Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

दुमका : शिबू सोरेन ने दाखिल किया नामांकन पर्चा

$
0
0
sibu-soren-nomination-dumka
दुमका(अमरेन्द्र सुमन) झारखंड मुक्ति मोर्चा व अन्य सहयोगी दलों की ओर से 02 दुमका (एसटी) सीट से शिबू सोरेन ने दो सेट में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दुमका के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस अवसर पर गोड्डा लोक सभा झेत्र से झारखंड विकास मोर्चा व गठबंधन के संभावित प्रत्याशी प्रदीप यादव, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जामताड़ा के कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी व एस जयपुरियार मौजूद थे। नामांकन पर्चा दाखिल करने से पहले यज्ञ मैदान दुमका में महा गठबंधन के प्रत्याशी ने झामुमों व  गठबंधन के अन्य दलों के नेताओं - कार्यकर्ताओं के बीच अपनी महत्वपूर्ण उपस्थित दर्ज करायी। 

बेगुसराय : डॉ. तनवीर हसन के काफिलों का चुनावी दौरे में आई तेजी

$
0
0
tanveer-caimpaign-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) राजद नगर निगम अध्यक्ष बाल्मीकि महतों, महासचिव पवन गांधी, राजद नेता देवेंद्र यादव, अरुण यादव, राजद दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गौतम दास, अमर कुमार निराला, मोहम्मद शफकत, जितेंद्र महतो अधिवक्ता, अरुण पासवान अधिवक्ता, राजद विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमित कुमार ने संयुक्त रूप से नगर निगम क्षेत्र के नागदह, सिंघौल, उलाव, कमरुद्दीनपुर व केथमा आदि  जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया।सामाजिक न्याय एवं युवाओं के दिल के धड़कन दलित, शोषित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक तथा वंचित समाज के लोकप्रिय उम्मीदवार डॉ० तनवीर हसन का चुनाव चीन्ह लालटेन छाप पर बटन दबाकर अजय बहुमत से विजय बनाने की अपील की। साथ ही कहा कि वर्तमान नरेंद्र मोदी की सरकार ने समाज में जाति व धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है। देश के संविधान को खंडित करने का साजिश रचने का काम कर रहे हैं।

मंझौल :- 
वहीं दूसरी तरफ मंझौल बेगूसराय राजद नेता कौशल किशोर ठाकुर अधिवक्ता, सच्चिदानंद ठाकुर पंचायत समिति सदस्य, दिवाकर कुमार, दिनेश राम, संजीव कुमार, पप्पू चौधरी, प्रकाश शाह, महेंद्र सहनी, अखिलदेव साहनी, अनिल रजक, साहेब कुमार, प्रमोद कुशवाहा, मोहम्मद मुस्तकीम, राजाराम चौधरी, गंगा सदा सहित दर्जनों साथियों ने मंझौल पंचायत के चारों पंचायत में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर सुयोग एवम कर्मठ प्रत्याशी डॉ० तनवीर हसन को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।

बीहट :- 
बीहट नगर परिषद बेगूसराय, युवा राजद प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार, राजद नेता मुन्ना सिंह, उदय यादव, शशि भूषण यादव, सुनील ठाकुर, आनंद किशोर, मुकेश कुमार, दरोगी पाठक ने संयुक्त रूप से बिहट के शिव स्थान टोला, सुखी स्थान टोला में दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, व्यापारी समाज के लोकप्रिय जनप्रिय उम्मीदवार डॉ तनवीर हसन के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।

बिहार : मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी

$
0
0
candle-light-condolance
पटना,22 अप्रैल।  विश्वभर में रविवार को पुनर्जीवित येसु ख्रीस्त का जश्न पास्का पर्व के रूप में मनाया जा रहा था। श्रीलंका में भी मनाया जा रहा था। सुबह पौने नौ बजे ईस्टर संडे की मिस्सा पूजा में भक्तगण प्रार्थना में लीन थे। इस बीच कोलम्बों के चर्च में आतंकवादी हमला हो गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकवादी सीरियल बम ब्लास्ट में  मरने वालों की संख्या 290 पहुंच गयी है।इसमें 33विदेशी और 5 भारतीय हैं। 3 चर्च और 4 फाइवस्टार होटल है।आतंकवादियों के कहर से 500 से अधिक लोग घायल हैं। 24 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं। आज सोमवार को कुर्जी पल्ली में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने कार्यक्रम आयोजित की गयी। आयोजक कुर्जी पल्ली परिषद का नाम बताया गया। इस परिषद की सचिव मार्गेट मार्टिन के नेतृत्व में लोग फेयर फील्ड कॉलोनी में जमा हुए। इसके बाद यहां से लोग लाइन लगाकर कुर्जी चर्च परिसर पहुंचे। लोगों के हाथों में हस्तलिखित आक्रोश को इजहार किया। आतंकवादियों के कायरपूर्ण कार्रवाई में मारे गए लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिए। शैलेश अंतुनी, अाशा पीटर, संध्या ओस्ता, एलेन फ्रांसिस, एसके लौरेंस, ब्रदर राजेश आदि ने मोमबत्ती जलाएं।

बिहार : अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ ने आतंकवादी कार्रवाई की निंदा

$
0
0
christian-patna-protest
पटना,22 अप्रैल। गैर सरकारी संस्था अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के बैनर तले श्रीलंका में ईस्टर के दिन तीन चर्चों तथा चार अन्य जगहों पर आतंकी हमलों में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना एवं दुःख प्रकट करते हुए इस जघन्य घृणित घटना की घोर निंदा करता है।साथ ही श्रीलंका सरकार से तथा (अंतर्राष्ट्रीय) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् से अपील करता है कि जल्द से जल्द गुनाहगारों का शिनाख्त कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का कार्य करें तथा भविष्य में किसी भी देश में ईसाई समुदाय के साथ किसी तरह की दुर्घटना तथा अमानवीय व्यवहार न हो,इसकी त्वरित व्यवस्था की जाए।साथ ही अपने देश के ईसाईयों,धर्मगुरुओं, धर्मबहनों,धार्मिक संस्थानों,अल्पसंख्यक विद्यालयों की सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम किया जाए।ज्ञात हो कि भारत के ईसाईयों तथा संस्थानों वगैरह के सुरक्षा के लिए पूर्व में भी बिहार सरकार तथा केंद्रीय सरकार से अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ द्वारा आग्रह किया जाता रहा है।

देशभर में जमीन खो रही है भाजपा : पटनायक

$
0
0
bjp-losing-base-patnaik
भुवनेश्वर, 22 अप्रैल, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देशभर में तेजी से आधार खो रही है। उन्होंने भाजपा पर झूठ और हिंसा में संलिप्त होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने जगतसिंहपुर जिले में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का मुख्य एजेंडा झूठ, हिंसा और हंगामा है। उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी जमानत पर बाहर आये अपराधियों को टिकट दे रही है। यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है। लोग भाजपा को सही सबक सिखायेंगे। पार्टी की गिरावट देशभर में शुरू हो गयी है।’’  पटनायक की टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जाजपुर जिले में रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पटनायक के 19 साल के राज में अपराध बढ़ा है। यदि भाजपा सत्ता में आयी तो हम गुंडागर्दी को रोकने के लिये नये कानून बनाएंगे।’’  उन्होंने कहा, ‘‘बीजद उम्मीदवार द्वारा चुनाव आयोग की टीम पर हमला करने के बाद उसकी गिरफ्तारी से जनता की जीत दिखाई देती है।’’

इस बार का चुनाव मामूली चुनाव नहीं है : सोनिया गाँधी

$
0
0
sonia-rally-raebareli
रायबरेली , 22 अप्रैल, संप्रग अध्यक्ष और रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि इस बार का चुनाव मामूली चुनाव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में तय होना है कि देश में संविधान को नष्ट करने वालों का राज रहेगा या फिर संविधान के सम्मान को कायम रखने वालों का। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात पर गर्व है कि चाहे अच्छा वक्त रहा हो या बुरा, हमेशा सब ने दिलो जान से मेरा साथ दिया। मुझे ताकत दी। मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाया। इस पारिवारिक रिश्ते की वजह से आप सबके प्यार और समर्पण को शब्दों में व्यक्त करना मेरे लिए मुश्किल है।’’ गांधी ने सोमवार की शाम यहां के भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा चुनाव दूसरे चुनाव से अलग है। इस चुनाव से देश का भविष्य, आने वाली पीढ़ियों का भविष्य और समाज के हर तबके का भविष्य जुड़ा है। इसलिए एक-एक कांग्रेस जन का कर्तव्य है कि वह पूरी जागरूकता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि रायबरेली में हुए विकास के सभी काम आपके सामने हैं। रेलकोच फैक्ट्री, नेशनल हाईवे, एम्स, फ्लाई ओवर, इंजीनियरिंग कॉलेज और दूसरे कई संस्थान और कार्य आपके सामने हैं।  संप्रग अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री जी का दायित्वबोध तो उसी दिन समझ लिया था जब उन्होंने कहा था कि हमारा तो क्या है हम तो अपना झोला उठाकर चल देंगे।’’  उन्होंने कहा कि ऐसा गैर जिम्मेदार प्रधानमंत्री पहले कभी देश ने नहीं देखा था। 

