Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

पूर्णिया : शिक्षा विभाग की मनमानी से आरटीपीएस काउंटर पर लग रही भीड़

$
0
0
- जाति, आय व आवास प्रमाण पत्र बनाने में हो रही परेशानी - शिक्षा विभाग की गलत नीति के कारण काउंटर पर लग रही भीड़
rtps-counter-headache-purnia
पूर्णिया पूर्व : प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर इन दिनों स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्राओं की भीड़ लगी रहती है। काउंटर का हाल यह है कि सुबह खुलने से पहले ही लोगों की भीड़ जमने लगती है। लेकिन इसके बाद भी लोगों के काम का निपटारा नहीं हो पाता है। जाति, आय व आवास प्रमाण पत्र बनाने वालों की अधिक भीड़ रहती है। बता दें कि करीब दो माह से इंटरनेट व सर्वर में गड़बड़ी के कारण आवेदकों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं अंचल कार्यालय में एक तत्काल काउंटर और दूसरा सामान्य काउंटर बनाया गया है। लेकिन इसके बाद भी कार्य का निष्पादन नहीं हो रहा है। प्रतिदिन करीब 300 लोग जाति, आय व आवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आते हैं। लेकिन दो ही काउंटर होने के कारण ससमय कार्य का निष्पादन नहीं हो पा रहा है। जिससे बड़ी संख्या में लोग घर लौट रहे हैं। खासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनमें सबसे अधिक स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्राओं की संख्या रहती है। सरकारी उदासीनता के कारण लोगों को एक दिन में होने वाले काम के लिए चार से पांच दिनों का चक्कर काटना पड़ता है। 

...शिक्षा विभाग की गलत नीति से लगती है भीड़ : शिक्षा विभाग की गलत नीति के कारण आरटीपीएस काउंटर पर अनावश्यक भीड़ लगती है। लाइन में खड़े छात्रों ने बताया कि किसी भी सरकारी विद्यालय या कॉलेज में एडमिशन के लिए आवास, आय व जाति प्रमाण पत्र देना पड़ता है। वहीं सर्वर डाउन होने के कारण ऑनलाइन आवेदन भी नहीं हो पा रहा है। जिस कारण आवेदन जमा करने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर जाना पड़ता है। जबकि निजी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए आवास, आय व जाति प्रमाण पत्र की मांग नहीं की जाती है। वहीं छात्र छात्राओं की समस्या सुनने के लिए शिक्षा विभाग या अंचल कार्यालय के पदाधिकारी तैयार नहीं है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो सरकारी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए जाति, आय या आवास प्रमाण पत्र का जमा करना अनिवार्य नहीं है। इसके बाद भी सरकारी स्कूल और कॉलेज के प्रबंधक अपना नियम बनाकर जाति, आय व आवास प्रमाण पत्र दाखिल करने के लिए छात्रों को मजबूर कर रहे हैं। 

केस स्टडी 1 : 
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीरपुर लोखड़ा निवासी दूलचन कुमार ने बताया कि वह पूर्णिया कॉलेज में इंटर में एडमिशन कराना चाहता है। कॉलेज से जाति, आय व आवास प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कहा गया है। चार दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन प्रमाण पत्र अबतक नहीं बन पाया है। 

केस स्टडी 2 : 
खुश्कीबाग निवासी राहुल कुमार ने बताया कि वह आठवीं पास कर दूसरे सरकारी स्कूल में नौवीं में एडमिशन कराना चाहता है। स्कूल ने जाति, आय व आवास प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कहा है। पांच दिनों से अंचल कर्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हर दिन भीड़ के कारण वापस लौटना पड़ता है। जिससे पढ़ाई बाधित हो रही है। जबकि निजी स्कूल में एडमिशन के लिए कोई कागजात नहीं मांगा जाता है। 

केस स्टडी 3 : 
गुलाबबाग सनोली रोड मंझेली चौक निवासी नीतीश कुमार ने बताया कि वह मैट्रिक पास कर सरकारी कॉलेज में इंटर में एडमिशन करवाना चाहता है। कॉलेज द्वारा जाति, आय व आवास प्रमाण पत्र की मांग की गई है। सुबह से ही अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर कतारबद्ध हैं लेकिन आवेदन जमा नहीं लिया जा रहा है। वहीं ऑनलाइन भी नहीं हो पा रहा है। इससे पढ़ाई बाधित हो रही है।

केस स्टडी 4 : 
चूनापुर रोड रहमतनगर निवासी मो बाबूल ने बताया कि वह सातवीं कक्षा पास किया है और सरकारी स्कूल के आठवीं कक्षा में एडमिशन करवाना चाहता है। स्कूल ने जाति, आय व आवास प्रमाण पत्र की मांग की है। चार दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अब तक आवेदन नहीं दे पाए हैं। जबकि इस तरह का नियम निजी स्कूल व कॉलेज में नहीं है। इससे पढ़ाई बाधित होने के साथ परेशानी भी होती है। 

...बाधित हो रहा अंचल कार्यालय का कार्य : अंचल कार्यालय में लोगों की सुविधा के लिए दो आरटीपीएस काउंटर बनाए गए हैं। सरकारी स्कूल और कॉलेज की मनमानी के कारण छात्रों की भीड़ लग रही है। स्कूल व कॉलेज में एडमिशन के लिए जाति, आय व आवास प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य नहीं है और न ही शिक्षा विभाग ने इस तरह का कोई निर्देश जारी किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा गया है। भीड़ होने के कारण अंचल कार्यालय का काम भी बाधित हो रहा है। 
: दीपक कुमार, सीओ, पूर्णिया पूर्व प्रखंड। 

...शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई : सरकारी स्कूल व कॉलेज में एडमिशन के लिए जाति, आय व आवास प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य नहीं है। यदि ऐसा किसी विद्यालय या कॉलेज में किया जाता है तो शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।  : श्याम बाबू राम, डीईओ, पूर्णिया। 

