Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मार्च

$
0
0
पूर्ण पुरूषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण का प्रसाद एवं रंगो के साथ मन कामेष्वर महादेव ने होली खेली एवं प्रसाद भोग प्राप्त किया
षिवरात्री पर पूरातन काल से पुष्टिमार्गीय वैष्णव संप्रदाय मे चल रही परंपरा- दिव्येष कुमार जी महाराजकीर्तन करते हुए महिलाओं एवं श्रद्धालुजन गाजे बाजे के साथ पहूंचे षिवजी के दरबार में ।
jhabua news
झाबुआ ।  श्री पुष्टिमार्गीय वैष्णव संप्रदाय की पुरातन पंरम्परानुसार नगर के मध्य स्थित श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली मे विग्रह स्वरूप  में बिराजित  पूर्ण पुरूषोत्तम भगवान श्री गोवर्धननाथ श्रीकृष्ण के प्रसाद का आग्रह भगवान शिवजी जो स्वयं भी परम वैष्णव माने गये है, को लेकर शिवरात्री के पावन अवसर पर सोमवार रात्री में हवेली से बडी संख्या में श्रद्धालुओं एवं जमुना महिला मंडल की सदस्याओं ने ढोल ढमाकों के साथ जुलुस के रूप  में मंदिर के पूजारी आचार्य दिलीप के नेतृत्व में हाथ मे मशाल लेकर छोटा तालाब स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में जाकर पूर्ण पुरूषोत्तम भगवान गोवर्धननाथ की प्रसादी उनके आग्रहानुसार अर्पित की तथा रंग, गुलाल,पुष्प एवं अबीर चढा कर भगवान भोलेनाथ के साथ होली खेलने की रश्म अदा की । इस पूरातन पंरपरा के बारे में जानकारी देते हुए श्री वल्लभ पुष्टीमार्गीय पीठ के पीठाधीश  गोस्वामी 108 श्री दिव्येश कुमार जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शिवजी को परम वैष्णव के रूप मे माना जाता है और उनका भी आग्रह रहता है कि पूर्ण पुरूषोत्तम भगवान श्री कृष्ण का  महा प्रसाद उन्हे भी प्राप्त हो । शिवरात्री के अवसर पर पर परम वैष्णव होने के कारण भगवान गोवर्धननाथ जी के मंदिर से उनके लिये सम्मानपूर्वक प्रसादी श्रद्धालुजन हाथ मे मशाल लेकर बाजे गाजे के साथ जाते है और उन्हे प्रसादी अर्पित की जाती है ।  महाराजश्री के अनुसार यह परम्परा झाबुआ नगर मे पिछले 150 वर्षो से चल रही है । उन्होने यह भी जानकारी दी कि पूरे देश में जहां जहां गोवध्रननाथजी के मंदिर है वहां से भगवान भालेनाथ को शिवरात्री पर प्रसादी अर्पित की जाती है तथा उनके साथ फागोत्सव मनाकर रंग,गुलाल एवं अबीर आदि अर्पित किया जाता है।यह पूर्ण पुरूषोत्तम की प्रसादी का आग्रह होने से पर्व के रूप् मे मनाया जाता है । वल्लभ संप्रदाय के बारे में उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि वल्लभ सम्प्रदाय भक्ति का एक संप्रदाय, जिसकी स्थापना महाप्रभु वल्लभाचार्य ने की थी। इसे ’वल्लभ संप्रदाय’ या ’वल्लभ मत’ भी कहते हैं। चैतन्य महाप्रभु से भी पहले ’पुष्टिमार्ग’ के संस्थापक वल्लभाचार्य राधा की पूजा करते थे, जहां कुछ संप्रदायों के अनुसार, भक्तों की पहचान राधा की सहेलियों (सखी) के रूप में होती है, जिन्हें राधाकृष्ण के लिए अंतरंग व्यवस्था करने के लिए विशेषाधिकार प्राप्त होता है। अपने वैष्णव सहधर्मियों के साथ राधावल्लभी, भागवतपुराण के प्रति अपार श्रद्धा रखते हैं, लेकिन कुछ अंतरंगता जो राधा और गोपियों के साथ रिश्तों की परिधि के बाहर है, वह इस सम्प्रदाय के दर्शन में शामिल नहीं है। उन्होने बताया कि भगवान के अनुग्रह से जो भक्ति उत्पन्न होती है, वह पुष्टिभक्ति कहलाती है। ऐसा भक्त भगवान के स्वरूप दर्शन के अतिरिक्त और किसी वस्तु के लिए प्रार्थना नहीं करता। वह अपने आराध्य के प्रति सम्पूर्ण आत्मसमर्पण करता है। इसको प्रेमलक्षणा भक्ति भी कहते हैं। नारद ने इस भक्ति को कर्म, ज्ञान और योग से भी श्रेष्ठ बतलाया है। उनके अनुसार यह भक्ति साधन नहीं, स्वतः फलरूपा है। पुष्टिमार्ग की प्राचीनता प्रमाणित करने के लिए श्रुति को उद्धृत किया जाता है, जिसमें आत्मा की उपलब्धि केवल कृपा के द्वारा बतायी गयी है। कठोपनिषद में भी भगवान के प्रसाद से ही आत्मदर्शन सम्भव बताया गया है। श्री गोवर्धननाथ मंदिर से रात्रीकाल में जुलुस के रूप  में श्रद्धालुजनों में मंदिर के दिलीप आचार्य, अधिकारी ब्रजबल्लभ त्रिवेदी रमेश त्रिवेदी, ट्रस्टी हरिश शाह, श्रीकिशन माहेश्वरी, जितेन्द्र शाह, गोकुलेश आचार्य, निरजंन चैहान, शेष नारायण मालवीय, दीपक, मोहन माहेश्वरी, जीएस देवहरे, सुमनकांत वाष्र्णेय, विजय अरोडास, राजेन्द्र अग्निहोत्री, राजेन्द्र सोनी, अंबरिश त्रिवेदी, रामकृष्ण चैहान श्रीमती वेणुकांता आचार्य, विणा पंवार, विणा कटलाना, शिवकुमारी सोनी, विजिया भट्ट, इन्दू अरोडा, मंजु अरोडा सहित बडी संख्या मे  श्रद्धालुजनों ने इसमे भागीदारी की । भगवान भोलेनाथ को पूर्ण पुरूषोत्तम श्रीकृष्ण की प्रसादी का उनके आग्रहानुसार अर्पित किया ।