नवजोत सिद्धू के चुनाव प्रचार पर तीन दिनों की रोक

$
0
0
three-days-ban-on-navjot-sidhu-s-campaign
नयी दिल्ली 22 अप्रैल, चुनाव आयोग ने विवादास्पद भाषण के जरिये आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में कांग्रेस के स्टार प्रचारक तथा पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। आयोग ने श्री सिद्धू को 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे से अगले तीन दिनों के लिए चुनाव प्रचार में भाग लेने, जनसभाएं करने, रोड शो आयोजित करने, मीडिया के सामने बयान देने और साक्षात्कार देने आदि पर रोक लगाई है। चुनाव आयोग ने श्री सिद्धू को बिहार के कटिहार में एक चुनावी रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। श्री सिद्धू पर धर्म के आधार पर वोट मांगने का आरोप है। चुनाव आयोग के अनुसार श्री सिद्धू ने 15 अप्रैल को बिहार के कटिहार संसदीय क्षेत्र के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए मुस्लिम मतदाताओं से कहा था कि आप अल्पसंख्यक होकर भी यहां बहुसंख्यक हो। उन्होंने कहा था,“आप (मुस्लिम मतदाता) अगर एकजुटता दिखाएंगे तो पार्टी उम्मीदवार तारिक अनवर को कोई नहीं हरा सकता है। इसलिए श्री नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार को हराने के लिए वोट दें।” इससे पहले श्री सिद्धू को चुनाव आयोग की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था। आयोग ने कहा था कि बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक वीडियो क्लिप भेजी है, जिसमें सिद्धू अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं से कह रहे हैं कि वे वोटों का बंटवारा न होने दें। इससे पूर्व चुनाव आयोग ने विवादास्पद भाषणों के जरिये आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और रामपुर से सपा के उम्मीदवार आजम खां पर 72-72 घंटे एवं बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती तथा केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर 48- 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी।

तीसरे चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को होगा मतदान

$
0
0
voting-on-tuesday-between-strong-security-in-the-third-phase
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, लोकसभा के सात चरणों में होने वाले चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। पंद्रह राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों की 116 सीटों के लिए कल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 13 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेशों के कई दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। इस चरण में समाजवादी पार्टी (सपा)के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, आजम खां, जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव, संतोष गंगवार और वरुण गांधी जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। लोकसभा चुनाव के इस चरण में जिन सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, गुजरात की सभी 26, गोवा की दो, जम्मू कश्मीर की एक, कर्नाटक की 14, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, त्रिपुरा, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव-की एक-एक सीट शामिल हैं। त्रिपुरा पूर्व लोकसभा सीट के लिए मतदान दूसरे चरण में होना था लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया था। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक हिस्से में कल मतदान होगा। इस सीट का चुनाव तीन चरणाें - तीसरे, चाैथे और पांचवें चरण में होना है।

मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी से भरेंगे नामांकन

$
0
0
modi-nomination-on-26-april
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे और उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे। भाजपा के सूत्रों ने कहा कि राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के सहयोगी दलों के नेता इस दौरान उपस्थित रह सकते हैं। सूत्रों के अनुसार मोदी के 26 अप्रैल को वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले 25 अप्रैल को वहां रोडशो होगा। सूत्रों के मुताबिक रोडशो में राजग के विभिन्न नेता भाग ले सकते हैं जिनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हैं। वाराणसी में 19 मई को मतदान होना है।

प्रधानमंत्री मोदी का आज रांची में रोड शो

$
0
0
PMs-road-show-at-ranchi
रांची, 23 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम साढ़े छह बजे यहां बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से बिरसा चौक तक लगभग ढाई किलोमीटर का रोड शो करने के साथ ही झारखंड में लोकसभा चुनावों के लिए अपने प्रचार का शुभारंभ करेंगे। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक प्रकाश ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम को यहां विशेष विमान से पहुंचेंगे और वह साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे तक लगभग एक घंटे का रोड शो करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी गाड़ी में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए हवाई अड्डे से हीनू चौक होते हुए लगभग ढाई किलोमीटर का मार्ग तय कर बिरसा चौक पहुंचेंगे। वहां वह बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और राज्य में लोकसभा चुनावों के लिए वह अपने प्रचार का आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए हवाई अड्डा जाने वाले प्रमुख मार्गों को शाम साढ़े पांच बजे से शाम साढ़े सात बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है और सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। प्रधानमंत्री के रोड शो की तैयारी का जायजा कल स्वयं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिया और वह अधिकारियों की पूरी टीम और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ देर रात्रि तक पूरे इलाके का भ्रमण करते रहे। समझा जाता है कि सुरक्षा कारणों के चलते एवं लोगों की असुविधा का ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री का रोड शो शहर के मध्य कहीं नहीं रखा गया है। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर यहां लोगों में भारी उत्साह और उत्सुकता देखी जा रही है। प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम यहां राजभवन में करेंगे और बृहस्पतिवार को सुबह ग्यारह बजे लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

प्रधानमंत्री रांची में भाजपा के उम्मीदवार संजय सेठ और लोहरदगा में आदिवासी मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत के लिए प्रचार करेंगे। रांची में भाजपा की ओर से इस बार खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ चुनाव मैदान में हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस, झारखंड विकास मोर्चा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के महागठबंधन की ओर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय चुनाव मैदान में हैं। लोहरदगा में केन्द्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत के खिलाफ महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के सुखदेव भगत चुनाव मैदान में हैं। सुदर्शन भगत तीसरी बार लोकसभा का चुनाव अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित इस क्षेत्र से लड़ रहे हैं। इससे पूर्व भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 27 अप्रैल को पार्टी के निवर्तमान सांसद सुनील सिंह के लिए चुनाव रैली संबोधित करेंगे। आज ही केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पलामू, चतरा और हजारीबाग में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे जहां से क्रमशः वीडी राम, सुनील सिंह और केन्द्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य में चार दौर में 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं। 29 अप्रैल को पहले चरण में यहां लोहरदगा, चतरा और पलामू के लिए मतदान होगा। पलामू से भाजपा की ओर से निवर्तमान सांसद पूर्व पुलिस महानिदेशक वीडी राम फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरे दौर में छह मई को झारखंड की राजधानी रांची की प्रतिष्ठापरक लोकसभा सीट के साथ कोडरमा, अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित खूंटी और हजारीबाग सीटों के लिए मतदान होगा। महागठबंधन की ओर से राजद के घूरन राम पलामू में वीडी राम के खिलाफ मैदान में हैं जबकि चतरा में कांग्रेस के विधायक मनोज यादव महागठबंधन की ओर से चुनाव मैदान में है। महागठबंधन से विद्रोह कर राजद ने यहां से भी अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है और उसकी ओर से सुभाष यादव यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। हजारीबाग से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने गोपाल साहू को चुनाव मैदान में उतारा है।

पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी प्रियंका

$
0
0
priyanka-to-have-meeting-with-party-office-bearers
अमेठी (उप्र), 23 अप्रैल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी । जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि प्रियंका गांधी अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर कल सोमवार को यहां पहुंची थीं । उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी । उनका शाम छह बजे वापस दिल्ली जाने का कार्यक्रम है । उल्लेखनीय है कि प्रियंका ने सोमवार को फुरसतगंज चौराहे पर आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनता से झूठ कह रही हैं कि राहुल अमेठी नहीं आते हैं । यहां के लोगों को सारी सचाई पता है । जनता यह भी जानती है कि किसके दिल में अमेठी है और किसके दिल में नहीं । चुनाव में बहुत से बाहरी लोग आ गये हैं । उन्होंने कहा 'स्मृति ईरानी ने लोगों को जूते बांटे, यह कहने के लिये अमेठी के लोगों के पास जूते भी नहीं हैं पहनने के लिये । वह सोच रही हैं कि ऐसा करके वह राहुल जी का अपमान कर रही हैं । वह अमेठी का अपमान कर रही हैं । अमेठी और रायबरेली की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी ।' प्रियंका ने कहा 'आप इनको सिखाइये कि अमेठी और रायबरेली के लोग अपना सम्मान करते हैं, किसी के सामने भीख नहीं मांगते । भीख मांगना है तो वो लोग खुद आपसे वोटों की भीख मांगें ।'

