Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live

कॉंग्रेस को कमजोर करनेवाला लालू प्रसाद : अशोक चौधरी

$
0
0
lalu-week-congress-ashok-chahudry
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  महागठबंधन में महाझोल पर जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने लालू यादव पर कांग्रेस को कमजोर करने का बड़ा आरोप लगाया है।जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि लालू यादव कभी नहीं चाहते बिहार में कांग्रेस मजबूत हो।जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लालू यादव गठबंधन के साथियों के साथ कभी ईमानदार नहीं रहे हैं।दरअसल एनडीए की मजबूती से महागठबंधन के लोग घबरा गए हैं।वहीं कांग्रेस के नेता डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सभी लोगों को विश्वास में लेने की जरूरत है।दिल्ली में नेता मौजूद हैं।जल्द ही फैसला होगा।सीटों की संख्या तय नहीं है मगर महागठबंधन है और रहेगा।महागठबंधन टूटने का सवाल नहीं है,वाम दल से बात चल रही है।देखें क्या होता है। 

बिहार : गुड फ्राइडे के अवसर पर 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से ही निकलेगी झांकी

$
0
0
good-friday-jhanki-patna
पटना,19 मार्च। कुर्जी पल्लीवासियों को खुशखबरी है। गुड फ्राइडे के अवसर पर 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से ही झांकी निकलेगी। लोयला हाई स्कूल से चलकर भक्तगण कुर्जी पल्ली आएंगे।यहां पर महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा आर्शीवाद और धन्यवाद देंगे।

और महाधर्माध्यक्ष ने सुलझा दिया 
पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने कहा कि गुड फ्राइडे के अवसर पर 19 अप्रैल को झांकी के समापन पर आर्शीवाद और धन्यवाद देंगे। उन्होंने कहा कि येसु ख्रीस्त की दुखभरी दास्तान वाले भजन प्रस्तुत की जाए। ऐसा करने से भक्तिपूर्ण माहौल बना रहेगा। उन्होंने दो तरह के कार्यक्रमों में होने वाले टकराव को भी सुलझा दिए। उन्होंने एक कार्यक्रम को 6 बजे से द्वितीय कार्यक्रम को 7 बजे से करने सुझाव दिए।

क्या था मामला
कुर्जी पल्ली परिषद की बैठक में बिना विस्तृत चर्चा के ही हाथ उठाकर निर्णय लिया गया। जो विवाद को जन्म दे गया। हाथ उठाने वालों ने चालू वर्ष में भी गुड फ्राइडे के अवसर पर 19 अप्रैल को झांकी नहीं निकालने के पक्षधर थे। जो बाद में इस विषय पर विवाद खड़ा हो गया। उक्त बैठक में शामिल होकर विरोध करने वाले कुर्जी पल्ली के तीन पार्षद बाहर में निर्णय के विरूद्ध में आवाज बुलंद करने लगे। इन तीनों पार्षदों ने मिलकर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को जुटान करने लगे। उन लोगों ने जुटकर झांकी को निकालने की मुहिम को अंजाम देने में  जुट गए। 

सामाजिक कार्यकर्ता मिले फादर से
इस बीच कार्यकारी कुर्जी पल्ली पुरोहित सह कुर्जी पल्ली परिषद के पदेन अध्यक्ष फादर सुसाई राज से सामाजिक कार्यकर्ता मिले। उन लोगों ने कहा कि कुर्जी पल्ली में शानदार ढंग से लगातार तीन साल झांकी निकली है। वर्ष 2018 में कतिपय कारणों से झांकी नहीं निकालने की अनुमति नहीं दी गई। उस समय उक्त परिषद के  पदेन अध्यक्ष फादर जोनसन थे।उसी तरह इस साल भी झांकी नहीं निकालने के पक्ष में पल्ली परिषद ने  प्रस्ताव पारित कर दी थी। तब फादर से सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लोग झांकी निकालने के पक्ष में है। आप आर्शीवाद दें। फादर सुसाई राज ने कहा कि हम आपलोगों के साथ हैं। उनलोगों ने 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से लोयला हाई स्कूल से झांकी निकालने की बात रखी।इस पर सहमति बन गयी।

जब फादर ने चर्च में 19 अप्रैल को सुबह 6 बजे से 14 मुकाम होने की जानकारी दी, तो हंगामा हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता कहने लगे कि  फादर से मिलकर तिथि और समय बतला दिया गया, तो फादर ने किस तरह सुबह 6 बजे कार्यक्रम निर्धारित कर दिए? पार्षदों ने कहा कि पल्ली परिषद में साढ़े तीन से चौदह मुकाम तय किया गया है। तब किस तरह से फादर सुबह में कार्यक्रम तय कर दिए। इस संदर्भ में फादर सुसाई राज का कहना है कि पल्ली परिषद सलाहकार ढांचा है। पार्षद केवल सलाह दे सकते हैं। अंतिम निर्णय पल्ली पुरोहित सह पल्ली परिषद के पदेन अध्यक्ष लेते हैं। गत वर्ष सुबह में 6 बजे से चौदह मुकाम आयोजित की गयी थी। इसी के आलोक में चर्च में घोषणा की गयी। सामाजिक कार्यकर्ताओं व कार्यकारी पल्ली पुरोहित फादर सुसाई राज से वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के बाद महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने व्यवस्था दिए कि गुड फ्राइडे के अवसर पर 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से ही झांकी निकलेगी । इसके समापन पर आकर धन्यवाद और आर्शीवाद देंगे। इसके साथ ही समस्या व विवाद पर विराम लग गया। लोयला हाई स्कूल से 7 बजे से झांकी निकलेगी और दोपहर में साढ़े तीन बजे से कुर्जी पल्ली में कार्यक्रम तय कर दिया गया।

बिहार : आज होगी भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी

$
0
0
today-bjp-will-annonce-candidate
अरुण कुमार (आर्यावर्त) लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाली है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इसका ऐलान किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक चल रही है। बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की सूची जारी करने जा रही है। 10 राज्यों में टिकट को लेकर इस बैठक में चर्चा चल रही है। बिहार,उत्तर प्रदेश,झारखंड, कर्नाटक,ओडिशा,राजस्थान,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों को लेकर माथापच्ची चल रही है।बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,जेटली समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। एक तरफ जहां तमाम दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों का एलान का दौर तेज हो गया है,वहीं बीजेपी की तरफ से अभी तक कोई लिस्ट नहीं आई है।बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात तक उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। बता दें कि बीजेपी इसी हफ्ते में अपने सभी उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम फैसला ले लेगी। नामों की घोषणा के बाद ही पार्टी के स्टार प्रचारकों का दौरा पूरे देश में शुरू हो जाएगा और प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर के साथ चलाया जाएगा।पार्टी ने पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार की सघन रणनीति बना रखी है।

मधुबनी : मतदाता जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिखायी हरी झंडी

$
0
0
  • ---आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं जीविका की दीदीयों के द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली


voter-awareness-caimpaign-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 19,मार्च, लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के अवसर पर मतदाताओं में अधिक-से-अधिक मतदान करने के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देष्य से मंगलवार को वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी के परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,मधुबनी,श्री अजय कुमार सिंह,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाष कुमार,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मधुबनी(आई0सी0डी0एस0), डाॅ रष्मि वर्मा, डी0पी0एम0, जीविका,डाॅ ऋचा गार्गी,प्रभारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित समेत कई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं काफी संख्या में सेविकाओं एवं जीविका की दीदीयों ने हिस्सा लिया। रैली कार्यक्रम के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बताया गया कि महिलाओं एवं अन्य वैसे मतदाता जो अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते है,उन्हें जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग की टीम के द्वारा जिले के वैसे सभी मतदान केन्द्रों जहां विगत लोक सभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिषत काफी कम रहा है,वहां विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला के स्वीप/पी0डब्ल्यू0डी0 आईकन मो0 सम्स आलम खान एवं जिला निर्वाचन आईकाॅन सुश्री मैथिली ठाकुर के द्वारा भी जिले के सभी अनुमंडलों में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। जागरूकता रैली सेविकाओं के द्वारा वाटसन से जलधारी चैक होते हुए आॅफिसर काॅलोनी होते हुए पुनः वाट्सन उच्च को वापस आयी। वहीं जीविका की दीदीयों के द्वारा निकाली गयी रैली थाना चैक होते हुए स्टेषन चैक होते हुए पुनः समाहरणालय परिसर को वापस आयी। रैली में शामिल महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन को लेकर नारेबाजी भी की गयी। 