झारखण्ड के लोग दीदी से जुड़ने के लिये बेहालः धरतीपुत्र नीरज राय

$
0
0
जुमलों का बाजार खोलकर रख दिया है मोदी ने
neeraj-rai
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जुमलों का बाजार खोलकर रख दिया है। होटल रिलेक्स, दुमका में त्रिणमूल काॅग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (यूपी) किसान पुत्र नीरज राय ने उपरोक्त बातें कही। दुमका लोकसभा क्षेत्र से  त्रिणमूल काॅेग्रेस के प्रत्याशी अर्जुन पुजहर के समर्थन में आयोजित प्रेसवार्ता में किसान पुत्र नीरज राय ने कहा कि ममता दीदी की नीतियों व उनके उद्देश्यों से प्रभावित लोगों ने सामंतवादी ताकतों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। हमारी पार्टी चाहती है कि दुमका से एक ऐसा व्यक्ति संसद तक पहुँचे जो पूरी ईमानदारी के साथ अति पिछड़े क्षेत्र दुमका की बातों को संसद के पटल पर रख सके। टीएमसी सुप्रिमों ममता बनर्जी के प्रभावों, नीतियों, सिद्धान्तों व उद्देश्यों से प्रभावित होकर ही झारखण्ड की जनता सीधे तौर पर उनसे जुड़ना चाहती है। टीएमसी प्रत्याशी अर्जुन पुजहर, प्रदेश अध्यक्ष (झारखण्ड) अजय ंिसंह व दयानन्द प्रसाद सिंह की मौजूदगी में किसान पुत्र नीरज राय ने कहा कि पिछले छः महीनें से झारखण्ड का दौरा करने के बाद यह देखने को मिला कि झारखण्ड के लोग पूरी गंभीरता के साथ ममता दीदी के साथ जुड़ना चाहते हैं। झारखण्ड की जनता के इसी प्रेम को देखते हुए इस प्रदेश से कुल 7 उम्मीदवारों को पार्टी ने खड़ा करने का निर्णय लिया है। श्री राय ने कहा कि दुमका से टीएमसी प्रत्याशी के रुप में अर्जुन पुजहर को आम-अवाम का पूरा समर्थन प्राप्त है। दुमका के अलावे गोड्डा से संतोष कुमार व राजमहल से मोनिका किस्कु उर्फ नाजिनी नाज को बतौर प्रत्याशी खड़ा किया गया है। उन्होंने कहा लोकसभा के लिये यह लड़ाइ्र्र विकास के मुद्दे पर आधारित है। प्रत्याशी अर्जुन पुजहर ने कहा कि दुमका में बेरोजगारी, भूखमरी व पलायन सबसे बड़ी समस्या है। खनिज सम्पदा के होते हुए भी यहाँ की नीति ऐसी नहीं बन पायी जो गरीबों को राहत दिला सके। असंख्य ऐसे गाँव हैं जहाँ अभी तक पहुँच पथ से लोग मरहूम हैं। लचर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार का बोलबाला खत्म लेने का नाम ही नहीं ले रहा। समाजवादी पार्टी के टिकट पर पिछले लोकसभा चुनाव में दुमका व विधानसभा चुनाव में जामा विस क्षेत्र से बतौर प्रत्याशी चुनााव लड़ चुके अजु्र्रन पुजहर पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरने का दावा कर रहे हैं। अब देखना यह कि आने वाले समय में कौन कितने पानी में रहता है।

बेगुसराय : जिला प्रशासन, प्रशासनिक व्यवस्था में पूर्ण रूप से चुस्त व दुरुस्त

$
0
0
begusaray-administration-ready-for-election
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय :-चौथे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर बेगूसराय में 29 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक वोट पड़ेंगे।तो इसके लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार को बेगूसराय कृषि बाजार समिति से ईवीएम मशीन के साथ अपने - अपने मतदान केंद्र पर मतदान 29 अप्रैल को कराने के लिए मतदान कर्मी सभी रवाना हुए अपने अपने गंतव्यों की ओर जहाँ उन्हें मतदान करवाना है। इस बार कुल 1944 मतदान केंद्र जिले के अन्दर बनाए गए हैं। जहाँ कल वोट पड़ेंगे ।  जिसमें 16 मतदान केंद्र को इस बार पूर्णतः महिलाएं के द्वारा ही संचालित होगी। वहीं 40 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बेगूसराय के कुल 19 लाख 58 हजार 382 महिला पुरुष व थर्ड जेंडर मतदाता मिलकर बेगूसराय लोकसभा सीट से खड़े कुल 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। लोकसभा सीट से नॉमित भाकपा के प्रत्याशी कन्हैया कुमार,भाजपा के गिरिराज सिंह , राजद के डॉ० तनवीर हसन,शोषित समाज दल के उमेश पटेल,भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के गौरव कुमार,बहुजन मुक्ति पार्टी के मकसूदन पासवान,के अलावे अन्य चार निर्दलीय प्रत्याशी अमर कुमार,धीरज नारायण

शंभू कुमार और सौरव के भाग्य का फैसला कल ईवीएम में बंद होगा। 
सभी मतदान केंद्रों पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी की पुख्ता व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा करा दी गई है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार व एसपी अवकाश कुमार के द्वारा मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी मतदान केंद्र पर नही हो इसके लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था मतदान केंद्र पर कराई गई है । सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय,शुद्ध पेयजल और बिजली की व्यवस्था करायी गयी है। विधि व्यवस्था के लिए 40 जोनल और 18 सुपर जोनल अधिकारी की नियुक्ति की गई है ।दियारा क्षेत्र से असामाजिक तत्व एवं अपराधिक तत्वों की आवागमन नदी मार्ग के माध्यम से रोकने के लिए तथा मतदान को स्वच्छ एवं भय मुक्त कराने हेतु विधानसभा वार नदी में गश्ति हेतु 13 कुल एस डी आर एफ की टीम को तैनात किया गया है। कल होने वाले मतदान के दिन किसी भी प्रकार के आवागमण को लेकर वाहनों पर रोक डीएम ने नहीं लगाई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार और एसपी अवकाश कुमार ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि कल के लिए सभी मतदाता पहले मतदान केंद्र पर  पहुंचकर मतदान करें फिर कोई काम या फिर आराम करें,या उसके बाद ही अन्य आवश्यक कार्य है तो करें।किन्तु मतदान को प्राथमिकता प्रदान करते हुए ही कोई अपना काम को वरीयता दें।