राफेल फैसले पर टिप्पणियों के लिये राहुल गांधी को न्यायालय का नोटिस

$
0
0
notice-to-rahul-gandhi-by-sc-on-comment-on-rafale-judgement
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने राफेल फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर मंगलवार को उन्हें अवमानना का नोटिस जारी किया। गांधी की टिप्पणियों के बारे में शीर्ष अदालत ने कहा था कि इसे ‘‘गलत तरीके से उसके हवाले से बताया गया’’ है।शीर्ष अदालत ने कहा कि वह भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने के लिये दायर याचिका पर 30 अप्रैल को राफेल सौदे पर उसके 14 दिसंबर, 2018 के फैसले पर पुनर्विचार के लिये दायर याचिका के साथ ही सुनवाई करेगी। न्यायालय ने लेखी द्वारा दायर आपराधिक अवमानना का मामला खत्म करने का राहुल गांधी का अनुरोध ठुकरा दिया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘‘अवमानना याचिका पर गांधी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को सुनने के बाद हम प्रतिवादी (राहुल) गांधी को नोटिस जारी करना उचित समझते हैं।’’ पीठ ने कहा, ‘‘हम रजिस्ट्री को निर्देश देते हैं कि पुनर्विचार याचिका को अवमानना याचिका के साथ अगले मंगलवार को सूचीबद्ध करे।’’

बिहार : सरकारी उपेक्षा से बांस की खेती से विमुख हो रहे कोसी और सीमांचल के किसान

$
0
0
- कोसी और सीमांचल का ग्रामीण तबका बांस से बने सामानों का करता है बड़े पैमाने पर उपयोग
bamboo-and-farmer-bihar
कुमार गौरव । पूर्णिया :कोसी और सीमांचल के ग्रामीण परिवेश में बांस की खेती और इससे बने सामानों की अहम उपयोगिता है लेकिन हावी हो रही भौतिक सुख सुविधाएं अपना असर दिखा रही हैं और गांव कसबों में किसान बांस की खेती से विमुख हो रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने व उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण किसानों ने बांस की खेती से किनारा कर लिया है। कुछ वर्ष पूर्व तक सरकार द्वारा राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत किसानों को सरकारी लाभ के साथ साथ बांस की खेती के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा था। बाढ़ की विभीषिका झेलने वाला सूबे का उत्तरी बिहार का यह पूरा इलाका पग पग पोखर माछ मखान और पान के अलावा बांस की खेती के लिए भी मशहूर है लेकिन इसे सरकारी उदासीनता ही कहेंगे कि यह पूरा इलाका अब बांस की खेती से दूर हो रहा है। बीकोठी के किसान सह शिक्षक सुनील झा बताते हैं कि बांस की खेती अब लाभकारी नहीं रही। जिले में बांस आधारित उद्योग लगाए जाने से क्षेत्र का कायाकल्प हो सकता है। उद्योग के प्रारंभ होने से इस पिछड़े इलाके में रोजगार के अवसर सृजित होंगे और मजदूरों का पलायन भी रूकेगा। वहीं राकेश सिंह कहते हैं कि इस दिशा में बागवानी मिशन के उपेक्षापूर्ण रवैये का ही परिणाम है कि बांस का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ टोकरी, सूप, दौरा, डाला, खिलौना बनाने या फिर घर में खूंटे व टाट के अलावा जलावन के रूप में किया जा रहा है। 

...नहीं मिलती है आर्थिक सुरक्षा की गारंटी :
आर्थिक सुरक्षा की गारंटी नहीं रहने के कारण अब इन इलाकों के किसानों का बांस की खेती से मोहभंग हो रहा है। कोसी और सीमांचल में कागज उद्योग की प्रचुर संभावनाएं हैं। इस उद्योग के लिए वुड पल्प से बेहतर कच्चा माल बांस के पल्प को ही माना जाता है। देश के नामी गिरामी पेपर इंडस्ट्रीज भी कच्चे माल के तौर पर बांस का ही इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं कागज उद्योग के जानकारों का मानना है कि बांस के पल्प से बने कागज न सिर्फ रिसाइकल किए जा सकते हैं बल्कि इसका पर्यावरण पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। कागज की जो लुगदी तैयार होती है उसके लिए बांस से बेहतर कच्चा माल और कोई नहीं हो सकता है। इलाके में बांस की खेती को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है। बांस आधारित कागज, फर्नीचर एवं अन्य किसी भी उद्योग की स्थापना नहीं होने के कारण किसान औने पौने कीमत पर बांस बेच देते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में घर बनाने के अलावा इसका सिर्फ जलावन के तौर पर ही इस्तेमाल किया जाता है। 

...फ्लॉप हुआ राष्ट्रीय बांस मिशन :
बिहार राज्य बांस मिशन वन क्षेत्र एवं गैर वन क्षेत्र के तहत कोसी और सीमांचल के जिलों का चयन किया गया था लेकिन हकीकत यही रही कि इन दो प्रमंडलों के जिलों में बांस उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए की जा रही प्रशासनिक कवायद नाकाफी साबित हुई। इसी का परिणाम यह रहा कि तमाम प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद राष्ट्रीय बांस मिशन फ्लॉप हो गया। दरअसल राष्ट्रीय बांस मिशन कार्यक्रम देशभर में कृषकों के आर्थिक उन्नयन का कारण बना था लेकिन सबसे अधिक संभावना वाले कोसी और सीमांचल में यह योजना धरातल पर उतरने से पूर्व ही बंद हो गई। जबकि कृषि व जल विशेषज्ञों का कहना है कि बाढ़ की विभीषिका रोकने में बांस सबसे उपयोगी साबित हो सकता है। जानकारों का कहना है कि बाढ़ प्रभावित इलाके में बांस के पौधे लगाने से वहां कटाव की संभावना काफी कम हो जाती है। इसलिए तटबंध के अंदर इसका बड़ा फायदा मिल सकता है।

...नहीं है कोई नई कार्ययोजना :
स्थानीय स्तर पर बांस की कोई नर्सरी नहीं होने के कारण बांस की खेती को बढ़ावा देने के लिए फिलहाल कोई नई योजना नहीं है। कुछ वर्ष पूर्व कोसी क्षेत्र में बांस उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केन एंड बैंबू टेक्नोलॉजी सेंटर (गुवाहाटी) से आए वैज्ञानिकों के दल ने क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को प्रशिक्षण दिया था और वैज्ञानिकों ने कोसी व सीमांचल के मौसम को बांस उत्पादन के लिए उपयुक्त माना था। राष्ट्रीय बांस मिशन योजना के तहत बांस घर को महादलित बस्तियों में प्रायोगिक तौर पर बनाया गया था और बाद में इसे वृहत रूप देने की योजना थी। यह घर भूकंपरोधी होने के साथ साथ पर्यावरणीय दृष्टि से भी बेहद उपयुक्त है। : उपेंद्र कुमार, सहायक निदेशक उद्यान, पूर्णिया।

बिहार : चारागाह बना स्वास्थ्य केंद्र, डॉक्टरों की नहीं हो रही तैनाती

$
0
0
health-center-dhamdaha-purnia
कुमार गौरव । पूर्णिया :एक ओर जहां सरकार सभी ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं दुरूस्त करने व आम आवाम को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का दम भरती है तो दूसरी ओर ग्रामीण हलकों में आज भी स्वास्थ्य सेवाएं तो दूर केंद्र की बदहाली सरकारी व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के 26 पंचायतों में से दमेली विसनपुर रंगपुरा में अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र व दमेली स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में विगत दो वर्षों से डॉक्टर की तैनाती नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं और बी ग्रेड एएनएम की देखरेख में ही तीनों शिफ्ट में काम चलाया जा रहा है। वहीं रंगपुरा में 12 बजे से 4 बजे तक केंद्र खुला रहता है। विसनपुर में 8 बजे से लेकर 12 बजे तक केंद्र खुला रहता है। लेकिन डॉक्टरों के अभाव में ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

...बंद होने के कगार है स्वास्थ्य केंद्र : 
अनुमंडलीय अस्पताल एवं खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम की कमी से सभी अतिरिक्त प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के कगार पर है। आलम यह है पूरे प्रखंड क्षेत्र में राजस्व ग्राम 81 हैं जिसमें एसएससी केंद्र 48 एएनएम की संख्या 43 जी एएनएम की संख्या 7 है। एक एसएससी पर दो एएनएम की ड्यूटी अनिवार्य है। जिसके चलते कमी के कारण एक ही एएनएम के द्वारा केंद्र चलाया जाता है जबकि अनुमंडलीय अस्पताल में जी एएनएम की संख्या 10 होनी चाहिए। जिसमें कार्यरत 4 ही हैं। केंद्र में 60 एएनएम की जरूरत है। केवल 32 के भरोसे केंद्र चलाया जाता है। बाकी 5 केंद्रों पर माइक्रो प्लानिंग के द्वारा काम कराया जाता है। वहीं अनुमंडलीय अस्पताल में तीन शिफ्टों में 10 जी  एएनएम की जरूरत है। केवल 4 जी एएनएम के भरोसे ही रोगियों की देखरेख की जा रही है।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों का इलाज तो दूर टीकाकरण तक सही से नहीं हो पा रहा है एवं संसाधनों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवा लगातार बदहाल होती जा रही है। 

