनते है तो गांव के लोग दूर से ही समझ जाते है कि जलसहिया दीदी आ रही है। यह हमारी पहचान बन गयी है। हमारे काम से लोग प्रसन्न हैं। हमें समाज में सम्मान मिला है। आपके हर एक प्रयास हमसभी जलसहिया बहनों के चेहरे पर खुशी लाने का काम करता है। मुख्यमंत्री को स्वच्छता की दिशा  में चलाये जा रहे अभियान के लिए धन्यवाद दिया। मानदेय की राशि बढ़ाने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सभी जलसहिया बहनों को 1000 रुपये मानदेय देने का घोषणा की। जलसहिया बहनों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में जिले भर के विभिन्न प्रखंडों से आई लगभग 500 जलसहिया बहनें उपस्थित थीं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दुमका के इंडोर स्टेडियम के अलावा एलईडी वाहन के माध्यम से पंचायत स्तर पर भी कराया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रषिक्षु आईएएस शशि  प्रकाश, उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा, निदेशक एनईपी विनय कुमार सिंकू, पेयजल के कन्य अभियंता एवं  संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा बड़ी संख्या में जलसहिया बहनें उपस्थित थीं।

दुमका : जिलास्तरीय व मंडलों के अध्यक्ष व प्रभारियों की एक बैठक परिसदन हॉल में आहूत की गई।

$
0
0
bjp-dumka-meeting
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल की अध्यक्षता में दिन सोमवार को जिलास्तरीय व सभी मंडलों के अध्यक्ष व प्रभारियों की एक बैठक दुमका के परिसदन  हॉल में  आहूत की गई। इस बैठक में  भाजपा प्रदेश द्वारा तय किये गए  आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। 26 फरवरी 19 को दुमका जिले के सभी मंडलों में ऐसे लाभार्थियों के घरों में जो केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए गए विकास योजनाओं से लाभान्वित हुए हो उन लाभुक  घरों में कमल ज्योति दीप जलाने का कार्यक्रम रखा गया है।  साथ ही विभिन्न स्थानों पर सामूहिक रूप से भी कमल ज्योति दीप जलाई जाएगी। दुमका नगर में  कमल ज्योति दीप कार्यक्रम (वीर कुंवर सिंह चौक)  में समाज कल्याण मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी उपस्थित  रहेंगी।  28 फरवरी  को सभी मंडल मुख्यालयों में प्रधानमंत्री द्वारा बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से  दिखलाया  जाएगा।  2 मार्च को दुमका जिला के सभी विधानसभा दुमका, शिकारीपाड़ा, जामा, व जरमुंडी, में कमल संकल्प मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी जो हजारों की संख्या में मोटर साइकिल के साथ एकत्रित होकर अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए तय किये स्थान पहुंच कर  सभा में परिणत हो जाएगी। इस सभा को स्थानीय व प्रदेश भाजपा के नेतागण संबोधित करेंगे।दुमका विधानसभा की कमल संकल्प मोटर साइकिल रैली फुलो झानो चौक में  एकत्रित होकर नगर व  ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए यज्ञ मैदान सभा में  परिणित हो जाएगी।  मुख्यवक्ता मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी  के  साथ अन्य पदाधिकारीगण रैली को   सम्बोधित करेंगे।  बैठक में रूपलाल राय, मार्टिन किस्कु, पिन्टु साह, मनोज पांडेय, परितोष सोरेन, अमित रक्षित, अजय गुप्ता, ओम केशरी, दिनेश सिंह, विमल मरांडी, रघु दत्ता, विश्वजीत सरकार, नीरज भंडारी, नरेश मंडल, विशु टुडू,  प्रसादी मांझी, नलिन मंडल,मृणाल मिश्रा, सुभाष दास, उत्तम पाल, सुरेश गुप्ता, राजू पुजहर, रामचंद्र खिरहर, लालचंद पाल, उत्तम पाल, गट्टू कनिन्या, बी किस्कु, पवन केशरी, श्याम मरांडी, सुकुमार मंडल, स्वरूप सिन्हा, मुरली मंडल, अब्दुल फिरदोस, सुरेन्द्र केशरी, संजय केशरी, गरीब दास, बबलू मंडल, सुजीत कुमार, बीरेंद्र मरांडी,  इंद्रदेव कुशवाहा, नवल किस्कु, लम्बोदर दास, श्रीधर दास, अजय शर्मा, पंकज झा, मंटू ठाकुर, पवन मंडल, अभिजीत,तपन दास, तनुप दत्ता सहित अन्य मौजूद थे।

बेगूसराय : मंसूरचक रेप कांड के अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