भदोही : स्वामी सरनानंद के दर्शन को उमड़ा आस्थावानों का शैलाब

$
0
0
एक सच्चा संत ही शिष्य को गुरु से मिला सकता है: स्वामी सरनानंद भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया 
swami-sahjanand-in-bhadohi
भदोही (सुरेश गांधी)। शहर के नयी बाजार मथु(रापुर स्थित कालीन निर्यातक रामचंन्द्र यादव के परिसर में आयोजित ‘सद्गुरु दर्शन‘ में गढवाघाट के स्वामी सरनानंद जी महराज का बड़ी संख्या में आस्थावानों ने शीश नवाकर पूजन किया। स्वामी जी ने भक्तों को दिल खोलकर हर क्षेत्र में तरक्की व मंगल कामना का आर्शीवाद दिया। इस दौरान विभिन्न गायकों ने भजन संकीर्तन करके समारोह को न सिर्फ भक्तिभाव से सराबोर किया, बल्कि ज्ञद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्वामी जी की मंगल आरती कालीन निर्यातक रामचंद्र यादव ने की। अंत में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।  सद्गुरु दर्शन के दौरान स्वामी सरनानंद ने कहा कि एक सच्चा संत ही अपने शिष्यों को गुरु से मिला सकता है। क्योंकि गुरु के बिना किसी भी शिष्ट की गति नहीं हो सकती। इसलिए शिष्यों को गुरु से कभी भी विमुख नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मनुष्य जीवन सुख-दुख का सुमेल है। घर-घर में समस्याएं हैं। सुख तो सत्संग में ही मिलता है। “मस्ती के लुटे खजाने सतगुरु के दरबार में, क्यों खुशी ढूंढता पगले तू नश्वर संसार में। सत्संग में आकर आत्मबल बढ़ता है। संत रास्ता बताते हैं और सावधान भी करते हैं। यह शरीर तो नश्वर है मिटने वाला है। संतों की बाणी न जाने कब आपका उद्धार कर दे। इसलिए सत्संग में आओ और आनंद लेते रहो।  स्वामीजी ने बताया कि सारा जग परमात्मा के कारण ही है। जहां वास्तव आनंद शांति होती है, वहां हम पहुंच ही नहीं पाते। स्वामीजी ने कहा कि प्रतिभा व्यक्ति के अंदर छिपी होती है। जरूरत है उसे पहचाने की। विरासत में संपत्ति तो मिल सकती है, प्रतिभा नहीं। हमें अपना चिंतन उत्कृष्ट रखना है। जिससे समय में हम आदर्श उपस्थित कर सकें। उन्होंने कहा कि ’जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी’। संसार का कोई भी रिश्ता हमारे इतना करीब नहीं जितना ईश्वर से हमारा है। कहा कि यदि समभाव से देखा जाये तो ईश्वर ही हमारे सर्वाधिक करीब हैं। तभी तो यजुर्वेद में कहा गया है विश्वानिदेव अर्थात ईश्वर सब आचार विचारों को जानने वाला है। वेदों की वाणी में ऊं विश्वानि देव सविदुरितानि परासुव यद्रभ्रंद तन्नासुव हे सब कुछ जानने वाले ईश्वर हमारी बुराईयों को दूर कर हमें सन्मार्ग पर चलाईये। इस मौके पर आश्रम के अनुयायियों सहित कालीन निर्यातक उमेश गुप्ता, श्यामनारायण यादव, दिलीप जायसवाल, रतन यादव, राजीव गुप्ता, विनय उमरवैश्य, सुरेन्द्र यादव, अधिवक्ता तेजबहादुर यादव, रामसहाय जायसवाल आदि मौजूद रहे। अंत में सद्गुरु दर्शन कार्यक्रम की सफलता के लिए रामचंद्र यादव के छोटे पुत्र विधान चंद्र यादव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

एकता परिषद की मतदाता जागरूकता बैठक संपन्न

$
0
0
आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में- सुजात खान
ekta-prishad-voter-awareness
हिंडोरिया,28 अप्रैल।जल , जंगल , जमीन , पानी , आजीविका समेत आदिवासियों ,वनवासियों, वंचितों ,भूमिहीनो , आवासहीनों , गरीबों  आदि के जन सरोकारों के मुद्दों को लेकर देश - दुनिया भर में काम करने वाले महान गांधीवादी गैर राजनीतिक जन संगठन एकता परिषद के बैनर तले वा-वापू की 150 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में पटेरा ब्लॉक के चीलघाट पड़री के जंगल में  स्थित एकता शिशु विद्यालय भवन में एक दिवसीय मतदाता जागरूकता एवं जनप्रतिनिधि संवाद बैठक  आयोजित की गयी । बैठक  की अध्यक्षता  वयोवृद्ध सक्रिय मुखिया मंदो बाई आदिवासी ने की । महान क्रांतिकारी तेजतर्रार समाजसेवी  एकता परिषद के बुनियादक सिपाही संतोष भारती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे । 