...26 पंचायतों का स्वास्थ्य केंद्र बदहाल : 
वर्तमान समय में धमदाहा प्रखंड के 26 पंचायत कुकरौन, पश्चिम बरदेला, माली, बजरहा, इटहरी, कुंआरी, दमगरा, मोगलिया पुरंदाहा, चम्पावती, ठारी, राजो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत काफी दयनीय है। इतनी बदहाली के बाद भी स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना है। स्थानीय लोग लखन मंडल, सलीम अंसारी, सचिन यादव, बिरेन ऋषि, डोमी ऋषि सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि जब ई-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तो हमलोगों के बीच नई आस जगी थी कि हम गरीब एवं असहाय लोगों को गांव में ही बेहतर इलाज नसीब होगा। लेकिन ऐसा हो न सका। 

...स्वास्थ्य केंद्र बना चारागाह : 
करोड़ों की लागत से बना यह भवन महज शोभा की वस्तु बना है। इन केंद्रों को पशु को बांध कर व जलावन रखने का चारागाह बना दिया गया है। जब यहां केंद्र की शुरूआत हुई थी तो लोगों के बीच आस जगी थी कि प्राथमिक उपचार के लिए मुख्यालय स्थित अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा। खासकर प्रसूति महिला एवं नवजात शिशुओं को लगने वाले टीके के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। एएनएम व डॉक्टरों की कमी के कारण केंद्र का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। जिससे दिनोंदिन स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। 

...जिला मुख्यालय को दी गई है जानकारी :
एएनएम की कमी एवं निर्माणाधीन भवन के बारे जानकारी जिला मुख्यालय को दी गई है। वहां से दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। : डॉ जेपी पांडेय, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, धमदाहा।

विचार : आखिर साध्वी से परहेज़ क्यों है ?

$
0
0
pragyaa-bharti
साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से भाजपा द्वारा अपना उम्मीदवार घोषित करते ही देश में जैसे एक राजनैतिक भूचाल आता है जिसका कंपन कश्मीर तक महसूस किया जाता है।  भाजपा के इस कदम के विरुद्ध में देश भर से आवाज़ें उठने लगती हैं। यहां तक कि कश्मीर तक ही सीमित रेहने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसे दलों को भी भोपाल से साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर ऐतराज़ है।  इन सभी का कहना है कि उन पर एक आतंकी साज़िश में शामिल होने का आरोप है और इस समय वे जमानत पर बाहर हैं इसलिए भाजपा को उन्हें टिकट नहीं देना चाहिए। लेकिन ऐसा करते समय ये लोग भारत के उसी संविधान और लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं जिसे बचाने के लिए ये अलग अलग राज्यों में अपनी अपनी सुविधानुसार एक हो कर या अकेले ही चुनाव लड़ रहे हैं। क्योंकि ये लोग भूल रहे हैं कि जो संविधान इन्हें अपना विरोध दर्ज करने का अधिकार देता है वो ही संविधान साध्वी प्रज्ञा को चुनाव लड़ने का अधिकार भी देता है। ये लोग भूल रहे हैं कि 1977 में जॉर्ज फ़र्नान्डिस देशद्रोह के आरोप के साथ ही जेल से ही चुनाव लड़े भी थे और जीते भी थे। दरअसल हमारे राजनैतिक दलों का यही चरित्र है कि वो तथ्यों का उपयोग और उनकी व्याख्या अपनी सुविधानुसार करते हैं। इन दलों को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर अनेक महत्वपूर्ण पदों पर बैठे नेता जो आज जमानत पर हैं और चुनाव भी लड़ रहे हैं उनसे नहीं लेकिन साध्वी से ऐतराज़ होता है। इन्हें देशविरोधी नारे लगाने वाले और जमानत पर रिहा कन्हैया के चुनाव लड़ने पर नहीं साध्वी के चुनाव लड़ने पर ऐतराज़ होता है। इन्हें लालू प्रसाद यादव जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध हो चुके हैं और जो आज जेल में ही हैं उनकी विरासत आगे बढ़ाते तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी से परहेज़ नहीं है तो फिर आखिर  साध्वी से क्यों  है जिन पर आज तक कोई आरोप सिद्ध नहीं हो पाया है।

 दरअसल ये चमत्कार भारत में ही संभव है कि महिला अस्मिता से खेलने वाले  अभिषेक मनु सिंघवी को सुबूतों के होते हुए भी एक दिन जेल नहीं जाना पड़ता लेकिन बिना एफआईआर के एक साध्वी को कारावास में डाल दिया जाता है। ये कमाल भी शायद भारत में ही संभव है कि अजमल कसाब अफजल गुरू और याकूब मेमन जैसे आतंकवादी जिन्हें अन्ततः फासी की सज़ा सुनाई जाती है उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य पर लाखों खर्च किए जाते हैं लेकिन बगैर सुबूतों के एक महिला साध्वी को थर्ड डिग्री देकर उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी जाती है। ये कमाल भी भारत में ही संभव है कि एक एनकाउंटर में जब इशरत जहां नाम की अतंकवादी और उसके साथियों को मार गिराया जाता है तो तमाम इनटेलीलिजेंस इनपुट से किनारा करते हुए भारत के ही कुछ लोगों द्वारा ये  कहा जाता है कि ये चार लोग आतंकवादी ही नहीं थे बल्कि आम नागरिक थे पुलिस ने इन्हें गोली मार दी और मेरे हुए लोगों के हाथ में हथियार थमा दिए। लेकिन जब अमेरिका की एफबीआई लश्कर के मुखबिर हेडली को गिरफ्तार करती है तो वो स्वीकार करता है कि इशरत लश्करे तैयबा की आत्मघाती हमलावर थी।  वैसे ऐसे कमाल पहले भी हो चुके हैं जैसे   जिस 2 जी घोटाले को कैग स्वीकार करती है, सीबीआई की अदालत  सुबूतों के अभाव में उसके आरोपियों को क्लीन  चिट दे देती है।  इस सब से परे एक प्रश्न  ये भी है की अमेरिका में 9/11 के हमले के कुछ घंटों के बाद ही एफबीआई हमलावरों के नाम तथा कुछ मामलों में तो उनका निजी विवरण तक प्राप्त करने में सफल हो जाती है लेकिन  भारत में 2008 का एक केस 2019 तक क्यों  नहीं  सुलझ पाता। 

साध्वी का विरोध करने वाले इस तथ्य को भी नजरअंदाज नहीं कर  सकते कि अगर साध्वी प्रज्ञा को अदालत ने आरोप मुक्त नहीं किया है तो इन 8 सालों में वो दोषी भी नहीं सिद्ध हुई। बल्कि ऐसे कोई सुबूत ही नहीं पाए गए जिससे उन पर मकोका लगे जिसके अंतर्गत उनकी गिरफ्तारी हुई थी।इसलिए  अन्ततः 2008 में बिना सुबूत औए बिना एफआईआर गिरफ्तार साध्वी पर से 2015 में मकोका हटाई गई और उन्हें जमानत मिली। 
दरअसल साध्वी प्रज्ञा के बहाने भाजपा ने भगवा आतंकवाद के सिद्धांत को जन्म देने वाली  राजनीति का कुत्सित चेहरा देश के सामने रख दिया है। जिस "हिन्दू आतंकवाद"शब्द  की नींव पर कांग्रेस ने अपने लिए मुस्लिम वोटबैंक की ठोस बुनियाद खड़ी की थी उसी हिंदू आतंकवाद की  बुनियाद पर भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा के सहारे ठोस प्रहार किया है। अब जब यह सच सामने आ गया है कि जिस तरह पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देता है लेकिन सिद्ध करने की नाकाम कोशिश करता है कि कश्मीरी स्थानीय युवक ही इसके पीछे होते हैं (याद कीजिए पुलवामा हमला जिसमें उसने स्थानीय युवक को ही हमलावर बताने की कोशिश की थी)  उसी तरह उसने 26/11 के हमले को भी भारतीयों द्वारा ही अंजाम देने का भ्रम फैलाने की नापाक और असफल कोशिश की थी। इसलिए इस हमले में शामिल आतंकवादियों की कलाई पर लाल रक्षा सूत्र बंधा था जो उन्हें हेडली ने सिद्धि विनायक मंदिर से खरीद कर  दिए थे।इसके अलावा सभी के पास हैदराबाद के एक महाविद्यालय के हिन्दू नाम वाले फ़र्ज़ी पहचान पत्र भी थे।  इसके बावजूद तब भारत में ही कुछ नेताओं ने इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से इंकार कर दिया और  यह कह कर कि मालेगाँव की ही तरह 26/11 के पीछे भी हिन्दू संगठनों का हाथ है और 2008 के मालेगाँव धमाके 2006 के मालेगाँव धमाके, अजमेर दरगाह और समझौता कांड सभी के तार एक दूसरे से मिल रहे हैं, हिन्दू आतंकवाद के सिद्धांत को स्थापित करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, यहां तक कहा गया कि हेमंत करकरे जो कि इस हमले में शहीद हुए थे उनको मालेगाँव केस के आरोपियों से धमकियां मिल रही थीं। 

