Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारे साथ बहुत प्रयोग एवं खिलवाड़ होते रहे हैं : राम बहादुर राय

$
0
0
स्वस्थ भारत ने मनाया अपना चौथा स्थापना दिवसस्वस्थ भारत विकसित भारत विषय पर हुआ संवादस्वास्थ्य संबंधी नीतिगत मामलों की रिपोर्टिंग किए जाने पर वक्ताओं ने दिया बल
need-health-awreness
नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता) 29 अप्रैल, ‘हमारे यहां स्वास्थ्य का जो क्षेत्र है उसमें हमारे साथ बहुत प्रयोग एवं खिलवाड़ होते रहे हैं। इस बीच जहां खिलवाड़ की कोशिश हो रही है वहां पर स्वस्थ भारत अभियान व न्यास स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है, यह एक सराहनीय कार्य है। मैं मज़ाक में कहा करता हूं कि हमारे यहां 130 करोड़ की आबादी है तो 132 करोड़ चिकित्सक। यानी किसी को कोई परेशानी हो तो उसे  इलाज संबंधी सलाह देने वालों की कमी नहीं हैं। अपने यहां का स्वभाव जो है वो दूसरे तरह का है। ऐसे में स्वास्थ्य के बारे में सही जानकारी देना, लोगों को सस्ती दवा कहां मिलेगी कैसे मिलेगी इस तरह की तमाम जानकारियों से अवगत कराने का काम स्वस्थ भारत कर रहा है। लोगों के बीच में जाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैला रहा है। स्वस्थ भारत यात्रा-2 के माध्यम से स्वस्थ भारत यात्री दल ने 70 दिनों में 16000 किमी की अपनी यात्रा के दौरान 143 आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया है।’ उक्त बातें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय केन्द्र में स्वस्थ भारत (न्यास), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र एवं प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वस्थ भारत (न्यास) के चौथे स्थापना दिवस पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में कही। उन्होंने स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन व स्वास्थ्य कार्यकर्ता व पत्रकार आशुतोष कुमार सिंह के स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि, ‘पत्रकारिता में मेरी समझ से यह दूसरा उदाहरण है जब एक पत्रकार इस तरह से पत्रकारिता करते हुए एक्टिविज्म में सक्रिय हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार पी.साइनाथ के अकाल पीड़ितों के बीच में किए गए काम एवं रिपोर्टिंग एवं देवेन्द्र स्वरूप शर्मा का एग्रीकल्चर के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए श्री राय ने इस क्रम में अगला नाम आशुतोष कुमार सिंह का जोड़ा और कहा कि, ‘आशुतोष जी ने हेल्थ के सेक्टर में जो अभियान चलाया है उससे एक जागरूकता पैदा हुई है और यह अंततः इस बार नहीं तो अगली बार ही सही एक राष्ट्रीय मुद्दा बनेगा।’  

need-health-awrenessइस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व आइआइएमसी के पूर्व महानिदेशक के.जी.सुरेश ने स्वास्थ्य पत्रकारिता में साक्ष्य आधारित रिपोर्टिंग किए जाने पर बल दिया और साथ ही स्वास्थ्य पत्रकारों को स्वास्थ्य रिपोर्टिंग की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षित किए जाने की वकालत की। वरिष्ठ पत्रकार ओंकारेश्वर पांडेय ने कहा कि देश में स्वास्थ्य संबंधी रेग्यूलॉटेरी बॉडी को और मजबूत बनाए जाने की जरूरत है ताकि फेक ड्रग्स से लोगों को बचाया जा सके। सरकार की जनऔषधि योजना एवं आयुष्मान भारत योजना की तारीफ करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि इन योजनाओं से आम लोगों की सेहत की रक्षा हो सकेगी। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के सीइओ सचिन कुमार सिंह ने ‘स्वस्थ भारत विकिसित भारत के निर्माण में जनऔषधि की भूमिका’ विषय पर बोलते हुए कहा कि जनऔषधि के कारण 2 हजार करोड़ रुपये की बचत देश को हुई है। उन्होंने कहा विगत 3 वर्षों में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के अंतर्गत बहुत ही तेजी से जनऔषधि स्टोर खुले हैं और इसका फायदा देश की गरीब जनता ले रही है। ‘स्वस्थ भारत विकसित भारत के निर्माण में आयुष्मान की भूमिका’ को रेखांकित करते हुए भारतीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की कार्यकारी निदेशक (वित्त) गीताली तारे ने कहा कि भारत सरकार ने आय़ुष्मान के माध्यम से देश की 40 फीसद जनता को स्वास्थ्य सुरक्षा देने का काम किया है। उन्होंने  इस योजना को लाभार्थियों तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि, आप सभी लोगों को इस लोक कल्याणकारी योजना की जानकारी लाभार्थियों तक पहुंचाने में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे ज्यादातर लाभार्थी गरीब एवं कम पढ़े-लिखें हैं अतः उन तक उनके हक़ की बात पहुंचे यह बहुत जरूरी है। 

need-health-awreness
इसके पूर्व स्वस्थ भारत के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने स्वस्थ भारत यात्रा-2 के बारे में पीपीटी के माध्यम से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। यात्री दल सदस्य वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि सेहत के क्षेत्र में बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है। धीप्रज्ञ द्विवेदी ने स्वस्थ भारत (न्यास) का परिचय कराया। जबकि वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.सुशील कुमार, वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ.आर.कांत एवं डॉ.पंकज अग्रवाल, वेलनेस कोच डॉ. अभिलाषा द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार एवं अफरोज आलम साहिल व सामाजिक कार्यकर्ता अमरनाथ झा सहित संस्था से जुड़े कई लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। मंच संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी, लेखक व गीतकार मनोज सिंह भावुक ने किया। 

मधुबनी : देश, संविधान और आरक्षण बचाने के लिए महागठबंधन को वोट दें : मुकेश सहनी

$
0
0
मधुबनी का विकास मेरी प्राथमिकता : बद्री कुमार पूर्वेलालू यादव की विचार धारा पर चलकर ही होगी देश व संविधान की रक्षा : समीर महासेठ
mukesh-sahni-caimpaign-madhubani-for-badri-purve
हरलाखी/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) । विकासशील इंसान पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि इस बार का चुनाव किसी व्‍यक्ति या पार्टी को जिताने का नहीं है, इस बार का चुनाव लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण और लालू यादव – कर्पूरी ठाकुर की विचाधारा को बचाने की है।एनडीए के लोग झूठे वादे करने में माहिर हैं। उनके झूठे दावों के झांसे में हरलाखी की जनता न आये। क्‍योंकि वे कहते हैं सबका साथ – सबका विकास और जब काम करने की बारी आती है, तो अपने सबका साथ लेकर अपने अमीर दोस्‍तों का विकास करने में लग जाते हैं। सहनी आज हरलाखी विधानसभा के सहारघाट जीके मिडिल स्कूल मैदान महागठबंधन के उम्‍मीदवार सह विकासशील इंसान पार्टी के नेता बद्री कुमार पूर्वे के लिए एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि बद्री कुमार पूर्वे मधुबनी के मजबूत उम्‍मीदवार हैं और उन्‍हें राहुल गांधी से भी आशीर्वाद मिल चुका है। मैं महागठबंधन उन्‍हें एडवांस में बधाई देने आया हूं, क्‍योंकि मधुबनी में कोई लड़ाई नहीं है। महागठबंधन की जीत यहां तय है। उन्‍होंने कहा कि आज देश गलत हाथों में है। अगर फिर वे से सत्ता में आये,तो संविधान की जगह आरएसएस का नाग‍पुरिया कानून ले आयेंगे। लोकतंत्र में चुनाव जनता को अपनी पसंद की सरकार चुनने का हक देता है। जीतन के बाद ये लोग चुनाव भी नहीं करायेंगे। आपका लोकतांत्रिक हक मार कर आपको गुलाम बना देंगे। इसलिए ऐसी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए बद्री कुमार पूर्वे को पाल युक्‍त नाव पर बटन दबा कर भारी मतों से जीत दिलायें।  

महागठबंधन के उम्मीदवार बद्री कुमार पूर्वे ने मुकेश सहनी का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि महागठबंधन पूरी चट्टानी एकता के साथ चुनाव लड़ रही है। यही वजह है कि अब तक हुए तीन चरण के चुनाव में महागठबंधन के सभी उम्‍मीदवार जीत रहे हैं और आज हो रहे मतदान में भी महागठबंधन की बढ़त सभी सीटों पर है। इसलिए मधुबनी की जनता को विश्‍वास दिलाना चाहते हैं कि अगर आपने हमें लोकसभा में अपना प्रतिनिधि बनाया, तो मैं पूरी प्रतिबद्धता के साथ मधुबनी के विकास के लिए काम करूंगा। विकासशील इंसान पार्टी पूरी सच्चाई ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ समाज को प्रगतिशील, क्रियाशील एवं सर्वांगीण दृष्टिकोण से सबल बनाकर इंसानियत के साथ कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य करेगी। हम सब मिलकर शोषित, वंचित, दलित, अकलियत, पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं आदिवासीगण को साथ लेकर लोकसभा चुनाव में वोट के माध्यम से देश का भाग्य बदलने का कार्य करेंगे।

वहीं, राजद विधायक समीर महासेठ ने भी जनसभा को संबोधित किया और कहा कि आपको लालटेन की आदत होगी, लेकिन लालटेन और नाव में कोई अंतर नहीं है। इस चुनाव में महागठबंधन को जिताना है। उन्‍होंने भाजपा पर लालू प्रसाद यादव को प्रताडि़त करने आरोप लगाया। कहा – आपके नेता लालू यादव को आरएसएस और भाजपा के लोग प्रताडि़त कर रहे हैं और वे ऐसा कर सोचते हैं कि लालू यादव की लड़ाई समाप्‍त हो गई। लेकिन ऐसा नहीं होगा, क्‍योंकि उन्‍हें प्‍यार करने वाली गरीब जनता उनके साथ है। उन्‍होंने कहा कि आपके नेता लालू प्रसाद का इलाज भी ठीक ढ़ंग से नहीं करने दिया जा रहा है।  ये दंगाई नहीं चाहते हैं कि लालू यादव बाहर आये, इसलिए उन्‍हें साजिश के तहत फंसा कर जेल में रखा है। इस चुनाव में ऐसे लोगों को सबके सीखाने की जरूरत है, जो सामाजिक न्‍याय और संविधान की लड़ाई लड़ने वाले लालू प्रसाद को प्रताडि़त कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने अच्‍छे दिन के वादे किये। लेकिन अच्‍छे दिन तो नहीं आये, बल्कि इन पांच सालों में दलित, अनुसूचित जाति, जनजाति,अल्‍पसंख्‍यकों हमले बढ़े। इसलिए हमारा मानना है कि लालू प्रसाद की विचारधारा पर चलकर ही देश और संविधान की रक्षा की जा सकती है।

मधुबनी : वर्षो पूर्व अपनों से बिछड़ने के बाद 13 साल बाद लौटा अपनों के पास।

$
0
0
lost-son-return-home-after-13-yeqrs
मधुबनी (आर्यावर्त संवददाता) जयनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 थाना टोल निवासी इंजन मिस्री मो ईशा का 11 वर्षीय पुत्र मो लाल बाबू आज से लगभग 13 साल पहले घर से निकलने के बाद पुनः घर नहीं लौटा।जानकारी के अनुसार गुम हुए युवक अपने पिता मो ईशा व माता आसमा खातून का एक ही पुत्र होने पर बहुत ही अरमान से 11 साल तक पालने का काम किया। लेकिन एकाएक मो लाल बाबू घर से बाहर निकलने के बाद गुम हो गया। लाल बाबू की माता आशमा खातून ने बताया कि अपने पुत्र के गुम होने के बाद पिता मो ईशा ने रिश्तेदारों के साथ कई जगहों पर तलाश किया। लेकिन कई वर्षों तक उसे निराशा हाथ लगी। बेटा के गुम होने की जुदाई के कारण मो ईशा अपने दर्द को भगवान् से ही सुनाते थे। एक ही पुत्र वो भी मात्र 11 साल की उम्र में ही घर अपने परिवार से बिछड़ने के कारण पिता ने प्रति दिन जयनगर के रेलवे स्टेशन का चक्कर लगाते रहते की कोई उनके पुत्र का पता बता दें या उसके पुत्र को उनके पास लौटा दे। समय बीतता गया महिना गुजरते गये और साल बीतते गए। लेकिन गुम पुत्र मो लाल बाबू का कोई पता नही लगा। लेकिन लाख समय बीत जाए मुकद्दर के लिखावट को कोई बदल नही सकता।  रविवार को गुम युवक मो लाल बाबू 24 साल की उम्र में अपने के नजदीक पहुंच गया। मो लाल बाबू की माता ने बतायी कि वे मानसिक रूप से बीमार चल रहा है।ऐसा लगता है कि मो लाल बाबू को काफी दिनों तक किसी ने कैद में रख कर काम करवा रहा था। मो लाल बाबू भाई में अकेला है चार बहन हैं सभी बहनों की शादी हो चुकी है।  माता पिता के आंखों का तारा 13 वर्षो बाद लौटने पर गांव के लोगों ने बताया कि मो ईशा के बुढापे का सलारा लौट आया है। जिसका लंबे समय से इंतजार था। वो समाप्त हो गई है।

मधुबनी : पंडौल स्वीप का मतदाता जागरूकता अभियान

$
0
0
voter-awareness-pandaul-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 29 अप्रैल को राजकिय मध्य विद्यालय, नरपतगंज , पंडौल के प्रांगण में स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया ।  जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए रमण कुमार , प्रवन्धक स्वास्थ्य एवं पोषण ने मतदान के महत्व एवं  शक्ति के में विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने बताया मतदान हम सबका  लोकतांत्रिक अधिकार के साथ कर्तव्य भी है । इसका उपयोग हर हाल में करें । साथ ही व्यापक एवम नैतिक मतदनके बारे में विस्तार से चर्चा किया  । सुगम  मतदान के लिए  दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं को मतदान के दौरान सहायता करने की अपील कीं  जिससे कि कोई मतदाता मतदान करने से छुटे नहीं । प्रबंधक संचार , पद्माकर मिश्रा  ने उपस्थित  दीदियों से शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया और खुद के साथ अपने आस पड़ोस के लोगो को भी मतदान के लिय जागरूक करें। नेहा रंजन , प्रखंड परियोजना प्रबंधक , पंडौल ने मतदान के  दौरान उपयोग में लाए जानेवाली दस्ताबेज के बारे में बताया, जिससे मतदाताओं को मतदान करने में कोई कठिनाई न हो ।  इसके बाद मतदाताओं ने मतदान करने की संकल्प  ली और नारे के साथ जागरूकता रैली निकाली । अभियान के सफल आयोजन में  सामुदायिक समन्वयक,अनु कुमारी, भारती कुमारी , विनीत कुमार, तथा  जीविका कैडर सहित क्षेत्र की जीविका दीदियों ने भाग लिया ।