$
0
0
one-arrest-in-mansoorchak-rape
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) बेगूसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगरेप में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले में अबकी घटना के आरोपियों को महज 48 घंटे के अंदर नगर पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है।22 फरवरी को मंसूरचक थाना इलाके में इन वहशियों ने वारदात को अंजाम दिया था। बताते चलें कि 22 फरवरी को मंसूरचक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक बालात्कार किया था और फिर उसका फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था।इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी।इस घटना के बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार पीड़िता का एक लड़के के साथ पूर्व से संबंध था और उसी के बुलाने पर पीड़िता उससे मिलने पहुंची थी लेकिन जब पीड़िता लड़के से मिलने पहुंची इसी दौरान उसके पांच अन्य साथियों ने पकड़ कर जबरन पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए अपराधियों में से कुछ नाबालिक हैं उनके उम्र की भी जांच की जा रही है।साथ ही साथ आरोपियों ने भी इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

स्वस्थ भारत यात्रा : दल पहुंचे मध्यप्रदेश, जबलपुर में हुआ भव्य स्वागत

$
0
0
·     संत ज्ञानेश्वरी ने कहा, प्राथमिक स्कूलों के पाठ्यक्रमों में स्वास्थ्य को शामिल किया जाए·     कस्तुरबा गांधी की पूण्य तिथि पर स्वस्थ भारत यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों ने की पदयात्रा·     योगमनी नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने कहा, जनऔषधि को देंगे बढ़ावा·     महर्षि बावरा विद्यापीठ में बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित होती है देखभाल·       यात्री दल ने दो जनऔषधि केन्द्रों का किया दौरा, जरूरतमंद मरीजों की देखी भीड़

swasthy-bharat-dal-reaches-jabalpur
भोपाल/जबलपुर (मध्यप्रदेश) नागपुर से चलकर स्वस्थ भारत यात्री मध्यप्रदेश के संस्कारधानी जबलपुर पहुंचे। यहां स्वस्थ भारत यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन कस्तुरबा गांधी की पूण्यतिथि पर स्थानीय लोगों ने स्वस्थ भारत यात्रियों के साथ पदयात्रा की। पदयात्रा के दौरान महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी के जयकारे लगाए। यात्री दल महर्षि बावरा विद्यापीठ गए और वहां बच्चों को स्वास्थ्य के  बारे में जानकारी दी। यात्रा के क्रम यात्री दल योगमणि नर्सिंग इंस्टीट्यूट भी गए। जनऔषधि केन्द्रों का दौरा किया। यात्रियों से जरूरतमंद मरीजों ने कहा कि उनके लिए बहुत जरूरी हैं जनऔषधि केन्द्र। इसकी संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए। यात्रा दल के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जबलपुर में मालवीय चौक से गांधी भवन (टाउन हॉल) तक कस्तूरबा गांधी को उनकी पूण्य तिथि पदयात्रा कर श्रद्धाजंलि दी गई। यात्रा में स्थानीय युवाओं सहित प्रसून लतांत, प्रियंका सिंह, विवेक कुमार, शंभू कुमार, विनोद रोहिल्ला एवं पवन कुमार, विनीत कुमार झा, नितिन भाटिया, पंडित संदेश महाराज, सुशील कुमार द्विवेदी, रिमझीम यादव आदि शामिल थे।

swasthy-bharat-dal-reaches-jabalpurगांधी भवन पहुंचने पर हुई सभा में बोलते हुए यात्रा प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह यात्रा बा-बापू को समर्पित है। बा-बापू ने देश को समृद्ध बनाने के लिए खुद को न्योछावर कर दिया मौजूदा समय में अनेक समस्याओं के समाधान के लिए बा-बापू अनेक विकल्प छोड़ गए हैं। जिसे अपनाकर हम स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ गांधीवादी पत्रकार प्रसून लतांत कस्तूरबा गांधी श्रद्धाजंली देते हुए कहा कि महात्मा गांधी के वैश्विक व्यक्तित्व के निर्माण में कस्तूरबा गांधी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन हम उन्हें भूल-से गए हैं। आज हमें उन्हें याद कर महिलाओं को सार्वजनिक जीवन में प्रतिष्ठित कर सकते हैं।