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एकता परिषद के प्रदेश समन्वयक सुजात खान द्वारा किया गया ।इस संबंध में संगठन के अयोध्या प्रसाद भूपेंद्र सिंह , रक्कू आदिवासी ने बताया कि कार्यक्रम में 17 गांव के डेढ़ सौ से अधिक महिला - पुरुष मुखिया साथियों ने भाग लिया । इस मौके पर वनाधिकार कानून ,भू राजस्व कानून , मनरेगा कानून , एवं विभिन्न सरकारों की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति , कार्यक्रमों तक वंचितों की पहुंच , सहित वर्तमान राजनीतिक ,सामाजिक , आर्थिक , शैक्षणिक , स्थितियों पर आपसी विमर्श हुआ । अतिथि संतोष भारती ने कहा कि वर्तमान दलगत व्यवस्था के चलते वंचितों का भला होना मुमकिन नहीं है । जनता की राजनीति लाने के लिए वंचितों के बीच से ही नेतृत्व क्षमता का विकास करना होगा । वरना हमेशा गरीबों को छला जाता रहेगा । प्रदेश समन्वयक सुजात खान ने कहा कि वर्तमान में पूरे देश के आदिवासियों वनवासियों का अस्तित्व खतरे में है । तथाकथित विकास के नाम पर सरकारों द्वारा आदिवासियों को बड़े पैमाने पर प्रताड़ित कर बेदखल कर उनके वजूद को भारत की धरती से तहस-नहस किया जा रहा है । आज देश का असली मालिक भूमिहीन - आवासहीन बनकर दर - दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर है । श्री खान ने कहा कि पूरे देश में बरसों से वन भूमि पर काविज आदिवासियों को बेदखल करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय , केंद्र सरकार की असंवेदनशीलता एवं कुल्हाड़ी लेकर चलने पर आदिवासियों को गोली मारने के आदेश की बात को लेकर आदिवासियों वनवासियों में भारी आक्रोश है । बैठक में आगामी 6 मई को होने वाली लोकसभा चुनाव में आदिवासियों वनवासियों ने सोच समझकर बड़े पैमाने पर मतदान करने का निर्णय लिया । बैठक में जगत जय जगत 2020 विश्व व्यापी आंदोलन के संबंध में भी चर्चा की गई । कार्यक्रम में मंजीत राज , शांति बाई ,अमर सिंह ,नन्हे भाई , लाडली बाई , मोहन आदिवासी ,लोंगा बाई  आदिवासी ,रामसहाय अहिरवार , विनोद कुमार , राजू वासुदेव , प्रभु आदिवासी सहित बड़ी संख्या में सक्रिय महिला पुरुष मुखिया साथी मौजूद रहे ।

बेगुसराय : वॉलीवुड ने कन्हैया के लिये वोट की अपील की

$
0
0
bollywood-apeal-tokanhaiya
अरुण कुमार (आर्यावर्त) विश्व के पटल पर बेगूसराय।इस चुनाव में बिहार का बेगूसराय जिला सबसे अधिक चर्चा में है।चौथे चरण में 29 अप्रैल को यहाँ मतदान है।बेगूसराय की चर्चा इसलिए ज्यादा है क्योंकि यहाँ से जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार यहाँ से चुनाव लड़ रहा है। कन्हैया के समर्थन में बॉलीवुड का लगातार समर्थन मिल रहा है,जावेद अख्तर, प्रकाश राज, शबाना आजमी, स्वरा भास्कर के बाद एक और बॉलीवुड कलाकार ने कन्हैया के लिए ट्वीट किया है।बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर कमाल खान ने सीपीआई के बेगूसराय से उम्मीदवार कन्हैया कुमार को लेकर ट्वीट किया है।कमाल आर खान ने कन्हैया कुमार की जमकर तारीफ की है।कमाल खान का यह ट्वीट अब वायरल हो रहा है।लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कमाल खान ने कन्हैया कुमार को लेकर ट्वीट किया है :- “कन्हैया कुमार"अपने निर्वाचन क्षेत्र में जो भी कर रहा है, वह एकदम सही कर रहा है. क्योंकि "भक्तों को उनकी ही भाषा में जवाब देना होता है।और सभी को उन्हें इस तरह से उचित जवाब देना चाहिए.” कमाल खान ने इस तरह कन्हैया कुमार की तारीफ की है,जबकि बीजेपी के समर्थकों पर निशाना साधा है। कमाल खान यहीं नहीं रूके उन्होंने कन्हैया कुमार को लेकर एक और ट्वीट किया है,मैं बेगूसराय के सभी लोगों से यह अपील करता हूँ कि वो कन्हैया कुमार के पक्ष में वोट डालें।जावेद अख्तर, प्रकाश राज, शबाना आजमी, स्वरा भास्कर जैसे सितारों ने बहुत अच्छा काम किया है।इन सितारों ने एक गरीब और शीक्षित व्यक्ति का समर्थन किया है।कमाल खान के यह दोनों ट्वीट इस समय सुर्खियों में हैं।

मोदी ने कभी जातिगत राजनीति नहीं की : जेटली

$
0
0
modi-never-play-cast-politics-jaitely
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कभी जातिगत राजनीति नहीं की और वह राष्ट्रवाद से प्रेरित हैं। मोदी के 'अति पिछड़ी जाति'के होने पर ट्विटर पर छिड़ी जुबानी जंग में कूदते हुए जेटली ने दावा किया, "प्रधानमंत्री की जाति कैसे प्रासंगिक हो सकती है? उन्होंने सिर्फ विकास की राजनीति की है। वह राष्ट्रवाद से प्रेरित हैं।"  जेटली ने कहा कि जो जाति के नाम पर गरीबों को धोखा दे रहे हैं, वे कामयाब नहीं होंगे।  जेटली ने आरोप लगाया, "उन्होंने जातिगत राजनीति करके अकूत संपत्ति अर्जित की है। प्रधानमंत्री की संपत्ति बसपा और राजद के प्रथम परिवारों की तुलना में 0.01 प्रतिशत भी नहीं है।"  वित्तमंत्री ने यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम और राजद नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट के जवाब में कही। चिदंबरम और तेजस्वी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कन्नौज रैली में दिये गए बयान पर सवाल उठाए थे। प्रधानमंत्री ने शनिवार को एक चुनावी रैली में कहा था, "मायावतीजी, मैं अति पिछड़ा हूं। मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि जातिगत राजनीति में मेरा नाम न घसीटें। 130 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। विरोधियों के गाली देने से पहले तक देश मेरी जाति नहीं जानता था। मैं मायावती जी, अखिलेश जी, कांग्रेस के लोगों और 'महामिलावटियों'का शुक्रगुजार हूं कि वे मेरी जाति पर चर्चा कर रहे हैं। मेरा मानना है कि पिछड़ी जाति में जन्म लेना देश की सेवा करने का एक मौका है।" 