मधुबनी : सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करनेवालों पर कार्रवाई का निर्देश

$
0
0
होली त्योहार-2019 के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

order-to-action-for-social-media-content-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 19,मार्च, होली त्योहार-2019 के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर मंगलवार को डी0आर0डी0ए0,मधुबनी के सभाकक्ष में श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री सत्यप्रकाष,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री कुमार गौरव समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने सभी पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं सदभावपूर्ण माहौल में होली त्योहार संपन्न कराये जाने का निदेष दिया गया। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को संबंधित अनुमंडल के सभी थानों में शांति समिति की बैठक का आयोजन सुनिष्चित कराने का निदेष दिया गया। साथ ही शांति समिति के सदस्यों का सहयोग लेने का भी निदेष दिया गया।  उन्होंने सभी पदाधिकारियों को धार्मिक भावना भड़कानेवालों पर कार्रवाई करने तथा सोषल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करनेवालों को चिन्हित कर कार्रवाई का निदेष दिया। सभी थानाध्यक्षों को प्रतिदिन दैनिक खैरियत प्रतिवेदन भेजने का निदेष दिया। तथा गृह विभाग की विषेष शाखा द्वारा दिये गये निदेषों के पालन का भी निदेष दिया। छोटी-छोटी घटनाओं का भी संज्ञान लेने को कहा गया। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी का गठन करने एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने को कहा गया। 107 के तहत सभी चिन्हित लोगों से संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र भेजने का निदेष दिया। होली त्योहार के अवसर पर अष्लील गाना गाने पर भी रोक लगाने की जानकारी देने को कहा गया। साथ ही फूस के घर के आस-पास होलिका दहन आदि नहीं होने देने का भी निदेष दिया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने सभी थानाध्यक्षों एवं दंडाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में त्योहार के अवसर पर राज्य में लागू शराबबंदी कानून पर पूर्णतः अमल करने एवं इससे जुड़े लोगों तथा शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करने का निदेष दिया। सभी संवेदनषील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकालने का भी निदेष दिया गया। साथ ही गुंडा पंजी में दर्ज लोगों से संबंधित प्रतिवेदन भेजने का निदेष दिया गया। सभी अनुमंडलों में शीघ्र ही बे्रथ एनेलाईजर की भी व्यवस्था करने हेतु उत्पाद अधीक्षक,मधुबनी को निदेष दिया गया।
तत्पष्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को आदर्ष आचार संहिता के नाम पर अनावष्यक किसी को परेषान नहीं करने का निदेष दिया। साथ ही सभी पदाधिकारियों को निदेष दिया गया कि वे पूरी जांच-पड़ताल के पष्चात ही आदर्ष आचार संहिता से संबंधित पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर ही प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करें। सभी पदाधिकारियों को आदर्ष आचार संहिता से संबंधित विभिन्न तथ्यों से आम लोगों को अवगत कराने का भी निदेष दिया गया। ताकि लोगों में आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन के बारें में जागरूकता आये। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधान सभा में फ्लाइंग स्क्वायड के लिए प्रत्येक विधानसभावार तीन-तीन वाहन उपलब्ध कराया गया है। एवं सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को बूथ का रूट निर्धारण करने एवं स्वीप की गतिविधियों में सहयोग करने को कहा गया। तथा सी0वी0जी0एल0 एप्प से प्राप्त आदर्ष आचार संहिता उल्लंघन से प्राप्त जियो टैग तस्वीर पर 45 मिनट के अंदर कार्रवाई करने को कहा गया। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाने वालों पर भी कार्रवाई करने को कहा गया। सभी अनुमंडल में भी सिंगल विंडो बनाने का निदेष दिया गया। जो अपने लोकसभावार अपने नोडल सिंगल विंडों को प्रतिवेदन भेंजेगे। साथ ही सभी डी0जे0 वालों को नोटिस भेजने का भी निदेष दिया गया।

मधुबनी : ELE ट्रेसेज एप्प का पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

$
0
0
ele-app-training-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 19,मार्च, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा मंगलवार को नगर भवन,मधुबनी के परिसर में सभी सेक्टर दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा फ्लाइंग स्क्वायड टीम के पदाधिकारियों को ई0एल0ई0 ट्रेसेज एप्प से संबंधित कार्यो का प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विकाष कुमार, अनुमंडल लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी,फुलपरास, श्री सुनील कुमार,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी,मधुबनी, श्री आलोक नदंन सिंह समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। प्रषिक्षण में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को ई0एल0ई0-ट्रेसेज एप्प के इस्तेमाल के बारे में सभी सेक्टर दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियों एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा फ्लाइंग स्क्वायड टीम के सदस्यों को प्रषिक्षण दिया गया। जिसमें सभी पदाधिकारियो के मोबाईल में एप्प इंस्टाॅल किया गया। तथा उन्हंे बताया गया कि रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से लाॅगिन करने पर एक ओ0टी0पी0 आयेगा,क्लिक करने पर जिन पदाधिकारियों को जो कार्य करना है,उसे सेलेक्ट करने पर स्टार्ट लोकेषन पर दबाना होगा। स्टार्ट लोकेषन दबाने पर संबंधित पदाधिकारियों का जी0पी0एस0 लोकेषन ट्रैक होने लगेगा।

कर्नाटक में निर्माणाधीन इमारत गिरी, दो की मौत

$
0
0
building-under-construction-collapsed-in-karnatak-two-dead
बेंगलुरु 19 मार्च, उत्तर कर्नाटक के धारवाड़ में मंगलवार को चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढ़हने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा कई अन्य लोग मलबे में फंसे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि कुमारेशवरनगर में इमारत के ढहने से धूल का गुबार छा गया और आसपास के लोगों और राहगीर दहशत में आ गए। धारवाड़ थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ दो लोगों की मौत हो गई और करीब 30-40 लोग फंस गए हैं।’’ पुलिस ने कहा कि बचावकर्ताओं ने 28 लोगों को मलबे में से निकाला गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव एवं राहत अभियान में 10 एंबुलेंस और पांच दमकल की गाड़ियों को लगाया गया है। आसपास के लोगों ने कहा कि इमारत के भूतल पर कई दुकानें थीं और कई लोग उनमें जाते करते थे। कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी ने कहा कि इमारत के साझेदारों में से एक उनके रिश्तेदार हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इसमें जो भी शामिल है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मलबे में फंसे हुए अधिकतर लोग उत्तर भारत के प्रवासी मजदूर हैं जो वहां टाइल लगा रहे थे। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वह निर्माणाधीन इमारत के ढहने की खबर मिलने से स्तब्ध है।

स्वस्थ भारत यात्री पहुंचे नगालैंड, सात विद्यार्थियों को किया सम्मानित

$
0
0
  • दीमापुर के संत मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय परिसंवाद, शिक्षकों, छात्रों एवं विशेषज्ञों ने की भागीदारी
  • दीमापुर में जल्द खुलेंगी सस्ती दवा की दो दुकानें


18 राज्यों से गुजरकर पहुंचे नगालैंड, 48 दिनों में तय की 12 हजार किमी की यात्रा, अब तक कर चुके हैं 108 आयोजनमहात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष पर  की जा रही है स्वस्थ भारत यात्रा
swasthy-yatra-reach-nagaland
दीमापुर (नगालैंड), मणिपुर की राजधानी इंफल से चलकर नगालैंड पहुंचे स्वस्थ भारत यात्रियों ने दीमापुर के संत मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया। जिसमें छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों और विशेषज्ञों ने भाग लिया। स्वस्थ भारत (न्यास), नई दिल्ली की ओर परिसंवाद में उत्कृष्ट भागीदारी के लिए 7 विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया उनके नाम हैं उनमें अंजली प्रसाद, आर्यन जैन, मुस्कान कुमारी, साक्षी सिंह, रिनसिंगमी, अंशु कुमार एवं आफरीन परवीन आदि के नाम शामिल हैं। स्कूल की प्राचार्या नीना दत्ता की पहल पर आयोजित इस परिसंवाद में स्वस्थ भारत यात्री दल के प्रमुख और वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी आशुतोष कुमार सिंह एवं वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत ने परिसंवाद को संबोधित किया। श्री सिंह 30 जनवरी को महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम से 90 दिन की राष्ट्रव्यापी यात्रा पर निकले हैं। दक्षिण भारत सहित 18 राज्यों का दौरा कर नगालैंड पहुंचे हैं। उनके दल में प्रियंका सिंह एवं शंभू कुमार शामिल हैं। यात्रा का ध्येय वाक्य ‘स्वस्थ भारत के तीन आयाम जनऔषधि पोषण एवं आयुष्मान’ है। यह राष्ट्रव्यापी यात्रा महात्मा गांधी के डेढ़ सौवी जयंती वर्ष पर शुरू हुई है। यात्रा का मकसद महात्मा गांधी के स्वास्थ्य चिंतन का प्रचार प्रसार भी करना है।