swasthy-bharat-dal-reaches-jabalpur
आशुतोष कुमार सिंह एवं प्रसून लतांत ने योगमणि नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं और महर्षि बावरा विद्यापीठ के विद्यार्थियों को भी संबोधित किया। भारी संख्या में मौजूद छात्राओं ने स्वस्थ भारत यात्रा के मकसद की सराहना की। उन्होंने जनऔषधि के प्रचार प्रसार के लिए जोर दिया ताकि बा-बापू के अंतिम जन को बीमारियों से मुक्ति पाने में सहायता मिल सके। इस मौके पर भाजपा नेता नितिन भाटिया ने जेनरिक दवा एवं ब्रांडेड दवा के अंतर को स्पष्ट करते हुए कहा कि जेनरिक दवाई मां के बुने हुए स्वेटर हैं तो ब्राडेट कंपनियों की दवाइयां बड़े-बड़े मॉल में बिकने वाले स्वेटर हैं। लेकिन मां के बूने स्वेटर में जो ममता और अपनापन है वह मॉल के ब्रांडेड स्वेटर में नहीं है। उन्होंने जेनरिक दवाइयों के इस्तेमाल की अपील की। यात्री दल को अति प्रसन्नता हुई जब महर्षि बावरी विद्यापीठ की साध्वी मैत्रेयी ने बताया कि उनके विद्यापीठ में बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित देखभाल की जाती है। साथ ही अभिभावको को भी बच्चों के स्वास्थ्य की देख-रेख के लिए सचेत एवं प्रेरित किया जाता है। विद्यापीठ में सभी बच्चों के हेल्थकार्ड बनाएं जाते हैं ताकि उनके स्वास्थ्य का समूचित ख्याल रखा जा सके। महर्षि विद्यापीठ की प्रमुख संत ज्ञानेश्वरी ने यात्री दल को बताया कि उनके यहां बच्चों के स्वास्थ्य के समूचित ख्याल के साथ-साथ उनको योग और आसन आदि भी नियमित रूप से कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि, देश के सभी स्कूलों के पाठ्यक्रमों में प्राथमिक स्तर से स्वास्थ्य की पढ़ाई होनी चाहिए ताकि बच्चे अपने प्रारंभिक जीवन से ही स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

swasthy-bharat-dal-reaches-jabalpur
जबलपुर स्थित विभिन्न जनऔषधि केन्दों का यात्री दल ने दौरा किया। उन केन्द्रों पर जरूरतमंद मरीजों की भीड़ देखी गई। केन्द्र संचालकों ने बताया कि जनऔषधि केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए ताकि मरीज ब्राडेड दवाइयां खरीद कर तबाह नहीं हो सके। स्वस्थ भारत यात्रा-2 के स्थानीय समन्वयक विनीत झा ने बताया कि यह यात्रा जबलपुर से रायपुर, बिलासपुर होते हुए ओड़िसा जायेगी। फिर पश्चिम बंगाल होते हुए झारखंड में प्रवेश करेगी। इस यात्रा का द्वितीय चरण सिलीगुड़ी में संपन्न होगा। गौरतलब है कि स्वस्थ भारत यात्रा-2 महात्मा गांधी के 150 वी जयंती वर्ष में स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा निकाली गई है। 30 जनवरी को साबरमती आश्रम से निकली यह यात्रा 9 राज्यों का दौरा कर मध्यप्रदेश पहुंची है। इस यात्रा का ध्येय वाक्य है स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण एवं आय़ुष्मान। इस यात्रा को प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना सहित कई गैरसकारी संस्थाओं का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हुआ है।

पुर्णिया: कबड्डी के लीग मैंच में आठ टीम ने भाग लिया

$
0
0
kabaddi-in-purnia
पुर्णिया : नेहरू युवा केंद्र पुर्णिया के द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का दुसरें दिन कबड्डी के लीग मैंच में आठ टीम ने भाग लिया। इस दौरान नेहरु युवा केन्द्र के प्रोग्राम समन्वयक बिक्रम कुमार एवं लेखापाल मुरलीमनोहर भारती एवं श्रीनगर प्रमुख कोमल कुमारी भारती और पुर्णिया विश्वविद्यालय एन एस एस के प्रोग्राम समन्यवक डॉक्टर गजाधर यादव के  द्वारा संयुक्त रूप से शुरुआत किया गया। जिला स्तरीय खेल कूद कार्यक्रम झील टोला बाघमारा के क्रीड़ा मैदान में आयोजित किया गया।तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद के दुसरें दिन स्वामी विवेकानंद युवा कल्ब गुलाबबाग और स्वामी विवेकानंद युवा कल्ब खुश्कीबाग के बीच कबड्डी का लीग मैंच और सेमीफाइनल जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचा। इस दौरान नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक शिवजी पाण्डेय ने बताया कि तीसरे व अंन्तिम दिन कबड्डी का फाइनल, और फुटबॉल का फाईनल मैंच एवं 200 मीटर बालिकाओं का दौड़ साथ ही बालकों के लिए 400 मीटर का दौड़ 26 फरवरी को झील टोला बाघमारा के क्रीड़ा मैदान में आयोजित किया जाऐगा। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक जितेंन्द्र कुमार धनंजय कुमार बिपीन कुमार शुषमा कुमारी,राजा बाबू तनकीर आलम,राहुल कुमार इत्यादि सभी प्रखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री बिहार से करेंगे चुनावी शंखनाद