मधुबनी : पद्म भूषण हुकुमदेव नारायण यादव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए पकड़े गए

$
0
0
fir-against-hukumdev-yadav-break-code-of-conduct
मधुबनी (अजयधारी सिंह) : बिना अनुमति के स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार करते निवर्तमान मधुबनी के भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के विरुद्ध पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सहायक निर्वाचन सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ पंडौल महेश्वर पंडित के आवेदन पर पंडौल थाना में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कांड संख्या 82/19 दर्ज किया गया है। बीडीओ पंडौल महेश्वर पंडित ने आवेदन में बताया है कि गुरुवार को भूत के भौतिक सत्यापन को लेकर जब वे संकोर्थ पंचायत के फुटानी चौक पर पहुंचे तो निवर्तमान सांसद की स्कॉर्पियो बीआर07--0065 से पार्टी का प्रचार करते देखा गया। इस संबंध में सांसद हुकुमदेव नारायण यादव से जब वाहन व प्रचार संबंधित अनुमति पत्र  गया तब उन्होंने स्टार प्रचारक का अनुमति पत्र दिखाया, जो तीसरे चरण के मतदान तक के लिए ही जारी किया गया था। जिसके बाद आब्जर्वर के द्वारा उन्हें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का दोषी पाया गया और उनके विरुद्ध पंडौल थाना में मामला दर्ज किया गया है।  ज्ञात हो कि इस बार मधुबनी से उनके पुत्र भाजपा के प्रत्याशी हैं, जिन के समर्थन के लिए प्रचार करते पाए गए। हालांकि ये उतना जघन्य अपराध नही है जितना जघन्य अपराध का चार्ज इनके बेटे पर लगा हुआ है। पद्म भूषण श्री हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे और मधुबनी के भाजपा प्रत्यासी अशोक यादव पर कई केस दर्ज है। उसके सामने ये अचार संहिता का उल्लंघन तो बस खिलौना है। लेकिन फिर भी जिस व्यक्ति को पद्म भूषण जैसा प्रतिष्ठित सम्मान मिला हो उनके द्वारा इस तरह का कृत्य होना थोड़ा बुरा लगता है। पुत्रमोह में धृतराष्ट्र ने बहुत कुछ खोया था, इनका क्या होगा पता नही।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अप्रैल

$
0
0
कांग्रेस जनो ने किया छावनी क्षेत्र में प्रभावी जनसंपर्क                                  

sehore news
सीहोर/ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह के पक्ष में मतदान के अपील करते हुए नागरिको के बीच मे निकले कंग्रेसी।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के भोपाल - सीहोर लोकसभा क्षेत्र के  प्रत्याशी आदरणीय श्री दिग्विजय सिंह जी के समर्थन में प्रमुख चुनाव कार्यालय बड़ाबाजार सीहोर से छावनी क्षेत्र में जनसंपर्क  किया गया जनसंपर्क में सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन, शहर कांग्रेस,मंडलम,सेक्टर,पार्षद गण, महिला कांग्रेस,युवक कांग्रेस,किसान कांग्रेस,एनएसयूआई,अल्पसंख्क प्रकोष्ठ,सेवा दल, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ, मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी,आधिकारी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित हुए । छावनी  क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमे कांग्रेसजनों ने घर घर दुकान दुकान दिग्विजय सिंह को वोट करने की अपील के लिए दस्तक दी ।  इस अवसर पर पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, शहर कांग्रेस अध्यक्ष ओम वर्मा, ओमदीप, रुक्मणी रोहिला, विष्णु राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव, नईम नवाब, नंदगोपाल वियानी, राकेश रॉय, के यू कुरेशी, राममूर्ति शर्मा,सुरेश साबू, मूलचंद्र राठौर, प्रेमबन्धु  शर्मा, राजीव गुजराती, आशीष गहलोत, घनश्याम यादव,नरेंद्र खंगराले,  मनोज राय,भूरा यादव, मोहिनी अग्रवाल, नीरू राठौर, प्रेमलता राठौर, भरत पोरवाल, मिंटू अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, जयंत शाह, सुनील दुबे, आज़म लाला, तौसीफ पटेल, मो शाकिर, सलीम कुद्दुसी,ओमप्रकाश रोहिला, शैलेश राठी, आशीष रोहिला,राजेन्द्र ठाकुर,चीनू ठाकुर, शानू लाला, अवदेश परमार, असरफ अली, हनिफ़ कुरेशी, संतोष सिंह,धर्मेंद्र यादव, छोटू कगरवाल,राजेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र नागर,हरीश यादव, आसिफ खान, अभिषेक त्यागी, अनिल शर्मा, यश यादव, सचिन अरोरा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।।        मंगलवार शाम 5:30 बजे नदी चौराहा माता मंदिर चौराहा से कांग्रेस जन करेगे बढ़िया खेड़ी क्षेत्र का जनसंपर्क । जनसंपर्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओ से सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनो ओर संगठन पदाधिकारीयो ने शामिल होने की अपील की है।

लुनिया चौराहा स्थित दरगाह पर चढ़ाई जाएगी चादर मंडी नरसिंहगढ नाके से शुरू होगा जुलूस 

सीहेार। लुनिया चौराहा स्थित दरगाह पर सार्वजनिक रूप से शहर के अमन चैन के लिए कौशल परिवार के द्वारा गुरूवार को चादर चढ़ाई जाएंगी। तत्पश्चात भंडारा आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के हरीश कौशल ने बताया की नरसिंह गंढ नाका स्थित निवासरत वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय किशौरीलाल कौशल की स्मृति में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लुनिया चौराहा स्थित दरगाह पर परिजनों के द्वारा विधिवत चादर चढ़ाई जाएगी। दोपहर तीन बजे से नरसिंह गढ़ नाका से बेड़बाजे के साथ जुलूस शुरू होगा। श्री कौशल की स्मृति में सार्वजनिक रूप से कौशल निवास नरसिंह गढ़ नाका पर भंडारा आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के  प्रमोद कौशल, विनोद कौशल, आलोक यादव, श्ररण बाल्मिकी, शंकर जायसवाल, मुकेश मालवीय, शौकील मालवीय ने जुलूस में शामिल होने और भंडारा प्रसादी ग्रहण करने की अपील नागरिकों से की है। 

लोकसभा निर्वाचन को लेकर व्यय प्रेक्षक ने किया, एसएसटी प्वाईंट का निरीक्षण

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर 18- विदिशा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीमती स्वाति शाही ने सीहोर जिले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती शाही ने नसरुल्लागंज में अनुविभागीय अधिकारी सहित व्यय लेखा दल के अधिकारियों से चर्चा की। तत्पश्चात श्रीमती शाही द्वारा स्थैतिक निगरानी दल रेहटी के देलावाड़ी, गरकड़ियानाला, बकतरा एवं बुदनी पुल का भी निरीक्षण किया गया।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का रेण्डेमाइजेशन संपन्न 

sehore news
लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए सोमवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम (सीयू, बीयू तथा वीवीपैट) का रेण्डामाईजेशन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे।

चुनाव प्रचार के लिए अभ्यर्थी खोल सकते है अस्थायी कार्यालय 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में चुनाव प्रचार के लिए अभ्यर्थी अस्थायी प्रचार कार्यालय खोल सकते है। अस्थायी प्रचार कार्यालय किसी धार्मिक स्थल, शासकीय संस्थान या अस्पताल के परिसर में खोलने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार किसी भी मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में भी ऐसा कार्यालय नहीं खोला जा सकता। ऐसे कार्यालयों पर संबंधित राजनैतिक दल का केवल एक झण्डा एवं 4 गुणा 8 फीट का एक बैनर लगाने की अनुमति आयोग द्वारा दी गई है। अस्थायी प्रचार कार्यालय पर किया गया पूरा खर्च अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में जोडा जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के 48 घंटे पूर्व से चुनाव प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा  

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के 48 घंटे पूर्व से चुनाव प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आरपी अधिनियम 1951 धारा 126 के तहत किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के समापन के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी तरह के उपकरण के माध्यम से किसी भी चुनाव मामले को प्रसारित करने पर रोक लगाती हैं। धारा 126 के उपयुक्त प्रावधानों का उल्लंघन करने पर 2 साल की अवधि कारावास या दंड अथवा दोनों किया जा सकता है।

बी.ए.प्रथम समाज शास्त्र की परीक्षा आज

चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता ने बी.ए. प्रथम वर्ष के नियमित आईडियल महाविद्यालय सीहोर एवं अल्फा महाविद्यालय बैरागढ़ खुमान के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया कि बी.ए.प्रथम वर्ष समाज शास्त्र की परीक्षा 30 अप्रैल को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय 3 से 6 बजे तक रहेगा। दोनों महाविद्यालय के नियमित छात्रों का परीक्षा केन्द्र शासकीय महिला पालिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर रहेगा।

गाड़ी बेच दी है तो आरसी में बदलवा लें अपना नाम, दुर्घटना होने पर चुकानी पड़ सकती है कीमत

$
0
0
- गाड़ी बेचे जाने के 14 दिनों के अंदर आरटीओ कार्यालय में सूचना देना जरूरी- जिसके नाम गाड़ी बेची गई है उसे तीस दिन के भीतर आवेदन कर आरसी में नाम बदलवाना जरूरी

chnge-ownership-in-rc
कुमार गौरव । पूर्णिया : अगर आपने अपनी गाड़ी बेच दी है लेकिन पंजीयन प्रमाण पत्र में अपना नाम नहीं बदलवाया है तो इसे जितनी जल्दी हाे सके करा लें। क्योंकि यह लापरवाही आपको किसी भी वक्त भारी पड़ सकती है। अगर बेचे गए उक्त वाहन से कोई दुर्घटना हो जाती है तो सारे साक्ष्यों व दस्तावेजों के बाद भी मुआवजे की राशि आपको ही चुकता करनी पड़ेगी। सूत्रों की माने तो ऐसे ही एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला गत दिनों दिया है। इसे देखते हुए अपना वाहन बेचते ही जल्द से जल्द आरसी में बेचने वाले शख्स का नाम दर्ज करा दें। आमतौर पर अपनी गाड़ी बेचने के साथ ही वाहन मालिक लापरवाह हो जाता है और वह आरसी में अपना नाम नहीं हटाता है। मात्र सेल लेटर के सहारे ही मसला लंबी अवधि तक चला करता है। अगर इस दौरान बेचे गए वाहन से कोई दुर्घटना हो गई तो उसकी जवाबदेही अब वाहन बेचने वाले की ही होगी और घटना में जो क्लेम तय होगा उसका भुगतान भी वाहन मालिक को ही करना होगा। 

...तीस दिनों के अंदर करें आवेदन : 
जिसके नाम गाड़ी बेची गई है उसे तीस दिन के भीतर आवेदन कर आरसी में नाम बदलवाना जरूरी है। हालांकि यह जरूरी नहीं कि तीस दिन के अंदर ही हो इससे पहले यानी जिस दिन आप गाड़ी बेच रहे हैं सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से इसे उसी दिन ही पूरा कर लें तो बेहतर होगा। ताकि विषम परिस्थिति में आप बचे रहे। इसके अलावे जो प्रावधान है उसके तहत गाड़ी बेचे जाने के 14 दिनों के अंदर आरटीओ कार्यालय में सूचना देना भी जरूरी है। ताकि नियमत: इसकी जानकारी आपके शहर के परिवहन विभाग को लिखित रूप से हो। क्योंकि हादसे के बाद जब मामला कोर्ट पहुंचता है तो सबसे पहले कोर्ट के द्वारा परिवहन विभाग से ही संबंधित गाड़ी का डाटा मांगा जाता है और उस परिस्थिति में विभाग कोर्ट के समक्ष वही डाटा प्रस्तुत करता है जो वहां रजिस्टर्ड रहता है। ऐसे में यदि आरसी में गाड़ी बेचने वाले का नाम है तो बेशक उसी का नाम कोर्ट में पहुंचता है और परेशानी भी गाड़ी बेचने वाले को ही उठानी पड़ती है। 

...गाड़ी बेचे जाने के दौरान ही आरसी में नाम बदलवा लें : 
अक्सर कोर्ट से ऐसे मामले सामने आते हैं जब वाहन मालिक का पूरा डिटेल्स मांगा जाता है। गाड़ी बेचे जाने के दौरान ही यदि संभव हो तो आरसी से अपना नाम बदलवा लेना चाहिए। ताकि विषम परिस्थिति में कोई परेशानी न हो। आमतौर पर लोग 14 दिनों के अंदर डीटीओ कार्यालय को भी कोई इस संबंध में कोई सूचना देना मुनासिब नहीं समझते हैं और सेल लेटर देकर इतिश्री कर लेते हैं। जो कि गलत है। : विकास कुमार, डीटीओ, पूर्णिया। 

पूर्णियां : श्रीमद्भागवत गीता का कथा सुनने मात्र से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं

$
0
0
listen-geeta
पूर्णिया : जीवन का अंत ही सबसे बड़ा कटु सत्य है। मनुष्य अपने जीवन काल में ही अच्छे बुरे कर्म का परिणाम भुगतता है और अच्छे कर्म करने वालों को ही पुन: मनुष्य योनी प्राप्त होती है। श्रीमद्भागवत गीता का कथा सुनने मात्र से जीवन के सभी कष्ट व क्लेश दूर हो जाते हैं। उक्त बात महावीर चौक, श्रीनगर रोड स्थित सार्वजनिक महावीर मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान वृंदावन से आए कथा वाचक महाराज गोपी रमण दास जी ने कही। भागवत कथा सात दिनों से जारी थी, जिसका समापन हो गया। स्वामी ने कथा वाचन के क्रम में कहा जब मनुष्य जीवन की भागदौड़ से थक जाता है या मुक्ति के सभी रास्ते बंद हो जाते हैं तो वैसे लोगों को धार्मिक कथाओं को सुनने की जरूरत है। भागवत कथा के सुनने से सभी बाधाएं दूर होने के साथ मन को शांति मिलती है और आगे बढ़ने का रास्ता आसान हो जाता है। वहीं स्वामी जी ने रूक्मणी हरण, विवाह, कृष्ण जी की रासलीला, जामंती विवाह, श्री रामेश्वरम स्थापना एवं अन्य कई धार्मिक संस्कार का महत्व एवं इतिहास के बारे में श्रद्धालुओं को जानकारी दी। भागवत कथा के दौरान भजन कीर्तन व आरती का भी भव्य रूप से आयोजन किया गया। वहीं कथा स्थल पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी और पुरूष से अधिक महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र प्रसाद सिंह व सचिव गिरीश चंद्र झा ने आगंतुकों का स्वागत किया। श्रीमद्भागवत कथा के सफलतापूर्वक समापन में देवेंद्र प्रसाद सिंह, नंदकिशोर सिंह, केशव चंद्र झा, श्रवण कुमार जेजान, ललन कुमार ललित, श्यामजी झा व मंदिर के पुजारी बटेश झा का अहम योगदान रहा।

विशेष : क्या है सुन्दरता का मापदण्ड?