swasthy-yatra-reach-nagaland
यात्रा प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने स्वास्थ्य पर आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद में स्वस्थ भारत यात्रा के उद्देश्यों को उजागर करते हुए कहा कि स्वस्थ भारत यात्रा देश के जन-जन में स्वास्थ्य के प्रति जागृति फैलाने के लिए की जा रही है। आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना इसलिए जरूरी है कि वे चिकित्सा और दवा के नाम पर लूटे जा रहे हैं। जेनरिक दवाइयों की उपलब्धता के बावजूद  उन्हें महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ रही है, इस कारण देश के 3-4 फीसद लोग गरीबी रेखा से नहीं उबर पा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सेहत संबंधी सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें सुबह-सुबह गुनगुने पानी का सेवन करना चाहिए। साथ ही अपना मेडिकल हिस्ट्री संभालकर रखना चाहिए। चिकित्सकों से कैपिटल लेटर में दवा की पर्ची लिखने के लिए अनुरोध करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को घर से बाहर निर्मित खाद्य-पदार्थों का सेवन करने से बचने की सलाह दी। इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक-विचार प्रसून लतांत ने स्वस्थ भारत यात्रा को देश की जनता के लिए हितकर बताते हुए कहा कि आज लोगों को चिकित्सा और दवा के नाम पर जागरूक करने का प्रयास कहीं नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य को लेकर लोगों की अनभिज्ञता इतनी ज्यादा है कि वे अपनी सेहत बचाने के प्रयास में तबाह हो रहे हैं। बदलते जलवायु एवं बदलती जीवन-शैली के कारण हर किसी का बीमार होना लाजमी है, ऐसे में स्वस्थ भारत यात्रा जैसे अभियान से लोगों को स्वास्थ्य की रक्षा करने में मदद मिल रही है। परिसंवाद में दवा वितरक वपांग ने बताया कि जल्द ही दीमापुर में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के अंतर्गत दो जनऔषधि केन्द्र खुलने वाले हैं। इसके लिए जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों पर बाजार से 80 फीसद तक कम मूल्य पर दवा उपलब्ध कराई जाती हैं।

नीरव के प्रत्यर्पण में लग सकता है थोड़ा वक्त

$
0
0
extradition-of-nirav-can-take-some-time
नयी दिल्ली, 19 मार्च, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) बैंकों का करोड़ों रुपये का चूना लगाकर विदेश भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है। सीबीआई सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जांच एजेंसी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है, ताकि उसके खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया शुरू की जा सके।  सूत्रों ने, हालांकि यह भी स्वीकार किया कि प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में कुछ वक्त लग सकता है। सीबीआई का अपना अधिकार क्षेत्र है और उसी दायरे में उसे काम करना होता है। जांच एजेंसी ने अपने दायित्व का पूर्ण निर्वहन किया है, बाकी का काम भारत और ब्रिटेन की सरकारों का है। गौरतलब है कि नीरव मोदी की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है। लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर अदालत ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने कल यहां बताया था कि नीरव मोदी के खिलाफ लंदन की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। भगोड़ा नीरव मोदी पिछले दिनों लंदन की सड़कों पर दिखाई दिया था, जिसके बाद विदेश मंत्रलाय ने बयान जारी कर कहा था कि सरकार नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर कार्रवाई कर रही है। सीबीआई ने इंटरपोल और ब्रिटिश अधिकारियों से सम्पर्क साधकर नीरव मोदी के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस पर कार्रवाई करते हुए उसकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग की थी। नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी ने पंजाब नेशनल बैंक को 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले को अंजाम दिया था। भारतीय अधिकारियों के आवेदन पर नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए पिछले साल जुलाई में इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था और अब ब्रिटेन की अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

अप्रैल से नयी रियल एस्टेट आवासीय परियोजनाओं पर लागू होगी नयी जीएसटी दर

$
0
0
new-gst-rates-will-be-implemented-new-real-estate-on-residential-projects-from-april
नयी दिल्ली, 19 मार्च, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने रियल एस्टेट पर जीएसटी दर में कमी किये जाने से परेशान डेवलपरों को राहत देते हुये मंगलवार को कहा कि अब एक अप्रैल 2019 से बनने वाली नयी रियल एस्टेट आवासीय परियोजनाओं पर सिर्फ नयी दरें लागू होंगी लेकिन 31 मार्च 2019 तक निर्माणाधीन परियोजनाओं पर डेलवपरों को नयी या पुरानी दर चुनने का अधिकार होगा।  वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में परिषद की यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुयी 34वीं बैठक में ये निर्णय लिये गये। बैठक के बाद राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुये कहा कि 31 मार्च तक जो परियोजनायें निर्माणाधीन रहेंगी उनके डेवलपर को नयी या पुरानी दर चुनने का अधिकार होगा। पुरानी दर में इनपुट टैक्स क्रेडिट( आईटीसी) मिलेगा लेकिन नयी दर में यह मिलेगा।  उन्होंने कहा कि पुरानी दर में किफायती आवासों पर आईटीसी के साथ आठ प्रतिशत जीएसटी और अन्य पर आईटीसी के साथ 12 प्रतिशत जीएसटी प्रभावी है। नयी दर में किफायती आवासों के लिए बगैर आईटीसी के एक प्रतिशत और अन्य परियोजनाओं पर बगैर आईटीसी के पांच प्रतिशत जीएसटी है।  उन्होंने कहा कि डेवलपरों को नयी दर या पुरानी दर चुनने के लिए एक निर्धारित समय सीमा दी जायेगी जो संबंधित राज्यों के साथ विचार विर्मश कर तय की जायेगी।

पुलवामा के शहीदों का बलिदान न भूले हैं और न भूलेंगे : डोभाल

$
0
0
country-won-t-forget-pulwama-ajit-doval
गुरुग्राम, 19 मार्च, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मंगलवार को कहा कि देश पुलवामा के आत्मघाती आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों का बलिदान कभी नहीं भूलेगा। सीआरपीएफ के 80वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री डोभाल ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश इन जवानों के बलिदानों को भूला नहीं है और न ही कभी इसे भूलेगा। उन्होंने कहा कि यह नेतृत्व का ही फैसला था कि इस हमले का जवाब “कब, कहां और कैसे” दिया जाना था। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि चाहे आतंकवाद से मुकाबला करना हो अथवा इनके मददगारों से लड़ना हो, देश इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने हैं, उनमें पूरी तरह सक्षम है। आंतरिक सुरक्षा में सीआरपीएफ के योगदान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए श्री डोभाल ने कहा “किसी देश में आंतरिक सुरक्षा का बहुत महत्व होता है। दूसरे विश्व युद्ध् के बाद 37 राष्ट्र टूट गए अथवा अपनी संप्रभुता खो बैठे । इनमें से 28 देश का कारण आंतरिक संघर्ष था। देश यदि कमजोर होते हैं तो उसकी वजह कहीं न कहीं आंतिरक सुरक्षा की कमी होती है। आंतरिक सुरक्षा का महत्वपूर्ण दायित्व सीआरपीएफ पर है।” उन्होंने कहा कि देश के विभाजन के समय सीआरपीएफ के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि शायद लोगों को अब यह याद नहीं है कि बंटवारे के समय इस बल की बहुत कम संख्या थी, किंतु सीआरपीएफ ने उस समय जो भूमिका निभायी उस पर पुस्तकें लिखी जा सकती हैं। श्री डोभाल ने कहा कि देश के इस विशाल सुरक्षा बल की शुरुआत महज दो बटालियन से हुई और आज यह बढ़कर 242 पर पहुंच गई। यह एकमात्र ऐसा सुरक्षा बल है जो देश के हर कोने में चुनाव, कानून और व्यवस्था के लिए पहुंचा होता है। इस बल की विश्वसनीयता बेमिसाल है।