उमापति के दरबार में देष प्रेम की भावना से आच्छादित झांकी को निहारने पूरा नगर उमडा
महा आरती के साथ फलाहारी खिचडी एवं ठंडाई की प्रसादी का हुआ वितरण
jhabua news
झाबुआ । शिवरात्री के पावन अवसर पर विवेकानंद कालोनी स्थित भगवान श्री उमापति महादेव के मंदिर में रात्री  8 बजेे महाआरती एवं प्रसादी वितरण का भव्य आयोजन किया गया । भगवान भोलेनाथ के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य को ध्यान मे रखते हुए सर्वोदय कला मंडल के मनोज भाटी, आशीष चतुर्वेदी, ओम प्रकाश शर्मा,जयेश पटेल, पियूष पटेल, मनीष वोरा, पण्डित प्रदीप भट्ट, मुकेश बैरागी, दर्शन शुक्ला, अभिजीत यादव, एवं सर्वोदय कला मंडल के सभी सदस्यों ने शिवरात्री पर देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत मंदिर की सजावट कर एवं तिरंगे पुष्पों की झांकी बनाई । भगवान उमापति महादेव को तिरंगें भारत के मानचित्र में प्रतिस्थापित किया गया तथा मंदिर की दीवारों पर आकर्षक तरिके से राष्ट्रीय ध्वज लगा कर सजाया गया । गुब्बारों के अलावा रंग बिरंगी विद्युत साज सज्जा से पूरा मंदिर दुल्हन की तरह दिखाई दिया और सायंकाल 8 बजे ढोल नगाडो एवं बेंड बाजों के साथ हुई महाआरती में पूरा मंदिर खचाखच भर गया । आरती के बाद उमापति महोदव मंदिर समिति की और से सवा क्विंटल साबुदाना खिचडी एवं सवा क्विंटल दुध एवं मेवा आदि से मिश्रित ठंडाई का वितरण किया । इस अवसर पर सैकडो लोगों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन का लाभ उठाया । पूरा मंदिर ओम नमः शिवाय के गगनभेदी जयकारों से गुंज उठा । रात्री मे उमापति महिला मंडल की महिलाओं द्वारा संगीतमय भजनो के साथ महा जागरण का आयोजन किया ।
मंदिर  की झांकी को निहारने के लिये नगर से बडी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावडा हुआ तथा हर कोई झांकी को निहार कर देश प्रेम एवं शिवभक्ति की भावना से  सराबोर हो गया ।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा पुरानी समर्पण भोजनषाला में ही रिपेयर कार्य कर प्रारंभ किया जाएगा, 1 महीने के भीतर फिर से शुरू होगी जिला चिकित्सालय के पीछे समर्पण भोजनषाला

jhabua news
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा पिछले कई वर्षों से जिला चिकित्सालय के पीछे समर्पण भोनजषाला का सफल संचालन किया जा रहा है, लेकिन गत महीनों में भोजनषाला के कक्ष के नीचले हिस्सों को चूहो द्वारा कूतरने से दीवार जर्जर होकर गिरने की कगार पर आने से आसरा ट्रस्ट को इस भोजनषाला को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा था, लेकिन पैलेस गार्डन में आयोजित आसरा ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारी-सदस्यों ने सामूहिक रूप से तय किया है कि पुरानी भोनजषाला का रिपेयरिंग कार्य पुनः इसे प्रारंभ किया जाएगा। 1 महीने के भीतर समर्पण भोजनषाला पुनः शुरू हो जाएगी। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक गत 3 मार्च को रात्रि 8 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर रखी गई। जिसमें एक ही एजेंड़ा ट्रस्ट की समर्पण भोजनशाला शीघ्र किस तरह प्रारंभ की जाए, इस पर गहनता से विचार-मंथन हुआ। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय के पीछे समर्पण भोजनषाला का आसरा ट्रस्ट द्वारा करीब 4-5 वर्षों तक सफल संचालन किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय में आने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों के साथ जररूतमंदों और वृद्धजनों को अत्यंत न्यूनतम दर पर स्वादिष्ट भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई, लेकिन गत महीनों में इस भोजनषाला के किचन शेड़ की दीवारों के निचले हिस्सों को चूहों द्वारा कतरने से दीवारों में दरारे पड़ने से एवं अन्य अपरिहार्य कारणों के चलते कुछ समय के लिए ट्रस्ट को यह भोजनषाला बंद रखना पड़ी।

आयुषविंग चिकित्सालय के समीप किया था भूमि का चयन
संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि इस बीच आसरा ट्रस्ट द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डीएस चैहान से चर्चा उपरांत जिला चिकित्सालय के समीप आयुषविंग चिकित्सालय के पास की रिक्त पड़ी जमीन, जो पूर्व कूड़ा-कचरा स्थल में तब्दील थी, का चयन किया गया। श्री नागर के अनुसार ज्योतिषाचार्यों एवं पंडितों से इस जमीन पर भोजनषाला बनाने के संबंध में चर्चा पर यह भूमि उक्त कार्य हेतु फलित नहीं होने बताया गया।

पुरानी भोजनषाला का होगा रिपेयरिंग कार्य
संस्थापक अध्यक्ष श्री नागर द्वारा यह बात बैठक में उपस्थित ट्रस्ट पदाधिकारी-सदस्यों के समक्ष रखने पर इस पर संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर ने सभी से सहमति ली कि हम क्यो ना पुरानी भोजनषाला में ही रिपेयरिंग कार्य करवाकर उसे पुनः चालू करवाएं, क्योकि ट्रस्ट द्वारा यहां लंबे समय तक पूर्व में भोजनषाला का निर्बाध रूप से सफल संचालन किया जा चुका है। सभी द्वारा सहमति व्यक्त करने पर संस्थापक सचिव श्री राठौर ने बताया कि हमारे द्वारा ठेकेदार (इंजिनियर) को पुरानी भोजनषाला का सर्वे करवाया जा चुका है एवं उन्हें रिपेयरिंग कार्य अतिषीघ्र पूर्ण करने के लिए भी कहा गया है।

कम लागत पर होगा रिपेयरिंग कार्य
नीरजसिंह राठौर ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा रिपेयरिंग कार्य का ठेका जिस ठेकेदार केा दिया गया है। उसके द्वारा यह सामाजिक कार्य के दृष्टिगत कम लागत में यह भोजनषाला तैयार की जाएगी और करीब 1 महीने के अंदर कार्य पूर्ण होने के बाद संभवतः अप्रेल माह के प्रथम सप्ताह से पुरानी भोजनषाला का नए रूप में पुनः संचालन प्रारंभ हो जाएगा।

वरिष्ठ अधिकारियों को करवाया जाएगा अवगत
इस अवसर पर ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी ने कहा कि पुरानी भोजनषाला पुनः चालू होने के जानकारी से जिला कलेक्टर को अवगत करवाने के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी अवगत करवाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने से पहले की तरह ही जिला चिकित्सालय में आने वाले रोगियों एवं परिजनों को सूचना मिलने पर वह भोजन सेवा का लाभ ले सके।

सभी ने सहयोग की घोषणा की
चूंकि आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा कभी भी अपने प्रकल्पों या गतिविधियों के लिए बाहर से सहयोग राषि नहीं ली जाती है, इस हेतु बैठक में भोजनषाला के रिपेयरिंग कार्य में आने वाले व्यय हेतु ट्रस्ट के पदाधिकारी-सदस्यों ने ही अपनी-अपनी स्वेच्छानुसार पूर्व की तरह फिर सहयोग राषि देने की घोषणा की। बैठक में उपस्थित ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य अषोक शर्मा, लीना राजेष नागर, ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, कुंता सोनी, यषवंत भंडारी, नीरजसिंह राठौर, प्रकाष जैन, रविराजसिंह राठौर, सुधीरसिंह कुषवाह, अतिषय देषनलहरा, श्री चक्रवर्ती, नटवर सोनी, भारती राठौर आदि ने अपने-अपने अनुसार सहयोग देने हेतु स्वीकृति प्रदान की।

एक घंटे चली बैठक
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्यों में अषोक शर्मा, इंदरसेन संघवी, सुधीरसिंह कुषवाह, नवटर सोनी, जयेन्द्र बैरागी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, अब्दुल रहीम अब्दु दादा, एचसी टेलर, अतिषय देष्लहरा, प्रकाषचन्द्र जैन, कमलेष सोनी, महिलाओं में श्रीमती कुंता सोनी, सीमा चैहान, भारती राठौर, आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, राजकुमारी देषलहरा, अंबिका टवली, श्रीमती सोनी आदि उपस्थित थी। बैठक का संचालन ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर ने किया एवं अंत में आभार सेवा प्रकल्प सचिव सुनील चैहान ने माना।