$
0
0
mesurement-of-beauty
हाल ही में आइआइटी में पढने वाली एक लड़की के आत्महत्या करने की खबर आई कारण कि वो मोटी थी उसे अपने मोटा होना इतना शर्मिंदा करता था की वो अवसाद में चली गयी उसका अपनी परीक्षाओं में अव्वल आना भी उसे इस दुःख से बहार नहीं कर पाया यानी उसकी बौधिक क्षमता शारीरक आकर्षण से हार गयी दरअसल। आज हम जिस युग में जी रहे हैं वो एक ऐसा वैज्ञानिक और औद्योगिक युग है जहाँ भौतिकवाद अपने चरम पर है। इस युग में हर चीज का कृत्रिम उत्पादन हो रहा है। ये वो दौर है जिसमें ईश्वर की बनाई दुनिया से इतर मनुष्य ने एक नई दुनिया का ही अविष्कार कर लिया है यानी कि वर्चुअल वर्ल्ड। इतना ही नहीं बल्कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी आर्टिफिशल इनटेलीजेंस ने भी इस युग में अपनी क्रांतिकारी आमद दर्ज कर दी है। ऐसे दौर में सौंदर्य कैसे अछूता रह सकता था। इसलिए आज सुंदरता एक नैसर्गिक गुण नहीं रह गया है अपितु यह करोड़ों के कॉस्मेटिक उद्योग के बाज़रवाद का परिणाम बन चुका है। कॉस्मेटिक्स और कॉस्मेटिक सर्जरी ने सौंदर्य की प्राकृतिक दुनिया पर कब्ज़ा कर लिया है। आज नारी को यह बताया जा रहा है कि सुंदरता वो नहीं है जो उसके पास है। बल्कि आज सुदंरता के नए मापदंड हैं और जो स्त्री इन पर खरी नहीं उतरती वो सुंदर नहीं है। परिणामस्वरूप आज की नारी इस पुरुष प्रधान समाज द्वारा तय किए गए खूबसूरती के मानकों पर खरा उतरने के लिए अपने शरीर के साथ भूखा रहने से लेकर और न जाने कितने अत्याचार कर रही है यह किसी से छुपा नहीं है। सबसे बड़ी विडम्बना तो यह है कि खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं उन ब्यूटी पार्लरस में जाती हैं जिनका संचालन करने वाली महिलाओं का सुंदरता अथवा सौंदर्य के इन मानकों से दूर दूर तक कोई नाता ही नहीं होता।

दरअसल आज हम भूल गए हैं कि सुंदरता चेहरे का नहीं दिल का गुण है। सुंदरता वो नहीं होती जो आईने में दिखाई देती है बल्कि वो होती है जो महसूस की जाती है। हम भूल गए हैं कि सम्पूर्ण सृष्टि ईश्वर का ही हस्त्ताक्षर है और इस शरीर के साथ साथ हमारा यह जीवन हमें उस प्रभु का दिया एक अनमोल उपहार। लेकिन आज सुंदरता में पूर्णता की चाह में स्त्री भूल गई है कि अधूरेपन और अव्यवस्था में भी एक खूबसूरती होती है। वो भूल गई है कि ईश्वर की बनाई हर चीज़ खूबसूरत होती है।कली की सुंदरता फूल से कम नहीं होती और बागीचे की खूबसूरती वन से अधिक नहीं होती । सूर्योदय की अपनी खूबसूरती है तो सूर्यास्त की अपनी। पहाड़ों की अपनी सुंदरता है तो नदियों और समुद्र की अपनी। अगर हमें मोर अपनी ओर आकर्षित करता है तो कोयल भी। वस्तुतः खूबसूरती तो प्रकृति की हर वस्तु में होती है लेकिन दुर्भाग्यवश हर किसी को दिखाई नहीं देती। 
कहते हैं कि सुंदरता देखने वाले की आँखों में होती है इसलिए जिस दिन स्त्री खुद को खुद की नज़रों से देखेगी दुनिया की नहीं उस दिन उसकी सौंदर्य की परिभाषा भी बदल जाएगी। वो समझ जाएगी कि सुंदर तो ईश्वर की बनाई हर कृति होती है।

लेकिन जब किसी वस्तु की सुंदरता के मापदंड तय कर दिए जाते हैं या फिर तकनीकी रूप से सुंदरता की बात की जाती है तो इसका मतलब उसके ज्यामितीय रूप से होता है। उसके अंगो के माप से होता है या फिर उसके रंग उसके भौतिक स्वरूप से होता है। स्त्री को समझना होगा कि ऐसे मापदंडों के जाल में जो स्त्री अपने शरीर की सुंदरता ढूंढती है, जब वो खुद ही देह से परे अपना आस्तित्व नहीं देख पाएगी तो यह पुरूषप्रधान समाज कैसे देख पाएगा। इसलिए सबसे पहले तो स्त्री को स्वयं को इन मापदंडों से मुक्त करना होगा। इस दौर में जब पुरुषों के गोरे होने की क्रीमों के विज्ञापनों की बाढ़ आई हो तो उसे अपने सांवले रंग पर गर्व महसूस करना होगा। इस दौर में जब पुरषों में अपनी बाइसेप्स ट्राइसेप्स और ऐब्स का प्रदर्शन करने की होड़ लगी हो, उसे अपने व्यक्तित्व को संवारना होगा। वो जो है जैसी है खुद पर नाज़ करना होगा। उसे याद दिलाना होगा खुद को कि यह वो देश है जहाँ अगर गौरी हैं तो महाकाली भी हैं और पूजनीय दोनों ही हैं। ये वो देश है जहाँ नारी केवल स्त्री देह नहीं है वो शक्ति का केंद्र है, वो शक्ति की देवी है, धन की देवी है, ज्ञान की देवी है, अन्नपूर्णा है, सृजनकर्ता है। वो कोमलता का प्रतीक है तो जन्मदात्री के रूप में सहनशक्ति की पराकाष्ठा है। ये वो देश है जहाँ सौंदर्य एक भौतिक गुण नहीं एक आध्यात्मिक अनुभूति है। क्योंकि ये वो देश है जहाँ सुंदरता की परिभाषा है, "सत्यं शिवम सुंदरम"है । यानी जो सत्य है वो शिव है और वो ही सुंदर है। और सत्य क्या है ? ये शरीर ? लेकिन शरीर तो नश्वर है! जी हाँ सत्य तो वो आत्मा है जो इस शरीर में निवास करती है। वो अगर सुंदर है तो ये सुंदरता ही सत्य है। इसलिए हमारी संस्कृति में बाहरी गुणों से अधिक महत्व भीतरी गुणों को दिया गया है। यही कारण है कि शास्त्रों में तन से अधिक मन की सुदंरता को महत्व दिया गया है। इसलिए जिस दिन स्त्री खुद को पहचान लेगी वो सौंदर्य के मौजूदा मानकों को अस्वीकार करके सुंदरता की अपनी नई परिभाषा गढेगी।



--डॉ नीलम महेंद्र--

मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण पर भाषण दे रहे, इधर रिमांड होम की फाइलें गायब: कविता कृष्णन

$
0
0
भाजपा-जदयू शासन में सरकारी संरक्षण में हुआ महिलाओं-बच्चियों का यौन उत्पीड़नलोकसभा चुनाव में भाजपा-जदयू को सबक सिखाएगा बिहार.
kavita-krishnan-attack-nitish
पटना 29 अप्रैल 2019 बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार अपनी चुनावी सभाओं में कन्या उत्थान सरीखे योजनाओं की चर्चा करते अघाते नहीं, महिलाओं के सशक्तीकरण की लगातार दुहाइयां दे रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि भाजपा-जदयू शासन में सरकारी संरक्षण में शेल्टर गृहों में महिलाओं-बच्चियों के यौन उत्पीड़न-बलात्कार की वीभत्स घटना को अंजाम दिया गया. हर कोई जानता है कि इन मामलों में सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग शामिल हंै. यहां तक कि मुख्यमंत्री भी जांच के दायरे में हैं. फिर भी मुख्यमंत्री निर्लज्जता से बयानबाजी कर रहे हैं.  बालिका गृह कांड में संस्थागत यौन उत्पीड़न नीतीश सरकार के तथाकथित सुशासन को पूरी तरह बेपर्द कर देता है. यह सुशासन नहीं दुःशासन की सरकार है. यह बिहार के विकास का नहीं बल्कि सर्वनाश का माॅडल है.  अभी हाल में, एक और 5 साल पुराना मामला उजागर हुआ है. आज से लगभग 5 वर्ष पहले नीतीश कुमार के ही शासन में मुजफ्फरपुर के उत्तर रक्षा गृह में बलात्कार व यौन उत्पीड़न की घटना घटी थी. इस कांड के 6 दुष्कर्म पीड़िताओं का आज कोई ट्रेस नहीं मिल रहा है और पीड़ित किशोरियों की फाइलें गायब बताई जा रही हैं.  दरअसल जब जनांदोलनों के जबरदस्त दबाव में मई 2018 से बालिका गृहकांड में संस्थागत यौन उत्पीड़न की जांच शुरू हुई, तो उसी सिलसिले में यह पांच साल पुराना मामला उजागर हुआ था. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड का मामला सामने आने पर तत्कालीन एसपी हरप्रीत कौर ने जिले के अन्य पुराने मामलों की जानकारी मांगी थी, तब यह मामला फिर से प्रकाश में आया. उत्तर रक्षा गृहकांड की नए सिरे से जांच आरंभ हुई, लेकिन अब पता चल रहा है कि उस कांड से जुड़ी कोई भी फाइल उपलब्ध ही नहीं है.

19 नवंबर 2013 को इस मामले में तीन एफआईआर हए थे. इसमें 3 बच्चियों के साथ बलात्कार व अन्य 3 के साथ छेड़छाड़ का मामला था. 8 लोग अभियुक्त बनाए गए थे. किंतु किसी अधिकारी स्तर के व्यक्ति को इसमें अभियुक्त नहीं बनाया गया था. 6 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी, बाकि दो का सत्यापन नहीं हो सका. उस वक्त उसे शेल्टर होम में कोई 18-19 लड़कियां रहती थीं. उक्त घटना के बाद रिमांड होम बंद कर दिया गया था. लड़कियों को पटना रिमांड होम में भेजा गया. फिर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम भेजा गया किंतु इनमें से कितनी लड़कियां कहां गईं, क्या हुआ, उसका कोई रिकार्ड नहीं है.  भाकपा-माले ने आश्चर्य व्यक्त किया कि आखिर फाइलें कहां गईं? इससे यह संदेह और पुख्ता होता है कि इन मामलों में बलात्कारियों-अपराधियो व उनके आकाओं को बचाने का ही काम हो रहा है. भाकपा-माले लोकसभा चुनाव में इस मुद्दे को अपने चुनाव प्रचार का एक प्रमुख मुद्दा बना रही है. हमें उम्मीद है कि बिहार का नागरिक समाज इस महाअपराध के लिए लोकसभा चुनाव में भाजपा-जदयू को सबक सिखाएगा. भाजपा-जदयू का शासन रहते महिलायें व बच्चियां किसी भी रूप में न सुरक्षित रह सकती हैं और न ही उन्हें न्याया मिल सकता है. संवाददाता सम्मेलन को भाकपा-माले की पोलित ब्यूरो सदस्य व देश की चर्चित महिला नेत्री कविता कृष्णन, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, पार्टी की केंद्रीय कमिटी के सदस्य व नगर सचिव अभ्युदय और जेएनएयूएसयू की पूर्व अध्यक्ष गीता आदि ने संबोधित किया.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अप्रैल

$
0
0
रोड नही तो वोट नहो, ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

jhabua news
पारा । रस्म ब्लाक की ग्राम पंचायत आंबा के सालर पड़ा फलिये के ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव में  मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है की रोड नही तो वोट नही। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई प्रकार की कठिन समस्य से जूझते ग्राम पंचायत अम्बा के अन्नापुरिया व सालर पाड़ा के रहवासियों ने। आगामी लोकसभा चुनाव में  सामुहिक रूप से मतदान करने का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे फलिये में जब तक रोड नही बनेगा तब तक हम समस्त ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन में भाग नही लगे। डर असल में ग्राम अम्बा के रहवासियों की उनके फलिये में सड़क निर्माण की मांग बरसो पुरानी है।  इस गांव के लोग हमेशा से पारा राजगड रॉड से अन्नापुरिया सलरपडा होते हुवे खयडु तक रोड निर्माण की मांग बरसो से करते आ  रहे है बावजूद इसके आजादी के साहठ सालों के बाद भी इस मार्ग का नही बनना  बड़ा ही विचारणिय है। बताया जता है ही उक्त मार्ग  लोकनिर्माण विभाग के अधीन है और विभाग इस मार्ग का निर्माण कागजो में कर रखा है समय समय पर विभाग दुवारा इस मार्ग के संधारण का कार्य कर पैसा भी निकाला जाता है बाबजूद इसके इस मार्ग पर कभी भी किसी भी प्रकार का निर्माण नही किया गया। विभाग दुव्रा किये गये फर्जी निर्माण का पैसा कहा गया यह जांच का विषय है। बाहर हाल ग्रामीणों को इस बात का पता यब चला जब इस रोड के निर्माण के लिए ग्रामीणों के प्रधनमंत्री सड़क विभाग से सम्पर्क किया तो पता चलाकी यह मार्ग पूर्व में लोकनिर्माण विभाग दुवारा निर्मित है इसलिए इस मार्ग पर प्रधनमंत्री सड़क दुव्रारा निर्माण सम्भव नही है। बावजूद इसके प्रधनमंत्री सड़क विभाग के कर्मचारियों ने इस मार्ग के निर्माण की अनुमति विरिष्ठ अधिकारी से मांगी है ।इन फलियों वासियो को दैनिक जीवन मे अपने किसी भी काम करने के लिए  4 से 5 किलोमीटर तक पैदल चल कर सड़क पर आना पड़ता है तब जा कर ग्रामीणों की आवागमन के साधन उपलब्ध हो पाते है । बारिश के दिनों मैं तो यह ओर भी कठिन ही जाता है जिस के चलते कई लोग स्वास्थ्य सुविधा से वंचित रहना पड़ता है।इसी रोड पर आसपास में 6 से 7 मिडिल स्कूल है जहां पर बच्चों को पहुंचने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।मजबूरन ग्रामीणों को अपने वाजिब हक़ की लडाई लड़नर के लिए सड़क पर उतरना पड़ा। व हार कर उन निर्णय समूहिक रूप से लिया ही रोड नही तो वोट नही।