लेकिन आज तक जब 2008 मालेगाँव मामले में साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल पाया है, और समझौता कांड के सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है तो देश के सामने कहने को कम लेकिन समझने को बहुत कुछ  है। और  अब साध्वी प्रज्ञा के बहाने भाजपा को तो भानुमति का पिटारा मिल गया है लेकिन कांग्रेस के लिए तो यह मधुमक्खी का छत्ता ही सिद्ध होगा। शायद इसलिए दिग्विजयसिंह ने साध्वी प्रज्ञा का नाम घोषित होते ही अपने कार्यकर्ताओं से इस मामले में चुप रहने और संयम बरतने के लिए कहा है। 



डॉ नीलम महेंद्र 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अप्रैल

$
0
0
एनएसयूआई युवा कांग्रेस ने निकाली प्रभावी वाहन रैली    

sehore news
सीहोर/ भोपाल सीहोर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह आज नगर के दौरे पर रहे । इस अवसर पर  बालविहार मैदान सीहोर से युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई द्वारा  युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ओर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया के नेतृत्व में नगर के युवाओं ने कांग्रेस पार्टी के भोपाल सीहोर सांसदीय क्षेत्र प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह एवं प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विधायक कुनाल चौधरी की उपस्थिति में आयोजित की गई रैली में बड़ी संख्या में युवा बाइक से नारे लगाते हुए निकले बाइक रैली  मेंन रोड कोतवाली चौराहा माता मंदिर गंज होते हुए अम्बेडकर पार्क के पास पटेल गार्डन पहुची। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, राहुल यादव, दामोदर राय , राजा राम बड़े भाई, जगदीश निगोदिया, राजू राजपुत, हरीश त्यागी, साजिद शाह, मनीष कटारिया, अभिषेक त्यागी, मुस्तुफा अंजुम,सर्वेश व्यास,   विक्रम सूर्यवंशी ,अक्षय परमार ,अनुराग परिहार, मोहित किंगर, सोनू विश्कर्मा,लोकेंद्र वर्मा, राजेन्द्र नागर, मो शाकिर, अनिरुध शर्मा ,प्रशांत भेर्वे ,मनीष मेवाड़ा, अभिषेक शर्मा, यमन यादव, मोहित चावरिया, शुर्यांश जादौन, सुमित नर्रे , धर्मेन्द्र भिलाला, रोहित पटेल, चेतन चौहान, वी पी मेवाड़ा, दीपक सिसोदिया, अनुराग कटारिया ,ऋतिक प्रवेश वशिस्ट ,संस्कार राठी, दीपेश मालवीय कमल कहिरी अज़मत खान राहुल विश्कर्मा ऑबीद खान महेंद्र परमार आदि

निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर के फार्म 12, एकत्रित करने हेतु लगेंगे विधानसभावार केम्प 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 में निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले समस्त ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर के मतदान सुनिश्चत कराने के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री अनुराग शुक्ला द्वाना विधानसभावार कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इन केंपों में सभी वाहन स्वामियों एवं उनके ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर के फार्म 12 एकत्रित किये जाएंगे जिससे कोई भी ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर अपने मत अधिकार से वंचित न रहें। आष्टा में 24 अप्रैल को, बुधनी में 25 अप्रैल को, नसरुल्लागंज में 26 अप्रैल को, इछावर में 27 अप्रैल को एवं सीहोर में 28 अप्रैल को आयोजित किये जाएंगे। सभी कैंपों का आयोजन स्थानीय तहसील कार्यालय में होगा।  

स्वीप प्लान अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान, करने को लेकर चलाया जागरुकता अभियान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुससर जिले में स्वीप प्लान अन्तर्गत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में म.प्र. लोकसभा चुनाव के तहत जिले की यूथ समन्वयक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक डॉ.आशा गुप्ता के निर्देशन में मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप प्लान के अंतर्गत समूह चर्चा के साथ विशेषज्ञों से बातचीत एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही कार्यालयीन पत्राचार में पत्रों के फुटर मे मतदाता जागरुकता संबंधी स्लोग्न अंकित किया जाना जारी है। संवाद कार्यक्रम मे अध्यक्ष प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता के द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान की महत्ता समझाते हुए मतदान करने ओर अपने आस-पड़ोस मे भी मतदान के प्रति जागरुक करने का संदेश देकर प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में अतिथि की भूमिका मे डॉ. एम.एन.कुरेषी डॉ.सुमन रोहिला डॉ.महेन्द्र आयन्यास डॉ.शीलचंद्र गुप्ता द्वारा छात्र छात्राओं को मतदाता साक्षरता का संदेश देने के साथ मतदान के ऐतिहासिक पक्ष पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पहले राजतंत्रात्मक शासन प्रणाली थी जिसमें जनता को मतदान की सुविधा नही थी भारत में लोकतंत्र में मतदान करने की आयु पूर्व में 21 वर्ष थी किन्तु संषोधन के बाद 18 वर्ष कर दी गई है । सभी को अवश्य मतदान करना चाहिये कैम्पस एम्बेसडर पवन पंसारी द्वारा छात्रो को मतदान संबंधी नारे लगवाये ओर निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्लान संयोजक डॉ.प्रमिला जैन ने किया।

मतदान दिवस के दिन रहेगा संवैतनिक अवकाश

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर निर्वाचन कार्यक्रम 2019 जारी किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 संशोधन अगस्त 1996 के अनुसार धारा 135 ख के अन्तर्गत कर्मचारियों को मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाने का प्रावधान है। जिले में 12 एवं 19 मई 2019 को मतदान होगा। किसी भी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिम उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को जो लोकसभा या किसी राज्य की संसदीय क्षेत्रों में निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जाएगा। उपधारा के अनुसार अवकाश मंजूर किये जाने के कारण किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटोती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी और यदि ऐसा व्यक्ति इस आधार पर नियोजित किया जाता है तो उसे सामान्यत: किसी ऐसे दिन के लिये मजदूरी प्राप्त नहीं होगी तो इस बात के होते हुए भी उसे ऐसे दिन के लिए वह मजदूरी संदत्त की जाएगी जो उस दिन उसे अवकाश मंजरू न किये जाने की दशा में दी गई होती है। यदि कोई नियोजक इन उपबंधों का उल्लंघन करेगा तो उसे 5 हजार रुपये के अर्थदण्‍ड से दंडित किया जा सकता है।

तीसरे चरण में शाम सात बजे तक 66 प्रतिशत मतदान

$
0
0
66-percent-poll-till-seven-in-the-evening
नयी दिल्ली 23 अप्रैल, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 15 राज्यों की 117 सीटों पर शाम सात बजे तक 66 प्रतिशत मतदान हुआ। तीसरे चरण वाली इन सीटों पर लोकसभा चुनाव 2014 में 69.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि मतदान के ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल को पहले चरण में 69.5 प्रतिशत और 18 अप्रैल को दूसरे चरण में 69.44 प्रतिशत मतदान हुआ था। उल्लेखनीय है कि अब तक के तीन चरणों के दौरान इस चरण में सर्वाधिक 117 सीटों पर मतदान हुआ। पहले चरण में 91 और दूसरे चरण में 95 सीटों पर मतदान हुआ था। सिन्हा ने बताया कि अब तक तीनों चरणों में लोकसभा की 303 सीटों पर हुये मतदान में 69.81 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया। आयोग के आंकड़ों के अनुसार तीसरे चरण में शामिल मतदान वाले सभी राज्यों की चार सीटों को छोड़कर सभी सीटों पर मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में कम हुआ है। इनमें सर्वाधिक कमी जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट पर दर्ज की गयी। अनंतनाग में पिछले चुनाव के मुकाबले में अब तक हुये मतदान में 26.5 प्रतिशत और ओडिशा में छह सीटों पर 14.32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। जिन चार सीटों पर पिछले चुनाव की तुलना में मत प्रतिशत बढ़ा है, उनमें असम की बरपेटा सीट पर सर्वाधिक 14.33 प्रतिशत इजाफा हुआ। इसके अलावा गुजरात की बनासकांठा सीट पर 3.16 प्रतिशत, केरल की पटनमथीटा सीट पर 1.23 प्रतिशत और अत्तिंगल सीट पर 0.3 प्रतिशत वोट बढ़ा है। 