महाशिवरात्रि पर ब्रम्हकुमारी संस्था द्वारा षिव बाबा का 83वां महोत्सव मनाया गया, मुख्य बाजार में शोभायात्रा निकालकर किया ध्वज-वंदन, शांति के संदेष के ब्लूनस उड़ाएं गए

jhabua news
झाबुआ। महाषिवरात्रि पर्व 4 मार्च को प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय संस्था गोपालपुरा द्वारा षिव बाबा के महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सुबह गोपालपुरा केंद्र पर मेडिटेषन षिव बाबा को भोग लगाने के साथ दोपहर में शहर के राजवाड़ा से शोभायात्रा निकालकर आजाद चैक पर ध्वज वंदन किया गया। षिव शांति के ब्लूनस हवा में उड़ाएं गए। यह जानकारी देते हुए बीके ज्योति दीदी ने बताया कि महाषिवरात्रि पर 4 मार्च, सोमवार को अलसुबह 5 से 8 बजे तक सभी भ्राता-बहनों को बीके जयंती दीदी द्वारा मेडिटेषन (राजयोग) करवाया गया। बाद संस्था परिसर में ध्वज फहराया एवं षिव बाबा के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पण कर बाबा को भोग लगाया गया। इस दौश्रान षिवरात्रि के आध्यात्मिक महत्व के बारे में सभी को जानकारी बीके जयंती दीदी ने दी। पश्चात् सभी को बाबा का भोग प्रसादी के रूप में वितरण किया गया।

शोभायात्रा निकाली गई
दोपहर 11.30 बजे शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें आगे बेनर लेकर ब्रम्हकुमारी बहने चली। इसके पीछे षिव बाबा का ध्वज लेकर बड़ी संख्या में बहने शामिल। सबसे पीछे भ्राताजनों में वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी, अजय रामावत, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से राजेष नागर, सुधीरसिंह कुषवाह, नवटर सोनी, महिलाओं में परहित जन सेवा संस्था से श्रीमती अर्चना राठौर, राजपूत महिला क्लब से सुश्री रूक्मणी वर्मा, अखिल भरतीय ब्राम्हण महासभा की संभागीय अध्यक्ष वीणा भार्गव आदि द्वारा सम्मिलित होकर षिव बाबा के जयकारे लगाए गए। यह शोभायात्रा नेहरू मार्ग से होते हुए आजाद चैक पर पहुंची।

षिव बाबा पूरे जगत के पालन हार
आजाद चैक पर संबोधित करते हुए सर्वप्रथम बीके जयंती दीदी ने बताया कि महाषिवरात्रि के पर्व का महत्व बताते हुए इसके आध्यत्मिक रहस्य पर भी प्रकाष डाला गया। वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी ने कहा कि आज षिव बाबा का ध्वज फहराते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे है। षिव बाबा पूरे जगत के पालन हार है। जयेन्द्र बैरागी ने आध्यात्म एवं मेडिटेषन के महत्व के बारे में जानकारी दी। श्रीमती अर्चना राठौर एवं सुश्री रूक्मणी वर्मा ने कहा कि हमे नियमित योग करने के साथ मेडिटेषन भी करना चाहिए। जिससे हमारा मन शांत और निर्मल रहता है। इस अवसर पर नीरजसिंह राठौर, अजय रामावत, वीणा भार्गव ने भी अपने-अपने विचार रखे।

ध्वज फहराया गया
बाद उपस्थित बच्चों में दिया, चित्रांक्षी, हर्षिता मुस्कान, हेतल आदि द्वारा अपने हाथों से ब्लूनस उड़ाए गए एवं सुंदर वातावरण के बीच षिव बाबा का ध्वज गीत गाकर सभी ने मिलकर ध्वज फहराया। अंत में सभी को प्रसादी का वितरण हुआ। पश्चात् यहां से रानू, रमिला, ममता, भावना बहन के साथ संतोष, सिद्धार्थ, रमेष, नारायण, दिलीपभाई द्वारा आॅफिसर्स काॅलोनी स्थित संस्था के केंद्र तक शोभायात्रा निकालकर यहां भी ध्वज फहराकर खुषियां मनाई गई।

महांकाल मित्र मंडल ने शहर के षिवालयों पर किया 13 क्विंटल फरियाली खिचड़ी का महावितरण, प्रतिवर्ष महाषिवरात्रि पर किया जाता रहेगा यह आयोजन

jhabua news
झाबुआ। शहर में नवगठित महांकाल मित्र मंडल झाबुआ द्वारा महाषिवरात्रि के पावन पर्व पर 4 मार्च, सोमवार रात्रि शहर के षिवालयों पर महाप्रसादी के रूप में फरियाली खिंचड़ी का प्रसाद हजारों भक्तों को वितरित किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मित्र मंडल के संरक्षक डाॅ. विक्रांत भूरिया, आषीष भूरिया, गौरव सक्सेना, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार के साथ पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा ने भी शामिल कर श्रद्धालुओं को फरियाली का स्वादिष्ट प्रसाद वितरण किया। महांकाल मित्र मंडल के सक्रिय युवा सदस्य अंषुल (गटाक) महोदिया ने बताया कि मित्र मंडल द्वारा इस वर्ष से संकल्प लिया गया है कि महाषिवरात्रि के पावन पर प्रतिवर्ष मित्र मंडल द्वारा शहर के सभी षिवालयों पर रात्रि में फरियाली खिचड़ी का प्रसाद भक्तों को वितरित किया जाएगा। सोमवार को महाषिवरात्रि के उपलक्ष में मित्र मंडल द्वारा करीब 13 क्विंटल स्वादिष्ट खिचड़ी का प्रसाद तैयार किया गया। बाद रात्रि में शहर के सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित सिद्धेष्वर महादेव मंदिर, छोटे तालाब स्थित श्री मनकामेष्वर महादेव मंदिर एवं डीआरपी लाईन स्थित गोपेष्वर महादेव मंदिर, बसंत काॅलोनी में गायत्री शक्तिपीठ के समीप स्थित षिव मंदिर, नेहरू मार्ग स्थित कालिका माता मंदिर पर मित्र मंडल के सदस्यों में विषाल राठौर, राकेष सोनावा, अंषुल (गटाक) महोदिया, निलेष राठौर, विक्रमसिंह चैहान, कुलदीप राठौर, अजय राठौर, सौरभ कोठारी, उपेन्द्र आचार्य आदि द्वारा पहुंचकर स्टाॅल लगाकर भक्तजनों को यह स्वादिष्ट प्रसाद बांटा गया।

अतिथि के रूप में हुए ये हुए शामिल
यह प्रसादी वितरण कार्य रात्रि 8 से 10.30 बजे तक चला। छोटा तालाब स्थित श्री मनकामेष्वर महादेव मंदिर पर अतिथि के रूप में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि डाॅ. विक्रांत भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा ने करीब आधा घंटा उपस्थित रहकर भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया। साथ ही महांकाल मित्र मंडल के इस पुण्य कार्य की सराहना की।