भाजपा प्रत्याशी श्री डामोर ने किया पारा क्षेत्र का तुफानी दोरा

jhabua news
पारा-- लोकसभा निर्वाचन 2019 के चलते आगामी 19 मई को रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र मेे मतदान होना हे। इसी प्रक्रिया के चलते भारतीय जनता के प्रत्याशी गुमानसिह डामोर ने भाजपा के पारा मण्डल का तुफानी दोरा किया व ग्राम पंचायत पारा के ग्राम लखपुरा मे क्षेत्र के कार्यकर्ताओ से भेंट कि। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के लोंकसभा प्रत्याशी गुमानसिह डामोर ने ग्राम लखपुरा मे क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ से भेट कि। व उपस्थित कार्यकर्ताओ से एक जुट होकर भाजपा को विजय दिलवाने व नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने कि अपिल की। श्री डामोर ने कहा की भाजपा का कार्यकर्ता देव दुर्लभ हे। जिसे सुन कर भाजपा के कार्यकर्ताओ मे जोश भर गया। कांग्रेस पार्टी को आडे हाथो लेते हुए श्री डामोर ने कहा कि कांग्रेस ने जनता व किसानो के साथ धोखा किया हे जिसका बदला अब जनता लोकसभा चुनाव मे लेगी। वर्तमान प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भारतीय जनता पार्टी कि शिवराजसिह चोहान सरकार द्वारा चलायी गई सारी जन हितेशी  योजनाओ को बंद कर दिया हे। वह योजनाए फिरसे चालु करने के लिए भाजपा को अपना वोट दे। जनता द्वारा भाजपा को दिया गया एक वोट दो सरकार बनाए गी। दिल्ली मे नरेन्द्र मोदी की व प्रदेश मे एक बार फिर से भाजपा कि। अपने भाषण मे श्री डामोर ने भाजपा के पुर्व सांसद दिलीपसिह भुरिया को याद करते हुए कहा श्री भुरिया क्षेत्र के ऐसे जन नेता थे जो हमेश जनता के बिच मे रहे। सघन दोरे के दोरान श्री डामोर कोे जनता से मिल रहे अपार जन सर्मथन की जानकारी भी सभी के बिच साझा कि। श्री डामोर के साथ पुर्व विधायक निर्मला भुरिया व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शेलेश दुबे ने भी कार्यकर्ताओ संबोधित किया। इससे पुर्व श्री डामोर ने राधास्वामी आश्रम लखपुरा मे जा कर मत्था टेका व आर्शिवाद लिया। श्री डामोर ने लखपुरा के अलावा ग्राम रजला, कलमोडा, बावडी, आम्बा, खयडु आदि ग्रामो मे जन सम्पर्क किया व जनता से भाजपा के लिए आशिर्वाद मांगा व भाजपा को वोट देकर विजयी बनाने कि अपिल कि। लखपुरा पहुचने पर पारा मण्डल के अध्यक्ष ओकरसिह डामोर ने भाजपा प्रत्याशी श्री डामोर का भव्य स्वागत किया व शाल श्रीफल के साथ तीरकमान भी भेट किए। श्री डामोर के साथ प्रफुल गादिया, श्रीमति सुरज डामोर, सोमसिह सोलंकि मदन भुरा, वेस्ता बामनिय सरदरसिह डावर, कुंवर गजेन्द्रसिह राठोर, आनंद सरतलीया शुभम सोनी, अमृत राठोर, सेकु रावत, राजेश पारगी, कुजरसिह रावत, केसरी हिहोर, किशेर भाभर,रोमी राज सेन ,पलाश कोठारी, संदिप सोनी, दिलीप किराडे,जुवानसिह चोहान, बच्चु निनामा सहीत सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेखक सम्मान समारोह में श्री भंडारी सम्मानित, विष्व पुस्तक एवं काॅपी राईड दिवस के अवसर पर हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार यषवंत भंडारी ‘यष’ को विगत दिनों इंदौर में आयोजित इंदौर संभाग पुस्तकालय संघ एवं शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा विष्व पुस्तक एवं काॅपी राईड दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री भंडारी को इस वर्ष अपने काव्य संग्रह ‘ना-जायज का दर्द’’ के प्रकाषित होने के उपलक्ष में प्राप्त हुआ। उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना की जिलाध्यक्ष श्रीमती कुंता सोनी ने बताया कि शासकीय पुस्तकालय एवं ग्रंथालय की ओर से विष्व पुस्तक एवं काॅपी राईड दिवस पर इंदौर सभाग में इस वर्ष जिन साहित्यकारों एवं लेखकों की पुस्तके प्रकाषित हुई, उन्हें शासकीय अहिल्या लाईब्रेरी एवं ग्रंथालय की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह मंें मुख्य अतिथि के रूप में देष के वरिष्ठ साहित्यकार एवं संपादक कृष्णकुमार आष्टाना उपस्थित थे। अध्यक्षता आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता उपाध्याय ने की। इस अवसर पर जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक जीडी अग्रवाल ने बताया कि शासकीय देवी अहिल्या लाईब्रेरी की ओर से प्रतिवर्ष उन समस्त साहित्यकारों, लेखकों एवं ंसपादकों को सम्मानित किया जाता है, जिनकी इस वर्ष मौलिक एवं स्व-रचित रचनाएं प्रकाषित हुई। सम्मान समारोह में इंदौर संभाग के 52 साहित्यकारों की 64 पुस्तके सम्मिलित हुई। इन सभी लेखकों एवं साहित्यकारों को इस अवसर पर सम्मान किया गया।

पुस्तके पुस्तकालय की धरोहर बनी
मुख्य अतिथि कृष्णकुमार आष्टाना ने ओजस्वी उद्बोधन देते हुए कहा कि आज के इस सोष्यल मीडिया और मोबाईल के बढ़ते चलन में आप जैसे रचनाकारों ने समय निकालकर जो हिन्दी साहित्य की सेवा की, वह अमोदनीय एवं अनुकरणीय है। आपने कहा कि आज जो पुस्तक, इस पुस्तकालय को प्राप्त हुई है, वे सभी आज से ही इस पुस्तकालय की धरोहर बन गई है तथा भविष्य में हजारों श्रोताओं को इन्हें पढ़ने, समझने का अवसर प्राप्त होगा।

बहुमूल्य क्षणों को साहित्य के प्रति समर्पित किया
आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उपाध्याय ने कहा कि किताब हमारे जीवन की सच्ची साथी एवं सच्ची दोस्त होती है। किताबों के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। आप सभी साहित्यकार बधाई के पात्र है कि आपने जीवन के बहुमूल्य क्षणों को साहित्य के प्रति समर्पित कर साहित्य सर्जन में अमूल्य सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय के साहित्य मंत्री एचएच वाजपेयी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना के अध्यक्ष डाॅ. प्रभु चैधरी, रोटरी मंडल द्वारा प्रकाषित पत्रिका के संपादक रविन्द्र पहलवान, नमिता दुबे सहित इंदौर संभाग के कई वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, संपादक एवं साहित्यकार उपस्थित थे।

जिले के समीपस्थ राज्यो मे रोजगार हेतु पलायित मजदूरो को मतदान दिवस पर संवैतनिक अवकाष दिया जाने हेतु नियोक्ताओ एवं अधिकारियो से संपर्क करने के लिये भ्रमणकारी दल गठित
अहमदाबाद, गांधीनगर, बडौदा, सूरत, भरूच, राजकोट हेतु 29 अप्रैल को होंगे रवाना
झाबुआ । जिले के समीपस्थ राज्य गुजरात/राजस्थान के विभिन्न जिलो मे बेहतर रोजगार के लिये जाने वाले मजदूरो को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1981 की धारा 135 ख के प्रावधान अनुसार मतदान दिवस को संवैतनिक अवकाष दिया जाएगा। इस हेतु संबंधित जिले के नियोक्ताओ एवं अधिकारियो से संपर्क कर मतदान दिवस दिनांक 19 मई 2019 को संवैतनिक अवकाष प्रदान करने हेतु अनुरोध किया जाएगा। इस हेतु जिले मे 8 दल गठित किये गये है। जो कि राजस्थान एवं गुजरात राज्य के विभिन्न जिलो मे पहुंचकर कंपनी मालिको एवं मजदूरो से संपर्क करेंगे। भ्रमणकारी संयुक्त दल मे दिनंाक 29 अप्रैल 2019 को अहमदाबाद एवं गांधीनगर जिले मे भ्रमण के लिये श्री एम के घनघोरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद को प्रभारी अधिकारी एवं श्री अषोक सेनी, डीईओ जनपद पंचायत मेघनगर, श्री तोलसिंह निनामा सचिव, श्री हरिराम भूरिया, सचिव, श्री कैलाष होमगार्ड, सैनिक को सहयोगी सदस्य नियुक्त किया गया है। मोरबी जिले मे भ्रमण के लिये श्री एम. एल. टाक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा को प्रभारी अधिकारी एवं श्री ष्याम षर्मा उद्योग प्रबंधक, श्री अमरसिंह परमार सचिव, श्री मंगन पारगी पीसीओ, श्री वसीम होमगार्ड, सैनिक को सहयोगी सदस्य नियुक्त किया गया है। सूरत जिले मे भ्रमण के लिये श्री आर सी हालू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला को प्रभारी अधिकारी एवं श्री सुरेष पटेल सचिव, श्री कलसिंह डामोर पीसीओ जनपद पंचायत थांदला, श्री राजेष मुणिया जीआरएस परवलिया, श्री विकास होमगार्ड, सैनिक को सहयोगी सदस्य नियुक्त किया गया है। भरूच जिले मे भ्रमण के लिये श्री रामसिंह चैहान परि. अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को प्रभारी अधिकारी एवं श्री बाबूलाल मेडा पीसीओ, श्री पप्पूसिंह खपेडा जनषिक्षक जनषिक्षा झाबुआ, श्री दलसिंह पालिया सचिव, श्री अषोक होमगार्ड, सैनिक को सहयोगी सदस्य नियुक्त किया गया है। जामनगर जिले मे भ्रमण के लिये श्री मनोज बारस्कर परि. अधिकारी मनरेगा, जिला पंचायत मनरेगा को प्रभारी अधिकारी एवं श्री गोपाल प्रजापति पीसीओ, श्री राकेष षर्मा जनषिक्षक जनषिक्षा पेटलावद, श्री सीपी त्रिपाठी जनषिक्षक थांदला, श्री रवि होमगार्ड, सैनिक को सहयोगी सदस्य नियुक्त किया गया है। बडौदा जिले मे भ्रमण के लिये श्री योगेंद्र सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रानापुर, को प्रभारी अधिकारी एवं श्री प्रेमसिंह सिंगाड पीसीओ, श्री दुलेसिंह सिंगाड सचिव, श्री भेरूलाल सोलंकी जनषिक्षक, श्री फतिया पिता तोलिया, सोटा को सहयोगी सदस्य नियुक्त किया गया है। राजकोट जिले मे भ्रमण के लिये श्री व्ही एस रावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर, को प्रभारी अधिकारी एवं श्री निर्मल डोडियार पीसीओ जनपद पंचायत रानापुर, श्री दुलिया गोयल सचिव, श्री सीपी हीरालाल मुणिया सचिव, श्री अजयसिंह पिता वेस्ता संदला को सहयोगी सदस्य नियुक्त किया गया है। दिनांक 1 मई 2019 को कोटा एवं रावतभाटा (राजस्थान) जिले मे भ्रमण के लिये श्री पी सी वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ, को प्रभारी अधिकारी एवं श्री लालूसिंह अजनार पीसीओ, श्री सुनिल नायक सचिव, श्री संजय बघेल श्रम निरीक्षक, श्रम विभाग, श्री रतनसिंह थावरिया नल्दीछोटी को सहयोगी सदस्य नियुक्त किया गया है। उक्त दल अपने-अपने क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान जिला प्रषासन, उद्योग विभाग, श्रम विभाग एवं जिले के पलायित श्रमिको के नियोक्ताओ से संपर्क कर मतदान दिवस दिनांक 19 मई 2019 को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करते हुए नियोजको से संवैतनिक अवकाष हेतु अनुरोध करेंगे। 

निर्वाचन हेतु नियोजित अधिकारी/कर्मचारी पात्रतानुसार मानदेय भुगतान हेतु मानदेय
गणना पत्रक निर्धारित दस्तावेज संलग्न कर जिला नोडल अधिकारी को प्रेषित करे
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु समस्त नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियो/अधिकारियो को पात्रतानुसार मानदेय का भुगतान करने हेतु निर्धारित मानदेय गणना पत्रक मे संबंधित अधिकारी/कर्मचारी अपनी बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड नंबर, बैंक का एवं षाखा का नाम, मोबाइल नंबर, लोकसभा मे सौंपे गये दायित्व का पदनाम, कार्य का प्रकार एवं कार्यरत विभाग का नाम इत्यादि जानकारी प्राप्त कर तथा संकलित कर जिला नोडल अधिकारी मानदेय जिला झाबुआ को अनिवार्य रूप से प्रेषित/अगेषित करें। नोडल अधिकारी के बिना प्रमाणीकरण से कोई भी मानदेय गणना पत्रक पृथक से मान्य नही किया जायेगा। लोकसभा निर्वाचन 2019 मे निर्वाचित अधिकारी/कर्मचारियो मे से यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी का नाम वंचित रहता है, तो इसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित नोडल अधिकारी का रहेगा।

विमान, हेलीकॉप्टर में यात्रा करने वालों पर रखी जायेगी नजर

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन वाले राज्यों में चार्टर्ड विमानों, हेलीकॉप्टरों एवं वाणिज्यिक विमानों के माध्यम से अनाधिकृत रूप से अस्त्र-शस्त्र, निषिद्ध वस्तुओं अथवा बड़ी मात्रा में नकदी एवं बहुमूल्य धातुओं के परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से हवाई यात्रा करने वाले लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं। आयोग ने कहा कि मतदान वाले राज्यों में चुनावी प्रक्रिया के समय हवाई अड्डे पर यात्रियों व सामानों की तलाशी तथा जांच संबंधी सभी नियमों व पद्धतियों का बिना किसी अपवाद के कड़ाई के साथ पालन किया जाना चाहिए। आयोग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि विमान यातायात नियंत्रण (एटीसी) को निर्वाचन वाले राज्य में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी को चार्टर विमान या हेलीकॉप्टर की यात्रा योजना के बारे में कम से कम आधे घंटे पहले सूचित करना होगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक चुनाव वाले राज्यों में वाणिज्यिक एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले और उतरने वाले सभी निजी विमानों या हेलीकॉप्टरों का एटीसी (विमान यातायात नियंत्रण) द्वारा रिकार्ड रखा जायेगा तथा इसकी सूचना की एक प्रति संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा उस जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी।  आयोग के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों को जांच में 10 लाख रूपये की नगदी अथवा एक किलो सोना या इससे अधिक मूल्य का सोना-चांदी, हीरा जवाहरात पाये जाने पर आयकर विभाग को तुरंत सूचित करना होगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सुरक्षा बल और आयकर विभाग को हवाई अड्डे पर यात्रियों की जांच, बहुमूल्य धातुओं या नकदी की खोज से लेकर जब्ती अथवा मुक्त करने तक का पूरी प्रक्रिया का संपादन सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में करना होगा।