$
0
0
modi-election-caimpaign-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त) भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक रजनीश कुमार के आवास से 25 फरवरी को पटना में आयोजित एनडीए के संकल्प रैली में शामिल होने को लेकर आमंत्रण रथ रवाना किया गया है।इस मौके पर कुमार के अलावा जिलाध्यक्ष संजय सिंह,पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता व मटिहानी से भाजपा के प्रत्याशी रहे सर्वेश कुमार ने पार्टी का झंडा दिखाकर आमंत्रण रथ को रवाना किया।इससे पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री कुमार ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता लगने में अब वक्त नहीं है।इससे पूर्व यशस्वी व लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 03 मार्च को पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।वे वहीं से चुनावी शंख फूंकेंगे।उन्होंने कहा कि एनडीए की ओर से आयोजित इस संकल्प रैली में लोग मोदी अगेन का संकल्प लेंगे।इसकी सफलता को लेकर एनडीए की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है।बेगूसराय जिले से सिर्फ भाजपा की ओर से 10000 लोग इस रैली में शामिल होंगे।इसके अलावा जदयू और लोजपा के भी कार्यकर्ता और समर्थकों की संख्या जो होगी सो अलग।जिसकी जानकारी बाद में एनडीए की ओर से संयुक्त रूप से दी जाएगी।उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से 110 का इंतजाम किया गया है।इसके अलावा लोग कार और अन्य वाहनों से भी रैली में भाग लेने जाएंगे।उन्होंने कहा कि कुछ लोग 2 मार्च को ही पटना पहुंचेंगे।बेगूसराय जिले के लोग चाहे एनडीए के किसी घटक के होंं वे उनके सरकारी आवास 24/10 बेली रोड में रुकेंगे।जहां खाने-पीने से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम तक की भी व्यवस्था कर दी गई है।भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बेगूसराय के लोग वैसे तो 17 फरवरी को ही अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुन चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा बिहार को दिए गए 33000 करोड़ रुपये योजना का उपहार, मजदूरों के लिए पेंशन योजना और किसानों के खाते में सहायता राशि पहुंचने से लोगों का उत्साह चरम पर है।ट्रेन से भी बड़़ी संख्या में जाएंगे,जिले से लगभग 25000 लोग एनडीए घटक की ओर से इस रैली में भाग लेंंगे।पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि मोदी जी के कार्य से आमलोग प्रसन्न हैं।एक बार फिर उन्हें मौका देना चाहते हैं।इसलिए पटना की संकल्प रैली में भाग लेने के लिये बड़़ी संख्या में लोग जा रहे हैं। मटिहानी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे सर्वेश कुमार ने कहा कि बीते चुनाव में 19 करोड़ लोगों ने वोट देकर मोदी को चुना था।आज 13 करोड़ लोगों के घर में मोदी जी ने गैस कनेक्शन पहुंचा दिया है।उन्होंने कहा कि 72 हजार करोड़ रुपये 12 करोड़ों किसानों के खाते में जाने वाले हैं।24 हजार करोड़ रुपये किसानों को मिल गया है।अगले 15 दिनों में और 24 हजार करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच जाएंगे।किसान, मजदूर सभी तबके में मोदी जी के प्रति आस्था व उत्साह है।यहां तक की सवर्णों के गांव से भाजपा के प्रवेश पर रोक वाला वैनर हट चुका है।संकल्प रैली को लेकर व्यापक तैयारी चल रही है. जिसमें हजारों की क्या बात है लाखों  लोग भाग लेंगे।