हिन्दू कालेज में नाटक का मंचन

$
0
0
play-acted-in-hindu-college
नई दिल्ली (विनीत कांडपाल)।  हिन्दू कालेज में हिंदी नाट्य संस्था 'अभिरंग'द्वारा नाटक का मंचन किया गया। 'जात जात की बात'शीर्षक से मंचित इस नाटक में भारतीय राजनीति में जातिवाद के जहर पर व्यंग्य किया गया है।  हरिशंकर परसाई की प्रसिद्ध कृति  'हम बिहार से चुनाव लड़ रहे हैं'पर आधारित इस नाटक का निर्देशन युवा रंगकर्मी हिरण्य हिमकर ने किया था।   नाटक में पागल की भूमिका में विकास मौर्य, सूत्रधार की भूमिका में काजल, कृष्ण की भूमिका में विनीत, नारदा की भूमिका में उषा, नेताजी की भूमिका में राहुल और नेताजी दो की भूमिका में दिलीप का अभिनय दर्शकों ने बेहद पसंद किया। अमन, अजीत, कमलेश, सोनिया, प्रिया, श्वेता, शुभम, सोनू, आशीष, पियूष ने भी अपनी अपनी भूमिकाओं में प्रभावित किया। नाटक के सह निर्देशक पियूष पुष्पम और आदर्श मिश्रा थे। मंचन के बाद निर्देशक हिरण्य हिमकर ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में युवाओं के मध्य रंगमंच की गतिविधियों से सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ती है। अभिरंग के परामर्शदाता डॉ पल्लव ने खा कि हरिशंकर परसाई अपने व्यंग्य में प्रतिगामी विचार के विरुद्ध पाठक को खड़ा करते हैं ताकि वह जाति, धर्म और क्षेत्र जैसी संकीर्णताओं से बाहर निकलकर देश और समाज के सम्बन्ध में व्यापक ढंग से सोच-समझ सके। उन्होंने अभिरंग के उद्देश्यों और संकल्पों के बारे में कहा कि नयी पीढ़ी में सामूहिकता और सामुदायिकता के लिए इस तरह की गतिविधियां सदैव उपयोगी रहेंगी। हिन्दू कालेज के सभागार में इस अवसर पर हिंदी विभाग के आचार्य डॉ विजया सती, डॉ रामेश्वर राय, पुस्तकालयध्यक्ष संजीव शर्मा सहित अब्दी संख्या शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे। 

बेगुसराय : शहीद पिंटू सिंह को श्रद्धाञ्जलि देने पहुँचे डिप्टी सी०एम०

$
0
0
sushil-modi-meet-pintu-singh-family
अरुण कुमार (आर्यावर्त) कश्मीर में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. बखरी के अमर शहीद पिंटू की शहादत पर पूरे बिहार व देशवासियों को गर्व है।मंगलवार को शहीद पिंटू के परिजनों से मिलने पहुंचे राज्य के डिप्टी सी०एम० सुशील कुमार मोदी ने ध्यानचकी में।शहीद की पत्नी और परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपके पति और भाई ने भारत माता की रक्षा में, आतंकियों द्वारा घाताकि हमले में शहीद हुए उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।उन्हींने कहा कि उनकी शहादत से बिहार ही नहीं पूरा देश मर्माहत है।शहीद के परिवार को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।बिहार सरकार को इसकी चिंता है।इससे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मंगलवार की दोपहर हेलिकॉप्टर से बखरी के मैदान में उतरे, जहां से उनका काफिला राटन पंचायत के बगरस ध्यानचक्की पहुंची मोदी ने सबसे पहले अमर शहीद के तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की।श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आंखें नम हो गई थी।मोदी ने परिजनों को ढ़ाढ़स बढ़ाते हुए कहा कि सूबे की शान अब वापस तो नहीं आ सकता, लेकिन शहीद के पूरे परिवार की देखभाल करना हम देशवासियों का कर्तव्य है।मौके पर शहीद की पत्नी अंजू सिंह ने मोदी को एक अनुरोध पत्र सौंपी, पत्र में भविष्य की चिंता, जिसमें भरण-पोषण व पुत्री पीहू के उज्जवल भविष्य के लिए सरकारी नौकरी देने की गुहार लगाई गई है।पत्र पढ़ने के साथ मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया।जिले के प्रभारी व श्रममंत्री विजय कुमार सिन्हा, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार, पूर्व विधायकों मेंं रामानन्द राम, रामविनोद पासवान, श्रीकृष्ण सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा नेता व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डा०सुरेश प्रसाद राय,भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री अनिल कुमार देव,जिला महासचिव राजीव वर्मा, राटन के पूर्व मुखिया सरोजनी भारती, आर०एस०एस० के जिला संघ चालक मनोरंजन प्रसाद वर्मा,बखरी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सरिता साहू, उप -प्रमुख अमित कुमार देव,पार्षद अशोक राय, वार्ड पार्षद सिधेश आर्य व नीरज नवीन, भाजपा के नगर अध्यक्ष संतोष गुड्डू, ग्रामीण अध्यक्ष मनोज महतो, नगर महासचिव अमरनाथ पाठक, अंकित सिंह, रामशंकर पासवान, पवन सिंह, भाजयुमो के गौतम सिंह राठौर, जदयू नेता विष्णुदेव मालाकार, लोजपा के नरेश पासवान, पंकज पासवान, जितेन्द्र जीतू, एस०डी०ओ० सुधीर कुमार, एस० डी० पी० ओ० ओमप्रकाश, बी०डी०ओ० अमित कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०एम० पी० चौधरी आदि काफिले में शामिल थे.

हिलेरी क्लिंटन नहीं लड़ेंगी 2020 का राष्ट्रपति चुनाव

$
0
0
hilary-will-not-fight-2020-election
वॉशिंगटन, 6 मार्च, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वह 2020 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल नहीं होंगी हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह ‘कहीं नहीं जा रही हैं।” अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला ने एक साक्षात्कार के दौरान अन्य चुनाव प्रचार की संभावना से इनकार किया। यह साक्षात्कार न्यूयॉर्क टीवी चैनल न्यूज 12 ने सोमवार को प्रसारित किया है।  अमेरिका में 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हार झेलने वाली क्लिंटन मे कहा, “मैं जिन बातों में यकीन करती हूं उनपर काम करना एवं बोलना और उनके समर्थन में खड़ा होना जारी रखूंगी।”  उन्होंने कहा, “हमारे देश में क्या कुछ दांव पर लगा है, जिस तरह की चीजें फिलहाल हो रही हैं वह मुझे बहुत परेशान कर रही हैं।” क्लिंटन ने कहा कि उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की चाह रखने वाले कई दावेदारों से बात की है और उनसे कहा है, “किसी भी चीज को कम आकने की गलती न करें भले ही हमारे पास ट्रंप प्रशासन द्वारा तोड़े गए वादों एवं वास्तविक समस्याओं की सूची बहुत लंबी है।” 