ये ही कर सकेंगे मतदान केन्द्रों में प्रवेश

झाबुआ । लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के अलावा केवल ऐसे व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे जिन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमति दी गई है। इनमें मतदान अधिकारी, निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, उम्मीदवार, उसका निर्वाचन अभिकर्ता और उम्मीदवार का एक बार में एक मतदान अभिकर्ता, आयोग द्वारा प्राधिकृत किये गये व्यक्ति एवं निर्वाचन के संबंध में कत्र्तव्यारूढ़ वाले सेवक ही शामिल हैं। इनके साथ ही मतदाता के साथ में गोद में कोई बच्चा, ऐसे अंधे और शिथिलांग मतदाता जो बिना सहायता के चल फिर नहीं सकते, के साथ कोई एक व्यक्ति तथा ऐसे अन्य व्यक्ति जिन्हें समय-समय पर मतदाताओं की पहचान करने के या मतदान कराते समय पीठासीन अधिकारी की सहायता करने के प्रयोजनार्थ बुलाया गया हो, भी मतदान केन्द्र में भीतर प्रवेश कर सकेंगे।

हस्ताक्षर के पहले लगाई जायेगी मतदाता की बायीं तर्जनी पर अमिट स्याही
अंगुली का निरीक्षण भी करेंगे मतदान अधिकारी, इंकार करने पर मतदान नहीं करने दिया जायेगा
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंचे मतदाता की बायीं तर्जनी पर अमिट स्याही का निशान मतदाता रजिस्टर पर उसके हस्ताक्षर करने के पहले लगाया जायेगा। ऐसा इसलिए किया जायेगा ताकि मत देने के बाद मतदाता के मतदान केन्द्र छोड़ने तक अमिट स्याही को सूखने और एक सुस्पष्ट अमिट चिन्ह बनने के लिए पर्याप्त समय मिल जाये। आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतदाता की अंगुली पर अमिट स्याही नाखून से लेकर अंगुली के पहले पोर तक लगायी जायेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अमिट स्याही लगाने के पहले मतदान अधिकारियों द्वारा मतदाता की बायीं तर्जनी का निरीक्षण भी किया जायेगा। आयोग के निर्देशों में मतदान अधिकारियों से स्पष्ट कहा गया है कि यदि कोई मतदाता निर्देशों के विपरीत अपनी बायीं तर्जनी का निरीक्षण करने या अमिट स्याही लगाने से इंकार करे या उसकी बायीं तर्जनी पर ऐसा कोई चिन्ह पहले से ही हो अथवा वह स्याही को हटाने की दृष्टि से कोई भी कृत्य करे तो उसे मत देने के लिए अनुमति नहीं दी जाये। आयोग ने यह भी कहा है कि मतदाता को अपना मत रिकार्ड करने के लिए मतदान कक्ष में जाने की अनुमति देने के पहले नियंत्रण यूनिट के प्रभारी मतदान अधिकारी द्वारा भी उसकी अंगुली की दुबारा जांच की जानी चाहिए। यदि मतदाता ने स्याही को हटा दिया है या स्याही का चिन्ह अस्पष्ट है तो उसकी बायीं तर्जनी पर दुबारा अमिट स्याही का चिन्ह लगा दिया जाये। आयोग के मुताबिक मतदान कर चुके मतदाता की पहचान के लिए अमिट स्याही का चिन्ह मतदाता की बायीं तर्जनी की अंगुली पर लगाया जायेगा। लेकिन यदि किसी मतदाता की बायीं तर्जनी न हो तो अमिट स्याही उसकी ऐसी किसी भी अंगुली में लगाई जायेगी जो उसके बायें हाथ में हो।  यदि उसके बाये हाथ में कोई भी अंगुली न हो तो स्याही उसकी दायें हाथ की तर्जनी पर लगाई जायेगी और यदि उसके दायें हाथ की तर्जनी भी न हो तो उसकी दायीं तर्जनी से प्रारंभ करते हुए उसके दायें हाथ की किसी भी अन्य अंगुली पर स्याही लगाई जायेगी। परन्तु यदि किसी मतदाता के किसी भी हाथ में कोई भी अंगुली न हो तो स्याही उसके बायें या दायें हाथ के ऐसे सिरे (ठूंठ) पर जो भी उसके हो लगायी जायेगी ।

निर्वाचन के लिए खोले गए बैंक खाते से ही करना होगा खर्च

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 में निर्वाचन व्यय के लिए सभी अभ्यर्थियों द्वारा बैंक खाता खोला जाना जरूरी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा अपने सभी निर्वाचन संबंधित खर्च इसी बैंक खाते से किए जाने चाहिए। आयोग के निर्देश है कि निर्वाचन कार्य पर खर्च की जाने वाली समस्त राशि, अभ्यर्थी की स्वयं की निधि सहित किसी अन्य स्त्रोत से प्राप्त निधि भी इस बैंक खाते में जमा करनी होगी। निर्वाचन खर्च के लिए अभ्यर्थी इस खाते में जमा राशि का उपयोग चैक के माध्यम से करेगा। यदि कहीं छोटे खर्चाे के लिए नगद राशि की आवश्यकता है तो भी इसी खाते से राशि का आहरण कर इस खर्च को नगद ब्यौरे में दिखाना होगा। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन खर्च के लिए अलग से बैंक खाता नहीं खोला गया है या बिना उक्त खाते में जमा किए राशि खर्च की गई है तो यह माना जाएगा कि अभ्यर्थी ने अपेक्षित रीति से खाते का रखरखाव नहीं किया है। निर्वाचन परिणाम की घोषणा के बाद चुनाव खर्च की सार विवरणी फाईल करते समय अभ्यर्थी उक्त बैंक खाते के स्टेटमेंट की प्रमाणित प्रति अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।

स्वीप टीम, सोशल मीडिया हैंडलर्स के लिए कैंडिड क्लिक कांटेक्ट चार श्रेणियों में होगी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप टीम, जिला जनसंपर्क अधिकारी, सोशल मीडिया हैंडलर्स, सोशल मीडिया एंबेसडर और केंपस एंबेसेडर के लिए कैंडिड क्लिक कॉन्टेस्ट फोटो स्पर्धा चार श्रेणियों में आयोजित की जा रही है। सिंगल केटेगरी, ग्रुप केटेगरी, विशेष अथवा विपरीत कैटेगरी (असामान्य परिस्थिति में मतदान कर रहे मतदाताओं की फोटो) और यूनिक केटेगरी (फोटो जरा हटके) होगी। इस स्पर्धा में निर्वाचन में उक्त दायित्व निभा रहे उक्त अधिकारी, कर्मचारी हिस्सा लेकर आकर्षक उपहार जीत सकते हैं। नियम के अनुसार इस स्पर्धा में प्रेषित की जाने वाली फोटो लोकसभा निर्वाचन 2019 की होनी चाहिए, फोटो का संबंध सिर्फ और सिर्फ मध्यप्रदेश के निर्वाचन से होना चाहिए ,मतदाताओं की सिंगल फोटो उंगली पर स्याही का मार्ग दिखाते हुए हो, फोटो में किसी प्रकार की एडिटिंग नहीं होनी चाहिए, फोटो पर किसी प्रकार के टैक्स या कॉपीराइट का मार्क नहीं होना चाहिए, फोटो के साथ अपना नाम, पदनाम, लोकसभा क्षेत्र, जिले का नाम और फोटो का छोटा सा कैप्शन भेजना अनिवार्य है। इसी प्रकार  पजेडलडंता फोटो कॉन्टेस्ट तीन कैटेगरी में आयोजित की गई है। मतदान दिवस के दिन वोट डालने के बाद तीन कैटेगरी अर्थात सिंगल फोटो केटेगरी, ग्रुप फोटो केटेगरी एवं विशेष अथवा विपरीत परिस्थितियों में मतदान के बाद की फोटो प्रेषित की जा सकती है। इसमें प्रेषित की जाने वाली फोटो लोकसभा निर्वाचन 2019 की होनी चाहिए, फोटो उंगली पर लगा स्याही का मार्क दिखाते हुए हो, ग्रुप फोटो में कम से कम 4 लोग होना अनिवार्य हैं। फोटो के साथ कैप्शन में अपना नाम और अपने लोकसभा क्षेत्र के नाम के साथ पजेडलडंता इस्तेमाल करते हुए रुब्म्व्डच्म्समबजपवदे को जरूर टैग करे। फोटो के बैकग्राउंड में किसी राजनीतिक पार्टी, प्रत्याशी, संगठन का कोई विज्ञापन नहीं होना चाहिए। फोटो पर किसी तरह का कोई टेक्स्ट या कॉपीराइट मार्क न हो। तीनों केटेगरी के बेस्ट तीन फोटो को आकर्षक उपहार दिया जाएगा।

दो सौ मीटर के दायरे के बाहर ही स्थापित किये जा सकेंगे उम्मीदवारों के निर्वाचन बूथ
रिटर्निंग अधिकारी को सूचना देना जरूरी, स्थानीय निकायों से भी लेनी होगी भूमि के उपयोग की अनुमति
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा चुनाव के तहत मतदान के दिन मतदाताओं को गैर सरकारी पहचान पर्चियां बांटने के लिए उम्मीदवारों को अपने निर्वाचन बूथ मतदान केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे के बाहर ही स्थापित करने की अनुमति होगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने अपने निर्देशों में स्पष्ट किया है कि मतदान दिवस पर उम्मीदवार अपने ऐजेन्टों और कार्यकर्ताओं के लिए मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी के बाहर मतदाताओं को गैर सरकारी पहचान पर्चियां बांटने के लिए एक छतरी अथवा त्रिपाल के नीचे केवल एक मेज तथा दो कुर्सी रख सकते हैं ताकि वे अपना सिर धूप या वर्षा से बचा सकें। ऐसी मेज के आसपास भीड़ इकट्ठी नहीं होगी। आयोग ने मतदान के दिन कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर उम्मीदवारों के निर्वाचन बूथों की स्थापना के लिए दिशा-निर्देश भी दिये हैं। इन दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर के भीतर कोई बूथ स्थापित नहीं किया जायेगा। एक ही परिसर में एक से अधिक मतदान केन्द्र होने की स्थिति में भी ऐसे परिसरों से 200 मीटर की दूरी पर मतदान केन्द्रों के लिए एक उम्मीदवार का एक ही बूथ बनाया जायेगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ऐसे बूथों पर केवल दो कुर्सियों और एक मेज ही रखी जायेगी। ऐसे बूथों पर कनात नहीं लगाई जा सकेगी। केवल धूप या वर्षा से बचने के लिए एक छतरी या त्रिपाल का टुकड़ा लगाया जा सकेगा। आयोग ने कहा है कि गैर सरकारी मतदाता पहचान पर्चियां बांटने के लिए ऐसे बूथ बनवाने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को लिखित रूप में रिटर्निग आफीसर को उन मतदान केन्द्रों के नाम और क्रम संख्या बतानी होगी जहां बूथ स्थापित करवाये जाने हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्वाचन बूथ स्थापित करवाने से पहले उम्मीदवार को स्थानीय कानून के अधीन भूमि के उपयोग के लिए सरकारी प्राधिकरणों अथवा नगर निगमों, नगर पालिकाओं, जिला परिषदों, शहरी क्षेत्र समितियों, पंचायत समितियों आदि की लिखित अनुमति भी लेनी होगी। बूथ प्रबंधकों को मांगे जाने पर इस प्रकार की लिखित अनुमति पुलिस अथवा निर्वाचन प्राधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत भी करनी होगी। उम्मीदवारों द्वारा इन निर्वाचन बूथों का इस्तेमाल केवल गैर सरकारी पहचान पर्चियां जारी करने के एकमात्र प्रयोजन के लिए किया जा सकेगा। ये गैर सरकारी पहचान पर्चियां भी केवल आयोग के आदेशानुसार ही मुद्रित कराई जायेंगी जिन पर अभ्यर्थी का नाम या प्रतीक अथवा राजनैतिक दल का नाम नहीं होना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि किसी भी स्थिति में ऐसे बूथों पर भीड़ इकट्ठी होने की अनुमति नहीं होने दी जायेगी। न ही ऐसे व्यक्ति को आने की अनुमति दी जायेगी जो पहले ही मतदान कर चुका हो। आयोग ने यह भी कहा है कि बूथों पर बैठे व्यक्ति मतदान केन्द्रों पर जाने वाले मतदाताओं के रास्ते में किसी तरह की रूकावट नहीं डालेंगे अथवा दूसरे उम्मीदवारों के बूथों पर जाने से उन्हें नहीं रोकेंगे। मतदाताओं को स्वयं उनकी इच्छानुसार मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार रूकावट भी निर्वाचन बूथों में बैठे कार्यकर्ता नहीं डाल सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि इन निर्देशों का उल्लंघन अत्यधिक गंभीरता से लिया जायेगा और ऐसे उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार अभ्यर्थी और उनके अभिकत्र्ताओं के विरूद्ध कानून के अधीन कड़ी कार्रवाई की जायेगी तथा बूथों को हटा दिया जायेगा। आयोग ने चुनावी व्यवस्था में लगे शासकीय अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि यदि वे आयोग के निर्देशों का उल्लंघन पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई करने में असफल रहते हैं तो इनके खिलाफ भी दाण्डिक कार्रवाई की जायेगी और उन्हें अनुशासनिक कार्रवाई का भागी भी बनना होगा।

कलेक्टर, एसपी की उपस्थिति मे दिव्यांग मतदाताओ को वोट डालने का प्रषिक्षण दिया गया
मषीन में ट्रायल वोट डालकर दिव्यांगजनो ने देखा किसे मिला वोट
jhaabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन की उपस्थिति मे दिव्यांगजनो को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी देने के लिए ईवीएम और वीवीपैट मषीन से वोट डालने का प्रषिक्षण भी दिया गया। दिव्यांग मतदाताओ को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर दिव्यांग मतदाताओं ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, ट्रायल वोट डालकर व्हीव्हीपीएटी मशीन में देखा की उनका वोट किसे मिला है एवं वोटिंग प्रक्रिया को समझा।

चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन पर रखी जा रही एसएसटी एवं एफएसटी की पैनी नजर
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

एसडीएम पेटलावद ने बीएलओ को मतदान के लिये दिलाई षपथ
  
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे लोकसभा निर्वाचन 2019 विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली ने समस्त बीएलओ को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने हेतु षपथ भी दिलाई। सभी ने संकल्प लिया कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षत प्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नही छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे।

आदर्ष मतदान केंद्र पर की गई सजावट

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र थांदला के मतदान कंेद्र क्रमांक 59 ग्राम टीमरवानी एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान कंेद्र क्रमांक 09 प्राथमिक विद्यालय रामपुरिया को आदर्ष मतदान केंद्र बनाया गया है।इन मतदान केंद्रो पर मतदान कक्ष के साथ-साथ रैम्प की सजावट एवं अन्य सुविधाओ की व्यवस्था की गई है।

लोकसभा निर्वाचन हेतु राजस्थान राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत आने वाली थांदला मे स्थित षराब दुकान 29 अप्रैल तक बंद रहेगी

झाबुआ । राजस्थान राज्य मे लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान जिला बांसवाडा राजस्थान मे दिनांक 29 अप्रैल 2019 को होने वाले मतदान के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देषानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने राजस्थान राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र की 3 किमी की परिधि मे आने वाले झाबुआ जिले की थांदला तहसील मे स्थित विदेषी मदिरा दुकान-वठ्ठा को दिनांक 29 अप्रैल 2019 को मतदान समाप्ति तक बंद रखने हेतु आदेषित किया है। घोषित अवधि मे निर्देषानुसार षराब का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। षुष्क अवधि मे दुकान से मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन न हो इस हेतु समुचित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित सक्षम प्राधिकारी को अपने प्रभार क्षेत्र मे नियंत्रण हेतु आवष्यक कार्यवाही हेतु आदेषित किया हैं।

नाम निर्देषन पत्र स्वीकार करने हेतु अब अंतिम एक दिवस षेष 30 अप्रैल को की जायेगी संवीक्षा
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु 24-रतलाम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना दिनांक 22 अप्रैल 2019 को जारी होने से दिनांक 29 अप्रैल 2019 तक नाम निर्देषन प्रस्तुत करने के लिये अब एक दिवस 29 अप्रैल सोमवार ही षेष है। अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आगामी 29 अप्रैल 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.00 बजे षुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 2 मई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। उसके बाद अभ्यर्थियो को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की कार्यवाही की जायेगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 19 मई 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई 2019 को संपन्न होगी। अब तक 5 अभ्यर्थियो ने संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिये नाम निर्देषन पत्र दाखिल किये है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अप्रैल

$
0
0
शहर की निचली वस्तियों में भी समान रूप से विकास कार्य होना चाहिए-भार्गव 

vidisha news
विदिशाः वार्ड भ्रमण के क्रम में विधायक शशांक भार्गव कांग्रेस नेताओं के साथ आज बंटी नगर, आमवाली कालोनी, हस्नाबाद बस्ती व इंद्रप्रस्थ कालोनी में पहुॅचे। इस दौरान इस क्षेत्र के रहवासियों के द्वार-द्वार पहुॅचकर विधायक भार्गव ने नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के संबंध में चर्चा की। इस दौरान बंटीनगर, आम वाली कालोनी, हस्नाबाद बस्ती के नागरिकों ने बताया कि उनके मोहल्ले में सडक, नाली, नल कनेक्शन व विधुत पोल आदि किसी भी प्रकार की बुनियादी सुविधा नहीं है। इंद्रप्रस्थ कालोनी के नागरिकों ने बताया कि ये कालोनी सभी शासकीय अनुमतियाॅ प्राप्त सबसे पुरानी कालोनी है लेकिन 18 वर्षो का समय बीत जाने के बाद भी कालोनी में सडक निर्माण नही हुआ है।  विधायक भार्गव ने शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया व नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि शहर की निचली वस्तियों में भी समान रूप से विकास कार्य होना चाहिए ऐसा नहीं होने से ये इलाके शहर के विकास के मुकाबले काफी पीछे रह जाएंगे।  वार्ड भ्रमण के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि कपूर, आदेश जैन, अजय कटारे, पार्षद ब्रजेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र रघुवंशी, डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया, नरेन्द्र राजपूत, संतोष गौड, गोविंद राजपूत, रामबाबू दांगी, लालू लोधी, ओ.पी. सोनी, बंटी सक्सैना, रामस्वरूप शर्मा, डालचंद साहू, देवेन्द्र शर्मा, गोविंद भार्गव, मनोज साहू, माधौसिंह अहिरवार पोटी, बाबूपाल, मनोज कुशवाह, राजकुमार डीडोत, लक्ष्मण लोधी, घनश्याम यादव, राजकुमार लोधी, खुमान लोधी सहित कई कार्यकर्ता व वार्डवासी मौजूद रहे।  इसी क्रम में आज दिनांक 30 अप्रैल को विधायक भार्गव रामेश्वरम होस्टल पीतलमील चैराहा से एकत्रित होकर सुभाष नगर में संपर्क करेंगे।  

रायलसिटी के नागरिकों ने विधायक भार्गव का आभार जताया। 

विदिशाः विधायक शशांक भार्गव विगत 25 अप्रैल को वार्ड 26 रायलसिटी कालोनी के रहवासियों की समस्याऐं जानने पहुॅचे थे। इस दौरान कांग्रेस नेता अजय कटारे, रवि साहू व कालोनी वासियों ने विधायक जी को अवगत कराया था कि कालोनी के दोनो ओर के मुख्य द्वार की सडक पर डामरीकरण नहीं किया गया है। शीघ्र ही इन दोनों सडको पर डामरीकरण करवाया जाए। विधायक भार्गव ने इस संबंध में नगर पालिका प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जिससे इन सडकों पर डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो सका। समस्या के त्वरित समाधान के लिए रायलसिटी कालोनी के राजेन्द्र साहू, रवि शर्मा, शशांक राजावत मयंक शर्मा, अजय श्रीवास्तव, एस.के. चैबे, अविनाश व समस्त कालोनी वासियों ने विधायक शशांक भार्गव का आभार जताया है।

चुनावी कार्यो में चूक ना हो का विशेष ध्यान दें-कलेक्टर

vidisha news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान निर्वाचन कार्यो को सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्यो में अब किसी भी प्रकार की चूक ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को जो-जो जबावदेंही सौपी गई है उसका क्रियान्वयन निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन अथवा एसओपी के अनुरूप ही करें। पृथक से कोई भी शार्टकट मैथर्ड ना अपनाएं।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान जिले की विधानसभाओं के लिए नियुक्त एआरओ (एसडीएम) के द्वारा विशेष ध्यान बरता जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यो के दौरान यदि कही कोई त्रुटि परलिक्षित होती है तो आयोग सीधा एआरओ पर कार्यवाही करेगा।  कलेक्टर श्री ंिसंह ने स्ट्रांगरूमों का स्वंय एआरओ निरीक्षण कर आयोग की गाइड लाइन अनुसार स्ट्रांगरूम में तमाम प्रबंध पूर्व में ही सुनिश्चित किए जाएं के निर्देश देते हुए उन्होंने सीसी कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण नियत स्थलों पर निर्धारित संख्या में रख जाएं और इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि आवश्यकता पड़ने पर संधारित फायर सेफ्टी का संचालन करने वाले बेहतर प्रशिक्षित हो। यदि किसी विधानसभा क्षेत्र में अप्रशिक्षित व्यक्ति तैनात है तो पहले उन्होंने प्रशिक्षित किया जाए तदोपरांत उक्त जबावदेंही सौंपी जाएं।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन के आयोग के पे्रक्षकों के समक्ष किया जा चुका है। रेण्डमाइजेशन में मुख्य रूप से जिन मूल बातों का ध्यान रखा गया है को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान दल कर्मचारी के कार्य स्थापना एवं निवास की विधानसभाओं को छोड़कर अनियंत्रित विधानसभा मंें मतदान सम्पन्न कराने का दायित्व सौंपा गया है। ऐसे सभी मतदान दलों को ईडीसी जारी की जाएगी। जिस पर एआरओ के साइन होंगे। उन्होंने द्वितीय प्रशिक्षण जो एक मई से चार मई तक आयोजित होना है। विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाले उक्त प्रशिक्षण में चिन्हित मतदान दलों को ईडीसी जारी करने का कार्य शत प्रतिशत किया जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण जिन स्थलों पर 11 मई को किया जाएगा कि सूचनाएं जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मतदान दल प्रातः दस बजे तक निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर अपने मतदान केन्द्र की ओर रवाना हो जाएं के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश एआरओ को दिए गए है।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोई भी सेक्टर आफीसर मतदान सामग्री प्राप्ति के उपरांत अतिरिक्त ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट लेकर अपने घर अथवा होटलों में नही ठहरेंगे। निर्वाचन कार्यो में उपयोग किए जाने वाले वाहनों में जीपीआरएस सिस्टम क्रियान्वित किया जाएगा। प्रत्येक सेक्टर आफीसर को दो-दो अतिरिक्त मशीने प्रदाय की जाएगी ताकि कही ईव्हीएम मंे गड़बड़ी होती है तो अविलम्ब बदलने की कार्यवाही आयोग के दिशा निर्देशो अनुरूप की जा सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान के पूर्व माॅकपोल को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि माॅकपोल की जानकारी सभी सेक्टर आफीसरों को संकलित कर प्रेषित करनी होगी। प्रत्येक सेक्टर आफीसर के साथ एक-एक मास्टर टेªनर्स भी मौजूद रहेगे ताकि ईव्हीएम में होने वाली गड़बड़ी को अविलम्ब दूर किया जा सकें।  स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ आईएएस श्री मयंक अग्रवाल ने सभी एसडीएम से कहा कि एमसीसी के तहत प्रकरण दर्ज किए गए है किन्तु उन पर कार्यवाही नही की गई है। ऐसी जानकारियां आयोग के पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही है अतः शीघ्र कार्यवाही कर जानकारियां अंकित करें। इसी प्रकार उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट की कार्यप्रणाली से आयोजित किए जा रहे प्रदर्शन कार्यक्रमों की जानकारियां शीघ्र जिला पंचायत को भी भेजने के निर्देश दिए है।  बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय की सिंगल विण्डो से हेलीकाप्टर उतरने की अनुमति आधे घंटे में तथा जिला स्तर पर अभ्यर्थी के वाहन की अनुमति एक घंटे की अवधि में निर्धारित प्रारूप में आवेदन व दस्तावेंज प्राप्त होने के उपरांत प्रदाय की जाएगी।  मीडिया क्षेत्र में विज्ञापनो के प्रसारण हेतु आरओ स्तर की एमसीएमसी से पूर्व में अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। विदिशा जिला एवं विधानसभा स्तर की एमसीएमसी का दायित्व पैड न्यूज पर निगरानी रखने का होगा। सभी प्रकार की अनुमतियां आरओ स्तर की एमसीएमसी से ही प्राप्त करनी होगी। कलेक्टर द्वारा उपार्जन कार्यो के अलावा विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की भी समीक्षा उनके द्वारा की गई खासकर सीएम हेल्पलाइन के लंबित आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश उन्होंने संबंधि विभागोे के अधिकारियों को दिए है।  नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में सहायक कलेक्टर श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन ंिसंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा समस्त एसडीएम, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती आरती यादव, श्री बिजेन्द्र सिंह यादव मौजूद थे। 

जिले के 9004 दिव्यांग मतदाताओं को सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिले के सभी दिव्यांग मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराए जाने के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रेम्प बनाए गए है। दिव्यांग मतदाता बिना लाइन में लगे सीधे मतदान में मत दें सकेंगे।  निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य पोर्टल में जारी सुविधाओं का अक्षरशः क्रियान्वयन करने के निर्देश संबंधितों को समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए है। सुगम्य पोर्टल में प्रविष्टियों के तहत दिव्यांग, निःशक्त, गर्भवती, धात्री महिलाएं एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को मतदान हेतु सुविधा प्रदान करने के लिए 17 अपै्रल से प्रविष्टियां प्रारंभ हो चुकी है। जिले में अब तक 9004 दिव्यांग मतदाताओं के द्वारा प्रविष्टियां दाखिल की गई है।  संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल है तदानुसार कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के 2082, सिरोंज के 1523 तथा शमशाबाद के 2044 दिव्यांग मतदाता मतदान प्रक्रिया में शामिल होंगे। जबकि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा के अंतर्गत विदिशा विधानसभा के 612 तथा बासौदा विधानसभा क्षेत्र के 2743 दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु दर्ज सुविधाओं की पूर्ति की जाएगी। 

निर्वाचन सामग्री वापसी के मापदण्डों से अवगत हुए

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान मतदान के उपरांत उपयोग में लाई गई निर्वाचन सामग्री को एसएटीआई में बनाए गए स्ट्रांगरूमों में जमा कराई जाएगी। आयोग द्वारा निर्वाचन सामग्री वापसी के लिए क्या-क्या मापदण्ड तय किए गए है से भलीभांति अवगत कराने के उद्वेश्य से आज एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एसएटीआई के नाथू सभाकक्ष क्रमांक एक-दो एवं स्मार्ट क्लास रूप प्रथम तल पर एक साथ प्रशिक्षण आयोजित किया गया था।  अपर कलेक्टर एवं मतदान दल गठन प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री वृदांवन सिंह ने विधानसभावार निर्वाचन सामग्री वापसी में लगाए गए अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए आहूत प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान दल के सभी सदस्य सबसे पहले मधुरभाषी हो वे धैर्यता से दूसरो की बाते सुने और उस पर अमल करें। मतदान के उपरांत जैसे-जैसे मतदान दलों के सदस्य निर्वाचन सामग्री जमा कराने आते है तो उनकी यही मंशा रहती है कि शीघ्रतिशीघ्र सामग्री जमा कर अपने घर की ओर रवाना हो सकें।   निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी भी नम्र स्वभाव से जाने जाएं। आयोग ने पहली बार निर्वाचन सामग्री वापसी के लिए पृथक से एक-एक पैकेट प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए प्रदाय किया जाएगा। उक्त पैकेट में निर्वाचन संबंधी कौन-कौन सी सामग्री रखी जानी है से विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।  मास्टर टेªनर्स श्री मणी मोहन मेहता ने प्रशिक्षणार्थियों को मतदान सामग्री प्राप्त करने का पूरा लेआउट बताया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि छह महत्वपूर्ण दस्तावेंजों की जांच के बाद पीठासीन अधिकारी शेष सामग्री जमा करेंगे। इस बार व्हीव्हीपैट से बैटरी निकालकर व्हीव्हीपैट का जमा करना है साथ में तीन प्रमाण पत्र भी इस आश्य के तीन प्रतियों में जमा करने होंगे। ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट के साथ-साथ सीयूबीयू को जमा करने हेतु आयोग द्वारा जारी मापदण्डों से भी अवगत कराया गया।  निर्वाचन सामग्री जमा कराने के लिए आयोग द्वारा चैकलिस्ट निर्धारित की गई है जिसके अनुरूप सामग्री को जमा किया जाएगा। अतः मतदान केन्द्र से मतदान उपरांत रवाना होते समय मतदान दलों के अधिकारी चैक लिस्ट के अनुसार सामग्री जमाएं ताकि स्ट्रांगरूम में सामग्री जमा कराने में सहूलियत हो सकें।  उक्त प्रशिक्षण में दो सौ मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री वापिस करने से प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति के अलावा व्यवस्थापक श्री विनोद चैधरी मौजूद थे। आज एसएटीआई में सम्पन्न हुए प्रशिक्षण में जिले की पांचो विधानसभाओं के मतदान दलों को प्रशिक्षित किया गया है। 