मोदी सरकार विफलता छिपाने के लिए ‘ब्राँडिंग’ बदलती रहती है : कांग्रेस

$
0
0
modi-govt-keeps-changing-branding-to-hide-failure-congress
नयी दिल्ली,19 मार्च, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव अभियान “मैभीचौकीदार” अभियान का मजाक उड़ाते हुए मंगलवार को कहा कि यह सरकार पांच वर्ष की विफलताओं को छिपाने के लिए अपनी ‘बाँडिंग’ लगातार बदलती रही है। कांग्रेस के संचार इकाई के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भाजपा के #मैंभीचौकीदार अभियान का मजाक उड़ाते हुए दावा किया, “मोदी बाबा और 40 चोर” देश के लोगों को ठगते रहे हैं। गौरतलब है कि अधिकतर भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री एवं पार्टी के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नाम के आगे‘चौकीदार’ लगा दिया है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के श्री मोदी को संदर्भित करते हुए “चौकीदार चोर है” का बार-बार उल्लेख किये जाने के जवाब में यह अभियान चलाया है। श्री सुरजेवाला ने कहा, “आजकल पूरा देश चौकीदार द्वारा चोरी किये जाने की चर्चा कर रहा है। सच यह है कि मोदी बाबा और 40 चोर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़कर लोगों को एक बार फिर बेवकूफ बनाना चाहते हैं। लोग लेकिन कह रहे हैं, हाय- हाय रे मोदी सरकार, कभी पान पकौड़े कभी चौकीदार।”

‘मैं भी चौकीदार हूँ’ जनांदोलन बना, कांग्रेसियों को परेशानी : भाजपा

$
0
0
me-bhi-chowkidar-made-mass-movement-congressmen-trouble-bjp
नयी दिल्ली, 19 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘मैं भी चाैकीदार हूं’ अभियान देश के करोड़ों लोगों का एक व्यापक जनान्दोलन बन गया है और इससे केवल उन लोगों को परेशानी हो रही है जो जमानत पर हैं और जिनकी पार्टी, परिवार एवं संपत्ति संकट में है।  भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘मैं भी चौकीदार हूं’ अभियान तीन दिन के अंदर व्यापक जनांदोलन बन गया है। सोशल मीडिया पर यह एक दिन विश्वव्यापी ट्रेंड था जबकि भारत में दो दिन तक तक ट्रेंड चला है। प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान के समर्थन में 20 लाख लोगों ने ट्वीट किये और 1680 करोड़ इम्प्रेशन आये हैं। एक करोड़ लोगों ने संकल्प लिया है और इतने ही लोगों ने इस अभियान के वीडियो को देखा है। श्री प्रसाद ने कहा कि इस अभियान से डॉक्टर, इंजीनियर, पेशेवर, वकील, किसान, युवा, महिलाएं, कर्मचारी आदि जुड़े हैं। लेकिन कुछ लोगाें को इससे परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग जमानत पर हैं, जिनकी पार्टी, परिवार एवं संपत्ति संकट में है और जिनके पास छिपाने के लिए है, उन्हें ही इस अभियान से परेशानी हो रही है।  केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चौकीदार अभियान के बारे में दिये गये बयान के हवाले से कहा, “कुछ लोग कह रहे हैं कि चौकीदार तो अमीरों के होते हैं। उन्हें कैसे समझाया जाये कि जो लोग सत्ता में थे, वे गरीबों का करोड़ों रुपये लूट कर खा रहे थे और ये चौकीदार उसे रोकने के लिए आये हैं।” उन्होंने कहा कि जो लोग सुख, सुविधाओं में पैदा हुए हैं, वे टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की आम जनता का अभिनंदन करना चाहती है जो करोड़ों की संख्या में इस अभियान से जुड़ रहे हैं। इसे दुनिया को असाधारण संदेश गया है कि लोग भ्रष्टाचार एवं कुशासन से लड़ना चाहते हैं। 

पिनाकी चंद्र घोष देश के पहले लोकपाल नियुक्त

$
0
0
justice-pinaki-chandra-ghose-appointed-country-s-first-lokpal
नयी दिल्ली, 19 मार्च, उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष मंगलवार को देश के पहले लोकपाल नियुक्त किये गये, राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, “ भारत के राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष को लोकपाल का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए खुशी जाहिर की है। ” राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति दिलीप बी. भोसले, न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती, न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी और न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी को लोकपाल का न्यायिक सदस्य नियुक्त किया है।  श्री कोविंद ने श्री दिनेश कुमार जैन, श्रीमती अर्चना रामसुंदरम, श्री महेन्द्र सिंह और डॉ इंद्रजीत प्रसाद गौतम को लोकपाल का गैर न्यायिक सदस्य नियुक्त किया है। ये सभी नियुक्तियां संबंधितों के पद ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होंगी।

भाजपा छत्तीसगढ़ में सभी 10 सीट पर नए चेहरों को उतारेगी

$
0
0
new-bjp-face-in-chhattisgarh
नयी दिल्ली, 19 मार्च, भाजपा ने एक बड़ा निर्णय करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के सभी 10 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरे को उतारने की घोषणा की है । यह फैसला ऐसे समय में किया गया है जबकि पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।  भाजपा के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने इसकी घोषणा की। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी आम चुनाव के लिए यहां उम्मीदवारों को लेकर विचार विमर्श किया। केंद्रीय समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता शामिल हैं। जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने नए उम्मीदवारों और नए उत्साह के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय किया है।’’  भाजपा को पिछले साल विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी अपना खोया हुआ आधार फिर से पाने का प्रयास कर रही है।  विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में 68 सीटें जीती थी। राज्य में 15 साल शासन कर चुकी भाजपा को 15 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था। दोनों दलों की वोट हिस्सेदारी में 10 प्रतिशत का अंतर था। सूत्रों ने बताया कि भाजपा इस पर भी विचार कर रही है कि मौजूदा सांसदों के परिवार के भी किसी सदस्य चुनाव में नहीं उतारा जाए। पार्टी ने यह मानदंड अपनाया तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की संभावित उम्मीदवारी भी सवालों के घेरे में आ जाएगी, क्योंकि उनके पुत्र अभिषेक सिंह वर्तमान सांसद हैं। 

चुनाव में 10 लाख रुपये से अधिक की निकासी पर आयकर विभाग की नजर

$
0
0
income-tax-eyez-on-election-campaign
नयी दिल्ली 19 मार्च,आयकर विभाग के जांच निदेशालय ने आम चुनाव में अघोषित धनराशि के उपयोग पर रोक लगाने के उद्देश्य से टॉल फ्री नंबर 1800117574 जारी किया है जिस पर इस तरह के लेनदेन के बारे में जानकारी दी जा सकती है। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी बैंक खाते से 10 लाख रुपये से अधिक की निकासी करने वालों के बारे में आयकर विभाग को जानकारी देने के लिए कहा गया है।  सूत्रों ने कहा कि कार्यालय आयकर महानिदेशक (अन्वेषण) दिल्ली ने चुनाव आयोग की सलाह पर यह टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है। पूरे देश में 25 कंट्रोल रूम भी स्थापित किये गये हैं और प्रत्येक क्षेत्र के लिए एक एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। ये नोडल अधिकारी संबंधित क्षेत्र के आयकर के प्रमुख निदेशक से सलाह मशविरा कर प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच पड़ताल या सर्वे के लिए वांरट प्राप्त करेंगे।  आम चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के कारण कोई भी व्यक्ति 10 लाख रुपये से अधिक राशि या एक किलोग्राम सर्राफा लेकर नहीं चल सकता है। यदि कोई व्यक्ति लेकर चलता है तो उसे नकद या सर्राफा के बारे में साक्ष्य लेकर चलना होगा। साक्ष्य पुख्ता नहीं पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध आयकर विभाग आवश्यक कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही जिला निर्चावन अधिकारी को खाते से 10 लाख रुपये से अधिक की राशि निकासी करने वालों के बारे में जानकारी जुटाकर कंट्रोल रूम को देनी हाेगी। इसके बाद आयकर विभाग इसकी जांच पड़ताल कर सकता है। 

कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की

$
0
0
congress-releases-6th-list-of-its-candidates
नयी दिल्ली 19 मार्च, कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए मंगलवार की देर रात नौ उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी की। इनमें महाराष्ट्र से सात और केरल के दो उम्मीदवार शामिल हैं।इसी के साथ पार्टी 11 अप्रैल से शुरू होने वाले चुनावों के लिए अब तक 146 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस ने केरल की अलापुझा सीट से शनिमोल उस्मान और अतिंगल से अडूर प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है। अलापुझा सीट का प्रतिनिधित्व इस समय एआईसीसी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल कर रहे है।पार्टी ने महाराष्ट्र की नन्दुरबार सीट से के सी पाडवी, धुले से कुनाल रोहिदास पाटिल, वर्धा से चारूलता खाजासिंह टोकस, यवतमाल-वाशिम से मानिकराव जी ठाकरे, मुम्बई दक्षिण सेंट्रल से एकनाथ गायकवाड़, शिरडी से भाऊसाहिब कांबले और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से नवीनचंद्र बांदिवडेकर को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस सूची को मंजूरी दी गई थी।