मनुष्य के कारण 1700 जीव प्रजातियों पर विलुप्त होने का खतरा

$
0
0
1700-species-extinct-from-eaarth
वॉशिंगटन, 6 मार्च, मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए भूमि प्रयोग लगातार बढ़ाकर अन्य जीवों का प्राकृतिक आवास छीन रहा है और इसके कारण 1700 जीव प्रजातियों पर आगामी 50 वर्षों में विलुप्त होने का खतरा मंडरा सकता है। पत्रिका ‘नेचर क्लाइमेट चेंज’ में प्रकाशित एक अध्ययन में यह बात कही गई है कि मनुष्य द्वारा लगातार बढ़ रहे भूमि इस्तेमाल का खामियाजा अन्य जीवों को भुगतना पड़ सकता है। दरअसल, इसके कारण अन्य जीवों का प्राकृतिक आवास कम हो रहा है और इसी वजह से जीवों की 1700 प्रजातियों के विलुप्त होने का खतरा है। अमेरिका स्थित येल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर वाल्टर जेट्स ने कहा, ‘‘हमें अपने विश्लेषण से यह पता चला कि वैश्विक भूमि प्रयोग से जुड़े राजनीतिक एवं आर्थिक निर्णयों के कारण विश्वभर में जीवों का प्राकृतिक आवास कितना कम होने की आशंका है।’’  अध्ययन में यह पाया गया कि मनुष्यों द्वारा भूमि प्रयोग बढ़ाए जाने से आगामी 50 वर्ष में 1700 प्रजातियों पर विलुप्त होने का खतरा बढ़ने की आशंका है।  अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि 2070 तक इन प्रजातियों का करीब 30 से 50 प्रतिशत प्राकृतिक आवास छिन सकता है।

पाक ने मसूद अजहर के भाई को किया गिरफ्तार

$
0
0
masood-azhar-brother-arrest
इस्लामाबाद, 6 मार्च, पाकिस्तान में, भारत के पुलवामा में आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई सहित विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 44 सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तान ने उसकी सरजमीं पर सक्रिय आतंकी संगठनों पर लगाम कसने तथा उन्हें मिलने वाले धन पर रोक लगाने के लिए वैश्विक समुदाय के बढ़ते दबाव के बीच यह कार्रवाई की है।  गृह राज्यमंत्री शहरयार खान अफरीदी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्रवाई में पकड़े गये 44 सदस्यों में अजहर का भाई मुफ्ती अब्दुर रऊफ और एक अन्य हम्माद अजहर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा पिछले सप्ताह पाकिस्तान को सौंपे गये डॉजियर में मुफ्ती अब्दुर रऊफ और हम्माद अजहर के नाम शामिल थे। प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ यह कार्रवाई ऐसे समय की गई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। भारत ने जैश ए मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान को एक डॉजियर सौंपा था जिसके बाद इस्लामाबाद पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा आतंकवादी के रूप में चिन्हित व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बना।  हालांकि मंत्री ने कहा कि यह कार्रवाई किसी दबाव में नहीं की गई है। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय कार्रवाई योजना के तहत सभी प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह तक अभियान जारी रहेगा और साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की नीति यह है कि पाकिस्तान की जमीन को किसी के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे एक दिन पहले, पाकिस्तान में सोमवार को व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को लागू करने हेतु प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए एक कानून लाया गया था। इस आदेश की व्याख्या करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि सरकार ने देश में सक्रिय सभी प्रतिबंधित संगठनों की संपत्तियों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

‘भारत’की शूटिंग पूरी,भावुक हुयी कैटरीना

$
0
0
bharat-shoots-full-passionate-katrina
मुंबई 06 मार्च, बॉलीवुड की ‘बार्बी गर्ल’ कैटरीना कैफ फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग पूरी करने के बाद भावुक हो गयी हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान ,कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गयी है। कैटरीना ने सोशल मीडिया पर सलमान ख़ान के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए इमोशनल बात लिखी है।  कैटरीना ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह सलमान ख़ान के साथ बैठी हुई नज़र आ रही हैं। दोनों मुस्कुरा रहे हैं। कैटरीना ने लिखा है और ,“यह मेरे लिए सबसे अद्भुत और जोशीला किरदार रहा है। पूरी फ़िल्म के निर्माण की प्रक्रिया काफ़ी प्रेरक रही है। अली अब्बास ज़फ़र, सलमान ख़ान, अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा ख़ान शुक्रिया।”  बताया जा रहा है कि ‘भारत’ एक पीरियड फ़िल्म है, जिसमें आज़ादी के बाद से सदी बदलने तक का भारत दिखाया गया है। इस दौरान देश में हुईं प्रमुख राजनीतिक घटनाएं फ़िल्म की कहानी का हिस्सा हैं। यह फिल्म ईद के अवसर पर रिलीज होगी।

मोदी ने भोले के आशीर्वाद से दिखाया ‘रौद्र रूप ’: योगी

$
0
0
modi-showed-with-the-blessings-of-bhole-rowdar-roop-yogi
वाराणसी, 06 मार्च, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लोक कल्याणाकारी एवं विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने के साथ ही भोलेनाथ के आशीर्वाद से ‘रौद्र रुप’ दिखाकर सीमा पार आतंकियों के ठिकाने को नष्ट किया। श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दुश्मनों से आंख से आंख मिलाकर बातें करने वाले नये भारत का स्वरूप दुनिया के सामने रखा है।  मंगलवार देर रात तक यहां सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद मंदिर में बाबा के दर्शन-पूजन और प्रस्तावित श्री विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण स्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुये कहा कि दुनिया को नये भारत का स्वरूप दिखाने के बाद श्री मोदी पहली बार आठ मार्च को एक दिवसीय दौर पर वाराणसी आ रहे हैं। वह प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।  श्री योगी ने कहा कि भगवान शिव परिवार के लिए ‘मंगल’ और दुश्मनों के घर में ‘तांडव’ रूप दिखाने के प्रतीक है। उसी प्रकार श्री मोदी ने देश में लोक कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को तेज गति से आगे बढ़ाने के साथ ही बाबा भोले की कृपा से पिछले दिनों सीमा पार आतंकियों पर जोरदार हमला किया तथा सफलता पायी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से देश में लोक कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को आगे बढ़ाया, वैसे ही आतंक के आकाओं के घर में वायुसेना के जरिये रौद्र रूप दिखाकर उन्हें नष्ट किया गया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वाभाविक रूप से प्रधानमंत्री मोदी दुनिया को यह दिखाने में सफल रहे कि यह ‘नया भारत’ है जो दुश्मनों की आंखों में आंखें डालना जानता है।

पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की

$
0
0
pak-shells-forward-villages-bops-along-loc-in-rajouri-indian-army-retaliates
जम्मू 06 मार्च, पाकिस्तानी सैनिकों ने पिछले 24 घंटों के भीतर तीसरी बार संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले के नौशेरा और सुंदरबानी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भीषण गोलीबारी की और गोले छोड़े। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों ने भी गोलियां चलायी। इससे पहले मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने नौशेरा सेक्टर में अकारण गोलीबारी की। इसके बाद शाम छह बजे नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीमा पार से गोलियां चलायी गयी और मोर्टार से गोले दागे। पाकिस्तानी सैनिकों ने कृष्णा घाटी सेक्टर में तड़के चार बजे तक लगातार गोलीबारी की।

सीजीओ काॅम्प्लेक्स में आग से सीआईएसएफ निरीक्षक की मौत

$
0
0
cisf-inspector-dies-in-fire-at-cgo-complex
नयी दिल्ली 06 मार्च, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीजीओ काॅम्प्लेक्स स्थित दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय भवन की पांचवी मंजिल पर बुधवार सुबह अचानक आग लगने से उठे धुएं में केन्द्रीय आैद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक निरीक्षक की दम घुटने से मौत हो गयी। अग्निशमन सूत्रों ने बताया कि धुएं के कारण निरीक्षक बेहोश हो गया था, उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 08.34 आग लगने की सूचना मिलते ही 24 दमकलों को रवाना किया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। उपमुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग को ठंडा करने का काम जारी है। घटना में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक जवान घायल हुआ है। गौरतलब है कि अंत्योदय भवन में पर्यावरण मंत्रालय, अल्पसंख्यक मंत्रालय,सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण समेत कई महत्वपूर्ण कार्यालय हैं।