पश्चिम बंगाल में भाजपा उम्मीदवार पर हमला

$
0
0
bjp-candidate-attacked-in-bangal
हावड़ा, 28 अप्रैल, भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि उसके उम्मीदवार जॉय बंदोपाध्याय पर हावड़ा जिले में मोटरसाइकिलों से आए तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया जिससे पार्टी के पांच कार्यकर्ता घायल हो गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमले के विरोध में बगनान पुलिस थाने के सामने सड़क अवरुद्ध कर दी। हालांकि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को खारिज किया।  यह घटना बगनान पुलिस थाने के तहत आने वाले बैनन इलाके में हुई जब उलुबेरिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंदोपाध्याय ग्रामीण हावड़ा में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे। बंदोपाध्याय ने आरोप लगाया कि धारदार हथियारों के साथ लोग पांच मोटरसाइकिलों से आए और उनकी कार को घेर लिया। उन्होंने दावा किया कि जब वे उनकी कार की ओर बढ़ रहे थे तो उनके सुरक्षा कर्मियों ने अपने हथियार निकाले और वे भाग गए। लेकिन उन्होंने पीछे चल रहे पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि बदमाशों ने पांच भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया और उनमें से दो अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने बताया कि भाजपा ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उलुबेरिया लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में छह मई को मतदान होना है।

मोदी के झांसे में नहीं आयेगा पिछड़ा वर्ग : राजभर

$
0
0
not-in-modi-jumla-rajbhar
बलिया (उप्र), 28 अप्रैल, भाजपा की साझीदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अति पिछड़ा वर्ग अब उनके धोखे में नहीं आयेगा। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पिछड़े वर्ग ने जब साथ छोड़ दिया तो प्रधानमंत्री मोदी स्वयं को अति पिछड़ा वर्ग का बताने लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अति पिछड़ा वर्ग के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि अति पिछड़ा वर्ग अब जागरूक हो गया है तथा धोखा खाने के लिये तैयार नहीं है। राजभर ने कहा ‘‘कितने भी अब आंसू बहा लीजिए, अति पिछड़ा वर्ग आपको वोट देने वाला नहीं है।’’  उन्होंने कहा कि उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिये सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की कोशिश की, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया।

लोकसभा चुनाव के लिए 2.7 लाख अर्धसैनिक, 20 लाख राज्य पुलिसकर्मी किए गए हैं तैनात

$
0
0
force-uses-in-election-2019
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल, लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए देश में 20 लाख से अधिक राज्य पुलिसकर्मी और होमगार्ड के साथ ही अर्धसैनिक बलों के 2.7 लाख से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि भारत में पहली बार चुनाव के दौरान इतनी बड़ी संख्या सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के सुझाव के बाद लोकसभा चुनाव में अर्धसैनिक बलों की 2,710 कंपनियां तैनात की गईं। अर्धसैनिक बलों की एक कंपनी में 100 कर्मी होते हैं। इसके अलावा 20 लाख से अधिक पुलिसकर्मी और होमगार्ड भी मतदान केन्द्रों, मतदान कर्मियों के वाहनों और ‘स्ट्रांग रूम’ की निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं। ‘स्ट्रांग रूम’ में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में रखा जाता है। इस संबंध में अन्य एक अधिकारी ने बताया कि अर्धसैनिक बल के अधिकतर जवान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) और भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) से लिए गए हैं। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 11 अप्रैल को शुरू हुआ था और यह 19 अप्रैल को सम्पन्न होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

बिहार : सर्जिकल स्ट्राईक के बाद कांग्रेस, राजद में मातम पसरा था : शाह

$
0
0
sergical-strike-made-scilent-in-congress-rjd
सीतामढी, 28 अप्रैल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को आरोप लगाया कि सर्जिकल स्ट्राईक के बाद कांग्रेस और उसके सहयोगी दल राजद के कार्यालय में मातम पसरा हुआ था। सीतामढी में जदयू उम्मीदवार सुनिल कुमार पिंटू के पक्ष में रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया 'सर्जिकल स्ट्राईक हुई। कहीं कहीं मातम था पर पूरा देश उत्सव मना रहा था । कहां कहां मातम था... एक तो पाकिस्तान में था, वहां तो होना चाहिए था। दूसरा मातम राहुल बाबा और लालू राबडी के आफिस में था। छाती पीट पीटकर रो रहे थे । उनको लगा कि यह चुनाव में मुद्दा बन जाएगा'। उन्होंने आरोप लगाया 'गठबंधन के नेता हैं राहुल बाबा... दो तीन महीने छुट्टी लेकर चले जाते हैं । और चले ऐसे जाते हैं कि मां भी उनको ढूंढती रह जाती है कि बिटुआ कहां चला गया '। शाह ने कहा कि वे सीतामढी पहली बार आए हैं । ‘‘ये मिथिला क्षेत्र की प्रमुख नगरी है और यहां मां सीता ने जन्म लिया है। इसी धरती की बेटी मां सीता ने अपना जीवन इस तरह जीया, संस्कार की सुगंध इस तरह से फैलायी कि प्रभु श्रीराम का नाम लेना होता है तो आदरणीय सीता का नाम लेना होता है। ’’

मोदी, भाजपा ने किसानों को ‘बोझ’ माना : राहुल गाँधी

$
0
0
farmer-burden-said-modi-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने किसानों को ‘‘बोझ’’ माना। राहुल ने कहा कि किसान अब ‘‘न्याय’’ की मांग कर रहे हैं।  उन्होंने कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का एक वीडियो भी टि्वटर पर साझा किया जो किसानों पर केंद्रित है। इस वीडियो में पार्टी के वादों के बारे में भी बात की गई है जैसे ‘किसान बजट’, कर्ज माफी और फसल के लिए उचित दाम। गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे किसान हमारे गौरव एवं शक्ति हैं। पिछले पांच वर्षों से मोदी और भाजपा ने उन्हें बोझ समझा। भारत के किसान अब न्याय मांग रहे हैं।’’ 