तीसरे चरण में ओडिशा की छह सीटों पर 58.13 प्रतिशत मतदान हुआ। इन सीटों पर 2014 में 72.45 प्रतिशत मतदान हुआ था। सिन्हा ने बताया कि मतदान के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों पर 58.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पिछले चुनाव (2014) में राज्य की इन सीटों पर 63.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी मतदान में हिस्सा लिया। शाह गांधीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर शाम सात बजे तक 56.57 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें सर्वाधिक पीलीभीत सीट पर 61.74 प्रतिशत और मैनपुरी में सबसे कम 53.37 प्रतिशत मतदान हुआ। पीलीभीत से भाजपा के वरुण गांधी और मैनपुरी से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सपा के उम्मीदवार हैं। उत्तर प्रदेश की इन दस सीटों पर 2014 के चुनाव में 61.48 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 0.45 से छह प्रतिशत तक की कमी आयी है। उत्तर प्रदेश की 80 में से अब तक तीन चरण में हुये 26 सीटों पर मतदान का प्रतिशत 60.7 रहा है। इस चरण में पश्चिम बंगाल की पांच सीटों पर सर्वाधिक 78.98 प्रतिशत मतदान हुआ। यह तीसरे चरण के मतदान में शामिल 15 राज्यों में सर्वाधिक मत प्रतिशत है। पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में कुल दस सीटों पर 81.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि तीसरे चरण वाली सीटों पर 2014 के चुनाव की तुलना में इस बार 3.57 प्रतिशत कम मतदान हुआ। वहीं जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट के छह विधानसभा क्षेत्रों में 12.86 प्रतिशत मतदान हुआ। सिन्हा ने बताया कि जम्मू कश्मीर में मतदान के दौरान हिंसा या अन्य कोई शिकायत नहीं मिली है। 



इस चरण में बिहार की पांच सीटों पर शाम छह बजे तक 59.95 प्रतिशत मतदान हुआ। इन सीटों पर 2014 के चुनाव की तुलना में 5.13 प्रतिशत की कमी आयी है। इस चरण में छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर पिछले चुनाव की तुलना में 4.49 प्रतिशत कमी के साथ 64.68 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं असम की चार सीटों पर 70.05 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां भी पिछले चुनाव की तुलना में 1.69 प्रतिशत की कमी आयी है। कर्नाटक की 14 सीटों पर 60.97 प्रतिशत, केरल की सभी 20 सीटों पर 69.02 प्रतिशत और त्रिपुरा की एक सीट पर 71.45 प्रतिशत मतदान हुआ। पूर्वी त्रिपुरा सीट पर 18 अप्रैल को प्रस्तावित मतदान तीसरे चरण के लिये स्थगित कर दिया गया था। इसके अलावा महाराष्ट्र की 14 सीटों पर शाम छह बजे तक 55.65 प्रतिशत और गोवा की सभी दो सीटों पर 70.97 प्रतिशत मददान हुआ। तीसरे चरण में ओडिशा की छह सीटों पर 57.86 प्रतिशत मतदान हुआ। यह पिछले दो चरणों में हुये मतदान की तुलना में न्यूनतम है। पहले चरण में राज्य की चार सीटों पर 73.82 प्रतिशत और दूसरे चरण में पांच सीटों पर 72.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। सिन्हा ने बताया कि तीसरे चरण में मतदान सामान्य रूप से शांतिपूर्ण रहा। केरल में 11 मतदाताओं की विभिन्न कारणों से मौत होने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि मौत के यह मामले मतदाताओं के मतदान के लिये आने के दौरान या मतदान कर वापस जाने के दौरान अचानक बीमार होने जैसी वजहों से सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद संसदीय क्षेत्र में एक मतदाता की हत्या और एक मतदान कर्मी की बीमारी के कारण मौत का मामला सामने आया है। सिन्हा ने स्पष्ट किया कि मृतक मतदानकर्मी ड्यूटी पर नहीं था। वहीं असम के एक मतदान केन्द्र पर मतदान के बहिष्कार की काशिश किये जाने की सूचना मिली है। इसके अलावा केरल में एक मतदान केन्द्र पर ईवीएम के बटन में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर मशीन को परीक्षण के बाद बदल दिया गया।

रायसेन (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अप्रैल

$
0
0
विदिशा संसदीय क्षेत्र से 16 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र 

raisen-news
लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत विदिशा संसदीय क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन 8 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। नाम निर्देशन की तिथि 16 अप्रैल से 23 अप्रैल को दोपहर 03 बजे तक 16 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 अप्रैल 2019 को की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2019 निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन विदिशा संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री लहू सदाशिव माली तथा श्री हुकुम सिंह मीणा ने अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन जमा करने की सम्पूर्ण कार्यवाही देखी।  संसदीय क्षेत्र-18 विदिशा से जिन अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं उनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री शैलेन्द्र पटेल आ0 श्री रमेशचन्द्र पटेल निवासी ग्राम अतरालिया तहसील इछावर जिला सीहोर, भारतीय जनता पार्टी के श्री रमाकांत आ0 स्व. श्री रघुवीर प्रसाद निवासी शाहगंज तहसील बुधनी जिला सीहोर, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के श्री मदल लाल आ0 श्री कालूराम निवासी ग्राम मुल्लानी तहसील व जिला सीहोर, समता विकास पार्टी के श्री सागरमल जाट आ0 स्व. श्री हरनाथ जाट निवासी ग्राम छितगांव तहसील नसरूल्लागंज जिला सीहोर,  बहुजन समाज पार्टी की गीतावली अहिरवार निवासी ग्राम छितगांव तहसील नसरूल्लागंज जिला सीहोर, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री मो. तलत खान आ0 श्री मो. लियाकत खान निवासी वार्ड नम्बर-8 रायसेन, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री हेमराज आ0 श्री मुरत सिंह निवासी ग्राम हालिया खेड़ी तहसील नसरूल्लागंज जिला सीहोर, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री नवीन जाटव आ0 श्री रामचरण जाटव निवासी ग्राम बिजलोन तहसील व जिला सीहोर, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अनिल मालवीय आ0 श्री घीसीलाल मालवीय निवासी मॉ हिंगलाज सेवा संस्थान शिवाजी नगर भोपाल, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री विवेक दुबे आ0 श्री विजय दुबे निवासी शाहगंज तहसील बुधनी जिला सीहोर, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री शैलेन्द्र कुमार आ0 श्री सुदामा प्रसाद निवासी ग्राम पैमत तहसील व जिला रायसेन, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री देवेन्द्र सिंह आ0 श्री राम चौहान निवासी बुधनी, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री हरिनारायण साहू आ0 श्री जवाहर लाल साहू निवासी शासकीय अस्पताल के सामने जेजे रोड बाड़ी, निर्दलीय प्रत्याशी श्री प्रभात खरे आ0 श्री रामनारायण निवासी वार्ड नम्बर-1 डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड काजी मोहल्ला तहसील बेगमगंज जिला रायसेन, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री सुधीर कुमार आ0 श्री धीरेन्द्र कुमार निवासी तिलक वार्ड वावई तहसील वावई जिला होशंगाबाद तथा निर्दलीय अभ्यर्थी श्री रामकृष्ण सूर्यवंशी आ0 श्री कमल सिंह सूर्यवंशी निवासी जतरापुरा वार्ड नम्बर-2 विदिशा तहसील व जिला विदिशा शामिल हैं।

यहां से डाउनलोड कर सकते हैं अभ्यर्थियों के शपथ पत्र
लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्वारा भरे जाने वाले नाम निर्देशन पत्र के साथ शपथ पत्र फार्म 26 का आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित स्थानों व बेवसाइट में प्रदर्शित किया जा रहा है। शपथ पत्र को निर्वाचन आयोग की बेवसाइट  https://affidavit.eci.gov.in/showaffidavit/1/S12/18/PC पर भी देखा जा सकता है।
  
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा तथा प्रतीक आवंटन के दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी

लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत संसदीय क्षेत्र-18 विदिशा में 16 अप्रैल  से 23 अप्रैल को अपरान्ह 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पश्चात कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में 24 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार 26 अप्रैल को अपरान्ह 03.30 बजे प्रतीक चिन्ह का अवंटन किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती एस प्रिया मिश्रा द्वारा निर्वाचन संबंधी कार्य को सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से सम्पादन कराने हेतु कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।  जारी आदेश के तहत एसडीएम गैरतगंज श्रीमती मोहिनी शर्मा तथा तहसीलदार सुल्तानपुर श्री अतउल्लाह खान की कलेक्ट्रेट कार्यालय गेट क्रमांक-2 के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार श्री सुनील प्रभास को कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट क्रमांक-1 के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का दायित्व सौंपा गया है। साथ ही श्री सुधीर श्रीवास्तव पटवारी तहसील रायसेन को सहायक बनाया गया है। संबंधित अधिकारी लोकसभा निर्वाचन-2019 नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा तथा प्रतीक आवंटन संबंधी प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था की दृष्टि से सौंपे गए दायित्वों का पूरी तत्परता एवं जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे।