लोकसभा निर्वाचन हेतु स्टार प्रचारकों के वाहन अनुमति के संबंध में निर्देश

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान स्टार प्रचारकों के वाहनो की अनुमति के संबंध में आयोग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए है। निर्धारित प्रारूप में आवेदन राज्य एवं जिला स्तर पर प्राप्त किए जाएंगे।  स्टार प्रचारकों की सूची एवं प्रचार हेतु वाहनो की अनुमति के लिए आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए है तदानुसार राज्य स्तर पर स्टार प्रचारकों को वाहनो की अनुमति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल से हल्के गुलाबी रंग के पेपर में दी जाएगी।  राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को वाहन अनुमति राज्य निर्वाचन कार्यालय से पीले रंग के पेपर में प्रदाय की जाएगी। जबकि रिटर्निंग आफीसर के स्तर से अभ्यर्थियों हेतु वाहन अनुमति हल्के नीले रंग के पेपर में तथा जिला स्तर पर राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को वाहन अनुमति जिलो द्वारा हल्के हरे रंग के पेपर में दी जाएगी। अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के लिए वाहन अनुमति जिलो द्वारा सफेद रंग के पेपर में प्रदाय की जाएगी। 

मतदान और मतदान के एक दिन पहले समाचार पत्रों में प्रकाशित
कराये जाने वाले विज्ञापनों का भी कराना होगा पूर्व प्रमाणन 
भारत निर्वाचन आयोग ने एन चुनाव के मौके पर विद्वेषपूर्ण अथवा भ्रामक राजनैतिक विज्ञापनों के प्रकाशन एवं प्रसारण पर रोक लगाने के उद्देश्य से समाचार पत्रों यथा प्रिंट मीडिया में भी मतदान के एक दिन पूर्व और मतदान के दिन प्रकाशित कराये जाने वाले राजनैतिक विज्ञापनों का आरओ स्तर की जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से पूर्व प्रमाणन कराना अनिवार्य कर दिया है। इस बारे में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक कोई भी राजनैतिक दल या उम्मीदवार अथवा अन्य कोई संगठन या व्यक्ति प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के दिन तथा उसके एक दिन पहले वाले दिन कोई भी विज्ञापन मीडिया प्रमाणन समिति से बिना पूर्व प्रमाणन कराये प्रकाशित नहीं करा सकेगा। अर्थात ऐसे विज्ञापनों का समाचार पत्रों यथा प्रिंट मीडिया में प्रकाशन कराने के पूर्व राज्य अथवा जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से प्रमाणन कराना अनिर्वाय होगा।  निर्वाचन आयोग ने यह निर्देश पूर्व में सामने आये उन मामलों के संदर्भ में जारी किये हैं, जहां अंतिम चरण में भ्रामक, भड़काउ या आक्रामक स्वरूप के विज्ञापन प्रकाशित कराकर चुनावी प्रक्रिया को दूषित करने के प्रयास किये गये थे। आयोग के मुताबिक चुनाव के अंतिम दौर में ऐसे भ्रमित करने वाले विज्ञापनों के प्रकाशन के बाद इनसे प्रभावित दल अथवा प्रत्याशी के पास किसी भी प्रकार की सफाई अथवा खण्डन का अवसर नहीं होता।  आयोग के अनुसार ऐसी स्थिति में स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन जरूरी है। आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस निर्देश से राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, उम्मीदवारों तथा सभी समाचार पत्रों एवं प्रिंट मीडिया संस्थानों को अवगत कराने कहा है। निर्वाचन आयोग ने राज्य तथा जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन समितियों को विज्ञापनों के प्रमाणन हेतु प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिये हैं। 

नुक्कड़ नाटक से मतदाता जागरूक

vidisha news
नगर पालिका विदिशा बस स्टैंड पर आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के द्वारा लोगों को बताया गया कि मतदान करना क्यों जरूरी है मतदान हमारा हक है हम भारत के नागरिक है मतदान हमारी जिम्मेदारी है अगर हम मतदान नहीं करते हैं तो हमें किसी भी प्रकार से सरकार से यह उम्मीद नहीं रखनी है कि विकास नहीं हुआ क्योंकि विकास हमारे जागने से होगा क्योंकि जब हम सब जागरूक नहीं होंगे तब तक इस देश का विकास नहीं हो सकता इस बारे में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी और कहा कि 12 मई को अपना मतदान अवश्य करे नुक्कड़ नाटक की टीम ने कहा कि अगर हमें देश में विकास चाहिए तो हमें अधिक से अधिक मतदान करना होगा जिसमें काफी सारे पुरुष और महिला एवं दिव्यांग उपस्थित थे एवं उन्होंने  कहा की जो युवा 18 साल के हो चुके हैं वह भी अपना मतदान अवश्य करने जाएं और अपनी मनपसंद  पार्टी की  सरकार बनाएं  और जो दिव्यांग पुरुष और महिलाएं मतदान करने नहीं जा सकते उनके लिए भी निर्वाचन आयोग ने बहुत ही अच्छी व्यवस्था कर रखी है व्हीलचेयर वगैरह आदि अपने वार्ड क्रमांक के बूथ पर उपस्थित है तो कृपया कर अधिक से अधिक मतदान करें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें और साथ ही सभी को शपथ दिलाई कि हम पूरी ईमानदारी से अपना मतदान करेंगे 

लू से बचाव के उपाय

बढ़ती गर्मी के मद्देनजर लू से बचाव के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आम नागरिकों को धूप व गर्मी से बचने की सलाह दी गई है।  लोगों को घर के अन्दर हवादार, ठंडे स्थान पर रहने के लिए कहा गया है। यदि बाहर कार्य करना अति आवश्यक हो तो बाहरी गतिविधियाँ सुबह व शाम के समय में ही करें। इसी प्रकार अत्याधिक शारीरिक श्रम वाली गतिविधियाँ दिन के अधिकतम तापमान वाले घंटों में नहीं करने और सफेद व हल्के रंग के पतले वस्त्रों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इसी प्रकार सिर को कसे कपड़े या टोपी से ढकने, जूते-चप्पल तथा नजर के काले चश्मे का प्रयोग करने, धूप में जाने से पहले भोजन व पर्याप्त पानी लेने की भी सलाह दी गई है। अधिक से अधिक पेय पदार्थों, नॉन अल्कोहॉलिक जैसे नींबू पानी, लस्सी, छाछ, जलजीरा, आम पना, दही, नारियल पानी आदि का सेवन करना चाहिए। शिशुओं तथा बच्चों, 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरूषो को घर के अन्दर रखे। बंद गाड़ी के अन्दर का तापमान बाहर से अधिक होता है। कभी भी किसी को बंद, पार्किग में रखी गाड़ी में अकेला नहीं छोड़े। बहुत अधिक भीड़,गर्म घुटन भरे कमरों, रेल, बस आदि की यात्रा गर्मी के मौसम में अत्यावश्यक होने पर ही करें। एडवाइजरी में बताया गया है कि किसी व्यक्ति को लू लगने के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे तत्काल ठण्डे स्थान पर रखें। पानी, छाछ व अन्य तरल प्रदार्थों को पर्याप्त मात्रा में पिलाये। यदि आराम नहीं लगे तो तुरन्त निकट के शासकीय या निजी चिकित्सालय में उपचार करवाये।

बिहार : एनएच हो या फिर ग्रामीण सड़कें हरेक जगह किसान सुखा रहे अपनी फसल, बन रहे हादसों के कारण

$
0
0
crop-on-nh-bihar
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : मक्के का सीजन आते ही एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 पूर्णिया से बंगाल जाने वाली सड़क पर किसानों के द्वारा मक्के की फसल को सुखाने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 चरैया की सड़कों पर बेरोकटोक किसानों के द्वारा मक्का सुखाया जा रहा है। जबकि चरैया सड़क वर्षों से वनवे है और दूसरी इस सड़क से होकर छोटे वाहन मसलन ऑटोरिक्शा व बाइक बड़ी संख्या में चलते हैं। वहीं सड़क के बीचोंबीच मक्का सुखाने के कारण दर्जनों दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। वहीं अनुमंडल क्षेत्र के डगरुआ प्रखंड के बेलगच्छी एनएच से पूरब जसवा गेहूमां जाने वाली सड़क पर मक्का बेरोकटोक सुखाने से कई बार बाइक सवार हादसे के शिकार हो चुके हैं। 

crop-on-nh-bihar
बाइक सवार अफरोज आलम कहते हैं कि किसानों के द्वारा मक्के की फसल सड़क पर ही बिछा देने को लेकर अक्सर वाहन चालकों के साथ तूतू मैं मैं की नौबत बनी रहती है। फसल हटाने को लेकर किसानों से आग्रह भी किया जाता है लेकिन उन पर कोई असर नहीं हो रहा है। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मक्का सुखाने को लेकर कई बार वाहन चालक दुर्घटना के शिकार भी हुए लेकिन इसे लेकर प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है। हर साल प्रशासन के द्वारा सड़क पर मक्का नहीं सुखाने का दिशा निर्देश जारी तो किया जाता है लेकिन सख्ती नहीं दिखाए जाने का ही परिणाम है कि दिशा निर्देश ठंडे बस्ते में चला जाता है। सड़क पर मक्का बिछा देने के कारण सड़क संकरी हो जाती है और वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होते हैं। खासकर दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब वे ऐसे रास्ते से होकर गुजरते हैं तो मक्के के दाने पर उनकी गाड़ी फिसल जाती है और अनियंत्रित होकर चालक गिर जाते हैं। यह आलम सिर्फ मुख्य मार्ग का ही नहीं है बल्कि गांव की पक्की सड़कों पर भी मक्के को धड़ल्ले से सुखाया जा रहा है। कई बार तो आवागमन तक बाधित हो जाता है और वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। जिसे देखने सुनने वाला कोई नहीं है।

बिहार : आज से संत मेरीस चर्च के सभागार में एक मासीय शिविर शुरू

$
0
0
ग्रामीण अंचल से आए हैं 75 से अधिक युवा व किशोरी
one-month-camp-meris-church
पटना, 29 अप्रैल।पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा के कोदजुटोर हैं धर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा। इससे पूर्व बक्सर धर्मप्रांत के बिशप थे सेबेस्टियन। आज राजधानी के बुद्धा काॅलोनी में स्थित संत मेरीज चर्च के सभागार में एक मासीय आवासीय अंग्रेजी व कम्प्यूटर सीखों शिविर का उद्घाटन दीप जलाकर किया। इसमें विभिन्न प्रखंडों के 75 से अधिक युवा और किशोरी भाग ले रहे हैं। पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा के कोदजुटोर सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने कहा कि युवा और किशोरियों को प्रतिभा विकसित करने का मौका मिला है। इस मिले मौका को आत्मसाद करना हैं। जो लक्ष्य लेकर चर्च परिसर में कदम रखे हैं उसको पाकर ही जाना है। हिन्दी और मगही बोलना बंद करना ही होगा। शरीर के भीतरी डर को सात समुन्दर पार फेंक डालना है।  ऐसा करने से हम धीरे-धीरे अंग्रेजी बोलने शुरू कर देंगे। कुशल विकास पर बोलते हुए धर्माध्यक्ष ने कहा कि आधुनिक युग की मांग है कि हम कम्प्यूटर विघा को जाने और सीखें। वक्त कम है और चाहत अधिक है। दोनों के बीच में सामंजस्य स्थापित कर सीखते चले जाना है। उन्होंने कहा कि हमलोग ग्रामीण क्षेत्र से आए हैं। यहां पर एक परिवार बनकर शिक्षा ग्रहण करनी है। 

एक मासीय आवासीय अंग्रेजी व कम्प्यूटर सीखों शिविर के आयोजक फादर अंतोनी सामी ने कहा कि हमलोग प्रत्येक साल आयोजित करते हैं। इससे ग्रामीण युवा और किशोरियों को काफी फायदा होता है। यहां पर आने से एक साथ कार्य करने की शिक्षा दी जाती है। एकल और दल में रहकर कार्य करना है। इसके लिए सात दल में विभक्त किया गया है। हर दल का नाम रखा गया है। भारतीय संत मदर टरेसा, भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम,किंग लायन आदि। सभी दलों में नेता चुना गया है। प्रोग्राम मैनेजर अमर दीप, सहायक में अलका कुमारी और रूबी कुमारी। टाइप कीपर हैं राहुल राज। राजू कुमार, रचना भारती, आरती  कुमारी, नेहा कुमारी,सुबोध कुमार, रोहित कुमार, जितेन्द्र कुमार, नेहा कुमारी, पुष्पा कुमारी, राखी कुमारी आदि काफी सक्रिय दिखे।

बिहार : नवेली दुल्हन को पीहर से ससुराल ले जाने वाली डोली इतिहास के पन्नों में तब्दील