मोदी को पांच बार, राहुल को छह बार मिला आयकर रिफंड

$
0
0
modi-rahul-incometax-refund
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 18 साल में कम से कम पांच बार आयकर रिफंड मिला है। वहीं इसी अवधि में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को छह बार आयकर रिफंड मिला है।  वहीं मोदी के मामले में आकलन वर्ष 2015-16 और 2012-13 के रिफंड को बकाया मांग के बदले समायोजित किया गया। जबकि राहुल गांधी के मामले में 2011-12 के रिफंड को बकाया मांग के एवज में समायोजित कर लिया गया।  आयकर विभाग के कर सूचना नेटवर्क द्वारा रिफंड की स्थिति पर आनलाइन प्रदान की जाने वाली सेवा के जरिये यह जानकारी मिली है। कर सूचना नेटवर्क का प्रबंधन एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. द्वारा किया जाता है। इस मंच पर आकलन वर्ष 2001-02 के बाद से किसी व्यक्ति की स्थायी खाता संख्या (पैन) के आधार पर उसके रिफंड का ब्योरा जाना जा सकता है। ये पैन नंबर लोकसभा चुनाव के लिए इन नेताओं द्वारा दिए गए हलफनामे से हासिल किए गए।  राहुल गांधी की माता कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को भी 2001-02 से कम से कम पांच आकलन वर्षों के दौरान आयकर रिफंड मिला है। हालांकि, उनके मामले में रिफंड को किसी भी बकाया मांग के लिए समायोजित नहीं किया गया।  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को इन 18 वर्षों के दौरान केवल एक बार रिफंड प्राप्त हुआ। उनके रिफड को आकलन वर्ष 2015-16 की बकाया मांग के लिए समायोजित किया गया।  हालांकि, इस पोर्टल पर रिफंड की राशि का उल्लेख नहीं है। लेकिन इसमें रिफंड या समायोजन की तारीख, चालान संख्या और भुगतान के माध्यम (चेक या सीधे खाते में स्थानांतरण) का उल्लेख है। 

रिफंड की स्थिति पर रिकॉर्ड के अनुसार मोदी को 2018-19 के लिए रिफंड 26 सितंबर, 2018 को सीधे उनके खाते में मिला। इसी साल के लिए सोनिया गांधी को छह अक्टूबर, 2018 को और राहुल गांधी को 26 मार्च, 2019 को रिफंड मिला।  मोदी को आकलन वर्ष 2016-17 में 16 अगस्त, 2016 को सीधे खाते में राशि के हस्तांतरण के जरिये रिफंड मिला। 2013-14 के रिफंड का चेक उन्हें सात जनवरी, 2015 को मिला, 2010-11 के लिए नौ जनवरी, 2015 को 2006-07 के लिए 11 अक्टूबर, 2007 को मिला। आकलन वर्ष 2015-16 और 2012-13 के लिए उनका रिफंड बकाया मांग को लेकर समायोजित किया गया। मोदी मई, 2014 में प्रधानमंत्री बने।  राहुल गांधी के मामले में उनका 2011-12 का रिफंड एक फरवरी, 2012 को बकाया मांग के लिए समायोजित किया गया। उसी साल के लिए उनका रिफंड चेक 13 फरवरी, 2012 को मिला। उनके अन्य रिफंड आकलन वर्ष 2017-18, 2016-17, 2012-13 और 2007-08 के लिए प्राप्त हुए।  सोनिया गांधी को आकलन वर्ष 2016-17, 2012-13, 2008-19,2007-08 और 2018-19 के लिए रिफंड मिले। दिलचस्प तथ्य यह है कि राहुल और सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने हलफनामे में कहा है कि आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2011-12 के लिए उनके खिलाफ पुन: आकलन की प्रक्रिया शुरू की है और विभाग ने 31 दिसंबर, 2018 को कर मांग के लिये पुन: आकलन का आदेश दिया है। आयकर विभाग की इस प्रक्रिया को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है।

मेस्सी के गोल से 11 साल में आठवीं बार बार्सीलोना बना चैम्पियन

$
0
0
barcelona-chaimpion-for-messy-goal
मैड्रिड, 28 अप्रैल, दिग्गज फुटबालर लियोनेल मेस्सी के एकमात्र गोल से बार्सीलोना ने शनिवार को यहां लेवांटे को 1-0 से हराकर तीन मैच बाकी रहते ही ला लीगा का खिताब पक्का कर लिया। इस जीत से बार्सीलोना ने दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड पर नौ अंकों की विजयी बढ़त हासिल कर ली है।  अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी के 62वें मिनट में किये गये गोल से बार्सीलोना की टीम 11 साल में आठवीं बार स्पेन की घरेलू लीग की चैम्पियन बनीं। बार्सिलोना का यह 26वां ला लीगा खिताब है जिससे वह इस खिताब को रिकार्ड 33 बार जीतने वाले रीयाल मैड्रिड के और करीब पहुंच गया।