बदलाव और चुनौतियां : भारत में स्कूली शिक्षा का विकास

$
0
0
सार्वजनिक शिक्षा एक आधुनिक विचार है,जिसमें सभी बच्चों को चाहे वे किसी भी लिंग, जाति, वर्ग, भाषा आदि के हों, शिक्षा उपलब्ध कराना शासन का कर्तव्य माना जाता है. भारत में वर्तमान आधुनिक शिक्षा का राष्ट्रीय ढांचा और  प्रबन्ध औपनिवेशिक काल और आजादी के बाद के दौर में ही खड़ा हुआ है. 1757 में जब ईस्ट इंडिया कम्पनी के हुकूमत की  शुरुआत हुई तब यहां राज्य द्वारा समर्थित एवं संचालित कोई ठोस शिक्षा व्यवस्था नहीं थी. हिन्दुओं और मुसलमानों  दोनों की अपनी निजी शिक्षा व्यवस्थाएं थीं.प्रारंभ में  अंग्रेजों की नीति भारत में पहले से चली आ रही शिक्षा व्यवस्था का सहयोग करने की थी और जोर जोर इस पर था कि देश का शासन चलाने में उनकी मदद करने के लिए भारतीय अधिकारियों को संस्कृत,फारसी और अरबी में अच्छी तरह निपुण किया जाये और परंपरागत हिन्दू और मुस्लिम अभिजात वर्ग में  अपनी साख बनायीं जा सके. इसी को ध्यान में रखत हुए 1781 में इस्लामी अध्ययन मुहैया कराने के  लिए कलकत्ता मदरसा, 1792 में बनारस में बनारस संस्कृत कालेज आदि की स्थापना की गयी. कालांतर में इस नीति में बदलाव हुआ अंग्रेजी शासन के लिए आधुनिक शिक्षा प्राप्त वर्ग की जरूरत महसूस की गयी. भाव भी था कि कैसे अज्ञानी भारतियों को अंधकार से दूर करके उन्हें सभ्य बनाया जाये जिसमें यूरोप के विज्ञान, कला, अंग्रेजी शिक्षा इसे  ईसाइयत के प्रचार को साधन भी माना गया. मैकाले के अनुसार -‘अंग्रेजी शिक्षा का उद्देश्य व्यक्तिओं के एक ऐसे वर्ग का निर्माण करना था जो रंग और रक्त में   भारतीय हो लेकिन रुचियों, विचारों, नैतिकता और बुद्धि में अंग्रेज हो. एक ऐसा वर्ग जो सरकार और लाखों लोगों के बीच मध्यस्थ के तौर पर सेवा दे सके.’ इसके बाद 1837 में बड़ा बदलाव होता है और राजकाज एवं न्यायालय की भाषा से फारसी को हटाकर अंग्रेजी कर दी जाती है. 1844 इस बात की विधवत घोषणा कर डी जाती है कि सरकारी नियुक्तियों में अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त भारतीयों को ही तरजीह दी जाएगी. इसी के साथ ही कलकत्ता,मद्रास और बम्बई विश्वविद्यालयों जैसे आधुनिक शिक्षा केन्द्रों की स्थापना की जाती है. इस दौर में एक खास बात यह होती है कि  ईस्ट इंडिया कम्पनी, मिशनरियों और बर्तानी हुकूमत द्वारा स्थापित स्कूल-कालेज सभी भारतीयों के लिए खुले थे. इस दौरान अंग्रेजो द्वारा एक स्पष्ट नीति अपनाई गई कि किसी अछूत बच्चे के सरकारी स्कूल में प्रवेश से इंकार नहीं किया जाएगा. यह एक बड़ा बदलाव था जिसने सभी भारतीयों के लिए शिक्षा का दरवाजा खोल दिया. 1911 में गोपाल कृष्ण गोखले ने प्राथमिक शिक्षा को नि:शुल्क और अनिवार्य करने का प्रयास किया. पहली बार किसी राष्ट्रीय मंच से अनिवार्य शिक्षा का सवाल उठाया  गया. इसके विरोध में सरकारी पक्ष के सदस्य एवं सामंती तत्व एकजुट हो गये. फलतः गोखले का प्रस्ताव बहुमत से खारिज हो गया लेकिन गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा उठायी गयी अनिवार्य शिक्षा की मांग अभी तक बनी हुई है. आजादी के बाद भारतीय राज्य का फोकस प्राथमिक शिक्षा पर नहीं था इसलिए शुरुवाती वर्षों में इसको लेकर कोई विशेष प्रयास नहीं किये गए, पूरा जोर उघोगिकी विकास और उच्च शिक्षा पर  था. इसलिए 1948 में उच्च शिक्षा के लिए राधाकृष्णन आयोग का गठन किया गया. इसी तरह 1952 में दूसरा आयोग गठित किया गया जिसका संबंध माध्यमिक शिक्षा से था. प्राथमिक शिक्षा पर आते आते लगभग 17 साल लग गए और 1964 में कोठारी आयोग का गठन किया गया.  प्रो. दौलत सिंह कोठारी अध्यक्षता में गठित यह भारत का ऐसा पहला शिक्षा आयोग था जिसने प्राथमिक शिक्षा पर विचार किया और इसको लेकर कुछ ठोस सुझाव दिए. पहला आयोग था जिसने सामंती एवं परंपरागत ढांचे  पर आधारित औपनिवेशिक शिक्षा प्रणाली का पुरजोर विरोध् किया.उन्होंने कहा ‘अब देश को ऐसे शिक्षा प्रणाली की जरूरत है जो अपने में बुनियादी मानवीय मूल्यों को   समाहित करते हुए आधुनिक लोकतांत्रिक समाजवादी समाज के जरूरतों  के अनुरूप हो.’कोठारी आयोग ने विस्तार से भारतीय-शिक्षा पद्धति का अध्ययन किया. इसके परिणामस्वरूप ही वर्ष 1968 में भारत की पहली “राष्ट्रीय शिक्षा-नीति” अस्तित्व में आ सकी.

कोठारी आयोग ने भारतीय शिक्षा के निम्न उद्देश्य निर्धारित किये 
सामाजिक एवं राष्ट्रीय एकता का विकास, जनतंत्र के सुद्रढ़ बनाना,   देश का आधुनिकीकरण करना, सामाजिक, नैतिक तथा अध्यात्मिक मूल्यों का विकास करना उत्पादन में वृद्धि करना, कोठारी आयोग के कई ऐसे महत्वपूर्ण सुझाव दिये थे जो आज भी लक्ष्य बने हुए हैं. आयोग या सुझाव था कि समाज के अन्दर व्याप्त जड़ता सामाजिक भेद-भाव को समूल नष्ट करने  के लिए समान स्कूल प्रणाली एक कारगर  औजार होगा. समान स्कूल वयवस्था के आधार पर ही सभी वर्गों और समुदायों  के बच्चे एक साथ सामान शिक्षा पा सकते हैं अगर ऐसा नहीं हुआ तो समाज के उच्च वर्गों के लोग सरकारी स्कूल से भागकर प्राइवेट स्कूलों का रुख़ करेंगे और पूरी प्रणाली ही छिन्न-भिन्न हो जाएगी.

आयोग ने कई और महत्वपूर्ण सुझाव दिये थे जिसमें कुछ प्रमुख सुझाव निम्नानुसार हैं . 
शिक्षा के बजट पर कुल घरेलू उत्पाद का 6% खर्च करना  चाहिए. देश की शिक्षा स्नातकोत्तर स्तर तक अपनी भाषाओं में दी जानी चाहिए.  आयोग शिक्षा की बुनियादी इकाइयों-विधार्थी,शिक्षक और  स्कूल को स्वायत्तता दिए जाने का समर्थक था.  योग परीक्षा की सबसे बड़ी कमी इसके लिखित स्वरूप को देखता है और अवलोकन,मौखिक परीक्षण तथा व्यवहारिक अभ्यासों को इसके साथ जोड़ने की अनुशंसा करता है. परीक्षा के परिणाम में उत्तीर्ण-अनुत्तीर्ण की टिप्पणी को प्रयुक्त  न करने की सलाह दी  थी। बस्ते के बोझ को कम करने,मूल्यांकन पद्धति को भयमुक्त इत्यादि अनेक सिफारिशें की हैं.