$
0
0
doli-saved-in-history
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : डोली कभी एक शान की सवारी हुआ करती थी। दूल्हे के साथ साथ दुल्हन पक्ष अपने समधी को डोली में बैठा सम्मान के साथ शामियान से घर लेकर जाते थे लेकिन समय बदलते ही डोली की जगह लग्जरी वाहनों ने ले ली है। मगर आज भी कभी कभार डोली देखने को मिल जाती है। हालांकि डोली इतिहास बन चुकी है। नवेली दुल्हन को पीहर से ससुराल ले जाने वाली डोली बदलते जमाने के साथ इतिहास के पन्नों में तब्दील होती जा रही है। शहरी इलाकों में तो डोली का युग समाप्त हो गया है। दशकों बीत चुके हैं, मगर नगर व ग्रामीण अंचलों में डोली से विदा करने का रिवाज करीब दो दशक पहले तक जिंदा था। डोली से शादी की रस्म अदायगी परक्षावन किया जाता था और महिलाएं एकत्रित होकर मांगलिक गीत गाते हुए गांव के देवी देवताओं के यहां माथा टेकते हुए दूल्हा दुल्हन को उनको ससुराल भेजती थी। डोली की सवारी भारत में आदिकाल से रही है। पहले राजा महाराजा भी डोली पालकी की सवारी करते थे। रानियां भी डोली पालकी से आती जाती थी। डोली ढोने वालों को कहार कहा जाता था। डोली ढोने के लिए छह कहार डोली को उठाने का कार्य करते थे। जो डोली को बदलते हुए कोसों लेकर जाते थे। बदलते परिवेश में डोली की जगह लग्जरी गाड़ियों ने जगह ले ली है। बुद्धिजीवी गंगा प्रसाद चौहान, महावीर साह, अयोध्या यादव प्रसाद कहते हैं कि पहले एक गीत चलता था चलो रे डोली उठाओ कहार...लोगों के जुबां से लुप्त होता जा रहा है। अब तो आज के बच्चे डोली को साक्षात देख भी नहीं सकते कारण डोली काफी ढूंढ़ने के बाद वह मुश्किल से कहीं देखने को मिल सकती है। वह समय दूर नहीं कि बच्चे डोली के बारे में जानने के लिए एक डोली को गूगल में सर्च करें या पुरानी फिल्मों को देखकर जानेंगे कि यह डोली है। कसबा बाजार निवासी पंडित विद्यानंद मिश्र ने बताया कि आवागमन व सही रास्ता न होने के कारण डोली का प्रयोग होता था। इसमें डोली को छह लोगों की टीम गीत गाते कोसों दूर शादी के समय दूल्हे दुल्हन को लेकर चलते थे और इस दौरान कहीं किसी गांव के पास रुक कर आराम करने के बाद फिर से अपने गंतव्य की ओर चल देते थे।

बिहार : ‘नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड‘ ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

$
0
0
एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि चुनाव में एक मत भी महत्व है। इसका महत्व लोगों को समझाया। ‘चूल्हा बाद में वोट पहले‘ का नारा बुलंद किया। मौके पर पद्मश्री सुधा वर्गीस, विजय कुमार सिंह आदि विचार व्यक्त किया।

voter-awareness-ekta-parishad
पटना, 29अप्रैल। आजकल बिहार में जोरशोर से ‘नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड‘ के बैनर तले मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है। इस बार जमकर सारण संसदीय क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चार बार सांसद बने हैं। वहीं राजीव प्रताप रूडी तीन बार सांसद बने हैं। 2014 में पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को जबर्दस्त शिकस्त दिए थे। इस बार सीधे मुकाबला लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय से है। 

भारत के प्रथम राष्ट्रपति और लोकनायक का जुड़ाव रखने वाले संसदीय क्षेत्र है सारण
भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण से जुड़ाव रखने वाले है सारण संसदीय क्षेत्र। यहां से तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों दारोगा प्रसाद राय, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का भी चुनाव क्षेत्र रहा है। यहां से लालू प्रसाद यादव चार बार जीत दर्ज की है लेकिन राबड़ी देवी 2014 में इस सीट से हार गयी। राजद ने इस हार को विजय में तब्दील करने के लिए चंद्रिका राय को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि लालू के चुनौती लेने वाले समधी हैं चंद्रिका राय। यह आसानी से कहा जा सकता है कि राजद की पारंपरिक सीट रही है। सारण में इस बार एनडीए-महागठबंधन के बीच गढ़ बचाने की चुनौती है। एनडीए की ओर से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और महागठबंधन से राजद के चंद्रिका प्रसाद राय आमने-सामने है। यहां पर रूडी के सामने अपनी चैथी जीत सुनिश्चित करने की चुनौती दिख रही है, तो चंद्रिका राय के लिए पहली बार लालू परिवार का गढ़ बचाने का मौका है। 

‘नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड‘
आर्दश लोक कल्याण संस्था से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर मानव कहते हैं कि एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पी.वी. ने महिलाओं को संगठित कर शराबबंदी करने में सफल हुए थे। आज भी यहां की महिलाएं संगठित है। उन्होंने कहा कि सारण संसदीय क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या-12,68,338 है। उसमें महिला मतदाता हैं 5,80,605 और पुरूष मतदाता 6,87,733। इस चुनाव में महिलाओं की अहम भूमिका है। सारण सीट के संसदीय क्षेत्र पर एक नजर डालने से यह पता चलता है कि यहां का चुनावी खेल सामाजिक समीकरणों पर ही होता है। वर्ष 1957 से लेकर 70 के दशक तक यह क्षेत्र कांग्रेसियों का गढ़ कहा जाता था। सन 1977 के चुनाव में लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेसी किला को ढाह दिया। यहां से चार बार जीते। 1996 में रूडी पहली बार चुनाव जीत कर सारण का प्रतिनिधित्व किए। रूडी अब तक तीन बार जीते हैं और इस बार फिर मैदान में होंगे। पिछली बार रूडी ने राबड़ी देवी को हराया था। कुल वोटरों की संख्या- 12,68,338 है। महिला मतदाता 5,80,605 और पुरूष मतदाता 6,87,733 है। विधानसभा सीटें छह है- मढौरा,छपरा,गरखा, अमनोर,परसा और सोनपुर। वर्ष 2015 के विधानसभा में सीटें राजद को 4 और भाजपा को 2 सीट प्राप्त है। 2014 में भाजपा लहर में राजीव प्रताप रूडी ने जीत की हासिल किए थे। एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि चुनाव में एक मत भी महत्व है। इसका महत्व लोगों को समझाया। ‘चूल्हा बाद में वोट पहले‘ का नारा बुलंद किया। मौके पर पद्मश्री सुधा वर्गीस, विजय कुमार सिंह आदि विचार व्यक्त किया।

चौथे चरण में 64 फीसदी मतदान : पश्चिम बंगाल, ओडिशा में हिंसा

$
0
0
fourth-phase-64-percent-poll
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हिंसा की घटनाएं और कुछ इलाकों में ईवीएम में खराबी की घटनाओं के बीच सोमवार को नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर हुए चुनाव में 64 फीसदी मतदान हुआ। हिंसा के कारण कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। 2014 के चुनावों में भाजपा ने मध्य भारत की जिन 32 सीटों में से 30 पर जीत दर्ज की थी वहां चुनाव प्रतिशत इस प्रकार से रहा : राजस्थान (13 सीट) में 67.73 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश (13 सीट) में 58.56 प्रतिशत और मध्यप्रदेश (छह सीट) में 67.09 प्रतिशत। पश्चिम बंगाल में आठ सीटों पर सर्वाधिक 76.66 फीसदी मतदान हुआ जहां बीरभूम सीट के नानूर, रामपुरहाट, नलहटी और सूरी इलाकों में प्रतिद्वंद्वी दलों के समर्थकों के बीच हुए संघर्ष में कई लोग जख्मी हो गए। बरबनी में आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के वाहन में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर तोड़फोड़ की जबकि दुबराजपुर इलाके में केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों ने उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं जिन्होंने मोबाइल फोन के साथ मतदान केंद्रों के अंदर जाने से रोके जाने पर सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया था। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान अधिकारियों के साथ बहस करने के लिए सुप्रियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा ने राज्य में एक-दूसरे के मतदाताओं को धमकी देने के आरोप लगाए जहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाए जाने के बावजूद पिछले तीनों चरणों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। भाजपा के लिए इन चुनावों में काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है जिसने 2014 के चुनावों में 72 सीटों में से 56 पर जीत हासिल की थी। राजस्थान और मध्यप्रदेश में जहां इस चरण में चुनावों की शुरुआत हुई वहीं महाराष्ट्र और ओडिशा में चुनाव संपन्न हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ओडिशा की छह संसदीय सीटों में कई स्थानों पर हिंसा हुई जहां मतदान प्रतिशत 64.05 फीसदी रहा। अधिकारियों ने बताया कि जगतसिंहपुर सीट के बालीकुडा-इरासामा इलाके में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मतदान केंद्र से लौटते समय चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मारा गया व्यक्ति लक्ष्मण बहेरा बीजद छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गया था।  जाजपुर, केंद्रपाड़ा और बालेश्वर लोकसभा सीटों पर चुनाव में धांधली के आरोपों के बीच सत्तारूढ़ बीजद और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई। राज्य में ईवीएम में खराबी के कारण 60 मतदान केंद्रों पर देर से मतदान शुरू हुआ। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल कांता राव ने कहा कि कृत्रिम मतदान अभ्यास के दौरान 207 मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को बदला गया क्योंकि उनमें कुछ खराबियां पाई गईं। मतदान शुरू होने के बाद 106 मतदान केंद्रों पर ईवीएम भी बदल दिए गए। राज्य चुनाव अधिकारियों के अनुसार राजस्थान में चुनाव शांतिपूर्ण रहे जहां आदिवासी बहुल क्षेत्र बांसवाड़ा में 72.34 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद बाड़मेर में 72.21 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग की तरफ से शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र (17 सीट) में करीब 52 फीसदी मतदान हुआ, ओडिशा में छह सीटों पर 64.05 प्रतिशत, बिहार की पांच सीटों पर 53.67 प्रतिशत, झारखंड की तीन सीटों पर 63.42 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट के कुलगाम जिले में 10.5 फीसदी मतदान हुआ जहां पथराव की अलग- अलग घटनाएं हुईं। संवेदनशील सीट पर तीन चरणों में से यह दूसरा चरण है। मुंबई में मतदान केंद्रों के बाहर उद्योगपतियों और बॉलीवुड सितारों की कतार लगी रही जहां छह सीटों पर चुनाव हुआ।

एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपीएटी में आई तकनीकी खराबियों को दुरूस्त किया गया। अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोन, प्रियंका चोपड़ा, रेखा और माधुरी दीक्षित जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने भी वोट डाला। उत्तरप्रदेश में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाए कि कन्नौज में कई ईवीएम में गड़बड़ियां थीं जहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव चुनाव लड़ रही हैं।  कानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मतदान केंद्र के अंदर घुसने का प्रयास किया और पुलिसकर्मियों से उलझ गए। कानपुर के जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कहा कि भाजपा नेता सुरेश अवस्थी और छह अन्य के खिलाफ इस सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। बिहार के मुंगेर में तीन मतदान केंद्रों, दरभंगा में दो मतदान केंद्रों और बेगूसराय में तीन मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी के कारण देर से मतदान शुरू हुआ। ओडिशा में 41 विधानसभा सीटों और मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ। छिंदवाड़ा से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। देश में 542 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान कराया जा रहा है।

वरवर राव की जमानत अर्जी खारिज

$
0
0
varavara-rao-bail-rejected
पुणे, 29 अप्रैल, विशेष अदालत ने सोमवार को कार्यकर्ता और कवि पी वरवर राव की अस्थायी जमानत अर्जी खारिज कर दी। वह यहां की एक जेल में हैं। राव अपनी एक रिश्तेदार के निधन के बाद होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए अपने गृह नगर जाना चाहते थे। उनकी रिश्तेदार का 22 अप्रैल को निधन हो गया था। हालांकि, अभियोजन ने राव की अस्थायी जमानत का विरोध किया। अभियोजन ने हैदराबाद पुलिस अधीक्षक (विशेष खुफिया शाखा) द्वारा पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त को भेजे गए एक पत्र का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि अपराध की गंभीरता पर विचार करते हुए ऐसी आशंका है कि अगर आरोपी को रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने दिया गया तो वह फरार हो सकता है ।  पत्र में कहा गया है, ‘‘इसके साथ ही सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस दल पर नक्सलियों द्वारा हमले का भी खतरा है।’’ दलीलें सुनने और अभियोजन के लिखित बयान पर गौर करने के बाद न्यायाधीश वडाने ने अस्थायी जमानत अर्जी खारिज कर दी । एल्गार परिषद मामले में राव को सबसे पहले पिछले साल 28 अगस्त को सुधा भारद्वाज, अरूण फरेरा, वरनोन गोंजाल्वेस और गौतम नवलखा के साथ गिरफ्तार किया गया था । हालांकि उच्चतम न्यायालय ने बाद में पुलिस से उन्हें नजरबंद रखने को कहा। इसके बार 17 नवंबर को पुणे पुलिस ने राव को फिर से गिरफ्तार किया।

शिमला में 19 साल की युवती से बलात्कार

$
0
0
girl-raped-in-car
शिमला, 29 अप्रैल, हिमाचल प्रदेश के शिमला में चलती कार में 19 साल की युवती से कथित रूप से बलात्कार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने सोमवार को बताया कि युवती ने 1515 गुड़िया हेल्पलाइन के जरिए शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने आरोप लगाया है कि रविवार रात करीब 10 बजे चलती कार में एक शख्स ने उसके साथ बलात्कार किया। शुक्ला ने बताया कि अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि यह घटना तब हुई जब वह माल रोड से पैदल आ रही थी। यह इलाका ढली थाना क्षेत्र के तहत आता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बीच, एक कार उसके पास आकर रूकी और उसे कार में जबरन बैठाया तथा चलती कार में उसके साथ बलात्कार किया। शुक्ला ने बताया कि ढली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।

भाजपा ने गंभीर की मदद के लिए जाजू को भेजा

$
0
0
jaju-to-help-gautam-gambhir
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल,  पूर्वी दिल्ली से अपने ‘‘सेलेब्रिटी’’ उम्मीदवार गौतम गंभीर के चुनाव प्रचार अभियान के ‘‘खराब’’ प्रबंधन को लेकर परेशान भाजपा नेतृत्व ने पार्टी के उपाध्यक्ष श्याम जाजू को पूर्व क्रिकेटर के राजनीति में पदार्पण को मजबूती देने का जिम्मा सौंपा है।  भाजपा के एक शीर्ष नेता ने कहा कि राजनीति में नए गंभीर दांवपेंच सीख रहे हैं लेकिन वह अपने प्रचार अभियान के लिए स्थानीय भाजपा नेताओं से मिल रहे समर्थन पर ही ज्यादा निर्भर है और स्थानीय नेताओं का समर्थन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘जाजू को गंभीर का चुनाव प्रचार अभियान चलाने के लिए तैनात किया गया है... उन्होंने स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ बैठकें करके और पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी की मीडिया टीम में कुछ बदलाव करके तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभाल लिया है।’’  जाजू पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रभारी हैं।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images