मधुबनी : जिला टीम का चयन 28 फरवरी, 01 एवं 02 मार्च को

$
0
0
madhubani-cricket-team-selection-from-28-march
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की बैठक आज 25 फरवरी को टाउन क्लब मैदान में आयोजित किया गया। बैठक की शुरुआत पुलवामा में शहीद हुए भरतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने से हुई। जिसमें उपस्थित सभी कार्यकरणी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा 10 मार्च 2019 से हायमन ट्रॉफी आयोजन से संबंधित चयन सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि 28 फरवरी, 01 एवं 02 मार्च 2019 को चयन प्रक्रिया रखा जाए। मीटिंग में जिला लीग का फाइनल मैच, U - 16, U - 19 और U - 23 की टीम के चयन पर भी विचार किया गया। अध्यक्ष प्रोफेसर विमल सिंह और सचिव काली चरण ने बताया कि इस बार हायमन ट्रॉफी का मैच जोनल स्तर पर होगा। ज्ञात हो कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ पिछले 8 सालों से हायमन के सीनियर डिवीज़न खेल रही थी तथा लगातार कई वर्षों से U - 16 औऱ U - 19 का सेमीफाइनल खेल रही है। मीटिंग के बाद कार्यकरणी के सदस्यों द्वारा लिए गए निर्णयों को अपने सभी निबंधित क्लब और सदस्यों को भेज दिया गया। मीटिंग में अध्यक्ष प्रोफेसर विमल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव काली चरण, संयुक्त सचिव पंकज राठौड़, कोषाध्यक्ष अजित चौधरी और आमंत्रित सदस्यों में क्लब प्रतिनिधि प्रोफेसर सुबीर चन्द्र मिश्र, संयोजक नवीन कुमार गुप्ता, मीडिया और तकनीकी प्रभारी ई. शुभम श्रीवास्तव उपस्थित थे।

बिहार : शैल विद्यापीठ विद्यालय का शुभ उद्घाटन समारोह सम्पन्न

$
0
0
shail-vidyapith-inaugrated
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त)  खगड़िया जिला मुख्यालय के विश्वनाथ नगर बलुआही शिवमंदिर के समीप स्थित एनएच 31के पास आज सोमवार अर्थात 25फरवरी को शैल विद्यापीठ विद्यालय का उद्घाटन खगड़िया के पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव तथा नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। उद्घाटन के पूर्व विद्यालय की निदेशिका श्रीमति रागनी सिन्हा के द्वारा नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी,पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव,नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,नगर पार्षद रणवीर कुमार,चंद्रशेखर कुमार, जितेंद्र गुप्ता,नवीन तुलस्यान,लीना श्रीवास्तव, बबीता देवी,रुपा कुमारी, लूसी खातून,शिवराज यादव सहित तमाम अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर किया गया।तत्पश्चात नगर सभापति श्री मति सीता कुमारी द्वारा विद्यालय परिसर में स्वर्गीय शैल देवी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय के खुलने से शिक्षा का माहौल कायम होगा।   वर्तमान समय में लोगों के बीच शिक्षा के प्रति जागरुकता आई है।समाज के तमाम वर्ग के लोग चाहते हैं कि उनका बच्चा बढ़िया से बढ़िया शिक्षण संस्थान यानी स्कूल में पढ़े और अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छा संस्कार भी ग्रहण करें।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खगड़िया के एक से दो ही विद्यालय ऐसे हैं, जहां बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा परोसी जा रही है।शेष विद्यालय के संचालक तो महज पैसा बटोरने में लगे हैं।उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के संचालक की पहली प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा परोसना है।इस विद्यालय में फिलहाल एक से पांच तक के पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।आने वाले समय में कक्षा छह की पढ़ाई भी शुरु की जाएगी।इतना ही नहीं,मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए भी फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत की जायेगी।श्री यादव के मुताबिक विद्यालय प्रबंधन द्वारा तमाम आगंतुकों से एक पेज पर सलाह लिया गया है कि किस तरह की व्यवस्था की जाय कि बच्चों को अच्छी से अच्छी व्यवस्था दी जा सके।नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी ने कहा कि इस विद्यालय के खुलने से नगर परिषद क्षेत्र के साथ- साथ शहर से सटे पंचायतों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी।उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को आने-जाने में भी सुविधा होगी।क्योंकि विद्यालय बस स्टैंड और एन एच 31 के समीप है।खगड़िया वासी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाने के लिए परेशान रहते हैं।लेकिन बेहतर विद्यालय नहीं रहने के कारण अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते हैं मौके पर विश्वनाथ सिन्हा, संजय सिन्हा, डॉ० संतोष कुमार सिन्हा,पूर्व मुखिया अशोक सिंह,पूर्व मुखिया निरंजन चौधरी,पूर्व नगर पार्षद जावेद अली,समाजसेवी संजीव प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह, कुंजबिहारी पासवान,बबलू कुमार,नितिन कुमार चुन्नू, जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अनिरुद्ध जलान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद नसीम उर्फ लंबू जी,जाप कोषाध्यक्ष आमिर खान,तरुण ठाकुर, गांधी पार्क के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह,बिनोद यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images