अयोध्या विवाद में मध्यस्थता से सुलझाए जाने पर फैसला सुरक्षित

$
0
0
sc-reserves-order-on-ayodhya-land-dispute-case-mediation
नयी दिल्ली 06 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को मध्यस्थता के जरिये सुलझाए जाने के मसले पर बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।  मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के समक्ष मध्यस्थता के मसले पर सुनवाई हुयी जिसमें दोनों हिन्दू पक्षकारों- निर्मोही अखाड़ा और रामलला विराजमान के वकीलों ने इस विवाद को मध्यस्थता के जरिये सुलझाए जाने के प्रयास का विरोध किया। उनका कहना था कि यह मसला पूरी तरह भूमि विवाद है और इसे मध्यस्थता के जरिये नहीं सुलझाया जाना चाहिए।  मुस्लिम पक्षकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने हालांकि मध्यस्थता का विरोध नहीं किया। शीर्ष अदालत ने हिन्दू पक्षकारों की ओर से मध्यस्थता से इनकार किए जाने पर आश्चर्य जताया। न्यायालय ने कहा कि अतीत पर उसका कोई वश नहीं, लेकिन वह बेहतर भविष्य की कोशिश जरूर कर सकता है।  संविधान पीठ ने इसके साथ ही अपना फैसला सुरक्षित रख लिया कि अयोध्या विवाद का निपटारा मध्यस्थता के जरिये हो या नहीं। संविधान पीठ में न्यायमूर्ति गोेगोई के अलावा, न्यायमूर्ति एस ए गोवड़े , न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं।

कुंभ मेला संपन्न, मोदी ने उत्तर प्रदेश की जनता को दी बधाई

$
0
0
kumbh-mela-concludes-modi-congratulates-the-people-of-uttar-pradesh
नयी दिल्ली 06 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुंभ मेला की सफलता के लिए उत्तर प्रदेश विशेषकर प्रयागराज की जनता को बधाई दी। श्री मोदी ने ट्वीट किया, “ प्रयागराज कुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश , विशेषकर प्रयागराज की जनता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी सरकार को बधाई। ” उन्होंने कहा, “ इस कुंभ के जरिए हमारी संस्कृति और आध्यात्मिकता का सबसे बेहतर प्रदर्शन नजर आया तथा यह आने वाले वर्षों तक याद किया जाएगा ।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रयागराज कुंभ ने कई उल्लेखनीय रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। श्री आदित्यनाथ मंगलवार को कुंभ मेले के समापन समारोह में शामिल हुए और विभिन्न अखाड़ों के संतों और साधुओं को सम्मानित किया। श्री आदित्यनाथ के मुताबिक इस साल 24 करोड़ से अधिक लोगों ने कुंभ के मौके पर गंगा में डुबकिंया लगायी। कुंभ मेला 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन संगम पर शाही स्नान के साथ प्रारंभ हुआ था। चार मार्च को महाशिवरात्रि के दिन कुंभ में अंतिम डुबकियां लगायी गयी , हालांकि समापन समारोह पांच मार्च को संपन्न हुआ।  इस बार कुंभ मेले की खासियत यह रही कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , 70 देशों के राजदूतों समेत 193 देशों के नागरिक यहां पहुंचे।

स्टारकिड होने से मिलता है फायदा :सारा अली खान

$
0
0
star-kid-gets-benefit-sara-ali-khan
मुंबई 06 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का कहना है कि स्टार किड होने पर फायदा मिलता है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री सारा अली खान ने पिछले प्रदर्शित फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया। इसके बाद सारा की फिल्म सिंबा प्रदर्शित हुयी। दोनों फिल्में हिट साबित हुयी। इन दिनों नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) का मुद्दा गरमाया हुआ है।  सारा ने नेपोटिज्म पर खुलकर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि एक स्टारकिड होने का एक बड़ा फायदा ये होता है कि आपकी उन बड़े लोगों से सीधी रीच होती है जिनकी किसी और से शायद नहीं हो। मैं जाहिर तौर पर ये बात मानती हूं कि इंडस्ट्री में लोगों को जानना आपकी मदद करता है। ये एक ऐसा तथ्य है जिससे मैं इनकार नहीं कर सकती हूं। सारा ने कहा, मैं बिना कोई भी फिल्म किए करण जौहर को कॉल कर सकती हूं। मैं रोहित शेट्टी के ऑफिस जा सकती हूं। तो ये स्टार किड होने के कुछ ऐसे फायदे हैं जिनसे मैं पूरी तरह अवगत हूं। इसके अलावा एक तरह की प्रोटेक्शन होती है जिसका हम आनंद लेते हैं। लेकिन ये कोई ऐसी चीज नहीं है जो हमने मांगी, जिसे हमने चुना, और इसका मतलब ये नहीं है कि हम कम मेहनत करते हैं और रास्ता आसान होता है।

दिशा को अच्छी दोस्त मानते हैं टाइगर श्राफ

$
0
0
tiger-shroff-considers-direction-as-a-good-friend
मुंबई 06 मार्च, बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ , दिशा पाटनी को अच्छी दोस्त मानते हैं। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ‘बागी 2’ में साथ नजर आ चुके हैं। फैन्स इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं। दोनों अक्सर कई इवेंट्स में साथ ही पहुंचते हैं। दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप में होने की बात नहीं की है। अब टाइगर ने दिशा के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में यह बात कही है। टाइगर से दिशा के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में टाइगर ने कहा कि वे दोनों अच्छे दोस्त हैं और इसलिए साथ में नजर आते हैं। टाइगर ने कहा कि दिशा उनकी अच्छी दोस्त हैं इसलिए वह उनके साथ कॉफी या डिनर पर साथ जाते हैं। उन्होंने कहा,“ इसके अलावा लोगों को जो समझना है समझें।”

कितने मच्छर मारे ये गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं : वी के सिंह

$
0
0
vk-singh-said-how-many-mosquito-kill-count
नयी दिल्ली, छह मार्च, पाकिस्तान में वायुसेना की कार्रवाई और मारे गए आतंकवादियों की संख्या के संदर्भ में कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप बुधवार को भी जारी रही। इस विषय पर कांग्रेस नेताओं के बयान पर तंज कसते हुए विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने पूछा कि रात में ‘हिट’ से कितने मच्छर मारे, उसे गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं ?  सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ रात 3.30 बजे मच्छर बहुत थे, तो मैंने हिट मारा । अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूँ, या आराम से सो जाऊँ? ’’  पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में सीमा पार जैश ए मोहम्मद के अड्डों को निशाना बनाने और इसमें मारे गए आतंकवादियों की संख्या को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध जारी हैं । कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मारे गए आतंकवादियों की संख्या को लेकर सबूत भी मांगे हैं। वहीं भाजपा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में सेना के मनोबल को गिराने की प्रतिस्पर्धा चल रही है और उसे सेना, वायु सेना के शौर्य पर भरोसा नहीं है । 

राफेल में PM के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला : कांग्रेस