लू से बचाव के लिए नागरिकों को सलाह

बढ़ती गर्मी के मद्देनजर लू से बचाव के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आम नागरिकों को आवश्यक सुझाव दिए हैं। इसके लिये विभाग द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी के अनुसार आमजन को धूप व गर्मी से बचने को कहा गया है। घर के अन्दर हवादार, ठंडे स्थान पर रहे। यदि बाहर कार्य करना अति आवश्यक हो तो बाहरी गतिविधियाँ सुबह व शाम के समय में ही करें।  इसी प्रकार अत्याधिक शारीरिक श्रम वाली गतिविधियाँ दिन के अधिकतम तापमान वाले घंटों में नहीं करने और सफेद व हल्के रंग के पतले वस्त्रों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इसी प्रकार सिर को कसे कपड़े या टोपी से ढकने, जूते-चप्पल तथा नजर के काले चश्मे का प्रयोग करने, धूप में जाने से पहले भोजन व पर्याप्त पानी लेने की भी सलाह दी गई है। अधिक से अधिक पेय पदार्थों, नॉन अल्कोहॉलिक जैसे नींबू पानी, लस्सी, छाछ, जलजीरा, आम पना, दही, नारियल पानी आदि का सेवन करना चाहिए। शिशुओं तथा बच्चों, 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरूषो को घर के अन्दर रखे। बंद गाड़ी के अन्दर का तापमान बाहर से अधिक होता है। कभी भी किसी को बंद, पार्किग में रखी गाड़ी में अकेला नहीं छोड़े। बहुत अधिक भीड़,गर्म घुटन भरे कमरों, रेल, बस आदि की यात्रा गर्मी के मौसम में अत्यावश्यक होने पर ही करें। एडवाइजरी में बताया गया है कि किसी व्यक्ति को लू लगने के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे तत्काल ठण्डे स्थान पर रखें। पानी, छाछ व अन्य तरल प्रदार्थों को पर्याप्त मात्रा में पिलाये। यदि आराम नहीं लगे तो तुरन्त निकट के शासकीय या निजी चिकित्सालय में उपचार करवाये।

जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक 26 अप्रैल को

लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए नाम निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देने एवं निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के लिए जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक 26 अप्रैल को आयोजित की गई है। यह बैठक 26 अप्रैल को शाम 04 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। 
पीआरओ/स0क्र0 161/04-2019   

राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति द्वारा 52 विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति को लोकसभा चुनाव के लिये पूर्व प्रमाणन के लिये 71 विज्ञापन प्राप्त हुए। समिति ने 52 विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणन की अनुमति दी है। इसमें 39 वीडियो और 13 ऑडियो विज्ञापन शामिल हैं। समिति द्वारा 15 विज्ञापनों को प्रसारण की अनुमति नहीं दी गई है। 

डुप्लीकेट मतदाता परिचय-पत्र के 6 लाख से अधिक आवेदनों का निराकरण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल कान्ता राव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में पात्र मतदाताओं को डुप्लीकेट मतदाता परिचय-पत्र उपलब्ध कराने के लिए 23 मार्च से 8 अप्रैल, 2019 तक समस्त जिलों में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 6 लाख 16 हजार 43 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 6 लाख 4 हजार 299 आवेदनों के परिचय पत्र बनाये जा चुके हैं। शेष 11 हजार 744 आवेदनों पर कार्यवाही प्रचलन में है। प्रदेश में प्रथम एवं द्वितीय चरण के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के डुप्लीकेट मतदाता-परिचय पत्र और नये जोड़े गये मतदाताओं के परिचय-पत्र वितरित किये जा चुके हैं। तृतीय और चतुर्थ चरण के लिये 30 अप्रैल तक परिचय-पत्र वितरित किये जायेंगे। 

मतगणना दिवस 23 मई को जिले में शुष्क दिवस घोषित

लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए रायसेन जिले में 23 मई 2019 को मतगणना होगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-ग के अंतर्गत मतगणना दिनांक 23 मई 2019 को सम्पूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है।  जारी आदेश के तहत जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रखने के साथ ही होटल, आहार गृह, मधुशाला अथवा किसी अन्य सार्वजनिक तथा निजी स्थान में कोई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी प्रकृति का अन्य पदार्थ न विक्रय किया जाएगा, न दिया जाएगा और न ही वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही गैर मालिकाना क्लब, होटल, रेस्टोरेंट आदि तथा ऐसे होटल जिनके पास विभिन्न श्रेणी के मदिरा प्राप्त करने और प्रदाय करने के लायसेंस उपलब्ध हैं, उन्हें भी शुष्क दिवस के आदेशानुसार शराब बिक्री तथा सेवा की अनुमति नहीं होगी। 

एमसीएमसी कक्ष में 24 घण्टे की जा रही है पेड न्यूज की मानीटरिंग

लोकसभा निर्वाचन-2019 में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने तथा पेड न्यूज की मॉनीटरिंग के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती एस प्रिया मिश्रा के निर्देशानुसार मीडिया मानीटरिंग एण्ड सर्टिफिकेशन कमेटी का गठन किया गया है। कम्पोजिट भवन जिला कार्यालय में बनाया गया एमसीएमसी सेल 24 घण्टे कार्य कर रहा है। एमसीएमसी में पेड न्यूज की मॉनीटरिंग के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके द्वारा टीवी चैनलों की 24 घण्टे मानीटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही रायसेन में प्रसारित होने वाले सभी दैनिक समाचार पत्रों पर भी पेड न्यूज संबंधी नजर रखी जा रही है।

व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों की गहनता से निगरानी करने के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र एवं व्यय संवेदनशील पोकेट्स की पहचान किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देश के तहत निर्वाचन व्यय की दृष्टि से किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में घटित हुई पिछली घटनाएं, घटना क्रम और अत्याधिक व्यय किए जाने तथा भ्रष्ट आचरण को अपनाएं जाने की संभावनाएं होने पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र अथवा पोकेट्स के रूप में पहचान की जा सकती है।  निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे क्षेत्रों में एसएसटी एवं एफएसटी दल अधिक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देशों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक व्यय प्रेक्षक को परामर्श निर्वाचन क्षेत्र में व्यय संवेदनशील पोकेट्स की पहचान करेंगे। इन क्षेत्रों में मतदान के अंतिम तीन दिनों के दौरान स्टैटिक दलों द्वारा 24 घण्टे निगरानी की जाएगी। इस अवधि के दौरान एसएसटी दल में केन्द्रीय पुलिस भी सम्मिलित होगी। इसके अतिरिक्त किसी अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन में बहुत अधिक मात्रा में व्यय करने की सूचना प्राप्त होने पर ऐसे अभ्यर्थी को हर समय वीडियो निगरानी में रखा जाएगा। 

दोपहिया वाहन पर लगाया जा सकेगा एक गुना आधा फीट का ध्वज

भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान कोई भी व्यक्ति दोपहिया वाहन पर एक फीट गुणा आधा फीट का ध्वज लगा सकता है। लेकिन यदि इस पर उम्मीदवार का नाम या फोटो होगा तो वह उम्मीदवार के चुनाव खर्च में जुड़ेगा। इसी प्रकार किसी व्यक्ति द्वारा अपने वाहन पर एक या दो छोटे स्टीकर भी लगा सकता है। फ्लैग की स्टिक किसी भी दशा में 3 फीट से अधिक नहीं हो सकती है।  आयोग के मुताबिक राजनैतिक दल के कार्यालय या उम्मीदवार के स्वयं के भवन पर अधिकतम तीन झंडे लगाए जा सकते हैं। रोड शो के दौरान प्रत्येक 10 वाहनों के उपरांत 100 मीटर का अंतराल रखना आवश्यक है। यदि कोई वाहन इसका उल्लंघन करता है तो उसको संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया तक के लिए जप्त किया जा सकता है। रोड शो के दौरान बैनर की अधिकतम साइज 4 फीट गुणा 6 फीट हो सकती है। आयोग ने चुनाव प्रचार में वाहनों के उपयोग के बारे में कहा है कि यदि कोई व्यक्ति प्राइवेट व्हीकल पर स्वयं के लिए ध्वज या स्टीकर लगाकर चलता है तो यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। लेकिन यदि वह किसी अन्य के समर्थन में ध्वज को लगाए हुए हैं तो इस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 171 एच के प्रावधान लागू होंगे। कमर्शियल वाहन की दशा में स्वयं के वाहन पर भी ध्वज लगाने के लिए रिटर्निंग अधिकारी की अनुमति लेना आवश्यक होगी।  इसी प्रकार यदि वाहन में सामान्य किस्म का मॉडिफिकेशन किया जाता है जो मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 52 के तहत है तो वह अनुमन्य है लेकिन इससे किसी दूसरे को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। आदर्श आचार संहिता के दौरान यदि कोई प्रत्याशी या राजनैतिक दल कैप मास्क या स्कार्फ का वितरण करता है तो इसे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जाएगा बशर्ते प्रत्याशी द्वारा इस हेतु खर्चे के संबंध में सूचना दे दी गई हो। परंतु यदि प्रत्याशी या पार्टी द्वारा मुख्य वस्त्र जैसे साड़ी या शर्ट वितरित की जाती है तो यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा।