शिक्षा को काम से जोड़ा जाना चाहिए.
1968 में भारत की पहली राष्ट्रीय शिक्षा नीति लायी गयी जिसमें 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चो को अनिवार्य शिक्षा ,शिक्षको के बेहतर क्षमतावर्धन के लिए उचित प्रशिक्षण जैसे प्रावधान किये गये और मातृभाषा मे शिक्षण पर विशेष ज़ोर दिया गया था. 1980 का दशक में भारत सरकार द्वारा द्वार देश में सामाजिक आर्थिक-वैज्ञानिक तथा तकनीकी क्षेत्र में हुए बदलाओं को देखते हुए “शिक्षा की चुनौती-नीतिगत परिप्रेक्ष्य” नाम से एक वस्तुस्थिति प्रपत्र बनाया गया . 1986 में इसी के आधार पर “राष्ट्रीय-शिक्षा-नीति”का निर्माण हुआ.इसमें कमजोर  वर्गो के बच्चो की शिक्षा, 21 वीँ सदी की आवश्यकताओं के अनुरूप बच्चों में आवश्यक कौशल तथा योग्यताओं का विकास ,बाल केन्द्रित शिक्षा और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को शिक्षा से जोड़ने के जैसे प्रमुख विचार थीं.  1992 में 1986 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को संशोधित किया गया . इस बीच 1 अप्रैल, 2010 को शिक्षा अधिकार कानून लागु किया गया. इस अधिनियम के लागू होने से 6 से 14 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को अपने नजदीकी विद्यालय में निःशुल्क तथा अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा पाने का कानूनी अधिकार मिल गया है. इस अधिनियम में गरीब परिवार के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों में में 25 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान रखा गया है. वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा  नयी शिक्षा नीति तैयार करने की दिशा में काम किया जा रहा है. शिक्षा नीति, 2017 का मसौदा तैयार करने के लिए प्रख्‍यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक एवं पद्म विभूषण विजेता डॉ. कस्‍तूरीरंजन के नेतृत्व में एक 9 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है.  

बड़े बदलाव 
1951 में साक्षरता दर, 18.43 प्रतिशत थी, जो 2011 में बढ़कर 74.04 प्रतिशत पहुँच गयी है। 1950 में देश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 42.60 प्रतिशत बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, आज शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या 92 प्रतिशत से भी अधिक है। प्राथमिक स्तर पर सकल दाखि़ला अनुपात 1950-51 के 42.6 प्रतिशत से बढ़कर 2003-04 में 98.3 प्रतिशत पहुँच गया है। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर के लिए इसी अवधि में यह दर 12.7 प्रतिशत से बढ़कर 62.5 प्रतिशत हो गई है। 1950 में देश में प्राथमिक विद्यालयों की कुल संख्या 2.10 लाख थी जो साल 2003-04 तक 7.12 लाख हो गई. उच्च प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 13600 से 19 गुना बढ़कर लगभग 2.62 लाख हो गई है. सन् 1950-51 में कुल प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की संख्या 6.24 लाख थी जो 2002-03 तक बढ़कर 36.89 लाख हो गई. महिला शिक्षकों की संख्या भी इसी अवधि में बढ़कर 0.95 लाख से 14.88 लाख हो गई.

चुनौतियाँ जो अभी भी कायम हैं 
आजादी के बाद गठित सभी शिक्षा आयोगों में एक बात पर आम राय रही है कि शिक्षा में समानता और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए समान स्कूली शिक्षा व्यवस्था को स्थापित करना पहला कदम है. लेकिन इन सिफारिशों को हकीकत में बदलने के लिए क्रियान्वयन की कोशिश आज भी एक सपना है. सावर्जनिक शिक्षा लगातार कमजोर हुआ है और अब यहाँ ज्यादातर सबसे कमजोर तबकों के बच्चे ही जाते हैं.
जनगणना(2011)के मुताबिक़ 8.4 करोड़ बच्चे स्कूल ही नहीं जाते है जबकि 78 लाख बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल तो जाते हैं लेकिन इसके साथ काम पर भी जाते हैं. अनिवार्य शिक्षा का प्रश्न गोखले के सौ बरसों के बाद मुंह  बाये खड़ा है.इतना अवश्य हुआ कि 6-14 वर्ष के बच्चों के लिए शिक्षा को अनिवार्य कर दिया  गया।



liveaaryaavart dot com

जावेद अनीस 
संपर्क -9424401459
ईमेल : javed4media@gmail.com

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 मार्च

$
0
0
पिटोल मैं भगोरिया हाट का रहा  भारी उत्साह

jhabua news
पीटोल । भगोरिया हाट में भारी भीड़ के साथ भगोरिया पर्व मैं भारी उत्साह देखा गया । पिटोल के दशहरा मैदान की यह हालत थी कि वहां पर जन समुदाय के निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था दोपहर 12ः00 बजे बाद भारी भीड़ इकट्ठा हुई पिटोल गुजरात की बॉर्डर पर बसा होने के कारण गुजरात के गरीब 10  से 15 गांव के ग्रामीण इस पर्व में शिरकत करते हैं इसी वजह से यहां भगोरिया में भारी भीड़ होती है आज भगोरिया हाट में युवा लोग टोलियां बनाकर नाच गा रहे थे वही युवतियों की समूह बनाकर ढोल मांदल के थाप पर नृत्य कर रही थी पूरे भगोरिया हाट में पोपो की आवाज वाले बाजे से बजाते रहे वहीं हाट बाजार में व्यापार भी अच्छा रहा जहां खाने-पीने की होटलों पर भीड़ थी वही आइसक्रीम और कुल्फी और फ्रूट की दुकानों पर भी भीड़ रही चश्मा और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही बाजार में जूते चप्पल कपड़ों के व्यवसाय भी अच्छा रहा इस बारे में फोटोग्राफी दुकानें लगी थी युवाओं  और युवतियों ने  फोटो खिंचवाई व्यापार अच्छा होने से व्यापारी भी खुश थे हाट बाजार की रौनक शाम तक बनी रही ।

 दोनों राजनीतिक दलों ने निकाली गैर --
 चुनावी आचार संहिता होने के बावजूद भी राजनीतिक दलों  ने अपने समर्थकों के साथ गेर निकाली दोपहर 12ः00 बजे से बस स्टैंड के पास प्रेमा   शीष गैस एजेंसी के पास बस स्टैंड से कांग्रेस ने गेर निकाली जिसमें पेट्रोल सरपंच काना गुंडिया द्वारा करीब 20 ढोल की व्यवस्था  की गई कांग्रेस की गैर में सांसद कांतिलाल भूरिया के साथ कांग्रेस के नेता हेमचंद डामोर प्रकाश राका प्रकाश मोदी राजेश बड़दवाल पिटोल के पूर्व सरपंच सुरेश बड़दवाल जितेंद्र सिंह ठाकुर ठाकुर निर्भय सिंह पेमा भाबोर और हन्नान बोहरा  माना गुंडिया आदि सैकड़ों कांग्रे समर्थित सरपंच एवं तड़वी कार्यक्रम में थे कांग्रेस की गैर पिटोल बाजार से होकर मेला मैदान तक पहुंची वहीं समापन किया वहीं भाजपा की गैर की व्यवस्था महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा की गई पूरे गैर की व्यवस्था में जिसमें 50 ढोल मांदल के साथ साफे की व्यवस्था की गई जिसमें भाजपा के सभी नेताओं को साफा बांधे गए भाजपा की गेर में झाबुआ के लाडले विधायक गुमान सिंह डामोर के साथ पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल प्रतीक् शाह जगदीश बड़दवाल महेंद्र सिंह ठाकुर पिटोल उपसरपंच दिनेश मेवाड कल्याण डामोर और बबलू सकलेचा देवेंद्र सरताना अतुल चैहान शैलेश दुबे बहादुर हटीला बलवंत मेडा मेजिया कटारा तान सिंह वसुनिया मकना गुंडिया चुनिया गुंडिया हरू भूरिया जितेंद्र  मचार चिंटू पंडित जाकिर कुरैशी ओपी राय आदि भाजपा नेताओं के साथ  भाजपा समर्थित सभी पंचायतों के सरपंच एवं तड़वी भारी संख्या में भाजपा की गैर के साथ थे 