मुंबई इंडियन्स से नहीं लिया आर्थिक लाभ : सचिन तेंदुलकर

$
0
0
sachin-reply-to-lokpal
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने ऊपर लगे हितों के टकराव के मामले को खारिज करते हुए दावा किया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स से ना तो ‘‘कोई फायदा’’ उठाया है ना ही वह निर्णय लेने की किसी प्रक्रिया में भागीदार रहे हैं। तेंदुलकर ने रविवार को बीसीसीआई के लोकपाल एवं नैतिक अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डी के जैन के भेजे नोटिस का लिखित जवाब दाखिल किया जिसमें 14-बिंदुओं का उल्लेख है।  तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता द्वारा दायर की गई शिकायत पर नोटिस भेजा गया था। शिकायत के मुताबिक लक्ष्मण और तेंदुलकर ने आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों क्रमश: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के ‘‘सहायक सदस्य’’ और बीसीसीआई के क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य के रूप में दोहरी भूमिका निभाई जिसे कथित हितों के टकराव का मामला बताया गया था। अपने जवाब में तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘ सबसे पहले, नोटिस प्राप्तकर्ता (तेंदुलकर) सभी शिकायतों को खारिज करता है (बयानों को छोड़कर जो विशेष रूप से यहां स्वीकार किए जाते हैं)।’’  उनके जवाब की प्रति पीटीआई के पास भी है जिसमें कहा गया, ‘‘ नोटिस प्राप्तकर्ता (तेंदुलकर) ने संन्यास के बाद से मुंबई इंडियन्स आईपीएल फ्रेंचाइजी से टीम ‘आईकॉन’ की क्षमता में कोई भी विशेष आर्थिक लाभ/फायदा नहीं लिया है और वह किसी भी भूमिका में फ्रैंचाइजी के लिए कार्यरत नहीं है।’’  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा है कि वह किसी भी पद पर काबिज नहीं हैं, न ही उन्होंने कोई निर्णय लिया है (टीम के खिलाड़ियों के चयन सहित), जो फ्रैंचाइजी के शासन या प्रबंधन के अंतर्गत आता है। ‘‘इसलिए बीसीसीआई के नियमों के तहत या अन्यथा, यहां हितों का कोई टकराव नहीं हुआ है ।’’  ​​क्रिकेट सलाहकार समिति में उनकी भूमिका के सवाल पर तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें 2015 में बीसीसीआई समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था और यह नियुक्ति मुंबई इंडियन्स के साथ उनकी भागीदारी के कई वर्ष के बाद हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘नोटिस प्राप्तकर्ता 2015 में क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में नियुक्त हुआ था। माननीय नैतिक अधिकारी इस बात की सराहना करेंगे कि उन्हें सीएसी में शामिल होने से काफी पहले ही मुंबई इंडियंस का ‘आईकॉन’ घोषित किया गया था। ये तथ्य सार्वजनिक जानकारी में रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए, बीसीसीआई को नोटिस प्राप्तकर्ता की, सीएसी में नियुक्ति के समय उसके मुंबई इंडियन्स फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ाव के बारे में पता था।’’ 

मोदी की भक्ति आखिर किस तरह का राष्ट्रवाद है : प्रियंका गाँधी वाड्रा

$
0
0
priyanka-question-on-rshtrwad
अमेठी (उप्र), 28 अप्रैल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाते हुए रविवार को कहा कि भाजपा प्रत्याशियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांगना आखिर किस तरह का राष्ट्रवाद है ?  अमेठी लोकसभा सीट के गांवों के दौरे पर प्रियंका ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा '‘मैं ही मोदी’ में कौन सा राष्ट्रवाद है ? राष्ट्रवाद का क्या मतलब है.... इसका मतलब है देशभक्ति और देशप्रेम । देश कौन है.... देश की जनता और उसका प्रेम है। अगर आपको सिर्फ अपना ही मोह है तो यह कैसा राष्ट्रवाद है ?'  प्रियंका से पूछा गया था कि लोकसभा चुनाव में ज्यादातर भाजपा प्रत्याशी व्यक्तिगत छवि के बजाय मोदी के नाम पर वोट मांगते हुए 'मैं ही मोदी'नारे का सहारा ले रहे हैं। क्या राष्ट्रवाद से इसका कोई लेना—देना है?  कांग्रेस महासचिव ने मोदी की रैलियों में भीड़ उमड़ने पर कहा कि पैसे के बलबूते जीप और बसों में भरकर लाखों की भीड़ इकट्ठा करके उनके सामने भाषण देना या प्रचार वाले संदेश देना बहुत आसान है। मगर लोगों की समस्याओं को हल करना ही असली बात है। उन्होंने कहा ‘‘जमीन पर सचाई बिल्कुल अलग है। जब आप लोगों से मिलेंगे, लोगों से बातचीत करेंगे तो उससे दूसरा संदेश निकलता है। वह संदेश मैंने ना तो कभी प्रधानमंत्री जी और ना ही भाजपा के नेताओं द्वारा ग्रहण करते हुए देखा। प्रधानमंत्री अपने ही क्षेत्र में एक भी गांव में नहीं गये, किसी से यह नहीं पूछा कि आपकी क्या समस्याएं हैं। ’’  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां जनविरोधी, युवा विरोधी और किसान विरोधी रही हैं। यहां आवारा पशुओं की बहुत समस्या है। किसान रात—रात भर बैठकर फसल की चौकीदारी करते हैं। अब भी कई जगहों पर बिजली नहीं आती है। प्रियंका शनिवार की रात अचानक संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज के गेस्ट हाउस पहुंचीं। रात्रि विश्राम के बाद वह सुबह 8 बजे बिना किसी घोषित कार्यक्रम के क्षेत्र में निकल गयीं। प्रियंका अमेठी के गांवों में घूम—घूम कर अपने भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रचार कर रही हैं। राहुल अमेठी से चौथी बार चुनाव मैदान में हैं। राहुल का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है। अमेठी मे 6 मई को मतदान होना है।

भारत’ में काम कर उत्साहित है दिशा पाटनी

$
0
0
patni-is-excited-to-work-in-bharat
मुंबई, 28 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी का कहना है कि वह फिल्म ‘भारत’ में काम कर उत्साहित है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान ,कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी की मुख्य भूमिकायें है। फिल्म ‘भारत’ में दिशा पाटनी का रोल कैटरीना से कम है। दिशा ने कहा कि वे निस्वार्थ रूप से अपने रोल का चयन करती हैं। दिशा पाटनी से पूछा गया कि क्या आपने फिल्म में कैटरीना के होने से अपने रोल को छोटा महसूस किया? इस पर दिशा ने कहा, “ भारत पूरी तरह से एक अलग कहानी है। फिल्म में मेरा रोल कितना छोटा, इससे मुझे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है। मैं सिर्फ इस पर विश्वास करती हूं कि कुछ ऐसा करूं जो वक्त के पन्नों पर निशान छोड़ जाए।” दिशा पाटनी ने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि लोग मेरे कैरेक्टर को सर्कस के साथ रिलेट कर पाएंगे जिसने बीते दौर में काफी समय तक लोगों को मनोरंजन किया है। मैंने फिल्म करने के दौरान खुद को कभी कमतर नहीं समझा बल्कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से मैं काफी उत्साहित हूं। मैं निस्वार्थ होकर फिल्म और रोल का चयन करती हूं।” फिल्म ‘भारत’ 05 जून को रिलीज होगी।