$
0
0
anti-corruption-charge-against-pm-congress
नयी दिल्ली, छह मार्च, कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से हमला बोला और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने दसाल्ट कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए पद का दुरुपयोग किया तथा विमानों की ज्यादा कीमत तय की जिसके लिए उनके खिलाफ सीधे तौर पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला बनता है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भारतीय वार्ता दल को दरकिनार करके राफेल सौदे को अंतिम रूप दिया। कांग्रेस के इन आरोपों पर फिलहाल सरकार एवं भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, हालांकि सरकार राफेल मामले में कांग्रेस के पहले के आरोपों को खारिज कर चुकी है। सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राफेल घोटाले में देश के खजाने को नुकसान पहुंचाया गया। इसके लिए प्रधानमंत्री जी सीधे जिम्मेदार हैं। अब उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोध कानून के तहत मामला बनता है।’’ 

अंग्रेजी के प्रतिष्ठित अखबार ‘द हिंदू’ की एक रिपोर्ट की पृष्ठभूमि में कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘राफेल सौदे से जुड़े भारतीय वार्ता दल की बात जगजाहिर है। अब साफ है कि मोदी ने देश और संसद को गुमराह किया ताकि पूरे षणयंत्र पर पर्दा डाला जा सके। अब साजिश का भंडाफोड़ हो गया है।मोदी सरकार ने संप्रग सरकार के मुकाबले राफेल की कहीं अधिक कीमत अदा की है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय वार्ता दल के मुताबिक 36 लड़ाकू विमान की कीमत है 63,450 करोड़ रुपये है जबकि मोदी सरकार ने दावा किया कि विमानों की कीमत 59,175 करोड़ रुपये है। सरकार ने सरासर झूठ बोला है। 63,450 करोड़ रु भी सही ढंग से नहीं आंका गया क्योंकि इसमें करीब छह साल तक की अवधि के लिए महंगाई दर को जोड़ा गया है जबकि विमान 10 साल में आने है। इस हिसाब से विमानों की कीमत 67 हजार करोड़ रुपये से अधिक हुई।’’  सुरजेवाला ने यह भी दावा किया, ‘‘ राफेल विमान सौदे में बैंक गारंटी हटाकर लूट की छूट दी गई। इंडिया स्पेसफिक इंन्हांसमेंट की कीमत करीब 10 हजार करोड़ रुपये को पूरी लागत में नहीं जोड़ा गया, जबकि इसे भारत को ही अदा करना है।’’ 

उन्होंने सवाल किया, ‘‘ मोदी सरकार के समय हुए सौदे में ट्रांसफेर टेक्टनोलॉजी को शामिल नहीं किया गया। फिर भी विमान की कीमत ज्यादा क्यों है?’’  उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने दसाल्ट को फायदा पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया है और उनके खिलाफ भ्रष्टााचार निरोध कानून के तहत मामला बनता है।  कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया प्रधानमंत्री के खिलाफ साक्ष्य उपलब्ध है। अगर वह निर्दोष हैं तो वह आगे आकर कहें कि आप प्राथमिकी दर्ज कराइए और जांच कराइए। ’’  सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘चौकीदार ने भारतीय वार्ता दल को दरकिनार कर खुद सौदे का निर्णय किया। यह सनसनीखेज बात सामने आई है कि भारतीय वार्ता दल ने फैसला नहीं किया, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने किया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘क्या डोभाल जी भारतीय वार्ता दल का हिस्सा थे? जवाब नहीं है। क्या सुरक्षा मामले की कैबिनेट समिति ने डोभाल जी को स्वीकृति प्रदान की थी? जवाब नहीं है। यानी चौकीदार के नुमाइंदे ने भारतीय वार्ता दल को दरकिनार कर सौदे को अंतिम रूप दिया।’’  ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के मुताबिक राजग सरकार द्वारा फ्रांस सरकार से राफेल सौदे पर बैंक गारंटी न करने से सौदा काफी महंगा हो गया। इसमें कहा गया है कि हर विमान की कीमत पिछली सरकार के सौदे के मुकाबले 41 फीसदी अधिक हो गई। 

विपक्ष मुझे हटाने का प्रयास कर रहा है : मोदी

$
0
0
opposition-try-to-remove-me-modi
कलबुर्गी (कर्नाटक) , छह मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि विपक्ष उन्हें हटाने की कोशिश कर रहा है, जबकि वह आतंकवाद, गरीबी और भ्रष्टाचार को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।  मोदी ने यहां एक रैली में कहा,‘‘ जिस व्यक्ति को 125 करोड़ लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हो, उसे किसी से डरने की क्या जरूरत? फिर चाहे वह हिंदुस्तान हो, पाकिस्तान हो, चोर हो या बेइमान हो। भारत और 125 करोड़ लोगों ने यह ताकत दी है।’’  उन्होंने 26 फरवरी को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना के हमलों का हवाला देते हुए कहा ,‘‘विश्व नए प्रकार के साहस का साक्षी बन रहा है। यह मोदी का नहीं बल्कि भारत के 125 करोड़ लोगों का है।’’  प्रधानमंत्री ने ‘महागठबंधन’ को ‘महामिलावट’ बताया और कहा कि देश को मजबूत सरकार की जरूरत है।  उन्होंने कहा कि कर्नाटक में एक निरीह सरकार है और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ‘‘रिमोट नियंत्रित मुख्यमंत्री’’ हैं। कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन लोगों की पीठ पर छुरा घोंप कर सत्ता में आया है। मोदी ने राज्य सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना लागू करने में सहयोग नहीं कर रही है।  उन्होंने कहा कि अगर राज्य दीवार खड़ी करने की कोशिश करेगा तो राज्य के किसान उसे ध्वस्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

‘सबसे साफ शहर’ का सम्मान लगातार तीसरे साल इंदौर के नाम

$
0
0
indore-most-clean-city
नयी दिल्ली, छह मार्च, केन्द्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार तीसरे साल इंदौर को भारत के सबसे साफ शहर का दर्जा मिला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में ‘द स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड’ 2019 प्रदान किया। नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र को ‘सबसे स्वच्छ छोटा शहर’ घेाषित किया गया । उत्तराखंड के गौचर को ‘सर्वश्रेष्ठ गंगा शहर’ घोषित किया गया।  केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय ये पुरस्कार प्रदान करता है।  केन्द्रीय आवास मंत्री हरदीप पुरी ने इंदौर को बधाई देते हुए कहा,‘‘बेहद शानदार! लगातार तीसरे साल इंदौर भारत का सर्वाधिक स्वच्छ शहर बना। स्वच्छ भारत को जन आंदोलन बनाने के लिए इंदौर के स्वच्छाग्राहियों को उनकी बेजोड़ लगन और भागीदारी के लिए बधाई।’’ 