 पुलिस व्यवस्था रही चाक चैबंद
पूरे मेला क्षेत्र और पिटोल बाजार क्षेत्र में पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार पुलिस चैकी प्रभारी श्री गामड साहब के नेतृत्व में पिटोल  चैकी और अन्य चैकी  थाना से आए पुलिस बल ने शांतिपूर्ण तरीके से व्यवस्था ओ को बनाकर मेला संपन्न कराया जिसकी सभी व्यापारियों और ग्रामीणों ने तारीफ की।

थांदला में आदिवासियों के महापर्व के अवसर पर भाजपा ने विशाल गेर निकाली

jhabua news
थांदला । आदिवासी समाज के महापर्व के अंतिम चरण में आज थांदला मुख्यालय पर भगोरिया महापर्व के अवसर पर भारी भीड़ जुटी इस अवसर पर भाजपा समर्थकों एवं कांग्रेस समर्थकों द्वारा गैरों का आयोजन कर अपना अपना प्रदर्शन किया भाजपा समर्थकों द्वारा आयोजित गैर का नेतृत्व सीसीबी बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं आदिवासी नेता गौरसिंह वसुनिया पूर्व विधायक कलसिंह भाबर रतलाम के भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा भाजपा के झाबुआ के पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार जिला पंचायत सदस्य राजेश वसुनिया एवं रतलाम से आए हुए राकेश बारिया (पाटीदार) विश्वास सोनी ने गेर का नेतृत्व किया। भाजपा द्वारा आयोजित पुरानी मंडी परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुरानी मंडी परिसर पहुंची गैर के दरमियान सीसीबी बैंक के चेयरमैन वसुनिया द्वारा आदिवासी संस्कृति में रंगे हुए नजर आए उन्होंने अपने गले में डोल टांग कर ढोल की थाप पर आदिवासी कार्यकर्ताओं को तथा पूर्व विधायक कलसिंह भाबर को भी नृत्य करने पर मजबूर कर दिय भाजपा द्वारा आयोजित गैर में आदर्श आचार संहिता का पूरा पालन किया जा रहा था तो ठीक इसके विपरीत कांग्रेस द्वारा आयोजित गैर में आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जाकर कांग्रेस के झंडे लहराए जा रहे थे। गैर में मस्ती का यह आलम था कि हर कोई नाचता झूमता ढोल की थाप पर नृत्य करता हुआ अपनी मस्ती में रंगा हुआ मदमस्त होकर चल रहा था तो दूसरी ओर कांग्रेस द्वारा आयोजित गैर कांग्रेस जन अपनी मस्ती में चल रहे थे एक ही स्थान पर भाजपा द्वारा गीत गया और कांग्रेस द्वारा गीत गैर का आमना-सामना हो गया स्थिति विकट बनने वाली थी परंतु भाजपा की गैर का नेतृत्व करने वाले नेता और समर्थकों द्वारा विकट स्थिति को अपनी सूझबूझ से टाल दिया गया। इस अवसर पर भाजपा की गैर में प्रमुख रूप से विश्वास सोनी महेश नागर नगर पंचायत के अध्यक्ष बंटी डामोर अमित शाह  सरपंच गण कुशाल सिंह सिंगाड़  बालू चरपोटा भरत कटारा सोहन सिंह  सहित बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित थे भाजपा के घर का पूर्ण समापन पुरानी मंडी परिसर में जाकर समाप्त हुआ। 

भगोरिया मे पारम्परिक परिधान में नुक्कड नाटक दलो ने प्रस्तुती दी,   ग्रामीणो ने झूले चकरी एवं कुल्फी का आन्नद लिया
साथ ही ईवीएम मषीन का बटन दबाकर वोट डालने की प्रक्रिया समझी, ष्सेल्फी लेकर अपनी फोटो देख मुस्कुराये
jhabua news
झाबुआ । आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 में षतप्रतिषत मतदान हो इसलिये स्वीप गतिविधि अतर्गत झाबुआ जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में लगने वाले भगोरिया हाट बाजारो में स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। भगोरिया हाट में पारम्परिक परिधान में सज धज कर आये ग्रामीणो ने झुले चकरी एवं कुल्फी का आन्नद लिया एवं भगोरिया में निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगाये गये स्टाल पर जाकर ईवीएम मषीन का बटन दबाकर वोट डालने की प्रक्रिया समझी।  जिले में आज मंगलवार को पिटोल, खरडू, थांदला, तारखेडी, बरवेट, एवं अन्धारवाड के भगोरिया में आये ग्रामीणो को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर ग्रामीणो ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर अपना वोट डाला एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन से देखा कि उन्होने जिस प्रत्याशी को मत डाला है उसे ही उसका मत मिला है। भ्ज्ञगोरिया हाट में नुक्कड नाटक दलो द्वारा पारमपरिक परिधान पहन कर नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदान के महत्वपूर्ण को बताया गया। भगोरिया स्थल पर सेल्फी पांइट बनाया गया भगोरिया में आये ग्रामीणो ने सेल्फी खिचवाई और अपना फोटो देख कर आन्नद की अनुभूति की। भगोरिया स्थल पर मतदाता जाकरूकता संबंधी होर्डिग लगाकर मतदान के लिये प्रेरित किया गया। 20 मार्च बुधवार को कल्याणपुरा, ढेकल, माछलिया, मदरानी, करवड, बोडायता, उमरकोट, कंजावानी एवं रोटला में, लगेगा भगोरिया हाट 20 मार्च बुधवार को कल्याणपुरा, ढेकल, माछलिया, मदरानी, करवड, बोडायता, उमरकोट, कंजावानी एवं रोटला में भगोरिया हाट भरेगा। निर्वाचन कार्यालय झाबुआ द्वारा स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा।

किसान खलिहान को बिजली के खंभे या तार के नीचे न बनाये 
       
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से छिटपुट बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है, तापमान मे गिरावट को देखते हुए सरसो, चना व गेहू की पककर तैयार फसल की कटाई समय पर करे। कटी फसल को उचित नमी स्तर तक सुखाकर गहाई करे। खलिहान को बिजली के खंभे या तार के नीचे न बनाये, आग लगने का खतरा रहता है। चूहो के बिलो का निरीक्षण कर रोकथाम के उपाय करे। ग्रीष्म कालीन मूंग, उडद, भिण्डी व कद्दूवर्गीय सब्जियों की बुआई षीघ्रता से पूर्ण करे व रोपित पौध की समय पर सिंचाई करे।

रैलियों एवं सभाओं की अनुमति के लिए ऑनलाइन किये जा सकेंगे आवेदन
पुलिसकर्मी वर्दी में कर सकते हैं मतदान (लोकसभा निर्वाचन 2019)
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार पुलिसकर्मी वर्दी पहन कर भी मतदान कर सकते हैं। निर्वाचन विधि में पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी में मतदान करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 134 बी के अनुसार किसी मतदान केन्द्र की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति को मतददान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में हथियार ले जाना प्रतिबंधित है। वह पुलिसकर्मी जो उस मतदान केन्द्र की सुरक्षा में तैनात नहीं है, वह मतदान करने के लिये मतदान केन्द्र के अंदर हथियार लेकर नहीं जा  सकेगा। लोकसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों को सभा के लिये मैदान की अनुमति लेने, रैली निकालने, लाउडस्पीकर, वाहन एवं हेलीपैड के लिये अनुमति लेने अब निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पडेगी। वे इन अनुमतियों के लिये ऑफलाइन आवेदन के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों को अनुमतियां प्रदाय करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम भी स्थापित किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने पारदर्शिता के मद्देनजर किसी भी कार्य की अनुमति लेने के लिये राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को पहले आओ पहले पाओ की सुविधा दी है। इसके तहत जो पहले ऑनलाइन आवेदन करेगा, उसे पहले अनुमति दी जायेगी। इसके लिये सुविधा एप पर तय समय के पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद उपलब्धता अनुसार उन्हें अनुमति दी जायेगी। निर्वाचन प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिये आम सभायें, रैली, वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान भी ऑनलाइन किया जायेगा। चुनाव आयोग के विशेष साफ्टवेयर के द्वारा चुनाव में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निगरानी की जायेगी। वाहनों के अधिग्रहण करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन की गई है।