लेखा-जोखा रखने में अभ्यर्थी कर सकेंगे अतिरिक्त निर्वाचन एजेंट की नियुक्ति

भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन पर होने वाले खर्च का दैनिक लेखा- जोखा रखने में अपनी सहायता हेतु एक अतिरिक्त निर्वाचन एजेंट (निर्वाचन व्यय अभिकर्ता) की नियुक्ति की अनुमति दी है। हालांकि आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी व्यक्ति को संसद या विधान मण्डल का सदस्य होने अथवा चुने जाने के अयोग्य घोषित किया गया है तो ऐसे व्यक्ति को अभ्यर्थी द्वारा अतिरिक्त निर्वाचन एजेंट के रूप में नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए।  निर्वाचन आयोग ने राज्य या केन्द्र के मंत्री, संसद सदस्य, विधायक, पार्षद, स्थानीय निकायों के मेयर, अध्यक्ष या सभापति को भी अतिरिक्त एजेंट के रूप में नियुक्त करने पर रोक लगाई है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी द्वारा नियुक्त अतिरिक्त निर्वाचन एजेंट केवल असांविधिक कार्यों के निष्पादन के लिए ही होते हैं।  अतिरिक्त एजेंट, अभ्यर्थी की ओर से नियुक्त निर्वाचन एजेंट की तरह कर्तव्य निष्पादित करने के लिए प्राधिकृत नहीं होंगे।

लोकसभा निर्वाचन के दौरान विश्राम भवनों तथा सर्किट हाउस के आरक्षण के संबंध में निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान शासकीय, अर्द्धशासकीय विश्राम गृहों, विश्राम भवनों, निरीक्षण गृह तथा सर्किट हाउस परिसर में किसी भी तरह का चुनाव प्रचार, बैठक वर्जित है। कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान विश्राम गृह, विश्राम भवन तथा निरीक्षण गृह के आरक्षण के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।  लोकसभा निर्वाचन के दौरान विश्राम गृह, विश्राम भवन, निरीक्षण गृह तथा सर्किट हाउस में ठहरने के लिए किसी एक पार्टी, अभ्यर्थी का एकाधिकार नहीं होगा तथा समस्त पार्टी, अभ्यर्थी के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध रहेंगे। किसी एक व्यक्ति के नाम से 48 घण्टे से अधिक समय के लिए बुकिंग नहीं की जाएगी। साथ ही उक्त कमरों को किसी पार्टी, अभ्यर्थी के अस्थाई पार्टी, दल के कार्यालय के रूप में उपयोग नहीं किया जाएगा। जिस व्यक्ति को यह स्थान आवंटित होंगे, उस व्यक्ति के वाहन के अतिरिक्त दो वाहन अधिकतम तीन वाहन यदि उस व्यक्ति के द्वारा अनुमति प्राप्त की गई है तो उसे परिसर के अंदर आने की अनुमति दी जा सकेगी। मतदान के 48 घण्टे पूर्व के दौरान कोई नया आरक्षण नहीं होगा और उस कमरे में रूके व्यक्ति यदि विधानसभा क्षेत्र के वोटर नहीं है तो उन्हें कमरा खाली करना होगा। निर्धारित नियमों तथा शर्तो का उल्लंघन होने पर संबंधित विभाग प्रमुख के माध्यम से तत्काल रिटर्निंग अधिकारी को सूचना दिया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

क्या प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अलग-अलग आचार संहिता है : नायडू

$
0
0
are-different-code-of-conduct-for-pm-and-cm-naidu
मुम्बई, 23 अप्रैल, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार तथा आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) के नेता चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को चुनाव आयोग पर प्रहार करते हुए पूछा कि क्या प्रधानमंत्री के लिए आदर्श आचार संहिता अलग है और मुख्यमंत्रियों के अलग है? नायडू से यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि गुजरात में प्रधानमंत्री ने वोट डालने से पहले रोड शो आयोजित किया तो उन्होंने कहा, ‘‘क्या ऐसा पहली बार हो रहा है (कि प्रधानमंत्री ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है)? हर दिन उल्लंघन होता है (मोदी की तरफ से)।’’ प्रधानमंत्री गुजरात में पंजीकृत मतदाता हैं जहां मंगलवार को एक ही चरण में सभी 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। एक उदाहरण देते हुए नायडू ने कहा कि आंध्रप्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव खत्म हो गए (11 अप्रैल को) और उनकी सरकार के शीर्ष अधिकारियों का तबादला हो गया लेकिन खुफिया ब्यूरो लगातार ‘‘हर दिन’’ प्रधानमंत्री को रिपोर्ट कर रहा है।

नायडू ने कहा कि आयोग ने उनसे कहा था कि ‘‘बात नहीं करें’’ (आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण) लेकिन श्रीलंका में सिलसिलेवार बम विस्फोट के बाद मोदी ने उस देश का समर्थन किया। उन्होंने पूछा, ‘‘क्या प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अलग आचार संहिता है? हाल में हमारे यहां (आंध्रप्रदेश में) भारी बारिश हुई, नौ लोगों की मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘(लेकिन) मैं बात नहीं कर सकता, मैं निर्देश नहीं दे सकता (अधिकारियों को)। किस तरह का चुनाव आयोग है (यह)?’’ संवाददाता सम्मेलन में शामिल पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार 21 अप्रैल को समाप्त होने के बाद पुणे के बारामती स्थित अपने गृह नगर में नहीं रहने दिया गया। पवार की बेटी और निवर्तमान राकांपा सांसद सुप्रिया सुले बारामती से चुनाव लड़ रही हैं जबकि वह मुंबई में मतदाता हैं। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक राजनीतिक पदाधिकारी या पार्टी कार्यकर्ता अगर संबंधित संसदीय क्षेत्र के बाहर से आए हैं या वहां मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद संसदीय क्षेत्र को छोड़ना पड़ता है। पवार ने कहा, ‘‘भाजपा ने चुनाव आयोग से यह कहते हुए शिकायत की कि ‘प्रचार समाप्त होने के बाद मुझे बारामती में नहीं रूकना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे मुझे मेरे घर में नहीं रहने दे रहे हैं। दूसरी तरफ मोदी खुद ही चुनाव के दौरान रोड शो कर रहे हैं।’’

भाजपा गरीब विरोधी, अमीर समर्थक : पटनायक

$
0
0
bjp-anti-poor-rich-supporter-patnaik
भुवनेश्वर, 23 अप्रैल, बीजद अध्यक्ष एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भाजपा को अमीर समर्थक बताते हुए मंगलवार को कहा कि गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं से धोखा करने के लिए भगवा पार्टी हिंदी भाषी क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव हार गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिन में राज्य के केंद्रपाड़ा और बालेश्वर में अपने चुनाव प्रचार के दौरान नवीन पटनायक सरकार पर 19 वर्षों में सभी मोर्चों पर असफल होने का आरोप लगाया था और लोगों को भरोसा दिया कि भाजपा यदि सत्ता में आयी तो उन्हें बीजद द्वारा 19 वर्षों में कराये गए विकास से पांच गुना अधिक विकास देखने को मिलेगा। पटनायक ने कहा, ‘‘देश का निर्माण उन बड़ी बातों पर नहीं होता जो भाजपा नेता करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने केंद्र में पांच वर्ष के अपने शासन के दौरान लोगों का विश्वास खो दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोगों से एक ‘डबल इंजन’ सरकार (केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार), सुनिश्चित करने के आह्वान का माखौल उड़ाया और पूछा, ‘‘भाजपा ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब में अपना दूसरा इंजन क्यों खो दिया?’’ पटनायक केंद्रपाड़ा, बालेश्वर, भद्रक और जाजपुर लोकसभा क्षेत्रों में कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे जहां मतदान चौथे चरण में 29 अप्रैल को होना है।

Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images