बेगूसराय : साहेबपुर कमाल और राजौरा टीम पहुँची क्वार्टर फाइनल में

$
0
0
t20-quarterfinal-begusaray
अरुण कुमार (आर्यवर्त) बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज दो मैच खेले गए जिसमें साहेबपुरकमाल और रजौरा की टीम विजयी रही।आज खेले गए पहले मुकाबले में साहेबपुरकमाल की टीम ने बी पी स्कूल की टीम को  2 विकेट  से हराया।टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बी पी स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 18 ओवर में ही 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।टीम की ओर से गुलशन कुमार और सुमित कुमार ने पारी 28-28 रन बनाए वहीं हेमंत ने 16 रनों के योगदान किया।साहेबपुरकमाल की ओर से सुनील कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 6 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए। जबकि म०जुनैद और रमन कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।जबाव में खेलते हुए साहेबपुरकमाल की टीम ने खेलते हुए 14 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 98 रन  बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया। टीम के लिए अमरजीत कुमार ने सर्वाधिक 30 रन बनाए।वहीं सुनील कुमार ने 20 तथा राजेश कुमार ने 14 रनों के योगदान किया।बी पी स्कूल की और से गेंदबाजी करते हुए नीरज कुमार तथा चंदन कुमार ने 2-2 जबकि हेमंत कुमार 01 विकेट प्राप्त किया। मैच में साहेबपुरकमाल के खिलाड़ी सुनील कुमार को घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया । आज का दूसरा मैच तेघड़ा और रजौरा टीम के बीच खेला गया जिसमें रजौरा की टीम ने तेघड़ा की टीम को 5 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए तेघड़ा की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रितेश कुमार  ने 46 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए वहीं पिंटू कुमार ने 42 रनों की पारी खेली जबकि संजीव कुमार ने 16 रन बनाए । रजौरा की और से गेंदबाजी करते हुए ऋषि कुमार ने 4 विकेट जबकि सिदार्थ कुमार और सूरज कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। जवाब में खेलते हुए रजौरा की टीम ने 19 वें ओवर में 5 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य 162 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। टीम की और आदित्य मिश्रा ने सर्वाधिक 59 रन जबकि ऋषि कुमार ने 50 रन तथा राज मल्लिक ने 26 रनों के योगदान किया। तेघड़ा के गेंदबाज  दीपक कुमार,संजीव कुमार तथा गुड्डू कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।  *रजौरा के खिलाड़ी ऋषि कुमार को हरफनमौला खेल हेतु मैन ऑफ द मैच दिया गया। इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन,बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव रणधीर कुमार,सदस्य विजेंद्र सिन्हा बबलू,अभिषेक कुमार बिट्टू,तेघड़ा क्लब के अध्यक्ष संभू कुमार,क्रिकेटर दीपक कुमार,नीरज कुमार के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष मो. आजाद,कार्यक्रम संयोजक सह जिला कोषाध्यक्ष हरिशंकर राय छोटू, क्रिकेटर श्रवण अर्क,मुरारी कुमार,मौजूद थे। मैच के एम्पायर मनीष कुमार,बंटी कुमार तथा राजेश जूनियर थे। स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया  जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार,अमर कुमार,अंकित कुमार, तथा बबलू जी ने सुनाया।* इस अवसर पर उलाव क्रिकेट क्लब के सदस्य सह कार्यक्रम में सहायक आशीष कुमार,अमित कुमार,विश्वजीत कुमार,अमरजीत कुमार,विशाल कुमार,राजा कुमार,राहुल कुमार,सिम्पलकुमार,बंटी कुमार तथा मो० समीर,धीरज कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ।

*टूर्नामेंट में कल खेले जाने वाले मैच।* 
1:- मंझौल v/ABRCC साहेबपुरकमाल
2:- बड़ी एघु v/s कल्याण केंद्र एकेडमी

बेगुसराय : गोली से बाल बाल बचे चकिया थाना प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता

$
0
0
sho-attacked-by-criminal-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) दिनांक 06 मार्च 2019 गुप्त सूचना के आधार पर चकिया ओ०पी० थाना अंतर्गत सिमरिया पुल से पूर्व रेलवे केबिन के पास दो/तीन व्यक्ति हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।इस सूचना पर पुलिस कप्तान अवकाश कुमार के आदेशानुसार हथियार की बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अ०पु०अधीक्षक (अभियान)एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना का सत्यापन कर उक्त स्थानपर पहुँचने पर देखा गया कि एक व्यक्ति हाथ मे पिस्टल का भय दिखाते हुए गाड़ी रोकने की कोशिश कर रहा था।छापामारी दल द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उक्त अपराधी के द्वारा छापामारी दल को निशाना बनाकर फायर किया गया,जिसमें छापामारी दल के लोग बाल-बाल बच गए,एवं खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह सिमरिया पुल से नीचे कूद गया,जिसे छापामारी दल के द्वारा कठिन परिश्रम के बाद पकड़ लिया गया।उक्त अपराधी की पहचान कुख्यात अपराधी शकलदेव निषाद उर्फ राहुल निषाद,पे० हरि निषाद,सा०कामरुद्दीनपुर,थाना मुफसिल (सिंघौल),जिला बेगूसराय के रुप मे हुआ, जिसके पास से एक देशी कट्टा जिसमे एक फायर किया हुआ खोखा,दो जिंदा गोली तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है।उक्त अपराधकर्मी के विरुद्ध बेगूसराय जिला के अलावा समस्तीपुर, पटना एवं नौगछिया में कई कांड दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुकयों का नाम के आम आपराधिक इतिहास :-  01. शकलदेव निषाद उर्फ राहुल निषाद, पे० हरि निषाद,सा०कामरुद्दीनपुर, थाना मुफसिल (सिंघौल) जिला-बेगूसराय।
1. फुलवड़िया थाना कांड सं० 21/18. दिनांक 09.02.2018. धारा 392 भादवि।
2. फुलवड़िया थाना कांड सं० 91/16. दिनांक 14.05.2016. धारा 395 भादवि।
3. मुफसिल थाना कांड सं० 15/09. दिनाक 13.01.2019. धारा 392 भादवि।
4. मुफसिल (सिंघौल)थाना कांड सं० 376/19.दिनांक25.10.2009. धारा 25 (1/बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम।
5. मुफसिल (सिंघौल)थाना कांड सं०26/18. दिनांक 18.01.2018. धारा 379 भादवि।
6. खरीक (नवगछिया) थाना कांड सं० 126/17.दिनांक 24.06.2017. धारा 302/ 394/411 भादवि एवं 27 शस्त्र अधिनियम। 
7. मुफसिल थाना कांड सं०301/09. दिनांक 31.08.2009. धारा 395 भादवि।
8. बछवाड़ा थाना कांड सं० 170/17. दिनांक 01.12.2017. धारा 379 भादवि। 
9. बछवाड़ा थाना कांड सं० 61/17. दिनांक 08.05.2017. धारा 398/402/414 भादवि एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम। 
10. साहेबपुर कमाल थाना कांड सं०166/17 . दिनांक 17.06.2917. धारा 399/402/ 414 भादवि एवं 25 (1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम।
11. बाढ़ (पटना) थाना कांड सं०47/16. दिनांक 05.92.2016. धारा 25(1-बी)ए/26 शस्त्र अधिनियम। 
12. विद्यापति नगर (समस्तीपुर)थाना कांड सं० 97/07. दिनांक 08.07.2007. धारा 461/379/411/34 भादवि।
13. विद्यापति नगर (समस्तीपुर)थाना कांड सं० 90/08. दिनांक 07.07.2008. धारा 457/380 भादवि। 

बरामदगी :- 
01. देशी कट्टा :-                   01 
02. जिन्दा गोली :-               02 
03.  खोखा :-                      01 
04. मोबाइल :-                    01 

छापरी दल में पु०अ०नि० राकेश कुमार गुप्ता, ओ०पी०अध्यक्ष, चकिया ओ०पी०,स०अ० नि० अनिल कुमार,चकिया ओ०पी० एवं हवलदार पमपम कुमार,सि० 350,अरुण कुमार,सि० 401,इम्तियाज़ अली,सि०125, सिकन्दर कुमार मंडल चकिया ओ०पी० शस्त्रबल शामिल थे।   
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>