शस्त्र थानो में जमा नहीं कराने वाले षस्त्र धारियो के लायसेन्स होगे निरस्त

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने जिले मंे कानून एवं व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होते ही पूर्व से स्वीकृत समस्त षस्त्र लायसेंस निलंबित कर सभी अनुज्ञप्तिधारियों को अपने-अपने शस्त्र निकटतम् थाने में जमा कराने के लिये आदेशित किया था। समयावधि समाप्त होने पर भी कुछ षस्त्र धारियो द्वारा षस्त्र थानो में जमा नहीं करवाये गये है। षस्त्र थानो में जमा नहीं कराने वाले व्यक्तियो के षस्त्र जप्त करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा थाने वार समितियों का गठन कर षस्त्र लायेन्स धारियो के घर जाकर षस्त्र जप्त करने हेतु आदेषित किया है। समिति के सदस्य षस्त्र लायसेन्स धारी के घर जाकर षस्त्र जप्त करेगे एवं  ऐसे षस्त्रधारियो के लायसेन्स निरस्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किये जायेगे।

जिले ने प्राप्त किया 101 प्रतिशत एमआर का लक्ष्य, प्रदेष में 4 थे स्थान पर मिली रैकिंग

jhabua news
झाबुआ । मीजल्स रूबेला अभियान 15 जनवरी से 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को एमआर के टीके दाहिने बाजू की चमड़ी में लगाया जा रहा है। आज दिनांक 19 मार्च को प्रदेश में चैथे स्थान पर रहकर 101 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों एवं समस्त मैदानी कर्मचारियों महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओ, ऑगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, आशा सहयोगिनी, समस्त पर्यवेक्षको स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास, बीईओ बीआरसी ,सीडीपीओ, बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, कोल्ड चैन हैन्डलर्स ,एवीडी, के अथक प्रयासों से यह सफलता प्राप्त की गई । समस्त अशासकीय संगठन व रोटरी क्लब,भारतीय चिकित्सा संघ, निजी चिकित्सक संगठन, समस्त सामाजिक संगठन, समस्त धार्मिक मतावलंबीयों एवं समस्त मीडिया प्रतिनिधियो के सार्थक प्रयासों से झाबुआ के समस्त बच्चों का एमआर टीकाकरण संभव हो सका है। मिजल्स रूबेला टीकाकरण से छूटे हुवे बच्चो के टीकाकरण के लिये भगोरिया स्थल पर स्टाल लगाकर बच्चो का टीकाकरण किया जा रहा है। यह कार्य 20 मार्च तक किया जायेगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी श्री राहुल गणावा ने आम जन से अपील की है टीकाकरण से छुटे बच्चे मिलने पर उन्हें तत्काल टीकाकृत करवाये।

खाद्य विभाग द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानो पर की गई कार्यवाही

झाबुआ। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देष पर झाबुआ बाइपास झाबुआ अहमदाबाद नेषनल हाइवे मार्ग स्थित ग्राम देवझिरी, पिपलदेहला, नयागाॅव स्थित न्यु करण ढाबा झाबुआ से 03 घरेलु सिलेण्डर व एक गैस चुल्हा मय रेग्युलेटर के मालिक अनिल पिता वेलसिंह भुरिया से राषि 5100 रूप्ये की सामग्री जप्त की, जलाराम रेस्टोरेण्ट इन्दौर अहमदाबाद मार्ग ग्राप पिपलदेहला से 05 घरेलु गैस सिलेण्डर एवं एक गैस चुल्हा मय भटटा की राषि 10100 रूपये की सामग्री, होटल राजरतन ग्राम मोहनपुरा इन्दौर अहमदाबाद मार्ग आरटीओं कार्यालय के सामने से गलाल पिता मंगु से एक घरेलु गैस सिलेण्डर व गैस चुल्हा मय रेग्युलेटर राषि 2500 की सामग्री जप्त  की, भाबर होटल कल्याणपुरा के जाम सिंह पिता झीतरा से एक घरेलु गैस सिलेण्डर राषि 1810 रूपये की सामग्री जप्त की, मोबाइल श्री रेस्टोरेण्ट कल्याणपुरा भूरालाल परमार से एक गैस टंकी व चुल्हा राषि 2100 रूपये की जप्त की जय श्री होटल के मालिक रतन सिंह से 01 गैस चुल्हा व एक गैस चुल्हा मय बर्नर 2000 की सामग्री जप्त की। नेषनल होटल थान्दला के प्रबंधक श्री रफीक पिता मोहम्मद से 02 घरेलु सिलेण्डर इण्डेन कम्पनी के व एक गैस चुल्हा मय रेग्युलेटर राषि 4400 रूप्ये की सामग्री जप्त की। मोहन टू उपहार गृह एमजी मार्ग थांदला से 01 गो गैस सिलेण्डर को जप्त किया, राहुल रेस्टोरेण्ट, थांदला बाजार के मालिक राहुल गोविन्द राठौर से एक घरेलु सिलेण्डर व गैस चुल्हा मय बर्नर मय रेग्युलेटर राषि की सामग्री जप्त की। सुरेष चाय सेण्टर थांदला से एक घरेलु टंकी एवं गैस चुल्हा मय रेग्युलेटर राषि 2050 रूप्ये की सामग्री जप्त की। देवीसिंह किराना स्टोर्स छोटी टोडी भगोर से 10 लिटर पेट्रोल को जप्त किया। दिनेष किराना स्टोर्स छोटी टोडी भगोर से 10 लीटर पेट्रोल जप्त किया। तरूण किराना स्टोर्स भगोर टांडी से 10 लिटर जप्त किया। इसी तरह नापतौल विभाग द्वारा विधिक माप विज्ञान 2009 की धारा 24/33 के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। पेट पूजा होटल थांदला व अन्य दो प्रतिष्ठानों से इलेक्टाॅनिक तौल काॅटा जप्त किया। खाद्य एवं औषधि प्रषासन द्वारा राजरतन ढाबा के मालिक प्रोपाइटर गलाल डामोर को लायसेंस बनाने, अनास फैमिली रेस्टोरेण्ट एवं ढाबा के मालिक प्रभात निनामा को भी लायसेस बनाने के निर्देष दिये, जय श्री होटल के प्रोपाइटर रतन सिंह चैहान, सदर बाजार कल्याणपुरा को निर्मित खाद्य सामग्री ढंककर रखने एवं नियमित साफ सफाई करने के निर्देष दिये। दिपका ट्रडर्स के मालिक परमानंद राठौड, नया बस स्टेण्ड कल्याणपुरा, नेषनल होटल के प्रोपाइटर रफीक रंगरेज, नयाबास स्टेण्ड, खाद्य रजिस्ट्रेषन बनाने के निर्देष, यादगार होटल के मालिक रफीक कुरैषी को भी खाद्य लासेस बनाने के निर्देष राहुल रेस्टोरेण्ट, एमजी रोड, थांदला को भरी लहर सोडा की 300 एमएल की एक्सपायर 16 बोतले नष्ट करवाई खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम अन्तर्गत उपरोक्त कार्यवाही की गई। व्यावसायिक प्रतिष्ठान व होटलो पर आकस्मिक जांच श्री मुकुल त्यागी साहब के मार्गदर्षन में खाद्य विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रषासन, नापतौल विभाग के संयुक्त दल में सवे सिंह गामड कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी झाबुआ नेतृत्व में धर्मेन्द्र सिंह, सुरेष कुमार तोमर, षंकाष परमार एवं खाद्य औषधि प्रषासन के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज अंचल, नापतौल विभाग के एलसी खाण्डवी, संजय पाॅचाल के द्वारा सघन जाॅच अभियान चलाया।

बेगुसराय : ट्रक लूटेरा गिरोह का सरगना"बिहारी महतो"दो साथियों सहित गिरफ्तार

$
0
0
truck-rober-arrest-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) नगर के चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया राजेंद्र पुल के निकट एनएच 31 पर रविवार की देर रात ट्रक चालकों के साथ लूटपाट करने और विरोध करने पर गोली मारने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर कुख्यात बिहारी महतो समेत तीन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।पुलिस ने अपराधी के पास से लूटी गई 5 मोबाइल 2400 रुपये नगद, एक देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।चकिया ओपी के सिमरिया पुल के निकट अपराधियों ने कई चालकों के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना के दौरान विरोध करने पर एक चालक को गोली मारकर घायल कर दिया था।इस घटना ने पुलिस की बेचने बढ़ा दी थी।एसपी अवकाश कुमार ने इस मामले में सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया था। मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।लूटेरा गिरोह के सरगना बिहारी महतो व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में तीन चोरों को गिरफ्तार किया।उसके पास से चोरी किया गया पल्सर बाइक भी बरामद किया गया है।सदर डीएसपी राजन सिंह ने बताया कि ट्रक चालक से लूट पाट करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। 
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live




Latest Images