बिहार : जनता चुनाव में भाजपा के अत्याचारों का बदला जरूर लेगी : तेजस्वी

$
0
0
people-will-take-revenge-for-the-atrocities-of-bjp-in-elections-tejaswi
छपरा 28 अप्रैल,राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि इस बार के लोकसभ चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अत्याचार का बदला अवश्य लेगी। श्री यादव ने यहां वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सारण से महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा के द्वारा किये गये अत्याचार का बदला अब जनता लेगी क्योंकि उसकी‌ अदालत में न तारीख होती है न सुनवाई सिर्फ फैसला होता है और उस फैसले का समय आ गया है। राजद नेता ने कहा, “चुनाव का प्रचार शुरू करने से पहले अपने पिता एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से आशिर्वाद लेने झारखंड की रांची जेल गया था, जहां भाजपा सरकार के प्रशासन ने मुझे उनसे मिलने तक नहीं दिया जबकि नियम है हर स्थित में जेल में रहने वाले के परिवार के सदस्य कभी भी एक बार मिल सकते हैं।” उन्होंने कहा कि जनता बताये कि पुत्र को उसके बीमार पिता से मिलने देना चाहिए कि नहीं। अब जनता ही न्याय करे ताकि उनके पिता जेल से छूट सकें। उन्होंने कहा कि जनता इस बार के चुनाव में भाजपा के अत्याचारों का बदला जरूर लेगी।

बिहार : कालेधन का खुलासा होने से उनमें गजब की बेचैनी : सुशील मोदी

$
0
0
rjd-congress-feuding-over-ban-on-corruption-and-corruption-sushil
पटना 28 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि केंद्री की नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी और भ्रष्टाचार पर प्रहार से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के नेताओं के अकूत कालेधन का खुलासा होने से उनमें गजब की बेचैनी है। श्री मोदी ने कहा कि नोटबंदी और भ्रष्टाचार पर प्रहार से जहां दलाल और बिचैलियों की काली कमाई बंद हो गयी वहीं राजद, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियों के लोगों के अकूत कालेधन का खुलासा हुआ है। इसके कारण ही आज वे लोग न केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली दे रहे हैं बल्कि उनमें गजब की बेचैनी भी है। भाजपा नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार पर किए गए प्रहार का ही नतीजा है कि कालेधन को सफेद करने वाली तीन लाख से ज्यादा फर्जी कम्पनियां बंद कर दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि बैंक खातों को आधार से जोड़ कर आठ करोड़ से ज्यादा डुप्लीकेट एवं फर्जी रसोई गैस कनेक्शन, राशन कार्ड, विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थी रद्द किए गए है। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के इन प्रयासों की बदौलत ही एक लाख 10 हजार करोड़ रुपये जो दलाल-बिचैलिए हड़प जाते थे उसकी बचत हुई। एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय पकड़ी जा चुकी है। उन्होने कहा कि 6900 करोड़ रुपये से ज्यादा की बेनामी सम्पत्ति देश में तथा 1600 करोड़ रुपये की विदेशों में जब्त की गयी। भाजपा नेता ने कहा कि जिनके कालेधन उजागर हुए, जिन दलालों-बिचैलियों की काली कमाई बंद हुई वे ही लोग आज प्रधानमंत्री श्री मोदी का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिश्वतखोरी, गरीबों की हकमारी और बेईमानी से हासिल बेनामी सम्पत्ति के जब्त होने से बौखलाए लोगों की हकीकत जनता अच्छी तरह से जान रही है और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें जरूर सबक सिखायेगी। 

राफेल मामले में अदालत को भी गुमराह किया मोदी सरकार ने : सिद्धू

$
0
0
modi-government-has-misled-the-court-in-rafale-case-sidhu
रायबरेली 28 अप्रैल, कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि लड़ाकू विमान राफेल खरीद के मामले में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार उच्चतम न्यायालय को गुमराह कर रही है। रायबरेली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी के लिए प्रचार करने आये पूर्व क्रिकेटर ने रिफॉर्म क्लब मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुये अपनी चिरपरिचित शैली में कहा “राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट तीन मोदी भाग गए चौथा बोल रहा है झूठ। ” उन्होंने कहा कि राफेल मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार न्यायालय को भी गुमराह कर रही है। क्रिकेट की भाषा मे अगर श्रीमती सोनिया गांधी को दो लाख के अंतर से जिताया तो यह दुक्की की तरह की शाट होगी और चार लाख के मार्जिन से जीत चौका होगा लेकिन पांच लाख से अधिक की जीत सीधा छक्का होगा और रायबरेली की जनता को यह शॉट जरूर खेलनी है। सिद्धू ने कहा कि यहाँ की जनता का सीधा संपर्क पीएमओ के कार्यालय से होना चाहिए। मोदी सरकार महिलाओं की भी सुरक्षा नही कर सकती है। इस संसदीय क्षेत्र को मिलने वाली सारी सुविधाएं सरकार ने कम कर दी थी जबकि यहाँ रेलकोच, एम्स राजीव गांधी पेट्रोलियम आदि कांग्रेस सरकार की देन है। भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा “ यह जब सोनिया गांधी का नही हुआ तो रायबरेली की जनता का क्या होगा। सिद्धू झूठ नही बोलता और मोदी का काम झूठ और तानाशाही है। बात करोड़ों की, दुकान पकौड़ों की और संगत भगोड़ो की। पहले चौकीदार बोलते थे जागते रहो, अब कहते हैं पैसा लेकर भागते रहो। ” उन्होने कहा “ पहले चौकीदार रात को बोलते थे जागते रहो, अब जो चौकीदार है वह सरकारी बैंकों का पैसा अमीरों को देकर कहता है भागते रहो। मैंने फिल्म देखी थी मैने हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन, बीवी नंबर वन अब मोदी जी की फिल्म आ रही है फेकू नंबर वन। ” श्रीमती गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि ये सोनिया गांधी थी जिन्होंने दस साल खुद पीछे रही और काबिल लोगों को लेकर आईं। देश तरक्की की कगार पर आकर खड़ा हुआ। सुई से लेके आंतरिक्ष यान तक 70 सालों में कांग्रेस ने बनाया। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images